जौनपुर- 31 दिसम्बर 2020 जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया है कि शासन के मंशानुरूप दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप विभिन प्रकार के अनुमन्य सहायक उपकरण (अधिकतम् अनुदान रू0 10000/-तक) उपलब्ध कराये जाते है। निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0 प्र0 लखनऊ के द्वारा प्राप्त धनावंटन से जेम पोर्टल के माध्यम से उपकरण क्रय करते हुए वितरण किया जाना हैं। जिसके लिए दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरणों से आच्छादित करने के लिए चिन्हांकन हेतु जनपद में तहसीलवार/विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड-सुजानगंज में 04 जनवरी 2021, विकास खण्ड-मुंगराबादशाहपुर में 05 जनवरी 2021, विकास खण्ड-डोभी में 06 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा।उन्होने बताया है कि सहायक उपकरण हेतु पात्रता से सम्बन्धित यथावश्यक अभिलेखों (जैसे - दिव्यांग प्रमाणपत्र, फोटो, आधारकार्ड आय प्रमाणपत्र, की छायाप्रति के साथ सम्बन्धित विकास खण्ड में शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों की उपस्थित सुनिश्चित कराने एवं आयोजित शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अनुश्रवण करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियांे/रोजगार सेवकांे/सफाई कर्मचारियों को निर्देश जारी किया गया है। शिविर स्थल पर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में कार्यरत लेखपालों की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के आवेदनपत्रों पर आय का अंकन किया जा सके। शिविर स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं आगन्तुकों के द्वारा मास्क तथा सेनेटाईजेंशन का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाये। इसमें कियी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें ।।
Breaking News
पैरामेडिकल साइंसेस एण्ड हास्पिटल का तृतीय सम्मेलन सम्पन्न
तिथि और समय ही गतिविधि का निर्धारण करती है: दिनेश
माध्यमिक शिक्षक संघ ने स्थापना दिवस पर की शैक्षिक विचार गोष्ठी
सपा सरकार मैं काबीना मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के घर ईडी छापामारी में मिला 11 लाख की पुरानी करेंसी व लाखों के स्टैंप सहित दर्जनों संपत्तियों के महत्वपूर्ण अभिलेख बरामद
अंतर्जनपदीय एक लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे,4 किलो गांजा व एक चोरी की मोटरसाइकिल भी लगा पुलिस के हाथ
गिरफ्तार करने वाली टीम
एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह
हेड कांस्टेबल रामकृति यादव
हेड कांस्टेबल राकेश सिंह
कांस्टेबल शैलेश यादव
कांस्टेबल जयशील तिवारी
कांस्टेबल श्वेत प्रकाश सिंह
कांस्टेबल विपिन यादव
सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के भदोही जनपद में करोड़ों से की लागत से बनने वाले परियोजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम योगी कैबिनेट का सराहनीय फैसला अब तहसीलदार व न्यायिक तहसीलदार कर सकेंगे, ग्राम समाज की सपंत्ति से जुड़े वाद की सुनवाई
चुनौतियों के बाद भी प्रिंट मीडिया अभी भी विश्वसनीयता में पहले पायदान पर-
तीन समाचार पत्रों का एक साथ मनाया गया स्थापना दिवस समारोह
जौनपुर।जनपद की सरजमीं से प्रकाशित तीन समाचार पत्रों जौनपुर केशरी,जौनपुर डेली टाइम्स और विजय प्रताप टाइम्स का एक साथ स्थापना दिवस समारोह पत्रकार संघ के सभागार में मनाया गया। मंचस्थ वक्ताओं ने वर्तमान दौर में पत्रकारिता की समस्याओं,सोशल मीडिया के प्रसार तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक की चुनौतियों पर अपने विचार रखे। कोरोना काल मे मीडिया संस्थानों पर छाए संकट तथा सोशल मीडिया एवं वेब पोर्टल का बढ़ रहे प्रसार पर चर्चा करते हुए कहा कि फिर निकट भविष्य में प्रिंट मीडिया पुनः अपनी बढ़त बनाएगा क्योकि प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता हमेशा बनी रहेगी। अपनी विश्वसनीयता के साथ वह अखबार निकालने में आने वाली हर समस्याओं व चुनौती को झेल कर वह और मजबूती के साथ खड़ा हो रहा है जो वर्तमान समय मे बड़ी बात है। सभी वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाचार पत्रों के प्रकाशन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से पराकेश डाला। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल ने आम जन मानस के साथ ही समाचार पत्रों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। मां सरस्वती का पूजन करते सभी अथिति
![]() |
डा0 मनोज मिश्रा को अखबार परिवार ने किया सम्मानित |
![]() |
पीसी विश्वकर्मा को माल्यापर्ण करते हुए अंजना सिंह |
![]() |
कर्मचारी अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव को अखबार परिवार द्वारा सम्मानित करते हुये |
विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि अपने सरकारी सेवा काल में इंसाफ की लड़ाई में मीडिया जगत का सदा सहयोग मिला है। हम सभी कर्मचारी इसके लिए मीडिया के सदैव आभारी रहेंगे।
![]() |
अध्यक्ष व मुख्य अतिथि को अखबार परिवार द्वारा सम्मानित करते हुए |
समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी व उद्योगपति अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में छोटे मझोले अखबारों के प्रकाशन में आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकार तमाम संकटों को झेलते हुए समाज की समस्याओं को उजागर करता है। कहा कि संकट जो भी हो लेकिन पत्रकारिता सच्चाई के साथ रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के ब्रत में मीडिया का सहयोग सदा अपेक्षित है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सभी पत्रकारों सहित आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता जिस संक्रमण के दौर से गुजर रही है उससे मुक्त कराने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभाना होगा।
![]() |
डॉ0संजय को मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा सम्मानित करते हुए |
इसके पूर्व स्थापना समारोह में आये हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर समाज मे उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश सिंह, डा0 संजय सिंह कमला हॉस्पिटल, डा0लाल बहादुर सिद्बार्थ वरिष्ठ सर्जन, डा0 संदीप सिंह, डॉउत्तम गुप्ता न्यूरो सर्जन मंगल क्लिनिक को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
![]() |
सीएमओ जौनपुर राकेश कुमार, डॉ संदीप सम्मानित होते हुए |
![]() |
राज बहादुर यादव,डॉ0लाल बहादुर सिद्बार्थ, डॉ0संदीप व सीएमओ जौनपुर |
इस कार्यक्रम में लोलारक दूबे, कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, राम श्रृंगार शुक्ला उर्फ गदेला,एवं डॉ बृजेश यदुबंशी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता की समस्याओं और समाचार पत्रों के प्रकाशन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा किया तथा पत्रकारिता के स्वर्णिम भविष्य के लिए सुचिता और पवित्रता अपनाए जाने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी 'प्रखर' ने किया। आयोजक गण शम्भू नाथ सिंह, राकेश कान्त पाण्डेय , अजय प्रताप पाल एवं कुँवर दीपक सिंह 'रिन्कू' द्वारा सभी अभ्यागत अतिथियों का स्वागत एवं अंग वस्त्रम के साथ सम्मान किया गया।
![]() |
अंजना सिंह व उनकी टीम को सम्मानित किया गया |
स्थापना दिवस समारोह में पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद अब्बास,राजन मिश्रा,अजय पांडेय,सुधाकर शुक्ला,दीपक मिश्रा, कुँवर नीतीश,राज सैनी,सरस् सिंह,आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में समाचार पत्रों की समस्या एवं पत्रकारिता की गुणवत्ता पर हुई चर्चा
सी 0एम0 योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर, माफिया सरगना अतीक अहमद के गुर्गों पर चला हंटर
एसपी ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने हेतु 4 निरीक्षक व 2 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र मे किया परिवर्तन
क्रिकेट एकेडमी वाराणसी को हराकर जौनपुर क्रिकेट फाउण्डेशन ने जीता मैच
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी ने पहली बार कृषि विभाग में निकाली भर्ती,564 पदों के लिए विज्ञापन जारी
लखनऊ बिल्डर्स से 90 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त, एलडीए और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को असलहा सहित ग्रामीणों ने तमंचे के साथ पकड़ा और पेड़ में बांध कर की पिटाई,पेड़ में बांधने का एक्सक्लुसिव वीडियो भी देखें
लिंक खोल कर देखे एक्सक्लुसिव वीडीओ देखे
https://youtu.be/ZDiWHLUrHfY
मिली जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के पेसारा गांव से तीन युवक एक बकरा चोरी करके भाग रहे थे, रास्ते कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे, युवको को संदेह हुआ तो बदमाशो ने भागने का प्रयास किया लेकिन युवको ने शोर मचाते हुए दौड़ लिया। अपने आपको घिरता देख बदमाशो ने तमंचा निकालकर गोली मारने की धमकी देते हुए आगे बढ़ने लगे, ग्रामीण डरे नही बल्की उनका पीछा करते हुए तीनो को पकड़ लिया और पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनो बदमाशो को असलहे समेत हिरासत में लेकर थाने ले गयी। पकड़े गए तीनों में संजय कुमार झा उर्फ संजू पुत्र बाबू प्रसाद निवासी रहिका मधुबनी बिहार, दूसरा धर्मेंद्र सिंह पुत्र विक्रमाजीत सिंह ग्राम सुखों दुबौली प्रतापगढ़ और तीसरा प्रेमपाल पुत्र राजवीर सिंह लालगढ़ थाना खतौली जनपद आगरा के निवासी बताए गए हैं।
वीडीओ वॉयरल होने के बाद सीओ बदलापुर ने बताया कि वॉयरल वीडीओ पुराना है और इस वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
एसपी ने आधा दर्जन थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, विजय शंकर सिंह को रामपुर,अश्वनी दुबे को सिकरारा,दिग्विजय को सरायख्वाजा तो अमरेंद्र को चन्दवक थाने के होंगे नए थानाध्यक्ष
1. निरीक्षक श्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक चन्दवक से प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा।
2. निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक खुटहन से प्रभारी निरीक्षक रामपुर।
3. निरीक्षक श्री वशिष्ठ यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक खुटहन।
4. निरीक्षक श्री सुधीर कुमार आर्या, प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा से क्राइम ब्रान्च।
5. उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार दूबे, थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष सिकरारा।
6.उ0नि0 श्री अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय व0उ0नि0 थाना सिकरारा से थानाध्यक्ष चन्दवक ।
कलेक्ट्रेट के जौनपुर पत्रकार भवन में 30 दिसंबर को जौनपुर डेली टाइम्स विजय प्रताप टाइम्स जौनपुर केसरी का मनाया जाएगा स्थापना दिवस
अपठनीय पर्चों को लेकर चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलायेगा एसोसिएशन
कोविड-19 वैक्सीनेशन की गाइड लाइन का पालन अवश्य करें-नोडल अधिकारी
मोबाइल कारोबारी नईम की प्रतिष्ठान पर यूपी एटीएस का छापा मची हड़कंप
लापता किशोर की हत्या कर फेंका गया शव झाड़ी में पाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी
जौनपुर पुलिस का बड़ा खुलासा,तीन शातिर लुटेरे चढ़े मछलीशहर पुलिस के हत्थे,असलहा व लूट का सामान भी पुलिस ने किया बरामद
एशिया के सबसे बड़े और केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते हुए मेरठ का लाल शहीद
एंटी रोमियो जिले में बना मजाक
अध्यक्ष गौरव सेठ ने जेसीआई जौनपुर की घोषित की नयी कार्यकारिणी
डंपर की चपेट में आने से कार सवार तीन की हुई दर्दनाक मौत
राज्यमन्त्री गिरीश यादव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 16.44 कारोङ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृकरण सड़क का किया भूमि पूजन
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा कुत्तूपुर चौराहे पर अभिनंदन समारोह के साथ साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा 16.44 कारोङ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृकरण सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास राज्यमन्त्री माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी ने किया । यह सड़क लगभग 17 किलोमीटर तक बनेगी जो ककोर गहना , कोटवार , जंगीपुर एतौरी होते हुए कयार तक जाएगी ।
भूमि पूजन व अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जब मैं विधानसभा का सदस्य बना और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बना तू मुझे हर अपनी विधानसभा में हर तरफ गड्ढा गड्ढा मिला था चाहे कोइरीडीह से मल्हनी रोड हो हर तरफ गड्ढा गड्ढा मैंने संकल्प लिया और हमारी पार्टी का भी संकल्प था गड्ढा मुक्त सड़कों होने का मैंने अपने विधानसभा में हर हर तरफ गड्ढा मुक्त कराया आज इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में इस सड़क के बन जाने से चालीसगांव लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा गिरीश जी के कारण आज यह विधानसभा विकास की दृष्टि से जौनपुर सदर विधानसभा आदर्श विधानसभा बनने जा रहा है चाहे बिजली के क्षेत्र में हो तार को बदलवा ना ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराना सड़क बिजली लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं गिरीश जी ने बहुत ही मेहनत और ईमानदारी के साथ सभी कार्यों को कराया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल उत्तरी के अध्यक्ष विकास शर्मा ने की संचालन अजय सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जी राज केसर पाल जी धर्मेंद्र मिश्रा जी मनीष श्रीवास्तव रविंद्र सिंह राजू दादा डॉ ब्रह्मेश शुक्ला जी रविंद्र मिश्रा जी जीतेंद्र सिंह प्रमुख जी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,उक्त आशय की जानकारी राज्यमंत्री मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी।