health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में तीन की मौत सात घायल

जौनपुर- आक्सीजन सिलेंडर  की दुकान में गैस भरते समय हुआ धमाका,अभी आधा दर्जन से ज्यादा घायल व तीन की मरने की सूचना है, कुछ और मलबे में दबे होने की सूचना, लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मातापुर के समीप जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के समीप की घटना, ऑक्सीजन सिलेंडर की दुकान में ब्लास्ट में मौके पर डीएम,एसपी,सीएमओ,
      बता दें कि आज दोपहर में एक मकान में आक्सीजन सिलेण्डर की दुकान पर आक्सीजन रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और तीन मरने की सूचना ,इस मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की सूचना है,ब्लास्ट बहुत ही तगड़ा होने के कारणएक मंजिला मकान होने के कारण ।

अनियंत्रित बाइक सवार खड़े ट्रक में घुसा एक की मौत एक कि हालत नाजुक

जौनपुर- जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज स्थित डीहजहनिया पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की देर रात्रि बाइक सवार युवक खड़ी ट्रक में  पीछे से जा घुसे  जिससे बाइक चला रहे युबक  की मौके पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए घायल को जिला अस्पताल ले गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसाय  लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी  सन्दीप 18 वर्ष अपने परिचित डीहजहनिया निवासी कमलेश के साथ रात्रि करीब 11 बजे बाइक से जौनपुर की ओर जा रहे थे। फतेहगंज के समीप डीहजहानिया स्थित पेट्रोल पम्प के समीप  सड़क पर खड़ी ट्रक के पीछे से बाइक सहित अंदर घुस गए । जिससे मौके पर ही बाइक चला रहे सन्दीप की मौत हो गई, जबकि कमलेश का सर  पर गंभीर चोटे आई। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष बक्शा अरविंद कुमार यादव ने ट्रक व बाइक को थाने ले गए।

आजमगढ़, दफ्तर में घुसकर एआरटीओ से बदसलूकी

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के हरवंशपुर मुहल्ले में स्थित दफ्तर में घुसकर मंगलवार की दोपहर एक मनबढ़ युवक ने एआरटीओ के साथ अभद्रता की और हंगामा किया। 
नशे में धुत आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल मुआयना करवाया। फिलहाल केस दर्ज करने के लिए तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा था।
   डीएम और एसपी आवास के ठीक पीछे आरटीओ और एआरटीओ का दफ्तर है।
 मंगलवार की दोपहर एआरटीओ आरएन चौधरी अपने दफ्तर में थे। इस दौरान कार्यालय में कई फरियादी और विभागीय लोग मौजूद थे। 
तभी नशे में धुत एक मनबढ़ किस्म का युवक पहुंचा और एआरटीओ को गालियां देते हुए मारने के लिए झपटा। हालांकि मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर सिधारी थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी को अपने साथ लेकर थाने चली गई।
 एआरटीओ आरएन चौधरी ने बताया कि युवक नशे में था। वह किस मकसद से हमलावर हो गया, यह अभी पता नहीं चल पाया है। युवक के होश में आने पर उससे कारण पूछने के बाद ही केस दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी जाएगी। 
इस संबंध में एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उसका मेडिकल मुआयना कराया गया है। केस दर्ज करने के लिए तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा।

जब एसपी जौनपुर ने किया बाइक से औचक निरीक्षण,खामियां देख भड़के एसपी तो कुछ की सराहना

जौनपुर- पुलिस अधीक्षक जौनपुर आशीष तिवारी ने आज शहर क्षेत्र में मोटर साइकिल से किया गया औचक निरीक्षण,खामियां मिलने पर लगाई गई फटकार, वहीं कुछ पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर सतर्क पाए जाने पर की गयी सराहना।

   श्री आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आज दिनांक 27.03.2019 को दोपहर में मोटर साइकिल से स्वयं शहर क्षेत्र ( लाइन बाजार,कचहरी,जेसिस चौराहा,सिपाह चौकी, पचहटियां तिराहा एवं प्रसाद तिराहा ) का भ्रमण कर पुलिस व्यवस्था का जायजा  लिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय जेसिस चौराहा पर अचानक पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था,पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में यातायात बिल्कुल सामान्य पाया गया, ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को सतर्क पाए जाने पर उनकी सराहना की गयी एवं किसी भी दशा में जाम न लगने एवं जनता की हर सम्भव मदद हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात सिपाह चौकी पर पहुंच कर चौकी का औचक निरीक्षण किया गया,यातायात व्यवस्था में खामियां मिलने पर चौकी प्रभारी को फटकार लगाई गयी एवं चौकी प्रभारी सिपाह को साफ-सफाई,बालीबाल खेल जिससे पुलिस कर्मचारी स्वस्थ्य रहे एवं जनसमस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पचहटियां तिराहे पर पहुंच कर पुलिस बल द्वारा की जा रही चेकिंग व्यवस्था को चेक किया गया, चेकिंग कर रहे कर्मचारी गण को सतर्कता पूर्वक चेकिंग करते हुए पाए जाने पर उनकी सराहना की गयी एवं चेकिंग में आमजन,महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो,सभी से सौम्य एवं मृदुल व्यवहार करने की हिदायत दी गयी ।
       पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि मोटर साइकिल से औचक निरीक्षण किसी भी थाना क्षेत्र एवं किसी भी समय मेरे द्वारा किया जा सकता है । औचक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनोद कुमार मिश्रा मौजूद रहे ।

जब रवि किशन ने लोकसभा के पिछले चुनाव में कहा था कि जिंदगी झण्ड बा....फिर भी घमण्ड बा....

भूपेंद्र सिंह गर्गवंशी
जिन्दगी भी गजब की होती है..........कुछ वर्ष पहले हमारे यहाँ एक आयोजन में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन आए हुए थे, उन्होंने कहा था कि- जिन्दगी झण्ड बा फिर भी घमण्ड बा.........। आज जब इलेक्शन का मौसम चल रहा है तब जिन्दगी शब्द काफी याद आ रहा है। आये भी क्यों न........भाजपा ने कई बुजुर्ग नेताओं की बची-खुची जिन्दगी झण्ड कर दिया है, यानि उनकी उम्र की अधिकता को देखते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया साथ ही टिकट भी नहीं दिया। वहीं समाजवादी पार्टी के बुजुर्ग एवं संस्थापक नेता जी अब भी चुनावी मैदान में ताल ठोंके खड़े हैं। 
सोशल मीडिया की नित्य नियमित बदलती खबरों को देख सुनकर मन खिन्न हो जाता है। कब, कौन, कहाँ और किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा यह समझ पाना मुश्किल हो गया है। सेलीब्रिटीज और ग्लैमर की दुनिया में चकाचौंध फैलाने वाली तारिकाओं की चुनाव लड़ने सम्बन्धी खबरें तो मुझ जैसों की जिन्दगी हलकान कर रहीं हैं। 
उम्र पचपन, दिल बचपन.............मरहूम कादर खान साहब याद आने लगे। कांग्रेस जैसी वयोवृद्ध राजनैतिक पार्टी ने चुनावी भवसागर पार करने के लिए अपनी कश्ती का पतवार प्रियंका वाड्रा के हाथों में सौंप दिया है। कहना नहीं होगा कि इस युवा काँग्रेस स्टार ने युवाओं का मन मोह लिया है। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका वाड्रा की वजह से कांग्रेसी मानसिकता के बुजुर्गवार लोगों की झण्ड हुई जिन्दगी में एक बार फिर से रौनक लौट आई सी दिख रही है।
अपने राम तो बस एक ही आस लगाए बैठे हैं कि कब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी राजनीति में उतरें और हमें भी झण्ड हुई जिन्दगी संवारने का मौका मिले। बताइए कौन बेवकूफ होगा जो इन युवा तारिकाओं को छोड़कर किसी खूसट और घिसे-पिटे वयोवृद्ध नेता की तरफ देखे भी। हमने भी कड़ुवा तेल, लंगोटी अपने तखत के सिरहाने रख रखा है। 
ड्रीम गर्ल........... स्वप्न सुन्दरी........... हेमा मालिनी के बारे में सुन रहा हूँ कि बीजेपी ने उन्हें मथुरा से एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। क्या बेवकूफी है........70प्लस में अब ग्लैमर कहाँ........? जया प्रदा के बारे में पता चला है कि उन्होंने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया। इसके पहले मौसमी चटर्जी भी भाजपा की सदस्यता ले चुकी हैं। माफी के साथ कहना चाहूँगा कि ये सभी फिल्मी तारिकाएँ टाइमबार्ड हो चुकी हैं। रही बात सपना की तो इस समय युवा दिलों की धड़कन बनी इस सेलीब्रिटी के बावत कुछ भी नहीं कहना। पता चला था कि प्रियंका वाड्रा की वजह से सपना ने कांग्रेस ज्वाइन किया था परन्तु खबर झूठी निकली पता लगा कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष भोजपुर सिने स्टार व सिंगर मनोज तिवारी ने सपना चौधरी को बीजेपी की तरफ खींच लिया.........। यह खबर कहाँ तक सही है ये सोशल मीडिया जाने............। 
लोस चुनाव 2019 में हमने किसी के मुँह से कोई ऐसा भाषण नहीं सुना है जिसमें देश के विकास के लिए आवश्यक मुद्दे शामिल हों। चौकीदार..........चौकीदार..........हम भी चौकीदार..............चौकीदार चोर है..........चौकीदार प्योर है............इण्डिया का क्योर है.........पप्पू नादान है...........उसको कुछ नहीं आता...........इस तरह की आरोप-प्रत्यारोप जो सोशल मीडिया में छाये हुए हैं पढ़-देखकर खीझ होने लगी है। जिसकी जिन्दगी झण्ड न भी हुई हो यह सब पढ़-देख कर हो जाएगी। 
पिछले महीने जब चुनाव की रणभेरी नहीं बजी थी तब केन्द्र की सरकार द्वारा लघु सीमान्त/सीमान्त किसानों को 6000 रूपए वार्षिक सहयोग किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जाने की कवायद चल रही थी। अधिकांश किसान पहली किश्त 2000 रूपए की पाने में कामयाब भी रहे, ठीक उसी तर्ज पर अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने देश के 20 प्रतिशत अति गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रूपए दिए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि यदि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में 600 रूपए प्रतिमाह की दर से भेजा जाएगा। यह तो रही पी.एम. मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की बातें.......। 
बीते महीनों में देश की केन्द्र सरकार और फौज द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए जो काफी दिनों तक चर्चा का विषय बने रहे। जैसे सर्जिकल स्ट्राइक, एअर स्ट्राइक.........। पाकिस्तान धरती पर स्थापित खतरनाक आतंकी ठिकानों पर बमबारी की घटना अभी भी चर्चा में है। सरकार विरोधियों को इसका पुख्ता सबूत चाहिए। सोशल मीडिया में अब भी बहस जारी है। इसके अलावा रक्षा सौदों व खरीद में कथित कमीशनखोरी भी काफी चर्चा में रही। 
विजय माल्या, नीरव मोदी के पूर्व जीएसटी व नोटबन्दी ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए विपक्षियों व विरोधियों का भरपूर सहयोग दिया। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, बुलेट ट्रेन ने मोदी सरकार को घेरने में काफी मदद की। 
चुनावी मौसम चल रहा है। हवलदिल, विक्षिप्त से लेकर चोर उचक्कों, महिलाओं और ट्रान्सजेण्डर्स तक ने चुनावी मैदान में उतर कर एक दूसरे से ताल ठोंक कर दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। जीन्स पहनने वाले धोती कुर्ता, साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट में लिपटे हुए रोड शो करने लगे हैं। मुद्दे की कोई बात नहीं.......आरोप-प्रत्यारोप भाषणों में............अमीर और गरीब परखने व तदनुसार चुनावी वायदे कर सब्जबाग दिखाकर मतदाताओं को बेवकूफ बनाने की मुहिम जारी..............। राजेश खन्ना अभिनीत पुरानी फिल्म रोटी का वह गाना- ये पब्लिक है सब जानती है.....पब्लिक है..........। 
एक तरफ हमें लालकृष्ण आडवाणी का झण्ड हुआ बुढ़ापा तो दूसरी तरफ मुलायम सिंह साहब की लौटती जवानी की याद आ रही है। काश! मोदी, शाह और बीजेपी के अन्य दिग्गज आडवाणी साहब के नजदीकी रिश्तेदार होते तो शायद उन्हें भी यह दिन न देखना पड़ता कि उनका टिकट गांधीनगर लोकसभा से ही कट जाए। भला हो लायक बेटे अखिलेश का जिसने बुआ और बबुआ के महागठबन्धन के बावजूद अपने बूढ़े पिता मुलायम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतरने की आजादी दी है। 
फिलहाल...............क्या कुछ लिखा जाए........क्या न लिखा जाए........समझ से परे है। राजनीति के पारम्परिक सौदागरों की दुकानें सज गई हैं। लाखों/करोड़ों का वारा-न्यारा होने लगा है। जातिवाद, सम्प्रदायवाद, वंश व परिवार वाद हावी है। आम आदमी वही जो मतदाता है, जिसकी जिन्दगी झण्ड है फिर भी इस चुनाव के वक्त मतदाता के रूप में उसको भी घमण्ड है। 

अंतर्जनपदीय दो चोरों को चोरी के चार मोटरसाइकिल, एक कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर- एसपी आशीष तिवारी के कुशल दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष सिंगरामऊ अजित कुमार सिंह जनपद में लगातार बढ़ रहे वाहन चोरों के नए कारनामे सुनने में आ रहा है , आज सिंगरामऊ पुलिस को एक बडी कामयाबी मिली जब चोरी के वाहन को बेचने हेतु ले जा रहे चोरी के  4 अदद मो0सा0  व  एक कट्टा मय जिन्दा कारतूस सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनके गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्वेक्षण में दिनांक 25.03.2019 को थानाध्यक्ष सिंगरामऊ श्री अजीत सिंह मय टीम को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर पीली नदी के उस पार घेराबन्दी कर समय करीब 20.40 बजे दो शातिर वाहन चोरों को बेचने हेतु  ले जा रहे 4 मो0सा0 सहित गिरफ्तार किया गया । सख्ती से पूछने पर अभि0गण ने बताया कि मो0 सा0 को आज बेचने के लिए ले जा रहे थे । गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर अभि0गण के विरूद्ध थाना सिंगरामऊ पर मु0अ0सं0 52/19 धारा 411/413/419/420/467/468/471 आईपीसी व मु0अ0सं0 53/19 धारा 3/25 A. ACT  का अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
राजू निषाद पुत्र गौरीशंकर निषाद निवासी सिरकिना थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
दिलीप निषाद पुत्र रामचन्दर निवासी सिंघावल थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरणः- 
एक सुपर स्पेलेण्डर रंग काला नम्बर UP62AQ0604 चेचिस नं0 MBLJA05EME9G00100 व इंजन नं0 JA05ECE9F28685
एक सुपर स्पेलेण्डर रंग काला नम्बर UP62BB6025 चेचिस नं0 MBLJA05EME9M15362 व इंजन नं0 JA05ECE9M15452
एक मो0सा0 TVS स्पोर्ट रंग लाल बिना नम्बर चेचिस नं0 MD625MF55FD25430 व इंजन नं0 DF5BF1159737
एक मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस UP62L3038 चेचिस नं0 07D-16C32684 व इंजन नं0 07D15M27247 
एक अदद कट्टा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
श्री अजीत कुमार सिंह थानाध्यक्ष सिंगरामऊ जौनपुर।
उ0नि0 अजय कुमार सिंह थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
हे0का0 अंगद प्रसाद चौधरी थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
का0 रहमत अली थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
का0 अनुज प्रताप सिंह थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
सिंगरामऊ पुलिस ने चोरी के वाहन बेचने जा रहे दो 

ओपी राजभर का भाजपा 24 घण्टे का दिया अल्टीमेटम आज खत्म, मांगे न मानने पर कांग्रेस के साथ जा सकते है राजभर,कांग्रेस 8 सीटे देने को तैयार

जौनपुर- भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया था कि 5 सीटे अगर बीजेपी नही देती है तो भाजपा के गठबंधन से बाहर हो जाएंगे।
       सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज ओपी राजभर कांग्रेस के सम्पर्क में है जो 8 सीट ओपी राजभर को देने पर अंदर खाने सहमति या यूं कहें कि बातचीत हो गयी, आज देर शाम बीजेपी से ओमप्रकाश राजभर के बाहर होने की खबर आ जाये तो कोई आश्चर्य की बात नही होगी।
      वही दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस कर निषाद राज पार्टी के अध्यक्ष ने सपा के साथ गठबंधन का ऐलान किया है,इस गठबंधन से सपा बसपा के गठबंधन को एक तरफ तो बल मिलेगा तो दूसरी तरफ भाजपा के गठबंधन को कम करने के लिए सभी विरोधी एक जुट हो गए है।

स्मृति ईरानी और प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम निरस्त

जौनपुर सदर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मछलीशहर लोकसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का कार्यक्रम  निरस्त!
जौनपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी और जलालपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि होंगे!यह जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने दी!

तेज रफ्तार बस का स्टेरिंग फेल होने से बस व ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन घायल,दो की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर

जौनपुर-रामपुुुर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के कोट गांव के समीप तेज रफ्तार बस की स्टेरिंग फेल होने से बस व  ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया बताया जाता है कि भदोही की तरफ से बस आ रही थी व  मडियाहूं  की तरफ से ट्रक जा  रही थी कोटी गांव के पास बस ड्राइवर बस को घुमाने का प्रयास  तभी गाड़ी की स्टेयरिंग फेल होने से सीधे ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए इसमें तीन को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जिसमें विजय प्रकाश सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र शीतला प्रसाद निवासी सकरा दूसरे सरिता देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी आशापुर तीसरी अनीता देवी पत्नी दीनानाथ उम्र 40 वर्ष निवासी गन्धौना को को जिला अस्पताल रेफर किया गया वहीं सुदामा देवी पत्नी बैजनाथ सरोज निवासी सरना उम्र 45 वर्ष दीनानाथ उम्र 46 वर्ष पुत्र लालमन निवासी गन्धौना   पिंकी श्रीवास्तव उम्र 24 वर्ष निवासी नरहरपुर पुत्री सच्चिदानंद को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरहम पट्टी की गई घटना की सूचना पाकर रामपुर की पुलिस मौके पर जाकर ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर लेकर आई । पुलिस का इस बारे में कहना है घायलों से  लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

लाइनबाजार पुलिस ने एक असलहा तस्कर को पांच देशी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए  आए दिन क्षेत्र के अपराधियों और इनामी बदमाशों की धरपकड़ जारी है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए लाइन बाजार पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देश पर एक शातिर अपराधी को 5 अवैध तमंचे के साथ थाना क्षेत्र के कुद्दुपुर के एक बगीचे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि अपराधी के बारे में क्षेत्राधिकारी नगर निपेंद्र कुमार ने बताया कि लाइन बाजार पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक आदमी कुद्दुपुर   में दो तमंचे के साथ खड़ा है और बीच में की चक्कर में किसी पर जा कर रहा है इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया उसके पास से 32 बोर का तमंचा व 12 बोर का एक देसी तमंचा वह कारतूस भी बरामद किया है यह कहां से बन रहा था कहां जाने वाला था इसकी जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल अकेले ही वहां पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहा था,स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा था कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी  तमंचे के साथ एक प्राथमिक विद्यालय कुद्दुपुर के पास खड़ा है जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर पकड़ने का प्रयास किया। इस पर अपराधी ने पुलिस पर फायर कर दिया लेकिन फायर मिस कर गया  जब तक कुछ करता तब तक पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ा गए अपराधी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मुकेश सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोपीपुर जफराबाद होना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से 4 देसी तमंचा 32 बोर का व एक देसी तमंचा 12 बोर का देसी  कारतूस बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का बिना नाम लिए कह दी ये बड़ी बात

साभार विकास कपिल
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने आतंकी अजहर मसूद काे लेकर बड़ा बयान दिया है। सहारनपुर में  कल  रैली काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, जैसे आेसामा बिन लादेन बेमाैत मारा गया था इसी तरह से अजहर मसूद भी बेमाैत मारा जाएगा।
मुख्यमंत्री यहां बेहट के याेगी आदित्यनाथ रविवार काे यहां बेहट क्षेत्र के गांव भाैरा कला में चुनावी सभा काे संबाेधित करत रहे थे। इस सभा का नामा नामांकन रैली दिया गया। मंच से बाेलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, एक आतंकवादी है ''अजहर मसूद'' इतना कहकर बाेले कि, आपने आेसामा बिन लादेन का नाम सुना हाेगा, जैसे वह मारा गया था एेसे ही अजहर मसूद भी बेमाैत मारा जाएगा।
इतना कहने के बाद याेगी आदित्यनाथ ने अजहर मसूद काे सहारनपुर से जाेड़ते हुए कहा कि, चिंता मत कराे, लेकिन इस सहारनपुर में भी अजहर मसूद का एक दामाद आकर उसी की भाषा बाेलता है एेसे में आज यहीं आपकाे (मतदाताआें काे) तय करना है कि अजहर मसूद की भाषा बाेलने वाला चुनाव जीतेगा या फिर माेदी का सिपेहसलार राघवलखन पाल शर्मा चुनाव जीतेगा ? इस तरह मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने बगैर नाम लिए ही बड़ी बात कह दी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कह दिया कि, राघव लखनपाल काे वाेट देकर जिताआे ताकि वह अजहर मसूद की भाषा बाेलने वाले ''ताेताे'' काे वह राैंदने का काम कर सकें।P

भासपा के ओमप्रकाश राजभर 5 सीटों के लिए अड़े, भाजपा को दिया कल तक का अल्टीमेटम,जौनपुर का सियासी पारा पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के नाम को लेकर एक बार फिर गर्म

लखनऊ- भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज भाजपा को कल तक का दिया अल्टीमेटम, जौनपुर,मछलीशहर, घोषी,लालगंज, अम्बेडकरनगर,चन्दौली की सीट न मिलने पर अकेले लड़ेगी चुनाव।
        बता दें कि इस सियासी घमासान से जौनपुर की राजनीति एक बार फिर गर्मा गयी है क्योंकि भासपा से पूर्व सांसद धनन्जय सिंह जौनपुर के लिए दाव लगाए बैठे है,अब देखना यह है कि ओम प्रकाश राजभर का ये सियासी चाल कामयाब होती है कि  भाजपा उनको एक बार दरकिनार करने की हिमाकत जुटा पाती है क्योंकि बताया यह जाता है कि कैबिनेट मंत्री राजभर का अपनी बिरादरी के पूरे प्रदेश में करीब 2-3 फीसदी वोट बैंक पर कब्जा है जिसको बीजेपी दरकिनार नही कर सकती है लेकिन अगर बीजेपी राजभर को ये पांच सीटें दे देती है तो भाजपा को अपने लोगों का विरोध भी झेलने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा,
       बहरहाल अगर पूर्व सांसद धनन्जय सिंह अगर यह सियासी कामयाबी मिलती है तो उसमें ओमप्रकाश राजभर की भूमिका अहम होगी और उधर दूसरी तरफ जनपद की राजनीति एक अलग इतिहास लिखने में कामयाब होगी, क्योकि पूर्व सांसद का अपना एक वोट बैंक है और राजभर के वोट बैंक व भाजपा के वोट बैंक को मिला लिया जाय तो क्षत्रिय सांसद एक बार फिर जनपद में अपना परचम लहराने में कामयाब होगा,अब देखना ये जौनपुर की सियासी की करवट बदलती है लेकिन पूर्व सांसद के आने से सभी अन्य दलों के समीकरण में सेंध लगनी लगभग तय है, सभी विरोधी  इस जुगत में लगे है कि पूर्व सांसद की गणित सफल न हो तो सपा बसपा गठबंधन की जीत लगभग पक्की हो।जाएगी।

बसपा ने मछलीशहर से उतारा टी राम को,सियासी हलचल तेज

जौनपुर। आज काफी इंतजार के बाद बसपा ने मछलीशहर सुरक्षित सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया है। लेकिन अभी जौनपुर सीट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। आज बसपा के पूर्व सांसद व सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने सपा-बसपा के संयुक्त सम्मेलन में मछलीशहर सुरक्षित सीट पर टी राम को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा किया। 
टी राम 2012 विधानसभा चुनाव में वाराणसी के अजगरा सुरक्षित सीट पर बसपा के विधायक चुने गये थे। इससे पूर्व वे बसपा शासनकाल में पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर पद पर तैनात रहे है।

भाजपा ने जारी की 184 प्रत्याशियों की सूची, बागियों को दी गयी सूची में तवज्जो


लखनऊ - आज बीजेपी की 184 प्रत्याशियों की।सूची जारी की गई है,पहली सूची आज देर रात जारी की गई,जेपी नड्डा ने जारी की यह सूची 24upnews पर
नरेंद्र मोदी- वाराणसी
राजनाथ सिंह-लखनऊ
अमित शाह-गांधी नगर
हेमा मालिनी - मथुरा
साक्षी महाराज-उन्नाव
स्मृति ईरानी -अमेठी
एसपी सिंह बघेल-आगरा
नितिन गडकरी- नागपुर
सत्यपाल सिंह-बागपत
किरण रिजूजू-अरुणांचल पूर्व
संजीव बलियानी-मुजफ्फरनगर
डॉक्टर महेश शर्मा-गौतमबुद्ध नगर
बीके सिंह-गाजियाबाद
जितेंद्र सिंह-उधमपुर
राजीव राखनववाल-सहारनपुर
कुंवर सिंह तवंर-अमरोहा
सतीश कुमार गौतम-अलीगढ़
परमेश्वर लाल सैनी-सम्भल
राजेन्द्र अग्रवाल-मेरठ
संजय शर्मा राव-अकोला
कपिल मुनेश्वर-भिवंडी
पुनम।महाजन-महाराष्ट्र उ0मध्य मुंबई
राय साहब पाटिल-
सन्तोष गैंगवार
बाबुल सुप्रियो-आसनसोल

राकेश श्रीवास्तव,अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद की तरफ से होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- राकेश श्रीवास्तव,अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद की तरफ से होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- जनपदवासियों को डॉ0 संजय सिंह, कमला हॉस्पिटल की तरफ से होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- जनपदवासियों को डॉ0 संजय सिंह, कमला हॉस्पिटल की तरफ से  होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- उदय वीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन की तरफ से सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- उदय वीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन की तरफ से सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

आचार संहिता लागू होने के बाद जौनपुर में पहली बार पकड़ाया 15 लाख नगद

जौनपुर-  एसएसपी आशीष तिवारी के  निर्देशन में चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी के समीप थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह एवम चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने वाहन चेकिंग के दौरान एक इंडिका कार से 15 लाख रुपये नगद बरामद किया। पूछताछ के दौरान इंडिका सवार स्वयं को मेहनाजपुर स्थित इलाहाबाद बैंक का कर्मी बताया बरामद 15 लाख रुपये से सम्बंधित कागज न दिखा पाने की स्थिती में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर स्पेशल गठित टीम उड़न दस्ता और इनकम टैक्स के हवाले कर दिया। कथित बैंक कर्मी से इस मामले अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है। बताते चलें कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद जनपद में इतनी बड़ी रकम पहली बार पकड़ी गई है।

दिव्यंगता का अगर समय से इलाज हो तो समय से हो सकता है ठीक-डॉ0जितेंद्र जैन

  1. जौनपुर सामाजिक  संस्था एवं त्रिशला फाउंडेशन इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चो के लिये  निःशुल्क परामर्श एवं परीक्षण शिविर रचना विशेष विद्यालय जौनपुर डॉ जितेंद्र कुमार जैन द्वारा परीक्षण किया गया।इस अवसर पर काफी संख्या दिव्यांग बच्चो के माता पिता के साथ पहुचकर शिविर में इलाज कराया।

डाॅ. जितेन्द्र कुमार जैन बाल अस्थि रोग एवं सेरेब्रल पालसी विशेषज्ञ ने बताया कि ठीक समय पर इलाज हो तो दिव्यांगता खत्म हो सकती है ।अगर आपका बच्चा चलना, बैठना व खडे़ रहना या तो देर से शुरू कर रहा है, या फिर चलने-फिरने व बैठने में पूरी तरह से असहाय है तो उसे जल्द से जल्द जांच के लिए चिकित्सक के पास ले जाएं।अगर समय से इलाज शुरू किया जाए तो 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे सामान्य हो सकते हैं।आधुनिकतम इलाज के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ. जैन ने बताया कि जन्म के दौरान या बाद में मस्तिश्क के कुछ भाग के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बच्चों में चलने-फिरने, बोलने व सुनने की समस्या आती है। इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी हैं। इसके अलावा बहुत सी अन्य बाल अस्थि समस्याओं जैसे हाथ व पैरों की हड्डियों का न बनना, हाथ व पैरों में तिरछापन व छोटापन आदि का भी इलाज संभव है। आज इलाज की आधुनिकतम तकनीक जैसे एन0डी0टी0, एस0आई, टी0आर0पी0, एम0आर0पी और सर्जरी की आधुनिकतम तकनीको से ऐसे बच्चे सामाज की मुख्य धारा में जुड रहें है। केंद्र सरकार द्वारा तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर इसमें लगभग ₹100000 तक का खर्च भी सरकार बन कर के इन को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है
शिविर में आये डॉ क्षितज कुमार शर्मा ने बताया कि आजकल बच्चों में दिव्यंगता होना एक कारण यह भी है की परिवार के द्वारा प्रॉपर तरीके प्रसव नहीं कराया जा रहा है। कुछ लोग यूट्यूब देखकर खुद ही तो करने लगे हैं। अभी कुछ दिनों पहले एक दंपत्ति द्वारा यूट्यूब देखकर खुद से प्रसव कराया जा रहा था जिसमें बच्चे और मां दोनों की मौत हो गई ।दिव्यांगता बच्चों में आने का एक कारण यह भी है गूगल पर चेक कर लोग खुद ही डॉक्टर बनकर अपना इलाज कर रहे हैं। इसके लिये अनक्वालिफाइड डॉक्टरों द्वारा प्रसव कराया जाना भी जिम्मेदार है। यदि प्रसव के दौरान 2 मिनट भी ऑक्सीजन  बच्चे को ना मिले तो दिमाग पर इसका प्रभाव पड़ेगा ।कई बार मां के पेट में नाल फसाने के कारण भी ऑक्सीजन न मिलने के कारण ऐसी स्थिति होती है।यह  भी जरूरी है कि जब बच्चे पैदा हो तो वहां पर एक बच्चे का डॉक्टर आवश्यक है।
शिविर में अभिभावक जागरूकता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सेरेब्रल पालसी के बारे में बच्चो के अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दिया ।

साड़ के हमले से वृद्ध घायल, हालत नाजुक, रेफर

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के खोइरी गांव में राजेन्द्र तिवारी 75 वर्ष नामक वृद्ध पर साड़ से हमला बोल दिया। इस हमले में वह गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री तिवारी शनिवार को तड़के अपने बिस्तर से उठकर शौच हेतु घर के बाहर लगे इण्डिया मार्का हैण्डपम्प पर पानी ले रहे थे। इसी दौरान साड़ ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। किसी तरह अपना जान बचाकर उन्होंने आवाज लगायी जिस पर परिवार सहित अगल-बगल के लोग जग गये। लोगों ने किसी तरह साड़ के हमले से राजेन्द्र को छुड़ाये लेकिन तब तक वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिये गये। उधर ग्रामीणों ने साड़ को एक घर में बन्द कर दिया तथा इसकी सूचना थाना प्रभारी विरेन्द्र कुमार व पशु चिकित्सा अधिकारी बरसठी डा. अजय सिंह को दी गयी। मौके पर पहुंचे सम्बन्धित लोगों ने अगली कार्यवाही शुरू कर दिया है।

शिक्षकों/कर्मचारियों का वेतन माह की पहली तारीख को मिलेः रमेश सिंह

माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय को सौंपा मांगों का ज्ञापन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन कार्यालय प्रभारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि शिक्षकों/कर्मचारियों का वेतन उनके खातों में समय से अवमुक्त नहीं किया जाता है जबकि इस सम्बन्ध में कई बार अनुरोध किया जा चुका है। श्री सिंह ने कहा कि यदि धन उपलब्ध है तो प्रत्येक महीने की पहली तारीख को शिक्षकों/कर्मचारियों के खातों में अवश्य अवमुक्त कर दें, अन्यथा डीआईओएस कार्यालय में संघ तालाबंदी करने को विवश हो जायेगा। इसी क्रम में प्रदेश मंत्री डा. राकेश सिंह ने बताया कि फरवरी माह का वेतन सभी विद्यालयों को आज भी अवमुक्त नहीं हुआ है। प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, मंत्री तेरस यादव, पूर्व मण्डलीय मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

रोटरी क्लब और त्रिशला फाउंडेशन द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प 17 मार्च

सेरेब्रेल पालसी जन्मजात विकलांगता एव बाल अस्थि रोगों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर 17 मार्च को जौनपुर में
जौनपुर-जौनपुर के रासमंडल के गुरुद्वारा के रचना विशेष महाविद्यालय में आगामी 17 मार्च को सेरेब्रेल पालसी जन्मजात विकलांगता एव बाल अस्थि रोगों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर त्रिशला फाउंडेशन इलाहाबाद एव रोटरी क्लब जौनपुर के सयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम।आयोजित किया गया है,इस कैम्प में अगर आपका बच्चा चलना ,बैठना व खड़े रहना या तो देर से शुरू कर रहा है या तो देर से3 शुरू कर रहा है या फिर चलने-फिरने व बैठने में पूरी तरह से असहाय है तो शिविर में आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी,कैम्प में सेरेब्रेल पालसी ग्रसित प्रसिद्ध हास्य कलाकार जय छनियारा सहित 6000 से अधिक सेरेब्रेल पालसी बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने वाले सेरेब्रेल पालसी विशेषज्ञ डा0जितेंद्र कुमार जैन मुख्य परामर्श दाता होंगे,उपरोक्त जानकारी रोटरी क्लब अध्यक्ष रो0रवि मिगलानी और सचिव रो0जय किशन साहू ने दिया।

जौनपुर लोकसभा सीट सपा,बसपा गठबंधन की सीट बसपा से अब सपा के खाते में जा सकती है,

जौनपुर संसदीय क्षेत्र की सीट सपा बसपा गठबंधन की सीट पहले बसपा के खाते में गयी थी,लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओ के विरोध पर आज देर शाम लखनऊ सपा कार्यालय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जौनपुर सीट को लेकर चल रहा है मंथन,इस सीट के बदले सपा की  बलिया की सीट बसपा के।खाते में जा सकती है,इस खबर से जौनपुर में एक बार राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है,क्योकि बसपा के कार्य कर्ताओ की लंबी लिस्ट है जो कई दिनों से लखनऊ में जमे हुए है और वो कार्यकर्ता जो महीनों से जौनपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा से चुनाव लड़ने के सपने संजोए हुए है उनके सपनों पर बसपा सुप्रीमो पानी फेर सकती है,फिलहाल इस खबर से राजनीतिक पंडित अपनी अलग गणित बैठाने में लग गए है।
        अगर नए गणित में ये सीट सपा की झोली में जाती है तो मिनी मुलायम के नाम से प्रख्यात पर्स नाथ यादव के नाम पर पार्टी के आला कमान लगा सकती है मुहर,जिसके लिए पिछले दिनों जौनपुर आये पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह ने पारस को वोट देने बात मंच से की थी,अंदर खाने ये भी चर्चा मुलायम के।कड़े तेवर के चलते अखिलेश को इस सीट के लिए फिर मंथन पर मजबूर होना पड़ा और जल्द इस सीट का बंटवारा का दृश्य साफ हो जाएगा।

जौनपुर के अपराधी हुए बेलगाम एक और पल्सर बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार

जौनपुर-अपराधियों के हौसले बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल से आतंकित कर एक पल्सर बाइक और मोबाइल फोन लूट कर हुए फरार,केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव पुल के समीप की घटना,पुलिस नाकेबंदी में लगी।
     बता दें कि एक तरफ कप्तान जितना ही अपनी टीम को नए नए फरमान कर कुछ नया कर अपराध पर रोक लगाया जा सके,अपराधी है वो कहावत चरितार्थ कर रही है तू डाल डाल में पात पात उसी तर्ज पर जौनपुर के अपराधी कर रहे है, जहां पुलिस एक तरफ खुलासा करते है तो शाम होते होते एक नए घटना को अंजाम दे कर पुलिस के लिए सिर दर्द बन जाता है, अब ये देखना है नवागत एसपी आशीष तिवारी कब तक अपराधियो पर लगाम लगा सकते है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा जो भविष्य के गर्त में छिपा है।

सड़क निर्माण के नाम पर जेई ने कैबिनेट मंत्री के नाम से लिए थे 18 लाख रुपये,रुपये न मिलने पर आरोपियों ने पंकज यादव जेई का किया था दिनदहाड़े अपहरण

जौनपुर-जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल लगानी की बात कहती है तो दूसरी तरफ जौनपुर में लोक निर्माण विभाग में तैनात जेई ने सड़क निर्माण कार्य दिलाने के नाम 18 लाख रुपये मांगे थे, पैसे न मिलने पर कल जेई पंकज यादव अपहरण एसपी आवास के समीप से किया था, पुलिस ने रोडवेज के समीप से किया खुलासा, गिरफ्तार आरोपी ने बताया को जेई को जफराबाद मार्ग चौड़ीकरण व नवीन निर्माण कार्य के लिए 18 लाख रुपये के लेनदेन का मामला,कैबिनेट मंत्री केशव प्रसाद मौर्या के नाम पर जेई ने लिया था 18 लाख रुपया, काम न मिलने पर पैसा वापस मांगने पर न देने पर हमने जेई से रुपये मांगने उनके आवास पर गया था,कल एसपी आवास के समीप से हुआ था अपहरण, लाइनबाजार थाना क्षेत्र का मामला।
       बता दें कि कल दोपहर में एसपी आवास से महज 300 मीटर की दूरी से स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया,अपहरण के खबर जब सोशल मीडिया में चल रही खबरों के दबाव के चलते स्थानीय पुलिस ने इस घटना को चैलेंज मानते हुए करीब 4 घण्टे के बाद अपहरण कर्ताओ के चंगुल से जेई पंकज यादव छुड़ाया, वही इस खुलासे के बाद जौनपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है, क्योकि मामला हाई प्रोफाइल था क्योंकि लोक निर्माण विभाग में काम के नाम पर 18 लाख रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है जिसमे एक कैबिनेट मंत्री का नाम आने से जिले में।चर्चाओं का बाजार गर्म है 


जौनपुर संसदीय से भाजपा के सतीश कुमार सिंह की दावेदारी प्रबल,दूसरे पर मनीष शुक्ला भी दे रही टिकट बंटवारे में कड़ी टक्कर

जौनपुर- भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह मल्हनी प्रभारी का जौनपुर संसदीय क्षेत्र से टिकट की दावेदारी सबसे प्रबल बताई जा रही है फिलहाल भाजपा टिकट बसपा के बंटवारे के आधार पर होगा, अगर बसपा ने सवर्ण कार्ड खेला तो भाजपा को ब्राह्मण पर दांव आजमा सकती है।
फिलहाल अभी जौनपुर सदर से अगर बसपा ने सवर्ण प्रत्याशी पर दाव खेला तो सतीश कुमार इस बार सन्तोष करना पड़ सकता है तो भाजपा किसी ब्राह्मण प्रत्याशी पर भी दांव खेल सकती है, लेकिन अंदर खाने सतीश कुमार सिंह ,मनीष शुक्ला बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता , सीमा द्विवेदी पूर्व विधायक, केपी सिंह जो मौजूदा समय मे सिटिंग सांसद है इनको भी हल्के आंकना गलत बात होगी।
      जब तक भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सभी मानकों की जांच कर रही है एलआईयू की रिपोर्ट व अन्य जांच पर जोरों से जुटी है कि किसके टिकट पर मुहर लग सके।

आज मायावती जौनपुर की सीट पर अशोक सिंह के नाम पर लगा सकती है मुहर

जौनपुर- आज हो सकता है बीएसपी के टिकट का ऐलान, जिसमे अशोक सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है,बहन जी अभी सवर्ण के वोटों को बंटवारे को देखकर टिकट बांट सकती है ,फिलहाल बसपा के टिकट पर भाजपा की निगाहें लगी हुई है,क्योकि बसपा और भाजपा दोनों पर सवर्ण होने से वोट कट सकता है,इसलिये दोनों पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निगाह बनी हुई है तो दूसरी तरफ पूर्व सांसद धनन्जय सिंह भी अपना राजनीतिक गुणा गणित में भी लगे है लेकिन अभी किसी के पत्ते साफ नही दिख रहे है।
     बता दें कि कल लखनऊ में बसपा की मीटिंग हुई थी जिस पर कई नामों पर चर्चा हुई जिसपर सबसे आगे अशोक सिंह का नाम चर्चा पर है जिस पर मायावती को अंतिम मुहर लगाना बाकी है।

मछलीशहर(सु0) से दिग्विजय सिंह गिहार भाजपा के हो सकते है प्रत्याशी

जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव  की तारीख का ऐलान हो चुका है और सभी पार्टियाँ अपने प्रत्याशियों की घोषणा मे जातीय गुणा-भाग मे व्यस्त है लेकिन इस विषय मे सबसे महत्वपूर्ण सीट मछलीशहर(सु) बनी हुई है। इस सीट पर भाजपा जनपद के केराकत के रहने वाले दिग्विजय सिंह गिहार की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है जिसको संघ और पार्टी आलाकमान की तरफ से हरी झंडी मिलने की सूचना है, सूत्रों के हवाले से खबर है फिलहाल जब तक किसी का टिकट फाइनल न ही जाए लोग अपने आने तरीके से टिकट के जुगत में लगे है।
       बता दें कि मछलीशहर लोकसभा सीट लोकसभा प्रत्याशी के रूप में आधा दर्जन से ज्यादा लोग टिकट की जुगत में लगे हुए है उसमे सबसे आगे दिग्विजय सिंह उसके बाद बांके लाल सोनकर,बसन्त कुमार का भी नाम आ रहा है, सभी प्रत्याशी अपनी अपनी गुणा गणित में लगे हुए है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की पार्टी किसको चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी देती है।

जौनपुर पुलिस ने 6 घण्टे के बाद अपहरण कर्ताओ के चंगुल से जेई को गैर जनपद से छुड़ाया,ली राहत की सांस

जौनपुर- जूनियर इंजीनियर 6 घण्टे बाद पुलिस ने नाटकीय ढंग से सकुशल किया बरामद,पुलिस ने ली राहत की सांस, लाइनबाजार थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े हुआ था जेई का अपहरण,

जौनपुर में बदमाशो के हौसले बुलंद दिनदहाड़े किया पीडब्लूडी के जेई का अपहरण,जल्द हो सकता है खुलासा

जौनपुर। जिले के पुलिस कप्तान आशीष तिवारी क्राइम कन्ट्रोल करने के लिए वीट पुलिसिंग से लेकर इण्टर नेट तक का इस्तेमाल कर रहे है। वही बेखौफ बदमाश अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है। अभी खुटहन काण्ड की गुत्थी सुलझी नही थी इसी बीच आज दिन दहाड़े बदमाशो ने पीडब्लूडी के जूनियर इंजीनियर का अपहरण डाक बंगले के पास से करके पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। हलांकि पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाई दो घंटे के भीतर ही जूनियर इंजीनियर को सही सलामत खुटहन रोड़ पर स्थित मल्हनी प्लांट से बरामद कर लिया है। घटना के पीछे टेण्डर मैनेजमेंट का मामला सामने आया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गांजीपुर जिले के मूल निवासी पंकज सिंह यादव जिले के प्रांतीय खण्ड में जूनियर इंजीनियर पद पर तैनात है। आज दिन में करीब दो बजे वे लाइनबाजार थाना क्षेत्र के डाक बंगले के पास स्थित सरकारी आवास में मौजूद थे। इसी बीच चार लोग स्कार्पियों से उनके घर पहुंचकर पैसे के लेन देन को लेकर विवाद होने लगा। जूनियर इंजीनियर ने घर के अंदर बाल बच्चो की मौजूदगी बताते हुए आवास कम करने को कहा तो बदमाशो ने घर के बाहर बात करने के लिए बुलाया जैसे ही पंकज घर से बाहर आये तो बदमाशो ने उन्हे जबरदस्ती स्कार्पियों गाड़ी में बैठाकर तेजी से भाग निकले। पति के अपहरण होने की सूचना पुलिस दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी जिसका परिणाम रहा कि दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने पंकज को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से छुड़ाकर लाइनबाजार थाने ले जाकर जांच पड़ताल कर रही है। हलांकि पुलिस अभी इस मामले का खुलासा नही किया है।

15 हजार का इनामी व बर्खास्त दरोगा धीरेंद्र शुक्ला लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ- सहादतगंज में बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड के आरोपी अकील अंसारी का साथी व श्रवण साहू को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने वाला 15 हजार का इनामी बर्खास्त दरोगा धीरेंद्र शुक्ला 3 साल से फरार चल रहा था ।
माफिया व दुर्दांत अपराधी अकील के साथ मिलकर बेगुनाहों का अपहरण कर किया था टार्चर,
हिस्ट्रीशीटर अकील की हत्या की सुपारी देने का आरोप लगाकर श्रवण साहू को फर्जी मुकदमे में फसाने की रची थी साजिश,
मामला उजागर होने पर तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने आरोपी पुलिस कर्मियों को किया था बर्खास्त,

बेटे आयुष की हत्या की पैरवी कर रहे श्रवण की अकील ने जेल में रहते हुए अपने गुर्गों से करा दी थी हत्या।दो साल से फरार पुलिस कर्मियों पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घोषित किया था 15 हजार का ईनाम,ठाकुर गंज पुलिस ने आज देर रात अलीगंज से बर्खास्त दरोगा को किया गिरफ्तार।

जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष को भाजपा ने बनाया मीडिया पैनलिस्ट, पत्रकारों और शुभचिंतको में खुशी की लहर

जौनपुर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय ने जौनपुर पत्रकार संघ के वरिष्ठ अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के पूर्व ब्यूरो चीप व मौजूदा समय मे  दी न्यूज कलेक्शन साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक ओम प्रकाश सिंह को प्रदेश भाजपा मीडिया पैनलिस्ट बनाया है । श्री सिंह की इस नियुक्ति पर उनके शुभचिंतकों , जिले के पत्रकारों सहित भाजपा पार्टी हमें खुशी की लहर दौड़ गयी है ।
        बता दें कि जैसे ही जौनपुर के लोगों में इस बात की जानकारी हुई सभी ने इस बात के लिये खुशी जाहिर की है, वही जौनपुर के जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह व सतीश कुमार सिंह भाजपा नेता व रमेश सिंह शिक्षक नेता , वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्या,वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे,वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ सिंह,अजीत सिंह ,कुँवर दीपक सिंह ,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष सिंह,मनोज ओझा सहित तमाम लोगों ने ओमप्रकाश सिंह के इस कामयाबी के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंशा की है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है कि इसी तरह से जनपद के नाम रोशन करते रहे और अपनी राजनीति की नई पारी में पहली सफलता के लिए बधाई दी है।

पारिवारिक कलह से उबकर विवाहिता ने अपनी दूधमुही बच्ची की गला घोटकर खुद फांसी के फंदे से झूल गयी

जौनपुर- जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव निवासी लल्लू पाल ने अपने पुत्र रामसहाय पाल की शादी 2 वर्ष पूर्व बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी बंसराज पाल की पुत्री पुष्पा के साथ की थी। शादी के बाद से ही रामसहाय रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहकर नौकरी करता था। वही पारिवारिक विवाद को लेकर रामसहाय की 20 वर्षीय पत्नी पुष्पा ने मंगलवार की शाम को अपने कमरे में जाकर दरवाजा को अंदर से बंद कर लिया जब कुछ घंटों पश्चात विवाहिता ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा को काफी खटखटाया लेकिन उसके बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो परिजन शोर मचाना शुरू कर दिये। शोर शराबा सुन आसपास के लोग घर पर इकट्ठा हो गए और मकान के ऊपर चढ़कर खिड़की से अंदर देखा तो विवाहिता पंखे में साड़ी के सहारे झूल रही थी। विवाहिता एक सप्ताह पूर्व ही अपने मायके से ससुराल आई हुई थी। वही घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा नेवढ़िया पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय मौर्या को घटनास्थल पर बुलाकर उनकी मौजूदगी में रूम का दरवाजा तोड़ा तो यह देखा गया कि अंदर पड़े बेड पर विवाहिता की चार माह की दुधमुंही बच्ची आयुषी भी मृतक पड़ी हुई थी। और 20 वर्षीय पुष्पा की लाश पंखे से लटक रही थी। पुलिस ने दोनों शव को घर से बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना मृतक के मायके वालों को दी। खबर लिखे जाने तक मृतक के मायके पक्ष के लोग नहीं पहुंच पाए थे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया वंश बहादुर सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर महिला ने अपने 4 माह की दुधमुंही बच्ची का गला घोटकर हत्या कर खुद को फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मायके पक्ष के तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है अगर कोई तहरीर मिलेगी तो तहरीर के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेन की चपेट में आने से हुई अधेड़ की मौत

जौनपुर-जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गाँव में मंगलवार को एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शाम को ही मृतक के पुत्र की बारात जानी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मुन्नन की पत्नी की मौत भी एक दुर्घटना में पहले ही हो चुकी है।
बक्शा गाँव निवासी 50 वर्षीय मुन्नन शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा की बारात शाम को जानी थी। किसी कार्य से मुन्नन रेलवे लाइन पार कर रहे थे उसी दौरान सद्दोपुर गाँव के पास वाराणसी से लखनऊ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए जिससे मुन्नन की मौके पर मौत हो गई। सूचना परिजनों को मिली तो आनन फानन में पहुँच शव को घर ले जाकर अंत्येष्टि के लिए ले गए। घटना की सूचना सुन लड़की पक्ष के लोगो ने पहुँच शोक जताया। हालांकि देर शाम सिर्फ एक वाहन से कुछ करीबी लोगों के साथ दूल्हा राजेश लड़की के घर पहुँचा जहां रश्म पूरी की गई।

त्राल मुठभेड़ में पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सहित तीन को मार गिराया,सुरक्षा बलों ने किया दावा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल बताया जा रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि त्राल के पिंगलिश इलाके में बीती रात हुए मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी मुदस्सिर अहमद खान उर्फ 'मोहम्मद भाई' भी शामिल है. उन्होंने कहा कि तीनों आतंकियों का शव काला हो चुका है और उनकी पहचान की पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा के अवंतीपुरा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी.
रविवार को त्राल में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पिंगलिश इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. घेरेबंदी के बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर खुली फायरिंग कर दी थी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया था.
अधिकारियों ने बताया कि जेईएम आतंकी खान की पहचान पुलवामा हमले के पीछे साजिशकर्ता के रूप में की जा रही है. सुरक्षाबलों ने कहा कि 23 वर्षीय खान पुलवामा का रहने वाला ग्रेजुएट इलेक्ट्रीशियन था, उसी ने पुलवामा आतंकी हमले में गाड़ी और विस्फोटकों का प्रबंध किया था.
पुलवामा आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 27 फरवरी को खान के घर की तलाशी ली थी. इसके साथ सज्जाद भट के घर की भी तलाशी ली गई थी.
जांच एजेंसी ने कहा था कि भट ने जेईएम के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार को अपनी मारुति इको कार मुहैया कराई थी. एनआईए ने पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच के लिए 20 फरवरी को एक मामला दर्ज किया था.

चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, सात चरणों मे होगा चुनाव और 23 मई को होगी मतगणना,सभी पार्टियों ने कसी कमर

नई दिल्ली-आज इलेक्शन कमीशन  ने लोकसभा और इसके साथ होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। 23 मई को नतीजे आएंगे। तीन जून तक नई लोकसभा का गठन हो जाएगा। । अरोड़ा ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 90 करोड़ वोटर होंगे। इनमें 8.4 करोड़ नए मतदाता शामिल हैं। कुल वोटर में से 99.3 के पास वोटर आईडी है। 1.5 करोड़ वोटर 18-19 साल की उम्र के हैं। लोकसभा चुनाव के लिए आज से देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयुक्त ने बताया, पिछली बार 9 लाख मतदान केंद्र थे, इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 होगा। सभी चुनाव अधिकारियों की गाड़ी में जीपीएस होगा। मोबाइल पर ऐप के जरिए भी आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकती है और 100 मिनट के भीतर हमारे अधिकारी को इस पर एक्शन लेना ही होगा। शिकायतकर्ता की निजता का ख्याल रखा जाएगा।

मनबढ़ों ने पल्स पोलियो अभियान में डाली खलल

जौनपुर। पल्स पोलियो कार्यक्रम को घण्टों बाधित किये कुछ मनबढ़ नवयुवक। जब पोलियो पिला रही महिला ने पुलिस को बुलाया तो वह भाग निकले। बता दें कि महराजगंज के अंगराह गांव के सरकारी मीडिल स्कूल में पल्स पोलियो कार्यक्रम रविवार को हुआ। केन्द्र पर तैनात रहकर सम्बन्धित लोगों द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी थी। सुबह महिला कर्मी अपने सहयोगियों के साथ दवा पिलाने उक्त स्थल पर पहुंची तो वहांॉ4-5 युवक व कई किशोर क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद आने से भयभीत पोलियो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विरोध किया तो बनबढ़ लोग गाली-गलौज करते हुये जानमाल की धमकी देने लगे। मामला बढ़ता देख महिला कर्मी ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पुलिस के पहुंचने पर सब मनबढ़ लोग मौके से फरार हो गये। मनबढ़ों के आतंक व मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूछताद से पोलियो कार्यक्रम घण्टों बाधित रहा।

खुटहन पुलिस ने 10 हजार के ईनामी सहित 4 वांछितों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खुटहन पुलिस ने धारा 382 व धारा 457/380 भादंवि के सफल अनावरण हेतु उपनिरीक्षक संतराम यादव व उपनिरीक्षक नकी हैदर ने छोटक उर्फ छोटू पुत्र कुन्नी कुरैशी सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी गये रूपयों में से कुल 5 हजार रूपया बरामद किया। पुलिस के अनुसार छोटक उर्फ छोटू धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तारी हेतु आरक्षी अधीक्षक द्वारा उस पर 10 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित है। छोटक के साथ पकड़े गये लोगों में उमेश उर्फ करिया कश्यप पुत्र कन्हैया लाल निवासी बड़नपुर थाना खुटहन, रामफेर हरिजन पुत्र परसादी निवासी टिकरी खुर्द थाना खेतासराय व अरूण उर्फ बिहारी उपाध्याय पुत्र स्व. प्रज्ज्वलित उपाध्याय निवासी बड़नपुर थाना खुटहन है।

बाबा कीनाराम अघोर शोध सेवा संस्थान ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

जौनपुर। बाबा कीनाराम अघोर शोध सेवा संस्थान क्री कुण्ड वाराणसी की जनपद शाखा द्वारा रविवार को जूनियर हाईस्कूल जगदीशपुर में नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। उक्त शिविर में 200 लोगों के आंखों की जांच हुई जिसमें से 40 लोगों को मोतियाबिन्द आपरेशन के लिये चिन्हित किया गया। शिविर में मरीजों को दवा देने के साथ ही निःशुल्क जांच करते हुये उचित परामर्श भी दिया गया। इस दौरान बताया गया कि चिंहित मरीजों का आपरेशन 11 व 12 मार्च को लीलावती अस्पताल में किया जायेगा। शिविर में रणजीत सिंह, दरोगा सिंह, शुभांश सोनकर, रमेश मिश्र, अवधेश तिवारी, राजेन्द्र मिश्र, शोले, रोहित, रोविन, कीर्तिका, मीनाक्षी, सौरभ, धुरन्धर सिंह, सिद्धार्थ, संजय सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अरूण सिंह, अजय पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

घूसखोर लेखपाल का वीडियो वॉयरल,मीडिया के हस्तक्षेप के बाद लेखपाल हुआ निलंबित कर जांच टीम गठित

जौनपुर-जिले के मड़ियाहूं तहसील में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि का धन किसानों को देने के लिए लेखपालों द्वारा धन उगाही करने का कारनामा नहीं रुक पा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके शासनकाल में उनके ही कर्मचारी योजनाओं का पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।मड़ियाहूं तहसील के गांवों में लेखपाल किसानों को 2000 दिलाने के नाम पर 100 रूपए से लेकर 200 रूपए तक किसानों से ले रहे है। कोई किसान अगर विरोध करता है तो अपनी मुंह बंद कर लेते हैं। लेकिन किसानों को खाते में 2000 रुपए नहीं आने की धमकीं भी दे देते। भोला भाला किसान 200 देकर अपना सम्मान निधि पाने के लिए चुप बैठता है।मड़ियाहूं तहसील के ठाठर गांव के लेखपाल के घुसखोरी का वायरल वीडियो सबूत के तौर पर अधिकारियों के लिए शायद काफी होगा। वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सका जो हास्यास्पद के सिवा कुछ नहीं है। लेखपाल भी अपनी फोन को बंद कर माद में जा छिपा है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिये दो हजार रुपये की पहली किस्त किसानों के खाते में जा रहा है। किन्तु इस प्रकिया से गुजरने के लिये किसानों को हल्का लेखपालों के पास जाना पड़ रहा है और लेखपाल धड़ल्ले के साथ किसानों से पैसा वसूली करने से बाज नहीं आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद भी तहसील प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई हैं।बीते दिनों ग्राम सभा ठाठर की दलित बस्ती में वहाँ का हल्का लेखपाल मन्सूर बेग ने हर कास्तकार से किसान सम्मान निधि का धन खाते में डालने के लिये दो-दो सौ रुपये वसूली किया है।स्थानीय ग्रामीणों ने पैसा लेते हुये हल्का लेखपाल का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया है। मड़ियाहूं तहसील में अगर लेखपालों की कारगुजारी की जांच की जाए तो कमोवेश हर क्षेत्रों में लेखपालों ने पैसा लेकर ही किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा भेजा है। कुछ ऐसा ही मामला महमूदपुर बड़ेरी और अन्य गाँवों में पैसा मांगने की सीडी बनाकर तत्कालीन उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मोती लाल यादव को दिया गया था पर कोई कार्यवाही नही हुई। जबकि इस कार्य में सिर्फ पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति उपलब्ध कराना था। कास्तकारी का रिकार्ड भूलेख खतौनी तो लेखपाल के पास ही रहता है। इतना ही नही शिकायत है कि कुछ गांवों में वर्तमान ग्रामप्रधान के प्रभाव में आकर लेखपाल उनके विरोधियों के खाते में धन नहीं भेजा है। जो आज भी तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। ठाठर गांव की वायरल वीडियो में गांव की जड़ावती, धर्मा देवी राजेश ने भी स्वीकार किया है कि लेखपाल बिना 200 लिए सम्मान निधि का धन नहीं दिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं चन्द्रशेखर ने कहा कि अगर कोई तहरीर देता है तो लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई होगा। बता दें उसी गांव के ही राजू गौतम ने शुक्रवार को लेखपाल की घूसखोरी की तहरीर दिया है। ऐसा लगता है एसडीएम महोदय ने कूड़े के ढेर में फेंक दिया है और तहरीर का पुनः इंतजार कर रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को साकार रूप देने में जिस प्रकार मड़ियाहूं तहसील के लेखपाल बंटाधार कर रहे हैं सरकार को बदनाम करने की पूरी कोशिश है। भाजपा पार्टी के जिला सरकारी योजना प्रमुख जनपद जौनपुर के शमशेर सिंह ने कहा है कि यह भारत देश का किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना है अगर इसमें लेखपाल भ्रष्टाचार करते हुए पाया जा रहा है तो मैं इसको निलंबित करवा कर ही दम लूंगा।

सरकार ने मांगी शिक्षक संघ की बात,सशर्त मानी सरकार ने शिक्षकों की शर्तें,मूल्यांकन कार्य बहिष्कार वापस-रमेश सिंह

लखनऊ। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वाहन पर 'मूल्यांकन बन्द" आन्दोलन दूसरे दिन भी सफलता पूर्वक चलता रहा। विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षकों की उपस्थिति तो जोर-दार रही, लेकिन शिक्षक सिर्फ नारे-बाजी करते रहें और कापियों का मूल्यांकन करने से इंकार कर दिये। दोपहर बाद इस संघर्ष की जीत हो गयी और सरकार ने शिक्षक संघ की मांग को मान लिया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि संघ द्वारा जारी संघर्षों की जीत हुई।  उपमुख्यमंत्री से संघ की वार्ता हुई जिसमें यह निर्णय हुआ कि वित्तविहीन शिक्षकों की सेवानियमावली तैयार हो गयी है जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि वित्तविहीन शिक्षकों को 15 हजार रुपये मानदेय मिलेगा, पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन होगा। साथ ही चिकित्सा सेवा के लिए भी सरकार ने आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि तदर्थ शिक्षकों के विनयमितीकरण बिना बाधा के किया जाएगा, मूल्यांकन पारिश्रमिक से वृद्धि की जाएगी, कोई भी तदर्थ शिक्षक किसी भी दशा में हटाया नहीं जाएगा। ऐसे में शिक्षक संघ मूल्यांकन बहिष्कार वापस लेता है।
इस मौके पर प्रांतीय मंत्री डा. राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, जिलामंत्री तेरस यादव, पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, दिनेश चक्रवर्ती, धनन्जय सिंह, विनय कुमार सिंह, हितेन्द्र श्रीवास्तव, अतुल सिंह मुन्ना, अरविन्द सिंह सिरसी, विजय बहादुर यादव, बिन्द्रा प्रसाद यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा, जय प्रकाश सिंह, नारा गुरु , अशोक कुमार, दिलीप सिंह, सुनील कुमार सिंह, हसन सईद, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, अजय प्रकाश सिंह, समर बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, दयाशंकर यादव आदि सैकड़ों शिक्षकों ने मूल्यांकन बंद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

एसपी ने 11 थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर,अजीत को सिंगरामऊ शशिचन्द्र को सरपतहां तो श्रीप्रकाश को सिटी कोतवाली की सौपी गयी कमान

जौनपुर- आज शाम होते होते एसपी ने तीसरी लिस्ट जारी की जिसमे 11 थाना प्रभारियों को किया गया इधर से उधर किया गया जानिए कौन कहाँ से कहाँ को गया-
उ0नि0अजित कुमार सिंह प्रभारी स्वाट प्रभारी थानाध्यक्ष सिंगरामऊ,
शशिचन्द्र चौधरी प्रभारी साइबर सेल थानाध्यक्ष सरपतहां,
संजीव कुमार सिंह प्र0चौकी शिकारपुर से थानाध्यक्ष सिकरारा,
बालेन्द्र यादव मीडिया सेल आए थानाध्यक्ष मीरगंज,
दुर्गेश्वर मिश्रा प्र0नि0 सिंगरामऊ प्र0नि0खुटहन,
त्रिवेणी लाल सेन पुलिस लाइंस प्र0नि0महराजगंज,
विनय प्रकाश सिंह प्र0नि0 कोतवाली से प्र0नि0 जलालपुर,
भैया शिव प्रसाद सिंह प्र0नि0 खुटहन से प्र0नि0सुरेरी,
विजय कुमार चौरसिया पुलिस लाइंस से प्र0नि0 गौरबादशाहपुर,
श्री प्रकाश गुप्ता पुलिस लाइंस से प्र0नि0 सिटी कोतवाली,
सन्तोष पाठक प्रभारी चौकी पराऊगंज थाना जलालपुर से थानाध्यक्ष सुजानगंज,

जानिये एसपी जौनपुर ने आचार संहिता लगने से पहले 16 निरीक्षक और 23 उ0नि0 को कहा से कहाँ भेजा, पढिये सिर्फ 24upnews पर

जौनपुर- चुनाव आचार संहिता लगने से पहले नवागत पुलिस कप्तान आशीष तिवारी ने ताबड़तोड़ 16 निरीक्षक और 23 उप निरीक्षकों का किया भारी फेरबदल।
  बता दें कि आज शाम को एसपी के आदेश से दो लिस्ट जारी किया गया है जिसमें 16 निरीक्षक व 23 उप निरीक्षक का दी नवीन तैनाती, लिस्ट इस प्रकार से है-
राजेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी स्वाट टीम,
अतुल नारायण सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी सर्विलांस सेल,
निरीक्षक देवता नंद सिंह प्रभारी निरीक्षक जलालपुर से प्रभारी यूपी-100,
पवन कुमार उपाध्याय पुलिस लाइंस से जन सम्पर्क अधिकारी पु0अ0,
राजेश यादव  पुलिस लाइंस से 
जन सम्पर्क अधिकारी पु0अ0,
विनोद कुमार मिश्र पुलिस लाइंस से मीडिया सेल,
अखिलेश कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइंस प्रभारी आईजीआरएस,
धर्मेंद्र पांडेय  प्र0नि0सिकरारा प्रभारी परामर्श केंद्र,
राम बहादुर चौधरी पुलिस लाइंस प्रभारी डीसीआरबी/नारकोटिक्स सेल,
निरीक्षक हरिनाथ  प्रसाद प्र0नि0महराजगंज से मीडिया सेल,
निरी0संजय राय थाना सुजानगंज से प्रभारी ए0एच0टी0यू0,
रामजी सिंह पुलिस लाइंस से क्राइम ब्रांच 
निरी0बिंद कुमार पुलिस लाइंस वाचक अधीक्षक ,
निरी0संपूर्णानंद राय पुलिस लाइंस प्रभारी माल निस्तारण सेल,
योगेन्द्र यादव पुलिस लाइंस से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ,
मुन्ना राम पुलिस लाइंस से प्रभारी एंटी ट्रैफिक जाम,
उ0नि की सूची इस प्रकार से है-
अगम दास  सर्विलांस से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना खुटहन,
वीरेंद्र कुमार वर्मा थानाध्यक्ष सुरेरी थाना मछलीशहर,
अवधनाथ यादव थानाध्यक्ष मीरगंज से चौ0प्र0 पुर्वांचल थाना सरायख्वाजा,
राजनारायण चौरसिया थानाध्यक्ष गौरबादशाहपुर थाना जलालपुर,
संजय सिंह पुलिस लाइंस से चौ0प्र0जफराबाद,
सुरेश कुमार मौर्या थाना शाहगंज से चौ0प्र0बीबीगंज थाना शाहगंज,
लव कुमार शुक्ला प्र0चौ0बीबीगंज से शाहगंज,
कौशलेंद्र प्रताप सिंह थाना जलालपुर से चौ0प्रचौकिया थाना लाइनबाजार,
बृजेश कुमार थाना लाइनबाजार से चौ0प्र0सिधवन थाना रामपुर,
धनुषधारी पांडेय प्र0चौ0राजाबाजार थाना महराजगंज से चौ0प्र0शिकारपुर थाना सरायख्वाजा ,
हरिश्चन्द्र सिंह थाना मछलीशहर से चौ0प्र0पराऊगंज थाना जलालपुर,
सर्वजीत यादव थाना मुंगराबादशाहपुर से चौ0प्र0 राजाबाजार थाना महराजगंज,
अनिल कुमार मिश्रा पुलिस लाइंस से थाना सुजानगंज,
संजीव कुमार पुलिस लाइंस से थाना जफराबाद,
जय सिंह पुलिस लाइंस से थाना लाइनबाजार,
तनवीर अहमद सिद्दीकी थाना सरपतहां से मॉनिटरिंग सेल से मछलीशहर,
गिरिजाशंकर यादव प्र0चौ0पुर्वांचल थाना सरायख्वाजा से थाना बक्शा,
भोला नाथ यादव पुलिस लाइंस थाना कोतवाली,
गोरखनाथ राम पुलिस लाइंस से थाना सरपतहां,
मो0सैफ पुलिस लाइंस से थाना लाइनबाजार,
प्रभुनाथ यादव थाना केराकत,

खाद्य विभाग ने की जबर्दस्त छापेमारी, लोगों को किया जागरूक

जौनपुर। आगामी होली पर्व को देखते हुये खाद्य पदार्थ विशेष रूप से खाद्य तेल, वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की कचरी, पापड़, चिप्स सति अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा इत्यादि से सम्बन्धित का निरीक्षण किया गया। मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से बीते 1 मार्च से शुरू यह अभियान आगामी 19 मार्च तक चलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय ने बताया कि मंगलवार को उनके नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष दूबे ने सगुन बंूदी प्रोडक्ट्स धनियामऊ का निरीक्षण किया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रघुनाथ प्रसाद पटेल ने कृष्णा चिल्ड मिल्क सेण्टर डणवा बदलापुर का निरीक्षण किया। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूर्यमणि ने बाबूराम यादव निवासी बदलापुर के डेयरी यूनिट का निरीक्षण किया। श्री राय ने बताया कि उपरोक्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को सुधार करने हेतु लिखित निर्देशित किया गया। इसके अलावा बदलापुर बाजार में खाद्य कारोबारकर्ताओं सहित आम जनमानस को खोवा, पनीर, दूध, खाद्यान्न, मसाला, आटा, मैदा, बेसन, चिप्स, पापड़, खाद्य तेल में सम्भावित मिलावट व उसकी सरल जांच तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी।