health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

जी माउंट लिट्रा स्कूल कक्षा एक से हाईस्कूल तक के छात्रों की गूगल ऐप के तहत कराएगा आन लाइन त्रैमासिक परीक्षा

जौनपुर- जी माउंट लिट़ा जी स्कूल ने शुरू किया आनलाईन एग्जाम माउन्ट लिट़ा जी स्कूल जौनपुर के डायरेक्टर अरबिन्द सिंह  एवं बिख्यात सिंह के पहल पर प़धानाचार्य प्रतीक्षा सिंह  के निर्देशन मे दिनांक29 जुलाई से आन लाइन त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों की  शुरू हो गयी है स्कूल के कोवारडिनेटर एवं उप प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने बताया कि जी ग्रुप के तरफ जो गूगल का एप दिया गया है उस पर बच्चों को पेपर भेजा जाता है जो पैतालीस मिनट तक स्क्रीन पर रहता है उसी समय मे बच्चे प्रश्नों के हल करके सबमिट करते है। बच्चों को zoom एप से कनेक्ट होकर परीक्षा देनी होती है परीक्षा मे किसी प़कार की नकल न होने पाए इसके लिए अध्यापक की ड्यूटी लगायी गयी जो एप के माध्यम से परीक्षा के दौरान हमारे अध्यापक बच्चों पर आनलाइन नजर रख रहे है। सभी बच्चे परीक्षा मे भाग ले रहे है और समय सीमा के अन्दर पेपर हल कर दे रहे है परीक्षा सहायक पूणिर्मा उपाध्याय एवं कचन  इस कार्य मे परीक्षा प्रभारी के साथ  सहयोग कर रही है। इस सम्वन्ध मे श्रीमती प़तीक्षा सिंह ने कहा कि अभी तो प़योग तौर पर आबजेक्टिब प़श्न दिये है जो पूरी तरह से सफल हो रहा है पेपर का मूल्यांकन जी के तरफ से कराया जायेगा जिसका परिणाम अबिलम्ब घोषित कर  दिया जायेगा,यह परीक्षा आठ अगस्त तक चलेगी।इस कोरेना महामारी के दौर मे हमारे बच्चे अच्छी तरह से अपना क्लास भी आनलाईन अटेन्ड किये और परीक्षा भी दे रहे है ।इस कार्य मे हमारे अध्यापक भी कड़ी मेहनत कर रहे है क्योंकि अब आने वाला समय आनलाईन शिक्षा का ही समय आ रहा है इसकै लिए सभी लोगों तैयार रहना होगा।परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी ब्यवस्था पर स्कूल समन्वयक दिनेश सिंह स्वयं नजर  रख रहे  है।रीजनल ग्रुप डायरेक्टर भूषण सिंह का बिशेष योगदान है।

आज रात 9 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने,पहले की भांति शनिवार,रविवार को रहेगा पूर्ण लाकडाउन-डीएम

जौनपुर- आगामी त्योहारों को देखते हुए बाजार का समय शाम 5:00 बजे बंद करने का जो था उसे 7:00 बजे किया गया था क्योंकि शनिवार इतवार शासन के आदेश से पूर्ण बंदी रहेगी इसको देखते हुए आज 31  जुलाई कोबाजार का समय रात 9:00 बजे तक बढ़ाया जाता है। सभी दुकानदार आज अपनी दुकान रात 9:00 बजे तक खोल सकते हैं।

एक बार फिर फिल्मी स्टाइल में गन पॉइंट पर आधा दर्जन बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान पर 30 सेकेंड में लूट कर हुए फरार,अपराधियों ने जौनपुर पुलिस को दिया खुली चुनौती

जौनपुर पुलिस को खुली चुनौती, आज सुबह करीब ग्यारह बजे दिनदहाड़े आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशो ने सर्राफा व्यवसायी की दुकान से गन पॉइंट पर लाखों का कीमती जेवर लेकर हुए फरार,पवांरा पुलिस बनी मूकदर्शक।जौनपुर जिले के पंवारा बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने सराफा की दुकान में घुसकर लाखों के आभूषण लूट लिए। तीन बाइक से छह बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। फिल्मी स्टाइल में हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश दुकान में घुसे और दुकान में मौजूद दुकानदार व ग्राहक को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है।
    बता दे कि इसके पूर्व में भी सर्राफा व्यवसायी से करोड़ो की लूट लाईन बाजार थाने में पिछले साल हो चुकी है लेकिन उस मामले में भी पुलिस ने सिर्फ हवा में तीर छोड़ें है,उसी तरह की घटना को आज भी पंवारा थाना क्षेत्र में घटी है,अब देखना ये है जिले के पुलिस कप्तान इस घटना को कितना चैलेंज मानते हुए इसका सही खुलासा करते है क्योंकि महालक्ष्मी ज्वैलर्स के मामले में जौनपुर की जनता ने पुलिस के खुलासे पर ही तमाम सवाल उठाते रहे है,फिलहाल घटना के बाद किसी भी पुलिस अधिकारी का सीयूजी उठाने की जहमत नही लेते तो मीडिया को सही जानकारी जुटाने में अनेकों परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

आज फिर मिला 140 कोरोना पाजिटिव केस,1347 सैमपल के रिजल्ट आये जिसमे 1207 निगेटिव

जौनपुर- आज 1213 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 1213 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 37730लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 35217लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब  2513 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।
अब तक जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमै 26 ठीक हो कर के घर  पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को, 9 पेशेंट 31मई को,1जून को 5 , 2 जून को 1 ,3 जून को 15, 4जून को 1, 6 जून को 10 ,  8 जून को 31, 9 जून  को 7, 10 जून को 1 , 11 जून को 32 , 12 जून को 20 , 13जून को 26,  14 जून को 3 ,  15जून को 1 और 16 जून को 15  ,17 जून को 15 ,18 जून को 6  ,19 जून को 42  और 20 जून को 11 ,22 जून को 17 ,23जून को 27 ,24जून को 16,*25 जून को 27 वह 26 जून को 17 ,27 जून को 7 ,28 जून को 10 ,29 जून को 6,30 जून को 2,1जुलाई को 16 ,3जुलाई को 6कोरोना ,5 जुलाई को 8 ,8जुलाई को 2,9जूलाई को 2 ,10 जुलाई  को 10 मरीज ,11 जुलाई को 14 ,12जुलाई को 4 ,13जुलाई को 2,14जुलाई को 9 ,15जुलाई को 19,16जुलाई को 39 ,17 जुलाई को 26  ,18जुलाई को 17 ,19 जुलाई को 38,20 जुलाई को 26,21जुलाई को 16 ,22जुलाई को 11 ,23जुलाई को 19,24 जुलाई को 48,25 जुलाई को 9,26 जुलाई को 10 ,27 जुलाई को 64,28जुलाई को 48,29 जुलाई को36,30जुलाई को 36ठीक होकर घर गए* ।इस प्रकार कुल  *996लोग ठीक हो चुके है* ।

जाम के झाम से बचने के लिए नोडल अधिकारी ने चलती गाड़ी से जफराबाद नगर पंचायत का जाना हाल,ईओ को दिया उचित निर्देश*

जौनपुर-नगर पंचायत जफराबाद में आज मुक्तिगंज ब्लाक स्थित मटियारी आश्रम पद्धति विद्यालय को एल-1 अस्पताल बनाये जाने पर निरीक्षण पर निकले नोडल अधिकारी का निरीक्षण के बाद वापस आते समय जफराबाद नगर पंचायत का जाम के झाम से बचने के लिए चलती गाड़ी से ही ईओ जफराबाद आशुतोष त्रिपाठी से कोरोना में साफ सफाई व डिस्पोजेबल सामानों को कूड़ेदान में डालने के बारे में जानकारी दी और आगे जिला मुख्यालय के लिए निकल गए,नोडल अधिकारी के साथ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकरी सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद।

महिला बीडीसी पुत्र की पट्टे में फसकर हुई दर्दनाक मौत

जौनपुर-जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गाँव में गुरुवार को पट्टे में फसकर 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर की माँ गाँव की क्षेत्र पंचायत सदस्य है। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेज दिया। उक्त गाँव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य संजू देवी पत्नी स्व. बंशुराम का उसी गाँव निवासी सुभाष यादव की खेत बटाई पर ली है। उसी खेत में संजू धान की रोपाई की है। गुरुवार की सुबह विद्युत पम्पिंग सेट मशीन को चालू करवाकर संजू धान की फसल की सिंचाई कर रही थी। उसी दौरान दो पुत्रों में बड़ा पुत्र रजनीश गौतम पहुँचा तो रजनीश के भरोसे पम्पिंग सेट छोड़कर माँ घर चली गई। उसी बीच रजनीश किसी कारण बस पट्टे में फस गया। कुछ देर बाद कोई मशीन पर पहुँचा तो रजनीश का शिर बुरी तरह फट गया था। परिजन दोपहर में एम्बुलेंस से लेकर नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल पहुँचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पर पुत्र का शव देख मां बेहोश रही। पुलिस शव को लिखापढ़ी कर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया।

गायब आठ वर्षीय नाबालिक बालक का शव तालाब में डूबा, शव मिलने से परिजनों में मातम

अभिनव सिंह 
(संवाददाता बक्शा)
जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के कोटवा गाँव में बुधवार की शाम से गायब 8 वर्षीय पुत्र का शव गुरुवार को घर से थोड़ी दूर तालाब में उतराया मिला। शव मिलने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस शव को पीएम हेतु भेज दिया। कोटवा चितौड़ी गाँव निवासी पवन गुप्ता का 8 वर्षीय पुत्र लकी गुप्ता बुधवार की शाम खेलते-खेलते गायब हो गया। रात्रिभर भर खोजबीन शुरू हुई परन्तु नाबालिक पुत्र के न मिलने पर परिजनों में बेचैनी बढ़ गई। सुबह परिजन पुनः खोजबीन शुरू किए तो कुछ घण्टे बाद शव घर के समीप तालाब में उतराया हुआ दिखा। तालाब से शव निकालते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी शुरू कर दी है।

प्राइवेट लाइन मैन की मौत के बाद जफराबाद विधायक ने मृतक परिवार को दिया 5 लाख रुपए का चेक,

जौनपुर-सिरकोनी विकास खंड के सेहमलपुर में बीती रात प्राइवेट लाइन मैन की खंभे पर लाइन बनाते समय मौत हो गई थी,जिसकी आज स्थानीय विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा  मृतक लाइन मैन पंधारी यादव (30)वर्ष के परिजनों को 5 लाख रुपये का चेक दिया गया।
     बता दें जिले के सिरकोनी विकासखंड के जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में बिजली बनाने खम्भे पर चढ़े लाइनमैन पंधारी यादव (30 वर्ष) जो स्थानीय थाना क्षेत्र के ही दलपट्टी गांव निवासी की मौत हो गयी,जिसकी सूचना पर स्थानीय विधायक ने जिला प्रशासन द्वारा मृतक परिवार के परिजनों को उनके घर जाकर चेक दिया,स्थानीय विधायक द्वारा दिये गए चेक मृतक परिवार को थोड़ी राहत मिली और स्थानीय विधायक द्वारा चेक पाये जाने पर परिवार के सदस्यों ने धन्यवाद भी दिया और कहा कि हमारे घर का मुखिया चला गया जिसके मेहनत से हमारा पूरा परिवार चलता था,यह चेक उनकी क्षति तो नही पूरी कर सकता लेकिन थोड़ी मदद जरूर मिलेगी।

डीएम ने आगामी त्योहारों को देखते हुए व्यापरियों को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानों को खोलने का समय निर्धारित

जौनपुर- कल 30 व 31 जुलाई को दुकाने शाम 7 बजे तक खुलेंगी- डीएम आगामी त्योहारों को देखते हुए आज 30 जुलाई को कल 31 जुलाई को दुकानों का समय 5:00 बजे बंद करने का जो नियत था उसे बढ़ा करके 7:00 बजे किया जाता है ।दुकानदार शाम 7:00 बजे तक अपनी दुकान खोल सकते हैं।यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट डीके सिंह ने जनहित में दिया है।

अब तक जौनपुर में कुल 23 कोरोना मरीजों की हो चुकी है मौत

जौनपुर- कुल  1759केसेस में 618 केस मुंबई /महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी श्रमिकों  के है*,अहमदाबाद से आए हुए 19,और सूरत से आए हुए 44 लोग ,दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 69लोग, चेन्नई से 3,  हैदराबाद 1,दादर नगर हवेली से 5, कोलकाता से 8,, हरियाणा 8,, सऊदी अरब से1,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति वाराणसी से  3 , 1, झारखंड 1,  लखनऊ का4  ,गोरखपुर का 1 ओमान 2और जौनपुर के 968 लोग।
[

फिर फूटा जौनपुर में कोरोना बम,कोरोना के 142 पॉजिटव तथा 5 सैमपल की क्वालिटी खराब होने के कारण दोबारा किए जाने है,आज 36 पेसेंट ठीक भी हुए हैं*

जौनपुर-*जौनपुर में आज 1748   सैमपल के रिजल्ट आये,1601नेगेटिव है और 142 पॉजिटव है तथा 5 सैमपल  की क्वालिटी खराब होने के कारण दोबारा किए जाने है।  आज  36पेसेंट ठीक भी हुए हैं,1768 जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव केस है। अब तक जनपद में 23की  मृत्यु हुई है । 959 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। मरीज का इलाज चल रहा है* ।1768 जनपद में क्रोना पॉजिटिव  है। अब तक जनपद में 23की  मृत्यु हुई है । 959 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। मरीज का इलाज चल रहा है* ।
 *जिन 321 अस्पताल में हैं 19 होटल आइसोलेशन में और 330 होम आइसोलेशन में मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 2का इलाज इलाहाबाद में ,4का बनारस में 4लखनऊ , 1 आजमगढ़,नोयडा में 3 , अम्बेडकर नगर में 2, प्रतापगढ़ में 2,और का जौनपुर में 670 चल रहा है*।

आज 1602 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 1602 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 36517लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 33780लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब  2737 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

अब तक जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमै 26 ठीक हो कर के घर  पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को, 9 पेशेंट 31मई को,1जून को 5 , 2 जून को 1 ,3 जून को 15, 4जून को 1, 6 जून को 10 ,  8 जून को 31, 9 जून  को 7, 10 जून को 1 , 11 जून को 32 , 12 जून को 20 , 13जून को 26,  14 जून को 3 ,  15जून को 1 और 16 जून को 15  ,17 जून को 15 ,18 जून को 6  ,19 जून को 42  और 20 जून को 11 ,22 जून को 17 ,23जून को 27 ,24जून को 16,*25 जून को 27 वह 26 जून को 17 ,27 जून को 7 ,28 जून को 10 ,29 जून को 6,30 जून को 2,1जुलाई को 16 ,3जुलाई को 6कोरोना ,5 जुलाई को 8 ,8जुलाई को 2,9जूलाई को 2 ,10 जुलाई  को 10 मरीज ,11 जुलाई को 14 ,12जुलाई को 4 ,13जुलाई को 2,14जुलाई को 9 ,15जुलाई को 19,16जुलाई को 39 ,17 जुलाई को 26  ,18जुलाई को 17 ,19 जुलाई को 38,20 जुलाई को 26,21जुलाई को 16 ,22जुलाई को 11 ,23जुलाई को 19,24 जुलाई को 48,25 जुलाई को 9,26 जुलाई को 10 ,27 जुलाई को 64,28जुलाई को 48,29 जुलाई को36 ठीक होकर घर गए* ।इस प्रकार कुल  *959लोग ठीक हो चुके है* ।

डीएम ने ईओ नगरपालिका जौनपुर व डीआईओएस समेत चार अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक रोका वेतन,अन्य लापरवाह अफसरों में मचा हड़कम्प

जौनपुर उच्च न्यायालय इलाहाबाद व लखनऊ में प्रतिशत पत्र न लगाए जाने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिले के चार अधिकारियों पर की कार्यवाही इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी व तहसीलदार मछलीशहर अमित कुमार त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद जौनपुर के ईओ आर0 के प्रसाद श्रम विभाग के एक अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का दिया आदेश,जिलाधिकारी के एक्शन लेने के बाद अन्य अफसरों में हड़कंप मच गया है।
शासन से मिले पत्र के संदर्भ में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है उच्च न्यायालय में लंबित ऐसे समस्त रिट याचिकाओं जिनमें प्रतिशत पत्र दाखिल कराकर महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाइट पर दर्ज किया जाए जिन मामलों में प्रतिशत पत्र दाखिल किए जाने की आवश्यकता ना हो इस स्थिति का भी वेबसाइट पर अंकन अवश्य किया जाए पत्र दाखिल न करने वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए सूचना अवगत कराने का निर्देश दिया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद और लखनऊ मैं प्रतिवाद में दाखिल किए जाने के कारण उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए इन चार अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका है

लाइन बाजार पुलिस द्वारा दो शातिर अपराधी/चोर गिरफ्तार,कब्जे से एक पिस्टल,13 जिन्दा कारतूस व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद

जौनपुर- जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.07.2020 को पुलिस अधीक्षक, जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में उ0नि0 विजय सिंह गौड, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, का0 अनुभव कुमार मिश्रा व का0 देवानन्द के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व तलाश वांछित अपराधी के  क्षेत्र में मुरादगंज में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर दो अभियुक्तो अंकित मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा नि0 मुकुन्दीपुर (खपरहा) थाना सिकरारा, जौनपुर व रोहित कुमार धरिकार पुत्र धुपराज धरिकार नि0 पकडी चौराहा थाना- बक्शा, जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनमे से अंकित मिश्रा के पास से एक अवैध पिस्टल व 13  जिन्दा कारतूस 7.65 बोर व रोहित धरिकार के पास से चोरी की एक  मोटर साइकिल UP72AL 9249 HF डीलक्स बरामद हुई। 
*गिरफ्तार अभियुक्त-* 
 1- अंकित मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा नि0 मुकुन्दीपुर (खपरहा) थाना सिकरारा, जौनपुर।
2- रोहित कुमार धरिकार पुत्र धुपराज धरिकार नि0 पकडी चौराहा थाना- बक्शा, जौनपुर। 

*आपराधिक इतिहासः-* 
अंकित मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा नि0 मुकुन्दीपुर (खपरहा) थाना सिकरारा, जौनपुर
   1  मु0अ0सं0- 297/19 धारा 379 भादवि थाना- सिकरारा, जौनपुर ।
   2. मु0अ0सं0- 357/19 धारा- 381 भादवि थाना- सरायख्वाजा, जौनपुर ।
   3. मु0अ0सं0- 223/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना- ला0बा0, जौनपुर । 
2- रोहित कुमार धरिकार पुत्र धुपराज धरिकार नि0 पकडी चौराहा थाना- बक्शा, जौनपुर
1. मु0अ0सं0- 224/20 धारा 411/414 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर । 

*बरामदगी का विवरण-* 
 1- एक पिस्टल व 13 जिन्दा कारतूस नाजायज 7.65 बोर का ।
 2- एक मोटर साइकिल HF डीलक्स- UP72AL 9249

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-* 
 1- उ0नि0 विजय गौंड, थाना- ला0बा0, जौनपुर । 
 2- उ0नि0 शैलेन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी जेल, थाना- ला0बा0, जौनपुर । 
 3-का0 अनुभव कुमार मिश्र, का0 देवानन्द थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

जौनपुर जिले के सुरेरी थाने पर तैनात एसआई रामानन्द चन्द्रा की कोरोना से उपचार के दौरान मौत

जौनपुर-जनपद के सुरेरी थाने के दरोगा रामानंद चन्द्रा (48) की आज वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। इनकी तवियत सोमवार  को प्रातः ज्यादा खराब हो गई ,जिन्हें साथी पुलिस  वाले 108 वाहन से रामपुर स्वास्थ   केंद्र ले गए ,जहा डॉक्टरों ने इंहे जिला अस्पताल भेज दिया,जहाँ चिकित्सको ने बेहतर इलाज हेतु उंहे वाराणसी भेज दिया,जहा चितईपुर के निजी नर्सिंग होम में उनकि मौत देर रात हो गई।वे  गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाने उसरेंन गांव के निवासी थे।

जिलाधिकारी जौनपुर डी0के0 सिंह ने जनता से अपील,दुकानदार खुद लगाए मास्क और ग्राहकों की भी मास्क लगाने की करें अपील

जौनपुर-सभी दुकानदारों से अपील है कि वह स्वयं भी मास्क का उपयोग करें और जो कर्मचारी दुकान में काम करते हैं वे सब मास्क लगाकर ही रहे ।
साथ ही साथ जो ग्राहक आ रहे हैं और मास्क नहीं लगाए हैं उनको सामान कृपया ना दें ।उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।
 यह भी अनुरोध है कि अपनी दुकानों के सामने आप गोले  बना ले ,ग्राहक को इन  गोलों  में खड़े होने के लिए कहे। एक दूसरे से सट करके ग्राहक खड़े ना हो ।
देखने में आ रहा है कि कुछ दुकानदार दोनों में सामान देते हैं और लोग वहीं पर खड़े होकर कर खाते हैं ।जगह कम होती है तो एक दूसरे से सट कर खड़े होते हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है।  अतः सभी ऐसी दुकानदार जो मिठाई आदि के है, उन से अनुरोध है कि दोनों में सामान ना दें आप पैक करके ही सामान दें।

बड़ी दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों, उद्योगो से अनुरोध है कि थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करके हेल्पडेस्क अवश्य बनाएं और दुकान में घुसने से पहले हर व्यक्ति से लक्षण जरूर पूछें और टेंपरेचर जरूर देखें। लक्षण वाले व्यक्तियों को दुकान में प्रवेश ना दें।

हम सब मिलकर के  ही कोरोना को हरा सकते हैं। मुझे आशा है कि सभी लोग 2 गज की दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन करेंगे।

साथ ही साथ यदि किसी को खासी बुखार जुखाम सांस लेने में दिक्कत के लक्षण हैं, उन लोगों से भी अपील है कि बिना किसी देर किए जिला अस्पताल में या अपने ब्लॉक के अस्पताल में जाएं आप की जांच निशुल्क की जाएगी। पर्याप्त मात्रा में रैपिड  टेस्ट के लिए एंटीजेन किट  उपलब्ध है।
 प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम स्वामियों से अनुरोध है हेल्प डेस्क की स्थापना अवश्य करें। हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मी  सक्रिय रूप से कार्य करें। जो भी व्यक्ति आ रहा है उसका टेंपरेचर ले उससे लक्षण पूछें अगर उसमें खांसी बुखार जुखाम सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण हैं तो उसको अपने अस्पताल में प्रवेश ना दें। उसे सीधे सलाह दे कि वह जिला अस्पताल में जाकर के अपनी कोरोना  की जांच करा लें ।अन्यथा यदि उसे कोरोना होगा तो वह स्टाफ में फैला देगा और स्टाफ अन्य मरीजों में और संक्रमण बढ़ जाएगा।
मेरे द्वारा गोपनीय तौर पर आपके दुकान प्रतिष्ठान की वीडियो बनाकर जांच कराने की प्रक्रिया जारी रहेगी और यदि पाया जाएगा कि आप नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो मेरे पास कार्यवाही के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

टाप-10 शातिर अपराधी गोरख यादव की लगभग 40 लाख रुपये की सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट की धारा - 14(1) के तहत कुर्क के आदेश की मुनादी कराते हुए जब्त की गयी।*

जौनपुर- गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही में शातिर अपराधी/चोर/लुटेरा/हत्यारा *गोरख यादव उर्फ कृपाशंकर यादव पुत्र भुल्लन यादव निवासी ग्राम देवकली थाना केराकत जौनपुर* के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलामजिस्ट्रेट जौनपुर  के आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति *( पक्का मकान अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये)* को केराकत पुलिस जौनपुर व नायब तहसीलदार केराकत द्वारा  कुर्क करते हुए दिनांक-27.07.2020 को जब्त किया गया। 
*सम्पत्ति का विवरणः-*
1. एक पक्का मकान अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये।

कल से रोस्टर से दुकानों के खुलने का नियम खत्म,5 दिन सभी लोग खोल सकते है सभी दुकाने-डीएम डी0के सिंह

जौनपुर- जनपद में दुकानों को खोलने का रोस्टर दिनवार लागू है ।इस रोस्टर को समाप्त किया जाता है ।अब प्रतिदिन  सोमवार से शुक्रवार तक सभी  पांचों दिन दुकान खोल सकते हैं ।दुकानों का खुलने के समय में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा। वह प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही  दुकानें खुलेगी । अभी दुकानदार और उनके कर्मचारी मास्क लगाकर की ही रहेंगे सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात 2 गज की दूरी का पालन करेंगे तथा ग्राहक भी मास्क लगाकर ही आएंगे और वह भी 2 गज की दूरी का सोशल डिस्टेंसिंग का नियम का पालन करेंगे।

जौनपुर में आज फिर मिले 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज

जौनपुर में आज फिर मिले 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज-----
सावधान- लापरवाही कदापि न करे --अपना व अपने परिवार के प्रति रहे सतर्क,बिना मास्क के कदापि न निकले बाहर,सोशल डिस्टेंडिंग  का रखे ध्यान,

जौनपुर-जिलाधिकारी डीके सिंह के मुताबिक
*आज 26जुलाई को  2432 सैमपल के रिजल्ट आये ।2368 नेगेटिव है और 50 पॉजिटव है तथा  14सैमपल  की क्वालिटी खराब होने के कारण दोबारा किए जाने है।  आज 10 पेसेंट ठीक भी हुए हैं*

*1361जनपद में क्रोना पॉजिटिव  है। अब तक जनपद में 21की  मृत्यु हुई है । 811मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। मरीज का इलाज चल रहा है* ।
 *जिन 529 मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 4 का इलाज इलाहाबाद में ,7का बनारस में 5लखनऊ ,1 मिर्जापुर, 3 आजमगढ़,noida me3, अम्बेडकर नगर म में2, प्रतापगढ़ में 2,और 449का जौनपुर में चल रहा है*।

आज    नए लोगों के भी सैंपल  1735लिये गये। आज के 1735 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 31846लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 27966लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब  3880नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

अब तक जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमै 26 ठीक हो कर के घर  पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को, 9 पेशेंट 31मई को,1जून को 5 , 2 जून को 1 ,3 जून को 15, 4जून को 1, 6 जून को 10 ,  8 जून को 31, 9 जून  को 7, 10 जून को 1 , 11 जून को 32 , 12 जून को 20 , 13जून को 26,  14 जून को 3 ,  15जून को 1 और 16 जून को 15  ,17 जून को 15 ,18 जून को 6  ,19 जून को 42  और 20 जून को 11 ,22 जून को 17 ,23जून को 27 ,24जून को 16,*25 जून को 27 वह 26 जून को 17 ,27 जून को 7 ,28 जून को 10 ,29 जून को 6,30 जून को 2,1जुलाई को 16 ,3जुलाई को 6कोरोना ,5 जुलाई को 8 ,8जुलाई को 2,9जूलाई को 2 ,10 जुलाई  को 10 मरीज ,11 जुलाई को 14 ,12जुलाई को 4 ,13जुलाई को 2,14जुलाई को 9 ,15जुलाई को 19,16जुलाई को 39 ,17 जुलाई को 26  ,18जुलाई को 17 ,19 जुलाई को 38,20 जुलाई को 26,21जुलाई को 16 ,22जुलाई को 11 ,23जुलाई को 19,24 जुलाई को 48,25 जुलाई को 9,26 जुलाई को 10 ठीक होकर घर गए* ।इस प्रकार कुल  *811लोग ठीक हो चुके है* ।

*अब तक 21लोगों की मृत्यु हो चुकी है*।

*कुल  1361 केसेस में 572केस मुंबई /महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी श्रमिकों  के है*,अहमदाबाद से आए हुए 9,और सूरत से आए हुए 25 लोग ,दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 69लोग, चेन्नई से 3,  हैदराबाद 1,दादर नगर हवेली से 3, कोलकाता से 3,, हरियाणा 3,, सऊदी अरब से1,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति वाराणसी से  3 , 1, झारखंड 1, हरियाणा   का 3 लखनऊ का 3 ,गोरखपुर का 1 ओमान 2और जौनपुर के 629 लोग।

देश के अमर शहीदों के सम्मान में रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा कारगिल विजय दिवस 26जुलाई 2020 से रक्तदान माह आरम्भ*

जौनपुर- कोरोना काल में उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों के कारण रक्तदाताओं की कमी को देखते हुए रोटरी क्लब जौनपुर ने  अध्यक्ष रोटेरियन कृष्ण कुमार मिश्र के निर्देशन, सचिव देवेन्द्र सिंह के कुशल प्रबन्धन में व आईएमए सचिव प्रसिद्ध शल्यचिकित्सक व रोटरी सदस्य
रो०डॉ ए.ए.जाफरी के समन्वय से लाइन बाजार स्थित आईएमए द्वारा संचालित ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान माह का आज शुभारम्भ किया ,इस अवसर पर अध्यक्ष रो० के. के.मिश्र ने कहा कि कोरोना की वजह से आमजनमानस में रक्तदान को लेकर  एक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि रक्तदान से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिसकी वजह से स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या कम हो गयी है परिणामस्वरूप ब्लड बैंकों में रक्त की कमी की स्थिति उतपन्न हो जा रही है,उन्होंने कहा कि  वास्तुस्थिति इसके उलट है रक्तदान करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कोई कमी नही आती बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है अतः जनजागरूकता के लिए इस रक्तदान कार्यक्रम को पूरे माह चलाया जाएगा और विभिन्न जरिये से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक रो०डॉ जाफरी ने कहा कि चूंकि वह रोटरी के सदस्य होने के साथ साथ आईएमए जौनपुर के सचिव भी हैं तो वह इस कार्यक्रम के लिए पूरे माह अनुभवी  डॉक्टरों की उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे और कोविड -19 में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए इस सेवा कार्य  को जारी रखेंगे, उन्होंने आमजनमानस का आह्वान किया कि इस वक्त पर सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य ध्यान रखें और जिस किसी को भी रक्तदान की इच्छा हो तो आप रोटरी क्लब द्वारा दिये गए नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करे या मुझसे भी बात कर सम्पूर्ण सुरक्षित वातावरण में स्वेच्छा से रक्तदान करें । इस अवसर पर प्रथमतः रोटेरियन दुर्गेश तिवारी, रोटेरियन अभिषेक गुप्ता,"सम्मी" रोटेरियन कपिल गुप्ता,एवं रोटरी सदस्य के अलावा स्वयं प्रेरित रक्तदाताके रूप में
श्री धर्मेंद्र यादव जी ग्राम पंचायत अधिकारी बख्शा ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुबह 9 से 11 बजे की समय सीमा के कारण रक्तदान हेतु उपस्थित डा.प्रदीप सिंह जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, श्री अमरबहादुर यादव  जिलाध्यक्ष स.क.संघ, प्रवीन सिंह चुनमुन, सुरेश अस्थाना जी, विपिन सिंह सभासद आदि व कई रोटरी पदाधिकारियों का भी रक्तदान नहीं हो पाया जो अगले रविवार को पुनः इसी समयावधि में होगा।इस अवसर पर रोटेरियन डॉ एस के सिंह , पूर्व अध्यक्ष रो०अमित कुमार पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे अंत में सचिव रो०देवेंद्र सिंह पिंकू जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

परिषदीय स्कूलों के छात्रों के निःशुल्क ड्रेस वितरण में भ्रष्ट सप्लायरो के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

वर्चुअल मीटिंग के जरिए हुई प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक।जौनपुर- प्राथमिक शिक्षक संघ की एक वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न विकास क्षेत्र के अध्यक्ष/मंत्री द्वारा बताया गया कि कुछ भ्रष्ट फर्म के लोग विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर उच्चाधिकारियों का नाम लेकर दबाव डाल रहे है कि एसएमसी की बैठक का कोरम पूरा करके ड्रेस हम लोंगो से ही लेना ही पड़ेगा क्योकि हमको बीएसए कार्यालय से ड्रेस बांटने का अधिकार प्राप्त हुआ है। इस पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी से बात किया तो वार्ता में उन्होंने स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि उनके द्वारा किसी भी फर्म को वितरण के लिए नही कहा गया है, यह विद्यालय प्रबंध समिति का पूर्णतः अधिकार है कि वे किससे गुणवत्तापूर्ण ड्रेस क्रय करते है। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से ये जरूर कहा कि शासन के मंशानुरूप प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ड्रेस क्रय करे। यदि ऐसा कोई कह रहा है तो उसकी जांच कराई जाएगी।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों को आगाह करते कहा कि आपलोग किसी फर्म के दबाव में न आकर विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से शासन के मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण ड्रेस क्रय करे जिससे निर्धारित समय के अंदर बच्चों को ड्रेस वितरण का कार्य किया जा सके क्योकि ये शासन की गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय प्रबंध समिति को तय करना है कि ड्रेस कहाँ से क्रय करें। तथा उन्होंने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय से मांग किया कि ऐसे फर्मों की जाँच करा कर ब्लैक लिस्टेड करते हुए उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही कराने का कष्ट करें जिससे परिषदीय विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति आवश्यक कार्यवाही कर जल्द से जल्द किसी भी फर्म से गुणवत्तापूर्ण ड्रेस क्रय करे जिससे माननीय स्कूली शिक्षा महानिदेशक के निर्देशानुसार निर्धारित समय के अंदर ड्रेस वितरण का कार्य किया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कारगिल के शहीदों को किया याद*

जौनपुर-भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के लाइन बाजार में कचगांव रोड पर स्थित कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंघानियां के साथ कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री मोदीजी के कार्यक्रम "मन की बात" को सुनी, साथ-साथ "मन की बात" का यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ सुना गया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है, आज के ही दिन "कारगिल विजय दिवस" मनाया जाता है। हमारे वीर सैनिकों ने जिस बहादुरी से पाकिस्तान के मनसूबे को ध्वस्त किया था वो काबिले तारीफ है, कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था भारत कभी नहीं भूल सकता, पाकिस्तान ने बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि को हथियाने और अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए युद्ध किया था। आप कल्पना कर सकते हैं कि उचे पहाड़ों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना के वीर जवान के बीच युद्ध हुआ था, लेकिन जीत पहाड़ की ऊँचाई पर बैठे दुश्मनों की नहीं बल्कि भारत की सेनाओं के ऊंचे हौसले और सच्ची वीरता की हुई, मैं आज सभी देश वासियों की तरफ से अपने इन वीर जवानों के साथ-साथ उनकी माताओं को भी नमन करता हूं जिन्होंने मां भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया। उन्होंने किसी का नाम ना लेते हुए कहा कि मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग कभी-कभी इस बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश का बहुत नुकसान करती है, पता है कि गलत है फिर भी यह करते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ हमें करोना के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना है तो दूसरी ओर कठोर मेहनत से व्यवसाय, नौकरी, पढ़ाई जो भी कर्तव्य निभाते हैं, उसमें गति लानी है उसको नई उचाई पर ले जाना है, सकारात्मक अप्रोच से हमेशा आपदा को अवसर में बदलने में मदद मिलते हैं, कोरोना के समय भी देख रहे हैं कि कैसे देश के युवाओं, महिलाओं ने टैलेंट और स्किल के दम पर कुछ नए प्रयोग शुरू की है उन्होंने बम्बू से बने बोतल की चर्चा करते हुए कहा कि आप अगर उसे देखेंगे तो आपको विश्वास ही नहीं होगा कि वह बांस से बनाया गया बोतल है, उन्होंने आगे मास्क पर बोलते हुये कहा कि कभी-कभी मास्क लगाने से तकलीफ होती है और मन करता है कि चेहरे पर से मास्क को हटा दे, और तो और जब हम बातचीत शुरु करते हैं तब मास्क को हटा देते हैं परंतु मास्क की उसी समय सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है मैं चाहता हूं कि देश के नागरिक लोकल फार वोकल मंत्र के साथ त्योहार मनाए, 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे है, हमारा हैंडीक्राफ्ट अपने आप में सैकड़ों वर्षो का गौरवमयी इतिहास समेटे हुये है। मोदी जी ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के बीच आजादी का पर्व 15 अगस्त भी अलग परिस्थितियों में मनाया जायेगा। उन्होंने अंत में कहा कि हमारा देश अगर ऊंचाई पर है तो वह कई ऐसी महान विभूतियों के तपस्या की वजह से है जिन्होंने राष्ट्र के निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया उन्ही महान विभूतियों में से एक लोकमान्य पण्डित गंगाधर  तिलक जी हैं। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, रामसूरत बिंद, जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह 'राजू दादा', डीसीएफ चेयर मैन धनञ्जय सिंह, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, रोहन सिंह, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, शुभम मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में असलहा लहराने वाले व्यक्ति को असलहा सहित थाना लाइनबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार-

जौनपुर-पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना लाइनबाजार पुलिस के उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह व हे0का0 पंचम राम व का0 सत्येन्द्र कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये पब्लिक सूचना मिली की एचडीएफसी बैक पास मोमोज की दुकान पर एक व्यक्ति नशे की हालत में बंदूक लहरा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इन्द्रप्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 सूर्यबली पाण्डेय नि0 सुल्तानपुर गोर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर एक  अदद बंदूक डीबीबीएल गन व कारतूस उसके हाथ से ले लिया गया एवं उसके सम्बन्ध में लाइसेन्स मांगा गया तो शस्त्र लाइसेन्स संख्या 330/सरायख्वाजा डी0बी0बी0एल0 गन संख्या 1035 (12बोर) मेकर जर्मनी दिखाया, मौके पर शान्ति भंग की सम्भवना के दृष्टिगत इन्द्रप्रसाद पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 218/20 धारा 352/504 भादवि पंजीकृत किया गया है। 
गिरफ्तार अभियुक्त- 
     1- इन्द्रप्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 सूर्यबली पाण्डेय नि0 सुल्तानपुर गोर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 
गिरफ्तारी टीमः- 
1- उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, थाना- लाइनबाजार, जौनपुर । 
2- हे0का0 पंचम राम थाना- लाइनबाजार, जौनपुर । 
 3-का0 सत्येन्द्र कुमार थाना- लाइनबाजार, जौनपुर ।

पीली नदी के बहाव में वृद्ध किसान डूबा,खोजबीन जारी

जौनपुर-जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के दरियावगंज गाँव में बुधवार को पीली नदी पार करते समय वृद्ध किसान तेज बहाव में डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे वृद्ध को खोजने में जुटी हुई है। उक्त गाँव निवासी 60 वर्षीय पारसनाथ चौहान का खेत पीली नदी के पार था। सुबह करीब नौ बजे पारस अपना खेत देखने रोज की भांति नदी उस पार जा रहा था। अचानक तेज बहाव के कारण असन्तुलित पारस नदी में बह गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे पारस की खोज में लगी हुई है।

फिर फूटा कोरोना बम,एक हजार के पार हुआ जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा,आज फिर मिले 111 पेशेंट मिले 124

जौनपुर - जिले में एक बार फिर फूटा कोरोना बम,आज जिले में 111 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिले में बेकाबू कोरोना ने पहली बार जिले के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए,स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन में मचा हड़कंप। मड़ियाहू थाने के एक दरोगा सहित 8 पुलिसकर्मी भी सन्कर्मित ! 1026 पहुंची क्रोना की संख्या !

भाजपा सरकार मे देश का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं-राहुल त्रिपाठी

जौनपुर- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा आज भाजपा सरकार मे अब देश का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है जब से भाजपा सरकार बनी है और जो भी पत्रकार सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत किया या तो वो किसी फर्जी मुकदमों फसाये गये या उनकी हत्या हो जा रही है ये बहुत चिन्तनीय बात है मगर सरकार को पत्रकारों के हत्या पर कोई फर्क नहीं है  जीस तरह आज नोयडा के पत्रकार विक्रम जोशी अपने भान्जी के छेडख़ानी मामले पुलिस को अवगत करवाया था और जब पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तब वे अपने कलम की ताकत से भाजपा सरकार की नाकामी  लिखना ही उनके मौत का असली वजह बन गया अगर भाजपा सरकार इसी तरह देश के चौथें स्तम्भ पत्रकारों के उपर सच्चाई लेखनी पर मुकदमें और हत्यारे होती रही तो आम जन मानस का क्या होगा आज देश के पत्रकारों के अन्दर खौफ बना हुआ है और उनके परिवार भी दहशत मे जी रहे है बच्चे सहमे हुए है जहां बच्चे के सामने ही जोशी की हत्या हो गयीं  भाजपा सरकार तो अग्रेंजी हुकूमत से ज्यादा अत्याचार कर रही है पूर्ण तानाशाही सरकार बन गयी है लोकतंत्र खत्म हो गया है अगर आप भाजपा के साथ है तो आपके सारे मुकदमों को सरकार वापस लेगी आपके उपर कितने भी मुकदमे हो आपके सम्मान में भाजपा सरकार मैदान में यही इस समय देखा जा रहा है हमारी भाजपा सरकार से मांग की पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को पचास लाख की आर्थिक मदद करे और परिवार के सदस्य को नौकरी दे और सभी पत्रकार साथियों का एक करोड़ का सरकार  बीमा कराएं और पत्रकारों के सम्स्याओं के जल्दी निवारण करने का आदेश जारी करें

किसी भी संघ या महासभा की जान होते है कार्यकर्ता : राकेश श्रीवास्तव*

जौनपुर-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर* की एक मासिक बैठक कैम्प कार्यालय मियांपुर स्थिति जिलाध्यक्ष के आवाज़ पर हुई, वैश्विक महामारी कोरॉना के मद्देनजर कम लोगो को बुलाया गया था, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए *प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव* ने कहा कि महासभा एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो सदैव कायस्थ हित के लिए कार्य करती है। कोराना काल में भी महासभा के सदस्यों के सहयोग से जिलाधिकारी महोदय को 60 हजार रुपया जनहित में दिया गया था एवं व्यक्तिगत स्रोतों से आप सब ने जो सेवा कार्य किया है वह सराहनीय है। महासभा को और मजबूत किया जाय, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को महासभा से जोड़ा जाय। महासचिव सुरेश अस्थाना ने बिंदुवार एजेंडा लोगो को बताया और हर विषय पर सभी सदस्यों की राय ली गई । प्रदेश सचिव रवि श्रीवास्तव ने महासभा के बारे में विस्तार से बताया कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय जी की महासभा ही असली महासभा है, कुछ कायस्थ विरोधी असामाजिक तत्व जो खुद को कायस्थों मसीहा समझते है और कायस्थ समाज को खोखला करते है, आज कल पद का लालच देकर अनावश्य रूप से तोड़ मरोड़ की राजनीति कर कायस्थ समाज को तोड़ने का काम कर रहे है इनसे सावधान रहने की जरूरत है। युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने मोहल्ले बार गठन पर बल दिया और कायस्थ समाज में विघटन पैदा करने वालो से सावधान रहने की कहा ।बैठक के उपरांत वरिष्ठ पदाधिकारी रोशन श्रीवास्तव की माताजी व नगर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव की माताजी को श्रद्धांजलि देने के उपरांत दो मिनट का मौन रखा गया ।
इस बैठक में महिला शाखा की श्रीमती किरन श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष क्रमश अजय आनंद, जय आनंद, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, डॉ संजय श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित निगम , विजय श्रीवास्तव,  आदि लोग उपस्थित रहे ।

एसपी ने विनय प्रकाश को केराकत, दुर्गेश्वर को शाहगंज तो अरुण को सिकरारा थाने की सौपी कमान

जौनपुर- एसपी अशोक कुमार ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की नियत से अपने पी0 आर0 ओ 0 रहे दुर्गवेशवर मिश्र का रुतबा बढाकर शाहगंज कोतवाली  प्रभारी निरीक्षक की बड़ी जिम्मेदारी सौपी  है,जबकी विनय प्रकाश सिंह  को सिकरारा थाने से हटाकर,केराकत कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक,व रामपुर थाने के एस0 एस0 आई0 अरुण मिश्रा का रुतबा बढाकर उन्हे सिकरारा थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन के निधन पर भाजपा ने जताया शोक

जौनपुर:भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के कार्यालय पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए शोक सभा हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते है, उनके निधन के चलते देश ने एक लोकप्रिय नेता, योग्य प्रशासक और प्रखर समाजसेवी को खोया है, जनसंघ से लेकर भाजपा को शिखर तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाये। जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने विस्तार से उनके जीवन पर चर्चा करते हुये कहा कि उनका जन्म 12 अप्रैल 1935 को लखनऊ में हुआ था उनकी शिक्षा दीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से पूर्ण हुई, 1952 में जनसंघ के संस्थापक सदस्य बने, लखनऊ नगर महापालिका 1962 और दोबारा 1967 में सभासद चुने गए, इस दौरान वह लखनऊ महानगर जनसंघ के अध्यक्ष बने, जेपी आंदोलन में उत्तर प्रदेश के सह संयोजक बने वह छह मई 1978 से पांच मई 1984 तक विधान परिषद का सदस्य चुने गए थे, छह मई 1990 से अक्टूबर 1996 तक विधान परिषद के सदस्य के साथ ही विधान परिषद में नेता सदन भी रहे, 24 जून 1991 से छह दिसंबर 1992 तक प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं आवास, नगर विकास मंत्री बनाए गए 1996 के मध्यावधि चुनाव में पहली बार भाजपा के टिकट पर विधान सभा का चुनाव में जीत हासिल की, 21 मार्च से 1997 से आठ मार्च 2008 तक और तीन मई 2002 से 25 अगस्त 2003 तक आवास एवं नगर विकास मंत्री रहे। 2009 चुनाव में वह लोकसभा का चुनाव जीते 21 अगस्त 2018 में बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई और 20 जुलाई 2019 में टण्डन जी मध्य प्रेदश के राज्यपाल बनाए गए और राज्यपाल रहते ही आज सुबह 5:35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । 
शोकसभा में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानियां, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, डीसीएफ चेयरमैन धनञ्जय सिंह, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, अनिल गुप्ता, सिद्धार्थ राय, रोहन सिंह, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, शुभम मौर्या आदि लोग उपस्थित रहें।

आज फिर मिला 30 कोरोना पॉजिटिव, जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों की संख्या

जौनपुर से ब्रेकिंग न्यूज़,---- 21 जुलाई  --जौनपुर में आज फिर मिले 30  कोरोना पॉजिटिव,*
रेडियोलॉजिस्ट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला अस्पताल सील..सारी सेवाएं बंद
आज ओलंदगंज के मानिकचंद सेठ,
लाइन बाजार के घनश्याम उपाध्याय,
पुलिस लाइन की सुमन सिंह,
 पॉलिटेक्निक चौराहा की सोना जायसवाल,
पुलिस लाइन के बालेंद्र आदि पॉजिटिव पाए गए..पूरे जनपद के लोग ख़ौफ़ज़दा,लोगो को सतर्क रहने की नितांत आवश्यकता,, जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का करे पालन,जान है तो जहांन है।

जनपद में एक हजार के करीब पहुचा कोरोना पेशेंट,63 पेशेंट आज मिले कोरोना पॉजिटिव केस

जौनपुर- आज 958 जनपद में क्रोना पॉजिटिव  है। अब तक जनपद में 14की  मृत्यु हुई है ।698मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 246 मरीज का इलाज चल रहा है* ।
 *जिन 246 मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 4 का इलाज इलाहाबाद में ,5का बनारस में 2 लखनऊ ,1 मिर्जापुर और 2 आजमगढ़,noida me 1और 231का जौनपुर में चल रहा है।
आज   1134 नए लोगों के भी सैंपल  लिये गये। आज के 1134सैमपल मिलाकर अब तक कुल 223773 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 18410लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब  5363नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

अब तक जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमै 26 ठीक हो कर के घर  पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को, 9 पेशेंट 31मई को,1जून को 5 , 2 जून को 1 ,3 जून को 15, 4जून को 1, 6 जून को 10 ,  8 जून को 31, 9 जून  को 7, 10 जून को 1 , 11 जून को 32 , 12 जून को 20 , 13जून को 26,  14 जून को 3 ,  15जून को 1 और 16 जून को 15  ,17 जून को 15 ,18 जून को 6  ,19 जून को 42  और 20 जून को 11 ,22 जून को 17 ,23जून को 27 ,24जून को 16,*25 जून को 27 वह 26 जून को 17 ,27 जून को 7 ,28 जून को 10 ,29 जून को 6,30 जून को 2,1जुलाई को 16 ,3जुलाई को 6कोरोना ,5 जुलाई को 8 ,8जुलाई को 2,9जूलाई को 2 ,10 जुलाई  को 10 मरीज ,11 जुलाई को 14 ,12जुलाई को 4 ,13जुलाई को 2,14जुलाई को 9 ,15जुलाई को 19,16जुलाई को 39 ,17 जुलाई को 26  ,18जुलाई को 17 ,19 जुलाई को 38,20 जुलाई को 26 ठीक होकर घर गए* ।इस प्रकार कुल  *698लोग ठीक हो चुके है* ।

*अब तक 14लोगों की मृत्यु हो चुकी है*।

*कुल  958 केसेस में 535केस मुंबई /महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी श्रमिकों  के है*,अहमदाबाद से आए हुए 5,और सूरत से आए हुए 16 लोग ,दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 55लोग, चेन्नई से 3,  दादर नगर हवेली से 2, कोलकाता से3,, हरियाणा 3,, सऊदी अरब से1,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति वाराणसी से  1 , 1, झारखंड 1, हरियाणा   का 3 लखनऊ का 3 ,गोरखपुर का 1और जौनपुर के 337लोग।

हमने मंदिर निर्माण की तिथि बता दी: विद्यासागर

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर ने सोनकर ने कहा कि अब हमने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण की तिथि भी बता दी है। उन्होंने विपक्षी दलों की चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रारंभिक नारा था की रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। विपक्षी दलों ने इसको तोड़ मरोड़ कर कहा कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने हर वादे पर गंभीर रहती हैं और अब मंदिर निर्माण की तारीख भी घोषित करके विपक्षी दलों की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 5 अगस्त को करने जा रहे है।

श्री सोनकर जौनपुर में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी जब पूर्ण रूप से सत्ता में आएगी तो वह मंदिर निर्माण की आ रही बाधाओं को दूर कर लेगी। पार्टी की उत्तर प्रदेश में और केंद्र में सत्ता होने के कारण ही अयोध्या में  भगवान श्री राम का भव्य मंदिर उनके जन्म स्थल पर ही निर्माण करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की महामारी में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिस मुस्तैदी से काम किया वह काबिले तारीफ है। सरकार के साथ जनता ने भी सरकार की नीतियों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस विश्वव्यापी महामारी में आमजन को बचाने और उनके जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राण प्रण से काम किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की चिंता सरकार ने करते हुए उनके रोजगार सृजन के लिए भी अपने कदम बढ़ाए हैं। 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की चर्चा करते हुए श्री सोनकर ने कहा कि इससे उद्योग जगत लाभान्वित हुआ है।

 श्री सोनकर ने भारत चीन के मुद्दे पर भी अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी समस्या देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु की ही देन है। उन्होंने कई सौ एकड़ जमीन बिना किसी शर्त के चाइना को सौंपी थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में चीन ने जो हरकतें की है उसका मुंह तोड़ जवाब भी नहीं दिया गया है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा,पीयूष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया, अमित श्रीवास्तव डीसीएफ चेयरमैन धनञ्जय सिंह, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, रोहन सिंह, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, वटेश्वर सिंह, शुभम मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

चन्दवक पुलिस के दबाव में 25-25 रुपये के दो ईनामिया, शातिर लुटेरे,हिस्ट्रीशीटर व हत्या के मुकदमे के वांछित अभियुक्त ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण

जौनपुर- पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे वांछित़ /पुरस्कार घोषित अपराधियो के दबिश /गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर व क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक चन्दवक के कुशल नेतृत्व मे लगातार दबिश डालने के दबाव से हत्या के अपराध मे काफी दिन से फरार चल रहे 25000- 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित, वांछित अपराधी सम्बन्धित मु0अ0सं0 19/2020 धारा 302/120B आईपीसी वांछित अभियुक्त़गण 1- मंजीत सिंह पुत्र स्व0 सुरेश सिंह नि0 अमिलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, 2- जुगनू सिंह उर्फ अमित सिंह पुत्र स्व0 सुरेश सिंह नि0 अमिलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ने दिनांक 17.07.2020  को माननीय न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया। जिन्हे मा0न्या0 द्वारा न्यायिक अभिरक्षा मे  जिला कारागार जौनपुर भेज दिया गया।  
*अभियुक्तगण का नाम –*
1- मंजीत सिंह पुत्र स्व0 सुरेश सिंह नि0 अमिलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
2- जुगनू सिंह उर्फ अमित सिंह पुत्र स्व0 सुरेश सिंह नि0 अमिलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर

*अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास—*
1-मंजीत सिंह पुत्र स्व0 सुरेश सिंह नि0 अमिलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 
1- मु0अ0सं01250/17धारा147/148/149/307/41/411/414/419/420/467/468/506 भा0द0वि0 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 
2- मु0अ0सं0 661/17धारा 3(1) 10 SC/ST ACT  थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 
3- मु0अ0सं0 213/19 धारा 307/34 भा0द0वि0 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 
4- मु0अ0सं0 243/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 
5- मु0अ0सं0 15/16 धारा 364A/511 भा0द0वि0 थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
6- मु0अ0सं0 19/2020 धारा 302/120B भा0द0वि0 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
2-अमित सिंह उर्फ जूगनू सिंह पुत्र स्व0 सुरेश सिंह नि0 अमिलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
1- मु0अ0सं0 454/17 धारा 392/506 भा0द0वि0 थाना गौराबादशाहपुर  जनपद जौनपुर 
2- मु0अ0सं0 1516/17 धारा 392/34/307/411 भा0द0वि0 थाना केराकत  जनपद जौनपुर 
3- मु0अ0सं0 1523/17 धारा 307 भा0द0वि0 थाना केराकत  जनपद जौनपुर 
4- मु0अ0सं0 1526/17 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना केराकत  जनपद जौनपुर 
5- मु0अ0सं01250/17धारा147/148/149/307/41/411/414/419/420/467/468/506भा0द0वि0थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 
6- मु0अ0सं0 661/17धारा 3(1) 10 SC/ST ACT  थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 
7- मु0अ0सं0 991/18 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट  थाना केराकत जनपद जौनपुर 
8- मु0अ0सं0 19/2020 धारा 302/120B भा0द0वि0 थाना चन्दवक जनपद 
*उल्लेखनीय है कि* मंजीत सिंह व अमित सिंह द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर थाना चन्दवक अन्तर्गत ग्राम बिसुनपुर नेवरुआ निवासी पंकज सिंह की हत्या दिनांक 15.02.2020 को की गयी थी, जिसके सम्बन्ध मे थाना चन्दवक पर अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मंजीत सिंह व अमित सिंह फरार चल रहे थे तथा 25000-25000 रुपये का ईनाम उक्त मुकदमें मे किया गया था।

आपदा राहत कोष में लायन्स क्लब जौनपुर मेन का महत्वपूर्ण योगदान-राकेश श्रीवास्तव*

जौनपुर- कोविड -19 से विश्व के देशों में प्रभावित लोगों के सहायतार्थ लायन्स इंटरनेशनल के आपदा राहत कोष एल.सी.ई.एफ. फंड में वसुधैव कुटुंबकम्  की भावना  के साथ लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 22 हज़ार डालर, लगभग रूपए 16 लाख पचास हज़ार की सहायता राशि प्रदान किया गया। इंटरनेशनल आफिस से उक्त धनराशि प्राप्ति पत्र प्राप्त होने पर संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने  एल.सी.आई.एफ कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव को प्रदान किया। 
 संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने बताया कि लायन्स मेन के 22 सदस्यों जिसमें क्षितिज शर्मा, डा राजश्री नायर, माया टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, राजेन्द्र कपूर, अशोक मौर्य, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, आर पी सिंह, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, अमित पांडेय, अरुण त्रिपाठी, दिनेश निगम, शिवानंद अग्रहरी, संदीप गुप्ता, संजय केडिया, अनिल वर्मा, संदीप पाण्डेय, अश्वनी बैंकर प्रत्येक ने एक- एक हज़ार डालर के बराबर धनराशि देकर सहयोग किया। इन सदस्यों को मोटिवेट करने में गवर्नर डा क्षितिज शर्मा, सै मो मुस्तफा, राकेश श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा। 
इस अभियान के संयोजक एल.सी.आई.एफ. कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने कोविड-19 में बहुत बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य किया, संस्था ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड, मुख्यमंत्री राहत कोष, जिला प्रशासन को धनराशि से सहयोग के साथ, इससे प्रभावित लोगों को निरन्तर राशन, भोजन, मास्क, सेनेटाइजर वितरित कर सेवा कार्य किया। और अब लायन्स मेन ऐसा क्लब बन गया जिसने एक सत्र में इतनी बड़ी धनराशि लायन्स इंटरनेशनल को दान किया। कैबिनेट सचिव सै मो मुस्तफा ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल फाउंडेशन विश्व का सबसे बड़ा आपदा राहत कोष हैं। जिसमे कोई भी सहयोग कर सकता है। लोगो को प्रेरित करने हेतु, एक हज़ार डालर का दान करने वाले को ये संस्था मेलविन जोन्स फेलो की उपाधि से सम्मानित करती है। और इस वर्ष कोविड 19 से प्रभावित देशों में लायन्स इंटरनेशनल ने सबसे अधिक धनराशि सहयोग करते हुए राहत पहुंचाया है।

दरिंदो ने 5 वर्षीय मासूम की रेप के बाद हत्या की आशंका,शव को गड्ढे में दफनाया,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

जौनपुर-जिले में आजकल मानवता व दरिंदगी कितनी बढ़ती जा रहा है जहाँ ऐसे घिनौनी कृत्य हो रहे है कि सुनकर व देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे है जहां एक 5 वर्षीय मासूम जो तीन दिन से घर से लापता थी जिसका शव उसी के घर से 12 फीट दूरी पर नाली के कुलावें में मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई,क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि युवती की पहले रेप के बाद हत्या कर शव को नाली के कुलाबे में 5 वर्ष की मासूम कैसे पहुंची यह पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
       बता दें कि जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के आदिपुर गांव में मदन लाल गुप्ता की 5 वर्षीय पुत्री राजनंदनी उर्फ मुनकी बीते 15 जुलाई को घर में खेलते समय अचानक गायब हो गई। परिजनों ने 5 वर्षीय मासूम की बहुत खोजबीन किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका तो थाने पर पहुंचकर इसकी सूचना दिया।पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मासूम की खोज करना शुरू कर दिया। शनिवार की सुबह मासूम मुनकी के घर से 12 फीट दूर पर घर के ही नाली के कुलावे में उसकी लाश फंसी हुई देखी गई। जिसकी खबर परिजनों को मिली तो वह शव के पास पहुंचे। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव पाए जाने की सूचना थानाध्यक्ष संतोष राय को मिली तो वह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।। किसी प्रकार की अप्रिय घटना गांव में ना घटे इसलिए कई थानों की फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी विजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। नाली के कुलाबे से राजनंदनी का शव पुलिस ने निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर परिजनों के साथ पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दूसरी तरफ लड़की की मां सितारा देवी का कहना है कि हमारी बच्ची को गायब कर दो उसका हाथ पैर बांधकर टंकी में डाल दिया गया था बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसकी हत्या की गई है उसके दोनों हाथ पैर बांधे गए हैं जिसके साथ हुआ है उस तरह की सजा भी आरोपी  को मिलना चाहिए जहां जहां बच्चे को घुमाया गया था वहां वहां कुत्ता भी जाकर आया है,अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के आदिपुर गांव में एक 5 वर्षीय बच्ची जो कि 15 जुलाई से गायब थी उसका शव आज घर के पास ही कुछ दूरी पर नाली में शव पाया गया है प्रथम दृष्टया ऐसे लगता है जैसे उसको मारकर उसमय छिपाया गया है। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उससे सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों के अनुसार यदि दुष्कर्म हुआ है तो वह भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आ जाएगा उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

पटना के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस कार से टकराई,एक ही परिवार के 3 लोग सहित 4 की हादसे में मौत

बिहार में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया, पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस और कार के टकरा जाने से चार लोगों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल भेजा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक कार अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस जाने से उसी वक्त पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस के आ जाने से ट्रेन के कार से टकराने पर जोर की आवाज हुई. तेज आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए स्थानीय लोगों द्वारा कार सवार लोगों को मदद की गई. लेकिन चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. कार में कितने लोग सवार थे, फिलहाल स्पष्ट नही हो सका है.

नेवढ़िया पुलिस द्वारा 04 शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, पैसा व अन्य सामान बारामद-

जौनपुर-पुलिस अधीक्षक,  जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  जौनपुर  के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकालरी मड़ियाहूं के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष नेवढिया जौनपुर मय हमराह एवं प्रभारी  निरीक्षक स्वाट टीम जनपद जौनपुर मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 120/2020 धारा 392/120बी/411 भादवि  बनाम 1. मनीष विश्वकर्मा व तीन अज्ञात अभियुक्तगण थाना नेवढिया जौनपुर का सफल अनवारण  अन्दर 24 घण्टे  मे करते हुए नामजद व प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. मनीष विश्वकर्मा पुत्र रामधनी विश्वकर्मा नि0 हथियाडीह थाना नेवढिया जौनपुर 2. अंकित पटेल पुत्र स्व0 राजेश पटेल 3. कोमल पटेल पुत्र विजय पटेल 4. राहुल यादव पुत्र स्व0 अमर बहादुर यादव नि0 बोडरापुर बनेवरा थाना नेवढिया जौनपुर  को गिरफ्तार कर विधिक कार्य़वाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त के माल मशरूका शत-प्रतिशत बरामद की गयी है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण– 
1. मनीष विश्वकर्मा पुत्र रामधनी विश्वकर्मा नि0 हथियाडीह थाना नेवढिया जौनपुर। 
2. अंकित पटेल पुत्र स्व0 राजेश पटेल। 
3. कोमल पटेल पुत्र विजय पटेल।
4. राहुल यादव पुत्र स्व0 अमर बहादुर यादव निवासीगण ग्राम बोड़रापुर बनेवरा थाना नेवढिया जौनपुर।
सम्बन्धित मु0अ0सं0 /आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 – 120/2020 धारा 392/120बी/411 भादवि थाना नेवढ़िया जौनपुर।
बरामदगी का विवरण –
1. एक मोबाइल सैमसंग क्लासिक गोल्डेन कलर नगद रूपया 100/-रुपया।
2. घटना मे प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल क्रमशः एपाची, होण्डा शाइन एवं चिमटा भजन कीर्तन वाला 
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम – 
1. उ0नि0 संतोष कुमार राय, थानाध्यक्ष मय हमराह । 
2. उ0नि0 पन्नेलाल यादव, उ0नि0 संजय कुमार, उ0नि0 रामसुन्दर मौर्या, हे0का0 ददन सिंह, हे0का0 देवेन्द्र यादव, हे0का0 पारसनाथ यादव, का0 संदीप सिंह, का0 अनवार अहमद थाना नेवढ़िया , जौनपुर।
3. प्र0 नि0 शाहीद अली, का0 रामकृत यादव, का0 ओमप्रकाश जायसवाल,  का0 अमित सिंह, का0 राजन सिंह, स्वाट टीम जौनपुर।

सांसदों व विधायकों की संपत्ति की होनी चाहिये जांच-रमेश सिंह

जौनपुर।  माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह की अगुवाई में सदस्यता अभियान और आगामी विधान परिषद चुनाव के क्रम में जनपद जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कई टीमों द्वारा किया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय मंत्री डॉ0राकेश सिंह के नेतृत्व में मडियाहू तहसील के विभिन्न विद्यालयों में सदस्यता अभियान सम्पन्न करते हुए रमेश सिंह के लिए वोट और समर्थन मांगा गया। इनके साथ जिला उपाध्यक्षगण सुनील कुमार सिंह व रविन्द्र नाथ मिश्रा (नारा गुरू) मौजूद रहे। जिला मंत्री तेरस यादव, दिलीप कुमार सिंह व गजाधर राय की टीम ने सदर एवं बदलापुर तहसीलो के विद्यालयों में सदस्यता अभियान पूरा करते हुए आगामी विधान परिषद चुनाव में रमेश सिंह के लिए समर्थन भी माँगा। शाहगंज तहसील में सदस्यता अभियान की कमान ठाकुर प्रसाद तिवारी एवं राम अचल यादव ने संभालते हुए विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह और संगठन मंत्री दिनेश चक्रवर्ती के साथ रामनिरंजन इन्टर कालेज कजगाव,के0पी0इन्टर कालेज जफराबाद,हरगोविन्द इन्टर कालेज जफराबाद, इन्टर कालेज बयालसी,राष्ट्रीय इन्टर कालेज महरेव पुरेव ,इन्टर कालेज नहोरा,दयानंद इन्टर कालेज थौर,इन्टर कालेज खर्गसेनपुर,और इन्टर कालेज थानागद्दी का तूफानी दौरा किया।इन विद्यालयों के शिक्षक साथियों ने सहर्ष सदस्यता ग्रहण करते हुए विधान परिषद चुनाव हेतु तन-मन-धन से सहयोग का वादा भी किया। इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों की चाहे जितनी जाँच करा ले ,जाँच के नाम पर उत्पीड़न कर ले हम सहने के लिए तैयार हैं क्योंकि सांच को आच क्या? लेकिन शिक्षकों की ओर से संगठन के माध्यम से सरकार से हमारी यह माँग है कि प्रदेश के सभी सांसदो और विधायकों की सम्पत्ति की भी जांच होनी चाहिए कि सांसद  या विधायक होने के पूर्व उनके पास कितनी चल-अचल संपत्ति थी और अब कितनी हो चुकी है? जब तक सरकार सांसदो और विधायकों के सम्पत्ति की जाँच करने का साहस नहीं कर पाती तब तक केवल शिक्षकों की जाँच कर सरकार अपनी पीठ तो थपथपा सकती है लेकिन आम जनता में अपनी छवि नहीं बना सकती है।

इनरव्हील क्लब नवेली की ओर से बाबा भवरनाथ मन्दिर में संस्था ने दिया सेनेटाइजर मशीन

आजमगढ़ : कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए आज इनरव्हील क्लब नवेली की ओर से बाबा भवरनाथ मन्दिर में प्रबंधक विपिन सिंह डब्बू को सैनिटाइजर मशीन दी गई !
 क्लब की अध्यक्ष आराधना गोयल ने बताया कि लगातार पूरे देश,प्रदेश व जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है  सावन का पवित्र महीना होने के कारण बाबा भवरनाथ मन्दिर में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं जबकि मंदिर प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है लोग शारीरिक दूरी बना कर बाबा के दर्शन भी कर रहे हैं ऐसे में हमारी संस्था ने भी लोगों लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर प्रबंधक जी को एक हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन  5 लीटर का गैलन सैनिटाइजर जो रिफिल करने के लिए तथा 100 पीस मास्क मंदिर में रहने वाले अन्य लोगों के लिए दिया गया उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब नवेली की तरफ से जो भी समाज के लिये सहयोग होगा हम अवश्य करेंगे ! इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक आम का भी पौधा लगाया गया !
 मंदिर प्रबंधक विपिन सिंह डब्बू ने सभी महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर निमिषा अग्रवाल, रीना गर्ग, योगिता अग्रवाल, मोना अग्रवाल आदि सहित मंदिर के अनिल सिंह, मंगल बाबा, गणेश गिरी आदि उपस्थित रहे

चुनाव कार्यकर्ताओ के बल पर जीता जाता है: सुनील बंसल*

चुनाव कभी भी जाति के आधार पर या दबंगई के आधार पर चुनाव नही लड़ा जाता है बल्कि कार्यकर्ताओ के बल पर लड़ा जाता है अगर हमारा बूथ मजबूत रहेगा तो मल्हनी का चुनाव हम जीतेगे उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल जी ने मल्हनी विधान सभा के वर्चुअल सम्मेलन में कहा उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के इस महामारी में कार्यकर्ता मास्क लगाकर ही निकले उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही चुनाव लड़ा और जीता जाता है। उन्होंने आगे कहा कि 24 जुलाई से 31 जुलाई तक बूथ सत्यापन कराना है जिसको सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्ष मिलकर बूथ का सत्यापन करेंगे हमारी बूथ समिति 21 की है जो पूरी होनी चाहिये। उसके बाद 31 जुलाई से 15 अगस्त तक मण्डल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी और जिला अध्यक्ष मिलकर सत्यापन करेंगे कार्यकर्ता उज्ज्वला योजना के लाभार्थी की सूची, प्रधानमंत्री आवास की सूची अपने साथ लेकर चले और उनसे घर घर जाकर मिले, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बहुत स्वाभिमानी कार्यकर्ता है परन्तु जब जरूरत पड़ी तो कोरोना महामारी के समय ग़रीबो, मजदूरों के पैर में चप्पल पहनाने का कार्य किया, श्री बंसल जी ने कहा कि इस कोरोना काल के विपरीत परिस्थिति में IT टीम की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है 50-50 परसेंट का कार्य होगा 50 परसेंट कार्यकर्ता घर जाकर कार्य करेंगे तो 50 परसेंट का कार्य तो IT की टीम कार्य करेगी। उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना नए प्रकार के विकास का मॉडल है, वर्चुअल सम्मेलन कार्यक्रम में उन्होंने चुनौती को अवसर में बदलने का आह्वान किया। आत्मनिर्भर भारत निर्माण में जितनी भागीदारी शहरों की है, उतनी ही गांवों की भी है। हम बदलाव के दौर में हैं इस दौर में हम मिलकर सक्रिय सिपाही की भूमिका में काम करेंगे तो आत्मनिर्भर बनने की गति कई गुना बढ़ जाएगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कोरोना काल में बड़ी भूमिका रही है, जब सपा, बसपा, कांग्रेस के नेता लोग घर मे बैठकर ट्वीट कर रहे थे तब अपने जीवन को संकट में डालकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में साढ़े चार करोड़ लोगों को भोजन, 45 लाख से ज्यादा लोगों को राशन तथा 90 लाख से अधिक मास्क का वितरण करने का काम किया है। श्री सुनील बंसल जी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक को मल्हनी विधान सभा का प्रभारी बनाया गया है और उनके ही देखरेख में चुनाव लड़ा जायेगा, इस अवसर पर सम्मेलन में प्रदेश मंत्री संजय गिरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह रघुवंशी, मल्हनी के पूर्व प्रत्याशी सतीश सिंह आदि जुड़े रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह करते हुये अपने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन और आभार व्यक्त किये, कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने की।

उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री की सौम्या ने पाया 97.2% अंक, विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा को दी बधाई

जौनपुर- आज सीबीएसई की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम पूरे प्रदेश का आया है जिसमे जनपद के प्रथम श्रेणि स्कूलों में अव्वल  उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरगंज फरीदपुर महरूपुर जौनपुर का हाईस्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा सौम्या सोनकर ने 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के अभिभावकों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरगंज फरीदपुर महरूपुर जौनपुर में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है जिसका परिणाम हर वर्ष अच्छा ही रहता है। यहां पढ़ने वाले 99 प्रतिशत विद्यार्थी अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण होते हैं।

आज 451 की कोरोना रिपोर्ट आई जिसमे 19 मिले कोरोना पाजिटिव और 19 पेशेंट ठीक हुए

जौनपुर-आज जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कोरोना रिपोर्ट बताया जिसमे 451 सैमपल के रिजल्ट आये । 426 नेगेटिव है और 19 पॉजिटिव है तथा 6 repeated है।  आज 19 पेसेंट ठीक भी हुए हैं*

बता दें कि जनपद में 757 कोरोना  पॉजिटिव अब तक आये है पाजिटिव, शरफराज अंसारी  की इलाहाबाद अस्पताल में मौत हो गई है लेकिन यहां के रहने वाले थे इसलिएउ सको जौनपुर के आंकड़े में शामिल करते हुए अब तक जनपद में 11 की कुल मृत्यु हुई है और  552 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 194 मरीज का इलाज चल रहा है* ।
 *जिन 194 मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 3 का इलाज इलाहाबाद में ,5का बनारस में 1 pgi लखनऊ ,1 मिर्जापुर और 1 आजमगढ़और 183 का जौनपुर में चल रहा है*।

आज 665नए लोगों के भी सैंपल  लिये गये। आज के 665सैमपल मिलाकर अब तक कुल 19141 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 16158लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब  2983 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

अब तक जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमै 26 ठीक हो कर के घर  पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को, 9 पेशेंट 31मई को,1जून को 5 , 2 जून को 1 ,3 जून को 15, 4जून को 1, 6 जून को 10 ,  8 जून को 31, 9 जून  को 7, 10 जून को 1 , 11 जून को 32 , 12 जून को 20 , 13जून को 26,  14 जून को 3 ,  15जून को 1 और 16 जून को 15  ,17 जून को 15 ,18 जून को 6  ,19 जून को 42  और 20 जून को 11 ,22 जून को 17 ,23जून को 27 ,24जून को 16,*25 जून को 27 वह 26 जून को 17 ,27 जून को 7 ,28 जून को 10 ,29 जून को 6,30 जून को 2,1जुलाई को 16 ,3जुलाई को 6कोरोना ,5 जुलाई को 8 ,8जुलाई को 2,9जूलाई को 2 ,10 जुलाई  को 10 मरीज ,11 जुलाई को 14 ,12जुलाई को 4 ,13जुलाई को 2,14जुलाई को 9 ,15जुलाई को 19 ठीक होकर घर गए* ।इस प्रकार कुल  *552लोग ठीक हो चुके है* ।

*अब तक 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है*।

*कुल  757 केसेस में 489केस मुंबई /महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी श्रमिकों  के है*,अहमदाबाद से आए हुए 5,और सूरत से आए हुए 14 लोग ,दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 53लोग, चेन्नई से 3,  दादर नगर हवेली से 2, कोलकाता से3,, हरियाणा 3,, सऊदी अरब से1,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति वाराणसी से  1 , बांग्लादेश 1, झारखंड 1, हरियाणा   का 3 लखनऊ का 3 ,गोरखपुर का 1और जौनपुर के 153लोग।

मुम्बई ,गुजरात  आदि बाह्य राज्यों से आए हुए लोगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है और जितने लोगों में लक्षण है या या संदिग्ध प्रतीत  होते हैं ,उनका शैंपल लिया  जा  रहा है उन्हें अलग कर लिया जा रहा  है  जिससे कि वह लोग गांव में जाकर के संक्रमण को अन्य लोगों में न फैला सके।

तालाब में नहाने गए चार मासूम डूबे,2 मासूमो की मौत व दो मासूमो को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया

जौनपुर- जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के भीलमपुर गांव में आज घर से  तालाब में नहाने गए चार मासूम बालकों के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम, जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन दुर्भाग्य से तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चों को बचाने में सफल हो गए।
बता दें कि जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र भीलमपुर  गांव निवासी आशीष कुमार सिंह के दो बच्चे युवराज 14 वर्ष व उमंग 11 वर्ष अपने दो दोस्तों अजय सिंह के दो पुत्रों कार्तिक 13 वर्ष व सोम 10 वर्ष के साथ तालाब में नहाने गए थे। तालाब में नहाते समय तालाब में पानी अधिक होने के कारण चारों बच्चे डूबने लगे। तालाब में डूबते समय बच्चों द्वारा शोर मचाते देख अगल—बगल मौजूद लोग शोरगुल मचाते हुए दौड़ पड़े और बच्चों को बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अजय सिंह के दोनों दो बच्चों कार्तिक एवं सोम को किसी तरह से बचाने में सफल हो गए लेकिन युवराज व उमंग को नहीं बचा सके और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तालाब में डूबने की खबर मिलते ही परिवार व गांव में मातम छा गया।

गैगेस्टर एक्ट के 11 अभियुक्तगणों से अबैध शराब तस्करी, लूट,गोकशी व जुआ से अर्जित संपत्ति करीब 4.50 करोड़ रुपये, गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त*

जौनपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण/कुर्की के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों सिंगरामऊ, सुरेरी, सरायख्वाजा,कोतवाली व खुटहन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 11 अभियुक्तगणों, जिनके द्वारा अबैध शराब तस्करी,लूट, गोकशी व जुआ  से अर्जित सम्पत्ति ( स्कार्पियों- 03, पीकअप -01, मारुती स्विफ्ट -01, मोटरसाइकिल - 04 व बैक खातों में- 4,09,84,160 रुपया ) अनुमानित  4.50 करोड़ रुपये को धारा 14(1) गैंगैस्टर एक्ट के अंतर्गत जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश से जब्त किया गया। जिसका विवरण निम्नवत है.

1. धनंजय यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी चुड़ावपुर थाना बक्शा जौनपुर, शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 62,AT 8803 महेन्द्रा स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 7 लाख )
2. मनीष कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी बलूआ थाना बदलापुर जौनपुर शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 62,AT 8356 महेन्द्र स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 6.50 लाख )
3. अंकित उपाध्याय पुत्र अवधेश उपाध्याय निवासी बलूआ थाना बदलापुर जौनपुर शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 66, L 6600 स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 8 लाख )
4. पंकज सिंह पुत्र राजपति सिंह निवासी बेलहटा थाना बक्शा जौनपुर शराब तस्कर ( जमीन 0.323 हे0,4  बैक खातों में 5,59,559.31/- रुपया, मोटरसाइकिल UP 62 X 1580 )
5. दिनेश कान्त यादव पुत्र  उमा कान्त यादव निवासी सरावा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, शराब तस्कर ( दो बैक खातो में कुल 11,099/- रुपया )
6. प्रतीक सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी बेलहट थाना बक्शा जौनपुर, शराब तस्कर ( पांच बैक खातो में कुल 4,03,91,502.00/- रुपया ) 
7. रीता जायसवाल पुत्री भोलानाथ जायसवाल निवासी तरती थाना नेवढ़िया जौनपुर, शराब तस्कर ( वाहन सं0 – UP- 62, AT 6641 महेन्द्र पीकअप व एक मोटरसाइकिल, अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये)
8. सूरज पुत्र जय सहाय निवासी बनकट चेतरिया थाना पवारा जौनपुर, लूटेरा ( बैक खाते में 22000/- रुपयें )
9. अभियुक्त नौशाद पुत्र असफाक निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर, गोतस्कर ( वाहन सं0 – UP- 53, Y 9127 मारुती सुजुकी स्वीफ्ट व एक मोटरसाइकिल ,अनुमानित कीमत 5 लाख रूपये )
10. नियाज पुत्र खालिक निवासी धमौर थाना खुटहन जौनपुर ,गोतस्कर ( वाहन सं0 - UP-62 BN 3396 मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये)
11. सुरेश सोनकर पुत्र जोखुराम निवासी उमरपुर थाना कोतवाली जौनपुर, जुआरी ( वाहन सं0 - UP-62 AK 6386 मोटरसाइकिल,अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये)

सोनभद्र: अस्थाई जेल से तीन कैदी फरार,पुलिस प्रशासन के हाथपांव फूले,मचा हड़कंप

सोनभद्र। कोविड-19 से बचने के लिए राबर्ट्सगंज के आश्रय गृह में बनाए गए अस्थाई कारागार से मंगलवार की रात में तीन बंदी फरार हो गए। सुबह जब इसकी जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। वहीं फरार बंदियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। 
     बता दें कि कोरोना से बचने के लिए अस्थाई कारागार बनाया गया है। किसी भी मामले के आरोपित पकड़े जाने पर पहले यहीं रखे जाते हैं और कोविड-19 जांच के बाद ही उन्‍हें स्थाई जेल में भेज जाता है।
    इसी क्रम में बंदियों को अस्‍थाई जेल में रखा गया है लेकिन बीते मंगलवार की रात मौक देख तीन बंदी नौ दो ग्‍यारह हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे।

जौनपुर-दिनेशकान्त यादव समेत 11 लोगों पर लगा गैंगेस्टर

जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव के पुत्र दिनेशकान्त यादव समेत 11 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाई किया है। उन पर आरोप है कि गैंग बनाकर अवैध शराब का धंधा करते है।
      डीएम द्वारा जारी प्रेस नोट में सुरेश सोनकर निवासी उमरपुर नगर कोतवाली, धनन्जय यादव निवासी चुरावनपुर थाना सिंगरामऊ, मनीष कुमार यादव निवासी बलुवा थाना बदलापुर, अंकित उपाध्याय निवासी बलुवा थाना बदलापुर, पंकज सिंह निवासी बेलहटा थाना बक्शा, प्रतीक सिंह निवासी बेलहटा थाना बक्शा, नियाज निवासी खुटहन, नौशाद निवासी पोटरिया थाना सरायखाजा, रीता जायसवाल निवासी तरती थाना नेवढ़िया और सूरज निवासी बनकट थाना पवारा पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई किया गया है।

डीएम जौनपुर डीके सिंह ने आज से दुकानों के खुलने का नया रोस्टर जारी किया,देखिये क्या है दुकाने खुलने का रोस्टर

जौनपुर-यूपी में सीएम योगी के आदेश पर 22 जुलाई तक सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहेगा जिसके आदेश के बाद जिला अधिकारी ने दुकानों के खुलने व बन्द होने का नया रोस्टर जारी किया है जो निम्न प्रकार से है-
1-
2-
3-
 4-