जौनपुर। जौनपुर की माटी से निकलकर फिल्म नगरी मुम्बई में कई हस्तियों ने अपने कला का लोहा मनवाया है। हिन्दी, भोजपुरी व टी.वी सीरियलों में काम करके जिला का नाम रौशन करने वाले में एक नया नाम जुड़ा है जो कि मड़ियाहू तहसील के उन्चनी कला गांव के निवासी दीनू यादव शूटिंग के बीच अपने गृह जनपद आये दीनू यादव ने नगर के एक होटल में प्रेसवार्ता करते हुये अपने सघर्षो की गाथा कहीं। उन्होने बताया कि मैं पहले एक अध्यापक बनना चाहत था। 2013 में एम.ए समाजशास्त्र तिलकधारी महाविद्यालय से उर्तीण
किया। उसी पश्चात उनके शादी के रिस्ते आये और उनकी शादी पड़ी। उनकी शादी अन्तिमा यादव के साथ तय हुई। शादी से कुछ दिन पहले कुछ गलतफहमी की वजह से उनकी शादी टुट गयी। अन्तिमा यादव की ख्वाहिश थी मै बलिवुड काम करु। बस उनकी ख्वाहिश को पूरी करने के लिये मैं मुम्बई के लिये निकल पड़ा। मुम्बई आने के बाद कुछ समझ में नही आ रहा था, क्या करे, कैसे करे। फिर उन्होने इंडसइंड बैंक असिसेटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हुआ और अपने संघर्ष जारी किया। 4 साल के संघर्षो के बाद उन्हे पहली मंजिल हिन्दी फिल्म तांडवम में मिली। जिसे कुन्दन कुनाल द्वारा निर्देशित और राजेश्वरी इण्टरप्राइजेज प्रोडक्शन द्वारा बनायी जा रही हैं हिन्दी फिल्म तांडवम सामाजिक कार्या से ओत-प्रोत पारिवारिक फिल्म है। जो होली 2020 के बाद सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी। दर्शक इसे जरुर देखें। मां शीतला चौकिंया के आर्शीवाद से 2-3 फिल्मे और आने वाली है। समस्त जनपद वासियों से आर्शीवाद की अपेक्षा करते हुये दिनू यादव ने जौनपुर का नाम रौशन करने की बात कही।
Breaking News
युवक ने युवती के साथ किया गन्दी हरकत और मारपीट का प्रयास,खबर लिखने के बाद हरकत में आयी पुलिस
जौनपुर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है जिनको कानून का तनिक भी भय नही है,दिनदहाड़े लूट , हत्या , रंगदारी जैसे मामले तो आम हो गए है लेकिन इन दिनों शोसल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वॉयरल हो रहा है जिसमे एक युवक दिन दहाड़े एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास करता है और उस घटना का वह अपने एक साथी वीडियो भी बनवाता है,फिलहाल यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमे एक एस सी लड़की के साथ एक एससी लड़का जबरदस्ती हरकत करते हुए वीडियो वॉयरल हो रहा है, मीडिया में खबर लगते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आती है और गांव में जाकर आरोपी युवक को दबिश देकर गिरफ्तार करके थाने में ले आयी है और आरोपी को परिजनों की तहरीर के अनुसार पुलिस उचित कार्यवाही में जुट गई है।
बता दें कि जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है जहां तीन दिन पुराना एक वीडियो तेजी से वॉयरल हो रहा है जिसमे एक एससी युवक गांव के ही एक एससी युवती से जबरदस्ती अश्लील हरकत करने का प्रयास करती है और आरोपी का एक साथी घटना का वीडियो बना रहा है,मीडिया का संज्ञान लेते हुए एसपी ने मय फोर्स गांव में जाकर आरोपी युवक को थाने ले आती है ।
...आख़िरकार डीजीपी के आदेश पर विधवा की बेटी को मिला न्याय,चार लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज
जौनपुर- जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के अमरेथुआ गांव में शादी के कुछ दिन पूर्व गांव के दबंगो द्वारा विधवा की बेटी के साथ मारपीट,दुष्कर्म के प्रयास और जान से मारने की धमकी को डीजीपी ओपी सिंह के द्वारा संज्ञान लेने पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास सहित कई आईपीसी धाराओं में अभियोग दर्ज कर घटना की तफ़्तीश में जुट गई है।युवती देढ़ माह से थाने और आलाधिकारियों के यहा चक्कर लगा रही थी।स्थानीय पुलिस दुष्कर्म के प्रयास को ख़ारिज कर डीजे का विवाद बता रही थी।
बताते चले कि बीते माह अमरेथुआ गांव निवासी प्रभावती राजभर पत्नी स्व हीरालाल राजभर की बेटी पायल(परिवर्तित नाम) की शादी बीते माह 19 मई को तय थी।शादी से चार दिन पूर्व घर पर साउंड के साथ रात में डीजे बज रहा था।आरोप है कि दबंग चार पड़ोसियों ने बेटी को उस वक़्त मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे जब उक्त युवती घर के पीछे शौच करने गयी थी।आवाज़ सुनकर जब माँ पहुची तो देखा कि बेटी के साथ जबर्दस्ती हो रही है।विरोध करने पर मा बेटी को पिटाई के साथ जान से मारने की धमकी दी।पूर्व पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी के साथ खेतासराय पुलिस से शिकायत की।कार्रवाई तो दूर एफआईआर तक दर्ज नही की गयी।थाने के इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा का साफ कहना था कि पड़ोस के घर मे जीजा का देहान्त हो गया था।जिस पर विपक्षी लोगों ने डीजे साउंड बन्द करा दिया।इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी। देढ़ माह से लागातार अधिकारियो और स्थानीय थाने का विधवा प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रही थी।भारत एकता टाइम्स ने पीड़िता के मामले को प्रमुखता से कई बार उठाया।डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी जोन ब्रज भूषण,रेंज आईजी विजय सिंह मीणा ने विधवा के प्रकरण को संज्ञान में लिया।जिस से स्थानीय थाने के पुलिस का हाथ पांव फुल उठा। इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बुधवार को गांव के चार आरोपित मनोज़ पुत्र राम अवध, विनोद पुत्र रामअवध,राजकुमार पुत्र विशुन,विशुन पुत्र जयश्री के खिलाफ़ 376डी,323,504,506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया।अब देखने वाली बात है कि आरोपी जेल के सलाखों तक कब पहुँचते है?
चोरों ने एक रात में एक ही बिल्डिंग के तीन कमरों के थोड़े ताले,एक संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में
जौनपुर- एक ही रात में चोरों ने एक ही बिल्डिंग में तीन घरों का तोड़ा ताला,लगातार चोरी की घटनाओं में ही रहा इजाफा,चोरों ने सुशील कुमार सिंह के कमरे से एक अलमारी से सोने के आभूषण और नगदी सहित घरेलू उपकरण भी ले गए अपने साथ,स्थानीय पुलिस व डॉग स्क्यवाड टीम की जांच में आया एक संदिग्ध,संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी, लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पीलीकोठी का मामला।
केराकत में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट फायरिंग
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव में शुक्रवार को सुबह दस बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, एक पक्ष ने असलहे से फायर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गंगौली गांव में पिछले आठ माह से दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को राजनाथ यादव का पिकअप भूषा लेकर आ रहा था, उसी दौरान दूसरे पक्ष ने गाड़ी रोक दिया, इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी चलने लगी, इसके बाद एक पक्ष से रवि ने पिस्टल निकाल कर मगन व मुकेश को लक्ष्य कर फायरिंग कर दिया।
पिस्टल देख दोनों दिवाल की आड़ में छुप गये। एक गोली दीवाल को छूती हुई निकली और एक गोली पेड़ को छूती हुई निकली।
दोनों बाल बाल बच गये, कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दो खोखा मिला। मारपीट में एक पक्ष से मगन यादव, मुकेश यादव, राजनाथ यादव व दूसरे पक्ष से राजेन्द्र यादव, रवि यादव, राजेश यादव घायल हो गये।
सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज कराकर सभी को थाना में लाकर मामले में छानबीन कर रही है।
कीनाराम मठ के सौंदर्यीकरण के धन के बन्दरबांट पर सीएम गम्भीर
जौनपुर। कीनाराम मठ चन्दवक हरिहरपुर के सौन्दर्यीकरण में हुये भ्रष्टाचार का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया। इतना ही नहीं, इस पर जांच का आदेश भी जारी कर दिया गया। बता दें कि उपरोक्त भ्रष्टाचार को लेकर श्री सर्वेश्वरी समूह के अश्वनी सिंह व ओम प्रकाश सिंह ने गत दिवस जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत किया था। शिकायत के अनुसार हरिहरपुर कीनाराम मठ की महत्ता को देखते हुये शासन द्वारा 1 करोड़ 62 लाख रुपया आवण्टित हुआ जिसमें सम्बन्धित लोगों द्वारा सरकार धन बन्दरबांट किया गया। उपरोक्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सूचना दिया जिस पर जांच के आदेश जारी हो गये। इधर जिलाधिकारी को से भी शिकायत की गयी जिस पर उन्होंने जांच के आदेश जारी कर दिये। उल्लेखनीय है कि घाट की सीढ़ियों के निर्माण, तट बंध में प्रयोग किये गये बोल्डरों को मानक के विपरीत प्रयोग, कटान रोकने के वास्ते प्रयोग की गयी बोरियों में धांधली किये जाने, टीला काटकर वहां की जमीन को गहरा बनाने सहित लाखों की मिट्टी उठाने के मामले को गम्भीरता से लिया गया है।
जनपद के 744 लेखपालों को शासन ने दिया लैपटाप
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में कार्यक्रम करके लेखपालों को लैपटाप वितरित किया गया। इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा जिले के 744 लैपटाप लेखपालों में वितरण के लिये आया है जिसके तहत सदर तहसील के लेखपालों को आज लैपटाप का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की नीति है कि सभी अधिकारी, कर्मचारी आनलाइन वर्क करें। आय, जाति, निवास आदि जनता को शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। भू-लेख का कार्य भी आसानी से किया जा सके। इस लैपटाप वितरण से कार्य में प्रगति आयेगी। साथ ही उन्होंने चेतवनी दी कि यह लैपटाप का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी कार्य के लिये ही करें। यदि किसी लेखपाल की शिकायत आती है कि वह इस लैपटाप का प्रयोग व्यक्तिगत कार्य के लिये कर रहा है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीद्वय आरपी मिश्र, सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी सदर (ज्वाइण्ट मजिस्टेªट), तहसीलदार, सदर तहसील के लेखपाल आदि उपलब्ध रहे।
दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत दो गम्भीर रूप से घायल,पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी
जौनपुर- जनपद के दो अलग अलग अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राईडे का रहा है जहां मुंगराबादशाहपुर में तेज रफ्तार ट्रक और डंफर की आमने सामने टक्कर में एक कि मौत दो लोग गम्भीर रूप से घायल सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती पूरे मामले की जांच में जुटी घटना मुगरबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुरऊपर गांव का मामला तो दूसरा मामला सरपतहां थाना का है जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रहे दो को मारी टक्कर दोनों की मौत,सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर पेट्रोल पंप के समीप की घटना,एसओ शशि चौधरी ने बताया कि दोनों मृतक पास के जनपद सुल्तानपुर के बताए जा रहे है मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लियर भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
डीएसओ व एआरटीओ ने पेट्रोल पम्पों का किया निरीक्षण
आम जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसलाइंस के कर्मी की सुरक्षा ही जब राम भरोसे है तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा,नो सीसीटीवी जोन परिसर है जौनपुर पुलिस लाइंस
जौनपुर- जहाँ आम जनता की सुरक्षा का दारोमदार पुलिस के कंधो पर होता है लेकिन नगर के बीचो बीच सैकड़ो पुलिस कर्मियों के आवास के बीच से चोरी की घटना हो जाए ये तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है लेकिन उससे भी बड़ा सवाल ये है की जहाँ कही भी घटना होती है तो यही पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा खंगालने की बात कहती है लेकिन जौनपुर का पुलिस लाइंस के प्रवेश गेट व् सहित अन्य स्थानों पर भी कैमरे की निगरानी नही सिवाय कुछ महत्वपूर्ण स्थानों को छोडकर।
बता दें कि जौनपुर पुलिस लाइंस जिले के
लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र में स्थित है जहाँ कल लाइन बाज़ार में तैनात एक सिपाही के आवास में चोरी हो गयी जिसमे करीब तिन लाख के जेवर सहित करीब ६० हजार रूपये नगद चोर उठा ले गये, वही बीते दो दिन में जज कालोनी में और डीएम के यहाँ तैनात एक कर्मचारी के घर पर चोरों ने धावा बोला है चलो वहा कोई एक बार चोरी की गुन्जाइस समझ में आती है लेकिन चोरों के हौसले की धाग देनी पड़ेगी, जहाँ पुरे जनपद के पुलिसकर्मियों के आवास है जहाँ चारो तरफ से चाहदीवारी है फिर भी चोर पुरे इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम देते है और चले जाते है और पुलिस के हाथ चोरो के गिरेबान तक है लेकिन वही कहावत है की आस्तीन में ही जब सांप है तो पुलिस क्या करें की नीगले की उगले लेकिन जब अपने पर आ गया पुलिस का वही डॉग स्क्वायड की टीम पुलिस विभाग के ही एक कर्मचारी के पुत्र पर ही जाकर रुक गयी है जिसके कारण पुलिस जांच में नरमी बरत रही है,चलिए साहेब चोरी भी हो गयी चोर भी आज नही तो कल पुलिस की पकड में रहेंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी यही है की जिनके कंधो पर जनता की सुरक्षा है वो जब सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या है चलो आज चोरी की घटना हुई क्या पुलिस के आला अधिकारी किसी बड़ी घटना के बाद जागेंगे क्या क्योकि पुरे परिसर के प्रवेश गेट से लेकर कही भी सीसीटीवी कैमरे नही है जबकि आज की हाई टेक पुलिस जब कोई भी घटना की शुरुआत करती है तो पहले जांच में सीसीटीवी ही आता है तो आखिर पुलिस लाइंस में रहने वाले कर्मचारियों जी जान से खिलवाड़ आखिर क्यों ?
जौनपुर में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में कार सवार तीन की मौत से परिवार में मातम
जौनपुर - जनपद के मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाबा ढाबा के पास बीती रात मिर्जापुर की तरफ तेज रफ्तार जा रही ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया पीछे आ रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक मे जा घुसी कार में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी.
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कटघर गांव में स्थित बाबा ढाबे के समीप बीती रात करीब 12-1 बजे के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक स मिर्जापुर की तरफ से जा रही थी ट्रक के पीछे एक कार में सवार विकास विश्वकर्मा 23 वर्ष पुत्र कमला प्रसाद निवासी रामपुर नहर पुलिया, थाना रामपुर, डॉ. दिनेश विश्वकर्मा 35 वर्ष पुत्र सूबेदार निवासी बरईपार थाना सिकरारा , सुनील कहार 22 वर्ष पुत्र दिवाकर गोरापट्टी थाना रामपुर सवार थे। जैसे ही कार बाबा के ढाबा के पास पहुंची मिर्जापुर की तरफ जा रही ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया। पीछे पीछे रामपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक मे जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आगे जा रहे ट्रक ड्राइवर दुर्घटना को देखकर मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद सूचना परिवारीजनों को दिया। मौके पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान किया मौत की समाचार सुनकर परिवार में हड़कंप और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दलित छात्रा की आबरू लूट कर वहशी दरिन्दा ने किया तार-तार,बलात्कारी के खिलाफ 376 और एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज।
आरोपित के खिलाफ पुलिस दे रही दबिश।
यूसुफ खान
जौनपुर- जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र का मामला जहां एक बहशी दरिन्दे ने थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित छात्रा को अपनी हवश का शिकार बना डाला।घटना उस वक्त हुई जब छात्रा शौच के लिए गयी थी।दूसरे दिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुष्कर्म औए एससीएसटी एक्ट तहत एफआईआर दर्ज़ कर छानबीन में जुट गई।घटना के तीन दिन बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है।
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को रात दस बजे एक गांव निवासी दलित छात्रा नेहा (काल्पनिक-नाम) अपने घर के बाहर शौच के लिए गयी थी।तभी पड़ोस के गांव एतमादपुर का निवासी युवक संदीप पुत्र राम शकल घात लगाएं बैठा था।आरोप है कि दरिंदा ने जबर्दस्ती छात्रा की आबरू को तार-तार करते हुए अपनी हवश का शिकार बना डाला।युवती बीए के छात्रा बतायी जारही है।घबरायी छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी जिस से घर मे हड़कम्प मच गया।परिजनों की तहरीर के आधार पर सोमवार की शाम रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गयी।तीसरे दिन भी आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि बलात्कारी के खिलाफ 376 और एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।जल्द दरिंदा को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
यूसुफ खान
जौनपुर- जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र का मामला जहां एक बहशी दरिन्दे ने थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित छात्रा को अपनी हवश का शिकार बना डाला।घटना उस वक्त हुई जब छात्रा शौच के लिए गयी थी।दूसरे दिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुष्कर्म औए एससीएसटी एक्ट तहत एफआईआर दर्ज़ कर छानबीन में जुट गई।घटना के तीन दिन बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है।
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को रात दस बजे एक गांव निवासी दलित छात्रा नेहा (काल्पनिक-नाम) अपने घर के बाहर शौच के लिए गयी थी।तभी पड़ोस के गांव एतमादपुर का निवासी युवक संदीप पुत्र राम शकल घात लगाएं बैठा था।आरोप है कि दरिंदा ने जबर्दस्ती छात्रा की आबरू को तार-तार करते हुए अपनी हवश का शिकार बना डाला।युवती बीए के छात्रा बतायी जारही है।घबरायी छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी जिस से घर मे हड़कम्प मच गया।परिजनों की तहरीर के आधार पर सोमवार की शाम रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गयी।तीसरे दिन भी आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि बलात्कारी के खिलाफ 376 और एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।जल्द दरिंदा को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में वृद्ध की गयी जान, दो घायल
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डिहिया गांव में रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार को मारपीट हो गयी जिसमें एक व्ृद्ध की मौत तथा पिटाई से उसकी पत्नी व पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही धंजू गौतम एवं पड़ोसी राम आसरे के बीच रास्ते की जमीन को लेकर विवाद था। उसी को लेकर सोमवार को मारपीट हो गयी जिसमें धंजू 70 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी चनरा देवी व पुत्र अखिलेश गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचवाया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दूसरा पक्ष फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
लखनऊ से बड़ी खबर-प्रदेश में भ्रष्ट और नकारा 50 साल से ज्यादा के पुलिस कर्मियों को सरकार दे सकती है कम्पलसरी रिटायरमेंट
लखनऊ- प्रदेश में जिस तरह से लोकसभा के चुनाव के बाद क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है उसी को लेकर सीएम ने आज एक बड़ा फैसला लिया है।
बता दें कि पुलिस विभाग में भ्रष्ट और नकारा पुलिस कर्मियों को कम्पलसरी रिटायरमेंट देने पर आईजी और एडीजी से 30 जून तक लिस्ट मांगी है जिसमे 50 से अधिक अक्षम पुलिस कर्मियों को जबरन दी जाएगी रिटायरमेंट, सीएम ने 50 वर्ष से ज्यादा पुलिस कर्मियों की मांगी सूची,30 जून तक आईजी और एडीजी सौपेंगे लिस्ट,सूत्रों के।अनुसार जो कर्मचारी भ्रष्ट है जिनके कार्यप्रणाली गलत वो इस लिस्ट में शामिल है कानून व्यवस्था की सुधार के लिए सीएम ने उठाया है यह कदम।
जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स लखनऊ, द्वारा जौनपुर जिले के यू पी बोर्ड के इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
जौनपुर जिले के यू पी बोर्ड के मेधावी छात्रों को जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स लखनऊ, द्वारा टी.डी. इंटर कॉलेज के मार्केंडेय सभागार में सम्मानित किया गया। लगभग 250 छात्र एवं छात्राओं को सम्मनित किया गया।
बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री सत्य प्रकाश सिंह, प्रबंधक- टी. डी. इंटर कॉलेज रहे एवं संचालन संस्था के डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट्स श्री प्रत्युष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश ग्लोबल स्कूल के उपप्रधानाचार्य श्री विमलेश कुमार सिंह, एवं श्री ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य, बी.यस.एम.पी.डी. कॉलेज शाहगंज, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री अनिल सोनी जी द्वारा बच्चों को कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने का मंत्र बताया गया। कार्यक्रम में एवं आर्य इंटर कॉलेज जौनपुर, जनक कुमारी इंटर कॉलेज जौनपुर, सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज बदलापुर, के शिक्षक गण एवं श्री मोहन सिंह डायरेक्टर राहुल कोचिंग शिक्षण संस्थान जौनपुर भी बच्चों के उत्साह वर्द्धन हेतु मौजूद रहे।
संस्था की ओर से मार्केटिंग हेड विशाल गुप्ता द्वारा बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र में बेहतर भविष्य के बारे में बताया एवं लड़कियों को स्पेशल छात्रवृत्ति की पेशकश भी की। इस दौरान करियर काउंसलर प्रीति सोनकर, तरु सक्सेना, रियाज़ अहमद, शैलेश सिंह, जितेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई आनन्द व भतीजे आकाश को दी पार्टी की अहम जिम्मेदारी
लखनऊ - आज बसपा ने एक मीटिंग बुलाई थी जिसमे बसपा में बड़े संगठनात्मक बदलाव की बैठक में की गई घोषणा,आनंद कुमार को फिर से बनाया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पार्टी सुप्रीमो के भाई है आनंद कुमार, भतीजे आकाश आनंद की भी पार्टी में ही एंट्री, आकाश को दी गई नेशनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी, पार्टी में दो नेशनल कॉर्डिनेटर बनाए गए, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को भी दी गई नेशनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी।सबसे बड़ी बात सीएम योगी की तर्ज पर बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज मीटिंग में सभी के मोबाइल फोन का बाहर रखवाया गया।
विश्वकप में भारत की तरफ से मोहम्मद शम्मी ने ली पहली हैट्रिक,भारत ने अफगानिस्तान पर 11 रनों से हराया
लंदन- भारत विश्वकप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ली भारत की तरफ से पहली हैट्रिक, रोमांचक मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया भारत ने 224 रन बनाये उसके बबाद अफगानिस्तान ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर से 11 रन पीछे रह है या जीत से 9 अंक लेकर तीसर स्थान पर है,मैच की टर्निग पॉइंट बुमराह ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर मैच का रुख बदल लिया था।
भीड़ की तालिबानी सज़ा जब पति ने पत्नी को प्रेमी से साथ पकड़ा तो सड़क पर ही कर दी धुनाई
जौनपुर-कहते है जब प्यार परवान चढ़ता है तो जात पात जैसे सभी रिस्तो व समाज की मर्यादा को भी लोग भूल जाय करते है ताज़ा मामला जनपद के जफराबाद थाने से महज 200 मीटर की दूरी का है जहां पत्नी पति के नजरो से बच कर अपने प्रेमी से करीब 10 साल से मिलते थे इस बात का पता जब पति को हुआ तो उसने पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन पत्नी कहा रुकने वाली थी वो अपने साथ काम कर रहे अध्यापक के प्यार में पागल हो गयी थी,बीते दो दिन पहले जब पति को पता चला कि उसकी पत्नी प्रेमी से।मिलने जा रही है तो पति ने अपनी पत्नी का पीछा किया तो पत्नी और प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ने पर पति और भीड़ ने प्रेमी और प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी है इस पिटाई से प्रेमी को गम्भीर चोटें भी आई है जिसका इलाज चल रहा है,लेकिन सवाल ये उठता है कि किसी को कानून हाथ मे लेने की इजाजत किसने दिया वही इस मामले कि जानकारी जफराबाद पुलिस को पति ने लिखित सूचना दी थी लेकिन पुलिस अपने फील गुड में लगी रही,जफराबाद थाना क्षेत्र का मामला,पति ने थाने में आरोपी प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर, मामले की जांच में जुटी पुलिस.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते वाराणासी और जौनपुर की टीम ने पहले हेलमेट और सीटबेल्ट के बारे में लोगो किया जगरूप और सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने वाले 91 वाहनों का किया गया चालान
जौनपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत आज वाराणसी सम्भाग के आरटीओ आर0पी0द्विवेदी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर का पहले औचक निरीक्षण किया, तत्पश्चात अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के कारण पूरी टीम के साथ सड़क पर आम नागरिक को सीट बेल्ट और हेलमेट की उपयोगिता और उसके फायदे के बारे में बताया और सड़क पर चल रहे वाहनों का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान 91 वाहनों को सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग नही कर रहे थे जिसका चालान भी किया गया। इस दौरान सड़क पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
बता दें कि इस संबंध में वाराणसी सम्भाग से निरीक्षण पर आए आर0टी0ओ0 आर0पी0 द्विवेदी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 17 तारीख से 22 तारीख तक उसके तहत आज यह कार्रवाई की गई है।हेलमेट और सीट बेल्ट के खिलाफ चलाई जा रही है जनता को जागरूक करने के लिए यह अभियान है जिससे लोग सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर चले और सुरक्षित रहें। आज कुल 51 गाड़ियों का चालान किया गया है।
पुलिस ने 556 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
जौनपुर- जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 556 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मन्टू राम ने उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव, आरक्षी रीतम कुमार, योगेश कुमार, नन्द लाल यादव, पवन पाण्डेय सहित पीआरवी के कर्मचारी योगेन्द्र यादव, ईश्वर शरण तिवारी, अबकारी निरीक्षक प्रशान्त सिहं, जगदीश प्रसाद, विकास श्रीवास्तव, पवन तिवारी, आशीष चन्द्र के साथ उपरोक्त सफलता पायी। पुलिस टीम ने क्षेत्र के बड़ेरी (आरसीएम पब्लिक स्कूल) से 556 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब कुल 4503.6 लीटर बरामद किया जहां मौके से काली प्रसाद मौर्या निवासी बड़ेरी थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया गया जबकि उसके 3 साथी मौके से फरार हो गये। धारा 60/63 आबकारी एक्ट व 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।
राहुल गांधी के जन्मदिन पर रामजनकी मंदिर में हवन पूजन के बाद गरीब बच्चों के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काटा केक
जौनपुर- आज नगर के गुलर घाट के समीप गोमती नदी के किनारे प्राचीन रामजानकी मंदिर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस एवम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए श्री राम जानकी मंदिर में हवन पूजन और यज्ञ किया,इसके बाद पौधारोपण किया उसके उपरांत गरीब बच्चों के साथ केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं राहुल गांधी के दीर्घायु हो और मजबूती के साथ गरीब अगड़े पिछड़े छात्रों नौजवानों अल्पसंख्यकों की आवाज को और मजबूती के साथ सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम करेंगे उक्त अवसर पर NSUI के जिला अध्यक्ष शिखर द्विवेदी,यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद साजिद मानू , नीरज राय , विशाल सेठ, पवन पटेल, मो अब्बास, सूरज शुक्ला ,नितिन उपाध्याय, टीपू सुल्तान, मो साकिब, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।
भारत ने पाकिस्तान को विश्वकप में सातवीं बार 89 रनों से हराया,भारतीय फैंस में खुशी का माहौल
लंदन।विश्व कप 2019 में रविवार को भारत ने मेनचेस्टर में खेले गए बारिश से बाधित मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया। विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह सातवीं जीत है। भारत की ओर से दिए गए 337 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बना लिए थे, लेकिन उसी दौरान बारिश आने के कारण खेल रोक दिया गया।
इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य को संशोधित कर 40 ओवर में 302 रन कर दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। इमाद वसीम 46 व शाबाद खान 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या व विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए।
विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 5वां ओवर फेंक रहे भुवनेश्वर चोट की वजह से केवल 4 गेंदें फेंक पाए, उनका ओवर विजय शंकर पूरा करने आए। अपनी पहली और ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय ने इमाम (7) को पगबाधा आउट कर सभी को चौंका दिया। इसके बाद फखर जमां और बाबर आजम ने मिलकर टीम को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 104 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई।
इस बीच फखर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर भी अपनी फिफ्टी से 2 कदम दूर थे, तभी कुलदीप यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। 24वें ओवर में 117 रन पर दूसरा विकेट गिरते ही बैकफुट पर नजर आ रहे भारतीय गेंदबाज मैच पर हावी होते चले गए। दो ओवर के बाद कुलदीप ने फखर जमान (62) को भी चलता कर दिया।
अगला ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ दी। भारत के इस स्टार ऑलराउंडर ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटके। पहले मोहम्मद हफीज (9) को चलता किया तो अगली ही गेंद पर शोएब मलिक (0) को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कुछ देर बाद ही विजय शंकर ने कप्तान सरफराज अहमद 12 को भी बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी।
इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया को ओनपर रोहित शर्मा 140 ने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ओपनिंग में आए केएल राहुल 57 व कप्तान विराट कोहली 77 की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 336 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस दौरान कोहली ने 11000 हजार रनों का भी आंकड़़ा पार कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक 3 तथा हसन अली व वहाब रियाज ने एक-एक विकेट लिया।
जिला कारागार में बन्दी की इलाज के दौरान मौत,मृतक के परिवार में मातम का माहौल
जौनपुर आज जिला कारागार में एक बंदी की हालत बिगड़ने पर बन्दी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया,जेल अधीक्षक ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जीतापट्टी, ईशापुर निवासी बसन्त लाल 58 वर्ष को कोर्ट ने भरण पोषण के मुकदमे में अदालत के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, मृतक की 19 जून को रिहाई होने वाली थी,बसन्त लाल को दमा जैसी घातक बीमारी से वह पीड़ित था जिससे उठाए श्वांस लेने में तकलीफ थी,14 जून को उसे श्वास सम्बन्धी समस्या होने के कारण उसे जिला अस्पताल इलाज के लियर भेजा गया जहां उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी थी,लेकिन आज दोपहर में जब फिर उसकी हालत बिगड़ी तो जेल प्रशासन ने उसे एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया जहां करीब 2 घण्टे इलाज के बाद बन्दी की मौत हो गयी है,वही इस बात की सूचना जब मृतक के।परिजनों को हुई तो यहां चीख पुकार मच गई।
डीएम ने एआरटीओ कार्यालय की स्थापना हेतु 07 एकड भूमि के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का एआरटीओ यूबी सिंह को दिया निर्देश
जौनपुर- जिलाधिकारी ने 12 चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र (ब्लैकस्पाट) को तुरन्त सुधार हेतु अधि0अभि पीडब्ल्यूडी एवं अधि.अभि. एनएचएआई को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे ई रिक्शा के सम्बन्ध में सीओ टैªफिक, ईओ नगर पालिका, एआरटीओ एवं ई रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि के साथ एक समिति बनाते हुए विनियमित करने हेतु निर्देश दिये तथा रोड़ सेफ्टी की बैठक हर माह कराने का निर्देश दिया एवं सभी विभागों के कर्मचारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व की अध्यक्षता में ईओ नगर पालिका, पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ सिटी के सम्मिलित सहयोग से शहरी क्षेत्रों में अस्थायी अतिक्रमण क्षेत्र (वेन्डिंग जोन) चिन्हित करने के निर्देश दिये तथा सीओ टैªफिक को आटो रिक्शा के स्टैड निर्धारण करने हेतु निर्देशित किया। एमएसीटी कोर्ट को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा एनएचएआई के बन रहे मार्ग एनएच-56 को बाई पास समेत जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिले में मतापुर एवं नईगंज रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ डिवाइडर बनकर होने वाले जाम को नियंत्रित करने हेतु ईओ नगर पालिका, सीओ टैªफिक को निर्देश दिये तथा रेलवे लाइन के पास गड्ढे है उन्हे ठीक करने हेतु रेलवे के अधिकारियों से पत्राचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने एआरटीओ यू0बी0 सिंह को निर्देशित किया कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में समस्त विद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ स्कूल वाहन सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर ली जाय एवं स्कूल वाहनों के सम्बन्ध में शासन द्वारा प्रख्यापित नियमावली को व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कठोरता से लागू कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि 17 से 22 जून 2019 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह को एआरटीओ को निर्देशित किया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराये। एसपी सिटी सयुक्त टीम बनाकर टैªक्टर एवं ट्रको के अनाधिकृत संचालन को रोकने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को जनपद के सड़क सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्कुल, कालेजों, तीव्र मोड, भीड-भाड वाले स्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सड़क मर्जिंग प्वाइट इत्यादि पर बल्नरेबल बिन्दु चिन्हित किये जाने का निर्देश दिया। सड़क दुर्घटन में प्रभावित पीडि़तो की अविलम्ब चिकित्सीय सहायता एवं दुर्घटना में मृत एवं घायलों को समय से शासकीय अनुदान की प्राप्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। अध्यक्ष बस यूनियन जौनपुर द्वारा वाजिदपुर से सेण्टपैट्रिक स्कूल के मध्य लगने वाले जाम को रोकने हेतु वेण्डिग जोन, बस स्टैण्ड, आटो रिक्शा स्टैण्ड एवं ई रिक्शा स्टैण्ड बनाने का अनुरोध किया गया। उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल वाहनों के सम्बन्ध में शासन द्वारा प्रख्यापित नई नियमावली के विद्यालयों में प्रचार-प्रसार हेतु आश्वस्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि चालकों के प्रशिक्षण हेतु रिजनल ड्राइविंग टेªनिंग सेटर एवं एआरटीओ कार्यालय की स्थापना हेतु 07 एकड भूमि के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का एआरटीओ को निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आर पी मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ए0के0पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा, सहायक अभियन्ता एमके चतुर्वेदी, अध्यक्ष बस यूनियन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
शामिलि पत्रकार की पिटाई के मामले में जौनपुर पत्रकारों ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुये प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। जनपद शामली में समाचार संकलन के दौरान थानाध्यक्ष जीआरपी सहित सिपाहियों द्वारा पत्रकार की पिटाई के साथ अमानवीय कृत्य किये जाने का मामला तूल पकड़ लिया। जनपद के पत्रकारों ने गुरूवार को विरोध स्वरूप जुलूस निकालकर जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके पहले सभी पत्रकार कलेक्टेªट में एकत्रित हुये जहां से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुये प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने मांग किया कि थानाध्यक्ष जीआरपी राकेश कुमार सहित पुलिसकर्मी सुनील कुमार, संजय कुमार, टिंकू कुमार को बर्खास्त किया जाय। पत्रकार अमित शर्मा द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुये पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जाय। भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना न हो, इसके लिये पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय। पत्रकारों ने मांगों का पत्र राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को भी प्रेषित किया है। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव,शम्भू सिंह सोलंकी, मंगला प्रसाद तिवारी, लल्लन उपाध्याय, डा. ब्रजेश यदुवंशी, अजीत सोनी, संजय अस्थाना, मनीष सिंह, महर्षि सेठ, संजय चौरसिया, मु. अब्बास खा, नितिश कुमार, अजय पाण्डेय, सुशील तिवारी, बरसाती लाल, विवेक कुमार, विकास तिवारी, देवेन्द्र खरे, हसनैन कमर दीपू, महेन्द्र प्रताप चौधरी, अरविन्द पटेल, रामजी जायसवाल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
जौनपुर एलेक्ट्रानिक मीडिया संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र से मिलकर पत्रकार अमित शर्मा की पिटाई के विरोध में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, अजीत सिंह, जावेद अहमद, मसूद अहमद, सोहराब अहमद, विवेक गुप्ता, अजय पाण्डेय, विकास तिवारी, सुशील तिवारी, राज सैनी, सै. अरशद अब्बास सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। वहीं संघ के संरक्षक आईबी सिंह ने इस घटना की निन्दा किया है।
जौनपुर एलेक्ट्रानिक मीडिया संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र से मिलकर पत्रकार अमित शर्मा की पिटाई के विरोध में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, अजीत सिंह, जावेद अहमद, मसूद अहमद, सोहराब अहमद, विवेक गुप्ता, अजय पाण्डेय, विकास तिवारी, सुशील तिवारी, राज सैनी, सै. अरशद अब्बास सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। वहीं संघ के संरक्षक आईबी सिंह ने इस घटना की निन्दा किया है।
जेसीआई प्रीमियर लीग में जेसीआई को हराकर पत्रकारों की टीम पहुंची फाइनल में
जौनपुर- आज नगर के राज कालेज के मैदान चल रहे जेसीआई प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को पत्रकारों की टीम जेसीआई को हराकर फाइनल में प्रवेश कर गयी। इसके पहले टास जीत करके पत्रकारों ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जहां निर्धारित 10 ओवर में जेसीआई की टीम ने 58 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरे पत्रकारों ने 9 ओवर 1 गेंद पर 5 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। पत्रकारों की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करके 4 विकेट लेने वाले महर्षि सेठ को मैन आफ द मैच दिया गया। इस मौके पर आयोजक आलोक सेठ ने बताया कि फाइनल में पत्रकारों का मुकाबला शिक्षकों से होगा जो 16 जून दिन रविवार को खेला जायेगा। इस अवसर पर अजय नाथ जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, डा. प्रशांत द्विवेदी, पंकज सिन्हा, विनोद यादव, मो. जावेद, देवेन्द्र खरे, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इंस्पेक्टर सिधारी अनिल सिंह ने 14 साल पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए 50 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
आज़मगढ़-अपराध नियंत्रण के प्रयास में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 14 साल पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए 50 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से देशी पिस्टल, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है।
बता दें कि जिले आजमगढ़ जिले की स्वाट टीम, प्रभारी निरीक्षक सिधारी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव के पास से घरेबंदी कर वर्ष 2006 से पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे 50 हजार के इनामिया सूरज गौंड़ निवासी सुरहूरपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ को गिरफ्तार किया। आरोपी सठियांव में दूसरी शादी कर नाम बदल कर दिनेश के नाम से रहता था। उसके खिलाफ विभिन्न थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि १४ वर्ष पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए गैंगेस्टर के आरोपी जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक तमंचा के साथ ही एक बाइक भी बरामद हुआ है जिस पर यह फर्जी नंबर प्लेट लगा कर चल रहा था। फरार होने के बाद सूरज गाजियाबाद चला गया और बाद में फिर आजमगढ़ ज़िले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के साथियों में अपना नाम बदलकर रह रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
डग्गामार वाहनो ओर चला एआरटीओ का डंडा,15 गाड़ियों का किया गया चालान और 10 लाख राजस्व वसूली भी गयी
जौनपुर-पिछले दिनों चन्दवक थाना क्षेत्र में एक ओवर लोडडे बस से पुल से अनियंत्रित होकर गिर गयी थी जिसके के कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल गया था उसके बाद हरकत में आई एआरटीओ विभाग, एआरटीओ विभाग का चला डग्गामार और ओवर लोडेड गाड़ियों पर एक अभियान,एआरटीओ जौनपुर उदय सिंह के कुशल दिशा निर्देश पर पीटीओ स्मिता वर्मा ने 15 गाड़ियों का किया चालान जिससे करीब 10 लाख रुपये राजस्व वसूली की,वाहन स्वामियों में हड़कम्प।
बता दे की इन दिनों जनपद में अवैद्य रुप से ट्रकों के नम्बर को छुपा कर या नम्बर न लिखकर चलने वाले ट्रकों का एक सिंडिकेट जनपद में चल रहा है विभाग का ध्यान 24upnews कराना चाहता है अगर विभाग पर इस पर ध्यान दे तो एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हो पायेगा और ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ने में भी विभाग को मदद मिलेगी क्योकि ये गाड़िया अधिकतर किसी और गाड़ी का नम्बर लगा कर चलने में महारत हासिल हो चुकी है।
शिक्षक को हत्या के मुक़दमे में फर्जी तरीके फसाने को लेकर उ0प्र0मा0शि0सं0का एक प्रतिनिधि मण्डल रमेश सिंह के नेतृत्व में मिला डीएम से
जौनपुर- उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल रमेश सिंह प्रान्तीय उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि नेशनल इण्टर कालेज, पट्टीनरेन्द्रपुर के प्रवक्ता ध्रुवराज तिवारी को हत्या के मुकदमें में फर्जी ढंग से फसाया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि प्रकरण की निस्पक्ष जाँच करा ली जाय यदि श्री तिवारी वास्तव में अभियुक्त हों तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाय, लेकिन यदि किसी निर्दोष अध्यापक को फर्जी ढंग से फंसाया गया तो माध्यमिक शिक्षक संघ इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा।
इसके साथ ही तिलक स्मारक इण्टर कालेज अमावा खुर्द के सहायक अध्यापक प्रेम चन्द शास्त्री की विगत दिनों निर्मम हत्या कर दी गयी है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी की जाय तथा उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय। इसी तरह का एक ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर को भी सौंपा गया।
प्रतिनिधि मण्डल में डा0 राकेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, सरेाज कुमार सिंह, तेरस यादव, नरसिंह बहादुर सिंह, अतुल सिंह मुन्ना, दिलीप सिंह, समर बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, राजकुमार सिंह, शोभनाथ यादव सहित अन्य कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सरकारी गनर की कार्बाइन की गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठा रामदयालगंज,तीन घायल एक कि हालत नाजुक
जौनपुर- जनपद के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार के समीप बीती रात दो पक्षो में पुरानी रंजिश में जब दो गुट एक शादी समारोह में जब आमने सामने हुए तब वही मौके पर कहा सुनी जिसमे मौके पर मारपीट में एक पार्टी को सरकारी गनर मिला है जिसके कार्बाइन से गोली चल गई,जिससे वहां अफरा तफरी मच गई और लोग वहां से भागने का प्रयास करने लगे जिसमें दो गाड़ियों से फिल्मी स्टाइल में आगे पीछे फायरिंग शुरू हुआ करीब 25-30 किलोमीटर तक गाड़ियों की ओवरटेकिंग जारी रही जैसे ही गाड़ी लाइनबाजार के रामदयालगंज के समीप विकास और रोशन की गाड़ी ने सौरव की गाड़ी ने पीछे टक्कर मारी जिससे मौके पर दोनों पार्टी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गयी,मौके पर सौरभ सिंह के ऊपर अपने निजी गनर के कार्बाइन से फायर झोंक दिया जिसमें सौरभ को दो तीन गोलियां लग गया और तीन अन्य भी घटना में घायल हो गए है ,जिससे सौरभ की हालत को गम्भीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है जहाँ सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी जमालापुर गांव निवासी सौरव सिंह पुत्र स्व.ओम प्रकाश सिंह उर्फ बच्चा 30 वर्ष सोमवार की रात 11:00 बजे किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए चार पहिया वाहन से जौनपुर की तरफ जा रहे थे कि रामदयालगंज सई नदी का पुल जैसे ही पार किये थे वैसे ही एक।स्कार्पियो ने दूसरे स्कार्पियो में टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ी मौके ओर रुक गयी,घटना रात करीब 11 बजे के आस पास लाइन बाजार थाना के रामदयाल गंज बाजार में बदमाश दनादन कई गोलियां दाग दी। जिसमें उन्हें दो गोली पेट में लगी और वह गाड़ी में ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। उसके बाद बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए। गोली मारने की सूचना लाइन बाजार पुलिस को हुई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सौरव को उठाकर जिला अस्पताल ले गए जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में मंगलवार की सुबह 9 बजे तक घायल का ऑपरेशन नहीं हो सका डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में इलाज कर रहे हैं। इस संबंध में घायल सौरव के चाचा छोटेलाल सिंह ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के चलते सौरव को गोली मारा गया है। जिसमें हालत नाजुक बनीं हुई है।
बता दें कि जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी जमालापुर गांव निवासी सौरव सिंह पुत्र स्व.ओम प्रकाश सिंह उर्फ बच्चा 30 वर्ष सोमवार की रात 11:00 बजे किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए चार पहिया वाहन से जौनपुर की तरफ जा रहे थे कि रामदयालगंज सई नदी का पुल जैसे ही पार किये थे वैसे ही एक।स्कार्पियो ने दूसरे स्कार्पियो में टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ी मौके ओर रुक गयी,घटना रात करीब 11 बजे के आस पास लाइन बाजार थाना के रामदयाल गंज बाजार में बदमाश दनादन कई गोलियां दाग दी। जिसमें उन्हें दो गोली पेट में लगी और वह गाड़ी में ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। उसके बाद बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए। गोली मारने की सूचना लाइन बाजार पुलिस को हुई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सौरव को उठाकर जिला अस्पताल ले गए जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में मंगलवार की सुबह 9 बजे तक घायल का ऑपरेशन नहीं हो सका डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में इलाज कर रहे हैं। इस संबंध में घायल सौरव के चाचा छोटेलाल सिंह ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के चलते सौरव को गोली मारा गया है। जिसमें हालत नाजुक बनीं हुई है।
चिकनपॉक्स की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल की कार्रवाई
मऊ- रानीपुर ब्लॉक के अमारी गांव में कई लोगों में चिकनपॉक्स के लक्षण पाये जाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचर लोगों का इलाज शुरू कर दिया है। मरीजों के पहचान राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गृह भ्रमण के दौरान हुई थी।
रानीपुर ब्लॉक की बीसीपीएम हुमैरा ने बताया कि अमारी गांव में उनकी आशा माला जो घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करती हैं, को पता चला कि अमारी गांव के कई लोगों में चिकनपॉक्स के लक्षण दिखाई दिये जिसकी सूचना ब्लॉक को दी। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेश गौतम, स्वास्थ्य प्रर्वेक्षक जय श्री यादव, बीएसडब्लू मंगल सेन, बीएमसी बीडी भारती ने पहुंचकर बच्चों समेत सभी की जांच की। 16 लोग इस रोग से ग्रसित पाये गये उन्हें उचित परामर्श और जांच के साथ निःशुल्क दवा दी गयी।
सीएमओ डा॰ सतीशचन्द्र सिंह ने बताया कि मौसम बदलने के साथ वायरल बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है। चेचक या चिकनपॉक्स ‘वेरीसेला जोस्टर’ नामक वायरस के कारण फैलता है। इस विषाणु के शिकार लोगों के पूरे शरीर में फुंसियों जैसी लाल-लाल चक्तियां हो जाती हैं। इसका कोई विशेष टीकाकरण अभी तक मौजूद नहीं है। चिकनपॉक्स यह काफी पीड़ादायक रोग है। एक बार होने पर इसका असर सात दिनों तक काफी तीव्र रहता है। इससे अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की आशंका रहती है। मरीज को आइसोलेशन में रखना चाहिए।
सीएमओ ने बताया कि इसका टीकाकरण बच्चों में होता है लेकिन कभी-कभी उसके बाद भी यह रोग होने की आशंका रहती है। साफ-सफाई के अभाव में इस बीमारी फैलने की आशंका रहती है। थोड़ी सी सावधानी से इन बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। रोगी के पास अच्छे से साफ-सफाई रखें, जिससे संक्रमण बढ़ने न पाएं। हवा और खांसी के माध्यम से संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर तक पहुंच जाता है।
कैसे फैलता है चिकनपॉक्स
चिकनपॉक्स गर्भावस्था, प्रसव या देखभाल के दौरान माँ से बच्चें को, खांसते या छिकतें समय हवा के साथ निकलने वाली छोटी -छोटी बूदों से त्वचा से संपर्क होने पर (हाथ मिलाना या गले लगना), मुहं की लार से (जूठा खाने-पीने से), किसी गंदी या मैली सतह को छुने से यह फैलता है। इसके फैलने पर चिकनपॉक्स ग्रसित व्यक्ति को आराम करने दें। उसे अन्य सदस्यों से दूर अलग साफ़-सुथरे कमरे में ठहराएं ताकि दूसरे लोग ग्रसित न हो सकें। शरीर में पड़ें दानों को फोड़ना नहीं चाहिए। उन्हें स्वयं ही फूटने का इंतजार करें। ग्रसित व्यक्ति के बेड की चादर को साफ़ सुथरा रखें, हो सके तो रोजाना धुलें। साफ़ स्वच्छ धुले हुए कपडें ही पहनाएं। प्रशिक्षित चिकित्सक से ही सलाह व इलाज लें।
---
शाहगंज के शेखवलिया में हुई मारपीट के दौरान हुई एक व्यक्ति की हत्या के 06 वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर-एसपी सिटी अनिल पांडेय के कुशल दिशा निर्देश और शाहगंज पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल मार्गदर्शन में प्र0नि0 जयप्रकाश सिंह मय हमराह निरी0 धनंजय वर्मा, उ0नि0 अशोक कुमार मय हमराही कर्मचारीगण थाना शाहगंज जौनपुर द्वारा रोडवेज शाहगंज जौनपुर के पास से मु0अ0सं0 209/2019 धारा 147/441/323/504/506/304 भादवि के छः वांछित अभियुक्तों 1. विजय कुमार बिन्द 2. मनोज कुमार पुत्र रामकुमार 3. योगेन्द्र बिन्द पुत्र भिखु बिन्द 4. संदीप बिन्द पुत्र गयादीन बिन्द 5. अनुराग बिन्द पुत्र पारसनाथ बिन्द 6. रतिभान यादव पुत्र रामनयन यादव निवासीगण शेखवलिया थाना शाहगंज जनपद को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे पुछताछ पर सभी अभियुक्तगण ने अपने अपने जुर्म का इकबाल किया है ,अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगेगा तथा मुकदमा उपरोक्त में शेष वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी में मदद मिलेगी । अभियुक्तगण उपरोक्त का अपराधिक इतिहास निम्न है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. विजय कुमार बिन्द
2. मनोज कुमार पुत्र रामकुमार
3. योगेन्द्र बिन्द पुत्र भिखु बिन्द
4. संदीप बिन्द पुत्र गयादीन बिन्द
5. अनुराग बिन्द पुत्र पारसनाथ बिन्द
6. रतिभान यादव पुत्र रामनयन यादव निवासीगण शेखवलिया थाना शाहगंज जनपद।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री जयप्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जौनपुर।
2. निरीक्षक श्री धनंजय वर्मा थाना शाहगंज जौनपुर।
3. उ0नि0 अशोक कुमार थाना शाहगंज जौनपुर।
4. हे0का0 रामश्रय प्रसाद थाना शाहगंज जौनपुर।
5. हे0का0 कमलेश सिंह यादव थाना शाहगंज जौनपुर।
6. हे0का0 बृजबिहारी यादव थाना शाहगंज जौनपुर।
7. का0 आनन्द यादव थाना शाहगंज जौनपुर।
युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी संस्करणों से लिया सन्यास, युवराज सिंह के प्रशसंकों के लिए दुःखद खबर
पंजाब- भारतीय क्रिकेट टीम की मजबूत कड़ी कहे जाने वाले आल राउंडर और धुंआधार बल्लेबाज युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी संस्करणों से लिया सन्यास,युवराज भारतीय क्रिकेट में इनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा जिन्होंर कैंसर जैसे जटिल और असाध्य बीमारी से लड़ कर और पूर्ण रूप से इलाज के बाद अपने आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उपलब्ध कराया और भारत के लोग आप के प्रति आभारी है कि आप ने 2011 में कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी राष्ट्र के लिए विश्वकप में खेलना ही जारी नही रखा वरन विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए और भारत को विश्वविजेता बनाया। आप की राष्ट्रभक्ति को सलाम,आप के सन्यास में बस इस बात का अफसोस है कि जिस विदाई के आप हक़दार थे वो नही मिला,आपका सन्यास एक विश्वकप में खत्म हुआ होता वो भी जीत के बाद तो आपका भीसम्मान बढ़ता और देश का भी लेकिन आपको 2019 विश्वकप में जगह न मिलना आपके और देश के लिए बेहद दुःखद बात रही कि आप जैसे होनहार खिलाड़ी को जगह न देकर।
प्रदेश के विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह की प्रस्तावित तिथियां घोषित
83 दिवसों में सम्पन्न होंगे सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह ,पारम्परिक भारतीय वेशभूषा में सम्पन्न होंगे दीक्षान्त समारोह इस प्रकार से है-
22 अगस्त को एमएम मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर।
26 अगस्त को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय का दीक्षांत।
28 अगस्त को दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय।
30 अगस्त को एसजीपीजीआई का होगा दीक्षांत समारोह।
2 सितम्बर को रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली का दीक्षांत समारोह
4 सितम्बर को नरेन्द्र देव कृषि विवि का होगा दीक्षांत समारोह
9 सितम्बर को काशी विद्यापीठ वाराणसी का दीक्षांत समारोह होगा
11 सितम्बर को छत्रपति शाहूजी महाराज विवि का दीक्षांत समारोह
16 सितम्बर को पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ का दीक्षांत समारोह
19 सितम्बर को लोहिया अवध विवि फैजाबाद का होगा दीक्षांत समारोह
23 सितम्बर को होगा राजर्षि टण्डन मुक्त विवि का दीक्षांत समारोह
26 सितम्बर को बुन्देलखण्ड विवि झांसी का दीक्षांत समारोह होगा
30 सितम्बर को चैधरी चरण सिंह विवि मेरठ का दीक्षांत समारोह
3 अक्टूबर को बांदा कृषि विवि का होगा दीक्षांत समारोह
9 अक्टूबर को चन्द्रशेखर आजाद कृषि विवि का दीक्षांत समारोह
11 अक्टूबर को आंबेडकर विवि आगरा का होगा दीक्षांत समारोह
14 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय का होगा दीक्षांत समारोह
16 अक्टूबर को एपीजे कलाम प्राविधिक विवि का दीक्षांत समारोह
18 अक्टूबर को सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु का होगा दीक्षांत समारोह
21 अक्टूबर को भातखण्डे संगीत विवि का दीक्षांत समारोह होगा।
23 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि का दीक्षांत समारोह।
25 अक्टूबर को केजीएमयू में होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन।
1 नवम्बर को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि का होगा दीक्षांत समारोह।
4 नवम्बर को वीर बहादुर पूर्वांचल विवि जौनपुर का दीक्षांत समारोह।
7 नवम्बर को शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि का दीक्षांत समारोह।
12 नवम्बर को रज्जू भय्या विवि प्रयागराज का होगा दीक्षांत समारोह।
22 अगस्त को एमएम मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर।
26 अगस्त को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय का दीक्षांत।
28 अगस्त को दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय।
30 अगस्त को एसजीपीजीआई का होगा दीक्षांत समारोह।
2 सितम्बर को रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली का दीक्षांत समारोह
4 सितम्बर को नरेन्द्र देव कृषि विवि का होगा दीक्षांत समारोह
9 सितम्बर को काशी विद्यापीठ वाराणसी का दीक्षांत समारोह होगा
11 सितम्बर को छत्रपति शाहूजी महाराज विवि का दीक्षांत समारोह
16 सितम्बर को पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ का दीक्षांत समारोह
19 सितम्बर को लोहिया अवध विवि फैजाबाद का होगा दीक्षांत समारोह
23 सितम्बर को होगा राजर्षि टण्डन मुक्त विवि का दीक्षांत समारोह
26 सितम्बर को बुन्देलखण्ड विवि झांसी का दीक्षांत समारोह होगा
30 सितम्बर को चैधरी चरण सिंह विवि मेरठ का दीक्षांत समारोह
3 अक्टूबर को बांदा कृषि विवि का होगा दीक्षांत समारोह
9 अक्टूबर को चन्द्रशेखर आजाद कृषि विवि का दीक्षांत समारोह
11 अक्टूबर को आंबेडकर विवि आगरा का होगा दीक्षांत समारोह
14 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय का होगा दीक्षांत समारोह
16 अक्टूबर को एपीजे कलाम प्राविधिक विवि का दीक्षांत समारोह
18 अक्टूबर को सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु का होगा दीक्षांत समारोह
21 अक्टूबर को भातखण्डे संगीत विवि का दीक्षांत समारोह होगा।
23 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि का दीक्षांत समारोह।
25 अक्टूबर को केजीएमयू में होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन।
1 नवम्बर को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि का होगा दीक्षांत समारोह।
4 नवम्बर को वीर बहादुर पूर्वांचल विवि जौनपुर का दीक्षांत समारोह।
7 नवम्बर को शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि का दीक्षांत समारोह।
12 नवम्बर को रज्जू भय्या विवि प्रयागराज का होगा दीक्षांत समारोह।
जानिए की यूपी के किस जिले में दिनदहाड़े पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, हमले में इस्पेक्टर बुरी तरह से घायल,पीड़ित दारोगा की तहरीर पर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी - पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में और योगी सरकार में जहां वो कहते है कि प्रदेश में कानून का राज है जब कानून के रखवाले ही सुरक्षित नही तब वो आम जनता की क्या सेवा करेंगे, ताजा मामल जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर में बिजली विभाग द्वारा अवैद्य रूप से पांडेयपुर पुल के नीचे ठेले और अन्य व्यापारी जो सड़क के किनारे कटियामर कर बिजली चोरी कर रहे ठेला व्यवसायियों ने पावर कारपोरेशन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव पर किया जानलेवा हमला,
बता दें कि कैंट थाना क्षेत्र के पांडेयपुर मर ओवर ब्रिज के नीचे बिजली विभाग को बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग और पुलिस टीम जांच करने के लिए पहुची थी उसी समय पुलिस टीम से करीब 20 की संख्या में यह कहते हुयर हमला कर दिया कि हम सही तरीके से बिजली इस्तेमाल कर रहे है और जो उनके ऊपर जुर्माना लगाया जा रहा है वो गलत है यही कहते हुए सभी दिनदहाड़े दारोगा दीपक कुमार श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमे वो बुरी तरह से जख्मी हो गए और उनके आंख के समीप गम्भीर चोटें लग गयी है और इसके बाद भीड़ ने दारोगा से मोबाइल फोन भी लुट लिया .दिन दहाड़े पुलिस पर हमले से विभाग में हड़कंप,वही इस घटना के बाद एसएसपी वाराणसी ने बताया कि पुलिस टीम ओर हमला करने वाले जल्द ही पुलिस हिरासत में होंगे और कई टीम गठित कर आरोपियों के।संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रहे है फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस्पेक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव की तरफ से 20 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं जैसे बिजली चोरी,सराकरी कार्य मे बाधा ,सरकारी कर्मचारी से मारपीट,पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, हत्या का प्रयास और लूट जैसे गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है।
आखिर क्यों चाचा ने अपने मासूम भतीजे का क्यो चाकू से गला रेत कर की निर्मम हत्या,आरोपी चाचा और आलाकत्ल बरामद
जौनपुर-कहा जाता है न कि शराब का नशा किसी भी घर को तबाह कर देती है वैसा ही एक ताजा मामला जौनपुर के मीरगंज का है, जहां शराब का नशे में कल शाम को हुई गालीगलौज में चाचा द्वारा देख लेने की धमकी दी गयी और रात में घर से कुछ दूर पर 14 वर्षीय पवन का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई,पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आलाकत्ल सहित आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।
जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के अलापुर गांव मे पवन कुमार(15) गौतम पुत्र जवाहरलाल गौतम की चाकू से गला काट कर निर्मम हत्या।घटना भोर की बताई जा रही है।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही में जूटी। आरोपी चाचा धर्मराज को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पूछ ताछ जारी है,पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया है,पूछताछ में एक मामला और सामने आ रहा है कि आरोपी चाचा बेरोजगार था और भाई के परिवार के साथ मिलकर जीवन यापन कर रहा था लेकिन कुछ दिन पूर्व भाई ने जब आरोपी को अलग कर दिया तो ये खाना न मिलने के कारण परेशान रहने लगा था इसी कारण से जिस रात पवन की हत्या हुई उस शाम को दरवाजे पर कहा सुनी और गालीगलौज हुआ था जिसके कारण शराब के नशे मैने अपने भतीजे को चाकू से रेतकर हत्या कर दिया ।
सीएम का चुनाव बाद 17 आईएस अफसरों पर गिरी गाज,आज़मगढ़, सुल्तानपुर,बाराबंकी,चित्रकूट, सिद्धार्थनगर,
यूपी में 17 आईएएस अफसरों का किया गया तबादला
1-एनपी सिंह को आज़मगढ़ का डीएम बनाया गया,
2-सी इंदुमती सुलतानपुर की डीएम बनाई गयी
3-शेषमणि त्रिपाठी को चित्रकूट का डीएम बनाया गया
4-चन्द्र विजय को फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया
5-उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक बनाया गया,
6-आदर्श सिंह को बाराबंकी का डीएम बनाये गए ,
7-संजय कुमार आयुक्त सहारनपुर बनाये गए,
8-कनक त्रिपाठी आजमगढ़ आयुक्त बनाये गए,
9-विशाख जी को चित्रकूट के डीएम से सीएम का विशेष सचिव बनाया गया,
10अम्बेडकनगर के डीएम को भी हटाया गया है।
1-एनपी सिंह को आज़मगढ़ का डीएम बनाया गया,
2-सी इंदुमती सुलतानपुर की डीएम बनाई गयी
3-शेषमणि त्रिपाठी को चित्रकूट का डीएम बनाया गया
4-चन्द्र विजय को फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया
5-उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक बनाया गया,
6-आदर्श सिंह को बाराबंकी का डीएम बनाये गए ,
7-संजय कुमार आयुक्त सहारनपुर बनाये गए,
8-कनक त्रिपाठी आजमगढ़ आयुक्त बनाये गए,
9-विशाख जी को चित्रकूट के डीएम से सीएम का विशेष सचिव बनाया गया,
10अम्बेडकनगर के डीएम को भी हटाया गया है।
एसपी जौनपुर होंगे 2006 बैच के विपिन मिश्र और आशीष तिवारी को दिया गया अयोध्या की कमान
लखनऊ-आज देर रात 25 आईपीएस अफसरों का किया गया तबादला,ये तबादला लोकसभा चुनाव के बाद किया गया, कल 24upnews ने लिखा था कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएस और आईपीएस अफसरों के तबादले की तलवार लटकी हुई,जिस पर देर रात होते होते योगी सरकार ने लिस्ट जारी कर दिया है,जो।इस प्रकार से है।
1- श्री जे रविन्द्र गौड़ -पुलिस वरिष्ठ उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को पुलिस उप महानिरीक्षक एस0आई0टी0 लखनऊ
2-अमित पाठक ( आईपीएस-आरआर-2007)-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद
3- जोगेन्दर कुमार ( आईपीएस-आरआर-2007)-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा
4- आशीष तिवारी (आईपीएस-आरआर-2012)-पुलिस अधीक्षक जौनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या
5-शलभ माथुर (आईपीएस- आरआर-2006 )- सेनानायक 26 वीं वाहिनी गोरखपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा।
6-विपिन कुमार मिश्र (आईपीएस-एसपीएस-2006 )-पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना वाराणसी से पुलिस अधीक्षक जौनपुर।24upnews.com
7- रमेश (आईपीएस-एसपीएस-2008 )-सेनानायक 48 वीं वाहिनी सोनभद्र से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर
8- सुश्री सुनीत (आईपीएस- आरआर-2013 )-पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम से पुलिस अधीक्षक औरैया
9-अजय पाल (आईपीएस- आरआर-2011)- पुलिस अधीक्षक कार्मिक, पुलिस मुख्यालय प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक रामपुर
10- अनुराग आर्य (आईपीएस- आरआर-2013 )- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से पुलिस अधीक्षक मऊ
11- अनुराग वत्स (आईपीएस- आरआर-2013 )- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात-24upnews.com
12- सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (आईपीएस- आरआर-2010 )- पुलिस अधीक्षक मथुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ
13- अवधेश कुमार पांडेय (आईपीएस-एसपीएस -2009)- सेनानायक 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर से पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर
14- श्रीपत मिश्र (आईपीएस-एसपीएस -2009) पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान,लखनऊ से पुलिस अधीक्षक देवरिया
15- देव रंजन वर्मा आईपीएस-आरआर-2011) पुलिस अधीक्षक सम्बद्ध डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-24upnews.com
16- हिमांशु कुमार आईपीएस-आरआर -2010) पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
17- कैलाश सिंह (आईपीएस-आरआर -2010) पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा कार्यालय लखनऊ
18- हरिश्चंद्र (आईपीएस-आरआर-2010) पुलिस अधीक्षक औरैया से पुलिस अधीक्षक विशेष जांच लखनऊ-24upnews.com
19- शिवहरि मीणा (आईपीएस-आरआर-2010) पुलिस अधीक्षक रामपुर से पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उन्नाव
20- सुरेंद्र बहादुर (आईपीएस-एसपीएस-0) पुलिस अधीक्षक मऊ से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना वाराणसी-24upnews.com
21- शचिंद्र पटेल (आईपीएस-आरआर-2012) पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय,उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय प्रयागराज
22- अमित कुमार-1 (आईपीएस-आरआर-2013) पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ वाराणसी
23- राठौर किरीट के हरिभाई (आईपीएस-आरआर -2010) पुलिस अधीक्षक देवरिया से पुलिस अधीक्षक एस आईटी लखनऊ
24- राधेश्याम (आईपीएस-एसपीएस-0) पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ लखनऊ
25- कुलदीप नारायण (आईपीएस-एसपीएस-0) सेनानायक 33 वीं वाहिनी पीएसी झांसी से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ मेरठ-
24upnews.com
अब आपकी “आशा” करेगीं रोगों की पहचान*
सूचित करेगीं स्वास्थ्य विभाग को, होगा निःशुल्क इलाज़
मऊ-राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के अंतर्गत गैर संचारी रोगों जैसे कैंसर, हृदयरोग, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज़ आदि की रोकथाम हेतु रानीपुर सामुदायिक केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं के जनपद के प्रथम बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत सीएमओ डॉ. सतीशचन्द्र सिंह द्वारा की गयी। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में खुरहट, पालिगढ़, सरसेना, मिर्जापुर, चिरैयाकोट की आशा कार्यकर्ताओं को गैर संचारी रोगों को पहचानने के गुर सिखाये जाएंगे।
इस संदर्भ में डीसीपीएम संतोष सिंह ने कहा कि 30 वर्ष से ऊपर के अधिकांश लोंगो को गैर संचारी रोगों की पहचान नहीं हो पाती है। ऐसे ही रोगों की पहचान के लिए आशाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र सभी आशा अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे परिवारों का चयन करेंगी, जिनमें 30 वर्ष या उससे ऊपर आयु वर्ग के महिला और पुरुष रहते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर आशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इनकी जाँच कराएंगी। जाँच में ऐसे रोगी जो गैर संचारी रोग से ग्रसित पाए जाएंगे उनका नि:शुल्क उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू होगा। साथ ही सभी मरीजों का स्टेटस आनलाइन रिकार्ड दर्ज रहेगा।
गैर संचारी रोगों के बारे में बताते हुए प्रशिक्षक डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि सामान्य भाषा में ऐसा रोग जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है गैर संचारी रोग कहलाता है। ऐसे गैर संचारी पांच रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए आशाएं काम करेंगी। इन रोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर शामिल है। ये सभी रोग खान-पान तथा रहन सहन के स्तर पर निर्धारित होते हैं।
इस अवसर पर बीसीपीएम हूमेरा ख़ातून, प्रशिक्षक सत्येन्द्र सिंह, स्वाथ्य शिक्षा अधिकारी समेत आशा सुनीता, कमला देवी, सुशील यादव, रीना सिंह, अनुराधा सिंह, सरोज, निशा एवं अन्य आशा कार्यकर्त्ता मौजूद रहीं।
----
मऊ-राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के अंतर्गत गैर संचारी रोगों जैसे कैंसर, हृदयरोग, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज़ आदि की रोकथाम हेतु रानीपुर सामुदायिक केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं के जनपद के प्रथम बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत सीएमओ डॉ. सतीशचन्द्र सिंह द्वारा की गयी। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में खुरहट, पालिगढ़, सरसेना, मिर्जापुर, चिरैयाकोट की आशा कार्यकर्ताओं को गैर संचारी रोगों को पहचानने के गुर सिखाये जाएंगे।
इस संदर्भ में डीसीपीएम संतोष सिंह ने कहा कि 30 वर्ष से ऊपर के अधिकांश लोंगो को गैर संचारी रोगों की पहचान नहीं हो पाती है। ऐसे ही रोगों की पहचान के लिए आशाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र सभी आशा अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे परिवारों का चयन करेंगी, जिनमें 30 वर्ष या उससे ऊपर आयु वर्ग के महिला और पुरुष रहते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर आशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इनकी जाँच कराएंगी। जाँच में ऐसे रोगी जो गैर संचारी रोग से ग्रसित पाए जाएंगे उनका नि:शुल्क उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू होगा। साथ ही सभी मरीजों का स्टेटस आनलाइन रिकार्ड दर्ज रहेगा।
गैर संचारी रोगों के बारे में बताते हुए प्रशिक्षक डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि सामान्य भाषा में ऐसा रोग जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है गैर संचारी रोग कहलाता है। ऐसे गैर संचारी पांच रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए आशाएं काम करेंगी। इन रोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर शामिल है। ये सभी रोग खान-पान तथा रहन सहन के स्तर पर निर्धारित होते हैं।
इस अवसर पर बीसीपीएम हूमेरा ख़ातून, प्रशिक्षक सत्येन्द्र सिंह, स्वाथ्य शिक्षा अधिकारी समेत आशा सुनीता, कमला देवी, सुशील यादव, रीना सिंह, अनुराधा सिंह, सरोज, निशा एवं अन्य आशा कार्यकर्त्ता मौजूद रहीं।
----
15 जुलाई तक हर हाल में पूरा किया जाय सदस्यता अभियानः रमेश सिंह
अयोध्या में 22-23 जून के शिविर में जनपद की सहभागिता अच्छी करने की अपील
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में टीडी इण्टर कालेज में हुई जहां प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि संसदीय चुनाव से जनपद की सदस्यता आशानुरूप नहीं हो सकी है लेकिन इसे हर हाल में आगामी 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाय। साथ ही 22 एवं 23 जून को प्रस्तावित ग्रीष्मकालीन शिविर जो श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय विद्याकुण्ड अयोध्या में आयोजित है, में जनपद द्वारा सहभागिता की जायेगी। श्री सिंह ने यह भी बताया कि नेशनल इण्टर कालेज पट्टीनरेन्द्रपुर के अध्यापक ध्रुवराज तिवारी को हत्या के मुकदमे में फंसाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है जिसकी संघ निन्दा करता है। प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह ने कहा कि सदस्यता 15 जुलाई तक अवश्य कर ली जायेगी। इस दौरान समर बहादुर सिंह द्वारा आगामी शिक्षक विधान परिषद चुनाव हेतु जनपद की उम्मीदवारी का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका सभी ने ध्वनि मत से स्वागत किया। पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद ने खून-पसीने से संगठन को सींचा है, इसलिये विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारी मिलनी चाहिये। पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी पद पर दो कार्यकाल से अधिक का अवसर न दिया जाय। अन्त में इण्टर कालेज अमावा खुर्द ईशापुर के सहायक अध्यापक प्रेमचन्द्र शास्त्री की हत्या किये जाने पर दुःख व्यक्त करते हुये मृतक के आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही संगठन द्वारा मांग की गयी कि यदि हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी नहीं होती है तो जुलाई माह में विद्यालय खुलने पर कार्य बहिष्कार किया जायेगा। बैठक का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया। इस अवसर पर सुधाकर सिंह, दिलीप सिंह, राम अचल यादव, सुनील सिंह, हृदय नारायण उपाध्याय, ऋषि श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, संतोष सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
फेसबुक व व्हाट्सएप पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर। फेसबुक व व्हाट्सएप पर अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मानहानि व इनफारमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया। यह मुकदमा धारा 499, 420, 504, 354, आईपीसी व आईटी एक्ट 67ए में दर्ज हुआ है। अधिवक्ता विवेक तिवारी निवासी सर्वेमऊ थाना सुजानगंज द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया कि पट्टीदारी में जमीनी व फौजदारी मुकदमे की रंजिश की वजह से मेरे व परिवार के विषय में अपमानजनक टिप्पणी करते हुये अश्लील हरकत युक्त फोटो भेजा गया। साथ ही फर्जी अफवाह भी फैलायी जा रही है जिससे समाज में प्रार्थी अपमानित हो रहा है। इसको गम्भीरता से लेते हुये पुलिस ने प्रवेश तिवारी व प्रशांत तिवारी, अशोक तिवारी, प्रमोद तिवारी, संतोष दुबे, सैनी, शैलेश व मनोज तिवारी के खिलाफ उपरोक्त धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्रिकेट के बैट से मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ने किया को किया गिरफ्तार
जौनपुर केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के छितौना गांव में क्रिकेट के बैट से मारकर हत्या कर देने के मामले में मुख्य आरोपी गांव के दीपक यादव को कोतवाली पुलिस ने केराकत कस्बे के सिहौली चौराहे से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।
बता दें कि जनपद के केराकत कोतवाली के छितौना गाँव में 20 दिन पूर्व गांव के रामआसरे यादव के घर नया हैण्डपम्प लगा था। जिसकी खुशी में वे मिठाई बांट रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी मुन्ना यादव का एक लड़का भी मिठाई लेने पहुंचा तो उसे भी मिठाई दी गई। लेकिन वह और मांगने लगा। जिस पर उसे मिठाई बचने पर देने का आश्वासन दिया गया तो वह नंगई करने लगा। जब वह नहीं माना तो मिठाई बांटने वाले ने एक थप्पड़ मार दिया। दो दिन बाद बच्चों के क्रिकेट खेल में किसी बात को लेकर फिर झगड़ा हो गया। बात दोनों के घर तक पहुंच गई। तो दोनों के परिजन आपस में झगड़ने लगे। इसी बीच मुन्ना यादव का बेटा दीपक यादव ने रामआसरे यादव के 21 वर्षीय बेटे अनिल कुमार यादव के सिर पर क्रिकेट के बल्ले से मार दिया। गम्भीर चोट लगने से उसे बनारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई।इस मामले में रामआसरे ने दीपक यादव, पंकज यादव और विशाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी राम भुवन ने बताया कि केराकत थाना क्षेत्र के छितौना गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी इस मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था आरोपी काफी दिनों से फरार थे भाग रहे थे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इन को गिरफ्तार किया है और भेज जेल भेज दिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है इसमें चार लोग शामिल शामिल थे एक को गिरफ़्तार किया गया है।
बता दें कि जनपद के केराकत कोतवाली के छितौना गाँव में 20 दिन पूर्व गांव के रामआसरे यादव के घर नया हैण्डपम्प लगा था। जिसकी खुशी में वे मिठाई बांट रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी मुन्ना यादव का एक लड़का भी मिठाई लेने पहुंचा तो उसे भी मिठाई दी गई। लेकिन वह और मांगने लगा। जिस पर उसे मिठाई बचने पर देने का आश्वासन दिया गया तो वह नंगई करने लगा। जब वह नहीं माना तो मिठाई बांटने वाले ने एक थप्पड़ मार दिया। दो दिन बाद बच्चों के क्रिकेट खेल में किसी बात को लेकर फिर झगड़ा हो गया। बात दोनों के घर तक पहुंच गई। तो दोनों के परिजन आपस में झगड़ने लगे। इसी बीच मुन्ना यादव का बेटा दीपक यादव ने रामआसरे यादव के 21 वर्षीय बेटे अनिल कुमार यादव के सिर पर क्रिकेट के बल्ले से मार दिया। गम्भीर चोट लगने से उसे बनारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई।इस मामले में रामआसरे ने दीपक यादव, पंकज यादव और विशाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी राम भुवन ने बताया कि केराकत थाना क्षेत्र के छितौना गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी इस मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था आरोपी काफी दिनों से फरार थे भाग रहे थे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इन को गिरफ्तार किया है और भेज जेल भेज दिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है इसमें चार लोग शामिल शामिल थे एक को गिरफ़्तार किया गया है।
अनियंत्रित बस गोमती नदी के पुल से गिरी खाई में,बस में लगी भीषण आग,एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल की सूचना
जौनपुर जनपद के चन्दवक थाना अंतर्गत आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित गोमती पुल से गिरी सवारी बस। गिरने के बाद धूं धूं कर जल रही बस।चन्दवक पुलिस मौके पर राहत कार्य जारी,एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी तक नही पहुँच पाई मौके पर,पुलिस अपने वाहनों से भेज रही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बिरिबारी,पुलिस के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा घायल,कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने पच्चास हजार के इनामिया शराब तस्कर सहित 6 को किया गिरफ्तार, जिनके पास दस लाख के अवैद्य शराब, 2 स्कार्पियो, 2 ड्रम ओपी, 18 स्मार्टफोन,₹1.45 लाख नगद किया बरामद
आजमगढ़ पुलिस इन दिनों लगातार उधर करने में जुटी हुई है एक तरफ जहां पुलिस ₹25000 की इनामी बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ तो वहीं दूसरी तरफ से जारी थाने की पुलिस को शराब बरामदगी की एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमें पिछले 2 वर्षो से फरार चल रहा ₹25000 का इनामीया बदमाश जो अवैध शराब के कारोबारी धर्मेंद्र मौर्य सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस पुलिस ने इनके पास से लगभग 10 लाख रुपए कीमत अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक प्रमुख प्रोफ़ेसर त्रिवेणी सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को धर्मेंद्र मौर्य को काफी दिनों से तलाश मूवी की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह 2:30 बजे इटोरा जेल के पीछे कटिंग शराब का यह कारोबारी विभिन्न ठिकानों को पहुंचाने के लिए जो गाड़ियों पर लादे जा रहे थे कि उसी समय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली तो सिधारी प्रभारी अनिल सिंह ने मय फोर्स घेराबंदी कर इन आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया,पुलिस ने ₹10 दस लाख रुपये का अवैध शराब का कारोबारी धर्मेंद्र मौर्य सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें हरियाणा से लाई गई 2360 बोतल अवैध शराब, समाज 100 लीटर अवैध 2 ड्रम ओपी, दो स्कॉर्पियो गाड़ी रुपया 145000 नगद,18 स्मार्ट फोन,फर्जी आधार कार्ड,फर्जी पैन कार्ड, एसपी आजमगढ़ ने इस बरामदगी पर बताया कि इंस्पेक्टर सिधारी अनिल सिंह अच्छा गुडवर्क किया और इस खुलासे से पूरे जनपद में अवैद्य शराब के कारोबार पर नकेल लगेगी,और शराब माफियाओ में अब पुलिस का इकबाल कायम रहेगा,वही इस खुलासे से खुश होकर पच्चास हजार इनाम सहित इस बरामदगी पर 50 और इनाम देने की घोषणा की है।
वरुणा एक्सप्रेस निरस्त, बेगमपुरा सहित तीन ट्रेनों के रूट को किया गया परिवर्तित,आम जनता को परेशानियों का करना पड़ेगा सामना
जौनपुर लखनऊ मंडल के वाराणसी-जफराबाद रेलखंड पर बाबतपुर स्टेशन यार्ड में नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते वरुणा और वाराणसी पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है 3 ट्रेनों के रूट भी बदले गए है,जिसमे जम्मूतवी से वारणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, हरिद्वार-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूट को बदल दिया गया है जो लखनऊ प्रतापगढ़ वारणसी से चलाई जायेगी, कोलकाता जंक्शन से सुल्तानपुर से होकर अमृतसर को जाने वाली 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 8 जून को इसका भी रूट परिवर्तित रहेगा।।
बता दे कि अतिरिक्त ठहराव के बाद रवाना होंगी ये गाड़ियां यातायात ब्लाक के चलते लखनऊ वाराणसी रेलखंड की दो ट्रेनों को मार्ग में रोका चलाया गया जाएगा जिसमें हावड़ा अमृतसर डुप्लीकेट पंजाब मेल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर करीब 20 मिनट तक लिए रवाना किया जाएगा।