health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

कोरोना संकट में चौथी बार संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदीजी

जौनपुर- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह जी ने बताया कि कल दिनांक 28 जून 2020 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री "मन की बात" के जरिये संबोधित करेंगे । जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (रविवार) 28 जून को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम बूथ स्तर पर होगा। लॉकडाउन के दौरान वह चौथी बार जनता को इस कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करने जा रहे हैं।

डाक्टर बनना चाहती है ब्यूटी यादव

जौनपुर- जनपद के सिकरारा विकास खण्ड के यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा मे सिकरारा क्षेत्र के मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी की मेधावी छात्रा ब्यूटी यादव डाक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती है। कठिन परिश्रम से 500 अंको मे से 423 अंको के साथ 84.6 फीसद अंक लाने वाली ब्यूटी के पिता हरिश्चन्द्र यादव रामपुर गांव के निवासी है। सिकरारा बाजार में वे  इलेक्ट्रिशियन का काम करते है। तो माता सुनीता देवी गृहणी है। सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता व विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ शिक्षको को दिया।  ब्यूटी का मानना है कि कठिन परिश्रम से हर लक्ष्‍य को हासिल किया जा सकता है। उसने बताया कि सिर्फ विद्यालय में पढ़ाई के साथ घर पर सात से छः घण्टे की पढ़ाई कर रही थी। परिवार में एक छोटा भाई है।

बताया कि पढ़ाई में उनके माता-पिता का बहुत सगयोग रहा है। स्कूल में परीक्षा का तैयारी काफी अच्छे से कराई जिसका परिणाम रहा कि जनपद के टाप टेन में सातवां स्थान मिला। 

उम्दा आवाज के मालिक अधिवक्ता सुशील वर्मा नही रहे

जौनपुर। आवाज के जादूगर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक और दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील वर्मा एडवोकेट 55 वर्ष का लंबी बीमारी के चलते शनिवार की दोपहर निधन हो गया।
सरल एवं मृदुल स्वभाव के धनी सुशील वर्मा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। अपने स्वभाव के कारण पूरे जनपद में वे अपनी अलग पहचान रखते थे। जनपद के बड़े बड़े कार्यक्रमों में अपनी आवाज के माध्यम से लोगों को बांधे रखते रहते थे। उनके निधन से स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों, अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों में शोक की लहर है। बता दें कि सुशील वर्मा काफी दिनों से गंभीर से लड़ रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गये।

भाजपा की भय,भ्रम और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सततं संघर्ष करती रहेंगी सपा-लालबहादुर यादव

जौनपुर-आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा  जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे सपा कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी का आह्वान नाम
 का एक संदेश प्ररपत्र जारी  किया गया वहीं जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की यह आह्वान संदेश जौनपुर जिले के नौ  विधानसभा के एक एक गांव मे एक एक घर जाकर समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता सभी लोग साइकिल व पैदल से एक एक व्यक्ति तक पहुचाने का काम करेगें वहीं उन्होंने कहा केन्द्र की सत्ता मे भाजपा ने छह साल पूरे कर लिए है इन वर्षों में मे भाजपा ने गरीब, किसान और मजदूर के हितों में जो बडी़ बडी़ घोषणाएं की उन पर अमल नहीं हुआ दुनिया में भारत की जो साख थी वह भी अब नहीं रही है आंतरिक सुरक्षा मे विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ अक्षम है देश वासियों को प्रगति और विकास के दिखाए गये  सपने चकनाचूर हो गया हैं भाजपा ने देश की जनता का भरोसा तोडऩे का पाप किया है उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार का चौथा वर्ष शुरू है इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित की योजना नहीं शुरू की समाजवादी सरकार के कामों पर अपना नाम लगाने के अलावा कुछ भी नहीं किया थोथे वादे और झूठी घोषणाएं करने में डबल इंजन सरकारों मे बस प्रतियोगिता होती रही है भाजपा सरकार में किसान, कामगार श्रमिक और नौजवान व्यापारी सबसे ज्यादा बदहाल हैं समाजवादी पार्टी राजनीति में शुचिता की पक्षधर है और मानती है कि विकास और सदभाव दोनों के साथ से ही देश प्रेदश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है हमारा ध्येय हैं कि कोई मुख्यधारा के बाहर पिछड़ते हुए न रहे और किसी के प्रति अन्याय न हो समाज में सभी को सम्मान मिले और किसी को भी दुख एव अपमान न सहना पडे समाजवादी पार्टी लोकतंत्र समाजवाद, एवं धर्मनिरपेक्ष के प्रतिबध्द है तथा भाजपा की भय,भ्रम और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सततं संघर्ष करती रहेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस आह्वान संदेश को समाजवादी विचारधारा के लोग एक एक जनता को पहुचाने और बताने का काम करेंगे इस अवसर पर ,विधायक जगदीश सोनकर, ललंन प्रसाद यादव जगदीश राय,श्रद्धा यादव, डॉ केपी यादव, संजय सरोज, हिशामुद्दीन शाह,श्याम बाहादुर पाल,राहुल त्रिपाठी,, गजराज यादव, रियाज आलम,नन्दलाल यादव राजेन्द्र यादव,सुरेश यादव, शिवनन्त यादव, रामधारी पाल , रामजतन यादव, आरिफ हबीब, रिजवान हैदर, शेखू, मो आसीफ शाह,आदि लोग उपस्थित रहे

गृहकलह से नाराज युवक ने कार सहित नदी में लगाई छलांग,4 घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व गोताखोरों को मिली कामयाबी, शव सहित कार को नदी से निकाला गया

जौनपुर- देर रात्रि घर से गृह कलह के कारण नाराज युवक स्विफ्ट डिजायर कार से नदी में छलांग लगा दिया। घटना को अंजाम देने से ठीक पहले युवक अपनी माँ से बात कर रहा था। रात्रि में परिजन छूंछा घाट पहुँच सौ नम्बर को सूचना दिया। सौ नम्बर के साथ पहुँची थाने की पुलिस ने भी रात्रि में ही नदी में जाते हुए पहिये के निशान देख घटना से अवगत हुए। आज सुबह पुलिस परिवारजनों की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से वाहन ढूंढने का प्रयास शुरू किया। चार घण्टे के अथक प्रयास के बाद उक्त कार को शव सहित निकाल आवश्यक कार्यवाही हेतु ले गई।  
     बता दें कि जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला निवासी स्व. रामधनी के दो पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र राजेश यादव गोली 28 वर्ष मुम्बई में रहकर भाड़े पर कार चलाता था। लॉक डाउन के दौरान राजेश पत्नी एवं डेढ़ वर्ष के पुत्र के साथ कार से घर आया था। कार लेकर राजेश पुनः मुम्बई चला गया। बीते चार दिन पूर्व राजेश उसी कार से पुनः मुम्बई से घर आ गया। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे घर पर किसी बात से नाराज राजेश कार लेकर  बक्शा थाना क्षेत्र के छूंछा घाट गोमती पुल पर पहुँच मां सोना देवी से नदी में कूदने की बात बता फोन काट दिया। उधर घर पर इस बात की खबर मिलते ही बड़ा भाई राकेश यादव छूंछा पुल पहुँच सौ नम्बर को काल किया। सौ नम्बर के साथ बक्शा पुलिस भी मौके पर पहुँच कार के नदी में जाने का निशान देख पुष्टि की। रात्रि में गोताखोरों के न मिलने पर सुबह 6 बजे परिजन व पुलिस गोताखोर को बुलाकर नदी में जाल डलवाया तो 4 घण्टे बाद करीब चार सौ मीटर दूर कार व मृतक का शव मिला। शीशा तोड़कर शव निकाला गया फिलहाल परिजन शव लेकर घर चले गए।

घनश्यामपुर अधेड़ की शराब पीने के दौरान हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार

जौनपुर- जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत लग्गूपुर मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली राजेश उर्फ नाटे तिवारी की लाश से लोगों मे हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया । वही जौनपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर मे राजेश तिवारी नाम के ब्यक्ति ने अपने साथी के साथ शराब पियें हुए थे जो दोनो मे किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जहां साथी ने लकड़ी के डन्डे से मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए उक्त लकड़ी का डन्डे को बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

तीन दिन से खराब ट्रांफार्मर बदलने की जहमत नही उठा रहा बिजली विभाग

जौनपुर-बिजली विभाग के नकारापन और गैर जिम्मेदाराना रवैये से दर्जनों घर तीन दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है, तीन दिन से ट्रांफार्मर खराब है आन लाइन शिकायत की गई है लेकिन विभाग द्वारा कोई रिस्पांस अब तक नही है,जिमेदार लापरवाह,सीएम के आदेश को धता बताते बिजली विभाग के कर्मचारी, खराब ट्रांफार्मर 24 घण्टे में बदल जाने की है गाइड लाइन,दर्जनों घर बीते दो दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर, जफराबाद थाने के समीप सुल्तानपुर गांव का मामला

नही रुक रहा है जौनपुर में हत्याओं का दौर,लकड़ी के ढेर पर एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प

जौनपुर- जनपद में नही रुक रहा है हत्याओं का दौर,जिले में सवा दो महीने में करीब 39 हत्याएं होने से क्राइम का ग्राफ आये दिन बढ़ रहा है, इन हत्याओं के पीछे या तो पुलिस इनको रोकने में नाकामयाब है या तो बाहर से आये लोगों को अपनी जमीन के एक टुकड़े के लिए या तो  हत्या कर दे रहे या तो उनकी हत्या करवा दी जा रही है,हालांकि एसपी महोदय से कल हुई वार्ता में बता रहे है थे इन हत्याओं को रोकने का तरीका पत्रकार ही बताये अगर इतना तंत्र होने के बाद भी पुलिस इन हत्याओं को रोकने में फेल है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन है, पुलिस तो नही मानती अपने को जिम्मेदार तो फिर किसके कंधे पर है क्राइम को रोकने की जिम्मेदारी ? ताजा मामला जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत लकड़ी के ढेर मे संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर फेकी गई एक ब्यक्ति की लाश से लोगों मे मचा हड़कम्प,स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक ब्यक्ति घनश्यामपुर निवासी नाटे तिवारी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत लग्गूपुर मोड़ के पास लकड़ी के ढेर मे संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर फेकी गई एक ब्यक्ति की लाश से लोगों मे मचा हड़कम्प।स्वजनो के मुताबिक मृतक ब्यक्ति घनश्यामपुर निवासी नाटे तिवारी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर से नाराज यूवक ने नदी में कार सहित लगाई छलांग,पुलिस मछुवारों संघ शव की नदी में कर रही है खोजबीन

जौनपुर- दो दिन पूर्व घर से नाराज युवक राजेश यादव पुत्र रामधनी यादव करंजाकला थाना सरायख्वाजा ने कल घर पर फोन कर सूचना दी की मैं नदी में कूदने जा रहा हूं उसके बाद युवक अपनी स्विफ्ट डिजायर कार सहित नदी में लगाई छलांग, सीओ सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बक्सा मछुआरों के साथ शव की खोजबीन में लगे, अभी तक पुलिस को नहीं मिली कामयाबी, करंजाकला का रहने वाला है युवक, बक्सा थाना क्षेत्र के छुंछेपुल का मामला*

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट कल, रिजल्ट में फेल होकर भी उत्तीर्ण हो सकेंगे हजारों परीक्षार्थी

प्रयागराज- यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम कल यानी की 27 जून को आ रहा है करीब इस परीक्षा में 51 लाख  परीक्षार्थियों में से अनुउत्तीर्ण होने वालों की भी बल्ले-बल्ले होगी, इतना पढ़कर चौंकिए नहीं बल्कि इस खबर से यह समझिए कि वह कौन अभ्यर्थी हैं जो रिजल्ट में फेल होकर भी पास हो सकते हैं प्रिय परीक्षार्थियों आप 27 जून को घोषित हो रहे रिजल्ट का परिणाम को बदल सकते हैं बशर्ते समय पर आवेदन कर के संबंधित विषय का अच्छे से इंतिहान दे दो।
       माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाई स्कूल में 6 विषयों की परीक्षा लेता है इसमें पांच विषय में और एक विषय में अनुत्तीर्ण का परिणाम उत्तीर्ण होगा परीक्षार्थी चाहे तो अनुत्तीर्ण विषय का इंप्रूवमेंट परीक्षा देकर उसमें भी पास हो जाए इससे नया अंक 6 प्रमाण पत्र मिलेगा और उत्तीर्ण प्रतिशत भी बढ़ जाएगा यदि वह इस परीक्षा में शामिल नहीं होता है तब भी उसका रिजल्ट उत्तीर्ण ही होगा ।
         हाई स्कूल में ही यदि कोई परीक्षार्थी 6 में से 2 विषयों में अनुत्तीर्ण है तो उसका परिणाम भी अनुत्तीर्ण फील होगा साथ ही ऐसे परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा का दावेदार होगा यानी वह चाहे तो अनु दूर होने वाले दो विषयों में से किसी एक विषय की परीक्षा दे दे और यदि से उत्तीर्ण होता है तो पास हो जाएगा उसे साल भर बाद हाई स्कूल की दोबारा परीक्षा नहीं देनी होग।
 अब बात इंटरमीडिएट परीक्षा की यूपी बोर्ड सभी परीक्षार्थियों की पांच विषयों की परीक्षा लेता है उसमें यदि कोई परीक्षार्थी 4 विषय उत्तीर्ण है और एक विषय में अनुत्तीर्ण है तो उसका रिजल्ट अनुत्तीर्ण होगा लेकिन वह चाहे तो अनुच्छेद विषय का कंपार्टमेंट परीक्षा पास करके बारहवीं उत्तीर्ण हो जाएगा उसे साल भर बाद दोबारा इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं देनी होगी इसी तरह से हाई स्कूल इंटर के हर परीक्षार्थी के पास उत्तर पुस्तिका का फिर से मूल्यांकन करा कर उनको परिणाम की सीडी बदलने का मौका भी दिया जाएगा।
       इधर के वर्षों में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2013 व इंटर की परिणाम 2016 में सबसे बेहतर आया है इस बार भी अच्छे परिणाम की उम्मीद लेकर पिछला रिकॉर्ड क्या टूटेगा इस पर सभी की निगाहें जरूर रहेंगे।

जिलाधिकारी ने दिया हाईस्कूल की छात्रा को 5000 रूपये का चेक

जौनपुर-जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा छात्रा अंकिता यादव पुत्री डॉ. राजीव कुमार को सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा -2019 में 97% अंक प्राप्त करने पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन स्वरूप 5000 रूपये का चेक प्रदान किया ।अंकिता यादव सेंट जेवियर इंटर कॉलेज, मड़ियाहूं की छात्रा है जिन्होंने 2019 की बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं है ।अगर उन्हें अवसर मिले तो वह हर क्षेत्र में परचम लहरा सकती है। उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटियों को आगे बढ़ाने तथा उच्च शिक्षा दिये जाने कीअपील की।
          जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि 2019 की इंटर तथा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 5000 रूपये दिए गए हैं जिससे लड़कियों को आगे पढ़ने का प्रोत्साहन मिल सके ।चयनित 60 छात्राओं के खाते में 5000 रूपये  एनईएफटी के माध्यम से मार्च माह में भेजे जा चुके हैं  ।

प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप प्रयोग करने के लिए करें प्रेरितः डीएम

जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के संबंध में निर्देश दिया है कि निगरानी टीम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्वछाग्रहियों को लगाया जाए ताकि सघन रूप से निगरानी की जा सके। बाल सुधार गृह, वृद्धाश्रम, महिला संरक्षण गृह, नारी निकेतन आदि का शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाए तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था एवं अपेक्षित टेस्टिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए। मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी रखने तथा वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को न बैठने देने के संबंध में व्यापक जागरूकता निगरानी समितियों द्वारा किया जाए। ग्राम प्रधान द्वारा इस संबंध में पोस्टर और लाउडस्पीकर के माध्यम से मुख्य बाजारों, चौराहों व संभावित भीड़ वाले स्थलों पर सावधानी बरतने हेतु सचेत किये जाने की कार्रवाई करें। दो गज की दूरी बनाकर रखे एवं भीड़ वाले इलाकों में बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी जाएं। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति में सैनिटाइजेशन की भी चर्चा करें और सैनिटाइजर के साथ-साथ समय-समय पर साबुन से हाथ धोना अनिवार्य रूप से व्यवहार में लाए। 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन घर के बाहर न निकले, गर्भवती महिलाएं भी अपने घर रहें यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी घर से न निकले। जो लोग पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं वह भी बाहर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं और न ही घरों से बाहर निकले। जो प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं, या आ रहे हैं वह 21 दिन की क्वारेंटाइन में अवश्य रहे। यदि इसका पालन नहीं किया जाता है तो निगरानी समिति विधिक कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचित करें। निगरानी समिति की बैठकों में थाने के चौकीदार, बीट सिपाही अवश्य उपस्थित रहे। निगरानी समितियों की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वेक्षाग्रहियों, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर युवक एवं महिला मंगल दल की भी सेवाएं ली जाए। उन्होंने  निर्देशित किया है कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का प्रत्येक दशा में कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें तथा निगरानी समितियों की बैठक 24 जून से 27 जून तक करा लें। बैठकों का प्रस्ताव अपने कार्यालय में सुरक्षित रखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत करायें।

25 हजार का इनामिया लूट/चोरी का शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, चोरी की दो मोटरसाइकिल व 4 हजार रुपया पुलिस ने किया बरामद

जौनपुर- अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोक थाम एवं अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व दिनांक 24.06.2020 को जलालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुई लूट के उपरान्त महोदय द्वारा दिये गये चेकिंग के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन एवं निकट पर्यवेक्षण में थाना बक्शा प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिह व SOG प्रभारी श्री हंसलाल यादव मय टीम के छुन्छा घाट पुलिया के पास चेकिंग में मामूर थे कि जलालपुर थाना क्षेत्र में लूट करने वालो में से एक अभियुक्त निखिल सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी सरायरैचन्द्र थाना बक्शा जौनपुर ने चेकिंग कर रहे  पुलिस बल के रोकने पर अपने को घिरता देख पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस बल द्वारा न्यूनतम बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया ।  अभियुक्त के पास से थाना जलालपुर के लूट से संबन्धित  4000/- रुपये बरामद हुए, अभियुक्त के कब्जे से  बरामद मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 चोरी की पाई गयी , अभियुक्त के पास से एक तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ । कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्त ने चोरी की एक अन्य मोटर साइकिल TVS विक्टर भी बरामद करवाई । अभियुक्त द्वारा किये गये अपराध व बरामदगी के आधार  पर अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/20 धारा 3/25 आर्म्स ACT  व मु0अ0सं0 140/20 धारा 307/41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त निखिल सिंह उपरोक्त के विरुद्व जनपद के विभिन्न थानो पर चोरी व लूट के अभियोग पंजीकृत है । जिस  पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 28.03.2020 को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया जा चुका है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. निखिल सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी सरायरैचन्द्र थाना बक्शा जनपद जौनपुर।                  
*बरामदगी का विवरणः-*   
1. एक अदद तमन्चा 315 बोर मय खोखा कारतूस,एक जिन्दा कारतूस 315 बोर  ।
2. लूट के 4000/-रु0 नगद जमा तलाशी से । 
3. दो अदद चोरी की मो0सा0 
       I. पैसन प्रो0 बिना नम्बर
       II. TVS विक्टर बिना नम्बर               
*आपराधिक इतिहास- अभि0 निखिल*
1. मु0अ0स0 139/20 धारा 3/25  A ACT  थाना बक्शा जौनपुर ।
2. मु0अ0स0 140/20 धारा 307/41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि  थाना बक्शा जौनपुर।
3. मु0अ0स0 56/20 धारा 379/411 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
4. मु0अ0स0 60/20 धारा 379/411 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
5. मु0अ0स0 89/20 धारा 411/413/414 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
6. मु0अ0स0 06/18 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
7. मु0अ0स0 129/18 धारा 325/323/504/506 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
8. मु0अ0स0 211/18 धारा 324/323/504/506/394 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।
9. मु0अ0स0 63/20 धारा 379/411 भादवि थाना मडियाँहू जौनपुर।
10. मु0अ0स0 138/20 धारा 392 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर। 
 *गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. निरीक्षक श्री विजय शंकर सिह  प्रभारी निरीक्षक थाना बक्शा जौनपुर।
2. SOG प्रभारी श्री हंसलाल यादव जौनपुर।
3. उ0नि0 संजय सिंह प्रभारी सर्विलांस 
4. उ0नि0 हरिश्चन्द्र राव थाना बक्शा जौनपुर।
5. उ0नि0 रोहित मिश्रा SOG जौनपुर।
6. उ0नि0 मनोज कुमार SOG जौनपुर।
7. हे0का0 राजेश कुमार राय  थाना बक्शा जौनपुर ।
8. हे0का0 संजय ओझा थाना बक्शा जौनपुर ।
9. का0 जयराम तिवारी थाना बक्शा जौनपुर।
10. हे0का0 रामकृत यादव सर्विलांस सेल जौनपुर।
11. का0 जयदेव मौर्या सर्विलांस सेल जौनपुर।
12. का0चा0 रिंकू सिह सर्विलांस सेल जौनपुर।
13. सुशील सिंह SOG जौनपुर। 
14. का0 अमित सिंह SOG जौनपुर।
15. का0 शैलेन्द्र यादव SOG जौनपुर।
16. का0 राजन सिंह SOG जौनपुर।
17. का0 जयशील तिवारी SOG जौनपुर।

भाजपा के सरकार मे भारत के इतिहास मे पहली बार पेट्रोल से मंहगा हुआं डीजल- लालबहादुर यादव

जौनपुर।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव जी के नेतृत्व मे सपा कार्यालय से बैलगाड़ी गाडी पे बैठकर देश और प्रदेश सरकार द्वारा डीजल एंव पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढो़तरी किऐ जाने के विरोध मे जिलाप्रशासन को  ज्ञापन दिया वहीं लालबहादुर यादव ने कहा जीस तरह सरकार डीजल और पेट्रोल के दाम मे बढ़ोतरी कर रहा है उससे जनता मे आक्रोश व्याप्त है इस बढ़ोतरी से किसान, मजदूर, व्यापारी,बेरोजगार, नौजवान के साथ साथ समाज का हर वर्ग प्रभावित है लेकिन वहीं सरकार चुप चाप बैठी है उनकों जनता के दुख तखलीफ से कोई लेना देना नहीं है  4 जून से लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम आज 25 जून तक बढें है उन्होंने कहा भाजपा सरकार मे भारत के इतिहास मे पहली बार पेट्रोल से मंहगा हुआ डीजल क्या जनता को भाजपा की सरकार यही अछे दिन दिखाना चाहती थी भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का इतिहास रचेगी  सरकार जब से बनी है तब से बल्तकार, लूट ,हत्या, किसानों की आत्महत्या, व्यापार ठप,बेरोजगारी बढो़तरी, नौजवान बेरोजगार , प्रवासी मजदूर आत्महत्या कर रहे है मध्यमवर्गीय परिवार सबका जीना मुहाल हो गया है    आज जीस तरह भाजपा सरकार किसान, व्यापारी, बेरोजगार नौजवानों के छंल कर रही है झूठे सपने देखाकर जनता को ठगी है आने वाले समय मे जनता इसका बदला लेगी अगर डीजल व पेट्रोल के बढें हुए दामों को सरकार वापस नही लेगी तो जनता के साथ समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी सडकों पर उतर जायेगें लाँक डाउन तोडऩे पर मजबूर हो जायेंगे इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश सरकार की होगी हम मारेंगे नहीं लेकिन मानेंगे भी नहीं  साथ मे हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी, राजन यादव राजेश यादव, डॉ लक्ष्मी कान्त यादव, अलमाश सिध्धिकी,शिवजीत यादव, हैदर रिजवान,ऋषि यादव,प्रवीन यादव  ,राजवीर यादव अशोक नायक , प्रभाकर मौर्या,बाबा यादव,दीपक गोस्वामी, शेखू,राजेंद्र यादव, आसीफ, आदि लोग

27 जून को यूपी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का डिजिटल सिग्नेचर वाला अंकपत्र का आएगा परिणाम,

प्रयागराज- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की परीक्षाओं का परिणाम 27 जून को दोपहर 12 बजे तक आएगा,लाकडाउन के कारण अंकपत्र नही आएगा,डिजिटल सिग्नेचर वाला अंकपत्र छात्रों को दिया जाएगा।

क्राइम रोकने में नाकाम जौनपुर पुलिस,नाली विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या से सनसनी,2 महीने में 37 हत्याओं से दहला जौनपुर

जौनपुर- जिले में लगातार हत्या लूट की घटनाओं से क्राइम का  लगातार अपने चरम पर है जिसे रोकने में जौनपुर पुलिस है नाकाम व बेबस नजर आ रही,  हालांकि आज की हत्या को ले लिया जाए तो दो महीने में 37 हत्या से जनपद दहल गया है तो दूसरी तरफ जनपद पुलिस द्वारा जमीन कब्जा करने के भी मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है, ताजा मामला जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के नेवरहा गांव में बीती रात  नाली के पानी निकासी के झडगे में दो पक्षो में  जमकर मारपीट हुई जिसमें रामआसरे पांडेय की दबंगो ने लाठी डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसे बचाने गए बेटे व बहु को भी जख्मी कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। गांव में तनाव बना हुआ है। सीओ बदलापुर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है।

    बता दें कि जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के नेवरहा गांव निवासी रामआसरे पांडेय (65) के दरवाजे पर बुधवार को हुई बारिश का पानी लग गया था। पड़ोस में जलनिकासी का रास्ता अवरुद्ध कर दिए जाने से पानी नहीं निकल पा रहा था। देर रात रामआसरे अवरोध हटाने लगे, जिसे लेकर पड़ोसियों से विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि गाली-गलौज के बाद पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।उनकी जमकर पिटाई की। चीख पुकार सुनकर घर के अंदर मौजूद बड़ा बेटा ओमप्रकाश (35) और छोटी बहू नंदिनी (28) पत्नी प्रेमप्रकाश बचाव में आई तो उनकी भी पिटाई की। सूचना पाकर पीआरवी-112 की टीम मौके पर पहुंची। आननफानन में गम्भीर रूप से घायल रामआसरे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर सुजानगंज पुलिस गांव पहुंची और शव कब्जे में लेकर थाने ले आयी। घटना से गांव में तनाव है। काफी फोर्स लगा दी गई है। सीओ बदलापुर महेंद्र सिंह देव ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली।ग्रामीणों को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।थानाध्यक्ष अजय सिंह ने जनकरी दी कि मृतक के पुत्र ओमप्रकाश ने नामजद तहरीर दी है। घटना का मुकदमा दर्ज घटना शामिल आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर संभावित स्थानो दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्णः जिलाधिकारी

डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय में किया पौधरोपण
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड सिरकोनी के आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय मनहन में पौधरोपण किया। इसके बाद उन्होंने आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा प्राथमिक विद्यालय में किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जो पौधे आज लगाए जा रहे हैं इनकी देखभाल करना आवश्यक है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बच्चों से भी पौधरोपण कराया। बच्चों से कहा कि वह इन पौधों में प्रतिदिन पानी डालें। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान छत की फिनिशिंग तथा विद्युतीकरण का कार्य कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। उन्होंने प्रवासी महिलाओं को पोषाहार भी वितरित किया। डीएम ने आशाओं तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि जिन प्रवासियों का 21 दिन का होम क्वारेंटाइन पूरा नहीं हुआ है वह किसी भी हालत में गांव में न घूमे, न ही अपने घर में किसी को स्पर्श करें तथा कोई घर वाला भी उनको स्पर्श न करें। अगर किसी में खांसी जुखाम बुखार के लक्षण प्रतीत हो तो तत्काल सूचना दें जिससे उसका इलाज किया जा सके। गांव की सचिव आरती मौर्या को निर्देश देते हुए कहा कि कोटे की दुकानों पर जाकर राशन वितरण की जांच कर रिपोर्ट दें।

भदेठी कांड के 7 बचे आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 25-25 हजार रुपये का इनाम किया घोषित

जौनपुर जिले के बहुचर्चित  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदेठी में 9/10 जून को एक वर्ग विशेष द्वरा दलित बस्ती में घुसकर आगजनी तोड़फोड़  मारपीट की घटित घटना में शामिल फरार चल रहे 07 वांछित अभियुक्तों के ऊपर बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने  25 - 25 हजार का इनाम घोषित किया है।इससे पूर्व पुलिस ने इन पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।उस समय दो आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
       बता दें कि इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 9/10 जून की रात सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदेठी गांव में एक वर्ग द्वारा गांव में दलित बस्ती के परिवारों के ऊपर मारपीट ,आगजनी और तोड़फोड़ की घटना की गई थी। इसमें कुछ जानवरों की मौत हुई इस मामले में 12 तारीख को सराय ख्वाजा थाने पर 57 नामजद सहित 100 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें से अब तक 48 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पूर्व में भी अभियुक्तों पर पांच हजार का इनाम घोषित था। अभी 7 आरोपी  फरार हैं जिनकी ऊपर 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

जौनपुर पुलिस ने सात शातिर अपराधियों की निगरानी हेतु खोली हिस्ट्रीशीट*


जौनपुर- एसपी जौनपुर अशोक कुमार के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों पर 06 शातिर अपराधियों की निगरानी के लिए एच0एस0 खाका खोला गया जिनका विवरण निम्नवत है।
1. *थाना जलालपुर* – शुभम सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम कोतवालपुर थाना जलालपुर जौनपुर ( चोर )
2. *थाना सिंगरामऊ*- रामाकान्त दूबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दूबे निवासी ग्राम कबेली थाना सिंगरामऊ जौनपुर । ( ट्रेन में चोरी करना )
3. *थाना सिंगरामऊ* – राकेश गौतम उर्फ छट्ठू पुत्र व0 रामबरन गौतम निवासी ग्राम कबेली थान सिंगरामऊ जौनपुर ( ट्रेन में चोरी करना )
4. *थाना नेवढिया* – सौरभ सिंह उर्फ राबिन सिंह पुत्र तारकेश्वरनाथ उर्फ बच्चन निवासी ग्राम कादीहद थाना नेवढिया जौनपुर ( लूटेरा )
5. *थाना खुटहन* – नियाज कुरैशी पुत्र कालिक कुरैशी निवासी ग्राम घमौर थाना खुटहन जौनपुर ( गो तस्करी )
6. *थाना खुटहन* – राहुल यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम फतेहगढ़ थाना खुटहन जौनपुर ( डकैती )
7. *थाना सुजानगंज* – संतोष कुमार यादव पुत्र अमर पाल यादव निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सुजानगंज जौनपुर ( चैनस्नेचर )

दस हज़ार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संरक्षक है राकेश श्रीवास्तव - सरिता सिंह*

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ने राकेश को सेवानिवृत्त उपरांत किया सम्मानित
जौनपुर। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सरिता सिंह के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव के 33वर्षों के अनवरत सेवा उपरांत सेवानिवृत्त होने पर उनके मियांपुर स्तिथ आवास पर पहुँचकर राकेश श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि राकेश भैया जैसा कुशल नेतृत्वकर्ता के बदौलत ही कर्मचारी भाई व आंगनबाड़ी कर्मचारी बहनों को समूचे जिले में सम्मान मिलता रहता है। श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस हज़ार बहनों ने लखनऊ तक जाकर विशाल धरना प्रदर्शन किया और सरकार तक अपनी मांगे पहुँचाई।
इस अवसर पर ई.अशोक कुमार, चंद्रकला, मंजू सिंह, बबना यादव, उर्मिला प्रजापति, सीमा साहू, नफीस फात्मा, जया साहनी, मीरा देवी, मीना यादव, सुनीता सिंह आदि उपस्तिथ रहे।

श्री श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ने राकेश को सेवानिवृत्त उपरांत किया सम्मानित*

जौनपुर। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सरिता सिंह के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव के 33वर्षों के अनवरत सेवा उपरांत सेवानिवृत्त होने पर उनके मियांपुर स्तिथ आवास पर पहुँचकर राकेश श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि राकेश भैया जैसा कुशल नेतृत्वकर्ता के बदौलत ही कर्मचारी भाई व आंगनबाड़ी कर्मचारी बहनों को समूचे जिले में सम्मान मिलता रहता है। श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस हज़ार बहनों ने लखनऊ तक जाकर विशाल धरना प्रदर्शन किया और सरकार तक अपनी मांगे पहुँचाई।
इस अवसर पर ई.अशोक कुमार, चंद्रकला, मंजू सिंह, बबना यादव, उर्मिला प्रजापति, सीमा साहू, नफीस फात्मा, जया साहनी, मीरा देवी, मीना यादव, सुनीता सिंह आदि उपस्तिथ रहे।

श्री श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।

भाजपा ने बलिदान दिवस मनाकर मुखर्जी जी को किया याद*

जौनपुर-भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि प्रत्येक मण्डल पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई । भारतीय जनता पार्टी के शहर लाइन बाजार कचगांव रोड पर स्थित कैम्प कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह जी ने डॉ मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, उन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने का विरोध किया था,1953 में डॉ मुखर्जी को कश्मीर में घुसने के प्रयास के कारण 11 मई को गिरफ्तार किया गया और 23 जून 1953 को कश्मीर के जेल में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए का हटाया जाना हमारे प्रेरणास्रोत पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजली है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की साजिश के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अब्दुल्ला के कारागार में 23 जून 1953 को एक "शहीद की मृत्यु" को अंगीकार किया। जनसंघ के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 6 मई 1953 को दिल्ली से कश्मीर मार्च की घोषणा कर दी और कश्मीर की ओर निकल पड़े, उनका स्थान-स्थान पर हजारों लोगों ने स्वागत किया। बिना परमिट कश्मीर जा रहे डॉ. मुखर्जी को नेहरू सरकार ने जालंधर में नजरबंद कर लिया लेकिन इस लौह आवरण को भेदकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू के लिए चल पड़े। एक देश मे दो प्रधान-दो निशान-दो विधान नहीं चलेगा के गगनभेदी नारों के बीच हजारों लोगों ने डॉक्टर मुखर्जी के साथ कश्मीर में प्रवेश किया। जहां पर शेख अब्दुल्ला सरकार ने उनको गिरफ्तार करके श्रीनगर जेल में बंद कर दिया भारत सरकार और कश्मीर सरकार के इस षडयंत्र और डॉक्टर मुखर्जी जी की गिरफ्तारी से पूरे देश में रोष फैल गया। आम जनता का दबाव नेहरू और शेख को भारी पड़ने लगा। डॉक्टर मुखर्जी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय 23 जून को ही आने वाला था की 23 जून की रात में ही जेल में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का निधन हो गया। जनसंघ ने पूरे देश में जांच की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन किया परन्तु सरकार कांग्रेस की होने के कारण न्याय नही मिला। अन्ततः 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस विधान को समाप्त करके एक कलंक को मिटा दिया।जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह जी ने कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र बहुत मजबूत है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में दशकों तक लाखों ऐसे लोग थे जिनको लोकसभा में वोट का अधिकार था लेकिन विधानसभा और स्थानीय निकायों में वोट नहीं डाल पाते थे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह के अमिट निर्णय से अब सभी को अधिकार मिल गए हैं, केंद्र के इस दृढ़ निर्णय से जम्मू-कश्मीर में भी जनप्रतिनिधि अब वहां के लोगों द्वारा चुना जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थिति जिला के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंघानिया, ई. अमित श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता, जिला मंत्री रविंद्र सिंह राजू दादा, अभय राय, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, भूपेंद्र पांडेय, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, रोहन सिंह, राजवीर सिंह, सिद्धार्थ राय, सुशांत चौबे, इन्द्रसेन सिंह प्रमोद, अनिल गुप्ता, प्रमोद प्रजापति, जिला  भाजयुमो महामंत्री अजय यादव, शुभम मौर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी ने पंकज सोनकर को एससी डिपार्टमेंट के प्रदेश सचिव बनाया,

जौनपुर-आज आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के जुझारू व कर्मठ नेता को एससी डिपार्टमेंट के प्रदेश सचिव बनाया गया है,इस बात जैसे ही कांग्रेस पार्टी व पंकज सोनकर के समर्थित लोगों को सूचना मिली तो सभी लोगों के खुशी का ठिकाना नही रहा है।
बता दें कि यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी वेणुगोपाल ने आज लिस्ट जारी कर ये घोषणा किया।इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह,हुकुम सिंह,मुफ़्ती हाशिम मेहँदी, नगर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, नीरज राय ,आज़म ज़ैदी,धर्मेंद्र निषाद,बब्बी खान,इक़बाल हसन,अन्य ने हार्दिक शुभकामनाएं दी

भारतीय जनता पार्टी जौनपुर मण्डल स्तर पर मनायेगी बलिदान दिवस: पुष्पराज सिंह*

जौनपुर-भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह ने बताया कि 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ0 श्यामा प्रसाद का बलिदान दिवस मण्डल स्तर पर मनाया जाएगा उन्होंने बताया कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस पार्टी द्वारा दिए गए बूथ स्तरीय 6 अनिवार्य कार्यक्रमों में से एक है। हम सबके प्रेरणास्त्रोत डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को केन्द्रित कर हम सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। उन्होनें कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पूर्व में भी हम यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं, परन्तु इस बार कोरोना संकट के कारण परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न है और इस बार हम यह कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं किया जाएगा इस बार सभी मण्डलों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचार, त्याग एवं बलिदान से संबंधित गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, श्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि इसके लिए मण्डल का आई0टी0 विभाग इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मण्डल का सहयोग करेगा ताकि सभी मण्डलों के कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से सम्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पार्टी के द्वारा दिये गये विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम एवं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से चलते रहेंगे।

एसपी जौनपुर अशोक कुमार ने दो दर्जन से ज्यादा एसआई को किया पुलिस लाइंस से जिले के विभिन्न थानों में किया गया तैनात,लिस्ट इस प्रकार से है

जौनपुर एसपी जौनपुर अशोक कुमार सिंह जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए दो दर्जन से ज्यादा उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर लिस्ट इस प्रकार से है-



1- उ0नि0 रामजीत यादव को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली
2- उ0नि0 संजय कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना बरसठी।
3- उ0नि0राजेश यादव को पुलिस लाइन से थाना मीरगंज।
4- उ0नि0रामदयाल यादव को पुलिस लाइन से थाना लाइन बाजार।
5- उ0नि0द्वारिका नाथ यादव को पुलिस लाइन से थाना खुटहन।
6- प्रशांत पांडे को पुलिस लाइन से थाना गौराबादशाहपुर।
7- मनोज कुमार पांडे को पु0ला0से व0उ0 मुंगराबादशाहपुर।
8- संतोष कुमार दुबे को पुलिस लाइन से थाना मड़ियाहूं।
9- रामजीत गौतम को पुलिस लाइन से थाना गौराबादशाहपुर
10- लक्ष्मण प्रसाद शर्मा पुलिस लाइन से थाना जफराबाद।
11- राजेश प्रसाद मिश्र पुलिस लाइन से थाना जफराबाद
12- आशुतोष सिंह पुलिस लाइन से थाना जफराबाद
13- धनंजय कुमार राय पुलिस लाइन से थाना मछली शहर
14- सुदर्शन यादव पुलिस लाइन से थाना केराकत
15- अरविंद कुमार चौहान पु0ला0से थाना सराय ख्वाजा
16- चंद्रकेश शर्मा पुलिस लाइन से थाना बक्सा
17- रामदेव यादव पुलिस लाइन से थाना मड़ियाहूं
18- भगवान पुलिस लाइन से थाना रामपुर
19- रामसुंदर मौर्य पुलिस लाइन से थाना सुजानगंज
20- म0उ0नि0ज्योति मिश्रा पुलिस लाइन से थाना केराकत
21- श्याम बिहारी पुलिस लाइन से थाना पवारा
22-राजेश कुमार तिवारी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शिकारपुर थाना सराय ख्वाजा
23- रामाश्रय यादव पुलिस लाइन से थाना सुरेरी
24- मनोज कुमार पुलिस लाइन से एसओजी
25- हैदर अली सराय ख्वाजा से पुलिस लाइन
26- रामायण यादव गौराबादशाहपुर से पुलिस लाइन
नोट-कुछ नाम टाइपिंग त्रुटिबस गलत हो सकते है कृपया आ

भदेठी काण्ड के पीड़ितो को बलवानी ने दिया आर्थिक मदद

जौनपुर। भदेठी काण्ड के पीड़ितों की मदद करने वालों वालों का सिलसिला जारी है। रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप राय बलवानी ने गांव पहुंचकर सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायत प्रदान किया साथ ही इस बवाल तबाह हुए एक परिवार की बेटी शादी के लिए बलवानी ने एक लाख रूपये की मदद करने का भी एलान किया। बलवानी के पुत्र अपने जन्मदिन के मौके पर बच्चो को खिलौने बांटा। जहां नगद राशि मिलने से पीड़ितो के परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ी वही नन्हे मुन्ने बच्चे खिलौने पाकर चहक उठे।
मालूम हो कि बीते नौ जून को सरायखाजा थाना क्षेत्र भदेठी गांव में मामूली विवाद में दो वर्गो में मारपीट आगजनी की वारदात हुई थी। जिसमें सात दलितो का घर चल गया था। यह खबर आने के बाद से जहां मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को आशियाना देने समेत आर्थिक मदद पहुंचायी वही जिले के सक्षम लोग भी गांव पहुंचकर पीड़ितों की मदद कर रहे है। आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप राय बलवानी भदेठी गांव पहुंचकर सभी पीड़ित परिवार वालों को आर्थिक सहायत प्रदान किया तथा उनके पुत्र ने अपने जन्मदिन के मौके पर बच्चो में खिलौने बांटा। इस मौके पर श्री बलवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ितो की मदद करते हुए आरोपियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई का करवाया है वह काबिले तारीफ है। इस अग्निकाण्ड के कारण एक पीड़ित परिवार के बेटी की शादी नही हो पायी। पीड़ित की दर्द सुनते ही बलवानी ने उसे शादी के लिए एक लाख रूपये देने का आश्वासन दिया। 

163 सैमपल के रिजल्ट आये 160 नेगेटिव है व 03 रिपोर्ट आयी पाज़िटिव-दिनेश कुमार सिंह डीएम

जौनपुर- डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि आज 163 सैमपल के रिजल्ट आये  160 नेगेटिव है व 03  पाज़िटिव है। एक लेखपाल सदानंद परिवार का है दूसरा काम है दूसरा नालासोपारा मुंबई से आया हुआ व्यक्ति है , तीसरा  जिनके परिवार में बबलू निषाद मुंबई से आए थे उनके संपर्क के कारण।इनके परिवार में एक मुंबई से आए थे ।* ।आज के को मिलाकर *अब तक 477 कोरोना पाज़िटिव हो गये है*।
 अब 141 मरीजों का इलाज चल रहा है इसमें  2 दिल्ली से भाग कर आए लोग भी शामिल है। 1 का इलाज इलाहाबाद में ,3 का बनारस में और 133 का जौनपुर में चल रहा है।

आज 236 नए लोगों के भी सैंपल  लिये गये। आज के 236 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 9433 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 8566लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब  867 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

अब तक जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमै 26 ठीक हो कर के घर  पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को, 9 पेशेंट 31मई को,1जून को 5 , 2 जून को 1 ,3 जून को 15, 4जून को 1, 6 जून को 10 ,  8 जून को 31, 9 जून  को 7, 10 जून को 1 , 11 जून को 32 , 12 जून को 20 , 13जून को 26,  14 जून को 3 ,  15जून को 1 और 16 जून को 15  ,17 जून को 15 ,18 जून को 6  ,19 जून को 42  और 20 जून को 11कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए।इस प्रकार कुल  *331 लोग ठीक हो चुके है* ।

*अब तक 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है*।

*कुल 477  केसेस में 382 केस मुंबई /महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी श्रमिकों  के है*,अहमदाबाद से आए हुए 5,और सूरत से आए हुए 14 लोग ,दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 31लोग, चेन्नई से 3,  दादर नगर हवेली से 2, कोलकाता से 1, रोहतक से 1,, सऊदी अरब से1,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति वाराणसी से  1 , बांग्लादेश 1, झारखंड 1,और जौनपुर के 33 लोग।

मुम्बई ,गुजरात  आदि बाह्य राज्यों से आए हुए लोगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है और जितने लोगों में लक्षण है या या संदिग्ध प्रतीत होते हैं क्षय उनका शैंपल लिया जा रहा है उन्हें अलग कर लिया जा रहा  है  जिससे कि वह लोग गांव में जाकर के संक्रमण को अन्य लोगों में न फैला सके।

बक्शा निरीक्षक ने एक्सीडेंट में फसे मजदूरों को दिया भोजन सामग्री

जौनपुर- जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा गाँव के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ईंट भट्ठा मजदूरों को लेकर बरेली से नेवादा गया बिहार जा रही एक प्राइवेट बस एवं बालू लदी ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया।  घटी घटना के बाद बस में सवार छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में बस चालक व खलासी सहित चार लोगों को गंभीर चोटें आई। बस में सवार मामूली रूप से घायल चन्द्रशेखर ने बताया कि बस में सवार सभी मजदूर
नेवादा गया बिहार जा रहे थे जिसमें बच्चों, महिलाओं सहित कुल 64 लोग सवार थे। घटनास्थल पर पहुँचे ही थे तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुँचे स्थानीय लोग मदद कर ही रहे थे तभी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने फसे  अन्य मजदूरों को खाने पीने की व्यवस्था छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था किये ।जिसमे  उपनिरीक्षक सुनील तिवारी दीवाना संजय ओझा राजेश राय बृजेश मिश्रा जैराम तिवारी सक्रिय रहे ।

ईंटभट्ठा मजदूरों से भरी बस ट्रक से टकराई,बस चालक व खलासी सहित चार गम्भीर, दर्जन भर को मामूली चोटें

जौनपुर-जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा गाँव के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ईंट भट्ठा मजदूरों को लेकर बरेली से नेवादा गया बिहार जा रही एक प्राइवेट बस एवं बालू लदी ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया। रविवार को करीब 11 बजे दिन में घटी घटना के बाद बस में सवार छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में बस चालक व खलासी सहित चार लोगों को गंभीर चोटें आई। बस में सवार मामूली रूप से घायल चन्द्रशेखर ने बताया कि बस में सवार सभी मजदूर नेवादा गया बिहार के सिरदल्ला थाना क्षेत्र के निवासी है। ईंट भट्ठा बन्द हो जाने पर बरेली जनपद के गुलरिया महेश भठ्ठा मालिक हम मजदूरों को घर भेजने के लिए उक्त बस से शनिवार शाम चार बजे रवाना कर दिया। बस में बच्चों, महिलाओं सहित कुल 64 लोग सवार थे। घटनास्थल पर पहुँचे ही थे तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुँचे स्थानीय लोग मदद कर ही रहे थे तभी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुँच गए। बस में फसें 32 वर्षीय चालक राकेश एवं 38 वर्षीय खलासी रवि निवासी बरेली एवं मजदूर 28 वर्ष संजय व 24 वर्षीय शिवनन्दन को निकाल कर एम्बुलेंस से नौपेड़वा सीएचसी भेज दिया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिलाअस्पताल भेज दिया। जबकि दर्जनभर लोगो को मामूली चोट रही। उधर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

जफराबाद विधायक ने आजादी के बाद उपेक्षा का शिकार इस्मैला के निषाद बस्ती में 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बने पुल एव सम्पर्क मार्ग का किया शिलान्यास

जौनपुर- जिले के ज़फ़राबाद विधानसभा में स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत पहली बार क्षेत्र के इस्मैला निषाद बस्ती में 1 करोड़ 30 लाख रुपया की लागत के पुल एवं सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु मेरे द्वारा शिलान्यास किया गया।इस दौरान उन्होंने श्रम दान कर जमीन पर फावड़ा से खुदाई कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद भूमि पूजन अर्चन किया गया।
   बता दें जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज निषाद बस्ती के अपेक्षित लोगों की समस्याओं का निराकरण कर अपनी निधि से यह कार्य कराने की विशेष पहल की जिससे स्थानीय लोगों के आवागमन में होने वाली बाधाएं दूर होगी।भगवान के आशीर्वाद और अपनी जनता का स्नेह, सहयोग और समर्थन से यह विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा।

भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने योग के गिनाये फायदे,योग करें और रहे निरोग

जौनपुर-पूरी दुनिया ने आज (21 जून) के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर अपने कार्यकर्ताओं को कुछ संदेश भी दिया, इसमें उन्होंने योग के फायदे बताते हुए आने वाले वक्त के कुछ प्लान भी बताए।
1. योग कुछ पाने के लिए नहीं बल्कि यह देखने के लिए किया जाना चाहिए कि क्या छोड़ा या कम किया जा सकता है।
2. योग अब एक व्यवसाय के रूप में सामने आ रहा है इसकी मदद से कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।
3. पुराने वक्त में लोग हेल्थ इंश्योरेंस नहीं करवाते थे, बल्कि योग बिना किसी खर्च के उनकी सेहत को ठीक रखने का काम करता था ।
4. ऐसे कई देश हैं जिनमें योग के लिए अलग से टीवी चैनल हैं, उनपर 24 घंटे योग दिखाया जाता है।
5. डॉक्टर की तरफ से प्रेग्नेंट महिला को योग करने की सलाह दी जाती है। 6.आजकल हम लोग अपने आप को वक्त ही नहीं दे पाते जबकि योग खुद के अंदर झांकने में मदद करता है ।
7.आज से योग को पूरी दुनिया में मशहूर करते हैं, योग के सबसे ज्यादा टीचर्स भारत से होने चाहिए ।
8.योग रोग से छुटकारा भर नहीं दिलाता, बल्कि यह स्वस्थ रखने की गारंटी भी देता है।
9.आप लोग जैसे आपने मोबाइल को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बना लिया है, ऐसे ही योग को भी अपने डेली रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के राज्यमंत्री श्री गिरीशचंद्र यादव जी, बदलापुर के विधायक श्री रमेश चन्द्र मिश्र जी और जिले के सभी जिलापदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी के साथ-साथ बूथ के पदाधिकारी अपने-अपने घर पर योग किये, जो लोग अभी तक योग नही कर रहे थे उन्होंने प्रण ली कि आज से प्रतिदिन योग करेगे और अपने शरीर को स्वस्थ रखेंगे।

जौनपुर से बेहद सुखद व राहत खबर भरी खबर 42 कोरोना पेशेंट हुए स्वस्थ,स्वस्थ हुए मरीजों के चेहरे खिले

जौनपुर से सुखद व राहत भरी खबर,42 कोरोना वायरस से संक्रमित पेशेंट ठीक हो गए हैं उनको स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से घर भेजा जा रहा है और 119 पेशेंट अब भी बाकी है जिनका इलाज चल रहा है।

अस्थाई कारागार से पुलिस को चकमा देकर भागे दो अभियुक्त, नाकेबंदी कर तलाशी में जुटी पुलिस

जौनपुर के अस्थाई कारागार पचहटिया के दूसरे तले से भागे दो अभियुक्त, पुलिस तलाश में जुटी पुलिस, नाकेबंदी कर तलाशी मे जुटी पुलिस, अभियुक्तों के नाम इस प्रकार से है-

1- अभियुक्त राजू चौहान पुत्र प्रभुलाल

2- मोनू कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश।

जिनकी तलाश हेतु सघन चेकिंग की जा रही है।

शह और मात के खेल में जफराबाद विधायक की अंततः हुई जीत,दिनेश पांडेय का मछलीशहर तो सबसे जनप्रिय थानाध्यक्ष खेतासराय विजय प्रताप को सिंगरामऊ की कमान

जौनपुर-एसपी अशोक कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए देर रात कई इंस्पेकटरो/थानाध्यक्षो को किया इधर से उधर,जिसमे सबसे विवादित रहे इंस्पेक्टर लाईन बाजार दिनेश पांडेय जो फ़ोटो स्टेटे विवाद में जफराबाद विधायक से उलझने का खामियाजा अंततः भुगतना ही पड़ा।तबादले की लिस्ट इस प्रकार से है और दूसरा सबसे चौकाने वाला तबादला रहा जनप्रिय थानाध्यक्ष खेतासराय विजय प्रताप सिंह का जो स्थानीय विधायक के बार बार शिकायत का अंततः खामियाजा भुगतना पड़ा औऱ उनको वरिष्ठ उप निरीक्षक सिंगरामऊ किया गया।
1-जय प्रकाश सिंह को शाहगंज से लाइनबाजार
2- दिनेश कुमार पांडेय को लाइनबाजार से मछलीशहर
3-विजय प्रताप सिंह को खेतासराय से व0उ0नि0सिंगरामऊ
4-राजेश यादव को बदलापुर से प्रभारी निरीक्षक खेतासराय
5-विजय चौरसिया को मछलीशहर से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर
6-विनीत मोहन पाठक थानाध्यक्ष सिंगरामऊ से व0उ0नि0बदलापुर
7-भारत भूषण तिवारी पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक शाहगंज

*भाजपा ने लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में सभी राजनीतिक कार्यक्रम दो दिन के लिए किया गया स्थगित

जौनपुर: भाजपा ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में अपनी डिजिटल रैलियों समेत राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि ‘‘गलवान घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा, देश उनका ऋणी है, मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं, पार्टी ने डिजिटल रैलियों समेत सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है, सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख की गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, पांच दशकों में यह चीन के साथ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है जिससे क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए हैं, हालात और अधिक न बिगड़े इसके लिए दोनों सी देशों की तरफ से हाई लेवेल मीटिंग चल रही है LAC पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प को लेकर भारत सरकार कड़ी प्रतिक्रिया दी है, और कहा कि एक इंच जमीन नही देंगे इसके लिए सेना हमारी पूरी तरह से तैयार है उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी हालत में अपनी संप्रभुता और अंखडता को लेकर समझौता नहीं करेगा और अपनी सेना को खुली छूट दी की आप स्वतंत्र है प्रतिक्रिया देने के लिए आपको बार बार दिल्ली की तरफ नही देखना है ।जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत देश इस समय मोदी जी के हाथ मे सुरक्षित है चीन को ये भूलना नही चाहिए कि भारत देश 1962 का देश नही है अब भारत देश 2020 का है और इसके यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी है और इस समय की सेना किसी भी देश को मुंहतोड़ जबाब देने में सक्षम है, ये वही देश है जो उरी का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के घर मे घुसकर मारे थे और पुलवामा के दुखद घटना का बदला हमने एयर स्ट्राइक करके लिया था और लगभग 400 आंतकियो का खात्मा किया था चीन हमेशा सीमा विवाद करता है अभी ढोकलाम में इसी तरह की दुःसाहस किये थे उसका हमारे सैनिकों ने बखूबी जबाब दिया था और सोमवार की रात की जो घटना हुई है उसमें हमारे 20 सैनिक
शहीद हुए लेकिन हमारे सैनिक मरते-मरते चीन के 112 से लेकर 150 सैनिकों को मार डाले और कम से कम 100 से ज्यादा सैनिकों को घायल कर दिए है, जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपने देश के 10 सैनिक जो बुरी तरह घायल है उनके इलाज के लिए पूरी मेडिकल टीम जी जान से लगी है और आशा करता हूँ की हमारे वीर सैनिक जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाय और और फिर से देश सेवा में अपना योगदान दे।

*भदेठी कांड-जौनपुर की गंगा जमुनी संस्कृति के साथ किया गया खिलवाड़,दोषी बचना नही चाहिये और निर्दोष फसना नही चाहिये-डा0सिद्धार्थ

जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बदेठी गांव में पहुंचे वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ के कर्मचारियों के साथ बदेठी गांव पहुंचे जहां उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लोगों के साथ बारी-बारी से उनका दुख-दर्द जाना और कहा कि अनुसूचित जाति एक विशेष वर्ग के बीच संघर्ष में गंगा जमुनी तहजीब के साथ खिलवाड़ किया है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है उन्होंने आगे कहा कि जौनपुर हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब रही है,जब हिंदू को खून की जरूरत पड़ी तो मुसलमान ने दिया है मुसलमान को जरूरत पड़ी है तो हिंदुओं ने दिया है ऐसे में इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है,डा0सिद्धार्थ ने आरोपियों पर कार्यवाही के साथ ही बेगुनाहों को छोड़ने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच होते ही हकीकत सामने आ जायेगी।
     इस अवसर पर उन्होंने सभी पीड़ित परिवार को भारी भरकम आटा, चावल,नमक,प्याज, तेल, सब्जी,मसाला आदि का पैकेट एव एक एक सेट कपड़ा भी दिया और सभी आश्वासन दिया कि आगे भी हमारे स्तर से आप लोगों को जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा,पीड़ित परिवार के लिए हमारा दरवाजा सदैव खुला रहता है,उन्होंने हमले में सभी घायलों का निःशुल्क इलाज करने की बात कहकर सभी के दिलों को खुश कर दिया,इस अवसर पर डॉ0राजेंद्र प्रसाद,डा0विनोद, शोभनाथ,राजनाथ यादव,पोरस, धमेंद्र,अच्छेलाल, रामकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

हिंदुस्तानी जाबांजो वीर सपूतों ने चीन के 63-112 सैनिकों को मार गिराए जबकि 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों के लापता होने से चीनी सरकार में हड़कम्प,स्थानीय मीडिया को भी किया गया बैन

पिछले दी दिन पूर्व हुए एलओसी के लद्दाख के बलवान घाटी में भारतीय सेना व चीनी सेना जब आमने सामने हो गए थे,चीन का वो हश्र किया गया है जिसका उसने अंदाजा भी नहीं लगाया था, लद्दाख के गलवान वैली में चीन ने भारतीय सेना पर हमला किया, पर उसका भारतीय सेना ने जो जवाब दिया है उसके बाद चीन के होंश उड़ चुके है।
      बता दें कि कल भारत के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम उकसाने की राजनीति नही करते है और उकसाने का बाद छोड़ते भी नही,रही बात 16 जून को हुई झड़प में चीन क्यो नही खोलता है अपने मृत सैनिकों की संख्या व नाम।
चीन को इस झड़प के बाद अपने सैनिको और भारतीय सैनिको की ताकत का भी अंदाजा लग गया इसी कारण चीन की मीडिया से लेकर उसका विदेश मंत्रालय शांति की मांग कर रहा है।
भारतीय सेना ने चीन के 63 से लेकर 112 सैनिक मारे है, कई चीनी सैनिक लापता है और मरने वाले चीनियों का आंकड़ा 150 को भी पार कर सकता है, चीन में लाशों के ढेर लग चुके है, स्तिथि इतनी ख़राब है की चीन ने सीमा पर कई स्पेशल हेलीकाप्टर लगाये ताकि वो घायलों और मरने वालो की लाशों को उठा सके

चीन से अब जानकारियां निकलकर सामने आने लगी है, पहले चीन की मीडिया ने स्वीकार करना शुरू कर दिया की चीनी भी मारे गए है पर हम आंकड़े नहीं बताएँगे, फिर कुछ चीनियों ने 5 के मरने और 11 के घायल होने का आंकड़ा दिया, फिर भारतीय सेना के सूत्रों ने 43 चीनियों के मरने का आंकड़ा दिया और कईयों के घायल होने की बात स्वीकारी, और अब चीन के अन्दर से आंकड़ा 63 का सामने आ रहा है।
चीन के ही हैरी चेन ने बताया है की चीन की मीडिया और सरकार आंकड़े इसलिए नहीं बता रही है क्यूंकि आंकड़े भारत के मुकाबले बहुत ज्यादा है, किरकिरी होने के डर से आंकड़े नहीं बताये जा रहे,ये भी जानकारी सामने आ रही है की चीन के 2 कर्नल रैंक के अफसर भी मारे गए है और ये भी बात सामने आ रही है की एक तो ब्रिगेडियर था, हालाँकि अभी इन बातों की पुष्टि नहीं हो सकी है पर 63 का आंकड़ा अब चीन के अन्दर से ही सामने आया है,कई चीनी सैनिक लापता है और कई घायल है और चीन के अन्दर से ही कई लोग 112 का भी आंकड़ा दे रहे है, हालाँकि इसकी पुष्टि होना भी अभी बाकी है, 63 की पुष्टि तो खुद चीन के लोग ही कर रहे है, कई चीनी लापता है और मरने वाले चीनियों का आंकड़ा 150 को भी पार कर सकता है ।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई जिला बैठक

जौनपुर- आज दिनांक 17 जून भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में वर्चुअल  बैठक संपन्न हुई, वर्चुअल बैठक के मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी जी ने आगामी 24 जून को प्रस्तावित वर्चुअल रैली के बारे में विस्तार से बताया और साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के बारे में विस्तार से बताये, अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मास्क सैनिटाइजर वितरित करें और कोरोना से कैसे बचा जाए इसके लिए जागरूक करें मुख्य वक्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्य जैसे शिक्षा, सड़क, सुरक्षा,ग्राम विकास किसान, स्वास्थ्य कल्याण, आस्था संस्कृति, समाज कल्याण, स्वच्छता, और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जो कार्य हुए हैं उसके बारे में जनता को बताएं इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने वाले प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी जी प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री माननीय श्री गिरीश चंद यादव जी और बदलापुर के विधायक माननीय श्री रमेश चंद्र मिश्रा जी, मुख्य रूप से जिला के उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, सुरेंद्र सिंघानिया, अमित श्रीवास्तव, ओम प्रकाश निषाद, संतोष सिंह जिला महामंत्री श्री शुशील मिश्र जी, पीयूष गुप्ता, अशोक मौर्य, रामसूरत बिंद, जिला मंत्री राजू दादा, अभय राय, विजय लक्ष्मी साहू, उमाशंकर सिंह, संदीप सरोज, कोषाध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा और जिले के 24 मंडल के सभी मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी के रूप में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह जी क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या जी, पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर पाणिनी सिंह, राकेश सिंह, अजीत प्रजापति, सुभाष कुशवाहा, सरदार सिंह ,डॉ अंजना श्रीवास्तव, अनीता सिद्धार्थ, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, पुष्पा शुक्ला जी, सतीश सिंह जी, पीयूष वर्धन सिंह, खुशबू सिंह, जान्हवी श्रीवास्तव मौजूद रहे।

आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम की मौत से परिवार में मातम

जौनपुर-जिले के पंवारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बामी गांव में आज शाम करीब साढ़े चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी । 
     प्राप्त जानकारी के अनुसार पवांरा थानाक्षेत्र के बामी गांव में जीतलाल पाल के दो बच्चे सक्षम पाल(9) व रानी पाल (7) बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे आम के पेड़ के नीचे खड़े थे ।उसी समय आकाश मे बादल छा गये और तेज गर्जन के साथ बरसात होने लगी । इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और जिससे दोनों बच्चे झुलसकर मर गये । घटना की सूचना पर परिवार व गांव के लोग पहुंचे तो देखे दोनों मृत पड़े हैं । सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।

जिला अपराध निरोधक कमेटी व सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने राकेश को किया सम्मानित

जौनपुर-जिला अपराध निरोधक कमेटी व सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष ई.जी.इन. दुबे व अध्यक्ष सी.बी. सिंह के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव के 33 वर्षों के अनवरत सेवा उपरांत सेवनृवित होने पर उनके मियांपुर स्तिथ आवास पर जाकर श्री श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला अपराध निरोधक कमेटी व सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक ई.आ.पी. पाण्डेय, सचिव डी.के. अग्रवाल, टी.डी. कॉलेज प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा, कमेटी अध्यक्ष थाना मुंगराबादशाहपुर शरद जायसवाल, कमेटी अध्यक्ष थाना सरायख्वाजा व सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलामंत्री राजबली यादव, कमेटी अध्यक्ष थाना जलालपुर ऐजाज़ अहमद, कमेटी उपाध्यक्ष थाना जलालपुर रतन लाल मौर्य, कमेटी मीडिया प्रभारी के.के. त्रिपाठी, सेवानृवित्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के संघर्ष समिति अध्यक्ष ई.जी.एन. दुबे उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी उपस्तिथ रहे।

श्री श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया व स्नेह से अभिभूत होकर आभार व्यक्त किया।