health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

पहले क्वार्टर फाइनल में पांच विकेट से श्री राम पीजी कालेज निगोह टीम जीती

यादवेश इंटर कालेज  ग्राउंड पर सोमवार  को खेले गया पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 
जौनपुर/ नौपेड़वा : यादवेश इंटर कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे विराट टूर्नामेंट में पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जहां श्री राम पीजी कालेज निगोह की टीम ने जिला स्तरीय स्पर्धा में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली साई एकेडमी आजमगढ़ की टीम को उसके पहले ही मुकाबले में पाच विकेट  से हराकर बाहर कर दिया।
सोमवार  की सुबह 9 बजे से यादवेश इंटर  कॉलेज ग्राउंड पर जिला स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा का पहला क्वाटर फाइनल खेला गया।  सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साई एकेडमी आजमगढ़  की तरफ से 14 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान 198 रन बनाए बल्लेबाज सुदर्शन 70  रन बनाएं। वही मानस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री राम पीजी कालेज निगोह  की टीम से मृतुन्जय यादव ने 71 रन बनाए मानस चौबे ने 63 रन बनाते हुए 13:5 ओवरों में 200 रन बनाकर मैच जीत लिए ।जिसमे मृतुन्जय यादव व मानस चौबे को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

डीएम जौनपुर ने 70 आशा कार्यकर्ताओ को बर्खास्त करने के लिए लिखा शासन को पत्र

जौनपुर- जिलाधिकारी ने 70 आशा कार्यकत्रियों की सेवा बर्खास्तगी के लिए शासन से सिफारिश की है। इन सभी पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिलाधिकारी को बताया कि जिले की 90 आशा कार्यकत्रियों ने प्रसव के बाद प्रसूताओं से संपर्क ही नहीं किया। नवजात और प्रसूता से संबंधित जानकारी उन तक नहीं पहुंचाई गई। इस सूचना के बाद डीएम ने सभी को तलब कर लिया। इसमें से 20 ने स्पष्टीकरण जिला प्रशासन को सौंपा तो उन्हें राहत दे दी गई।
जिले के 21 ब्लाकों में लगभग 35 सौ आशा कार्यकत्रियां तैनात हैं। एक हजार मरीज पर एक को उनसे संबेधित काम की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य को लेकर किए गए काम की निगरानी विश्व स्वास्थ्य संगठन खुद करता है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपता है। वर्तमान में हुए सर्वेक्षण में पता चला कि बक्शा, मड़ियाहूं, रामपुर, रामनगर, मछलीशहर, बदलापुर, महराजगंज समेत कई ब्लाकों की आशा कार्यकत्रियां मंशा के अनुसार काम नहीं कर रही हैं। प्रसव के बाद होने वाली प्रसूताओं के घर की विजिट में उनकी हाजिरी सिफर रही। ऐसी 90 कार्यकत्रियों की सूची बनाकर जिला प्रशासन के हवाले कर दिया गया। सूची जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को मिली तो वे सकते में आ गए। उन्होंने सोमवार को सभी को कार्यालय में तलब कर लिया। हर हाल में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी महज 20 कार्यकत्रियां ही उनके कार्यालय पहुंच सकीं।डीएम की इस कार्यवाही से जिले के सभी लापरवाह कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।

डीएम ने 31 दिसम्बर तक कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक सभी विद्यालय बन्द रहने का दिया आदेश

जौनपुर-जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह का आदेश,भीषण ठंड और शीतलहर इको देखते हुए नर्सरी से इंटर तक के विद्यालय 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
        बता दें कि डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने यह आदेश ठंड को देखते हुए दिया है इसके पूर्व भी 29 दिसम्बर तक विद्यालय बन्द रहने का आदेश दिया था जिसको छुट्टी को बढ़ाते हुए 31 दिसम्बर तक कर दिया है।


डीएम ने जिला महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टर को दी चेतावनी, डाक्टर से मरीजो के लिखे रुपये वापस कराने का दिया आदेश

जौनपुर- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गत रात्रि जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिला वार्ड में मरीजों से बात कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। महिला वार्ड में बेड नंबर एक पर भर्ती रागिनी सिंह ग्राम रतासर पोस्ट बहरीपुर जौनपुर द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी डॉक्टर द्वारा रुपए 872 की दवा बाहर से लिखी गई इसी प्रकार बेड नंबर दो पर भर्ती कलावती ग्राम दुगोली विकासखंड सिकरारा को रूपए 2500 की बाहर से दवा लिखी गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए  चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिस डॉक्टर द्वारा  बाहर की दवा लिखी गयी है उसके द्वारा मरीजों को पैसा वापस किया जाए । उन्होंने कहा कि जो भी डाक्टर बाहर की दवा लिखेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  जिलाधिकारी ने मरीजों के  तामीरदारो के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में अलाव जलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा शौचालय में गंदगी को  देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए।

ठंड को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से लेकर डिग्री कालेज तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल रहेंगे बन्द-दिनेश कुमार सिंह डीएम जौनपुर

जौनपुर- वर्तमान में ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने 29 दिसंबर तक नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक सभी विद्यालय व डिग्री डिग्री कॉलेज चाहे प्राइवेट है या सरकारी हो व प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
      बता दें कि  29 दिसंबर को  जनपद के सभी नर्सरी आंगनवाड़ी केंद्र  व कक्षा 1 लेकर डिग्री कालेज  के सभी  सरकारी व गैर सरकारी  विद्यालय रहेंगे बंद।
  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से  आदेश दिया है, उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 27 दिसम्बर तक रहेंगे बन्द-डीएम जौनपुर

जौनपुर- अत्यधिक ठंड बढ़ने से डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने कक्षा से 1 लेकर 8 तक के सभी स्कूल 26 व 27 दिसम्बर तक रहेंगे बन्द।

एक्सिस बैंक लूट का मास्टर माइंड सचिन बिंद पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस लगातार दे रही आरोपी के ठिकाने ओढ़ दबिश,जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

जौनपुर पुलिस नें फरार चल रहे शातिर लूटेरे की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया श्री अशोक कुमार,पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर अभियुक्त सचिन बिन्द पुत्र मुन्नालाल बिन्द निवासी कटाहित थाना मछलीशहर जौनपुर की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया है। उक्त अभियुक्त थाना मछलीशहर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 413/19 धारा 392/411 भादवि में प्रकाश में आया है एवं फरार चल रहा है। शातिर अभियुक्त के विरुद्ध गुजरात राज्य सहित जौनपुर के विभिन्न थानों में 10 मुकदमें पंजीकृत हैं जिसकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थल पर लगातार दबिश दी जा रही है किन्तु अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है।
  • सचिन बिन्द का आपराधिक इतिहास-
  • 1. मु0अ0सं0 212/18 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर।
  • 2. मु0अ0सं0 908/17 धारा 392 भादवि थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
  • 3. मु0अ0सं0 790/17 धारा 419/420/467/468/471/307/41/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुजानगंज जौनपुर।
  • 4. मु0अ0सं0 1002/17 धारा 307/394 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर ।
  • 5. मु0अ0सं0 724/17 धारा 41/41 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर ।
  • 6. मु0अ0सं0 852/17 धारा 302 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर।
  • 7. मु0अ0सं0 21/19 धारा 392 भादवि थाना कलोल तालुका गुजरात।
  • 8. मु0अ0सं0 998/17 धारा 394/411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
  • 9. मु0अ0सं0 64/19 धारा 392/511/114/393/135/25(1) (बी) (ए)/27(2) भादवि गांधीनगर गुजरात।
  • 10. मु0अ0सं0 50/19 धारा 307/279/114/135/25(1)(बी)(ए)/27(2) भादवि करी गुजरात ।

50 हजार रुपये का इनामिया राय साहब यादव पुलिस की गोली से घायल,एक सिपाही भी हुआ घायल, पुर्वांचल में करीब 18 मामलों में था वांछित

जौनपुर -एसपी जौनपुर ने जब से जिले की कमान संभाली तब से जिले का क्राइम का ग्राफ बढ़ा हुआ था जिसको सुधारने के लिए एसपी ने अपने मातहतों को कमर कसने और अपराधियों को धर पकड़ के लिए लगातार टीम गठित कर चक्रमण कर रही थी ,तभी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के समीप जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि आज़मगढ़ के बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, हमले स्थानीय थाने में तैनात सिपाही संजय यादव गोली से घायल हो गया ।
  बता दें कि जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के समीप बीती देर रात आजमगढ़,गोरखपुर, जौनपुर, गाजीपुर व पुर्वांचल में करीब 18 मामलों में 50 हजार का इनामिया वांछित अपराधी था राय साहब यादव,मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ घायल आरोपी बदमाश,एक आरोपी पुलिस को चकमा देने में रहा सफल, आज़मगढ़ के कप्तानगंज में डकैती में 4 माह से पुलिस को दे रहा था चकमा, सरायख्वाजा,लाइनबाजार व क्राइम ब्रांच पुलिस की सयुक्त टीम के साथ हुआ मुठभेड़, एक सिपाही भी बदमाश की गोली से हुआ घायल, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के समीप हुआ मुठभेड़।

नौपेड़वा मंडल अध्यक्ष का हुआ स्वागत

जौनपुर/नौपेड़वा : नवनियुक्त भाजपा  मंडल अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह  का रविवार को नौपेड़वा बाजार  में डॉ०मनोज मिश्रा के आवास पर  स्वागत किया गया।  मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पार्टी को मजबूत करना है।इस दौरान डॉ अरविंद मिश्रा,  अशोक जायसवाल ,अजय निगम ,सुभम मिश्रा ,अभिनय सिंह ,आशीष जायसवाल, सभाजीत मौर्य, रितेश सिंह ,राजेंद्र यादव, सहित क्षेत्र के तमाम भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

खेल से आपसी सौहार्द को मिलता है बढ़ावा: श्याम सिंह यादव

जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र  के नौपेड़वा बाजार में स्थित श्री यादवेश इण्टर कॉलेज के मैदान में रविवार को यादवेश क्रिक्रेट कप 35 वां वर्ष का शुभारंभ सांसद श्यामसिंह यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मैच गाजीपुर बनाम वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी विजयी रहा।

मैच के शुभारंभ पश्चात सासंद द्वारा एक-एक खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें लोग लोग जाति-पाति से ऊपर उठकर समभाव का ध्यान रखते है। उद्घाटन मैच में टॉस वाराणसी ने जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। विक्रम 8 छक्के 4 चौको की मदद से 86 रन बनाये। गेंदबाजी में गाजीपुर के आमिर ने दो विकेट चटकाए। जवाब में गाजीपुर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 90 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच विक्रम रहे। मैच के अम्पायर मोहम्मद इम्तियाज व आशीष रहे। कमेंट्री मंगल यादव दीपक यादव व स्कोरर विकास यादव ने किया। इस दौरान सेवानिवृत्त बीडीओ धर्मराज यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव, इंद्रपाल यादव, ब्रह्मदत्त यादव, विकास यादव प्रबन्धक, रिंकू निगम, अम्बरीश यादव, विमल यादव, पत्रकार अभिनय सिंह, अजय गौतम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

23 दिसम्बर से जिले के प्राथमिक विद्यालय से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे-डीएम जौनपुर

जौनपुर-डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए 23 दिसम्बर से आंगनबाड़ी केंद्र और सभी विद्यालय खुलेंगे केवल समय में परिवर्तन रहेगा ।चाहे आंगनबाड़ी केंद्र हो और चाहे विद्यालय हो 10:00 बजे से ही खुलेंगे। प्राइमरी और जूनियर स्कूल का टाइम 10:00 से 3:00 तक का रहेगा। हाई स्कूल इंटरमीडिएट के विद्यालय भी 10:00 बजे से खुलेंगे।

श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा जिले में गरीबी।के लिए किया गया अलाव व्यवस्था

जौनपुर- श्री सर्वेश्वरी समूह धार्मिक संस्था के साथ साथ सामाजिक संस्था भी है अघोरेश्वर महाप्रभु ने मानव हितार्थ के लिए 1976में 19सूत्रीय कार्यक्रम प्रतिपादित किये जिसके अन्तर्गत पर्यावरण प्रदूषण दूर करने हेतु वृक्षारोपण, सुदूर अंचलों में गरीब असहायों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर, गर्मी में राहगीरों हेतु शीतल जल की व्यवस्था करना, दहेजरहित विवाह संपादित करना, गरीब असहायों के कुशाग्र बच्चों को गोंद लेकर उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना जैसे प्रमुख कार्य समाज से मिले हुए भीख से यह व्यवस्था गरीब, असहायों, निराश्रित लोगों के बीच यह कार्यक्रम चलाया जाता है 
       जैसा की विदित हो कि श्री सर्वेश्वरी समूह पांच लाख़ से अधिक कुष्ठ रोगियों को आयुर्वेदिक पद्धति से ठीक करके गिनेज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज है ,वर्तमान पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम जी के नेतृत्व में आज उसी कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जनमानस के भीषण ठंड को देखते हुए कन्हईपुर रेलवे क्रॉसिंग एवं रोडवेज पर अलाव की व्यवस्था किया गया जैसा कि विदित हो कि कलेक्ट्रेट जौनपुर कचहरी के पूर्वी द्वार के सामने पहले से ही अलाव जल रहा है 
      उक्त अवसर पर बोलते हुए शाखा मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए शहर में अन्य उचित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था किया जायेगा
      उक्त अवसर पर ओमप्रकाश  सिंह (मंत्री)अरविंद गिरीश सिह,तेजप्रताप  समरजीत सिंह, राना प्रताप,अश्वनी कुमार सिंह ,शशिकान्त दूबे  अनिल गुप्ता , संजय सिंह,विकास, फुन्नन, आदि उपस्थित रहे

जनपद के सभी स्कूल,डिग्री कालेज व विश्विद्यालय 21 व 22 दिसम्बर को रहेंगे बन्द- डीएम जौनपुर


जौनपुर- शासन के निर्देश व जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह के निर्देश  पर जनपद के सभी विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज भी 21 व 22 दिसम्बर को पूर्ण रूप से रहेंगे बन्द-
    बता दें कि देर शाम जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कक्षा से 1 लेकर 12 तक के स्कूलों को पहले ही बन्द करा चुके है,लेकिन देर शाम शासन के निर्देश पर जिले के सभी डिग्री कालेज व विश्विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया।

जौनपुर में डीएम और एसपी की सुझ-बुझ से जिले की गंगा जमुनी तहजीब रही कायम,पुलिस ने जिले के माहौल बिगाड़ने वाले 14 नामजद व 125 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर- सीएए व एनआरसी को लेकर आज जौनपुर जिले में उपद्रवियों ने जिले की फिजा खराब करने की प्रयास किया लेकिन जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह व एसपी जौनपुर अशोक कुमार ने बड़ी ही सूझ बूझ से विरोध प्रदर्शन व बवाल को बढ़ने से रोक दिया, दोनों अधिकारियों ने जिले की गंगा जमुनी के मिशाल को आज भी कायम रखा,इस कामयाबी में सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह,शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय,इंस्पेक्टर लाइनबाजार संजीव मिश्रा,महिला थानाध्यक्ष तारावती सहित हजारों पुरुष व महिला सिपाहियों ने अहम भूमिका निभाई ।
    बता दें कि आज नगर के सिटी कोतवालीजिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी आज जुमे की नमाज के बाद अटाला मस्जिद व बड़ी मस्जिद से हजारो की संख्या में वर्ग विशेष समुदाय के लोगों ने सड़क पर निकल कर सरकार विरोधी नारे,विरोध प्रदर्शन और आलमगंज में किया पथराव,सिटी कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने 14 नामजद और लगभग सवा सौ अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में किया गया मुकदमा दर्ज।

जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 22 दिसम्बर तक रहेंगे बन्द-डीएम जौनपुर

जौनपुर-जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ठंड को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीआईओएस को दिशा निर्देश,जिले में  कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 22 दिसम्बर तक रहेंगे बन्द।

स्पीड लिमिट डिवाइस लगने से सड़क हादसों में आयेगी कमी-उदयवीर सिंह एआरटीओ


जौनपुर- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने ब0आताया कि  भारतवर्ष में जितना लोग किसी एक बीमारी से नहीं मरते, उससे कहीं ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में असमय मर जाते हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं के पीछे कई कारण होते हैं। बिना लाइसेंस के नई उम्र के नौजवानों द्वारा तेजी से वाहन चलाने, वाहन को निर्धारित गति से अधिक गति पर चलाना, चार पहिया वाहन बिना बेल्ट लगाये चलाना, दोपहिया वाहन बिना हेलमेट के चलाना, यातायात नियमों के संकेतको का ध्यान न देना,  चौराहों एवं सड़कों पर गलत दिशा एवं गति सीमा से अधिक गति में चलाना, नशीले पदार्थों का प्रयोग कर वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करना, वाहन चलाते समय वार्तालाप करने, लापरवाही व असावधानी से वाहन चलाना, वाहनों के कलपुर्जों को सही न रखना आदि सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण होते हैं।

उन्होेने बताया कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भारत सरकार के केन्द्रीय मोटरयान नियमावली को प्रदेश में गम्भीरतापूर्वक लागू कराते हुए सुरक्षात्मक उपाय किये हैं। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर चालक को बेल्ट एवं हेलमेट , वाहनों को चलाते समय ड्राइविंग नियमों का पालन कराने के लिए लगातर हर चौराहों, सड़कों पर चेकिंग की जा रही है। वाहनों की चेकिंग अभियान का परिणाम है कि हर दोपहिया, चार पहिया वाहन चलाने वाला चालक यातायात नियमों का पालन करने लगा है। प्रदेश में वाहनों के चेकिंग अभियान की कड़ाई और जुर्माने,चालान के डर से वाहन स्वामियों, चालकों में जागरूकता आई है, लोग यातायात नियमों, मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों को अपनाते हुए सुरक्षात्मक यात्रा करने में सुकून महसूस कर रहे हैं।
          प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम में दिये गये प्राविधान के तहत समस्त व्यावसायिक वाहनों में गति नियंत्रक उपकरण (स्पीड लिमिट डिवाइस) लगाने की नीति लागू की है। यह गति नियंत्रक उपकरण वाहन निर्माता कम्पनी या डीलर के स्तर पर वाहनों में लगाया जा रहा है। इसके लिए एनआईसी द्वारा विकसित स्पीड लिमिट डिवाइस पोर्टल पर विनिर्माताओं, डीलरों तथा पंजीयन अधिकारी का यूजर रजिस्ट्रेशन करते हुए डिवाइस लगाई जाती है। इस उपकरण के लग जाने से ड्राइवर अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे और वाहन को नियंत्रित गति से ही चलायेंगे। सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने रोडवेज की बसों में ड्राइवरों को नींद से जगाने के लिए डिवाइस लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। इससे रोडवेज की बसों में रात्रि की यात्रा सुरक्षित होगी। यह डिवाइस चालक को नींद आने पर अलार्म बजाकर जगायेगी, साथ ही यात्रियों को भी यात्रा करने में सुरक्षा महसूस होगी। प्रदेश सरकार सड़कों पर वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के हर तरह के उपाय करते हुए लोगों में जागरूकता ला रही है। सुरक्षात्मक उपायों से सड़क हादसों में कमी भी आ रही है।

ठंड को देखते हुए डीएम जौनपुर ने 20 दिसम्बर तक इंटरमीडिएट तक सभी विद्यालय बन्द

जौनपुर- जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिले में कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए कक्षा एक से लेकर इण्टर तक के स्कूल 20 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों, डीआईओएस व समस्त प्रधानाचार्यो को इस को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही - जिलाधिकारी

जौनपुर-  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा नागरिकता संशोधन अधीनियम 2019 के मद्देनजर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मदरसा अरबिया रियाजुल उलुम, गुरैनी, खेतासराय एवं बड़ी मस्जिद जौनपुर का भ्रमण किया तथा अधीनियम के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस अधीनियम से किसी का अहित नही होगा, इससे किसी की नागरिकता नही जायेगी। अधीनियम के विषय में किसी भी प्रकार के भ्रम अथवा अफवाह पर ध्यान न दे। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने डा. शकील के साथ पेश इमामशाही इर्दगाह मो0 जफर अहमद सिद्दीकी, पेश इमाम अटाला मस्जिद फारुख रब्बानी के आवास पर मुलाकात कर जिलें आपसी भाई-चारा एवं सौहार्द कायम रखने में सहयोग करने की अपील की। जिस पर सभी लोगों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद जौनपुर शान्ति प्रिय जिला है यहा पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही होने दी जायेगी।
            जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में शान्ति समितियों की बैठक की जा रही है साथ ही सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही हैं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
                                                                ---

शिक्षक नेता रमेश सिंह के भतीजे अरुण सिंह की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत,जिले में शोक की लहर

जौनपुर। आज उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह के भतीजे व जी माउंट लिट्रा स्कूल जौनपुर के प्रबंध निदेशक अरविन्द सिंह के भाई नेहरू इण्टर कालेज कुंवरदा के लिपिक अरूण सिंह का आज भोर में इलाज के दरम्यान वाराणसी के एक निजी हास्पिटल में निधन हो गया। उनके मौत की खबर मिलते ही शिक्षा जगत समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आज दोपहर में स्व0 सिंह का नगर के राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ , पूर्वाचंल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ समेत जिले के हर तबके लोग उनके पैतृक आवास पिलखिनी और राम घाट पर पहुंचकर अंतिम विदाई देने के साथ ही शोक संवेदना प्रकट किया

डीएम जौनपुर ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए 19 दिसम्बर तक कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बन्द करने का दिया आदेश

जौनपुर-डीएम का दिनेश कुमार सिंह का आदेश अत्यधिक ठंड को देखते हुए कल 18 दिसंबर व 19 दिसंबर को नर्सरी व कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय बंद रहेंगे ।सभी प्राइवेट विद्यालय हो या सरकारी विद्यालय रहेंगे बन्द।
    बता दें ने डीएम ने बीएसए को यह आदेश सुनिश्चित कराने का दिया आदेश,ठंड को देखते हुए कक्षा से 1 से 8 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बन्द रहेंगे,डीएम ने बीएसए के माध्यम से सभी खण्ड शिक्षाधिकारी को आदेश को सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।

जिले की महिला डॉक्टर अपने नजदीकी सीएसी पीएससी पर कम से कम एक दिन का समय गरीब महिला मरीजों को दें- हरेंद्र प्रताप सिंह विधायक जफराबाद

जौनपुर-गाइनकोलॉजिक सोसाइटी के स्थापना दिवस समारोह दिनांक 15/12/2019 को उत्सव मोटल में आयोजित किया गया ,जिसमे बतौर मुख्य अथिति डा0मंजू वर्मा(पूर्व विभागाध्यक्ष मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज) विशिष्ट अतिथि विधायक जफराबाद डा0 हरेंद्र प्रताप सिंह एवं सीएमओ डा0 रामजी पांडेय थे।
    बता दें आयोजन सोसाइटी की अध्यक्षता डा0शुभा सिंह के नेतृत्व में हुआ एवं कार्यक्रम का संचालन सचिव डा0अम्बर खान ने किया।
       इस कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ0एन0 के0सिंह,डॉ0सचिव डॉ0जाफरी,सोसाइटी के पदाधिकारी डॉ0कुमुद शर्मा,डॉ0पी0सिंह, डॉ0शकुंतला, डॉ0मधु शारदा, डॉ0अंजू, डॉ0शैली,डॉ स्मिता श्रीवास्तव, का विशेष योगदान रहा,इस कार्यक्रम में जिले के सभी संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
     इस कार्यक्रम में बोलते हुए जफराबाद विधायक डा0 हरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी महिला डॉक्टरों से अपील की है सभी लोग महीने में एक दिन 2-4 घण्टे अपने करीबी सीएसी या पीएससी पर अपना समय दें,जिससे गरीबो की सेवा भी हो जाये और सरकार की मदद भी हो सके, क्योकि सरकार के पास इतनी जनसंख्या पर डॉक्टरों की कमी है और उन्होंने ने कहा कि हमे पूरे प्रदेश में जौनपुर का डाक्टर होने पर गर्व महसूस होता है और यहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी अन्य जनपदों से सस्ती है।
      कार्यक्रम में सीएमओ ने जनपद के डॉक्टरों से अपील की आप कृपया डिलेवरी के मरीजों को आप अपनी सलाह दें व दवा दें उसके बाद उनको नजदीकी सीएससी व पीएससी केंद्र पर उनको जाने की सलाह दे जिससे उनको सरकार द्वारा डिलेवरी पर मिलने वाला सरकारी सहायता रुपया 5 हजार तीन किस्तों में दिया जा रहा है।

डीएम ने ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 15 दिसम्बर तक रहेंगे बन्द

जौनपुर-डीएम का दिनेश कुमार सिंह का आदेश बारिश व ठंड को देखते हुए कल 14 दिसंबर व 15 दिसंबर को नर्सरी व कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालय बंद रहेंगे ।सभी प्राइवेट विद्यालय हो या सरकारी विद्यालय रहेंगे बन्द।
    बता दें ने डीएम ने बीएसए को यह आदेश सुनिश्चित कराने का दिया आदेश,ठंड को देखते हुए कक्षा से 1 से 8 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बन्द रहेंगे,डीएम ने बीएसए के माध्यम से सभी खण्ड शिक्षाधिकारी को आदेश को सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।

ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर खाई में पलटा, ट्रैक्टर सवार की मौत

जौनपुर-जिले के बक्शा थाना हाइवे बाईपास के समीप सोमवार की रात्रि ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर खाई में पलट गया। उधर खाई की तरफ लटक रहे ट्रक को देखने के लिए मंगलवार की सुबह लोगो की भीड़ लगी रही। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर कोइरीडीहा निवासी जितेन्द्र कुमार अपने ट्रैक्टर के पीछे धान कुटाई मशीन को लेकर नौपेड़वा से धान की कुटाई कर वापस जौनपुर की तरफ जा रहा था। रात्रि करीब दस बक्शा थाना निर्माणाधीन हाइवे बाईपास के पास ट्रैक्टर चालक जितेन्द्र ट्रैक्टर खड़ी कर लघुशंका कर रहा था ट्रैक्टर पर मजदूर सत्यदेव 32 वर्ष बैठा हुआ था। उसी समय पीछे से तेजगति से जा रही खाद्य एवं रसद विभाग की ट्रक चालक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर खाई में पलट गया जबकि ट्रक लटक गया। मौके पर सत्यदेव की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक बबलू निवासी जलालपुर सरायख्वाजा घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष शशिचन्द चौधरी पुलिसकर्मियों संग पहुँच घटना की जानकारी लेते हुए बचाव कार्य में जुट गए। सुबह पहुँचे परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुरानी पेंशन एवं प्रेरणा ऐप के विरोध सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 दिसंबर को होगा विशाल धरना-अमित सिंह

जौनपुर- पुरानी पेंशन बहाली एवं प्रेरणा ऐप के विरोध सहित 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।
      धरने को सफल बनाने के लिए जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपदीय प्रतिनिधिमंडल की एक टीम ने धर्मापुर, मुफ्तीगंज, केराकत एवं डोभी ब्लाक में व्यापक जनसंपर्क किया।
     जनसंपर्क के दौरान जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने ब्लाक इकाई के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया और सुझाव दिया कि प्रत्येक ब्लाक में न्याय पंचायत स्तर पर टीम बनाकर शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में धरने में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें। 
जनसंपर्क के दौरान वहां उपस्थित सभी शिक्षकों से निवेदन किया कि 18 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर अपनी आवाज को बुलंद करिए।
   जनसंपर्क के दौरान सम्बंधित चारों ब्लाक के अध्यक्ष/मंत्री सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि 18 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित विशाल धरनना प्रदर्शन में शिक्षकों की ऐतिहासिक उपस्थिति होगी।
     जनसंपर्क के दौरान जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी धर्मापुर अध्यक्ष मुन्ना लाल यादव,मंत्री स्वतंत्र सरोज, मुफ्तीगंज अध्यक्ष सतीश पाठक,मंत्री रामकृपाल यादव,इन्दु प्रकाश ,संजय यादव, नीरज ,देवेश मिश्रा, शौरभ ,जियालाल,अरविंद यादव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, कमलेश  खटवानी,मोहम्मद शाहिद, शैलेन्द्र दुबे ,महेंद्र गुप्ता,अशीष सिंह,शशांक दुबे,अनिल सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अतुल सिंह, संतोष यादव,अरुणेन्द्र सिंह,कविता,सविता,रीना, केराकत अध्यक्ष संजय सिंह, मंत्री सुशील सिंह इंद्रसेन सिंह वीरेंद्र यादव विजय सिंह प्रदीप सिंह प्रवीण सिंह, डोभी अध्यक्ष आलोक सिंह शिक्षक नेता धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सरोज सिंह,संजय रघुवंशी अशोक सिंह धीरू सिंह संदीप भारती आदि ब्लाक शिक्षक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

एसओ खेतासराय ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

जौनपुर जिला पुलिस प्रमुख अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत के थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह अपने सहयोगी जवानों के साथ एक वारंटी को गिरफ्तार कर उसका चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया..l गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मुकदमा पंजीकृत रहा है..l
 गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार खेतासराय थाना क्षेत्र के रुदौली गांव का निवासी है.l

लूट के इरादे से ग्राहक सेवा केंद्र पर आये बदमाशो में दो को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले अन्य की तलाश जारी

जौनपर- जिले में पिछले डेढ़ महीने में सर्राफा व्यवसायी से डेढ़ करोड़ की लूट तो मछलीशहर में दिनदहाड़े बैंक लूट से लगातार जिले में क्राइम ग्राफ का ऊपर चढ़ रहा है और दूसरी तरफ नवागत एसपी ने बीती रात जिले का चार्ज लिया और सुबह होते होते बदमाशो ने इस दुःसाहसिक घटना को अंजाम दे दिया,यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े 3 की संख्या में पहुचे बदमाशों ने धावा बोलकर नये एसपी को सलामी देते हुए बदमाशो ने गुरुवार को एक बैंक संचालक पर ताबतोड़ गोलियां बरसाते हुए रूपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। मौके पर मौजूद जनता ने दिलेरी दिखाते हुए दो बदमाशो को पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। इस गोलीबारी के वारदात में बैंक संचालक को तीन गोलियां लगी है। उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। 
बता दें कि जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी 32 वर्षीय अखिलेश यादव  यूनियन बैंक आफ इंडिया के बंग्राकी केन्द्र को काफी दिनों से चलाता है। रोज की तरह गुरुवार की सुबह वह दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहा था। उसी समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और लूट का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोली मार दी और वहां रखी नगदी लेकर नियार के रास्ते वाराणसी की ओर भागने लगे। शोर सुनकर लोगों ने पीछा किया और दो बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों की जबरदस्त पिटाई भी की।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के डर से बदमाशों को एक कक्ष में बंद कर दिया। बाद में उसे अपने साथ ले गई। इधर घायल बैंक संचालक को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया  गया है।
इस मामले पर एसपी सिटी अनिल कुमार पाण्डेय ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि चंदवक थाना क्षेत्र पतरही पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दिया है। ग्रामीणो के सहयोग से पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार करने के बाद जांच पड़ताल कर रही है।  कितने की लूट हुई इसका कोई आकड़ा नही बता पाये है।

बदमाशो ने नवागत पुलिस अधीक्षक को दी सलामी,ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को बदमाशो ने मारी गोली, चदन्वक क्षेत्र में तड़तड़ाहट गोलियां

जौनपुर - नवागत  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तृतीय को अपराधियों ने सलामी देते हुए थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर बाजार में  बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के  संचालक अखिलेश यादव पुत्र हंसराज यादव को  गोलियों से छलनी कर दिया है । घायल को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया है । हलांकि इस घटना में शामिल अपराधियों का पीछा कर दो बदमाशो को पकड़ लिया है जो पुलिस हिरासत में है ।
 मिली जानकारी के अनुसार आज 5 दिसम्बर की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक अखिलेश यादव जैसे ही अपना कार्यकाल खोल रहे थे कि उसी समय चार की  संख्या में बदमाश ग्राहक सेवा केन्द्र को लूटने की नीयत से धावा बोल दिया और ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक अखिलेश यादव को तड़ातड़ पांच गोलियां मारा  जिससे अखिलेश बुरी तरह से घायल होकर तड़पना लगा  बदमाश ग्राहक सेवा केन्द्र को लूट पाते तब गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर बड़ी संख्या में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बदमाशो को दौड़ा लिया  दो बदमाशो को पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल रहे ।
यहाँ बतादे कि की  जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जी  4 दिसम्बर 2019 की रात्रि को जिले में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया और 5 दिसम्बर 2019 की सुबह करीब 10 बजे के आसपास हौसला बुलन्द बदमाशो ने घटना को अंजाम दे दिया ।
मालूम हो कि जनपद में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात रहे रबि शंकर छबि का सरकार ने इस लिए स्थानांतरित कर दिया कि  जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया था । अब सवाल उठता है कि क्या एसपी बदलने से अपराध रूक गया । नये एसपी को सलामी देते हुए अपराधियों ने दिन-दहाड़े  लूट का प्रयास किया और गोलियां भी चलाया है,घटना की सूचना पर एसपी सहित मंडल के पुलिस अधिकारी एडीजी तक घटना स्थल पर पहुंचे है।

पत्नी से तलाक व घर जमाई बनने के डर से युवक ने एक होटल में की आत्महत्या,सांस की प्रताड़ना को सुसाइड नोट में लिखा कारण,

जौनपुर- कहा गया ससुराल में घर जमाई बनाना ना मंजूर व पत्नी व बेटी से दूर रहने के सदमे ने आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया,तो ससुराल में बार पत्नी को सांस द्वरा बुलाने व ससुराल में रहने को मजबूर करने वाली सांस प्रमिला को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है और मेरी पत्नी की दूसरी शादी करने को मजबूर कर रही है मेरी सांस, में अपनी पत्नी जूही और सिद्दी के बैगर नही जी सकता है इस लिए मै आज आत्महत्या करने को मजबूर कर रही मेरी सांस प्रमिला।आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में एक युवक का शव मोफलर के सहारे पंखे से लटकता हुआ मिला,सूचना पर पहुची पुलिस ने दरवाजा को तोड़ा और शव को फॉरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल अभी परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है।
वीओ-जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र में स्थित वैभव होटल के कमरा न0 42 में मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम सिद्धार्थ श्रीवास्तव पुत्र राकेश श्रीवास्तव नामक चोलापुर वारणसी  युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया,घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह मौके पर पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई,फॉरेंसिक टीम व डॉग स्कवायड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है फिलहाल पुलिस की प्रथम जांच में मामला हैंगिग प्रतीत हो रहा है,शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बक्शा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व अश्लील हरकत करने वाला वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जौनपुर- पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ सदर के प्रवेक्षण मे अपराध व अपराधियों के रोकथाम मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम दिनांक 03/12/19 को थाना  बक्शा कि टीम द्वारा मु0अ0स0 485/19 धारा 504/506/354ख भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट  थाना बक्शा जनपद जौनपुर  का वांछित अभियुक्त 1.कृष्ण कुमार यादव पुत्र साकेन्द्र यादव ग्राम उत्तरपट्टी थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0स0-485/19 धारा 504/506/354ख भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना बक्सा जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.कृष्ण कुमार यादव पुत्र साकेन्द्र यादव ग्राम उत्तरपट्टी थाना बक्शा जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 हरिश्चन्द राव, थाना बक्सा जनपद जौनपुर।
2. का0 समीर कुमार थाना बक्सा जनपद जौनपुर।

नगर के एक स्कूल में फूड फेस्टिवल का हुआआयोजन

जौनपुर- मछलीशहर  नगर के शाही रोड फूलखा निकट हनुमान मुर्ती के पास लाॅयल वन्डर स्कूल मे फूड फैस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमे 18 प्रकार के नास्ता जूनियर छात्र व छात्राओ ने  बनाया था जिसे खाने के लिए 10 रुपया से 40 रुपया तक का कूपन रखा गया था कूपन के जरिये 18 प्रकार के फूड को बच्चो ने बिक्री किया  
जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर रफीक फारुकी, जेई अवधेश कुमार , रहे
डा रफीक फारूकी मछलीशहर ने फीता काट के सभी स्टालो शुभारंभ किये
जिसमे छात्र व छात्रो के परिजन व क्षेत्रवासियो ने स्कूल मे पहुच के सभी बनाये हुए नास्तो का टेस्ट लिये छात्र व छात्रो ने अपने हाथ का  जादू दिखाया जिसने भी नास्ते का टेस्ट लिया वो सभी तारीफ कर रहे थे कि इतने छोटे छोटे बच्चो ने इतना स्वादिस्ट नास्ता बानाया कि जो खाए वो अंगुली चाटता रह जाए
लाॅयल वंडर स्कूल के डारेक्टर एजाज़ खान ने  सभी छात्र छात्राओ को जो स्वादिस्ट नाश्ता बनाए थे सभी की खूब तारीफ की
इस मौके पर दानिश खान राहुल गौतम अनिल पांडेय अभिषेक सिंह हाफ़िज़ नियामत व अन्य काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना 18 दिसम्बर को

जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली एवं प्रेरणा ऐप के विरोध सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 18 दिसम्बर दिन बुधवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर होगा। इस आशय की जानकारी संघ के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने समस्त शिक्षकों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

चलती ट्रेन से युवक युवती ने लगाई छलांग,दोनों की हालत गम्भीर जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

जौनपुर - जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालगंज रेलवे स्टेशन के समीप  मंगलवार  लगभग 12 बजे दिन में एक युवक एवं युवती ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए  हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दें कि जिले के मुख्यालय की तरफ से वाराणसी जा रही ट्रेन बेगमपुरा जैसे ही जलालगंज रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची थी कि दोनो ट्रेन से कूद गए युवक रेलवे  ट्रैक के बगल में लगे खंभे से जा टकराया और युवती जमीन पर गिर गई स्थानीय लोगों की सूचना  के बाद  मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस  घायलवास्था में  दोनों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले आयी। युवक पवन सोनकर 24 वर्ष    सुख्खीपुर युवती नरगिस 22 वर्ष  सिपाह जौनपुर निवासी बताए जा रहे हैं।

धूम धाम से मनाई गई राजेन्द्र प्रसाद की जयंती

जौनपुर-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में चित्रगुप्त धर्मशाला रुहट्टा में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रशाद की जयंती धूम धाम से मनाई गयी । समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया ने किया ।जयंती विचार गोष्ठी में दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष व महासभा के सरंक्षक  आमोद सिन्हा ने  कहा कि   देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए यूं तो तमाम वीर सपूतों ने अपना अमूल्य योगदान दिया, लेकिन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई ।
महासभा के सरंक्षक डॉ मनमोहन श्रीवास्तव व रचनाकार बजरंग प्रशाद श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद ने कई बार जेल काटी और देश के स्वतंत्र होने पर देश के प्रथम राष्ट्रपति पद का सौभाग्य हासिल किया। जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव ने उनके जीवनी पे प्रकाश डालते हुए कहा कि  भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे  । उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया था जिसकी परिणति 26 जनवरी 1950 को भारत के एक गणतंत्र के रूप में हुई थी।
इसी कड़ी में जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया ने कहा कि  डॉ साहब को भारत का प्रथम राष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त हुआ था। राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने स्वाधीन भारत में केन्द्रीय मन्त्री के रूप में भी कुछ समय के लिए काम किया था। पूरे देश में अत्यन्त लोकप्रिय होने के कारण उन्हें राजेन्द्र बाबू या देशरत्न कहकर पुकारा जाता था।इसी कड़ी में कई वक्ताओं ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जीवनी पे प्रकाश डाला । कार्यक्रम मे कार्यक्रम सयोंजक नीरज श्रीवास्तव ,सिंटू , विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक , जिलामीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव ,  , अमित श्रीवास्तव औरही ,सौरभ श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव , अनीश श्रीवास्तव , सुलभ श्रीवास्तव , महिला जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव , प्रियम्बदा  तिवारी, संदीप कुमार ,दीपक  मिश्रा दीपू आदि लोग उपस्थित रहे ।

अशोक कुमार होंगे जौनपुर के नवागत पुलिस कप्तान,ध्वस्त हुई कानून व्यवस्था को पटरी पर लाना होगी चुनौती

लखनऊ योगी सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें से जौनपुर के नवागत पुलिस कप्तान अशोक कुमार 2007 बैच के आईएएस है, इनका गृह जनपद हाथरस (उ0प्र0)है एमए, एलएलबी की परीक्षा इन्होंने उत्तीर्ण की है,इसके पूर्व में बरेली जनपद में एसपी आरए के पद पर रहे है।
     बता दें एक माह में जिले का क्राइम ग्राफ बढ़ गया है लगातार सर्राफा व्यावसायी से करोड़ो की लूट तो उसके बाद मछलीशहर में बैंक लूट का खुलासा न हो पाने के कारण रवि शंकर छवि का तबादला किया गया है इनको अब 1090 महिला हेल्प लाइन लखनऊ में नई तैनाती दी गयी है।

पुर्वांचल विश्विद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुँची महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

जौनपुर-वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्विद्यालय के 23 वे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची, यूपी के महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुँची,कुलाधिपति गोल्डमेडल धारको को देंगी मेडल। मुख्यअतिथि के तौर पर नव योगेन्द्र महराज करेंगे शिरकत।65 मेधावियों को दिया जायेगा गोल्ड मेडल। 121 शोधार्थियो को पीएचडी की उपाधि दी जायेगी।आज  आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह।वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है समारोह।

श्री राजपूत करणी सेना ने जौनपुर से भरी हुंकार,राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान,अयोध्या में श्री राममंदिर में प्रथम ईंट व श्रीराम की प्रतिमा में सोने की मुकुट देने का किया ऐलान

जौनपुर- यूपी के जौनपुर में पहली बार श्री राजपूत करणी सेना ने पूर्वांचल में पहला कार्यक्रम किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी व यूपी के सीएम को सन्देश दिया कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम के मंदिर निर्माण के नींव में पहला चांदी की ईंट श्री राजपूत करणी सेना द्वारा दिया जायेगा और श्री राम का 251 मीटर की प्रतिमा का मुकुट हो जो सोने का होना चाहिए जो क्षत्रिय समाज द्वारा यानी कि श्री राजपूत करणी सेना द्वारा दिया जाएगा ।
 बता दें कि आज जिले के भारतीय महिला डिग्री कालेज के प्रांगण में श्री राजपूत करनी सेना द्वारा यूपी के पूर्वांचल में पहली बार क्षत्रियो को एकत्र करने के लिए श्री राजपूत करनी सेना के पुर्वांचल अध्यक्ष मुकेश सिंह द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह जो राजस्थान से चलकर आये जिन्होंने अयोध्या में मंदिर निर्माण में अपने श्री राजपूत करनी सेना द्वारा मंदिर निर्माण के लिये अपना योगदान देने के लिए हुंकार भरी।

जौनपुर प्रेस क्लब ने हैदराबाद में महिला डाक्टर के साथ घटित घटना की निन्दा,

जौनपुर । जौनपुर प्रेस क्लब की  मासिक बैठक जिलाध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की अध्यक्षता में हुई जिसमें क्लब को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने  अपने सुझाव दिए । इस बैठक में  तीन  नये सदस्यों क्रमशः आशीष पाण्डेय को मंत्री ,सुशील कुमार स्वामी को संगठन मंत्री  एवं  डा. लल्लन मौर्य को कार्यसमिति का सदस्य  का दायित्व दिया गया । इसके अलावा पत्रकारों की समस्याओ पर बिचार विमर्श किया गया । तहसील के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से लगातार सम्पर्क करके उनकी समस्याओं को जानने का दायित्व महामंत्री वीरेन्द्र मिश्रा विराट को दिया गया है ।
इसके साथ ही हैदराबाद में महिला डाक्टर प्रियंका रेड्डी  के साथ घटित घटना की कड़े शब्दों में निन्दा किया गया और दो मिनट का मौन रख कर मृत चिकित्सिका  डाक्टर रेड्डी  की आत्मा के  शान्ति के लिए  दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।
बैठक में अजय प्रताप पाल,  शम्भू नाथ सिंह कोषाध्यक्ष, राकेश कान्त पाण्डेय बिशेष आमंत्रित सदस्य,  बृजेश यदुबंशी उपाध्यक्ष, फूलचन्द यादव उपाध्यक्ष, आशीष पाण्डेय मंत्री, शुसील स्वामी एवं  दीपक सिंह रिन्कू संगठन मंत्री,  सहित अन्य पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किया । बैठक में लल्लन मौर्य, कमलेश, चन्दन जायसवाल, अश्वनी श्रीवास्तव, शशाकं दूबे, अजीत गिरी  श्री प्रकाश वर्मा, असलम परवेज, अवधेश तिवारी,  छोटेलाल सिंह, संजय गुप्ता,  नरेन्द्र कुमार गिरी  आदि बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन महामंत्री वीरेन्द्र मिश्रा विराट ने किया ।