health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

मधुप कुमार सिंह को जफराबाद तो अनिल कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर तो सुरेंद्र को मड़ियाहूं थाने की कमान

जौनपुर- एसपी जौनपुर आशीष तिवारी ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए तीन थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर किया जिसमें पुलिस लाइंस से मधुप कुमार सिंह को जफराबाद,सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से मड़ियाहूं और अनिल कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध थाना सरपतहां से प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर में किया गया तैनात।

जौनपुर पुलिस की अच्छी पहल-एक गॉव, एक कॉल, एक सिपाही की पहल से जनता को मिलेगा न्याय।

अब समय से न्याय दिलाने की जिम्मेदारी होगी पुलिस पर।
गॉव में कोई नहीं भटकेगा न्याय की गुहार में, घर बैठे सुनी जायेगी समस्या, होगा समय से निस्तारण।
जौनपुर-नवागत एसपी आशीष तिवारी द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था एवं अपराध और अपराधियों के नियंत्रण हेतु “एक गॉव, एक कॉल, एक सिपाही“ की एक नई पहल शुरू की गयी है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक गॉव में प्रतिदिन बीट आरक्षी कॉल कर गॉव का हाल-चाल लेगा तथ गॉव में होने वाली हर छोटी-बडी घटना की जानकारी की जा रही है। गॉव में होने घटना से थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को अवगत कराकर तुरन्त निस्तारण कर पीडित को न्याय दिलाया जा रहा है। प्रत्येक बीट आरक्षी द्वारा उसके आवंटित क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध/सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में होने वाली हर घटना से अवगत कराने हेतु चुने हुए सम्भ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से गॉव में होने वाली हर घटना/कार्यक्रम/धरना आदि की वास्तविक स्थिति की जानकारी कर निस्तारण कराया जा रहा है। इस पहल के अन्तर्गत प्रतिदिन शाम के समय गॉव के किसी एक व्यक्ति विशेष से फोन द्वारा सम्पर्क कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जा रही हैं। इस तरह शान्ति-व्यवस्था हेतु हर गॉव पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

भारतीय एयरफोर्स ने कैसे किया ये सर्जिकल स्ट्राइक, जानते हैं इसकी 10 खास बातें:-

1. भारतीय सेना की कार्रवाई देर रात साढ़े चार घंटे 12 बजे से 4:30 बजे तक चली। जिसे स्पेशल फोर्स ने अंजाम दिया।
2 पहले कमांडो को हेलीकॉप्टर से LoC पर छोड़ा गया और इसी के साथ आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई।
3. फिर सेना के जवान करीब 2 किलोमीटर तक पाकिस्तान की सीमा में घुसे। जांबाज सेना ने भींबर, लीपा, केल, हॉटस्प्रिंग में अपने पराक्रम दिखाए।
4. जवानों ने 7 टैरर लॉन्च पैड को नेस्तेनाबूद कर दिया। इन आतंकी लॉन्च पैडों पर पिछले एक सप्ताह से निगरानी रखी जा रही थी।
5. यहां दिल्ली में आधी रात को सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी पूरी कार्रवाई को मॉनिटर कर रहे थे।

6. गुरुवार तड़के पुंछ इलाके में पाकिस्तानी आर्मी की घुसपैठ की कोशिश को भी जवानों ने नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में पाक के 2 सैनिक ढेर हुए।
7. पूरी कार्रवाई को हेलीकॉप्टर से किया गया
8. फौलादी जवानों की स्ट्रेटजी से पाकिस्तान बेखबर रहा और सेना के जवान कार्रवाई को अंजाम देकर लौट आए।
9. गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में इस बैठक में सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश सचिव एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल मौजूद थे। जिन्हें कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी गई।
10. इसके बाद डीजीएमओ रणबीर सिंह ने वो जानकारी दी जो हर भारतीय की मांग थी। यानि LoC पर सर्जिकल स्ट्राइक। भारत ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा।

भारत ने अपने 40 की जगह पाकिस्तान के 400 आतंकी मार गिराये,जैश के कमांडर और ट्रेनर की मौत,जौनपुर में मना जश्न

जौनपुर-आज भोर में करीब 3:30बजे भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके अपने जाबांज़ 40 शहीदों का बदला 12 वें दिन ले लिया है जिसका आज पूरे देश ने स्वागत किया तो पूरे दिन आज लोग जश्न।मनाते नजर आये उसी क्रम में आज जौनपुर के टीडी कालेज के छात्रों ने हाथ मे।भारत का।झंडा और एक।दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस हमले में जैश के कमांडर मव मसूद अजहर का साला मारा गया तो जैश का ट्रेनर भी इस हमले में मरने की सूचना मिली है वही एनएसए डोभाल ने बताया ये एयर स्ट्राइक 100%सफल रही और हमने अपना बदला ले लिया है।
बता दे कि भारत ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है. पुलवामा हमले के ठीक 12वें दिन भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी के पार जाकर हमला बोल दिया. इस दौरान 1000 किलो के बम गिराए गए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्‍तान को भारी क्षति हुई है. हालांकि पाकिस्‍तान ने भारतीय विमानों के एलओसी पार करने के बारे में तो बताया है, लेकिन हमले की जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि हमले में 300 आतंकी मारे गए हैं.
भारत द्वारा पाकिस्‍तान की जमीन पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद सरकार ने आज शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने जवाहर लाल नेहरू भवन में यह बैठक बुलाई है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में सुषमा स्‍वराज को सर्वदलीय बैठक आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्‍ट्राइक की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति को बताया कि कैसे जैश-ए-मोहम्‍मद के बालाकोट स्‍थित आतंकी टेरर कैंप को नुकसान पहुंचाया गया.

कुँवर हरिबंश ने आज अखिल भारतीय अपना दल के नाम से नई पार्टी का कर सकते है ऐलान

लखनऊ-आज अपना दल से तीसरे विभाजन की बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है प्रतापगढ़ के अपना दल से सांसद कुँवर हरिबंश सिंह ने तीसरे पार्टी का ऐलान किया,सूत्रों के हवाले से खबर है कि अपना दल और बीजेपी की बीच दूरियों से नाराज सांसद ने अपनी नई पार्टी का ऐलान आज दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते है खुलासा।
        बता दें कि अनुप्रिया पटेल से भाजपा की नाराजगी के कारण कुँवर हरिबंश ने आज अखिल भारतीय अपना दल के नाम से नई पार्टी का ऐलान आज 3 बजे लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर औपचारिक ऐलान कर सकते है जो इस नई पार्टी का के राष्ट्रीय महासचिव कुँवर हरिवंश हो सकते है फिलहाल इस खबर से सियासी खाने में हलचल मच गई,फिलहाल इस टूट का फायदा भाजपा को ही जा सकता है क्योंकि कुँवर हरिबंश सिंह अनुप्रिया पटेल की भाजपा से दूरी से नाराज होने के कारण इस नई पार्टी का ऐलान किया जा सकता है।

किसान जगेगा तो देश होगा मजबूत : सूर्यप्रताप शाही

बक्शा कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित हुआ फसल अवशेष प्रबंधन व कृषि मेला
जौनपुर-आज बक्शा के कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं  कृषि शिक्षा अनुसंधान सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि किसान जगेगा तो देश मजबूत होगा। इतना ही नही देश खुशहाल भी होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को खेत में पुआल एवं डंडल को जलाने से बचना चाहिए। इससे पर्यावरण को हानि के साथ खेतों की पैदावार पर असर पड़ता है। उन्होंने किसानों को कतारबद्ध बुआई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इससे कम लागत में अधिक पैदावार होती है। श्री सूर्यप्रताप शाही सोमवार को बक्शा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर आधारित किसान मेला कृषि प्रदर्शन एवं किसान गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।वही इस मौके पर मल्हनी विधानसभा के प्रभारी सतीश कुमार सिंह,केराकत विधायक दिनेश चौधरी सहित तमाम भाजपा नेता व भारी संख्या में स्थानीय किसान मौजूद रहे।
कृषि मंत्री शाही ने कहा कि पिछले 55 सालों में कांग्रेस तथा प्रदेश में 15 वर्ष सपा-बसपा की सरकार ने किसानों को कर्ज में डुबो दिया। उस कर्ज से किसानों को मुक्ति दिलाने का कार्य मुख्यमंत्री योगी ने एक लाख तक ऋण माफी कर चुकता किया तो मोदी ने किसान पेंशन योजना के तहत तीन किस्तों में छह हजार रुपये बिना बिचौलियों के खाते में डालने का कार्य किया। किसानों को समृद्धि बनाने के लिए फसल की डेढ़ गुना लागत दिया गया। जिसका नतीजा रहा कि यूपीए सहित सपा-बसपा को जनता ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि किसान पेंशन के तहत जौनपुर के किसानों की संख्या सर्वाधिक है तो जनपद की जवाबदेही भी बनती है। प्रदेश सरकार कृषि यंत्रों पर 80 से लेकर 50 प्रतिशत तक का अनुदान देने का ही कार्य नही किया बल्कि मात्र तीन दिनों में प्रदेश के किसानों की सब्सिटी देने का रिकार्ड कार्य हुआ है। उन्होंने कहा सरकार सपा सरकार में लगाया गया यूरिया पर टैक्स को खत्म किया जिसका नतीजा रहा कि यूरिया सस्ती दर उपलब्ध हुई। विशिष्ट अतिथि केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि किसानों को समृद्धशाली बनाने का कार्य मोदी-योगी की सरकार ने किया है ऐसे में किसानों की भी जिम्मेदारी बनती है कि 2019 के चुनाव में जनता पुनः मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चयन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर पूर्व प्रमुख श्रीपति उपाध्याय ने सुझाव दिया कि सरकार नहरों के पानी को बर्बाद न करे उसे सीधे गाँव में बने तालाबों की तरफ करें जिससे पानी के जलस्तर को ऊपर किया जा सके। इस दौरान नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद निदेशक प्रोफेसर एपी राव, डॉ. शिवजीत यादव, भाजपा नेता सतीश सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान मंचासीन प्रमुख लोगो में सीडीओ गौरव वर्मा, कृषि उपनिदेशक जयप्रकाश, केराकत कृषि विज्ञान केंद्र समन्वयक डॉ. नरेन्द्र रघुवंशी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार, आत्मा से डॉ. रमेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। संचालन वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह ने किया। बक्शा कृषि समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया ने लोगो के प्रति आभार जताते हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगो को बुके देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने कृषि विज्ञान केंद्र से निकलने वाली पत्रिका का विमोचन कर कृषि मेले का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि द्वारा मेले में प्रगतिशील किसान दुर्गा मौर्या, रामजीत मौर्य, उमानाथ यादव सहित दर्जन भर किसानों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।

8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ ने बनायी संघर्ष समिति

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज में हुई। इस मौके पर प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मूल्यांकन बन्द कराने हेतु संघर्ष समिति बनायी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली एवं मानदेय, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण सहित 8 सूत्रीय मांगों के लिये संघ अनवरत संघर्षरत है। लगातार मिले
आश्वासन के बाद अब विवश होकर मूल्यांकन बंद करने का निर्णय लिया गया है। पूरे प्रदेश में मूल्यांकन बंद करने के लिये कटिबद्ध संघ ने रमेश सिंह को प्रान्तीय संघर्ष समिति का सदस्य बनाया है। साथ ही जनपदीय संघर्ष समिति का संयोजक डा. राकेश सिंह व सह संयोजक सरोज सिंह को बनाया गया। वहीं प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह ने बताया कि सुधाकर सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, तेरस यादव, अतुल सिंह, दिलीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह को संघर्ष समिति का सदस्य बनाया गया है। इस दौरान दिनेश चक्रवर्ती को जिला संगठन मंत्री बनाया गया जिस पर सभी ने स्वागत किया। अन्त में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के शहीदों के प्रति श्रद्धाजंलि देते हुये मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।


ब्रेकिंग-अनियंत्रित ट्रक घर मे घुसी तीन की मौत पांच घायल,घायलो को इलाज के लिये प्रयागराज रेफर

जौनपुर प्रयागराज जा रही खाली ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसी में  2 महिला समेत 3 की मौके पर ही मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल जिन्हें स्वरूप रानी हॉस्पिटल रेफर पुलिस मौके पर ट्रक को लिया कब्जे में चालक फरार मामले की जांच में जुटी घटना मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बुढ़िया इनारा के समीप की घटना

पोषण पुनर्वास केंद्र ने बदली कई कुपोषित बच्चों की ज़िंदगी

मऊ – जिला अस्पताल मऊ में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) की शुरुआत 26 अप्रैल 2016 को गयी थी, जिसमें 10 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। एनआरसी में अभी तक 410 बच्चों को भर्ती कर ठीक किया जा चुका है जिसमें लडकियों की संख्या 222 एवं लड़को की संख्या 194 है। इस केंद्र में 5 वर्ष से कम बच्चों को 15 दिन भर्ती करके ठीक किया जाता है, जिससे बच्चा सामान्य जीवन जी सके। उसके बाद ठीक हुए बच्चों का स्टाफ द्वारा समय-समय पर फॉलोअप भी किया जाता है। केंद्र के लगातार प्रयास से जिले में कुपोषण की दर में कमी लायी जा रही है| 
परदहा ब्लॉक के बरलाई गाँव के रहने वाले एजाज अहमद के घर जब एक पुत्र (युसूफ) का आगमन हुआ तो उसका बहुत कम वजन था| जन्म के समय उसका वजन पौने दो किलोग्राम था जिसकी वजह से वह आए दिन बीमार रहता था। इसके बाद पिता ने युसूफ को जिला महिला अस्पताल में मौजूद सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट में भर्ती किया, उसकी हालत में सुधार देख अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी| लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा होता गया, उसके वजन में कोई सुधार नहीं हुआ। 
आंगनबाड़ी मंजू तिवारी द्वारा गृह भ्रमण दौरान 5 वर्ष से नीचे के बच्चों का वजन करते समय उनकी नज़र युसूफ पर गयी जब उन्होंने उसका वजन और उम्र पता किया तो पता चला कि युसूफ कुपोषण का शिकार हो चुका है| उस समय युसूफ लगभग दो साल का था| इसके बाद मुख्य सेविका ललिता कुशवाहा ने उसके परिवार से मुलाकात कर पोषण पुनर्वास केंद्र पर ले जाने के लिये प्रेरित किया लेकिन युसूफ के माता-पिता ने सरकारी पोषण पुनर्वास केंद्र में ले जाने से मना कर दिया। युसूफ के पिता की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है, जिससे उसको किसी बड़े अस्पताल में इलाज के लिए ले जा सके। 
लेकिन मुख्य सेविका ललिता ने एजाज और उसकी पत्नी जुबैदा ख़ातून को समझाया कि बच्चे को भर्ती करने एवं उसके इलाज में एक भी पैसा नहीं लगेगा, बल्कि 50 रुपए के हिसाब से रुपए भी प्रतिदिन मिलेगा और साथ-साथ माँ या परिवार का कोई एक सदस्य जो बच्चे के साथ रुकता है, उसको भी खाना मुफ्त में मिलेगा। 
इसके बाद एजाज ने अपने पुत्र को एनआरसी में इलाज के लिए भर्ती करा दिया, भर्ती होने के समय युसूफ का वजन 5 किलोग्राम था| 14 दिन भर्ती रहने के बाद जब उसकी छुट्टी हुई तब उसका 5 किग्रा से बढ़कर 5.520 किग्राग्राम हो गया। इस तरह युसूफ की स्थिति में सुधार को देख एजाज को और उसके परिवार को बहुत ख़ुशी मिली| युसूफ की माँ का कहना है कि उनको जब भी कोई बच्चा कम वजन या कुपोषित मिलता है तो उसको सीधे वह एनआरसी के पुनर्वास केंद्र ले जाने के लिये कहती हैं। 
पूजा, नेयुट्रिसीयन बताती हैं कि पोषण पुनर्वास केन्द्र एक ऐसी सुविधा है, जहां 5 वर्ष से कम व गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे, जिनमें चिकित्सीय जटिलताएँ होती हैं, चिकित्सकीय व पोषण सुविधायें मुफ्त में प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा बच्चों के माताओं को बच्चों के समग्र विकास हेतु आवश्यक देखभाल तथा खानपान संबन्धित कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसके साथ ही  बच्चों को मीनू के हिसाब से हरी सब्जी, दाल, दलिया आदि का मिश्रण तैयारकर अर्धठोस आहार के रूप में दिया जाता है। 
एनआरसी सेंटर के नोडल आफिसर डॉ. एम. पी. सिंह ने बताया कि कुपोषित बच्चों के साथ-साथ उसके परिवार का एक व्यक्ति साथ रह सकता है, रहने वाली माता को 50 रूपये प्रति दिन बैंक खाते में दिया जाता है| बच्चों को खेलने के लिये खूबसूरत कलरफुल किड्स प्लेयिग़ हॉल है जिससे बच्चों को हँसता-खेलता वातावरण मिल सके।

कार और मैजिक वाहन की टक्कर में एक मासूम छात्र की मौत आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल

जौनपुर- जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर कुशहा के समीप आज दोपहर स्कूली मैजिक और कार में टक्कर हो गयी जिसमे एक कक्षा 4 का मासूम छात्र की मौत हो गयी और करीब एक दर्जन घायल है जिसमे 7 गम्भीर बताये जा रहे है जिसमे 2 को हालत को नाजुक देखते हुए पुलिस जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में चल रहा है।
      सूत्रों के हवाले बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर समरत्ति राजाराम दिव्यांग विद्यालय कुशहा के समीप एक दर्जन से ज्यादा मैजिक में सवार बच्चों के लेकर गाड़ी जैसे ही सड़क पर आई वैसे सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गयी,घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई,स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत व बचाव में लग गए उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन सूचना है कि स्थानीय पुलिस व खुटहन पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही,सीओ के आदेश पर दोनों थाना क्षेत्र के प्रभारी मौके पर तत्काल पहुँच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया लेकिन तब तक एक बच्चे की मौत हो गयी जिसका नाम अंश गुप्ता कक्षा 4 का रामनगर गांव का निवासी बताया जा रहा है घायलो में सृष्टि गुप्ता (6),श्रेया तिवारी (8),शिवांगी (13),आरुषि (8),आदर्श (7),दीपक (5) व चालक मनोज पॉल निवासी बड़ेरी थाना बदलापुर घायल हो गया है, स्कूली वाहन में लगभग 15 लोग सवार बताये जा रहे है इस दुर्घटना से अभिभावकों में हड़कम्प मच गया,इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने करीब 2 घण्टे तक सड़क जाम लगा था।
    घटना की जानकारी होने पर एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन उदय वीर सिंह मौके पर पहुँच गए और घटना के कारण की जानकारी ली और स्कूल प्रशासन और वाहन के कागजों की गहनता से जांच पड़ताल हो रही है अगर किसी भी प्रकार की गलती मिलती है तो विभाग सुसंगत धाराओं में परिवहन विभाग व स्थानीय पुलिस कार्यवाही होगी फिलहाल पहले घायल बच्चों का इलाज जरूरी है जो अभी जिला अस्पताल व बदलापुर सीएससी  में चल रहा है।

सैनिकों की शहादत का बदला लेने को बेताब रिटायर्ड सिपाही ने मांगा पीएम से बार्डर पर जाने की इजाजत

जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में घटित आतंकी घटना से ब्यथित जनपद के मुहल्ला जोगिया पुर निवासी 71 वर्षीय प्रमोद कुमार राय दीवान जी ने भारत सरकार को पत्र भेजकर देश के शहीदों का बदला लेने के लिए उनसे पाकिस्तान सीमा पर भेजने की स्वीकृति मांगा है ।
श्री राय का कथन है कि हमने पुलिस सेवा में रहते हुए देश के अंदर अपराधियो से मुकाबला किया है अब जब देश पर पाकिस्तान की मदद से आतंकी हमले किए जा रहे है तो हम उसका जबाब पाकिस्तान में घुस कर देना चाहते है। 
श्री राय का कथन है कि यदि हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्वीकृति दिया तो हम बता देगे कि भारत का जवान ही नहीं बुजुर्ग भी पाकिस्तान का मुकाबला का साहस रखता है।
दीवान श्री राय का साहस देख सद्भावना मार्निंग वाकर्स क्लब के सदस्यों ने उन्हें बधाई ज्ञापित किया है। साथ देश के प्रधानमंत्री से अपील किया है कि श्री राय के निवेदन पर बिचार करते हुए इनका हौसला अफजाई करने का कष्ट करें।

गायब पांच वर्षीय बालक का मिला शव, हत्या की आशंका

मौके पर पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर ने की जांच
जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गाँव में गायब पांच वर्षीय बालक का मंगलवार को साढ़े तीन बजे शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का किसी ने अपहरण कर लाश गाँव में ही रेलवे लाइन किनारे सरसों के खेत मे बोरी में भरकर फेंक दिया। गाँव निवासी बबलू नोना सोमवार दोपहर थाने पहुँच घर के पास खेल रहे पांच वर्षीय पुत्र दीपक नोना के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में लगी ही थी कि मंगलवार दोपहर बाद उक्त बालक की हत्या कर शव एक बोरी में डालकर सुभाष मिश्र के सरसों के खेत मे फेका हुआ मिलने की सूचना पुलिस को मिली। गायब बच्चे का शव मिलने की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अरविन्द यादव मय फोर्स पहुँच शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर सीओ सदर विनय कुमार द्विवेदी ने पहुँच फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्वायड बादल को लेकर वीरेंद्र सिंह पहुँचे परन्तु कुछ खास सफलता नही मिली। हालांकि पुलिस को मौके से साड़ी, चूड़ी सहित कुछ अन्य सामान बरामद हुए है। अपरपुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटनास्थल पर पहुँच हत्या का खुलासा जल्द करने का परिजनों को भरोसा दिलाया। पुलिस उक्त मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान सिकरारा थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, महिला दारोगा तारावती सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही।

शिराजे ए हिन्द दुनिया मे हर जगह जाना जाता है -डा फैंन्क एस इस्लाम

कालेज के बच्चे तकनीकी शिक्षा के साथ अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे-डा फैन्क इस्लाम
जौनपुर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय मूल के अमेरिकी एवं उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित उद्यमी डॉ फैक्र एस इस्लाम  ने संबोधित करते हुए छात्रों को कहा से कहा कि कभी भी असफलता से हताशा नहीं होना चाहिए असफलता में ही सफलता छुपी हुई है उन्होंने कहा कि आज भी अल्पसंख्यक वर्गों में शिक्षा का अभाव है जिस से ब्यावर पिछड़ा हुआ है परिवार में एक व्यक्ति की शिक्षित होता है तो परिवार और समाज दोनों की प्रगति की ओर अग्रसर हो तो करता है या प्रगति भारत जैसे देश को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाती है भारत में प्रतिभाओं एवं और जवानों की कमी नहीं है अगर वह दृढ़ संकल्प होते हो तो अपनी प्रसिद्ध का के साथ अगर वह साथ देश को भी पहचान दिला सकते हैं अपने बारे में कहा कि मैं मूलत आजमगढ़ के एक छोटे गांव से गरीब घर का बेटा हूं मेरे शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई उन्होंने कहा कि 50 वर्ष पहले मेरी स्थिति नाजुक थी नाजुक थी किंतु शिक्षा ग्रहण करने के बाद में अमेरिका गया और वहां एसएस ग्रुप की स्थापना की वर्तमान में मैं उसका मुख्य कार्यकारी अधिकारी हूं उन्होंने कहा कि आज मेरी अमेरिका में पहचान होने से भारत का नाम भी ऊंचा होता है या कॉलेज भी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है और मैं चाहता हूं कि यहां के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए वतन स्वर परी है पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा किए गए कार्य नामक हमले से हमारे 45 जवान शहीद हुए उनके लिए भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सेना की तकनीकी एवं सुविधाओं से लैस करने की सरकार से मांग की उन्होंने युवाओं में देश के प्रति प्रेम और कुर्बान होने की भी प्रेरणा दी मेरा रंग दे बसंती चोला गाना गाकर उन्होंने पुलवामा मैं शहादत पाए हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी 
एक बैनर के सामने पहुंच कर फ्रैंक इस्लाम ने पुलवामा में की घटना में शहीद हुए जवानों को पुष्प भेंट करके श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के विभिन्न विषयों में मॉडल प्रदर्शित करने से शुरू हुआ पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने माल्यार्पण एवं बुके देकर किया आए हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो प्रेम पुष्पजलिं द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करने करके किया गया इस अवसर पर पत्रकार युनियन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डाँ हेमन्त तिवारी,  मुख्य अतिथि के साथ अमेरिका के डाँ शाह एफ इस्लाम, डाँ  शाहिद अली, डॉ अरशद रहमान,मोहम्मद नासिर खान प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज एवं गर्ल्स इंटर कॉलेज डॉक्टर अबू मोहम्मद आईटीआई नूरुद्दीन खान डिग्री कॉलेज डार्लिंग समबीम, प्रधानाध्यापक गण एवं प्रवक्ता गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जनपद के प्रतिष्ठित नागरिक प्रतिष्ठित नागरिक इत्यादि  उपस्थित रहे  कार्यक्रम का संचालन फातिमा ,अहमद अब्बास खान, सलमान शेख ने किया

जौनपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद,सरे बाजार बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली

जौनपुर- प्रदेश में अपराधियों के हौसले कम  होता हुआ नजर नही आ रहा है सरकार इन पर जितना ही नकेल कसने का प्रयास कर रही है उतना ही अपराधी सरे बाजार घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है ताज़ा मामला खुटहन थाना क्षेत्र का है जहां युवक को सरे बाजार बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर चले जा रहे है और स्थानीय पुलिस हाथ मलती रह जाती है,देर रात बाज़ार से घर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने युवक को पैर में गोली मार कर फरार हो जाते है आनन-फ़ानन में युवक की शाहगंज सीएसी पर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
बता दें कि जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के बाज़ार से शेरपुर गांव की तरफ वापस आ रहे युवक को 2 बाइक सवार बदमाशों ने युवक के पैर ने गोली मारकर फरार हो गए फिलहाल अब्दुल रब नामक  युवक को गोली क्यो मारी गयी है इसकी जांच पुलिस कर रही है,फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक युवक आइसीयू में भर्ती है युवक को होश आने के बाद घटना का कारण पता चल सके।
एफबीओ- फिलहाल घटना का कारण स्थानीय लोगों के अनुसार आशनाई का सामने आ रहा है लेकिन कैमरे पर बोलने के लिए कोई तैयार नही है,तो दूसरी तरफ सीओ शाहगंज के अनुसार पीड़ित के तहरीर के अनुसार सख्त आए सख्त कार्यवाही करेंगे।

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल,पिता की घटनास्थल पर मौत तो पुत्र गम्भीर रूप से घायल

जौनपुर आजमगढ़ हाईवे मार्ग पर चोरसंड गांव के पास तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पुत्र गम्भीर रूप से घायल,घटनास्थल पर पुलिस मौजूद, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र चोरसन्ड के समीप हुई दुर्घटना।
        बता दें कि आज सुबह गौरबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड के समीप बाइक से सवार होकर अपने 
पुत्र के साथ जय किशन पुत्र रामफेर निवासी पिलखिनी किसी काम से जौनपुर आ रहे थे की सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही रामफेर की मौत हो गयी जबकि पुत्र गम्भीर रूप से घायल है जिसका इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है, वही घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया तो दूसरी तरफ मृतक के शव को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलवामा आतंकी हमले में बहादुर वीर सैनिकों की शहादत को सलाम- अशोक सिंह

पूरा देश शहीद वीर सैनिकों के शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है-
मुंबई-पुलवामा में हुई नौजवानों की शहादत को हम भूल नहीं पाएंगे। सरहदपार से होने वाले ऐसे   कायरतापूर्ण  हमलों  को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ऐसे समय में पूरा राष्ट्र एक साथ खड़ा है । ऐसे समय में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उक्त उद्गार बसपा नेता अशोक सिंह ने  व्यक्त किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सभा में सिंह ने कहा कि शहीदों के परिवारों को सांत्वना देने के साथ साथ उनकी आवश्यक मदद भी की जानी चाहिए । नौजवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है। लगभग हर प्रांत के नौजवान इस हादसे में शहीद हुए हैं । उन सभी को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं  उन्हें नमन करते हैं । उत्तर प्रदेश के भी  12 जवान इस हमले में शहीद हुए हैं । उनके परिवारों से मिल उन्हें सांत्वना दी जायेगी। हमें हर  शहीद के परिवार को हर संभव सहायता करके और उन्हें दिलासा देकर यह दिखाना है कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है। देश की  सीमा पर लड़ने वाले नौजवान ही सच में हमारे संरक्षक और हीरो हैं । उनका बलिदान व्यर्थ न जाने पाए इसका प्रयास भी मिलजुल कर करने के लिए हम सब एकजुट हैं.

आशीष तिवारी जौनपुर के नए पुलिस कप्तान व दिनेश पाल को उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ पर भेजे गए

जौनपुर-डीआईजी दिनेश पाल सिंह का आज शाम तबादला हो गया है जिसमे उनको पुलिस उप महानिरीक्षके रेलवे लखनऊ किया गया है तो नए कप्तान आशीष तिवारी (2012 बैच के आईपीएस) बनाये गए जो एटा के एसपी थे.
        बता दें आज शाम प्रदेश सरकार ने 28 आईपीएस का तबादला किया गया जिसमें , काफी दिनों से तैनात एसपी से डीआईजी बनाये गए दिनेश पाल सिंह को यूपी सरकार ने पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे पद पर तैनाती दी है।

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को देश माफ नही करेगा-डॉ के0पी0 सिंह सांसद

जौनपुर- पुलवामा हमले में शहीद सैनिको को श्रद्धा सुमन अर्पित करने एवं आतंकवाद को समूल नष्ट करने हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को देश माफ नही करेगा |आज देश के आम जनमानस उद्वलित है एवं इस कृत्य की राष्ट्र ही नही बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घोर निंदा हो रही है|
प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि देश को वाह्य दुश्मनो से जितना खतरा है उससे अधिक खतरा देश के अंदर छिपे हुए गदारो से है जो दीमक की तरह देश को खोखला करने की नाकाम कोशिश कर रहे है आज देश की जनता इनको भली भांति पहचान लिया है।
राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद परिवार के साथ देश आज पूरी तरह से साथ खड़ा है और केंद्र की मोदी सरकार इस कृत्य पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही कर रही है।आज निश्चित रूप से देश के अंदर आतंकी घटनाओं का सफाया हो गया है ।किंतु पडोसी मुल्क द्वारा चलाया जा रहा क्षद्म युद्ध है।
विधायक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज जान मानस का विश्वास है,उरी घटना के बाद जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक की घटना हुई थी।लेकिन इस बार जो होगा वह इतिहास में न हुआ है और न होगा।
पुर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के सभी माता-पिता को आज संकल्प लेना चाहिए कि अपने बेटे व बेटियों को सेना में भेजेगे,जिससे राष्ट्र की शक्ति को और सुदृढ़ किया जा सके
पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ी है उससे पड़ोसी देश पाकिस्तान की बौखलाहट स्पष्ट दिखाई दे रही है पुलवामा की घटना है।
जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि आज देश की सशस्त्र सेनाए इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जबाब देने में सक्षम है, जरुरत है कि हम सभी उनके आत्मबल को बनाये रखे।
संदीप तिवारी ने केंद्र सरकार का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेताओ की सुरक्षा व्यवस्था को हटाकर कठोर निर्णय लेने का कार्य किया है।
संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए सुशील मिश्र ने कहा कि आतंकवाद के धार्मिक आर्थिक एवं राजनैतिक प्रश्रय दाताओ पर भी कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह,अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि देश मे जो भी किसी प्रकार से आतंकवाद के प्रति नरमी का रूप दिखाए उनके प्रति देशद्रोह की कार्यवाही होनी चाहिए।
सभा की अध्य्क्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने सभा मे उपस्थित जन मानस को संकल्प दिलवाया की आतंकवाद एवम देश के गदारो को पहचान कर उनका सामाजिक बहिष्कार करेंगे |
 सभा को शशि मौर्या,ईश्वरदेव सिंह,रामसिंह मौर्य ,अजित प्रजापति, सतीश दुबे,राकेश सिंह,प्रमोद यादव,दीपक सिंह माण्टो ,फैमी रिजवी,रविंद्र नारायन सिंह,पाणिनी सिंह,दिनेश सिंह बब्बू,ओमप्रकाश सिंह,नीरज सिंह,विनय सिंह,विजय चंद्र पटेल,मेनका सिंह,रामकृष्ण शर्मा,सुरेन्द्र विक्रम सिंह,नरेंद्र उपाध्याय, सरदार सिंह आदि वक्तायो ने विचार व्यक्त किये
सभा का संचालन जिला महामंत्री डॉ अजय कुमार सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर भूपेंद्र सिंह,अमित श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मनोज दुबे,पीयूष गुप्ता,अभय राय,दिव्यांशु सिंह,आशीष गुप्ता ,किरन मिश्रा,ओम प्रकाश सिंह,संजय पाठक,संतोष मिश्रा,भूपेंद्र पांडेय,शैलेंद्र दुबे,पंकज सिंह,अतुल पांडेय,अशोक शुक्ला,रोहन सिंह ,अनिल मिश्रा,वैभव ठाकुर ,सुधांशू सिंह,सुशांत चौबे,रणविजय सिंह दीपू,रामकृष्ण पाठक,सारंग मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन 40 शहीदों का बलिदान बेकार नही जाना चाहिए,धैर्य रखिये हमारी सेना जल्द ही दुश्मनों को जवाब देगी- डॉ संजय सिंह,

जौनपुर-जिले के कमला हॉस्पिटल के डॉ संजय सिंह एम0डी0फिजिसियन ने हुए देश के जवानों के ऊपर आतंकवादी फिदायीन हमले में शहीद हुए 40 जवानों के प्रति अपनी गहरी सवेंदना व्यक्त की है, और कहा कि इन शहीदों की मौत जाया नही जाएगा, हम 40 की जगह जब तक 40हजार मारे तब जाकर हमे शांति मिलेगी,वही श्री सिंह ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार कोई योजना अगर बनाती है तो शहीदों के परिवार को हम पूरा सहयोग देंगे, क्योकि ये देश सुरक्षा के रखवालो का सवाल है हम ही नही पूरा देश किसी भी मदद के लिए खड़ा रहेगा,वही डॉ संजय अपने अस्पताल व पैरामेडिकल कालेज के स्टाप के साथ शहीद की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर शोक सभा किया गया।
बता दें कि 14 फरवरी को जहां देश प्रेम का त्योहार मना रहा था वही  पुलवामा में शहीद हुए सैनिको को देश की रक्षा के लिए खुनों की होली खेल रहे थे , भगवान इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

दोबारा सर्वसम्मति से रमेश सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष तो डॉ0 राकेश सिंह प्रदेश मंत्री चुने गए,शुभचिंतको में खुशी की लहर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में इंद्रासनी काम्प्लेक्स में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सरोज सिंह ने बताया कि माह दिसम्बर में आगरा में हुए वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी के चयनित पदाधिकारियों की घोषणा 12 फरवरी को कर दी गयी जिसमें रमेश सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, डा. राकेश सिंह को प्रदेश मंत्री पुन: चयनित किया गया। इस चयन से जनपद के शिक्षकों में अपार हर्ष व्याप्त है।
बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री तेरस यादव ने बताया कि उक्त नेताओं के चुने जाने से विगत वर्ष होने वाले विधान परिषद के चुनाव में संगठन को जीत दिलाने में मदद मिलेगी। डा. प्रमोद श्रीवास्तव पूर्व मंडलीय मंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं के चयन से ऊर्जावान नौजवान शिक्षक सार्थियों का मार्ग प्रशस्त होगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है उसका ईमानदारी पूर्वक पालन करते हुए शिक्षक समस्याओं के लिए शाखा इकाई से लेकर प्रदेश स्तर तक भरपूर संघर्ष करते हुए युवा शिक्षक सार्थियों के लिए बिना किसी भेद-भाव किये संगठन का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रुप से पूर्व अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह, उपाध्यक्ष विजय बहादुर यादव, ऋषि श्रीवास्तव, अतुल सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, रविंद्र, विनोद, मो. हसन सईद, मो. आजम खां, समर बहादुर सिंह, प्रमोद दयाशंकर यादव, अशोक कुमार उपस्थित रहे।
उ0प्र0मा0शि0 संघ की प्रदेश कार्यकारणी गठित, 

40 शहीदों का बलिदान जाया नही जाने पायेगा,इस घिनौनी हरकत के लिए पाकिस्तान को सजा भुगतनी ही पड़ेगी-डॉ तेज सिंह

जौनपुर- जनपद के प्रसिद्ध शिशु एव बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तेज सिंह ने बीते 14 फरवरी को जम्मू के  पुलवामा में आतंकी फिदायीन हमले में देश के हमारे  40 जाबांज़ शहीद सैनिको को श्रध्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है।
डॉ तेज ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम शहीद 40 परिवारों के साथ हम तरह से खड़े है और जो भी जरूरत होंगी हम देने के लिए तैयार है,इस घिनौनी हरकत के लिए पाकिस्तान को सजा भुगतनी ही पड़ेगी,अभी भी पाकिस्तान अपने हरकत से बाज नही आ रहा है इसका नुकसान 40 की जगह 4000 हजार मारकर ही हम दम लेंगे।

पुलवामा घटना देश की सुरक्षा पर हमला,इसका हमारी सरकार जल्द से जल्द जवाब देगी- सतीश कुमार सिंह

जौनपुर। भाजपा नेता सतीश सिंह 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीदो को श्रध्दाजंलि देते हुए कहा कि हमारी सरकार इस हमले की घोर निंदा कर रही है जल्द से जल्द हम पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे,यह हमारे देश की अपूर्णिय क्षति है। ऐसे इस वारदात में शामिल आतंकवादियो और उसके आकाओ को जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए जिससे शहीदो के परिजनो के दुःख कम हो और शहीदो की आत्मा को शांति मिल सके।

अनियंत्रित बस का टायर फटने से गड्ढे में पलटने से डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल पाँच की हालत नाजुक

जौनपुर- जौनपुर से आजमगढ़ (मेहनाजपुर) के लिए निकली प्राइवेट सवारी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से 17 यात्री घायल जिसमें 4 की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल किया गया रेफर,अन्य का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज,केराकत कोतवाली के नई बाजार जयगोपालगंज के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी,पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी को बस निकाला गया।
     बता दें कि जौनपुर से मेहनाजपुर के।लिए दर्जनों बसे चलती है ज्यादातर बसें डग्गामार है लेकिन आम जनता मजबूर है इन वाहनों से सफर करने के लिए,क्योकि इस रूट पर रोडवेज बसों का परिचालन लगभग न के बराबर है इसलिए आम जनता को मजबूरन इन डग्गामार से सफर करना पड़ता है,अब देखना है कि इस घटना के बाद जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते है क्योंकि जो गाड़ियां 15 साल आए ज्यादा और बगैर फिटनेश की चल रही है उस प्रतिबंध लगाना जनता के हितों के नितान्त आवश्यक है।

समाजवादी छात्रसभा ने फूंका पाकिस्तान का पुतला,लोगों ने लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

जौनपुर- आज नगर के जेसीज चौराहे पर समाजवादी  छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो आक्रोशित युवाओ ने विगत दिनों पुलवामा में  हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।साथ ही युवाओ ने गगनभेदी नारो से पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।
  बता दें कि 14 फरवरी हुए आत्मघाती हमले में हुए देश 40 जवानों ने अपने प्राण की आहुती दे दिए थे,इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि, देश के वीर सहादत पर आज पूरा देश आक्रोशित है, जिस प्रकार से आतंकियों ने धोखे से कायराना हरकत करते हुए देश के सीआरपीएफ के सैनिकों पर हमला किया है, उससे आज हिंदुस्तान के एक- एक नौजवानों के खून उबल रहा है। हम भारत सरकार से यह मांग करते है कि हमारे वीर सैनिको का जो लहू बहा है उसकी शहादत की क़ीमत अविलम्ब पकिस्तान और आतंकवादियों से उन्हें पूरी तरह बर्बाद करके लिया जेम उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया हमे अब निंदा नही चाहिए अब एक भी आतंकी जिंदा नही चाहिए।
इतनी बड़ी आतंकी घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है।देश के प्रधान सेवक को अविलम्ब सेना को छूट देकर पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए।
      उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बर्दाश्त की सारी हदें पार कर दी है। अब वह समय नजदीक आ गया है कि जब विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान का नाम निशान गायब हो।
कार्यक्रम में सपा नेता विनय यादव,आर•बी यादव (वाराणसी मण्डल प्रभारी) समाजवादी छात्रसभा मीडिया सेल),कौशल यादव, रामबचन यादव,शनी यादव बिट्टू,राधेश्याम यादव,धीरज यादव,अवनीश,अंकित,दिलीप,छोटु, दिलीप,अमन, निर्भय,सोनू सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तिलक कार्यक्रम में शिरकत करने गए दो चिकित्सक के मकान को चोरों ने बनाया निशाना,नगदी सहित 10 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ

जौनपुर-शाहगंज कोतवाली क्षेत्र से  सटे डिहवा भादी गांव बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े दो चिकित्सक मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित दस लाख रुपए मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
बता दें कि आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी डॉक्टर पुनीत पांडेय नगर के डिहवा भादी गांव मे मकान बनाकर रहते है। तिलक के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए परिवार सहित पैतृक गांव गए थे। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे अलमारी में रखा 1.60 लाख नगदी सहित 8 लाख रुपये मूल्य के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बगल स्थित चिकित्सक रितेश सोनी का मकान है वे भी परिवार सहित एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रिश्तेदारी गए हुए थे चोरों ने उनके मकान का भी ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखा 20 हजार रुपये नगदी लगभग 80 हजार रुपए मूल्य के आभूषण लेकर निकल गए। शुक्रवार की सुबह दोनों परिवार जब घर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कल हुए आतंकी फिदायीन हमले में मृतकों के प्रति जौनपुर के पत्रकारों ने जताया विरोध,एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर-आज कलक्ट्रेट परिसर में जौनपुर के समस्त  पत्रकारों द्वारा डीएम जौनपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन,कल जम्मू के पुलवामा में सैनिकों के ऊपर आतंकी फिदायीन हमले में देश के 37 जवान शहीद हो गए,सभी ने पाकिस्तान के जलाये पोस्टर और लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से गूंज उठा आसमान।
        बता दें कि कल दोपहर में जम्मू के पुलवामा में हुए जैश मोहम्मद संघटन द्वारा देश के सेना पर फिदायीन हमले में देश के सीआरपीएफ के टीम पर कार से एलईडी हमले में 37 सैनिक हमारे देश के शहीद हो गए, इस मौके पर पूरे देश मे आज आक्रोश दिखाई दिए इसी क्रम में आज जौनपुर के दर्जनों पत्रकारों ने शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद पूरे कलक्ट्रेट परिसर में चक्रमण कर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगे उसके बाद सदर एसडीएम मंगलेश दुबे ने राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापित ज्ञापन को दिया गया, इस मौके पर कपिलदेव मौर्य, लोलारक दुबे, शम्भू सिंह,राजेश श्रीवास्तव,राकेश कांत पांडेय सम्पादक मंडल के अध्यक्ष,वीरेंद्र सिंह,रामदयाल द्विवेदी,बृजेश यदुवंशी,रामजी जायसवाल,अजित सोनी,संजय चौरसिया,विनोद विश्वकर्मा, भोला विश्वकर्मा,अजित बादल,मो0अब्बास,कुँवर दीपक सिंह, मनोज ओझा,कुँवर नितीश, मनीष सिंह, मसूद अहमद आदि लोग मौजूद रहे है। 

स्टेरिंग फेल होने से एबीएस स्कूल की बस पलटी,आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल,ग्रामीणों की मदद से बच्चों को निकाला गया बस से

जौनपुर-  आज सुबह बच्चों को घर से स्कूल के लिए लेने जा रही एक एबीएस स्कूल की बस जैसे ही गोठांव के समीप पहुची ही थी कि बस अनियंत्रित तेज रफ्तार प्राइवेट स्कूल की बस पलट गयी,जिसमे बस में सवार लगभग 24 बच्चे सवार थे जिसमे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए,बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी, बस की स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई,महराजगंज थाना क्षेत्र के तेजीबज़ार के गोठाव के समीप हुआ बस दुर्घटनाग्रस्त ही गयी है।
       फिलहाल सूचना लर पहुची स्थानीय पुलिस ने और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को किसी तरह से निकाला गया, घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया है।
    बता दें कि पिछले कई दिनों से इस स्कूल और स्थानीय लोगों से मन मुटाव चल रहा है ऐसे में इस तरह की घटना से स्थानीय लोगो का आक्रोश और बढ़ गया है।

दो साल से ज्यादा वक्त तक रहे है इस्पेक्टर लाइनबाजार मिथिलेश मिश्र के ट्रांसफर के बाद विदाई पर मिला आम जनता का प्यार

जौनपुर- कल डीआईजी दिनेश पाल  ने चार प्रभारियों को इधर उधर किया, जिसमें चुनाव आयोग की डेड लाइन के चलते इस्पेक्टर लाइनबाजार का भी तबादला किया गया, जो थाना प्रभारी 2017 के विधानसभा चुनाव में उस विधानसभा के थाना क्षेत्र में रहा है उस पर चुनाव आयोग ने सभी कप्तानों से लिस्ट मांगी गई थी उसी क्रम में कल देर रात हुए हुए तबादले में इंस्पेक्टर लाइनबाजार रहे मिथिलेश मिश्र को भी चुनाव
आयोग के तबादले नीति के तहत आने पर उनका भी तबादला कर दिया गया, लेकिन उनके इस तबादले से उनके साथ करीब दो साल से ज्यादा वक्त तक  काम कर रहे पूरे थाना लाइनबाजार की टीम व आम जनता ने नम आंखों से दी विदाई,उसके बाद पूरी टीम ने माला पहनाकर व मोमेंटो और साल देकर सम्मानित किया,इस मौके पर विनोद कुमार एसआई, कमलेश यादव एसआई, मोहम्मद हासिक एसआई, राम बालक एसआई, जितेंद्र पांडेय, दिलीप सिंह,मिथिलेश सिंह ,राकेश पाल,दिवाकर राय दीवान और स्थानीय लोग भी विदाई समारोह में मौजूद रहे और इंस्पेक्टर के पूरे कार्य काल को लोग सराहना करते नही थक रहे थे।

गाड़ी का ब्लोअर दे सकता है दुर्घटना को दावत,खड़ी कार अचानक धु-धु कर जलने लगी

जौनपुर- जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के  कटरा रोड स्थित श्रृस्टि पैलेस में आई बारात में लान के  बाहर खड़ी इंडिको कार में रात में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बुझाने का प्रयास किया तब वह जल कर राख हो चुकी थी।घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार राम मोहन गुप्त अंजही मुंगराबादशाहपुर कस्बे निवासी की लड़की की शादी थी।उसी शादी में शामिल होने संदीप कुमार गुप्त पुत्र राधेश्याम गुप्त निवासी रामापुर जिला प्रतापगढ़ आए थे।वह अपनी इंडिको  पैलेस के बाहर खड़ी कर अंदर खाना खा रहे थे। इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई।आग की लपटे इतनी तेज निकलने लगी कि जिसे देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई। आसपास तथा पैलेस के लोगों ने आग बुझाने काफी प्रयास किया लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। लोगों के अनुसार कार में लगी ब्लोअर चालू होने  से शार्ट सर्किट से आग लगने का आशंका जताई जा रही है। संयोग था कि आमने-सामने दो पैलेस के बराती घराती के काफी लोग वहां मौजूद थे वे सभी बाल बाल बच गए। फायरबिग्रेड को सूचना के बाद भी वह मौके पर नही पहुंच पाया।

डीआइजी दिनेश पाल की एक बार फिर चली तबादले की कैची, मिथिलेश को मुंगराबादशाहपुर तो संजीव को लाइनबाजार तो नरेंद्र को मड़ियाहूं की कमान

जौनपुर -डीआईजी दिनेश पाल सिंह ने आज देर रात कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कई प्रभारियों को किया इधर से उधर,जिसमें प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार मिथिलेश मिश्र को मलाईदार थाना देते हुए मुंगरा बादशाहपुर भेजा तो मुंगरा बादशाहपुर में तैनात शशिभूषण राय का कद छोटा करते हुए डायल हंड्रेड की कमान सौंपी तो प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं रहे संजीव कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार का प्रभारी बनाया गया तथा नरेंद्र प्रसाद को प्रभारी निरीक्षक सरपतहा से प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं बनाया गया है तो दूसरी तरफ उपनिरीक्षक राज नारायण चौरसिया को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर की कमान सौपी गई है उप निरीक्षक बालेन्द्र यादव  को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर से इनका कद छोटा करते हुए मीडिया सेल की कमान सौंपी गई है।
बता दे कि करीब दो साल से ऊपर रह चुके प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार मिथिलेश मिश्र के इस तबादले से जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म है जब स्पेक्टर लाइन बाजार शांति से लाइन बाजार थाने को चला रहे थे अचानक का तबादले कि बात समझ से परे है आखिर डीआईजी दिनेश पाल ने इनका तबादला किन कारणों से किया है जबकि इस्पेक्टर लाइन बाजार की राजनीति में अच्छी पकड़ होने के नाते मन चाहा थाना ही मिला है।

जौनपुर में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बोलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर वाद दर्ज

जौनपुर- कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार चोर देश का चौकीदार चोर है कहने को लेकर इससे आहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय  युवा मोर्चा संगठन के  अध्यक्ष ने सीजीएम कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद वाद के के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। जिसकी सुनवाई के लिए सीजेएम  द्वारा 18 फरवरी की तारीख नियत की गई है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह राष्ट्रीय युवा मोर्चा संगठन के अध्यक्ष ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया कि 11 फरवरी 2019 को 5:00 बजे शाम राहुल गांधी ने एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बार चोर शब्द कहकर उच्चारण किया।जानबूझकर "चौकीदार चोर है"कह कर अपमानित किया जो मानहानि की श्रेणी में आता है।कोर्ट ने मामले को बतौर वाद दर्ज कर पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 18 फरवरी तिथि नियत किया।
भारतीय जनता पार्टी के  राष्ट्रीय युवा मोर्चा संघटन के अध्यक्ष  पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को बार-बार चौकीदार चोर है कहने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्लीनचिट देने के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री को संसद में बिना किसी सबूत के  हमारे प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर है कहते और सबूत नही दे देते हैं और बाहर निकलकर मीडिया से भी कहते हैं कि चौकीदार चोर है ।मेरा देश लोकतांत्रिक देश है पूरे देश में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है ऐसे गौरवपुर्ण  प्रधानमंत्री को देश-विदेश को बदनाम किया जा रहा है जिसके कारण मैं दुखी और और आहत हूँ ।इसलिए मैंने अपने अधिवक्ता  के साथ  मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है ।
इस संबंध में वादी के अधिवक्ताओं ने बताया कि स्वतंत्र भारत के गणराज्य की जो  संवैधानिक प्रधान मंत्री का स्टेटस है ।जो देश के माननीय हैं। उसके खिलाफ राहुल गांधी द्वारा कई बार टिप्पणी की गई है ।जिसे लेकर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा और अखबारों पेपर के माध्यम से जानकारी दी गई जिसके लिए मैंने सीजीएम कोर्ट में कंप्लेंट दाखिल किया है जिसको संज्ञान में लेते हुए सीजेएम ने  जिसकी सुनवाई के लिए 18 तारीख को बुलाया  है।

50 लाख लोगों को घर जाकर उनके घरों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता झंडा,स्टिकर लगाएंगे-मनीष शुक्ला

जौनपुर- मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत आज जौनपुर में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने अपने आवास पर झंडा और स्टीकर लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद है ।
बता  दें कि इस अवसर पर मनीष शुक्ला ने बताया कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने आवास पर झंडा स्टीकर लगा कार्यक्रम को शुरू किया है उत्तर प्रदेश में यह कार्यक्रम 12 फरवरी से 22 तक चलेगा ।10 दिन के  इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में 50 लाख लोगों को घर जाकर उनके घरों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लगाएंगे स्टिकर लगाएंगे । मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत पूरे प्रदेश  2 से ढाई करोड़  लोगों के बीच जाकर लोगों से संपर्क स्थापित करेंगे केंद्र सरकार की जो गरीबों की नीतियां हैं उनको जनता से बताएंगे ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए जो काम किया गया है उसको भी जनता को बताएंगे गन्ने के बावन हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है बिजली का 97 लाख लोगों को  कनेक्शन किया गया है। 22से  23 महीनों में इन सब को जनता के बीच ले जाएंगे । 2019 के चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री  बने इस बात अपेक्षा हम जनता से करेंगे।
एक सवाल के जवाब में मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रियंका वाड्रा का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है नहीं आश्चर्यजनक है नई बात इसलिए नहीं है कि श्रीमती प्रियंका वाड्रा शुरू से रायबरेली और अमेठी में प्रचार करती आई है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार किया था तो कांग्रेस  8 सीट हार गई थी ।आश्चर्यजनक इसलिए नहीं है कि वह एक नामदार परिवार से आती हैं उस परिवार का एक व्यक्ति राजनेता है प्रियंका वाड्रा को जो जिम्मेदारी दी गई है वह एक नई बात है ।वह जिम्मेदारी इसलिए दी गई है जिससे वह अपने पति की रक्षा करना है जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं अपने पति को बचाने के लिए आई है ना कि देश को बचाने के लिए है ।अगर वह चुनौती है तो सबसे बड़ी चुनौती वह राहुल गांधी के लिए साबित होंगी।

एआरटीओ विभाग द्वारा छटवें दिन भी चला निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम

जौनपुर- यातायात सप्ताह कार्यक्रम के दौरान जिले में लगातार चल रहा है एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन यूबी सिंह आज सुबह ही सड़क पर निकल कर हेलमेट पहनने के फायदे और नुकसान के बारे में बताया , तो उसके बाद उन्होंने चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगा कर जागरूप किया जा रहा है तो जनपद के कई स्कूलों में बच्चों को सिखाया जा रहे है की अपने अभिभावकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल करने के लिए जागरूप किया जा रहा है ।
          बता दें कि यातायात सप्ताह के छठवें दिन आज फिर चला लोगों निःशुल्क हेलमेट देने का सिलसिला जारी रहा है ,इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन यूबी सिंह,यात्रिकर /मालकर अधिकारी स्मिता वर्मा,कार्यालय वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव, जय सिंह सहायक लिपिक,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव प्रवर्तन सिपाही अनिल सिंह,पंकज सिंह,भोलानाथ सिंह,अलखनाथ तिवारी व विभाग के सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

जिले में लगातार हो रही हत्याओं से थर्राया जौनपुर ,अचानक क्राइम का पारा चढ़ा,जिम्मेदार मौन ?

जौनपुर-दबंगो ने दिया हत्या को अंजाम, पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के चलते दो युवको ने एक व्यक्ति को लाठी और डंडो से मारकर उतारा मौत के घाट,5800 रुपये के लेनदेन में हुई गोरख की हत्या, प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस के सामने आरोपियों का नाम किया उजागर, मामले की जांच में जुटी पुलिस,जफराबाद थाना क्षेत्र का मामला,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार और एसओ जफराबाद मय फोर्स मौके पर पहुँच कर जांच जुट गए, मौके एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया दो युवको ने करीब आधे घण्टे तक शराब पीकर मारा पीटा, दोनों युवकों के एक युवक शराब सेल्समैन और एक युवक जो बरसठी का बताया जा रहा है,फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्यवाही होगी।

एआरटीओ यूबी सिंह ने सड़को पर बाटें निःशुल्क हेलमेट और चार पहिया वाहनों पर लगवाया रिफ्लेक्टर टेप

जौनपुर- सड़क सुरक्षा के पांचवे दिन आज जनपद के विभिन्न चौराहों पर जिसमे सिपाह,कुत्तूपुर तिराहा, जगदीशपुर तिराहा पर हेलमेट न धारण करने वाले 52 वाहन चालकों एव सीट बेल्ट न पहनने वालो 20 चार पहिया वाहनों का चालान किया गया एव हेलमेट का प्रयोग न करने वाले को निःशुल्क 30 वाहन चालकों को हेलमेट भेंट किया गया उक्त के साथ 110 वाहनो पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया।
इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यूबी सिंह एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन ने , संभागीय निरीक्षक आर सी श्रीवास्तव, यात्रीकर/मालकर अधिकारी स्मिता वर्मा, कार्यालय के सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव,जय सिंह वरिष्ठ सहायक लिपिक , प्रदीप श्रीवास्तव,प्रवर्तन सिपाही पंकज सिंह,अनिल सिंह,भोलानाथ सिंह,अलखनाथ तिवारी,इसके बाद सभी को सडक सुरक्षा का पम्पलेट बाटकर आम जनता को जगरूप करने का प्रयास किया गया।