health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

दिव्यांग जनों को दस हजार राशि तक का मिलेगा अनुमन्य सहायक उपकरण

जौनपुर- 31 दिसम्बर 2020 जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया है कि शासन के मंशानुरूप दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप विभिन प्रकार के अनुमन्य सहायक उपकरण (अधिकतम् अनुदान रू0 10000/-तक) उपलब्ध कराये जाते है। निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0 प्र0 लखनऊ के द्वारा प्राप्त धनावंटन से जेम पोर्टल के माध्यम से उपकरण क्रय करते हुए वितरण किया जाना हैं। जिसके लिए दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरणों से आच्छादित करने के लिए चिन्हांकन हेतु जनपद में तहसीलवार/विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड-सुजानगंज में 04 जनवरी 2021, विकास खण्ड-मुंगराबादशाहपुर में 05 जनवरी 2021, विकास खण्ड-डोभी में 06 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा।उन्होने बताया है कि सहायक उपकरण हेतु पात्रता से सम्बन्धित यथावश्यक अभिलेखों (जैसे - दिव्यांग प्रमाणपत्र, फोटो, आधारकार्ड आय प्रमाणपत्र, की छायाप्रति के साथ सम्बन्धित विकास खण्ड में शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों की उपस्थित सुनिश्चित कराने एवं आयोजित शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अनुश्रवण करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियांे/रोजगार सेवकांे/सफाई कर्मचारियों को निर्देश जारी किया गया है। शिविर स्थल पर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में कार्यरत लेखपालों की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के आवेदनपत्रों पर आय का अंकन किया जा सके। शिविर स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं आगन्तुकों के द्वारा मास्क तथा सेनेटाईजेंशन का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाये। इसमें कियी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें ।।

पैरामेडिकल साइंसेस एण्ड हास्पिटल का तृतीय सम्मेलन सम्पन्न

 

जौनपुर- शाहगंज आरके इंस्टीट्यूट फैजाबाद मार्ग शाहगंज का तृतीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसका शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने माँ सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रबंधक डा. जेपी दूबे ने बताया कि इस इंस्टीट्यूट में वर्तमान में डिप्लोमा इन फिजीयोथेरेपी और डिप्लोमा इन ओटी टेकनीशीयन के कोर्स हैं। भविष्य में पैरामेडिकल व नर्सिंग के और भी कोर्सेज चलेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. ऋषभ तिवारी उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुये उनका उत्साह भी बढ़ाया। इस अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमती उषा दूबे के अलावा डा. विकास दूबे, डा. सूर्यभान गौतम, डा. विपिन यादव, डा. सत्य प्रकाश अस्थाना, संतोष यादव, बाबा चौबे आदि उपस्थित रहे।

तिथि और समय ही गतिविधि का निर्धारण करती है: दिनेश

 

पत्रकार संघ के कैलेंडर का विमोचन
जौनपुर- तिथियां और समय हर किसी के गतिविधि को निर्धारित करती है। अगर सही तिथि से अपने काम से सामंजस्य बनाये तो कार्य सुगमता से सम्पन्न होता है। इस लिए हर किसी को कैलेंडर का सहारा लेना चाहिए।यह बातें केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने आज पत्रकार भवन में कही। वह जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा प्रकाशित वर्ष 2021 के कैलेंडर के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पत्रकार संघ के कैलेंडर के स्वरूप की सराहना करते हुए कहा कि इसमें जौनपुर के एतिहासिक धार्मिक और शैक्षिक धरोहरों की झलक मिल रही है। यह संघ ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने इस प्रकाशन के लिए संघ की सराहना की है।कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने स्वागत किया। आभार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर लोलारक दुबे राकेश कांत पाण्डेय, राम दयाल द्विवेदी बृजेश यदुवंशी, वीरेन्द्र सिंह अखिलेश तिवारी अकेला, राजेश श्रीवास्तव गजाधर रॉय आदि लोग मौजूद थे।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने स्थापना दिवस पर की शैक्षिक विचार गोष्ठी

जौनपुर- 31 दिसम्बर-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने आज 31 दिसम्बर को अपने स्थापना दिवस पर नगर पालिका इंटर कालेज में शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह व संचालन जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने गोष्ठी के विषय ‘उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का गौरवशाली इतिहास व शिक्षा के उन्नयन एवं भविष्य की चुनौतियों में संगठन की भूमिका’ पर व्याख्यान दिया। साथ ही संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालने वाले मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने 1956 से 2020 तक की गौरवशाली यात्रा का विवरण बताया। प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये जनपद इकाई की सराहना किया। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने शिक्षा के उन्नयन में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य ही शिक्षा को शिक्षक एवं शिक्षार्थी केंद्रित व्यवस्था को बनाना है जिसके लिए यह सतत प्रयत्नशील है। साथ ही उन्होंने 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के प्रत्रावलियों को शीघ्र कार्यालय में जमा कराने की विद्यालयों से अपील किया। जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने संगठन को भविष्य की चुनौतियों पर आगाह करते हुए शिक्षकों से संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने की अपील किया। इस अवसर पर डा. उमाकांत श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, राम प्रकाश सिंह, रणंजय सिंह, राजेश यादव, धर्मेन्द्र शुक्ला, चंद्र प्रकाश दुबे, संतोष रघुवंशी, संदीप सिंह, वंशराज यादव, प्रशांत पांडेय, संजय सिंह, अजय सिंह, अजीत सिंह, दिनेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

सपा सरकार मैं काबीना मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के घर ईडी छापामारी में मिला 11 लाख की पुरानी करेंसी व लाखों के स्टैंप सहित दर्जनों संपत्तियों के महत्वपूर्ण अभिलेख बरामद

पूर्व मंत्री के ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिला
लखनऊ- प्रदेश की सपा सरकार में काबीना मंत्री रहे दुष्कर्म के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा की गई छापेमारी में कई अहम महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए है।बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल बुधवार को ईडी ने गायत्री प्रजापति, उनके बेटे और करीबियों के घर व दफ्तर समेत 7 ठिकानों पर एक साथ आकस्मिक छापे मारे थे.। भरोसेमंद सूत्रों की माने तो राजधानी लखनऊ में ईडी को 11 लाख की पुरानी करेन्सी, पांच लाख कीमत की सादे स्टाम्प समेत दर्जनों संपत्तियों के दस्तावेज बरामद मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक  इसी के साथ  ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की संपत्ति के सबूत हाथ लगने की बात सामने आ रही है। 30 दिसंबर को ईडी की टीमों ने लखनऊ में गायत्री के बेटे के कार्यालय, कानपुर में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट, अमेठी में पूर्व मंत्री के ड्राइवर के घर पर छापेमारी की थी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं। इनमें काली कमाई के सबूत भी हैं।लखनऊ में ईडी को 11 लाख रुपए के पुराने नोट, पांच लाख कीमत की स्टाम्प, पुणे में करोड़ों की संपत्ति, ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं। इतना ही नहीं टीम को कई ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं, जिससे गायत्री प्रजापति के बेटे द्वारा मुखौटा कंपनियां बनाने की पुष्टि होती है। इसके जरिए काली कमाई को सफ़ेद किया गया। साथ ही लखनऊ में 110 एकड़ जमीन खरीदे जाने की जानकारी है। अब ईडी पुणे की रजिस्ट्री विभाग से भी जानकारी जुटाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में गायत्री के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल गायत्री प्रजापति और उनका बड़ा बेटा जेल में बंद हैं। फिलहाल इस तरह की कार्यवाही से अन्य भ्रष्ट मंत्रियों व भू माफियाओं में हड़कंप मच गई है।

अंतर्जनपदीय एक लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे,4 किलो गांजा व एक चोरी की मोटरसाइकिल भी लगा पुलिस के हाथ

जौनपुर-मुखबिर की सूचना पर बैंक लूट की योजना बना रहे एक शातिर लुटेरों को एसओजी व महाराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से 4 किलो नाजायज गाजा व एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया,महराजगंज पुलिस ने कोडोरेपुर पुलिया से आरोपी को किया गिरफ्तार।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जनपद में अंतर्जनपदीय लुटेरे सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिसमे पुलिस ने पहले मछलीशहर से कुछ लुटेरों की गिरफ्तारी हुई तो उसके बाद एक लुटेरे की लूट के बंटवारे को लेकर बक्शा में हत्या हुई थी, पुलिस उन्ही सब की सुरागरसी में लगी हुई थी तभी पता महाराजगंज पुलिस व एसओजी बड़ी सफलता हाथ लगी जब कोइरीपुर पुलिया के पास एक बाइक से जा रहे युवक की जामा तलाशी की गई उसके पास से 4 किलो अवैध गाजा और इस चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई बता दें कि महाराज विजय प्रताप सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी पर कुमार सिंह टीम को बड़ी सफलता मिली है।


गिरफ्तार करने वाली टीम

एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह

थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह

हेड कांस्टेबल रामकृति यादव

हेड कांस्टेबल राकेश सिंह

कांस्टेबल शैलेश यादव

कांस्टेबल जयशील तिवारी

कांस्टेबल श्वेत प्रकाश सिंह

कांस्टेबल विपिन यादव

       

सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के भदोही जनपद में करोड़ों से की लागत से बनने वाले परियोजनाओं का किया लोकार्पण

लखनऊ- 31 दिसंबर- प्रदेश के भदोही जनपद  में प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंच गए हैं  और वे कुल 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल योजनाओं के 750 लाभार्थियों को लाभान्वित भी किए। मुख्यमंत्री यहां पर करीब 3.40 बजे तक रहेंगे। इस दौरान विंध्याचल मंडल के सांसद और विधायकों के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठन की समीक्षा भी करेंगे।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
179 :करोड़ भदोही एक्सपो मार्ट
2.32 : करोड़ बस स्टैंड औराई।
1.20 : करोड़ वृहद गो-संरक्षण गृह बैदाखास।
1.12 : करोड़ का वीवी पैड गोदाम
1.99 : करोड़ की पेयजल परियोजना कैड़ा
2.67 : करोड़ का रोडवेज बस स्टेशन भदोही
40 : लाख का राजकीय पशु चिकित्सालय, औराई
29 : लाख का होमियोपैथिक चिकित्सालय औराई।
11 : लाख का पशु सेवा केंद्र खमरिया।
11 : लाख का पशु सेवा केंद्र महराजगंज।
11 : लाख पशु सेवा केंद्र बरदहां
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
2.09 : करोड़ का लघु सेतु पूरेमुडिया।
1.51 : करोड़ का लघु सेत़ जोगीपुर घसकरी।
1.85 : करोड़ का अभिया-हरिपुर मार्ग
1.35 : करोड़ का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर
58 : लाख की डायलेसिस यूनिट
इन लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र
200 : एनआरएलएम के समूह
50 : मनरेगा के जाबकार्डधारक
300 : लाभार्थी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना
50 : लाभार्थी कृषी योजनाओं के
100 : गरीब बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के
50 : लाभार्थी समाज कल्याण विभाग के

सीएम योगी कैबिनेट का सराहनीय फैसला अब तहसीलदार व न्यायिक तहसीलदार कर सकेंगे, ग्राम समाज की सपंत्ति से जुड़े वाद की सुनवाई

लखनऊ- 31 दिसंबर, प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट ने सराहनीय निर्णय लिया है जिस के क्रम में  यूपी में ग्राम समाज की संपत्ति से जुड़े वाद की सुनवाई अब तहसीलदार व तहसीलदार  (न्यायिक) कर सकेंगे। राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार व तहसीलदार (न्यायिक) को असिस्टेंट कलेक्टर का अधिकार देने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई बता दें कि हाल ही  में सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने तहसीलदार व तहसीलदार (न्यायिक) को असिस्टेंट कलेक्टर का अधिकार देने संबंधी राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इससे इन अधिकारियों की ग्राम समाज की संपत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित प्रकरण पर कार्यवाही की शक्ति बहाल हो गई है।

चुनौतियों के बाद भी प्रिंट मीडिया अभी भी विश्वसनीयता में पहले पायदान पर-

तीन समाचार पत्रों का एक साथ मनाया गया स्थापना दिवस समारोह

मां सरस्वती का पूजन करते सभी अथिति
जौनपुर।जनपद की सरजमीं से प्रकाशित तीन समाचार पत्रों जौनपुर केशरी,जौनपुर डेली टाइम्स और विजय प्रताप टाइम्स का एक साथ स्थापना दिवस समारोह पत्रकार संघ के सभागार में मनाया गया। मंचस्थ वक्ताओं ने वर्तमान दौर में पत्रकारिता की समस्याओं,सोशल मीडिया के प्रसार तथा  प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक की चुनौतियों पर अपने विचार रखे। कोरोना काल मे  मीडिया संस्थानों पर छाए संकट तथा  सोशल मीडिया एवं वेब पोर्टल का बढ़ रहे प्रसार पर चर्चा करते हुए कहा कि फिर निकट भविष्य में   प्रिंट मीडिया पुनः अपनी बढ़त बनाएगा क्योकि प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता हमेशा बनी रहेगी।  अपनी विश्वसनीयता के साथ वह अखबार निकालने में आने वाली हर समस्याओं व चुनौती को झेल कर वह और मजबूती के साथ खड़ा हो रहा है जो वर्तमान समय मे  बड़ी बात है। सभी वक्ताओं ने वर्तमान  पत्रकारिता की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाचार पत्रों के प्रकाशन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से पराकेश डाला। वक्ताओं ने  कहा कि कोरोना काल ने आम जन मानस के साथ ही समाचार पत्रों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। 

डा0 मनोज मिश्रा को अखबार परिवार ने किया सम्मानित
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन डा. मनोज मिश्र ने कहा कि आज प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सोशल मीडिया पड़ रहा है। कोरोना में समाचार पत्रों की प्रसार संख्या को कम किया है।लेकिन विश्वसनीयता के सवाल पर आज भी प्रिन्ट मीडिया सर्वाधिक विश्वसनीय है। कोरोना काल में तमाम बड़े बड़े अखबारो की पेज संख्या कम हो गयी है। उन्होंने  कहा कि इस दौर में सोशल मीडिया पर आने वाली  खबरों ने गुणवत्ता और विश्वसनीयता दोनों को  कमजोर किया है।
पीसी विश्वकर्मा को माल्यापर्ण करते हुए अंजना सिंह
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विधि विभाग के डीन रहे डा0पीसी विश्वकर्मा ने पत्रकारिता में कानूनी  प्रावधानों की चर्चा की। कहा कि पत्रकारिता में सच होना चाहिये ।उन्होंने कुछ खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि खबरें ऐसी होनी चाहिए जो जन हित से सरोकार रखती हो । उन्होंने कहा कि  पत्रकारिता में  व्यक्तिगत आलोचना के लिए स्थान नही है। 

कर्मचारी अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव को अखबार परिवार द्वारा सम्मानित करते हुये

विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि अपने सरकारी सेवा काल में इंसाफ की लड़ाई में मीडिया जगत का सदा  सहयोग मिला है। हम सभी कर्मचारी इसके लिए  मीडिया के सदैव आभारी रहेंगे।

अध्यक्ष व मुख्य अतिथि को अखबार परिवार द्वारा सम्मानित करते हुए

समारोह  के मुख्य अतिथि समाज सेवी व उद्योगपति अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में छोटे मझोले अखबारों के प्रकाशन में आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकार तमाम संकटों को झेलते हुए समाज की समस्याओं को उजागर करता है।  कहा कि संकट जो भी हो लेकिन  पत्रकारिता सच्चाई के साथ रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के ब्रत में मीडिया का सहयोग सदा अपेक्षित है। समारोह की  अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सभी पत्रकारों सहित आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता जिस संक्रमण के दौर से गुजर रही है उससे मुक्त कराने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभाना होगा।

डॉ0संजय को मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा सम्मानित करते हुए

इसके पूर्व स्थापना समारोह  में आये हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर  माँ सरस्वती के चित्र पर  माल्यार्पण  किया । इस अवसर पर समाज मे उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश सिंह, डा0 संजय सिंह कमला हॉस्पिटल, डा0लाल बहादुर सिद्बार्थ वरिष्ठ सर्जन, डा0 संदीप सिंह, डॉउत्तम गुप्ता न्यूरो सर्जन मंगल क्लिनिक को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।

सीएमओ जौनपुर राकेश कुमार, डॉ संदीप सम्मानित होते हुए

राज बहादुर यादव,डॉ0लाल बहादुर सिद्बार्थ,
डॉ0संदीप व सीएमओ जौनपुर

इस कार्यक्रम में लोलारक दूबे, कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, राम श्रृंगार शुक्ला उर्फ गदेला,एवं डॉ बृजेश यदुबंशी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता की  समस्याओं और समाचार पत्रों के प्रकाशन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा किया तथा पत्रकारिता के स्वर्णिम भविष्य के लिए सुचिता और पवित्रता अपनाए जाने पर विशेष  बल दिया। कार्यक्रम का  संचालन वरिष्ठ  साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी 'प्रखर' ने किया। आयोजक गण शम्भू नाथ सिंह, राकेश कान्त पाण्डेय , अजय प्रताप पाल एवं कुँवर दीपक सिंह 'रिन्कू'  द्वारा सभी अभ्यागत अतिथियों का स्वागत एवं अंग वस्त्रम  के साथ सम्मान किया गया।

अंजना सिंह व उनकी टीम को सम्मानित किया गया

स्थापना दिवस समारोह  में पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद अब्बास,राजन मिश्रा,अजय पांडेय,सुधाकर शुक्ला,दीपक मिश्रा, कुँवर नीतीश,राज सैनी,सरस् सिंह,आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में समाचार पत्रों की समस्या एवं पत्रकारिता की गुणवत्ता पर हुई चर्चा

मैंने समाज सेवा का व्रत लिया है, पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित- अशोक सिंह, पूर्व जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी, उद्योगपति /समाजसेवी 
पत्रकारिता में खबरें ऐसी प्रकाशित होनी चाहिए , जो जनहित मे सकारात्मक  हो - डा0..पी0सी 0विश्वकर्मा,.... पूर्व डीन, पूर्वांचल विश्वविद्यालय,.
.विश्वसनीयता के सवाल पर आज भी प्रिंट मीडिया सर्वाधिक विश्वसनीय .-..डॉ मनोज मिश्रा डीन,  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग पूर्वांचल विद्यालय,जौनपुर..
सरकारी सेवा काल मे कर्मचारी हितों की लड़ाई में जनपद के पत्रकारों का हमेशा मिला सकारात्मक सहयोग- राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष ..राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,
संक्रमण के दौर में चल रही पत्रकारिता से मुक्ति हेतु  समाज के हर व्यक्ति को निभानी पड़ेगी अपनी सहभागिता --राज बहादुर यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष

जौनपुर- 30 दिसंबर - जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित जौनपुर पत्रकार भवन में आज जनपद की सरजमीं से प्रकाशित तीन समाचार पत्रों के एक साथ स्थापना दिवस समारोह में  वक्ताओं ने पत्रकारिता पर आसन्न संकटों एवं पत्रकारिता की गुणवत्ता पर चर्चा किया। लगभग सभी वक्ताओं ने वर्तमान की पत्रकारिता को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। साथ ही समाचार पत्रों के प्रकाशन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कि और कहा कि कोरोना आम जन मानस के साथ ही समाचार पत्रों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन डॉक्टर मनोज मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर शोसल मीडिया हाबी हो गया है। लेकिन विश्वसनीयता के सवाल पर आज भी प्रिन्ट मीडिया सर्वाधिक विश्वसनीय है। कोरोना काल में तमाम बड़े बड़े अखबारो की संख्या कम हो गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज खबरों की गुणवत्ता भी कमजोर हो गयी है। 

 
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ला विभाग के डीन रहे   डा0 पी0सी0 विश्वकर्मा ने पत्रकारिता में कानूनी अड़चनो की चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारिता सच के करीब होनी चाहिये उन्होंने कुछ विन्दुओं का जिक्र करते हुए कहा कि खबरें ऐसी प्रकाशित किया जाना चाहिए जो जन हित से सरोकार रखती हो। साथ बताया कि पत्रकारिता में कानून यह इजाजत नहीं देता किसी की व्यक्तिगत आलोचना किया जाये। 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद  के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने अपने सेवा काल में पत्रकारोंके सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि हमे सरकारी सेवा काल में मीडिया जगत का भरपूर सहयोग मिला हम मीडिया के लोगों के आभारी हैं। जब भी पत्रकार हमे याद करेंगे हम उनके साथ नजर आयेंगे। कोविड-19 संक्रमण काल मैं  वैश्विक महामारी  को मात देने वाले आमजन के मसीहा बने कोरोना योद्धा के रूप में जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार, जिला महिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप सिंह, जनपद के निजी नर्सिंग होम के वरिष्ठ सर्जन करुणा योद्धा के रूप में माने जाने वाले डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने जहां कोरोना संक्रमण काल में लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा में दिन- रात लगे रहे ,वही जनपद के असहाय गरीबों को अपनी टीम के साथ  जिले के  गांव गांव जाकर राशन दवा भी मुहैया कराए, इसी क्रम में न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर उत्तम गुप्ता का भी कोरोना संक्रमण काल में जनहित में सराहनीय योगदान रहा है। कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित/ जाति जनजाति प्रकोष्ठ के ओ पी राव अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व प्रत्याशी जौनपुर लोक सभा, उद्योगपति एवं समाज सेवी अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में छोटे मझोले अखबारों के प्रकाशन में आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकार तमाम संकटों को झेलते हुए समाज की समस्याओं को उजागर करता है। साथ पत्रकारिता के गिरते स्तर की चर्चा किया और कहा कि संकट जो भी हो, लेकिन हमारी अपील है कि पत्रकारिता सच्चाई के साथ रहनी चाहिए ऐसा प्रयास पत्रकार समाज को करने की जरूरत है। इसी क्रम में यह भी कहा कि समाज सेवा का हमने ब्रत लिया है वह अब हमेशा करता रहूँगा। अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सभी पत्रकारों सहित आयोजको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता जिस संक्रमणके दौर से गुजर रही है उससे मुक्त कराने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभाना पड़ेगा। इसी क्रम हिंदू भगवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अंजना सिंह ने पत्रकारिता में पत्रकारों के समक्ष आ रही समस्याओं पर अपना विचार व्यक्त किया ।



इस अवसर पर पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम,वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर राम श्रिंगार शुक्ला उर्फ गदेला,एवं बृजेश यदुबंशी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता में आने वाली समस्याओं और समाचार पत्रों के प्रकाशन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा किया। पत्रकारिता की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में अपने सुझाव दिया।  

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ  साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। आयोजक गण समाचार पत्र के संपादक शम्भू नाथ सिंह, राकेश कान्त पाण्डेय एवं अजय प्रताप पाल द्वारा सभी अभ्यागत अतिथियों का स्वागत एवं अंग वस्त्रम आदि के साथ सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित पत्रकारों में सिराजे हिंद डॉट कॉम के डायरेक्टर व एनडीटीवी के रिपोर्टर  राजेश श्रीवास्तव ,न्यूज़ नेशन/ न्यूज़ स्टेट यूपी /उत्तराखंड,  आर भारत टीवी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर व जौनपुर डेली टाइम्स व विजय  टाइम्स के प्रबंध संपादक, कुंवर दीपक सिंह समाचार पत्र के विधि सलाहकार शेषनाथ सिंह एडवोकेट सिविल कोर्ट जौनपुर ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ज़ी न्यूज टीवी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर अजीत सिंह, r9 टीवी चैनल के रिपोर्टर विश्व प्रकाश दीपक श्रीवास्तव ,इंडिया टीवी के रिपोर्टर सुधाकर शुक्ला ए एन आई न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर दीपक मिश्रा , News24 के रिपोर्टर राहुल, इंडिया न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर राजन मिश्रा अन्य पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार में डीएनए  हिंदी समाचार पत्र  के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद जायसवाल तेजस टुडे  राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के ग्रुप एडिटर  रामजी जयसवाल वरिष्ठ पत्रकार सुशील स्वामी , शशिराज सिन्हा ,राज सैनी अमन की शान हिंदी समाचार पत्र के ग्रुप एडिटर मोहम्मद शामीन, ,दहकता भारत के संपादक  मंगला प्रसाद तिवारी, राष्ट्रीय हिंदी दैनिक  तरुण मित्र के संपादक आदर्श कुमार विश्वकर्मा, यीशु सिंह पब्लिक एप के  मसूद, कौशल पांडेय,, आशीष पांडेय, शशि मौर्या सहित तमाम अन्य सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे ।

सी 0एम0 योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर, माफिया सरगना अतीक अहमद के गुर्गों पर चला हंटर

पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या मे वांछित बदमाश आसिफ उर्फ मल्ली पुलिस के रडार पर, अवैध ढंग अर्जित संपत्तियों पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर, लाखों की संपत्ति नष्ट करने की प्रक्रिया जारी, गुंडों और माफियाओं के विरुद्ध पुलिसिया कार्यवाही से बदमाशों में मची खलबली,कई भूमिगत तो कई पुलिस की कार्रवाई की जद में 
प्रयागराज- प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ  के कड़े निर्देश पर भू माफिया गुंडा  के विरुद्ध  छेड़े गए अभियान के तहत  प्रयागराज जिला प्रशासन ने माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ लगातार कार्रवाई शुरू कर दी है । सूत्रों की माने तो अब तक दर्जन भर से अधिक माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस और पीडीए का डंडा चल चुका है। आज बुधवार को शहर के हार्डकोर क्रिमिनल आशिक उर्फ मल्‍ली का नंबर था। वह अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा और शूटर है। बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जेसीबी आशिक उर्फ मल्‍ली के धूमनगंज स्थित अवैध निर्माण पर चली। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिसके चलते किसी ने भी अवैध निर्माण को ढहाए जाने का विरोध करने का साहस नहीं किया।धूमनगंज का रहने वाला आशिक उर्फ मल्‍ली हार्ड कोर क्रिमिनल है। वह अतीक अहमद गैंग के लिए काम करता है। कुछ दिन पहले पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित एक अपार्टमेंट से घेरेबंदी कर दबोचा था। इसके बाद उसे जेल भेजा गया था। हत्‍या, लूट और रंगदारी के कई मुकदमें हैं दर्ज आशिक उर्फ मल्‍ली का अच्‍छा खासा क्रिमिनल रिकार्ड है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्‍न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। वह पूर्व विधायक राजूपाल हत्‍याकांड में भी आरोपित है। इसके अलावा उसके खिलाफ हत्‍या, लूट, रंगदारी के कई मुकदमें दर्ज हैं। बुधवार सुबह पीडीए के अफसर जेसीबी और भारी पुलिस बल के साथ मल्‍ली के धूमनगंज स्थित घर पहुंचे। इसके बाद अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई।

एसपी ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने हेतु 4 निरीक्षक व 2 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र मे किया परिवर्तन

चंदवक थाने के अब नए थानाध्यक्ष होंगे अमरेंद्र पांडेय
जौनपुर- 30 दिसंबर -जिला पुलिस प्रमुख  राजकरन नय्यर ने जनपद की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु 4 निरीक्षक व 2 उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार निरीक्षक दिग्विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दवक से प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा, निरीक्षक विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक खुटहन से प्रभारी निरीक्षक रामपुर, निरीक्षक वशिष्ठ यादव वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक खुटहन, निरीक्षक सुधीर आर्या प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा से क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक अश्वनी दूबे थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष सिकरारा और उपनिरीक्षक अमरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सिकरारा से थानाध्यक्ष चन्दवक बनाये गये हैं।

क्रिकेट एकेडमी वाराणसी को हराकर जौनपुर क्रिकेट फाउण्डेशन ने जीता मैच

जिला क्रिकेट संघ के सचिव दिनेश सिंह की स्मृति में हुआ ‘‘अण्डर-14’’ मैच
जौनपुर- नगर के शिया डिग्री कालेज के मैदान पर जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन के तत्वावधान में एशोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह की स्मृति में जय नारायण घोषाल क्रिकेट अकेडमी वाराणसी तथा जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन के बीच अण्डर-14 क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। टास जीत करके बल्लेबाजी कर रही वाराणसी की टीम निर्धारित 35 ओवरों के 32.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 157 रन बनायी। इसमें सार्थक ने 56 व निखिल 49 रन बनाया। जौनपुर के कुंदन एवं अनुराग ने 3-3 और शिवम ने 2 विकेट हासिल किया। जवाब में जौनपुर के ऋषिकेश की नाबाद 56 रन की पारी सहितहर्ष की 47 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी से जौनपुर ने 28.2 ओवर में मैच जीत लिया। मैच के मैन आफ द मैच ऋषिकेश रहे। मैच के अम्पायर अनिल अस्थाना व श्याम मिश्रा एवं स्कोरर विशाल मौर्या थे। इस अवसर पर अम्बुज श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह आनंद, अनंजय सिंह, वेद प्रकाश सिंह, राजकमल सिंह, नीरज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।  अन्त में फाउंडेशन के प्रशिक्षक विवेक यादव व सहायक प्रशिक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी ने पहली बार कृषि विभाग में निकाली भर्ती,564 पदों के लिए विज्ञापन जारी

प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पहली बार कृषि विभाग में अलग से भर्ती निकाली है। मंगलवार को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू करा दिया है। अभ्यर्थी 29 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 25 जनवरी तक जमा कर सकेंगे। यूपीपीएससी ने इस भर्ती के तहत अलग-अलग 564 पद की भर्ती निकाली है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा, वहीं कुछ पदों में बिना साक्षात्कार लिए चयन किया जाएगा। यूपी लोक सेवा आयोग को पहले कृषि विभाग से ज्यादा अधियाचन नहीं मिलते थे। चुनिंदा पदों का विज्ञापन मिलने पर उसकी भर्ती पीसीएस के जरिये कराई जाती थी, लेकिन इस बार पदों की संख्या अधिक मिली है। इसके मद्देनजर राज्य कृषि सेवा का गठन कर अलग से भर्ती निकाली गई है।साक्षात्कार के लिए सफल होंगे दोगुने अभ्यर्थी : सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 में मेंस के लिए पद के सापेक्ष 13 गुना अभ्यर्थी पास किए जाएंगे, जबकि साक्षात्कार के लिए पद के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थी सफल होंगे।जारी किया प्रश्नपत्र का प्रारूप : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा में आने वाले पेपर का प्रारूप भी जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा 300 अंक की कराई जाएगी। इसके लिए एक पेपर में 120 प्रश्न होंगे। इसमें कृषि से जुड़े 80 व सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र दो घंटे में हल करना होगा, जबकि मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र आएंगे। पहला सामान्य हिंदी व निबंध का प्रश्नपत्र 100 यानी 50-50 अंक का रहेगा। इसकी परीक्षा दो घंटे चलेगी। इसी प्रकार द्वितीय प्रश्नपत्र वैकल्पिक विषयों का दो सौ अंक का आएगा। साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैैं। परीक्षा में माइनस मार्किंग व्यवस्था भी लागू है।लिखित परीक्षा व साक्षात्कार से चयन वाले पद
जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, ग्रेड-1
प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2
सिर्फ लिखित परीक्षा से चयन वाले पद
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (वनस्पति शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (पौध संरक्षण शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (रसायन शाखा)
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (विकास शाखा)

लखनऊ ब‍िल्‍डर्स से 90 एकड़ जमीन कब्‍जा मुक्‍त, एलडीए और ज‍िला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ- जिला प्रशासन व एलडीए की संयुक्त टीम ने आज सरोजनीनगर तहसील की सरसवां व सदर तहसील की मलेसे मऊ बार्डर पर गोमती नदी किनारे बिल्डर्स द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई बड़े पैमाने पर बेस कीमती जमीन पर कब्जा ले रहा है। यह जमीन दो बिल्डर द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई है। जबकि उक्त जमीन मलेसे मऊ के अंतर्गत प्राधिकरण की अधिग्रहित भूमि है व वर्तमान समय में जमीन प्राधिकरण के नाम दर्ज है।इस जमीन पर लंबे समय से कुछ किसानों द्वारा जहां खेती की जा रही थी वहीं बिल्डर द्वारा इस बेस कीमती जमीन पर प्लॉटिंग व अपार्टमेंट बनाने की भी तैयारी की जा रही थी।सरसवां में जिस जमीन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कब्जा लिया गया है उसमें जमीन के एक हिस्से पर प्लॉटिंग चल रही थी व इससे सटे हुए एक बड़े भू भाग पर बैरिकेटिंग की गई थी जिसे एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी, एसडीएम सरोजनीनगर किंशुक श्रीवास्तव तहसीलदार सरोजनीनगर ज्ञानेन्द्र सिंह,तहसीलदार उमेश सिंह तहसीलदार एलडीए असलम सहित भारी फोर्स ने जमीन पर कब्जा कर की गई बैरिकेटिंग व प्लॉटिंग को हटाने की कार्यवाही शुरू किया। गोमती नदी किनारे लखनऊ विकास प्राधिकण अपनी अधिग्रहीत 90 एकड़ जमीन पर पिलर गाड़ कर कब्जा लेने की कार्यवाही को शुरू कर दिया। एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी का कहना है कि पूरी जमीन की पैमाईश करा कर ही कार्यवाही की जा रही है जो जमीन लखनऊ विकास की अवैध कब्जा में थी उससे मौके पर कब्जा हटा कर जमीन पर पिलर गाड़ने की भी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान करीब 1500 करोड़ की जमीन खाली कराई जा रही है।गोमती नदी किनारे बेस कीमती जमीन से कब्जा हटाने के दौरान बिल्डरों से लगातार मौके पर एसडीएम व एलडीए के अधिकारियों से नोक झोंक होती रही वहीं प्रशासन ने मौके पर कार्यवाही को जारी रखा।

चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को असलहा सहित ग्रामीणों ने तमंचे के साथ पकड़ा और पेड़ में बांध कर की पिटाई,पेड़ में बांधने का एक्सक्लुसिव वीडियो भी देखें

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र पेसारा गांव में बकरा चोरी करके भाग रहे तीन बदमाशो को ग्रामीणों ने पेड़ बांधकर जमकर पिटाई की, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशो को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। बदमाशो के पास अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। इस वारदात की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है।

लिंक खोल कर देखे एक्सक्लुसिव वीडीओ देखे

https://youtu.be/ZDiWHLUrHfY

             मिली जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के पेसारा गांव से तीन युवक एक बकरा चोरी करके भाग रहे थे, रास्ते कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे, युवको को संदेह हुआ तो बदमाशो ने भागने का प्रयास किया लेकिन युवको ने शोर मचाते हुए दौड़ लिया। अपने आपको घिरता देख बदमाशो ने तमंचा निकालकर गोली मारने की धमकी देते हुए आगे बढ़ने लगे, ग्रामीण डरे नही बल्की उनका पीछा करते हुए तीनो को पकड़ लिया और  पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दिया। 

      सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनो बदमाशो को असलहे समेत हिरासत में लेकर थाने ले गयी। पकड़े गए तीनों में संजय कुमार झा उर्फ संजू पुत्र बाबू प्रसाद निवासी रहिका मधुबनी बिहार, दूसरा धर्मेंद्र सिंह पुत्र विक्रमाजीत सिंह ग्राम सुखों दुबौली प्रतापगढ़ और तीसरा प्रेमपाल पुत्र राजवीर सिंह लालगढ़ थाना खतौली जनपद आगरा के निवासी बताए गए हैं।

 वीडीओ वॉयरल होने के बाद सीओ बदलापुर ने बताया कि वॉयरल वीडीओ पुराना है और इस वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

एसपी ने आधा दर्जन थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, विजय शंकर सिंह को रामपुर,अश्वनी दुबे को सिकरारा,दिग्विजय को सरायख्वाजा तो अमरेंद्र को चन्दवक थाने के होंगे नए थानाध्यक्ष

जौनपुर-राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु 04 निरीक्षक व 02 उ0नि0 के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन 

1. निरीक्षक श्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक चन्दवक से प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा। 

2. निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक खुटहन से प्रभारी निरीक्षक रामपुर।

3. निरीक्षक श्री वशिष्ठ यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक खुटहन।

4. निरीक्षक श्री सुधीर कुमार आर्या, प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा से क्राइम ब्रान्च।

5. उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार दूबे, थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष सिकरारा।

6.उ0नि0 श्री अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय व0उ0नि0 थाना सिकरारा से थानाध्यक्ष चन्दवक ।

कलेक्ट्रेट के जौनपुर पत्रकार भवन में 30 दिसंबर को जौनपुर डेली टाइम्स विजय प्रताप टाइम्स जौनपुर केसरी का मनाया जाएगा स्थापना दिवस

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व 
जौनपुर- लोकसभा प्रत्याशी व समाजसेवी /उद्योगपति अशोक सिंहकार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष राजबहादुर यादव जी करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डा0पी0सी 0विश्वकर्मा व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन डॉ0 मनोज मिश्रा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव रहेगे । समाचार पत्र के संपादक अजय प्रताप पाल ,शंभू सिंह सोलंकी राकेश कांत पांडेय ने पत्रकार मित्रों और शुभचिंतकों से आग्रह किया है की स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।

अपठनीय पर्चों को लेकर चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलायेगा एसोसिएशन

जौनपुर- केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन चिकित्सकों द्वारा दवा और चिकित्सकीय सलाह के लिए लिखे गये अपठनीय और अस्पष्ट पर्चो कें खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है। यह निर्णय सोमवार को संगठन की हुई बैठक में लिया गया। नगर के एक होटल में हुई बैठक में इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान यह बातें उभरकर सामने आई कि चिकित्सकों द्वारा नुस्खे में अस्पष्ट और अपठनीय लिखावट मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस बात का खतरा हमेशा बना रहता है कि कहीं दवाएं मरीज तक गलत न पहुंच जाएं। साथ ही निजी चिकित्सकों द्वारा इस प्रकार की लिखावट व्यवसाय एकाधिकार स्थापित करने के लिए की जाती है जो सरकार के आदेश के खिलाफ है। अस्पष्ट लिखावट के कारण मरीज दवाएं चिकित्सक के मनचाहे दवाखाने से लेने के लिए बाध्य होता है। संगठन इस संबंध में अभियान चलाकर जनपद के निजी एवं सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा लिखे जा रहे नुस्खों का संकलन करेगा। बैठक में प्रस्ताव पास करके उत्तर प्रदेश सरकार को दवा के लाइसेंस के आनलाइन नवीनीकरण तथा पोर्टल पर आ रही अन्य समस्याओं को संगठन द्वारा लिखे गए पत्र को संज्ञान में लेकर उन्हें सुझाए गए उपायों को अमल में लाकर समस्या के त्वरित निराकरण के लिए धन्यवाद दिया गया। गौरतलब है कि केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने बीते 23 सितंबर को प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर  दवा लाइसेंस के आनलाइन नवीनीकरण तथा पोर्टल पर आ रही अन्य समस्याओं से अवगत कराया था। साथ ही सुझाव देकर उन्हें हल करने का अनुरोध किया था। सरकार द्वारा इस संबंध में संगठन द्वारा दिए गए सुझाव को स्वीकार कर लिया गया है। समस्याओं का निराकरण करते हुये शेष को शीघ्र दूर करने की बात कही है। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता और संचालन महामंत्री राजेंद्र निगम ने किया। इस अवसर पर संयोजक दिलीप गुप्ता, सुभाष मौर्य, भूपेंद्र सिंह, लल्लन यादव, प्रमोद जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, सन्तोष मौर्य, इरफान अहमद, अश्विनी श्रीवास्तव, भानु सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

कोविड-19 वैक्सीनेशन की गाइड लाइन का पालन अवश्य करें-नोडल अधिकारी

जौनपुर- 29 दिसम्बर सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गत देर सायं जनपद में कोविड-19 की स्थिति तथा कोविड-19 की वैक्सीनेशन हेतु की समीक्षा की। समीक्षा में नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाय तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन शासन के निर्देशानुसार किया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगाने हेतु लगाये गये स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाय।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में वैक्सीन स्टोर, कोविड वैक्सीन के रख-रखाव हेतु तैयार कर लिया गया है एवं राज्य स्तर से प्राप्त 04 आई0एल0आर0 मशीने स्थापित कर संचालित कर दी गयी हैं। अन्य कोल्ड चेन लाजिस्टिक, कोल्ड बाक्स, वैक्सीन कैरियर, आईस पैक की प्रचुर मात्रा में सभी उपलब्धता पूर्ण कर ली गयी है। वैक्सीन लगाने हेतु  9 लाख 16 हजार ए0डी0 सीरिंज प्राप्त कर लिया गया है। वैक्सीनेशन हेतु सभी वैक्सीनेटर एवं सहयोगी कर्मिंयों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ए0ई0एफ0आई0 मैनेजमेन्ट की सभी लाजिस्टिक उपलब्ध करा दी गयी है।प्रथम फेज में जनपद के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को जिनकी संख्या 13090 है, को टीका लगाया जायेगा। इन सभी लाभार्थियों का डाटा कोविड पोर्टल पर शत् प्रतिशत अपलोड करा दिया गया है। सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है। नोडल अधिकारी द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में रखी गयी 04 आई0एल0आर0 मशीनो तथा ए.डी. सिरिंज का भौतिक निरीक्षण भी किया गया।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी, डब्लू0एच0ओ0, यूनिसेफ, यू0एन0डी0पी0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मोबाइल कारोबारी नईम की प्रतिष्ठान पर यूपी एटीएस का छापा मची हड़कंप

लखनऊ 29 दिसंबर प्रदेश के जनपद गोरखपुर गुणा नन्द ध्यानी चर्चित मोबाइल कारोबारी नईम एन्ड संस की दुकान पर छापा, यूपी ATS की टीम ने की  छापेमारी, टेरर फंडिंग मामले को लेकर छापेमारी की आशंका, साल 2018 में भी 13 फंडिंग मामले में हुई थी छापेमारी,आरोपी मोबाइल कारोबार गये थे जेल, दुकान के अंदर नईम और बाबी से चल रही ATS  की पूछताछ,  पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर बलदेव  का है।                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                

लापता किशोर की हत्या कर फेंका गया शव झाड़ी में पाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी

लखनऊ- 29 दिसंबर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ में फतनपुर इलाके के पूरे खरगराय गांव में 17 साल के किशोर विनोद कुमार यादव पुत्र बृजलाल यादव की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई। लापता किशोर के घरवालों ने शव को झाड़ी में पड़ा देखकर बिलखने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस शव को कब्‍जे में लेकर जांच कर रही है। बताया जाता है विनोद कुमार सोमवार रात घर से शौच के लिए निकला था। तब से घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। जिले के फतनपुर इलाके के पूरे खरगराय गांव निवासी बृजलाल यादव का बेटा विनोद कुमार सोमवार रात घरवालों से शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात लगभग दस बजे तक वह नहीं लौटा तो घरवाले परेशान हो गए। स्‍वजन विनोद की तलाश में लग गए। खोजबीन के दौरान घर से लगभग 200 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय के झाड़ी में विनोद अचेत पड़ा था। यह देखकर घरवाले बिलखने लगे। शोर गुल सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जुट गए। विनोद के गले में चोट के निशान थे। आनन फानन में स्‍वजन उसे लेकर अस्‍पताल भागे। सीएचसी गौरा में डॉक्‍टरों ने जांच के बाद विनोद को मृत बताया तो स्‍वजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। रोते कलपते घरवाले विनोद का शव लेकर घर आ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस विनोद कुमार के घरवालों और गांव के लोगों से हत्‍या के बाबत जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक जांच की जा रही थी।

जौनपुर पुलिस का बड़ा खुलासा,तीन शातिर लुटेरे चढ़े मछलीशहर पुलिस के हत्थे,असलहा व लूट का सामान भी पुलिस ने किया बरामद

जौनपुर- जिला पुलिस प्रमुख श्री राजकरन नय्यर  पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्र.नि. मछलीशहर दिनेश प्रकाश पाण्डेय व जनपद जौनपुर की SOG टीम प्रभारी श्री पर्व कुमार सिंह मय टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28.12.2020 की रात्रि में चोरहा में ईट भट्टा के आगे तीन शाति लूटेरे 1. गुलशन गौतम पुत्र उमानाथ गौतम निवासी दोनई थाना बक्शा जनपद जौनपुर 2. धर्मेन्द्र गौतम उर्फ जितेन्द्र गौतम पुत्र रामकिशुन गौतम नि. दोनई थाना बक्शा जनपद जौनपुर 3. शैलेन्द्र उर्फ विजन पुत्र बद्री प्रसाद नि. हिंगूपुर द्रोणी थाना बक्शा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से कड़ाई से पूँछ ताँछ की गयी तथा जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त गुलशन गौतम द्वारा बताया कि दिनांक 29.11.2020 को अभियुक्त गुलशन गौतम द्वारा अपने सहअभियुक्त करन गौतम पुत्र विनोद गौतम निवासी दोनई थाना बक्शा जनपद जौनपुर व प्रीतम गौतम पुत्र मुन्नीलाल गौतम नि. चितौड़ी थाना बक्शा जनपद जौनपुर के साथ मिलकर ग्राम परसूपुर में रोड़ के किनारे खड़ी मो.सा. नं. UP62AR7181 को चोरी किया गया तथा मोटर साईकिल को 35000 रूपये मे बेच दिया गया जिसमें से अभियुक्त गुलशन को मिले हिस्से में से खर्च के बाद बचा हुआ 4800 रूपया बरामद हुआ है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना मछलशहर, जौनपुर पर मु.अ.सं. 262/2020 धारा 379 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया है। गुलशन गौतम द्वारा आगे बताया गया कि दिनांक 07.12.2020 को गुलशन गौतम , करन गौतम, प्रीतम गौतम द्वारा मिलकर ग्राम खानापट्टी मोड़ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर से रात्रि करीब 7.15 बजे एक मोटर साईकिल सवार से तमन्चा लगाकर 47500/- रूपये लूटा गया था लूट के हिस्से में से अभियुक्त गुलशन गौतम के पास से खर्च के बाद बचे हुए 5000 रूपये बरामद किया गया है, जो थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 276/2020 धारा 392 भा.द.वि. से सम्बन्धित है। गुलशन गौतम द्वारा आगे बताया गया कि अभियुक्त गुलशन गौतम, करन गौतम व प्रीतम गौतम द्वारा दिनांक 18.12.2020 को कन्धीघाट के पास से एक MI कम्पनी का मोबाइल व 2500 रूपया तमन्चा दिखा कर लूटा गया था जिसमे से रूपया तो खर्च कर दिया तथा मोबाइल MI कम्पनी का अभियुक्त गुलशन गौतम के पास से बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना मछलीशहर पर पूर्व में ही मु.अ.सं. 273/2020 धारा 356 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया है। अन्य अभियुक्त करन गौतम व प्रीतम गौतम के बारे में पूँछने पर बताये कि दिनांक 18.12.2020 की घटना के बाद से ही करन गौतम व प्रीतम गौतम फरार हो गये हैं इस समय कहाँ हैं मुझे नहीं पता है।  मौके से गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन गौतम के पास से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर की बरामद की गयी है तथा अभियुक्त शैलेन्द्र गौतम उर्फ विजय पुत्र बद्री प्रसाद नि. हिंगूपुर द्रोणी थाना बक्शा जनपद जौनपुर के पास से एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्तगण के पास से अपाचे मोटर साईकिल व स्प्लेण्डर बरामद की गयी है, जिसके कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके तथा बताये कि इन्ही मोटर साईकिलो में नम्बर प्लेट हटा कर व नम्बर प्लेट बदल कर हम लोग घटना को अन्जाम दिया करते थे। अभियुक्तगण को गिरफ्तारी कर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त– 
1. गुलशन गौतम पुत्र उमानाथ गौतम नि. दोनई थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।
2. धर्मेन्द्र गौतम उर्फ जितेन्द्र गौतम पुत्र रामकिशुन गौतम नि. दोनई थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।
3. शैलेन्द्र उर्फ विजन पुत्र बद्री प्रसाद नि. हिंगूपुर द्रोणी थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास- गुलशन गौतम*
1. मु.अ.सं. 262/2020 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर
2. मु.अ.सं. 273/2020 धारा 356/392/411 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर
3. मु.अ.सं. 262/2020 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना सिकरारा, जौनपुर
4. मु.अ.सं. 280/2020 धारा 411/413/414/419/420 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर
5. मु.अ.सं. 289/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर
आपराधिक इतिहास- धर्मेन्द्र गौतम उर्फ जितेन्द्र गौतम
1.  मु.अ.सं. 280/2020 धारा 411/413/414/419/420 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर
आपराधिक इतिहास- शैलेन्द्र गौतम उर्फ विजन
1.  मु.अ.सं. 280/2020 धारा 411/413/414/419/420 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर
2.  मु.अ.सं. 290/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्र.नि. श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय थाना मछलीशहर, जौनपुर।
2. उ.नि. श्री हैदर अली, उ.नि. श्री विजय कुमार थाना मछलीशहर, जौनपुर।
4. का. अजय कुमार,का. भरत चौहान,का. सन्दीप यादव,का. अन्शुमान यादव थाना मछलीशहर, जौनपुर
4. SOG प्रभारी श्री पर्व कुमार सिंह जनपद जौनपुर।
5. सर्विलांस प्रभारी उ.नि. श्री रामजनम यादव जनपद जौनपुर।
6. उ.नि. प्रमोद कुमार मिश्र SOG टीम जनपद जौनपुर।
7.  हे.का. रामकृत यादव सर्विलांस टीम जनपद जौनपुर
8. का. जयशील तिवारी,का. सुशील कुमार सिंह,का. राजन सिंह,का. श्वेत प्रकाश सिंह,का. विपिन यादव,का. शैलेश यादव SOG टीम जनपद जौनपुर।

एशिया के सबसे बड़े और केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

प्रयागराज- केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) का उद्घाटन मंगलवार को 12 बजे  होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के सूबेदारगंज में बने एशिया के सबसे बड़े कंट्रोल रूम का वर्चुअल उद्घाटन किया। यूं तो कार्यक्रम दिल्ली में ही होना है, इसके बावजूद सूबेदारगंज में स्थानीय स्तर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रयागराज के सूबेदारगंज में बने रेलवे के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कारपोरेशन लिमिटेड (डीएफसीसीएल) के कंट्रोल रूम में तमाम खूबियां हैं। यह देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा कंट्रोल रूम है। इस कंट्रोल रूम से डीएफसीसी के पूर्वी कॉरीडोर में चलने वाली मालगाडिय़ों की निगरानी की जाएगी। इस पूरे कॉरीडोर की लंबाई 1856 किलोमीटर है। ईडीएफसीसी के मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओम प्रकाश ने इसकी खूबियों के बारे में बताया। व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मालगाडिय़ों हेतु तैयार हो रहा अलग से एक कॉरीडोर दिल्ली- हावड़ा रूट पर क्षमता से अधिक ट्रेनों के संचालन की वजह से ही मालगाड़ी के लिए अलग रूट बनाया जा रहा है। 2022 तक ईस्टर्न डीएफसी का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके बाद पंजाब के लुधियाना से लेकर पश्चिमी बंगाल के  दानकुनी तक मालगाडियों को अलग रास्ता मिल जाएगा।  ईस्टर्न डीएफसी कुल 1856 किलोमीटर है। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के पास सूबेदारगंज में मार्च 2017 में ईडीएफसी के कंट्रोल रूम का शिलान्यास हुआ था। कंट्रोल रूम में 11 गुना पांच मीटर की चार स्क्रीन लगाई गई है। इन स्क्रीन पर लुधियाना से लेकर दानकुनी के बीच चलने वाली सभी मालगाडिय़ों की स्थिति दिखाई देगी। इस कंट्रोल रूम को 75 करोड़ रुपये में तैयार करवाया गया है। दो हजार से ज्यादा मालगाड़ियों की स्पीड की हो चुकी निगरानी 23 सितंबर 2019 से ईडीएफसीसी के सूबेदारगंज में बनाए गए कंट्रोल रूम से अब तक दो हजार मालगाडियों की निगरानी की जा चुकी है। यहां भाऊपुर से खुर्जा के बीच कुल 351 किमी लंबे रूट पर ट्रायल के रूप में मालगाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ाकर सौ किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। मंगलवार को पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद इस रूट पर स्थायी रूप से मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जून 2022 तक लुधियाना से पश्चिमी बंगाल के दानकुनी तक कुल 1856 किमी लंबा यह रूट पूरी तरह तैयार हो जाएगा। मार्च 2021 तक इस रूट के 40 फीसदी मार्ग पर मालगाड़ी की आवाजाही शुरू हो जाएगी।राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री योगी भी होंगे शामिल ईडीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रेल मंत्री पीयूष गोयल, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।प्रयागराज के व्यापारी बोले कारोबार के लिए वरदान साबित  होगा कारीडोर इस कॉरिडोर के बनने से व्यापारिक  गतिविधियों को नई गति मिल जाएगी अलग रूप होने की वजह से सामानों की आवाजाही का समय कम होगा। इस संबंध में लेकर इंडस्ट्रियल कारपोरेशन अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा का कहना है कि माल की धुलाई के लिए अलग कारी दूर तैयार होने से हम अपने सामानों को प्रदेश  और देश के कोने कोने में पहुंचाने में और सक्षम हो जाएंगे कम समय में अधिक से अधिक सामान पहुंचेंगे। इससे इनकी डिलीवरी में भी सरलता होगी। नैनी व्यापार मंडल के महामंत्री घनश्याम जायसवाल का कहना है कि व्यवसायिक गतिविधियों में यह कार्य डोर वरदान साबित होगा। इससे आम आदमी को भी लाभ मिलेगा कारोबारी राकेश कुमार जायसवाल का कहना है कि केंद्र सरकार की कृषि नीति में जिस तरह से किसानों को देश एवं प्रदेश के अन्य शहरों और राज्यों में अपने अनाज की सप्लाई करने की छूट मिली है उसमें इस तरह के व्यवस्था सार्थक साबित होगी और किसानों के लिए मददगार होगी।

शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते हुए मेरठ का लाल शहीद

जम्मू- कश्मीर के शोपियां में आंतकियों  से लोहा लेते वक्त शहीद हुए मेरठ के लाल की खबर जैसे ही घर वालों कोमिली घर में मातम छा गया. अनिल तोमर के शहादत की खबर गांव में फैली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शहीद के घर के सामने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.मेरठ के मुण्डाली थाना क्षेत्र के गांव सिसौली के रहने वाले 40 साल के अनिल कुमार तोमर दो दिन पहले शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में वो घायल हो गए थे. उन्‍हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, 28 दिसम्बर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. आज 29 दिसंबर को उनका पार्थिक शरीर उनके गांव आएगा और उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.अनिल का पार्थिव शरीर श्रीनगर से गांव में लाया जा रहा है. आज शाम तक शव गांव में पहुंचने की संभावना है. अनिल तोमर भारतीय थलसेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स में बतौर घातक प्लाटून हवलदार के पद पर तैनात थे. अनिल तोमर की मूल यूनिट 23 राजपूत थी और अभी 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनाती के दौरान अनिल तोमर कमान अधिकारी की क्यूआरटी के कमांडर के तौर पर कार्यरत थे.इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था. आतंकियों के कनीगाम में छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने छिपकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी. काफी देर चली मुठभेड़ में दो आतंकी तो मारे गए थे, लेकिन इस अभियान के दौरान तोमर बुरी तरह जख्मी हो गए थे.दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिलने पर एक कार्डन एंड सर्च आपरेशन चलाया गया था. इसी बीच आतंकवादियों और सैनिकों की मुठभेड़ के दौरान हवलदार अनिल कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए  थे. तुरंत उनको हेलीकाप्टर से श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. शहीद का पार्थिव शरीर आज मेरठ पहुंचेगा जहां  पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा.

एंटी रोमियो जिले में बना मजाक

यूपी-  में मुख्य मंत्री द्वारा बनाए गए एंटी रोमियो की टीम  अब मजाक बनकर रह गई है जहाँ एंट्री रोमियो टीम में एक दरोगा एक कॉन्स्टेबल और एक महिला सहित कई लोगों को नियुक्त किया गया था जबकि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की एंटी रोमियो टीम मात्र एक कॉन्स्टेबल के कंधों पर चल रही है महिला कांस्टेबल जहां अपनी ड्यूटी निभाते हुए काम कर रही है वही उनके साथ थाने से ना तो दरोगा है और ना ही कोई पुरुष कांस्टेबल जनपद में एंटी रोमियो टीम केवल मजाक बनकर रह गई है वी ओ - प्रदेश में लड़कियों के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ को लेकर जहां मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रत्येक थाना में एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया था उसी टीम में एक महिला दरोगा दो पुरुष कांस्टेबल  कई महिला कांस्टेबलों को  नियुक्त किया गया था । लेकिन जनपद शामली में एंटी रोमियो टीम केवल कागजों में चलते हुए केवल बस मजाक बनकर रह गई है ।आदर्श मंडी थाना अध्यक्ष द्वारा बनाई गई एंटी रोमियो टीम में जहां मात्र एक महिला कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रही है वही एंटी रोमियो टीम में नियुक्त किए गए पुरुष कांस्टेबल ड्यूटी ना निभाते हुए अपनी ड्यूटी से  गायब मिले । वही आज स्कूल कॉलेज व गांव देहात से आने जाने वाले महिला पुरुष जहां रास्तों से सैकड़ों हजारों की संख्या में गुजरते हैं । वही माजरा रोड गुरुद्वारा चौक और पंजाबी कॉलोनी में मात्र एक कॉन्स्टेबल एंटी रोमियो टीम का नेतृत्व करते हुए जिम्मा संभाले हुए  है । अब देखने वाली बात है कि एक अकेली लड़की किस तरीके से कितने क्षेत्र को कवर करती है और अगर कोई घटना होती है तो उसको कैसे संभालती है वही 1 दिन पहले महिला के बेटे से बैग छीन कर भाग रहे आरोपी को भी महिला ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा था । वही गुरुद्वारे पर सेवक करने वाले व्यक्ति का कहना है कि करीब 2 घंटों से महिला को स्टेबल केवल अकेली ही ड्यूटी पर है जो एंटी रोमियो टीम में थी उसके साथ जो अन्य  पुलिसकर्मी व कॉन्स्टेबल है ।

अध्यक्ष गौरव सेठ ने जेसीआई जौनपुर की घोषित की नयी कार्यकारिणी

विशाल तिवारी सचिव एवं भरत सेठ बनाये गये कोषाध्यक्ष
जौनपुर- जेसीआई जौनपुर के नवचयनित अध्यक्ष जेसी गौरव सेठ ने 2021  की कार्यकारिणी का गठन करके एक सादे समारोह में औपचारिक घोषणा भी कर दिया। साथ ही सभी के कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से बताया। नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ ने नयी टीम को बधाई देते हुए आगामी वर्ष में जेसीआई जौनपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी अध्याय बनाने के लिये शुभकामना दिया। इसी क्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने नवचयनित पूरी टीम को बधाई देते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील किया। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने सभी को बधाई देते हुये शुभकामना दिया। इस मौके पर नवचयनित अध्यक्ष गौरव सेठ द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार नयी कार्यकारिणी में निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ, सचिव विशाल तिवारी, कोषाध्यक्ष भरत सेठ, उपाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, दिलीप सिंह, सत्य प्रकाश जायसवाल, डा. प्रशांत द्विवेदी, हाफिज शाह, सह सचिव आरिफ अंसारी, सह कोषाध्यक्ष मनीष मौर्य, निदेशक अजय गुप्ता, राकेश सोनी, रमेश श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि मेडिकल, संदीप पांडेय, शनि सेठ, आकाश केसरवानी, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश्वर मिश्रा, जेसीरेट चेयरपर्सन जूही वर्मा, जेसीरेट को-आर्डिनेटर अर्चना सिंह, जेसीरेट सचिव सिमरन तिवारी, जेजे चेयरमैन अनुभव सेठ, जेजे सचिव रोहन श्रीवास्तव हैं। इस दौरान उपस्थित अन्य सभी लोगों ने नवचयनित पूरी टीम का माल्यार्पण करके स्वागत किया। अन्त में सचिव विशाल तिवारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

डंपर की चपेट में आने से कार सवार तीन की हुई दर्दनाक मौत

साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी 
लखनऊ- 29दिसम्बर, जनपद आगरा में आज मंगलवार सुबह फतेहाबाद मार्ग पर  तेज रफ्तार डंपर  व कार की टक्कर  में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के शिकार सभी कुंडौल के बताए जा रहे हैं। हादसे में एक साइकिल सवार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ है।  हादसा आगरा जनपद के डौकी थाना क्षेत्र के कुंडौल का है। खबरों के मुताबिक  पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद एक कार निकल रही थी इसी दौरान आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना की सूचना  मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए भेजा है।

राज्यमन्त्री गिरीश यादव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 16.44 कारोङ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृकरण सड़क का किया भूमि पूजन


जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा  कुत्तूपुर चौराहे पर अभिनंदन समारोह के साथ साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा 16.44 कारोङ  की लागत से चौड़ीकरण व सुदृकरण सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास राज्यमन्त्री माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी ने किया । यह सड़क लगभग 17 किलोमीटर तक बनेगी जो ककोर गहना , कोटवार , जंगीपुर एतौरी होते हुए  कयार तक जाएगी । 

भूमि पूजन व अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जब मैं विधानसभा का सदस्य बना और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बना तू मुझे हर अपनी विधानसभा में हर तरफ गड्ढा गड्ढा मिला था चाहे कोइरीडीह से मल्हनी रोड हो हर तरफ गड्ढा गड्ढा मैंने संकल्प लिया और हमारी पार्टी का भी संकल्प था गड्ढा मुक्त सड़कों होने का मैंने अपने विधानसभा में हर हर तरफ गड्ढा मुक्त कराया आज इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में इस सड़क के बन जाने से चालीसगांव लाभान्वित होंगे। 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा गिरीश जी के कारण आज यह विधानसभा विकास की दृष्टि से जौनपुर सदर विधानसभा आदर्श विधानसभा बनने जा रहा है चाहे बिजली के क्षेत्र में हो तार को बदलवा ना ट्रांसफार्मर की  क्षमता वृद्धि कराना सड़क बिजली लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं गिरीश जी ने बहुत ही मेहनत और ईमानदारी के साथ सभी कार्यों को कराया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल उत्तरी के अध्यक्ष विकास शर्मा ने की संचालन अजय सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य ने किया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जी राज केसर पाल जी धर्मेंद्र मिश्रा जी मनीष श्रीवास्तव रविंद्र सिंह राजू दादा डॉ ब्रह्मेश शुक्ला जी रविंद्र मिश्रा जी जीतेंद्र सिंह प्रमुख जी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,उक्त आशय की जानकारी राज्यमंत्री मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी।

भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी जन्मोत्सव साप्ताहिक समारोह के मौके पर विकास गोष्ठी का आयोजन - राजेश श्रीवास्तव, बच्चा भैया

जौनपुर- 28 दिसंबर भारत रत्न पूर्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मोत्सव साप्ताहिक समारोह के अंतर्गत आज जमुनिया भाजपा मंडल द्वारा सन शाइन पब्लिक स्कूल सराय मोहिद्दीनपुर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट मंडल प्रभारी भाजपा ने कहा कि वे एक ऐसे नेता थे जो देश के सभी दलों के लोगो को पूरा सम्मान देते थे व देशहित को पहली प्राथमिकता देते थे। पोखरण परमाणु परीक्षण करके उन्होंने ने भारत का सम्मान विश्व में बढ़ाया और विश्व को संदेश दिया कि भारत भी अब किसी से कम नहीं है ।

बच्चा भइया ने कहा कि अटल जी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में किसान व जवान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू किया था आज उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए मोदी सरकार ने भी विश्व में भारत का नाम और रोशन किया है।बच्चा भइया ने कहा कि अटल जी का जौनपुर से गहरा लगाव था वे बराबर जौनपुर रहते थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जौनपुर चुनाव का नेतृत्व भी किया था। मंडल अध्यक्ष राम स्वारथ बिन्द ने कहा कि भाजपा किसानों के हित के लिए कटिबद्ध हैं जिसे मोदी सरकार पूरा कर रही हैं।उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लोकसभा में 10 बार व राज्यसभा में दो बार प्रतिनिधि त्वत कर देश की सेवा किया है। राम स्वारथ बिन्द ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में शाहगंज विधानसभा में भाजपा का कमल खिलाकर हम लोग विजयी होंगे। इसके पूर्व मंडल प्रभारी राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया जी ने अटल जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुप्संजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन महामंत्री सुधीर सिंह बब्बू ने किया उक्त अवसर पर महामंत्री संदीप चौहान मंडल संयोजक आईटी अवनीश कुमार यादव मंडल उपाध्यक्ष विवेक अग्रहरि मुकेश राजभर  लीलावती सुरेश चंद अग्रहरि असलम अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक राजभर ( किसान मोर्चा ) सेक्टर संयोजक दिग्विजय सिंह डॉ दीपचंद मिठाई लाल गौतम सचिन उपाध्याय धर्मेंद्र गौतम अभिषेक श्रीवास्तव महेंद्र यादव जितेंद्र गौतम अच्छेलाल बिंद शेष सिंह एवं समस्त मंडल टीम उपस्थित रही।

जनपद के रोटरी क्लब के अध्यक्ष केके मिश्रा के निर्देशन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर- 28  दिसंबर- मानवता की सेवा में समर्पित विश्व की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई द्वारा अध्यक्ष रो०के. के. मिश्र के कुशल निर्देशन व सचिव देवेन्द्र सिंह के सफल प्रबन्धन में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानगण श्रीमती पूनम विनय सिंह, श्री अब्दुल सलाम, श्री अजय कुमार व प्रतीक हार्डवेयर के स्वामी श्री बृजमोहन यादव जी के सहयोग से कुलहनामऊ क्षेत्र में आम जनमानस हेतु वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व कोविड-19 जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 500 की संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व आगे भी फालोअप में निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी दी गयी।इस शिविर में जनपद जौनपुर के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों ने अपनी अपनी विशेषज्ञता की सेवाएं निःशुल्क प्रदान कीं।इस शिविर में  डा. क़मर अब्बास (वरिष्ठ फिजिशियन), डा. अरुण कुमार मिश्र (वरिष्ठ फिजिशियन), डा. क्षितिज शर्मा (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डा. ए.ए. जाफ़री (जनरल सर्जन), डा. अजय पाण्डेय (नेत्र सर्जन), डा. कुसुम पांडेय (स्त्रीरोगविशेषज्ञ), डा. सी पी. यादव (हड्डीरोगविशेषज्ञ) डा.शशांक कृष्णन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. अच्युतानंद कौशिक (दन्त शल्य चिकित्सक), डा. सुधांशु टंडन (रेडियोलाजिस्ट / पैथलोजिस्ट), डा. हैदर अब्बास (जनरल फिजिशियन), डा.फहीम अहमद (हाइजिनिस्ट) ने आये हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच करवाकर निःशुल्क दवाईयाँ भी प्रदान कीं, साथ ही यह आश्वाशन भी दिया कि इस शिविर के मरीज शिविर का पर्चा लेकर इलाज/ निदान हेतु पुनः उनके पास आएंगे तो उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा व जाँच भी न्यूनतम दर पर होगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष रो० के के मिश्र जी ने बताया कि दिसम्बर माह पूरे विश्व स्तर पर रोटरी इंटरनेशनल संस्था द्वारा बिमारियों की रोकथाम व उनके इलाज माह के रूप में मनाया जाता है एवं उसी के अंतर्गत पूरे भारत में तकरीबन हर जिले में यह सेवा कार्य दिसम्बर माह में विभिन्न दिवसों पर चलता  है।श्री मिश्र ने इस शिविर में दिव्यांगों हेतु सृजन संस्था के संचालक डा. संजय मिश्र द्वारा इलाज हेतु लाये गये दिव्यांग बच्चों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गयी तथा रो. डा. क्षितिज द्वारा उन्हें  प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें रोटरी क्लब द्वारा सहायक उपकरण हेतु पंजीकृत करने को कहा गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ चिकिसक रो० डॉक्टर कमर अब्बास व डा.अरुण कुमार मिश्र ने उपस्थित जनसमूह को कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि किस प्रकार से 6 गज की दूरी ,मास्क का प्रयोग एवं हाथों का बार बार साबुन से धुलना इस मुश्किल बीमारी से बचाव काअतिमहत्वपूर्ण साधन है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा कोविड-19 नियमों व प्रोटोकॉल का पूर्णरुपेण पालन किया गया और सभी मरीजों को उचित दूरी बनाते हुए कोविड-19 से बचाव हेतु  निःशुल्क मास्क व सैनिटाइजर वितरण भी किया गया।इस शिविर में पूर्व अध्यक्ष  रो० प्रदीप सिंह सफायर व रो०रविकांत जायसवाल , 

पूर्व सचिव नवीन सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, निवर्तमान सचिव शिवांशु श्रीवास्तव, जैनुल आब्दीन, जयकिशन साहू, शशांक सिंह रानू, अभिषेक गुप्ता सम्मी, सुजीत अग्रहरि, मनीष गुप्ता, विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय बैंकर, संजय जायसवाल, इत्यादि ने उपस्थित हो शिविर के सफल  आयोजन में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अंत मे सचिव रो० देवेन्द्र सिंह पिंकू ने उपस्थित व सहयोगी सदस्यों एवं चिकित्सकों, आगन्तुकों व शिविर के कुशल संचालन के सहयगियों, मुफ्त दवा उपलब्ध कराने वाली फार्मा कंपनी के प्रतिनिधियों व सहयोग में संलग्न इनरव्हील की पदाधिकारियों,ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम विनय सिंह को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

घर में नजरबंद करवा कर क्या संदेश देना चाह रही है सरकार- सत्य वीर सिंह

जौनपुर- 28 दिसंबर कांग्रेस पार्टी की 136 स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिले के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण एवं पदयात्रा का कार्यक्रमउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित था। जिसमें कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह को बदलापुर में झंडारोहण के साथ पर यात्रा में सम्मिलित होना था मगर आधी रात में ही उनके आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया ।कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी औरयोगी की सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से डरी हुई है ,उसको इस बात का भय सता रहा है कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता अगर सड़क पर आएगा तो जनता तक योगी सरकार की विफलताओं को आसानी से पहुंचा पाएगा ।जिस तरह से योगी की सरकार में उसके विधायक मंत्री और खुद सरकार बेलगाम होकर काम कर रही है किसानों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, दलितों का शोषण हो रहा है ,नौजवानों को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है ,छात्रों कीव फीस में  बेतहाशा  बृद्धि हो रही है, महंगाई चरम पर है अपराध चरम पर है,  इसको लेकर कांग्रेस का कार्यकर्ता श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में लगातार आवाज बुलंद कर रहा है और इससे डरकर सरकार कार्यकर्ताओं की आवाज को बंद करने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रही है लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता इन सबसे अलग बिना डरे हुए अपनी आवाज को बुलंद करता रहेगा। उनके आवास पर एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष शिखर द्विवेदी, मोहम्मद साजिद मानू, सत्यम श्रीवास्तव, मोहम्मद शहजादे ,शुभम सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उनके आवास पर उपस्थित रहे।

एस0ओ0जी0,सर्विलांस व थाना नेवढिया पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, 05 लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 02 देशी तमंचा मय कारतूस, 02 मोटरसाइकिल, सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल व नगदी बरामद

जौनपुर- 28 संभल दिसंबर जिला पुलिस प्रमुख राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक- 25.12.2020 को स्वर्ण व्यवसायी को दुकान जाते समय बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 - 240/2020 धारा 394/411 भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसका सफल अनावरण एस0ओ0जी0, सर्विलांस व थाना नेवढिया पुलिस द्वारा करते हुए दिनांक 27.12.2020 की रात्रि में बार्डर सिहोरीबीर बरमबाबा स्थान के पास से 05 शातिर लूटेरों को एक बारगी दविश देकर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस,01 मोबाइल, 02 मोटरसाइकिल, लूट से सम्बन्धित माल सोने चाँदी के गहने व नगद रुपये बरामद किया गया । गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0स0 – 242/2020 धारा- 41/411/414/419/420 भादवि व मु0अ0सं0 243/20, 244/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1. शनि कुमार सरोज पुत्र स्व0 शेरबहादुर सरोज नि0 मढ़ी थाना नेवढ़िया  जनपद जौनपुर। 
2.अरविन्द गौड़ पुत्र संजय गौड़ नि0 बशीरपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर। 
3.विकास यादव पुत्र रामलाल यादव नि0 छतरीपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर। 
4.नन्हे उर्फ भोलेनाथ पुत्र दुधनाथ गौतम नि0 गुतवन थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर ।
5.अरविन्द पटेल पुत्र सुरेश पटेल नि0 आदीपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण - 
1.  02 देशी तमन्चा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
2. 02 मोटरसाइकिल  ( सुपर प्लेण्डर व टीवीएस अपाचे ) 
3. चांदी का पायल – 05 , चांदी का मीना – 06, झाली सोने का – 02 , कील सोने का – 01 , 
4. 01 मोबाइल – 01 व 4700/- रु0 नगद 
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना नेवढिया जौनपुर। 
2. निरी0  पर्व कुमार सिंह एसओजी प्रभारी जनपद जौनपुर।
3. उ0नि0 अरुण मिश्रा एस0ओ0जी0 जौनपुर।
4. उ0नि0  रामजनम यादव सर्विंलांस प्रभारी जौनपुर। 
5. हे0का0 रामकृत यादव , का0 विनित कुमार सिंह , का0 राजन सिंह , का0 जयशील तिवारी , का0 सुशील कुमार , का0 स्वेतप्रकाश सिंह क्राइम ब्रांच जौनपुर।
6. हे0का0 पारसनाथ यादव , का0 अमरजीत यादव , का0 अनवार अहमद , का0 अखिलेश यादव , का0 रामआशीष यादव  थाना नेवढ़िया जौनपुर।