health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

माँ शीतला धाम की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा,मंदिर प्रशासन की सुरक्षा पर लापरवाही बर्दाश्त नही-एसपी जौनपुर

जौनपुर- नवरात्रि का आज पहला दिन है ऐसे में शीतला चौकियां धाम में आने वाले श्रदालुओ की सुरक्षा व सफाई का एसपी ने लिया जायजा,माँ के भक्तों के साथ किसी प्रकार  दुर्व्यस्था  न हो इसके लिए सभी मातहतों को दिया दिशा निर्देश,एसपी ने मंदिर प्रशासन को लगाई फटकार सीसीटीवी सही न होने से सुरक्षा में कोई भी लगा सकता है सेंध,मंदिर परिसर में गन्दगी देखकर ईओ को लगाई फटकार और सुविधा अनुसार डस्टबिन रखने का भी दिया निर्देश,सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही पर नाराज दिखे एसपी।
जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मा शीतला धाम की सुरक्षा का व्यवस्था का जायजा लेने आज दोपहर एसपी रवि शंकर छवि,सीओ सिटी सुशील कुमार,एसओ लाइनबाजार, चौकिया धाम चौकी इंचार्ज सहित मय फोर्स पहुचे,जहां एसपी ने मंदिर प्रशासन में कई स्थानों पर सीसीटीवी न लगने के कारण मंदिर प्रशासन को दिया निर्देश, वही सीसीटीवी खराब होने के कारण मंदिर प्रशासन को लगाई फटकार,वही मंदिर प्रशासन की सफाई को लेकर ईओ को भी लगाई फटकार,श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नवरात्रि के 9 वो दिन तक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए सभी मातहतों को दिया निर्देश।

साफ सफाई कर रही महिला कुएं के भव में धंसी, घण्टो से चल रहा रेस्क्यू अभियान

जौनपुर- बारिश के कारण घर के सामने पुराना कुआँ जो मौजूद समय मे ऊपर से मिट्टी डालकर बन्द कर दिया गया था,आज सुबह एक महिला साफ सफाई के लिए गयी जो कुएं के भव फूटने से महिला कई फिट अंदर दब गई,जिसे निकालने के लिए सीओ सदर नृपेंद्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बक्शा शशि चौधरी के नेतृत्व में रघण्टो से रेस्क्यू अभियान,फायर ब्रिगेड,पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान खबर लिखे जाने तक जारी ,बक्शा थाना क्षेत्र के जागनपुर गांव का मामला
बताया जा रहा है कि आज सुबह 6:00 बजे गांव की महिला हीरावती देवी पत्नी अरुण कुमार यादव अपने घर से निकल कर जा रही थी कि कुंआ पाटकर बनाया गया जमीन पर चली गई उसके जाते ही अचानक जमीन में भंव फूट गया और महिला उस में समाती चली गई जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते वह काफी अंदर चली गई उसके बाद गांव वालों ने काफी प्रयास किया कि महिला को भव फूटी कुंए के अंदर से बाहर निकाल लिया जाए लेकिन सफल नहीं हो सके ग्रामीणों ने तुरंत 100 नंबर पुलिस के साथ थानाध्यक्ष को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दो जेसीबी बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर अभी जेसीबी खुदाई का कार्य कर रही है। महिला कुएं के अंदर अब दिखाई नहीं पड़ रही है। गांव वाले ईश्वर से महिला के जीवित रखने की कामना करते हुए पूजा पाठ शुरू कर दिया है। परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है जबकि गांव के ग्रामीणों में अनहोनी की आशंका को लेकर सभी रेस्क्यू में सहयोग कर रहे हैं।

जौनपुर के शाही पुल से युवक लगा रहे मौत की छलांग,जिला प्रशासन बेखबर

जौनपुर- जहां तेज बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त है यही दूसरी तरफ नगर के शाही पुल से युवक लगा रहे मौत की छलांग,जिला प्रशासन बेखबर, किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठी स्थानीय पुलिस, सिटी कोतवाली के शाही पुल का मामला।

शाही ईदगाह की दीवार पास के मकान पर गिरी करीब एक दर्जन लोग घायल,सीओ सिटी के नेतृत्व में देर रात चलाया गया रेस्क्यू अभियान,

जौनपुर- भारी बारिश के चलते शाही ईदगाह की दीवाल गिरी जिसमें 11 लोगों के घायल होने की सूचना,जिसमे 5 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया अन्य को हल्की फुल्की चोटें आई थी जिनका इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया,सीओ सिटी के नेतृत्व  में स्थानीय पुलिस ने देर रात रेस्क्यू कर घायलों को निकाला गया, पुलिस ने सभी को देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सिटी कोतवाली के मछलीशहर पड़ाव का मामला।
         बता दें शाही ईद गाह की पिछले 5-6 महीने  पुरानी नीवं पर नई दीवार बनवाई गई थी जो मानक के विपरीत बनी ऐसा वहां के लोगों का आरोप है आज देर रात करीब 1-2बजे के बीच शाही ईद गाह की दीवार बगल के मकान पर गिर गयी जिसमे सो रहे सभी लोग घायल हो गए जिन्हें देर रात रेस्क्यू कर मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया जहां सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है।

दो दिन से लगातार बारिश के चलते डीएम के दिशा निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक स्कूल दो दिन तक रहेंगे बन्द

जौनपुर - दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर बीएसए ने सभी स्कूलों का 2 दिन तक बंद करने का दिया आदेश कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद।

डीजे बजाने पर 1 से 5 लाख रुपए का जुर्माना*

      प्रयागराज- हाईकोर्ट ने डीजे बजाए जाने पर लगाए गए प्रतिबंध को और सख्त करते हुए आदेश दिया कि पहली बार डीजे बजाने पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगेगा और दुबारा बजाने पर 5 लाख, तीसरी बार डीजे बजाया तो 10 लाख रुपए जुर्माना लगेगा।
                     इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण व यातायात वाधित होने के मामले में भी हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।हाईकोर्ट ने कहा है कि अब शादी-ब्याह में बारात सड़क पर ज्यादा दूर तक नहीं नहीं घुमा सकेंगे। *शादी घर व मैरिज हाल से सौ मीटर की दूरी में ही बारात उठा सकेंगे।*
                        हाईकोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी।

मां भगवती का भव्य जागरण 5 अक्टूबर को

जौनपुर। मां अम्बा क्लब खरका कालोनी (हुसेनाबाद) के तत्वावधान और महादेव टीम की देख-रेख में आगामी 5 अक्टूबर दिन शनिवार को मां भगवती का भव्य देवी जागरण का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन उक्त तिथि को सायं साढ़े 7 बजे से शुरू होगा जहां देवी गीत के साथ आकर्षक झांकियों की शानदार प्रस्तुति होगी। इस आशय की जानकारी देते हुये महासचिव मनोज शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनोद प्रसाद सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता रजनीकांत मिश्र व प्रवक्ता डा. चित्रलेखा सिंह हैं। आयोजक अमित सिंह बण्टी ने माता के समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

एसपी पर कार्यवाही व थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के आदेश पर हुए हाजिर

 
भविष्य में गलती न करने की दरखास्त देने पर कोर्ट ने किया वारंट रिकॉल,दी गवाही
जौनपुर - केराकत थाना क्षेत्र के हत्या के मुकदमे में एसपी के खिलाफ कार्यवाही व थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी का डीजीपी को आदेश होते ही थानाध्यक्ष राजीव मिश्रा चुनार,मिर्जापुर से कोर्ट में पेश हुए।उन्होंने कोर्ट में दरखास्त दिया कि 23 सितंबर को गाजीपुर कोर्ट में गवाही देने के लिए गया था।इस वजह से यहां हाजिर नहीं हो सका। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।उन्होंने गिरफ्तारी वारंट रीकॉल करने की कोर्ट से गुजारिश किया।कोर्ट ने पर्याप्त आधार पाते हुए वारंट रिकॉल कर गवाह का बयान दर्ज कराया। 7 अक्टूबर को उन्हें व अन्य गवाहों को पुनः तलब किया गया है।

केराकत थाना क्षेत्र स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास 1 दिसंबर 2014 को चाकू से हमला कर रामआसरे की हत्या करने के मामले में विवेचना तत्कालीन थानाध्यक्ष केराकत राजीव मिश्रा द्वारा की गई थी।मुकदमे की मानिटरिंग सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट द्वारा की जा रही है। राजीव मिश्रा कोर्ट द्वारा बार-बार वारंट के बावजूद गवाही देने नहीं आ रहे थे। जिस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए एसपी मिर्जापुर के खिलाफ कार्यवाही व थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया था।

सिकरारा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे,कोई हताहत नही

जौनपुर- आज जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे ,सुबह से जिले में लगातार बारिश होने से एक ही थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर सड़क हादसे हुए लेकिन इन हादसों में अच्छी बात ये रही कि कोई हताहत नही हुआ।
    बता दें कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर हुयर सड़क हादसे हुए,पहला हादसा आज सुबह करीब 4.00 बजे समाधगंज बाजार से पहले फुटहवा कुँआ के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में बलिया से इलाहाबाद जा रहे ट्रक ने टक्कर मारी। ट्रेलर चालक शरद शौच के लिए गया था।  ट्रक चालक कासिम 50 घायल हुआ है,वही दूसरा हादसा इसी रोड पर बीबीपुर मोड़ पर लगभग 5.50 बजे आगरा से आलू लादकर जौनपुर जा रहा ट्रक बजली के सीमेंट वाले खम्भे में टक्कर मार कर पलट गया। चालक रवि कुमार यादव 22 घायल।

24upnews की खबर पर एसपी ने लगाई मुहर, आज एसपी ने 10 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर,कल 24upnews पर खबर लिखा था एसपी जौनपुर की चली तबादला एक्सप्रेस की दूसरी लिस्ट अभी आनी बाकी

जौनपुर- एसपी जौनपुर रवि शंकर छवि ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए 10 उपनिरीक्षकों को तास के पत्तों की तरह खूब फेटा।
उ0निरीक्षकों की लिस्ट इस प्रकार से है-
1- उ0नि0 विनोद सचान थाना जफराबाद से प्रभारी चौकी भीलमपुर थाना सिकरारा।
2-उ0नि0 पन्नेलाल यादव को प्रभारी चौकी भीलमपुर थाना सिकरारा से क्राइम ब्रांच
3-उ0नि0 प्रेम किशोर सिंह थाना मड़ियाहूं से थाना खेतासराय।
4- उ0नि0 अनिल कुमार थाना नेवढ़िया से थाना मुंगराबादशाहपुर।
5-उ00नि0 मनोज कुमार सिंह को थाना जफराबाद से थाना मुंगराबादशाहपुर.
24upnews.com
6-उ00नि0महेंद्र कुमार यादव को मुंगराबादशाहपुर से नेवढ़िया
24upnews.com
7- उ0नि0 होरी लाल यादव को थाना मुंगराबादशाहपुर से थाना जफराबाद.
24upnews.com
8-उ0नि0प्रद्युम्न यादव पुलिस लाइंस से थाना मड़ियाहूं
24upnews.com
9- उ0नि0 वंश बहादुर सिंह पुलिस लाइंस से थाना जफराबाद
24upnews.com
10- उ0नि0 सच्चिदानंद पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी बजरंगनागर थाना चन्दवक

केंद्रीय मन्त्री डा॰महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से N.D.R.F.की टीम पहुँची जौनपुर,शव की तलाश जारी

जौनपुर- कल अपने पिता के श्राद्ध कर्म में भाजपा नेता राजकुमार पांडेय केअचला देवी घाट पे स्नान करते हुए डूब जाने पर 24 घंटे बाद तक शव बरामद न होने पर भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन पर दबाब बनाया वही जिले के संगठन के चुनाव अधिकारी विनोद पांडेय पूर्व एमएलसी,व सह चुनाव अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को घटना से अवगत कराते हुए एन डी आर अफ की टीम की मांग किया तो महेंद्र नाथ पांडेय ने जिलाधिकारी जौनपुर से वार्ता किया। वही जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी से घटना से अवगत कराया।
डाक बंगले में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भाजपा नेताओं से वार्ता कर जिलाधिकारी ने तुरंत एन डी आर अफ टीम के अधिकारियों से वार्ता कर जौनपुर आने के लिए बात किया ।टीम जौनपुर पहुंच कर अपना कार्य शुरू कर दिया है।
उक्त वार्ता में पूर्व एमएलसी विनोद पांडेय, सह चुनाव अधिकारी राणा प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी अभय राय, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ,बीजेपी नेता नीरज सिंह, बीजेपी नेता विनय सिंह कुसरना, बीजेपी नेता राजू दादा आदि मौजूद रहे।

भाजपा नेता राजकुमार पांडेय के शव को खोजने एनडीआरएफ की टीम पहुँची जौनपर

जौनपुर । पिता को पिंडदान करने गए भाजपा नेता मंगलवार को अचला देवी घाट पर पैर फिसल जाने से गोमती में डूब गए थे । प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से नदी में भाजपा नेता को खोजने की कोशिश की पर उफनाई गोमती में उनका पता नही चला । बुधवार को एनडीआरएफ की टीम अचला देवी घाट पहुच कर भाजपा नेता राजकुमार पांडेय को  नदी में तलाशने में जुट गई है ।

यूपी में 17 IAS को मिली नई तैनाती

लखनऊ से बड़ी खबर
यूपी में 17 IAS को नई तैनाती मिली
सभी 17 IAS को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की तैनाती
ये 17 आईएएस 2017 बैच के हैं
लिस्ट इस प्रकार से है
सौम्या पांडेय - गाजियाबाद
24upnews.com
आकांक्षा राणा - प्रयागराज
24upnews.com
अक्षत वर्मा - उन्नाव
24upnews.com
आनंद वर्धन - बाराबंकी
24upnews.com
अनीता यादव - अलीगढ़

अंकित खंडेलवाल - मेरठ

एकता सिंह- फिरोजाबाद

गौरव सिंह- शामली

ईशान प्रताप सिंह- बरेली

एम अरुण मौली- आगरा

मानिकनंदन- वाराणसी

प्रभाष कुमार- गाजीपुर

प्रवीण वर्मा- रामपुर

प्रेरणा सिंह- मुरादाबाद

शशांक चौधरी- अमरोहा

शिपू गिरि- चंदौली

श्रीलक्ष्मी- कानपुर नगर
24upnews.com
अनुज मलिक- मुजफ्फरनगर
24upnews.com

BREAKING NEWS-कच्ची दीवार गिरने से घर मे सो रही बालिका की मौत

जौनपर- सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव मे आज बारिश के चलते पडोसी की कच्ची दीवार गिरने से घर मे सो 13 वर्षीय छात्रा शांति पुत्री मगरु की मौत हो गई,पुलिस मौके पर,शव को कब्जे लेकर जांच में जुटी

चेकिंग पर गए एआरटीओ प्रवर्तन की गाड़ी व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे एक सिपाही की मौके पर मौत,एआरटीओ की हालत नाजुक बनी हुई

बाँदा- एआरटीओ प्रवर्तन अवैद्य ट्रकों की सूचना पर वाहन चेकिंग के लिए निकले ही थे कि जैसे ही उनकी गाड़ी चेक़ करने गए आरटीओ की बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी, जिसमे एक पुलिस कर्मी की मौके पत ही लल्लू राम की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल होने की सूचना है फिलहाल खबर लिखे जाने तक  A R T O प्रवर्तन उदय राम  की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें  कानपुर रेफर किया गया है अवैध ट्रको की सूचना पे पहुचे थे आरटीओ मामला संदिग्ध मामला गिरवा थाने के पास का है।

एसपी जौनपर की चली तबादला एक्सप्रेस, चार उ0नि0 को किया इधर से उधर,उदय प्रताप सिंह को सरप्राइज में मिला सुजानगंज का चार्ज

जौनपर-एसपी रवि शंकर छवि  ने चार उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर जिसमे उ0नि0सन्तोष कुमार पाठक को थानाध्यक्ष सुजानगंज से गैर जनपद स्थानांतरण,उदय प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी बजरंगनगर थाना चन्दवक से थानाध्यक्ष सुजानगंज,उ0नि कृष्ण कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष मीरगंज थाना जफराबाद,उ0नि0अरविंद कुमार वर्मा थाना जफराबाद से थानाध्यक्ष मीरगंज बनाया गया,अभी कुछ और थाना प्रभारी की लिस्ट आनी बाकी है।

पत्रकारिता में शब्द और भाषा का ज्ञान जरूरी -राजेंद्र सिंह


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के जनसंचार विभाग में मंगलवार को नए दौर की हिंदी पत्रकारिता विषयक संवाद का आयोजन किया  गया। इस संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह से सीधी बात की और आधुनिक पत्रकारिता के गुण से परिचित हुए. 

बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ के  वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।  शब्द और भाषा की मजबूत से आप आसानी से पत्रकारिता में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते है। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री और उसके व्यावहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ने पर अहंकार  त्याग कर देना चाहिए। 
उन्होंने कहा कि  फील्ड में काम करने के दौरान रिपोर्टर की विश्वसनीयता, धैर्य और विनम्रता ही उसे सफल बना सकती है।  विद्यार्थियों को साहित्यिक पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी। साथ ही कहा कि शब्द ब्रह्म है जितना आपकी शब्दों पर अच्छी पकड़ होगी, उतना ही आपकी लेखनी में निखार आएगा। व्याख्यानमाला में बच्चों के प्रश्नों का जवाब भी मुख्य अतिथि ने दिया।
 इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम का संचालन  डॉ दिग्विजय सिंह राठौर एवं धन्यवाद् ज्ञापन विभाग के पूर्व छात्र डॉ मनोज वत्स ने किया। इस अवसर पर राकेश यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चंदन सिंह , विनोद तिवारी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक साल पूरा होने पर कलक्ट्रेट में हुआ कार्यक्रम, डा0 लाल बहादुर सिद्धार्थ की भूमिका सराहनीय

जौनपुर-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य आरोग्य योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह  में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रदेश के करीब 6 करोड़ लोगों के लिए ₹500000 तक का इलाज सरकार द्वारा निशुल्क के जाने की व्यवस्था है।  इस योजना की विशेषता है कि प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹500000 तक का इलाज पूर्णतया निशुल्क मिलेगा यह सुविधा जनपद जौनपुर में सरकारी चिकित्सालय  अमर शहीद.. उमानाथ
बता दें कि जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला अस्पताल जौनपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्रमश: बदलापुर, केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज, जलालपुर, मड़ियाहूं, बरसठी, महाराजगंज, मछलीशहर, बक्शा  (नौपेडवा) सरकारी चिकित्सालय शामिल हैं एवं जनपद के निजी चिकित्सालयो
जिनमें जौनपुर के सुविख्यात वरिष्ठ सर्जन डॉ o लाल बहादुर सिद्धार्थ  (एमबीबीएस. एमएस सर्जरी)  का चिकित्सालय जो शहर स्थित मैहर मंदिर के सामने निकट वाजिदपुर तिराहा जो सिद्धार्थ मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सालय  जौनपुर के नाम से सुविख्यात है  भी शामिल हैl इस चिकित्सालय के अलावा Isha Hospital  जौनपुर एवं आशीर्वाद अस्पताल पॉलिटेक्निक चौराहा जौनपुर सहित एक दर्जन चिकित्सालय आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए है.l इस मौके पर  जनपद के  सुविख्यात चिकित्सक  लाल बहादुर   सिद्धार्थ  ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना  गरीब  असहाय के लिए;सजीवनी   समान है। इस योजना के संपादित होने से  जहां  गरीब  असहाय परिवार के आंसू,पो छकर  मुस्कान और परिवार में खुशहाली ला रही है l.....डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि  चिकित्सालय में मरीजों की सहायता के लिए आयुष्मान मित्र   एव कैंसर हृदय रोग जैसी 1350 बीमारियां का,इलाज   इस योजना के तहत संभव है।  देश केअन्य राज्यों में भी   चिकित्सा सुविधा अनुमन्य है.............. इस अवसर पर भारी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी  अधिकारी और आम  जनता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रख्यात कवि सभाजीत  दिवेदी प्रखर ने किया.l

कोर्ट के आदेश पर प्रधान पुत्र समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जब पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान

जौनपुर- जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गॉव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला को मारपीट कर हाथ तोड़ने तथा घर की महिलाओं से छेड़खानी,लूटपाट एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गांव छोड़ने की धमकी देने वाले प्रधानपुत्र समेत दो के खिलाफ अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट के आदेश पर थाना जफराबाद में प्राथमिकी दर्ज हुई।
70 वर्षीय केवला देवी निवासी मुस्तफाबाद ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत दरखास्त दिया की ग्राम प्रधानपुत्र पंकज मिश्र दबंग है।6 जून 2017 को पंकज मिश्रा के सह पर दुर्वासा  वादिनी का पेड़ काट कर उठा ले गए। पंकज,दुर्वासा ने वादिनी को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।मना करने पर पंकज व अन्य आरोपित उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए।लाठी से मार कर उसका हाथ तोड़ दिया।उसे बचाने सितारा व नगीना आई तो उनके गहने लूट लिए।साथ ही उनसे छेड़खानी किए।धमकी दिया कि चुपचाप गांव छोड़कर चली जाओ नहीं तो हत्या कर लाश गायब कर देंगे और जमीन भी कब्जा कर लेंगे।वादिनी की आधी आराजी ग्राम प्रधान कब्जा कर लिए हैं।पूरी आराजी कब्जा करने के प्रयास में हैं।कोर्ट ने प्रथम दृष्टया संगीन मामला पाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।थाना प्रभारी मधुप कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।विवेचना के उपरांत कारवाही की जाएगी।

हाई कोर्ट ने पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की सुरक्षा को लेकर याचिका की खारिज

इलाहाबाद- हाई कोर्ट ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को लेकर सुरक्षा याचिका को लेकर लगा बड़ा झटका,धनन्जय की सुरक्षा को लेकर याचिका खारिज हाई कोर्ट ने किया खारिज,केंद्र सरकार ने पिछले माह सुरक्षा वापसी के लिए दिया था आदेश।

अचला देवी घाट पर पिता को पिंडदान देने गए राजकुमार पांडेय नदी में डूबे,गोताखोरों की तलाश जारी

जौनपुर- पित्र पक्ष में पिता को पिंडदान देने गया राजकुमार पांडेय उम्र लगभग 40 वर्ष जो लाइनबाजार थाना क्षेत्र निवासी थे,जो आज दोपहर करीब 1 बजे नदी में डूब गया जिसकी करीब तीन घण्टे से खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक गोताखोर डूबे व्यक्ति को नही खोज पायी है फिलहाल सूचना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है,सिटी कोतवाली  क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी स्थित अचला देवी घाट का मामला,बीते 10 दिनों में तीसरा युवक डूबा,अभी तक नही शुरू हुआ बचाव कार्य,सीओ सिटी भी मौके पर मौजूद।

दबिश देने गयी पुलिस को परिजनों ने बनाया बंधक,परिवार ने लगाया पुलिस पर अभद्रता का आरोप

जौनपुर-जहाँ प्रदेश की पुलिस पर जनता की सेवा का दारोमदार है लेकिन जौनपुर में तस्वीर कुछ उलटी नजर आयी,जहां कुछ दिन पूर्व घर से स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में पीड़ित के परिजनों ने छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई कर दी जिस पर पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए घर मे घुस कर महिलाओं के साथ अभद्रता,छेड़खानी व मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष के घर पर ही आज 5 बजे भोर में घर मे घुस कर महिलाओ व पुरुषों के साथ पुलिसिया तांडव से परिवार के लोग सहमे हुए,आक्रोशित लोगों ने घण्टो पुलिस को बनाया बंधक, पुलिस ने दो महिला व एक पुरुष को किया गिरफ्तार, कई थानों की फ़ोर्स ने मौके पर सम्भाला मोर्चा,सीओ सदर नृपेंद्र मौके पर,बक्शा थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव का मामला का मामला
वीओ-जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में कुछ दिन पूर्व स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी के मामले में बिना वारंट के पुलिस घर मे घुस कर महिलाओं व पुरुषों के साथ तांडव किया जिससे आक्रोशित परिजनों ने सिपाही को घर में बंधक बनाया सूचना पर सीओ सदर मय सर्किल की फोर्स जिसमे बक्शा , सिकरारा, बदलापुर, मछलीशहर में मौके पर तैनात कर आरोपी सिपाही को बंधक से मुक्त कराया गया,उसके पुलिस तांडव का शिकार परिजनों को होना पड़ा,पुलिस ने दो महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। टीडी इण्टर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता बनाने हेतु मतदाता फार्म वितरित किया गया। प्रदेशीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि मतदाता बनाने लिए सभी साथी पूरे मनोयोग से लग जाय। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह एवं जिला मंत्री तेरस यादव के सहयोग से शिक्षकों का प्रोन्नति वेतनमान, चयन वेतन, मृतक आश्रित की नियुक्ति आदि समस्याएं हल करा दी गई हैं। प्रदेशीय मंत्री डा. राकेश सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक शिक्षक जनपदीय निर्णय के साथ हैं तथा पूरे उत्साह के साथ आगामी विधान परिषद चुनाव में भाग लेगा। शिवमूरत यादव, जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश मिश्र, हृदय नारायण उपाध्याय, राम अचल यादव, पारस नाथ सिंह, परमेन्द्र सिंह, सुधाकर सिंह, समर बहादुर सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, दयाशंकर यादव, दिनेश चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।

सुचिता तिवारी के नेतृत्व में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने पूरे जनपद में चलाया सदस्यता अभियान

जौनपुर- आज पूरे जनपद में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व पूर्व सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के दिशा निर्देश पर  युवा नेत्री सुचिता तिवारी  के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र बदलापुर -364में सदस्यता अभियान शुरू कर लोगो को वृहद्  उत्साह के साथ जोड़ने का कार्य निरंतर अग्रसर हैं ।
 सदस्यता अभियान कार्यक्रम में  सुचिता तिवारी ने आमजन से आग्रह किया है कि  वे अधिक से अधिक संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर प्रदेश हित में अपनी अग्रणी भूमिका  निभाए.. ताकि प्रदेश व देश में खुशहाली का माहौल पैदा होl

बैग व मंगलसूत्र छीनकर भाग रही महिला चैन स्नेचर सहित एक युवक को जनता ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

जौनपुर- आज जनता ने एक महिला चैन स्नेचर को अपने साथी बाइक सवार के साथ एक राहगीर साइकिल सवार दम्पति का मंगलसूत्र व बैग छीनकर भागने का प्रयास कर रही थी तभी आक्रोशित भीड़ ने दोनों चैन स्नेचर को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  इटहरा निवासी संतोष बिन्द अपनी पत्नी राजकुमारी को साइकिल पर पीछे बैठाकर मुंगराबादशाहपुर से घर जा रहा था।की पीछे से बाइक पर सवार एक बदमाश जो अपनी महिला साथी को बाइक पर बैठाया था उसे इटहरा पहुचते ही बाइक पर पीछे बैठी महिला ने संतोष के पत्नी का गले से मंगलसूत्र सूत्र छीनकर बाइक से भागने का प्रयास किया। 
   अप्रत्याशित घटनाक्रम से घबराया संतोष ने शोर मचाया स्थिति की नजाकत को समझते हुए ग्रामीणों ने  बाइक सवार महिला का पीछा किया इसकी सूचना मिलते ही  हरकत में आए प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह अपने सहयोगी जवानों  अमित, सोनम यादव के साथ चैन छीनने वालो का पीछा किया। थोड़ी दूर जाने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया जहां पुलिस की कड़ाई से  पूछताछ में बाइक चालक बदमाश अपना नाम बसंतलाल नेवादा थाना बहरिया प्रयागराज व महिला ने कस्तूरी उर्फ प्रिया पुत्री सालिक राम निवासी बिजाधर मऊ बताया। उनके कब्जे से राजकुमारी का छीना गया मंगलसूत्र सहित मोटर साईकिल बरामद हुई।

हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियों पर आयोजित संगोष्ठी पर डॉ0 संजय सिंह को किया गया सम्मानित

जौनपुर- हिंदी पत्रकारिता पर जिले के कलक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में जिले के सम्मानित व उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया,मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर सिंह,मुख्य वक्ता के रूप में मनोज मिश्रा के हाथों जिले के जाने माने फिजिशियन डॉ संजय सिंह कमला हॉस्पिटल को स्मृति चिन्ह व साल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा. पीसी विश्वकर्मा ने  कहा  आज जब हिन्दी ही  संकट से जूझ रही है तो हिन्दी पत्रकारिता का क्या हश्र होगा सहज अनुमान लगाया जा सकता है । आज तक हिन्दी भाषा को  राष्ट्र भाषा का दर्जा नहीं मिल सका है । आज भी  राज भाषा बनी हुई है ।
वरिष्ठ पत्रकार  पंडित चन्द्रेश मिश्रा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि  जब मैं आज अखबार में पत्रकारिता शुरू किया  उस समय हिन्दी के अखबार में  दक्षिण भारत  के लोग  हिन्दी में काम  करते थे।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अशोक सिंह  ने कहा हिन्दी पत्रकारिता में चुनौतियां अधिक है । सच लिखना बेहद कठिन है । लेकिन  पत्रकार को चाहिए वह सच्ची खबरों को  स्थान दे  इससे देश समाज का विकास होगा ।
अध्यक्षता कर रहे  जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि पत्रकार अपने जीवन भर संघर्ष करता है । लोग पत्रकार से अपेक्षा बहुत करते है । लेकिन खुद इस संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहते है ।
इस अवसर पर संगोष्ठी को  कपिल देव मौर्य,  अनिल पाण्डेय,  लोलारक दूबे,  ने संबोधित किया । संगोष्ठी कार्यक्रम में  आयोजक समिति ने  मुख्य अतिथि  एवं अध्यक्ष द्वारा  बरिष्ट पत्रकार अनिल पाण्डेय ,कपिल देव मौर्य ,लोलारक दूबे ,राजेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू,  मो.अब्बास,  चिकित्सक डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, डा. संजय सिंह, डा.विकास उपाध्याय,  समाज सेवी एवं  कर्मचारी नेता  राकेश श्रीवास्तव  सहित   तमाम लोगों को  अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम का संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया । आयोजक  मंडल के  अजय प्रताप पाल , राकेश कान्त पाण्डेय,  शम्भू नाथ सिंह  ,दीपक सिंह रिन्कू  ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और आभार ब्यक्त किया।

हिंदी पत्रकारिता में चुनौतियों पर आयोजित संगोष्ठी पर राकेश श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित

जौनपुर- हिंदी पत्रकारिता पर जिले के कलक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में जिले के सम्मानित व उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया,मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर सिंह,मुख्य वक्ता के रूप में मनोज मिश्रा के हाथों राकेश कुमार श्रीवास्तव जो सामाजिक कार्य मे अहम भूमिका के किये सम्मानित किया गया,जो मौजूदा समय मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संघटन मंत्री/जिला अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद को स्मृति चिन्ह व साल देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर डा. पीसी विश्वकर्मा ने  कहा  आज जब हिन्दी ही  संकट से जूझ रही है तो हिन्दी पत्रकारिता का क्या हश्र होगा सहज अनुमान लगाया जा सकता है । आज तक हिन्दी भाषा को  राष्ट्र भाषा का दर्जा नहीं मिल सका है । आज भी  राज भाषा बनी हुई है ।
वरिष्ठ पत्रकार  पंडित चन्द्रेश मिश्रा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि  जब मैं आज अखबार में पत्रकारिता शुरू किया  उस समय हिन्दी के अखबार में  दक्षिण भारत  के लोग  हिन्दी में काम  करते थे।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अशोक सिंह  ने कहा हिन्दी पत्रकारिता में चुनौतियां अधिक है । सच लिखना बेहद कठिन है । लेकिन  पत्रकार को चाहिए वह सच्ची खबरों को  स्थान दे  इससे देश समाज का विकास होगा ।
अध्यक्षता कर रहे  जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि पत्रकार अपने जीवन भर संघर्ष करता है । लोग पत्रकार से अपेक्षा बहुत करते है । लेकिन खुद इस संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहते है ।
इस अवसर पर संगोष्ठी को  कपिल देव मौर्य,  अनिल पाण्डेय,  लोलारक दूबे,  ने संबोधित किया । संगोष्ठी कार्यक्रम में  आयोजक समिति ने  मुख्य अतिथि  एवं अध्यक्ष द्वारा  बरिष्ट पत्रकार अनिल पाण्डेय ,कपिल देव मौर्य ,लोलारक दूबे ,राजेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू,  मो.अब्बास,  चिकित्सक डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ, डा. संजय सिंह, डा.विकास उपाध्याय,  समाज सेवी एवं  कर्मचारी नेता  राकेश श्रीवास्तव  सहित   तमाम लोगों को  अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम का संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया । आयोजक  मंडल के  अजय प्रताप पाल , राकेश कान्त पाण्डेय,  शम्भू नाथ सिंह  ,दीपक सिंह रिन्कू  ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और आभार ब्यक्त किया ।

योगी तेरे राज में मुर्दे भी नहीं "सुरक्षित" जमीनी विवाद: मूर्दो पर चला जेसीबी, 35 कब्रिस्तान को कंकाल सहित निकालकर फेंका। पीड़ितों ने नगर मजिस्ट्रेट से लगाई गुहार

जफराबाद के नासही मोहल्ले में जमाने से चले रहे माली बिरादरी के कब्रिस्तान का अस्तित्व हुआ समाप्त।
अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला, सभी ने कहा संज्ञान में नहीं है मामला। न जाने किसके आदेश पर हो गया इतना बड़ा फैसला
रिपोर्ट-अखिलेश सिंह।
जफराबाद (जौनपुर) जमीनी विवाद का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया की "मुर्दे भी खतरे में पड़ गए" जमीनी विवाद के चक्कर मे मरने वालों को दो गज जमीन भी नसीब में नहीं हो पाई। उनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया। जमाने से कब्रिस्तान के नाम पर मुर्दे दफनाए जा रहे थे, कुछ जिम्मेदारों की हेराफेरी से वर्षों से चले आ रहे मालियों के कब्रिस्तान का अस्तित्व ही समाप्त हो गया। वर्षों से दफनाए गए लगभग 35 मुर्दों को मिट्टी सहित जेसीबी से निकाल कर फेंक दिया गया। इतना बड़ा फैसला किसके आदेश पर, किस की मौजूदगी में, किन परिस्थितियों में लिया गया, कोई बताने को तैयार नहीं है। सभी मामले में अनभिज्ञता जताते हुए पल्ला झाड़ रहे हैं। मामले में शनिवार को पीड़ितों ने नगर मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर न्याय के लिए गुहार लगाया है।
उक्त मोहल्ले में कई घर माली बिरादरी के है। जमाने से फूल की खेती व कारोबार करते चले आ रहे हैं। इनके यहां मरने वाले लोगों को, मोहल्ले के ही स्थित जमीन में दफनाया जाता था। माली अनीश कुमार ने बताया, उनकी उम्र लगभग 60 साल है। जब से होश संभाला तब से विरादरी के लोगों को यहीं दफनाया जाता था। जानकारी में अब तक लगभग 35 लोगों को उक्त जमीन में दफनाया जा चुका है। अनीश का एक जवान पुत्र मोहम्मद जर्रार उर्फ गुड्डू जो भारतीय जनता पार्टी के दीवाने कार्यकर्ता के नाम से जाना जाता था तथा पुत्री, बीते कुछ वर्षों में मौत के बाद यहीं दफनाये गए थे। एक माह पूर्व कागजी तौर पर मामले में ऐसी गणित हुई कि मुर्दे खतरे में पड़ गए। एक वर्ष पूर्व उक्त मुर्दों वाली जमीन व बगल की कुछ जमीन को बनारस के एक व्यक्ति ने बैनामा लिया। बैनामेदार ने हड़ावर पर कब्जा लेने का प्रयास किया। कब्जा का विरोध होने पर उसने पुलिस तथा राजस्व विभाग का शरण लिया। जमीन की पैमाइश के बाद चिन्हांकन किया गया। पीड़ितों ने बताया कि पिछले महीने जफराबाद में समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था। अनीश कुमार तथा अन्य पीड़ितों ने बताया कि एक सादे कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करा कर जफराबाद पुलिस ने मालियों को, कब्जा में दखल अंदाजी न करने की हिदायत दी। इसके बाद मौके पर बिना किसी प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा लेने वालों ने जेसीबी लगाकर मनमाने ढंग से कब्रिस्तान का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया। 35 मुर्दों के कंकाल को मिट्टी सहित उठाकर दूसरे जगहों पर फेंक दिया गया। कब्रिस्तान की पैरवी कर रहे अनीश कुमार ने बताया कि मामले में न्याय पाने के लिए पहले से ही दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। अनीश कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत से अन्याय किया है।

बोले लेखपाल।
पूछे जाने पर कार्रवाई में सम्मिलित पूर्व लेखपाल इन्द्रराज ने बताया कि कब्रिस्तान की लड़ाई लड़ रहे लोगों के पुराने कागजात के अनुसार हड़ावर की जमीन मौके स्थल से पश्चिम तरफ "नवीन परती" के नाम से दर्ज है। जिस जगह माली लोग वर्षों से लाश दफनाते चले आ रहे थे वह वर्तमान रिकार्ड में हड़ावर नहीं है। लेखपाल ने कहा कि जिस जमीन पर कब्जा दिया गया है, वहां थोड़ी गलतियां हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में मेरी तैनाती के समय मैंने जो नाप कर चिन्हाकन किया था उससे अधिक कब्जा किया गया है। इस प्रकार बिना प्रशासन की मौजूदगी में कब्जा करने वालों ने जेसीबी लगाकर मनमाने ढंग से कब्जा किया है।

बोले थानाध्यक्ष।
थानाध्यक्ष मधुप कुमार सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि पीड़ित प्रार्थना पत्र  दे तो छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। समाधान दिवस पर मामले में क्या कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजस्व का मामला है,  क्या निर्णय लिया गया था राजस्व के अधिकारी ही बता सकते हैं।

बोले क्षेत्राधिकारी।
कब्जा के समय कब्रिस्तान की जमीन पर जेसीबी चलाते समय कोई प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस बल मौके पर मौजूद था कि नहीं इस सवाल के जवाब में क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कोई ना कोई जरूर रहा होगा। मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।

बोले नायब तहसीलदार।
समाधान दिवस में मौजूद नायब तहसीलदार मांधाता प्रताप से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया था। उन्होंने अपने लेखपाल से तफ्तीश कर बताया कि उक्त मामले में अस्थाई रूप से नाप की गई थी। कब्रिस्तान को हटाने का कोई आदेश नहीं दिया गया था।

बोले तहसीलदार।
मामले में तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले में लेखपाल से रिपोर्ट मांग कर जांच किया जाएगा कि कैसे कब्र हटाई गई।

बोले सिटी मजिस्ट्रेट।
समाधान दिवस पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं है। अगर ऐसा है तो पुलिस जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी के नाम पर पुलिस की लाटरी खुल जाती है। पुलिस पर आरोप थोप कर पल्ला झाड़ लिये। शनिवार को प्रार्थना पत्र मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच के लिए क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया

फिर कौन है जिम्मेदार।

इतना गंभीर व संवेदनशील मामला, कब्जा के नाम पर जमाने से चले आए कब्रिस्तान का नामोनिशान मिटा दिया गया। 35 कब्र से कंकाल सहित मुर्दों को निकाल कर फेंक दिया गया और इस मामले की जानकारी किसी भी अधिकारी को नहीं है,कितनी अजीब बात है। सवाल यह उठता है कि मुर्दों का अस्तित्व कैसे वापस आएगा ? कौन-कौन जिम्मेदार हैं ? किसके इशारे पर इतना बड़ा निर्णय लिया गया ? माली बिरादरी के लोग अब लाशों को कहां दफन करेंगे ? इतनी बड़ी घटना हो गई, मामला प्रशासन के संज्ञान में ही नहीं।


मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध।
जफराबाद पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही बद्री मौर्य ने बताया कि मामले में  पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। पिछले अगस्त महीने में समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को जफराबाद थाने पर बुलाया गया था। थाना अध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में दोनों पक्षों से सुलह समझौता कराया गया था। बद्री ने बताया कि मामले में पक्की नाप की गई थी। नाप के बाद पत्थर गड्डी भी कराई गई थी। उधर राजस्व अधिकारी कह रहे हैं कि कोई पक्की नाप नहीं हुई थी। मालियों की पैरवी में जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष भी थाने पर मौजूद थे। माली अनीश कुमार ने कहा कि पुलिस ने सबकुछ जोर-जबर्दस्ती के साथ कराया है। मामले में तमाम लोगों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। यदि मामले की जांच कराई जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

महाराष्ट्र में सम्मानित हुए समूह सम्पादक रामजी जायसवाल


जौनपुर। महाराष्ट्र के पालघर अंतर्गत नाला सोपारा में समूह सम्पादक रामजी जायसवाल का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घर से सम्मान पाने वाला व्यक्ति समाज में चारों ओर सम्मान पाता है। परिवार वालों से मिले सम्मान की स्मृति कभी भी धुंधली नहीं हो सकती। श्री जायसवाल ने कहा कि किसी भी समाज की एकजुटता के आगे कभी भी कोई समस्या आड़े नहीं आती। अगर आती है तो सभी डटकर उसका मुकाबला करते हैं और उसको पटखनी भी दे देते हैं। पत्रकार और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर एक मंच पर आकर समाज सहित स्वयं पर हो रहे जुल्म ज्यादती का विरोध करना चाहिए। यह समारोह सम्पादक रविंद्र दुबे द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने स्थानीय सम्पादक, वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ श्री जायसवाल को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्ट्री ‘पत्रकारिता कोश’ भेंट किया। साथ ही अंगवस्त्रम एवं बुके देते हुए उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पत्रकार अखिलेश तिवारी, सीनियर सब एडिटर दिलीप ए. द्विवेदी, सम्पादक चंद्रभूषण मिश्र, सम्पादक विश्व प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एसके सिंह, समाजसेवी राजकुमार यादव सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार आदि उपस्थित रहे।
अंत में सम्पादक रविंद्र दुबे ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

श्री सर्वेश्वरी समूह का 59हवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

जौनपुर-श्री सर्वेश्वरी समूह के 59हवें स्थापना दिवस समारोह पर सुबह आश्रम परिसर की साफ-सफाई के फूलों से सुसज्जित गाङी पर अघोरेश्वर महाप्रभु की तस्वीर के साथ सैकङो छोटी बङी गाङियों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई भक्तजन "श्री सर्वेश्वरी समूह की जय "स्थापना दिवस अमर रहे"अघोरेश्वर महाप्रभु की जय"पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम जी "की जय के जयकारे के साथ कलेक्ट्रेट तिराहे से पालिटेक्निक चौराहा ओलन्दगंज होते हुए गल्ला मंडी, सद्भावना पुल, जेसीज चौराहा से पुनः श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर पहुंची 
       ध्वजपूजन के कार्यक्रम के बाद श्री सर्वेश्वरी समूह पङाव से प्रतिनिधि डाक्टर बृजभूषण सिंह ने ध्वजोत्तोलन डाक्टर बृजभूषण सिंह ने किया, सफलयोनि का पाठ पुजारी तेज बहादुर सिंह ने किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ ।
        विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ 

गोष्ठी का संचालन अश्वनी कुमार सिंह ने किया 

मंगलाचरण गिरीश चन्द्र सिंह ने किया 

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डाक्टर बृजभूषण सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु की वाणी "अपनी शरण जाओ, दूसरे के शरण में कुछ नही रखा है"अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना ही असली पूजा है, मनुष्य को पुरूषार्थी होना चाहिए सबसे कठिन काम है सरल होना ।
विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए जिला पुर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अघोर का शाब्दिक अर्थ है जो सरल हो कठिन न हो अघोरेश्वर महाप्रभु ने कुष्ठ रोगियों की सेवा 
आयुर्वेदिक पद्धति  से पांच लाख से अधिक कुष्ठ रोगियों को ठीक करके गिनेज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज है जो राष्ट्र  के लिए अनुकरणीय है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधान परिषद सदस्य माननीय बृजेश सिंह "प्रिंसू "ने कहा कि घृणा और इर्ष्या के विकल्प का नाम अघोर है, अघोरेश्वर महाप्रभु ने समाज का जो सबसे उपेक्षित तबका था उसको 19सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से जोङकर उनका उत्थान करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोङकर समाज के लिए अनुकरणीय है 
        उक्त अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये ओमप्रकाश सिंह (शाखा मंत्री),सभानारायण चौबे, वशिष्ठ नारायण सिंह, रामचन्द्र गुप्त, प्रोफेसर धनन्जय सिंह, राना प्रताप, अधिवक्ता बृजभूषण सिंह, अधिवक्ता राजेश, शिक्षक विकास, अजीत सिंह, अजीत रावत, फुन्नन रावत, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित सैकङो लोग उपस्थित रहे ।

श्री सर्वेश्वरी समूह का आज मनायेगा स्थापना दिवस

प्रातः 6 बजे सुबह आश्रम परिषद की सफाई 
जौनपुर- आज सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक प्रभातफेरी जो श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर कलेक्ट्रेट तिराहा से लाईन बाजार से पोलीटेक्नीक चौराह, ओलन्दगंज, कोतवाली, गल्ला मंडी, शाही किला सद्भावना पुल, ओलन्दगंज, जेसीज चौराहा एवं रोडवेज से होते हुए श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर तक जायेगी 
   8बजे से 9बजे तक ध्वजारोहण एवं सफलयोनि का पाठ तत्पश्चात प्रसाद वितरण 
10बजे से जिला पंचायत सभागार में विचार गोष्ठी 
        यह जानकारी शाखा मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने दिया

हिंदी पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है- डा. मनोज मिश्रा


हिन्दी पत्रकारिता में चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में हिन्दी पत्रकारिता में चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डा. मनोज मिश्रा ने कहा कि आज हिन्दी पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है। हिन्दी के समाचार पत्रों की संख्या के सापेक्ष अंग्रेजी के अखबारों का प्रसार अधिक है। अखबारों के व्यवसायीकरण को भी हिन्दी पत्रकारिता के लिए संकट बताया।
डा. मिश्रा ने कहा कि आज बड़े और राष्ट्रीय अखबार अपने को  लोकलाईज कर दिये हैं, यह भी एक बड़ा संकट हिन्दी पत्रकारिता के लिए माना जा रहा है। मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता में चुनौतियां अधिक हैं। सच लिखना बेहद कठिन है लेकिन  पत्रकार को चाहिए कि वह सच्ची खबरों को स्थान
दें। इससे समाज का विकास होगा। डा. पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि आज जब हिन्दी ही संकट से जूझ रही है तो हिन्दी पत्रकारिता का क्या हश्र होगा, सहज अनुमान लगाया जा सकता है। आज तक हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा का दर्जा नहीं मिल सका है। वरिष्ठ पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्र ने अपने अनुभवों को साझा किया। अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि पत्रकार जीवन भर संघर्ष करता है। लोग पत्रकार से अपेक्षा करते हैं लेकिन खुद इस
संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहते हैं। संगोष्ठी को कपिल देव मौर्य, अनिल पाण्डेय, लोलारक दूबे आदि ने भी संबोधित किया। आयोजक समिति ने वरिष्ठ पत्रकार, चिकित्सक, समाजसेवी सहित तमाम लोगों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन
सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। आयोजक मंडल के सदस्य अजय प्रताप पाल , राकेश कान्त पाण्डेय,  शम्भू नाथ सिंह, दीपक सिंह रिंकू ने अतिथियों स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हसनैन कमर दीपू, मो. अब्बास, इशान मिश्र, त्रिभुवन उपाध्याय, अजीत सिंह,सुधाकर शुक्ला,दीपक मिश्रा,अजीत गिरी,संजय शुक्ला, सलमान शेख, पवन शर्मा, प्रमोद वाचस्पति, वीरेन्द्र मिश्र विराट आदि उपस्थित रहे।

हिंदी पत्रकारिता में चुनौतियां विषयक संगोष्ठी आज

जौनपुर-आज कलेक्ट्रेट कैम्पस में स्थित जौनपुर पत्रकार भवन में दोपहर 12 बजे हिन्दी पत्रकारिता में चुनौतियां विषयक संगोष्ठी आयोजित किया गया है।
बता दें कि यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक इं. अजय प्रताप पाल सम्पादक विजय प्रताप टाइम्स, राकेश कान्त पाण्डेय सम्पादक जौनपुर केसरी, शम्भू सिंह सोलंकी सम्पादक जौनपुर डेली टाइम्स व कुंवर दीपक सिंह (रिंकू) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह होंगे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्रा उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व डीन पी.सी. विश्वकर्मा, पूर्व भाजपा प्रत्याशी सतीश सिंह व युवा भाजपा नेता रजनीकान्त मिश्र रहेंगे।

प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपने सपनों को करेंगे साकार-डॉ0महेंद्र


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  सोमवार को  कौशल विकास  एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। इसके पश्चात अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत कर एक अच्छी पहल की है। युवाओं की आबादी  वर्किंग फ़ोर्स बने यह हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच है। इसके लिए युवाओं का कौशल विकास जरूरी है। कौशल विकास केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपने सपनों को साकार करेंगें। परंपरागत रूप से कार्य करने वाले बहुत से लोग कुशल है लेकिन उनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं होता उन्हें कौशल विकास केंद्रों से प्रमाणपत्र देकर मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि  परंपरागत पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को मिले जिससे पढाई पूरी करते ही उन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके. इसके लिए राज्य सरकारों से सहमति ली जाएगी।उन्होंने  कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से हमारा देश मजबूत हुआ है। हमारी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की टीम आएगी और अध्ययन करेगी कि किस क्षेत्र में यहाँ के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए. 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने  विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने पूरे देश में विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। पतवार चलाते जायेगे मंजिल आएगी आएगी गीत के माध्यम से विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार किया।विशिष्ट विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदर लाल ने कहा कि जिनके पास कौशल है कुशलता है समाज उन्हें सम्मान देगा।  विश्वविद्यालय में स्थापित कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र निश्चित तौर पर कारीगरों और युवाओं के लिए वरदान साबित होगा।
डेजा व्यू के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी पूर्व आईएएस शिवराज अस्थाना ने कौशल विकास केंद्र में आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात युवाओं को आसानी से रोजगार उपलब्ध होगा। आयोजन सचिव डॉ राजकुमार ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो बीबी तिवारी रहे। आभार प्रो अविनाश पाथर्डीकर एवं   कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज मिश्र ने किया।
इस  अवसर पर विधायकद्वय हरेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश मिश्र, सीमा द्विवेदी, पीयूष सक्सेना, प्रो आर एन त्रिपाठी, प्रो रंजना प्रकाश, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो ए के श्रीवास्तव, प्रो मानस पांडेय, प्रो बी डी शर्मा, प्रो वंदना राय, प्रो राम नारायण, प्रो अजय प्रताप सिंह, डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव, पुष्पराज सिंह, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ आलोक सिंह, राकेश यादव, डॉ जगदेव, डॉ सुरजीत यादव, डॉ संतोष कुमार, डॉ  सुनील कुमार, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर समेत शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी उपस्थित रहे

कक्षा 1 से 12 तक बंद रहेंगे शिक्षालयः डीएम

जौनपुर। विश्वकर्मा भगवान के पूजनोत्सव पर 17 सितम्बर दिन मंगलवार को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) बन्द रहेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि यह अवकाश शासन ने घोषित किया है।

गोमती नदी में नहाने गए दो स्कूली छात्रों का डूबने से मौत से परिवार में कोहराम, गोताखोरों ने शवों को जाल के माध्यम से निकाला

जौनपुर-कहते है कि मौत किसी को कहा से कहा बुला लाता है, स्कूल निकले छात्रों को स्कूल के गेट से मौत ने दो मासूम छात्रो को नदी तक खींच कर ले आयी,जी हां ताजा मामला जौनपुर का है जहां तीन छात्र घर से तो निकले थे स्कूल के लिए,लेकिन जब ये 3 छात्र स्कूल गेट पर पहुँचे थे कि स्कूल में प्रार्थना शुरू थी तो तीनों दोस्तो ने ये तय किया कि आज स्कूल न जाकर हम लोग नदी में आज मौज मस्ती करेंगे,ये सोच तीनो छात्र नदी किनारे पहुँच गए जहां पहले से ही दो लोग नहा रहे थे कि उनसे दोनों छात्रो ने तौलिया मांगकर पहना और नदी में दोनों छात्र कूद गए, दोनों छात्रों के शव को गोताखोरो ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है छात्रो के शव मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मची हुई है फिलहाल सूचना के बाद सीओ सिटी सुशील।कुमार सिंह,इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली, चौकी इंचार्ज सिपाह व भारी संख्या में गोताखोरों ने रेस्क्यू चलाकर दोनों शवों को करीब दो घण्टो में निकाल लिया ।
बता दें कि जिले के सिटी कोतवाली के सिपाह पुलिस चौकी स्थित अचला देवी घाट में राज कान्वेंट स्कूल के तीन छात्र आज सुबह घर से जब स्कूल गेट पर पहुचे तो गेट से देखा तो स्कूल में प्रार्थना चल रही थी तो तीनो दोस्तो ने तय किया कि आज हम लोग नदी में बंग (तैराकी करने)मारने के लिए सब नदी की तरफ निकल दिये,मौके पर तीन छात्रो में से दो को तैरना आता था तो दो ने नदी में छलांग लगा दी कुछ समय बाद जब दोनों कही दिखाई नही दिए तो दोस्त ने पुलिस को सूचना दी लेकिन सूचना के करीब 2 घण्टे बाद गोताखोर बुलाया गया,दोनों शवों का रेस्क्यू कर बरामद कर लिया गया,मृत छात्रो के नाम इस प्रकार है असराज गुप्ता, व जुबेर है दोनों के परिजनों में मातम का माहौल है।

लड़की भागने के आरोप में पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान,पेड़ से बांधकर जूते से आरोपी की जाय पिटाई

जौनपुर- पंचायत के तुगलकी फरमान से एक व्यक्ति को लड़की भगाकर लाने के आरोप में पेड़ से बांधकर जूते मारने का फरमान सुनाया गया,जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने गांव में पहुँच कर 10 लोगों को हिरासत में लेकर चालान भेज दिया गया।
बता दें कि बदलापुर थाना क्षेत्र के खजुरन गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस से पहले खुद ही सजा सुना दी। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के मुहल्ले में एक ब्यक्ति द्वारा लड़की भगाकर लाने के सम्बंध में पंचायत बैठाई गई‌।जिसमें फरमान जारी किया गया कि जिसकी गलती निकलेगी उसे पंचायत में सभी के सामने पेड़ में बांधकर जूते से पिटाई की जाएगी। जिसकी भनक पुलिस को लगते ही दस लोगों को हिरासत में ले लिया बाकी के लोग मौके से भाग निकले।रविवार मुस्लिम समाज के लोग द्वारा खजुरन गांव में पंचायत बैठाई गई जहां गांव निवासी शिनाकत अली का आरोप था कि मुहल्ले के गुड्डू पुत्र बेसीर द्वारा एक लड़की कहीं से भगाकर खजुरन घर लाकर उसके साथ अवैध तरीके से रह रहा है। जिसकी बात लोगों को पता चला तो चौधरी रमजान अली ने पंचायत में फरमान जारी किया कि शिनाकत अली को पेड़ में बांधकर जूते से पिटाई कर थुकाया चटाया जाएगा।वहीं चौधरी रमजान अली की मानें तो शिनाकत अली द्वारा गांव के बहन बेटियों का बीडियो बनाकर नेट पर भेजता है।जिसको लेकर यह पंचायत बुलाई गई थी। जहां दोनों पक्षों में पंचायत का प्रतिक्रिया शुरू हो गया लोग शिनाकत की पिटाई करने जा रहे थे कि तबतक जिसकी भनक बदलापुर कोतवाल राजेश यादव को लगते ही वह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो लोग हाथापाई शुरू ही कर रहे थे कि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पंचायत में जुटे लोगों को घेर कर शिनाख्त अली,शरीफ,इलियास, नन्हे, जिब्राइल, गुलाब,मुगुन, बुतुरून, शिबू,गफ्फार को हिरासत में ले लिया जबकि और लोग मौके से भाग निकले‌। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए लोगों का चालान उपजिला मजिस्ट्रेट बदलापुर के यहां भेज दिया।

सरकार की तानाशाही है प्रेरणा ऐपः अश्वनी सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक संगठन मंत्री अश्वनी सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय बरसठी द्वितीय पर हुई। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि तानाशाही सरकार प्रेरणा ऐप को लागू करने का उद्देश्य शिक्षकों की निजता का उल्लंघन करने का दुस्साहस कर रही है। यह ऐप पूर्णरूपेण निजी है जो यह जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार नहीं है कि कोई भी गोपनीय सूचना लीक नहीं होने पायेगी। यदि सरकार की मंशा में कोई खोट नहीं होता तो वह प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को बुलाकर इसके गुण-दोष पर विचार करती। प्रदेश सरकार कहीं न कहीं तानाशाही पर उतर आयी है जिसका हम सभी शिक्षक पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर को प्रेरणा ऐप के विरोध में नगर के बीआरपी इण्टर कालेज से शाम 4 बजे मशाल जुलूस निकलेगी जिसको पूरी ताकत झोंकते हुये जिला प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों से सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर विनोद सिंह, हरिनाथ यादव, स्वामी नाथ पाल, लालचन्द्र दूबे, विनोद पाण्डेय, स्वतंत्र सिंह, अनुज सिंह, नीलम यादव, शंकर कुमार, यशवन्त सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा सहित तमाम उपस्थित रहे।

दीवानी बार के पूर्व मंत्री बरसातु राम पर लाइनबाजार में आईपीसी 403,406, के तहत मुकदमा दर्ज

जौनपुर-सिविल कोर्ट जौनपुर बार से निष्कासित महामंत्री बरसातु राम सरोज पर लाइनबाजार  में गबन व धन का दुरुपयोग करने का मुकदमा दर्ज,चार दिन पूर्व सिविल कोर्ट जौनपुर के साधारण सभा के निर्णय के अनुपालन में अध्यख बैजनाथ पाठक व प्रभारी मंत्री अरविंद तिवारी द्वारा दी गयी तहरीर लर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।एसओ लाइनबाजार संजीव मिश्रा ने बताया कि बार के अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री के तहरीर पर आईपीसी 403,406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रदेश स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जौनपुर के खिलाड़ियों ने जीता पदक

जौनपुर। बुलंदशहर में आयोजित चार दिवसीय 65वीं माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद के 3 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुये कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। पदक जीतने वालों में आदित्य प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह व जावेद हैं। पदक प्राप्त करके उपरोक्त खिलाड़ियों ने परिवार, विद्यालय सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। वहां से लौटे खिलाड़ियों का जनपद के तमाम लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं डा. सीडी सिंह, संजय सिंह, जौनपुर ताइक्वाण्डो संघ के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, सचिव/कोच संजय पाल, जिला क्रीड़ा सचिव कृष्ण मोहन सिंह सहित अन्य लोगों उपरोक्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की बैठक सम्पन्न

जौनपुर- जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की बैठक जिला संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय बरसठी द्वितीय पर सम्पन्न हुई
        कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि तानाशाही सरकार ने प्रेरणा ऐप को लागू करने का उद्देश्य शिक्षकों की निजता का उल्लंघन करने का दुस्साहस कर रही है,यह ऐप पूर्ण रुपेण निजि है जो यह जिम्मेदारी लेने के लिए नही तैयार है कि कोई भी गोपनीय सूचना लीक नही होने पायेगी यदि सरकार की मंशा में कोई खोट नही होता तो सरकार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को बुलाकर इसके गुण दोषों पर विचार करती और उस पर बात करती लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार कहीँ न कहीं तानाशाही पर उतर गई है जिसका हम सभी शिक्षक पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं
        उक्त अवसर पर जिला संगठन मंत्री ने कहा कि 16/09/019को प्रेरणा ऐप के विरोध में बी आर पी इन्टर कालेज से शाम 4बजे निकलने वाले मशाल जुलूस में पूरी ताकत झोंकते हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जुलूस को सफल बनाने की अपील किये
       उक्त अवसर पर विनोद सिंह, हरिनाथ यादव, स्वामीनाथ पाल, लालचन्द्र दूबे, विनोद पाण्डेय, स्वतंत्र सिंह, अनुज सिंह, नीलम यादव, शंकर कुमार, यशवन्त सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, आदि शिक्षक उपस्थित रहे

अभियंता दिवस के उपलक्ष्य पर इंजीनियरों ने किया रक्तदान।

जौनपुर- उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के तत्वाधान में रविवार को इंजीनियरों ने स्वर्गीय इंजीनियर आरके दत्ता की पुण्यतिथि तथा अभियंता दिवस के उपलक्ष्य पर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में शिविर लगाकर रक्तदान किया।

लोक निर्माण विभाग सिंचाई सिविल सिंचाई विद्युत/यांत्रिक, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जल निगम, लघु सिंचाई, कृषि विभाग तथा अन्य विभाग के जूनियर इंजीनियरों ने रक्तदान किया। इंजीनियरों ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक तथा पुनीत भरा कार्य है। सभी व्यक्ति को वर्ष में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक अभियंता के डी यादव संघर्ष समिति जौनपुर के चेयरमैन एवं पूर्व महासचिव पूर्वांचल डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने किया। इस दौरान इंजीनियर भरत सिंह,  इंजीनियर शशिकांत यादव वित्त सचिव डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, लोक निर्माण विभाग के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर बेचन मिश्रा, जल निगम के अध्यक्ष इंजीनियर शैलेश यादव, लघु सिंचाई के अध्यक्ष इंजीनियर विजय कुमार सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अध्यक्ष इंजीनियर अजय सिंह, सचिव इंजीनियर जितेंद्र कुमार, सिंचाई विभाग के अध्यक्ष इंजीनियर संजीव कुमार एवं सचिव राजेंद्र प्रसाद ने रक्तदान किया। जनपद के सचिव इंजीनियर एमके फरीद वार इस पुनीत कार्य के लिए समस्त इंजीनियरों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार प्रकट किया।

टीएसआई विनोद सिंह ने सीट बेल्ट व हेलमेट न पहनने वाले 30 का किया चालान,कुछ को हिदायत देकर छोड़ा

जौनपुर- आज एसपी जौनपुर रवि शंकर छवि के कुशल दिशा निर्देश पर यातायात प्रभारी विनोद सिंह आज दो पहिया व चार पहिया वाहनों को हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर चलाया चेकिंग अभियान,अभियान में करीब 30 दो पहिया/चार पहिया वाहनों का चालान किया गया व एक हजार रुपया सम्मन शुल्क भी जमा करा गया।
     बता दें कि आज पूरे जिले में एसपी जौनपुर के दिशा निर्देश पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया,टीएसआई ने उन लोगों का चालान नही किया जो वाहन स्वामी चालान के बजाय हेलमेट को तुरंत खरीद कर मौके पर दिखाया उनको छोड़ दिया गया और उन लोगो को हिदायत देकर छोड़ दिया गया जो महिला के साथ बाइक से जा रहे थे उनसे ये प्रतिज्ञा करावाया गया कि वो अगली बार जब बाइक से चलेगी तो वो हेलमेट के लिए जरूर कहेंगी।