health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

जौनपुर की सौम्या ने महाराष्ट्र के कालेज में टॉप 10 में बनायी जगह,मां की मृत्यु मां की मृत्यु के दौरान आनलाइन परीक्षा देकर सौम्या ने दी श्रद्धांजलि

*माता-पिता, गुरुजनों व भाइयों को दिया सफलता का सारा श्रेय जौनपुर। शाम सूरज को ढलना सिखाती है, शमा परवाने को जलना सिखाती है, गिरने वाले को होती तो है तकलीफ, पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है। उक्त बातें सिकरारा विकास खण्ड के शेरवा बाजार के जायसवाल परिवार पर बिल्कुल सटीक बैठती है। उक्त बाजार निवासी रमेश चंद्र जायसवाल की बेटी सौम्या जायसवाल ने आखिरकार परिवार का मस्तक गर्व से एक बार फिर ऊंचा कर दिया। मां स्व. किरन जायसवाल के सपने को पूरा करने के लिए बेटी सौम्या वह करने निकल चुकी है जो शायद परिवार में कभी किसी ने नहीं किया है। मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली सौम्या ने महाराष्ट्र प्रदेश के सेण्ट जॉन इंस्टीट्îूट ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च से बीफार्मा अंतिम वर्ष की परीक्षा न सिर्फ अच्छे अंक से उत्तीर्ण किया, बल्कि टॉप 10 में भी जगह बना ली। सौम्या को 10 में से 9.23 अंक प्राप्त हुये हैं जो टॉपर की श्रेणी में आता है। गौरतलब हो कि रोजी-रोटी के लिए मां-बाप लगभग 20 वर्ष से मुम्बई में रह रहे हैं। वहीं पर सौम्या की पढ़ाई चल रही है। इसी बीच वर्ष 2019 में सौम्या की मां किरन जायसवाल कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित हो गयी। हालांकि उन्होंने अपनी बेटी को मेडिकल फील्ड में मुकाम बनाने का सपना देखा और उसका बीफार्मा में प्रवेश महाराष्ट्र प्रदेश के सेण्ट जॉन इंस्टीट्îूट ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च में करा दिया। बचपन से ही मेधावी रही सौम्या ने प्रथम वर्ष अच्छे अंक से उत्तीर्ण किया। मां की तबियत खराब होने से थोड़ी उदास जरूर हुई लेकिन हिम्मत नहीं छोड़ा। एक तरफ मां का इलाज चल रहा था तो दूसरी तरफ सौम्या घर संभालने के साथ ही पढ़ाई भी कर रही थी। लॉक डाउन के दौरान मां की तबियत बिगड़ गयी जो महाराष्ट्र से अपने गाँव आ गईं। जौनपुर शहर में ही उनका मायका है जहाँ पर वह रहने लगीं। कुछ दिन बीतने के बाद सौम्या की मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दौरान सौम्या मां के साथ नहीं थी जो मुम्बई में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। जब वह घर आयी तो बहुत रोयी लेकिन फिर भी मां से किया वादा नहीं भूली। इस दौरान वह आनलाइन एग्जाम देती रही। नतीजा आज सबके सामने है। वह न सिर्फ 9.23 (10) अच्छे अंक अर्जित की, बल्कि कालेज में टॉप 10 में जगह भी बना ली। इस बाबत पूछे जाने पर सौम्या ने इस सफलता का सारा श्रेय अपनी माता किरन जायसवाल, पिता रमेश चन्द्र जायसवाल सहित गुरुजनों एवं भाइयों को दिया। उसने यह भी बताया कि आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए वह मास्टर इन साइंस एम. फार्मा करेगी। वहीं दूसरी ओर सौम्या की इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया।

जौनपुर की लॉटरी खुल रही है,जौनपुर के लाल रवि किशन को जौनपुर की इमरती व इत्र पर बनाना चाहिए फिल्म: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


जिले के मल्‍हनी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्‍याशी के समर्थन में शनिवार की दोपहर 2.45 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हेलीपैड पर पहुंचे। हेलिपैड पर ही भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत किया और मंच पर पहुंचते ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाथ हिलाकर लोगाें का अभिवादन किया। मंच पर मुख्‍यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्‍वागत किया।


जिले के सिकरारा चौराहा के समीप राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने बगीचे में मंच बनाया गया। मुख्‍मंत्री के आगमन से पूर्व  फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी पहुंचे। मंच पर उन्होंने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और प्रत्‍याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित भी किया,उसके बाद यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगता है जौनपुर की लाटरी खुल गई है। रवि किशनजी यहां पर फिल्म बनाए हैं कि नहीं? जौनपुर पर एक फिल्म अवश्य बनाइए। जिससे जौनपुर के इत्र और इमरती का खूब प्रचार हो। जिले से राज्यसभा के लिए सीमा द्विवेदी को ही चुना गया है। एक सामान्य कार्यकर्ता ही भाजपा का प्रत्याशी बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी भाजपा प्रत्याशी को जिता कर भेजें। केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की, दोनों ही सरकारें मिलकर शानदार ढंग से काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया जब आराम कर रही थी तो हमारी सरकार के लोग घर-घर जाकर राशन पहुंचा रहे थे। कहा कि हमारी सरकार में 24 घंटे में ही किसानों को मुआवजा उनकी खाते में डाल दिया।वही सीएम ने जौनपुर के माटी के लाल रवि किशन को कहा कि वो जौनपुर की इमरती व इत्र पर एक फ़िल्म बनाये,वही सिमा द्विवेदी को राज्य सभा सांसद का प्रत्यशी बनाये जाने की बात व इस बेटी को सम्मान दिया है।वही सीएम के कार्यक्रम के दौरान एक युवक सीएम को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने तुरंत दबोच लिया और उसके बाद कहा कि ऐसे नमूने आते रहते है कभी कभी खीर में पत्थर आ जाते है तो लोग उसे निगलते नही उसे थूक देते है।
       बता दें कि आज दोपहर देवरिया से चल कर मल्हनी विधानसभा में जनसभा को मुख्‍यमंत्री के आने के बाद भाजपा प्रत्‍याशी मनोज सिंह ने जनसभा को संबाेधित किया और कहा कि जनता ने संकल्प लिया है कि अभी नहीं तो कभी नहीं। आप के सम्मान के नाम पर जनता यहां के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर सदन में भेजेंगी। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने मल्हनी की बेटी सीमा द्विवेदी को राज्यसभा भेजकर जनपद का मान बढ़ाया है। कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सपा-बसपा के शासन काल में गुंडे और माफियाओं का राज्य था। आज ऐसे लोगों पर योगी सरकार बुलडोजर चला रही है। यह मल्हनी का चुनाव योगी ही नहीं आप सभी के सम्मान का चुनाव है। इस राज्य के अंदर योगी और मोदी न रहें तो जय श्री राम का नारा नहीं लग सकता

नदीम जावेद के पिता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जावेद खान का मुम्बई में निधन

जौनपुर-शाहगंज तहसील के पारा कमाल गांव निवासी एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री जावेद खान का आज सुबह मुंबई में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है । वे 80 वर्ष के थे।

बता दे की जौनपुर सदर के कांग्रेस विधायक नदीम जावेद के पिता जो महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने प्रोफेसर जावेद खान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गांव पारा कमाल से जावेद खान मुंबई आए थे । प्रोफ़ेसर खान मुंबई कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के अध्यापक थे । उसके बाद वे दो बार महाराष्ट्र से कांग्रेस के विधायक हुए । एक बार वे शिक्षा राज्य मंत्री और दो बार हाउसिंग बोर्ड एवं गृह निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि 1999 से 2004 तक वे सीटको के चेयरमैन रहे ।


प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का संशोधित चुनावी कार्यक्रम सबसे पहले 24upnews पर


जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का ,31 अक्टूबर को  जौनपुर के सिकरारा चौराहे के  नगीच का बगीचा   में बने हेलीपैड पर कल दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर प्राइवेट हेलीकॉप्टर से होगा आगमन,*

*मल्हनी सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को करेंगे सम्बोधित,* इस आशय का प्रोटोकॉल मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कार्यालय लोक भवन से जिलाधिकारी प्रोटोकॉल कार्यालय को प्राप्त हुआ है। बता दें कि  मल्हनी विधानसभा की रिक्त हुई सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  मल्हनी विधानसभा 367, के उपचुनाव के चुनावी सभा को सिकरारा बाजार के नजदीक के बगीचे में कल दिन में 2:05 से 3:05 तक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे ।वह  मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में  भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के पक्ष में  चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

गिरीश यादव के 5 कुनबे पर शाहगंज के विधायक ललई यादव का पलटवार कहा जिसके पास धनियां बोने की जगह नही वो कई जनपदों में भ्रष्टाचार कर अपने रिस्तेदारो के नाम से जो कर रहा है उसका जवाब जल्द मिलेगा,लोकतंत्र में पहला व आखिरी सीट होगा-शैलेन्द्र यादव 'ललई'


जौनपुर-कल डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा की जनसभा में जौनपुर के राज्यमंत्री गिरीश यादव ने कहा कि जौनपुर में 5 कुनबे पर जनसभा में बोला था,जिसपर आज सपा के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने पलटवार करते हुए बिगड़े बोल और कहा कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, आज कुनबे पर बोल रहा है वो उसके पास धनिया बोने की भी जगह नही थी,बनारस से लेकर दूर दूर तक कई जनपदों में अपने रिश्तेदार के नाम भ्रष्टाचार करके जो कर रहा है जब सारी पोल खुलेगा व सब चींजे लोकायुक्त में व अन्य जगहों में जाएगी तब उसको पता चलेगा,वो मल्हनी में भाजपा की बुरी दशा होने वाली है इसलिए वो पागल हो गया इसलिए पागल लोगे का जवाब देना हम उचित नही समझते है और धमकी भरे लहजे में सपा विधायक ने 2022 के विधानसभा चुनाव में इसकी सीट पर समाजवादी लोग उसकी जमानत जब्त करा देंगे और मैं कह देना चाहता हूं कि लोकतंत्र में उसकी पहली और आखिरी सीट होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभा को संबोधित करेंगे सांसद रवि किशन ।

जौनपुर-उत्तर प्रदेश उपचुनाव की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली मल्हनी विधानसभा में  सिकरारा में  होने वाली जनसभा को माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ सांसद श्री रवि किशन जी भी सभा को संबोधित करेंगे।

बिहार में चुनाव प्रचार खत्म कर उत्तर प्रदेश लौटे सांसद रवि किशन को मल्हनी की ज़िम्मेदारी भी सौंप दी गई जिसके लिए प्रचार के अंतिम दिन रवि किशन मल्हनी में जनता के बीच होंगे।यह जानकारी सांसद रवि किशन के मीडिया प्रभारी शशांक किशन ने दी है

नौपेड़वा में जनसभा के दौरान निषाद राज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने धनन्जय सिंह को वोट न देने की नही कही बात बनी चर्चा का विषय

जौनपुर मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में कल जनसभा करने पहुंचे निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने बिरादरी के वोट के लिए खूब हुंकार भरी यह वही संजय निषाद है जो 3 महीने पूर्व जब मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था तब जब पूर्व सांसद धनंजय सिंह जेल में बंद थे तब इन्होंने नगर के एक होटल में पहुंचकर पूर्व सांसद को अपने चुनाव चिन्ह थाली का प्रत्यासी घोषित कर दिया था लेकिन आज मंच से निषाद और राम के प्रेम की कहानी सुना रहे थे निषाद राम को भगवान के रूप में पहली बार देखा है क्योकि निषाद बड़े भाई व राम छोटे भाई ये अपने विरादरी के लोगों को समझाया, मंच पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित आधा दर्जन मंत्री एक दर्जन विधायक मौजूद होने के बाद भी संजय निषाद ने एक बार भी अपनी बिरादरी के लोगों से यह नहीं कहा कि धनंजय सिंह को वोट मत करना बल्कि भाजपा के लिए वोट मांगा और इलाहाबाद में बन रहे निषादों के पुराने किले के जीर्णोद्धार के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भारी-भरकम बजट के बारे में बताया व अपनी बिरादरी के सामने रखा जो मल्हनी के चुनाव में चर्चा का विषय बना हुआ है,लेकिन निषाद राज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से हेलीकॉप्टर को अंधेरे में न चलने की बात कही तो जनता को समझ में आने लगा कि कही अपने वोटो के लिए संजय निषाद को भाजपा से अच्छी साथ गांठ हुई है,आगे संजय निषाद ने निषादों के परिवार को 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा को मोदी सरकार की देन बताया है।

प्रदेश तरक्की पर तो विपक्ष दंगा कराने पर आमादा: दिनेश शर्मा


पौवा नही पावर के लिए करें मतदान: संजय निषाद
जौनपुर- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश तरक्की की राह पर है तो विपक्ष दंगा कराने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ सर्व समाज का विकास है मल्हनी की जनता भय मुक्त होकर मतदान करें। उपमुख्यमंत्री श्री यादवेश इण्टर कालेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा के दौरान अपने संबोधन में कही। कहा कि मल्हनी का दुर्भाग्य रहा है कि यह बाहुबली सीट के नाम से जानी जाती रही है जिससे क्षेत्र का विकास नही हुआ। विकास होता भी कैसे जब पता चलता था की ठीकेदार भी किसी दल से है। मल्हनी सीट जितना जरूरी है। हमारे विधायक जहां भी है विकास हुआ है। विकास चाहिए तो विधायक आपका होना चाहिए। हम परिवर्तन करके ही क्षेत्र का विकास कर सकते है। उन्होंने कहा कि देश का वातावरण बदला है। कश्मीर में 70 साल की समस्या का निदान हुआ है। कश्मीर में आज भी आतंकी आते है परन्तु पुनः पाकिस्तान नही जा पाते है जाते है तो जहन्नुम में। आज विपक्ष रामजन्म भूमि का दिन नही पूछता। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही तीन लाख नौकरियां देने जा रही है। कोरोना काल में प्रदेश सरकार अन्य प्रदेशों में फसे प्रवासियों को लाने का कार्य किया है।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि मतदाता अब पौवा के लिए नही बल्कि पावर के लिए मतदान करेगा। उन्होंने कहा कि निषादों को जो सम्मान मोदी योगी की सरकार ने दिया है वह कोई नही दिया है। सपा सरकार ने तो गोली चलवाकर कार्यकर्ता को मारने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता अपने नेता व पार्टी की विचारधारा से अलग होगा तो पार्टी का विनाश सुनिश्चित है। उन्होंने भाजपा निषाद गठबंधन को मत देने की बात कही।

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मल्हनी चुनाव प्रदेश के विकास की दिशा तय करेगा। तय होगा कि मल्हनी की जनता विकास चाहती है या गुंडाराज। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकार भी देखी है जनता स्वयं तुलना करें। इस दौरान मंचासीन लोगो मे मंत्री उपेन्द्र तिवारी, अनिल राजभर, गिरीशचन्द यादव, सांसद बीपी सरोज, प्रवीण निषाद, रमेश बिंद, सीमा द्विवेदी, विधायक रमेशचंद मिश्र, दिनेश चौधरी, डॉ. हरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सुशील कुमार उपाध्याय, डॉ. केपी सिंह, पाणिनी सिंह, अमित मिश्र, सतीश सिंह, संजय राय, महेश श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोगो के अलावा हजारों की भीड़ रही।

प्रतिष्ठित फर्म गहना कोठी की संस्थापिका लालती देवी का हुआ स्वर्गवास

जौनपुर। जनपद की प्रतिष्ठित फर्म गहना कोठी व मैरेज हाल की मालकिन का 110 वर्ष की उम्र में लम्बी बीमारी से देहावसान होने से सर्राफा व्यापारी व शुभचिन्तकों में शोक की लहर दौड़ गयी।बता दे कि लालती देवी पत्नी स्व. भगेलू राम सेठ की उम्र लगभग (110 वर्ष ) रही। मंगलवार की देर रात्रि शहर  के मोहल्ला ख्वाजादोस्त (रासमंडल) पर स्वर्ग सिधार गयीं। इतनी  उम्र होने के बावजूद वह अब भी चल फिर लेती रहीं। लालती देवी प्रत्येक दिन सुबह से ही अपने दैनिक कार्यों को खुद निपटाती थीं साथ ही पूरा हरा-भरा परिवार साथ-साथ  रहता था।

     धर्म के प्रति लंबी आस्था रखने वाली यह वृद्घ महिला के आर्शीवाद से पूरा परिवार फल-फूल रहा था। आज उनकी शव यात्रा पैतृक स्थान से निकलकर रामघाट ले जाया गया जहां उन्हे मुखाग्नि उनके पुत्र महेन्द्रनाथ सेठ ने दिया।

       शव यात्रा में भारी संख्या में ईष्ट-मित्र समेत सर्राफा व्यापारी व नगर के प्रतिष्ठिïत व्यक्ति शामिल रहे। लोगों ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।

सपा,बसपा,कांग्रेस में फूट पड़ी है भाजपा में फूट नही पड़ी है ना-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

जौनपुर-आज मल्हनी उपचुनाव की जनसभा में भाग लेने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने क्षेत्र में निर्दल प्रत्याशी को पर वार करते हुए बोला कि गुंडा किस जाति का किस क्षेत्र का है माफिया बदमाश किस इलाके का है इसकी परवाह किये बगैर गुंडों व माफियाओं के खिलाफ चलने वाला अभियान रुकने वाला नही है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में है प्रदेश में है हमारी सरकार का संकल्प है कि हमारे यहां गरीब से गरीब व्यक्ति  के जीवन मे खुशहाली कैसे आयी है हमारे किसान का इनकम कैसे बढ़े किसान की आमदनी कैसे बढ़े उसके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कैसे हो हमारे बड़े बुजुर्गों का सम्मान कैसे हो इसके बारे सोचती है भाजपा की सरकार।

बता दें कि जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को भाग लेने पहुचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज मल्हनी के सैदनपुर में भारी जनसभा में बोलते हुए कहा कि 2017 में मल्हनी की जनता को शायद विश्वास नही रहा होगा कि भाजपा 325 सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है उस समय मल्हनी छूट गयी थी वो कहा जाता है कि जो बकाया होता है सूद समेत वापस किया जायेगा,जो 5 साल में नही हुआ है  वो मल्हनी जनता को डेढ़ साल में करके दिखाऊंगा ये मैं विश्वास दिलाता हूं मल्हनी के विकास में कोई कमी नही होने दूंगा ये आपको विश्वास दिलाता हूं,

योगी सरकार में नहीं महफूज है बहन-बेटियां : अजय 'लल्लू'

जौनपुर-आज मल्हनी उपचुनाव में प्रचार के लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई सबसे चरम पर है वहीं बहन बेटियों खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है।वे ज़िला पार्टी कार्यालय जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बाते कही।

                     श्री लल्लू ने मंगलवार को जौनपुर में पार्टी कार्यालय पर  पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते जब लाखो-लोगो ने अपनी नौकरी गँवा दिया हो, उद्योग-धंधे चैपट हो गए हो, लोगो की आमदनी घट गयी हो। ऐसे में 40 से 45 रुपये किलो आलू और 90 से 100 रुपये किलो में प्याज खरीदने में जनता मजबूर हो रही है जिसके चलते आम आदमी का जीवन यापन मुश्किल हो चला है।

                          उन्होने कहा कि किसान सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। गन्ना किसानों का करोडों रुपये बकाया है, पिराई का नया सत्र शुरू होने जा रहा है सरकार किसानों का बकाया भुगतान करने में अक्षम साबित हो रही है। किसानो को अपनी खेत के सिंचाई के लिए लगे पम्पिंग सेट का पहले के मुकाबले 3 गुने अधिक बिजली का बिल चुकाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ किसानो की तैयार फसल धान सरकार तय की गयी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पा रही है और किसान मजबूरन 1886 रुपये के मुकाबले 1100-1200 रु. पर अपनी फसल बेच रहा है। इस मौके

सोशल मीडिया पर चौकी के अंदर पिटाई का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह को किया लाइन हाजिर

जौनपुर-जिले केराकत कोतवाली क्षेत्र्र स्थित थानागद्दी चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह का चौकी के अंदर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी जौनपुर राजकरन अय्यर ने किया लाइन हाजिर,कल से सोशल मीडिया में पिटाई का वीडियो हो रहा था वॉयरल, पुलिस चौकी के भीतर एक फरियादी को पिटाई का वीडिओ वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया है,कार्यवाही के बाद इस तरह की हरकत करने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कम्प,*

क्या लकी व धनन्जय सिंह ही कर रहे है आचार संहिता का उल्लंघन और पार्टियों की खामियों को क्यों किया जा रहा है नजर अंदाज ?

जौनपुर मल्हनी  विधानसभा में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन प्रत्याशियों की हर तरफ निगरानी रख रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्याशियों के काफिले में दौड़ रही गाड़ियों पर खासतौर से नजर रखी जा रही है ।आज निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह की काफिले में दौड़ रही करीब 10  दो पहिया गाड़ियों को लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन बाजार पुलिस व सीओ सिटी रणविजय सिंह ने प्रचार के दौरान जगतगंज में गाडियो का चलाना किया गया लेकिन सवाल तो सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के ऊपर उठता है क्या मनोज सिंह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं की सत्ता के इशारे पर मनोज सिंह नजरअंदाज कर रही है जिला प्रशासन इस बात को लेकर मिली विधानसभा कि वोटरों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है

बता दें कि इस मामले में धनंजय सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर कोई लड़ाई नहीं है चुनाव एक तरफा है यहां पर मुझसे कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है यहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी और पुलिस से चुनाव लड़ रहा हूँ। यहां पर जो लोग चाय की दुकान पर समर्थन में बैठे हैं चाय पी रहे हैं उनको उठाकर उनकी गाड़ी को चालान किया जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने गुंडागर्दी पर उतर आया है जहां मौका पा रहे हैं वही गाड़ी पकड़ रहे हैं कितने लोगों को गाड़ी पकड़ेंगे हमारे हजारों लाखों की तादाद में समर्थक हैं कितने लोग पकड़ोगे प्रशासन सिर्फ जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को गुमराह कर रखे हैं  कि हम आपको चुनाव जीत कर देंगे चुनाव पूरी तरह से यहां पर सपा और भाजपा मिलकर मुझसे चुनाव लड़ रहे हैं। इस मामले में मैंने इलेक्शन कमिशन को भी सूचना दिया है ।चुनाव संपन्न होने दीजिए 10 तारीख को समय बताएगा उन्होंने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि मेरे नाम का लगा बोर्ड खुलवा दो इस तरह की भाषा राजनीतिक लोग प्रोयोग नही करते हैं। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को बुलाकर यह कहा कि सुलभ शौचालय पर इसका उद्घाटन किया गया था इसको खुलवा दो जबकि सुलभ शौचालय का उद्घाटन पूर्व विधायक पूर्व मंत्री कोई भी कर सकता है। यह पूरी तरह से गुंडागर्दी की जा रही है।चुनाव आयोग आंख बंद करके बैठा हुआ है इस चुनाव में इसका जवाब जनता देगी लोग सड़कों पर उतरेंगे इस तरह के हालात जो पैदा कर रहे हैं। शांति से चुनाव संपन्न नहीं होने देना चाह रहे हैं। बीजेपी के लोगों को गांव-गांव में जगह नहीं मिल रही है कि कहां अपना विचार रखे। पुराना इतिहास भी उठा कर देख ले कि कौन कितना वोट पाया है तो मालूम हो जाएगा कि हम किस तरह से चुनाव जीते हैं। इनके सांसदों को खुद नहीं मालूम है कि भारत सरकार की गाइड लाइन क्या है और उसकी योजना क्या है सांसदों मंत्रियों को नहीं पता है सिर्फ मोदी और योगी के नाम का नारा लगाकर यह चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। यदि हमारे पास समर्थन नहीं है हमारे पास चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है तो चुनाव लड़के देखो उन्होंने 1 दिन पहले भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा उनके ऊपर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको बता देना चाहता हूं कि विरेंद्र सिंह मस्त जी सरकार किसी दल की नहीं होती है भाजपा की कोई योजना नहीं होती है योजना सरकार की होती है सरकार तिरंगे के नीचे चलती है। वह सांसद हैं अपनी बोली भाषा अच्छी रखें और सांसद की मर्यादा का ध्यान रखें। लोकतंत्र कैसे मजबूत होता है चंद्रशेखर जी के साथ रहकर  देखा है जिसने उनको पहली बार टिकट देकर चुनाव जीतवाया जब वह उसके नहीं हुए तो किसी के क्या होंगे। वह अच्छी शब्द भाषा का प्रयोग करें यही अच्छा होगा।

वहीं इस मामले में सीओ सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि किसी का मेरे ऊपर पर कोई दबाव नहीं नहीं है जो नियम केअनुसार  है वह किया जा रहा है जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसकी गाड़ियां सीज की जाएंगी चाहे कोई भी पार्टी हो जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले पर सांसद समर्थक शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि यह जिला प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई की जा रही है हमारे समर्थकों को उनके घर से उठाकर उनके गाड़ियों पर लेबल चक्का कर जबरदस्ती उनका चालान किया जाएगा उन्हें जेल भेजा जा रहा है जबकि अभी कल बगल में भाजपा का कार्यक्रम था जहां हजारों की तादाद में लोग बैठे थे उनके साथ उनके समर्थकों के साथ कुछ भी नहीं किया जा रहा है हम लोगों को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है अभी यहां से तमाम भाजपा की गाड़ियां गुजरी है जिन को नहीं रोका गया और न उनके साथ कोई छेड़छाड़ की गई है हमारे कार्यकर्ताओं से जिला प्रशासन अभद्रता से पेश आ रहा और गाली गलौज भी कर रहा है।


आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सपा प्रत्याशी लकी यादव व निर्दली प्रत्याशी धन्नजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

जौनपुर में आगामी विधान सभा मल्हनी विधान सभा-367 उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक- 24.10.2020 को प्र0नि0 सरायख्वाजा सुधीर कुमार आर्य मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मल्हनी विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव तथा  निर्दलीय प्रत्याशी धन्नजय सिंह द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए सरकारी विद्युत पोल पर प्रचार प्रसार हेतु स्टीकर चिपकाये जाना व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयहिन्द यादव द्वारा अपने प्रत्याशी लकी यादव का स्टीकर चिपकाये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 253/20 धारा 171 जी भादवि बनाम समाज वादी पार्टी प्रत्याशी लकी यादव के पंजीकृत किया गया। तथा मु0अ0सं0 254/20 धारा 171 जी भादवि बनाम निर्दलीय प्रत्याशी धन्नजय सिंह तथा मु0अ0सं0 255/20 धारा 171जी भादवि बनाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जयहिन्द यादव व समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

जौनपुर- जनपद वासियों को राकेेेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर / प्रदेश महामंत्री व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- जनपद वासियों को राकेेेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर / प्रदेश महामंत्री व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-भव्य उद्धघाटन-मां शारदा इंटरप्राइजेज टाइल्स शोरूम का शुभारंभ आज दिन में 11 बजे माननीय कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के कर कमलों द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है-भवदीय दिनेश चौधरी विधायक केराकत जौनपुर

भव्य उद्धघाटन-मां शारदा इंटरप्राइजेज टाइल्स शोरूम का शुभारंभ आज दिन में 11 बजे माननीय कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के कर कमलों द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है-भवदीय दिनेश चौधरी विधायक केराकत जौनपुर

धनन्जय सिंह के समर्थकों के ऊपर अब पुलिस की भृकुटि हुई टेढ़ी,चौपाल लगाए पांच व्यक्तियों के ऊपर आचार संहिता उलघ्घन में हुई कार्यवाही

जौनपुर-राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में आगामी विधान सभा मल्हनी  उप चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आचार संहिता का अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 22/10/2020 को थानाध्यक्ष बक्शा अजय कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स द्वारा ग्राम मई बाजार में श्री धनन्जय सिंह  ( प्रत्याशी निर्दल ) के समर्थको द्वारा बिना अनुमति चौपाल लगाये जाने के कारण चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण 5 ब्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया व 1 मोटरसाइकिल कब्जा पुलिस में लिया गया जिसके सम्बन्ध में  उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट को सूचना दी गयी, जिसके आधार पर श्री राजेश कुमार सिंह ( उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट ) के तरफ से थाना स्थानीय पर श्री धनन्जय सिंह  ( प्रत्याशी निर्दल )  के गिरफ्तार समर्थको के विरुद्ध मु0अ0सं0 282/20 धारा 171F/188  भादवि व 133 लोकप्रतिनिधित्व अधि0  पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जी रही है  । 

*गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता-*

1- श्री कल्लू सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी जमुनीपुर थाना बक्शा जौनपुर ।  

2- तेज बहादुर सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी दरियावगंज थाना बक्शा जौनपुर  ।

3- श्री अरूण कुमार चौहान पुत्र अलख नारायण निवासी जमुनीपुर थाना बक्शा जौनपुर ।

4- शिवम सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना बक्शा जौनपुर। ।

5- श्री आकाश दुबे पुत्र जटाशंकर दुबे नि0 दरियावगंज थाना बक्शा जौनपुर।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1. श्री राजेश कुमार सिंह ( उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट )

2. थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह थाना बक्शा जौनपुर ।

3. उ0नि0 श्री हरिश्चन्द्र राव थाना बक्शा जौनपुर ।

4. हे0का0 संजय ओझा,का0 रुस्तम कुमार, का0 रामबाबू, का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 अजय कुमार थाना बक्शा जौनपुर।

मल्हनी उपचुनाव- एसपी के कड़े तेवर आचार संहिता का उलंघन करने पर 11 मोटरसाइकिलें जब्त

जौनपुर-राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में आगामी विधान सभा मल्हनी  उप चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आचार संहिता का अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 23/10/2020 को थानाध्यक्ष बक्शा अजय कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स द्वारा ग्राम लखौवा बाजार में श्री लकी यादव ( प्रत्याशी समाजवादी पार्टी ) के चुनाव कार्यालय पर मोटरसाइकिलो से एकत्रित लोगो को चेक किया गया तथा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिलो पर समाजवादी पार्टी का स्टीकर लगने व चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण 11 मोटरसाइकिल कब्जा पुलिस में लिया गया एवं उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट को सूचना दी गयी जिसके आधार पर श्री राजेश कुमार सिंह ( उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट ) के तरफ से थाना स्थानीय पर श्री लकी यादव (प्रत्याशी समाजवादी पार्टी)  के समर्थको के विरुद्ध मु0अ0सं0 283/20 धारा 171F/188  भादवि व 133 लोकप्रतिनिधित्व अधि0  पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जी रही है  । 

*बरामद वाहन का विवरण-*

1. मोटर साइकिल सं0- 1.UP 62AY4163 2. GJ05HG9522 3. UP 62AM7808 

4. UP 62BZ1533 5. UP 62AE4042 6. UP62W6021 7.UP 62 AH3272 8. UP 62AB6359 9.UP 62BW5832 10. UP 62BE2422 11.UP 62BM 7905

*बरामद करने वाली टीमः-*

1. श्री राजेश कुमार सिंह ( उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट )

2. थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह थाना बक्शा जौनपुर 

3. उ0नि0 श्री हरिश्चन्द्र राव थाना बक्शा जौनपुर 

4. हे0का0 संजय ओझा 

5. का0 रुस्तम कुमार , का0 रामबाबू  , का0 शैलेन्द्र कुमार , का0 अजय कुमार

कोतवाली पुलिस ने असलहा बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे और असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में जनपद के अलग अलग थानों में वांछित हैं।

        पुलिस सूत्रों से बताया गया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता संतोष पाठक, चौकी प्रभारी सिपाह संतोष कुमार पांडेय के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि भंडारी रेलवे स्टेशन के निकट एफसीआई गोदाम के ढहे हुए खड़हर में कुछ लोग तमंचा व असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। मुखबिर की बात का विश्वास करके शहर कोतवाल सहयोगी जवानों के साथ देर रात छापेमारी कर अजय उर्फ रिंकू सोनी पुत्र गिरधर सोनी निवासी ताड़तला थाना कोतवाली, राजेश उर्फ मोलू गौतम पुत्र रविन्द्र गौतम निवासी चकमहमूदपुर थाना जफराबाद, राकेश उर्फ गोलू गौतम पुत्र रवीन्द्र गौतम निवासी चकमहमूदपुर थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर इनके पास से एक लोहे की भट्ïठी, लोहे की आरी, लोहा काटने की ब्लेड, पेचकश, हथौड़ा, लोहे की पाईप, आठ पीस बलिस्थ समेत अन्य उपकरण के साथ साथ तीन अवैध देशी तमंचा, 315 बोर में चालू हालत, एक 12 बोर देशी तमंचा, दो अर्धनिर्मित तमंचा बरामद किया है। 

      पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मडिय़ाहूं कोतवाली, जफराबाद, लाइन बाजार समेत कई थानों में पहले भी संगीन अपराधों में चालान हो चुकी है।

  पकडऩे वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। पुलिस द्वारा जनपद में इस माह की असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ का पहला मामला प्रकाश में आया है।  

     शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि इनके पकड़े जाने से अपराध में कमी आने की संभावना है।  पुलिस अभी भी शातिर अपराधियों की तलाश में सीआईओ के जवान लगे हुए हैं।

महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए किया गया हेल्प डेस्क का शुभारंभ, एसपी सिटी ने कोतवाली में किया शुभारंभ

जौनपुर-महिला हेल्प डेस्क का एसपी सिटी डा0संजय कुमार ने सिटी कोतवाली में किया उद्घाटन, महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार ने लिए बड़ा फैसला,अब थानों में महिलाओं की समस्याओं के निवारण के लिए महिला अधिकारी सुनेगी समस्याए,थानों से समस्याओं का मिलेगा रिसीव स्लिप,कोतवाली पुलिस ने जारी की हेल्प डेस्क नम्बर 7266939908।

     बता दें कि आज पूरे प्रदेश में सीएम योगी ने सभी थानों में महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई,लेकिन जनपद जौनपुर में आचार संहिता लगी है इसलिए जनपद में एसपी सिटी डा0 संजय कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया,एसपी सिटी ने बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओ को पुरुषों से बताने से घबराती थी लेकिन महिला हेल्प लाइन की शुरुआत से अब ये समस्या नही आएगी।

कोरोना के कहर से उत्कृष्ट छवि के डीआईओएस प्रवीण मणि की अस्पताल में इलाज दौरान मौत

जौनपुर।  जनपद में डीआईओएस पद तैनात रहे गोरखपुर मूल के निवासी प्रवीण मणि त्रिपाठी का वाराणसी के अपेक्स अस्पताल में उपचार के दौरान आज निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी इसके बाद भी उनका निधन हो गया।  जनपद में डीआईओएस पद पर  1फरवरी 20 को आये थे।

आधुनिक डिजाइनों के साथ हुआ सिद्धिविनायक ज्वेलर्स की नवीन शोरूम का उद्घाटन

जौनपुर शुद्धता विश्वास एवं पारंपरिक आधुनिक डिजाइनों के साथ पूर्वांचल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठानों में शुमार सिद्धि विनायक ज्वेलर्स लाइन बाजार चौराहा निकट हनुमान मंदिर का मंगलवार को भव्य उद्घाटन हुआ उद्घाटन प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सूरज सोनी के पिता मदनलाल सेठ एवं मां श्रीमती उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सूरज सोनी ने कहा कि हम पिछले 7 वर्षों से अपने ग्राहकों को पूर्ण रूप से संतुष्ट करने में प्रयासरत हैं हम उनके सहयोग एवं आशीर्वाद से अटूट रिश्तो की एक नई शुरुआत करने का अवसर प्राप्त हुआ है हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उनका सहयोग आगे की तरह हमें निरंतर मिलता रहेगा अब हमारे यहां महानगरों की तर्ज पर एक ही छत के नीचे देश एवं विदेश के सर्वोत्तम कारीगरों द्वारा उत्कृष्ट के आभूषण के अलावा डायमंड की ज्वेलरी सोने चांदी के सिक्के मूर्ति 22 कैरेट 91.6 हॉलमार्क एवं 18 कैरेट 75% बीआईएस प्रमाणित हालमार्क   युक्त गोल्ड ज्वेलरी एव आईजीआई प्रमाणित डायमंड ज्वेलरी का भव्य एवं शानदार कलेक्शन के साथ कुंदन सिल्वर ज्वैलरी एवं हीरे जड़ित आभूषणों का अनुपम संग्रह है ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए हमारे यहां ₹9999 की खरीदारी पर टिफिन बॉक्स 24999 की खरीद पर प्रेशर कुकर 49999 की खरीद पर प्रिंटेड बाथरूम सेट 99999 की खरीद पर मिक्सर एवं 1.2499की खरीद पर 24 इंच की एलईडी टीवी इनाम दिया जाएगाकिंतु यह ऑफर सीमित समय तक ही मांग है एडवांस बुकिंग कर ग्राहक ऑफर का विशेष लाभ उठा सकते हैं ग्राहकों को मिल रहे अपार स्नेह एवं प्यार को देखते हुए उद्घाटन का समय 22 अक्टूबर तक रखा गया है जिससे वह अपने मनपसंद आभूषणों की खरीदारी आसानी से कर सकें प्रतिष्ठान की सबसे बड़ी विशेषता यह रही है कि खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ध्यान रखा गया ग्राहकों के लिए सेनीटाइजर एवं मास्क भी उपलब्ध कराया गया आगंतुकों का स्वागत पंकज सोनी एवं नीरज सोनी तथा आभार सूरज व धीरज सोनी ने व्यक्त किया

भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह का रुपये बांटने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने से मचा हड़कम्प,पार्टी लाइन का कोई भी जिम्मेदार मीडिया में बोलने से कर रहा परहेज

जौनपुर- जिले की मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है. ऐसे में तमाम प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे है,ऐसा ही एक ताजा मामला जनपद के मल्हनी विधानसभा के  एक प्रत्याशी  के द्वारा रुपए बांटे जाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
 वायरल हो रही  तस्वीर  को लेकर चर्चा है कि यह 19 अक्टूबर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रामदयालगंज इलाके के परशुरामपुर गांव की है. तस्वीर में दिख रहा है कि जब मनोज सिंह डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी दौरान उनके हाथों में कुछ रुपए थे. इतना ही नहीं वे  रुपए भी मतदाताओं को देते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है.
मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव पर बीजेपी ही नहीं सपा और बसपा समेत निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह भी जीत का ताल ठोक  हो रहे हैं. ऐसे में सवाल यह है कि वायरल हो रही तस्वीर के बाद क्या चुनाव आयोग एक्शन लेगा.इस फोटो के बारे में जब एसडीएम सदर/ रिटर्निंग आफिसर नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि मीडिया के माध्यम से इस फोटो के वॉयरल होने की जानकारी हुई,इसकी जांच करा कर जल्द से जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया गया है, चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन नहीं दिया जा सकता. अब देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग इस वायरल तस्वीर का संज्ञान लेते हुए एक्शन लेती है।
वही इस फोटो के वॉयरल होते ही विपक्षी पार्टियों के लोग सक्रिय हो गए इसी क्रम में सपा पार्टी के छात्रसभा के कार्यकर्ताओ ने इस वॉयरल फ़ोटो व ज्ञापन लेकर डीएम कार्यालय पहुँचे जो इस मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की है सही स्थिति तो जांच के बाद ही सामने आएगी   ।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 30 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा*


जौनपुर-आज जौनपुर स्थित एक होटल में भारतीय जनता पार्टी के मल्हनी विधानसभा के चुनाव प्रभारी और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 30 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया, शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि आज से हम जी जान लगा देंगे भाजपा के प्रत्याशी को जिताने में कोई भी कोर कसर अपनी तरफ से हम लोग नहीं छोड़ेंगे। उक्त अवसर पर शामिल होने वाले मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं का नाम क्रमशः महाराष्ट्र राज्य के महासचिव दीपलाल राजभर, जिला प्रमुख महासचिव संत प्रसाद सिंह, मुन्ना लाल निषाद, रामबली मौर्य, तिलक राज पटेल, सुनील कुमार पटेल, राम शिरोमणि धीवर, जिला मीडिया प्रभारी हरी लाल राजभर, जिला सदस्य जिलों के नाम सुखराज चौहान भैया लाल मौर्य महेंद्र पटेल शीतल चंद्र पटेल रवि कांत पटेल, विधानसभा अध्यक्ष फूलचंद बनवासी  शुभम अग्रहरी विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश राजभर अशोक कुमार राजभर रतन लाल राजभर बाबू राम राजभर विधानसभा महासचिव पंकज राजभर विधानसभा सचिव लाल बहादुर निषाद ब्लॉक अध्यक्ष रमापति चौहान हीरालाल चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष दुर्जन चौहान राज कपूर राजभर ब्लाक महासचिव खरवार राजभर शिवराज शर्मा शेषराज पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

मल्हनी उपचुनाव-पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिला,समर्थकों में उत्साह

जौनपुर- जिले के मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सियासी संग्राम ने अब रफ्तार पकड़ ली है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्वाचन के लिए आज निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनावी चिन्ह मिल गया. मल्हनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी दावेदारी कर रहे धनंजय सिंह को गैस सिलेंडर चुनावी चिन्ह मिला.

बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी  श्रीकला रेड्डीभी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी दावेदारी कर रही थी. धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी पुष्पा यादव ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया.

पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित व अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को एक देशी तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-*

जौनपुर-एसपी जौनपुर राजकरन अय्यर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखवीर की सूचना पर थाना कोतवाली जौनपुर के मु0अ0सं0 434/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का शातिर वांछित अभियुक्त को राजा साहब पोखरा के पास से एक नाजायज तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ दिनांक 18/10/20 को  गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 438/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।  

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

      1. सलीम उर्फ चिरई पुत्र अमीरुल्ला निवासी चहारसू चौराहा,ताड़तला,थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

*बरामदगी का विवरण-*

     1. एक  देशी तमन्चा .315 बोर व एक  जिन्दा कारतूस .315 बोर  

*आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0- 0474/2010 धारा 60 एक्साइज एक्ट,एस.वी.टी. 1958 थाना कोतवाली,जौनपुर।

2. मु0अ0सं0-0483/2010 धारा 110 (G) द0प्र0सं0,1973 थाना कोतवाली,जौनपुर।

3. मु0अ0सं0-0386/2012 धारा 3/25 आयुध अधिनियम,1959 थाना कोतवाली,जौनपुर।

4. मु0अ0सं0-0095/2013 धारा 109/41 द0प्र0सं0,1973 थाना कोतवाली,जौनपुर।

5. मु0अ0सं0-0902/2013 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।

6. मु0अ0सं0-2214/2016 धारा 147/323/392 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।

7. मु0अ0सं0-0405/2018 धारा 356/379 भा0द0वि0 थाना मुगलसराय,चंदौली।

8. मु0अ0सं0-0408/2018 धारा 379 भा0द0वि0 थाना मुगल सराय,चंदौली।

9. मु0अ0सं0-0412/2018 धारा 411 भा0द0वि0 थाना मुगलसराय,चंदौली।

10. मु0अ0सं0-0413/2018 धारा 25 आयुध अधिनियम,1959, थाना मुगलसराय,चंदौली।

11. मु0अ0सं0-0477/2018 धारा 308/427/504/506 भा0द0वि0, थाना कोतवाली,जौनपुर।

12. मु0अ0सं0-0569/2019 धारा 379 भा0द0वि0, थाना कोतवाली,जौनपुर।

13. मु0अ0सं0-0030/2020 धारा 380/457 भा0द0वि0, थाना कोतवाली,जौनपुर।

14. मु0अ0सं0-0113/2020 धारा 22/8 स्वापक औषधी और मनःप्रभावी पदार्थ अधि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।

15. मु0अ0सं0-0434/2020 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।

16. मु0अ0सं0-438/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर।


 *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

      1. निरी0 संजीव कुमार मिश्रा, प्र0नि0 थाना कोतवाली जौनपुर।

      2. उ0नि0 राजीव मल्ल, का0 पंकजपुरी, का0 जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, का0 अभय नारायण सिंह, का0 कृष्णमुरारी यादव थाना कोतवाली जौनपुर।

उमानाथ सेकेंड्री स्कूल के प्रबन्धक ने नीट में प्रवेश पाने पर छात्र दिव्यम सिंह का किया सम्मान और दी बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित उमानाथ सिंह हायर  सीनियर सेकेंड्री के छात्र दिव्यम सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह ग्राम सुल्तानपुर पोस्ट अहमदपुर,जफराबाद जौनपुर जो नीट की प्रवेश परीक्षा 2020 में चयनित, जिसको आज विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने दिव्यम सिंह 'गोलू' को विद्यालय के प्रबंधक  शिवेंद्र प्रताप सिंह ने  ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की  कामना की।

जनप्रतिनिधि तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन एमएलसी बृजेश सिंह 'प्रिंशु'का एक अपना अलंग अंदाज ही है देखिये ये बोलती तस्वीर

जौनपुर- जनप्रतिनिधि और जनता के बीच के रिश्ते को बयां करती एक खूबसूरत तस्वीर, जनपद की सियासत में एमएलसी वृजेश सिंह ' प्रिंशू ' की सहजता, सरलता,सौम्यता अलग पहचान रखती। पूर्वजों से  मिली विरासत को संजोने के साथ ही उसे सुरक्षित और संरक्षित रखने की भरपूर कोशिश करते हैं , 1957 में इनके दादा स्व. रामलखन सिंह  कांग्रेस से विधायक रहे, पिता सुरेन्द्र सिंह भी ब्लाक प्रमुख रहे । क्षेत्र के संभ्रात लोगों में शुमार परिवार में राजनीतिक माहौल रहा  दिग्गज नेताओं का परिवार में आनाजाना रहा। लेकिन राजनीति में कम रुचि रखने वाले प्रिंशू को पढा़ई में अच्छे होने के कारण नवोदय विद्यालय में दाखिला मिला नवोदय विद्यालय में दाखिला मिला स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद से तथा  एमबीए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से करके कैरियर की ओर कदम बढ़ाया 2010 में करंजकला ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख था 2016 में जनपद जौनपुर से एमएलसी, एमएलसी चुनाव में भारी अन्तर से जीत दर्ज कर राजनीति में प्रवेश कर गये ।  राजनीति कम और साफ सुथरी छवि के साथ समाजसेवा का यह रुप सुखद एहसास कराता है। जहां कोरोना का हाल में  जनपद के कुछ जनप्रतिनिधि जो इस समय मल्हनी विधानसभा में  मौजूदा  सत्ता में  मौजूद  पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने  कोरोना  महामारी से बचने के लिए  लाखों रुपए  जनपद की जनता के लिए दिए थे  उन जनप्रतिनिधियों ने  उस चंदे को वापस लेकर पूरे जनपद में अपनी किरकिरी कराई थी  लेकिन  सबसे अलग  दो शाहगंज के ललई के बाद व बृजेश सिंह के द्वारा दिए गए  कोरोना महामारी के दौरान जनता को दिए गए चेक वापस न लेते हुए जनता के बीच अपनी छवि को एक अलग रूप में प्रस्तुत किया था।

     बता दें कि मौजूदा समय में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के लिए वोट मांगने के लिए मैदान में उतरे हैं यही नहीं जहां बृजेश सिंह ' प्रिंशु ' अपने सरल स्वभाव व शालीनता के लिए पूरे जनपद में उनकी अलग पहचान है, बृजेश सिंह ' प्रिंशु ' पूरी इमानदारी लगन व सत्य निष्ठा से अपने साथ पूर्व सांसद द्वारा किए गए कर्तव्य का उसी तरह उनके लिए वोट मांग रहे हैं जैसा कि एमएलसी चुनाव में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बृजेश सिं ' प्रिंशु ' के लिए अपनी पूरी ताकत और प्रतिष्ठा झोंक दी थी,आज उसी कर्ज को सूद सहित एमएलसी ने दिन रात एक कर चुनाव में लगे हुए है।

एक बार फिर असलहों से लैश अज्ञात बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट,आलाधिकारी मौके पर


जौनपुर। जिले में अपराधियों के अंदर से कानून का भय अब तनिक भी नहीं रहा है आये दिन,हत्या लूट,चोरी जैसी जंघन्य अपराध कर मस्ती से निकल जाते है और पुलिस इनके पकड़ने के बजाय वसूलने में मस्त हो जाती है,जिले में एक बार फिर हौसला बुलन्द बदमाशो ने एक युवक को के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गये है। सरायखाजा थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव में अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या करने बाद फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद बदमाशो की तलास में जुट गयी है। 

बता दें कि जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र जमुनी गांव के निवासी आलोक कुमार कश्यप का इकलौता पुत्र रूपेश कुमार आज शाम करीब सात बजे अपने पुराने मकान से सड़क के किनारे बने मकान पर जा रहा रास्ते में अज्ञात बदमाश उसे गोलियों  से भुनकर फरार हो गये। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मल्हनी उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की गई जांच में चार के पर्चे किये गए निरस्त

जौनपुर। आज मल्हनी विधानसभा उप चुनाव हेतु 23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसमें से सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच करने के उपरांत 4 प्रत्याशियों का नामांकन पर्चे को खारिज किया गया

बता दें कि इसमें वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी नवीन कुमार का नामांकन प्रारूप 26 में सूचना अपूर्ण पाए जाने के कारण, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी पलकधारी का नामांकन प्रारूप 26 में सूचना अपूर्ण पाए जाने के कारण, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम बहादुर का नामांकन नाम निर्देशन पत्र में दो प्रस्तावकों के नाम निर्वाचक नामावली के भाग संख्या में उक्त क्रमांक पर अंकित नहीं पाए जाने के कारण, अभय समाज पार्टी के प्रत्याशी रामनरेश का नामांकन, नामांकन पत्र के भाग-2 में प्रस्तावकों की विशिष्टता और उनके हस्ताक्षर का कालम खाली होने पर एवं प्रारूप 26 अधूरा होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया।

जमीनी विवाद में दबंग भतीजे के पुत्र ने वृद्ध युवक को मारी गोली औऱ गोली के बाद चाकू से किया वार

जौनपुर - जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंगुली गांव में जमीनी विवाद में भतीजे  के पुत्र ने  चाचा की गोली मारकर हत्या कर दिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके परपहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मृतक का नाम बरखूराम यादव पुत्र छैबर यादव उम्र 65 वर्ष  बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को कोई औलाद नही थी अपने बहन के पोती  खुश्बू यादव को 7 वर्ष की उम्र में गोद लिया था और पाल पोषा बड़ी होने के बाद अपने हिस्से की जमीन सात बीघा  में से 10 बिस्वा उसको रहने के लिए दे दिया था जो  इनके भाई झपसु और  बदरी के पुत्रों को नागवार गुजरी बदरी के तीन पुत्र  हैं श्याम बिहारी रमाशंकर और बृजबिहारी है जिसमे रमाशंकर के पुत्र रामसिंह जो पेशे से एक अपराधी  और दबंग किस्म का है जो कि  विगत कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था और कई  दिनों से जमीन को लेकर धमकी दे रहा था आज सुबह 11 बजे लगभग घर से 1  किलोमीटर दूर मुबारक पुर बाजार में एक दुकान के उद्घाटन में गये थे आते समय रास्ते मे आते समय  बंदूक से तीन गोली मार जी इतना ही नही घटना स्थल पर तक बरखू राम पर चाकू से लगातार वॉर करता रहा जब तक प्राण निकल नही गए इस घटना पूरा क्षेत्र  दहसत में दहसत बनी हुई है

दलित विरोधी मानसिकता के साथ काम कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार

जौनपुर-प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंकज सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश के अन्दर लगातार दलितों पर उत्पीड़न जारी है एंव दलितों की आवाज उठाने वाले लोगों को झूठे मुकदमे में फसाकर जेल में डाला जा रहा है। उत्तर प्रदेश दलित कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद को लखनऊ पुलिस ने 13 अक्टूबर 2020 को बिना कारण बताए देर रात 2 बजे गिरफ्तार कर ली है और उन्हे झूठे मुकदमे में फसाकर जेल में डाल दी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दलित विरोधी मानसिकता के तहत कार्य कर रही है।जब कोई दलितों की आवाज या उनके लिए संघर्ष करता दिखाई देता है तब उसे किसी ने किसी तरीके से दबाने का प्रयास किया जाता है। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद एक सरल सुलझे हुए व्यक्ति हैं,एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं एवं सदैव समाज के बीच मदद करते हुए उनके हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहते हैं।हमारी मांग है कि आलोक प्रसाद को जल्द से जल्द रिहा किया जाए एवं सभी फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विकास तिवारी,नंद लाल गौतम, राधे गौतम, संदीप गौतम,प्रेमचंद गौतम, संदीप कुमार,संजय,मनीष,अंकुश,माही सोनकर, सुनील कुमार, रंजीत गौतम आदि उपस्थित रहें।

जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, घटना के बाद इलाके में सनसनी

जौनपुर- जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंगुली गांव में जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां,हमले में घायल चाचा को उतारा मौत के घाट। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मृतक का नाम बरखूराम यादव बताया जा रहा है। 

दरिंदों ने किया नाबालिक किशोरी के साथ किया गैंगरेप,पुलिस ने दो के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

जौनपुर - जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव की  किशोरी संग दरिंदो ने शुक्रवार की शाम जबरन गैंगरेप किया।पीड़िता द्वारा परिजनों को बताने पर परिजनों द्वारा दी गयी नामजद तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई।

ज के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शुक्रवार को  दवा लेने बाजार गई थी। वापस लौटते समय गांव की नहर पुलिया के समीप दो युवक उसे जबरन बगल के धान के खेत मे खींच ले गए और उसे धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किये। उनके चंगुल से छूटने के बाद वह डरी सहमी घर पहुची और परिजनों को आपबीती सुनाई ।परिजन उसे देर शाम लेकर थाने पहुँचकर दो के खिलाफ नामजद तहरीर दिए।थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी पीड़ित के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म ,पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में   मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना हेतु भेज दिए ।

24 upnews ब्रेकिंग-अनियंत्रित कार ने चार को रौंदा,सभी हालत गम्भीर

जौनपुर जिले के खेतासराय कार की चपेट में आने से चार घायल,खेतासराय थाना क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक के पास हुआ हादसा,घायल की हालत गंभीर।कार सवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल जुटी

वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ सिंह के भतीजे का हुआ नीट में हुआ सलेक्शन,गांव व परिवार में खुशी की लहर

 जौनपुर- एक मुहावरा है प्रतिभायें अपने विकास का रास्ता खुद ढूंढ लेती है,जी हां कुछ इसी तर्ज पर  यह कारनामा जनपद के सदर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सुल्तानपुर पोस्ट जफराबाद के निवासी होनहार युवक दिव्यम सिंह 'गोलू' ने करके दिखा दिया और आल इन्डिया नीट की परीक्षा में 1632वीं रैंक हांसिल कर एमबीबीएस के लिये चयनित हो गया है। 

बतादे दिव्यम सिंह के पिता शेष नाथ सिंह दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता है तो इनके बड़े पिता गोरखनाथ सिंह को वाराणसी में वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक है उनके मझले पिता शम्भू नाथ सिंह पत्रकारिता करते हैं और इनके बड़े भाई दीपक सिंह पत्रकार जो न्यूज़ नेशन के जिला संवाददाता है और छोटे भाई सौरभ सिंह बी फार्मा करके मेडिकल कम्पनी जो सिक्किम में एक मेडिकल कम्पनी में असिस्टेंट मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात है, परिवार के बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिये प्रेरित करते रहते हैं जिसका परिणाम रहा कि दिव्यम सिंह अब डाक्टर बनने की ओर अग्रसर हो गया है। 

दिव्यम सिंह द्वारा नीट की परीक्षा में पास होने पर इस परिवार के मित्र एवं शुभ चिन्तकों द्वारा छात्र को बधाई ज्ञापित करने के साथ इसके प्रेरको को बधाई दे रहे हैं। दिव्यम सिंह को नीट की परीक्षा में पास होने पर परिवार में खुशियों का माहौल कायम हो गया है। 

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत एक की हालत गंभीर

जौनपुर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत एक की हालत बेहद चिंताजनक सीएससी बक्सा के डॉक्टरों ने 1 को जिला अस्पताल किया रेफर यशो बक्सा ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ट्रक को लिया कब्जे में, मृतक दोनों युवक बताये जा रहे हैं मजदूर,बक्सा थाना क्षेत्र के लखनीपुर के समीप का मामला*

पूर्व सांसद के ऊपर यूपी एसटीएफ ने ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत लखनऊ में दर्ज कराया मुकदमा,कही चुनावी पेशोपेश में तो नही दर्ज कराया गया मुकदमा

लखनऊ पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने में देर रात एफ आई आर दर्ज की गई है पूर्व सांसद पर आरोप है उन्होंने सुरक्षा लेने के लिए एक गोपनीय पत्र के लिए लीक किया है इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है।

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के ऊपर एक साल से ज्यादा पुराने मामले में यूपी एसटीएफ ने आनन फानन में लखनऊ की विभूति खंड थाने में दर्ज कराई जहां पर ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट में केस दर्ज किया गया है धनंजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सुरक्षा लेने के लिए गोपनीय पत्र लिख किया है इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है,सबसे बड़ी बात यह कि कही धनन्जय सिंह के ऊपर दबाव बनाने के लिए यह मुकदमा दर्ज कराया गया कि वो भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करें या अपना व अपनी पत्नी का नामांकन वापस कर लें क्योकि दो दिन पूर्व जब पूर्व सांसद ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामाकन किया उसके बाद अचानक यूपी एसटीएफ एक्शन मूड में तत्परता से काम करते हुए मुकदमा दर्ज कराई है।

     बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में 2 दिन पूर्व उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया और कल उनकी पत्नी श्री कला रेड्डी ने भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है।

      पूर्व सांसद धनंजय सिंह गोपाल निषाद राज पार्टी ने अपना प्रत्याशित घोषित कर रखा था लेकिन भाजपा के दबाव में पूर्व सांसद का टिकट काटते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज सिंह के साथ चुनावी समर में सहयोग कर रहे हैं, धन धनंजय सिंह के सामने समाजवादी पार्टी से स्वर्गीय पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव चुनावी मैदान में पारसनाथ यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है 2 बार से इस सीट पर सपा का कब जा रहा है वहीं बीजेपी एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सकी,पूर्व सांसद धनंजय सिंह पूर्वांचल के जौनपुर से एक बार सांसद व रारी व मल्हनी से दो बार विधायक चुने जा चुके है, पूर्व सांसद पर कई गंभीर आपराधिक केस पहले से ही दर्ज हाय जिसमें से हत्या सबूत मिटाने और अपराध के लिए उकसाने के जैसे 24 आपराधिक मामले यूपी के जौनपुर सहित विभिन्न जनपदों के थानों में दर्ज है।

हाथ मलती रह गयी लाइनबाजार पुलिस,एसटीएफ लखनऊ को मिली बड़ी कामयाबी,छात्र गुटो में लाइव मारपीट व फायरिंग की घटना में आरोपी एक छात्र गुट के 4 वांछित आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर  एसपी जौनपुर राजकरण अय्यर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में, रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह थाना- लाइन बाजार के नेतृत्व में  दिनांक 15.10.2020 को उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह, STF लखनऊ उ0प्र0 मय हमराह कमाण्डो रविन्द्र यादव व कमाण्डो दरोगा प्रसाद व उ0नि0 इसरार अहमद खान, का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 श्याम प्रकाश, का0 सत्येन्द्र मौर्य, का0 अनुराग सिंह थाना- लाइन बाजार, जौनपुर द्वारा खरका तिराहे पर दो छात्र गुटो में हुई फायरिंग की घटना में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर पीली कोठी रोड के पास निर्माणाधीन मन्दिर डीह बाबा के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तो से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम 1. विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी 324 सी मियापुर थाना लाइन बाजार जौनपुर मूल निवासी ग्राम बढ़ौना थाना बक्शा जौनपुर जिसकी जामा तलाशी से एक  पिस्टल 32 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम अवनीश पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय पुत्र अमरीश कुमार पाण्डेय निवासी न्यू कालोनी हुसैनाबाद नियर कांशीराम समुदायीक भवन थाना लाइन बाजार जौनपुर जिसकी जमा तलाशी से 500 रूपये बरामद हुआ तथा तीसरे ने अपना नाम आकाश सिंह उर्फ हनी निवासी माधोपट्टी थाना जफराबाद जौनपुर जिसकी जामा तलाशी से एक नीले रंग की स्मार्ट फोन आनर कम्पनी की मिली तथा चौथे ने अपना नाम उदय प्रताप यादव पुत्र स्व0 रामूरत यादव निवासी बदलपुर कचगाँव थाना लाइन बाजार जौनपुर, जिसकी जामा तलाशी से एक स्मार्ट फोन सैमसंग कम्पनी का मिला, उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 317/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विशाल सिंह उपरोक्त का पंजीकृत किया गया तथा पूर्व में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 290/20 धारा 147/148/149/307/504/506/336/427/341/269/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्ध अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट का पंजीकृत था जिसमें उपरोक्त चारो अभियुक्त वांछित थे । अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण—*

      1. विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी 324 सी मियापुर थाना लाइन बाजार जौनपुर । मूल निवासी ग्राम बढ़ौना थाना बक्शा जौनपुर। 

      2- अवनीश पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय पुत्र अमरीश कुमार पाण्डेय निवासी न्यू कालोनी हुसैनाबाद नियर कांशीराम समुदायीक भवन थाना लाइन बाजार जौनपुर।

     3- आकाश सिंह उर्फ हनी पुत्र कृष्णकान्त सिंह निवासी माधोपट्टी थाना जफराबाद जौनपुर। 

     4- उदय प्रताप यादव पुत्र स्व0 रामूरत यादव निवासी बदलपुर कचगाँव थाना लाइन बाजार जौनपुर।

  

*बरामदगी का विवरण-* 

     1- एक  पिस्टल 32 बोर ,तीन  जिन्दा कारतूस 32 बोर,   दो स्मार्ट फोन (आनर व सैमसंग कम्पनी) , नगदी 500 रूपये । 


*अपराधिक इतिहासः-*

1-  *विशाल सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी 324 सी मियापुर थाना लाइन बाजार जौनपुर । मूल निवासी ग्राम बढ़ौना थाना बक्शा जौनपुर ।*

1- मु0अ0सं0- 534/19 धारा 147/323/506 भादवि थाना लाइन बाजार, जौनपुर । 

2- मु0अ0सं0- 175/20 धारा 147/307 भादवि थाना लाइन बाजार, जौनपुर

3- मु0अ0सं0- 415/19 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार, जौनपुर

4- मु0अ0सं0- 290/20 धारा 147/148/149/307/504/506/336/427/341/269/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्ध अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट

5- मु0अ0सं0- 317/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना- लाइन बाजार, जौनपुर । 


2- *अवनीश पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय पुत्र अमरीश कुमार पाण्डेय निवासी न्यू कालोनी हुसैनाबाद नियर कांशीराम समुदायीक भवन थाना लाइन बाजार जौनपुर।*

1- मु0अ0सं0- 84/16 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर । 

2- मु0अ0सं0- 217/17  धारा 307/ 504 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर । 

3- मु0अ0सं0- 306/18 धारा 323/504/506 भादवि 

4- मु0अ0सं0- 396/18  धारा 323/ 504/506 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

5- मु0अ0सं0- 566/18  धारा 307/504 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

6- मु0अ0सं0- 415/19  धारा 147/323/504/506 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

7- मु0अ0सं0- 2128/17  धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

8- मु0अ0सं0- 1091/17  धारा 307/323/504 भादवि थाना- कोतवाली, जौनपुर ।

9- मु0अ0सं0- 290/20 धारा 147/148/149/307/504/506/336/427/341/269/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्ध अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट


3- *आकाश सिंह उर्फ हनी पुत्र कृष्णकान्त सिंह निवासी माधोपट्टी थाना जफराबाद जौनपुर ।*

1- मु0अ0सं0- 1099/16 धारा 147/148/307/323 भादवि व 5 विस्फोटक अधि0 थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

2- मु0अ0सं0- 2128/17  धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

3- मु0अ0सं0- 399/18 धारा 307/323/504 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

4- मु0अ0सं0- 566/18 धारा 307/504 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

5- मु0अ0सं0- 604/18 धारा 307 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

6- मु0अ0सं0- 610/18 धारा 336/352/427 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

7- मु0अ0सं0- 26/19 धारा 354/504/506 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

8- मु0अ0सं0- 175/20 धारा 147/307 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

9- मु0अ0सं0- 534/19 धारा 147/323/506 भादवि थाना- लाइन बाजार, जौनपुर

10- मु0अ0सं0- 290/20 धारा 147/148/149/307/504/506/336/427/341/269/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्ध अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट


4- *उदय प्रताप यादव पुत्र स्व0 रामूरत यादव निवासी बदलपुर कचगाँव थाना लाइन बाजार जौनपुर।*

1- मु0अ0सं0- 290/20 धारा 147/148/149/307/504/506/336/427/341/269/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्ध अधि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट


*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः—*

1.उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह , STF लखनऊ उ0प्र0 । 

2.उ0नि0 इसरार अहमद खान, चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना लाइन बाजार, जौनपुर । 

3.कमाण्डों रविन्द्र यादव , कमाण्डों रविन्द्र यादव , STF लखनऊ उ0प्र0 ।

5-का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 अनुराग सिंह, का0 श्याम प्रकाश, का0 सत्येन्द्र मौर्य थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने किया निर्दल प्रत्याशी के रूप मे नामांकन

जौनपुर-पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी ने आज किया निर्दल प्रत्याशी के रूप में किया नामाकन,दो दिग्गजों की पत्नियों ने किया मल्हनी विधानसभा से नामाकन,कल सपा प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी ने भी किया था नामाकन,आज पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी ने भी किया नामाकन,दोनों के नामाकन से चर्चाओं का बाजार गर्म*

दुष्कर्म के आरोप में सभासद की जमानत निरस्त

जौनपुर-कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी युवती से दुष्कर्म करने के मामले में सभासद राम अवतार सोनी निवासी ताड़तला,बजरंग घाट की जमानत अपर सत्र न्यायाधीश ने निरस्त कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि रामअवतार उसके भाई का दोस्त होने के कारण घर पर आता था।5 जुलाई 2017 को 11:00 दिन कालेज गेट पर मिला और भाई की तबीयत खराब होना बताकर एक होटल के कमरे में जबरन ले जाकर दुराचार किया। अश्लील फोटो,वीडियो बनाया।अश्लील फोटो का वीडियो दिखाकर कई बार संबंध बनाया।गर्भवती होने पर गर्भपात कराया।जब बातचीत करना बंद किया तब रिवाल्वर लेकर आया तथा फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।13 सितंबर 2019 को 10:00 बजे रात छत पर से ढकेल दिया।परिवार वालों को मारा पीटा।उसका इलाज वाराणसी में चला।आरोपी के अधिवक्ता ने दलील दिया कि पीड़िता ने उसकी दुकान से उधार जेवरात लिया था भुगतान नहीं करना चाहती थी इसलिए फर्जी मुकदमा बनाकर फंसा दिया।कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत निरस्त कर दी।

आज भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह ने किया अपना नामांकन

जौनपुर- कलेक्ट्रेट परिसर में  आज  उप जिलाधिकारी  न्यायालय  कक्ष में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा मल्हनी विधानसभा उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया। कलेक्ट्रेट प्रवेश द्वार से लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था दिखी चुस्त-दुरुस्त

मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में दलित वोट बैंक होंगे निर्णायक भूमिका में-दिलीप राय बलवानी

जौनपुर मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में सभी पार्टियों व प्रत्याशियों की निगाहें दलित वोट बैंक की तरफ होगी क्योंकि मल्हनी विधानसभा में लगभग 70000 वोट दलितों का है लेकिन किसी भी पार्टी ने दलित कार्ड न खेलने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका में दलित वोटों का ध्रुवीकरण होगा जिस भी प्रत्याशी ने दलित वोटों को अपनी तरफ मोड़ लिया उसी के सिर पर सजेगा मल्हनी का सेहरा।

       बता दे कि मल्हनी विधानसभा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप राय बलवानी ने 24 यूपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि मल्हनी विधानसभा में लगभग 70 हजार दलित वोट बैंक है जिसमें से करीब 13000 वोट पासी समाज का है इस विधानसभा उपचुनाव में किसी पार्टी ने दलित प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है तो इसलिए दलित वोट चुनाव का रुख मोड़ने के लिए अहम किरदार में होगा,जिस भी पार्टी या प्रत्याशी ने अपनी तरफ ने वोटों को रिझा लिया उसी की सर पर बंधेगा जीत का सेहरा और आगे दिलीप राय बलवानी ने बताया कि इस क्षेत्र में दलित वोट ही निर्णायक भूमिका में है और जीत और हार के बीच की अहम कड़ी साबित हो सकते दलित वोट।

...तो क्या धनंजय सिंह 2002 के इतिहास दोहराने के लिए एक बार फिर निर्दल प्रत्याशी के रूप में ठोंक रहे ताल,

2002 में सपा के तत्कालीन मंत्री श्रीराम यादव को हराकर रचा था इतिहास,1962 में जनसंघ का जलाया था दीपक, 89 में अंतिम बार जीती थी कांग्रेस। 2012 से सपा के कब्जे में थी सीट।

कुंवर दीपक सिंह 'रिंकू'

जौनपुर।

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। ऐसे में इस सीट पर बीते 18 वर्षों से संघर्ष करने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक बार पुन: निर्दल प्रत्याशी के रुप में इतिहास दोहराने को मैदान में उतरेंगे।

गौरतलब है कि 2002 के तत्कालीन रारी विधानसभा चुनाव में धनंजय सिंह निर्दल प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन कर इस क्षेत्र में नया राजनीतिक समीकरण पैदा कर दिया था। धनंजय सिंह ने उस समय सपा सरकार के तत्कालीन मंत्री श्रीराम यादव को 13 हजार से अधिक वोटों से हराकर नया इतिहास रच दिया था। धनंजय सिंह को कुल 46 हजार 300 वोट मिले थे जबकि सपा प्रत्याशी के खाते में 33,311 वोट ही आया था। रारी फतेह करने के बाद धनंजय सिंह ने 2007 के विधानसभा चुनाव में पुन: जनता दल यू के टिकट पर 44,641 वोट पाकर सपा के लाल बहादुर यादव को परास्त किया था। 2009 में धनंजय सिंह बसपा के टिकट पर जब लोकसभा सदर सीट के सांसद चुने गये तो उन्होंने बसपा के टिकट पर अपने पिता राजदेव सिंह को विधायक बनाने का काम किया था। 2012 के विधानसभा चुनाव में नये परिसीमन में रारी विधानसभा का नाम बदलकर मल्हनी हो गया, जिससे कई ऐसे नये गांव जुड़े जो नये जातिगत समीकरण को पैदा किया। ऐसे में जेल में रहते हुए धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी को निर्दल प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतारा था और उन्हें 50 हजार से अधिक वोट मिले थे हालांकि इस सीट पर पारसनाथ यादव 69,351 वोट पाकर विधायक चुन लिये गये थे और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। 2017 के विधानसभा चुनाव में धनंजय सिंह ने निषाद पार्टी से चुनाव लड़ा और 48,141 वोट पाकर वे दूसरे स्थान पर रहे। पारसनाथ यादव के निधन के बाद हो रहे इस उपचुनाव में एक बार फिर धनंजय सिंह निर्दल प्रत्याशी के रुप में अपना परचम लहराने को बेताब नजर आ रहे हैं। देखा जाय तो इस सीट पर विगत 18 सालों से धनंजय सिंह और सपा के बीच ही जंग होती नजर आयी है। सपा के कद्दावर नेता व राजनीति के धुरंधर कहे जाने वाले पारसनाथ यादव ने 2012 से इस सीट पर कब्जा कर रखा था। उनके निधन के बाद विरासत में मिले इस सीट पर लकी यादव अपना ताल ठोक रहे हैं, ऐसे में धनंजय सिंह आने वाले समय में अपने सियासी रणनीति से मल्हनी का रण फतेह करने में जुट गये हैं। देखा जाय तो बसपा, भाजपा व कांग्रेस ने भी जातिगत समीकरण देखते हुए अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिये हैं जहां कांग्रेस व बसपा ने ब्रााहृण चेहरे को तरजीह दी है वहीं भाजपा ने क्षत्रिय को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।


रारी विधानसभा क्षेत्र

1951 दीप नारायण वर्मा कांग्रेस, रामदास निर्दल

1957 रामलखन सिंह कांग्रेस, जंग बहादुर जनसंघ

1962 कुंवर श्रीपाल सिंह जनसंघ रामलखन सिंह कांग्रेस

1967 राजबहादुर यादव निर्दल दीप नारायण वर्मा कांग्रेस

1969 सूर्यनाथ उपाध्याय कांग्रेस राजबहादुर यादव बीकेडी

1974 राजबहादुर यादव बीकेडी सूर्यनाथ उपाध्याय, कांग्रेस

1977 राजबहादुर यादव जेएनपी सूर्यनाथ उपाध्याय कांग्रेस

1980 तेजबहादुर सिंह कांग्रेस अर्जुन यादव जपा

1985 अर्जुन यादव लोकदल राजेन्द्र कांग्रेस

1989 अरु ण सिंह मुन्ना कांग्रेस मिर्जा सुल्तान रजा जद

1991 मिर्जा सुल्तान रजा जद अरु ण सिंह मुन्ना कांग्रेस

1993 लालजी यादव जोगी बसपा मातासेवक उपाध्याय भाजपा

1996 श्रीराम सपा तेजबहादुर सिंह बसपा

2002 धनंजय सिंह निर्दल श्रीराम यादव सपा

2007 धनंजय सिंह जदयू लालबहादुर यादव सपा


उप चुनाव

1979 सूर्यनाथ उपाध्याय कांग्रेस, अर्जुन यादव

2009 में राजदेव सिंह बसपा, ओम प्रकाश दुबे सपा


एक निगाह में मतदाता

वर्ष 2020 कुल 3 लाख 62 हजार 362

पुरूष : एक लाख 88 हजार 993

महिला : एक लाख 73 हजार 354

अन्य : 18

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने निर्दल तो सपा से लकी ने किया नामांकन

जौनपुर। मल्हनी उपचुनाव के लिए बुधवार को सपा प्रत्याशी लकी यादव और निर्दल प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पर्चा भरा। दोनों प्रत्याशियों ने कोविड-19 का पालन करते हुए भीड़भाड़ एकत्रित नहीं किया। दोनों का नामाकंन पत्र दाखिल होते ही मल्हनी का महासंग्राम और तेज हो गया है। मीडिया से बातचीत में दोनों प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा किया।

गौरतलब हो कि मल्हनी विधानसभा का नाम पहले रारी था। 2002 विधानसभा चुनाव से लेकर 2012 तक धनंजय सिंह व उनके पिता काबिज रहे। 2012 में इसका नाम बदलकर मल्हनी कर दिया गया उसके बाद से इस सीट पर सपा के पारसनाथ यादव अपने पार्टी का परचम लहराने लगे, निर्दल प्रत्याशी के रूप में धनंजय सिंह दूसरे स्थान पर पहुंच गये है। पारसनाथ के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है। इस बार सपा ने स्व. पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव को मैदान में उतारा है। लकी यादव इसके पूर्व समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2007 में मडि़याहूं विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं, जहां उन्हें बसपा के केके सचान ने मात दी थी। इस चुनाव में सपा की बागी प्रत्याशी श्रद्धा यादव ने समीकरण बिगाड़ दिया था और वे दूसरे स्थान पर थी जबकि लकी यादव को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था। सबसे पहले सपा प्रत्याशी लकी यादव कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। नामाकंन के बाद लकी यादव ने कहा कि हम अपने पिता द्वारा शुरू कराये कार्यों को पूरा करेंगे तथा पिता जी के सपनों का साकार करुंगा। पिता जी ने दो पुलों का निर्माण कराया, मेडिकल कालेज की स्थापना उन्हीं के प्रयास हुआ।

इधर धनंजय सिंह इस उपचुनाव में 2002 के बाद पुन: निर्दल प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दाखिल कर इस सीट पर अपना कब्जा करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री सिंह ने कहा कि इस सीट पर मैं और मेरे पिता जी विधायक रहे मेरे कार्यकाल में विकास को गति दिया गया। पुलों का निर्माण हुआ सड़कें बनवायी गयी, पेयजल, बिजली समेत अन्य विकास कार्य कराया गया। पिछले आठ वर्षों से यहां के विधायक पारसनाथ रहे वे सरकार में मंत्री में रहने के बाद भी मल्हनी में कोई कार्य नहीं किया। मेरे सांसदीय कार्यकाल में जौनपुर में रेलवे क्रासिंगों पर ओवरब्रिाज का निर्माण शुरू कराया गया था जो आज भी अटका हुआ है, इसके लिए तत्कालीन सांसद व सरकार जिम्मेदार है। इस बार मुझे मल्हनी की जनता चुनाव लड़वा रही है।