Breaking News
जब तक एक भी भाजपा का कार्यकर्ता जिंदा है तब तक कश्मीर को कोई हिंदुस्तान से अलग नही कर सकता-अमित शाह
जौनपुर - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मछलीशहर लोकसभा के प्रत्याशी के लिए किया जनसभा,अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा पाकिस्तान के आतंकवादियों से इलू इलू करना है तो करो हमे कोई आपत्ति नही लेकिन नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री है अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नही होगा।
अमित शाह ने कहाकि एक बार फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनने वाले है लेकिन अगर कभी भाजपा सत्ता में नही रही तब भी जब तक एक भी भाजपा का कार्यकर्ता जिंदा है तब तक कश्मीर को कोई हिंदुस्तान से अलग नही कर सकता।
उन्होंने कहाकि एक बार फिर हमारे मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दो इसके साथ ही हम कश्मीर से धारा 370 को हटा देंगे।सपा बसपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहाकि यहां भू माफियाओं के राज था । सपा बसपा के गुंडे भू माफिया थे ।
ये आवाज जो लोगो के मन से निकल रही है ये महज नारा नही है बल्कि सवा सौ करोड़ जनता का आशीर्वाद है। उन्होंने कहाकि मछलीशहर ये निषाद राज की भूमि है,एक ओर मोदी जी है एक ओर बुआ भतीजा और राहुल बाबा है। किसी ने गरीब का कल्याण नही किया । मैं इन सबको चैलेंज देने आया हु। मड़ियाहूं चौराहे पर आओ हमारा मनोज सिंह आपसे जाकर चर्चा करेगा कि आपने कितना काम किया।
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहाकि हमारे प्रत्याशी को इस लिए वोट मत देना की आपको शौचालय मिला है,घर मिला है बिजली मिला है बल्कि हमारे सरोज जी को एक कारण से वोट देना क्योकि नरेंद्र मोदी ने इस देश को सुरक्षित करने का काम किया है। अगर देश सुरक्षित नही है तो कुछ भी नही। इसके पहले पाकिस्तान से आलिम मालिया जमालिया घुस आते थे जवानों का सिर काट ले जाते थे लेकिन हमारे मौनी बाबा कुछ नही बोलते थे। हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो एक पाकिस्तान रोने लगा दूसरा मायावती अखिलेश राहुल रोने लगे और सबूत मांगने लगे।इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी की नकल करते हुए उनके अंदाज में बोलकर भी लोगो को हंसाने का काम किया।
कही जौनपुर व मछलीशहर के महागठबंधन के प्रत्याशियों को ओवर कांफिडेंस न ले डूबे, ये जौनपुर की जनता है सब जानती है नेता जी
श्याम सिंह यादव |
जौनपुर- कही जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशियों को ओवर कांफिडेंस न ले डूबे क्योकि ये नेता जमीनी स्तर पर न उतरकर एसी कमरो से जातीय समीकरण की जुगत जोड़कर व अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं के चरण वंदना व चढ़ावा चढ़ाने के बाद अपने को अभी से अपने जीत के प्रति आश्वस्त है और खुद को मछलीशहर व जौनपुर का सांसद समझने लगे है, अरे साहेब ये सरकारी कुर्सी नही है ये लोकतंत्र है अगर जौनपुर की जनता को अपने प्रति आश्वस्त नही करेंगे तो जनता आपको भी एक सिरे से नकार देगी।वही दूसरी तरफ जौनपुर जिले के सपा के कद्दावर नेता व श्याम सिंह यादव के बीच मन मुटाव भी महागठबंधन को नुकसान पहुचा सकता है सूत्रों की माने तो सपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे महागठबंधन के प्रत्याशी से किसी बात को लेकर काफी मन मुटाव चल रहा है जो यादव वोट बैंक का रुख बदलने में माहिर है क्योंकि उनके अंदर वोटो का रुख बदलने का तजुर्बा भी खूब है,ऐसा ही कुछ हाल मछलीशहर के महागठबंधन के प्रत्याशी का है जो स्थानीय सपा नेताओं के8 अनदेखी भारी पड़ सकती है अब 23 मई ये तय करेगा कि महागठबंधन के अंदर स्थानीय स्तर पर विरोध कही हार का कारण न साबित हो।
बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर विधानसभा के कांग्रेस व सपा गठबंधन के प्रत्याशी नदीम जावेद करीब सवा लाख वोटों से जीत मान कर चल रहे थे लेकिन जनता ऐसा सबक सिखाया की दोबारा जौनपुर से लड़ने की हिम्मत तक नही जुटा पाए कुछ वैसा ही हाल टी राम व श्याम सिंह यादव का न हो जाये क्योकि ये दोनों ही नेता जातीय समीकरण के आधार अपने जीत के प्रति आश्वश्त है ये जौनपुर की जनता है साहेब अपने वोट को बिकता हुआ नही देख सकती है अब मतदान का दिन जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे जौनपुर का चुनावी समीकरण की हवा का रुख बदल रहा है कही इन महागठबंधन के प्रत्याशियों को महंगा न पड़ जाए कि हम तो महागठबंधन के प्रत्याशी है हमे कौन हरा पायेगा।
इसी गलत फहमी में मौजूदा सांसद डा0 के0पी0सिंह भी है जो अपने ईमानदारी व सादगी को ढाल बना कर वोट की मांग कर रहे है लेकिन जनता विरोध उनको भी झेलना बाद रहा है अगर समय रहते अपने मे सुधार नही आया तो जनता उनके प्रति भी परिवर्तन की बयार बहा सकती है क्योंकि जनता उनसे भी काफी नाराज दिख रही है कि पिछले 5 साल कहा रहे, रहने दीजिए मेरे गांव में आने से हमको वोट करना होगा तो हम कर देंगे जैसे 5 साल नही वैसे चुनाव के समय पर मत आइए हमारे चौखट पर, हम तो मोदी और योगी को देखते हुए वोट कर देंगे।
अशोक सिंह निर्दल प्रत्याशी आज कुद्दुपुर में करेंगे भारी जनसभा,भारी संख्या भीड़ आने की उम्मीद
जौनपुर - समाजसेवी एवं निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह 27 अप्रैल को कुदुपुर..में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
संपन्न होने जा रहे जौनपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में निर्दल प्रत्याशी समाजसेवी अशोक सिंह 27 अप्रैल को कुदुपुर गांव की राजभर बस्ती में शाम 4:00 बजे से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी व जौनपुर संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह होंगे श्री सिंह के अलावा अन्य वक्ता भी सभा को संबोधित करेंगे,इस अवसर पर मुंबई महानगर के प्रसिद्ध लोक गायक अमर रघुवंशी अपनी पूरी टीम के साथ सभा को अपने मधुर गीतों से छटा बिखेर गे.कार्यक्रम के आयोजक अर्पित सिंह ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समाजसेवी व निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह के संबोधन को सुनें.
l बता दें कि अशोक सिंह जो बसपा के महाराष्ट्र प्रभारी रहे हैं एवं जौनपुर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से टिकट के दावेदारों में प्रमुख रहे हैं लेकिन अचानक बसपा की नीतियों से व्यथित होकर उन्होंने अपने को निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जनता के बीच जाने का मन बना लिया है..l बता दें कि पिछले करीब 10 वर्षों से जनपद की विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनहित के कार्यों में लोगों के साथ अपनी सहभागिता निभाते रहे हैं.l एक अनौपचारिक मुलाकात में उन्होंने बताया कि मेरे जीवन का मकसद यह है कि हम अपने जनपद के विकास हेतु निरंतर
प्रयत्नशील रहे.l जौनपुर संसदीय क्षेत्र से जहां भाजपा के नि वर्तमान सांसद के पी सिंह केंद्र की मोदी सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में अपने क्षेत्र में कराए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं .वहीं बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में प्रचार कर चुनाव जीतने के लिए. हर संभव प्रयास कर रहे हैं.l जबकि निर्दल प्रत्याशी एवं समाजसेवी अशोक सिंह भी अपने पिछले 10 वर्षों से जनपद के लोगों के बीच तमाम सामाजिक संगठनों के साथ अपनी सहभागिता निभाने को लेकर जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.. वही कांग्रेस प्रत्याशी भी कांग्रेस के वोट बैंक कहे जाने वाले लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान कर जिताने की बात करें l फिलहाल यह तो वक्त बताएगा की जनता किसके पक्ष में अपना मतदान कर क्षेत्र के विकास के लिए एक अच्छे सांसद को निर्वाचित करती है.
संपन्न होने जा रहे जौनपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में निर्दल प्रत्याशी समाजसेवी अशोक सिंह 27 अप्रैल को कुदुपुर गांव की राजभर बस्ती में शाम 4:00 बजे से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी व जौनपुर संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह होंगे श्री सिंह के अलावा अन्य वक्ता भी सभा को संबोधित करेंगे,इस अवसर पर मुंबई महानगर के प्रसिद्ध लोक गायक अमर रघुवंशी अपनी पूरी टीम के साथ सभा को अपने मधुर गीतों से छटा बिखेर गे.कार्यक्रम के आयोजक अर्पित सिंह ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समाजसेवी व निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह के संबोधन को सुनें.
l बता दें कि अशोक सिंह जो बसपा के महाराष्ट्र प्रभारी रहे हैं एवं जौनपुर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से टिकट के दावेदारों में प्रमुख रहे हैं लेकिन अचानक बसपा की नीतियों से व्यथित होकर उन्होंने अपने को निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जनता के बीच जाने का मन बना लिया है..l बता दें कि पिछले करीब 10 वर्षों से जनपद की विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनहित के कार्यों में लोगों के साथ अपनी सहभागिता निभाते रहे हैं.l एक अनौपचारिक मुलाकात में उन्होंने बताया कि मेरे जीवन का मकसद यह है कि हम अपने जनपद के विकास हेतु निरंतर
प्रयत्नशील रहे.l जौनपुर संसदीय क्षेत्र से जहां भाजपा के नि वर्तमान सांसद के पी सिंह केंद्र की मोदी सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में अपने क्षेत्र में कराए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं .वहीं बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में प्रचार कर चुनाव जीतने के लिए. हर संभव प्रयास कर रहे हैं.l जबकि निर्दल प्रत्याशी एवं समाजसेवी अशोक सिंह भी अपने पिछले 10 वर्षों से जनपद के लोगों के बीच तमाम सामाजिक संगठनों के साथ अपनी सहभागिता निभाने को लेकर जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.. वही कांग्रेस प्रत्याशी भी कांग्रेस के वोट बैंक कहे जाने वाले लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान कर जिताने की बात करें l फिलहाल यह तो वक्त बताएगा की जनता किसके पक्ष में अपना मतदान कर क्षेत्र के विकास के लिए एक अच्छे सांसद को निर्वाचित करती है.
जानिये जौनपुर के मौजूदा सांसद के०पी० सिंह के फर्स से अर्स तक का सफर,पार्टी ने एक साधारण छवि वाले को बनाया आम से ख़ास यानि सांसद जानिए सिर्फ 24UPNEWS.COM
जौनपुर- 16वी लोकसभा के चुनाव 2014 में जब कृष्ण प्रताप का नाम आया तो जिले की राजनीति में नया नाम होने के कारण स्थानीय नेता काफी निराश हुए थे लेकिन 2014 के चुनाव में मोदी मैजिक आम जनता के सर पर चढकर बोल रहा था इसी का परिणाम रहा की केपी सिंह पिता ने जो राजनीति में जो पार्टी के बलिदान दिया था उसी के सहारे केपी के टिकट पर मुहर लग गयी थी, और 2019 के चुनाव में अगर पूर्व सांसद धनंजय सिंह भासपा व निषाद राज पार्टी के सहारे पार्टी से टिकट लेने की जुगत में लगे रहे लेकिन वो मौजूदा सांसद के टिकट काटने में नाकाम रहे और पुन से पार्टी ने उनके इमानदारी व् स्वच्छ छवि के कारण दुबारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर दाव खेला है .
बता दें जन्म 9 फरवरी 1977 को श्री उमानाथ सिंह के सुपुत्र के रूप में जन्मे थे व् माता का नाम सुशीला सिंह , उनका जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर के महरुपुर में हुआ था। उनकी शैक्षणिक योग्यता में पीएच.डी. और उन्होंने अपनी शिक्षा T.D.P.G. कॉलेज, जौनपुर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, उत्तर प्रदेश। उन्होंने 23 नवंबर 2005 को रीना सिंह से शादी की। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय उमा नाथ सिंह के दुखद निधन के बाद 15 साल की उम्र में आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में अपना सामाजिक कैरियर शुरू किया, जो कल्याण सिंह के नेतृत्व वाले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे। उमा नाथ सिंह का निधन 13 सितंबर 1993 को पुलिस कोतवाली, जौनपुर में अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ, 1993 में असामाजिक तत्व के साथ संघर्ष के बाद, जो समाजवादी-सरकार की सरकार के मोहल्ला बूल नामक आंदोलन का हिस्सा थे। इससे पहले उमानाथ सिंह चार बार विधायक जनसंघ से संबंधित थे और जौनपुर के बयालसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के थे। वह पहली बार 1967 में बहुत कम उम्र में चुने गए थे और कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेता लाल बहादुर सिंह को हराया था। केपी ने टीडी कॉलेज कैंपस में आरएसएस का एक अभियान शुरू किया और अपने पिता के नाम पर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम जैसे नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर, नियमित रक्तदान शिविर, आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय के लिए कोचिंग कक्षाएं शुरू कीं।
कृष्ण प्रताप सिंह का जन्म 9 फरवरी 1977 को श्री उमानाथ सिंह और श्रीमती के यहाँ हुआ था। सुशीला सिंह उनका जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था। उनकी शैक्षणिक योग्यता में पीएच.डी. और उन्होंने अपनी शिक्षा T.D.P.G. कॉलेज, जौनपुर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, उत्तर प्रदेश। उन्होंने 23 नवंबर 2005 को रीना सिंह से शादी की। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय उमा नाथ सिंह के दुखद निधन के बाद 15 साल की उम्र में आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में अपना सामाजिक कैरियर शुरू किया, जो कल्याण सिंह के नेतृत्व वाले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे। उमा नाथ सिंह का निधन 13 सितंबर 1993 को पुलिस कोतवाली, जौनपुर में अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ, 1993 में असामाजिक तत्व के साथ संघर्ष के बाद, जो समाजवादी-सरकार की सरकार के मोहल्ला बूल नामक आंदोलन का हिस्सा थे। इससे पहले उमानाथ सिंह चार बार विधायक जनसंघ से संबंधित थे और जौनपुर के बयालसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के थे। वह पहली बार 1967 में बहुत कम उम्र में चुने गए थे और कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेता लाल बहादुर सिंह को हराया था। केपी ने टीडी कॉलेज कैंपस में आरएसएस का एक अभियान शुरू किया और अपने पिता के नाम पर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम जैसे नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर, नियमित रक्तदान शिविर, आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय के लिए कोचिंग कक्षाएं शुरू कीं।
2014: 16 वीं लोक सभा 1 सितम्बर 2014 को चुना गया: सदस्य, रसायन और उर्वरक पर स्थायी समिति; सदस्य, परामर्शदात्री समिति, जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प.
जानिये जौनपुर के मौजूदा सांसद के०पी० सिंह के अर्श से फर्श तक का सफर,पार्टी ने एक साधारण छवि वाले को बनाया आम से ख़ास यानि सांसद जानिए सिर्फ 24UPNEWS.COM
बता दें जन्म 9 फरवरी 1977 को श्री उमानाथ सिंह के सुपुत्र के रूप में जन्मे थे व् माता का नाम सुशीला सिंह , उनका जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर के महरुपुर में हुआ था। उनकी शैक्षणिक योग्यता में पीएच.डी. और उन्होंने अपनी शिक्षा T.D.P.G. कॉलेज, जौनपुर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, उत्तर प्रदेश। उन्होंने 23 नवंबर 2005 को रीना सिंह से शादी की। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय उमा नाथ सिंह के दुखद निधन के बाद 15 साल की उम्र में आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में अपना सामाजिक कैरियर शुरू किया, जो कल्याण सिंह के नेतृत्व वाले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे। उमा नाथ सिंह का निधन 13 सितंबर 1993 को पुलिस कोतवाली, जौनपुर में अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ, 1993 में असामाजिक तत्व के साथ संघर्ष के बाद, जो समाजवादी-सरकार की सरकार के मोहल्ला बूल नामक आंदोलन का हिस्सा थे। इससे पहले उमानाथ सिंह चार बार विधायक जनसंघ से संबंधित थे और जौनपुर के बयालसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के थे। वह पहली बार 1967 में बहुत कम उम्र में चुने गए थे और कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेता लाल बहादुर सिंह को हराया था। केपी ने टीडी कॉलेज कैंपस में आरएसएस का एक अभियान शुरू किया और अपने पिता के नाम पर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम जैसे नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर, नियमित रक्तदान शिविर, आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय के लिए कोचिंग कक्षाएं शुरू कीं।
कृष्ण प्रताप सिंह का जन्म 9 फरवरी 1977 को श्री उमानाथ सिंह और श्रीमती के यहाँ हुआ था। सुशीला सिंह उनका जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था। उनकी शैक्षणिक योग्यता में पीएच.डी. और उन्होंने अपनी शिक्षा T.D.P.G. कॉलेज, जौनपुर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, उत्तर प्रदेश। उन्होंने 23 नवंबर 2005 को रीना सिंह से शादी की। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय उमा नाथ सिंह के दुखद निधन के बाद 15 साल की उम्र में आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में अपना सामाजिक कैरियर शुरू किया, जो कल्याण सिंह के नेतृत्व वाले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे। उमा नाथ सिंह का निधन 13 सितंबर 1993 को पुलिस कोतवाली, जौनपुर में अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ, 1993 में असामाजिक तत्व के साथ संघर्ष के बाद, जो समाजवादी-सरकार की सरकार के मोहल्ला बूल नामक आंदोलन का हिस्सा थे। इससे पहले उमानाथ सिंह चार बार विधायक जनसंघ से संबंधित थे और जौनपुर के बयालसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के थे। वह पहली बार 1967 में बहुत कम उम्र में चुने गए थे और कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेता लाल बहादुर सिंह को हराया था। केपी ने टीडी कॉलेज कैंपस में आरएसएस का एक अभियान शुरू किया और अपने पिता के नाम पर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम जैसे नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर, नियमित रक्तदान शिविर, आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय के लिए कोचिंग कक्षाएं शुरू कीं।
2014: 16 वीं लोक सभा 1 सितम्बर 2014 को चुना गया: सदस्य, रसायन और उर्वरक पर स्थायी समिति; सदस्य, परामर्शदात्री समिति, जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प.
जानिये जौनपुर के मौजूदा सांसद के०पी० सिंह के अर्श से फर्श तक का सफर,पार्टी ने एक साधारण छवि वाले को बनाया आम से ख़ास यानि सांसद जानिए सिर्फ 24UPNEWS.COM
जौनपुर लोकसभा का सर्वांगीण विकास करना ही मेरी प्राथमिकता- अशोक सिंह
जौनपुर लोकसभा का सर्वांगीण विकास करना ही मेरी प्राथमिकता- अशोक सिंह
जौनपुर-निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह जौनपुर लोकसभा से निर्दल।प्रत्याशी है अपने विपक्षियों को कड़ी टक्कर दे रहे है तो देश मे।संपन्न होने जा रहे 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव को लेकर जौनपुर की राजनीतिक रंग धीरे-धीरे उभरने लगा है ..मुख्य रूप से सभी प्रत्याशियों के घोषणा के बाद अब प्रत्याशी को लेकर ऊहापोह की स्थिति अब स्पष्ट हो चुकी है ।जौनपुर में मुख्य रूप से तस्वीर लगभग साफ दिखाई दे रही हैं। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सांसद के पी सिंह व बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव व कांग्रेस के प्रत्याशी एवं निर्दल प्रत्याशी के रूप में समाजसेवी अशोक सिंह अपने अपने पक्ष में मतों के ध्रुवीकरण को लेकर अपने राजनीतिक आकाओं से गुड़ा गणित कर अपनी-अपनी जीत हासिल करने में जुट गए हैं।जिसमे मुख्य रूप से भाजपा, व निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ,और गठबंधन के अलावा कांग्रेस भी मतो को प्रभावित कर रहे है।पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय बनने का अंदेशा है।क्योंकि निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ने जौनपुर के विकास के नाम पर लोगो से कीमती मत मांग रहे है एक अनौपचारिक मुलाकात में निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे समाजसेवी अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा और गठबन्धन तुष्टिकरण की राजनीति करके मतो का विभाजन का खेल, खेल रही है।जब जब चुनाव हुआ हर बार जाति धर्म को भुनाने की कोशिश हुई है।उसी फार्मूला पर इस बार भी अपनाया जा रहा हैlll जौनपुर संसदीय क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह जौनपुर के विकास के नाम पर मत मांग रहे है और मतदाता विकास के नाम पर अपना रुझान खुलकर बता रहे है। जौनपुर क्षेत्र के जौनपुर संसदीय क्षेत्र के मतदाता भी यह मन बना चुके हैं कि इस बार वे उसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें करेंगे जो जनपद का सर्वाधिक विकास करें और उनके बीच हमेशा मौजूद रहे ऐसे में मतदाता चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों में से ऐसे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का मन बना रहे हैं जो वास्तव में जौनपुर मैं विकास कार्यों की गंगा बहा दे
इस बार का चुनाव मतदाता अगर विकास के नाम पर रुख करती है निश्चित रूप से इस बार बदलाव की बयार बह चुकी हैं जो कि विकास को लेकर चट्टी, चैराहा, चायपान की दुकान, गली, मोहल्ला पर चुनावी चर्चा जोर पकड़ती जा रही हैं कि जौनपुर के विकास की अलख अभी तक जगी नही है जो भी जीतकर जाता है फिर पांच साल बाद ही जनता की सुध लेता हैं परंतु निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ने पूरे विशवास और दमखम के साथ विकास के नारा को बुलंद कर रखा है। अब देखना है कि जौनपुर सांसद क्षेत्र के मतदाता अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में से किसको अपना सांसद निर्वाचित करते हैं..l
ईमानदारी की मिसाल है जौनपुर के सांसद के0पी0 सिंह-सीएम योगी आदित्यनाथ
जौनपुर की तीन चीजे प्रसिद्ध रही है इमरती इत्र और ईमानदारी। भाजपा आपको इन तीनो के साथ जोड़ रही है। सीएम ने कहाकि ईमानदारी की मिसाल है आपके सांसद के पी सिंह,स्वर्गीय उमानाथ सिंह की इस विरासत को आपके हवाले भाजपा ने किया है। जौनपुर के विकास में कोई बाधा नही आएगी ये संकल्प हम लोग ले रहे है।
आगे बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहाकि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो उत्साह देखने को मिल रहा है उसका मैं स्वागत करता हु। पूरे देश मे एक आवाज है मोदी मोदी । सबकी एक ही तमन्ना है फिर एक बार मोदी सरकार। तीन सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो गया है मतलब आधा चुनाव सम्पन्न हो गया है । हर ब्यक्ति ने एक लक्ष्य तय कर लिया है कि पीएम के रूप में सबकी पसन्द मोदी है। पांच वर्ष में मोदी ने एक भी दिन अपने लिए नही रखा चाहे दिन हो या रात देश के किसी कोने में हो देश के विकास के लिए गांव गरीब हर तबके तक योजनाओं का लाभ पहुचाने काम किया है। जो काम सपा बसपा कांग्रेस के लिए नामुकिन था वो काम भाजपा ने कर दिखाया। इस लिए देश मे एक नारा बना की नामुमकिन अब मुमकिन है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी की सरकार ने आतंकवाद की नीति और काम करना शुरू किया एक बार फिर से मोदी जी को आने दीजिये आतंकवाद जड़ से भारत से समाप्त होगा। सपा बसपा में कौन ऐसा मंत्री था जिसपे भ्रस्टाचार का आरोप न लगा हो । जो लोग एल दूसरे के जान के प्यारे थे वो आज गले लग रहे है और गले लगाने का ढोंग कर रहे है । देखना चुनाव के बाद इन लोगो मे फिर मनमुटाव होने वाला है।
आज जब जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी के लिए अपील करने आया हु तो बस यही कहूंगा कि 27000 ग्रामीण आवास योजना में 10 हजार शहरी क्षेत्र में आवास जौनपुर में दिया गया है। 2 लाख 9 हजार गैस कनेक्शन यहां दिया गया है। 3 लाख गरीबो को एक एक शौचालय दिया गया। 1 लाख 86 हजार से अधिक परिवारों को 5 लाख रुपये सालाना निशुल्क स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया गया है। 4 लाख 39 हजार किसानों को 6 हजार सालाना मिलेंगे जिसमे ढाई लाख किसानों को दो हजार जा चुकी है।
एक तरफ विकास एक गरीब कल्याणकारी योजनाएं । अपराधियो के लिए संकल्प है कानून के हिसाब से राज चलेगा। कानून को कोई हाथ मे लेगा सरकार इसको बर्दास्त नही करेगी। अपराधी या तो जेल में रहेगे या राम नाम सत्य है।
सपा बसपा के पास विकास का एजेंडा नही है। सपा का एकसूत्रीय एजेंडा है ये लोग देश के विकास के सामने चुनोती बनना चाहते है। ऐसा गठबंधन जनता द्वारा ठगबंधन बना कर फेंक दिया जाता है।
कमल चुनाव चिन्ह पर पड़ने वाला एक एक वोट मोदी जी को पड़ने वाला वोट होगा।
सपा बसपा के लोग बिजली इस लिए नही देते थे क्योंकि प्रदेश के संसाधनों पर डकैती डालने का काम रात में करते थे।
इस चुनावी पर्ची ने मचा दिया जौनपुर की राजनिति में हड़कम्प,सीएमओ जौनपुर को आनन फानन में बुलाना पड़ा पीसी
जौनपुर में सीएमओ के नाम से इस आशय की..पर्ची भारी मात्रा में पाई गई जिस में उल्लेख किया गया है कि मतदाता अपने मतों का प्रयोग संपन्न होने जा रहे लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के नाम से करें संपन्न होने जा रहे लोकसभा के चुनाव मैं मैं लोग अपना मत सपा बसपा गठबंधन के पक्ष में करें. जौनपुर के कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में आज जौनपुर के सीएमओ राम जी पांडे के नाम से सपा बसपा गठबंधन के पक्ष में मतदाताओं से मत देने की अपील की गई है वहीं दूसरी तरफ जब इस पूरे मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे को हुई तो उन्होंने आनन फानन में पत्रकार वार्ता. बुलाकर यह बताया कि हमारे विभाग के ही कुछ कर्मचारी हमारे सही कार्यों के संचालन को लेकर असंतुष्ट हैं हो सकता है कि कहीं न कहीं ऐसे कर्मियों की यह फितरत हो फिलहाल यह मामला तो पुलिस की जांच का विषय है उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दे कर संबंधित थानाध्यक्ष लाइन बाजार को मेरे द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है ताकि इस पर मुकदमा पंजीकृत कर दोषी जनों को दंडित किया जाए ... पत्रकार वार्ता के दौरान सीएमओ ने बताया कि कलेक्ट्रेट में मॉर्निंग मॉर्निंग वॉक करने लोक परिसर में पीले रंग की पर्ची पाए तो उसमें विधिवत सीएमओ जौनपुर के नाम से अनुरोध किया गया है कि सपा बसपा गठबंधन के पक्ष में मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें लारी सांसों की सूचना फिलहाल इस आशय की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम जी पांडे ने जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं पुलिस अधीक्षक को दे दी गयी है ।
आज एक और दलबदलू को टिकट हासिल करने में मिली सफलता,मिर्जापुर से सपा ने रामचरित्र को बनाया प्रत्याशी
मिर्जापुर- आज सपा के मुखिया ने मिर्जापुर लोकसभा से रामचरित्र निषाद को प्रत्याशी बनाया, एक हफ्ते हुए ये जनाब भाजपा के सांसद हुआ करते है और आज उनको सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है,वाह रे देश की राजनीति आज दलबदलुओं का तवज्जों कितना जग जाहिर है ये आप टिकट बंटवारे से जान सकते है कि कुछ दिन पूर्व मछलीशहर लोकसभा बसपा के प्रत्याशी के रूप में थे लेकिन दल बदलते ही उनको भाजपा ने मछलीशहर इसे ही अपना प्रत्याशी बना दिया ये आज की जनता को खुद हो विचार करना होगा कि दलबदलुओं को जनता सबक सिखाएगी या जीत का सेहरा बाँधती है।
सुभासपा ने राजग से तोड़ा नाता, राजभर ने दिया कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा
बलिया-एक लंबे इंतजार के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्य्क्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को यहां कहा कि रसड़ा में पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी थी। आपात बैठक में भाजपा और राजग से नाता तोड़कर पूर्वी उत्तर प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी के लिए केवल घोसी संसदीय सीट छोड़ी थी। उस पर भी यह शर्त थी कि उनके प्रत्याशी को भाजपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ना होगा।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्य्क्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को यहां कहा कि रसड़ा में पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी थी। आपात बैठक में भाजपा और राजग से नाता तोड़कर पूर्वी उत्तर प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी के लिए केवल घोसी संसदीय सीट छोड़ी थी। उस पर भी यह शर्त थी कि उनके प्रत्याशी को भाजपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ना होगा।
जौनपुर के भोजपुरी स्टार रवि किशन को गोरखपुर से तो जौनपुर के मौजूदा सांसद केपी सिंह को जौनपुर लोकसभा से भाजपा ने बनाया ने बनाया अपना प्रत्याशी
लखनऊ- आज बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी जेपी नड्डा ने यूपी के सात सीटों का ऐलान किया जिसमें गोरखपुर से जौनपुर के लाल रवि।किशन को मौका दिया है तो जौनपुर मौजूदा सांसद पर पार्टी ने अपना विश्वास कायम रखा है तो भदोही से एवी बिंद, अम्बेडकनगर से मुकुट बिहारी को मौका दिया है तो संतकबीरनगर से प्रवीन निषाद को और देवरिया से रामपति राम त्रिपाठी को पार्टी ने अपना विश्वास जताया .
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आटो सवार एक की मौत दो घायल,पुलिस ने घायलो को भेजा जिला अस्पताल
जौनपुर-जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार में आज देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो में जोरदार भिंड़त हो गई। जिसमें ऑटो में सवार एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए,घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया गया है और दो घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसमे एक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है,एसपी ग्रामीण संजय राय ने 24upnews से टेलीफोनिक वार्ता के दौरान एक कि मौत की पुष्टि भी है
बता दें कि जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के बेलापार निवासी अखिलेश सिंह जौनपुर से अपनी आटो रिक्शा को गांव के ही सुभाष प्रजापति को लेकर घर जा रहे थे जैसे ही शंभूगंज के पास पहुंचे सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारते हुए जाकर पलट गई। ऑटो रिक्शा में सवार सुभाष प्रजापति की मौके पर मौत हो गई और ऑटो चालक अखिलेश सिंह बुरी तरह घायल हो गया। उधर पलटी ट्रक से भी चालक घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया है।
बीजेपी पूरे वर्ष में 6 उत्सव मनाती है जिसमे अम्बेडकर जयंती भी है शामिल-विद्या सागर सोनकर
जौनपुर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर के अंबेडकर तिराहे पर स्थित अंबेडकर पार्क में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई ।इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाते हैं हम लोग अपने पूरे वर्ष में 6 उत्सव मनाते हैं पूरे जिले से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर जयंती 23 जून श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवसआदि मनाया जाता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इस देश के ऐसे महान पुरुष हैं जो संविधान निर्माता समिति के अध्यक्ष थे जिन्होंने संविधान का निर्माण कराया और संविधान निर्मित हुआ। ऐसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो सामाजिक सुधारक के साथ-साथ ऐसे आंदोलन खड़े किए जिससे समाज में जागरूकता आए और लोग आगे बढ़े अधिक सामाजिक समरसता कायम हो ऐसे डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय जनता पार्टी को अगर हम देखे तो हम लोग जिस दल में काम करने वाले लोग हैं जिनके दर्शन पर यह पार्टी चलती है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जिन्होंने अंत्योदय शब्द का प्रयोग किया जिन्होंने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति का उदय हो यही उद्देश्य डॉ भीमराव अंबेडकर का भी था समाज अंतिम व्यक्ति वह भी आकार समानता के पायदान पर चढ़े। उसी दिशा में भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश के अंदर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रही है। कई बार लोग इन को पेटेंट करने का भी काम करते हैं। महात्मा गांधी को लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आते ही महात्मा गांधी के कहे वाक्य स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के तहत भारत को बनाने का काम किया है और यही मिशन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का मिशन था हम इस मिशन पर काम कर रहे है । भारतीय जनता पार्टी ने बाबासाहेब के नाम पर 5 तीर्थ स्थल बनाये है । जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण किया जहां उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ इस तरह से 5 तीर्थ बनवाए गए हैं ।
आज हम सिर्फ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके बारे में चर्चा करेंगे ।यह देश अनेक धर्मो के लोगों को मानने वाला देश है। सभी लोग एक साथ हैं सभी लोग सब के हैं यह देश महान देश है। अनेक सूफी संतों का देश है। अनेक धर्मों के मानने वाले लोग हैं। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब के बताए हुए दिशा-निर्देशों के मार्ग पर चलकर काम कर रही है। समाज का हर व्यक्ति सशक्त और मजबूत हो और इस देश के अंदर उसे पूरा अवसर मिले ।उस दिशा में हमारी सरकार और हमारा हमारा संगठन भी काम कर रहा है।
डीएम जौनपुर ने दिव्यांगों की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जौनपुर-आज जिले में दिव्यांग मतदाताओं को जगरूप करने के लिए सुबह ही नगर पालिका ग्राउंड से रैली निकाली गई जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जिले में 12 मई यानी कि छटवे चरण में मतदान है उस दिन दिव्यांगों को मतदान स्थल पर रैम्प व पूरे जिले के दिव्यांगों की मैपिंग की गई जिन्हें ट्राई साइकिल देकर अपने वोट को देने के लिए जागरूप किया जा रहा है।
बता दें कि आज सुबह नगर पालिका कैम्पस से जिला अधिकारी ने दिव्यांगों को जागरूप करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से दिव्यांगों द्वारा रैली के माध्यम वोट देने की अपील की गई जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया,दिव्यांगों द्वारा नगरपालिका ग्राउंड से पूरे जनपद के चौराहों से होते हुए सद्भावना पुल तक समाप्त होगा,सैकड़ो लोगों ने इस रैली में हिस्सा लिया।
बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से श्याम सिंह यादव तो भदोही से रंगनाथ,घोषी से अतुल राय, सुलतापुर से चन्द्रभान पर जताया अपना विश्वास
लखनऊ-आज बीएसपी ने 16 प्रत्याशियों के नाम।की घोषणा की उसमे जौनपुर लोकसभा 73 से श्याम सिंह यादव पर अपना विश्वास जताया तो सुरक्षित सीट मछलीशहर से टी राम के नाम का ऐलान किया तो भदोही आए रंगनाथ मिश्रा की टिकट देकर प्रदेश में चल रहे चुनावी माहौल को और हवा दे दी है,गाजीपुर से अफजाल अंसारी तो सलेमपुर से आर एस कुशवाहा,घोषी से अतुल राय,लालगंज सुरक्षित सीट से संगीता,बांसगांव सुरक्षित से सदल प्रसाद,देवरिया से विनोद कुमार जायसवाल ,संतकबीरनगर से भीष्म शजर उर्फ कुशल तिवारी,श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा,अम्बेडकनगर स3 रितेश पांडेय,प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी,सुल्तानपुर से चन्द्रभान सिंह को प्रत्याशी बनाया है,यह सूची बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने जारी की है।
रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल हुए भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह,सभी को दी हार्दिक शुभकामनाएं
जौनपुर- कल हुए राम नवमी की शोभा यात्रा जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भाजपा नेता व मल्हनी प्रभारी सतीश कुमार सिंह अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ शोभायात्रा में शामिल है,उन्होंने शोभायात्रा में शामिल हुए सभी को शुभकामनाएं दी उसके बाद शोभायात्रा को नगर में घुमाया गया।शोभायात्रा में शामिल सभी आगन्तुको ने नेता के साथ सेल्फी के लिए होड़ लगी रही
जानिये कांग्रेस प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा का राजनैतिक इतिहास 24upnews पर
जौनपुर। आज प्रदेश में छठवें चरण में जौनपुर के लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने देवब्रत मिश्रा अपना विश्वास जताया है जहां आज काफी इंतजार के बाद कांग्रेस ने अपना पत्ता खोलते हुए पुराने राजनीतिक कुनबे पर दांव साधा। पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य व राजीव गांधी के करीबी रहे शिव प्रताप मिश्र (बाबा) के पुत्र देवब्रत मिश्र को जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से शनिवार को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसे लेकर सियासी गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा मूल रूप से प्रदेश के प्रतापगढ़ के रामनगर निवासी 48 वर्षीय देवब्रत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं। ये 2004 में मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ चुके हैं। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान से बीए आनर्स, लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी के अलावा लंदन स्कूल ऑफ पॉलिटिकल से डिजाइन एंड मैनेजमेंट आर्गेनाइजेशन का कोर्स किया है। इनके पिता शिव प्रताप मिश्र की कांग्रेस में अच्छी रसूख थी। वे 1988 से 1994 तक राज्यसभा सदस्य व इससे पहले यूथ कांग्रेस एडवाइजरी कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व केंद्रीय मंत्री सतीश शर्मा के बेहद करीबी रहे। वे भी 1999 में मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। देवव्रत की भी सक्रियता जौनपुर में काफी पहले से है। इनके उम्मीदवार होने से दूसरे दलों की बेचैनी बढ़ गई एवं कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल है। इनका नाम गत सप्ताह से चर्चा में था।
कांग्रेस ने जौनपुर लोकसभा से देवब्रत मिश्रा पर लगाया दाव,अभी भाजपा और गठबंधन का प्रत्याशी उतारना बाकी
वाराणसी में छात्र गौरव सिंह हत्याकांड में शामिल शूटर व पुलिस में मुठभेड़,शूटर प्रोफेसर घायल
वाराणसी।जिले के लंका थाना क्षेत्र के लौटोबीर मंदिर के पास पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़,एक बदमाश के पैर और एक दरोगा के हाथ में लगी गोली,लंका थाना क्षेत्र के लोटो वीर इलाके में मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार प्रोफेसर उर्फ सनी गौरव हत्याकांड में वांछित था लंका थाने में 4 मुकदमे और बक्सर में सोने की लूट में एक मुकदमा 5 मुकदमों में वांछित था 25000 का इनामी लंका पुलिस के गिरफ्त में है।बीएचयू के छात्र गौरव सिंह हत्याकांड में शामिल शूटर प्रोफेसर को गोली लगी है। साथी रावण फरार, संकट मोचन चौकी इंचार्ज को बांह के पास गोली लगने की सूचना है।
जिले में संक्रामक रोग कंट्रोल यूनिट की स्थापना की गई
मऊ-मौसम को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में हुयी बैठक में सीएमओ डॉ सतीश चन्द्र सिंह ने चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जनपद में किसी भी स्थान पर किसी भी व्यक्ति के संक्रामक रोग की चपेट में आने से संबन्धित सूचना प्राप्त होते ही त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर समीक्षा भी सुनिश्चित करें।
सीएमओ डॉ0 सतीश चंद्र सिंह ने कहा कि मौसम को देखते हुए जिले में तीन टीमों का गठन किया गया हैद्य इन टीमों में चार सदस्य स्वाथ्य विभाग की ओर से शामिल किए गए हैं। ये टीमें किसी भी संक्रामक रोग की जानकारी होने पर कंट्रोल यूनिट द्वारा सभी को सूचित करने का काम करेगी और इसके पश्चात टीमें तुरंत मौके पर पहुँचकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगी।
उन्होने बताया कि इसके लिए सभी मेडिकल स्टाफ और फार्मासिस्ट आपस में सामंजस्य स्थापित करके कार्य करेंगेद्य इन सभी कार्यों के लिए रविशंकर ओझाए एपीडीमियोलॉजिस्टए आई०डी०एस०पी० विभाग को संक्रामक रोग कंट्रोल यूनिट का प्रभारी बनाया गया हैद्य कंट्रोल यूनिट प्रभारी सभी तीनों यूनिट के सदस्यों को निर्देशित करने का कार्य करेंगेए यूनिट के सभी लोग 24 घंटे जिले के मुख्यालय पर ही निवास करेगें सूचना मिलने पर कार्यवाई करेगेंद्य
इन सभी यूनिट के कार्य समय अलग.अलग तय किए गए हैं। पहली यूनिट सुबह 8 बजे से अपराह्न् 2 बजे तकए दूसरी यूनिट अपराह्न् 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक तीसरी यूनिट कार्य करेगीद्य
इस बैठक में तीनों यूनिट के डॉण् ओम प्रकाश सिंहए डॉण् रामाश्रय सिंहए डॉण् अरविंद कुमारए डॉण् देवेंद्र चौधरीए डॉण् महेंद्र कुमार यादव एवं स्वाथ्य विभाग अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
शार्ट सर्किट से तीन बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक,रेलवे क्रासिंग के कारण घण्टो देरी से पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
जौनपुर -जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के शाहबड़े पुर गांव में आज शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं के बोझ में अचानक आग लग गई। जिससे खेत में रखा छ सौ गेहूं की बोझ जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए सूचना के बाद डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची जबकि इसके पहले नगर पंचायत के टैंकर से नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा पुलिस एवं ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया था।
बताते है कि उक्त गांव निवासी राजबली यादव अपने तीन बीघा खेत से गेहूं फसल काटकर एक जगह लगभग छ सौ बोझ गेहूं इकट्ठा कर थ्रेसर से दवाई करने की तैयारी कर रहे थे। दोपहर ट्रैक्टर आया, थ्रेशर से दवाई होने जा रहा था, तभी अचानक ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग की चिंगारी गेहूं के बोझ पर गिरा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर जलने लगा। गांव के किसान तथा पास में मौजूद खेतसराय थाना क्षेत्र गुरैनी बाजार के पीछे गेहूं खेत मे अचानक आग लग गयी मौके पर पहुची पुलिस बल ने आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सूचना के डेढ़ घंटे बाद बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। उधर दूसरी आग लगने की सूचना लग गयी दबी चिंगारियों को बुझाने का काम फायर ब्रिगेड की टीम ने किया। फायर ब्रिगेड के आग लगने की सूचना के बाद गाड़ी लेकर निकल चुके थे लेकिन जफराबाद रेलवे फाटक पर पांच गाड़ियां गुजारने के बाद फाटक खुला। एक घंटे रेलवे फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ा। फायर ब्रिगेड के वाहन का लगातार सायरन बजाया जा रहा था,लेकिन रेलवे के कर्मचारियों ने थोड़ी भी सहूलियत नहीं दिखाई और एक के बाद एक करके पांच गाड़ियां गुजारने के बाद ही रेलवे फाटक खोला गया। जिसके कारण घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ। घटना में राजबली यादव का तीन बीघा तथा सुखराम प्रजापति का एक बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गया।अब वाहनों में लगेंगे हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट-यूबी सिंह,एआरटीओ
जौनपुर। अब सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाए जाएंगे। जिसके तहत वाहन में आगे, पीछे और शीशे के बाई तरफ बार कोर्ड में नंबर अंकित होगा। इस दौरान बार कोड स्कैन कर वाहन की विस्तृत विवरण प्राप्त किया जा सकेगा।
सहायक परिवहन संभागीय अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी पंजीकृत वाहन विक्रेता एक अप्रैल के बाद विनिर्मित वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के बाद ही वाहन को बेंचे।
इसके लिए नौ अप्रैल को उप संभागीय परिवहन कार्यालय के सभी पंजीकृत डिलरों की बैठक होगी। जिसमें इसको लेकर विचार विमर्श किया गया।
जिसमें सभी डिलरों ने बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगे वाहनों को ग्राहकों को नहीं देने का निर्णय लिया।
प्रथम चरण के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने से पश्चिम के 8 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित-महेंद्र नाथ पांडेय
जौनपुर आज जौनपुर लोकसभा क्षेत्र मल्हनी विधानसभा के ग्रामसभा बोधापुर में आयोजित विजय लक्ष्य किसान सम्मेलन में बड़ी संख्या में आए किसान भाइयों को मा.श्री प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र नाथ पांडेय ने सम्बोधित किया। देश की जनता मजबूर नहीं है मजबूत सरकार चाहिए जो गाँव, गरीब और किसानों के हित में काम करे। इसलिए हर वर्ग के लोगों ने मा. श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है।इस कार्यक्रम में भाजपा मल्हनी प्रभारी सतीश कुमार सिंह के सैकड़ो समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुचे।
बता दें कि आगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जौनपुर द्वारा लोकसभा जौनपुर के अंतर्गत बोधापुर फतेहगंज में आयोजित विजय संकल्प किसान महासभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि आज दुनिया में गम्भीर रोगों के इलाज की व्यवस्था इतनी महंगी है कि सामान परिवार के लिए यह मुश्किल होता था किंतु देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबों की मजबूरी को समझते हुए ऐसे परिवारों के साथ आयुष्मान भारत योजना के साथ खड़े होकर प्रति वर्ष ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से इलाज कराने का ऐतिहासिक कार्य किया है।इस योजना को भारत ही नहीं विश्व स्तर पर भी काफी सराहना मिली। उन्हों कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 के चुनाव के बाद जब लाल किले की प्राचीर से शौचालयों के बारे में बात की तो विपक्षियों ने इसका बहुत ही मखौल उड़ाया लेकिन आज देश के 90 फ़ीसदी परिवारों के पास उनका खुद का शौचालय है जिसके द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती मिली। पूर्व की कांग्रेस शासित यूपीए सरकार में सपा एवं बसपा सहयोगी थे ,किंतु उत्तर प्रदेश के विकास में उन्होंने कोई चिंता न करते हुए स्वयं के विकास के लिए 10 वर्षो तक सहयोग दिया,और आज स्वयं के विकास एवं अस्तित्व के लिए महाठगबंधन किया है। 2014 से अब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में सड़कों,रेलमार्गो, ऋण मोचन,
जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव,गरीब ,किसान की सहायता किया है। कांग्रेस सरकार के शासनकाल में पड़ोसी देश चीन जब चाहता था भारत मे घुसकर सीमावर्ती जगहों पर अवैध कब्जा करता रहता था और कांग्रेस की सरकार उनसे जगह खाली करने का आग्रह करती रहती थी लेकिन 2014 के चुनाव के बाद केंद्र भाजपा सरकार द्वारा इस पर कठोर कदम उठाते हुए डोकलाम से चीनी सेना को बलपूर्वक बाहर का रास्ता दिखाया गया। पाकिस्तान द्वारा प्रेरित आतंकवाद जिन्होंने पठानकोट में सीआरपीएफ के जवानों के ऊपर हमला किया वे इस बात को भूल गए कि भारत अमेरिका के बाद ऐसा देश है जो किसी भी विदेशी सरजमीं पर घुसकर वार करने से संकोच नहीं करता और सेना ने पठानकोट हमले का बदला लेते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को उसी की भाषा मे मुहतोड़ जबाब दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए यूनिफॉर्म तथा किताब एवं सभी जरूरत की चीजों की व्यवस्था करने का कार्य बगैर भेदभाव के किया है।
पूर्वर्ती सपा सरकार में प्रदेश के कुछ वीआईपी चिन्हित जिलों को 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन योगी सरकार ने इस व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य रूप से बिजली दिया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।
संचालन जिला मंत्री सुशील मिश्रा ने किया।
उक्त अवसर पर पंकज मिश्रा, अजय प्रजापति,सुशील त्रिपाठी हरीशचंद्र सिंह,विधायक रमेशचंद्र मिश्र,सुरेंद्र सिंह,अशोक मौर्य,शैलेश पांडे ,रमेश चंद्र पांडेय,उदय प्रताप सिंह,जितेंद्र सिंह,गिरीश शर्मा आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के।स्थानीय नेताओं की लंबी टोली मौजूद रही जिसमेधर्मपाल चौधरी,सीमा द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश सिंह ,मनोज सिंह अभय राय, अतुल पांडे ,दिनेश सिंह बब्बू ,सतीश कुमार सिंह,रामसिंह मौर्य,कृष्ण कुमार जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह,विपुल सिंह,रामस्वार्थ बिंद, घनश्याम यादव,पप्पू माली,अरुण उपाध्याय सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बहन की कड़ी मेहनत ने कृष्ण कुमार को बनाया आईपीएस ,छात्रों के लिए एक मिशाल मां बाप के बगैर कड़ी मेहनत ने हमे यहां तक पहुँचाया
जौनपुर नगर से करीब 40 किमी दूरी स्थित खुज्जी गांव में जन्मे आईपीएस कृष्ण कुमार सिंह पुत्र रामआसरे सिंह के तीन बच्चो में सबसे छोटे पुत्र के रूप में कृष्ण कुमार सिंह है जो गाजियाबाद में पढ़े लिखे है बड़ी बहन की शादी हो गयी है वो भी बैंक में तैनात है जबकि उनसे छोटी बहन की शादी अभी करनी बाकी है आरबीआई में शिमला में मैनेजर के रूप में तैनात है,शुरुआती पढ़ाई गाजियाबाद के देहरादून पब्लिक स्कूल इंटर तक पढ़े उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीटेक किया और उसके बाद इनका सलेक्शन आरबीआई में शिमला में मैनेजर के रूप में तैनात हुए ।
बता दें कि पिता राम आसरे में 2008 में इनकी मौत हो गयी जो जिला उद्योग विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे इनकी मौत के एक साल बाद मां की मौत से पूरे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा, मां बाप की मौत के बाद पूरा परिवार मुफलिसी और आर्थिकी तंगी में बहन ने परिवार की जिम्मेदारी ली और बहन की कड़ी मेहनत का छोटे भाई ने यह परीक्षा पास कर पूरे जनपद और परिवार का नाम रोहन किया है।
सिरकोनी विकास खण्ड के सुल्तानपुर में आज होगा सोलंकी सम्मेलन,12 गांव सोलंकी होंगे इस कार्यक्रम में शामिल
जौनपुर-आज रविवार के दिन जनपद के सिरकोनी विकास खण्ड के सुल्तानपुर ग्रामसभा में सोलंकी सम्मेलन का आयोजन किया गया जो 12 गांव सोलंकी है सभी इसी कार्यक्रम सादर आमंत्रित है,12 साल बाद सुल्तानपुर ग्राम सभा का नम्बर आया है सभी ग्रामवासियों के सहयोग से भोज का भी आयोजन किया गया।
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष होली के बाद मनाया जाता है जिसे होली मिलन कार्यक्रम के रूप में भी मनाया जाता है, सोलंकी समाज अपने 12 गांव में समाज का नाम रोशन करने वालो को सम्मानित किया गया जाता है और पूरे वर्ष अपने समाज को आगे बढाने के लिए चर्चा किया जाता है।इस कार्यक्रम को मूर्ति रूप देने के लिए ग्राम प्रधान सीमा सिंह व पूर्व प्रधान जनार्दन सुबह से प्राथमिक विद्यालय में डटे हुए है,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के।लिए सभी ग्रामवासियों ने आर्थिक रूप से सहयोग किया है
जौनपुर पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, करीब 5 लाख रुपये और 14 मोबाइल फोन किया बरामद
जौनपुर- मुखबिर की सूचना पर एक होटल में चल रहे जुए को अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा,9 जुआरियो के साथ करीब पांच लाख नौ सौ पंचानबे रुपये और 14 मोबाइल व पांच मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद,पुलिस को कई दिनों से जुआ खेलने की सूचना पर हुई कार्यवाही,सिटी कोतवाली के एक होटल में चल रहा था जुए का काला कारोबार।
बता दें कि सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार ने टीम गठित कर नगर में चल रहे अवैद्य रूप से चल रहे जुए के अड्डे की सूचना थी जिस पर आज शाम इस्पेक्टर श्री प्रकाश गुप्ता को जरिये मुखबिर सूचना मिली जनपद के नामी होटल में कमरा न0 304 में करीब एक दर्जन जुआरी जुआ खेल रहे है जिस पर दबिश डाल कर पुलिस ने 5 लाख 9 सौ रुपये व 9 मोबाइल तथा 5 मोटरसाइकिल बरामद किया गया, सीओ सिटी के अनुसार इतना बाद जुए के अड्डे को पुलिस ने पकड़ा है,फिलहाल इस कामयाबी से जनपद में और चल रहे जुए के अड्डे बंद हो जाएगा नही पुलिसिया कार्यवाही के लिए जुआरी तैयार रहे।
बता दें कि सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार ने टीम गठित कर नगर में चल रहे अवैद्य रूप से चल रहे जुए के अड्डे की सूचना थी जिस पर आज शाम इस्पेक्टर श्री प्रकाश गुप्ता को जरिये मुखबिर सूचना मिली जनपद के नामी होटल में कमरा न0 304 में करीब एक दर्जन जुआरी जुआ खेल रहे है जिस पर दबिश डाल कर पुलिस ने 5 लाख 9 सौ रुपये व 9 मोबाइल तथा 5 मोटरसाइकिल बरामद किया गया, सीओ सिटी के अनुसार इतना बाद जुए के अड्डे को पुलिस ने पकड़ा है,फिलहाल इस कामयाबी से जनपद में और चल रहे जुए के अड्डे बंद हो जाएगा नही पुलिसिया कार्यवाही के लिए जुआरी तैयार रहे।
शिवपाल सिंह की पार्टी ने जौनपुर से संगीता यादव सहित दस उम्मीदवारो के नाम किया घोषित
लखनऊ- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 10 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने डॉ. रमेश कुमार ठुकराल को लखनऊ से प्रत्याशी बनाया है।इसके अलावा, धौरहरा से मलखान सिंह, बांदा से सुनीता देवी, कौशाम्बी से राजदेव, गोंडा से कुतुबुद्दीन खान उर्फ डायमण्ड, बॉसगांव से सुरेंद्र प्रसाद भारती और जौनपुर से संगीता यादव (डॉ. आर. एस. यादव के स्थान पर) चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट के लिए कुंज बिहारी जुगल किशोर अग्रवाल, मध्य प्रदेश के मोरैना से धारा शर्मा और कर्नाटक के बेल्लागवी से दयानंद चिक्कामट प्रत्याशी हैं।
सिंगरामऊ पुलिस ने दस हजार के इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार
जौनपुर- एसपी जौनपुर के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पुलिस ने दस हजार रुपये के इनामिया बदमाश सिकन्दर उर्फ उजरका को एक देशी तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार,सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हरिपुर क्रासिंग के समीप से किया गिरफ्तार।
बता दे कि एसपी जौनपुर आशीष तिवारी ने पूरे जिले की पुलिसिया टीम को एलर्ट पर है पूरे जनपद में शराब तस्कर, इनामिया बदमाश को जेल के पीछे भेजने के लिए तैयार है उसी क्रम में मुखीबर की सूचना पर आज इस्पेक्टर सिंगरामऊ अजीत सिंह को सूचना मिली की एक दस हजार इनामिया बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था जिसकी पुलिस ने तप्तपरता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया ।
बता दे कि एसपी जौनपुर आशीष तिवारी ने पूरे जिले की पुलिसिया टीम को एलर्ट पर है पूरे जनपद में शराब तस्कर, इनामिया बदमाश को जेल के पीछे भेजने के लिए तैयार है उसी क्रम में मुखीबर की सूचना पर आज इस्पेक्टर सिंगरामऊ अजीत सिंह को सूचना मिली की एक दस हजार इनामिया बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था जिसकी पुलिस ने तप्तपरता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया ।
एसडीएम ने जांच के बाद रिश्वतखोर लेखपाल को किया निलंबित
जौनपुर- जनपद के मडियाहू तहसील क्षेत्र के मोकलपुर गांव के लेखपाल को रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम ने जांच के बाद आज निलंबित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोकलपुर निवासी रविंद्र विक्रम मिश्र ने गुरुवार को जिलाधिकारी मड़ियाहूं चंद्रशेखर को प्रार्थना पत्र देकर हल्का लेखपाल जितेंद्र कुमार रंजन पर किसी पत्रावली में रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए साक्ष्य में मोबाइल में रिकॉर्ड बातचीत की सीडी दिया। आरोप की जांच तहसीलदार मड़ियाहूं से कराई गई। जांच में आरोप सही पाया गया जिसके तहत उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया।
तेज रफ्तार जीप।पलटने से एक दर्जन लोग घायल, दो की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर
जौनपुर- इलाहाबाद मार्ग पर टेकारी गांव के मोड़ के पास शुक्रवार एक ढाला जीप अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई। दुर्घटना में ड्राइबर सहित 11 लोग घायल हो गए। गाड़ी सवार सभी घायल नेपाल व चालक उत्तराखंड निवासी है। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है डॉक्टरों ने गंभीर रूप से दो घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बता दें कि एक फ्रेंचाइजी कम्पनी में काम करने वाले लगभग 16 लोग रुद्रपुर से गाजीपुर जा रहे थे कि गाड़ी मछलीशहर से जौनपुर की तरह जा रही थी कि टेकरी गांव के मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत मे एक बबूल के पेड़ से जा टकराई। टक्कर से गाड़ी का अगिला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से गाड़ी चला रहे उत्तराखंड निवासी रईस अहमद(38) सहित कुल 11 नेपाली युवक घायल हो गए ।जिसमे चालक व सन्तोष को ज्यादा सिर व शरीर मे ज्यादा चोट लगी है। डॉक्टर ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूचना फोन से थाना पर दिया। सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने सभी घायलों को सौ 108 एम्बुलेंस सेवा से इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।
8 महीने से फर्जी मोअल्लिम और टीईटी की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे 7 शिक्षकों को बीएसए ने किया बर्खास्त,
जौनपुर- बीएसए ने की बड़ी कार्रवाई, फर्जी डिग्री में सात अध्यापक बर्खास्त,मोअल्लिम और टीईटी की डिग्री सत्यापन में मिली फर्जी,जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूलों में तैनात सात अध्यापकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया, इन सभी अभ्यर्थियों ने मोअल्लिम और टीईटी की फर्जी अंक पत्र के सहारे वर्ष 2016 में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त कर ली थी,इन सभी फर्जी शिक्षकों ने जामियां उर्दू विश्वविद्यालय अलीगढ़ से मोअल्लिम और टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का फर्जी अंक पत्र बनवाया था, शासन के विशेष निर्देश पर प्रदेश स्तर पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स टीम वर्ष 2016 में उर्दू शिक्षकों के रूप में तैनात डिग्रीधारियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है।
फर्जी शिक्षकों में तीन शिक्षक सुइथाकला ब्लाक में तैनात थे जबकि एक शिक्षक शाहगंज ब्लाक के जमदहां उर्दू प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहा है
जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर जीतेगी बीजेपी, बनेगी मोदी सरकार - सतीश कुमार सिंह
जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा (सुरक्षित)सीट से भाजपा ने अपना पत्ता खोलते हुए बीपी सरोज को प्रत्याशी घोषित कर दिया जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के फैसले का स्वागत करते हुए आला कमान के फैसले के सम्मान में लोकसभा चुनाव में जौनपुर की दोनों सीटों पर भारी अन्तर से जीत दर्ज करते हुए देश में पुनः भाजपा की सरकार बनने का दावा करते नजर आ रहे हैं। छात्र जीवन से राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले मल्हनी विधान सभा से प्रत्याशी रह चुके सतीश कुमार सिंह ने कहा कि हम भाजपा के सच्चे सिपाही हैं शीर्ष नेतृत्व जिसे भी प्रत्याशी बनाएगा हम पूरी निष्ठा, ईमादारी और लगन से चुनाव में सहभागिता कर दोनों सीटों पर कमल के फूल को खिलाकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे । देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में विकास जो वातावरण बना है वह पहले कभी नहीं था । भाजपा ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय की संकीर्णताओं से उपर उठकर सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम किया है।
समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारी सरकार का मकसद है। हमारी सरकार ने छात्रों, छात्राओं, नौजवानों, महिलाओं, किसानों , गरीबों, मजदूरों,मजलूमों सभी का ख्याल रखा और सम्मान से जीने का हक दिलाया है। गुग्डों, माफियाओं, मवालियों को सरकार ने जेल भेजकर भय मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने का काम किया है। सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का चुनाव विकास बनाम विनाश का, भाजपा की सरकार में विकास हुआ है और आगे भी होगा। सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों का जनता मूल्यांकन कर रही है, पूरा भरोसा है कि जनता का आशीर्वाद मिलेगा और हम जौनपुर की दोनों सीटों पर जीत का परचम लहराने में कामयाब होंगे । भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि दोनों सीटों पर प्रत्याशी कोई भी हो जीत कमल की होगी। अपना दल के पप्पू माली ने कहा कि सरकार में सहयोगी दल होने कारण दोनों सीटों पर जी जान लगा देगे और जीत में कहीं कोई संदेह नहीं । जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मेनका सिंह, डा0 अंजना श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, अंजू पाठक, रीशू सिंह रीदिमा, अनुपमा राय, इन्दूबाला सिंह, सहित अन्य लोगों ने भी जीत के दावे करते नहीं थक रहें। हालांकि ऊट किस करवट बैठेगा यह तो 23 मई को गणना के बाद ही पता चलेगा।
मछलीशहर लोकसभा से बीपी सरोज को मिला टिकट,विपक्षियों को दे सकते है काटें की टक्कर
जौनपुर- मछली शहर सुरक्षित लोकसभा सीट 74 से बी.पी. सरोज भाजपा प्रत्याशी घोषित, वर्तमान सांसद रामचरित्र निषाद का टिकट कटा, 2014 लोकसभा से बसपा से प्रत्याशी थे जो रामचरित्र के बाद दूसरे स्थान पर थे,बसपा से हरी झंडी न मिलने पर भाजपा का दामन थाम मछलीशहर से आज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दाव खेला है।
बताया जाता है बीपी सरोज के पास पासी वोट बैंक है इसलिये मछलीशहर की लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प हो गयी,और कही बीपी सरोज इस लड़ाई में 20 दिख रहे है ।
बताया जाता है बीपी सरोज के पास पासी वोट बैंक है इसलिये मछलीशहर की लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प हो गयी,और कही बीपी सरोज इस लड़ाई में 20 दिख रहे है ।
आखिर शिक्षा विभाग द्वारा इतनी बड़ी अंकपत्र में चूक कही भ्रष्टाचार के भेंट तो नही चढ़ा,कितने चरणों के बाद अंकपत्र पहुचता है छात्रों के हाथ मे
जौनपुर शिक्षा का केंद्र कहे जाने वाले जौनपुर इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है कारण शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों बच्चो को दिया जाने वाला अंकपत्र है,अंकपत्र तो बच्चों को अध्यापकों द्वारा वितरित कर दिया गया गौर करने की बात यह रही कि जिन बच्चों ने पूरे वर्ष मेहनत कर पढ़ाई किया और परीक्षा दिया और परीक्षा पास भी किया लेकिन परीक्षाफल में प्राप्त अंक पत्र पर उन छात्रों का नाम ही दर्ज नहीं है। शिक्षाशिक्षा शिक्षा विभाग की इस बड़ी लापरवाही के किस्से सालों पुराने है। परीक्षा दी बच्चे ने और अंकपत्र माता-पिता के नाम से जारी हुआ।
जौनपुर जिले के 2416 प्राथमिक और 878 विद्यालयों में 3.81 लाख छात्र पढ़ते हैं। शिक्षण सत्र के आखिरी दिन 30 मार्च को सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा के अंकपत्र वितरित किए गए। इसमें माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, अनुक्रमांक, प्रवेशांक आदि के लिए रिक्त स्थान तो हैं। लेकिन विद्यार्थी के नाम के लिए कोई स्थान ही नहीं है।
इसके अलावा ऐसे विषयों के कॉलम जरूर हैं, जिनकी पढ़ाई बंद कर दी गई हैं। ये तो बात हो गई शिक्षा विभाग के लापरवाही की। इसके बाद अब बारी आती है विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों की। कुछ विद्यालयों के शिक्षकों ने ऐसे अंकपत्रों में अंक भी दे दिए हैं। अंकपत्रों की छपाई महीनों पहले ही हो चुकी थी। लेकिन, किसी की नजर उस गलती पर नहीं गई। अगर नजर पड़ी भी होगी तो किसी ने गलती सुधारने की जहमत नही उठायी।
इस पूरे मामले के लिए जिम्मेदार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया हालांकि इस संबंध में जब जिलाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।मामला जब मीडिया द्वारा सुर्खियों में आया तो आनन फानन में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रिंटिंग प्रेस वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसको विभाग द्वारा निर्धारित किये गए पैसे में 5 प्रतिशत की कटोती कर दिया गया है।
इस संबंध में नगर शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रिंटिंग होकर हमको मिला है ।इसमें बच्चे का नाम अंकित नहीं है सभी हेड मास्टर लोगों को बच्चे का नाम लिखकर बांटने को कहा गया है। प्रिंटिंग लापरवाही हुई है । नगर शिक्षा अधिकारी ने भी माना की ये लापरवाही है।
बच्चों को अंक पत्र वितरित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य नीतू सिंह ने बताया कि यह फाल्ट कहां से हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन हम लोग थोड़ी दिक्कत हुई विद्यार्थी का नाम अलग से लिखना पड़ रहा है यह सारा काम विद्यार्थी के लिए होता है और उसी का नाम कलम से गायब है तो यह जरूर हास्यास्पद है यह कहां से छप गया है इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
Fvo- कही शिक्षा विभाग में इस अंकपत्र की गड़बड़ी किसी घोयले के भेंट तो नही चढ़ी क्योकि इस बारे में बीएसए मीडिया के सामने से आने से बच रहे है क्योंकि पूरे जनपद के अंकपत्र की खेफ बड़ी होगी तो क्या इस अंकपत्र की जांच के बगैर ही इसे हरी झंडी दे दी गयी,क्योकि कही कमीशन के चक्कर मे इसकी जांच और गुणवत्ता को ताख पर रख कर ठेका दे दिया गया हो ये जांच के बाद ही पता चलेगा।
अस्थमा रोग का राष्ट्रीय ट्रेनर चुने गए डॉ0तेज सिंह,देश मे रोशन किया जिले का नाम,जनपद के डॉक्टरों में खुशी की लहर
जौनपुर-जिले के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एव नवजात शिशु विशेषज्ञ डॉ0 तेज सिंह को चेन्नई में आयोजित कार्यशाला में अस्थमा (दमा)रोग का राष्ट्रीय प्रशिक्षण ने मान्यता दी है और श्री सिंह को इस कार्यशाला ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया, इस सम्मान से जनपद जौनपुर के नाम एक और सम्मान जोड़ने का काम श्री सिंह ने किया है।
बता दें कि इस उपलब्धि पर जिले के चिकित्सकों एव जिले की आईएएम संस्था ने उन्हें बधाई दी है,24upnews से खास बातचीत में डॉ0 तेज सिंह ने बताया कि देश मे अस्थमा रोग तेजी से अपना पैर फैला रहा है,देश के करीब डेढ़ से दो करोड़ लोगों में यह बीमारी पाई गई है,आगे श्री सिंह ने बताया कि इस रोग की शुरुआत बचपन से ही होती है,इस बीमारी के प्रमुख लक्षण रोगी को बार बार सांस फूलने की शिक़ायत और खांसी आना प्रमुख है।यह रोग बच्चो के शारीरक विकास के साथ-साथ यर रोग मानसिक विकास पर भी अपना असर डालता है,अगर रोगी सही समय पर रोग की जांच और उचित इलाज नही कराता है तो यह बीमारी घातक हो।सकती है, लेकिन डॉ0 की उचित सलाह से रोगी के बीमारी लर नियंत्रण भी किया जा सकता है।
बच्चे मुझसे मोटिवेट होकर भविष्य में किसी भी क्षेत्र में नाम कमाए-एसपी जौनपुर
जौनपुर- जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में 31 मार्च को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी जौनपुर आशीष तिवारी ने रंगारंग कार्यक्रम का पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर शुरआत की,उसके बाद विद्यालय के डायरेक्टर
अजय पाल ने बुके देकर एसपी जौनपुर को सम्मानित किया उसके बाद प्रिंसिपल स्वेता राय ने एक मोमेंटो दे कर सम्मानित किया,उसके बाद बच्चों ने पहले गणेश वंदना की और फिर उसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर लोगों का मन मोह लिया, एक नाट्य जिसमे लड़कियों को लड़को के समान बताया गया जिसने सभी का मन मुग्ध कर लिया।
बता दें बतौर मुख्य अथिति एसपी जौनपुर ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि हम भी एक छोटे से शहर से आते है आज का कार्यक्रम देख कर हमें भी अपना बचपन याद आ गया और उन्होंने कहा कि हमको देखकर जो भी बच्चे हमे देख रहे है वो मोटिवेट हो किसी भी क्षेत्र में नाम रोशन करो,श्री तिवारी ने बच्चों के टैलेंट को सराहा और अंत मे विद्यालय परिवार की तारीफ करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम विजय प्रताप इंटनेशनल स्कूल के
डायरेक्ट अजय पाल, प्रिंसिपल स्वेता राय,ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह,पत्रकार शम्भू सिंह,दीपक सिंह, लाल प्रताप पाल समाजसेवी, उमाशंकर पाल ,सहित तमाम अभिभावक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।अंत मे विद्यालय परिवार की तरफ सभी आगन्तुको धन्यवाद ज्ञापित किया डारेक्टर अजय पाल व प्रिंसिपल श्वेता राय ने।