
जौनपुर- आज एसपी जौनपुर रवि शंकर छबि के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.08.2019 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय निरीक्षक श्री रामायण यादव मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व दौराने अभियान वांछित अभियुक्त कि तलाश में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास के सूचना पर मु0अ0स0- 369/19 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित हत्या के इनामिया अभियुक्तगण 1- कुन्दन यादव पुत्र बद्री नि0 शेखपुर, मियाँपुर थाना- लाइन बाजार, जनपद- जौनपुर, 2- अजय यादव उर्फ वजई पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव, नि0 कदमरसूल, थाना- लाइन बाजार, जनपद- जौनपुर जो कि काफी दिनों से फरार चल रहे थे उनको बस स्टैंड ( रोडवेज) जौनपुर से गिरफ्तार किया गया । व मु0अ0स0 393/19 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित ईनामिया अभि0 1-नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजपति सिंह नि0 तोहफापुर थाना- सिकरारा, जनपद- जौनपुर, 2- विशाल सिंह पुत्र वैभव सिंह नि0 निजामुद्दीनपुर थाना- सिकरारा, जनपद- जौनपुर जो भी काफी दिनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे जिन्हे मुरादगंज तिराहा थाना लाइन बाजार, से गिरफ्तार किया गया । हत्या के आरोपी अजय यादव व कुन्दन यादव के उपर 15- 15 हजार रूपये के ईनाम व गैगेस्टर के अभियुक्त नरेन्द्र सिंह व विशाल सिंह के उपर 25- 25 हजार रूपये के ईनाम पूर्व में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जौनपुर द्वारा घोषित किया गया था ।




घटना का विवरणः- मु0अ0सं0- 369/19 धारा 302 भादवि – गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा अपने दोस्त मृतक मुन्ना गिरी पुत्र छोटेलाल गिरी नि0 कदमरसूल थाना- ला0बा0, जौनपुर को दिनांक 21.04.19 उसके घर से बहला फुसलाकर ग्राम मुनारी थाना- फुलपुर, जनपद वाराणसी ले जाकर उसको वहां पर पुरानी रजिंश के कारण हत्या कर लाश को वहीं पर छोड दिया गया था जिसके सम्बन्ध में प्रारम्भिक कार्यवाही थाना फुलपुर वाराणसी से होने के पश्चात् श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, के आदेश से मुकदमा थाना लाइन बाजार पर पंजीकृत किया गया था विवेचना से सफल अनावरण एवं साक्ष्य संकलन के पश्चात् काफी दिनों से अभियुक्तगणों की तलाश हो रही थी जिसमें से दो ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. कुन्दन यादव पुत्र बद्री नि0 शेखपुर, मियाँपुर थाना- लाइन बाजार, जनपद- जौनपुर,
( हत्या के मुकदमें का ईनामिया 15000 रूपये)
2. अजय यादव उर्फ वजई पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव, नि0 कदमरसूल, थाना- लाइन बाजार, जनपद- जौनपुर ( हत्या के मुकदमें का ईनामिया 15000 रूपये)
3. विशाल सिंह पुत्र वैभव सिंह नि0 निजामुद्दीनपुर थाना- सिकरारा, जनपद- जौनपुर ।
( गैगेस्टर के मुकदमें का ईनामिया 25000 रूपये)
4. नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजपति सिंह नि0 तोहफापुर थाना- सिकरारा, जनपद- जौनपुर ।
( गैस्टर के मुकदमें का ईनामिया 25000 रूपये)
गिरफ्तार हत्या के ईनामिया अभियुक्त-
अपराधिक इतिहास- अभि0 कुन्दन यादव
मु0अ0सं0- 286/17 धारा- 8/21 NDPS ACT थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0सं0- 447/18 धारा- 8/22 NDPS ACT थाना- कोतवाली, जौनपुर
मु0अ0सं0- 369/19 धारा- 302 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास- अभि0 अजय यादव
मु0अ0सं0- 463/15 धारा- 457/380 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0सं0- 369/19 धारा- 302 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
गिरफ्तार गैगेस्टर के ईनामिया अभियुक्त-
अपराधिक इतिहास- अभि0 नरेन्द्र सिंह
मु0अ0सं0- 216/19 धारा- 41/411 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0सं0-213/19 धारा- 419/420/411 भादवि, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0स0 13/19 धारा – 419/420/411 भादवि थाना- ला0बा0,जौनपुर ।
मु0अ0स0 743/18 धारा- 419/420/411 भादवि थाना- ला0बा0जौनपुर ।
मु0अ0स0 393/19 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना- ला0बा0जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास – विशाल सिंह
मु0अ0सं0- 216/19 धारा- 41/411 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0सं0-213/19 धारा- 419/420/411 भादवि, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0स0 13/19 धारा – 419/420/411 भादवि थाना- ला0बा0,जौनपुर ।
मु0अ0स0 743/18 धारा- 419/420/411 भादवि थाना- ला0बा0जौनपुर ।
मु0अ0स0 393/19 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना- ला0बा0जौनपुर ।
गिरफ्तारी टीमः-
1- SHO संजीव कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर
2- निरीक्षक रामायण यादव थाना लाईन बाजार जौनपुर ।
3- उ0नि0 मो0 सैफ थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
4- उ0नि0 संजय कुमार थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
5- हे0का0 रामकृपाल सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
6- हे0का0 अरुण यादव थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
7- म0का0 शालिनी यादव थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
8- का0 पंकज पुरी थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
9- का0 सत्य प्रकाश सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
10-का0 विशाल थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
11-का0 अवधेश कुमार थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
12-का0 सतीश चन्द्र यादव, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर
13-का0 कमलेश प्रसाद सैनी थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
14-का0 प्रवीण राय थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।