जौनपुर- जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने लगातार दूसरे दिन खुलासा खुलासा किया है जहां जिले में पशु तस्करों के बदला पशु तस्करी का ट्रेड,चोरी के वाहन का नम्बर प्लेट बदल कर लग्जरी वाहनो से करते है पशु तस्करी,चार पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिनके पास से एक लग्जरी वाहन,एक अवैद्य तमंचा,कारतूस,चोरी के दो पशुओं बरामद, रात्रि में चार पहिया वाहन लेकर पशु चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़,स्कार्पियो वाहन,अवैध तमंचा,कारतूस व चाकू समेत 04 शातिर पशु चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत दिनांक 18/19.07.19 का रात्रि को थानाध्यक्ष मीरगंज कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह के देखभाल क्षेत्र/चेकिंग संदिग्ध वाहन/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में इलाका हाजा में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि जानवर तस्करों का गैंग एक स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्बर प्लेट बदल कर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है एवं ये सभी दि0 15.7.19 को रात्रि में अदारी से बकरी भेड़ चोरी किये थे तथा चौकीकला में एक महिला की हत्या का प्रयास किये थे मछलीशहर से बँधवा की तरफ आ रहे है तथा बिलरा की तरफ जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बँधवा नहर पुलिया वहद ग्राम बरावाँ पर छिपकर उक्त वाहन के आने का इन्तजार करने लगे, समय रात्रि करीब 11.45 बजे उपरोक्त वाहन के आने पर घेराबन्दी कर बँधवा नहर पुलिया से 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया दौराने गिरफ्तारी मौके से एक अभियुक्त उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र शाबिर अली ग्राम लमहनी थाना महराजगंज जौनपुर मौके पर से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक भेड़ एक बकरी, एक चार पहिया वाहन, एक तम्न्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा 03 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया, थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-विकाश कुमार सरोज पुत्र लाल जी सरोज निवासी ग्राम सजई थाना पवारा जौनपुर उम्र 25 वर्ष
2. विजयचन्द्र पटेल पुत्र सम्भूनाथ निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 19 वर्ष
3. अजय कुमार पटेल पुत्र रामाश्रय पटेल निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 22 वर्ष
4. रमेश पटेल पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 19 वर्ष
5. फरार अभियुक्त उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र शाबिर अली निवासी ग्राम लमहनी थाना महराजगंज जौनपुर
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 78/19 धारा 379/307 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर
2.मु0अ0सं0 94/19 धारा 379 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर
3.मु0अ0सं0 95/19 धारा 307 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर
4. मु0अ0सं0 98/19 धारा 411/419/420/467/468/471 भादवि थाना मीरगंज
5. मु0अ0सं0 99/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज बनाम अजय पटेल उपरोक्त
6. मु0अ0सं0 100/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज बनाम विकाश सरोज उपरोक्त
7. मु0अ0सं0 101/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जौनपुर बनाम विजय चन्द्र पटेल उपरोक्त
8. मु0अ0सं0 102/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जौनपुर
9. मु0अ0सं0 258/19 धारा 379/323/504/506/336 भादवि थाना बक्शा जौनपुर
10. मु0अ0सं0 203/19 धारा 336/379 थाना महाराजगंज जौनपुर
बरामदगी का विवरण –
1.एक महिन्द्रा स्कार्पियो, रजि0 नं0 यू पी 62 ए क्यू 8990
2.एक तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 03 नाजायज चाकू एवं चोरी की एक भेड़, एक बकरी ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष मीरगंज जौनपुर
2. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सोनकर व उ0नि0 सन्दीप कुमार शर्मा थाना मीरगंज जौनपुर
3. आरक्षी अनीस कुमार,आरक्षी सुखनन्दन यादव,आरक्षी अशोक यादव,आरक्षी गजेन्द्र,आरक्षी सुधीर कुमार गौतम, हे0 का अरुण कुमार गौड़ व का0 रविकान्त यादव थाना मीरगंज जौनपुर ।