health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

ग्रामीणों की सुझबुझ से टला बड़ा रेल हादसा, काशी एक्सप्रेस को ग्रामीणों ने लाल कपड़ा दिखाकर टूटी ट्रैक से 100 मीटर पहले रोका

जौनपुर-ग्रामीणों के सूझबूझ के कारण एक बड़ा रेल हादसा होते होते टला,टूटी रेलवे ट्रैक पर लाल कपड़ा दिखाकर रोका काशी एक्सप्रेस ट्रेन,सूचना पर जंघई स्टेशन पर तैनात कर्मियों में मचा हड़कंप,जंघई-इलाहाबाद रेल प्रखंड का मामला।
बता दें कि आज सुबह पश्चिमी छोर पर 20 सी रेलवे फाटक के पास लगभग 100 मीटर दूर आसवा गांव के साजन कुमार की नजर रेल लाइन चटकी देखी तो उसके होश उड़ गए ,इस बीच मुम्बई से गोरखपुर जाने वाली 15071काशी एक्सप्रेस ट्रेन आती दिखी, इस पर आनन फानन में उसने लाल कपड़ा लेकर दौड़ा और ड्राइवर ने लाल कपड़ा देख कर उसने आनन फानन में ट्रेन को रोक दिया, टूटी ट्रैक से करीब 100 मीटर पहले ट्रेन रुक गयी जिससे सैकड़ो यात्रियों की जान बाल-बाल बची।

युवा छात्र संसद ही देश का भविष्य-धनंजय सिंह पूव॔ सांसद


कड़ाके की ठंड भी बच्चों के जज्बे को
नहीं रोक पायी, हर्षोल्लास के साथ मनाया 70 वां गणतंत्र दिवस

जौनपुर-- नगर के 70 वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली /कालेजों के बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। कड़ाके की ठंड भी बच्चों के जज्बे को नहीं रोक पायी। हल्की बूंदाबांदी के बीच सभी मोहम्मद हसन गुप्र के  शिक्षण संस्थानों, सरकारी व गैरसरकारी  में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया सबसे पहले मोहम्मद हसन पी जी कालेज के प्रांगण मे महाविद्यालय के अध्यक्ष युसुफ अंसारी  एव  डाँ अब्दुल क़ादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पी जी के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया इसके मोहम्मद हसन इन्टर कालेज मे माननीय श्री धनंजय सिंह पूव॔ सांसद जौनपुर के द्रारा ध्वजारोहण / राष्ट्रगान हुआ इसी कम्र मे डा अबू मोहम्मद आईटीआई प्रांगण मे ध्वजारोहण किया गया डा अबू मोहम्मद आईटीआई मे सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस अवसर के पर मोहम्मद हसन छात्र संसद का आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप माननीय श्री धनंजय सिंह पूव॔ सांसद और काय॔क्रम की अध्यक्षता डा अब्दुल क़ादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पी जी कालेज जौनपुर रहे काय॔क्रम की शुभारंभ सरस्वती वंदना/देशभक्ति गान से किया गया सबसे पहले काय॔क्रम के अध्यक्ष जी ने मुख्य अतिथि माननीय धनंजय सिंह पूव॔ सांसद को बुके और पुष्प दे कर किया गया उसके बाद आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प दे कर किया गया इसके बाद छः राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका ने मोहम्मद हसन छात्र संसद मे प्रतिभाग किया जिसमे छात्र संसद के रूप मे सायरा बानो ने देश मे हर तरह के भष्ट्राचार का उल्लेख किया और सुझाव दिया की कैसे इस को रोका जा सकता है सुमित सिंह ने स्व॔ण जाति आरक्षण को जातिवाद राजनीति बताया और इस संशोधन का सुझाव दिया रोशनी ने सड़क सुरक्षा और समस्या को भी अवगत कराया   और इस की निजात के क़ानून के पालन करने का सुझाव भी दिया मुख्य अतिथि के द्रारा सभी छात्र संसद प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया  इसी क्रम मे मुख्य अतिथि धनंजय सिंह पूव॔ सांसद ने कहा की सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा की छात्र संसद का होना हर कालेज परिसर मे ही नही बल्कि हर कक्षा मे होना चाहिए ताकि देश की युवाओं के विचार निकलकर आये और देश की जरूरत जो भी हो वा संसद तक पहुँचे और देश के बने संविधान को सशक्त बनाया जाए लगातार संशोधन की आवश्यकता ना हो बल्कि सही पालन हो सके जो हम सब का अधिकार है संविधान  का पालन करना आरक्षण का लाभ उनको ही मिले जो इस के हकदार हो ताकि सभी गरीब अपने लाभ को हासिल करे एक ऐसा कैटेरिया बनाना चाहिए उनके सुझाव सभी बीपीएल को आरक्षण की बहु-मूल्य आवश्कता है इस सभी छात्र संसदों से देश के युवाओं मे एक लोकतंत्र की पहचान मिल सकती है जो सभी को जानना चाहिए ताकि इस का लाभ सब को मिले लोकतंत्र मे सभी की भागीदारी होना बहुत आवश्यक होनी चाहिए ताकि देश की पहचान उचित देखी जा सके काला धन कुछ नही होता काला धन वो है जिसको हम एकाउंट से लेन देन से नही होता एक दिन आप के सहयोग से ही यही छात्र संसद ही देश की सेवा के सांसद चुन कर जाए और अच्छा काय॔ कर सके राष्ट्रीय सेवा योजना के काय॔क्रम मे आ कर खुशी भी जाहिर की  इस काय॔क्रम के अध्यक्ष डाँ अब्दुल  क़ादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पी जी कालेज जौनपुर ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा की छात्र संसद से देश के युवाओं मे लोकतंत्र मे आने से एक ऊर्जा और शक्ति का विकास होता है देश को सशक्त और मजबूत बनाया जा सकता है लोकतंत्र मे युवाओं का बहुत योगदान होना अ और सभी आये हुए अतिथि का स्वागत किया  मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्रम भेट किया और सभी का धन्यवाद भी दिया इस काय॔क्रम मे डॉ० शाहनवाज खान, डॉ० कमरूद्दीन शेख़,डॉ० के के सिंह,अरशद कमाल, मोहम्मद नासिर खान प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन इन्टर कालेज,साज़िद आलिम सभासद,  डॉ० अंकिता श्रीवास्तव,डॉ० आकांक्षा श्रीवास्तव ,डॉ० ज्योत्सना सिंह , डॉ० निलेश सिंह,डॉ० जीवन यादव, मोहम्मद अब्बास ,डॉ० विवेक विक्रम सिंह,     (राष्ट्रीय सेवा योजना के काय॔क्रम अधिकारी डा अजय विक्रम,डा राकेश कुमार बिन्द,डा शाहिदा परवीन,डा प्रेमलता गिरि)डॉ०प्रेमलता गिरि,डॉ० अभिषेक,डॉ०सोनाली,डॉ० वन्दना अस्थाना ,डॉ० शशिकला,डॉ० रज़िया बानो, श्रीवास्तव,डॉ० अच॔ना सिंह,डॉ० अच॔ना व॔मा,शाहिद आलिम,सुशील सिंह,अनवर अल्वी, मोहम्मद शारिक,मोहम्मद जैश, अहमद अब्बास खान ,मोहम्मद आसिफ खान समस्त प्रवक्तागण,कम॔चारी, छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे काय॔क्रम का संचालन डॉ० अजय विक्रम ने किया*

70 वें गणतंत्र के अवसर पर समस्त जनपदवासियों को किरन श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-70 वें गणतंत्र के अवसर पर  समस्त जनपदवासियों को किरन श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ0प्र0माध्यमिक शिक्षक संघ एव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जौनपुर की तरफ से प्रदेश के समस्त प्रधानाचार्य, शिक्षकों, शिक्षाधिकारियो, मित्रो,शुभचिंतको व छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जौनपुर-रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ0प्र0माध्यमिक शिक्षक संघ एव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जौनपुर की तरफ से प्रदेश के समस्त प्रधानाचार्य, शिक्षकों, शिक्षाधिकारियो, मित्रो,शुभचिंतको व छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

समस्त जनपदवासियों को 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राकेश श्रीवास्तव,अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-समस्त जनपदवासियों को 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राकेश श्रीवास्तव,अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विनय कुमार द्विवेदी सीओ सदर जौनपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Jaunpur- 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विनय कुमार द्विवेदी सीओ सदर जौनपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक केराकत कोतवली की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

जौनपुर- गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक केराकत कोतवली की तरफ से  हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

24upnews-समस्त जनपदवासियों को 70 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर विजय प्रताप सिंह टीएसआई की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

जौनपुर- समस्त जनपदवासियों को 70 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर विजय प्रताप सिंह टीएसआई की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
नोट- सभी दो पहिया चार पहिया वाहन स्वामी हमेशा हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करें,अपने वाहनों पार्किंग में खड़ी करें जिससे जनपद में जाम की समस्या न हो,

समस्त जनपदवासियों को 70 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर डा0 संजय सिंह, कमला हॉस्पिटल की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- समस्त जनपदवासियों को 70 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर डा0 संजय सिंह, कमला हॉस्पिटल की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

24upnews.com- 70 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व उदय वीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन/ एआरटीओ प्रशासन जौनपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- 70 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व उदय वीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन/ एआरटीओ प्रशासन जौनपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह एनडीए के गठबंधन से हो सकते है प्रत्याशी,पूर्व सांसद की एंट्री से विरोधियो में हडकम्प

बड़ी खबर पूर्व सांसद धनन्जय सिंह जौनपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा समर्थित भासपा के हो सकते है प्रत्याशी

जौनपुर- आज पूर्व सांसद धनन्जय सिंह गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अथिति के रूप में मोहम्मद हसन आईटीआई कॉलेज में उपस्थित रहे है, जहां उन्होंने छात्रों के सवालो के जवाब दे रहे थे, पिछले दिनों पूर्व सांसद धनन्जय किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इस बातो पर विराम लगाते है उन्होंने बताया कि वो बीजेपी के घटक दल भारतीय समाज पार्टी से वो जौनपुर संसदीय क्षेत्र को सकते है प्रत्याशी, फिलहाल अभी ये बयान बातचीत में कही है अभी औपचारिक मुहर लगनी अभी बाकी है, फिलहाल पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की इस इंट्री से उनके विरोधियों में हड़कम्प मच गया है क्योंकि अगर वो गठबन्धन से भाजपा समर्थित भा0स0पा0 या अपना दल के प्रत्याशी होते है तो उनकी जीत लगभग तय मानी जाती है क्योंकि पूर्व सांसद की पैठ हर धर्म, सम्प्रदाय में है विरोधी नेता उनके इस धमाकेदार इंट्री से सपा बसपा गठबंधन मजबूत प्रत्याशी की खोज शायद शुरू भी कर दें जो पूर्व सांसद को पटखनी देने का माद्दा रखते है,क्योकि जनपद की राजनीति धनन्जय सिंह के इर्द गिर्द परिक्रमा करती है जो भी चुनाव लड़ेगा वो धनन्जय सिंह से ही लड़ेगा,यूपी सहित पुर्वांचल में आज भी धनन्जय सिंह का अपना ब्रांड और नाम है।

एसपी जौनपुर ने विनोद कुमार सिंह को बनाया थानाध्यक्ष जफराबाद

जौनपुर- एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह ने आज सुबह ही दो थानाध्यक्ष और इस चौकी इंचार्ज का फेरबदल किया था उसी क्रम में जफराबाद थाना रिक्त चल रहा था जिसको आज देर शाम पूर्व में टीडी कालेज चौकी इंचार्ज रहे विनोद कुमार सिंह को जफराबाद की कमान सौंपी गई।फिलहाल सूत्रों की।माने तो अभी कई थाना प्रभारियों के ऊपर भी एसपी की निगाह है जिसको इधर से उधर किया जा सकता है,अब देखना है कौन एसपी जौनपुर की पैनी नजर से बचता है उनके खतरनाक निगाह का शिकार होता है अब ये तो आने वाला वक्त तय करेगा।

28 को मशाल जुलूस निकाल 6 फरवरी से किया जायेगा अनिश्चितकालीन हड़तालः राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली हेतु सोमवार को कलेक्टेªट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने कर्मचारियों को संगठित होकर एक सूत्रीय पुरानी पेंशन की बहाली के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में परिषद के अध्यक्ष एवं मंच के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो 28 जनवरी को मशाल जुलूस निकालने के साथ ही 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करके सारे विकास एवं शिक्षण कार्य अवरूद्ध कर दिया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इसके अलावा चन्द्रशेखर सिंह, इं. अशोक कुमार, इं. केडी यादव, महेन्द्र फरीदवार, रविचन्द्र यादव, लाल साहब, शिवेन्द्र सिंह, इं. बेचन मिश्रा, इं. भरत सिंह, सभाजीत यादव, संजय चौधरी, अमरदेव यादव, डा. प्रदीप सिंह, फूलचन्द्र कन्नौजिया, संजू चौधरी, अपर्णा वर्मा, कमलेश सिंह, लक्ष्मीकान्त सिंह, प्रभाकर राय, संतोष कुमार, विजयलक्ष्मी, दीपमाला, सुबाष यादव, हेमन्त पटेल, दयाराम गुप्ता, सरिता सिंह, जय प्रकाश गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाल हेतु सरकार के प्रति आक्रोश जताया। साथ ही समय रहते पुरानी पेंशन बहाल किया जाय, अन्यथा परिणाम भयावह होगा। इस अवसर पर पारसनाथ यादव, चन्द्रमणि, राजेन्द्र सिंह, अमरचन्द्र, अशोक सिंह, इं. विजय कुमार, सुबाष यादव, प्रहलाद, चन्द्रेश, पुष्पेन्द्र कुमार, सभाजीत यादव, शरद पटेल, संजय श्रीवास्तव, इं. ओम प्रकाश, सदीप श्रीवास्तव, उदय नरायन, शिव कुमार यादव सहित कृषि, वाणिज्य कर, ट्रेजरी, सिंचाई, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य, परिवहन, विकास भवन, जिलापूर्ति, संग्रह अमीन, राजस्व लेखपाल, चकबन्दी लेखपाल, आईटीआई, जिला उद्योग, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत, सूचना सहित तमाम विभागों के लोग उपस्थित रहे। धरने की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला व संचालन रामदुलार यादव ने किया।

नर सेवा नारायण सेवाः ज्ञान प्रकाश सिंह

श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट ने 5 सौ जरूरतमंदों को दिया कम्बल
जौनपुर। नर सेवा नारायण सेवा माना जाता है। अपनी आय का कुछ अंश गरीब, असहाय, जरूरतमंद में अवश्य बांटना चाहिये। सक्षम वर्ग को चाहिये कि वह अपनी कमाई का कुछ अंश जरूरतमंदों में अवश्य बांट दें, ताकि समाज में उनकी भी जरूरतें पूरी हो सकें। उक्त बातें श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रधान ट्रस्टी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही। जनपद के सिरकोनी ब्लाक अन्तर्गत गोधना (इलिमपुर) में आयोजित उक्त कार्यक्रम में श्री सिंह के अलावा अन्य मंचासीन अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही इस ट्रस्ट द्वारा जनहित के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना किया। इसके पहले आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री सिंह ने अपने हाथों से 5 सौ जरूरतमंदों को कम्बल देकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भुनेश्वर सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डीआर सिंह, कैलाशनाथ सिंह, वंशलोचन सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अजय सिंह ने किया।

एसपी ने पर्व को मछलीशहर तो ओम नरायन को चन्दवक की कमान तो हरिप्रसाद को रामपुर की कमान

जौनपुर-एसपी ने तीन थाना/चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर, जफराबाद पर्व कुमार को मछलीशहर, तो हरिप्रसाद यादव को चौकी इंचार्ज चौकियां (लाइनबाजार थाना) से रामपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया,क्राइम ब्रांच से ओम नारायन सिंह को चन्दवक का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

छात्रसभा ने फूंका बीजेपी विधायिका का पुतला

जौनपुर- चन्दौली के मुगलसराय में मंच से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर विवादित बयान देते हुए उन्हें किन्नर से भी बदतर बताया है मुगलसराय से बीजेपी की विधायक साधना ने विगत दिनों कहा था कि ''मायावती ना तो महिला लगती हैं ना ही पुरुष.'' उन्होंने आगे कहा, ''सत्ता के लिए मायावती ने चीरहरण करने वालों से हाथ मिला लिया है.''
मायावती जी पर विवादित बयान को लेकर बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 
         इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रतीकात्मक पुतला दहन कर बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।
       छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती जी के खिलाफ विवादित बयान की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा एक दलितविरोधी विचारधारा वाली पार्टी है। सपा-बसपा गठबंधन की सुनामी से लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा।भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व अगर विधायक के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही करेगा तो समाजवादी छात्रसभा का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है। एक तरफ उनके नेता महिला सम्‍मान की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके दलितविरोधी, महिलाविरोधी विचारधारा के लोग महिला को अपशब्‍द कहते हैं। भाजपा के लोगों का झूठ और जुमलेबाजी का पोल खुल गया है। जनता इनके झूठ और फरेब को समझ गयी है, जनता अब उसका 2019 के लोकसभा चुनाव में जवाब देगी।
     उक्त अवसर पर इन्होंने कहा कि यदि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने अगर विधायक साधना सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त नही किया तो हम सभी युवा उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
   पुतला दहन कार्यक्रम के अवसर पर छात्रनेता अजीत यादव बाबा,संजय सोनकर गोपाल,सनी यादव बिट्टू,रुद्रेश त्रिपाठी रुद्र,शिवम, दिलीप,अभय सिंह,अमन सिंह,प्रीतम कुमार गौतम,सौरभ गुप्ता समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डा.काशीनाथ की माता आनंदमयी नेत्र चिकित्सालय पर मनाई गई पुण्यतिथि

जौनपुर : जिले के वरिष्ठ चिकित्सक रहे डा.काशीनाथ उपाध्याय की चौथी पुण्यतिथि रविवार को माता आनंदमयी नेत्र चिकित्सालय, इंग्लिश क्लब में
मनाई गई। इस दौरान वृहद नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। 25 गरीबों के आंखों का नि:शुल्क आपरेशन व 270 नेत्र परीक्षण कर मुफ्त दवा वितरित की गई। साथ ही गरीबों में कंबल वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि डा.काशीनाथ उपाध्याय ने चिकित्सा के साथ समाजसेवा में
भी आगे रहे। वे अहंकार से काफी दूर थे। आज की नई युवा पीढ़ी को उनके ऊर्जा व जोश से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजसेवा के प्रति उनके रुझान से हमे
सीख मिलती है। उनके पिता पूर्व विधायक डा.रामकृष्ण उपाध्याय से हमारे दादा पूर्व मुख्यमंत्री व रेलमंत्री पं.कमलापति त्रिपाठी से काफी अच्छे संबंध रहे। कई पीढ़ियों से दोनों परिवार का जुड़ाव चला आ रहा है।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेंद्र किशोर पांडेय मधुकर ने कहा कि डा.काशीनाथ उपाध्याय के पुण्यतिथि पर ऐसे आयोजन करना बहुत ही अच्छा
है। हम वर्ष में एक बार उनके साथ बिताए गए पल की याद ताजा करते हैं।
परिवार को ऐसे ही आगे कार्यक्रम करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने डा.काशीनाथ उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाई त्रिभुवन नाथ उपाध्याय व डा.राकेश उपाध्याय नेअतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट किया।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय शंकर पांडेय, चंदौली युवा कांग्रेस अध्यक्ष सियाराम पाठक, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 तेज सिंह,चंदौली कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अजीत पाठक, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, डा.देवेश उपाध्याय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, शिक्षक नेता शिवेंद्र सिंह रानू, मधुकर तिवारी, भाजपा नेता विनय सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा.अरुण कुमार मिश्र, डा.आरपी यादव, डा.राजेश त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव, दयासागर राय, देवानंद मिश्रा, डा.इंद्रसेन श्रीवास्तव, विजयशंकर उपाध्याय, सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। आभार पुत्रगण विकेश उपाध्याय व विवेक उपाध्याय ने व्यक्त किया।

दो जून की रोटी के लिए विदेश गए व्यक्ति की सैलरी मांगने पर हत्या का आरोप,पीड़ित परिजन ने थाना व डीएम आवास पर दिया परिजनों ने धरना

जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी रामसूरत निषाद सूडान में नौकरी कर रहे थे जहां बीते 12 तारीख को  इनकी  सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की जानकारी मिलते ही परिजन परेशान हो  गए। आज सुबह परिजन दिल्ली से शव को लेकर  जफराबाद  थाने पहुँचे और शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की बात कहने लगे थाने पर सुनवाई न होने पर डीएम पहुँचे गए और  पोस्टमार्टम कराने की बात करते हुए घेराव कर दिया । डीएम आवास के घेराव की जानकारी मिलते ही एसडीएम मंगलेश दुबे ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली और परिजनों ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जफराबाद थाना अध्यक्ष को लीगल कार्रवाई करने के लिए निदेश दिया ।
जिला अधिकारी आवास पर घेराव की सूचना मिलते ही एसडीम मंगलेश दुबे भी मौके पर पहुंचकर कमान संभाली और परिजनों को ग्रामीणों को समझाते हुए जफराबाद के थानाध्यक्ष को अग्रिम कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस संबंध में एचडी मंगलेश दुबे ने बताया कि रामसूरत निषाद मथुरा गांव के निवासी है इनकी सूडान में मौत हुई है परिवार वाले दोबारा पोस्टमार्टम की बात कह रहे हैं इसके लिए जफराबाद थाना थानाध्यक्ष को लीगल कार्रवाई के लिए आदेश कर दिया गया है हत्या की बात के बाबत उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
संतोष कुमार ने बताया कि 12 तारीख को इनकी अंतिम बार बात हुई थी। जिस कंपनी में नौकरी करते थे उस कंपनी के मालिक द्वारा बराबर उनको परेशान किया जाता रहा और तनखा भी नहीं दिया जा रहा था जिस से परेशान होकर उन्होंने घर पर फोन किया था और कहा था कि अब हमारे आने की उम्मीद नहीं है हम लोग लाश लेकर जौनपुर पहुंचे हैं हम चाहते हैं कि इसका सरकारी डॉक्टर द्वारा फिर से पोस्टमार्टम कराया जा सके जिससे यह स्पष्ट हो सके की मौत कैसे हुई है हम लोगों को विश्वास है कि उन्होंने आप आते नहीं किया बल्कि उनकी हत्या की गई है
मृतक के बेटे सचिन कुमार का कहना है कि उनके पिता की हत्या की गई है हम लोग जिलाधिकारी आवास पर आए हैं लाश का  पोस्टमार्टम  कराई जाए जिससे ये मालूम हो कि उनकी हत्या हुई है । जिससे उनको न्याय मिल सके ।
फिलहाल इस तरह का जनपद में लोगों ने तो आज़मगढ़ में विदेश में सैलरी न मिलने से तीन लोगों की गई जान,अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और विदेश मंत्रालय कितना इन गरीबो को न्याय दिलाता है जो घर छोड़कर दो जून की रोटी के लिए विदेश कमाने के लिए गए थे।

जौनपुर में सीएम के सपनो को पलीता लगा रहे है उनके ही पार्टी के लोग,कही चुनाव में इसका दुष्परिणाम न भुगतना पड़े भाजपा को

जौनपुर- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ  ने पूरे प्रदेश में जहां भूमाफियाओ के खिलाफ एंटी भूमाफिया अभियान छेड़ रखा है तो उनके ही पार्टी के लोग इस अभियान को कमजोर करने में लगे है और सरकार इसके कारण बैकफुट पे नजर आ रही है,ताजा मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहां खुलेआम दबंग जमीनो पर कब्जा कर रहे है। पीड़ित डीएम एसपी या थाने पर गुहार लगाता है तो बड़े अफसरो के यहां से भी उसे मायूसी ही हाथ लगती है। इसके पीछे सत्ता पक्ष के नेताओ का हाथ होने का आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया है तो आज पिड़ित पक्ष थक हार कर आज एसपी दरबार पहुँचे लेकिन डीएम और एसपी कार्यालय में मौजूद न रहने के कारण पीड़ितों को मायूसी ही हाथ लगी।वही इस मामले में थानाध्यक्ष जफराबाद की भी भूमिका भी सवालों के घेरे में है ?
बता दें कि जनपद के  जफराबाद थाना क्षेत्र के जफराबाद कस्बे में पुलिस चौकी के ठीक बगल में एक कीमती जमीन पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा करने का आरोप लग रहा है। जलालपुर थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव के निवासी धीरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह ने आज जारी एक एक प्रेस विज्ञपत्ति में कहा कि मैने जफराबाद कस्बे के नसही मोहल्ले में स्थित 36 एयर जमीन को जमीन मालिक बृजभान सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह से 19 दिसम्बर 2017 को बैनामा कराया था। उक्त जमीन का दाखिल खारिज की कार्यवाही के लिए तहसीलदार सदर के न्यायालय में विचाराधीन है। यह जमीन कस्बे में होने के कारण कई लोग उस पर कब्जा करना चाहते है। 17 जनवरी को मुझे फोन पर जानकारी मिला कि कुछ लोग मेरी जमीन पर कब्जा करके निमार्ण कार्य कर रहे है। जब मै मौके पर पहुंचकर निमार्ण कार्य रोकने के लिए कहा तो दबंग लोग मुझे मारने पीटने की धमकी के साथ ही असलहा लेकर मुझे दौड़ा लिया। मैने इसकी लिखित सूचना थाने पर दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़ित नक इसके पीछे जनपद के एक बड़े भाजपा नेता जो जिले की राजनिति उनके इशारे पर काम करती है और उनका नाम आने पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते नजर आते है।

शारिरीक एव मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहने के छात्र जीवन मे खेल का महत्वपूर्ण योगदान-डी.पी सिंह डीआईजी

जौनपुर खेल के माध्यम से छात्रों का शारिरिक एव मानसिक बिकास होता हैः पुलिस अधीक्षक  ।जौनपुर मे  माउंट लिट्रा जी स्कूल जौ इलाहाबाद मार्ग पर फतेहगंज मे स्थित मे वाषिर्क खेलकूद समारोह का समापन हुआ ।समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि  दिनेश पाल सिंह डी आई जी / पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कहा कि शारिरीक एव  मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहने के छात्र जीवन मे खेल का महत्वपूर्ण योगदान हैं । 
आज माउंट लिट्रा जी स्कूल एक बडे ब़ान्ड के रूप मे जो इस जिले मे स्थापित हुआ हैं वह निश्चित रुप से अपने उद्देश्य को पूरा ंकर रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी  जौनपुर ने कहा कि यहां के प़धानाचार्य शिक्षक और छात्र इस दिशा मे प़यासरत है जो यहां के अनुशासन को देखने से प़तीत हो रहा है।इसके पूर्व सरस्वती प़तिमा पर मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण किया।नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प़स्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मन्त्र मुग्ध कर दिया।निदेशक अरविन्द सिंह एव बिख्यात सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प़देश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने मुख्य अतिथि एव अन्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि माउंट लिट्रा परिसर मे छात्रों के उत्साह वढाने के लिए आप जो पधारे है उसके लिए विद्यालय परिवार आपका आभारी रहेगा।हम आप सभी लोगों को आश्वस्त करता हू कि माउंट लिट्रा जी परिवार जिस उद्देश्य को लेकर आया है जिले मे निश्चित ही पूरा करेगा क्योंकि मै भी उसी परिवार से जुड़ा हू।विभिन्न खेलो मे प़थम द्वितीय और तृतीय स्थान प़ाप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मैडल सिल्वर एव ब़ान्स मेडल तथा सर्टिफिकेट दिया गया। वाल रोल रेस ....मे छात्र छात्राओ द्वारा चके दे इंडिया का जो कार्यक्रम प़स्तुत किया गया वह खास आर्कषण का केन्द्र रहा ।बिशिष्ट अतिथि राजीव सिह रोजगार आफिसर एव बिजय सिंह उधोगपति बम्बई ने भी अपना उदबोधन दिया।अन्त मे प़धानाचार्य श्रीमती प़तीक्षा सिंह धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मै आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त करता हू कि मै मेरी पूरी टीम विद्यालय के बिकास हेतु प़तिवद्ध हू।इस अवसर पर कोआडिनेटर श्वेता मिश्रा हर्ष सिह पूणिर्मा उपाध्याय आनंद सिंह शिवसंत सिह जय सिंह राहुल सिंह  पूनम गरिमा वन्दना सिंह सारिका सिंह एव अन्य स्टाफ मौजूद था ।संचालन शक्ति राय एव एरम। ने किया।

यूरोपियन तकनीकी से भारत में बनेगा ट्रैक्टर ट्रॉली-डॉ0सूर्य कुमार

आज़मगढ़- सुसाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड लंदन के संस्थापक निदेशक आज़मगढ़ जनपद के सोनापुर गांव के मूल निवासी एवं ब्रिटिश स्टील यूनाइटेड किंगडम के पूर्व बिजनेस डेवलपमेंट निदेशक डॉक्टर सूर्य कुमार सिंह ने शुक्रवार को  पी डब्लू डी निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  मेक इन इंडिया   के लिए प्रतिबद्ध है। मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर वह  भारत में जल्द ही  ब्रिटिश डिजाइन और तकनीकी  के साथ उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों का विनिर्माण शुरू करने जा रहे  है। डॉ सिंह वाराणसी में 21-23 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मलेन के लिए भारत आये है। 
डॉ सिंह को ग्लोबल वायर इंडस्ट्री में उनके तकनीकी योगदान के लिए WAI- USA के  प्रतिष्ठित एलन बी डोव मेमोरियल अवार्ड मिल चुका है । डॉ सिंह का वैश्विक इस्पात उद्योग में जाना माना नाम है। वे ब्रिटिश मानक संस्थान की तकनीकी समितियों, आयरन एंड स्टील मानकों के लिए यूरोपीय समिति और अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन के भी सदस्य है। उद्योग जगत के साथ ही साथ डॉ सिंह इंपीरियल कॉलेज लंदन के अकादमिक विजिटर भी रहे  हैं। 
शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कृषि में प्रयोग होने वाले वाहनों के लिए भी नई  तकनीकी का प्रयोग किया जायेगा। यूरोपियन तकनीकी से बने वाहन  हल्के और मजबूत होंगे जिससे ईंधन की भी कम खपत होगी। उन्होंने कहा कि देश में ट्रैक्टर और ट्राली से सड़कों पर बहुत सारी  दुर्घटनाएं होती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ट्राली में  बैक लाइट और  ब्रेक न होना है।  आने वाले  समय में सुरक्षात्मक उपायों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली  का  विनिर्माण होगा। 
इसके लिए वह जमशेदपुर की एएसएल इंडस्ट्रीज के साथ संयुक्त रूप से काम करेंगे। 
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र एक नया आयाम जोड़ा है। भारत में बहुराष्ट्रीय और घरेलू कम्पनियाँ  अपने उत्पाद को बनाने के लिए प्रेरित हुई है इससे रोजगार के अवसर भी बढे है। उन्होंने कहा कि भारत में जब मैन्युफैक्चरिंग होगी तो उसकी लागत काम आएगी जिसके फायदा सीधे  आम जनता को मिलेगा।  वर्तमान समय में भारत जिन चीजों का आयत कर रहा है मेक इन इंडिया से आने वाले समय में उनके  निर्यात की संभावना बनेगी। 
उन्होंने युवाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अपने तरफ युवा सरकारी नौकरी के लिए परेशान होते है उनमे बहुत ऊर्जा है अगर नौकरी न मिले तो स्वरोजगार अपनाना चाहिए। देश के बहुत से युवा  स्वरोजगार अपनाकर दूसरों के लिए प्रेरणाश्रोत बने है।

सत्यम सिंह तनु को क्षेत्रीय सह-संयोजक की दी गयी जिम्मेदारी

जौनपुर- आज भारतीय जनता युवा मोर्चा काशी क्षेत्र में आयोजित होने वाले आगामी युवा संसद कार्यक्रम के लिये बनी क्षेत्रीय टीम मे पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो सत्यम सिंह तनु को क्षेत्रीय सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।भाजयुमो द्वारा आयोजित होने वाले युवा संसद कार्यक्रम को कमिश्नरी स्तर पर किये जाने की योजना है,जिसमे काशी क्षेत्र के विभिन्न जनपदों के यूथ आइकन सहभाग करंगे।कार्यक्रम का स्वरूप संसद के रूप मे ही रखा जायेगा।
सत्यम सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह समेत विकास ओझा,अजय यादव,मृत्युन्जय सिंह,सचिन सिंह,अखिल सोमवंशी,पंकज मिश्र,विकास अग्रहरि,राहुल श्रीवास्तव,अनुराग पान्डेय,अभिनव सिंह आदि ने खुशी का इजहार करते हुए शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी।

इटावा सैफई में स्तिथ मिनी पीजीआई में लगी आग

इटावा - पुराने डाग्नोस्टिक ब्लाक में लगी आग, ब्लॉक में HOD रूम सहित चार कमरों मे लगी आग,फायर बिग्रेड और पीजीआई में मौजूद फायर सर्विस स्टाफ ने 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ी जनहानि की संभावना थी, क्योंकि आग वाली जगह के ऊपरी तल पर मरीजों का वार्ड मौजूद है
आग से पीजीआई में फर्नीचर कम्प्यूटर और पढ़ने वाली किताबे जलकर हुई राख
यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ० राजकुमार ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की
आग की घटना से लाखों रुपए के नुकसान होने की संभावना।

भीम आर्मी का खुला तांडव, एक दर्जन पुलिस हिरासत में

साभार-शशिराज सिन्हा
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर गांव में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर तांडव मचाया।
आरोप है कि भीम आर्मी के लगभग चालीस कार्यकर्ता बाइक से गांव में पहुंचकर दो आधा दर्जन लोगों की जमकर पीटा व कई मकानों में तोड़फोड़ किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने लाठियां भांजी तो आर्मी सेना के कार्यकर्ता गोरिल्ला युद्व करने लगे। पुलिस बल प्रयोग कर भीड को खदेड़ा।
मौके पर एक बाइक सहित एक दर्जन लोगों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।  भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ताओं ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए मछलीशहर कोतवाली के सामने जौनपुर- प्रयागराज मार्ग जाम करने की कोशिश किया, लेकिन पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ दिया। दो जातियों के संघर्ष से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर जिले के कई थानों की फोर्स के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भीम आर्मी सेना के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पीछा कर रही है। बुधवार की देर रात खाखोपुर बाजार में अंडा खाने के विवाद को लेकर दो जातियों में मारपीट हो गई, जिसमे दोनों पक्षों से 13 लोगों को चोट लगी थी।  प्रथम पक्ष के घायलों में प्रमोद कुमार सिंह, छोटे सिंह, कल्लू सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह घायल हुए तो दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान श्याम बहादुर, अंकित कुमार, पंकज कुमार, कमलेश कुमार, धर्मराज, राजेन्द्र, भाष्कर को चोट लगी है देर रात सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक भीड़ को खदेड़ दिया।
 गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार 40- 50 की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता गाँव मे पहुंचे, गाँव के सूर्यवंश सिंह व राजवीर सिंह को लात घूसों से जमकर पिटाई की बचाने आये परिजनों को भी पीटा। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गांव के ही मधुसूदन पांडेय के घर मे घुसकर तोड़ फोड़ करने लगे तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाते ही मौके पर भारी फोर्स के साथ पुलिस पहुंच गई। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस को जमकर लाठियां भाजनी पड़ी। चर्चा है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग भी किया। पुलिस ने मौके से लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

डकैती के आरोप में स्थानीय पुलिस ने पांच पर किया मुकदमा दर्ज

जौनपुर।केराकत तहसील क्षेत्र के कोइलारी गांव में घर में घुसकर मारने पीटने तथा लूटने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।
               कोइलारी गांव निवासी विनीत कुमार सिंह पुत्र राम कुंवर सिंह ने पड़ोसी दिनेश कुमार सिंह, समर बहादुर सिंह, अविनाश सिंह, चंदन सिंह व कुंदन सिंह के विरुद्ध तहरीर दी कि ये लोग मेरे घर में घुसकर मारे पीटे तथा लूटपाट की साथ ही दरवाजे पर खड़ी बाइक भी तोड़ दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 395,427 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।

प्रेम प्रसंग में युवक का मिला शव,युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर जिले के केराकत तहसील के चंदवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मढ़ार,बिरिवारी निवासी की आज दिन में दो बजे चंदवक बाजार के संपत गुप्ता के घर के पास मृतक सोनू सिंह उम्र 32 पुत्र कनक शंकर सिंह की लाश पायी गयी।मृतक के परिजनों ने चंदवक बाजार में घंटों से जाम लगाया है।परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी मर्जी के बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतक के हत्यारों को गिरफ्तार करे।अभी भी जाम लगा हुआ है,मौके पर पहुचे सीओ सिटी नृपेंद्र ने लोगो को समझाने कर रहे है प्रयास,फिलहाल पुलिस अभी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 'माउन्ट लिट्रा जी स्कूल' में चार दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर- सिकरारा थाना क्षेत्र फतेहगंज स्थित माउन्ट लिट्रा जी स्कूल में बुधवार को चार दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच हुआ। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। सौ मीटर की दौड़ में कक्षा छ का छात्र यश प्रताप सिंह ने सभी को पछाड़ते हुए बाजी मारी। 
बता दें कि जनपद के प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज के समीप स्थित उक्त विद्यालय के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला उद्योग प्रबन्धक हर्ष प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। ततपश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक पेश किए।  अपने उद्बोधन में मुख्यअतिथि ने कहा कि बच्चों को पठन-पाठन के साथ ही शारीरिक विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए माउन्ट लिट्रा जीस्कूल के प्रबंधक के प्रयासों की सराहना की। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। बच्चों में नेतृत्व की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई- लिखाई के साथ-साथ खेल में भी दिलचस्पी रखने पर बल दिया। जिससे उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके। खेलकूद प्रतियोगिता के सौ मीटर रेस में छठी क्लास के यश प्रताप सिंह प्रथम, सातवी क्लास के सत्यम सिंह द्वितीय व छठी कक्षा के प्रिंस यादव तीसरे स्थान पर रहे। अन्य खेलों में बाल रोल रेस, जम्पिंग जैक रेस, थ्री लेग्डरेस आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रबन्ध निदेशक अरविंद सिंह व विख्यात सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किये। प्रधानाचार्य प्रतीक्षा सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने प्रथम दिन के विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

वक्ताओं में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, शिक्षक नेता अरुण कुमार सिंह, सुशील उपाध्याय, डा.अखिलेश सिंह, राजमणि यादव, राजेश सिंह 'टोनी' संतोष सिंह 'बघेल',आदि रहे। 
इस मौके पर कोआर्डिनेटर श्वेता मिश्रा, हर्ष वर्धन सिंह, एरम मारिया, शक्ति राय, शिवसन्त सिंह, रुचिदत्ता रमन आदि सक्रिय रहे।

समस्त मछलीशहर लोकसभा वासियो को सन्दीप सरोज कीअनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 जौनपुर- समस्त मछलीशहर लोकसभा वासियो को सन्दीप सरोज कीअनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त जनपदवासियों को सतीश कुमार सिंह भाजपा नेता ,367 मल्हनी विधानसभा जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-समस्त जनपदवासियों को सतीश कुमार सिंह भाजपा नेता ,367 मल्हनी विधानसभा जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त जनपदवासियों को सत्यम सिंह तन्नू भाजपा नेता जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- समस्त जनपदवासियों को सत्यम सिंह तन्नू विद्यार्थी भाजपा नेता जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त जनपदवासियों को विजय सिंह विद्यार्थी प्रदेश महासचिव,उ0प्र0,राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच की तरफ से मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- समस्त जनपदवासियों को
विजय सिंह विद्यार्थी प्रदेश महासचिव,उ0प्र0,राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच की तरफ से मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त जनपदवासियों को रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ0प्रा0 शिक्षक संघ की तरफ से मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- समस्त जनपदवासियों को रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ0प्रा0 शिक्षक संघ की तरफ से मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

24upnews-समस्त जनपदवासियों को राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- समस्त जनपदवासियों को राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

कहानी गरीब दम्पति की,निजी अस्पताल ने लूटा बना दिया कर्ज़दार,रामरती को मिला आयुष्मान योजना का लाभ*

मऊ ।। निजी चिकित्सालयों में इलाज में आये अधिक खर्च से टूट चुके गरीब परिवार भग्गन और उसकी पत्नी रामरती को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत   सहारा मिला है| भग्गन की पत्नी रामरती को डायबिटीस की वजह से पैरों की उँगलियाँ में घाव हो गया था, जिस वजह से उनका चलना-फिरना बंद हो गया था| जिसका कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन किया गया|
        बता दें कि मऊ ईसराय लखंसी के अंतर्गत कहिनौर गांव के रहने वाले भग्गन जिनकी उम्र लगभग 65 साल है, और वो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है| पत्नी रामरती जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है इनके पैरों में इंफेक्शन के कारण घाव हो गया था उनका इलाज शहर के एक  निजी हॉस्पिटल में चल रहा था| इलाज में भग्गन के निजी चिकित्सालय में अधिक पैसे खर्च हो गए, लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टर ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अब यह ठीक नहीं हो सकती है और उन्हें वहां से रेफर कर दिया|
            इसके बाद गाँव के पूर्व प्रधान के संपर्क में आने से भग्गन और उसके परिवार को आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी मिली| और उन्होंने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया| सारी प्रक्रिया होने के बाद भग्गन का नाम आयुष्मान योजना की लिस्ट में आ गया, जिसके बारे में भग्गन पूर्व में अवगत नहीं थे| इसके बाद जिला अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन किया गया| डॉक्टर ने बताया कि रामरती के पैरों की उंगलियां इंफेक्शन और डायबिटीज के कारण खराब हो चुकी थी| लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है|
               रामरती के पति भग्गन ने बताया कि हम दो हफ्ते से अपनी पत्नी को लेकर यहाँ पर भर्ती हैं पर मेरा एक भी पैसा खर्च नही हुआ सारा इलाज खर्च सरकार दे रही है, उन्होंने सरकार की इस योजना के लिए सराहना की|
                मऊ सदर अस्पताल के आयुष्मान भारत मित्र मनोज ने बताया कि जिले में 23 सितंबर 2018 से शुरु हुयी इस योजना में अब तक 55 लोगों का रजिस्ट्रेशन किये जा चुके हैं, जिसमें से 29 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है| उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में अन्य जनपदों जैसे गाजीपुर, देवरिया, बलिया के लोग पहुंचकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं|
                आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसडीएम अंकुर लाठर ने कहा कि अभी भी गाँव में इस योजना को लेकर जागरूकता का आभाव है, योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जनांदोलन की अधिक आवश्यकता है|

जफराबाद पुलिस हिरासत से वाहन चोर चकमा देकर फरार,पुलिस महकमे में हड़कम्प

जौनपुर- ग्रामीणों की मदद से वाहन चोर को किया था पुलिस के हवाले,पुलिस हिरासत से वाहन चोर शौच के बहाने थाना परिसर से फरार,पुलिस आरोपी चोर के खिलाफ ने उचित धाराओं में मुदकमा पंजीकृत कर सरगर्मी से तलाश जारी,लेकिन जौनपुर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान,जफराबाद थाना क्षेत्र का मामला।
    बता दें कि जफराबाद के मोहल्ल बंधवा निवासी दो सगे भाई गोलू, मोलू पुराने चोर हैं। कई बार इनको पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। सोमवार को मोहल्ला रसूलाबाद निवासी अनिल प्रजापति की बाइक के साथ मोलू को मोहल्ले के कुछ लड़कों ने देखा। उनको मोलू पर शक हुआ। क्योंकि उक्त बाइक एक माह पूर्व अनिल प्रजापति ने सिरकोनी के एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया था। संदिग्ध स्थिति में देखते हुए मोहल्ले के युवकों ने मोलू को बाइक के साथ पकड़ लिया तथा जफराबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मामले में जफराबाद की पुलिस ने दोनों से पूछताछ करना शुरू किया तो तो पता चला कि मामला सही है उक्त भाई सिरकोनी  से चोरी की गई थी। इसमें मोलू का भाई गोलू हुई सन लिप्त था। पुलिस ने गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया। बीती रात मोलू जफराबाद थाना परिसर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मोलू ने शौच करने का बहाना किया और शौच के बहाने ही थाना परिसर के पीछे के रास्ते से फरार हो गया। उसके फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार  शाम तक  जफराबाद पुलिस मोनू की तलाश करने में जगह-जगह दबिश दे रही है  लेकिन अभी तक मोलू पकड़ा नहीं गया है। थानाध्यक्ष पर्व कुमार सिंह ने बताया कि  मामला सही है मोलू थाने से पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है। तथा उसके भाई गोलू एवं राम आसरे निवासी समयपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

24upnews-जौनपुर- समस्त जनपदवासियों को किरन श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- समस्त जनपदवासियों को व किरन श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त जनपदवासियों को उदयराज मिश्रा निदेशक राजदेई आटो सप्लाई बंदीपुर,सिरकोनी जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-समस्त जनपदवासियों को उदयराज मिश्रा निदेशक राजदेई आटो सप्लाई बंदीपुर,सिरकोनी जौनपुर की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-समस्त जनपदवासियों को विधायक जफराबाद हरेंद्र प्रसाद की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-समस्त जनपदवासियों को विधायक जफराबाद हरेंद्र प्रसाद की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

उदयवीर सिंह की एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशसन की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उदयवीर सिंह की एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशसन की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-समस्त जनपदवासियों को विधायक केराकत दिनेश चौधरी की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-समस्त जनपदवासियों को विधायक केराकत दिनेश चौधरी की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

श्रद्धा से मना मां महामैत्रायिणी योगिनी का निर्वाण दिवस गरीब व बेसहारा 80 महिलाओं को वितरित किया गया शाल

जौनपुर। अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवानराम की माता जगत जननी मां महामैत्रायिणी योगिनी का निर्वाण दिवस रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थानीय शाखा कार्यालय पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मां महामैत्रायिणी योगिनी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप थीं। उन्होंने जीवन पर्यन्त महिलाओं को उनके कर्तव्यों का बोध कराया। उनका मानना था कि महिलाएं अपने आचरण व व्यवहार से समाज को नई दिशा दे सकती हैं। अपनी संतानों को सुसंस्कारिक करने हेतु वह महिलाओं को सदैव प्रेरित करती थीं जिससे वे आगे चलकर अच्छा नागरिक बन सके और राष्ट्र व समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर सके। सभी महिलाओं को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख लेनी चाहिए। इससे पूर्व मां महामैत्रायिणी योगिनी, अघोरेश्वर महाप्रभु व गुरूपद बाबा संभव राम के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजन अर्चन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज की गरीब व असहाय 80 महिलाओं को शाल वितरित किया गया। उपस्थित जन ने मां महामैत्रायिणी योगिनी को श्रद्धासुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समरजीत सिंह, राना प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, रामचन्दर गुप्ता, राजेश सिंह, श्वेता सिंह सहित तमाम समूह के पदाधिकारी मौजूद थे।

विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ने बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति का पर्व,पतंग उड़ाकर बच्चों के चेहरे खिले

जौनपुर- जफराबाद स्थित विजय प्रताप इंटर नेशनल स्कूल में मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चैयरमैन ई0 अजय प्रताप पाल ने छात्रों के साथ पतंग उड़ाकर किया,इसके बाद पतंग उड़ाने में सावधानियों के बारे में विद्यालय के छात्रों को बताया।
      बता दें कि मकर संक्रांति पर्व पर स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता राय ने विद्यालय के सभी छात्रों को पर्व के विशेषता और मनाने के कारणों को बताया, जिसे छात्रों ने बड़ी ही तल्लीनता सुना , इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया,इस मौके पर  विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

गहना कोठी का वार्षिक लकी ड्रा 13 जनवरी को

जौनपुर। नगर के राम चित्र मंदिर के पास रासमंडल स्थित विवाह मैरेज हाल में रविवार को दिन में 12 बजे से गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ का वार्षिक भव्य लकी ड्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान के विवेक सेठ मोनू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन रहेंगे। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक पांच हजार की खरीद पर ग्राहकों को एक कूपन दिया जाता रहा है। जिसका वार्षिक ड्रा प्रतिष्ठान द्वारा किया जाएगा। विनित सेठ ने ग्राहकों से लकी ड्रा में सम्मिलित होने की अपील की है। विशाल सेठ व विपिन सेठ ने बताया कि लकी ड्रा के दौरान ग्राहकों को बिल व कूपन लाना अनिवार्य है। ताकि कूपन का मिलान किया जा सके।

पुर्वांचल विश्विद्यालय का वीसी बहादुर बनने के लिए नही तो क्या कायर बनने के लिए कहेगा-स्वामी रामदेव

जौनपुर- आज पुर्वांचल विश्विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर पहुचे योग गुरु रामदेव ने हजारों छात्रों को सिखाये योग के गुर,पत्रकारों के सवाल पर गठबन्धन पर बचते नजर हुए नजर आए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हम तो योगी है,प्रदेश में जो भी लोग जुड़े जुड़े ये राजनीति का जोड़ गठबंधन व महाबन्धन इसके बारे में हम कुछ नही बोल सकते,पुर्वांचल वीसी राजाराम के उस बयान का बचाव करते हुये कहा कि वीर बहादुर विश्विद्यालय का वीसी बहादुर बनने के लिए नही तो क्या कायर बनने के लिए कहेगा,जैसे राम ने रावण का,कृष्ण ने कंश का वैसे राजाराम ने दुष्टो का बध करने की बात कहा था, कालेधन के सवाल पर बाबा रामदेव ने बोला कि काला धन हमने प्रधानमंत्री मोदी जी के ऊपर छोड़ दिया है हम अब काले मन को साफ करने का काम कर रहे है जो देश से साफ हो रहा है।
       बता दें कि आज जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित  युवा दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने छात्र-छात्राओं को योग के गुरु सिखाया साथ ही बाबा रामदेव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगों व विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को मंचसे सम्मानित किया।बाबा रामदेव ने छात्र-छात्राओं को योगासन के द्वारा स्वस्थ तन मन की भी आवश्यकता पर बल दिया साथ ही 5 तरह के योग भी छात्र छात्राओं को करवाएं योग करते हुए छात्र काफी उत्साहित दिखे समारोह में लगभग 30000 छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न  संकायों के अध्यापकों ने भी भाग लिया।
 बाबा रामदेव ने कहा कि काला धन हमने प्रधानमंत्री मोदी जी के ऊपर छोड़ दिया है हम अब काले मन को साफ करने का काम कर रहे है जो देश से साफ हो रहा है।

पूविवि में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह 12 जनवरी को

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवायोजना के तत्वावधान में युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन 12 जनवरी दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से पूविवि परिसर में शुरू होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये कुलसचिव सुजीत जायसवाल ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि योग ऋषि परमपूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज हैं। उन्होंने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील किया है।

एटीएम कैश वैन से 38 लाख रुपये के लूटकांड का मुख्य अभियुक्त ने फांसी लगाकर दी जान,मुंबई से आई पुलिस आरोपी की तलाश में दे रही थी दबिश

जौनपुर। जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मदारडीह गांव का मामला जहां मुम्बई मे एक हफ्ते पूर्व एटीएम काटकर 38 लाख की लूट के मामले मे मुख्य अभियुक्त रहे युवक की लाश थाना क्षेत्र के सराय रहिचंदा गांव मे आज सुबह पेड़ से लटकती मिली।
सुबह जब युवक की लाश एक पेड़ मे फांसी के फंदे मे लटकती मिली तो सनसनी फैल गयी ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को उतारा गया तो इसकी पहचान मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह निवासी सुरेन्द्र यादव (38)के रुप मे हुई।टुलिंग थाना प्रभारी आनन्द करकरे व मुंगराबादशाहपुर पुलिस के मुताबिक सुरेन्द्र यादव मुम्बई के नालासोपारा मे रहकर ओला कैब की गाड़ी चलाता था।8 जनवरी की रात 9 बजे सुरेन्द्र यादव अपने तीन साथियों के साथ महाराष्ट्र के टुलिंग थाना क्षेत्र मे एक्सिस बैंक के एटीएम मे पैसा डाल रहे कर्मचारियो को बंधक बनाकर 38 लाख रुपये लूट लिये थे।लूटकांड मे बैगर आर गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था जो सीसीटीवी मे कैद हो गयी।गाड़ी का नम्बर ट्रेस होने के बाद मुम्बई की पुलिस सुरेन्द्र के पीछे लग गयी ।पुलिस ने नालासोपार उसके घर पर छापा मारा तो गाड़ी बरामद कर ली गयी।दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गयी तो वहां पर बैग भी मिला लेकिन पैसा नदारद था।पुलिस की टीम लगातार दबिश देती रही ।घबराकर सुरेन्द्र यादव अपने पुत्र के शुभम (17) के साथ मुम्बई से कल शाम को वाराणसी जहाज से उतरा और अपने घर के लिए रवाना हुआ लेकिन वह घर नही पहुंचा बल्कि उसकी लाश बगल के गांव सरायरहिचंदा मे एक पेड़ पर फंदे पर लटकती मिली।साथ मे चला सुरेन्द्र के पुत्र शुभम का अभी तक अता पता नही है।मुम्बई व मुंगराबादशाहपुर की पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है।

स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव व ज्वाइंट डायरेक्टर ने जिला अस्पताल में किया निरीक्षण, खामिया देख भड़के निजी सचिव


जौनपुर- जिला अस्पताल में आज चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव मनीष श्रीवास्तव स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व  डॉ0 राजेश कुमार ने किया निरीक्षण, कई कमिया आयी सामने, सीएमएस को लगाई कड़ी फटकार,गंदगी,ओटी, वार्ड की दैयनीय  दशा पर जताई नाराजगी, बाहर से दवाये लिखने की शिकायत पर सीएमएस को लगाई फटकार, जिला अस्पताल के निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कम्प,
        बता दें कि शासन की मंशा के तहत लखनऊ से आए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 राजेश कुमार जिला महिला अस्पताल अस्पताल की गहनता से किया निरीक्षण,जहां महिला अस्पताल में अंधेरी में रह रही मरीजों का हाल जाना है और सीएमएस को लगाई फटकार, वहीं जांच टीम द्वारा किचन देखने की मांग को लेकर करीब आधे घंटे तक सीएमएस घुमाते रहे तो दूसरी तरफ ओटी की हालत पर भी नाराजगी जताई।