health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

ट्रेन के सामने कुदकर युवक ने दी अपनी जान

जौनपुर-जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित जफराबाद स्टेशन के पास आज शाम रेलवे फाटक के दो नंबर ट्रैक पर गाजीपुर-वाराणसी डीएमओ ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में लगी हुई है। 
बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाजीपुर-वाराणसी डीएमओ ट्रेन बनारस से जौनपुर की दिशा में आ रही थी। उक्त युवक रेलवे क्रॉसिंग के पास में एक चाय की दुकान पर खड़ा हुआ था। जैसे ही ट्रेन क्रॉसिंग के नजदीक पहुंची युवक दौड़ता हुआ जाकर रेल पटरी पर लेट गया। ट्रेन की चपेट में आने से ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुरी तरह से कट जाने की वजह से युवक की पहचान स्थानीय लोग नही कर पाये। उक्त युवक की उम्र लगभग 23 साल बताई जा रही है। मैरून कलर का शर्ट पहना हुआ है। देर शाम तक युवक की शिनाख्त जीआरपी नहीं कर पायी है।

ट्रेन के सामने कूदकर मां ने अपने दो मासूमो के साथ दी अपनी जान

जौनपुर- एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद कर दी जान, सीमा विवाद में उलझी पुलिस, सूचना के बाद देरी से पहुँची पुलिस,जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर रेलवे फाटक के समीप का मामला।
       बता दें कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर के समीप आज सुबह ट्रेन के सामने आकर एक मां और दो मासूम बच्चों के सामने कूदकर दी जान, सूचना पर देरी से पहुची स्थानीय पुलिस,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपासना हावड़ा एक्सप्रेस के सामने कूदकर दी तीनो ने अपनी इह लीला सम्पात कर ली।फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतको की शिनाख्त नही हो पाई है,पुलिस न3 शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुत्र ने, पिता पर, मां को गायब करने का लगाया आरोप।

जौनपुर- जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में पुत्र ने पिता पर मां को गायब करने का आरोप लगाया। आरोप पर पुलिस ने पिता को पूछताछ के लिए 48 घंटे तक थाने पर बैठाए रखा। कुछ सामाजिक लोगों की मध्यस्थता में निर्दोष होने की स्थिति में पिता को गायब पत्नी की खोजबीन कर तलाश करने के लिए छोड़ा गया। 
बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर कला गांव निवासी लल्लन यादव की पत्नी लालदेइ देवी 50 वर्ष विगत 16 जुलाई को घर से लापता हो गई। लल्लन यादव ने बहुत खोजबीन  किया लेकिन उनकी पत्नी नहीं मिली। गायब होने के दो दिन बाद बाहर कमाई कर रहे पुत्रों को उन्होंने फोन से सूचित किया। मां के गायब होने की सूचना पर छोटा पुत्र चुन्नू घर पर आया। उसने भी मां को बहुत तलाशने की कोशिश किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। 26 जुलाई को पुत्र, जफराबाद थाने पर पहुंचकर अपने पिता पर ही मां को गायब कर देने का आरोप लगा दिया। सूचना पर जफराबाद पुलिस ने लल्लन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने पर बैठा लिया। 48 घंटे तक लल्लन पुलिस के हिरासत में रहे। पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में कोई सच्चाई नजर नहीं आई। निर्दोष होने की गारंटी लेने वाले कुछ सामाजिक लोगो की जिम्मेदारी पर थानाध्यक्ष ने लल्लन यादव को पत्नी की खोजबीन तथा तलाश करने के लिए छोड़ दिया। पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मधु कुमार सिंह ने बताया कि लालदेइ के गायब होने के मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिता-पुत्र लालदेइ को गायब होने के संबंध में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में कांवरिया गायब होने से परिवार में मायूसी

जौनपुर- जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के लाडनपुर गांव निवासी जंग बहादुर यादव उम्र  45 वर्ष गांव के कुछ लोगों के साथ कांवर लेकर जल चढ़ाने के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ गए थे। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। मामले की सूचना सोमवार को जंग बहादुर की पत्नी ने जफराबाद पुलिस को दिया। सूचना के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
खबरों के अनुसार 19 जुलाई को जंग बहादुर गांव के कुछ 15 लोगों के साथ कांवर लेकर काशी विश्वनाथ बनारस पहुंचे। उनके साथ गए हुए गांव वालों ने बताया कि जंग बहादुर बनारस काशी विश्वनाथ के मंदिर तक हम लोगों के साथ में थे। मंदिर से बाहर निकलने के बाद वह हम लोग के साथ से गायब हो गए। हम लोगों ने आसपास उनको तलाशने की कोशिश किया लेकिन नहीं मिले। ऐसी स्थिति में हम सभी घर वापस आ गए। 10 दिन बीत गया, जंग बहादुर घर नहीं लौटे। उनकी पत्नी ने बताया कि अचानक गायब होना मामला संदिग्ध है। जंग बहादुर थोड़ा बहुत नशा भी करते थे। दिमागी तौर पर प्रभावित बताए जा रहे हैं।

मिट्टी का तेल छिड़ककर विवाहिता को आग से जलने से मौत,परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

जौनपुर - जहां आज हमारे समाज मे बेटियों के लिए समाज मे अपना एक अलग सम्मान है जहाँ सरकार कहती है पढ़ेगी बेटियां तो बढ़ेगी बेटियां वही दरिंदे परिवार ने बड़े ही निर्ममता पूर्वक एक बेटी को ससुराल में आग लगा कर मारने का प्रयास किया जिसका गम्भीर अवस्था मे उपचार के दौरान असप्ताल में मौत हो गयी,वही मृतक पीड़िता ने मरने से पूर्व अपने बयान में अपना दर्द बयान करते हुए कहा है कि अपने अपने ससुराल में काम करते थे उसके बाद में मेरे देवर ने मेरा हाथ पैर बांध कर मुहँ के अंदर मिट्टी का तेल डालकर कपड़े से आग लगा दिया जहां उसकी आज मौत हो गयी,वही पीड़ित परिवार का पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया है कि बार बार फोन करने के बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नही पहुची है,सैकड़ो की संख्या में परिजन अस्पताल पर जमे है और न्याय की मांग पर सभी धरने पर बैठे है।
बता दें कि जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेमेल गाँव की एक विवाहिता संदिग्ध में मौत से परिवार में मातम,महिला के मायके वालों ने जला के मारने का लगाया आरोप, परिजनों का पुलिस की शिथिलता से भी परिजन है नाराज,स्थानीय पुलिस को बार-बार फोन करके बुलाया गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पुलिस कोई कार्रवाई करती तो शायद आज लड़की बच जाती गंभीर परिस्थितियों में लड़की की हुई मौत, परिजनों का जिला अस्पताल में भी गंभीर आरोप डॉक्टर की लापरवाही डॉक्टर ने नहीं दिया ध्यान,पीड़ित महिला ने मरने से पहले अपने देवर को जलाकर मारने का मृतका महिला ने दिया बयान।

पुलिस के हत्थे चढ़ी पांच अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल,2 देशी तमंचा,5 मोबाइल लूट के आभूषण किया बरामद

जौनपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिसकी सरगना एक महिला है जो लोगों को लिफ्ट , रास्ता पूछने या महिला / अपनी ओर आकर्षित कर लूट की घटना को अंजाम देती थी आरोपी महिला होने के कारण लोग उसके जाल में फंस जाते थे,आरोपी महिला इसके पूर्व भी 302 में जेल जा चुकी है,जब ये किसी की शिकार करती थी तो उसके बाइक पर बैठकर दूर निकल जाती थी जहां उसके साथी भी पीछे बैक अप देते थे महिला लुटेरी पिस्टल सटा कर लूट कर फरार हो जाती थी वही दूसरे टॉप टेन अपराधी को भी पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है पुलिस ने 5 अंतर्जनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक पिस्टल,दो देशी तमंचा,4 जिंदा कारतूस,दो सोने की चेन,5 मोबाइल फोन पुलिस ने किया बरामद,इस घटना में लुटे गए आभूषणों को गैर जनपद जाकर बेचते थे ।
       बता दें कि जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र  की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइक पर  चार पुरुष व एक महिला को संदिग्ध देखते हुए गिरफ्तार किया जो जौनपुर ही नही गाजीपुर, वाराणसी, भदोही,आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में ये गैंग लूट की घटना को अंजाम देते थे,जौनपुर पुलिस के कई थानों में लूट की घटना को भी यह गैंग टारगेट कर चुकी थी जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी,बक्शा पुलिस ने लुटेरे गैंग की सरगना सुनीता यादव सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,इस घटना से जौनपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

पत्रकार को धमकी देने वाले दरोगा को दुराचरण की नोटिस

जौनपुर-कुछ दिन पूर्व जफराबाद थाने पर तैनात दरोगा विनोद सचान ने पत्रकार को मोबाइल फोन पर धमकाने जैसी हरकत तथा दुर्व्यवहार किया था। पत्रकार को धमकाने की वॉइस रिकॉर्डिंग पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद दरोगा को दुराचरण की नोटिस देकर जवाब मांगा है।
बता दें कि जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में पिछले 14 जुलाई को जफराबाद के गद्दीपुर गांव के एक मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे के संबंध में एफ आई आर पर दर्ज पीड़ित पक्ष के मोबाइल फोन पर पत्रकार ने जानकारी लेना चाहा।  मामले में लीपापोती कर रहे थाने पर तैनात दरोगा विनोद सचान को पत्रकार द्वारा पीड़ित पक्ष से जानकारी लेना नागवार लग गया। उक्त मुकदमे के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर विनोद सचान ने अपनी अयोग्यता का परिचय देते हुए पत्रकार को फोन लगा कर बिना परिचय पूछे ही फोन पर धमकाने लगे। उन्होंने पत्रकार को धमकी भरे अंदाज में पूछा कि तुमने पीड़ित पक्ष को फोन क्यों लगाया। पत्रकार ने कहा कि फोन लगा कर जानकारी लेना कोई अपराध तो नहीं ? दरोगा ने धमकी दिया, अपराध तो नहीं है, लेकिन अपराध बना दिया जाएगा। जिसकी जानकारी पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को उसी दिन फोन से वार्ता कर दे दिया था। दरोगा के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की वॉइस रिकॉर्डिंग भी कप्तान को उपलब्ध करा दी गई थी। कप्तान ने मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नगर नृपेंद्र सिंह को मामला सुपुर्द कर दिया था। जांच के बाद क्षेत्राधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट में दरोगा को दोषी होने का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद दरोगा द्वारा धमकाने तथा दुरा चरण की पुष्टि हुई है। दरोगा को इस संबंध में नोटिस देेेकर जवाब मांगा गया है। इस दौरान अन्य विभागीय पनिशमेंट दिए जाने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही। इस प्रकार दरोगा जी को पत्रकार को धमकी देना थोड़ा सा महंगा पड़ गया है। जवाब के बाद उन पर अभी शेष कार्यवाही बाकी है।

जेल से संचालित लुटेरे गैंग का पुलिस ने दो आरोपियों को लुटे गए रुपये,एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर-पहले के जमाने मे होता था कि अगर कोई अपराधी किसी अपराध में जेल काट रहा है तो वो उस कैदी के अंदर सज़ा काटने के दौरान उसके अंदर सुधार होता था लेकिन आये दिन जेल में छापेमारी होने के बाद भी अगर जेल से मोबाइल मिलने का सिलसिला बंद नही ही रहा है तो जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है, जिले के पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए यह बताया कि आपराधियों को आज भी जेल के अंदर से घटना को अंजाम दे रहे है,आये दिन मीडिया में खबर आती रहती है कि यूपी की जेलों से मोबाइल और पार्टी का वीडियो खूब वॉयरल हो रहा है ऐसे में जौनपुर पुलिस के एसपी जौनपुर का चौकाने वाला जवाब से जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है,एसपी जौनपुर ने आज एक माइक्रो-फाइनेंस कम्पनी से लूट का खुलासा किया है उसमें उन्होंने से मीडिया से बताया है कि इस गिरोह का सरगना जेल से इस गैंग का संचालन करता है, जेल से संचालित लुटेरे गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, एसपी जौनपुर के अनुसार गैंग का सरगना सुभाष यादव मौजूदा समय मे जेल में बंद है औऱ वही से अपने गुर्गे द्वारा गैंग को मोबाइल फोन से संचालित करता है,इस लूट की पूरी स्क्रिप्ट जेल से बनाई गई है,मुख्य आरोपी गिरोह का जेल से करता है संचालन, माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 85 हजार रुपये लूट का पुलिस ने किया खुलासा,लूट के 21800 रुपये,एक पिस्टल,4 जिंदा कारतूस,एक चोरी की मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद,पुलिस ने दोनों आरोपियों को चन्दवक थाना क्षेत्र के बेहड़ा से किया गिरफ्तार, इनके पास से लूट के रुपये,एक पिस्टल,4 जिंदा कारतूस,मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपियों को जेल भेज दिया है।24upnews.com
           बता दें कि जनपद के चन्दवक थाना क्षेत्र के बेहड़ा के समीप पिछले 15 जुलाई को वाराणसी के एक माइक्रोफाइनेंस कम्पनी से लूट करके आरोपी फरार हो गए थे जिसके आज स्थानीय पुलिस ने सफल आवरण कर दिया है जिसमे  पुलिस ने दोनों आरोपियों को अवैद्य असलहे ,जिंदा कारतूस,चोरी।की मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद।

आकाशीय बिजली ने ली एक कि जान तीन गम्भीर रूप से झुलसे

जौनपुर आकाशीय बिजली गिरने से विकासखण्ड डोभी चन्दवक के ग्राम पंचायत कछवन के टिकवरा गाँव में एक बालक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए जानकारी के अनुसार ,       
बता दें कि जनपद के चन्दवक थाना क्षेत्र के डोभी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कछवन के गाँव टिकवरा में आकाशीय बिजली गिरने से दर्शन राजभर उम्र 19 वर्ष पुत्र रामकृत राजभर की मौके पर ही मौत हो गई है, तीनो घायलों का नाम इस प्रकार से है।
 1- शनि राजभर उम्र 25 वर्ष पुत्र हंसराज राजभर, 2 - अनिल राजभर उम्र 18 वर्ष पुत्र रामजनम राजभर, 3 - सुनील राजभर उम्र 15 वर्ष पुत्र रामजनम राजभर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए आरोग्य नीर चन्दवक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तथा प्रशासन की ओर से सभी उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया मौके पर गाँव के लोग अफरा तफरी मे निजि साधन से इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया इसकी सुचना थानाध्यक्ष चन्दवक अोमनारायण सिंह , तहसीलदार केराकत व हल्का लेखपाल त्रिभुवन यादव को दी गयी। परिजनों ने लिखित तहरीर थानाध्यक्ष चन्दवक को दी व अधिकारियों द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया यह घटना मंगलवार को शाम लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दर्शन राजभर उम्र 19 वर्ष पुत्र रामकृत राजभर की मौके पर ही मौत हो गई, और तीन लोग घायल हो गये। उसी दौरान घर के बगल के खेत मे धान की रोपाई के लिए धान की बिया व सण्डा उपार रहे थे उसी वक्त तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से घटना हुई। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।

अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को बनाया बन्धक ,उप पुलिस अधीक्षक ने कराया मुक्त

जौनपुर। जनपद के केराकत तहसील के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी  राकेश कुमार को उनकी ही ऑफिस में ताला बंद कर बन्धक बना लिया।
    सीओ केराकत के के समझाने पर मुक्त किया। सूत्रों से मिली जानकारी के  उप जिलाधिकारी के मनमाने ढंग से काम करने व दबंगई से से अधिवक्ता काफी नाराज थे और  मंगलवार को  बिना पुकार कराए मुकदमे को खारिज करने  पर वे आक्रोशित हो कर
   अधिवक्ताओं ने,यह कदम उठाया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि उप- जिलाधिकारी   किसी भी   पत्रावली को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं हम सभी किसी भी आदेश को पारित कराने के लिए जाते हैं। तो कहते हैं बाद में आना देखेंगे। 
  ऐसे कई बिंदुओं पर.उप- जिलाधिकारी के दबंगई वह मनमानी तरीके से कार्य प्रणाली पर अधिवक्ताओं ने तमाम सवालिया निशान उठाते हुए . जब अधिवक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया तो उनको उनके ही ऑफिस में  ताला मार कर बंद कर दिया। 
किसी ने कोतवाली प्रभारी व क्षेत्राधिकारी को सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाते बुझाते उन को मुक्त कराया गया पर अधिवक्ताओं की मांग रही की ऐसे भ्रष्ट उप जिला अधिकारी  सर्किल से हटाया जाए.l

सड़क चौड़ीकरण से आक्रोशित महिलाओं ने किया तांडव,महिलाओं को पीछे खदेड़ने पुलिस के हांथ पांव फूले

जौनपुर- जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में आज सुबह सड़क चौड़ीकरण के विवाद में महिलाओं ने एक व्यक्ति के निर्माण कार्य को तथा मड़हा को गिरा कर ध्वस्त कर दिया। मामले की सूचना पर जफराबाद पुलिस मय फोर्स महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना से संबंधित 28 लोगों का चालान कर दिया गया,लेकिन इन घटना में आक्रोशित महिलाओं को पीछे खदेड़ने के लिए पुलिस को छूटे पसीने,फिलहाल स्थित को पुलिस ने अन्तोगत्वा संभालने में सफल रही।
बता दें कि जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के ठाकुरद्वारा हरिजन बस्ती में पूर्व में बने दो मीटर चौड़े खड़ंजा सड़क का चौड़ीकरण का कार्य होना था। 200 मीटर तक उक्त खड़ंजा सड़क को एक मीटर और अधिक चौड़ा करना था। रास्ते में संतोष उर्फ तूफानी गिरी का मकान पड़ता है। उन्होंने सोमवार को सड़क चौड़ीकरण होने से पूर्व दो मीटर चौड़ी सड़क के बाद बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया था। हरिजन बस्ती के लोगों की सूचना पर हंड्रेड डायल पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। मामले के निपटारा के लिए दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया था। मंगलवार को सुबह संतोष तथा हरिजन बस्ती के लोगों से सड़क चौड़ीकरण के मामले में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। किरतापुर हरिजन बस्ती की दर्जनों महिलाएं मौके पर पहुंच गई।  निर्माण किये गए कार्य को ध्वस्त कर दिया। तथा रास्ते पर पूर्व में बने हुए मड़हे को भी उजाड़ कर फेंक दिया। तथा सड़क किनारे लगाए गए पौधों को भी काटकर तथा उखाड़कर फेंक दिया। मामले की सूचना पर जफराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश किया। महिलाओं की दबंगई को देखते हुए थानाध्यक्ष के भी हाथ-पांव फूलने लगे। उन्होंने जफराबाद थाने से सूचना कर महिला पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया। मौके पर उपद्रव करने वाली महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मधु कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सम्मिलित एक पक्ष से दो लोगों को तथा दूसरे पक्ष से कुल 26 महिलाओं का चालान किया गया है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार झुलसे एक की मौत

जौनपुर- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार झुलसे एक की मौके पर ही  मौत चंदवक थाना क्षेत्र के कछवन गांव की घटना..

मां शारदा बोल बम कांवरिया संघ का जत्था बाबा धाम रवाना

जौनपुर। श्रावण मास लगते ही शिवभक्तों के जत्थे का बाबा धाम के लिये रवानगी शुरू हो गयी है। बीते 17 जुलाई से भक्तों का जत्था ट्रेन, बस, निजी वाहन सहित अन्य व्यवस्था से जलाभिषेक के लिये बाबा धाम जाना निरन्तर चल रहा है। इसी क्रम में मां शारदा बोल बम कांवरिया संघ वाजिदपुर के तत्वावधान एवं गुरू बंशराज जी के नेतृत्व में भक्तों का विशाल जत्था बाबा धाम के लिये रवाना हुआ। वाजिदपुर से गाजे-बाजे के साथ निकला जत्था सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां टेªन पर सवार होकर भक्त सुल्तानगंज के लिये रवाना हो गये। बताया गया कि वहां स्थित गंगा नदी से जल लेकर भक्तों का जत्था बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेगा। जत्थे में गुरू बंशराज जी के अलावा लाल बहादुर यादव, जवाहिर निषाद, रत्नाकर, रवि, राजेश, करन, संदीप, सियाराम सहित तमाम लोग शमिल रहे।

इंटर कालेज नेवढ़िया के प्रधानाचार्य का निलंबन होगा वापस डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल, कार्रवाई को बताया अनुचित

जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर प्रबंध संचालक ने किया आश्वास्त
जौनपुर: इंटर कालेज नेवढ़िया के प्रधानाचार्य का निलंबन वापस होगा।
मंगलवार को जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर कालेज प्रबंध संचालक/ मुख्य विकास
अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया। इस पहल पर जनपद के शिक्षकों
में खुशी है।
विद्यालय परिसर में पेड़ की डाल गिरने से छात्रा की मौत और कई छात्रों व
शिक्षक के घायल होने के मामले में प्रबंधक संचालक ने प्रधानाचार्य को
निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही प्रधानाचार्य व शिक्षक आक्रोशित
हो गए। उन्होंने कार्रवाई को नियम विरुद्ध बताते हुए आंदोलन की चेतावनी
दी।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह व प्रधानाचार्य परिषद
के अध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानाचार्यों का
प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर निलंबन की कार्रवाई को माध्यमिक
शिक्षा अधिनियम के विरुद्ध बताया। कहा कि विद्यालय में प्रबंधन की
जिम्मेदारी प्रबंधक की होती है। ऐसे में प्रधानाचार्य पर कार्रवाई अनुचित
है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ से वार्ता कर
प्रतिनिधि मंडल को उनके पास भेजा। सीडीओ ने अतिशीघ्र बहाली का आश्वासन
दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रधानाचार्य डा. सुबास सिंह, डा. सुधाकर
उपाध्याय, डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह, डा. राजेश मिश्र, डा. आरडी सिंह,
डा. शैलेंद्र सिंह, डा. रणजीत सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, डा. अखिलेश
श्रीवास्तव, शिक्षक नेता डा. राकेश सिंह आदि रहे।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को खुटहन ब्लाक प्रमुखी चुनाव में आगजनी और मारपीट के मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद से मिली जमानत

जौनपुर। आज जौनपुर के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को इलाहबाद कोर्ट ने खुटहन ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को लेकर हुए बवाल, आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में जमानत दे दी है और इसी मामले में एमएलसी बृजेश सिंह को करीब एक हफ्ते पूर्व ही माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद ने जमानत दे चुकी है।
बता दें कि पिछले दो साल पूर्व 6 नवम्बर 2017 को खुटहन ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को लेकर जमकर बवाल, आगजनी, तोड़फोड़ हुई थी। जिसमें बीडीसी सदस्यों की छिना झपटी को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट, पत्थर चले और हवाई फायरिंग भी हुई थी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया था। इस दौरान अताताईयों ने प्रतापगढ़ के सांसद कुंवर हरबंश सिंह के वाहन को आग को हवाले कर दिया था। इस मामले पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व मंत्री व शाहगंज सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई, एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंशू समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था।एमएलसी बृजेश सिंह को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

श्रावण मास के पहले सोमवार पर उमडा शिव भक्तों का रेला,50 हजार ज्यादा शिव भक्तों ने टेका मत्था

जौनपुर-सुजानगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर धाम पर श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव भक्तों की दर्शन करने के लिए लगी रही भीड़।भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा लगी रही लम्बी कतार अपनी पारी का करते रहे इंतजार सुबह  5 बजे मंदिर का दरवाजा खुलते ही लोग हर हर महादेव का जयकारा लगते हुए लाइन में लगे ।श्रद्धालुओं ने शिव जी को जल, बेलपत्र,
धतूर, गाय का दूध, भांग, काला, तिल, गंगा जल, नीलकंठ और पुष्प अर्पित कर भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। वहीं पर इलाहाबाद से गंगा जल लेकर आये कावरियों ने हर हर महादेव व बोल बम का नारा लगाते हुए मंदिर का चक्कर लगाते हुए जलाभिषेक किये । मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशाशन ने सुरक्षा के लिए एक प्लाटून सी आर पी एफ, फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य विभाग की टीम व क्षेत्राधिकारी बदलापुर, सहायक खंड विकास अधिकारी सुजानगंज सफाई कर्मचारियों के साथ मौके पर डटे रहे। थानाध्यक्ष सुजानगंज संतोष पाठक ने बताया कि रविवार को रात्रि से ही सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही सुजानगंज की पुलिस
रात्रि में गस्त भी किया जा रहा था सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थाने के थानाध्यक्ष सहित कई थानों के सिपाही एवं महिला सिपाही, उपनिरीक्षकों की तैनाती रही । वहीं पर मंदिर समिति के सचिव सुधीर तिवारी ने मंदिर की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए अपनी व्यक्तिगत रूप से भी टीम तैयार करके निगरानी करते हुए सभी श्रद्धालुओ का स्वागत करते हुए निगरानी करते रहे।
रिपोर्ट जय प्रकाश तिवारी

पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में नवागत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का गाजे बाजे के साथ किया गया जोरदार स्वागत

लखनऊ-भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद खाली पड़ी यूपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर स्वतंत्र देव सिंह को दिया गया है जो मौजूदा समय योगी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री है।
बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह के यूपी भाजपा अध्यक्ष होने पर उनके प्रथम लखनऊ आगमन  पर जौनपुर भाजपा अध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजुद रहे जिसमे सुशील मिश्रा,शिव आसरे सिंह, दिव्यांशु सिंह भा0ज0पार्टी0 युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, वरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय सहयोजक सत्यम सिंह तन्नू सहित जौनपुर भाजपा इकाई के तमाम दर्जनों समर्थकों व गाजे बाजे के साथ अपने नेता के स्वागत के लिए आतुर दिखे और यूपी प्रदेश अध्यक्ष का जैसे ही काफिला यहां पहुचा जहां सभी ने माल्यार्पण कर अपने नेता स्वागत किया।

इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा के नेतृत्व में लाइनबाजार पुलिस ने किया पैदल गस्त

जौनपुर- लाइनबाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने किया पैदल गस्त, इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा ने अपने टीम के साथ लाइनबाजार थाने से पैदल गस्त करते हुए, लाइनबाजार कस्बा, टीडी कालेज रोड होते हुए जेसीज चौराहा, वापस कचहरी होते हुए अम्बेडकर तिराहे और उसके बाद अंत मे ट्यूबवेल कालोनी होते हुए गस्त समाप्त किया लेकिन इस गस्त के दौरान पुलिस को जितने संदिग्ध दिखे सभी से पुलिस टीम ने पूछताछ की।
बता दें कि प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी थानों पर शाम को सभी पुलिस कर्मी गस्त करें, गस्त के दौरान पुलिस को  मोटरसाइकिल पर सवार तीन सवारियों व शराब के ठेकों के समीप सभी दुकानों पर अवैद्य रूप से बैठाकर शराब पिलाना, सड़क पर अतिक्रमण करने वालो पर चला पुलिसिया डंडा,कई संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में,लाइनबाजार थाना क्षेत्र का मामला।

प्रियंका की गिरफ्तारी का कांग्रेसियो ने किया विरोध, फूंका सरकार का पुतला

जौनपुर । सोनभद्र में  रंजिश को लेकर  हुए नरसंहार वाले स्थल पर  जाते समय  सोनभद्र प्रशासन द्वारा  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को  गिरफ्तार करनें की खबर मिलते ही यहाँ जिले के कांग्रेस कमेटी के नेता गुस्से में हो गये और  कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए निकले तथा  गांधी तिराहा के पास  प्रदेश सरकार के मुखिया का पुतला दहन करते हुए  मुर्दाबाद के नारे  लगाते हुए  श्रीमती  गांधी के रिहाई की मांग किये।
इस अवसर पर  उपस्थित सैकड़ों कांग्रेसियो को संबोधित करते हुए नेतृत्व कर्ता इन्द्रभुवन सिंह ने कहा कि वर्तमान  सरकार  के शासन काल कानून का राज खत्म हो गया है । इसका पोल खोलने वाले विपक्ष के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई पूरी तरह निन्दनीय एवं कायरतापूर्ण  कार्यवाही है। उन्होंने कहा सरकार यह न समझे कि उसके इस कृत्य से कांग्रेस के लोग डर जायेगे । कांग्रेस ने तो  स्वतंत्रता के आन्दोलन की लड़ाई लड़ी है हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे ।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार तिवारी, राकेश उपाध्याय, अखिलेश श्रीवास्तव, दयासागर राय,  देवानन्द मिश्रा,  मुन्ना श्रीवास्तव , देवेश  उपाध्याय,  तिलक धारी निषाद,  राज कुमार निषाद आदि लगभग एक सैकड़ा कांग्रेस जनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

भारी मतों से विद्या देवी ने जीता प्रमुख पद का उपचुनाव

जौनपुर।क्षेत्र पंचायत डोभी के प्रमुख पद पर हुए  उपचुनाव में पूर्व प्रमुख के .डी. समर्थित उम्मीदवार श्रीमती विद्या देवी ने 55 वोटों के भारी अंतर से पूर्व प्रमुख शिव शंकर यादव की पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी को हराकर पुराना हिसाब चुकता कर लिया।बीडीसी सदस्यों के कुल 84 वोटों में 79 वोट पड़ा।जिसमें 66 वोट विद्या देवी,11वोट उर्मिला देवी तथा 2 वोट निरस्त हो गया।5 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया
               
         प्रमुख पद पर हुए उप चुनाव में सुबह से ही गहमागहमी रही।एक पक्ष ज्यादा सक्रिय रहा।पांच सात के ग्रुप में वोट डलवाएं जा रहे थे।सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।सर्किल के सभी थानों  जलालपुर, गौरा बादशाह पुर,केराकत के अलावा महिला थाना के साथ साथ दो गाड़ी पीएसी,फायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर डटी हुई थी।

पशु तस्करों ने नया तरीका किया इजात,लग्जरी वाहनो से करते है पशु तस्करी,चार तस्करों सहित एक लग्जरी वाहन,दो पशु, एक असलहा बरामद

जौनपुर- जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने लगातार दूसरे दिन खुलासा खुलासा किया है जहां जिले में पशु तस्करों के बदला पशु तस्करी का ट्रेड,चोरी के वाहन का नम्बर प्लेट बदल कर लग्जरी वाहनो से करते है पशु तस्करी,चार पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिनके पास से एक लग्जरी वाहन,एक अवैद्य तमंचा,कारतूस,चोरी के दो पशुओं बरामद, रात्रि में चार पहिया वाहन लेकर पशु चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़,स्कार्पियो वाहन,अवैध तमंचा,कारतूस व चाकू समेत 04 शातिर पशु चोर गिरफ्तार
   पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत दिनांक 18/19.07.19 का रात्रि को थानाध्यक्ष मीरगंज कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह के देखभाल क्षेत्र/चेकिंग संदिग्ध वाहन/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में इलाका हाजा में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि जानवर तस्करों का गैंग एक स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्बर प्लेट बदल कर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है एवं ये सभी दि0 15.7.19 को रात्रि में अदारी से बकरी भेड़ चोरी किये थे तथा चौकीकला में एक महिला की हत्या का प्रयास किये थे मछलीशहर से बँधवा की तरफ आ रहे है तथा बिलरा की तरफ जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बँधवा नहर पुलिया वहद ग्राम बरावाँ पर छिपकर उक्त वाहन के आने का इन्तजार करने लगे, समय रात्रि करीब 11.45 बजे उपरोक्त वाहन के आने पर घेराबन्दी कर बँधवा नहर पुलिया से 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया दौराने गिरफ्तारी मौके से एक अभियुक्त उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र शाबिर अली ग्राम लमहनी थाना महराजगंज जौनपुर मौके पर से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक भेड़ एक बकरी, एक चार पहिया वाहन, एक तम्न्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा 03 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया, थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-विकाश कुमार सरोज पुत्र लाल जी सरोज निवासी ग्राम सजई थाना पवारा जौनपुर उम्र 25 वर्ष 
2. विजयचन्द्र पटेल पुत्र सम्भूनाथ निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 19 वर्ष 
3. अजय कुमार पटेल पुत्र रामाश्रय पटेल निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 22 वर्ष 
4. रमेश पटेल पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर जौनपुर उम्र 19 वर्ष 
5. फरार अभियुक्त उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र शाबिर अली निवासी ग्राम लमहनी थाना महराजगंज जौनपुर 
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास- 
1.मु0अ0सं0 78/19 धारा 379/307 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर 
2.मु0अ0सं0 94/19 धारा 379 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर
3.मु0अ0सं0 95/19 धारा 307 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर 
4. मु0अ0सं0 98/19 धारा 411/419/420/467/468/471 भादवि थाना मीरगंज
5. मु0अ0सं0 99/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज बनाम अजय पटेल उपरोक्त 
6. मु0अ0सं0 100/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज बनाम विकाश सरोज उपरोक्त
7. मु0अ0सं0 101/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जौनपुर बनाम विजय चन्द्र पटेल उपरोक्त
8. मु0अ0सं0 102/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जौनपुर
9. मु0अ0सं0 258/19 धारा 379/323/504/506/336 भादवि थाना बक्शा जौनपुर 
10. मु0अ0सं0   203/19 धारा  336/379 थाना महाराजगंज जौनपुर    
बरामदगी का विवरण – 
1.एक महिन्द्रा स्कार्पियो, रजि0 नं0 यू पी 62 ए क्यू 8990 
2.एक तमन्चा 315 बोर व 02  जिन्दा कारतूस 315 बोर व 03 नाजायज चाकू एवं चोरी की एक भेड़, एक बकरी ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 
1. उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष मीरगंज जौनपुर 
2. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सोनकर व उ0नि0 सन्दीप कुमार शर्मा थाना मीरगंज जौनपुर
3. आरक्षी अनीस कुमार,आरक्षी सुखनन्दन यादव,आरक्षी अशोक यादव,आरक्षी गजेन्द्र,आरक्षी सुधीर कुमार गौतम, हे0 का अरुण कुमार गौड़ व का0 रविकान्त यादव  थाना मीरगंज जौनपुर ।

एसपी कार्यालय के सामने एक दम्पत्ति अपने तीन मासूम बच्चों के साथ मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का किया प्रयास

जौनपुर- आज सुबह एसपी कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब पांच महीने से कार्यवाही न करने से दुखी एसपी कार्यालय के सामने एक दम्पत्ति और उसके तीन मासूम बच्चों के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास होने से हड़कम्प मच गया जिसको देख कर आसपास के लोगों व कुछ पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर सभी को मौके से हटाया, उसके बाद पीड़ितों को एसपी के सामने लाया गया जहां एसपी ने उनकी पूरी बात सुनी और अपने मातहत को उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया,उधर पीड़ित ने एसओ सुजानगंज पर जमीन के विवाद में सुनवाई न करने आरोप लगाया और एसपी दरबार मे भी सुनवाई न होने का आरोप लगाया,पीड़िता का आरोप है कि उसके श्वशुर और देवर को फर्जी मुकमदे में जेल भेज दिया है,जिससे पीड़ित आजिज आ चुके थे जिस कारण पीड़ित दम्पत्ति ने आज एसपी दरबार मे दम्पत्ति सहित तीन मासूम बच्चों के ऊपर मिट्टी तेल अपने ऊपर गिरा कर आग लगाने का प्रयास कर रहे थे ।
वीओ- जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के नगौली गाँव में पिछले 5 महीने से जमीनी विवाद में पुलिस थाने में चक्कर लगाकर थक गए थे कल पुलिस ने राजेन्द्र के पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,पीड़ित ने आज राजेन्द्र विश्वकर्मा अपने तीन मासूम बच्चों के साथ आज करीब 10 बजे एसपी कार्यालय के सामने मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास कर रहा था जिसे लोगों ने किसी तरह से समझा बुझाकर एसपी कार्यालय ले गए, चूंकि घटना लाइनबाजार में हुई है इसलिये स्थानीय पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ मर रही है।

अंतर्जनपदीय तीन वाहन लुटेरे व गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे,भारी मात्रा में गांजा,चोरी की कार भी पुलिस ने किया बरामद

जौनपुर-एक कहावत है कि पुलिस डाल डाल तो चोर पात पात,जैसे जैसे यूपी की पुलिस हाई टेक होने का दम भरती है वैसे वैसे यूपी के।अपराधी उनसे एक कदम आगे की सोच रख कर घटना को अंजाम देते है,ताजा मामला जौनपुर का है जहां तीन अंतर्जनपदीय लुटेरे जो पहले वाराणसी से जंघई के लिए एक वाहन किराए पर लेकर निकले रास्ते मे ड्राइवर को अपने बहकावे में लेकर गाड़ी लेकर फरार हो गए,उसके बाद गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर हाइकोर्ट लिखकर पूर्वांचल के अन्य जिलों में गांजे की तस्करी करते थे,पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए तीन शातिर लुटेरों व एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अवैद्य गांजा, मोबाइल,कुछ नगद रुपयों के साथ इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र बबभिनियांव मोड़ के समीप पुलिस को सूचना मिली कि तीन वाहन लुटेरे गांजे की एक खेप लेकर मुंगराबादशाहपुर से होते बबभिनियांव होते हुए भदोही के लिए तस्करी के जाने वाले जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जायसवाल समाज जौनपुर का निःशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम सम्पन्न"

जौनपुर- रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों के लिए अग्रणी "जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर" (नगर इकाई)* ने बुधवार को नगर के मध्य कोतवाली चौराहा पर अपने सामाजिक कार्यक्रमों की कड़ी में पर्यावरण एवं वृक्षों के प्रति शहरी क्षेत्र के आम जनमानस में प्रकृति को संवारने के लिये एक कैम्प लगाया।
जिसमें औषधि प्रजाति- अर्जुन,घंसी,नीम,हरी बहेड़ा,जामुन ,आंवला एवं शोभाकारी प्रजाति- में अकेसिया अस्थुली फार्मिस,अकेसिया सेजिया,प्लेटो फोरम,गोल्ड मोहर,कदम्ब,बाटक ब्रश,छितवन इत्यादि पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया ।     
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर०एन० यादव (क्षेत्रीय वनाधिकारी) जौनपुर ने अपने वक्तव्य में वृक्षों का मानव जीवन पर महत्व के बारे में  प्रकाश डाला एवं  माँ शारदा शक्ति पीठ के महन्त व जायसवाल समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश जायसवाल ने कहा कि एक वृक्ष हमारे 100 पुत्र के समान हैं अतः हमें वृक्षारोपण के साथ-साथ उन्हें संरक्षित भी करना चाहिए । जिलाध्यक्ष श्री सर्वेश जायसवाल ने प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने को कहा । समाज के उर्जावान नगर अध्यक्ष के०के० जायसवाल ने कहा कि आज के प्रदूषित वातावरण में पर्यावरण को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखने एवं आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए प्रत्येक जाति धर्म व समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा तभी  पृथ्वी पर हरियाली कायम रहेगी ।
       उक्त पौध- वितरण कार्यक्रम में  पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव रखने वाले श्री पी०के० उपाध्याय जिन्होंने वृक्षारोपण की मुहिम छेड़ रखी है ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
      उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री चन्द्रशेखर जायसवाल,सत्यप्रकाश जायसवाल,संजीव जायसवाल,ध्रुव जायसवाल,दिलीप जायसवाल,राम प्रताप सोनी, रवि मिंगलानी,गप्पू मौर्या ,रुद्रेश जायसवाल, नितीश जायसवाल,जेसी० संजय गुप्ता (जेसीआई अध्यक्ष),राजेन्द्र जायसवाल,प्रशांत जायसवाल, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
    वृक्ष वितरण की इस मुहिम को सफल बनाने में श्री महेन्द्र देव विक्रम जी का अथक प्रयास सार्थक रहा ।
     कार्यक्रम का कुशल संचालन अनिल जायसवाल (सहारा) ने किया ।

मां की मामता हुई शर्मसार- पति से हुए झगड़े का खामियाजा पत्नी ने दो मासूम बच्चियों को,पहले की पिटाई उसके बाद फेका तालाब में दोनों की मौत से सनसनी


जौनपुर- मां की ममता को शर्मशार करने और रोंगटे खड़े करने का सनसनीखेज मामला,पति से कहा सुनी के बाद मां ने अपने दो मासूम बच्चियों की पिट पिट कर मार डाला और उसके बाद घर के।समीप तालाब में दोनों बच्चियों परी 4 वर्ष व अंशिका 2 वर्ष के शव को फेक दिया,पंचायत ने लिया फैसला पति पत्नी के छुट्टी छुट्टा के बाद मामला हुआ रफा दफा,5 साल पहले दोनों की हुई थी शादी,पुलिस को बगैर सूचना के दोनों शवों का परिजनों ने किया दाह संस्कार, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का मामला।
    बताया जा रहा है कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात पति पत्नी में आपस मे किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गयी,पत्नी को पति ने गुस्से में मार दिया जिसको सबक सिखाने के लिए दोनों मासूम बच्चियों को पहले पटक कर मार डाला उसके बाद भी मां की क्रूरता यही नही रुकी उसके बाद महिला ने दोनों बच्चियों को तालाब में फेंक दिया और स्वयं में तालाब में कूद गई लेकिन अपने को डूबता देख महिला चिल्लाने लगी,जिससे घर मे निकल कर देवर ने तालाब में कूद कर महिला की जान बचाई,उसके बाद महिला के मायके वाले को बुलाया गया,उसके बाद पंचायत बुलाई गई,पंचायत ने यह फैसला सुनाया की दोनों का छुट्टी छुट्टा करा दिया गया और दोनों बच्चियों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है,इस घटना से पूरे क्षेत्र में माँ की ममता पूरी तरह से शर्मशार हुई है।

पत्रकार संघ की कार्यकारिणी भंग 8 सदस्यीय कमेटी करेगी नया चुनाव

जौनपुर- जौनपुर पत्रकार संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने भंग कर दिया।  उन्होंने स्वयं भी पद छोड़ने का भी निर्णय लिया है।  इस आशय का निर्णय आज जौनपुर पत्रकार संघ की बैठक में लिया गया। बैठक पत्रकार भवन में संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जौनपुर पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी के गठन पर अपने अपने विचार रखे । पत्रकारों  ने सर्वसम्मति से संघ के नए कार्यकारिणी का चुनाव कराने का निर्णय लिया है।

बैठक में संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि वर्तमान में वह राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में भागीदारी होने की वजह से संघ को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं इसलिए संघ की नई कार्यकारिणी गठित होना चाहिए। 

उन्होंने नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव पास करते हुए वर्तमान जौनपुर पत्रकार संघ की कार्यकारिणी को भंग कर दिया।  नए कार्यकारिणी के गठन के लिए 8 वरिष्ठ पत्रकारों की एक समिति गठित की गई हैं।  यह समिति जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष महामंत्री और अन्य पदों के नामों पर विचार करेगी।  तत्पश्चात कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस समिति में संघ  के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के साथ राजेंद्र सिंह कपिल देव मौर्य विनोद तिवारी सतीश सिंह शशि मोहन सिंह लोलारक दुबे मधुकर तिवारी सदस्य बनाए गए हैं। 
यह समिति अति शीध्र बैठक करके संघ के नए कार्यकारिणी के गठन पर विचार कर करेगी।  बैठक में राकेश कांत पांडे, शंभू सिंह, मनोज उपाध्याय ,मनोज वत्स, वीरेंद्र सिंह, रामदयाल द्विवेदी ,सुशील स्वामी, मंगला तिवारी , वीरेंद्र पांडेय, राजेश मौर्या भारतेंदु मिश्रा सहित अन्य पत्रकार बंधु मौजूद थे।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महंत योगी देव नाथ के भक्तों ने किया पूजा अर्चना

जौनपुर- जिले में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर  पर विभिन्न स्थानों पर गुरु की पूजा अर्चना करने का सिलसिला पूरे जिले में बड़े आदर और शिष्टाचार से मनाया गया है,उसी क्रम में आज नगर के बारी नाथ मठ संस्थान में सत संघ योगी देव नाथ के कर कमलों में  कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने पहले पूजा अर्चना की उसके बाद गरीबो को फल वितरण किया,प्रत्येक वर्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव जी अपने गुरु की पूजा अर्चना करते है।


परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने यूपी बीजेपी अध्यक्ष,बीजेपी ने एक बार फिर खेला ओबीसी कार्ड,

लखनऊ- यूपी बीजेपी ने आज परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है अब यूपी बीजेपी अध्यक्ष होंगे स्वतंत्र देव सिंह, लोकसभा चुनाव में जीत के बाद महेंद्र नाथ पांडेय मोदी।टीम में शामिल होने के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष खाली चल रहा था,यूपी बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में कई दिग्गज शामिल थे लेकिन स्वतंत्र देव सिंह को पीएम मोदी की हरी झंडी के बाद उन्हें ये कमान सौंपी गई है,फिलहाल यूपी।बीजेपी ने एक बार फिर ओबीसी कार्ड खेला है,मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष बुंदेलखंड से आते है।

जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में कैदी की मौत से हड़कम्प

जौनपुर- जिला जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जिला जेल में हड़कम्प मच गया,जिला अस्पताल की माने तो मंगलवार की सुबह करीब 7-8 जिला अस्पताल में जयराम पुत्र उरई पाल थाना सिकरारा का रहने वाला कैदी था जो 376 में जिला जेल में बंद था,बड़ा सवाल यह है कि जिला जेल प्रशासन व जिला अस्पताल का बयान अलग अलग होने से शक की सुई।जिला जेल।प्रशासन की ओर है क्योंकि जेल प्रशासन कह रहा है तबियत खराब होने पर कैदी को जिला अस्पताल भेजा गया तो अस्पताल प्रशासन का कहना है कैदी को मृत अवस्था मे जेल लाया गया था,फिलहाल दोनों बयान अलग होने से जेल।प्रशासन सवालों के घेरे में है क्योंकि कल ही जिला जेल में कैदियों ने भूख हड़ताल की।थी जिसका डीआईजी जेल ने रात 10 बजे निपटारा करके वारणसी के लिए रवाना हुए,
बता दें कि मंगलवार की सुबह ही मीडिया में खबर आने लगी कि जिला अस्पताल में कैदी की मौत वैसे खबर तेजी से फैलने क्योकि जेल प्रशासन का कहना है कि मृतक की मौत जिला अस्पताल में हुई जबकि जिला अस्पताल का कहना है ब्राड डेड बॉडी जिला अस्पताल लायी गयी थी,जिला जेल में जय राम  उम्र 70 वर्ष पुत्र उरई पाल, मृतक को जेल वार्डेन पुष्पेंद्र गिरी, त्रिभुवन यादव ने जेल से पूर्णत मृत लाया गया, जिला जेल मामले की लीपापोती में लगी।
जिला जेल में जय राम  उम्र 70 वर्ष पुत्र उरई पाल, मृतक को जेल वार्डेन पुष्पेंद्र गिरी, त्रिभुवन यादव ने जेल से पूर्णत मृत लाया गया, जिला जेल मामले की लीपापोती में लगी।

पत्रकार को फोन पर दरोगा ने झूठे अपराध में फंसा देने की दी धमकी

दरोगा के इस बर्ताव से पत्रकारों में आक्रोश , एसपी ने मामले की जांच के लिए सीओ सिटी को सुपुर्त किया*
जौनपुर-अपराधी की तरह  एक मामले के आईओ दरोगा ने पत्रकार को फंसाने की धमकी दिया। जफराबाद थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में एक युवती भगाने के एफ आई आर के मामले में पीड़ित के परिजनो से पूछताछ करना दरोगा को नागवार लग गया। दरोगा ने पूछताछ करने वाले पत्रकार को फोन पर अपराध में फंसा देने की धमकी दे दी। मामले की जानकारी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सुपुर्द किया है।

मामला रविवार का है, थाना क्षेत्र के गद्दीपुर की एक युवती को पड़ोसी गांव के युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला रविवार को जफराबाद थाने पर आया। युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर जफराबाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। तहरीर पर पीड़ित पक्ष वादी के लिखे गए मोबाइल नंबर तथा एफ आई आर पर दर्ज मोबाइल नंबर पर पत्रकार ने मामले की जानकारी के लिए फोन किया। उक्त बात की सूचना मामले के जांच अधिकारी विनोद सचान को हुई। रविवार को शाम इस मामले के आई ओ विनोद सचान ने पत्रकार के मोबाइल पर फोन लगाया। पत्रकार से उन्होंने पूछा कि तुमने वादी को फोन क्यों लगाया। पत्रकार ने कहा क्यों पीड़ित से उसकी पीड़ा के बारे में पूछने के लिए फोन नहीं लगा सकता क्या ? दरोगा जी ने कहा कि मुकदमा नहीं हुआ तो फोन क्यों लगाया। पत्रकार ने मुकदमा पंजीकृत होने का दावा किया। दरोगा साहब ने पूछा कि किसके खिलाफ मुकदमा हुआ है। पत्रकार ने जवाब दिया कि आप थाने के सब इंस्पेक्टर हैं तो आपको पता ही होगा। दरोगा ने कहा कि मैं ही इस केस का आई ओ हूं। पत्रकार ने कहा बताइए आपको दिक्कत क्या है। फोन किस लिए किये हैं। दरोगा ने धमकी भरे लहजे में कहा कि दिक्कत हमको नहीं दिक्कत तुमको कर दूंगा। पत्रकार ने पूछा किस बात की दिक्कत करेंगे। पीड़ित की पीड़ा जानने के लिए फोन करना कौन सा अपराध है। जवाब में दरोगा ने पत्रकार को धमकी दिया कि अपराध नहीं है, लेकिन अपराध बना दिया जाएगा। धमकी देकर फोन काट दिया। इस तरीके की हरकत  पत्रकारों के साथ पुलिस के मन बढ़ दरोगा, बेलगाम, बेअन्दाज,अपराधियों की तरह पेश आ रहे हैं। उक्त बात की जानकारी मोबाइल फोन से तत्काल मौखिक तौर पर पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को दिया, तथा दरोगा द्वारा मोबाइल फोन पर पत्रकार को दी जाने वाले धमकी की वॉइस रिकॉर्डिंग भी पुलिस अधीक्षक को दे दिया। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा  द्वारा दी जाने वाली धमकी की वॉइस रिकॉर्डिंग सुनने के बाद मामले की जांच के लिए सीओ सिटी को सुपुर्द कर दिया है।

जेल में कैदीयो का भूख हड़ताल,कैदियों का कैमरे पर बड़ा खुलासा बड़ी मोबाइल रखने का 8 हजार,छोटी मोबाइल रखने का 4 हजार रुपये कीमत

जौनपुर-जेल में खराब खाने को लेकर सुबह से है भूख हड़ताल में,सूचना पर पहुचे डीआईजी जेल बीएस यादव ने सुबह से जेल में डाला ढेरा, कैदीयो का मनाने का सिलसिला जारी, जेल के कैदी ने कैमरे पर किया बड़ा खुलासा मोबाइल 8 हजार व छोटी मोबाइल 4 हजार,मोबाइल पकड़े जाने पर हजार पांच में होता है समझौता, अंडा व दूध का भी रेट से ज्यादा पैसे लेने का है एक कैदी श्याम सुंदर रामधनी ने बोला।
       बता दें कि जेल के एक कैदी ने 24upnews को बताया है कि जेल में खाना की स्थित बद से बददत्तर है जिसके कारण सुबह से कैदी भूख हड़ताल पर है,और कैदी ने जेल प्रशासन पर कई आरोप लगाए है जिसमे जो समान कैंटीन से मिलना चाहिए, दूध और अंडे के लिए ब्लैक रुपया लिया जाता,अस्पताल में रखने के लिए भी जिला जेल में कैदियों से रुपयों की मांग की जाती है।


पोखरे में डूबकर तीन नाबालिक बच्चों की मौत,परिजनों ने शव को निकाल देर शाम ले गए घर

जौनपुर- जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के तड़सरा गाँव में रविवार शाम गाँव के पोखरे में नहाने गए तीन नाबालिक बच्चों की डूबकर मौत हो गई। धान की रोपाई करने गए परिजनों ने घर पहुँच बच्चों की खोजबीन शुरू की तो पोखरे किनारे कपड़ा मिलने पर लोग किसी अनहोनी की आशंका से पोखरे में खोजबीन की तो शव मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना पर जब तक पुलिस पहुँचती परिजन शव लेकर घर चले गए। उक्त गाँव निवासी राजेश बनवासी, बिन्दू बनवासी एवं सुरेश बनवासी के परिजन गाँव में धान की रोपाई करने के लिए गए थे। घर पर सिर्फ बच्चे थे। शाम छह बजे परिजन घर पहुँचे तो राजेश का 7 वर्षीय पुत्र सोनू बिन्दू का 6 वर्षीय पुत्र आकाश तथा सुरेश का 7 वर्षीय पुत्र सोहित घर पर नही थे। परिजन चारों तरफ खोजबीन करते हुए गाँव में ग्राम समाज के खुदे पोखरे की तरफ चले गए तो देखा कि उक्त बच्चों का कपड़ा तालाब के किनारे रखा गया था। नहाने की शंका पर तालाब में खोजबीन शुरू की तो तीनों का शव मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

शिक्षकों को समय से नहीं मिला वेतन तो कार्यालय में होगी तालाबंदी

जौनपुर: माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जून माह का वेतन अभी तक नही मिला। पिछले चार माह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। माध्यमिक शिक्षक संघ
ने व्यवस्था में सुधार न होने पर डीआईओएस कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। जनसंपर्क अभियान के क्रम में संघ का प्रतिनिधि मंडल शाहगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम विकास इंटर कालेज खुटहन, इंटर कालेज रसूलपुर, इंटर क कालेज समोधपुर, इंटर  कालेज पट्टीनरेंद्रपुर, इंटर कालेज ईशापुर समेत कई
विद्यालयों में जनसंपर्क कर शिक्षकों की समस्याएं सुनीं। बताया गया कि चार माह से समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है। शिक्षक नेताओं ने इस पर
नाराजगी जताते हुए डीआईओएस को समस्या से अवगत कराया गया। चेतावनी दी गई
कि यदि हर माह की एक तारीख तक वेतन खाते में नहीं गया तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान विधान परिषद चुनाव में समर्थन भी मांगा गया। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह, प्रांतीय मंत्री डा.राकेश सिंह नेता डा. राकेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला
मंत्री तेरस यादव आदि शामिल रहे।

लगातार बारिश के कारण गौशालाओं में 50 से ज्यादा पशुओं के मरने का सिलसिला जारी से जिला प्रशासन में हड़कम्प

शम्भू सिंह सोलंकी
जौनपुर- जहां एक तरफ प्रदेश सरकार पशुओं को लेकर काफी गंभीर है तो वही जहां अस्थाई गौशालाओं में सैकड़ो पशुओं को खाने के लिए जिला प्रशासन  चारा की व्यवस्था नही कर पा रही है तो दूसरी तरफ जहां जिले में पिछले 3 तीन से लगातार बारिश के कारण जिले में लगभग 50 से ज्यादा पशुओ के मरने का सिलसिला जारी है,लेकिन इनका सुध लेने वाला कोई नही है,नगर के बीचों बीच स्थित अस्थाई गौशाला का यह हाल है जब हमारी टीम  ने इसका रियल्टी चेक किया तो मौजूदा समय मे 10 से ज्यादा पशु मरे हुए अब भी सड़ रहे है,वही दूसरी तरफ आसपास के लोगों ने बताया कि निराश्रित पशुओं को खाने के लिए चारे नही है तो प्राइवेट पशुओं को रखने के लिए प्रति जानवर 1500 लेकर रखने की बात सामने आई है,रात के अंधेरे में पशुओं के शव को जेसीबी से उठाकर कैटल कैचर के माध्यम स्व लोगों की नजरों से बचते हुए इन्हें दफनाने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है।
जनपद के नगर क्षेत्र व केराकत तहसील के डोभी ब्लाक के उमरी गांव में पिछले 3 दिनों से लगातार पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है,जहां एक तरफ जिला प्रशासन का यह रोना रोती है कि पशुओं को खाने के लिए चारा की व्यवस्था नही है तो दूसरी तरफ बाहरी लोगों से बेकार हो गयी गायों को रखने के नाम पर 1500 रुपये वसूलने की बात सामने आ रही है,फिलहाल पशुओं का मरने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है लेकिन जिला प्रशासन के पास नही तो गौशालाओं में कितने पशु है और कितने की मृत्यु हो रही है उसका आंकड़ा देने में भी असफल है,फिलहाल पशुओं के लागातर मरने पर राजनीति तेज हो गयी है।

डीएम साहब 24 घण्टे से लगातार बारिश के कारण मासूमों के स्कूलों की छुट्टी न मिलने से अभिभावक परेशान

जौनपुर- लगातार 24 घण्टे से हो रही मुसलादार बारिश ने पूरे जिले का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जफराबाद थाना क्षेत्र व खुटहन थाना व सिंगरामऊ में  पेड़ गिरने समेत कच्चे व पुराने मकान ध्वस्त हो रहे है। जगह जगह जल भराव हो गया है। ऐसी हालत को देखते हुए आजमगढ़ जिला प्रशासन ने स्कूल कालेज को बंद रखने का आदेश दिया है लेकिन जौनपुर प्रशासन अभी इस तरफ ध्यान ही नही दिया। आज बीएसए डा0 राजेन्द्र सिंह इस बारे जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि अभी केवल आजमगढ़ जनपद में स्कूल बंद करने का आदेश हुआ है कल यानी गुरूवार को मौसम का रूख देखने के बाद इस पर डीएम से विचार विर्मश करके निर्णय लिया जायेगा

एसपी जौनपुर ने दो पुलिस कर्मियों को किया कार्यमुक्त

जौनपुर। जनपद में लापरवाह ,भ्रष्ट एवं  कामचोर पुलिस विभाग में सिपाहियों को चिन्हित कर उन्हें बर्खास्त करने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद   पुलिस अधीक्षक ने जनपद जौनपुर के दो सिपाहियों को सेवा से मुक्त कर दिया गया। इन पर लापरवाही भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है।
 पुलिस विभाग के अधिकारी एवं सिपाहियों को अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा का पालन न करने के वालों को मुख्यमंत्री   द्वारा सेवा से मुक्त करने का आदेश दे दिया गया है।  जनपद में चिन्हित कर ऐसे सिपाहियों के लिस्ट बनाई जाए। जो अपने पद पर रहते हुए कर्तव्य का पालन सही से नहीं कर रहे हैं जिसके तहत जनपद जौनपुर के 86 - 87 बैच के दोषियों को कर्तव्य निष्ठा का पालन एवं अनुशासनहीनता के आरोप में सेवा से मुक्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि   कामचोर सिपाहियों एवं अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें 86 बैच के भुखन यादव एवं 87 बैच के रामवृक्ष यादव कि आज सेवा से कार्यमुक्त कर दिया गया है. भूखन यादव 486 दिन अपने कार्यकाल में गैरहाजिर थे और इन्हें 5 दीर्घ धन तथा तीन लघु दंड मिले थे जबकि रामवृक्ष यादव अपने कार्यकाल में 187 दिन बिना वेतन के अवकाश के अब्सेंट से और इन्हें 14 लघु डेंट मिले थे इस तरह दोनों लोगों को कार्य मुक्त कर दिया।

....मेरे बच्चे का मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कर लो दरोगा साहब।

जफराबाद कस्बे का रिक्शा चालक,लापता बेटे की मिसिंग कंप्लेंट के लिए छ: दिन से थाने पर लगा रहा चक्कर।
साभार अखिलेश सिंह
जफराबाद (जौनपुर) बड़े बाप की औलाद होता तो तत्काल थाने पर सुनवाई भी होती और कार्रवाई भी। यहां तो मामला रिक्शा चलाने वाले मजदूर का है। ऐसे गरीब के मामले में भला साहब क्यों रुचि लें। पिछले छ: दिन से मजदूर एवं मजबूर बाप अपने बेटे की मिसिंग कंप्लेंट के लिए थाने पर चक्कर लगा रहा है, लेकिन साहब को फुर्सत ही नहीं। छ: दिन से उसे टरकाया तथा दौड़ाया जा रहा है। पुलिस की यह कार्य शैली विभाग के प्रति जनता में विश्वास के लिए घातक साबित हो रहा है, इस बात से इनकार नही किया जा सकता। वहीं रोज तमाम ऐसे कंप्लेन आते हैं, जिसमे हजूर को आगम दिखाई देता है, खूब रुचि लेते हैं। आगम वालो को करवाई की खूब बनर घुड़की भी देते है, आशय तो कुछ और ही होता है, ये तो आप समझ ही रहे होंगे।

हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत जफराबाद के मोहल्ला नासही, दलित बस्ती के रिक्शा चालक, घूरे राम की। इनका 12 वर्षीय पुत्र पिंटू उर्फ करिया पिछले चार जुलाई को दिन में दोपहर दो बजे साइकिल चलाने के लिए घर से निकला और साइकिल सहित लापता हो गया। घूरे राम चार दिन तक दूरदराज के सभी रिश्तेदारों में उसको तलाशने की कोशिश किया। सफलता हाथ नहीं लगी तो वह पांच जुलाई को थाने पर अपने बेटे के मिसिंग कंप्लेंट के लिए पहुंचा। पहले दिन थाने पर दिवान ने मिसिंग कंप्लेंट की प्रक्रिया में गायब बेटे के फोटो की कई प्रकार की साइज में फोटो बनवाकर लाने के लिए कहा। दूसरे दिन कई प्रकार कि साइज में फोटो बनवाकर थाने पहुंचा तो उसे मिसिंग कंप्लेंट का प्रोफार्मा देकर बाहर किसी कंप्यूटर की दुकान से तैयार कराने को कहा। बाजार के कंप्यूटर की दुकान पर उसने सात सौ रुपये खर्च करके पुलिस के द्वारा बताए गए आदेश के अनुसार तमाम प्रति में प्रोफार्मा तैयार करवाया। तीसरे दिन उक्त सभी कागजात तथा फोटो लेकर थाने पर पहुंचा तो उसे बताया गया कि बड़े साहब नहीं है, अगले दिन बुलाया। चौथे दिन पहुंचा तो उसे बताया कि कंप्यूटर खराब हो गया है। उसे वापस लौटा दिया। इस प्रकार पिछले छ: दिन से गायब पुत्र की पीड़ा को लेकर एक मजदूर बाप थाने पर सुबह से लेकर शाम तक साहब लोगों से मदद मांगने को लेकर पूरा पूरा दिन बिना खाए पिए थाने पर गुजार दे रहा है। गायब बेटे को खोजने की बात तो दूर कंप्लेंट न लिखने तथा आनाकानी करने वाले इस महकमे की कार्यशैली पर चिंता तथा अफसोस होने लगा है। छठवें दिन बुधवार को भी उसकी कंप्लेंट दर्ज नहीं की गई। पुलिस से ना उम्मीद होकर घूरे राम अपने आंख में बच्चे के गम का आंसू लेकर रोते हुए घर वापस हो गया। इन पुलिस वालों को क्या हो गया है ? क्या इस विभाग के इन जिम्मेदारों को ऐसे  लाचारों के मामलों मे कोई रुचि नही रह गई ? जबकि दिन भर साहब लोग, तमाम ऐसे मामले होते हैं, जिसको बहुत ही गंभीरता व तत्परता के साथ रुचि लेकर अंजाम देते हैं। उसके पीछे तो कारण कुछ और ही होता है। रुचि क्यों और किस प्रकार की होती है आप भुक्तभोगी होंगे तो समझ रहे होंगे या भुक्तभोगीयों के मुंह से सुनते ही होंगे। क्या यह कहना गलत होगा कि पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से आम लोगों का भरोसा उठता चला जा रहा है ?

लखनऊ एसटीएफ ने जौनपुर में छापेमारी कर लगभग 2 करोड़ रुपये कीमत के गांजा के साथ 7 तस्करों को किया गिरफ्तार

जौनपुर-एसटीएफ लखनऊ ने जौनपुर में डाली दबिश, उड़ीसा व अन्य प्रांतों से तस्करी करके पूर्वांचल के अन्य जनपदों में की जाती सप्लाई की जाती थी,एसटीएफ लखनऊ ने  कई स्थानों पर मारी दबिश में लगभग दो करोड़ रुपये के गांजा के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया,जिनके पास से भारी मात्रा गांजा,2 स्विफ्ट डिजायर कार,10 मोबाइल तीन हजार रुपया लगभग व अन्य सामान भी पुलिस ने किया बरामद।

दवा लेकर वापस लौट रहे तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पुलिया में जा घुसी,घटनास्थल एक महिला सहित चार की मौत

जौनपुर-जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर समाधगंज बाजार के समीप कुरनी डीह गांव के मोड़ के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया में घुस गई जिसमें कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक ड्राइवर व एक महिला सहित चार की मौत, इस घटना की सूचना किसी ने डायल 100 को दी जिसकी सूचना पर एसओ सिकरारा मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच कर कार में फंसे सभी चारों लोगो को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर सभी को एम्बुलेंस व अन्य वाहन से जिला अस्पताल के मरचरी हाउस ले गए,फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है ,मृतक के परिजन जल्द जिला अस्पताल पहुचने वाले है।
        बता दें कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाज़ार के क़ुरनी गांव के समीप एक पुलिया में एक कार जा घुसी जिसमे सवार चार की मौत ही गयी,ग्रामीणों ने पुलिस को डायल 100 नम्बर पुलिस व स्थानीय थाने पर दी गई। सूचना पाकर एसएचओ सिकरारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर गाड़ी में मृत लोगो को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला। मृत चारों लोग इलाहाबाद के बताए जा रहे है जो कि गोरखपुर से दवा कराकर वापस इलाहाबाद जा रहे थे। अभी तब उनका नाम पता नही चल सका है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से पुलिया से निकलवाकर थाना ले आई।सभी मृतको के शवों को।मर्चरी में रखा गया है मृतकों के परिजनों को।सूचना दे दी गयी है जल्द ही परिजन जिला अस्पताल पहुचने वाले है।

सीएससी केराकत में चोरों के हौसले बुलंद,दो आवास से लाखों के आभूषण लेकर चोर हुए फरार

जौनपुर- जनपद के केराकत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो आवासों से हौसला बंद चोरों ने नकदी व आभूषण समेत 18 लाख की चोरी की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है .l
  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मीना कुमारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश वर्मा के आवास का ताला तोड़ लगभग 18 लाख की चोरी की गई। 
  पीड़ित मीना कुमारी  की माने तो उनके आवास में रखे 12 लाख के गहने व कीमती कपड़ों समेत सामान चोरी हो गयी। 
 वही पास में ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश वर्मा के अनुसार डेढ लाख नगद सहित पांच लाख के गहने जोकि  शादी के लिए रखें थे चोरों ने  उड़ा दिया l
 भीषण चोरी की घटना से  क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है और वे अपने को असुरक्षित महसूस  कर रहे हैं.

जौनपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग का किया खुलासा,भारी मात्रा में असलहा लूट के रुपये व लाखों का सामान बरामद,एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा

एसपी जौनपुर,एसपीआरए, एसओ बक्शा और सभी आरोपी लुटेरे छाया-अजीत गिरी
जौनपुर-एसपी जौनपुर विपिन कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश पर एसएचओ बदलापुर,एसएचओ बक्शा शशि चौधरी,एसएचओ सुजानगंज संतोष पाठक व स्वाट प्रभारी अगमदास बदलापुर में लूट की घटना के बारे मे3 आपस मे चर्चा कर रहे थे कि।मुखबिर से सूचना मिली कि  पांच अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में बदलापुर के कडेरेपुर से किया गिरफ्तार, गिरफ्तार लुटेरों के पास से 4 तमंचा ,6 जिंदा व 2 खोखा कारतूस,1 टैबलेट,2 मोबाइल,72330 रु0 2 मोटरसाइकिल, मोटर-साइकिल के नम्बर प्लेट सहित अन्य लाखो के सामान बरामद,एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा, बदलापुर, बक्शा, सुजानगंज व स्वाट प्रभारी की सयुक्त टीम ने किया खुलासा।

अरे डीएम साहब! भ्रष्टाचारी को ही बना दिये जांच अधिकारी? मामला कीनाराम तपोस्थली के सौंदर्यीकरण के धन के घपले का

जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह जनपद शाखा की बैठक रविवार को उपाध्यक्ष डा. अरविन्द सिंह सिंह की अध्यक्षता में शाखा कार्यालय पर हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत संत बाबा कीनाराम तपोस्थली हरिहरपुर चन्दवक के सौन्दर्यीकरण के काम में ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की गयी। साथ ही शाखा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये इस प्रकरण की जांच कराने की मांग किया। श्री सिंह ने कहा कि जिस अधिकारी पर सरकारी धन के घपले का आरोप लगाया गया है, उसे ही जांच अधिकारी बना गया। इससे यही सिद्ध होता है कि 1 करोड़ 62 लाख रूपये का पलीता लगाने का इंतजाम पूरी साजिश के साथ किया गया है। यहां हालत तो वही हुई कि दूध की रखवाली बिल्ली को। ऐसे में जांच अधिकारी ने खुद को ही क्लीन चिट दे दिया जो हास्यास्पद के साथ सोचनीय विषय है। इस दौरान शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के जौनपुर आगमन पर उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस अवसर पर व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह, रामचन्द्र गुप्ता, राना प्रताप सिंह, अश्वनी सिंह, अजीज रावत, अजीत तिवारी, करन रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

डीएम और एसपी ने मारा जिला जेल पर छापा,12 मोबाइल व 3 तीन सीम व भारी मात्रा प्रतिबंधित सामान बरामद,जेल प्रशासन में हड़कम्प

जौनपुर- आज सुबह जैसे ही इटावा जेल से दो कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद जौनपुर जिला प्रशासन ने जिला जेल पर औचक छापा, छापेमारी के बाद जिला जेल में अफरा तफरी का रहा माहौल, डीएम, एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला जेल में छापेमारी करके 12 मोबाइल फोन बरामद किया । अचानक हुई कार्रवाई से  जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।जिला अधिकारी अरविंद मलप्प बंगारी, एसपी विपिन कुमार मिश्र आज दोपहर करीब 2:00 बजे भारी पुलिस फोर्स जिला जेल पहुंचे उसके बाद जेल की चप्पे-चप्पे की  तलाशी ली गई । चेकिंग में करीब प्रतिबंधित  12 मोबाईल सेट व 3 तीन सिम व भारी मात्रा में अन्य प्रतिबंधित सामान मिलने से हड़कम्प मच गया,डीएम ने जिला जेल प्रशासन से इन प्रतिबंधित सामानों के मिलने के बाद स्पष्टीकरण मांगा है,सभी बरामद सामानों की जांच की जा रही है।

छापेमारी में 107 पैकेट नकली बोरोप्लस बरामद

जौनपुर- जनपद के सिटी कोतवाली पुलिस पुलिस व निजी क्षेत्र की खुफिया एजेंसी के जांच अधिकारी ने शुक्रवार की रात में शहर में तीन दुकानों पर संयुक्त छापेमारी कर 107 पैकेट डुप्लीकेट बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम बरामद किया। दुकानदार मौका पाकर भाग निकले। जांच अधिकारी की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
बाजार में धड़ल्ले से नकली बोरोप्लस की बिक्री किए जाने की सूचना पर शहबाज आलम जांच अधिकारी आइपी इंवेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव प्रा.लि. मुंबई निवासी आजाद नगर, टीचर कॉलोनी मुरादाबाद कोतवाली आए। उन्होंने एसआइ राजू मल्ल व पुलिस जवानों को साथ लेकर नगर पालिका परिषद के पास, ओलंदगंज व मुफ्ती मोहल्ला में तीन दुकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली। चेकिग के दौरान तीनों दुकानों से 107 पैकेट नकली बोरोप्लस के बरामद हुए। छापेमारी के दौरान तीनों दुकानदार फरार हो गए। जांच अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि कुछ औऱ आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष ने दिखाई तत्परता,6 मामले का फौरी तौर पर किया निस्तारण।

तय समय से एक घण्टे पहले 9 बजे प्रातःपहुँचे नवागत थानाध्यक्ष।
11मामले में पांच मामले की टीम बनाकर खुद राजस्व टीम के साथ हुए रवाना।
खेतासराय(जौनपुर) आमतौर पर समाधान दिवस माह के पहले और तीसरे शनिवार को फरियादियो की भारी संख्या में उपस्थिति होती है।जिस में राजस्व सहित कई महकमे के अधिकारियों की आमद रहती है।पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा के जाते ही चार्ज संभाले नवागत थानाध्यक्ष ने गिनती के कुछ दिन के बाद आयी पहली समाधान दिवस के मौक़े पर 11 मामले में 6 का निस्तारण कर सबको चौका दिया।बाकी मामले की टीम बनाकर स्वयं राजस्व विभाग के साथ रवाना हुए।
     विदित हो कि वर्तमान थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह जिला मुख्यालय पर चार साल ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर थे।गिनती के कुछ दिन बाद पहली समाधान दिवस के मौके पर एसओ ने हनक दिखाते हुए चार राजस्व और दो पुलिस के मामले का फ़ौरी तौर पर निस्तारण कर  दिया। जिस से फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।बाकी अन्य पांच मामले में तत्प्रता दिखाते हुए एक टीम बनवाया।जिस में स्वयं और राजस्व की टीम शामिल थी।सुबह 9 बजे ही फरियादियो की समस्या सुनने के लिए उपस्थिति दर्ज करा दी।नए एसओ को फरियादी उम्मीद की किरण के तौर पर देख रहे है।हो भी क्यों न!उन्होंने ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए 6 ऐसे मामले का समाधान किया।जो हर बार न्याय की आस लिए थाने आते थे।एसओ विजय प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दावा की निश्चित ही एक दिन थाने से फरियादियो का हुजूम कम हो जाएगा।पीड़ितों की समस्याओं पर गम्भीरता से लिया जा रहा है।11 मामले में चार राजस्व के पुराने मामले का निस्तारण किया।जिस में दो पुलिस का शामिल है।अन्य के लिए टीम गठित कर दी गयी।ईस मौके पर अरुण दूबे, कानूनगों रजनीश सिंह, लेखपाल रविकांत मौर्या, आलोक गुप्ता,सत्येंद्र सिंह सहित कई महकमे के कर्मचारी उपस्थित थे।