health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह द्वारा वाराणसी शिक्षक क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक साथियों से क्या अपील की आप भी जानिए

जौनपुर- लगातार एक वर्ष से मैं आपके बीच मे एक महत्वपूर्ण अपील लेकर मिलता रहा कि किस तरह हमारा संगठन अवकाश प्राप्त शिक्षक नेताओं के माया जाल में फंसा पड़ा है।उनके नेतृत्व में किस कदर शिक्षक अपने पूर्व के संघर्ष  से अर्जित उपलब्धियों को भी सतत खोता जा रहा है।अगर इसी तरह हम सोते रहे और नेतृत्व इनको देते रहे तो बेतन वितरण अधिनियम पर भी संकट आ सकता है।मैं आप को पूरे वर्षाकाल तक सिर्फ एक मन्त्र बताता रहा कि उत्तिष्ठ जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।यानी उठिये, जागिये और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करिये।मित्रों हमारा एक संकल्प है कि अवकाश प्राप्त शिक्षक नेता और राजनैतिक दलों के समर्थित प्रत्याशी जिन्हें शिक्षक उपलब्धियों के खोने व पाने का उनके जीवन पर कोई असर नही है,को कत्तई न तो संगठन का नेतृत्व देना है और न ही विधानपरिषद का प्रतिनिधित्व देना है।

सम्मानित शिक्षक साथियों अब वक्त आ गया है आपके फैसले का। अतः मैं आप सभा से अनुरोध करता हूँ कि 1 दिसम्बर को रमेश सिंह के नाम के आगे 1 लिखकर संघर्ष को जीवन्त करें और अपने मान-सम्मान तथा उपलब्धियों को संरक्षित करते हुए इस महत्वपूर्ण विचारधारा को आगे बढाने मे सहभागी बनें।

मैं अपने संकल्प पर दृढ़ प्रतिज्ञ हूँ।

आपका साथी- रमेश सिंह

आम हड़ताल पूरी तरह सफल

जौनपुर। केंद्रीय श्रम संगठनों, औद्योगिक फेडरेशनओ, कर्मचारी संगठनों के देशव्यापी 26 नवंबर की आम हड़ताल जनपद जौनपुर में भी पूरी तरह सफल रही।

26 नवंबर को कर्मचारी संगठनों और केंद्रीय श्रम संगठनों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पर दिन में 11:00 बजे से 2:00 बजे तक धरना दिया। धरने में कोविड के नियमों का पूरी तरह पालन भी किया गया। सभा में कर्मचारी नेताओं ने जमकर सरकार की जनविरोधी कर्मचारी विरोधी मजदूर विरोधी नीतियों की भात्सना की और आगे इससे ज्यादा बड़े संघर्ष का ऐलान किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने सरकार को जताते हुए कहा कि यदि सरकार नहीं चेती तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बड़े आंदोलन को करने से पीछे नहीं हटे गा। वहीं पर साथी जयप्रकाश सिंह साथी विजय प्रताप सिंह साथी प्रवीण शुक्ला ने केंद्रीय श्रम संगठनों की ओर से कहा कि जनपद में जो भी संयुक्त संघर्ष के कार्यक्रम लिए जाएंगे श्रमिक संगठन बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेगा । वक्ताओं में कर्मचारी नेताओं ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया जिसमें मुख्य रूप से संजय चौधरी, आरपी सिंह ,साथी कल्लू, इंजीनियर बेचन सिंह ,मीना यादव, सीबी सिंह ,अच्छेलाल पाल ,यूपीएमएसआरए के अजय चौरसिया ,सरिता सिंह ,प्रेमधर उपाध्याय ,निखिलेश सिंह, इंद्रजीत पाल आदि ने अपने विचार रखे।

सभा व धरने का संयुक्त अध्यक्षता साथी संजय सिंह ,सीबी सिंह ,प्रेम धर उपाध्याय ,सरिता सिंह ,अजय चौरसिया व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने किया। सभा का संचालन यूपीएमएसआर   के प्रदेश मंत्री नीरज श्रीवास्तव ने किया। सभा में माननीय राष्ट्रपति महोदय राज्यपाल महोदय को ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अध्यक्ष मंडल की संयुक्त समिति ने सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वस्त किया दोनों ज्ञापन उनके कार्यालय द्वारा तुरंत भेज दिया जाएगा। सभा का समापन करते हुए साथी राकेश श्रीवास्तव ने आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया और यह भी कहा कि सरकार के एस्मा लगाने पर भी आज की हड़ताल पूरी तरह से जनपद जौनपुर में सफल लिखी और आश्वस्त किया कि जो भी संयुक्त आंदोलन केंद्रीय श्रम संगठनों और कर्मचारी संगठनों द्वारा तय किया जाएगा वह जनपद जौनपुर में पूरी तरह लागू होगा और सफल होगा।

सिटी कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर दुकानों को बंद करने का फर्जी रोस्टर की खबर वायरल करने वाले फर्जी पत्रकार को किया गिरफ्तार

जौनपुर-पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर  के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोशल मिडिया झूठी सूचना फैलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  सचिन अग्रहरि पुत्र मदन अग्रहरि  द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई की श्रीमान जिलाधिकारी जौनपुर महोदय के द्वारा दुकानो के खोलने व बन्द करने के समय में बदलाव किया गया है, जिससे दुकानदोरों मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस कृत्य के कारण आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-489/20 धारा-505 बी भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सचिन अग्रहरि पुत्र मदन अग्रहरि निवासी सुखलालगंज थाना बरसठी , जनपद जौनपुर को आज दिनांक 23/11/2020 को जेसीज चौराहे से गिरफ्तार किया गया। 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

सचिन अग्रहरि पुत्र मदन अग्रहरि निवासी सुखलालगंज थाना बरसठी , जनपद जौनपुर।

*आपराधिक इतिहास-*

मु0अ0सं0-489/20 धारा-505बी भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर।

*गिरफ्तारी टीम-*

1.नि0 उदय प्रताप सिंह थाना कोतवाली जौनपुर।

2.का0 चन्द्रभान, का0 कृष्ण मुरारी यादव, का0 अभय नारायण सिंह थाना कोतवाली जौनपुर।

ननिहाल के सम्पत्ति को लेकर बडे भाई की दो छोटे भाइयों ने गला दबाकर की हत्या से सनसनी,रिस्तो को कलंकित करती ये घटना पढ़िए पूरी स्टोरी

जौनपुर एक कहावत चरितार्थ हो रही है कि भाई ऐसा न हित न भाई ऐसा दुश्मन यहां यह कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है जी हां जिले के बक्सा थाना क्षेत्र अभयचंद्र पट्टी गांव में जहां ननिहाल के संपत्ति के विवाद को लेकर बड़े भाई की दो सगे छोटे भाइयों ने गमछे मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी,जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कलीचाबाद अभयचद्रपट्टी गांव के गोमती नदी के किनारे मिले पवन यादव नामक लड़के का शव के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि युवक की हत्या उसके सगे भाइयों ने ननिहाल मिले प्रॉपर्टी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया था। तफ्तीश के दौरान मामला सामने आने पर दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। 

बता दें कि जिले के लाइनबाजार पुलिस एसपी सिटी का खुलासा करते हुए बताता की बीते  21 नवम्बर को नदी किनारे शौच करने के लोगों ने शव देखकर शोर मचाना शुरू किया शोरगुल सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त पवन यादव के रूप में किया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक की नानी और भाई बुरी तरह से व्यथित हैं उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनके बच्चे को किसने मारा है। मृतक अपने ननिहाल में नवासे पर रहता था।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।।मौके पर पहुची  पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिये मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी थी।


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि एक अज्ञात लाश पाई गई थी जिस को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था तफ्तीश के दौरान साक्षी कथा करने के दौरान मालूम पड़ा कि वादी मृतक के भाई द्वारा तरी दर्ज कराई गई थी उसी ने अपने सगे भाई के साथ मिलकर बड़े भाई को ननिहाल में मिले प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर गाला दबाकर हत्या  किया था। मृतक की एक हफ्ते बाद शादी होनी थी भाइयों को लगा की शादी के बाद उन्हें प्रॉपर्टी में कोई हिस्सा नहीं मिल पाएगा इस कारण उन्होंने अपने भाई की हत्या कर दिया व बाइक से ले जाकर नदी में फेंक दिया था।


एसपी जौनपुर की फिर चली तबादला एक्सप्रेस,जेपी से हुए डिरेल होते हुए पहुंचे सरपतहां तो योगेंद्र यादव को मिला दीवाली तोहफा के तौर पर लाइनबाजार की कमान,ओम को मुंगराबादशाहपुर


जौनपुर एसपी राजकरन नैय्यर ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए आधा दर्जन थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में किया भारी फेरबदल-

जयप्रकाश सिंह को लाइन बाजार  से सरपतहां।

योगेंद्र यादव प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार

रामजन्म यादव प्रभारी सर्विलांस  से प्रभारी सर्विलांस साइबर प्रभारी एसओजी का अतिरिक्त प्रभार

संपूर्णानंद राय को सरपतहां से क्राइम ब्रांच

योगेंद्र यादव को डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार

सत्य प्रकाश सिंह को प्रभारी नीचे मुंगरा बादशाहपुर से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर

ओम नारायण सिंह को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर से प्रभारी निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर

विष्णु कुमार मिश्र निरीक्षक अपराध लाइन बाजार से प्रभारी डीसीआरबी

बड़ी खबर-पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,मोनू चौहान की मुठभेड़ में इलाज के दौरान मौत,एक आरोपी फरार

वाराणसी-जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि 50 हजार का इनामी मोनू चौहान बीते दिनों लालपुर में प्रेमा देवी के घर में घुसकर गोली मारने के मामले में और घड़ी व्यवसाई श्याम बिहारी मिश्रा की हत्या में वांछित था। अभियुक्त मोनू ने पुलिस को देखकर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसे गोली लगी है। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। एसपी सीटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मोनू के साथ उसका एक साथी भी मौजूद था। एनकाउंटर के दौरान अधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में पुलिस के भी 2 जवान घायल है। इलाज के लिए उन्हें भी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना मिली कि बिते दिनों प्रेमा देवी की और घड़ी व्यवसाय श्याम बिहारी मिश्रा की हत्या में शामिल मोनू चौहान और उसका साथी अनिल इस वक्त रिंग रोड पर मौजूद है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की, इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली। इस एनकाउंटर में क्राइम ब्रांच के एक सिपाही और चौकी प्रभारी पांडेपुर इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं मोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई है। एनकाउंटर के बीच अंधेरे का फायदा उठाकर अनिल मौके से फरार हो गया है जिसके लिए कॉम्बिंग की जा रही है।

बता दें कि शातिर मोनू सनी गिरोह का शूटर रह चुका है। 2015 में वाराणसी के थाना कोतवाली क्षेत्र में कबीरचौरा में एसटीएफ की टीम से हुई एक मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर सनी सिंह मारा गया था, जिसमें मोनू चौहान भागने में सफल हो गया था। इसे 2017 में तत्कालीन थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्रा ने भी गिरफ्तार किया था। मूल रुप से चोलापुर के लाखी गांव का रहने वाला मोनू हाल में पाण्डेयपुर खजुरी इलाके में रह रहा था।

पंकज सोनकर को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश का महामंत्री बनाया गया,समर्थकों व मित्रो में ख़ुशी की लहर

लखनऊ-उत्तर प्रदेश उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी ने नए सिरे से संगठन को मजबूत करने के लिए अलग-अलग फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों में भारी फेरबदल किया है ,उसी क्रम में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों मे भी भारी  फेर बदल हुआ है जिसमें जौनपुर से प्रदेश सचिव पंकज सोनकर को पदोन्नति करके प्रदेश का महामंत्री बनाया गया है।

 पंकज सोनकर पिछले कई वर्षों से दलितों की लड़ाई को गांव से लेकर मुख्यालय और लखनऊ तक निरंतर लड़ते आए हैं । दलितों के बडे चेहरा के रूप में पंकज सोनकर को महासचिव बनाए जाने के बाद जौनपुर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह खुशी जाहिर की है कि पंकज सोनकर के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं की लड़ाई को मजबूती से कांग्रेस पार्टी लड़ पाएगी ,उनके मनोनयन के बाद अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद,  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, पूर्व प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा सिंह, सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह ,देवानंद मिश्रा ,इंद्रभुवन सिंह ,अखिलेश श्रीवास्तव, मुफ्ती मेहंदी ,विकास तिवारी, विशाल सिंह हुकुम, शिखर द्विवेदी, संजय तिवारी ,नंदलाल गौतम ,शशांक सोनकर, माही सोनकर, जय मंगल यादव, शाहनवाज खान, सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और यह आशा व्यक्त किया कि निश्चित रूप से पंकज सोनकर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में दलित कांग्रेस मजबूती के साथ दलितों की लड़ाई लड़ेगी।

विभिन्न थानों में तैनात चार लापरवाह आरक्षियों पर चला एसपी का हंटर,हुए लाइनहाजिर

जौनपुर-एसपी ने जनपद की विधि व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृण बनाये रखने के दृष्टिगत 4 आरक्षियों को किया लाइन हाजिर,लाइनहाजिर आरक्षी इस प्रकार से है,ब्रजेश यादव, विजय प्रकाश यादव, जयराम तिवारी,संदीप सिंह सभी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन किया गया सम्बन्द्ध*

एसपी की चली तबादला एक्सप्रेस जिसमे 2 चौकी इंचार्ज को किया लाइनहाजिर तो 7 चौकी इंचार्जों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल,

जौनपुर एसपी राजकरन अय्यर ने भंडारी चौकी इंचार्ज राजीव मल्ल व सरायपोखता चौकी इंचार्ज संतोष पाठक व  को किया लाइन हाजिर व 8 चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र ने किया फेरबदल, जो इस प्रकार से है-

1-संतोष पाठक को पुलिस लाइंस

2-अमरेंद्र कुमार पांडेय  सरयपोखता

3-उ0नि0विवेक तिवारी प्रभारी चौकी भंडारी

4- म0उ0नि0पुष्पा देवी महिला थाना

5-उ0नि0चंदन कुमार राय राजकालेज थाना कोतवाली

6- ओम प्रकाश बीबीगंज थाना शाहगंज 

7-वीरेंद्र बहादुर सिंह थाना शाहगंज

8- राकेश कुमार सिंह थाना चन्दवक

9-राजीव मल्ल पुलिस लाइंस 

दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत एक की हालत गंभीर

जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भाऊपुर चौकी अंतर्गत अटरिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने के कारण एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार होमगार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भाईलाल गौतम पुत्र मिनाराम निवासी हथेरा थाना नेवढ़िया उम्र 45 एवं धर्मेन्द्र गौतम पुत्र नन्हेलाल निवासी तेजगढ़ थाना मड़ियाहूं उम्र 30 वर्ष दोनो घर में परसो शादी है निमंत्रण लेकर पूरेलला गांव रिश्तेदारी बाईक अपाची से जमालापुर से बाबतपुर की तरफ जा रहे थे। बाबतपुर की तरफ से होमगार्ड रमाशंकर पुत्र रामलखन 40 निवासी गढ़वा थाना रामपुर भी बाईक से आ रहा था। अटरिया गांव के पास दोनों बाइक सवारों में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि अपाचे बाइक पर सवार दोनों युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि होमगार्ड दुर्घटना से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर भेजा गया जहां से उन्हें गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों में मातम पसर गया है। घटनास्थल भाऊपुर चौकी से महज 20 मीटर दूरी पर था। इसलिए मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई हेतु शव को नेवढ़िया थाने भिजवा दिया है।


 

बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक में घुसी,14 की मौत से परिजनों में मचा हाहाकार

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा,तेज रफ़्तार अनियंत्रित बोलेरो खड़ी ट्रक में घुसी,भीषण सड़क हादसे 14 बाराती की दर्दनाक मौत,जिसमे 6 बच्चे व 8 व्यक्तियों की मौत से मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है,सड़क हादसे में छः किशोर की भी मौत,नबाबगंज इलाके से बारात से लौट रहे थे बाराती,नींद की झपकी आने से हादसा होने की आशंका,सड़क हादसे में 14 लोगो की मौत होने की एसपी ने की पुष्टि,भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे एसपी अनुराग आर्य,मानिकपुर थाना के देशराज इनारा की घटना,बोलेरो पूरी तरह से खड़ी ट्रक के अंदर पीछे से घुस गई,वही ट्रक के टायर पंचर पंचर होने के कारण ट्रक सड़क के बीच मे खड़ी थी जिसमे ट्रक के अंदर बोलेरो घुस गयी हैं।

नगर के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल में 9 साल की मासूम की मौत के बाद परिजन ने किया घण्टो हंगामा,हजारो का बिल बनाने के बाद भी उपचार में लापरवाही का परिजन लगा रहे है आरोप


जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के उमरपुर सिटी स्टेशन रोड पर स्थित एक अस्पताल में तीन दिन से भर्ती बच्ची की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने अच्छा-खासा हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन पेट्रोल डालकर आग लगाने जा रहे थे जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। परिजन चिकित्सक पर लंबी रकम लेकर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामनगर विधमवा गांव निवासी संजय उर्फ विमलेश कुमार तिवारी की 9 वर्षीया पुत्री कु. गोल्डी तिवारी गाय के पट्ïटे में फंसकर सिर में गंभीर चोट लग गयी थी,15 नवंबर दोपहर में घायल को उपचार के लिये इस निजी चिकित्सालय में लाया गया था। तब से इसका उपचार चल रहा था। परिजन का कथन है कि बुधवार रात्रि लगभग 11 बजे उक्त घायल की मृत्यु हो गई थी


न चिकित्सक उसे मृत घोषित न कर उसे वेंटीलेटर पर ले गये और गुरूवार सुबह 9 बजे उसके मौत होने की बात बतायी। गोल्डी की मौत की खबर सुनकर परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गये। परिजन चिकित्सक और ईशा हास्पिटल के विरूद्घ नारेबाजी भी करने लगे। परिजन का यह मानना है कि यदि उसकी हालत गंभीर थी तो चिकित्सक द्वारा उसे जवाब दे देना चाहिये ताकि वह कहीं और ले जाकर उसका इलाज करवाते। इलाज के दौरान चिकित्सक ने 50 हजार रूपये से अधिक रूपया ले लिया ऐसा परिजन का कथन है। लगभग 4 घंटे तक धरने पर जमे रहे परिजन चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर और कार्यवाही की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर लाइन बाजार ने चिकित्सक के खिलाफ तहरीर लिया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस संबंध में अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची का इलाज बड़े ही मेहनत से किया जा रहा था और होने वाले खतरे के बारे में परिजन को पहले ही बताया जा चुका था, जिसके कारण उचार किया जा रहा था। एक सवाल पर दुर्घटना या मारपीट के मामले में मेडिकल नहीं कराया गया और न ही इस संबंध में संबंधित थाने को अस्पताल द्वारा  पुलिस सूचना दिया गया था। ऐसा न करके चिकित्सालय द्वारा नियम का उल्लंघन किया गया है। जवाब में न्यूरो सर्जन ने बताया कि मै मानवता के तहत इलाज कर रहा था। एक और आश्चर्यजनक बात प्रकाश में आयी कि मृतका के परिजन द्वारा आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाना चाहते थे लेकिन चिकित्सक द्वारा आयुष्मान कार्ड को स्वीकार नहीं किया गया यह परिवार का आरोप है।

रमेश सिंह के चुनाव कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन,शिक्षकों के हितों की लड़ाई के लिए हमेशा रहूंगा तत्पर-रमेश सिंह

जौनपुर- वाराणसी खण्ड के शिक्षक एमएलसी पद के प्रत्याशी रमेश सिंह के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर के बलुआघाट स्थित इन्द्रासनी काम्पलेक्स में आज भारी गहमा गहमी के सम्पन्न हुआ। इस मौके भारी भारी संख्या में शिक्षको ने इस बार रमेश सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प दोहराया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने कहा कि हम लोग रमेश सिंह को बहुमत दिलाने के लिए तन,मन और धन से प्रयास कर रहे है जौनपुर की तरह सभी आठो जनपदो के शिक्षक बंधू इस बार परिवर्तन करने का मन बना लिया है।

बता दें कि जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाई रमेश्ज्ञ को जीताने के लिए हम हर तरह से तैयार है, मै खुद तन मन और धन उनका सहयोग करने को तैयार हूं। 

प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रधानाचार्य डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज पूरा पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर यदि रमेश सिंह की उम्मीदवारी और मजबूती से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है तो निश्चित रूप से यह जनपद के लिए गौरव की बात है। इससे पूर्व आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर एक बैठक जनपदीय चुनाव संयोजक ठाकुर प्रसाद तिवारी अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों प्रांतीय मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व मंडलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव एवं शशि प्रकाश मिश्र द्वारा बूथवार गठित कमेटियों की समीक्षा करते हुए बूथ प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।  

 इस अवसर पर स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के निलेश सिंह एवं प्रभाकर सिंह, मदरसा शिक्षक संघ, संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, आईटीआई एवं प्रधानाचार्य परिषद के लोग सहभागिता किए। उद्घाटन समारोह में प्रधानाचार्य डा. जय प्रकाश सिंह बाबा, संतोष सिंह, रामअचल यादव, शिव शंकर यादव, गजेंद्र बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह मुन्ना, इंद्रपाल सिंह, विजय बहादुर यादव, मोहम्मद आजम खां, हसन सईद, दिलीप कुमार सिंह, सुनील सिंह, पारसनाथ सिंह, संग्राम सिंह, लाल साहब यादव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, माउंट लिटेरा जी स्कूल के निदेशक अरविन्द सिंह, प्रबंधक शैलेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष सरोज सिंह एवं जिला मंत्री तेरस यादव ने किया

जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के संरक्षक आईबी सिंह का जन्मदिन संघ के सदस्यों ने केक काटकर मनाया*

जौनपुर-आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के संरक्षक इंद्र बहादुर सिंह(आईबी सिंह) का जन्मदिन आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला कार्यालय भड़सरा, लाइनबाजार में संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया,इस मौके पर सभी ने केक काटकर व एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया,इस बर्थ डे पार्टी पर संघ के सदस्य अजीत सिंह, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव,कुँवर दीपक सिंह (महामंत्री),विद्याधर राय विद्यार्थी,मो0 अब्बास,अरशद अब्बास, राज सैनी सहित अन्य लोग इस कार्यक्रम में मौजद रहे है

कायस्थ समाज ने विधि विधान से की चित्रगुप्त की पूजा

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कायस्थ समाज ने रुहट्टा स्तिथ श्री चित्रगुप्त मंदिर में एकत्रित होकर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन पूजन किया गया। उपस्तिथ कायस्थ समाज को संबोधित करते हुए राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पाप पुण्य के अनुसार न्याय करने वाले न्यायकर्ता यमराज भी चित्रगुप्त महाराज के आज्ञा पालक है। चित्रगुप्त एक प्रमुख हिन्दू देवता है। जिस प्रकार शनिदेव सृष्टि के प्रथम दण्ड अधिकारी है उसी तरह भगवान चित्रगुप्त सृष्टि के प्रथम न्यायाधीश है। उन्हें न्याय का देवता माना जाता है। प्रत्येक कायस्थ को भगवान चित्रगुप्त की फ़ोटो अपने घर मे रखनी चाहिए। युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के हाथों में कर्म की किताब व कलम दवात है। यह कुशल लेखक है और इनकी लेखनी से जीवों को उनके कर्मों के हिसाब से न्याय मिलता है। यम द्वितीया को भगवान चित्रगुप्त की पूजा प्रत्येक कायस्थ को करनी चाहिए। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव, सुभाषचंद्र लाल, महासचिव सुरेश अस्थाना, प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, राजन स्वरूप वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डॉ रंजीत श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, गोरख श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव चित्रगुप्त सभा के जिलाध्यक्ष रमेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, महासचिव श्यामलकांत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश सिन्हा, संयुक्त मंत्री मोहनशंकर श्रीवास्तव आदि लोग सम्मलित रहे।

ट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, पति की हालत गंभीर

जौनपुर-लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नईगंज चौराहे पर एक महिला की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

     जानकरी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के जफराबाद कस्बे के मोहल्ला चकमहमुद की निवासी सोनी देवी (30) अपने पति अनिरुद्ध कुमार गौतम के साथ बाइक से अपने मायके जा रही थी। जैसे ही अनिरुद्ध कुमार गौतम की बाइक शहर के नई गंज चौराहे पर पहुची सामने से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गए। सोनी देवी ट्रक के चक्के के नीचे आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका पति अनिरुद्ध कुमार गौतम (34) गंभीर रूप से घायल हो गया है।  मौके पर पहुची लाइन बाजार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घायल अनिरुद्ध कुमार गौतम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसओ लाइन बाजार जय प्रकाश सिंह ने बताया ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिल गयी है। कार्यवाई की जा रही है।

*जौनपुर-वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आपका अपना एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दिनांक 16 नवम्बर को दिन में 11 बजे किया गया है इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं-निवेदक दिनेश सिंह*

जौनपुर-वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आपका अपना एमएलसी प्रत्याशी रमेश सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दिनांक 16 नवम्बर को दिन में 11 बजे किया गया है इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं- निवेदक दिनेश सिंह*

महिला टी-20 में जौनपुर की बेटी ने 5 विकेट लेकर बनी पहली महिला गेंदबाज,देश का नाम किया रोशन

जौनपुर की बेटी राधा यादव ने रचा इतिहास Women T20 Challengers: अजोसी मड़ियाहूँ जौनपुर की रहने वाली राधा यादव ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज


राधा यादव ने सिर्फ 16 रन देकर पांच विकेट लिए। वह महिला टी20 चैलेंज में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज हैं। बाएं हाथ की इस स्पिनर के आगे ट्रेलब्लेजर की टीम पूरी तरह परेशान नजर आयी।

शारजाह

सोमवार को महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवा की गेंदबाज राधा यादव ने इतिहास रच दिया। राधा ने इस मैच में 16 रन देकर पांच विकेट लिए। वह इस लीग में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज हैं। बाएं हाथ की इस स्पिनर ने ट्रेलब्लेजर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उनकी गेंदबाजी की वजह से एक समय पर 150 के पार जाती नजर आ रही ट्रेलब्लेजर की टीम 8 विकेट पर 118 रन ही बना सकी।

शिक्षक नेता रमेश सिंह के एमएलसी हेतु नामांकन करते ही विरोधी खेमों की बढ़ी बेचैनी


जौनपुर-- शिक्षक नेता रमेश सिंह ने आज वाराणसी खंड से शिक्षक एमएलसी हेतु शिक्षकों के भारी हुजूम के साथ वाराणसी के नदेसर से कलेक्ट्रेट  स्थित वाराणसी उपायुक्त के कक्ष में नामांकन किया जिससे विरोधी खेमों की बेचैनी बढ़ गई है। शिक्षक नेता के साथ वाराणसी खंडके हजारों शिक्षक की भीड़ देख विरोधी खेमे के कई ऐसे प्रत्याशी जो कई वर्षों से कुंडली मारकर बैठे हैं उनकी बेचैनी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई कारण की उन्हें आभास होने लगा है कि अब शिक्षक अपने जुझारू नेता रमेश सिंह को ही एमएलसी पद पर बैठायेगा। बता दें कि आज अपरान 12:00 बजे वाराणसी स्थित नदेसर के कटिंग मेमोरियल विद्यालय मैं वाराणसी गाजीपुर चंदौली बलिया जौनपुर सहित अन्य जनपदों के शिक्षकों ने एक सभा कर शिक्षक नेता रमेश सिंह को इस बार एमएलसी बनाने की हुंकार भरी, फिर जुलूस की शक्ल में हजारों की संख्या में शिक्षकों ने वाराणसी कलेक्ट्रेट के उपायुक्त के कक्ष में अपने नेता रमेश सिंह का नामांकन कराया और लोगों ने संकल्प लिया कि इस बार हम अपने जुझारू नेता को एमएलसी पर बैठेंगे जिससे शिक्षकों की वर्षों से लंबित चली आ रही समस्याओं का निस्तारण हो सके जिससे शिक्षकों  को  किसी समस्या का सामना न करना पड़े। सभा में मौजूद कई शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उनके पूर्व के नेता जो सिर्फ शिक्षा अधिकारियों की दरबार गिरी करते रहे हैं और उनके समस्याओं के निस्तारण हेतु तमाम तरक्की विसंगतियों को बताते हुए उनका आर्थिक और मानसिक शोषण करते रहें जिससे व्यथित होकर अब हम लोग एकजुट होकर अपने जुझारू तेजतर्रार शिक्षक नेता रमेश  सिंह के पक्ष में मतदान कर उन्हें अपना नेता बनाएंगे ताकि शिक्षक समस्याओं का निस्तारण पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके और शिक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों की लूट खसोट की नीति  से बच सकें।

देखिये पूरी वीडीओ 

https://youtu.be/a8tiFOmQ9ZAP

सपा के लकी यादव ने पिता के विजय रथ को बढ़ाया आगे,दूसरे स्थान पर रहे है धनन्जय

जौनपुर-मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव के कांटे की टक्कर में पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव ने कांटे की टक्कर मे जीत हासिल की वह अपने निकटतम प्रतिनिधि निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह नेक 2 नेक फाइट में सुबह से लगातार आगे पीछे चलते है और अंत मे 4500 वोटों से जीत हासिल कर पिता के विजयी रथ को कायम रखा है। आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है

21वे राउंड के रुझान आ गए है सामने,सपा के लकी यादव लगातार आगे,4995 वोटों से लकी यादव आगे

367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

21वे राउंड के रुझान आ गए है सामने,सपा के लकी यादव लगातार आगे

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 

19814

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 

22559

3- राकेश मिश्र CONG - 2148 

4- लकी यादव SP --- 58039

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 509

6- अजय कुमार शर्मा --- 403

7- जय सिंह यादव 238

8- बृजेश पासी ---- 315

 9- भारतराम ----203

10- मुंशी लाल -- 181

11-विजय कुमार- 434

12-शोभनाथ केवट- 496

13- कृपा शंकर सी पांडेय -1080

14-धनंजय सिंह निर्दल--- 53044

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 

489

16- सरफराज -- 1037

17- नोटा ---- 774

 कुल-----

20वें राउंड में लकी यादव ने 4566 वोटों से धनन्जय सिंह से चल रहे है आगे

 

*367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

*20वें राउंड में लकी यादव ने 4566 वोटों से धनन्जय सिंह से चल रहे है आगे*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 18934

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 

21218

3- राकेश मिश्र CONG ----  2009

4- लकी यादव SP --- 55105

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 478

6- अजय कुमार शर्मा --- 384

7- जय सिंह यादव 127

8- बृजेश पासी ---- 198

 9- भारतराम ---- 190

10- मुंशी लाल ---- 171

11-विजय कुमार --- 416

12-शोभनाथ केवट --- 462

13- कृपा शंकर सी पांडेय --

          1041

14-धनंजय सिंह निर्दल---

    50539

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 

     455

16- सरफराज -- 937

17- नोटा ---- 739

 कुल-----

19 वे राउंड में 4899 वोटो से लकी यादव आगे चल रहे है

 


*367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

*19 वे राउंड में 4899 वोटो से लकी यादव आगे चल रहे है*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 17999

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 

    20201

3- राकेश मिश्र CONG ----  1946

4- लकी यादव। SP --- 52766

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 

6- अजय कुमार शर्मा --- 367

7- जय सिंह यादव 120

8- बृजेश पासी ---- 

 9- भारतराम ----182

10- मुंशी लाल ----164

11-विजय कुमार --- 416

12-शोभनाथ केवट --- 435

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 980

14-धनंजय सिंह निर्दल--- 

        47867

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय

      431

16- सरफराज -- 882

17- नोटा ---- 710

 कुल-----

18 वें राउंड में सपा के लकी यादव धनन्जय सिंह से 4707 वोटो से आगे*

18 वें राउंड में सपा के लकी यादव धनन्जय सिंह से 4707 वोटो से आगे*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ----

                    16831

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 

             18911

3- राकेश मिश्र CONG -- 1829

4- लकी यादव SP --- 49974

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 427

6- अजय कुमार शर्मा --- 345

7- जय सिंह यादव 115

8- बृजेश पासी ---- 279

 9- भारतराम ---- 173

10- मुंशी लाल ---- 154

11-विजय कुमार --- 367

12-शोभनाथ केवट - 409

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 

                            906

14-धनंजय सिंह निर्दल--- 

                          45267

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 

16- सरफराज -- 818

17- नोटा ---- 659

 कुल-----

16वें राउंड में लकी यादव लगभग 2999 वोटों से निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह से आगे*

367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

*16वें राउंड में लकी यादव लगभग 2999 वोटों से निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह से आगे*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 14941

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 16995

3- राकेश मिश्र CONG ----  1585

4- लकी यादव SP --- 44028

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 378

6- अजय कुमार शर्मा --- 307

7- जय सिंह यादव- 102

8- बृजेश पासी ---- 229

 9- भारतराम ---- 158

10- मुंशी लाल ---- 142

11-विजय कुमार --- 344

12-शोभनाथ केवट --- 364

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 

           807

14-धनंजय सिंह निर्दल--- 

                       41029

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 341

16- सरफराज -- 731

17- नोटा ---- 599

 कुल-----

15 वें राउंड में सपा के लकी ने 2936 वोटो की बढ़त,धनन्जय सिंह है दूसरे नम्बर पर


367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

*15 वें राउंड में सपा के लकी ने 2936 वोटो की बढ़त,धनन्जय सिंह है दूसरे नम्बर पर*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 13654

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 

         15774

3- राकेश मिश्र CONG ----  1488

4- लकी यादव। SP --- 41464

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 357

6- अजय कुमार शर्मा --- 280

7- जय सिंह यादव - 98

8- बृजेश पासी ---- 217

 9- भारतराम ---- 146

10- मुंशी लाल ---- 134

11-विजय कुमार --- 290

12-शोभनाथ केवट --- 339

13- कृपा शंकर सी पांडेय --774

14-धनंजय सिंह निर्दल---

                             38528

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 

                    342

16- सरफराज -- 677

17- नोटा ----  44

 कुल-----

14 वें राउंड के रुझान में लकी यादव ने 3029 वोटो से धनन्जय सिंह से चल रहे है आगे*

14 वें राउंड के रुझान में लकी यादव ने 3029 वोटो से धनन्जय सिंह से चल रहे है आगे*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 12447

2- मनोज कुमार सिंह BJP---14716 

3- राकेश मिश्र CONG ----  1396

4- लकी यादव। SP --- 39064

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 337

6- अजय कुमार शर्मा --- 263

7- जय सिंह यादव - 

8- बृजेश पासी ---- 

 9- भारतराम ---- 137

10- मुंशी लाल ---- 124

11-विजय कुमार --- 273

12-शोभनाथ केवट --- 309

13- कृपा शंकर सी पांडेय --719

14-धनंजय सिंह निर्दल--- 36035

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 

324

16- सरफराज -- 636

17- नोटा ---- 518

 कुल-----

13वें राउंड के रुझान आ गए है जिसमे सपा के लकी यादव 1696 वोटों से चल रहे है आगे*


*367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

*13वें राउंड के रुझान आ गए है जिसमे सपा के लकी यादव 1696 वोटों से चल रहे है आगे*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 11610

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 13505

3- राकेश मिश्र CONG ----  1269

4- लकी यादव। SP - 35544

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 306

6- अजय कुमार शर्मा --- 223

7- जय सिंह यादव-   80

8- बृजेश पासी --     186

 9- भारतराम ----     127

10- मुंशी लाल ----  118

11-विजय कुमार ---246

12-शोभनाथ केवट --- 222

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 

             655

14-धनंजय सिंह निर्दल--        

                        33848

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय

        305 

16- सरफराज -- 585

17- नोटा ----      491

 कुल-----

मल्हनी उपचुनाव अपडेट-12 वें राउंड में धनन्जय सिंह 397 वोटों से बढ़त बनाये है और लगातार धनन्जय सिंह 8वें राउंड से 12 वे राउंड तक 7000 वोटो में कमी आयी है

367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

12 वें राउंड में धनन्जय सिंह 397 वोटों से बढ़त बनाये है और लगातार धनन्जय सिंह 8वें राउंड से 12 वे राउंड तक 7000 वोटो में कमी आयी है

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 10606

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 

     12623

3- राकेश मिश्र CONG ----  1191

4- लकी यादव। SP --- 31589

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 

6- अजय कुमार शर्मा --- 

7- जय सिंह यादव 76

8- बृजेश पासी ---- 177

 9- भारतराम ----.  117

10- मुंशी लाल ----. 109

11-विजय कुमार --- 237

12-शोभनाथ केवट --- 261

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 

            607

14-धनंजय सिंह निर्दल---   31986

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 291

16- सरफराज -- 

17- नोटा ---- 446

 कुल-----

11 वें राउंड में धनन्जय सिंह 3341मतों से सपा के लकी से सहल रहे है आगे*

367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020* 

*11 वें राउंड में धनन्जय सिंह 3341मतों से सपा के लकी से सहल रहे है आगे*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ---

                          9894

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 

                         11598

3- राकेश मिश्र CONG -    1073

4- लकी यादव। SP --- 27049

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 254

6- अजय कुमार शर्मा ---  184

7- जय सिंह यादव- 69

8- बृजेश पासी ---- 155

 9- भारतराम ----    112

10- मुंशी लाल ----   102

11-विजय कुमार --- 190

12-शोभनाथ केवट --- 242

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 

                           554

14-धनंजय सिंह निर्दल--- 

                        30390

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय

                        560

16- सरफराज -- 504

17- नोटा ---- 419

 कुल-----

मल्हनी उपचुनाव अपडेट-10वे राउंड के रुझान आ गए है जिसमे धनन्जय सिंह निर्दल प्रत्याशी 4222 से आगे चल रहे है अब तीन हजार पिछले दो राउंड में लकी यादव बढ़त बना रहे है


 *367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

*10वे राउंड के रुझान आ गए है जिसमे धनन्जय सिंह निर्दल प्रत्याशी 4222 से आगे चल रहे है अब तीन हजार पिछले दो राउंड में लकी यादव बढ़त बना रहे है*

1- जयप्रकाश दुबे BSP ----   

                  8708

2- मनोज कुमार सिंह BJP---

                  10166

3- राकेश मिश्र CONG ---- 

                  981

4- लकी यादव। SP --- 24121

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 225

6- अजय कुमार शर्मा --- 171

7- जय सिंह यादव -.      65

8- बृजेश पासी ----       141

 9- भारतराम ----.    105

10- मुंशी लाल ----. 96

11-विजय कुमार ---. 175

12-शोभनाथ केवट --- 217

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 

                         496

14-धनंजय सिंह निर्दल--

                        28343

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 

                          241

16- सरफराज -- 466

17- नोटा ----      385

 कुल-----

मल्हनी की 9 वें राउंड की मतगणना में पिछले राउंड से एक हजार की मार्जिन हुई कम फिर भी धनन्जय सिंह 6503 वोटों से आगे है*


 *367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

*मल्हनी की 9 वें राउंड की मतगणना में पिछले राउंड से एक हजार की मार्जिन हुई कम फिर भी धनन्जय सिंह 6503 वोटों से आगे है*


1- जयप्रकाश दुबे BSP ----

                               7966

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 

                               8933

3- राकेश मिश्र CONG ----

                               897

4- लकी यादव। SP --- 20304

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 189

6- अजय कुमार शर्मा --- 154

7- जय सिंह यादव 61

8- बृजेश पासी ---- 130

 9- भारतराम ----100

10- मुंशी लाल ---- 89

11-विजय कुमार --- 164

12-शोभनाथ केवट --- 197

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 

                          444

14-धनंजय सिंह निर्दल--- 

                          26807

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय 

                              217

16- सरफराज --   43

17- नोटा ---- 349

 कुल-----

मल्हनी उपचुनाव में 8 राउंड की गिनती हुई कंप्लीट,7406 वोटों से आगे है निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह


जौनपुर- *367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन 2020*

8 वा राउंड की गिनती हुई कंप्लीट


1- जयप्रकाश दुबे BSP ---- 7388

2- मनोज कुमार सिंह BJP--- 7665

3- राकेश मिश्र CONG ----  809

4- लकी यादव SP --- 16915

5- सतीश चंद्र उपाध्याय --- 156

6- अजय कुमार शर्मा --- 140

7- जय सिंह यादव -   57

8- बृजेश पासी ----   110

 9- भारतराम ----      

10- मुंशी लाल ----152

11-विजय कुमार ----145

12-शोभनाथ केवट --- 173

13- कृपा शंकर सी पांडेय -- 389

14-धनंजय सिंह निर्दल---             

       24321

15- डॉ शालिनी मोहन सहाय  

           193

16- सरफराज -- 393

17- नोटा ---- 311

 कुल-----

जौनपुर-मल्हनी उपचुनाव 8 वे राउंड तक निर्दल धनंजय सिंह सपा के लकी यादव से 7337 मतों से आगे

जौनपुर-मल्हनी उपचुनाव 8 वे राउंड तक की गिनती जारी जिसमे निर्दल धनंजय सिंह सपा के लकी यादव से 7337  मतों से आगे

मल्हनी अपडेट पांचवे राउंड की गिनती में 2230 वोटों से आगे चल रहे है धनन्जय सिंह

जौनपुर-मल्हनी उपचुनाव- 5 राउंड चल रहा है। अब तक किसे कितने वोट मिले

निर्दल धनंजय सिंह- 12313

सपा लकी यादव - 10083

धनंजय सिंह 2230 वोट से आगे चल रहे है।

चौथे राउंड में धनन्जय सिंह 1656 वोटों से लकी यादव से चल रहे आगे

जौनपुर-मल्हनी उपचुनाव- चौथा राउंड चल रहा है। अब तक किसे कितने वोट मिले

निर्दल धनंजय सिंह- 7509

सपा लकी यादव - 5853

भाजपा मनोज सिंह- 4687

बसपा जेपी दुबे- 4689

कांग्रेस राकेश मिश्र- 2158

धनंजय सिंह 1656 वोट से आगे चल रहे है।

चौथे राउंड की काउंटिंग में ईवीएम मशीन का डिसप्ले खराब

जौनपुर-मल्हनी उपचुनाव की बड़ी खबर ,टेबल नम्बर 4 के ईवीएम की डिस्प्ले मशीन में आयी खराबी,इंजीनियर को बुलाकर ठीक कराने का कार्य जारी*

मल्हनी अपडेट -तीसरे राउंड में धनन्जय सिंह लगभग 2 हजार वोटों से चल रहे है आगे

जौनपुर-मल्हनी का रण जारी,निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह 2 हजार वोटों से आगे चल रहे है

निर्दल धनंजय सिंह- 6023

सपा लकी यादव- 4184

बसपा जेपी दुबे- 

भाजपा मनोज सिंह- 

कांग्रेस राकेश मिश्र-

दूसरे राउंड की गिनती में पूर्व सांसद धनन्जय सिंह 1193 वोटों से आगे

जौनपुर-मल्हनी उपचुनाव में मतों की गिनती जारी जिसमे पूर्व सांसद व निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह- 2744

सपा लकी यादव- 1593

बसपा जेपी दुबे- 1203

भाजपा मनोज सिंह- 1223

कांग्रेस राकेश मिश्र-103

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह 1193 वोटो से आगे है

पर्व सांसद धनजंय से पहले राउंड में सपा प्रत्याशी लकी यादव से आगे


जौनपुर-मल्हनी मतगणना में निर्दल प्रत्याशी पूर्व सांसद धनन्जय सिंह व लकी यादव में चल रही कांटे की टक्कर,तीन टेबलों में मतगणना जारी निर्दल प्रत्याशी 200 वोटों से आगे चल रहे है

मल्हनी का रण सज चुका है मतगणना की टेबल,मल्हनी का त्रिकोणी मुकाबला,कांटे की टक्कर धन्नजय सिंह व लकी यादव


जौनपुर मल्हनी विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार मतगणना के लिये बनाये गए तीन  पंडाल में लगेंगे 7 -7 टेबल कुल लगेंगे 21 टेबल पर 21 ईवीएम मशीनों की होगी गणना,90 मतगणना कर्मिक करेंगे गणना।

दो अतिरिक्त लगेंगे टेबल एक माइक्रो ऑब्जर्वर और एक होगी रिटर्निंग ऑफिसर की होगी।


कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है।

मुख्य मुकाबला सपा के लकी यादव ,निर्दल  उम्मीदवार धनंजय सिंह,मनोज सिंह बीजेपी व जय प्रकाश दुबे बसपा उम्मीदवार के बीच है। 


सुरक्षा व्यवस्था के लिये तीन स्तर से इंतजाम किया गया है।


जिससे सीआरपीएफ के जवान पीएसी के जवान 

स्थानीय पुलिस 

लगी है।


प्रेक्षक की उपस्थिति में  ईवीएम मशीनों को बाहर निकालने का क्रम जारी कुछ ही पलों में मतगणना की होगी शुरुआत 30 राउंड में की जाएगी मतगणना

डीएम जौनपुर पहुचे मतगणना स्थल पर

जौनपुर- मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना  की तैयारियां शुरू कुछ ही मिनटों में प्रारंभ हो जाएगी मतगणना। जिलाधिकारी दिनेश कुमार


सिंह मतगणना स्थल पर है मौजूद

जौनपुर-वक्त कम है पूरा जोर लगा दे कुछ को मैं जगाता हूं, कुछ को आप जगा दें।। रमेश सिंह के नाम के सामने के खाने में (1) लिखकर प्रथम वरीयता का मत देकर भारी मतों से विजयी बनाएं

जौनपुर-वक्त कम है पूरा जोर लगा दे कुछ को मैं जगाता हूं,
कुछ को आप जगा दें।।

रमेश सिंह के नाम के सामने के खाने में (1) लिखकर प्रथम वरीयता का मत देकर भारी मतों से विजयी बनाएं

बेटे से विवाद के बाद पिता ने लगाई गोमती नदी में छलांग,दो मासूमो ने जान पर खेल कर बचाई जान

जौनपुर- जिले के जफराबाद कस्बे के नावघाट मुहल्ले के पास गोमती नदी में बेटे से झगड़े के बाद अधेड़ ने आत्महत्या के नियत से छलांग लगाया।उस अधेड़ की दो मासूमों ने जान बचाई।

कस्बे के मखदूमपुर मुहल्ले के निवासी गुड्डू शर्मा का अपने पुत्र आनन्द से कुसी बात को लेकर  कुछ विवाद हो गया।उसके बाद वह घर से नाराज होकर आत्महत्या के नियत से नावघाट पर बने पूल पर पहुंचा।पूल से उसने नदी में छलांग लगा दिया।जब वह छलांग लगाया तब नदी में नाव लेकर पतंग पकड़ने जा रहे दो मासूमों आलोक राजभर 11 वर्ष पुत्र गुलाब राजभर तथा साहिल निषाद 12 वर्ष पुत्र राजेन्द्र निषाद निवासी नावघाट की नजर गुड्डू शर्मा पर पड़ी।देखते देखते गुड्डू शर्मा बहने लगे।दोनो तेज गति से नाव लेकर उनके पास पहुंच कर उन्हें खींच कर नाव में उठाया।उसके बाद उन्हें किनारे पर ले आये।उसके बाद गुड्डू शर्मा को।।घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र कुमार राय ने गुड्डू शर्मा के घर पहुंच कर सारी जानकारी लिया।

वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से रमेश सिंह की विनम्र अपील

साथियो,  हम शिक्षकों को प्रत्येक 6 वर्ष में अपना प्रतिनिधि विधानपरिषद में भेजने का मौका मिलता है जो हमारी समस्याओं पर सदन के माध्यम सरकार पर दवाब बना कर  समाधान के लिए विवश करने का कार्य करे।

परन्तु विगत कई वर्षों से हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धियां एक एक कर छीनी जा रही है और हमारा प्रतिनिधि केवल दिखावे की राजनीति कर रहा है और सरकार से अपने व्यक्तिगत हितों को साधने में लगा है। क्या अपने विचार किया इसका क्या कारण है।

मित्रो इसका एक और एकमात्र कारण है हमने जिन प्रतिनिधियो को सदन में भेजा है उनको हम शिक्षकों की तमाम परिलब्धियों से कोई लाभ हानि नही होनी है क्योंकि वो सेवानिवृत्त है उंन्हे विद्यालय में शिक्षकों को वर्तमान में होने वाली समस्याओं का कोई भान नही क्योकि उनका विद्यालय से कोई सम्बन्ध नही।

साथियों जो स्वंय मतदाता बनने का अधिकारी नही वो हमारे प्रतिनिधि बनने का अधिकारी कैसे हो सकता है।

विचार करिए हमारा प्रतिनिधित्व कौन होना चाहिए।

  

साथियो, अपने हक और हुक़ूक़ के लिए कार्यरत साथी को विधानपरिषद में भेजने के लिए भाई रमेश सिंह के समर्थन में 11 नवम्बर को 10 बजे कटिंग मेमोरियल इण्टर कालेज वाराणसी पहुच कर और 01 दिसंबर को उनके नाम के आगे (१) लिख कर विजयी बनाये।

कोहड़े सुल्तानपुर गाँव में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, एक दर्जन घायल

जौनपुर-जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गाँव में चुनावी रंजिश में समाजवादी पार्टी के लोगों ने निर्दल प्रत्याशी को वोट देने को लेकर मारपीट हुई । मारपीट में दोनों पक्ष के दो महिलाओं सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए। थाने पहुँचे घायलों का पुलिस मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर रही है। मारपीट में दोनों पक्षों का अलग-अलग आरोप है। उक्त गाँव निवासी घायल आकाश यादव ने तहरीर दिया है कि गाँव में ही चिखुरी निषाद की समोसा की दुकान है। समोसा लेने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में तू-तू में-मैं होने लगा। जबकि निषाद पक्ष के घायल मनीष निषाद का कहना है कि विपक्षी कोटेदार है राशन लेने गए थे जहां वाद-विवाद पर कोटेदार पक्ष से विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के आकाश यादव, धर्मेन्द्र यादव, राहुल यादव, वृद्ध नाटे यादव, अवनीश यादव तथा दूसरे पक्ष के मनीष निषाद, आदर्श निषाद, अंकित निषाद, बॉबी निषाद एवं दो महिलाओं सहित कुल दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस घायलों को थाने लाकर मेडिकल हेतु भेज दिया।

एसपी कार्यालय का एसपी ने किया औचक निरीक्षण,चार कर्मचारी अनुपस्थिति मिलने पर एक दिन काटा वेतन

जौनपुर- राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान 04 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनके एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया। इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

चैयरमैन और ईओ का शीत युद्ध बना चर्चा का विषय,चैयरमैन द्वारा लगाए गए आरोपो को ईओ ने किया खारिज

जौनपुर- जफराबाद नगर पंचायत चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल ने शुक्रवार की नगर पंचायत कार्यालय में स्थित अपने कक्ष में एक प्रेसवार्ता में अधिशासी अधिकारी पर कई गम्भीर आरोप लगाया।

श्री बरनवाल ने कहा कि आउटसोर्सिंग के 29 कर्मचारियों में  से चार कर्मचारियों को मैंने लिख कर दिया था कि निकाल दिया जाय।बाकी का मानदेय दीपावली तक कर दिया जाय।उसके बाद आउटसोर्सिंग के ठेकेदार हरिनाथ यादव ने कहा  मैंने 29 कर्मचारियों को कार्य हेतु दिया है।मुझे 29 कर्मीयो का मानदेय चाहिए।इसके अलावा चैयरमैन ने कहा कि मेरे कहने के बाद भी अभी ऑनलाइन तथा जेमपोर्टल से निविदाएं नही मंगाई जा रही हैं।उन्होंने ठेकेदार हरिनाथ यादव का टेंडर रद करने को कहा।उन्होंने ईओ ओर सभासदों से मिलकर राजनीति झरने का भी आरोप लगाया।इस के बाद जब उक्त आरोपों को लेकर


मीडिया के लोगों ने ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि हरिनाथ यादव के फर्म का टेंडर हुआ था वह कई वर्षों से आउटसोर्सिंग के ठेकेदार है।टेंडर अपर जिला अधिकारी द्वारा खोला गया था।चैयरमैन की शिकायत की जानकारी मैंने जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचा दिया था।मैंने चैयरमैन को बता दिया था कि टेंडर पूरे कानूनी प्रक्रिया से हुआ है।मेरे पास उसे रद करने का अधिकार नही है।साथ ही ईओ ने बताया कि जिन चार कर्मचारियों को चैयरमैन द्वारा निकालने की बात कही गयी है।उनको नगर पंचायत के छह सभासदों ने लिखित में लिख कर दिया है कि कोरोना काल मे उक्त कर्मीयो द्वारा बेहतर काम किया गया था।उनको नही निकाला जाय।मैंने जितने भी कार्य किये है वे शासन के आदेशानुसार किये है।पत्रकारों द्वारा नगर पंचायत में बनाये गए सामुदायिक शौचालयो के बन्द रहने और उन्होंने कहा दीपावली बाद सब शुरू हो जाएंगे।