जौनपुर- जिले के सभी कोटेदारों ने तैयारी कर ली होगी ।सभी कोटे की दुकान पर डिटॉल की लिक्विड की शीशी या सैनिटाइजर मौजूद रहे। एक_एक मीटर की दूरी पर गोले बना लें जिन पर ही लोग खड़े हो ।पहले से ही आज रात में ही प्रचार कर दिया जाए कि सब एक साथ न लेने आएं । हर कोटे की दुकान पर एक वितरण अधिकारी उपस्थित रहेगा और अपनी देखरेख में वितरण करायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी आज हर हाल में कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी वितरण अधिकारियों से वार्ता करने और सुनिश्चित करले कि वह हर हाल में जाएं अगर उसमें से कोई ना जाए तो उसकी जगह रिजर्व से ड्यूटी लगाई जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो जिससे कि कल हर हाल में सभी कार्ड धारकों को राशन मिल सके। मुंह में ब्लाक बार फोन लगे हैं उनको यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह अपने ब्लॉक के सभी कोटे की दुकान की कोटेदारों और उस पर लगे हुए वितरण अधिकारियों से आग हर हाल में रात तक वार्ता करें और उनको निर्देशों से अवगत कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। ग्राम प्रधान और उस गांव के लेखपाल की जिम्मेदारी है कि गांव में जो भी गरीब है और राशन कार्ड नहीं है तो उसकी सूची बनाकर उनको भी राशन उपलब्ध कराया जाए। सूची उप जिला अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए।उपजिलाधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सभी मिलकर के अपनी तहसील में राशन वितरण की समीक्षा करेंगे और परयवेक्षण करेंगे।
Breaking News
लॉक डाउन के दौरान गरीबो की सेवा व अनाज पहुचाने वाले पहले जौनपुर के पहले डाक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ आये सामने
जौनपुर। समाजसेवा के मामले में हमेशा चर्चित रहने वाले डा. लालबहादुर सिध्दार्थ एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है। उन्होने कोरोना महामारी के कारण देश में लागू हुए लाॅकडाउन के चलते रोजी रोटी की विकराल समस्या झेल रहे मजदूरो के मदद के लिए आगे आ गये है। उन्होने सोमवार को अपने पैतृक गांव बसारतपुर में सैकड़ो परिवारों को राशन बांटा। खाने पीने का समान मिलते ही गरीबों चेहरे पर मुस्कान आ गयी।
बता दें कि जनपद व उसके आसपास के इलाके में गरीब मरीजो का मुफ्त इलाज करके गरीबो के मसीहा बन चुके डा.लालबहादुर सिध्दार्थ भूखमरी के कगार पहुंचे गरीबों का मदद करने के लिए वाहनों पर आटा,चावल,दाल,मसाला और सब्जी लेकर उनके द्वार पर पहुंच गये। उन्होने राशन वितरण से पहले सोशल डिस्टेसिंग के लिए एक एक मीटर पर चुने का घेरा बनाया और पात्रों को मुंह ढ़कवाने के बाद अन्नदान किया। इस मौके पर उन्होने जनता से अपील किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने अपने घरो में रहे तथा घर व आसपास साफ सफाई रखे। उन्होने सभी अश्वस्त किया कि घर से निकलने की जरूरत नही है। उनके खाने पीने का इंतजाम जिला प्रशासन,समाजसेवी संगठन व मैं करता रहूंगा।
कोर्ट के आदेश पर कोरोना वायरस के चलते जेल से रिहा किये गये 75 कैदी
जौनपुर। जिला जेल में बंद दो महिलओं समेत 75 विचाराधीन कैदियों को रविवार को निजी मुचलके पर अल्प समय के जमानत पर रिहा कर दिया गया। जेल छुटते ही कैदियों के चेहरे पर खुशी छा गयी। बंदियों को छोड़ने का आदेश सुर्पीम कोर्ट ने कोरोना वायरस को देखते हुए दिया था ै। जेल अधीक्षक ने बताया कि अभी 44 और कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया चल रही है।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुर्पीम कोर्ट ने जेल में बंद सात वर्ष से कम सजा वाले मामले में जेल में बंद कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुपालन में यूपी सरकार ने बंदियों को छोड़ने की प्रक्रिया पूरी करके कैदियों को छोड़ने का काम शुरू कर दिया। रविवार को जिला जेल में बंद 75 कैदियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुर्पीम कोर्ट ने जेल में बंद सात वर्ष से कम सजा वाले मामले में जेल में बंद कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था। इस आदेश के अनुपालन में यूपी सरकार ने बंदियों को छोड़ने की प्रक्रिया पूरी करके कैदियों को छोड़ने का काम शुरू कर दिया। रविवार को जिला जेल में बंद 75 कैदियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
एआरटीओ उदयवीर सिंह ने बार्डर के थानों पर ट्रक ढाबो किया नामित,ड्राइवर व क्लीनर को 40 रुपये में मिलेगा भोजन
जौनपुर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई कर रहे माल वाहनों के ड्राइवरों व क्लीनरों हेतु जनपद के विभिन्न मार्गो पर सोशल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता के मानकों का पालन करते हुए रुपए 40 प्रति पैकेट की दर से लंच पैकेट उपलब्ध कराने हेतु पांच ढाबों को चिन्हित करते हुए अधिकृत किया गया है। जौनपुर - प्रतापगढ़ - रायबरेली तथा जौनपुर - इलाहाबाद पर दादा ढाबा सरायडेंगुर, मुंगराबादशाहपुर (अनुपम सिंह 9838697698), जौनपुर- भदोही मार्ग पर परी दरबार ढाबा (रामपुर धर्मेंद्र उपाध्याय 9559170644), जौनपुर - वाराणसी मार्ग पर उजाला ढाबा, जलालपुर (विपिन सिंह 7052 052952), जौनपुर - सुल्तानपुर वाया शाहगंज, जौनपुर - अंबेडकर नगर, जौनपुर - आजमगढ़ वाया शाहगंज मार्ग पर शेरे पंजाब ढाबा शाहगंज (जय कुमार गुप्ता 9918084 969), जौनपुर शहर के समवर्ती क्षेत्र के लिए कृष्णा ढाबा शाहीनपुर, नई गंज रेलवे क्रॉसिंग के पार (राजेश यादव 9795767107) अधिकृत किए गए हैं।
लॉक डाउन के दौरान शराब बेचने की सूचना पर सेल्समैन को पुलिस ने लिया हिरासत में, भेजा जेल।*
पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर हरकत में आई स्थानीय पुलिस
जौनपुर - जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक शराब की दुकान पर लाकडाउन के दौरान भी शराब बेचने की सूचना कुछ स्थानीय लोगो ने वीडियो बनाकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के व्हाट्सएप्प पर दी थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के फटकार पर थाने की पुलिस हरकत में आई तथा देर शाम को ही करवाई करते हुए सेल्समैन सावन को हिरासत में लिया तथा सुसंगत धारा में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
लॉक डाउन के दौरान दवाओं की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए अब होम डिलेवरी के लिए डीएम ने 14 मेडिकल स्टोरों को किया है नामित
जौनपुर- 27 मार्च से मेडिकल की दुकानों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से,सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के उद्देश्य से और इस उद्देश्य की लोग घर से बाहर ना निकले और घर पर ही उनको दवा भी मिल जाए 14 दुकानें अधिकृत की गई है ।जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने घर से मोबाइल पर फोन करके अपनी दवाई नोट करा सकता है और उसकी दवा का पैकेट बना करके उसके घर पर दुकानदार उपलब्ध करा देगा। साथ ही साथ अपने दवा के पर्चे को भी दुकानों के नंबरों पर व्हाट्सएप भी कर सकता है।अच्छा यह रहेगा कि अपने घर के पास वाली दुकानदार की नंबर पर ही बात करें व्हाट्सएप पर अपना पर्चा भेजें जिससे आसानी से आपके घर पर आप की दवा पहुंच सके।मेरी विनती है कि प्रधानमंत्री के लाकडाउन के आह्वान का हम सभी पालन करे। निवेदक इस दिनेश कुमार सिंह जिलाधिकारी जौनपुर.
समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह लाक डाउन के दौरान असहायों और गरीबों को देंगे मुफ्त भोजन
संवेदनशील जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी ने लिया निर्णय
जौनपुर | लाक डाउन के दौरान जौनपुर में कोई भी गरीब भूखा न रहे इस बात को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. | संवेदनशील और कर्मठ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी और समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने "लाक डाउन" के दौरान असहायों और गरीबों को मुफ्त भोजन देने की घोषणा की है | ट्रस्ट के लोग घर घर जाकर भोजन का पैकेट देंगे |
मुबई के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि इस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है | देश की जनता की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिन के लाक डाउन की घोषणा की है | इसका पालन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है | उन्होंने कहा कि जौनपुर मेरी मातृभूमि है | इस संकट की घड़ी में मैं अगर जिले के असहायों और गरीबों के किसी काम आ सका तो मेरा सौभाग्य होगा | पहली बार जौनपुर जिले को दिनेश कुमार सिंह के रुप में ऐसे जिलाधिकारी मिले हैं जो 24 घंटे जनता की भलाई के बारे में सोचते हैं | ऐसे में हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि ऐसे कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी का पूर्ण सहयोग करें |
उन्होंने कहा कि अब जनपद में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोने पायेगा | इतना ही नहीं भविष्य में जिला प्रशासन और भी जो सहयोग चाहेगा हम करने को तैयार हैं |अधिक जानकारी के लिए शिवा सिंह से मोबाइल नंबर -8765450555 पर सम्पर्क कर सकते हैं
अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब लोगों को होम डिलेवरी निःशुल्क भोजन को प्राप्त करने के लिए 8765450555 पर सम्पर्क करें
जौनपुर-आज पूरे देश मे 21 दिन लॉक डाउन से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है ऐसे में लोगो की जीविका रोजगार भी पूरी तरह से बंद पड़े है ऐसे में कुछ गरीब परिवार है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते है लेकिन बन्दी की मार से उनको दो वक्त का भोजन की व्यवस्था करना उनकी मजबूरी हो गयी है ऐसे में सिरकोनी विकास खण्ड के गोधना गांव के सोलंकी परिवार में जन्मे ज्ञान प्रकाश सिंह समाजसेवी व उद्योगपति ने जौनपुर की जनता के लिए एक देव दूत से कम नही इनकी एक संस्था श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन के लिए जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार से मिलकर जौनपुर की जनता की मदद करने की पेशकश की जिसे जिला अधिकारी ने खूब सराहा है ज्ञान प्रकाश की संस्था द्वारा गरीब परिवारों को लंच पैकेट डोर 2 डोर पहुचाने का बीड़ा उठाया है,देश पर इस समय विकट परिस्थिति है ऐसे में ज्ञान प्रकाश सिंह एक मसीहा के रुप में सामने है ऐसे में जरूरतमंदों तक यह लंच पैकेट पहुँच होम डिलीवरी हो सके जिसके लिए आपको इस नम्बर 8765450555 पर बात करके एक कूपन दिया जाएगा जिससे आप अपने घर पर लंच पैकेट प्राप्त कर सके,वही इस कार्य प्रणाली को जौनपुर की अवाम ने कोटि कोटि धन्यवाद दिया है।
जौनपुर पुलिस का एक चेहरा यह भी आधी रात को लाक डाउन के दौरान भूखे परिवार को भोजन लेकर पहुँचे सीओ सिटी
![]() |
सीओ सिटी व सिटी कोतवाल भूखे परिवार को आधी रात को खाना लेकर पहुंचे |
बता दें कि सिटी कोतवाली के ताड़तला मोहल्ले में एक मुस्लिम परिवार जिसका पति कैंसर पीड़ित होने के कारण 2019 में मौत हो चुकी थी चार बच्चों के पेट पालने के लिए महिला झाड़ू पोछा करती है यह परिवार 22 तारीख जनता कर्फ्यू से घर मे रहने को मजबूर है भजैसे ही जिला प्रशासन जौनपुर पुलिस को सूचना मिली वैसे ही जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व एसपी जौनपुर अशोक कुमार के आदेश पर सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह व सिटी कोतवाल पवन उपाध्याय और सरायपोखता चौकी इंचार्ज अरविंद यादव की टीम ने आधी रात करीब 11:00 बजे परिवार को भोजन लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच भोजन पाकर परिवार ने जिला प्रशासन के प्रति खुशी जाहिर की और सीओ सिटी के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया है।
कल से किराना की दुकाने सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और मेडिकल की दुकानें 24 घण्टे खुली रहेंगी-डीएम
जौनपुर-कल किराना की दुकान ,और फल सब्जी की दुकान, जानवरों के चारे की ,और मुर्गी दाने की दुकानें सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेगी। दुकानदार दुकान खोलने से पहले एक एक मीटर की दूरी पर पेंट से गोले बना लेंगे और ग्राहक जो आएंगे उन्हीं गोलों में खड़े होंगे जिससे ग्राहक एक दूसरे के संपर्क में न आए और एक दूसरे को स्पर्श ना करें ।इसका पालन कराना अत्यंत आवश्यक है ।इन गोले बनाने से पहले दुकान ना खोलें। इसी प्रकार जो दवा की दुकानें उन पर भी दुकानदार पहले पेंट से गोले बना लेगा तब दुकान खुलेगा और दुकानें 24 घंटे खोले जा सकती है।
लाक-डाउन के दौरान जिले में 488 वाहनों को चालान व 30 वाहनो को सीज,85400 रुपया सम्मन शुल्क और दो लोगों के ऊपर मुकदमा किया गया पंजीकृत
जौनपुर-पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन की कार्यवाही के दौरान कुल 488 वाहनों का चालान, 30 वाहन सीज व 85400 रुपया समन शुल्क वसूला गया एवं दो अभियोग पंजीकृत किया गया।
जनपद जौनपुर में कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक-25.03.2020 को 61 बैरियर / नाका बनाकर 2848 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 488 वाहनों का चालान, 30 वाहन सीज, 85400 रुपया समन शुल्क वसूला गया एवं थाना कोतवाली व शाहगंज पर दो अभियोग धारा-188 भादवि में 06 व्यक्तियों के विरुध्द पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा 20 रुपये में भोजन और गरीब लोगों को निशुल्क भोजन के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है -दिनेश कुमार सिंह डीएम
जौनपुर जिले में पीएम के आव्हान पर जनपद में लाकडाउन के दौरान और जिला प्रशासन द्वारा गरीब और असहाय लोगों के लिए ₹20 में पूडी-सब्जी और वेज बिरयानी की व्यवस्था की है ऐसे में आसरा द होफ संस्था द्वारा भोजन को होम डिलीवरी करने की व्यवस्था की गई है और गरीब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी करने की व्यवस्था की गई,नगर की समाज सेवी संस्था ज्ञान प्रकाश सिंह की संस्था श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट ने करीब गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन अपनी तरफ से जौनपुर की गरीब व असहाय जनता को पेट भरने की व्यवस्था की गई है.कृपया आप इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है mo.no.- 8726727578, 8869907336, फोन पर आर्डर देने के आधे घण्टे के अंदर आपके बताये गये स्थान पर भोजन पहुँच जाएगा,जिसकी कीमत 20 रुपये रखी गयी है,वही जिला प्रशासन ने गरीब व असहाय लोगो को निःशुल्क व्यवस्था की गई है,इस काम को करने के लिए एक
बता दें कि कल 12 बजे दिन में इस व्यवस्था द्वारा भोजन वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जो सिटी कोतवाली के नगर पालिका के कैम्पस में एक जगह भी चिन्हित किया गया,वही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ऐसे होम डिलीवरी करने वाली संस्था हो जो जिला प्रशासन या जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह को 9454417578 इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
जौनपुर कोरोना पॉजिटिव पेसेंट के खिलाफ कोतवाली में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,जनपदवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कत्तई बर्दाश्त नही -डीएम जौनपुर
जौनपुर-आज पूरी जानकारी करने के बाद कि जो क्रोना पीड़ित व्यक्ति है वह सऊदी एयरलाइन से 15 मार्च को अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा था और वहां से रेलवे स्टेशन चारबाग से वरुणा एक्सप्रेस से 10:30 बजे रात जौनपुर आया था। एयरपोर्ट पर उसे हिदायत होम कवारनटाइन के लिए दी गई थी लेकिन जानकारी में आया कि होम क्वॉरेंटाइन में ना रह करके वह इधर उधर कई जगह घूमने भी गया और अपने परिवार वालों के संपर्क में रहा अपने साले के भी साथ गया । इसके इस कृत्य से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई और जन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का इस व्यक्ति ने प्रयास किया इसको दृष्टिगत रखते हुए इनके विरुद्ध एफ आई आर थाना कोतवाली में दर्ज करा दी गई है। सभी विदेश से आए हुए व महाराष्ट्र और केरला से आते हुये लोगों को पुनः सूचित किया जाता है व हिदायत दी जाती है कि वे होम कवारनटाइन के सिद्धांतों का पालन करें ,जनपद जौनपुर के अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें, जिससे कि क्रोना वायरस के संक्रमण से जनपद को बचाया जा सके। अगर किसी ने कोई लापरवाही की और इस हिदायत को नहीं माना तो इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन की कार्यवाही के दौरान कुल 230 वाहनों का चालान, 15 वाहन सीज व 39500 रुपया समन शुल्क वसूला गया।*
जौनपुर में कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत लाकडाउन के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक-24.03.2020 को 61 बैरियर / नाका बनाकर 1070 वाहन चेक किये गये जिसमें 230 वाहनों का चालान, 15 वाहन सीज व 39500 रुपया समन शुल्क वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रों में राज्य मार्गों व लिंक मार्गो पर निरन्तर पेट्रोलिंग कर लाउड हेलर के माध्यम से जनता को कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।
ब्लाक प्रमुख महराजगंज माण्डवी सिंह ने दिया 5 लाख रूपया
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र की प्रमुख श्रीमती माण्डवी सिंह ने नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिये मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री उपकरण उपलब्ध कराने के लिये अपनी निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा कर दिया। मुख्य विकास अधिकारी को जारी पत्रक के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी कोष में उपरोक्त धनराशि देने की बात कही। साथ ही कहा कि जितना हो सकेगा, हम पीड़ितों के हर सम्भव मदद के लिये तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े होने पर जनता ने श्रीमती माण्डवी के प्रति आभार प्रकट किया।
राज्यमंत्री गिरीश, एमएलसी बृजेश व विधायक जगदीश ने दिये 20-20 लाख रूपये,हरेंद्र सिंह,पारस नाथ ने 15 लाख और दिनेश चौधरी ने 10-10 लाख रुपये तो
जौनपुर। देश में महामारी के रूप में पनपे नोवल कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा देश जूझ रहा है और केन्द्र सहित सभी राज्य सरकारें अपने तरीके से बचाव में लगी हुई हैं, वहीं के जनपद के आधा दर्जन जनप्रतिनिधियों ने अपने निधि से पीड़ितों के सहायतार्थ धनराशि देने की घोषणा किया। मुख्य विकास अधिकारी को जारी पत्रक के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कोरोना वायरस पीड़ितों के सहायतार्थ जिलाधिकारी कोष में सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह सहित तमाम विधायकों ने अपने निधि से सहायतार्थ देने की घोषणा किया है। जारी पत्रक के माध्यम से जहां सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने 20 लाख रूपये देने की घोषणा किया, वहीं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने भी 20 लाख रूपये रूपये देने की घोषणा किया। इसी तरह मछलीशहर विधायक इस कार्यक्रम के माध्यम से जगदीश सोनकर ने 20 लाख रूपये तो पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव ने 15 लाख रूपये देने की घोषणा किया। इसी तरह शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ने 10 लाख रूपये, जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र सिंह ने 10 लाख रूपये, मुंगराबादशाहपुर विधायक सुषमा पटेल ने 5 लाख रूपये देने की घोषणा किया। अपने निधि से सहायतार्थ धनराशि देने वाले उपरोक्त जनप्रतिनिधियों ने मुख्य विकास अधिकारी को जारी पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी कोष में धनराशि भेजने की बात कही है।
पत्रकार दीपक श्रीवास्तव के पिता के निधन पर सपाजनों ने जताया शोक
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां उपस्थित लोगों ने पत्रकार दीपक श्रीवास्तव के पिता सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया। तत्पश्चात् श्री यादव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से काफी बीमार चल रहे श्री श्रीवास्तव का उपचार लखनऊ में चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस लिया। शोकसभा में श्याम बहादुर पाल, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, हिसामुद्दीन शाह, सोचन राम विश्वकर्मा, शकील अहमद, बाबा यादव, ऋषि यादव, रिजवान हैदर सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।
जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी निधि से पीड़ितों की सेवा के लिए दिए 10 लाख रुपये
जौनपुर- जफराबाद विधान-सभा के भाजपा विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कोरोना वायरस की जंग में जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं। जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है जो कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपए दी हैं। यह धनराशि डीएम जौनपुर के राहत कोष में दी है। उन्होंने जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए धन निर्गत किया जाए। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी निधि से जनता की मदद के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा देने की संस्तुति की है। उन्होंने जफराबाद विधानसभा के क्षेत्र की जनता के लिए बचाव के उपकरण व मास्क और सेनेटाइजर खरीद के लिए मुख्य विकास अधिकारी के राहत कोष में दिया।
जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए पत्र भेज दिया है। जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार इसे खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से मास्क, सैनिटाइजर समेत बचाव के उपकरण की खरीदारी की जा सकती है। वहीं जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना हम सभी का परम् कर्तव्य है और जनता की रक्षा करना हर एक जनप्रतिनिधि का धर्म भी है।
मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी निधि से पीड़ितों की सेवा के लिए दिए 20 लाख रुपये
जौनपुर-कोरोना वायरस की जंग में जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं। मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर अपनी निधि से दिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है जो कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए अपनी निधि से 20 लाख रुपए दी हैं। यह धनराशि डीएम जौनपुर के राहत कोष में दी है। उन्होंने जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए धन निर्गत किया जाए। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इसी के दृष्टिगत मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर ने अपनी निधि से दिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा देने की संस्तुति की है। उन्होंने मछलीशहर क्षेत्र के लोगों के लिए बचाव के उपकरण व मास्क और सेनेटाइजर खरीद के लिए मुख्य विकास अधिकारी के राहत कोष में दिया।
मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर ने अपनी निधि से दिए 20 लाख रुपये कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए पत्र भेज दिया है। जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार इसे खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से मास्क, सैनिटाइजर समेत बचाव के उपकरण की खरीदारी की जा सकती है। वहीं मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना हम सभी का कर्तव्य है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए केराकत भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा
जौनपुर/केराकत- कोरोना वायरस की जंग में जिले के सभी जनप्रतिनिधि में एकता सामने आई है जहां सभी जनप्रतिनिधि धीरे धीरे ही सही लेकिन वो मदद के लिए सामने आई हैं। केराकत भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है जो कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपए दी हैं। यह धनराशि डीएम जौनपुर के राहत कोष में दी है। उन्होंने जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए धन निर्गत किया जाए। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इसी के दृष्टिगत केराकत भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा देने की संस्तुति की है। उन्होंने केराकत विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बचाव के उपकरण व मास्क और सेनेटाइजर खरीद के लिए मुख्य विकास अधिकारी के राहत कोष में दिया।
केराकत भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए पत्र भेज दिया है। जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार इसे खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से मास्क, सैनिटाइजर समेत बचाव के उपकरण की खरीदारी की जा सकती है। वहीं केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना हम सभी का कर्तव्य है.
मुश्किल वक्त में सपा विधायक ललई यादव ने अपनी निधि से कोरोना पीड़ितों के लिए दिए 10 लाख रुपये
जौनपुर। कोरोना वायरस की जंग में जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं। विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपए दी हैं। यह धनराशि जिलाधिकारी राहत कोष में दी है। उन्होंने जिलाधिकारी से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए धन निर्गत किया जाए। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इसी के दृष्टिगत शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की संस्तुति की है। उन्होंने शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बचाव के उपकरण व मास्क और सेनेटाइजर खरीद के लिए डीएम से राहत कोष.में दिया।
बता दें कि शैलेंद्र यादव ललई नें विधायक निधि से 10 लाख रुपये कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए पत्र भेज दिया है। जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार इसे खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से मास्क, सैनिटाइजर समेत बचाव के उपकरण की खरीदारी की जा सकती है। वहीं विधायक ललई ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना हम सभी का कर्तव्य है।
कोरोना बीमारी के सक्रमण पीड़ितों के लिए बृजेश सिंह प्रिंसू ने दिया जिलाधिकारी जौनपुर राहत कोष में 20 लाख रुपये देने की घोषणा और लोगों को मदद करने के लिए आगे आने की अपील
![]() |
बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी जौनपुर |
जौनपुर। कोरोना वायरस की जंग में जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं। इसी क्रम मे एमएलसी(सदस्य विधान परिषद जौनपुर) बृजेश सिंह 'प्रिंसू' ने कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए अपनी निधि से 20 लाख रुपए जौनपुर की जनता की मदद के लिए दिया हैं। यह धनराशि मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी राहत कोष में दी है। उन्होंने जिलाधिकारी से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए धन निर्गत किया जाए। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इसी के दृष्टिगत जौनपुर सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह 'प्रिंसू ने अपने एमएलसी निधि से 20 लाख रुपए देने की संस्तुति की है। उन्होंने जनपदवासियों के बचाव के उपकरण व मास्क और सेनेटाइजर खरीद के लिए सीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी जौनपुर के राहत कोष में दिया देने का ऐलान किया है।
जौनपुर को भी किया गया लॉक डाउन,कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य महकमे हड़कम्प,स्वास्थ्य विभाग एलर्ट
जौनपुर-जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कम्प,असहद नामक युवक सऊदी के जगदा में काम करने गया था युवक,15 तारीख को सऊदी से आया था युवक,15 को वरुणा पैसेंजर ट्रेन से आया था कोरोना पेसेंट,एसी के 2 बोगी छोड़कर जनरल बोगी से आया था युवक,पेसेंट को किया गया जिला अस्पताल ने आइसोलेटेड, परिवार के 6 लोगो का भी सेम्पल भेजा जांच के लिए,स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे इलाके को 1 किलोमीटर के दायरे को सेनेटाइज कराने की चल रही है तैयारी,जिले को भी किया गया लॉक डाउन,सिटी कोतवाली का है मामला।*
बाहर से आये लोगों को पुलिस ने जांच के लिये भेजा जिला अस्पताल
जौनपुर- नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम में मुम्बई, सूरत व दुबई से आये 7 लोगों का कोरोना वायरस की जांच कराने पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। ग्रामीणों के अनुसार उक्त लोग बीते 28 दिनों में उपरोक्त स्थलों से आये जिसकी जानकारी तब हुई जब कुछ लोग मुम्बई से जौनपुर अपने गांव आये। लोगों ने इसकी सूचना हल्का पुलिस को दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा। पिछले कई दिनों से बाहर से अपने घर आये इन लोगों की जांच के लिये इतने विलम्ब से अस्पताल भेजना तो ठीक रहा लेकिन हद तब तो हो गयी जब जिला अस्पताल पहुंचे इन लोगों को जांच के लिये बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां तैनात किसी ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच यहां नहीं होता है। इसके लिये आपको बाहर करवाना होगा या बीएचयू जाना होगा। इसको लेकर जहां जांच कराने पहुंचे लोगों सहित उनके परिजन परेशान हैं, वहीं जिला अस्पताल द्वारा इस तरह के वक्तव्य से चौकियां धाम सहित पूरे जनपद के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लोगों ने इस महामारी को लेकर गम्भीर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये इस प्रकरण पर विशेष ध्यान देने की मांग किया है। समाचार लिखे जाने तक उपरोक्त लोगों की जांच-पड़ताल नहीं हो सकी थी।
थाना क्षेत्र में 28 दिन में विदेश या महाराष्ट्र से आये लोगो को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जाये -डीएम
जौनपुर- डीएम ने जनपद के सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है की वे अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिन गांव में पिछले 28 दिन में विदेश से लोग आए हुए हैं या महाराष्ट्र से लोग आए हैं उनको होम कवारनटाइन में हर हालत में 14 दिन रहना है। कृपया अपने वीट सिपाहियों और हल्का निरीक्षकों को आज हर हालत में गांव में भेज दें और ऐसे लोगों की सूची स्वयं भी बना लो और सुनिश्चित करें कि वह हर हाल में होम क्वॉरेंटाइन में रहे ।अपने कमरे में रहे। घर वालों को या बाहर वालों को ना तो स्पर्श करें और ना उन्हें कोई स्पर्श करें । क्रोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई अत्यंत आवश्यक और जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई ना हो पूरी कड़ाई बरती जाए।
समाचार कवरेज के दौरान सभी पत्रकार रहे सतर्क
जिन जिलों में लॉकडाउन किया गया है 25 मार्च तक, इस बीच यथासंभव घर पर रहें। कवरेज के लिए निकलते समय सभी एहतियात बरतें। मास्क और दस्ताने पहनें, जेब में हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें। कवरेज के दौरान अपना प्रेस कार्ड भी जरूर से साथ में रखें, चेक अवश्य कर लें कि प्रेस कार्डएक्सपायर तो नहीं हो गया है। यदि माइक आईडी है आपके पास तो उसको साथ में रखें। हो सके तो मोबाइल से कवरेज न करके कैमरे का उपयोग करें। कोई पुलिस कर्मी यदि आपको रास्ते में रोके टोके तो उसको सबसे पहले अपना पूरा परिचय दें, मांगे जाने पर अपने अखबार, पोर्टल या चैनल का आईकार्ड दिखाएं। बेवजह बहस न करें। ज्यादा दिक्कत होने पर संबंधित CO या SHO को फोन करके जानकारी दें। किसी भी प्रकार के सीधे टकराव से बचें। अनावश्यक घूमने फिरने से भी बचें। केवल बेहद जरूरी होने पर ही कहीं जाएं। मात्र अपनी ताकत दिखाने के लिए बेवजह कहीं घूमने न जाएं।ये सब सावधानी आपकी अपनी सुरक्षा के लिए हैं। कृपया याद रखें कि कोरोना पत्रकारों को भी बख्शता नहीं है, पत्रकार भी कोरोना संक्रमित हो सकता है और बाद में अपने परिवार को भी बीमार कर सकता है।
हिमांचल कोरोना पर दुनिया के लिए बन सकता है फरिश्ता
नई दिल्ली-कोरोना जैसे घातक वायरस से निपटने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों और उससे जुड़े रिसर्च सेंटर इस बीमारी का दवा बनाने के लिए इन दिनों पूरी ताकत से जुटे हुए है। इनमें कुछ संस्थानों से जल्द ही कुछ अच्छी खबरें भी आ सकती है। इनमें से ही एक वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर हिमांचल प्रदेश के पालमपुर स्थित आईएचबीटी इंस्टिट्यूट आफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नालाजी, हैदराबाद स्थित सीसीएमबी सेंटर फार सेलुलर बायोलाजी एंड मालीक्यूलर बायोलाजी और दिल्ली स्थित आईजीआईबी इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटेग्रेटिव बायोलाजी जैसे केंद्र शामिल है। इन संस्थानों को कई सफलताएं भी हाथ लगी है। हालांकि इन सभी का लैबोरेटरी में परीक्षण होना अभी बाकी है।
सहरानपुर मे लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर की जायेगी कार्यवाही
सहरानपुर मे लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर की जायेगी कार्यवाही कोरोना वायरस
को लेकर जहाँ पुरे देश मे अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं सीएम योगी
आदित्यनाथ का बड़ा एलान यूपी के 15 ज़िले लॉकडाउन। सहारनपुर को भी लाॅकडाउन
पर रखा गया है जिसे लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। सहारनपुर मे
लाॅकडाउन पर अगर कोई भी व्यक्ति बीना वजह सड़क पर दिखाई देता है तो होगी
कार्यवाही। 25 मार्च तक 15 जिलों में लॉकडाउन रखा गया है।
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
अयोध्या- कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी। अयोध्या जनपद के समस्त राजस्व न्यायालय चकबंदी न्यायालय के न्यायिक कार्य 2 अप्रैल तक स्थगित। सारे साप्ताहिक बाजार 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में रेस्टोरेंट कैफे फूड ज्वाइंट भोजनालय ढाबा खाने-पीने के ठेले खोमचे आलू टिक्की छोले भटूरे राजमा चावल छोले कुलचे पानी बतासा पर सामूहिक खाना 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। खाद्य सामग्री पैक कर अथवा होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लागू नहीं।जनपद के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक सामूहिक वाहन ट्रैवलर टेंपो ऑटो प्राइवेट टैक्सी वाहन निजी बसों का परिचालन 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। ई रिक्शा हाथ चलित रिक्शा पर चालक के अतिरिक्त एक सवारी अग्रिम आदेश तक अनुमन्य।सभी प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्य 2 अप्रैल तक स्थगित। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र ना होने के आदेश।जनपद के समस्त सिनेमा हाल माल मल्टी ब्रांडेड शोरूम रिटेल शोरूम 2 अप्रैल तक बंद।ड्रग्स फार्मेसी किराना फल सब्जी पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत दंडनीय होगा।
24 मार्च से जनपद की चाय, पान और रेस्टोरेंट को बंद रखने का दिया आदेश, सभी थानाध्यक्ष कड़ाई से कराए पालन-डीएम
जौनपुर- 24 मार्च से बंद रहेगी चाय पान की दुकान : डीएम जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने 24 मार्च से पूरे जिले की चाय, पान और रेस्टोरेंट को बंद रखने का आदेश दिया है ।बता दें कि डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से जनपदवासियों को बचाने के लिए अधिक भीड़भाड़ इकट्ठा ना हो अगर कोई संक्रमित हो तो उसके वायरस दूसरे को संक्रमित ना कर सके ।इसलिए यह निर्णय लिया जा रहा है कि कल 24 मार्च से जनपद में सभी मिठाई की दुकानें ,रेस्टोरेंट्स, ढाबा ,चाय की दुकान ,और पान की दुकान सभी थानाध्यक्ष का कड़ाई से पालन कराएं।
डीएम दिनेश कुमार सहित समस्त जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत से जनता कर्फ्यू पूरी तरह रहा सफ़ल,नगर की सड़कों को किया गया सेनेटाइज,जनता ने किया डीएम का अभिवादन
जौनपुर -आज 22 मार्च को पीएम के आवाहन पर आज जनता कर्फ्यू पूरी तरह रहा सफल,जनपद की सड़को पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा,डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने आज जनपद की सड़कों पर पैदल मार्च किया और पीएम की मुहिम को सफल बनाने के लिए आज रात 9 बजे तक अपने घरों में ही रहे,जनपद को कोरोना वायरस से बचने के लिए डीएम ने अलग अंदाज में नगर पालिका व फायर ब्रिगेड की मदद से पूरी जनपद की सड़कों को किया गया सेनीटाइज, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पूरे जनपद की सड़कों को किया गया सेनीटाइज,डीएम की इस पहल को जनपद वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया अभिवादन।
बता दें कि आज सुबह से ही जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार व सीओ सिटी,सिटी मजिस्ट्रेट, सीआरओ,ईओ नगरपालिका सिटी कोतवाल,लाइनबाजार और पुलिस के जाबांज सिपाहियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के लिए व पीएम मोदी को आव्हान को सफल बनाने व कोरोना से बचने के लिए आज सुबह से नगर की गलियों का चक्रमण किया,डीएम ने आज कचहरी रोडवेज,जेसीज चौराहा,वाजिदपुर तिराहा, रुहट्टा, ओलन्दगंज,सद्भावना पुल किला रोड चहारसू चौराहा व अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया और नगर की गलियों की साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया और उसके बाद जिलाधिकारी ने नगरपालिका को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से जनपद की सड़कों व गलियों को सेनिटाइज करने के लिए पानी की बौछारों से सेनिटाइज कराया,डीएम की इस पहल को जनता ने खूब सराहा व तालियों डीएम की इस कार्यप्रणाली का स्वागत किया उसके जनपद की गलियों व छतों से लोगों ने पुष्प वर्षा किया।डीएम की कार्यवाही यही नही रुकी उन्होंने भण्डारी रेलवे स्टेशन,सिटी स्टेशन पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की जांच की गई उसके बाद ही नगर में प्रवेश दिया गया।
जौनपुर कोरोना एलर्ट/22 मार्च जनता कर्फ्यू-डीएम
जौनपुर -जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने 22 मार्च को स्वास्थ्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए जनपद के मात्र 4 मेडिकल स्टोर शहर के नामित किया है जो खुले रहेंगे। साईं मेडिकल स्टोर कलेक्ट्रेट चौराहा, सिंह मेडिकल स्टोर रोहटा, सूरज मेडिकल स्टोर कोतवाली चौराहा ,जौनपुर मेडिकल हाल,अस्पताल के पास। इमरजेंसी में कोई अगर बीमार होता है तो वह 108, 102 को कॉल करके एंबुलेंस बुला सकता है। एक पेट्रोल पंप भी खोलने का दिया आदेश। स्वास्थ्य सेवाएं इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस 102,108 सुविधाएं जनता को अस्पताल तक ले जाने को दिया आदेश।A
जनता कर्फ्यू में 4 मेडिकल स्टोर एक पेट्रोल पंप प्राइम ही खुले रहेंगे,पुलिस, स्वास्थ्य, एम्बुलेंस सेवाएं ही रहेंगी चालू
जौनपुर- डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने कल जनता कर्फ्यू में जिले के सभी सेवाओं को बंद किया है सिर्फ स्वास्थ्य चिकित्सा इमरजेंसी एम्बुलेंस व जनपद के सिर्फ के 4 मेडिकल स्टोर शहर के नामित किए गए जो खुले रहेंगे। चारों मेडिकल स्टोर में केवल मालिक ही रहेंगे और अन्य स्टाफ नहीं रहेगा। साईं मेडिकल स्टोर कलेक्ट्रेट चौराहा, सिंह मेडिकल स्टोर रोहटा, सूरज मेडिकल स्टोर कोतवाली चौराहा ,जौनपुर मेडिकल हाल,अस्पताल के पास। इमरजेंसी में कोई अगर बीमार होता है तो वह 108, 102 को कॉल करके एंबुलेंस बुला सकता है। उसको निशुल्क सुविधाएं अस्पताल तक ले जाने में मिलेगी।सराकरी सेवाओ के लिए सिर्फ एक पेट्रोल पंप को भारत पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप प्राइम को नामित किया है।
रामलला का वैकल्पिक गर्भगृह आज श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा।
अयोध्या- रामलला का वैकल्पिक गर्भगृह आज श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा। 25 मार्च यानी बुधवार तड़के इसी गर्भगृह में रामलला की स्थापना की जानी है। इस बीच शुक्रवार से इसके लिए शुरू होने वाला अनुष्ठान कोरोना वायरस के चलते टाल दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब यह अनुष्ठान 22 मार्च यानी रविवार से शुरू होगा। अनुष्ठान में काशी के विशेषज्ञ आचार्यों सहित 22 वैदिक आचार्य शामिल होंगे। दो दिन तक सतत अनुष्ठान के बाद रामलला को बुधवार को तड़के वैकल्पिक गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वैकल्पिक गर्भगृह शुक्रवार को ही हस्तांतरित करने की मांग की थी, लेकिन यह नहीं हो पाया। माना जा रहा है कि कोरोना से संक्रमण से बचाव की मुहिम में ध्यान बंट जाने से वैकल्पिक गर्भगृह तैयार करने की अपेक्षा में कुछ शिथिलता आ गई। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि वैकल्पिक गर्भगृह को फाइनल टच दिया जा रहा है और आज गर्भगृह तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को हस्तगत कर दिया जाएगा। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव का जो आह्वान किया है, उसका पूरा सम्मान होगा।कोरोना वायरस के कारण वैकल्पिक गर्भगृह में रामलला की शिफ्टिंग के उत्सव से भीड़ को विलग रखने का प्रबंध किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रहा पान दरीबा वार्ड
जौनपुर- इस समय देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बचाव, सावधानी के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील कर रहे हैं, वहीं नगर पालिका परिषद जौनपुर का एक वार्ड ऐसा है जहां के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उक्त वार्ड पान दरीबा है जहां के सभासद सहित पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आयी है। खालिसपुर क्षेत्र के लोगों के अनुसार उक्त वार्ड के मोहल्लों में जलापूर्ति के लिये एक ट्यूबवेल लगा हुआ है जिसके माध्यम से लोगों को पानी उपलब्ध होता है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो ट्यूबवेल से लेकर घरों तक जलापूर्ति के लिये लगा पाइप लाइन जगह-जगह फट गया है जिसके चलते सड़क के किनारे, नाली आदि का गंदा पानी पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसको लेकर कई सभासद सहित पालिका से की गयी लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसे में लोग स्वच्छ भारत अभियान के बाबत भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी हल्का सभासद, पालिका के अधिकारी व कर्मचारी हैं। लोगों ने जिलाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये इस विकट समस्या का समाधान करने की मांग किया है।
कल लगने वाले जनता कर्फ्यू के तहत,आज रात से पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेने निरस्त
गोरखपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 22 मार्च को देश भर में लगने वाले जनता कर्फ्यू के तहत पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इस दिन पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से बनकर चलने वाली सभी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखपुर सहित जिन स्टेशनों से बनकर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं वह सभी निरस्त रहेंगी। शनिवार को रात 12 बजे से रविवार को रात दस बजे के बीच बनकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं रविवार को सुबह चार बजे से रात दस बजे तक बनकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। नियमानुसार टिकटों का किराया वापस किया जाएगा। यहां जान लें कि गोरखपुर से ही रोजाना गोरखधाम, कोचीन और गोरखपुर-एलटीटी सहित कुल 16 एक्सप्रेस तथा 25 पैसेंजर ट्रेनें बनकर चलती हैं।कोरोना की खौफ से लोग तेजी से फ्लाइट का टिकट कैंसिल करा रहे हैं। पिछले तीन दिनों में गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता व प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या 40 फीसद कम हो गई है। शुक्रवार को स्पाइस जेट की स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली जाने का टिकट लेने वाले 60 फीसद यात्रियों ने अपनी यात्रा रद कर दी। जिसके बाद विमानन कंपनी ने 21 मार्च तक चलने वाली फ्लाइट को दो दिन पहले बंद कर दिया।
यूपी में 23 में से नौ कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरे, सरकार बेहद गंभीर
लखनऊ- चीन से फैले कोरोना वायरस ने विश्व को अपने संक्रमण में ले लिया है। केंद्र के साथ ही यूपी सरकार इससे बचाव तथा सतर्कता को लेकर बेहद गंभीर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी में कोरोना वायरस के 23 पॉजिटिव में से नौ लोग निगेटिव हो गए हैं। इन सभी को आइसोलेट किया गया था और इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य में कुल 23 लोग कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से नौ लोग इसके संक्रमण से उबर गए हैं, शेष 14 की हालत में भी काफी सुधार है। हमारे पास राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं। हम धीरे-धीरे इसकी संख्या भी बढ़ा रहे हैं। सरकार काफी प्रयास कर रही है। इससे निपटने के लिए सरकार हर कदम पर जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि यूपी में 23 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जिनमें से नौ लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि खतरे को देखते हुए मॉल, स्कूल और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बहुत सारी गतिविधियों को रोक लिया है, सिनेमा घर, मॉल्स आदि को बंद कर दिया गया है। गैर जरूरी यात्राएं न करने और भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचने का भी आवाहन किया गया है। हम सभी को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करना चाहिए, राज्य की सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवाएं कल बंद रहेंगी।
ज्ञान प्रकाश सिंह बने डॉक्टर।
जौनपुर- केराकत क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी अवकाश प्राप्त अध्यापक शिव शंकर सिंह के पुत्र ज्ञान प्रकाश सिंह ने विधि में शोध पूर्ण किया। एल,एल. बी तथा एल,एल.एम में प्रथम श्रेणी के बाद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा पास कर डॉक्टर तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में पीएच.डी शोध कार्य पूर्ण किया। गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया। ज्ञान प्रकाश पहले उमानाथ सिंह विधि महाविद्यालय महरुपुर में सात वर्ष तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहे। वर्तमान में पिछले तीन वर्ष से तिलकधारी विधि महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अनुदानित महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ में कोषाध्यक्ष भी हैं।
कुलपति ने केमेस्ट्री विभाग एवं फार्मेसी संस्थान को दिया तुरंत सेनेटाइजर बनाने का निर्देश
जौनपुर- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में आज 20मार्च, 2020 को कुलपति प्रो0 डॉ राजाराम यादव की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के संदर्भ में सावधानी एवं बचाव को लेकर एक आपात बैठक आहूत की गई।बैठक में कुलपति प्रो0 डॉ राजाराम यादव ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का स्पष्ट रूप से पालन करने के निर्देश दिये। बैठक में कुलपति ने बताया कि 19मार्च, 2020 को शासन से जारी दिशा-निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय 2 अप्रैल तक बंद रहेगा। जरूरी होने पर इस अवधि में किसी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं कर्मचारी को आवश्यक कार्य से बुलाये जाने पर उसकी उपस्थिति अनिवार्य होगी। उक्त अवकाश की अवधि में कोई मुख्यालय से बाहर नही जायेगा। समस्त शिक्षक,कार्मिक अपने विभागाध्यक्ष,संकायाध्यक्ष,अधीक्षक,प्रभारी के संपर्क में रहेंगे। सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश किया। इसी क्रम में उन्होंने सेनेटाइजर की मांग एवं बाजार में उसकी कमी को देखते हुए केमेस्ट्री विभाग एवं फार्मेसी संस्थान को तत्काल सेनेटाइजर बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के ये विभाग सेनेटाइजर बना कर उसकी कमी को पूरी करेंगे। सेनेटाइजेशन की इस प्रक्रिया के दौरान परिसर में छात्र-छात्राओं एवं आगन्तुकों का अनावश्यक अवागमन प्रतिबन्धित है। कुलपति ने स्पष्ट किया कि परिसर में किसी भी प्रकार का अवकाश घोषित नहीं किया जा रहा है, मात्र सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से परिसर को सेनेटाइज करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में समस्त प्रकार के आवागमन को रोका जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अपडेट करते रहने का निर्देश दिया जिससे आनलाइन परीक्षा फार्म एवं एडमिशन सम्बन्धी प्रक्रिया में किसी को असुविधा न हो। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ,वित्त अधिकारी एमके सिंह परीक्षा नियंता बीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल ,प्रो0 बीबी तिवारी , प्रो0 मानस पांडेय , प्रो अजय द्विवेदी, प्रो0 अशोक श्रीवास्तव , प्रो वंदना राय , प्रो विक्रम देव,प्रो देवराज सिंह, डॉ मनोज मिश्र , डॉ राजकुमार ,डॉ संतोष कुमार, डॉ रजनीश भास्कर डॉ रसिकेश,डॉ सौरभ पाल,डॉ अन्नू त्यागी,डॉ पूजा सक्सेना,डॉ अलोक दास,डॉ धर्मेंद्र सिंह,डॉ मनोज कुमार पांडेय सहित शिक्षकउपस्थित रहे।विश्वविद्यालय के रसायन विभाग एवं फार्मेसी संस्थान द्वारा डब्लू एच ओ (WHO) के मानक अनुसार शिक्षक डॉ नितेश जायसवाल, डॉ प्रमोद कुमार , डॉ मिथिलेश,डॉ राजीव कुमार,डॉ विजय मौर्य ,पूजा सक्सेना ,डॉ अलोक दास एवं डॉ झांसी मिश्रा ने इथनॉल तथा आइसोप्रोपिल युक्त सेनेटाइजर बनाया एवं कहा कि इथनॉल तथा आइसोप्रोपिल युक्त ये सेनेटाइजर करोना से लड़ने में सहायक होंगे। अभी काफी मात्रा में हैंड सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। आज शुक्रवार को रसायन विभाग तथा फार्मेसी के शिक्षकों ने विभाग में निर्मित सैनिटाइजर को विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रशासनिक अधिकारी , विभागाध्यक्ष, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के बीच प्रदर्शित तथा सेनेटाइज किया ।
प्रतापगढ़ में प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर ट्रक हादसे में तीन की मौत व एक जख्मी
प्रयागराज- प्रतापगढ़ जनपद मानिकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा मानिकपुर में आज दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने पटरी पर खड़ी चार लोगों को रौंद दिया।हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसे प्रयागराज के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। हजारों की भीड़ घटनास्थल पर मौजूद है। उधर हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया।प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मानिकपुर कस्बा स्थित है। कस्बे के सभागंज चौराहे के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे हाईवे की पटरी पर फेरी लगाने वाले दुकानदार अपनी दुकानें सजा कर बैठे हुए थे। वहीं निकट गांव के कुछ लोग भी थे जो किसी काम से मानिकपुर आए थे। इसी दौरान लखनऊ से प्रयागराज जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। तेज स्पीड में ट्रक हाईवे किनारे फल की दुकान के निकट खड़े तीनों ग्रामीणों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे की जद में आकर एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार मचने पर वहां आसपास के दुकानदार और राहगीरों की भीड़ जुट गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल पुलिस ले गई। वहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने प्रयागराज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लखनऊ के KGMU में चार और में कोरोना वायरस की पुष्टि,उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 23
लखनऊ- चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में नौ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को रखा गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 23 पहुंच गई है।लखनऊ में कोरोना वायरस से पीडि़तों की देखरेख में लगे जूनियर डॉक्टर के रिश्तेदारों में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। आज जिन चार लोगों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, उनमें जूनियर डॉक्टर के तीन रिश्तेदार शामिल हैं। लखनऊ में आज चार और में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दर्जनों की स्कैनिंग जारी है। इनकी संख्या में बढ़ोतरी तय है। लखनऊ व आगरा में आठ-आठ पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 23 पर पहुंच गई है। लखनऊ में अब तक कुल आठ में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा आगरा में आठ, नोएडा में चार, गाजियाबाद में दो और लखीमपुर खीरी में एक में कोरोना वायरस से संक्रमित है। केजीएमयू ने कहा कि इलाज के लिए मरीज अन्य अस्पतालों में भी भर्ती कराए जाएं।लखनऊ के जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुल नौ लोग भर्ती हैं। इनमें आठ लखनऊ के हैं जबकि एक लखीमपुर खीरी का युवक है। लखनऊ में शुक्रवार को जिन चार और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें दो महिला व दो पुरुष शामिल हैं। इसमें यूके से लौटकर आई एक महिला शामिल है। बाकी तीन पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित के संपर्क में थे। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। नौ में से सात मामले हायर लोड वाले पाए गए हैं। लखनऊ में गोमतीनगर निवासी पॉजिटिव केस इंग्लैंड से लौटा है जबकि लखीमपुर खीरी निवासी टर्की से आया है। डॉ. सुधीर सिंह बताया कि दो और रोगियों की संक्रमण से पुष्टि हो गयी है। वर्तमान में इनकी संख्या नौ हो गयी है।
सीएम आज कर सकते घोषणा,दिहाड़ी मजदूरों को मिल सकते 1-1 हजार रुपये
लखनऊ- यूपी की योगी सरकार कोरोना वायरस के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे दिहाड़ी मजदूरों को एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खाते में दे सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार यह धनराशि करीब एक करोड़ दिहाड़ी मजदूरों को देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों की समिति ने गुरुवार को भी बैठक कर इस मसले पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। कमेटी ने संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री आज इस संबंध में घोषणा कर सकते हैं।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने मजदूरों के जो आंकड़े दिए हैं उनमें 21 लाख से ज्यादा श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूर हैं। साथ ही नगर विकास विभाग के 16 लाख दिहाड़ी सफाई कर्मचारी, 58 हजार ग्राम सभाओं के करीब 11 लाख मजदूरों को शामिल करने पर विचार किया। रिक्शा चालकों, निर्माण श्रमिकों, रेहड़ी-खोमचे वालों, पल्लेदारों, रेलवे कुली, मॉल आदि में काम करने वाले मजदूरों को शामिल करने पर भी विचार किया गया।
24upnews की खबर बड़ा असर,पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो चलने के बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जौनपुर। जिले के अतिव्यस्ततम व एसपी आवास व पुलिस लाइंस से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित वाजिदपुर तिराहा स्थित प्राइम एलाइड सर्विस कारपोरेशन पेट्रोल पम्प (भारत पेट्रोलियम) पर बुधवार को कुछ दबंग पेट्रोल लेने आतेहै जहाँ छुट्टे पैसे के लेने देन में हुई कहा सुनीं पर पम्प आपरेटर राजेश कुमार यादव को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पम्प आपरेटर ने गुरूवार को उक्त के खिलाफ थाना लाइन में तहरीर दी लेकिन 36 घण्टे के बाद भी पुलिस न तो मौक़े पर जाने की जहमत उठाई और नही आरोपी का मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन जैसे जी 24 upnews.com ने इस खबर का लाइव वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर चलाया वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले कर जाँच पड़ताल की जा रही है।
केराकत क्षेत्र के नहोरा गांव निवासी पीड़ित राजेश कुमार यादव पुत्र मेवालाल यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 18 मार्च को सुबह करीब पौने 9 बजे एक व्यक्ति बाइक से आया और पचास रूपए का तेल भरवाया। पैसा मांगने पर गाली गलौज करने लगा। इसके बाद कॉलर पकड़कर मारने लगा। अन्य कर्मचारी छुड़ाने आए तो गाली व धमकी देते हुए चला गया।
बता दें कि जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे का मामला है जहां घटना के बाद सुबह 9 बजे उक्त मनबढ़ फिर बाइक से आया और उसके साथ एक कार से तीन अन्य लोग भी अए। चारों मनबढ़ पीड़ित को मार पीटकर भाग गए जिससे व गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी को काफी अंदरूनी चोटें आई है। मामला अभी शांत नहीं हुआ।
इसके बाद गुरूवार को सुबह साढ़े 8 बजे पुन: उक्त मनबढ़ पेट्रोल पम्प पर आया और पम्प पर या पम्प के बाहर मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है।
वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी, शिक्षक संघर्षों के प्रतीक रमेश सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
जौनपुर- रमेश सिंह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष, वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी, शिक्षक संघर्षों के प्रतीक रमेश सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। 24UPNEWS परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है
ईश्वर आपको सदैव इसी तरह स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाये रखें जिससे आप आगे भी शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें।