health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे जौनपुर चाय कैंटीन वाले दूध में मिला रहे टूथपेस्ट

जौनपुर खाद्य समाग्री बेचने वाले भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में ग्राहको के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे है। इसका एक और ताजा उदाहरण सामने आया है डीएम के नाक के निचे विकास भवन परिसर के कैंटिन में, यहां पर आज दुकानदार खुलेआम दूध में टूथपेस्ट मिला रहा था। ग्राहको की नजर उस पर पड़ी तो सभी हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना लते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दूध का नमुना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। उधर दूध में मिलावट की खबर मिलते ही इस कैटिंन के ग्राहको में हड़कंप मच गया। हलांकि दुकानदार अपने आपने आप को पाक साफ बताते हुए कहा कि दूध में टुथपेस्ट हम नही बल्की दूध वाला मिला रहा था। 
 जिलाधिकारी कार्यालय कैम्पस में स्थित विकास भवन में एक कैटिंन चलती है इस कैटिंन का ठेका सुनील कुमार गुप्ता ले रखा है। इस कैंटिन में विकास भवन से सारे विभाग के अधिकारी,कर्मचारी व अन्य कार्यो से आने वाले लोग जलपान करते है। आज दोपहर इस कैटिंन का मालिक दूध में टूथपेस्ट मिला रहा था तभी वहां पर मौजूद एक ग्राहक की नजर उस पड़ गयी। उसने विरोध करना शुरू किया तो हंगामा मच गया। हंगामे की खबर मिलते ही मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गये। दूध में मिलावट करने की खबर मिलते ही खाद्य सुरक्षा टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद दूध का नमूना लिया। 
 उधर आरोपी दुकानदार ने अपने आपको बचाते हुए कहा कि दूध में टूथपेस्ट मै नही बल्की दूध वाला ही मिला रहा था जो हंगामा होने के बाद भाग गया। 
 जब मिलावटखोरी का धंधा डीएम के नाक के निचे चल रहा है तो दूर दराज के इलाके में क्या हाल होगा इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।

डीएम और एसपी का जेल पर छापा,एक चाकू बरामद

जौनपुर-आज शाम डीएम एसपी ने आज भारी पुलिस फोर्स के साथ अचानक जेल में छापेमारी करके चप्पे चप्पे की तलाशी लिया। अचानक हुई छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। चेकिंग  के दरम्यान बैरेको से एक चाकू समेत बर्तन बरामद हुआ है। डीएम ने इस मामले में गम्भीरता दिखाते हुए जांच का आदेश दिया है।
बता दें कि आज शाम करीब साढ़े चार बजे डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी,एसपी रविशंकर छवि भारी पुलिस फोर्स के साथ जेल पहुंच गये। अचानक आलाधिकारियों से जेल पहुंचने से हड़कंप मच गया। सभी अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक बैरेको तलासी लिया साथ में कैदियों से खाने पीने समेत अन्य सुविधाओ के बारे जानकारी लिया। चेकिंग में चेकिंग  के दरम्यान बैरेको से एक चाकू समेत बर्तन बरामद हुआ है। डीएम ने इस मामले में गम्भीरता दिखाते हुए जांच का आदेश दिया है। 

क्या, ठेकेदार अवधेश कुमार ने देश को कमीशन के कैंसर से बचाने के लिए, दिया है "बलिदान"।

आत्महत्या नहीं, बलिदान है ये।
....यहां कमीशन के खेल में हो रहा नंगा नाच ? निर्धारित, कमीशन की होती हैं चर्चाऐं, इसे रोकने का क्या है विकल्प।
रिपोर्ट-अखिलेश सिंह
जौनपुर-क्या कमीशन के खेल में बुधवार को वाराणसी के ठेकेदार अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के समक्ष अपने आप को गोली मारकर, देश को कमीशन खोरी के कैंसर से बचाने के लिए "बलिदान"दिया है। मैं तो कहूंगा "आत्महत्या नहीं, बलिदान है ये"। अब, सरकार, के साथ-साथ ईमानदार अधिकारी, शिक्षक, अधिवक्ता, समाजसेवी , समाज के ईमानदार लोग, कमीशन की मार झेल रहे ठेकेदार, देश के छात्र, देश के समस्त नागरिको की जिम्मेदारी बनती है कि "मिशन" बनाकर भ्रष्टाचार, घूसखोरी तथा कमीशन खोरी को खत्म करने की लड़ाई लड़े। अवधेश कुमार ने अपना बलिदान देकर कमीशन खोरी में हो रहे नंगे नाच का खुलासा किया है। कमीशन खोरी के खुलासे के लिए अब इससे बड़ा कदम क्या हो सकता है ? अवधेश श्रीवास्तव का बलिदान बेकार न जाने दें। कमीशन खोर, देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। अक्सर सुनने को मिलता है कि यहां कमीशन के खेल में नंगा नाच चल रहा है। जिम्मेदार मुंह बाए खड़े हैं। चोरी-छिपे सबका हिस्सा बधा हुआ है। कमीशन की मार झेलने वाले पीड़ित ठेकेदारों से अक्सर कमीशन के खेल की चर्चाए सुनने को मिलती हैं। जनपद जौनपुर के एक छोटे से नगर पंचायत में कमीशन के खेल की कहानी एक ठेकेदार तथा ईमानदार सभासद ने सुनाया कि इस नगर पंचायत में वर्षों से जनता के द्वारा चुने गए "सर्वेसर्वा" को 12% कमीशन चल रहा है। सरकार द्वारा भेजे गए जिम्मेदार को 6%। जनता द्वारा चुने गए छोटे जिम्मेदार को 3%, ऑफिस में बैठकर लिखा पढ़ी करने वाले जिम्मेदार को 2%, तथा फीता लगाकर 3,5 करने वाले को 3% है। कुल मिलाकर 26% कमीशन का हिसाब होता है। कार्य के बाद भुगतान लेने वाला, भुगतान के लिए फाइल लेकर जिम्मेदारों का चक्कर लगाता है। पहले कमिशन फिर भुगतान के फंडे में उलझा रहता है। यहां ऊपर से लेकर नीचे तक सारी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से मैनेज है। कमीशन के लिए अपने चहेते तथा विश्वसनीय लोगो को कार्य बाटने की मैनेजमेंट व्यवस्था अच्छी है। इतने सफाई के साथ खेल चलता है कि बात सिर्फ चर्चाओं तक रह जाती है, प्रमाण कुछ नहीं छोड़ते। इतना ही नहीं यहां का सर्वेसर्वा ईमानदारी के 12% के अलावा ठेकेदारों से कुछ अलग से कमीशन की मांग कर, ले लेता है।

उक्त नगर पंचायत में कमीशन के खेल की अभी हाल में ही एक चर्चा प्रकाश में आई थी। प्रत्येक माह में विकास कार्यों के लिए होने वाली बैठक में, जिम्मेदारों की एक बैठक हुई थी, जिसमें छोटे जिम्मेदारों को सही मात्रा में कमीशन न मिलने पर विरोध होने लगा। आरोप था कि "बड़े जिम्मेदार" कमीशन खोरी में भी चोरी कर रहे हैं। छोटों के कमीशन पर बड़े जिम्मेदार हिसाब कर ले रहे हैं। छोटे जिम्मेदारों को ईमानदारी से कमीशन न मिलने पर, अपने पद तथा पावर का एहसास कराने के लिए बैठक का बहिष्कार कर दिया था। कुछ दिनों तक किसी भी विकास कार्य के लिए कोई प्रस्ताव नहीं हुआ। जब प्रस्ताव ही नहीं तो कार्य कहां से होंगे। जब कार्य नहीं होगा तो भुगतान भी नहीं होगा। भुगतान नहीं होगा तो कमीशन कहाँ से मिलेगा? जिससे कमीशन खोरो की दुकान प्रभावित होते दिखाई देने लगी। नुकसान होते देख कमीशन खोरो ने आपस में समझौता किया। ईमानदारी के साथ कमीशन बांटने की बात पर सुलह समझौता हुआ। वैसे तो कमीशन खोरी के बारे में जानते सभी हैं, लेकिन रोकेगा कौन? मैं तो मानता हूं कि अवधेश कुमार ने अपना बलिदान देकर सरकार, मीडिया तथा देश के लोगों को आगाह किया है। क्या यह कहना गलत होगा कि अवधेश ने कमीशन खोरी जैसे कैंसर को खत्म करने की क्रांति के लिए अपना बलिदान दिया है।

घोटाले को दबाने में विभागीय दलाल ले रहे बिकाऊ तथाकथित पत्रकारों की मदद,घोटाला छुपाने लगे जिम्मेदार

जौनपुर- पिछले एक हफ्ते जिले में कृषि विभाग की खूब किरकिरी हो रही है 2018-19 के फरवरी महीने में आये कुल 24 ब्लाकों में 289 किसानों को एक करोड़ 10 लाख का बजट अवमुक्त कर दिया गया लेकिन 2019 का अगस्त का महीना चल रहा है लेकिन अभी तक सिरकोनी विकास खण्ड के नेवादा गांव के कुछ कास्तकार खुद ही बता रहे है कि मीडिया में खबर चलने के बाद बुधवार को उनके घर पर प्लास्टिक की 10-15 पाइप विभाग द्वारा भेजा है यही नही एक परिवार के तीन लोगों के नाम से करीब 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए गए,ये बात यही खत्म नही होती विभाग पर दलाल तंत्र इतना हाबी है कि कुछ बिकाऊ पत्रकारों को खरीद सब कुछ सही दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें जौनपुर जिले के सिरकोनी विकास खण्ड के कुछ किसानों के बैंक के खाते में तो पैसे गए लेकिन किसानों को गुमराह करके उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए,जब हमारी 24upnews.com की टीम ग्राउंड जीरो पर गयी तो एक नया मामला।प्रकाश में आया कि जो परिवार विभाग के दलाल के सम्पर्क में है उनके एक परिवार के सभी सदस्यों के खाते में पैसे भेज दिए गए जबकि वो कास्तकार इस योजना को लेने के लिए विभागीय कोरम नही पूरा करते है केकिन दलाल तंत्र का विभाग पर इस तरह का प्रभाव रखना की कुछ भी किसी के नाम पर पैसे भेज दिया जाता है,बीते मंगलवार में हमारी टीम पर इस खबर लिखा था कि सिरकोनी विकासखंड क्षेत्र के आराजी नेवादा गांव में सरकार के द्वारा स्प्लिनकर सेट के लिए धन आवंटित किए गए पात्रों की सूची के सर्वे में घोटाले का मामला उजागर हुआ था। उक्त गांव में पात्र रीता देवी, जय हिंद पटेल, अर्जुन पटेल तथा एहसान के यहां जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि इस योजना की उनको कोई जानकारी ही नहीं थी। इस योजना के तहत उनको कोई धन प्राप्त नहीं हुआ था। इन लोगों के अनुसार उक्त पात्रों में से एक पात्र जिसने कुछ महीने पहले अन्य सभी पात्रों से उनके खाते में अपना पैसा मंगाये जाने की बात कहकर पैसा ले लिया था। उसमें न जाने कौन-कौन विभागीय लोगों ने मिलकर बंदरबांट कर लिया। मामला प्रकाश में आने पर इस घोटाले में जिम्मेदार लोगों में हड़कंप मच गया है। शत्रुघन मौर्या ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव के युवक  जिसने खाते से अपना पैसा निकाल लिया था, उसके साथ कुछ लोग माल वाहन से पाइप लाकर रख दिए मशीन व अन्य यंत्र को बाद में लाने को कहा है और विभाग तथा अन्य बाहरी लोगों के मिलीभगत से धोखाधड़ी कर घोटाला किया गया है। यदि मामले की गहराई व गंभीरता से जांच हुई तो इसमें बहुत अच्छे अच्छे जिम्मेदार लोग संलिप्त मिलेंगे।

यूपी के 6 डिप्टी एसपी का तबादला

लखनऊ- यूपी के प्रदेश सरकार ने आज 6 डिप्टी एसपी का किया गया तबादला।
1-सुधीर जायसवाल डिप्टी एसपी वाराणसी
2-आलोक प्रसाद डिप्टी एसपी  इटावा
3-अभिषेक पांडेय डिप्टी एसपी वाराणसी,
4-रामाशीष यादव डिप्टी एसपी सोनभद्र,
5-अर्चना सिंह डिप्टी एसपी लखनऊ,
6-राम किशोर सहायक सेना नायक पीएसी 9वी वाहिनी

राज भवन में राज्यपाल से सम्मानित किये गये पूविवि के खिलाड़ी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद एवं  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दीबेन पटेल ने पूविवि के 104 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया। साथ ही 31 टीम प्रशिक्षक व टीम प्रबंधक को सम्मानित किया गया। पूविवि के खिलाड़ियों को इस बार 6वीं बार राजभवन में सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल एवं विवि के कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि अगर हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तभी भारत विश्व गुरू बनेगा। इसी क्रम में पूविवि के कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव ने कहा कि खिलाड़ी युवाओं का प्रेरणा स्तम्भ होता है। जिन्दगी बदलने के लिये सहर्ष संघर्ष करना पड़ता है। वक्त आपका है। चाहो तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुजार दो। अगर कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पूविवि के खिलाड़ियों ने 41 पदक हासिल किया थे जो इस बार संख्या 104 हो गयी है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने खिलाड़ी सम्मान समारोह की प्रस्तावना प्रस्तुत किया तो राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने आभार व्यक्त किया। वहीं खेल सचिव डा. आलोक सिंह ने खेल गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया तो विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान किया। समारोह का संचालन जनसंचार विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव कुलाधिपति हेमंत राव, कुलसचिव सुजीत जायसवाल, डा. वीरेन्द्र विक्रम यादव, वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, डा. राजीव प्रकाश सिंह, डा. समर बहादुर सिंह, डा. विजय सिंह, डा. विजय तिवारी, डा. मनराज यादव, डा. जगदेव, राकेश यादव,  डा. केएस तोमर, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. पुनीत धवन, डा. गिरिधर मिश्र सहित तमाम लोग शामिल रहे।

श्री सर्वेश्वरी समूह ने मच्छरदानी बांटकर किया पौधरोपण

जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा द्वारा अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी महाराज के 420वें प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या पर अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधरोपण सहित बालकों, वृद्धों एवं असहायों के बीच 260 मच्छरदानी का वितरण किया गया। यह आयोजन हबुसही, तरांव, बाबा कीनाराम तपोस्थली, बाबा के वन में किया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय तरांव में 30 पौधरोपण हुआ जिसमें नीम, पीपल, बरगद, अशोक, पौधे लगाये गये। तत्पश्चात् गोष्ठी आयोजित हुआ जहां शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु का श्री समूह की स्थापना करने का उद्देश्य मानव मात्र की सेवा ही था। कुष्ठ रोगियों की सेवा आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा 5 लाख से अधिक कुष्ठ रोगियों को ठीक करके गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज है। वर्तमान पीठाधीश्वर गुरूपद संभव रामजी के नेतृत्व में समाज के उपेक्षित लोगों की सेवा किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गुलाबी देवी एवं संचालन अश्वनी सिंह ने किया। अवसर पर ओम प्रकाश सिंह व्यवस्थापक, दरोगा सिंह, प्रधान संजय सेठ, राना प्रताप, सुनील प्रधान, रामचन्द्र गुप्ता, अजीत सिंह, सुभाष सिंह, अजीत रावत, फुन्नन रावत, अभिषेक, सविता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एसपी जौनपुर का अपराधियों के ऊपर लगातर सर्जिकल स्ट्राइक जारी, तीन और अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

जौनपुर-जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाएं का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय लूटेरो को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार, जिनके पास से एक पिस्टल,एक कट्टा,10 मोबाइल फोन,2 मोटरसाइकिल, एक जिंदा कारतूस और लूट के 14200 रुपये पुलिस ने इन लूटेरो से किया गिरफ्तार, सरपतहां व खुटहन में 5 लूट की घटनाएं जौनपुर पुलिस टीम,क्राइम ब्रांच,स्वाट टीम ने किया खुलासा,एसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
बता दे कि जिले के नवागत एसपी रवि शंकर छवि के आने से जौनपुर पुलिस लगातर गुड़ वर्क कर रही है उसी क्रम में आज सरपतहां पुलिस को मुखबिर  से सूचना मिली की रामनगर अरसिया मोड़ कुछ बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में,स्थानीय पुलिस मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते है इनके घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार अभियुक्तों के तलाशी के दौरान एक पिस्टल,एक देशी तमंचा,एक जिंदा कारतूस,10 लुटे गए मोबाइल,2 मोटरसाइकिल,लूट के 14200 नगद बरामद किया गया,एसपी ने इस खुलासे से खुश हो कर इस टीम को 10 हजार रुपये नगद इनम देने की घोषणा की है।

...और जब रेलवे फाटक पर तिलमिला गए सांसद,लगभग 45 मिनट जब करना पड़ा इन्जार

बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत जफराबाद के अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर ड्रेस वितरण समारोह में जा रहे थे सांसद
रिपोर्ट-अखिलेश सिंह
जफराबाद (जौनपुर) नगर पंचायत में स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को ड्रेस वितरण समारोह में सम्मिलित होने जा रहे मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, जफराबाद स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक पर तिलमिला गए। एक के बाद एक ट्रेनें गुजरती रही, 45 मिनट बाद फाटक खुला तब जाकर रवाना हुए।सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम में उपस्थित होना था। बंद रेलवे फाटकों से पाला पड़ा तो दोपहर में करीब 12:30 बजे कार्यक्रम में उपस्थित पाए। एमडीएम भोजन किये बिना बच्चे समारोह में मुख्य अतिथि के उपस्थिति का इंतजार करते-करते भूखे प्यासे रह गए थे। सांसद के उपस्थि होने के बाद उनको पता चला कि उनके इंतजार में बच्चे के भूखे है तो खेद व्यक्त करते हुए स्वयं रेलवे फाटक के झाम में फस जाने की पीड़ा सुनाई। सांसद ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए समय से घर से निकले थे। कलीचाबाद रेलवे फाटक बंद मिला, फिर जगदीशपुर वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर रेलवे फाटक बन्द था, उसके बाद जब जफराबाद रेलवे स्टेशन फाटक पर पहुंचे तो करीब 45 मिनट तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ा। एक के बाद एक कर कुल चार ट्रेनें गुजारी गई, तब जाकर फाटक खुला। नगर पंचायत के लोगों ने इस रेलवे फाटक की पीड़ा के बारे में सांसद को विस्तार से बताया। पूर्व में इस रेलवे फाटक पर हार्ट अटैक में 45 मिनट में जवाहर लाल सेठ की मौत हो गई थी, जवाहर लाल के भाई संदीप संदीप सेठ ने अपने भाई के मौत का कारण सांसद को बताया। बीते वर्ष मोहल्ला नासही निवासी मनोज गुप्ता की पत्नी राधा गुप्ता की भी रेलवे फाटक बंद होने की वजह से लेबर पेन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी, इस घटना की भी जानकारी सांसद के सामने रखी गई। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि वास्तव में यह रेलवे फाटक क्षेत्रीय लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने शिकायत करने वाले लोगों से आग्रह किया कि वह इस घटना के संबंध में उनके साथ दिल्ली चलें और उनकी बात मंत्रालय में मेरे नेतृत्व में रेल मंत्री के समक्ष रखी जाएगी। इस समस्या के लिए सदन में भी आवाज उठाने का आश्वासन दिया। 

उसके पश्चात सांसद बीपी सरोज ने स्कूली छात्रों को को ड्रेस वितरण किया। उन्होंने संबोधन में बच्चों से कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा सबसे जरूरी हथियार है। बिना शिक्षा के आज के दौर में किसी भी फील्ड में सफल होना मुश्किल है। शिक्षा के महत्व को सभी अभिभावक गंभीरता से समझे और बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का कार्य करें। इसके पूर्व सांसद के साथ शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, संजीव सिंह, प्रधानाध्यापिका छाया सिंह,व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप सेठ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ-साथ तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांसद ने विद्यालय के कुल 415 बच्चों को ड्रेस वितरण किया। शीतला प्रसाद गिरी, संदीप अग्रहरी, विकास यादव, चंद शेखर सरोज ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका मालविका सिंह, अंजू सिंह, निवेदिता, मीना बरनवाल सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।

एसडीएम,डीएसओ समेत 47 पर जालसाजी व गबन का वाद

राशन कार्ड में जालसाजी कर खाद्यान्न एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में खाद्यान्न घोटाला का आरोप
*डीएम के आदेश के बावजूद एसडीएम मछलीशहर ने नहीं किया जांच*
जौनपुर- सिकरारा थाना क्षेत्र के मलसिल गांव निवासी अधिवक्ता अजीत कुमार यादव की दरखास्त पर कोर्ट ने एसडीएम मछलीशहर, जिला पूर्ति अधिकारी व सेक्रेटरी समेत 47 आरोपितों पर धोखाधड़ी,जालसाजी व गबन का वाद दर्ज किया। अधिवक्ता का आरोप है कि आरोपितों ने जालसाजी कर  फर्जी ढंग से राशन कार्ड तैयार कराया और खाद्यान्न एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में खाद्यान्न का घोटाला व गबन किया।सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने पर घोटाले का खुलासा हुआ।
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट अजीत कुमार यादव ने कोर्ट में धारा 156(3)
के तहत दरखास्त दिया व 5 सितंबर 2015 से 9 जून 2016 का अभिलेख दाखिल किया।उनका आरोप है कि एसडीएम मछलीशहर, जिला पूर्ति अधिकारी,उप पूर्ति निरीक्षक मछली शहर, प्रमोद कुमार हल्का लेखपाल, सुनील कुमार तत्कालीन सेक्रेट्री,खंड विकास अधिकारी,तत्कालीन प्रधान राजपति, कोटेदार जवाहिरलाल ने गांव के लोगों से मिलीभगत कर उनके  फर्जी राशन कार्ड बनवाए जिसमें मकान नंबर 219,मकान नंबर 13,क्रम संख्या 53,मकान नंबर 142,मकान नंबर 14 शामिल हैं।आरोपितों ने गांव के राजेश,मजनू,धर्मेंद्र समेत 40 लोगों की मिलीभगत से शासनादेश के विरुद्ध धोखाधड़ी जालसाजी करते हुए राशन कार्ड तैयार कराकर खाद्यान्न एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में खाद्यान्न का प्रतिमाह घोटाला किया।सरकारी खाद्यान्न का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से जाति बदलकर और परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर सरकारी नौकरी करने वालों के साजिश में आकर राशन कार्ड बनाकर सरकारी खाद्यान्न का गबन किया। जैसे क्रम संख्या 53 के राशन कार्ड धारक शकुंतला,माता धिराजी अनुसूचित जाति कुल सदस्य 6 का बनाया गया जबकि कार्ड धारी का लड़का आनंद कुमार सरकारी नौकरी करता है।थाने पर सूचना देने पर कार्यवाही नहीं हुई। जिलाधिकारी को 24 जून 2016 को प्रार्थना पत्र देने पर उन्होंने एसडीएम मछली शहर को जांच अधिकारी नामित किया लेकिन एसडीएम द्वारा जांच नहीं की गई।पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड आपसे दरखास्त दिया लेकिन आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तब वादी ने घोटाले का खुलासा व आरोपितों को दंडित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

गांव में होमगार्ड कार्यालय के विवादित जमीन का मामला। गांव का नक्शा रिकार्ड रूम से गायब

रिपोर्ट-अखिलेश सिंह।
जफराबाद (जौनपुर) होमगार्ड कार्यालय भवन के सरकारी निर्माण कार्य को लेकर किसानों तथा जिला प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया तो गांव के दो किसानों ने आत्मदाह करने की धमकी दी।
जिला मुख्यालय के पास स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जिला प्रशासन ने होमगार्ड कार्यालय बनाने के लिए वर्ष 2016 में भवन निर्माण का कार्य शुरू किया था। वर्ष 2018 तक भवन निर्माण कार्य लगभग कंप्लीट कर लिया गया। उक्त होमगार्ड कार्यालय ग्राम समाज के जमीन में बनाया जा रहा है। जगदीशपुर गांव के किसान प्रेम शंकर सिंह ने उक्त निर्माण को अपनी जमीन में बनाए जाने के मामले में मुंसफ शहर के यहां मुकदमा किया था। मुकदमा के कुछ दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद उनके भाई हरिशंकर ने मुकदमे की पैरवी शुरू किया। वर्ष 2018 में मुंसफ शहर ने मामले में स्टे दिया था। आदेश था कि उक्त जमीन में कोई भी निर्माण कार्य न कराया जाए। मामले में सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम उक्त गांव में गयी थी। किसान हरिशंकर तथा रविशंकर ने  पक्की नाप कराकर उक्त मामले में निर्णय किये जाने का प्रस्ताव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष रखा। आपत्ति करते हुए प्रशासन ने बिना पक्की नाप कराये सरकारी निर्माण कार्य की बात कही। तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमा करने की वार्निंग दिए। किसान रवि शंकर तथा हरिशंकर ने से कहा कि जोर जबरदस्ती करेंगे तो हम आत्मदाह कर लेंगे। सोमवार को हरिशंकर के तथा गांव वालों के विरोध पर  प्रशासन मौके से वापस होना पड़ा। मंगलवार को पुनः जिला प्रशासन की टीम  मामले में दस्तक देने वाली थी। गांव वाले जिला प्रशासन के निर्णय को जानने के लिए इंतजार में थे लेकिन किसी कारणवश मामले में कोई नहीं पहुंचा। 


मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि होमगार्ड भवन निर्माण कार्य को सरकारी भूमि में करवाया जा रहा है। पिछले चार वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान किसी ने कोई आपत्ति नहीं किया। अब बाउंड्री की बारी आई तो उक्त गांव के किसान सरकारी निर्माण कार्य रोकने का प्रयास कर रहे हैं। आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं। पक्की नाप बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त गांव का नक्शा गायब हो गया है, बोर्ड आफ रिवेन्यू से नक्शे की मांग की गई है। सूत्रों की माने तो बोर्ड आफ रिवेन्यू ने कोई नक्शा नहीं उपलब्ध होने की की रिपोर्ट दी है।

राज्य कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगो के लेकर किया विशाल धरना,पूरा कलक्ट्रेट परिसर कर्मचारियों से भरा रहा

जौनपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आवाहन पर निर्धारित तिथि 27 अगस्त 2019 को जनपद मुख्यालय पर कलेक्टेªट परिसर में रा0क0सं0परि0 के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। 
अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में जिले के सभी घटक संघों के अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारियों को विशाल धरना प्रदर्शन में सहभागिता करने पर आभार व्यक्त किया एवं इस संघर्ष को मांगों के पूर्ण होने तक इसी प्रकार ऊर्जा के साथ संघर्षरत होने की प्रेरणा दी तथा इस संघर्ष में तमाम विभागों के सदस्यों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या, उत्पीड़न में आपके साथ मिलकर संघर्ष करते रहेगे। 
परिषद के महामंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने परिषद के 11 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में स्तिृत रूप से उपस्थित जन सैलाब को अवगत कराते हुए कहा कि हम आप सबके माध्यम से सरकार को चेतावनी देते है कि समय रहते हमारे कर्मचारियों की मांगों पर गहनता से विचार करें अन्यथा अब कर्मचारी उग्ररूप धारण कर संघर्ष के लिए तैयार हो गया है। 
परिषद के संघर्ष समिति के चेयरमैन डाॅ0 प्रदीप सिंह ने पुरानी पेंषन बहाली, वेतन विसंगत, दैनिक वेतन भोग, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर आपरेटर आदि को राज्यकर्मी घोषित करने की अपील की। धरने में मुख्यरूप से कोषागार, आंगनबाड़ी, सफाइ्रकर्मी, रोजगार सेवक, कृषि, विकास भवन, सिचाई, होमियोपैथिक, वाणिज्यकर, आईटीआई, नलकूप, लोक निर्माण विभाग, ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामपंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत, अर्थ एवं सांख्यकीय, सूचना, स्वास्थ्य, रसद, जिला पूर्ति, चकबन्दी आदि विभागों के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जो कि मुख्यमंत्री  को सम्बोधित था को सिटी मजिस्टेªट को सौंपा गया तथा उन्होंने आश्वस्थ किया कि आपके मांग पत्र को प्रबल संस्तुति के साथ मा0 मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जायेगा।  
          सभा में मुख्यरूप से परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेचन मिश्रा, सम्प्रेक्षक सभाजीत यादव, संयुक्तमत्री शरद पटेल, आर0पी0पाण्डेय, अशोक मौर्या, आंगनबाड़ी की अध्यक्ष सरिता सिंह, मीना यादव, ग्रमींण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय चैधरी, मंत्री शिवकुमार, कोषागार संघ के अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, लक्ष्मीनारायण चैरसिया, डिप्लोमा ई0 महासंघ के अध्यक्ष भरत, मंत्री महेन्द्र फरीदवार, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह(बब्बू), प्रमोद शर्मा, अमर बहादुर यादव, केसरी प्रसाद, विनोद सक्सेना, तेज बहादुर, महेश कुमार तिवारी, तबरेज खान, मनीष सिंह, अखिलेश सिंह, उदय सिंह, कल्लू श्रमिक संघ, फूलचन्द कन्नौजिया, मो0 इलियाश, विजयभान यादव, रामअवध राम, मीना रानी, सत्य प्रकाश सिंह, सुनील श्रीवास्तव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।  
      धरने में सामीप्य द्विवेदी, रामलाल पाल, अजय लाल, अजय राजभर, आसिफ अंसारी, रमेश यादव, प्रबीण कुमार सिंह, छत्रधारी सिंह, दिनेश कुमार यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, सरताज सिंह, रीना सिंह, नीलम देवी, मीना यादव, वन्दना प्र्रजापति, हौंसिला सिंह, पूनम देवी, आशीष मौर्या, राजाराम मिश्र, वीरेन्द्र कुमार, सहित भारी संख्या में विभन्न  विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।  

24upnews.com की खबर का असर,स्प्रिंकलर सेट घोटाले में रातो रात पात्रों के यहां पहुंचने लगा स्प्रिंकलर सेट

रिपोर्ट-अखिलेश सिंह।
जफराबाद (जौनपुर) जनपद के 14 विकासखंड में जल संचय योजना के तहत स्प्रिंकलर सेट में 1. 10 करोड़ घोटाले की बात उजागर होते ही महकमे में हड़कंप मच गया है। घोटाले को तोपने के लिए रातो रात पात्रों के घर स्पेलिंकर सेट पहुंचाया जारहा है। इस योजना में हुए घोटाले को प्रमुखता से हमारे वेब पोर्टल 24upnews.com ने सोशल मीडिया पर इस खबर को प्रमुखता से स्थान दिया था, जिसका असर बहुत अच्छी तरह से देखने को मिलना शुरू हो गया है।
बता दें कि जिले के सिरकोनी विकासखंड क्षेत्र के आराजी नेवादा गांव में सरकार के द्वारा स्प्लिनकर सेट के लिए धन आवंटित किए गए पात्रों की सूची के सर्वे में घोटाले का मामला उजागर हुआ था। उक्त गांव में पात्र रीता देवी, जय हिंद पटेल, अर्जुन पटेल तथा एहसान के यहां जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि इस योजना की उनको कोई जानकारी ही नहीं थी। इस योजना के तहत उनको कोई धन प्राप्त नहीं हुआ था। इन लोगों के अनुसार उक्त पात्रों में से एक पात्र जिसने कुछ महीने पहले अन्य सभी पात्रों से उनके खाते में अपना पैसा मंगाये जाने की बात कहकर पैसा ले लिया था। उसमें न जाने कौन-कौन विभागीय लोगों ने मिलकर बंदरबांट कर लिया। मामला प्रकाश में आने पर इस घोटाले में जिम्मेदार लोगों में हड़कंप मच गया है। रीता देवी ने बताया कि रविवार को देर रात करीब 11:00 बजे मेरे घर पर, गांव के जिस युवक ने खाते से अपना पैसा निकाल लिया था, उसके साथ कुछ लोग माल वाहन से पाइप लेकर आए और रात में ही मेरे घर पर छत के ऊपर सुरक्षित रख दिए। उक्त लोगों ने कहा कि यदि कोई जांच पड़ताल व पूछताछ करने आता है तब, यह बताना है कि मेरे पास पहले से ही सेट खरीदकर रखा हुआ है। वहीं दूसरे पात्र जय हिंद से पूछे जाने पर उसने कहा कि मेरे घर पर भी रात में लोग आए थे और मुझे आश्वासन देकर गए हैं कि सोमवार या मंगलवार को शाम तक सेट दे दिया जाएगा। तीसरे पात्र एहसान यहां भी इसी तरीके का आश्वासन दिया गया है। उक्त पत्रों ने कहा कि इन लोगों ने मिलकर हम सभी के साथ धोखा किया है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से मिलकर करेंगे। जांच की मांग करेंगें। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने की बात कर रहे थे। इनके अलावा उक्त गांव में दो और नये पात्र मिले हैं, इनके साथ भी इसी तरीके का धोखा किया गया है।विभाग तथा अन्य बाहरी लोगों के मिलीभगत से धोखाधड़ी कर घोटाला किया गया है। यदि मामले की गहराई व गंभीरता से जांच हुई तो इसमें बहुत अच्छे अच्छे जिम्मेदार लोग संलिप्त मिलेंगे।

डीएम और एसपी का एआरटीओ कार्यालय में छापा से हड़कंप,21 संदिग्ध पुलिस हिरासत में

जौनपुर- लगातर एआरटीओ कार्यालय मर शिकायत मिल थी थी कि अवैद्य रूप से दलाल व ऑनलाइन के नाम पर विभाग पर दबाव बना कर काम कराया जा रहा,आये दिन कार्यालय में मारपीट की घटनाएं आम हो गयी थी जिससे विभाग के कर्मचारियों को काम करने में।समस्या आती है,डीएम व एसपी ने करीब 21 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।कार्यालय की तलाशी में करी एक दर्जन अधिवक्ता भी जांच टीम को मिली जिनके बारे में जानकारी लेकर सभी को छोड़ दिया गया,कार्यालय के बाहर दुकानों की भी संघन तलाशी की गई जिसमें भारी संख्या में भरे फार्म भी पुलिस को मिले है जिनको पुलिस टीम ने कब्जे में लिया है।
वीओ- जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित एआरटीओ  कार्यालय में करीब 12 बजे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी व एसपी जौनपुत रवि शंकर छवि व सीओ सिटी सुनील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष लाइनबाजार मई फोर्स मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल मर जुट गई है,जांच में कार्यालय के बाहर स्थित दुकानों में भारी संख्या फार्म भरे हुए मिले जिसे संदिग्ध पाए जाने पर सभी कागजातों को कब्जे में लिया गया और सभी संदिग्ध 21 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही।

ट्युशन की फीस से लगा दिए हजारों पौधे।

जफराबाद के युवा अरविंद को है पर्यावरण की चिंता, कर रहे धरती का सिंगार।
इन से प्रेरणा लेकर पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए तैयार हो गई है युवाओं की टीम
रिपोर्ट- अखिलेश सिंह।
जफराबाद(जौनपुर) पर्यावरण की सुरक्षा तथा प्रकृति की सुंदरता के लिए हर युवा इसी तरीके से चिंतित होकर कदम बढ़ा ले तो पृथ्वी पर भारत हरियाली के मामले में सबसे सुंदर राष्ट्र होगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। जनपद जौनपुर के जफराबाद नगर पंचायत में रहने वाले नौजवान युवा अरविंद कुमार सिंह की, इनका कारनामा प्रेरड़ा लेने योग्य है। ट्यूशन पढ़ा कर प्राप्त फीस से खरीद कर चार वर्षों में दस हजार से अधिक पौधे लगा चुके हैं। हजारों पौधे लगाने में अपनी ट्यूशन की कमाई के लाखों रुपए लगा चुके हैं। पौधों को इन्होंने तमाम भूस्वामियों के यहां खेतों के किनारे खुद अपने श्रम से लगाये हैं। उक्त कार्य को पिछले चार वर्षों से बारिश के महीने में करते चले आ रहे है। वर्ष 2014 में दो हजार पौधों से शुरुआत किये, 2015 में तीन हजार व् 2016 में पांच हजार पौधे लगाये। 2017-18 में एक हजार तथा 2019 में पौधे लगा रहे हैं। इस वर्ष भी हजारों पौधे का लक्ष्य  है। इनसे प्रभावित होकर क्षेत्र के तमाम युवा पौधरोपण करने मेंं रुचि लेने लगे है। जफराबाद के रसूलाबाद निवासी बजरंगबली प्रजापति ने इनका साथ और संगत कर पौधों से प्रेम कर लिया। बजरंग बली इन से प्रेरित होकर अपने पास मौजूद लगभग डेढ़ एकड़ भूमि में वर्ष 2018 के बारिश के महीने में दर्जनों पौधरोपण कर सुरक्षित बचा लिये। उक्त लगाए गए पौधे हरियाली की तरफ बढ़ चुके हैं। क्षेत्र के हौज गांव निवासी अध्यापक प्रद्युम्न सिंह इन से प्रेरणा लेकर पौधरोपण करना शुरू कर दिये हैं। अहमदपुर गांव के अजीत कुमार सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा सौरभ सिंह ने भी इन से प्रेरणा लेते हुए अपने पास मौजूद भूमि में सैकड़ो पौधे लगा दिए है।
इनके द्वारा हौज गांव में सबसे अधिक पौधे लगाए गए है। चार वर्ष पूर्व पहली शुरुआत उक्त गांव निवासी अध्यापक प्रद्युम्न सिंह के यहां किये। चार बीघे में सैकड़ो पौधे लगाये। सभी पौधे आज लहलहा रहे हैं। इसी गांव के अन्य बस्तियों में कई भूस्वमियों के यहाँ सैकड़ो पौधे लगाये। सभी पौधे बृक्ष होने को तैयार हैं। ग्राम अहमदपुर में राहुल सिंह , अजीत सिंह , समज्ञा सिंह, सौरभ सिंह, सुँगुलपुर गांव में रिंकू सिंह के यहां व् अन्य कई गावो में तमाम पौधे लगाये गए है।
इनके पास डिग्रियों की भरमार है। इंजीनियरिंग की पढाई के बाद तिलकधारी महाविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन तथा एल.एल.एम की पढ़ाई की किये। अच्छे वक्ता, कवि व् लेखक भी है। कई नेशनल व् इंटरनेश्नल सेमिनारों में इनको पुरस्कृत भी किया गया है। नौकरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की जो मैं कर रहा हूँ ये भी एक नौकरी ही है। जुलाई माह वर्ष 2019 यानी इसी माह में इनको तिलकधारी महाविद्यालय ला कॉलेज में अस्थाई तौर पर बच्चों को शिक्षा दे रहे है।


पौधों को लगाने व् बचाने की बनाई योजना।

मेहनत व् पैसा लगाकर निःशुल्क पौधे लगाने के पीछे कारण पूछे जाने पर इन्होंने जो योजना बताई की लाजवाब लगा। पेड़ो की कटाई के पीछे मनुष्य का लालच व् धनार्जन करना है। मैंने भी वही किया, निःषुल्क सीसम व् महंगे फलदार व छायादार पौधा लगाकर लोगो को लाभ का सपना दिखाया। वर्षो बाद उत् सभी पौधे बिना पैसा लगाए बैंक में किये गए फिक्स डिपॉजिट की तरह साबित होने का ख्वाब दिखाया। बस यही योजना उक्त पौधों को सुरक्षित रखने में बहुत कारगर साबित हुआ। एक-एक पौधा लोगों को अलग अलग फिक्स डिपॉजिट के रूप में दिखाई देने लगा। उक्त डिपॉजिट को सुरक्षित रखने में भूस्वामी कोई कसर नहीं छोड़े। इससे दो लाभ हुआ, पहला भूस्वामियों के देख-रेख में सभी पौधे लहलहा रहे हैं। दूसरा पर्यावरण के लिए प्रयास सफल हो रहा है।


गुरु से मिली प्रेरणा।

पूछे जाने पर इन्होंने कहा की यह प्रेरणा मेरे गुरु स्व० कृपानाथ से मुझे मिली। गुरूजी ओबरा इण्टर कालेज में हिंदी के अध्यापक थे। ओबरा में उनके द्वारा सैकड़ो पौधे वृक्ष बनकर तैयार है। जफराबाद प्राथमिक विद्यालय, आदि जगहों पर भी उनके हाथों सैकड़ो पेड़ लगाये गए हैं। गुरूजी कहा करते थे इन वृक्षों से हमको प्रेरणा मिलती है। ये अपने पूरे जीवनकाल में इस संसार के सभी जीवों को सिर्फ देते रहते है। एक जगह खड़ा रहकर जीवनभर कड़ी धूप, धूल ,बारिश आदि तकलीफो को सहकर हमे छाँव, शुद्ध हवा, फल,फूल, औषधि के साथ-साथ भूगर्भ के नीचे जलस्तर को ऊपर खींच कर रखते हैं। इतना ही नही ये अपनी आयु पूरी करने के बाद ईंधन के रूप में हम मानव को काम आते हैं। यह वृक्ष हम सभी मनुष्यों के लिए प्रकृत रूपी शरीर में हृदय के समान हैं। यदि हृदय प्रभावित हुआ तो शरीर का क्या अंजाम होता है, इसका अनुमान लगाना हम मानव के लिए कितना आसान है।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत चालक घायल

जौनपुर-जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के जौनपुर प्रयागराज राजमार्ग पर फतेहगंज के समीप पेट्रोल पम्प के पास  रविवार को दचार बजे के आस पास स्विफ्ट कार से मोटरसाइकल में  टक्कर हो गयी जिससे मोटरसाकिल सवार पिता की मौत हो गयी। जबकि बाइक चालक पुत्र  गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बेलवा रामसागर थाना लाइनबाजार  निवासी 
लालजी गुप्ता उम्र 62 वर्ष अपने पुत्र  सुरेश गुप्ता उम्र, 20वर्ष
के साथ बाइक से मछली शहर की तरफ़ जा  रहे थे ।कि फतेहगंज  बाजारके निकट पेट्रोल पम्प पर  बाइक में तेल भरवाने के लिए मुड़े तभी मछलीशहर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार जोरदार  धक्का मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए । स्थानीय लोग व राहगीरों की मदद से दोनो को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया ।जहां  लालजी 62  की मौत हो गई। उनके पुत्र सुरेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।ज्यादा चोट की वजह से हालत गम्भीर बनी है ।
 पुलिस और एम्बुलेंस का देर से आने पर लोग जाम लगा रहे थे ।कि बक्शा व सिकरारा पुलिस मौके पर आकर लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया।

अपनी 11 सूत्रीय मांगों के लिए आक्रोशित है कर्मचारी-राकेश श्रीवास्तव

जौनपुरः- आज दिनांक 25 अगस्त 2019 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर की ’‘ महाधरने के संदर्भ में समीक्षा बैठक ’‘ परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में परिषद के कैंप कार्यालय पर की गयी। अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में पुरानी पेंशन बहाल न होने एवं लगातार वेतन भत्तों में कटौती के चलते कर्मचारी समाज बहुत आक्रोशित एवं उद्वेलित है, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे कलेक्टेट धरना स्थल पर जनपद के समस्त कार्यालयी एवं क्षेत्रीय कर्मचारी सरकार को चेतावनी देने हेतु समस्त कार्य बंद करके अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु विशाल धरना प्रदर्शन में सहभागिता करेंगे। पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा कार्ड, वेतन विसंगति, एसीपी में पदोन्नति पद का वेतनमान, मोटरसाइकिल भत्ता, संविदा कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रू0, संविदा कर्मी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करना आदि 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दिनांक 27 अगस्त 2019 को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर होने वाले महाधरने की तैयारी समीक्षा विभागवार, विकासखंडवार उपस्थित  विभिन्न सेवा संवर्गों  के पदाधिकारियों से परिषद के सघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप सिंह द्वारा किया गया। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर बेचन मिश्र द्वारा सरकार से टकराव का रास्ता छोड़कर कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों पर अविलंब निर्णय लेने की अपील की गयी। परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने इस आन्दोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। कोषागार कर्मचारी संघ अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, होमियोपैथिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, ग्रमींण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सभाजीत यादव, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ0 फूलचन्द कन्नौजिया, अर्थ एवं संख्या संघ के अध्यक्ष सामीप्य द्विवेदी, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के मंत्री जयप्रकाश गुप्ता, उ0प्र0 पंचायतीराज ग्रामींण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, सिचाई संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, शिव कुमार यादव, रामकृष्ण पाल, मनोज राय, तेज बहादुर, रामलाल पाल, अखिलेश सिंह, छत्रधारी सिंह, अनिल यादव, लल्लू सोनकर, मधुकर द्विवेदी, लेखपाल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह आदि मोजूद रहे। बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने अपने मांगों के प्रति सजग रहते हुए धरना सफल बनाने के अपील की। 

सपाजनों ने मण्डल कमीशन के अध्यक्ष बीपी का मनाया 101वां जन्मदिन

जौनपुर। सामाजिक न्याय क्रान्ति के अग्रदूत, मण्डल कमीशन के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मण्डल का रविवार को 101वां जन्मदिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया। इसके पहले सपा लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत यादव के नेतृत्व में नगर के जेसीज चौराहे के पास समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुये। यहां से जुलूस निकाला गया जो जेसीज चौराहा, रोडवेज, कचहरी रोड होते हुये कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में पहुंचकर समाप्त हो गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्व. मण्डल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् पूर्व कैबिनेट मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नरायण राय, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, डा. अवधनाथ पाल, राज नरायन बिन्द सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज यादव, आनन्द गुप्ता, रिंकू यादव, मनोज प्रजापति, सर्वेश यादव, अंकज यादव, अंकित समाजवादी, सूरज मौर्या, नितिन, संदीप, उमेश यादव, रोहित, विनय सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हिसाममुद्दीन शाह ने किया।

माध्यमिक शिक्षकों ने बैठक करके की परिचर्चा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में रविवार को नगर के टीडी इण्टर कालेज के सभागार में हुई। इस मौके पर सदस्यता अभियान, आगामी विधान परिषद चुनाव हेतु शिक्षकों को मतदाता बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान, 29 अगस्त को होने वाले विधान भवन घेराव कार्यक्रम सहित शिक्षक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर दिलीप सिंह, राम अचल यादव, सुधाकर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, पारसनाथ सिंह, सुनील सिंह, विजय बहादुर यादव, आशुतोष सिंह, मो. शोएब, जय प्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, अरविन्द सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया।

एसपी ने जौनपुर की सड़कों पर किया पैदल फ्लैग मार्च,अतिक्रमण करने वालो की दी हिदायत

जौनपुर- नवागत एसपी आज एक्टिव मुड़ में नजर आए, रविवार का दिन था और एसपी महोदय अपने पूरे दलबल के साथ सड़क की सड़कों पर पैदल मार्च के लिए निकल दिये,आज दोपहर भीषण गर्मी में सड़को पर एसपी जौनपुर ने पैदल चलकर पसीने बहाया,एसपी ने बताया कि ये आगामी त्योहार मोहर्रम का रास्ता व ताजिया को रखे जाने वाले स्थानों का एसपी ने जानकारी ली,सड़को पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी आज पहली बार हिदायत दी और बेतरतीब खड़े वाहनों को लगाई फटकार।
बता दें कि आज रविवार के दिन एसपी जौनपुर ने इंसपेक्टर सिटी कोतवाली व महिला थाने के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के सड़को का पैदल फ्लैग मार्च किया,फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से शुरू होकर उर्दू बाजार,शाहगंज पड़ाव,पुरानी बाजार,बड़ी मस्जिद, कुत्तूपुर तिराहे पर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ,वही एसपी ने कोचिंग सेंटरों व स्कूलों के आस पास खड़े युवतियों पर फब्तियां कसने और परेशान करने वालो के लिए टीम गठित कर इनकी निगरानी के लिए लगा दिया है।

ट्रैक्टर पर लदे श्रीकृष्ण की मूर्ति प्रवाहित करने जा रहे चार लोग विद्युत करेंट से झुलसे, एक की मौत

बक्शा(जौनपुर) थाना क्षेत्र के बशारतपुर गाँव में विद्युत तार की चपेट में आ जाने से एक नाबालिक सहित चार लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। झुलसे लोग ट्रैक्टर पर सवार हो श्रीकृष्ण जी की मूर्ति प्रवाहित करने छूंछे गोमती घाट जा रहे थे। थाना क्षेत्र के उचौरा गाँव की सोनकर बस्ती के लोग श्रीकृष्ण की मूर्ति का पूजन हेतु स्थापना किये थे। रविवार को बस्ती के लोग गाजे बाजे के साथ मूर्ति को ट्रैक्टर पर लादकर छूंछे गोमती घाट विसर्जन हेतु निकले। ट्रैक्टर पर सवार लोग रास्ते में जगह-जगह पड़ रहे विद्युत तार को बॉस के सहारे उठाते चल रहे थे। ट्रैक्टर माधवगंज बशारतपुर गाँव के पास पहुँचे ही थे कि सामने 11 हजार विद्युत तार को उठाने में तार ट्रैक्टर पर लगाये गए लोहे के खम्भे से स्पर्श कर गया। जिससे विद्युत करेंट से 22 वर्षीय अमित कुमार सोनकर, 20 वर्षीय प्रमोद सोनकर, 38 वर्षीय डब्लू सोनकर एवं डब्लू का 7 वर्षीय पुत्र रोहन सोनकर झुलस गए। आनन-फानन में ग्रामीण पुलिस को सूचना देते हुए झलसे लोगो को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे अमित सोनकर को मृत घोषित कर दिया। उधर घायलों को जिला अस्पताल देखने पहुँचे पुलिस अधीक्षक एवं उपजिलाधिकारी सदर ने चिकित्सकों से बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया।

क्या यहां "रिश्वतखोर अधिकारियों" के नाम पर आवास पात्रों से की जा रही धन उगाही ?

......आवास के नाम पर रिश्वत लेने वाले हो रहे लाल कॉल
रिपोर्ट- अखिलेश सिंह, जफराबाद
जफराबाद (जौनपुर) हमारे यहां करप्शन एक ऐसा अपराध है, जिसको जानते सभी हैं, लेकिन कोई कुछ कर नहीं पा रहा। सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम लाजवाब योजनाओं में रिश्वतखोर लाजवाब तरीके से चोरी कर ले रहे हैं, कमाकर लाल काल हो जा रहे हैं। चर्चा है कि कुछ अधिकारी एक तरफ वेतन, दूसरी तरफ कमीशन, दोनों हाथ में लड्डू लिए घूम रहे हैं। इन पर कोई भी नकेल नहीं लग पा रहा है। क्या सरकार भी जानती है कि हमारे सिस्टम में बहुत से चोर बैठे हैं। तो क्या इन चोरों से बचने के लिए डायरेक्ट पात्रों के खाते में पैसा देने का विधान चला रही है ? लेकिन यहां "तू डाल-डाल, मैं पात-पात के तर्ज पर चोरियां चल रही है। यदि चोर, चोरी करने पर अमादा हो, तो आप लाख सुरक्षा की व्यवस्था कर लें, वह चोरी के तरीके को बदलकर चोरी कर लेता है। ऐसा ही कुछ हमारे यहां नगर पंचायत में चल रहा है। आवास योजना के तहत तमाम पात्रों को आवास का पैसा मिला है, जिसमें अधिकतर पात्र आवास बनवा चुके हैं, बहुत से पात्र अब बनवा रहे हैं। मोहल्ला नासही के हरिजन बस्ती में कई पात्रो को आवास का पैसा पहले किस्त में मिल चुका है। चर्चा है कि उक्त पात्रों से नगर पंचायत के कुछ दलाल, ऊपर विभाग को रिश्वत देने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। इसमें विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी के नाम की चर्चा भी खूब हो रही है। पात्रों ने बताया कि पैसा लेने वालों नेे कहां है कि यदि वह रिश्वत देने की चर्चा किसी से किए तो उनका आवास कैंसिल हो सकता है तथा मिले हुए पैसे की रिकवरी भी की जाएगी। इसलिए किसी भी हाल में कोई, कितना भी पूछे, रिश्वत देने की चर्चा बाहर नहीं निकलनी चाहिए। यह बात  इन नासमझ गरीबों के मन में बैठ गई है। इन्हे लगता है कि यदि वह रिश्वत देने की चर्चा किसी से करते हैं तो उनके साथ बड़ा धोखा हो जाएगा। इसलिए जानकारी तथा जागरूकता के अभाव में गरीब पात्र खुशी से इन दलालों को मांगे गए रिश्वत के अनुसार पांच से दस हजार रुपये दे चुके हैं। और कोई भी अनजान आदमी इनसे पूछ रहा है तो यह डर के मारे रिश्वत देने से इंकार कर दे रहे हैं। जहां इस तरीके से रिश्वतखोरी को अंजाम दिया जाए वहां सरकार भी क्या कर सकती है ?


क्या ग्राम पंचायतों में भी आवास के नाम पर चल रही रिश्वतखोरी ?

क्या ग्राम पंचायतों में पात्रों से आवास के नाम पर प्रति आवास पीछे 20 हजार रुपये लेने की चर्चा सही है ?  इन चर्चाओं में कितना दम है, कितना सही है, कितना गलत है, ग्राम पंचायत का प्रत्येक नागरिक अच्छे तरीके से जानता हैं। लेकिन खिलाफत करने की कूवत किसी में नहीं दिखाई देता। हालांकि यहां चोरी से सब काम हो जा रहे हैं तो कुबत दिखाने का सवाल ही नहीं उठता।  रिश्वत लेने वाले से बड़ा गुनहगार, रिश्वत देने वाला है। जब तक ल रिश्वत देने वाले जागरूक नहीं होंगे तब तक व्यवस्थाएं इसी तरह भ्रष्टाचार के आगोश में राम भरोसे चलती रहेंगी। क्या मैं गलत कह रहा हूँ ?

 ....और मेरे रिश्तेदार भी ग्राम प्रधान बनकर अमीर हो गए।

गरीबी का दंश झेलते- झेलते अचानक हमारे दो रिश्तेदारों को ग्राम प्रधानी रूपी चिराग हाथ लग गया, और एक पंचवर्षीय में ही यह रिश्तेदार अमीर हो गए। एक रिश्तेदार जो सड़कों पर सवारी गाड़ी चलवा कर जीविकोपार्जन करने में परेशान थे, वह इस समय एक पंचवर्षीय में ही स्वयं लग्जरी गाड़ी खरीद कर चल रहे हैं। वहीं दूसरा रिश्तेदार शुद्ध रूप से किसान था, किसानी के माध्यम से जीविकोपार्जन चलाता था। इस एक पंचवर्षीय में लखनऊ तथा बनारस जैसे महानगरों में उसने बेशकीमती जमीन रजिस्ट्री करा ली है। इन रिश्तेदारों से चर्चा में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही शौचालय, आवास तथा आदि लाभकारी योजनाओं में हम प्रधानों का सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है।

एसपी ने महिला थाने व थाना गौराबादशाहपुर का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर-एसपी रवि शंकर छबि द्वारा महिला थाना व  गौराबादशाहपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया तथा थाना प्रांगण व बैरिकों की साफ-सफाई का भी जायजा लेकर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

अपडेट-ट्रक का टायर फटने कार सवार चार की हुई मौत,आलाधिकारी मौके पर

जौनपुर- जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार  ट्रक और कार की टक्कर मे चार की मौत  और एक गम्भीर रूप से घायल सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्ट के लिए और घायल को अस्पताल में कराया भर्ती मामले की जांच में जुटी,घटना मुंगरा बादशाहपुर सुजानगंज मार्ग संजय चौराहा के पास

ट्रक का टायर फटने से कार सवार पीछे से घुसा,तीन की दर्दनाक मौत दो की हालत नाजुक

जौनपुर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से पीछे से आ रही कार ट्रक के अंदर घुसी,जिसमे बैठे पांच में तीन की मौत  और दो गम्भीर रूप से घायल सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्ट के लिए और घायल को अस्पताल में कराया भर्ती मामले की जांच में जुटी ।घटना मुंगराबादशाहपुर सुजानगंज मार्ग संजय चौराहा के पास हुई घटना।

समस्त जनपदवासियों को रमेश सिंह प्रान्तीय उपाध्यक्ष-उ0प्र0मा0शि0स0 व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जौनपुर की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

समस्त जनपदवासियों को रमेश सिंह प्रान्तीय उपाध्यक्ष-उ0प्र0मा0शि0स0 व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जौनपुर की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

समस्त जनपदवासियों को किरन श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भाजपा जौनपुर उ0प्र0 की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त जनपदवासियों को किरन श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भाजपा जौनपुर उ0प्र0 की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जनपदवासियों को राकेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त कर्मचारी परिषद जौनपुर व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष/प्रदेश संघटन मंत्री की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जनपदवासियों को राकेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त कर्मचारी परिषद जौनपुर व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष/प्रदेश संघटन मंत्री की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जनपदवासियों को पंकज सोनकर प्रदेश सचिव उ0प्र0कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की तरफ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जनपदवासियों को पंकज सोनकर प्रदेश सचिव उ0प्र0कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की तरफ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 

जनपदवासियों को सतीश कुमार सिंह भाजपा नेता की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जनपदवासियों को सतीश कुमार सिंह भाजपा नेता  की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जनपदवासियों को डॉ0संजय सिंह कमला नर्सिंग होम निकट जेसीज चौराहा,जौनपुर की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जनपदवासियों को डॉ0संजय सिंह कमला नर्सिंग होम निकट जेसीज चौराहा,जौनपुर की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 

नवागत एसपी रवि शंकर छवि के कमान लेते ही जौनपुर पुलिस हुई एक्टिव मूड,25 -25 हजार के दो व 15- 15 हजार रूपये के दो इनामियां

जौनपुर- आज एसपी जौनपुर  रवि शंकर छबि के  निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.08.2019 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय निरीक्षक श्री रामायण यादव मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व दौराने अभियान वांछित अभियुक्त कि तलाश में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास के सूचना पर मु0अ0स0- 369/19 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित हत्या के इनामिया अभियुक्तगण 1- कुन्दन  यादव पुत्र बद्री नि0 शेखपुर, मियाँपुर थाना- लाइन बाजार, जनपद- जौनपुर, 2- अजय यादव उर्फ वजई पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव, नि0 कदमरसूल, थाना- लाइन बाजार, जनपद- जौनपुर जो कि काफी दिनों से फरार चल रहे थे उनको बस स्टैंड ( रोडवेज) जौनपुर से गिरफ्तार किया गया । व मु0अ0स0 393/19 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित ईनामिया अभि0 1-नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजपति सिंह नि0 तोहफापुर थाना- सिकरारा, जनपद- जौनपुर, 2- विशाल सिंह पुत्र वैभव सिंह नि0 निजामुद्दीनपुर थाना- सिकरारा, जनपद- जौनपुर जो भी काफी दिनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे जिन्हे मुरादगंज तिराहा थाना लाइन बाजार, से गिरफ्तार किया गया ।  हत्या के आरोपी अजय यादव व कुन्दन यादव के उपर 15- 15 हजार रूपये के ईनाम व गैगेस्टर के अभियुक्त नरेन्द्र सिंह व विशाल सिंह के उपर 25- 25 हजार रूपये के ईनाम पूर्व में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जौनपुर द्वारा घोषित किया गया था । 



घटना का विवरणः- मु0अ0सं0- 369/19 धारा 302 भादवि – गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा अपने दोस्त मृतक मुन्ना गिरी पुत्र छोटेलाल गिरी नि0 कदमरसूल थाना- ला0बा0, जौनपुर को दिनांक 21.04.19 उसके घर से बहला फुसलाकर ग्राम मुनारी थाना- फुलपुर, जनपद वाराणसी ले जाकर उसको वहां पर पुरानी रजिंश के कारण हत्या कर लाश को वहीं पर छोड दिया गया था जिसके सम्बन्ध में प्रारम्भिक कार्यवाही थाना फुलपुर वाराणसी से होने के पश्चात् श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, के आदेश से मुकदमा थाना लाइन बाजार पर पंजीकृत किया गया था विवेचना से सफल अनावरण एवं साक्ष्य संकलन के पश्चात् काफी दिनों से अभियुक्तगणों की तलाश हो रही थी जिसमें से दो ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किये गये । 
गिरफ्तार अभियुक्तः- 
1. कुन्दन  यादव पुत्र बद्री नि0 शेखपुर, मियाँपुर थाना- लाइन बाजार, जनपद- जौनपुर, 
( हत्या के मुकदमें का ईनामिया 15000 रूपये) 
2. अजय यादव उर्फ वजई पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव, नि0 कदमरसूल, थाना- लाइन बाजार, जनपद- जौनपुर ( हत्या के मुकदमें का ईनामिया 15000 रूपये)
3. विशाल सिंह पुत्र वैभव सिंह नि0 निजामुद्दीनपुर थाना- सिकरारा, जनपद- जौनपुर । 
( गैगेस्टर के मुकदमें का ईनामिया 25000 रूपये)
4. नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजपति सिंह नि0 तोहफापुर थाना- सिकरारा, जनपद- जौनपुर ।
 ( गैस्टर के मुकदमें का ईनामिया 25000 रूपये) 



गिरफ्तार हत्या के ईनामिया अभियुक्त-

अपराधिक इतिहास- अभि0 कुन्दन यादव 
मु0अ0सं0- 286/17 धारा- 8/21 NDPS ACT थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0सं0- 447/18 धारा- 8/22 NDPS ACT थाना- कोतवाली, जौनपुर
मु0अ0सं0- 369/19 धारा- 302 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास- अभि0 अजय यादव
मु0अ0सं0- 463/15 धारा- 457/380 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0सं0- 369/19 धारा- 302 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

गिरफ्तार गैगेस्टर के ईनामिया अभियुक्त-

अपराधिक इतिहास- अभि0 नरेन्द्र सिंह 
मु0अ0सं0- 216/19 धारा- 41/411 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0सं0-213/19 धारा- 419/420/411 भादवि, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0स0 13/19 धारा – 419/420/411 भादवि थाना- ला0बा0,जौनपुर ।
मु0अ0स0 743/18 धारा- 419/420/411 भादवि थाना- ला0बा0जौनपुर ।
मु0अ0स0 393/19 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना- ला0बा0जौनपुर ।

अपराधिक इतिहास – विशाल सिंह 
मु0अ0सं0- 216/19 धारा- 41/411 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0सं0-213/19 धारा- 419/420/411 भादवि, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
मु0अ0स0 13/19 धारा – 419/420/411 भादवि थाना- ला0बा0,जौनपुर ।
मु0अ0स0 743/18 धारा- 419/420/411 भादवि थाना- ला0बा0जौनपुर ।
मु0अ0स0 393/19 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना- ला0बा0जौनपुर ।
गिरफ्तारी टीमः- 
1- SHO संजीव कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर
2- निरीक्षक रामायण यादव  थाना लाईन बाजार जौनपुर ।
3- उ0नि0 मो0 सैफ थाना लाइन बाजार जौनपुर । 
4- उ0नि0 संजय कुमार थाना- लाइन बाजार, जौनपुर । 
5- हे0का0 रामकृपाल सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
6- हे0का0 अरुण यादव थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
7- म0का0 शालिनी यादव थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
8- का0 पंकज पुरी  थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
9- का0 सत्य प्रकाश सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
10-का0 विशाल थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
11-का0 अवधेश कुमार थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
12-का0 सतीश चन्द्र यादव, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर
13-का0 कमलेश प्रसाद सैनी थाना लाइन बाजार जौनपुर । 
14-का0 प्रवीण राय थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

कमीशन के में चक्कर मे एंबुलेंस चालक अस्पतालों से इलाज के नाम पर लेते है दलाली,जनता हो जाये एलर्ट

वाराणसी के शिवपुर में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की जौनपुर के एंबुलेंस चालकों से है सेटिंग।
रिपोर्ट-अखिलेश सिंह।
जफराबाद (जौनपुर) सावधान हो जाइए, यदि आपके जान पहचान में कोई भी मरीज हेड इंजरी केस में जौनपुर से  वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया जा रहा है,  तो एंबुलेंस चालकों के गलत तरीके से समझा बुझाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह से होशियार हो जाइए। एंबुलेंस चालकों की हरकत के बारे में बताते चलें कि कमीशन के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार प्राइवेट अस्पतालों से सेटिंग कर गरीबों के साथ डकैती करने जैसी हरकत कर रहे हैं। वाराणसी जनपद के जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर स्थित शिवपुर में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की जौनपुर के सभी एंबुलेंस चालकों से गजब की सेटिंग है। यहां के एंबुलेंस चालक सड़क दुर्घटना तथा आदि घटनाओं के कारण हुए हेड इंजरी के मामले में रेफर केस को ट्रामा सेंटर ले जाने के बजाय, रास्ते में मरीज के साथ मौजूद लोगों को गलत तरीके से समझा-बुझाकर उक्त प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दे रहे है। उक्त प्राइवेट हॉस्पिटल में चंद्र दिनों में ही लाखों रुपयों का चपत लगा दे रहा हैं। इन सब के पीछे दलाली का मकसद खुलकर सामने आ रहा है।
बीते 14 अगस्त को जफराबाद नगर पंचायत के मोहल्ला नासही निवासी युवक सनीस कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता लालजी तथा अन्य लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराये। सर में चोट लगने की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हॉस्पिटल में सरकारी एंबुलेंस नहीं था। डॉक्टरों ने अति शीघ्र ट्रामा में भर्ती का सलाह दिया। वहां पर मौजूद एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक 25 सौ रुपए में ट्रामा जाने के लिए तैयार हुआ। सनीस को उक्त एंबुलेंस में रखकर पिता लालजी तथा अन्य लोग वाराणसी ट्रामा के लिए रवाना हुए। रास्ते में एंबुलेंस चालक ने पिता लालजी को समझाया कि ट्रामा सेंटर पहुंचने में बहुत देर हो जाएगी, रास्ते में स्थित शिवपुर में एक नया प्राइवेट अस्पताल खुला है, जिसमें हेड इंजरी के केस के मामले में बहुत अच्छी सुविधा है। पुत्र के जान को खतरा देखते हुए पिता एंबुलेंस चालक के बताए गए दिशा निर्देश पर प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कर दिया। गुरुवार शुक्रवार तथा शनिवार उक्त तीन दिन के इलाज में उक्त हॉस्पिटल ने गरीब पिता लालजी से एक लाख रुपया ले लिया। तीन दिन में गरीब पिता कर्जे में डूब गया। अंत में इलाज के लिए रुपए का कोई विकल्प नहीं बचा तो पुत्र को जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहा है। इसी प्रकार पूर्व में हौज गांव निवासी नौजवान गरीब युवक उमेश कुमार चौहान के साथ हुआ था। उसे भी ठीक इसी प्रकार अब तो हॉस्पिटल में एंबुलेंस चालक ने ले जाकर भर्ती करा दिया था। पांच दिन में डेढ़ लाख रुपए वसूल लिया गया। बाद में गांव के कुछ जागरूक लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर ट्रामा में भर्ती कराया। जहां मात्र पांच हजार के इलाज में उमेश सही सलामत घर वापस लौट आया था। सूत्रों की मानें तो उक्त हॉस्पिटल मरीज लेकर जाने वाले एंबुलेंस चालक को प्रत्येक केस पीछे दो से पांच हजार रुपये कमीशन देता है। इस तरीके से इन सेवा संस्थानों द्वारा गलत तरीके से डकैती जैसी हरकत की जा रही है।

सरकारी ठेके से गैर जनपद की 48 पेटी शराब मिली,रामपुर थाने में एफआईआर दर्ज

जौनपुर- नवागत जिला आबकारी अधिकारी धमेंद्र मिश्रा के कुशल दिशा निर्देश व मड़ियाहूं आबकारी निरीक्षक अरुण यादव ने अभी पिछले हफ्ते ही मड़ियाहूं सर्किल का चार्ज लिया है पिछले दो तीन दिनों से जरिये मुखबिर सूचना मिल रही थी कि रामपुर की सरकारी देशी ठेके ओर गैर जनपद का बेचा जा रहा है जिस ओर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,लगभग 48 पेटी गैर जनपद/प्रतापगढ़ की शराब बरामद की गई ,गैर जनपद प्रतापगढ़ की दुकान का माल जौनपुर जनपद में बेचना पाया गया,जिले के मड़ियाहूं सर्किल की रामपुर देसी शराब की दुकान पर छापा मारा और दुकान पर प्रतापगढ़ के लिए अनुमन्य देसी शराब को जौनपुर जनपद के रामपुर दुकान पर बिकता हुआ पाया दुकान को निरस्त करने की कार्रवाई डीएम साहब के को प्रेषित कर दिया गया है,दुकान के अनुज्ञापी के खिलाफ रामपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जौनपुर के नए कप्तान होंगे रविशंकर छवि,आज देर शाम शासन ने 14 आईपीएस अफसरों के किये तबादले

जौनपुर-आज देर शाम प्रदेश शासन ने 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया जिसमें जौनपुर के नए एसपी रविशंकर छवि बनाये गए है जो 2007 बैच के आईपीएस है जो जो 24 वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में पूर्व में तैनात थे। वही विपिन कुमार मिश्रा को 34 वाहिनी पीएसी वाराणसी के लिए भेजा गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75 वीं जयंती पर जौनपुर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में किया रक्तदान

जौनपुर- यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्य वीर सिंह ने कहा कि  पंचायती राज, डिजिटल इंडिया, जवाहर नवोदय विद्यालय और इगनू  जैसे महान कामों की शूरुआत करने के लिए हमेशा याद किए जाऐंगे।राजीव जी की दूरदृष्टि सोच का परिणाम है..जो आज हर जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय है। जहाँ करोडो़ बच्चे पढते है। राजीव जी के दूरदृष्टि सोच का परिणाम हैं आज पंचायती राज के अंदर करीब 35 लाख से अधिक सदस्य बनकर जनता का प्रतिनिधित्व कर रहें है।
राजीव जी के दूरदृष्टि सोच का परिणाम है आज IGNOU कॉलेज.स्कूलों के माध्यम से करोडो़ बच्चें पढकर अपना भविष्य सुधार रहें है। राजीव जी के दूरदृष्टि सोच का परिणाम है आज डिजिटल इंडिया के तहत करोडो़ लोगो को डिजिटल मार्केंटिंग, इंटरनेट मार्केंटिंग, बेबपोर्टल, टीवी, मोबाईल जैसे क्षेत्रों में रोजगार मिला हुआ है। घर घर टीवी. मोबाईल, कम्पयूटर है।  रक्त दान करने  वालों में मुख्य रूप से यूथ कांग्रस केे पूर्व  महासचिव नीरज राय फैसल हसन जय मगल यादव प्रमोद यादव सुरेंद्र शर्मा महेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अर्ध निर्मित बीरमपुर-भड़ेहरी सेतु को लेकर युवाओ ने कलक्ट्रेट परिसर में किया मौन प्रदर्शन

जौनपुर- ,जिले के केराकत क्षेत्र के बेलांव- पराऊगंज मार्ग के बीरमपुर-भडे़हरी घाट पर अर्ध निर्मित सेतु के कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर समाजसेवी विकास तिवारी के नेतृत्व में बनी सेतु निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन देकर अर्ध निर्मित सेतु का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पुरा कराने की मांग किया। संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे विकास तिवारी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से पुल निर्माण के लिए हम धरना प्रदर्शन और अहिंसात्मक आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सम्बंधित विभाग हमारी मांगों पर अमल करने को तैयार नहीं है परिणामत: लगभग सात वर्षों से अर्ध निर्मित सेतु का निर्माण कार्य रुका हुआ है। वीरमपुर -भड़ेहरी घाट सेतु तथा गोमती नदी पर बनने वाले दो अन्य सेतु धर्मापुर-अखड़ो देवी घाट सेतु व पसेवां-मई घाट सेतु के निर्माण कार्य में सरकारी धन का भारी गमन हुआ है जिसकी जांच कराकर अतिशीघ्र सेतु निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से ज्ञापन दिये हैं और जल्द ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन करेंगे

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी भाजपा में शामिल,उनके हजारो समर्थको में खुशी की लहर

जौनपुर- आज जौनपुर की राजनीति व धनन्जय सिंह के समर्थकों के लिये एक अच्छी खबर आई  कि बाहुबली व पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी ने अपने भारी समर्थको के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है,भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें व उनके समर्थकों के साथ सदस्यता दिलाई ,पूर्व सांसद की पत्नी के भाजपा में आने के बाद जौनपुर के सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है उनके हजारो समर्थको में खुशी लहर दौड़ गयी है,समर्थक एक दूसरे को बधाइयां दे रहे है और मिठाइयां भी खिला रहे है।

मक्के के खेत मे युवक का शव मिलने से सनसनी,सूचना पर देरी से पहुँची स्थानीय पुलिस

जौनपुर-जिले के रामपुर थाना क्षेत्र केऔरा गांव में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मक्के के खेत में लाश पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन युवक की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। आशंका यह भी है कि युवक के हत्या कर लाश को मक्के के खेत में फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस को एक घंटे पहले ग्रामीणों ने सूचना दिया है अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है।
बता दें कि रामपुर थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर चौकी क्षेत्र औंरा पटेल बस्ती निवासी सुनील कुमार पटेल पुत्र चिंता पटेल रविवार की रात अपने मोबाइल की दुकान बंद कर घर पर खाना पीना खाकर सो गया परिजनों की माना जाए तो वह रात 10:00 बजे तक अपने बिस्तर पर सोया हुआ देखा गया उसके बाद सभी परिजन घर के अंदर सो गए। सोमवार की सुबह 5:00 बजे महिलाएं खेत की तरफ शौच करने के लिए गई तो औरा गांव की खड़बर प्रजापति के घर के पीछे स्थित मक्के की खेत में उसकी लाश महिलाएं और ग्रामीणों ने देखी। लाश को देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन में खेत में ही दहाड़े मारकर रोने लगे युवक खेत में बिना चप्पल के ही औधे मुंह पड़ा हुआ है हाफ चड्डा पहना है चड्डे से आधे मोबाइल जेल में है और आधे बाहर निकला है आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी कहीं दूसरी जगह हत्या कर लाश को मक्के के खेत में फेंक दिया गया है और गांव के ग्राम प्रधान पुत्र सूचना पर मुलायम सिंह ने पहुंचकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा को फोन से सूचित किया लेकिन पुलिस मौके पर एक घंटे बाद ही नहीं पहुंच सकी है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होता चला जा रहा है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था गांव में ही मोबाइल बनाने का काम करता था। गांव के लोग युवक की हत्या को आसमान से भी जोड़कर देख रहे हैं फिलहाल लोगों को पुलिस की आने का इंतजार है।

और एक बार फिर गरमाया नगर पंचायत जफराबाद, अहमदपुर के युवक पर जानलेवा हमला,ग्रामीणों में आक्रोश

जौनपुर- जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बे में बीते आठ अगस्त को जफराबाद नगर पंचायत के टेंपो स्टैंड के पास अहमदपुर तथा दरीबा गांव के लड़कों के बीच मारपीट हुई थी। घटना को लेकर दरीबा गांव के लोगों ने सड़क पर चक्काजाम किया था। मामले में नौ अगस्त को अहमदपुर गांव के 20 लोगों के खिलाफ जफराबाद पुलिस ने बलवा का मुकदमा पंजीकृत किया था। उक्त मामले में शिकायत पर जफराबाद पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाही विनोद कुमार सिंह तथा राणा सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। रविवार को सुबह 10 बजे अहमदपुर गांव का युवक शुभांशु सिंह हौज गांव के लिए बाइक से जा रहा था। दरिबा गांव के कुछ दबंग युवकों ने बीते हुए घटना को लेकर शुभांशु को रोक लिया। उसके ऊपर धारदार हथियार तथा लाठी-डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया। शुभांशु को मारपीट कर बुरी तरीके से घायल कर मौके से फरार हो गए। सड़क किनारे बेहोश अवस्था में घायल शुभांशु को लोगों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। उक्त मामले की जानकारी होते ही अहमदपुर गांव से भारी संख्या में लोग जफराबाद थाने पर शिकायत लेकर इकट्ठा हो गए। पिता राजेश सिंह की तहरीर पर जफराबाद पुलिस ने दरीबा गांव के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उक्त घटना को लेकर अहमदपुर के गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सुरक्षा को देखते हुए जफराबाद थानाध्यक्ष ने जफराबाद बाजार में टेंपो स्टैंड के पास पुलिस बल को तैनात कर दिया है। उक्त घटना के संबंध में जफराबाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया था, लेकिन चक्का जाम करने वाले लोगों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने की स्थिति में यह घटना बढ़ता चला जा रहा है। मामले में  जफराबाद पुलिस की भूमिका सुस्त नजर आ रही है। यदि समय रहते पुलिस कठोर कदम नहीं उठाती है तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती है,इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

घर के सामने से युवती को अगवा कर ले गये बदमाश,पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी खंगालने में जुटी

जौनपुर-जिले के  मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में बीती की रात करीब दो बजे घर के बाहर सो रही एक युवती का पशुतस्करों ने अपहरण कर लिया।पशुतस्करों ने युवती को वाहन पर जबरन बैठा लिया और वहां से भाग निकले। 
बता दें कि जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नई बाजार में घर के सामने सो रही मन्द बुद्धि युवती को पिकअप सवार बदमाशों ने युवती की जबरदस्ती उठा ले गए,जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस न घटना सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पर घेराबंदी किया तो प्रतापगढ़ रोड पर युवती को छोड़कर पशुतस्कर भाग निकले। पुलिस ने युवती को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
    बताते है कि कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर पुलिस पशु तस्करों की तलाश में लगी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में तस्करों का वाहन दिखाई पड़ रहा है। इस घटना के बाद वहां के लोग दहशत में है।

वूमेन चाइल्ड वेलफेयर ने गरीब बच्चों को दिया पठन-पाठन सामग्री

जौनपुर। वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश द्वारा नगर के गरीब बस्तियों में भ्रमण करके महिलाओं सहित उनके बच्चों को कपड़े, जूते, साड़ी, बिस्कुट आदि दिये गये। साथ ही बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया गया। आयोजन समिति ने बच्चों के मां-बाप से बच्चों के भविष्य संवारने के लिये स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर सोसाइटी की जिलाध्यक्ष इन्द्रकला मौर्य ने बताया कि सभी बच्चों को संस्थान द्वारा कापी, पेंसिल, पेन, बैग आदि पठन-पाठन सामग्री दिया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।