बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र में कुछ बेअन्दाज सिपाही जो कानून को ताख पर रखकर कर सरे राह कानून के रखवाले ही काननू की चौखट पर दम तोड़ती नजर आ रही आती है क्या जौनपुर पुलिस के लिए अलग नियम कानून व जनता के लिए अलग कानून है क्या ? जहाँ यूपी की योगी सरकार ने लाकडाउन में दो पहिया वाहन पर एक सवारी बैठने की अनुमति प्रदान करता है वो मास्क के साथ लेकिन जफराबाद के कुछ सिपाही आये दिन तीन सवारी पहली गलती,बिना मास्क के सवारी दूसरी गलती,बिना नम्बर की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर क्षेत्र में अवैद्य वसूली का ये सिपाही काम करते है लेकिन इन पर नकेल लगाने वाला कोई नही नही,आखिर इन पर कब होगी कार्यवाही और कौन करेगा कार्यवाही ये सवालिया निशान है।
Breaking News
कानून के रखवाले जब कानून को ताख पर रख सरेराह उड़ा रहे है धज्जियां,तीन सवारी,बिना नम्बर की गाड़ी देखिये खास रिपोर्ट
वाहन चेकिंग के दौरान पीटीओ द्वारा चालान करने पर भड़के वाहन स्वामी,थाने में समर्थकों ने पीटीओ की गाड़ी का शीशा तोड़ा व चाभी भी निकाली,थाने में घण्टो चला हाईवोल्टेज ड्रामा
बता दें कि आज सुबह जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित जगदीशपुर पर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक वाहन को पीटीओ ने पकड़ा जिसका नम्बर UP62 BT 0877 को लेकर वाहन स्वामी मित्रसेन व पीटीओ से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिसपर मित्रसेन का आरोप हैं कि हमको वाहन से दबाने का प्रयास किया गया,वही थाने पर हंगामा होने की सूचना पर पीटीओ भी अपनी तहरीर लेकर थाने पहुँची जहां दर्जनों लोगों ने पीटीओ के साथ अभद्रता और कहासुनी होने लगी,तहरीर देकर पीटीओ थाने से बाहर जाने लगी तो भीड़ ने पीटीओ के गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और वाहन का शीशा तोड़ दिया,वही पीटीओ स्मिता वर्मा ने भी वाहन स्वामी मित्रसेन पर हाथ पकड़ पर गाड़ी से खींचने का आरोप लगाया,वही घण्टो थाने पर वाहन स्वामी हंगामा करते रहे।
नवागत थानाध्यक्ष खुटहन विजय शंकर सिंह ने किया पद भार ग्रहण
पूर्व सांसद धनन्जय सिंह जेल से हुए रिहा,जेल के पास समर्थकों की रही भारी भीड़
लाइनबाजार पुलिस ने एक देशी तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- सूरज यादव पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव नि0 ग्राम हौज थाना जफराबाद, जौनपुर।
2- अतुल पाण्डेय पुत्र श्री उदय नारायण पाण्डेय नि0 मिरदहाचक थाना लाईन बाजार, जौनपुर।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 259/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर।
2. मु0अ0सं0- 260/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर।
*बरामदगीः-*
1- एक देशी तमंचा 315 बोर
2- तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी/बरमादगी करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 देवेन्द्र दूबे, व0उ0नि0, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
2-का0 दिलीप कुमार सिंह, का0 सत्यप्रकाश सिंह, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
संजीव मिश्रा का बैडलक वाला रहा जौनपुर का सफर,नई कमान सौपे जाने से नई ऊर्जा के साथ नई पारी की करेंगे शुरुआत
जौनपुर-देर रात एसपी अशोक कुमार ने संजीव मिश्रा पर एक बार फिर अपना विश्वास जारी रखा है संजीव को देर रात कोतवाली का प्रभार दिया गया है,संजीव का जौनपुर का सफर सबसे ज्यादा बैडलक वाला सफर रहा, लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी लूट कांड के बाद एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था उसके बाद संजीव को एसपी का पीआरओ होने के बाद 2020 में सरायख्वाजा की कमान सौंपी जो जिले के सबसे बड़ा भदेठी कांड हुआ जिसमें एक बार फिर सीएम योगी ने सज्ञान लेते हुए निलंबित किया गया लेकिन आम जनता और अधिकारियों का विश्वास संजीव पर बना रहा है जहां आम जनता का संजीव के निलंबन को गलत बताय,कही न कही जौनपुर का सफर कांटो भरा रहा अब देखना आगे सफर कैसा रहता है,लेकिन अब आगे का सफर संजीव मिश्रा कांटो भरा न हो।
एसपी ने आधा दर्जन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया भारी फेरबदल,संजीव मिश्र को कोतवाली,पवन उपाध्याय को मड़ियाहूं,विजय शंकर को खुटहन की कमान
जौनपुर- एसपी अशोक कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए आधा दर्जन थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर-24upnews.com
1- संजीव कुमार मिश्रा को प्रभारी एस0ओ0जी0 से प्र0नि0कोतवाली,
2- पवन उपाध्याय को प्र0नि0कोतवाली से प्र0नि0 मड़ियाहूं,
3- विजय शंकर सिंह को प्र0नि0बक्शा से प्र0नि0 खुटहन,
4- मनोज कुमार व0उ0नि0थाना पंवारा से थानाध्यक्ष बक्शा,
5- संजय कुमार सिह को प्रभारी सर्विलांस से थानाध्यक्ष नेवढ़िया,
6- व0उ0नि0संतोष कुमार राय थानाध्यक्ष नेवढ़िया से व0उ0नि0 बदलापुर
दस्तावेजों में हेराफेरी कर गलत तरीके से वेतन ले रहे तीन अध्यापकों का डी.आई.ओ.एस ने रोका वेतन,शिक्षा माफ़ियाओ में मची हड़कम्प
डी 0आई0 ओ0एस0 ने शिकायतकर्ता कौशलेन्द्र पाण्डेय की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए यह कार्यवाही की है।
जौनपुर से बड़ी खबर,पूर्व सांसद धनजंय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत,समर्थकों में खुशी की लहर
बता दें कि जिले के लाइनबाजार थाने में 10 मई 2020 को नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा,मैनेजर अभिनव सिंघल का आरोप लगाया था कि धनजंय सिंह जबरन गिट्टी, बालू आपूर्ति के लिए दबाव डालते हुए दी थी धमकी और अपहरण कर धनंजय के घर ले जाया गया था, धनंजय पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी, रंगदारी मांगी जाने का आरोप में बंद थे
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
शाहगंज कोतवाली में वादी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार के आरोप में एसपी का चला हंटर,दो एसआई सहित एक पुलिस कर्मी हुआ निलंबित
शिक्षक समस्याओं के निस्तारण को लेकर संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में बच्चों के आने पर अनिश्चित समय तक के लिए रोक है।
अतः जबतक बच्चों का विद्यालय आना शुरू नहीं होता है तब तक विद्यालय का समय पूर्ववत प्रातः 8:00 से 1:00 बजे तक किया जाय।
साथ ही जिलाध्यक्ष ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ध्यान दिलाया कि पूर्व में वार्ता के क्रम में आपके द्वारा आश्वस्त किया गया था कि बीआरसी पर विद्यालयों तक निःशुल्क पुस्तक ढुलाई का पैसा बीआरसी के खाता में भेज दिया जायेगा। वहाँ से खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालय तक प्रेषित किया जायेगा।
लेकिन अभी तक निःशुल्क पुस्तक ढुलाई का पैसा सम्बंधित विद्यालयों को प्राप्त नही हुआ है।
उक्त मांगों के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया विद्यालयों को निःशुल्क पुस्तक ढुलाई का पैसा बीआरसी के खाते में भेज दिया गया है और विद्यालय समय परिवर्तन के संदर्भ उच्च अधिकारियों से वार्ता कर नियमानुसार निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल बरसठी अध्यक्ष संतोष सिंह केराकत मंत्री सुशील सिंह राजू सिंह सुभाष बिंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर जताया शोक,डीएम को सौंपा ज्ञापन, संघ ने परिवार को 50 लाख और पत्नी को नौकरी देने की सीएम योगी से की मांग
जौनपुर-कल प्रदेश के बलिया जनपद में एक टी0वी चैनल के पत्रकार रतन सिंह के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने तथा मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख की सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी देने के मामले में आज जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष जावेद अहमद व महामंत्री कुंवर दीपक सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौंपा।
मालूम हो कि कल 24 अगस्त की रात्रि में बलिया जिले के फेफना में सहारा समय टी वी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी |संरक्षक आईबी सिंह ने समाज के चौथे स्तंभ की इस तरह से हुई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ने प्रदेश सरकार से कड़ी कार्यवाही व उचित मुआवजा की बात कही पत्रकार रतन सिंह की हत्या से जनपद के सभी पत्रकार काफी दु:खित और आक्रोशित हैं |
इस संबंध में पत्रकारों की निम्नलिखित मांगे हैं ...
1- मृतक पत्रकार रतन सिंह की हत्या का जल्द से जल्द खुलासा कर हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उन्हें दंडित किया जाय |
2- मृतक पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाय |
3- मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए |
4- मृतक पत्रकार की पत्नी को परिवार की आजीविका चलाने के लिए सरकारी नौकरी दी जाए |
ज्ञापन में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मृतक पत्रकार की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मागों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उसे पूरा करें|
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव,विश्वप्रकाश श्रीवास्तव,महामंत्री कुँवर दीपक सिंह,अजीत सिंह , हसनैन कमर दीपू, सैनी, आरिफ हुसैनी,राजन मिश्रा,अमित गुप्ता,विद्याधर राय विद्यार्थी,कुँवर नीतीश, मसूद अहमद,सहित अन्य पत्रकारो ने योगी सरकार से न्याय की मांग किया है।
तालाब में मछली मारने गए दो युवकों की डूबने से मौत से परिवार में मातम,पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में
अभिनव सिंह संवाददाता बक्शा
जौनपुर: जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के भिवरहा गाँव में मंगलवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे तालाब में मछली मारने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। साथ स्नान कर रहे दूसरे युवक द्वारा शोर मचाने पर पहुँचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह की मौजूदगी में कुछ हिम्मती युवकों के तालाब से दोनों युवकों को निकाल नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के उमरपुर गाँव निवासी 22 वर्षीय असलम पुत्र अनवर अली एवं 18 वर्षीय मेहंदी हसन पुत्र अली हसन व पड़ोसी कौशर अली व कल्लू के साथ घर से दो किलोमीटर दूर भिवरहा गाँव में मछली मारने आये थे। मछली मारने के दौरान युवकों ने तालाब में स्नान करना शुरू कर दिया। इसी बीच असलम एवं मेहंदी हसन गहरे पानी में चले गए। पानी में डूबते देख कौशर अली व कल्लू ने उन्हें बचाने का प्रयास किया परन्तु दोनों युवक पानी में डूब गए। बाहर निकल दोनों बच निकले युवकों के चीख-पुकार सुन पहुँचे ग्रामीणों ने सूचना डायल 112 नम्बर पर व एसओ बक्शा को दिया। पहुँची पुलिस की मौजूदगी में भकड़ी गाँव के युवकों ने कड़ी मशक्कत कर करीब एक घण्टे बाद डूबे दोनों युवकों को निकाल नौपेड़वा समुदायिक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर परिजनों की चीख-पुकार मच गई। सूचना पर ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह अस्पताल पहुँच परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
भिवरहा में तालाब में डूबे दो बच्चों की खोजबीन जारी,पुलिस मौके पर

लाइनबाजार पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मेराज अहमद उर्फ टीपू पठान पुत्र स्व0 सेराज अहमद उर्फ बाबू खाँ नि0 नईगंज थाना – कोतवाली, जौनपुर उम्र 25 वर्ष
बरामदगीः-
1- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0- 289/10 धारा 379/411 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
2- मु0अ0सं0- 936/14 धारा 302 भादवि थाना- कोतवाली, जौनपुर
3- मु0अ0सं0- 2006/14 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना- कोतवाली, जौनपुर ।
4- मु0अ0सं0- 257/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
गिरफ्तारी टीमः-
1- उ0नि0 देवेन्द्र कुमार दूबे, उ0नि0, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
2-का0 सत्यप्रकाश सिंह, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
3- का0 दिलीप कुमार सिंह, थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
अब सीओ सिटी सुशील कुमार होंगे सीओ सदर,अंकित कुमार होंगे सीओ सिटी
जौनपुर ट्रिपल मर्डर पर एसपी जौनपुर एक्शन मूड में,एसपी ने कार्य में लापरवाही पर प्रभारी निरीक्षक खुटहन, हल्का दरोगा व कोबरा में लगे दो पुलिसकर्मी को किया निलंबित-*
आज 1952 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 44 पॉजिटिव आए हैं और एक पेशेंट की मौत हुई
आज 61 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 2806मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।
43 मरीजों की अब तक डेथ हो चुकी है,आज 1290 सैंपल किए गए।अब तक 72376सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 69040 का रिजल्ट आ गया है। 3336का रिजल्ट आना शेष है।
सोमवार से शुक्रवार तक दुकानों के खुलने के समय मे हुआ बदलाव,प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें-डीएम
स्वर्ण व्यवसाय़ी की दुकान से लूट की घटना के दो वांछित एक 25 हजार रुपये व एक 10 हजार रुपये का इनामियां चढ़ा पुलिस के हत्थे
*@जौनपुर से बड़ी खबर,जमीनी विवाद में डबल मर्डर से थर्राया फिरोजपुर गांव*
आज जनपद में मिले 45 कोरोना पाजिटिव और एक कोरोना पेशेंट की मौत
बाइक सवार हेलमेट पहने बदमाशो ने अधेड़ पर चाकू से हमला कर फरार
बता दे कि जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के राहत नगर निवासी मोहम्मद हनीफ उर्फ पप्पू पुत्र मुनीर 50 वर्ष दोनों आंख से अंधे है और ओझाई का काम करते हैं। शुक्रवार की शाम 7:00 बजे अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए जिसमें चालक हेलमेट पहने हुआ था दूसरा उतरकर मोहम्मद हलीम के पास आया और बिना कुछ पूछे सीधे चाकू से वार कर दिया। चाकू मोहम्मद हलीम के बाएं तरफ स्थित गर्दन में लगा जिससे वह गिर गए तभी उनकी पत्नी की निगाह हमला कर रहे बाइक सवार बदमाश पर पड़ी तो वह चिल्लाने लगी। पत्नी की शोर से मौका देखकर बाईक सवार बदमाश भाग गए। उसके बाद गांव के लोग आए। सूचना जमालापुर चौकी प्रभारी ईश्वर चंद्र त्रिपाठी को दिया उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल हलीम को रामपुर सीएचसी इलाज के लिए भेजा और खुद बदमाश की तलाश में जूट गए। रामपुर सीएससी से इलाज के बाद डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संपूर्णानंद राय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए है।
यूपी के 19 पीपीएस आईपीएस बनेंगे
सूत्रों के अनुसार सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन नामों को मंजूरी मिल गई। अब जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है। केंद्र सरकार का आदेश प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार प्रोन्नति के आदेश जारी करेगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में वर्ष 1991 व 1992 बैच के कुल 20 पीपीएस अधिकारियों के नाम पर अंतिम तौर पर विचार किया गया, जिसमें से एक अफसर के खिलाफ कोई जांच लंबित होने के कारण उनका लिफाफा बंद रखने का फैसला किया गया। शेष 19 अफसरों को प्रोन्नत करने पर सहमति बनी। प्रोन्नति के लिए जिन नामों पर विचार किया गया उनमें 1991 बैच के संजय कुमार, रुचिता चौधरी, हृदयेश कुमार, रमाकांत प्रसाद, अवधेश कुमार विजेता, एनपी सिंह व आदित्य प्रकाश वर्मा तथा वर्ष 1992 बैच के राम अभिलाष त्रिपाठी, डॉ. एके पांडेय, राजेश द्विवेदी, देवेश पांडेय, सुशील शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रकाश स्वरूप पांडेय, कमलेश दीक्षित, उदय शंकर सिंह व राजेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।
ऑपरेशन में डाक्टर की लापरवाही से प्रसूता की गई जान,परिजनों ने मचाया हंगामा
बताया जाता है कि पचोखर मठिया निवासी सोनी पाल की बीती रात परिजनों ने डिलीवरी कराने के लिए कृष्णा हॉस्पिटल पर लाए। जहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन से बच्चा पैदा होने की बात बताई। जिसके बाद परिजनों के सहमति पर डॉक्टर ने प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया। आपरेशन से एक बच्ची पैदा हुई लेकिन प्रसूता की हालत गंभीर हो गई तो डॉक्टरों ने तुरंत महिला को रेफर कर दिया। हॉस्पिटल का एम्बुलेंस रात भर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्पिटल पर गंभीर महिला को लेकर दौड़ती रही लेकिन सही ईलाज नही मिल सका जिसके कारण भोर में उसकी मौत हो गई। महिला के तीमारदारों ने शव को हास्पिटल पर लाकर मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर रामपुर एसओ संपूर्णानंद राय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए परिजनों को समझाया जिस पर परिजन शांत हुए। परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में डाक्टर से समझौते की बात चल रही है।
सिरकोनी ब्लाक के अधिकारी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को लगा रहे पलीता,ब्लाक परिसर में बने शौचालय में लगा ताला लगा गंदगी का अंबार,देखिये 24upnews.com पर एक्सक्लुसिव स्टोरी
बता दें कि जौनपुर जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर वाराणसी लखनऊ राज मार्ग पर स्थित सिरकोनी विकास खंड में कार्यालय के ठीक पीछे बने तीन शौचालय की हालत बद से बदत्तर है और जिसमे एक मे ताला तो एक मे कपड़े बांध कर दरवाजे को बंद किया गया और तीसरा खुद अपने हालत पर आंसू बहा रहा है और सबसे बड़ी बात इन शौचालयों में पानी की व्यवस्था नही है जो सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है।
फिलहाल खण्ड विकास अधिकारी रामनिहोर सरोज का कहना है कि ब्लाक परिसर पूरी तरह से कैम्पस चाहदीवारी न होने के कारण बाहर के लोग आकर गन्दगी कट देते है और पानी के सवाल पर बताया कि पानी की टँकी खराब होने के कारण पानी की व्यवस्था नहीं हैं जल्दी ही काया कल्प योजना से पूरे विकास खण्ड परिसर को सुंदर बनाया जाएगा, जबकि हकीकत यह कि शौचालय में पानी की व्यवस्था अभी तक बनाई ही नही गयी तो स्वच्छ भारत अभियान को स्वयं सरकार के नुमाइंदे ही इस पर पानी फेर रहे है जब विकास खण्ड जो गांव का रोल मॉडल होता है उसकी हालत यह है तो गाँव का हाल तो राम भरोसे समझिए साहेब।
बाईट-रामनिहोर सरोज वीडियो सिरकोनी
सिरकोनी ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख के कार्यकाल का बोर्ड जमीन पर फेंका कैमरे में हुआ कैद,इन साइड स्टोरी इन सिरकोनी ब्लाक
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर भाजपाजनों ने शोक जताया
हम सब साथ मिलकर करेंगे कामः कुलपति
प्रो. निर्मला एस मौर्या ने संभाला कुलपति का पदभार
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को नवनियुक्त कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने पदभार ग्रहण किया। प्रो. निर्मला उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा मद्रास की कुलसचिव रही हैं। निवर्तमान कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह ने नवनियुक्त कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या को विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कुलपति पद का चार्ज दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल एवं ओएसडी डा. केएस तोमर ने कार्यभार की प्रक्रिया पूरी करवाई। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् कुलपति सभागार में शिक्षक एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्या ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए हम सब साथ मिलकर काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता विद्यार्थी हैं। हम पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम उन दो महिलाओं का स्मरण करना चाहते हैं पहली माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया और दूसरी सास, जिसके कारण मेरे व्यक्तिव का विकास हुआ और मैं यहा तक पहुँची। उन्होंने कहा कि मैं विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का साथ चाहती हूँ। इस दौरान पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश, प्रो. अजय द्विवेदी, डा. मनोज मिश्र, प्रो. राम नारायण, डा. राज कुमार, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डा. संतोष कुमार, डा. अलोक सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
श्री गणपति पूजा महासमिति ने गणेश चतुर्थी पूजनोत्सवडी एम को सौंपा पत्रक
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट का प्रतिनिधिमण्डल 22 अगस्त से शुरु होने वाले श्री गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर शासन के मंशानुरूप इस वर्ष सार्वजनिक रुप से पूजन, पण्डाल, शोभा यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा। लोग अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन करेंगे। महासमिति के अध्यक्ष संजय जाडवानी व संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से सारी दुनिया जूझ रही है। जिसका संक्रमण लगातार फैल रहा है। ऐसे में श्री गणपति पूजा महासमिति ने समस्त पूजन समितियों से अपील किया है कि इस बार भगवान श्री गणेश का सार्वजनिक रुप से पूजन कार्य न करते हुये अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन करें जिससे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन हो सके। इस मौके पर संजीव यादव मुख्य ट्रस्टी, अरशद कुरैशी संरक्षक, दीपक जावा महासचिव, विशाल खत्री उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय के संबंध में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संशोधन के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा जारी निर्देश की प्रति उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया कि मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन होना है। जिसके अंतर्गत मतदेय स्थल का संशोधन प्रस्ताव आयोग के उक्त पत्र में दिए गए निर्देशों के क्रम में संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तैयार किया गया है। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तैयार किए गए मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव की प्रति उपस्थित समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्राप्त कराई गई। तत्पश्चात समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि आयोग के उक्त निर्देश में मात्र 1000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों पर ही सहायक मतदेय स्थल बनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार तैयार किए गए मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव राजनैतिक दलों द्वारा उक्त प्रस्ताव आयोग के अनुमोदनार्थ प्रेषित किये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई।
सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक ने वर्चुअल कार्यशाला से जानी सिकरारा मॉडल की हकीकत
कार्यक्रम के शुरुआत में सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने सीधे प्राथमिक विद्यालय बथुआवर की प्रअ संयुक्ता सिंह व प्राथमिक विद्यालय विद्यालय हरिरामपुर के शिक्षक राकेश सिंह व प्राथमिक विद्यालय कुल्हनमऊ खास की सअ सिन्धुजा श्रीवास्तव तथा इन विद्यालयों के वालंटियर्स व बच्चों व उनके अभिभावकों से एक एक करके बातचीत की और इस अभियान की हकीकत जानकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी विद्यालय का विकास तभी स्थायी रूप से होता है जब वहाँ का समुदाय विद्यालय से जुड़े। शिक्षक अपने व्यवहार से समाज को प्रभावित कर रहे हैं और यह उसी का परिणाम है।
तत्पश्चात डॉ कश्यपी अवस्थी ने प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर लखेसर फतेहगंज सुरुआरपट्टी समहुति अलीशाहपुर भुइला सहित दर्जनों विद्यालयों से संवाद स्थापित करते हुये कहा कि इन युवाओं ने राष्ट्र सेवा की एक नई परिभाषा लिख दी है और यही सच्ची राष्ट्रसेवा है, आप जहाँ रहो वहाँ के समाज की सेवा करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा डॉ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जौनपुर हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान रखता है जिसका यह अभियान जीवंत उदाहरण है, मथुरा के विद्यालयों में इसको लागू कराने का प्रयास करूंगा।
इस अभियान के बारे में सहायक शिक्षा निदेशक को विस्तारपूर्वक बताते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूँ तथा शिक्षकों व युवाओं को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित कर रहा हूँ जिसका परिणाम यह है कि आज सिकरारा के अधिकतर विद्यालयों ने इस पहल को आत्मसात किया और शिक्षा अनवरत जारी रखा है। अब इसे सिकरारा मॉडल के रूप में जाना जाएगा क्योंकि इसने पूरे जनपद को एक नई दिशा दिखाई है।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण की विधियां जैसे यूट्यूब, दीक्षा एप, बोलो एप और सरकारी स्कूलों के किताबों में लगे क्यू-आर कोड को स्कैन करना इन युवाओं को सिखाई जाती है।जिसको ये युवा मजरेवार पढ़ रहे बच्चों को सिखाते है।
सहायक अध्यापक शिवम सिंह ने बताया कि ग्रुप के माध्यम से नई विधा की शिक्षण सामग्री प्रेषित की जाती है जिसका क्रियान्वयन गांव में चल रही कक्षाओं में किया जाता है। इस अवसर पर सीमा उपाध्याय बबिता सिंह अंकिता सिंह राकेश सिंह अकील रहमान विभा पांडे दिनेश यादव अनुपमा सिंह अरविंद कुमार गायत्री अमर बहादुर रंजय कुमार वीरेंद्र सिंह सहित बहुत से शिक्षक जुड़े रहे। संचालन शिवम सिंह व स्वागत गीत संयुक्ता सिंह ने प्रस्तुत किया।
ये हैं युवा ब्रिगेड
नेहा मिश्रा, बी ए., सत्यम तिवारी बी.बी.ए. लखेसर
अतुल बी.टेक्, अंतिमा बी.टी.सी, ताहिरपुर
निकहत बी.ए., दिव्या बिंद, बथुआवर
यशवंत राव, दर्जी, हरिरामपुर
भावना कक्षा 8, कुल्हनमऊ खास
रविन्द्र बी.ए., दीपक नीट, मदारपुर
लक्ष्मीना बी.टी.सी, फूलपुर
नैना बी.कॉम, सूरज बी.ए., सुरुआरपट्टी
अर्चना बिंद बी.टी.सी, डमरुआ
सूरज, रोशनी बी.टी.सी, फतेहगंज
सोनू एम. ए., संदीप बी.टेक्, बिसावां
लकी रावत, डीहजहानिया
विकास यादव कक्षा 7, समहुती
बिपिन इंटर, अलीशाहपुर
अंजू गौतम, भुइला
एसपी ने कर्मचारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में किया बर्खास्त
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष दो महिला सहित सात घायल मारपीट का वीडियो वायरल
बाहुबली विजय मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया नैनी जेल,सुरक्षा के कारण से हुआ ट्रांसफर
इससे पहले गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ। पुलिस विधायक को करीब चार बजे लेकर भदोही जिले में पहुंची थी, जहां से सीधा कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया था। भदोही आने के दौरान विजय मिश्र के समर्थकों को भदोही जिले से लगी ऊंज सीमा पर ही रोक दिया था। विधायक ने जांच के लिए गाड़ी से उतरने से इनकार कर दिया था। बाहुबली विधायक विजय मिश्र का कहा कि पहले मेरे भाई या घर के किसी सदस्य को बुलाया जाए फिर मैं जांच कराऊंगा। लेकिन किसी तरह पुलिस ने कोरोना की जांच करवाई थी। स्थिति को देखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है, मौके पर काफी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कायस्थ महासभा ने शोक सभा कर शहीद को दी श्रंद्धाजलि
इस अवसर पर जिला संगठन सचिव अनुराग श्रीवास्तव ,अंकित श्रीवास्तव पत्रकार जिला मीडिया प्रभारी जिला ,उपाध्यक्ष युवा शाखा आयुष अस्थाना ,जिला संघठन सचिव आलोक श्रीवास्तव,सौरभ श्रीवास्तव, नलनिश श्रीवास्तव, गुडलक श्रीवास्तव,अभिषेक श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव अरुण श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव ,रवीं श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।सभा का संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया ने किया।उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव ने दिया।
डीएम ने हौज में शहीद स्मारक पर किया माल्यार्पण,कोरोना सक्रमण में भी डीएम ने शहीद के परिजनों को लगाया गले
भाजपाइयों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को दूसरे पुण्यतिथि पर याद किया
जेब्रा संस्था ने किया राकेश श्रीवास्तव को सम्मानित
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष संजय सेठ ने श्री श्रीवास्तव की सामाजिक कार्यो में रुचि एवं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भागीदारी को सराहा और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विजयंत सोंथालिया ने कहा कि श्री श्रीवास्तव हम सभी का सदैव मार्गदर्शन करते है और आगे भी मार्गदर्शक के रूप में हम सभी का विशेष सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर अमरनाथ सेठ, आशीष वाधवा, अनन्त श्रीवास्तव, अश्विनी सहगल व मो. तौफीक उपस्तिथ रहे।
जब जब देश पर संकट आया है,मातृभूमि के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपना लहू बहाया है. समस्त जनपदवासियों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की जितेंद्र पांडेय यूपी पुलिस की तरफ से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं
समस्त जनपदवासियों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की जितेंद्र पांडेय यूपी पुलिस की तरफ से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं
देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को शत शत नमन करते हुए समस्त जनपदवासियों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की केराकत विधायक दिनेश चौधरी की तरफ से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं
देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को शत शत नमन करते हुए समस्त जनपदवासियों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की जफराबाद विधायक डॉ० हरेंद्र सिंह की तरफ से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं
देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को शत शत नमन करते हुए समस्त जनपदवासियों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० तेज सिंह, एस०एस० हॉस्पिटल & डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं
देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को शत शत नमन करते हुए समस्त जनपदवासियों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की सुशील कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक नगर (सीओ सिटी) की तरफ से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं
देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को शत शत नमन करते हुए समस्त जनपदवासियों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की बृजेश सिंह "प्रिंशू " विधायक विधान परिषद जौनपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं
देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को शत शत नमन करते हुए समस्त जनपदवासियों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की दिलीप राय बलवानी वरिष्ठ समाजसेवी की तरफ से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं
जौनपुर के लोहिया पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया
जौनपुर में 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में एक अनोखा काम लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लगे झंडे से प्रेरित होकर मेरे मन विचार आया कि जौनपुर में सबसे ऊंचा पार्क लगाया जाए,जिसके लिए हमने डीएम जौनपुर बात कर प्रयासरत रहा जो आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वह वह घड़ी आयी कि जिले में 111फिट ऊंचा झंडा मेरे प्रयास से जिले के लोहिया पार्क में एमएलसी विद्यासागर के कर कमलों द्वारा 111 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया गया। इस दौरान डीएम दिनेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष व कई विधायक मौजूद रहे। परिसर के अंदर झंडारोहण करते हुए एमएलसी विद्यासागर सोनकर, राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव जिलाधिकारी वह पुलिस अधीक्षक सहित सभी लोगों ने झंडे को सलामी दिया ।इस अवसर पर पुलिस के जवानों द्वारा झंडे को सलामी दिया गया। सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव एमएलसी विद्यासागर सोनकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों को संबोधित किया।