Breaking News
जमीनी विवाद में मारपीट 9 महिलाओं सहित 20 घायल,2 दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
जौनपुर- जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गावों में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट में नौ महिलाओं सहित कुल बीस लोगों को चोटें आई। पुलिस अलग-अलग कुल नौ मुकदमे दर्ज कर 24 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। थाना क्षेत्र में लॉक डाउन बढ़ने के साथ ही मारपीट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। थाना क्षेत्र के विशेषसर पुर गाँव में मामूली विवाद को लेकर राजनाथ यादव एवं मुन्नीलाल यादव के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से राजनाथ व विनोद कुमार जबकि दूसरे पक्ष से मुन्नीलाल घायल हो गए। कौली गाँव में पप्पू सिंह खेत जुतवा रहे थे दूसरा पक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा रोकने लगे। दोनो पक्ष में हुई मारपीट में पप्पू सिंह व अनीता सिंह जबकि दूसरे पक्ष से चन्दन विश्वकर्मा घायल हो गए। दरियावगंज गाँव में हुई मारपीट में बृजेश यादव व चन्द्रतारा घायल हो गई। सब्बेपुर गांव में खेल रहे बाल को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से रामबली यादव व अनीता दूसरे पक्ष के हमले में घायल हो गई। चुरावनपुर गांव में हुई मारपीट में विपक्षी भाई के हमले इंदल यादव व प्रीती को चोटें आई। डीहजह्निया गाँव में पड़ोसी के हमले में हनुमान सिंह, शैलेंद्र सिंह, शालू सिंह, रेनू सिंह, जयनारायण एवं प्रमिला बुरी तरह घायल हो गई। मारपीट के मामले में पुलिस कुल 24 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार 19 लोगो का चालान न्यायालय भेज दिया।
लड़की से फोन पर बात करने के विवाद में चला चाकू,एक की मौत तीन घायल
जौनपुर-जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसौड़ा रामपुर गांव में दो पक्षों में लड़की को फोन करने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई। जिसने एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से लैस होकर हमला बोल दिया। चाकू लगने से एक ही पक्ष के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमे एक कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि एक पक्ष का आरोप है कि आरोपी लड़का दूसरी पक्ष की एक लड़की से फोन पर बातें करता था। इसी बात से खुन्नस खाए दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर रविवार की दोपहर चाकू से लैस होकर हमला बोल दिया। घटना में एक ही पक्ष से शौकत, शकील, मो सिराज और लियाकत चाकू लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान सेराज 21 पुत्र मुकादम की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव ने घर मे छुपाया हुआ घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पुलिस हमलावर पक्ष से दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
समाज सेवीयों ने रक्तदान कर राकेश श्रीवास्तव को विदाई दिया,33 वर्षो तक लगातार की सेवक की भांति सेवा
जौनपुर-लायन्स क्लब संगठन जौनपुर द्वारा आई.एम.ए. ब्लड बैंक में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। लायन्स क्लब के गवर्नर डॉ क्षितिज शर्मा ने बताया कि LCIF कोऑर्डिनेटर, राकेश श्रीवास्तव, 33 वर्षों की अनवरत सेवा के पश्चात् आज सेवा-निवृत्त हुए हैं। राकेश श्रीवास्तव ने, तमाम सामाजिक संगठनों में, एक कर्मठ योद्धा के रूप में अपनी पहचान बनाई है और हम सब का दायित्व बनता है कि ऐसी शख्सियत की विदाई भी एक शानदार सेवा-कार्य के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को एक सकारात्मक सन्देश के रूप में प्रस्तुत की जाय। इसीलिए ये रक्तदान शिविर लगाया गया है।
जफराबाद विधायक डॉ एच.पी. सिंह ने कहा कि जब सभी रक्त कोषों में रक्त की कमी हो रही है ऐसे में ये सभी समाज सेवी संस्थाएं बधाई के पात्र हैं जो लाक डाउन में रक्तदान कर आज के दिन को ऐतिहासिक बना रही हैं। आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ एन के सिंह ने बताया कि आई एम ए जौनपुर के डाक्टरों ने केवल अपने सदस्यों के रुपये एक करोड़ की लागत से भी अधिक सहयोग से ये आधुनिक मशीनों से युक्त ब्लड बैंक खोला है।
राकेश श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों व रक्तदान करने वाले लोगों के प्रति बहुत ही भावुक होकर आभार जताया जो आज रक्तदान कर इस दिन को यादगार बनाया।
शिविर में समाज सेवी संस्थाओं, रोटरी क्लब, जेसीज क्लब, लायन्स मेन, गोमती, क्षितिज, लियो क्लब, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा व कायस्थ कल्याण समिति, ग्र.प. राज्य सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए रक्तदान में सहयोग किया। तथा आगे दिनों तक रक्तदान करते रहेगे।
संचालन कैबिनेट सचिव सै मो मुस्तफा व आभार कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने व्यक्त किया।
रक्तदान करने वालों में डा क्षितिज शर्मा, अमन श्रीवास्तव, नीरज शाह, संजय अस्थाना, अमित पांडेय, संजय गुप्ता, अनुप सिंह, मयंक नारायण, अरिहंत सिंह, राकेश सोनी, वीरेन्द्र सिंह, राजेश किशोर श्रीवास्तव, गणतंत्र श्रीवास्तव, रामचन्द्र, पंकज श्रीवास्तव, सनी सिंह, किशोर ओझा, शम्म तबरेज़ ख़ान, हीरालाल भारती, रहबर अब्बास, शिव कुमार यादव, अमर बहादुर यादव, अभिषेक राय, सभापति उपाध्याय, नारायण, अमित सेठ, अल्तमस आदि सहित 27 लोगों ने रक्तदान किया।
मंदिर के गुम्बज पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत एक युवक बुरी तरह से झुलसा और आधा दर्जन लोग रहस्मयी तरह से झुलसे
जौनपुर- जिला मुख्यालय से लगे जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर (बधवा) में आज शाम जब बारिश हो रही थी आकाशीय बिजली दुर्गा जी के मंदिर के गुम्बज पर गिरने से उसमे बैठें करीब एक दर्जन लोगो में अफरातफरी मच गई,जिससे विनोद चौहान नामक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक युवक आकाशीय बिजली से बुरी तरह से झुलस गया।वही ग्रामीणों के अनुसार मंदिर में बैठे कई लोगो की कुछ देर के लिए बेहोश हो गये।
कोरोना मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने से डीएम,सीडीओ,सीएमओ ने की पुष्प वर्षा व मिठाई खिलाकर किया अपने-अपने घरों के लिए रवाना
जौनपुर आज कोरोना मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने बहुत राहत की सांस ली,तो शाम होते होते L-1 हॉस्पिटल जो जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर मोहल्ले में आज कुल 87 कोरोना संक्रमित पेशेंट जो ठीक हुए जिनमें से आज जनपद जौनपुर के 54 और कल कल 26 मरीज और जिसमे गाजीपुर के 33 पेशेंट को जिला अधिकारी ने स्वयं पुष्प वर्षा कर वह मिठाई खिलाकर एंबुलेंस द्वारा कोरोना मरीजो को उनके घर तक रवाना किया गया
बता दें कि आज जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर मोहल्ले में कुल ठीक हुए मरीजों को स्वयं जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व सीएमओ रामजी पांडे और सीडीओ अनुपम शुक्ला ने जाकर उनका हौसला अफजाई किया और उनके ऊपर पुष्प कर उनका मनोबल भी बढ़ाया और फिर उसके बाद सभी संक्रमित मरीजो को उनके घरों के लिए रवाना किया गया,वही घर जा रहे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर उनकी खुशियां देखते ही बन रही थी तो वही जो मजदूर अभी नही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नही है आई वो सभी को छत पर खड़ा होकर हौसलाअफजाई कर रहे थे।
साली की हत्या का आरोपी जीजा चढ़ा जलालपुर पुलिस के हत्थे
जौनपुर-,जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालगंज रेलवे फाटक के समीप से साली के हत्या के आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छ बजे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मय हमराही हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह पवन सिंह कांस्टेबल अजय राव आनन्द सिंह न्यायधीश तथा सुनील यादव के साथ जलालपुर चौराहे पर पहुंचे थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की हीरापुर के जमालपुर गांव निवासनी सोनी की हत्या करने वाला उसका जीजा हरि कंचन निवासी नेवादा इस समय जलालगंज रेलवे फाटक के समीप खड़ा है । और कही भागने की फिराक मे है । सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मय हमराही के साथ मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हरि कंचन के निशानदेही पर पुलिस ने वारदात के वक्त पहने जाने वाला नीले रंग का खून से सना जींस पैंट को नेवादा तथा रेहटी गांव के बॉर्डर के समीप गुड्डू सिंह निवासी नेवादा के गन्ने के खेत से गवाहों के समक्ष बरामद कर लिया । तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी रासीपुर गांव में स्थित साईं बाबा मंदिर के समीप पुलिया के नीचे से बरामद कर लिया। विदित हो कि 26 मई मंगलवार की देर रात्रि मे हीरापुर के जमालपुर गांव में एकतरफा प्यार में पागल जीजा हरी कंचन ने अपनी साली सोनी उम्र 23 वर्ष पुत्री मिठाईलाल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया था। तभी से वह फरार चल रहा था । जिससे क्षेत्र में घटना के बाबत हड़कम्प मच गया था । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते ही हत्या के आरोपी हरि कंचन को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
बबूल के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,कल से घर से लापता था युवक
जौनपुर कल अपने घर से दोपहर से लापता युवक का आज सुबह बबूल के पेड़ पर अपने ही टीशर्ट के सहारे लटकता मिला शव,घटना की सूचना पर पहुँचे एसपी सिटी,सीओ सिटी व थानाध्यक्ष जफराबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल में जुट गई,वही पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,फिलहाल घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,फिलहाल घटना हत्या व आत्महत्या में उलझी हुई नजर आ रही है तो पुलिस के अनुसार ये मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
बता दें कि जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित सिरकोनी रसैना रोड पर माधोपट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप एक बैगीचे मे बबूल के पेड़ से लटकता मिला,जांच में मृतकक नाम कृष्ण उर्स इशन उम्र 26-27 साल लगभग बताई जा रही है परिजनों के अनुसार ये युवक कल दोपहर से अपने घर साइकिल से निकला था जिसका आज सुबह शव मिलने से आस पास हड़कम्प मच गया,घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे शव को देखकर सकते में आ गए है वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही घटनास्थल से युवक की साइकिल,मोबाइल मौके से बरामद की गई,फिलहाल किसी प्रकार की सुसाइड नोट न मिलने व आसपास दबी जुबान लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है,फिलहाल इन कयासों पर जब तक पीएम रिपोर्ट नही आ जाती तब तक चर्चाओं का बाजार गर्म ही रहेगा।
बता दें कि जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित सिरकोनी रसैना रोड पर माधोपट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप एक बैगीचे मे बबूल के पेड़ से लटकता मिला,जांच में मृतकक नाम कृष्ण उर्स इशन उम्र 26-27 साल लगभग बताई जा रही है परिजनों के अनुसार ये युवक कल दोपहर से अपने घर साइकिल से निकला था जिसका आज सुबह शव मिलने से आस पास हड़कम्प मच गया,घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे शव को देखकर सकते में आ गए है वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही घटनास्थल से युवक की साइकिल,मोबाइल मौके से बरामद की गई,फिलहाल किसी प्रकार की सुसाइड नोट न मिलने व आसपास दबी जुबान लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है,फिलहाल इन कयासों पर जब तक पीएम रिपोर्ट नही आ जाती तब तक चर्चाओं का बाजार गर्म ही रहेगा।
हिंदुस्तान फ़ोटोग्राफर आशीष पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले पर कस सकता है पुलिसिया शिकंजा,जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर - पिछले दिनों सिटी कोतवाली में दैनिक हिंदुस्तान फ़ोटो ग्राफर के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाला अब पुलिस के राडार पर आ गया है पुलिस उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाने के जुर्म में कार्यवाही कर सकती है,182 धारा के तहत हो सकता है मुदकमा,फर्जी तरीके से मुदकमे की जांच पड़ताल चल रही है।
बता दे की सिटी कोतवाली में फोटो ग्राफर आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमा को जांच में झूठा पाते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है साथ मे झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी तामीर हसन सीबू नामक व्यक्ति ने गत 26 मई को आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था । इस संदर्भ में एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जांच में शिकायत झूठा पाया गया है जिसके आधार पर मुकदमा को निरस्त करते हुए वादी के खिलाफ 182 के तहत कार्यवाई किया जा रहा है ।
बता दे की सिटी कोतवाली में फोटो ग्राफर आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमा को जांच में झूठा पाते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है साथ मे झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी तामीर हसन सीबू नामक व्यक्ति ने गत 26 मई को आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था । इस संदर्भ में एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जांच में शिकायत झूठा पाया गया है जिसके आधार पर मुकदमा को निरस्त करते हुए वादी के खिलाफ 182 के तहत कार्यवाई किया जा रहा है ।
सैलून खोलने और सरकारी मदद दिलाने की मांग किया शर्मा और सलमानी यूनियन के पदाधिकारियों ने
जौनपुर-लॉक टाउन के दौरान लगभग 2 माह से सैलून बंद होने के चलते सैलून के कारीगर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं,आज शर्मा और सलमानी यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैलून खोलने की अनुमति देने, साथ ही सरकार से मदद की गुहार लगाई,जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा, इसके तहत जिस भी कारीगर का राशन कार्ड ना बना हो उनका जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवा दिया जाएगा |साथ ही साथ मजदूरी में रजिस्ट्रेशन करवाकर उनके खाते में ₹1000 प्रति माह देने की भी बात कही | इस मौके पर राकेश शर्मा , शमीम सलमानी, राकेश कुमार शर्मा (कल्लू) जंगली और ध्रुव शर्मा समेत कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे .| इस मौके पर शर्मा और सलमानी यूनियन की तरफ से जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को काफी संख्या में सैलून कारीगरों का आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई गई .|
बड़ी खबर-जीजा ने घर मे सो रही साली को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट,इलाके में सनसनी
जौनपुर- शादी से इंकार करने पर युवक ने लड़की के कुल्हाड़ी से मारकर कर दी हत्या ।हीरापुर जमालपुर गांव निवासी सोनी 23 वर्ष पुत्री हीम लाल की हत्या उसके बहन के सगे देवर ने शादी से इंकार करने पर मंगलवार की देर रात कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी ।सोनी के बड़ी बहन लक्ष्मी की शादी जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में हुई थी उसका देवर हरि कंचन अपने भाभी लक्ष्मी की बहन सोनी से शादी करना चाहता था। लेकिन सोनी शादी के लिए राजी नहीं थी। इससे नाराज होकर हरि कंचन ने मंगलवार की रात ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर सोनीे की हत्या कर फरार हो गया। सोनीे की छोटी बहन नीलम उसके बगल में सोई थी। उसने शोर मचाया तब तक हत्यारा फरार हो गया। सोनी के पिता रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात रहते हैं जो आज घर आने वाले थे।
प्रवासियों के लिये सेवा भारती ने डीएम को दिया 100 दर्जन केला
जौनपुर। सेवा भारती के विभागाध्यक्ष डा. संजय पाण्डेय और महामंत्री रविशंकर सिंह के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष धर्मराज कन्नौजिया ने जिलाधिकारी दिनेश सिंह को 100 दर्जन केला भेंट किया। साथ कहा कि यह मेला ट्रेन से आ रहे प्रवासियों को दिया जायेगा। श्री कन्नौजिया ने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर निधि सोनकर के सहयोग से मंगलवार को 51वें दिन रोडवेज कर्मचारियो सहित प्रवासी भाइयो को पानी, केला, बिस्किट आदि देकर सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर आशुतोष सिंह पूर्व प्रमुख, छात्र नेता नवीन सिंह सहित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी जी को आभार व्यक्त किया
जौनपुर-कोरोना कोविड19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अस्थायी L1 अस्पताल बनाये जाने पर,
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ द्वारा जिलाधिकारी को धन्यवाद पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया गया उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय को इस आपदा की स्तिथि में देश की सेवा करने का अवसर प्रदान किया और जिलाधिकारी जी द्वारा इस विकट परिस्थिति में जनपद व जनपदवासियों को अभिभावक के रूप में सम्भाल के रखा है जिससे हम सभी गौरवांवित महसूस कर रहे है।
इस अवसर पर शान्तनु सिंह "ईशू", रौनक जायसवाल , हेमंत यादव आदि लोग मौजूद थे ।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ द्वारा जिलाधिकारी को धन्यवाद पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया गया उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय को इस आपदा की स्तिथि में देश की सेवा करने का अवसर प्रदान किया और जिलाधिकारी जी द्वारा इस विकट परिस्थिति में जनपद व जनपदवासियों को अभिभावक के रूप में सम्भाल के रखा है जिससे हम सभी गौरवांवित महसूस कर रहे है।
इस अवसर पर शान्तनु सिंह "ईशू", रौनक जायसवाल , हेमंत यादव आदि लोग मौजूद थे ।
यूपी में 10 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले,प्रशांत कुमार बने एडीजी लायन ऑर्डर,
लखनऊ-यूपी के 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार बने एडीजी लायन ऑर्डर,
एस0के0भगत सचिव गृह विभाग
अंजू गुप्ता एडीजी पीटीएस मेरठ लक्ष्मी सिंह आईजी लखनऊ रेंज दीपेश जुनेजा एडीजी कार्मिक एलडी ए देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी लखनऊ ,
मीरा रावत एडीजी वूमेन पावर लाइन
राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ जोन,
बीके सिंह एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार,
एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार बने एडीजी लायन ऑर्डर,
एस0के0भगत सचिव गृह विभाग
अंजू गुप्ता एडीजी पीटीएस मेरठ लक्ष्मी सिंह आईजी लखनऊ रेंज दीपेश जुनेजा एडीजी कार्मिक एलडी ए देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी लखनऊ ,
मीरा रावत एडीजी वूमेन पावर लाइन
राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ जोन,
बीके सिंह एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार,
भूखे,बेसहारा,मजदूरों व गरीबों की गरीबी देखी नही जाती-डा0लाल बहादुर सिद्धार्थ
जौनपुर-गरीबो की गरीबी देखी नही जाती है यह कहावत ये जिले के इस डाक्टर पर सटीक बैठती है,जहां देश में लाक डाउन-4 लगा हुआ है जब से लाकडाउन की शुरुआत हुई है तब से गरीबो का अपने पेशे के साथ साथ गरीब दलित,मजदूरो की बस्तियों में जाकर सूखा राशन पैकेट बाँट रहे है,और कोरोना से बचाव व उपाय के बारे में लोगो को जागरूप कर रहे है डाक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ गरीब में पले बढ़े है और मां ने कर्ज लेकर इनको पढ़ाया है इसलिए डाक्टर को गरीबो की गरीबी देखी नही जाती है,किसी को भूखा देखने के बाद उसकी किसी न किसी प्रकार से हमेशा सेवा करने का इच्छा मन मे हमेशा उठती रहती है,डाक्टर ने लाकडाउन ने ओपीडी फ्री भी करके सेवा भी कर रहे है,जहां जनपद के डॉक्टर कोरोना सक्रमण के भय के कारण ओपीडी करने से डरते है तो डॉक्टर सिद्धार्थ लगातार गरीब बेसहारा दलित परिवारों की मदद कर उनका खेवनहार बने हुए है।
बता दें कि जिले के केराकत तहसील के मुरारा गांव में जनपद के वरिष्ठ सर्जन व समाजसेवी डाक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ लॉक डाउन में गरीबो के सेवा के लिए जहां गरीब बेसहारा लोगों को इलाज के लिये जो दर दर की ठोकरें खा रहे तो जौनपुर के एक डॉक्टर ने उनका इलाज कर उनकी सेवा कर रहा है तो दूसरी तरफ अब तक हजारो गरीब परिवारों को जिनके घर मे चूल्हे नही जल रहे थे उन परिवारों की मदद कर रहे है तो गरीब परिवार डाक्टर को खूब दुआएं भी दे रहे है।
सेवा भारती संस्था ने समाजेवी धर्मराज को बनाया गया नगर अध्यक्ष
जौनपुर- इस वैश्विक महामारी से आयी आपदा से प्रभावित असहाय लोगों व कई प्रान्तों से आये प्रवासी भाइयों, रोडवेज कर्मचारियों, इस आपदा काल मे जनसाधारण मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही जनसामान्य की सेवा मे अनवरत लगे रहने वाले ऐसे हमारे पुलिस कर्मी बंधु के लिये पिछले 50 दिनों से अनवरत सेवा भारती जौनपुर विभाग की तरफ से संचालित सेवा रसोई के माध्यम से अपनी सेवा देने वाले कर्तव्यनिष्ठ जनपद के गणमान्य नागरिकों, युवा साथियों का सम्मान सेवा भारती की तरफ से श्रीमान जगतनारायण दुबे जी, बृजेश सिंह प्रिंसू जी, पूर्व प्रमुख आशुतोष सिंह जी जमैथा, नवीन सिंह जी,संजय पाण्डेय जी अध्यक्ष सेवा भारती जौनपुर विभाग ,महामंत्री जौनपुर विभाग रवि शंकर जी की तरफ से अंगवस्त्रम प्रदान करके किया गया।
जिले में 8 और कोरोना पाजिटिव मिले,कुल अब तक जौनपुर में 138 मरीज हुए
जौनपुर आज जनपद में 72 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, 8 पाज़िटिव है और 64 नेगेटिव है। इन 8 को मिलाकर अब जनपद में 138 पाज़िटिव केस हो गए।आज 130 नए लोगों के सैंपल लिये गये।अब तक कुल 2846 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 2488 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।आज7 मरीज और ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अच्छेलाल पटेल निवासी ग्राम बरसठी, कुलदीप सिंह निवासी ग्राम हथेरा ब्लाक रामपुर, सरोजा निवासी जहांसापुर मछली शहर, सोनू सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर ब्लॉक रामपुर, रामनरेश निवासी ग्राम लोहरा ताला, राजीव कुमार निवासी ग्राम फजायलपुर सिकरारा, उमाकांत बर्री नेवढिया रामनगर , आज ठीक हो गए हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
*जौनपुर: अब जिले में रेस्टोरेंट्स से करा सकेंगे होम डिलीवरी,फोन से दे सकेंगे आर्डर
जौनपुर।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनसुनवाई कक्ष में जिले के रेस्टोरेन्ट मालिकों के साथ वार्ता कर 23 रेस्टोरेन्ट को होम डिलीवरी के लिए अनुमति प्रदान की। उन्होने कहा कि सभी रेस्टोरेन्ट फोन पर आर्डर लेकर केवल होम डिलीवरी का कार्य करेेंगे। किसी भी दशा में ग्राहक रेस्टोरेन्ट नही आयेगे। होम डिलीवरी की सुुविधा प्रातः 07 बजे से शाम 07 बजे तक ही की जायेगी। रेस्टोरेन्ट में निममित रूप से सैनेटाइजेशन का कार्य किया जायेगा।
बता दें कि जिन कर्मचरियों के द्वारा होम डिलीवरी की जायेगी उन्हे एक टोपी लगाना अनिवार्य होगा, जिस पर रेस्टोरेन्ट का नाम व होम डिलीवरी लिखा रहेगा।
जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई लिस्ट इस प्रकार है
तड़का रेस्टोरेन्ट सीविल लाइन्स, आशीष उपाध्याय मों.न.7800555569,
अरिगैनो रेस्टोरेन्ट, शिवांशं श्रीवास्तव 8707733977,
रेड चिली रेस्टोरेन्ट, नीरज श्रीवास्तव 9891621516,
मंदाकिनी रेस्टोरेन्ट, राजन सिंह 979290310,
गो 69 पिज्जा पंकज सिंह 7901560343,
ग्रीन चिली अनिल यादव 9695968400,
जे0एम0एच होम डिलीवरी विष्णु कुमार 7905884167,
ब्लू साल्ट निखिल कुमार सिंह 8318758219,
बाटी चोखा मनोज कुमार 9454162121,
दि ग्रैण्ड गुप्ता होटल सुशील उपाध्याय 9455779266,
बसंत बहार रेस्टोरेन्ट अभिषेक मोदनवाल 8840756630,
आर.के रेस्टोरेन्ट राजेश कुमार 7398601912,
एस.के चाइनिज सुनील कुमार निषाद 9616735699,
हिचकी चाट जयकिशन 9838971714,
बाला जी डोसा संदीप कुमार 9616355808,
सुहान रेस्टोरेन्ट मनीष उपाध्याय 8601049999,
लखनवी जायका जवाहर लाल जायसवाल 8400 422440,
दुबे ढाबा राजेश दुबे 9415892548,
हाट स्पाइसी रेस्टोरेन्ट अरूण गुप्ता 8756715314,
बाबा बर्फानी रेस्टोरेन्ट कौशल कुमार 9044775270,
तृप्ती जलपान विमल कुमार 7408885888,
डीके चायनिज प्रदीप जायसवाल 8176058055
बाम्बे स्नैक्स बार मनीष साहु 9919667700 को होम डिलीवरी के लिए अनुमति प्रदान की गयी है।
जिलाधिकारी ने जालान्स एवं वीमार्ट को प्रात:08 से अपरान्ह 02 बजे तक खाले जाने की अनुमति प्रदान की है।
ईद व लॉकडाउन के मद्देनजर बक्शा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
जौनपुर-जिले के बक्शा थाना क्षेत्र की पुलिस सीओ सदर नृपेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर आज स्थानीय थाना क्षेत्र में जगह जगह फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से ईद की नमाज घरों में अदा करने की अपील की। फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रभारी निरिक्षक विजय शंकर सिंह ने किया। थाना क्षेत्र के बक्शा बाजार ,नौपेड़वा बाजार,कार्तिहा बाजार,धनियामऊ बाजार के क्षेत्रों में गए।निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने लोगों से त्योहार पर शांति और सौहार्द बनाए रखने को कहा। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहें। अपने स्वजनों को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा। कहा कि कोई समस्या होने पर पुलिस की सहायता लें। वह तत्काल आपकी मदद को आएगी। ईद त्योहार को शांति-सद्भाव व भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की। साथ ही लोगों से धारा 144 व लॉकडाउन का पालन कर कोरोना से लड़ाई में पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग का सहयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव, रामदवन यादव ,कास्टेबल जैराम तिवारी विवेक यादव ,चंचल यादव व महिला कास्टेबल सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे1
चर्चित इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा को सरायख्वाजा थाने की कामन तो सत्यप्रकाश को मुंगराबादशाहपुर का इंस्पेक्टर बनाया गया
जौनपुर एसपी अशोक कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु दो थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल निरीक्षक सत्य प्रकाश को प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर व निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक थाना सरायख्वाजा बनाया गया व निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को निरीक्षक अपराध थाना बदलापुर स्थानांतरण निरस्त करते हुए अनुकंपा के आधार पर मीडिया सेल में तैनात किया गया
आरोग्य सेतु ऐप्प और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन ही कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए साबित होगा सशक्त माध्यम -अमित सिंह
जौनपुर-आज ग्राम सभा ताहिरपुर में गाँवों में कोविड_19 की महामारी से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर व जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अमित सिंह ने कई परिवारों में आरोग्य_सेतु ऐप्प डाउनलोड करवाकर इससे बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि सभी मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करने के साथ उसको अपडेट करते रहने पर आस पास के संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी हो जाएगी जिससे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए संक्रमण को रोका जा सकता है। और इसके साथ ही जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने विद्यालय में पढ़ने वाले अपने बच्चों और उनके अभिभावकों से मिलकर उनके मोबाइल में दीक्षा_ऐप्प भी डाउनलोड करवाकर अभिभावकों व बच्चों से इस लॉक डाउन में बच्चे कैसे बिना किसी तनाव के ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करे, होमवर्क कैसे करे, कौन सी व्यवहारिक समस्याएं आ रही है उनका सामना कैसे करे, इस बात को विस्तारपूर्वक चर्चा करके समझाया।
जौनपुर में कोरोना ने पार किया सेंचुरी,लगातार तीसरे दिन भी मिले 21 पाजिटिव केस से जिला प्रशासन में हड़कम्प
जौनपुर। जिला अधिकारी दिनेश कुमार ने आज बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। महज़ दो दिनों में 64 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें शुक्रवार को 43 और शनिवार को 21 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इन सबके बीच प्रशासन की चिंता प्रवासियों से फैल रहे संक्रमण पर ज़्यादा है। क्योंकि इनके आने से पहले जौनपुर ने अपने सभी मरीजों को ठीक कर लिया था। अब यहां कुल संख्या 112 हो गई है। इसमें दो को जान गंवानी पड़ी है।
बता दें कि जब से जनपद में प्रवासी मजदूर देश के अन्य प्रांतों जैसे दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई प्रांतों से आने वाले प्रवासियों ने जौनपुर के माथे पर शिकन ला दी है। एक हफ्ते पहले यहां मिले सभी 8 मरीज़ ठीक होकर अपने घर चले गए थे। इसके बाद 14 मई को यहां ट्रेन और बसों से प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। इन सभी के सैंपल भेजे गए तो रिपोर्ट पॉजिटिव आनी शुरू हो गई। इसके चलते ग्रीन ज़ोन में जाने की आस देख रहे जौनपुर वालों को ज़ोरदार झटका लगा। एक के बाद एक ट्रेनें आने लगीं और यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी। 22 मई को सबसे ज़्यादा 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज भी 21 लोग संक्रमित पाए गए। इन सभी को जोड़ते हुए अब ज़िले में संख्या 112 हो गई है। इसमें 99 मरीज़ सक्रिय हैं, 11 ठीक होकर घर चले गए हैं और दो की मौत भी हुई है। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रवासियों के आने से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। अभी इनके आने का सिलसिला जारी है। सभी की जांच कराई जा रही है। बेहतर इलाज दिया जा रहा है।
मास्क लगाकर चलने वालों कल से 100 रुपया जुर्माना,डीएम ने 8 टीमें की गठित-D.M.
जौनपुर- कोरोना के लगातार केस बढ़ने के बाद जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने 8 टीमें गठित कर जिले में मास्क न लगाने वालों का होगा चालान।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है और उन्हें आदेशित किया गया है खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों की आठ टीमें बना दें जो कल ऐसे लोगों का चालान करेंगे जो मास्क लगाकर के घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं ।बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने में ₹100 का जुर्माना है ।और यही टीम जुर्माना वसूलने का का भी काम साथ-साथ करेगी । डीएम
जिले में एक बार फिर हुआ कोरोना विस्फोट,28 कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डीएम,एसपी ने नगर का किया पैदल गस्त
जौनपुर । जिले में लगातार कोरोना बम फुट रहा है , आज काशी से आये रिपोर्ट में कुल 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । एक साथ दो दर्जन से अधिक कोविड 19 के मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है , अब कुल मरीजो की संख्या 76 हो गई , जिसमे से 11 स्वस्थ्य हो चुके है , दो की मौत हो चुकी है ।
बता दे कि एक साथ 28 कोरोना वायरस रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन सड़क पर उतर आयी और सतर्कता बरतते हुए डीएम व एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीयो के साथ पैदल भ्रमण किया और लोगो को इसके सक्रमण से बचने के उपाय सभी बताये।उपनिरीक्षक चन्दन राय बनाये गये टीएसआई
जौनपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार ने शहर कोतवाली कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक चन्दन राय पर भरोसा जताते हुये उपनिरीक्षक यातायात की जिम्मेदारी सौंपी। बता दें कि श्री राय की लम्बी सेवा शाहगंज कोतवाली में रही है जिनके कार्य की चर्चाएं शाहगंज से लेकर जिला मुख्यालय तक रही है। उपनिरीक्षक श्री राय के कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुये चन्द दिन पहले शहर कोतवाली में तैनाती गयी। इसके बाद आरक्षी अधीक्षक श्री कुमार ने यातायात उपनिरीक्षक रहे विनोद सिंह को थानाध्यक्ष जलालपुर बनाये जाने से रिक्त यातायात उपनिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया।
जनपद में 1 सैंपल की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
जौनपुर- कोरोना पाजिटिव केस पूरे देश सहित जनपद में लगातार बढ़ रहा है आज एक और रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से कुल संख्या 31 हो गई, 11 ठीक हो गए और एक कि मौत हो गयी,श्री हरि नारायण मिश्रा निवासी ग्राम देवराई ब्लॉक केराकत के निवासी हैं ।यह मुंबई से आजमगढ़ ट्रक से आए वहां से बाइक से 13मई को अपने घर आए ।खांसी बुखार जुखाम और सांस लेने में दिक्कत थी इसलिए इन्होंने जाकर बीएचयू में अपनी जांच कराई जहां इनका बीएचयू में 16 मई को इनका सैंपल लिया गया और वह पॉजिटिव आया है। इस प्रकार इस बीमारी के शुरू होने से अब तक जनपद में 31 केस पॉजिटिव आए हैं। 8 पहले ठीक हो करके अपने घर जा चुके हैं ।*तीन लोग सत्यम निवासी घागरपुर बलाक रामपुर, बृजेश यादव निवासी झागापुर ब्लाक रामनगर, संजय पटेल निवासी लाखापुर ब्लाक रामनगर ठीक हो गए हैं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं* ।और उनको घरों में क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है।इस प्रकार 31 में 11 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं । प्रदीप गौतम की अस्पताल जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी और उनका संतुलन होने के उपरांत दिया गया था जो पॉजिटिव आया था। शेष 19 का इलाज चल रहा है।। आज 40 सैंपल लिए गए हैं और आज तक 2324 सैंपल लिए जा चुके हैं। 1478 के रिजल्ट आ चुके हैं। 846 के रिजल्ट आने शेष है। शासन द्वारा जनपद को 4 पोर्टेबल वेंटिलेटर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं जिनके स्थापना का कार्य शीघ्र किया जाएगा।
मिशन शिक्षण संवाद ने प्रारम्भ किया शिक्षकों के लिए वेबिनार
जौनपुर: 10 दिवसीय 'एडुलीडर्स लर्निंग असेसमेंट' कार्यशाला का उद्घाटन, मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी जी की उपस्थिति मे हुआ। वेबिनार में प्रथम दिवस 65 शिक्षकों ने इसका लाभ उठाया। उन्होंने लॉकडौन में शिक्षकों के इस अभिनव प्रयास की सराहनीय की। उन्होंने सभी शिक्षकों का परिचय लेकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। मीटिंग में विशेषज्ञ के तौर पर GIC बरेली के वाईस प्रिंसिपल डॉ. अवनीश यादव ने मिशन प्रेरणा के आधारशिला से सभी को अवगत कराया l
उन्होनें बच्चों के भाषा विकास में प्रदर्शन के स्तर को परिभाषित किया। शिक्षकों को इन्होंने समझाया कि आंकलन और मूल्यांकन में क्या अंतर है और कैसे हम इस सतत प्रक्रिया में सफल हो सकते हैं। शिक्षको को यह ध्यान देना होगा कि आंकलन करने से पहले दिए गए निर्देश स्पष्ट हों l
यह वेबिनार मिशन शिक्षण संवाद के शिक्षको ने आयोजित किया, जिसे प्रदेश में एडुलेडर्स के माध्यम से बस्ती के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने प्रारम्भ किया और जनपद में इसे कराने का कार्यभार, सिकरारा प्राथमिक विद्यालय लखेसर के शिक्षक शिवम सिंह व सिरकोनी प्राथमिक विद्यालय चकताली की शिक्षिका शिप्रा सिंह को दिया गया है।
सत्र के अंत में प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक व जिलाध्यक्ष प्रा.शि. संघ अमित सिंह, यूपीएस नारायणपुर के राजेश पांडेय, यूपीएस नेवादा की फ़रज़ाना बानो, प्रा.वि. बथुआवर की संयुक्ता सिंह, प्रा.वि. सुल्तानपुर की सरिता सिंह, प्रा.वि. सोइठा की सौम्या सिंह, मधुलिका अस्थाना, सौम्या श्रीवास्तव, अंजुलता, लाल बहादुर यादव, ने सवाल किए एवं विशेषज्ञ द्वारा जवाब प्राप्त किया।
अंत मे जनपद की एडमिन डॉ. उषा सिंह ने सभी को आभार ज्ञापित करते हुए कल के मुख्य अतिथि की घोषणा की जो सिकरारा, जौनपुर के ए. आर.पी. सुशील कुमार उपाध्याय होंगे,जो शिक्षकों को आंकलन पर मार्गदर्शित करेंगे।
जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस से हुई झड़प,मोबाइल फोन भी दबंगो ने छीना था
जौनपुर-जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के भदराव गांव में बुधवार दोहपर बंजर जमीन के कब्जे के मामले को लेकर जांच करने गई पुलिस के साथ तीख़ी नोकझोक व बदसूलीकी का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा हैं कि उक्त गांव में बंजर खाते की जमीन है। गांव निवासी शिवधारी व पन्नालाल के बीच जमीन कब्जे को लेकर काफ़ी दिनों से विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह तहरीर के आधार पर बरसठी थाने से दो पुलिसकर्मी मौका मुआयना करने गांव में गए थे। इस दौरान आरोप है कि गांव के कुछ मनबढ़ युवक वीडियो बनाने लगे, जब पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाने का कारण पूछा तो युवक बदसूलीकी करते हुए नोकझोक कर लिए आरोप है कि इस दौरान वर्दी पर लगा नेम प्लेट, गमछा, चश्मा छीन लिए। सिपाही का आरोप है नोकझोक छीना झपटी के दौरान उनके हाथ और पीठ मारा जिससे उन्हें हल्की छोटे भी आई है। मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान यशवंत लाल मौर्य ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घटना की सूचना थाना प्रभारी मुंन्ना राम धुसिया को लगते ही मय फ़ोर्स के साथ गांव में पहुच कर दोनों पक्षों से आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। ख़बर लिखे जाने तक युवकों से पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा हैं कि उक्त गांव में बंजर खाते की जमीन है। गांव निवासी शिवधारी व पन्नालाल के बीच जमीन कब्जे को लेकर काफ़ी दिनों से विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह तहरीर के आधार पर बरसठी थाने से दो पुलिसकर्मी मौका मुआयना करने गांव में गए थे। इस दौरान आरोप है कि गांव के कुछ मनबढ़ युवक वीडियो बनाने लगे, जब पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाने का कारण पूछा तो युवक बदसूलीकी करते हुए नोकझोक कर लिए आरोप है कि इस दौरान वर्दी पर लगा नेम प्लेट, गमछा, चश्मा छीन लिए। सिपाही का आरोप है नोकझोक छीना झपटी के दौरान उनके हाथ और पीठ मारा जिससे उन्हें हल्की छोटे भी आई है। मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान यशवंत लाल मौर्य ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घटना की सूचना थाना प्रभारी मुंन्ना राम धुसिया को लगते ही मय फ़ोर्स के साथ गांव में पहुच कर दोनों पक्षों से आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। ख़बर लिखे जाने तक युवकों से पूछताछ जारी है।
चन्द्रा ईएनटी सेन्टर सरकारी आदेश के बगैर धड़ल्ले से खोल रहा है क्लिनिक,जिला प्रशासन के आदेश को दिखा रहा है ठेंगा
जौनपुर। जहां यूपी सरकार की गाइड लाइन के तहत कुछ प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम को चलाने का आदेश जारी किया गया है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन अवधि में सरकार द्वारा शोसल डिस्टेन्सिंग को लेकर प्राईवेट नर्सिंग होम अथवा क्लीनिक को बगैर सीएमओ की अनुमति के आधार पर चलाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है लेकिन कुछ डाक्टर है जो नियमित रूप से जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात है और वहा का समय काट कर अपने प्राइवेट नर्सिंग होम को देकर जनता से भारी भरकम रकम लेकर उनके जेब पर डाका डाला जा रहा,वही इस डाक्टर को सरकार के इस आदेश की धज्जियां इस डाक्टर द्वारा धड़ल्ले से उड़ाया जा रहा है।
उदाहरण के तौर पर आज वाजिदपुर तिराहा के पास चन्द्रा ईएनटी सेन्टर पर चेक किया गया पता चला कि सरकारी अस्पताल में संविदा पर सेवारत चिकित्सक डा. राजेश कुमार सरकारी अस्पताल में सेवा देने से तो परहेज कर लिए कि कोरोना संक्रमण संक्रमित न हो लेकिन अपना प्राईवेट क्लीनिक सीएमओ परमीशन लिए बगैर ही खोल कर पूरे दिन मरीज देख रहे है। बतादे यहाँ पर शोसल डिस्टेन्सिंग का कत्तई पालन नहीं किया जा रहा है। यहां सवाल यह है कि चिकित्सक बगैर परमीशन के आपना क्लीनिक किसके सह पर चला रहे है।
इस बाबत सीएमओ रामजी पाण्डेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया और सिटी मजिस्ट्रेट को जांच करने का आदेश दिया है जांच रिपोर्ट आने के पश्चात चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही संभव है।
कोर्ट ने आज पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की बेल याचिका की खारिज
जौनपुर-पिछले दिनों नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक सिंघल द्वारा धमकी,अपहरण के मामले में आज कोर्ट ने आज पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की बेल याचिका हुई खारिज,सूत्रों के हवाले से आ रही खबर ।
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत निरस्त एडीजे प्रथम ने ज़मानत निरस्त किया। सीवर लाइन बिछाने के एक प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल द्वारा अपहरण, रंगदारी, सहित कई गंभीर धाराओं में लाइन बाज़ार में है मुकदमा दर्ज।फ़िलहाल वो जौनपुर जेल में है बंद।
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत निरस्त एडीजे प्रथम ने ज़मानत निरस्त किया। सीवर लाइन बिछाने के एक प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल द्वारा अपहरण, रंगदारी, सहित कई गंभीर धाराओं में लाइन बाज़ार में है मुकदमा दर्ज।फ़िलहाल वो जौनपुर जेल में है बंद।
जफराबाद में दोहरे का कारोबार जोरो पर जिमेदारो की कार्यशैली पर संवालिया निशान
-डीएम के हस्तक्षेप के बावजूद दोहरे का कारोबार जोरो पर--खाद्य सुरक्षा व इलाकाई पुलिस की उदाशीनता उजागर,,---------^^..............जौनपुर-जफराबाद थाना छेत्र में जफराबाद रोड पर पुरानी गोदाम के पास भारी पैमाने पर दोहरा बनाने का कार्य हो रहा है।......जहां एक तरफ जिलाधिकारी शहर में दोहरे के कारोबारियों पूरी तरह नकेल कसा है वही उन्हीं के मातहत खाद्य -सुरक्षा विभाग व इलाकाई पुलिस की असंवेदनशीलता,उदासीनता के चलते ,पूरे जफराबाद से लेकर शहर मे नित्यदिन भोर में ही दोहरे की आपूर्ति होने की ख़बर है। चर्चाओं पर गौर करे तो इस कारोबार को संरक्षण देने में खाद्य- सुरक्षा विभाग व जफराबाद पुलिस की संलिप्तता प्रतीत होती है ।फिलहाल जो भी हो पूरा मामला तो जांच के बाद ही खुलेगा ।पूरे जनपद में दोहरे के सेवन से कितनो को कैंसर के शिकार हो जाने से अपनी जान भी गवानी पड़ी है । बता दे कि आज की युवा पीढ़ी दोहरे के सेवन में अपनी बहादुरी स
मझते है ,समझ मे तब आता है जब वे कैंसर जैसै राजरोग के शिकार हो जाते है ,जिसका परिणाम सिर्फ मौत होता है ।
छेत्र के संभ्रांत नागरिकों जिलाधिकारी डीके सिंह से जनहित में मांग कि है कि जिला स्तर पर भरोसेमंद टीम गठित कर दोहरे के धधे में लिप्त समाज के लिए लिए नासूर बन चुके समाजविरोधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय साथ ही इसके लिये जिमेदार अधिकारियों के संदिग्ध आचरड़ की जांच कर आवस्यक कार्यवाही भी की जाय, ज़िससे शासन -सत्ता के प्रति लोगो मे अच्छा संदेश जाय।
एक बार फ़िर स्टेशन पर उमड़ी हजारो श्रमिको की भीड़
मुम्बई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों मजदूरों जमावडा हुवा है ,लेकिन इस बार वज़ह कुछ और हैं।दरअसल बांद्रा स्टेशन से विहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी,जिसमे एक हजार श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, लेकिन हजारो की संख्या में मजदूर ट्रेन पर सवार होने के लिए स्टेशन पर पहुँच गए है।
प्रदेश शासन ने लाक् डॉउन -4 में दुकानों को खोलने हेतु जारी की गाइड लाइन
*साप्ताहिक बंदी के दिन को छोड़कर के दुकानों के खुलने की स्थिति निम्न प्रकार रहेगी...*
1- दूध फल सब्जी की दुकान प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेगी।
2- खाद्यान्न और किराना की दुकान साप्ताहिक बंदी को छोड़कर प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेंगी।
3- किताबों की दुकानें सोमवार बुधवार और शनिवार प्रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खुलेंगी।
4- खाद,बीज,पशु चारे की दुकान प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक। बिजली के सामान मरम्मत व पंखे की दुकानें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेंगे।
5- पेट्रोल पंप प्रतिदिन खुलेंगे। दवा की दुकानें प्रतिदिन 24 घंटे खोली जा सकती हैं।
6- अस्पतालों को जिन्हें शासन द्वारा गठित कमेटी द्वारा उपयुक्त पाया गया है और उन्हें अनुमति दी गई है वह भी इमरजेंसी सेवाओं के लिए खोले।
7- ग्रामीण क्षेत्र में बालू ,गिट्टी और मौरग ट्रैक्टर मरम्मत थ्रेशिंग मरम्मत बखारी की दुकान प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुली जा सकती है।
8- शराब की दुकान शासनादेशानुसार प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगी।
9- ट्यूबवेल मरम्मत के सामान हैंडपंप मरम्मत की सामान बेचने वाली ग्रामीण क्षेत्र की दुकान भी 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक खुली रहेगी।
10- मोबाइल रिचार्ज की दुकानें सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेगी।
सभी थानाध्यक्ष इस आदेश का पालन अपने-अपने क्षेत्रों में कराएं..
लाकडाउन का उल्लंघन ना हो। दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और जिस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो उसे थानाध्यक्ष सीज करा देंगे..
..
कृपया शेयर करें..
यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन,कौन सी दुकाने अब खुल सकेगी सबसे पहले 24upnews
यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
सभी दुकानों में मास्क लगाना अनिवार्य
हर दिन अलग-अलग बाजार खोलने की इजाजत
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाजार खोले जा सकेंगे
सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सब्जियों की बिक्री को सकेगी
शहरी क्षेत्र में सप्ताहिक बाजार की अनुमति नहीं
यूपी में मिठाई की दुकान खोलने की मंजूरी
दुकानों में बैठकर खाने की इजाजत नहीं
रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी हो सकेगी
रेहड़ी पटरी वालों को मास्क के साथ दुकान खोलने की मंजूरी
बारात घर को से 20 लोगों के साथ खोला जा सकेगा
बाइक के पीछे किसी को बैठने की इजाजत नहीं
चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा 2 लोग बैठ सकेंगे
तीन पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा 2 लोग होंगे
बाइक में महिला के साथ बैठने की अनुमति
गाजियाबाद में दिल्ली से लोगों को आने की अनुमति होगी
नोएडा गाजियाबाद में दिल्ली के हॉटस्पॉट से आने पर रोक जारी
प्रिंटिंग प्रेस ड्राई क्लीनर दुकान खोलने की मंजूरी
अंतर राज्य सेवा कि फिलहाल मंजूरी नहीं
अंतरराज्यीय बस सेवा के आदेश अलग जारी होगा
सभी दुकानों में मास्क लगाना अनिवार्य
हर दिन अलग-अलग बाजार खोलने की इजाजत
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाजार खोले जा सकेंगे
सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सब्जियों की बिक्री को सकेगी
शहरी क्षेत्र में सप्ताहिक बाजार की अनुमति नहीं
यूपी में मिठाई की दुकान खोलने की मंजूरी
दुकानों में बैठकर खाने की इजाजत नहीं
रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी हो सकेगी
रेहड़ी पटरी वालों को मास्क के साथ दुकान खोलने की मंजूरी
बारात घर को से 20 लोगों के साथ खोला जा सकेगा
बाइक के पीछे किसी को बैठने की इजाजत नहीं
चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा 2 लोग बैठ सकेंगे
तीन पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा 2 लोग होंगे
बाइक में महिला के साथ बैठने की अनुमति
गाजियाबाद में दिल्ली से लोगों को आने की अनुमति होगी
नोएडा गाजियाबाद में दिल्ली के हॉटस्पॉट से आने पर रोक जारी
प्रिंटिंग प्रेस ड्राई क्लीनर दुकान खोलने की मंजूरी
अंतर राज्य सेवा कि फिलहाल मंजूरी नहीं
अंतरराज्यीय बस सेवा के आदेश अलग जारी होगा
भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे मछलीशहर विकास खंड में लाखों के गबन के मामले में कई परत खुलनी बाकी, कई भ्रष्ट खिलाडी़ जांच के घेरे में ।
क्या लूटपाट का अण्डा बन गया है मछलीशहर ब्लाक ?
भ्रष्टाचार में लिप्त मास्टर माइण्ड को बचाने की हो रही पूरी कोशिश, प्यादों पर दर्ज हुआ मुकदमा ।
पर्दे के पीछे से मोटी रकम हड़पने वाला दिखा रहा सन्यासी की भूमिका , जांच में पहुंच सकता है सीखचों के पीछे ।
जौनपुर। जिले में ग्राम रोजगार सेवकों और 54 मनरेगा कार्मिकों के तीन साल के मानदेय की रकम के 70.45 लाख रुपये की हेराफेरी ब्लाक के कर्मचारियों ने की है। यह रकम कंप्यूटर आपरेटर के बचत खाते भेज दी गई थी। इसकी जानकारी होने पर बीडीओ ने लिपिक शकील अहमद अंसारी, लेखा सहायक सूर्य कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र कुमार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीडीओ राजन राय ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों समेत ब्लाक में तैनात 54 मनरेगा कार्मिकों का तीन साल से मानदेय रुका था। लॉक डाउन को देखते हुए इन कर्मचारियों के बकाया मानदेय भुगतान के लिए 12 मई को शासन से 70 लाख 45 हजार 600 रुपये भेजे गए थे।
जिस खाते में शासन से यह धनराशि भेजी जानी थी, उसकी जगह ब्लाक के लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत तीन कर्मचारियों ने कूट रचना कर कंप्यूटर ऑपरेटर के बचत खाते में पूरी धनराशि मंगा ली। इसकी जानकारी होने पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बीडीओ की तहरीर पर तीनों कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन, जालसाजी, अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर सुबह मछलीशहर ब्लाक कार्यालय के मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
भ्रष्टाचार में लिप्त मास्टर माइण्ड को बचाने की हो रही पूरी कोशिश, प्यादों पर दर्ज हुआ मुकदमा ।
पर्दे के पीछे से मोटी रकम हड़पने वाला दिखा रहा सन्यासी की भूमिका , जांच में पहुंच सकता है सीखचों के पीछे ।
जौनपुर। जिले में ग्राम रोजगार सेवकों और 54 मनरेगा कार्मिकों के तीन साल के मानदेय की रकम के 70.45 लाख रुपये की हेराफेरी ब्लाक के कर्मचारियों ने की है। यह रकम कंप्यूटर आपरेटर के बचत खाते भेज दी गई थी। इसकी जानकारी होने पर बीडीओ ने लिपिक शकील अहमद अंसारी, लेखा सहायक सूर्य कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र कुमार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीडीओ राजन राय ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों समेत ब्लाक में तैनात 54 मनरेगा कार्मिकों का तीन साल से मानदेय रुका था। लॉक डाउन को देखते हुए इन कर्मचारियों के बकाया मानदेय भुगतान के लिए 12 मई को शासन से 70 लाख 45 हजार 600 रुपये भेजे गए थे।
जिस खाते में शासन से यह धनराशि भेजी जानी थी, उसकी जगह ब्लाक के लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत तीन कर्मचारियों ने कूट रचना कर कंप्यूटर ऑपरेटर के बचत खाते में पूरी धनराशि मंगा ली। इसकी जानकारी होने पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बीडीओ की तहरीर पर तीनों कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन, जालसाजी, अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर सुबह मछलीशहर ब्लाक कार्यालय के मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
विनोद कुमार सिंह को जलालपुर का थानाध्यक्ष व विजय को मछलीशहर व पंकज पांडेय सरपतहां तो संतोष कुमार राय नेवढ़िया की कमान सौंपी गई
जौनपुर- एसपी जौनपुर अशोक कुमार सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कई2 थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल जिसमे टीएसआई को प्रमोट करते हुए जलालपुर थाने की कमान सौंपी है तो सरपतहां थानाध्यक्ष विजय चौरसिया को मछलीशहर कोतवाली का प्रभार सौंपा गया तो मछलीशहर में तैनात पंकज पांडेय को सरपतहां की कमान सौंपी गई है।
संतोष कुमार राय को प्र0चौकी इंचार्ज सिविल लाइंस से नेवढ़िया थाना अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है तो एसपी के कोप का भजन होते हुए राजनरायन को नेवढ़िया थाना से क्राइम ब्रांच विवेचना सेल भेजा गया तो पन्नेलाल थानाध्यक्ष जलालपुर को व0उ0नि0जलालपुर कर डिमोट किया गया।
नाथूपुर गांव पहुंचकर डी एम ने मृतक युवक के परिवार से की मुलाकात और दी सांत्वना
जौनपुर / जफराबाद- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा नाथूपुर गांव पहुंचकर कोरोना से मृतक प्रदीप कुमार गौतम के परिवार से मुलाकात की तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार वालों को ढांढस बंधाया। मृतक प्रदीप कुमार गौतम 14 मई को मुंबई से आया था जिसे मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज के शेल्टर होम में रखा गया था जहां 15 मई को कोरोना संक्रमण से उनकी मृत्यु हो गई थी। आज जिलाधिकारी द्वारा मृतक के गांव पहुंचकर उनके परिवार वालों से उनकी माता सन्यासी देवी, भाई संतोष कुमार, पत्नी चंद्रकला एवं बच्चे से मुलाकात की। उन्होंने परिवार वालों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण रूप से उनके परिवार के साथ है। जिलाधिकारी ने परिवार वालों को राशन की किट भी दी। उन्होंने लेखपाल को निर्देश देते हुए कहा कि मृतक के परिवार को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय नाथूपुर में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना तथा कहा कि सभी लोग 21 दिन तक इसी स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रहे। ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकले, घबराने की नहीं बल्कि सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
कर्मचारियों के मसीहा बीएन सिंह के पदचिन्हों पर चलें साथीः राकेश श्रीवास्तव
जौनपुर। बीएन सिंह पूर्व अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की पुण्यतिथि पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के आवास पर हुआ जहां उन्होंने कहा कि स्व. सिंह ने राज्यकर्मियों को केन्द्र के समान डीए व केन्द्रीय कर्मचारियों के समान वेतनमान की समानता के लिये लम्बा संघर्ष कर समानता दिलवाया। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर कर्मचारी हितों के लिये वह संघर्ष किये जिसका ऋण कर्मचारी सदैव याद रखेगा। संरक्षक सीबी सिंह ने कर्मचारी हितों के लिये स्व. सिंह के संघर्षों को याद करते हुये डाक्टर व इंजीनियर की भांति तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दो प्रोन्नत वेतनमान दिलाने हेतु वर्ष 94-95 में किये गये 51 दिन के लम्बे संघर्ष को याद करते हुये वर्तमान सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना किया। जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने सभी को एकजुट होकर संघर्ष के लिये तैयार रहने का संकल्प लिया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा महंगाई भत्ता, महंगाई राहत व समाप्त किये गये भत्तों को संघर्ष कर पुनः प्राप्त करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही इं. बेचन मिश्रा, राजेश यादव, शरद पटेल, सामिप्य द्विवेदी, संजय चौधरी, शिव कुमार यादव, देवी प्रसाद सिंह, संजय अस्थाना, शैलेश यादव, अनिल कुमार, मनोज राय, अमर बहादुर यादव, महेन्द्र फरिद्वार आदि ने अपना विचार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यक्त किया। अन्त में सभाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने स्व. सिंह के पदचिन्हों पर चलकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील किया।
जौनपुर से बड़ी खबर 4 कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प
जौनपुर- आज 25 की जांच रिपोर्ट आई है जिसमे 4 की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव,कुल केस 30 हो गए जिसमे 8 ठीक हो गया और एक की मौत हो गयी है,सभी को इलाज के लिए इनको अस्थाई आश्रय गृह में कराया गया भर्ती*
बता दें कि आज 25 की जांच रिपोर्ट आयी है जो सभी गैर प्रान्त से आये हुए थे जिसमे 4 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव में आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया।आज जनपद जौनपुर में 25 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिसमें 4पॉजिटिव हैं और शेष 21 नेगेटिव है। आज जनपद में 67 नए सैंपल लिए गए हैं इन्हें मिलाकर आज तक 2224 सैंपल लिए जा चुके हैं ,जिनमें से 1452 की रिपोर्ट आई है और उनमें अब तक 30 पाज़िटिव आए गये हैं।जिसमें 8 ठीक हो करके चले गए हैं, नाथूपुर पुर के प्रदीप गौतम की death हो चुकी है और और आज के चार मिलाकर 21 का अस्पताल में उपचार चल रहा है। आज जो 4 केस नए आए हैं वे सभी मुंबई से आए हुए प्रवासी है।
डीएम जौनपुर ने लाकडाउन-4 में दुकानों के खुलने का क्या टाइम टेबल सबसे पहले 24upnews पर
जौनपुर-डीएम दिनेश कुमार सिंह ने लॉक डाउन-4 के लिए दुकाने खोलने का प्रारूप /टाइम लाइन निम्न अनुसार तय किया गया है-
कल 18 मई से लाकडाउन 4 प्रारंभ होगा और 31 मई तक चलेगा। साप्ताहिक बंदी के दिन को छोड़कर के दुकानों के खुलने की स्थिति निम्न प्रकार रहेगी। दूध फल सब्जी की दुकान प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेगी।खाद्यान्न और किराना की दुकान साप्ताहिक बंदी को छोड़कर प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेंगी। किताबों की दुकानें सोमवार बुधवार और शनिवार प्रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खुलेंगी। खाद,बीज,पशु चारे की दुकान प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक। बिजली के सामान मरम्मत व पंखे की दुकानें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेंगे। पेट्रोल पंप प्रतिदिन खुलेंगे। दवा की दुकानें प्रतिदिन 24 घंटे खोली जा सकती हैं। अस्पतालों को जिन्हें शासन द्वारा गठित कमेटी द्वारा उपयुक्त पाया गया है और उन्हें अनुमति दी गई है वह भी इमरजेंसी सेवाओं के लिए खोले। ग्रामीण क्षेत्र में बालू ,गिट्टी और मौरग ट्रैक्टर मरम्मत थ्रेशिंग मरम्मत बखारी की दुकान प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुली जा सकती है। शराब की दुकान शासनादेशानुसार प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगी। ट्यूबवेल मरम्मत के सामान हैंडपंप मरम्मत की सामान बेचने वाली ग्रामीण क्षेत्र की दुकान भी 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक खुली रहेगी। मोबाइल रिचार्ज की दुकानें सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलेगी। थानाध्यक्ष की इस आदेश का अक्षर से पालन अपने-अपने क्षेत्रों में कराएं ।लाकडाउन का उल्लंघन ना हो। दुकान पर सेनेटाइजेशन नियमित रूप से हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो जिस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो उसे थानाध्यक्ष सीज करा देंगे, डीएम ने सभी थानाध्यक्ष को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो की दुकान सीज कर दिया जाए।मजदूरों से भरी डीसीएम औऱ ट्रक में आमने सामने टक्कर में 23 प्रवासी मजदूरों की मौत से हड़कम्प,राहत व बचाव का कार्य जारी
औरैया- जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे की घटना जहां आज तड़के प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने मारी टक्कर ,ट्रक सवार लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगो की हुई मौत ,सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस राहत कार्य व बचाव कार्य मे जुटी ,घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती ,गम्भीर रूप से घायल 25 मजदूरों को किया गया कानपुर नगर रिफर ,उच्चाधिकारि मौके पर मौजूद ।
पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को सलाखों के पीछे रहने के बाद भी टीम धनन्जय ने गरीब बेसहारा मुस्लिम परिवारों को बांटे राशन
जौनपुर। आज नगर पालिका परिषद जौनपुर के परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जौनपुर विभाग के तत्वावधान में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की टीम ने एमएलसी बृजेश सिंह के प्रिंसू के नेतृत्व में करीब 30 बेसहारा गरीब मुस्लिम परिवारों को राशन दिया गया।
बता दें कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह जब से जिले में लॉक डाउन लगा है तब से पूर्व सांसद व उनकी टीम लगातार सेवा कर रहे थे जिससे उनका राजनैतिक ग्राफ लगातार बढ़ता देख उनके विरोधियों ने एव व्यूह रचना कर उनको सलाखों के पीछे भेज दिया,सलाखों के पीछे कैद होने के बाद भी पूर्व सांसद व उनकी टीम ने गरीबों की सेवा लगातार कर रहे है आज विभाग प्रचारक संतोष ने कहा कि गरीबों की मदद करना ईश्वर की पूजा के समकक्ष है। उन्होंने कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने के बाद स्वयं को भी सुख शांति प्राप्त होती है।
इस मौके पर नगर संघ चालक धर्मवीर, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, भारतीय जनता पार्टी नगर उत्तरी के महामंत्री इमरान खान, विद्यार्थी परिषद की प्रदेश छात्रा प्रमुख श्रीमती वंदना सरकार, नगर सेवा प्रमुख राजीव, आशुतोष सिंह पूर्व प्रमुख, पूर्व महामंत्री छात्र संघ नवीन सिंह, देवेंद्र तिवारी प्रतिनिधि पूर्व सांसद, अजीत श्रीमाली समेत कई लोग मौजूद रहे।
74 सैमपिल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है 4 पॉजिटिव है तथा 70 नेगेटिव रिपोर्ट मिले-डीएम डी0के0 सिंह
जौनपुर- सैमपिल और संक्रमित मामलों की स्थिति।आज जनपद में 74 सैमपिल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है 4 पॉजिटिव है तथा70 नेगेटिव हैं। श्री आनंद कुमार यादव गांव तरसावा सोधी ब्लाक ,श्री सुशील कुमार यादव निवासी डीह अशरफाबाद,पिरीयाशु कुमार डीह अशरफाबाद, प्रदीप यादव निवासी ग्राम ऊंडरी जिला सुल्तानपुर के सैंपल आज जांच में पाज़िटिव आये हैं।ये सभी मुम्बई से आये है।श्री अच्छे लाल पटेल 29 अप्रैल को मुंबई से चलकर 2 मई को अपने घर पहुंचे। जानकारी होने पर इनका सैंपल 11 मई को लिया गया आज यह सैंपल पॉजिटिव पाया गया। जनपद के सभी 8 क्रोना पॉजिटिव व्यक्ति ठीक हो गये थे लेकिन 3 नये केस पॉजिटिव 11 मई को आये थे।, और यह सभी मुंबई से आये थे, 13 मई को एक व्यक्ति का सैंपल और पॉजिटिव आया है। श्री सोहन लाल पुत्र श्री पलटू नाविक उम्र 48 साल निवासी ग्राम शेखपुर सुतोली ब्लाक खुटहन जो मुंबई से 3 मई को चलकर के 5 मई को अपने गांव पहुंचे थे उनका सैमपिल10 मई को लिया गया था । आरसी अच्छेलाल पटेल ग्राम हरद्वारी ब्लाक बरसठी का सैंपल पॉजिटिव आया है ।इस प्रकार जनपद में क्रोना पॉजिटिव की संख्या आज 15मई को 17 हो गई है*। * आज 15मई को 182 सैंपल नये लिए गए हैं। अब तक यह 1852 सैंपल लिए जा चुके हैं हैं जिनमें 1259 का रिजल्ट आ चुका है। 593 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है ।