Breaking News
भोजपुरी फिल्म जान तेरे नाम टू की शूटिंग देखने उमड़ी भीड़
मुम्बई से तड़सरा गांव पहुँची फिल्म यूनिट
जौनपुर जिले के बक्शा विकास खण्ड के तड़सरा गांव में शुक्रवार को भोजपुरी फिल्म जान तेरे नाम टू की शूटिंग शुरू हुई। चंपारण मूवी प्रजेंट्स मुम्बई की यूनिट की टीम के शूटिंग के लिए आने की सूचना पर सैकड़ो लोगों की भीड़ मौजूद रही। डायरेक्टर रमाकांत प्रसाद की मौजूदगी में शुरू हुई शूटिंग गढ़पति बप्पा मोरया की विधिवत पूजन के साथ शुरू हुई। फिल्म की शूटिंग के प्रथम दिन मंत्रोच्चार के बाद शूटिंग शुरू हुई। डायरेक्टर रमाकांत प्रसाद ने बताया कि फिल्म की कहानी पूरी तरह गांव गिराव की है। फिल्म में हीरोइन संजना शर्मा बड़े घर की बेटी है जबकि हीरो राजा यादव गरीब परिवार से है। गैर जातीय राजा संजना को बेइंतहा प्यार करता है असफल होने पर एक दिन उसे गोली मार देता है। घायल संजना बच जाती है। बदले की भावना से हीरोइन संजना भी उसे गोली मार घायल कर देती है। उस दौरान उसे पता चलता है राजा अपनी एक किडनी देकर मेरी जान बचाई थी तो वह राजा को दिल दे बैठती है। फिर दोनों परिवान आड़े आ जाते है। फिल्म में विलेन की भूमिका में संजय पाण्डेय, रतन, मुखलाल, रूपा सिंह, खुशी शर्मा, अशोक शर्मा, फाइट मास्टर प्रदीप खटका एवं सह डायरेक्टर सरोज पण्डित मौजूद रहे। इस दौरान महेन्द्र यादव, आरपी यादव, सुमित सिंह, अभिनय सिंह, रिंकू निगम, जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
जौनपुर जिले के बक्शा विकास खण्ड के तड़सरा गांव में शुक्रवार को भोजपुरी फिल्म जान तेरे नाम टू की शूटिंग शुरू हुई। चंपारण मूवी प्रजेंट्स मुम्बई की यूनिट की टीम के शूटिंग के लिए आने की सूचना पर सैकड़ो लोगों की भीड़ मौजूद रही। डायरेक्टर रमाकांत प्रसाद की मौजूदगी में शुरू हुई शूटिंग गढ़पति बप्पा मोरया की विधिवत पूजन के साथ शुरू हुई। फिल्म की शूटिंग के प्रथम दिन मंत्रोच्चार के बाद शूटिंग शुरू हुई। डायरेक्टर रमाकांत प्रसाद ने बताया कि फिल्म की कहानी पूरी तरह गांव गिराव की है। फिल्म में हीरोइन संजना शर्मा बड़े घर की बेटी है जबकि हीरो राजा यादव गरीब परिवार से है। गैर जातीय राजा संजना को बेइंतहा प्यार करता है असफल होने पर एक दिन उसे गोली मार देता है। घायल संजना बच जाती है। बदले की भावना से हीरोइन संजना भी उसे गोली मार घायल कर देती है। उस दौरान उसे पता चलता है राजा अपनी एक किडनी देकर मेरी जान बचाई थी तो वह राजा को दिल दे बैठती है। फिर दोनों परिवान आड़े आ जाते है। फिल्म में विलेन की भूमिका में संजय पाण्डेय, रतन, मुखलाल, रूपा सिंह, खुशी शर्मा, अशोक शर्मा, फाइट मास्टर प्रदीप खटका एवं सह डायरेक्टर सरोज पण्डित मौजूद रहे। इस दौरान महेन्द्र यादव, आरपी यादव, सुमित सिंह, अभिनय सिंह, रिंकू निगम, जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
लखनऊ सचिव परिवहन राजेश सिंह ने की बड़ी कार्रवाई पांच एआरटीओ निलंबित
लखनऊ- कन्नौज में स्लीपर बस में आग लगने की घटना को लेकर कार्रवाई हुई है संजय झा एआरटीओ कन्नौज
एआरटीओ मो.हसीब वर्तमान तैनाती हमीरपुर फिटनेस देने में लापरवाही और गड़बड़ी पब्लिक की जान से खिलवाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज कराएगा परिवहन विभाग
एआरटीओ लखनऊ संजय तिवारी के रायबरेली में तैनाती के दौरान गबन के आरोप और कन्नौज एआरटीओ संजय झा बस जलने और लापरवाही प्रवर्तन कार्य न करने फ़ाइल गायब करने के आरोप में संजय झा निलंबित
इसी तरह अमेठी की एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम प्रवर्तन काम मे लापरवाही और कैशबुक में वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड
फरुखाबाद एआरटीओ शांति भूषण पांडेय सस्पेंड वित्तीय अनियमितता और प्रवर्तन काम मे लापरवाही
जौनपुर खेतासराय में बदमाशों ने धावा बोलकर पहले दरवाजा तोड़ा फिर असलहे से आतंकित कर लाखों के जेवर और नकदी समेटकर परिजन को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए।
जौनपुर- खेतासराय में आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने एक घर में गुरुवार देर रात धावा बोलकर पहले दरवाजा तोड़ा फिर असलहे से आतंकित कर लाखों के जेवर और नकदी समेटकर परिजन को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए। सुबह मछली मारने जा रहे लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर दरवाजा खोला तो सबको वारदात की जानकारी हुई। घटना गुरैनी बाजार की गुरुवार की देर रात्रि की है। बदमाशों ने अटैची और बैग तोड़ कर इसमें रखे सोने के गहने भी लूट लिए। बताया कि जाते समय सभी को एक कमरे में बंद कर गये। इनके जाने के बाद लोग चिल्लाये लेकिन कोई नहीं पहुंचा। किसी तरह परिजन रात बिताए और सुबह तेज आवाज सुनकर मछली मारने जा रहे लोगों ने आवाज सुनकर दरवाजा खोला तो घटना की जानकारी हुई। वहीं सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लोगों को आयुष विश्वविद्यालय व वेटनरी कॉलेज की सौगात दी है।
गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लोगों को आयुष विश्वविद्यालय व वेटनरी कॉलेज की सौगात दी है। जिला प्रशासन ने जगदीशपुर के पास 81 एकड़ जमीन आरक्षित कर ली है। प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जमीन की पैमाइश का कार्य भी शुरू करा दिया गया 50 एकड़ में आयुष विश्वविद्यालय व 31 एकड़ में वेटनरी कॉलेज बनाया जाएगा। शासन ने आयुष विश्वविद्यालय के लिए 10 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं।
गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर व जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन समेत अन्य अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगदीशपुर में 81 एकड़ सीलिंग की जमीन पर आयुष विश्वविद्यालय और वेटनरी मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर अपनी सहमति दे दी है। आयुुष विश्वविद्यालय खुल जाने से एक साथ ही तीन से चार हजार छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। इसके साथ ही एक ही कैंपस में यूनानी, आयुर्वेद, सिद्धा, योगा और होमियोपैथी पद्धति की पढ़ाई हो सकेगी।
गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर व जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन समेत अन्य अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगदीशपुर में 81 एकड़ सीलिंग की जमीन पर आयुष विश्वविद्यालय और वेटनरी मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर अपनी सहमति दे दी है। आयुुष विश्वविद्यालय खुल जाने से एक साथ ही तीन से चार हजार छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। इसके साथ ही एक ही कैंपस में यूनानी, आयुर्वेद, सिद्धा, योगा और होमियोपैथी पद्धति की पढ़ाई हो सकेगी।
फर्रुखाबाद में 9 घंटे तक 26 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे सुभाष को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
फर्रुखाबाद-उत्तर प्रदेश में मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव करथिया में 26 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे सुभाष बाथम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया और सभी बच्चे सकुशल देर रात निकाल लिए। इस दौरान भीड़ ने उसकी पत्नी रूबी को भी जमकर पीट दिया। उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जिले के बरेली-इटावा हाईवे स्थित गांव करथिया में बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे को पुलिस ने नौ घंटे बाद मुठभेड़ में मार गिराया और बेसमेंट में रखे गए सभी बच्चे सकुशल रात एक बजे निकाल लिए। बच्चों को बंधन बनाने के बाद आरोपित ने पुलिस टीम पर उसने हमला बोला। बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया। भीड़ ने उसकी पत्नी रूबी को भी जमकर पीटा।
घायल सुभाष बाथम की पत्नी रूबी को बेहोशी की हालत में देर रात लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। इमरजेंसी डॉक्टर सर्वेश यादव ने बताया रूबी के गंभीर हेड इंजरी के अलावा शरीर पर तीन चोटें थीं। गंभीर हालत में सुबह छह बजे सैफई के लिए रेफर किया गया था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि भीड़ के हाथों पिटाई से घायल महिला को बचाने का प्रयास किया गया। उसे फौरन इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम से साफ होगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।
जिले के बरेली-इटावा हाईवे स्थित गांव करथिया में बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे को पुलिस ने नौ घंटे बाद मुठभेड़ में मार गिराया और बेसमेंट में रखे गए सभी बच्चे सकुशल रात एक बजे निकाल लिए। बच्चों को बंधन बनाने के बाद आरोपित ने पुलिस टीम पर उसने हमला बोला। बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया। भीड़ ने उसकी पत्नी रूबी को भी जमकर पीटा।
घायल सुभाष बाथम की पत्नी रूबी को बेहोशी की हालत में देर रात लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। इमरजेंसी डॉक्टर सर्वेश यादव ने बताया रूबी के गंभीर हेड इंजरी के अलावा शरीर पर तीन चोटें थीं। गंभीर हालत में सुबह छह बजे सैफई के लिए रेफर किया गया था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि भीड़ के हाथों पिटाई से घायल महिला को बचाने का प्रयास किया गया। उसे फौरन इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम से साफ होगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।
सरकारी नाली के बगल में नवजात शिशु का कटा सर मिलने सनसनी
जौनपुर-जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बनी सरकारी नाली के बगल में एक नवजात शिशु का सर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाए नाली के बगल खेत मे । सरसों बीछ रही थी।जब उनकी नजर शिशु के सर पर पड़ी ।तो उन्होंने जाकर लोगों से बताया ।वहां देखने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई ।देखने से सात आठ महीने के शिशु का सर लग रहा था। लोगे कयास लगा रहे थे कि कोई लोग लाज के भय से किसी ने अपने अवैध संतान को फेंक दिया था ।जिसका सर कोई जानवर नाली तक उठा लाया था।
बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कैशियर को मारी गोली,हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर,पुलिस मामला दबाने में जुटी है
जौनपुर बदमाशों के हौसले बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कैशियर को मारी गोली पीठ में लगी गोली, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार का मामला,फिलहाल पुलिस सीमा विवाद में उलझी सिकरारा और बक्सा थाना में है सीमा विवाद,घायल बैंक कैशियर का नाम अनिल मौर्या लाइनबाजार थाना क्षेत्र का मामला।फ़िलहाल घटना की सूचना के लिए सीओ सदर व एसओ बक्शा एसओ सिकरारा का सीयूजी पर घटना की जानकारी के लिए फोन किया किसी का भी सीयूजी न उठना भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान है।
Delhi Election 2020 बीजेपी ने दिल्ली वासियों का दिल जीतने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा भरोसा जताया है।
लखनऊ- दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून CAA के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहा धरना गरम मुद्दा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी BJP ने दिल्ली वासियों का दिल जीतने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा भरोसा जताया है। मतदान से पहले दिल्ली में उनकी एक दर्जन से अधिक रैलियां प्रस्तावित हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ की गिनती भाजपा के स्टार प्रचारकों में होती है। विभिन्ना राज्यों में चुनावी सीजन के दौरान उनकी काफी डिमांड भी रहती है। इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उनकी रैलियां प्रस्तावित हैं। बताया जा रहा है कि एक फरवरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान वह कुल 12 रैलियां करेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। एक फरवरी को वह करावल नगर और मुस्तफाबाद में जनसभाएं करेंगे। अभी तक छह रैलियों की रूपरेखा और स्थान तक किये गए हैं। आदर्श नगर, नरेला, रोहिणी और बादली के अलावा बबाना में भी उनकी जनसभाएं हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ की गिनती भाजपा के स्टार प्रचारकों में होती है। विभिन्ना राज्यों में चुनावी सीजन के दौरान उनकी काफी डिमांड भी रहती है। इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उनकी रैलियां प्रस्तावित हैं। बताया जा रहा है कि एक फरवरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान वह कुल 12 रैलियां करेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। एक फरवरी को वह करावल नगर और मुस्तफाबाद में जनसभाएं करेंगे। अभी तक छह रैलियों की रूपरेखा और स्थान तक किये गए हैं। आदर्श नगर, नरेला, रोहिणी और बादली के अलावा बबाना में भी उनकी जनसभाएं हैं
जिला जेल में सामानों की बिक्री को लेकर मनमानी का आरोप
वाराणसी जिला जेल में सामानों की बिक्री को लेकर मनमानी का आरोप लगता ही जा रहा है। कुछ दिन पूर्व भोजन की गुणवत्ता को लेकर बंदियों व कैदियों ने जेल परिसर में हंगामा किया था। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार लोग 19 दिन बाद बाहर आए तो आरोपों की झड़ी लगा दी।
रिदम मंच के कार्यकर्ता अनूप श्रमिक ने बताया कि जिला जेल में 10 रुपये के टोकन पर एक कप चाय तो 10 रुपये में एक कलछुल सब्जी मिलती है। बंद कैदियों से बातचीत में पता चला कि यदि वे नशे के आदी हंै तो मोटी रकम चुकानी पड़ती है। पांच रुपये में बाहर बिकने वाली तंबाकू की एक पैकेट जेल में 50 रुपये और 60 रुपये प्रति पैकेट बिकने वाला सिगरेट 250 रुपये में मिलता है
रिदम मंच के कार्यकर्ता अनूप श्रमिक ने बताया कि जिला जेल में 10 रुपये के टोकन पर एक कप चाय तो 10 रुपये में एक कलछुल सब्जी मिलती है। बंद कैदियों से बातचीत में पता चला कि यदि वे नशे के आदी हंै तो मोटी रकम चुकानी पड़ती है। पांच रुपये में बाहर बिकने वाली तंबाकू की एक पैकेट जेल में 50 रुपये और 60 रुपये प्रति पैकेट बिकने वाला सिगरेट 250 रुपये में मिलता है
2020 वसंत पंचमी पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा
प्रयागराज माघ मेला-2020 के प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर में तीन बजे स्नान से घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ स्नान का सिलसिला शुरू हुआ है। प्रशासन का दावा है अब तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की भीड लगातार संगम की ओर जा रही है। वसंत पंचमी के स्नान पर्व को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है । मेला क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
पीएम मोदी ने राजघाट जाकर बापू को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली आज महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी।
पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का हुआ उद्घघाटन
जौनपुर -जिले के केराकत तहसील के मुफ्तीगंज ब्लाक के बाबा प्रसिद्धि नारायण महाविद्यालय बगथरी मुफ्तीगंज के हाल में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का उद्धघाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग ) गणेश राय महाविद्यालय ने कहा कि ज्ञान का अंत नहीं होता है।अपने ज्ञान के विचारों का आदान प्रदान करना ही शिक्षा में निष्ठा का उद्देश्य है l इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी ई ओ मुफ्तीगंज संजय कुमार यादव ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण में कुल 17 मॉड्यूल की परिचर्चा की जाएगी।गणित विज्ञान भाषा एवं सामाजिक विषय आदि की विशेष परिचर्चा की जाएगी।शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए क्या प्रयास किए जाय उसके लिए विस्तार से चर्चा की जाएगी।पांच दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में एक बार एक सौ पचास शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिसका प्रथम बैच कल समाप्त हुआ हैl आज द्वितीय बैच प्रारम्भ हो रहा है lजिसमे प्रशिक्षक के तौर पर पदमाकर राय, निशा सिंह, श्याम बहादुर यादव, कमलेश यादव, महेंद्र यादव प्रशिक्षण देंगे।कार्यक्रम का संचालन राम दुलार यादव ने किया।इस अवसर पर उमाशंकर यादव, अशोक कुमार सिंह,शशि राय, अनिल यादव, रामनारायण यादव, सहित 150 प्रशिक्षु लोग उपस्थित थे।
शोहदों के सामने नतमस्तक हुई पंवारा पुलिस,छात्राओं का स्कूल जाना हुआ दूभर
जौनपुर - महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह जहां उनकी सुरक्षा के लिए आये दिन नए नए फरमान जारी कर रहे हैं वहीं पंवारा पुलिस अपने ही उच्च अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहा है ।आलम यह है कि सम्भ्रांत जनों के आगे शेर की तरह दहाड़ मारने वाली पंवारा पुलिस शोहदों के सामने बौना साबित हो रही है । मिली जानकारी के अनुसार पवांरा थाना क्षेत्र के गांव अमोध एवं उंचौरा में स्थित स्कूलों के आस-पास शोहदे स्कूल आने जाने वाली छात्राओं पर आए दिन फब्तियां कस रहे हैं जिसके चलते उनका विद्यालय आना जाना दूभर हो गया है । बताया जाता है कि विद्यालयों के खुलने एवं बंद होने के समय शोहदे अमोध पुलिया पर जमावड़ा लगाये रहते हैं तथा आने जाने वाली छात्राओं पर छींटाकसी करते हैं । मौका मिला तो शोहदे छेड़-छाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं । यही नहीं उचौरा तिराहा से लेकर अमोध पुलिया तक मनबढ़ किस्म के शोहदे अड्डा जमाये रहते हैं और स्कूल आती-जाती छात्राओं पर गलत कमेन्ट करते हैं तथा फब्तियां कसते हैं जिससे स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों का राह चलना मुश्किल हो गया है । बताया जाता है कि मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के समय मनबढ़ किस्म के दो शोहदों द्वारा स्कूल से घर जा रही तीन छात्राओं के साथ छेड़खानी की तथा जबरदस्ती मोबाइल नम्बर भी देने लगे । लड़कियाें ने बताया के मनबढ़ किस्म के शोहदे प्रतिदिन हम लोगों को परेशान करते हैं तथा गलत कमेन्ट करते हैं और ऐसे ही रहा तो हम लोग स्कूल जाना बन्द कर देंगें । यहीं नहीं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों के आसपास मनबढ़ किस्म के शोहदे स्कूल आती-जाती छात्राओं पर प्रतिदिन फब्तियां कस रहे हैं । लोगों का कहना कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । शोहदों के आतंक से स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों में भय व्याप्त है । पंवारा पुलिस द्वारा शोहदों के बिरूद्ध चलाए गए अभियान को लगभग ठप कर दिए जाने से शोहदों का मनोबल बढ़ गया है । इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मछलीशहर विजय सिंह ने बताया कि ऐसे शोहदों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष पवांरा को निर्देशित कर दिया है । फिलहाल शिकायत मिलने के बाद भी
पंवारा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने से शोहदों का आतंक दिन प्रतिदिन परवान चढ़ रहा है । जिसे लेकर लोगों में आक्रोष बढ़ने लगा है । तो दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक के आदेश की धज्जियां उड़ाई जाने लगी है ।
पंवारा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने से शोहदों का आतंक दिन प्रतिदिन परवान चढ़ रहा है । जिसे लेकर लोगों में आक्रोष बढ़ने लगा है । तो दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक के आदेश की धज्जियां उड़ाई जाने लगी है ।
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे जर्जर बिजली का तार
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर में जौनपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के समीप राजमार्ग के किनारे से जाने वाले जर्जर विद्युत केबल तार हादसे को निमंत्रण दे रहा है। इसको लेकर कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। राजमार्ग के बगल से गुजर रहे बिजली का जर्जर केबल तार किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। बता दें कि राजमार्ग से हर समय बड़ी गाड़ियों का आवागमन पेट्रोल पम्प पर बना रहता है। जब ट्रक बस पेट्रोल के लिये पम्प पर जाती है या पम्प से राजमार्ग पर निकलती है, उस समय इतने नीचे से गये और जगह-जगह कटे केबल तार से छू जाती है। ऐसे में कभी भी तार टूट जाने की आशंका बनी रहती है जिसकी चपेट में आने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। खम्भे से जर्जर केबल तार काफी नीचे तक लटक चुका है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय सम्बन्धित विभाग इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है। मोहल्लेवासियों के अनुसार जर्जर तार की सूचना बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई बार दिया जा चुका है परंतु आज तक यह ठीक नहीं किया जा सका है। जगह-जगह से जर्जर केबल तार को न ऊंचा किया गया और न ही बदला गया है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर पेट्रोल पम्प के मालिक ज्ञानेन्द्र नाथ गुप्त समेत क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुये अविलम्ब नये केवल तार को पर्याप्त ऊंचाई पर लगवाने की मांग किया है।
तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो घुसी चाय की दुकान में एक की मौत दो की हालत गंभीर
जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जहागीर पट्टी गांव में लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बीती देर शाम चाय की दुकान में तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर बोलेरो जा घुसी जिसमे एक युवक राजेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दो का इलाज अभी भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
बता दे कि जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जहांगीर पट्टी गांव निवासी संत कुमार गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद की चाय व नाश्ता की दुकान है जहा बीती देर शाम शाम गांव के कुछ लोग दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे इसी दौरान सुल्तानपुर की ओर से आ रही रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो दुकान के भीतर घुस गई जिसकी चपेट में आकर गांव के राजेंद्र कुमार पुत्र कमला प्रसाद,राम सिंगार पुत्र लालता प्रसाद,लुटटूर पुत्र मन्तलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी सभी घायलों को उपचार के राज की पोस्ट किसने लाया गया जहां राजेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि राम श्रृंगार व लुटटूर को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया,पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जबकि मृतक के परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुचे,फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बीएसएनएल गोदाम में लगी आग को फायर कर्मियों ने 7 घण्टे में पाया काबू,आग से करोड़ो का नुकसान होने का अनुमान
जौनपुर- जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित ईशापुर मोहल्ला स्थित बी एस एन एल के गोदाम में आज सुबह में करीब 3 से 4 बजे के बीच भीषण आग लग गई । आग की लपटो से घनी आवादी वाले मोहल्ले वासियो में हड़कम्प मच गया । सूचना मिलते ही पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया , आग कैसे लगी इसका अभी पता नही चल पाया है,आग के चलते कुछ ईशापुर इलाके व बोदकरपुर में बिजली ठप हो गयी है,आग की सूचना व गम्भीरता देखते हुए जिला अधिकारी जौनपुर,बीएसएनएल के कर्मचारी आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए है तो करीब 7 घण्टे बीतने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका,मौके की गम्भीरता इसी बात से लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर है ये आग रियासी इलाके में लगी है किसी और घर को अपने चपेट में न ले इसी को रोकने का काम किया जा रहा है फिर भी आग पर काबू पाने में जिला प्रशासन के पसीने छूट रहे है,फिलहाल सबसे अच्छी बात इतनी बड़ी घटना होने के बाद किसी भी प्रकार का जानमाल का खतरा नही हुआ है जिला प्रशासन इसी बात को लेकर राहत की सांस ले रहा है,
दिनेश कुमार को लाइनबाजार तो संजीव मिश्रा भेजे गया क्राइम ब्रांच तो राम बहादुर चौधरी का हुआ डिमोशन अपराध थाना मछलीशहर की मिली कमान
जौनपुर एसपी जौनपुर अशोक कुमार ने पिछले दिनों हुई एडीजी ने सभी थानों की कार्यो की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमे एडीजी ने तीन थानों के इंस्पेक्टर के कार्यो में लापरवाही पायी थी,जिसके बाद एसपी जौनपुर को एडीजी ने इनको कार्यो की एक बार फिर समीक्षा करने का निर्देशित दिया था,इसके बाद तीनों थानाध्यक्षों पर एसपी ने की कार्यवाही।
दिनेश कुमार पांडेय को मड़ियाहूं से लाइनबाजार थानाध्यक्ष बनाया
संजीव कुमार मिश्र को लाइनबाजार से क्राइम ब्रांच,
राम बहादुर चौधरी को मुंगराबादशाहपुर से अपराध थाना मछलीशहर में दी गयी तैनाती।
दिनेश कुमार पांडेय को मड़ियाहूं से लाइनबाजार थानाध्यक्ष बनाया
संजीव कुमार मिश्र को लाइनबाजार से क्राइम ब्रांच,
राम बहादुर चौधरी को मुंगराबादशाहपुर से अपराध थाना मछलीशहर में दी गयी तैनाती।
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय कैंप का आयोजन
जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 10वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली को हरी झंडी सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार सिंह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने हरी झंडी दी रैली मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के गेट से निकल कर रौजा अर्जन,ईसापुर, बड़ी मस्जिद, उत्तरी वाजिदपुर,शकरमंडी से होते हुए कॉलेज पुनः पहुंची रैली मे( सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो) नारे के साथ लोगो को जागरूकता फैलाई सभी छात्र छात्राओं ने 18 वष॔ की उम्र पूरी करने वाले युवाओ को मतदाता बनने के लिए जागरूकता फैलाई राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच यूनिट के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाया इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद डॉ प्रेमलता गिरी, डॉ शाहिदा परवीन, डॉ उदय प्रकाश सिंह,बीटीसी प्रवक्ता अहमद अब्बास खान इत्यादि स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविका मौजूद रहे
दूर-दराज से आये कलाकारों ने बिखेरा जलवा झूम उठे भक्तगण
जौनपुर-पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम के श्रृंगारोत्सव के दूसरे दिन भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा जहां भक्ति की रस खूब धारा बही। देवी गीत का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी आनन्द यादव एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कौस्तुम्भ सिंह मौर्य ने मां शीतला के चित्र पर आरती करके किया। तत्पश्चात् वाराणसी से आयी अंजली उर्वशी ने ‘चला-चली देख आई दुअरिया ओ शीतला माई के’ प्रस्तुत करके महिलाओं से खूब ताली बजवायी तो लोक गीत गायक धर्मेन्द्र मिश्र शीतल ने ‘चुनरिया ओढ़ के’ प्रस्तुत करके भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसी के साथ 6 वर्षीय अतुलिका सिंह ने अपनी छोटी सी कद पर ‘छुन छुन छाना-ना बाजे माई तोरे पांव पजेनिया’ गायक सबको भाव-विभोर कर दिया। इसी क्रम में वाराणसी से आये मनीष उपाध्याय ने ‘मेरी मां चौकियां की रानी किस्मत बना देगी’ प्रस्तुत करके माहौल को बदल दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री यादव एवं विशिष्ट अतिथि श्री मौर्य, केराकत के समाजसेवी राजेश साहू, संरक्षक मण्डल रिंकू सिंह सहित अन्य ने अतुलिका सिंह को चुनरी ओढ़ाने के साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमर जौहरी, सूरज सेठ, चन्दू यादव, राहुल मोदनवाल, अमित माली, श्याम लाल, मनोज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक आशीष माली ने किया तो समस्त आगंतुकों के प्रति आभार मन्दिर प्रबन्धक अजय पण्डा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एक्टर आशीष माली ने किया।
27 जनवरी के बाद दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले तथा कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए रुपए ढाई हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
जौनपुर 25 जनवरी 2020 जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गत रात्रि शहर में भ्रमण कर रात्रिकालीन सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई किए गए स्थान पर कहीं-कहीं पर कूड़ा, प्लास्टिक गिलास तथा पन्नी पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से कहा कि जहां पर एक बार सफाई हो जाए वहां कूड़ा करकट नहीं मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने अंबेडकर तिराहा, कलेक्ट्रेट रोड, नखास तिराहा, बेनी प्रसाद तिराहा जेसीज चौराहा, कोतवाली, पुरानी बाजार होते हुए भंडारी रेलवे स्टेशन तक सड़कों तथा चौराहों की सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने अंबेडकर तिराहे के सामने खाली जमीन अगर जिला प्रशासन की है तो उस पर पार्क विकसित किया जाने के निर्देश दिए। सफाई कर्मियों से पूछा कि रात्रि में सफाई करने में उन्हें कोई परेशानी तो नहीं होती है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को 500-500 मीटर की सड़क सफाई करने हेतु निर्धारित करें। ओलंदगंज में देसी शराब के ठेके के बाहर तथा अन्य स्थानों पर भी प्लास्टिक के गिलास पड़े पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने भू राजस्व अधिकारी तथा सिटी मजिस्ट्रेट को देसी शराब के ठेके पर छापा मारने तथा प्लास्टिक की ग्लास पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्लास्टिक तथा थर्माकोल की बिक्री किसी भी स्थिति में नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर सफाई कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें। 27 जनवरी के बाद दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले तथा कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए रुपए ढाई हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बस अड्डे पर खराब पड़ी हाई मास्क लाइट की मरम्मत कराने तथा बस अड्डे की सफाई कराने के निर्देश दिए।
पुलिस ने घंटाघर पर से लोगों की शुरू की अरेस्टिंग
अरेस्टिंग के बाद पुलिस ने घंटाघर पर आरएएफ की गई तैनात
पुलिस ने घंटाघर पर से पुरुषों की भीड़ को हटाया
पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बीच से पूजा शुक्ला को किया अरेस्ट
आरोप पुलिस ने महिलाओं से की अभद्र भाषा का इस्तेमाल
पुलिस ने पुरुषों पर एफआईआर कर मौजूद वॉलिंटियर्स को किया अरेस्ट
पुलिस लगातार घंटाघर के आस-पास कर रही गस्त।
एडवोकेट रोल के लिए डिग्री तथा 100रु० फीस का वकीलों ने जताया विरोध
जौनपुर- दीवानी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व प्रभारी मंत्री अरविंद तिवारी ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन हरिशंकर सिंह को प्रस्ताव भेजकर मांग किया कि 28 जनवरी को हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं का पक्ष रखें।एडवोकेट रोल के लिए विधि तृतीय वर्ष का परिणाम या डिग्री की मांग को समाप्त कराया जाए तथा आधार कार्ड की तरह एडवोकेट रोल प्रशासन की तरफ से निशुल्क बनवाया जाए।सौ रुपए प्रति अधिवक्ता फीस की मांग पर वकीलों ने विरोध जताया।
संघ सभागार में साधारण सभा की बैठक में आय-व्यय का विवरण दिया गया।चर्चा हुई कि हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका में न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देश दिया है जिसमें एडवोकेट रोल बनवाने के लिए कहा गया है इसके लिए हर अधिवक्ता से विधि स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम या डिग्री तथा हर अधिवक्ता से 100 रु०की फीस जमा करने की बात कही गई।बैठक में वकीलों ने इसका घोर विरोध किया।कहा कि बार काउंसिल उ प्र द्वारा वकीलों के पंजीकरण के समय सभी प्रमाण पत्रों की डिग्री वगैरह के सत्यापन के बाद ही विधि व्यवसाय के लिए प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया।सीओपी नंबर वाले कार्ड भी जारी किए गए।फिर भी एडवोकेट रोल के लिए डिग्री की मांग क्यों की जा रही है।क्या बार काउंसिल द्वारा दिए गए पंजीयन प्रमाण पत्र व पहचान पत्र की सत्यता व विश्वसनीयता पर हाईकोर्ट को संदेह है।मांग की गई कि नियत तिथि 28 जनवरी को बार काउंसिल हाईकोर्ट को यह बातें अवगत कराए तथा डिग्री की मांग को समाप्त कराया जाए एवं आधार कार्ड की तरह एडवोकेट रोल प्रशासन की तरफ से नि:शुल्क बनवाया जाए|
संघ सभागार में साधारण सभा की बैठक में आय-व्यय का विवरण दिया गया।चर्चा हुई कि हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका में न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देश दिया है जिसमें एडवोकेट रोल बनवाने के लिए कहा गया है इसके लिए हर अधिवक्ता से विधि स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम या डिग्री तथा हर अधिवक्ता से 100 रु०की फीस जमा करने की बात कही गई।बैठक में वकीलों ने इसका घोर विरोध किया।कहा कि बार काउंसिल उ प्र द्वारा वकीलों के पंजीकरण के समय सभी प्रमाण पत्रों की डिग्री वगैरह के सत्यापन के बाद ही विधि व्यवसाय के लिए प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया।सीओपी नंबर वाले कार्ड भी जारी किए गए।फिर भी एडवोकेट रोल के लिए डिग्री की मांग क्यों की जा रही है।क्या बार काउंसिल द्वारा दिए गए पंजीयन प्रमाण पत्र व पहचान पत्र की सत्यता व विश्वसनीयता पर हाईकोर्ट को संदेह है।मांग की गई कि नियत तिथि 28 जनवरी को बार काउंसिल हाईकोर्ट को यह बातें अवगत कराए तथा डिग्री की मांग को समाप्त कराया जाए एवं आधार कार्ड की तरह एडवोकेट रोल प्रशासन की तरफ से नि:शुल्क बनवाया जाए|
31 जनवरी से यूपी में लॉ एंड ऑर्डर व इन्वेस्टिगेशन के लिए अलग-अलग पुलिस जानें कैसे करेगी काम
उत्तर प्रदेश पुलिस का काम अब 31 जनवरी से बंट जाएगा। योगी सरकार यूपी पुलिस की टीम धरना सड़क पर जाम हटाना पेट्रोलिंग बैरिकेडिंग एफआईआर जैसे लॉ एंड आर्डर के लिए अलग होगी तो दूसरी टीम 50 लाख से अधिक के आर्थिक, धोखाधड़ी के अपराध जाली मुद्रा के अपराध आईटी एक्ट के अपराध भारतीय दंड विधान की धारा 406, 407, 408, 409, 420, 424, 465, 467, 468, 471 और 472 में दर्ज मामले, पॉक्सो के अंतर्गत दर्ज मामले, राष्ट्र के खिलाफ किए गए अपराध की जांच करेगी। यानी विवेचना करने वाली टीम अलग होगी और लॉ एंड ऑर्डर देखने वाली अलग।
बता दें यूपी पुलिस को चुस्त-दुरुस्त बनाने में योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में बढ़ रही पुलिस की चुनौतियों और उनकी जिम्मेदारियों को देखते हुए राज्य में अब कानून व्यवस्था व आपराध की विवेचना करने लिए अलग-अलग टीम होगी। अब जिला मुख्यालय के अलावा हर थाने पर एक क्राइम ब्रांच गठित किया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ने निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश 31 जनवरी से प्रभावी हो जाएगा।
शुल्क जमा कर बंदी के दिन भी खोल सकते हैं दुकान
जौनपुर जनपद के नगरीय व विभिन्न तहसीलों में साप्ताहिक बंदी का अलग-अलग दिन निर्धारित है। श्रम विभाग बंदी के दिन प्रतिष्ठान खोलने वालों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई भी करता है। इससे बचने के लिए यूपी दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम 1962 के तहत दुकानदार निर्धारित शुल्क जमा कर बंदी के छूट का लाभ ले सकते हैं।
सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने कहा है कि दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत आनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है। अधिनियम में निहित व्यवस्था के तहत पंजीयन शुल्क नवीनीकरण शुल्क का पचास प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क जमा कर बंदी से छूट प्राप्त करने का प्राविधान है। व्यवसायी निर्धारित शुल्क जमाकर इसका लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों ने साप्ताहिक बंदी का छूट प्राप्त कर लिया है वह इसकी सूचना श्रम विभाग कार्यालय में देने के साथ ही प्रतिष्ठान के बाहर भी इसकी सूचना प्रदर्शित करें जिससे आम लोगों को भी इसकी जानकारी हो सके। श्री सिंह ने कहा कि बिना छूट का शुल्क जमा किए बंदी के दिन प्रतिष्ठान खोलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
10वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस में चुनाव के दौरान अच्छा काम करने वाले अफ़सरो को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज किया सम्मानित ।
लखनऊ आगरा ज़ोन के एडीजी अजय आनंद समेत 6 को राष्ट्रपति का पुलिस पदक
तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार
डीजीपी ओपी सिंह सम्मानित
आनन्द कुमार तत्तकालीन एडीजी क़ानून व्यवस्था
प्रवीण कुमार ततकालीन आईजी क़ानून व्यवस्था
विजय भूषण तत्कालीन डीआईजी क़ानून व्वयस्था
सुरेन्द्र सिंह तत्कालीन डीएम बनारस
जेबी सिंह डीएम इटावा
आलोक पाण्डेय डीएम सहारनपुर
मोनिका रानी तत्कालीन डीएम फरुखाबाद
पुलकित खरे डीएम हरदोई
उमेश मिश्रा डीएम अमरोहा
आशीष तिवारी तत्कालीन एसपी जौनपुर
कुंतल किशोर एसपी क़ानून व्यवस्था सम्मानित
72 अन्य पुलिस कर्मियों को भी मिला पुलिस पदक
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी कोहरे को लेकर अपडेट दिया है।
नई दिल्ली भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी कोहरे को लेकर अपडेट दिया है। मौसम विभाग की तरफ से पहले शनिवार को कोहरे की स्थिति की बारे में अवगत कराया। विभाग ने बताया कि शनिवार को कोहरे का ज्याया असर केवल यूपी और पूर्वी असम के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिला। मौसम विभाग ने यह सुबह 05. 30 बजे की जानकारी के मुताबिक बताया। इसके अलावा मौसम विभाग ने आगे पड़ने वाले कोहरे को लेकर भी सचेत किया। बताया गया कि उत्तर भारत में 29 जनवरी से बड़े पैमाने पर कोहरे की स्थिति उत्पन्न होगी। बता दें कि उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों से चल रही बर्फीली हवा के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल पा रही है।
वहीं, कोहरे के कारण नॉर्दर्न रेलवे रीजन में 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी के बाद तापमान बढ़ सकता है। इस दौरान दोपहर के समय धूप निकलेगी। वहीं 27 जनवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है, जिससे तापमान में सुधार देखा जाएगा। 28 जनवरी को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश भी हो सकती है।
एसपी जौनपुर ने उदय प्रताप व दुर्गेश्वर मिश्र की 26 जनवरी की फीकी तो अजय प्रताप को सुजानगंज इंस्पेक्टर व विनीत मोहन पाठक को सिंगरामऊ थानाध्यक्ष का चार्ज देकर 26 जनवरी की खुशियां की दोगुनी
जौनपुर- आज देर रात एसपी जौनपुर अशोक कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए आज करीब आधा दर्जन वरिष्ठ उप निरीक्षक / उपनिरीक्षक को किया इधर से उधर किया जिसमें थानाध्यक्ष सुजानगंज उदय प्रताप सिंह व खुटहन थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्र चार्ज विहीन कर दिया गया तो कुछ एसपी ने इनाम भी दिया जिसमें विनीत मोहन पाठक को व0उ0नि0 खुटहन से थानाध्यक्ष सिंगरामऊ तो अजय कुमार सिंह को व0उ0नि0 बदलापुर से थानाध्यक्ष सुजानगंज का चार्ज देकर 26 जनवरी की खुशियां एसपी जौनपुर ने दोगुनी कर दी है ।
1- निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र को प्रभारी निरीक्षक खुटहन से पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
24upnews.com
2- निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक खुटहन बनाया गया.
24upnews.com
3- हरिनाथ भारती को प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ से क्राइम ब्रांच विवेचना सेल बनाया गया.
24upnews.com
4- वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनीत मोहन पाठक को वरिष्ठ उपनिरीक्षक खुटहन से थानाध्यक्ष सिंगरामऊ बनाया गया.
24upnews.com
5- उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष सुजानगंज से पुलिस लाइन भेजा गया.
24upnews.com
6- उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बदलापुर से थाना अध्यक्ष सुजानगंज बनाया गया.
24upnews.com।
सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने गर्ल्स कालेज में लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन
जौनपुर सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को नगर में संचालित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया जिसका उद्घाटन श्रीमती कृष्णा चौरसिया ने किया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने बालिकाओं को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल न करने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही कहा कि स्वस्थ बेटियों से ही स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है और बेटियों के विकास के लिये हम सभी को आगे आना चाहिये। इसी क्रम में महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा ने पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु बालिकाओं को प्रशिक्षित किया। साथ ही अंजू पाठक व तूलिका श्रीवास्तव ने कन्या सुमंगला योजना सहित बालिकाओं के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि कृष्णा चौरसिया ने सखी वेलफेयर फाउण्डेशन के इस महत्वपूर्ण पहल की प्रशंसा किया। साथ ही कहा कि ऐसी सुविधा प्रत्येक स्कूल कालेजों में होनी चाहिये, ताकि बच्चियां अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केन्द्रित कर सकें। कालेज की प्रधानाचार्या डा. जया सिंह ने स्कूल में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाने के लिये सखी वेलफेयर फाउण्डेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर सुजाता जायसवाल, साधना साहू, चेतना साहू, आदर्श, सीमा गुप्ता सहित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में दीपशिखा चौरसिया ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्य परीक्षा पर हाई कोर्ट ने आरओ/एआरओ पर माँगा जवाब
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा करायी जा रही सहायक समीक्षा अधिकारी 2017 परीक्षा के संबंध में रवि शंकर शुक्ला तथा 20 अन्य अभ्यर्थियों द्वारा दायर याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच ने आयोग से जवाब माँगा है. मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी 2020 को है.
जस्टिस मनीष माथुर की बेंच ने यह आदेश वादीगण की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर तथा आयोग के अधिवक्ता अशोक शुक्ला को सुनने के बाद पारित किया.
नूतन ने कोर्ट को बताया कि आयोग ने 30 दिसंबर 2017 को जो विज्ञप्ति निकाली थी, उसमे टाइपिंग परीक्षा का उल्लेख नहीं था बल्कि मात्र प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा का प्रावधान था. 08 फ़रवरी 2018 को प्राथमिकपरीक्षा हुई, जिसका नतीजा 14 दिसंबर 2018 को घोषित हुआ, जिसके आधार पर फ़रवरी 2019 को मुख्य परीक्षा हुई.
09 जनवरी 2020 को अचानक आयोग ने मुख्य परीक्षा में चयनित कई अभ्यर्थियों को परीक्षा की प्रक्रिया से बाहर कर टाइपिंग की परीक्षा ले ली, जो गलत है.
कोर्ट ने आयोग के अधिवक्ता को इन बिन्दुओं पर कोर्ट के सामने स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए. नूतन ने तब तक के लिए परीक्षा परिणाम को रोकने की प्रार्थना की जिसे कोर्ट द्वारा अस्वीकार कर दिया गया.
यूपी प्रदेश के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय रंगारंग आयोजनों का मेला
लखनऊ 2020 यूपी प्रदेश के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय रंगारंग आयोजनों का मेला शुक्रवार से लखनऊ से अवध शिल्पग्राम में शुरू हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर 'उत्तर प्रदेश दिवस' का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य नीलकंठ तिवारी ने स्मृति चिह्न भेंट की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश अस्तित्व में आया था। आज हमने अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे किए हैं। यह अवसर हम सबके लिए 70 वर्षों की यात्रा पर आत्ममंथन करने का भी है। चुटकी भी ली इस 67-68 वर्षों में किसी को उत्तर प्रदेश के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं थी क्योंकि उन्हें यहां की गौरवशाली परंपराओं और अतीत से कोई सरोकार नहीं था। बता देें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर समारोह का समापन होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश अस्तित्व में आया था। आज हमने अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे किए हैं। यह अवसर हम सबके लिए 70 वर्षों की यात्रा पर आत्ममंथन करने का भी है। चुटकी भी ली इस 67-68 वर्षों में किसी को उत्तर प्रदेश के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं थी क्योंकि उन्हें यहां की गौरवशाली परंपराओं और अतीत से कोई सरोकार नहीं था। बता देें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर समारोह का समापन होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल ने की औपचारिक शुरुआत
लखनऊ अवध शिल्प ग्राम में आयोजित हो रहा यूपी दिवस पर भव्य आयोजन दो दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत एवं प्रदेश की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा वह कार्यक्रम के रूप में दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी दिखाएंगी।
यूपी महोत्सव के कार्यक्रम की सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल ने की औपचारिक शुरुआत
यूपी महोत्सव के कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी हुईं शामिल
राष्ट्रगान के साथ यूपी महोत्सव की गई शुरुआत
यूपी महोत्सव के मंच पर सीएम योगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री उपेंद्र तिवारी मंत्री नील कंठ तिवारी मौजूद
यूपी महोत्सव के थीम सांग पर कलाकारों का नृत्य
ॐ जय हो उत्तर प्रदेश जय हो पावन प्रदेश नामक यूपी महोत्सव का थीम सांग हुआ लांच
यूपी महोत्सव में पूर्वांचल के कलाकार पूर्वाचल के पारंपरिक लोक नृत्य की दे रहे प्रस्तुति
यूपी महोत्सव में गोरखपुर से आये
बच्चे दे रहे सुंदरकाण्ड पर प्रस्तुति
कैबिनेट मंत्री स्वामी मौर्य का सम्बोधन
यूपी महोत्सव में आये हुए सभी लोगो को बधाई
सबका साथ सबका विकास की कसौटी पर यूपी सरकार खरी उतर रही है
यूपी उचाईयो को छू रही सीएम योगी पीएम मोदी के नेतृत्व में
छात्र बेरोजगार नौजवान के सम्मान व चिंता के साथ यूपी नित्य नई उचाईयो को छू रहा है
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सम्मान में चार चांद लगाने का काम किया ही
श्रम विभाग साइकिल बांटने के लिए जाना जाता था आज 18 योजनाएं चला रहा है
पूर्वती सरकार ने 5 सालो में जो रोजगार नही ओ हमने दो सालों में दिया है
खाना बदोश जीवन निर्वाह करने वालो के लिए हर मंडल में 1 विद्यालय खोलने का निश्चय किया है
समस्त 18 मंडलो में अटल आवसीय विद्यालय खुलेंगे
प्रधानमंत्री जी के सपनो को यूपी में अमली जामा पहनाने का काम सीएम योगी ने किया--स्वामी प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का सम्बोधन
यह विशेष अवसर होता है जब जम अपने जन्म दिवस को बनाते है
आज हम यूपी दिवस मना रहे है
योगी जी जब आए सीएम बने है तब से कई रिकॉड कायम किये है
गंगा एक्सप्रेवे यमुना एक्सप्रेवे डिफेंस कॉरिडोर बनाने का काम किया गया
आज से पहले लखनऊ में एक सामान्य तरीके से यूपी दिवस मनाया जाता था
महाराष्ट्र में दिल्ली में भव्य तरीके से यूपी दिवस मनाया जाता रहा है
24 जनवरी 1950 से लगातार यूपी दिवस मनाया जाता रहा है
यूपी सरकार ने प्रत्येक क्षेत्रो में काम किया है
केंद्र सरकार की योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वन कराने का हमने रिकार्ड कायम किया है
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा बानाई गई फ़िल्म
यूपी के पर्यटन पर बनाई गई फ़िल्म का सीएम व राज्यपाल ने किया शुभारंभ
यूपी संस्क्रति विभाग के द्वारा अभिलेखी पुस्तक का किया गया विमोचन
रानीलक्ष्मी बाई पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए गए
18 आवासीय अटल आवासीय विद्यालयों के किया गया शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया डिजिटल शिलान्यास
यूपी संस्क्रति विभाग के द्वारा अभिलेखी पुस्तक का किया गया विमोचन
एशियाई खेल के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज सौरभ चौधरी, स्टार जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह और लम्बी दूरी की धाविका पारुल चौधरी समेत राज्य के नौ पुरुष खिलाडिय़ों को राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण पुरस्कार और पांच महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया
राहुल दुबे और श्रेयांश को लक्ष्मण, जबकि मरियम खान और शिवा सिंह को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा गयालक्ष्मण पुरस्कार से नवाजे जाने वाले खिलाडिय़ों में जकार्ता एशियाई खेल के निशानेबाज मेरठ के सौरभ चौधरी जैवलिन थ्रोअर चंदौली के शिवपाल सिंह, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी कानपुर के अभिषेक यादव जूनियर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे गोरखपुर के दिवाकर राम, मेरठ के तीरंदाज चमन सिंह लखनऊ के हैैंडबाल खिलाड़ी राहुल दुबे सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी लखनऊ के श्रेयांश कुमार शामिल
इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय पहलवान बागपत के राजीव तोमर और हापुड़ के निशानेबाज सतेंद्र कुमार को वेटरन वर्ग में लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया
रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से मेरठ की पारुल चौधरी, कानपुर की निशानेबाज अमृता पांडेय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय महिला हैैंडबॉल टीम की कप्तान लखनऊ की शिवा सिंह और लखनऊ की ही सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी मरियम खान को नवाजा गया
वेटरन वर्ग में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बरेली की रजनी जोशी दीक्षित को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया
18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय की सौगात दी गयी
मुख्यमंत्री जिलों से संबंधित योजनाओं का डिजिटल लोकार्पण किया
बलरामपुर मेडिकल कॉलेज, एसजीपीजीआई और बलरामपुर ट्राइबल म्यूजियम का भी शिलान्यास किया
खादी बोर्ड से संबंधित एमओयू भी किया गया
यूपी महोत्सव के कार्यक्रम की सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल ने की औपचारिक शुरुआत
यूपी महोत्सव के कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी हुईं शामिल
राष्ट्रगान के साथ यूपी महोत्सव की गई शुरुआत
यूपी महोत्सव के मंच पर सीएम योगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री उपेंद्र तिवारी मंत्री नील कंठ तिवारी मौजूद
यूपी महोत्सव के थीम सांग पर कलाकारों का नृत्य
ॐ जय हो उत्तर प्रदेश जय हो पावन प्रदेश नामक यूपी महोत्सव का थीम सांग हुआ लांच
यूपी महोत्सव में पूर्वांचल के कलाकार पूर्वाचल के पारंपरिक लोक नृत्य की दे रहे प्रस्तुति
यूपी महोत्सव में गोरखपुर से आये
बच्चे दे रहे सुंदरकाण्ड पर प्रस्तुति
कैबिनेट मंत्री स्वामी मौर्य का सम्बोधन
यूपी महोत्सव में आये हुए सभी लोगो को बधाई
सबका साथ सबका विकास की कसौटी पर यूपी सरकार खरी उतर रही है
यूपी उचाईयो को छू रही सीएम योगी पीएम मोदी के नेतृत्व में
छात्र बेरोजगार नौजवान के सम्मान व चिंता के साथ यूपी नित्य नई उचाईयो को छू रहा है
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सम्मान में चार चांद लगाने का काम किया ही
श्रम विभाग साइकिल बांटने के लिए जाना जाता था आज 18 योजनाएं चला रहा है
पूर्वती सरकार ने 5 सालो में जो रोजगार नही ओ हमने दो सालों में दिया है
खाना बदोश जीवन निर्वाह करने वालो के लिए हर मंडल में 1 विद्यालय खोलने का निश्चय किया है
समस्त 18 मंडलो में अटल आवसीय विद्यालय खुलेंगे
प्रधानमंत्री जी के सपनो को यूपी में अमली जामा पहनाने का काम सीएम योगी ने किया--स्वामी प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का सम्बोधन
यह विशेष अवसर होता है जब जम अपने जन्म दिवस को बनाते है
आज हम यूपी दिवस मना रहे है
योगी जी जब आए सीएम बने है तब से कई रिकॉड कायम किये है
गंगा एक्सप्रेवे यमुना एक्सप्रेवे डिफेंस कॉरिडोर बनाने का काम किया गया
आज से पहले लखनऊ में एक सामान्य तरीके से यूपी दिवस मनाया जाता था
महाराष्ट्र में दिल्ली में भव्य तरीके से यूपी दिवस मनाया जाता रहा है
24 जनवरी 1950 से लगातार यूपी दिवस मनाया जाता रहा है
यूपी सरकार ने प्रत्येक क्षेत्रो में काम किया है
केंद्र सरकार की योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वन कराने का हमने रिकार्ड कायम किया है
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा बानाई गई फ़िल्म
यूपी के पर्यटन पर बनाई गई फ़िल्म का सीएम व राज्यपाल ने किया शुभारंभ
यूपी संस्क्रति विभाग के द्वारा अभिलेखी पुस्तक का किया गया विमोचन
रानीलक्ष्मी बाई पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए गए
18 आवासीय अटल आवासीय विद्यालयों के किया गया शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया डिजिटल शिलान्यास
यूपी संस्क्रति विभाग के द्वारा अभिलेखी पुस्तक का किया गया विमोचन
एशियाई खेल के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज सौरभ चौधरी, स्टार जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह और लम्बी दूरी की धाविका पारुल चौधरी समेत राज्य के नौ पुरुष खिलाडिय़ों को राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण पुरस्कार और पांच महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया
राहुल दुबे और श्रेयांश को लक्ष्मण, जबकि मरियम खान और शिवा सिंह को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा गयालक्ष्मण पुरस्कार से नवाजे जाने वाले खिलाडिय़ों में जकार्ता एशियाई खेल के निशानेबाज मेरठ के सौरभ चौधरी जैवलिन थ्रोअर चंदौली के शिवपाल सिंह, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी कानपुर के अभिषेक यादव जूनियर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे गोरखपुर के दिवाकर राम, मेरठ के तीरंदाज चमन सिंह लखनऊ के हैैंडबाल खिलाड़ी राहुल दुबे सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी लखनऊ के श्रेयांश कुमार शामिल
इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय पहलवान बागपत के राजीव तोमर और हापुड़ के निशानेबाज सतेंद्र कुमार को वेटरन वर्ग में लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया
रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से मेरठ की पारुल चौधरी, कानपुर की निशानेबाज अमृता पांडेय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय महिला हैैंडबॉल टीम की कप्तान लखनऊ की शिवा सिंह और लखनऊ की ही सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी मरियम खान को नवाजा गया
वेटरन वर्ग में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बरेली की रजनी जोशी दीक्षित को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया
18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय की सौगात दी गयी
मुख्यमंत्री जिलों से संबंधित योजनाओं का डिजिटल लोकार्पण किया
बलरामपुर मेडिकल कॉलेज, एसजीपीजीआई और बलरामपुर ट्राइबल म्यूजियम का भी शिलान्यास किया
खादी बोर्ड से संबंधित एमओयू भी किया गया
अपराधीकरण खत्म करने के लिए एक फ्रेमवर्क लाया जाए सुप्रीम कोर्ट का आदेश
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग Election Commission of India को राजनीति का अपराधीकरण खत्म करने को लेकर एक फ्रेमवर्क तय करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने आयोग से कहा राजनीति में अपराध के वर्चस्व को खत्म करने के लिए एक फ्रेमवर्क लाया जाए। आयोग को इसके लिए एक सप्ताह का समय भी दिया गया है।
आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को सुझाव दिया कि वैसे आपराधिक रिकॉर्ड वाले राजनीतिक पार्टियों को टिकट देने से इंकार किया जाना चाहिए। इसके बाद चुनाव आयोग ने अपना पक्ष रखा और कहा कि उम्मदवारों द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके आपराधिक रिकॉर्ड से इस प्रक्रिया में कोई मदद नहीं मिली है।
PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि ये सारे अवॉर्ड्स आखिरी मुकाम नहीं हैं,
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये सारे अवॉर्ड्स आखिरी मुकाम नहीं हैं, यह एक प्रकार से जिंदगी की शुरुआत है। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार दे चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ करके दिखाया है, उसके बाद आपको और कुछ अच्छा करने की इच्छा होगी। एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरुआत है। आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया, किसी ने अलग-अलग क्षेत्रों नें उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
यूपी पुलिस को सम्मानित करेगा चुनाव आयोग 2020 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा सम्मान
लखनऊ यूपी पुलिस को शांतिपूर्ण इलेक्शन के लिए सम्मान करेगा चुनाव आयोग
यूपी पुलिस अफसरों को इलेक्शन कमिशन देगा बेस्ट इलेक्ट्रोरल अवार्ड
चुनाव में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित होंगे पुलिस अफसर
डीजीपी ओपी सिंह को मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
डीजी जेल आनंद कुमार को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
आईजी प्रवीण कुमार को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
आईजी विजय भूषण को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
एसपी कानून व्यवस्था कुंतल किशोर को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
तत्कालीन एसपी जौनपुर आशीष तिवारी को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
तत्कालीन एसएसपी मेरठ नितिन तिवारी को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
एसपी कानून व्यवस्था चिरंजीव नाक सिन्हा को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
उपनिरीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ पुलिस मुख्यालय वीपेंद्र कुमार वर्मा को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
डीएसपी चुनाव प्रकोष्ठ पुलिस मुख्यालय रणजीत यादव को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
पुलिस उपाधीक्षक कानून व्यवस्था वीरेंद्र कुमार को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
25 जनवरी को चुनाव आयोग पुलिस अफसरों को करेगा सम्मानित
25 जनवरी को सुबह 11:45 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा सम्मान
एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2019 से होंगे सम्मानित
अन्य पुलिस अफसरों के कार्यालय पुरस्कार भेजेगा चुनाव आयोग
जौनपुर शिक्षा के मंदिर को एक अध्यापक ने किया कलंकित, दो मासूमो छात्रों के साथ छेड़खानी का आरोप,घटना के बाद अध्यापक की महिलाओं ने की जमकर जूतमपैजार
जौनपुर- देश मे कैसे बच्चियों को सुरक्षित रखा जाय जहा एक तरफ शिक्षा के केंद्र को मंदिर कहा गया है, और मोदी सरकार कहती है पढ़े बेटियां और बढ़े बेटियां जब वो शिक्षा के मंदिर में ही नही सुरक्षित है तो वो कहा जाए, ताजा मामला जौनपुर का है, विद्यालय में ही बच्चियों के संग शिक्षक के छेड़खानी की शर्मसार करने वाली घटना हुई उसके बाद बच्चियों के आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपित शिक्षक को घेर लिया। तहरीर लेकर पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया तो अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उक्त विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक शैलेंद्र दुबे कई दिनों से शिक्षारत बच्चियों के साथ अध्यापन के दौरान छेड़खानी व बैड टच करते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने भी आकर घटना के बारे में छानबीन की। उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर आरोपित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे नेता जीः राकेश श्रीवास्तव
अभाकाम ने मनायी नेता जी सुबाष चन्द्र बोस की 123वीं जयन्ती
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा गुरूवार को कैम्प कार्यालय मियांपुर पर नेता जी का नमन कार्यक्रम किया गया जहां उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम नेता जी के चित्र पर मार्ल्यापण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। तत्पश्चात् प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि 23 जनवरी 1897 को जानकी नाथ बोस ने अपनी डायरी में लिखा कि दोपहर में बेटे को जन्म हुआ। यही बेटा साहसी स्वतंत्रता सेनानी और विचारक बना जिसने अपना जीवन भारत की स्वतंत्रता के लिये समर्पित कर दिया। ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’’ का नारा देने वाले नेता जी स्वतंत्रता आन्दोलन में महात्मा गांधी से भिन्न विचार रखते थे। इसी क्रम में युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता के अग्रणी व सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों से लड़ने के लिये उन्होंने जापान से सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा जयहिन्द दिया हुआ नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, जय आनन्द, सुधीर अस्थाना, दयाशंकर निगम, अमित निगम, मनीष श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, इन्द्रसेन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, डा. अशोक अस्थाना, गौरव श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना, आशीष श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव सहित तमाम स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।