health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रों की भांति चलाने का लिया गया निर्णय

   


जौनपुर 31 जनवरी भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 669450 रखा गया है, 31 जनवरी, 2021 को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4.00 बजे तक चलाया गया। जनपद में कुल 1924 बूथों की स्थापना की गयी है तथा 5772 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को 01 फरवरी, 2021 से 08 फरवरी, 2021 (04, 05 फरवरी 2021 को कोविड टीकाकरण के कारण छोड़कर) तक 1230 टीमों द्वारा कुल 724559 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी।

     आज दिनांक 31 जनवरी, 2021 को जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कर कमलों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 एस0एन0 हरिश्चन्द्र व डा0 आई0 एन0 तिवारी, डा0 संदीप सिंह, प्रभार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जि0म0चि0 जौनपुर, डा0 अभिजीत जोश, एस0एम0ओ0, डब्लू0एच0ओ0, जौनपुर एवं श्रीमती गुरूदीप, डी0एम0सी0 यूनिसेफ, सलील यादव, राजबहादुर सिंह, वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहें।

     मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनें 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं छूटे हुये बच्चों को 01 फरवरी, 2021 से 08 फरवरी, 2021 (04, 05 फरवरी 2021 को कोविड टीकाकरण के कारण छोड़कर) तक चलने वाली घर-घर की कार्यवाही में पोलियो की दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त करनें मे सहयोग प्रदान करें।

प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन की प्रक्रिया तय,

 


लखनऊ,31 जनवरी- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के चयन के लिए चयन समिति में अब महिला अधिकारी का होना अनिवार्य होगा,साथ ही चयन के लिए पहली वरीयता गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के सदस्य को दी जाएगी। चयन के लिए शहरी क्षेत्र के लिए गरीबी की आय सीमा 56460 रुपये और गांव में 46080 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा 62 वर्ष की होने पर सेवाएं स्वत: खत्म हो जाएंगी।    सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में लम्बे समय से 50 हजार पद रिक्त हैं।

सूत्रों की माने तो  प्रदेश शासन की बाल विकास   पुष्टाहार की अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया का पुनर्निधारण कर दिया है। इसके अलावा पहले की योग्यताएं पूर्ववत ही रखी गई हैं। हाईस्कूल पास युवतियां ही आंगनबाड़ी और मिनी केंद्र पर कार्यकर्त्रियों तैनात की जा सकेंगी। सहायिकाओं के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम पांचवीं पास रखी गई है। इन पदों पर चयन के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष है। वहीं सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन के लिए उम्र सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। पांच वर्ष सहायिका के पद पर काम करने वाली ही कार्यकत्री पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।  


भर्ती की प्रक्रिया 45 दिन में पूरी की जाएगी आवेदन पत्र का प्रारूप एनआईसी तैयार करेगा और जिलों को उपलब्ध कराएगा। विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद चयन प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी की जाएगी। यदि कोई आंगनबाड़ी कार्यकत्री या सहायिका किसी लाभ के पद पर चयनित होती है तो उस पद पर शपथ लेने के साथ ही उसकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। सेविकाएं या कार्यकत्रियां समायोजन के लिए प्रार्थना कर सकती है।  

*हाईस्कूल, इंटर व स्नातक के अंक जोड़कर बनेगी मेरिट,*

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंक प्रतिशत को 10 से विभाजित करने पर जो उत्तर आएगा उसे ही अंक माना जाएगा। स्नातक के बाद के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। जैसे हाईस्कूल में 45 फीसदी अंक हैं तो इसे 10 से विभाजित करने पर 4.5 होगा। इसी तरह तीनों परीक्षाओं के अंक जोड़े जाएंगे। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

सीएम ने प्रदेश की 278 चेक डैम तथा तालाब परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं भूगर्भ जल पोर्टल का वर्चुअल शिलान्यास किया

जौनपुर-31 जनवरी प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की 278 चैक डैम तथा तालाब परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूगर्भ जल पोर्टल का शुभारंभ वर्चुअल लखनऊ से किया गया। लोकार्पण किए गए चेक डैम तथा तालाबों में जनपद जौनपुर के नौ चेक डैम तथा सात तालाब सम्मिलित हैं। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री ने कहा कि  प्रदेश के एक चौथाई विकासखंड डार्क जोन में थे, जिसको हमारी सरकार आने के बाद तालाब एवं चेक डैम का निर्माण कराकर डार्क जोर से बाहर निकालने का कार्य किया गया है ।उन्होंने जल के महत्व को बताते हुए कहा कि "जल है तो कल है" जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है , इसीलिए हमें जल के महत्व को समझना होगा। इसे प्रदूषित होने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार द्वारा प्रदूषित जल को रोकने तथा भूगर्भ जल स्तर ऊपर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि चेक डैम तथा तालाबों का पुनरुद्धार करके भूगर्भीय जलस्तर को ऊपर उठाया जा सकता है। 
जनपद में माननीय मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण एनआईसी में दिखाया गया  इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, सहायक अभियंता लघु सिंचाई यादवेंद्र सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई बृजेश कुमार, विधायक केराकत प्रतिनिधि आरडी चौधरी, विधायक जफराबाद प्रतिनिधि डॉ जनार्दन सिंह एवं जल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

श्री गणपति पूजा महासमिति का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न

संजय पुनः चुने गये अध्यक्ष, दीपक महासचिव व सौरभ कोषाध्यक्ष
जौनपुर-जनपद मे श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर का द्विवार्षिक चुनाव संरक्षक मण्डल की सहमति से आज रविवार को शहर के कसेरी बाजार में स्थित पंजाबी मार्केट में सम्पन्न हुआ।संजय जाण्डवानी को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया एव दीपक जावा को महासचिव एवं सौरभ बैंकर को कोषाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिवंगत संरक्षक रहे सदस्य सुशील वर्मा एडवोकेट, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद व समाजसेवी रवि मिंगलानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात् मुख्य संरक्षक पं. अवधेश चतुर्वेदी, अरशद कुरैशी, विन्ध्याचल सिंह एडवोकेट, डा. शमीम अहमद, संजय अस्थाना, आनन्द उपाध्याय, डा. अतुल प्रकाश यादव, चन्द्रशेखर निषाद व संजीव यादव की सहमति से नयी टीम की घोषणा की गयी। साथ ही उपरोक्त पदाधिकारियों को अपनी कार्यकारिणी बनाने की अनुमति देते हुये शुभकामना दी गयी। इसी क्रम में डा. राजेश सिंह, नवीन सिंह, वैभव वर्मा, असद खान, सलीमउल्लाह खान, श्याम सुन्दर मिंगलानी, संतोष पाण्डेय, मुकेश साहू, राधेरमण जायसवाल, हाजी नेहाल अंसारी, आनन्द उपाध्याय, विशाल खत्री, प्रिंस सेठ, राकेश सेठ, पवन मोदनवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, आशीष बोस, विशाल चौरसिया, शमशेर कुरैशी सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये नयी टीम को शुभकामना दिया। कार्यक्रम का संचालन महासमिति के मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने किया। अन्त में संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

नगरपालिका के लेखाकार व पूर्व ईओ से 1.35 करोड़ की ब्याज सहित होगी रिकबरी

लखनऊ-31जनवरी-प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद मे वर्ष 2017-18 में विकास कार्यों के लिए आए धन का गबन करने के मामले में पूर्व ईओ व लेखकार से 1.35 करोड़ रुपये की ब्याज सहित वसूली की जाएगी। पूर्व ईओ सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि लेखाकार को बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पूर्व ईओ की पेंशन से वसूली होगी। आधा धन बर्खास्त लेखाकार से वसूलने के लिए आरसी जारी होगी। मिली खबरों के अनुसार वर्ष 2107-18 में नगरपालिका कायमगंज में प्रमोद श्रीवास्तव ईओ व रामसिंह लेखाकार थे, उस  समय 14वें वित्त आयोग से पालिका के खाते में नगर के विकास के लिए 01 करोड़ 35 लाख की रकम आई थी। इस राशि को दोनों ने निकालकर फिलगुड कर लिया, शिकायत मिलने  पर जांच कराई गई थी। जिसमें दोनों को दोषी पाया गया था। बता दें कि ईओ व लेखाकार को पहले सस्पेंड कर दिया गया था , बाद में लेखाकार रामसिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। सूत्रों की माने तो घोटाले की रकम 1.35 करोड़ रुपये दोनों से ब्याज सहित आधी-आधी वसूली जाएगी। प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ईओ सीमा तोमर को ब्याज सहित वसूली करने के लिए पत्र भेजा है। ईओ ने बताया कि तत्कालीन ईओ प्रमोद श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हो चुके हैं। गबन की रकम में से आधी ब्याज सहित उनकी पेंशन में से वसूली जाएगी। इसकी निदेशालय से कटौती होगी। तत्कालीन लेखाकार से वसूली के लिए आरसी जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी ।

यूपी एसटीएफ ने सीटेट परीक्षा के दौरान 01सॉल्वर को किया गिरफ्तार

लखनऊ-31जनवरी- प्रदेश के गोरखपुर जनपद में यूपी एसटीएफ ने बिहार का रहने वाले आरोपी सॉल्वर युवक यतीन्द्र कुमार सिंह, को गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों से जानकारी के अनुसार प्रयागराज के प्रतीक सिंह की जगह परीक्षा देने सॉल्वर, आया था।एस0टी0एफ0 की पूछताछ में  सॉल्वर ने 50 हजार लेकर परीक्षा देने की  बात, कही।मिली खबरों के मुताबिक एसटीएफ टीम ने, सीटेट की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान  सॉल्वर, गिरफ्तार केयर है। एसटीएफ ने यह गिरफ्तारी रामगढ़ताल थाना जनपद गोरखपुर स्थित इंदिरा गांधी गर्ल्स कॉलेज सेंटर से की हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, दस हजार बूथ पर 69 हजार टीम

लखनऊ-31जनवरी- सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को प्रदेश में सघन पल्स पोलियो अभियान का आगाज किया। इस अभियान के तहत आज से प्रदेश में तीन करोड़ से भी अधिक बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई। इस बड़े अभियान के लिए प्रदेश में दस हजार से भी अधिक बूथ बनाए गए हैं, जहां पर 69 हजार टीम इस अभियान को मिशन के तहत आगे बढ़ाएंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी के अवंती बाई लोधी अस्पताल में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इसका शुभारंभ कर दिया है। मुख्यमंत्री ने डफरिन अस्पताल में करीब 10 बजे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। इसके बाद प्रदेश के सभी जनपदों में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई। प्रदेश में नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को सुरक्षा की डोज से कवर किया जाएगा। ऐसे में करीब तीन करोड़ 40 लाख बच्चे राज्यभर में हैं। इन बच्चों को दवा पिलाने के लिए एक लाख 10 हजार पोलियो बूथ बनाए गए हैं। वहीं अगले हेल्थ टीम घर-घर जाकर पोलियो की ड्राप पिलाएगी। डोर-टू-डोर अभियान के लिए 69 हजार टीमों का गठन किया गया है। वहीं तीन लाख 30 हजार वैक्सीनेटर, 23,000 सुपरवाइजर्स, 6,500 ट्रांजिट टीम व 1,700 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। कार्यक्रम में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी, सीएमओ डॉ. संजय भटनागर, डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन ऑफीसर डॉ. एमके सिंह समेत आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पोलियो का खतरा अभी टला नहीं है। पड़ोसी मुल्कों के बच्चे बीमारी की गिरफ्त में आ रहे हैं। ऐसे में यहां भी लोगों को सतर्क रहना होगा। वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। अगर इस चक्र से एक भी बच्चा छूट गया तो सुरक्षा चक्र टूट जाएगा। हमें पोलियो मुक्ति अभियान के लक्ष्य को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हम लोग रूढ़िवाद एवं अंधविश्वास से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय अभियान में भागीदार बनें। आज के इस अभियान के लिए सभी को हृदय से बधाई। प्रदेश में नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को रविवार से पोलियो की ड्राप पिलाई जा रही है। प्रदेश में पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 10 हजार बूथ और घर-घर जाकर बच्चों को ड्राप पिलाने के लिए 69 हजार टीमों का गठन किया गया है।दिल्ली सरकार की व्यवस्था पर उठाए सवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की व्यवस्था पर उठाए सवाल। कहा कि यूपी में दिल्ली से कई गुना आबादी है। यहां सिर्फ साढ़े आठ हजार के करीब वायरस से मौत हुई। वहीं पौने दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा वायरस ने जान ले ली। प्रदेश के परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ.राकेश दुबे ने बताया कि पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 3.3 लाख वैक्सीनेटर, 23 हजार सुपरवाइजर, 6500 ट्रांजिट टीम व 1700 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। अभियान में कोरोना से बचाव के उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा। पोलियो बूथ पर सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग इत्यादि की भी व्यवस्था होगी। सोमवार से घर-घर जाएगी टीम लखनऊ के डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन ऑफीसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक जनपद में नवजात से पांच वर्ष तक के सात लाख, 51 हजार, 956 बच्चों को कवर किया जाएगा। शहर से लेकर गांवों तक 2783 बूथ बनाए गए हैं। इन पर रविवार को हेल्थ वर्कर बच्चों को दवा पिलाएंगे। वहीं सोमवार से घर-घर टीम जाएगी। इसके लिए 2082 टीमों का गठन किया गया। वहीं मोबाइल टीम 131, ट्रांजिट टीम 227, सुपरवाइज 592, वैक्सीनेटर 6250, डिवीजनल अधिकारी 17 तैनात हैं।

यूपी में तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप

 


यूपी में 3 करोड़ 40 लाख बच्‍चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप*

 सीएम योगी आदित्‍यनाथ रविवार को करेंगें पल्‍स पोलियो अभियान की शुरूआत*

*0 से पांच साल तक के बच्‍चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रा

 सीएम योगी आदित्‍यनाथ रविवार को करेंगें पल्‍स पोलियो अभियान की शुरूआत

प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ राजधानी लखनऊ के डफरिन अस्पताल में कल रविवार को पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसके बाद यूपी के सभी जनपदों में पल्‍स पोलियो अभियान की शुरूआत की जाएगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रातः 10:00 अभियान की शुरूआत करेंगें। प्रदेश में 0 से पांच साल तक के बच्‍चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। डफरिन अस्‍पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए पोलियो अभियान की शुरूआत की जाएगी।


*3 करोड़ 40 लाख बच्‍चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप*


यूपी में पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के 3 करोड़ 40 लाख बच्‍चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। डीजी फैमिली वेलफेयर डॉ. राकेश दुबे  ने बताया कि प्रदेश में पोलियो बूथों की संख्‍या एक लाख 10 हजार है। इसके साथ ही प्रदेश में घर-घर जाकर पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए 69 हजार टीमों का गठन किया गया है। प्रदेश में वैक्‍सीनेटर की संख्‍या तीन लाख तीस हजार है। पोलियो अभियान के लिए 23,000 सुपरवाइजर्स, 6,500 ट्रांजिट टीम और 1,700 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा पल्स पोलियो अभियान की पूरी तैयारी कर चुका हैl

राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में भव्य रोजगार मेला आयोजित, *1238 युवाओं को मिला रोजगार


जौनपुर,30 जनवरी--राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में आज शनिवार को जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मिशन रोजगार के अंतर्गत वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1238 युवकों को रोजगार मिला तो उनके चेहरे खुशी से खिल गए। इसके पूर्व प्रदेश सरकार के  आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री गिरीश चन्द यादव ने डीएम मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में मेले का उदघाटन किया।

       रोजगार मेले के   मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि आईटीआई परिसर में प्रतिष्ठित कंपनी लोगों को रोजगार देने के लिए आई हैं, जिसमें जिले के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

         राज्य मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी में तो विभिन्न प्रकार की सीमाएं होती हैं लेकिन प्राइवेट नौकरी में ऐसा नहीं है।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया, मुद्रा बैंक योजना के तहत रोजगार प्रदान कर लोगों के जीवन में बदलाव लाया गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया एवं मुद्रा बैंक योजना के तहत लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। 

        कौशल विकास के तहत विभिन्न ट्रेडों के तहत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने जॉब प्राप्त करने वालों से अनुरोध किया है कि नौकरी पाने के उपरांत लगन एवं ईमानदारी से कार्य करें।इस मेले में निजी क्षेत्र की 20 कम्पनियों द्वारा 1238 युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। नियुक्ति पाने वाले 50 युवाओं को मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर डी.डी. सेवायोजन प्रयागराज रविशेखर आनंद, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, डीपीआरओ सन्तोष कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई राकेश कुमार एवं एडीईओ आलोक सिंह उपस्थित रहे।

डीएम अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई संपन्न

कल 31 जनवरी को प्रारंभ हो रहे पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की
जौनपुर- 30 जनवरी-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी। बैठक कल से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अभियान में लगे सभी आशा, आंगनबाड़ी,एम.ओ.वाई.सी. मेहनत तथा ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे ।जिलाधिकारी ने कहा कि स्लम एरिया तथा ईंट भट्ठों पर काम करने वाले परिवारों के बच्चों को पल्स पोलियो की ड्राप अवश्य पिलाएं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी तथा  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा 14 व 15 राज्य वित्त आयोग के तहत कराए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की


जौनपुर- 30 जनवरी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ राज्य वित्त आयोग, 14 वें एवं 15 वें वित्त आयोग के तहत कराए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की।जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर नगर पालिका/ नगर पंचायत में कराए जा रहे कार्यो का सत्यापन कराया जाए। सभी उप जिलाधिकारी कार्य की गुणवत्ता की जांच करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान  देखा जाए कि जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वह जन उपयोगी है या नहीं, कार्य अच्छी तरीके से कराया जा रहा है या नहीं तथा कार्य से किसी एक व्यक्ति को ही फायदा तो नहीं हो रहा है। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष जौनपुर माया टण्डन से कहा कि नगर पालिका के अंतर्गत  एक पार्क तथा स्पोर्ट्स कंपलेक्स विकसित कराएं जिससे लोगों को घूमने तथा खेलने के लिए सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जगह चिन्हित कर ले।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त नगर पालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में डीएम ने आज बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

जौनपुर-30 जनवरी- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों पर पुरातन छात्रों का नाम लिखा दिया गया है और उन्हें महीने की 01 तारीख को सम्मानित भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिया कि ऐसे पुरातन छात्रों से संपर्क करें जो अपने विद्यालय को गोद लेना चाह रहे हो। बीएसए ने बताया कि शिक्षक एवं अभिभावकों की मीटिंग विद्यालयों पर कराई जा रही हैं। प्रेरणा सूची विद्यालयों में लगा दी गई है, एनसीईआरटी की पुस्तकें आ गई हैं। व्हाट्सएप दूरदर्शन, मुहल्ला क्लास से लाभान्वित छात्रों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छात्रों का असेसमेंट भी कराया जाए। उन्होंने बताया कि स्वेटर एवं जूते मोजे का वितरण शतप्रतिशत कर दिया गया है। इस दौरान शारदा कार्यक्रम, मध्यान भोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

मेरा भारत महान फिल्म की सूटिंग सेट पर चले पत्थर अभिनेत्री घायल

कलाकार के लिए भगवान होता है दर्शक - मणि भट्टाचार्य
जौनपुर- वी प्रांजल फिल्म क्रियेशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म "मेरा भारत महान "की शूटिंग के दौरान अराजकतत्वों द्वारा पथराव किये जाने से शूटिंग कर रही अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के कारण शूटिंग बीच मे रोकनी पड़ी। हादसे से डरी सहमी अभिनेत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यूपी में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही लेकिन उसके पहले कलाकरों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए ,संयोग अच्छा था कि पत्थर सिर में लगा अगर आंख में लगता तो फिर उनका पूरा कैरियर ही बरबाद हो जाता। घायल अभनेत्री ने कहाकि जिस तरह से ये घटना हुई उसके बाद वो दुबारा जौनपुर में शूटिंग के लिए आने से पहले जरूर सोचेंगी। बता दे की मणि भट्टाचार्य बंगाली कलाकार है और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुकी है और वर्तमान समय मे वी प्रांजल प्रोडक्शन के तहत भोजपुरी फ़िल्म मेरा भारत महान में हीरोइन की सहेली का किरदार निभा रही है। फ़िल्म में सुपर स्टार रवि किशन और पवन सिंह बतौर नायक है तो अंजना सिंह और गरिमा परिहार नायिका है। फ़िल्म प्रोड्यूसर सत्यजीत राय व विपुल राय है जो जौनपुर के रहने वाले है । फ़िल्म की शूटिंग पिछले दो हफ़्तों से जौनपुर में चल रही है। शुक्रवार को फ़िल्म की शूटिंग जौनपुर स्टेशन के पास हो रही थी तभी अराजकतत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया जिससे मणि भट्टाचार्य का सिर फट गया और वो घायल हो गई।

भीषण कोहरे के चलते प्राइवेट बस व ट्रक की भिड़ंत में 10 की दर्दनाक मौत, पांच की हालत नाजुक, 25 जख्मी

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताई गहरी संवेदना ,सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 2 - 2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की
लखनऊ- 30 जनवरी- प्रदेश के मुरादाबाद मे आज शनिवार की प्रातः 9:30 बजे के करीब एक मिनी बस व ट्रक की आगरा हाईवे पर आमने-सामने टक्कर में 10लोगों की मौत हो गई, 25 यात्री जख्मी हुए हैं जबकि पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।दुखद हादसे की खबर जिला मुख्यालय पर मिलते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौके पर थे। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली खबरों के अनुसार प्राइवेट बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी, हादसा  मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। मौके पर भारी भीड़ थी। मर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं। दुखद हादसे में 25 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या और बढ़ भी सकती है। हादसा कैसे और किन हालात में हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही कि कोहरे और ओवरटेक करने की वजह से ही यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीरों ने खुलकर मदद की, इससे पुलिस और प्रशासन का काम आसान हो गया। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए मृतक के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

हिंदू भगवा वाहिनी ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमले के विरोध में निकाली स्वाभिमान रैली

जौनपुर- 30जनवरी- आज हिंदू भगवा वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 26जनवरी को दिल्ली में किसानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन और पुलिस  हमले के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में हिंदू भगवा वाहिनी के लोगों ने आज स्वाभिमान यात्रा निकाली । इस दौरान लोगों ने जमकर किसान विरोधी नारे भी लगाए साथ ही पुलिस और जवानों पर हमले को लेकर अपना विरोध प्रदर्शित किया स्वाभिमान यात्रा पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर  ओलांदगंज तक निकाली गई इस दौरान भारी संख्या में हिन्दू भगवा  वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह व जिलाध्यक्ष रेनू सिंह जिला संगठन मंत्री सीमा तिवारी कोषाध्यक्ष नाथ त्रिपाठी आदि महिला पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष सनातन रक्षा प्रकोष्ठ देवेश उपाध्याय वाणिज्य प्रकोष्ठ राजीव सिंह प्रदेश महासचिव सुधीर सिंह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नितिन जयसवाल प्रदेश संगठन महामंत्री प्रदीप तिवारी प्रदेश मीडिया प्रभारी जय किशन शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष अमित  सिंह  सब्बल प्रदेश सचिव रमन सिंह जिला संगठन मंत्री आनंद तिवारी सौरभ मिश्रा श्री प्रकाश पांडे विनय सिंह ब्रम्ह यज्ञ मिश्रा वाराणसी मंडल अध्यक्ष सत्यम शर्मा जिला मीडिया प्रभारी वंदेश सिंह एवं समस्त  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शीत लहर में अलाव की उचित व्यवस्था नहीं,असहाय, गरीब, राहगीर ठिठुरन से लोग बेहाल

 

       


जौनपुर,29,जनवरी -- जनपद मे शीत लहर के कहर से आम जन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  भीषण ठण्ड से कांपते विशेषकर बुजुर्गों के लिए यह हाड कपाने आने वाली ठंड जान लेवा साबित हो रहा है। आमजन ठण्ड से बचने के लिए जगह ज्रगह चंदा लगाकर लकड़ी  मंगाकर लकडी जलाकर ठंड से बचने  का प्रयास कर रहे हैं ।जिला प्रशासन द्वारा पूरे जनपद में कही भी अलाव की समुचित  व्यवस्था नहीं की गयी है। नगर पालिका और नगर पंचायतों में अलाव जलाने की मात्र खाना पूर्ति की जा रही है। कारण की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा जिन्हें शहर और कस्बों में चिन्हित स्थानों पर लकड़ी पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है जिम्मेदार लोग वहां भी गुणा गणित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ  जहां  जिला मुख्यालय समेत  तहसील क्षेत्रों में  भीषण ठंड से गरीब असहाय लोगों की लंबी फेहरिस्त है वही  सीमित मात्रा में  कंबल  वितरण होने से तमाम जरूरतमंद लोग  कंबल पाने से वंचित हो रहे हैं । जरा एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गरीब असहायों के लिए अरबों खर्च मुहैया करा  रही है, वही जिम्मेदार लोग शासन द्वारा मुहैया कराए गए धन की बंदरबांट करने में जुटे हैं और का कागजी  बाजीगरी कर ऑल इन ओके का दावा कर रहे हैं । फिलहाल सही तो तब सामने आएगी जब जिलाधिकारी स्वयं या कोई भरोसेमंद टीम गठित कर जिला मुख्यालय समेत तहसील एवं नगर पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण करते तो सच्चाई स्वयं सामने आ जाती। जिला मुख्यालय  से 5 किलोमीटर दूर  नगर पंचायत जफराबाद  के  अधिशासी अधिकारी  आशुतोष त्रिपाठी द्वारा  अपने मातहतों के साथ  अलाव  की व्यवस्था हेतु तल्लीन  दिखे, यहां  कुछ सप्ताह पहले नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रमोद बरनवाल अधिशासी अधिकारी  आशुतोष त्रिपाठी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों को  कंबल  मुहैया कराया था , जिससे गरीब असहाय लोगों ने प्राप्त कर ठंड से बचने के लिए राहत महसूस की।  जनपद के प्रबुद्ध जनों ने जनहित में जिलाधिकारी से मांग की है कि गरीब व असहायों की समस्या को दृष्टिगत करते हुए समय रहते जिला मुख्यालय समेत तहसील नगर पंचायत क्षेत्रों की अचल जांच करा कर लापरवाह जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें ताकि ठंड से लोगों की जान बचाई जा सके , जिसे शासन सत्ता के प्रति जनता में एक अच्छा संदेश जाए।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तल्ख तेवर, 07 वर्ष की सजा वाले अपराधों में गिरफ्तारी पर रोक यदि हुई अवहेलना तो की जाएगी कानूनी कार्रवाई

 


इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि 07 वर्ष की कम सजा वाले अपराधों में रूटीन तरीके से गिरफ़तारी नहीं करने के नियम का सख्ती से पालन किया जाए। हाई कोर्ट ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिया है कि  गिरफ्तारी पर पुलिस रिपोर्ट पर संतुष्ट होने पर ही पुलिस रिमांड देने का आदेश दें।  उच्च न्यायालय ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41(1)बी व 41ए में सात साल से कम सजा वाले अपराधों में सामान्यतय: गिरफ्तारी नहीं करने का नियम है। इसमें शर्तों का पालन करते हुए जरूरी होने पर ही अभियुक्त की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है। इस नियम का पालन सख्ती के साथ होना चाहिए। इसकी अनदेखी कर अनावश्यक गिरफ़तारी करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने की कार्यवाही की जाएगी। उच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि  पुलिस व्यक्तिगत स्वतंत्रता एवं सामाजिक व्यवस्था के बीच संतुलन  सुनिश्चित करें।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी ,विधि सचिव व महानिबंधक को आदेश की प्रति व परिपत्र सभी पुलिस थानों के अनुपालनार्थ भेजने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति डा. के .जे .ठाकुर तथा न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की खंडपीठ ने एटा के विमल कुमार व तीन अन्य की याचिका पर दिया है। हाई कोर्ट ने याची को अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करने की छूट दी है। मामला दहेज उत्पीड़न का है। आरोप है कि याची ने अपनी सगाई में साढे छ: लाख रुपये दहेज लिया। इसके बाद क्रेटा कार की मांग पूरी होने पर ही शादी करने की शर्त रख दी।जिस पर कोतवाली नगर ,एटा में 28 नवंबर 20को दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस तब से याची को तलाश रही है। याची का कहना था कि धारा 41(1)बी की शर्तो  व सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के तहत बिना ठोस कारण के सात साल से कम सजा वाले अपराधों के आरोपियों की रूटीन गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है। इसके बावजूद पुलिस प्राथमिकी दर्ज होते ही कानूनी उपबंधों की अवहेलना करते हुए गिरफ्तारी करने के लिए दबिश देने लगती है,जो सर्वथा विधि विरुद्ध  है। इस धारा मे  आरोपी को हाजिरी के लिए  दो सप्ताह का नोटिस देने तथा साक्ष्य व पर्याप्त वजह होने पर ही गिरफ्तार करने का अधिकार है। सामान्यतया पुलिस सात साल से कम सजा वाले अपराध के आरोपियों की रूटीन गिरफ्तारी नहीं कर,सकती।कोर्ट ने मजिस्ट्रेटों को भी रूटीन रिमांड न देने का निर्देश जारी किया है। और कहा है कि बिना ठोस कारण के पुलिस की अभियुक्त को गिरफ्तार करने की रिपोर्ट जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्फत महानिबंधक को भेजी जाए ताकि मनमानी करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। कोर्ट ने जिला न्यायाधीश को निर्देश दिया है कि प्रशासन के साथ मासिक बैठक में इसकी जानकारी दी जाय।

व्यापार मंडल का लाइसेंस शिविर 31 जनवरी को


जौनपुर,29 जनवरी- व्यापार मण्डल द्वारा फूड लाइसेंस शिविर का आयोजन जायसवाल धर्मशाला सब्जी मंडी पर सुनिश्चित किया गया है। यह जानकारी जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि यह शिविर 31 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे लगेगा। उक्त शिविर समस्त खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के लिए लगेगा। शिविर में खाद्य विभाग के तमाम अधिकारी विक्रेताओं हेतु लाइसेंस उपलब्ध करायेंगे। जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार जायसवाल ने दुकानदारों से उक्त अवसर पर पहुंचकर अपना फूड लाइसेंस बनवाने की अपील किया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दावेदारी से पहले शीघ्र चुका दे बकाया बिल


जौनपुर,29,जनवरी........................ उत्तर प्रदेश में.जिला पंचायत या ग्राम प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने को अगर तैयार हैं तो खबरदार हो जाएं,आप जरुर पता कर ले की त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में किसी प्रकार के देनदारी तो नहीं लंबित है। बकाएदार रहते पर्चा दाखिल करेंगे तो चुनाव से वंचित होना पड़ सकता है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दावेदारों के लिए कई लक्ष्मण रेखाएं हैं,जिन्हें पुरा करना कठिन हो सकता है, अगर लापरवाही की  तो चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं । चुनाव मैदान में आने वाले लोगों के लिए जरूरी है कि यह पता कर ले  की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत से संबंधित कोई बकाया तो नहीं है, यदि कहीं बकाया हो तो उसे समय रहते पहले ही जमा कर नोड्यूज प्राप्त कर ले। यह भी बता दें कि इस बार चुनाव आयोग की सिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर पैनी नजर होगी, चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन कदापि ना दे अन्यथा ऐसी शिकायत मिलने पर जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर उम्मीदवारी भी निरस्त की जा सकती है । चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को इस बात पर भी सतर्क रहना होगा कि मतदान के दिन मतदान कर्मियों को भी किसी प्रकार का प्रलोभन न दें और न उनकी खातिरदारी करें ऐसे में यदि शिकायत मिली और जांच उपरांत सच्चाई सामने आई तो भी चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है जानकारों की मानें तो जिसे ग्राम पंचायत सदस्य पर चुनाव लड़ना है तो ग्राम पंचायत के किसी वार्ड की मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है।प्रधान के लिए भी ग्राम पंचायत में किसी वार्ड की मतदाता सूची में नाम होना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए संबंधित क्षेत्र पंचायत के किसी वार्ड की मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिए जरूरी है कि उनकी आयु 21 वर्ष पूर्ण कर ली  हो। यदि आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूर्ण नहीं है, तो उसका आवेदन भी सक्षम अधिकारी रद्द कर देगा।

कांग्रेस विधि विभाग के सलाहकार एवं मार्गदर्शक समिति के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया जाएगा सम्मानित

 


जौनपुर । सिविल लाइंस स्थित जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कार्यालय पर चेयरमैन  राजन तिवारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें  06 फरवरी को प्रथम चरण में दीवानी न्यायालय के विधि विभाग के सलाहकार एवं मार्गदर्शक समिति के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया ।


उपरोक्त बैठक में प्रदेश सचिव  अभिषेक उपाध्याय , शरद जायसवाल ,प्रशांत उपाध्याय   दीनानाथ राय, लालमणि यादव ,सहित आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

जनप्रिय थानेदार विजय प्रताप अब जफराबाद के होंगे नए थानाध्यक्ष

जौनपुर-आज थानाध्यक्ष महराजगंज के रूप में करीब 6 महीने का कार्यकाल खत्म होने के बाद एसपी जौनपुर ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए विजय प्रताप को मॉडल थाना जफराबाद का नया थानेदार का चार्ज दिया है।

       बता दें कि इसके पूर्व विजय प्रताप सिंह निरीक्षक यातयात के रूप में लम्बा कार्यकाल रहा उसके बाद पूर्व एसपी रहे विपिन मिश्रा ने खेतासराय की कमान सौंपी वो भी तब देश का सबसे बड़ा फैसले की घड़ी थी उस वक्त में विजय ने पूरी मुस्तैदी से खेतासराय में डटे रहे क्योकि मुस्लिम आबादी होने के कारण सबसे सेंसटिव थाना माना जाता है खेतासराय,उस वक्त एसपी सिटी रहे अनिल पांडेय की भी भूमिका उस वक्त अहम रही और शांति से राम मंदिर का फैसला आया और लोगों ने शांति से उस फैसले को स्वीकार भी किया,उसके बाद एक साल से ज्यादा का कार्यकाल विजय प्रताप का रहा लेकिन जातीय समीकरण व नेताओ के अंतर्कलह ने विजय प्रताप को सिंगरामऊ ट्रांसफर कराने में सफल रहे लेकिन 24upnews की खबर जनप्रिय थानेदार का एसपी ने किया तबादला जिस पर पीएमओ कार्यालय ने संज्ञान लिया तत्पश्चात उनको महराजगंज का थानाध्यक्ष की कामना सौंपी गई वो वहां पर भी अपने पदीय दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते है इसी क्रम में देर रात एसपी राजकरन नय्यर ने महराजगंज से जफराबाद की कमान उन्हें सौंपी है अब देखना ये है कि जनप्रिय थानेदार जफराबाद की जनता की सेवा एक थानाध्यक्ष के रूप में कैसे देते है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा

एसपी ने चार थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल,विजय प्रताप को जफराबाद व ओम नारायण को महराजगंज के होंगे नए थानाध्यक्ष

जौनपुर-एसपी राजकरन अय्यर ने देर रात कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के 4 थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल।

1-उ0नि0 विजय प्रताप सिंह को महराजगंज से जफराबाद

2-निरीक्षक धर्मवीर सिंह को थाना जफराबाद से कोतवाली शाहगंज

3-उ0नि0 ओम नारायण सिंह मुंगराबादशाहपुर से महराजगंज

4-निरीक्षक वीरेंद्र बरवार निरीक्षक यातायात से क्राइम ब्रांच विवेचना सेल

महिला योगदान पर हुई चर्चा स्मृतियों में नारी विमर्श पुस्तक का हुआ लोकार्पण

 


28जनवरी - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के विशेश्ववरैया सभागार में आज गुरुवार को विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. महेंद्र प्रताप यादव की पुस्तक 'स्मृतियों में नारी विमर्श' (हिंदू विधि के आलोक में) का लोकार्पण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवम रांची वि वि के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ) सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने वैदिक काल से लेकर वर्तमान समय तक के नारियों के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए कहा विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम इंडस्ट्री पर आधारित होने चाहिए तभी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने गुणवत्तापरक शिक्षा के विद्यार्थियों और शिक्षकों को टिप्स दिए। पूर्व  प्राचार्य डॉ. मनराज यादव ने महिला विमर्श पर विस्तार से चर्चा की।

विशिष्ट अतिथि कांशी हिंदू विश्वविद्यालय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विभा त्रिपाठी ने कहा कि स्त्रियां मंत्रदृष्टा थी समय के साथ परिवर्तन आया मगर उनकी स्थिति में कोई ठहराव नहीं आया। उन्होंने कहा कि महिलायें  घर के दहलीज से निकलकर पति, बेटे , समाज और विश्व के प्रबंधन को तैयार हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय विधि विभाग की प्रो. विभा त्रिपाठी ने महिलाओं के संपत्ति के अधिकार पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने  कहा कि अतीत में भी स्त्रियों में चंद नाम थे और अब सरकारी सुविधा के बाद भी वही स्थिति है। उन्होंने पुस्तक के बारे में कहा कि यह महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें नारी जगत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का विस्तृत विवरण है। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने शास्त्रों का वर्णन करते हुए कहा कि नारी के बिना पुरुष अधूरा है, सत्यम शिवम सुंदरम इसे परिभाषित करता है। सामाजिक दृष्टि से पिता के लोक यश का अधिकार पुत्र को ही था, अब स्थिति बदल रही है। उन्होंने कहा की नारी का सौन्दर्य इस पुस्तक में दिखाई दे रहा है, वास्तव में नारी विमर्श के लिए यह पुस्तक बहुत लाभकारी होगी। संकायाध्यक्ष प्रो.बीबी तिवारी ने स्वागत भाषण किया। संचालन डॉ. संतोष कुमार ने आभार डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो.बी डी शर्मा, प्रो.वंदना राय, प्रो.ए के श्रीवास्तव, प्रो.देवराज सिंह, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.राज कुमार, डॉ.प्रमोद यादव, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ  रजनीश भास्कर, डॉ. नुपुर तिवारी, एनएसएस समन्वयक डॉ. राकेश यादव, डा. रवि प्रकाश, करुणा निराला, डॉ. प्रमिला यादव आदि मौजूद थे।

तिरंगे का अपमान सच्चा हिंदुस्तानी कदापि नहीं कर सकता बर्दाश्त - -रवि किशन सांसद/ फिल्म अभिनेता


जौनपुर। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर दिल्ली में हुए बवाल पर फिल्म अभिनेता व  सांसद रविकिशन ने कहा कि तिरंगे का अपमान सच्चा हिन्दुस्तानी कदापि नहीं बर्दाश्त कर सकेगा । उन्होंने  कहा कि  मैंने तो  पहले ही कहा था कि किसानों की आड़ में खालिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वालों के संदिग्ध आचरण की जांच होनी चहिए।, तमाम  किसान नेताओं ने मेरे मेरे इस बयान पर लगातार नोटिस दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व 

 26 जनवरी को हुए बवाल ने मेरे प्रश्न पर मुहर लगा दिया है।

     किसानों की आड़ में अताताईयों ने जमकर बवाल काटा, पुलिस के जवानों की पिटाई करके उनको नाले मे ढ़कलने का काम किया और उन पर ट्रैक्टर चढ़ा कर जान लेने तक का कुत्सित  प्रयास किया, जो सर्वथा अनुचित है, फिलहाल सरकार इन बदमाशो को छोड़ने के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के मूड में है ।


     बता दें कि फिल्म अभिनेता रविकिशन  जनपद जौनपुर में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आये हुए है।  आज पत्रकारों से वार्ता के दौरान तांडव फिल्म से संबंधित सवाल के जवाब में कहा की मैं हमेशा ऐसे लोगो से अपील करता हूं कि आप लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए भगवान को छोड़ दे, भगवान हमारे ईष्ट देवता है, मेरे ऊपर भगवान शंकर की असीम अनुकम्पा है। करोड़ो रूपये कमाने के चक्कर में ऐसा न करें। 

    फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कहा कि मैने खुद साढ़े छह सौ फिल्म बनाया है, मैने तो किसी भी धर्म के देवताओं को अपमान करने वाली फिल्म नही किया है।

शिक्षण क्षमता के संवर्धन व विकास पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

 जौनपुर- सिकरारा बीआरसी परिसर में आज तीन दिवसीय क्षेत्रीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ वित्त एवं लेखाधिकारी नन्दराम कुरील ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 


अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में नए कौशल का प्रयोग जरूरी है। विद्यालय प्रबंधन में समुदाय, शिक्षक व बच्चो के बीच समन्वय बनाएं रखना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता शिक्षा हेतु कनाडा टीचर फेडरेशन द्वारा सुझाये गए नवाचारों को कक्षा शिक्षण में प्रयोग कर शिक्षण को रुचिकर और आनंददायक बनाये तभी शत प्रतिशत बच्चे प्रेरणा लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। उन्होंने संगठन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना की। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण क्षमता का संवर्धन एवं विकास करना रहा। कार्यशाला में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, हिदी एवं संस्कृत विषयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। अखिल भारतीय शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आज बीआरसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर ब्लाक के शिक्षको की क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। उन्होंने उक्त विद्यालय में स्मार्ट क्लास हेतु लगाए गए टीवी का उद्घाटन भी किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने किया। आभार प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने ज्ञापित किया। ब्लाक उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया, संरक्षक रविप्रकाश मिश्र, सुरेंद्र प्रजापति, संयुक्त मंत्री संतोष सिंह, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, सुरेश यादव उपस्थित रहे। ब्लाक स्तरीय सन्दर्भदाता के रूप में संयुक्ता सिंह, राजीव उपाध्याय और राकेश सिंह ने प्रशिक्षण सत्र का गुणवत्तापूर्वक संचालन किया।

प्रशिक्षु के रूप में सुषमा सिंह, आनंद सिंह देव, मीनाक्षी सिंह, अंकिता सिंह, अवंतिका सिंह, विभा पांडेय, अमित सिंह,  ध्रुवा सिंह, ममता पांडेय, स्नेहा मौर्य उपस्थित रही।

जौनपुर के युवा ला पिनोज पिज्जा के रेस्टोरेंट का लेगें भरपुर आनन्द-धनन्जय सिंह,पूर्व सांसद


जौनपुर आज पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने ला पिनोज पिज़्ज़ा का किया उद्घाटन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे धनंजय सिंह ने कहा कि इस तरह के रेस्टोरेंट से युवाओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजन व बेराइटी मिलेगी और उन्होंने कहाकि इस फर्म का मुख्यालय चंडीगढ़ में है इस तरह के संस्थान अगर जौनपुर में आज पिज्जा की बेराइटी जनपदवासियों को मिल रहा है तो इसके लिए उत्सव होटल के कार्य क्षेत्र में एक और इजाफा हुआ है सबसे बड़ी बात इस रेस्टोरेंट की जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर बाजिदपुर तिराहे पर स्थित है जिनके पास अच्छी पार्किंग की व्यबस्था जो ला पिनोज पिज्जा आने वाले ग्राहकों के लिए राहत की खबर भी होगी।

बता दें कि जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ राष्ट्रीय राज मार्ग के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित उत्सव होटल के सहायक फर्म ला फिनोज पिज्जा के प्रोपराइटर राहुल व आशुतोष ने बताया कि कम्पनी के चेयरमैन सनम कपूर व मास्टर फ्रेंचाइजी शोभित अग्रहरि जो पूरे देश मे 180 आउटलेट काउंटर के साथ जुड़कर जौनपुर जैसे जिले को एक और नाम से जोड़कर काम करने का आनंद व फायदा मिलेगा और जनपद को पिज़्ज़ा की क्वालिटी और स्वाद दोनों मिलेगा,वही इस उद्घाटन में पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह,पप्पू माली,अब्दुल अंसारी, प्रीति सिंह, राहुल सेठ अथश्याम, सुल्तान, संतोष, राहुल अग्रहरि, दीपक सिंह रहे मौजूद,वही सभी आये हुए आगन्तुकों को आभार अधिष्ठाता उदयशंकर सिंह 'मुन्ना ' व उर्मिला सिंह ने किया है

सिटी कोतवाली पुलिस ने 02 शातिर चोरों को 23 चोरी की बैट्री व इनोवा गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार

 


जौनपुर,28जनवरी-----, जिला पुलिस प्रमुख राजकरन नैयर के दिशा निर्देश परअपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत एस0 .पी 0 सिटी डॉ0 संजय कुमार व सीओ सिटी के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे पुलिस टीम थाना सिटी कोतवाली जनपद जौनपुर द्वारा किला तिराहा के पास से दो शातिर चोर को 23 चोरी की बैट्री मय इनोवा गाड़ी UP65AU 9191 के साथ दिनांक 28/01/21 को रात्री मे गिरफ्तार किया गया। उक्त बैट्री चोरी के सम्बंध मे पूर्व मे  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/21 व 32/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।  बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 33/21 धारा  41/102 द0प्र0सं0 व 411/413/414/34 भादवि0,बनाम 1.सलमान पुत्र हसरत अली नि0 कलीचाबाद थाना बक्सा जनपद जौनपुर  2.अमरबहादुर यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 महरापुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर हाल पता -तारापुर तकिया  थाना कोतवाली जौनपुर के पंजीकृत किया गया।  

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

  1.सलमान पुत्र हसरत अली नि0 महरापुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर हाल पता -तारापुर तकिया  थाना कोतवाली जौनपुर ।

   2.अमरबहादुर यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 नईगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

*बरामदगी का विवरण-*

    1- इनोवा गाड़ी UP65AU 9191,  

    2- 23 अदद कुल चोरी की बैट्री    

            विवरण बैट्री 1. EXCIDE कम्पनी की 13 अदद बैट्री

                             2.  ASIAN कम्पनी की 03 अदद बैट्री

                             3. OK कम्पनी की 02 अदद बैट्री 1

                             4. GATIE DRIVE कम्पनी की 01 अदद बैट्री

                            5. ACE ER RIDER की 01 अदद बैटी

     6. AMARON कम्पनी की 01 अदद बैट्री

     7. SUNRISE MEGA की 01 अदद बैट्री

     8. YARK कम्पनी की 01 अदद बैट्री


*आपराधिक इतिहास-*

1.अभियुक्त सलमान पुत्र हसरत अली नि0 महरापुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर

1. मु0अ0सं0 31/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

2. मु0अ0सं0 32/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

3. मु0अ0सं0 33/21 धारा  41/102 द0प्र0सं0 व 411/413/414/34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर

2.अभियुक्त अमरबहादुर यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 नईगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर

1. मु0अ0सं0 31/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

2. मु0अ0सं0 32/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

3. मु0अ0सं0 33/21 धारा  41/102 द0प्र0सं0 व 411/413/414/34 भादवि थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर।

2. उ0नि0 संतोष कुमार राय चौकी ,प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर। 

3. उ0नि0 चन्दन कुमार राय चौकी, प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर।

4. उ0नि0 अवधनाथ यादव चौकी, प्रभारी शकरमण्डी थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर।

5. कां0 दीपक कुमार सिंह,  कां0 पप्पू प्रकाश गौड़, कां0 अनिल कुमार यादव, का0 अमरजीत, का0 प्रदीप,. का0 आशीष साहनी, थाना कोतवाली जौनपुर।

*नोट-* गिरफ्तारी व बरामदगी मे अहम भूमिका निभाने  वाले कर्म0 गण 1. का0 अमरजीत  कुमार 2. का0 प्रदीप कुमार 3. का0आशीष साहनी को  पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर द्वारा सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है।

जलालपुर पुलिस ने मारपीट के दौरान अवैध असले से फायरिंग करने वाले युवक को असलहे व कारतूस व साथ किया गिरफ्तार

   


जौनपुर-28जनवरी-जिला पुलिस प्रमुख राज करन नय्यर नया  द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान  के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी  केराकत के नेतृत्व में 27जनवरी को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर मय हमराह पुलिस बल के थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि सिरकोनी ब्लाक के पिछे कल रात मे रतन पाण्डेय, जिसने अनिल पाण्डेय को गोली मारी थी किसी के इन्तजार मे भागने के लिये खड़ा है जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके थाना जलालपुर पुलिस सिरकोनी ब्लाक के पास आयी व  दीवार की आड़ में खड़े व्यक्ति को घेरकर  मौके पर ही पकड़ लिया गया । अभियुक्त के पास से एक तमंचा देशी 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ । पूछताछ पर अपना नाम रतन कुमार पाण्डेय पुत्र रमेश चन्द पाण्डेय निवासी ग्राम कोठिलापुर सुल्तानपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया जो मु0अ0सं0 19/2021 धारा 307 भादवि का वांछित अभियुक्त भी है को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. रतन कुमार पाण्डेय पुत्र रमेश चन्द पाण्डेय निवासी ग्राम कोठिलापुर सुल्तानपुर थाना जलालपुर जौनपुर। 

 

आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 019/2021 धारा 307 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर ।

2. मु0अ0सं0 20/2021 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जलालपुर जौनपुर । 


*बरामदगी का विवरण –*

1. एक तमंचा 315 बोर,एक कारतूस 315 बोर 

*गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, थाना जलालपुर जौनपुर ।

2. उ0नि0 अखिलेश यादव , का0 दीपक मौर्य, का0 जयराम, का0 आकाश निषाद थाना जलालपुर जौनपुर ।

मिशन शक्ति अभियान के तहत सिटी कोतवाली की थानेदार बनीं 11 वीं की छात्रा स्नेहिका गर्ग, सुनी लोगों की फरियाद-

 


जौनपुर,28जनवरी- प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त करने की मुहिम जारी है, इस कड़ी में आज जनपद की 11 वीं की छात्रा स्नेहिका गर्ग ,हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल,वाजिदपुर जौनपुर को सिटी कोतवाली जौनपुर का प्रभारी बनाया गया।

         स्नेहिका गर्ग द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा कार्य सम्पादित किया गया।

 स्नेहिका ने थाने पर आए फरियादियों की शिकायत को सरलता पूर्वक सुनते हुए उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस अवसर पर सिटी कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्रा मौजूद रहे।

31 जनवरी को जनपद में 55 परीक्षा केंद्रों पर होगी सी -टेट की परीक्षा

जौनपुर- राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी टेट)-2021  में  लगभग 30 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 31 जनवरी रविवार को जिले में कुल 55 केन्दों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी,मिली खबरों के अनुसार जनपद र में  सी-टेट के  अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले 7:30 बजे रिपोर्ट करना है। 9:30 बजे परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नही मिलेगा। उम्मीदवारों को अपने साथ 50 एम.एल की सेनिटाइजर की एक पारदर्शी बोतल लेकर जानी होंगी। इसके अलावा हेंड गलव्स, फेस मास्क और पारदर्शी पानी की बोतल भी उन्हें ले कर आना होगा

सपा ने विधानसभा चुनाव टिकट हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाई 15 फरवरी तक लिए जाएंगे आवेदन

लखनऊ-  प्रदेश में वर्ष 2022 में संपन्न होने वाले होने  विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब सपा के टिकट के इच्छुक लोग 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।समाजवादी पार्टी ने इससे पहले प्रत्याशियों के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 26 जनवरी रखी थी, लेकिन अब दावेदार 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने पिछले साल 19 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे। पार्टी अपने वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लेगी। फिलहाल पार्टी का जोर ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से सघन जनसंपर्क करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली के हालात के लिए भाजपा जिम्मेदार : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए हंगामे के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट किया कि ' भाजपा सरकार ने जिस प्रकार किसानों को निरंतर उपेक्षित, अपमानित व आरोपित किया है, उसने किसानों के रोष को आक्रोश में बदलने में निर्णायक भूमिका निभाई है। अब जो हालात बने हैं, उनके लिए भाजपा ही कसूरवार है। भाजपा अपनी नैतिक जिम्मिेदारी मानते हुए कृषि-क़ानून तुरंत रद करे।'अखिलेश से मिलकर संत-महात्माओं ने दिया आशीर्वाद : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को सुनील चंद्रा स्वामी के साथ महामंडलेश्वर हिमांगी सखी गुरु मां किन्नर अखाड़ा एवं पशुपति अखाड़ा नेपाल स्वामी निर्विकल्पना नंदजी, स्वामी अखण्डानंदजी झुंझनू, स्वामी चंद्र देवजी महाराज, महेन्द्र बाबू राम स्वामी अजय योगी ने मुलाकात की। संत-महात्माओं ने उन्हें वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत दर्ज करने व मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। शांति स्थापना मिशन कानपुर के जीतेन्द्र भाईजी तथा अपर्णा जैन ने भी अखिलेश का अभिनंदन किया।श्रीराम दरबार, पगड़ी, मुकुट, शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

एसपी ने 2 दरोगा.4 हेडआरक्षी,3आरक्षीयो के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन.


28 जनवरी -, जिला पुलिस प्रमुख राज करन नैयर ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की नियत से विभाग के02दरोगा 4 प्रधान आरक्षी,3आरक्षी के  कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है . स्थानांतरित होने वालों  मे खुटहन थाने पर तैनात दरोगा सुरेश सिंह को पुलिस लाइन, जबकि दरोगा जितेंद्र बहादुर सिंह को बक्सा थाने से खेतासराय स्थानांतरित किया गया है । इसी क्रम में प्रधान आरक्षीयो मे विजय प्रकाश यादव को पुलिस लाइन से थाना नेवढिया, संजय कुमार यादव को थाना सुरेरी से थाना सिकरारा, करीमुल्ला अली को पुलिस लाइन से बक्सा थाना, जबकि अंगद चौधरी, पीआरबी 112 जफराबाद से क्राइम ब्रांच भेजा गया। इसी क्रम में आरक्षीयो में दीपक कुमार मौर्या को कोतवाली से थाना बदलापुर , विक्रम सिंह रघुवंशी को सरपतहा थाने से क्राइम ब्रांच, आरक्षी दीपक कुमार को पुलिस लाइन से थाना महाराजगंज स्थानांतरित किया गया है।

पंचायती राज निदेशक ने दायित्वों के प्रति लापरवाह पंचायत उद्योग के 02 इस्पेक्टरो को किया सस्पेंड

जौनपुर,27 जनवरी-पंचायती राज  निदेशक ने आज जनपद के पंचायत उद्योग के दो इस्पेक्टरो को दायित्वों के प्रति लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है । इसकी पुष्टि जिला पंचायत राज अधिकारी ने की है। डीपीआरओ के मुताबिक दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि दोनो अधिकारी अभिलेख की मूल प्रति निदेशक  को नही दिया था, कई बार लिखित रूप से मूल अभिलेख मांगने के बावजूद दोनो अधिकारियों ने मूल प्रति न देकर फोटो कापी ही उपलब्ध करा पाये मिली खबरों के अनुसार जलालपुर पंचायत उद्योग में तैनात इंस्पेक्टर उदय शकंर सिंह मुन्ना व एक अन्य  पंचायत उद्योग में तैनात इंस्पेक्टर से किसी शिकायत के मामले में अभिलेख की मूल प्रति पंचायती राज के निदेशक ने मांगा था परंतु कई बार लिखित रूप से मूल प्रति मांगने के बाद भी दोनो अधिकारियों ने अभिलेख की मूल न देकर फोटो कापी ही उपलब्ध कराया। जिसे पंचायती राज के निदेशक ने गम्भीरता से लेते हुए दोनो इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है । यह खबर मिलते ही पंचायती विभाग में हड़कंप मच गया है।मालूम हो कि उदय शंकर सिंह मुन्ना वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आलीशान उत्सव मोटल के मालिक भी है।

पर्यटन व पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए सद्भावना पुल से हनुमान घाट तक हुआ स्थलीय निरीक्षण

जौनपुर- आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री  गिरीश चन्द्र यादव के साथ भारत सरकार में नमामि गंगे की अधिकारी प्रतिमा मारिवाल, रिवर फ्रंट स्पेसलिस्ट पीके पाण्डे, ईआईएल के इंजीनियर तनवीर व cnds के प्रोजेक्ट मैनेजर एमएन यादव, इंजीनियर आकाश व CRO राजकुमार, अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा के साथ सदभावना पुल से हनुमान घाट होते बजरंग घाट तक स्थलीय निरक्षण किया। राज्यमन्त्री  ने कहा कि पर्यटन व पर्यावरण की दृष्टि यह बहुत बड़ा काम है नगर वाशियो को इसका लाभ मिलेगा।सदभावना पुल से हनुमान घाट होते हुए बजरंग घाट का निर्माण के साथ ग्रीनरी  गार्डेनिंग, पथ मार्ग से लाइटिंग की व्यवस्था इस प्रोजेक्ट में है, साथ ही सड़क कभी निर्माण होगा। जब मैं नगर से विधायक चुना गया तब से इस प्रोजेक्ट के लिये प्रयास कर रहा था। इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार स्वीकृति मिल गयी गयी इसी क्रम आज स्थलीय निरक्षण था।निरक्षण के दौरान राज्यमन्त्री मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, नंदलाल यादव व डॉ ब्रह्मेश शुक्ला आदि रहे।

मीना गौड मछ्लीशहर तहसील की नई नायब तहसीलदार होगी

जौनपुर- जनपद के मछली शहर की नवनियुक्त नायब तहसीलदार सुश्री मीना गौड़ ने मछलीशहर तहसील में कार्यभार ग्रहण कर किया है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा आदेश के अनुपालन में  सुश्री गौड़ साढ़े चार माह तक मछलीशहर में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। तब तक वे न्यायिक कार्य नहीं कर सकेगी।

डीएम की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की स्टेरिंग कमेटी की बैठक हुई संपन्न

डीएम ने मातहतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
जौनपुर,27 जनवरी-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में की गयी प्रवर्तन कार्यवाही को और तीव्र एवं प्रभावी करने तथा आवश्यकतानुसार पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया। विभाग द्वारा किये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने हेतु पम्प्लेट, पोस्टर, बैनर तथा प्रेस नोट जारी करने, खुली अवस्था में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन कार्यवाही करने एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में पान विक्रेता संघ के पदाधिकारियों, कारोबारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ बैठक करने के साथ इस सम्बन्ध में एल.आई.यू. से आवश्यक सूचना प्राप्त करते हुए दोहरा कारोबार पर नियंत्रण हेतु निर्देश दिया गया।सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित ईट राईट स्कूल, ईट राईट कैम्पस, क्लीन एण्ड फ्रेश फ्रूट एण्ड वेजिटेबल मार्केट, हाईजीन रेटिंग एण्ड राईट प्लेस टू ईट, भोग, क्लीन स्ट्रीट फूड हब के सफल क्रियान्वयन हेतु अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में बैठक आहूत कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), एस.पी.(सिटी), अभिहित अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण के साथ स्टीयरिंग कमेटी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहे।

विधायक एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अटल मनरेगा पार्क का किया गया शिलान्यास, विकास कार्यों का किया गया लोकार्पण

जौनपुर, 27 जनवरी-जनपद के विकासखंड सुइथाकला के ग्राम पंचायत अर्सिया में विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत भवन अटल मनरेगा पार्क का शिलान्यास तथा शिव मंदिर, तालाब, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय प्राइमरी पाठशाला के कायाकल्प का लोकार्पण किया गया। विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है की विकास कार्य गांव में दिखाई दे, उनका सपना साकार होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा ने कहा कि गांधी जी की संकल्पना को साकार किया जा रहा है जिले में विकास की गति को और तेजी से बढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा, प्रतिनिधि ग्राम प्रधान अर्सिया विजय शंकर मिश्रा, प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री कृष्ण पांडेय, पवन पाल, विनोद अग्रहरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में परिषदीय विद्यालयों के 07 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

जौनपुर- 27जनवरी- शहर के मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज प्रांगण में आज मास्टर /ब्लॉक लीडर स्काउटमास्टर/ गाइड कैप्टन का 07दिवसीय प्रशिक्षण शिविर  की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रणजीत सिंह जिला मुख्यायुक्त एवं नासिर खान प्रधानाचार्य मोहम्मद इंटर कॉलेज ने किया तथा अतिथियों का बुके तथा अंगवस्त्र डॉ राकेश कुमार मिश्रा(DOC )ने देकर  सप्रेम भेंट किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नासिर खान ने आए हुए सभी प्रशिक्षक गणों का  स्वागत किया ,साथ ही प्रशिक्षित कैप्टन लीडर  उनको शुभकामनाएं दी और यह बताया कि मानव जीवन में स्काउट की अहम भूमिका एक नई सोच एक नई दिशा देती है जिससे व्यक्ति तो अपने को समाज में रहकर अपने अंदर तमाम परिवर्तन ला सकता है तथा उन्होंने कहा वर्तमान समय में स्काउट गाइड की आवश्यकता है जिसे स्काउट गाइड के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा समाज में रहकर उच्च स्तरीय सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य के साथ-साथ डॉ रणजीत सिंह जिला मुख्यायुक्त ने प्रशिक्षित तथा प्रशिक्षण को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्तमान समय में समाज में रहकर अपने  समाज में नए परिवर्तन लाया जाए यह अति विचारणीय और समाज में रहकर अपने समाज में सभी सामाजिक कार्य करना चाहिए इस अवसर पर उमेश चतुर्वेदी स्काउट मास्टर( जनपद जौनपुर) तथा ज्ञानचंद चौहान अजय चौहान अंबुज सिंह रोहित विश्वकर्माअफ्शा तरन्नुम, धर्मेंद्र यादव ,मोहम्मद जैस, शहजाद तथा भारी संख्या में सभी प्रशिक्षशुभ प्राइमरी तथा जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे जो सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

चन्दवक पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर, वांछित अभियुक्त आदर्श सिंह को किया गिरफ्तार, अवैध पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद

जौनपुर- 27जनवरी-जिला पुलिस प्रमुख राजकरण नैयर के दिशा निर्देश पर अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर/केराकत जितेन्द्र कुमार दूबे के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.01.2021 को थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा गुलरा खड़ंजा मोड़ वहद ग्राम इब्राहिमपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से हत्या की नीयत से जा रहे अभियुक्त आदर्श सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर व एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर बरामद हुआ। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त आदर्श सिंह उपरोक्त थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के मु0अ0सं0 01/21 धारा 307/34/419/420/467/468/471 IPC में वांछित अपराधी है।गिरफ्तार अभियुक्त–
1-आदर्श सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जौनपुर
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 201/19 धारा 392/411 IPC थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 207/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 208/19 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 IPC थाना चन्दवक जौनपुर
4.मु0अ0सं0 12/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
5.मु0अ0सं0 20/21 धारा 411/420/467/468/471/307 IPC थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
6.मु0अ0सं0 21/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
7.मु0अ0सं0 01/21 धारा 307/34/419/420/467/468/471 IPC थाना फूलपुर जनपद वाराणसी
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-
1-उ0नि0 अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
2-उ0नि0 त्रिवेणी सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
3-उ0नि0 राकेश कुमार सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
4-हे0का0 मो0 आलम, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 सुमन्त सिंह, हे0का0 अमित सिंह, का0 दीपक कुमार, का0 जयप्रकाश यादव, का0 अमन यादव, का0 प्रदीप यादव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण तिथि में परिवर्तन

लखनऊ, 27जनवरी- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्जनपदीय शिक्षकों के स्थातरण की  तिथि में परिवर्तन कर दिया है। शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की तारीख अब 1 और 2 फरवरी तय की गई है। स्थानांतरित हुए शिक्षकों  को 4 और 5 फरवरी को कार्यभार, सौंपा जाएगा। पहले 27 और 28 जनवरी को शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण होना था। और 29 और 30 जनवरी को  कार्यभार सौंपा जाना था। पत्रों के मुताबिक इस आशय का निर्देश प्रदेश शासन सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है।

मां शीतला श्रृंगार महोत्सव के समापन पर कलाकारों ने बिखेरा जलवा

अगले जनम मोहे चिरई बनैती, रहती तोहरे भवनवा हो जौनपुर,27 जनवरी-तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के समापन पर कलाकारों ने जलवा बिखेरा। मुख्य अतिथि विनोद सोनी, विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश सिंह सम्दहां, मुख्य आयोजन आनन्द यादव मल्हनी ने मां शीतला के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं के स्टार कन्हैया लाल यादव ने ‘अगले जनम मोहे चिरई बनैती, रहती तोहरे भवनवा हो’ पर दर्शकों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। वहीं वाराणसी की प्रियंका पाण्डेय ने ‘हे शीतला मइया, तेरा खूब जयकारा हो’ पर खूब ठुमका लगवाया। सुल्तानपुर की गायिका ज्योति शर्मा ने ‘रामजी की सेना चली’ पूरा माहौल अयोध्या धाम बना दिया। वहीं झांकी कलाकार नेहा जायसवाल ने काली नृत्य कर सबको भयभीत कर दिया। वहीं चौकियां धाम के एक्टर आशीष माली ने विकलांग का किरदार कर मां शीतला का वर्णन गाया और सबको रूला दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य आयोजक आनन्द यादव मल्हनी, व्यस्थापक डब्बू यादव, मंदिर प्रबन्धक अजय कुमार पण्डा, सुजीत मौर्य, राजेश साहू राजू केराकत, अमर जौहरी, सूरज सेठ, अविनाश सन्नी, दिनेश टण्डन, अमित मौर्य, गौतम गिरि, राजू गुप्ता, कुमार विनीत, सलमान शेख, साहिल खान, मिलन माली आदि उपस्थित रहे। संचालन संजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम आयोजक आशीष माली ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर मां शीतला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।                                                                                                                                                                                                                                                                            

सीएम योगी आदित्यनाथ आज 75 जिलों के 3.42 लाख लाभार्थियों को देंगे पीएम आवास की सौगात

खातों में जाएंगे 2409 करोड़, मोरारी बापू से मिलने कुशीनगर भी जाएंगे सीएम योगी,
गोरखपुर- जनपद  मे दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 3.42 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में तकरीबन 2409 करोड़ की दूसरी और तीसरी किस्त भेजेंगे। गोरखपुर एनेक्सी सभागर में अपराह्न 4 बजे से सीएम योगी प्रदेश के 75 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी शामिल होंगे।मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2.40 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने के बाद अखण्ड ज्योति का दर्शन किया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। सीएम गोरखनाथ मंदिर में ही प्रवास कर रहे हैं। उद्यमियों के साथ समर्पण अभियान पर बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह 8.30 बजे से गोरखनाथ मंदिर के तिलक सभागार में शहर के बड़े उद्यमियों के साथ बैठक कर श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के लिए समर्थन की अपील करेंगे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय, आरएसएस के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक चंपत राय एवं दत्तात्रेय होसबोले बुधवार की सुबह 8.30 बजे तक सीधे मंदिर पहुंचेंगे। सीएम योगी ,मोरारी बापू से मिलने कुशीनगर जाएंगे सीएम योगी*
मुख्यमंत्री योगी मंदिर की बैठक के बाद कुशीनगर में रामकथा सुनाने के लिए प्रवास कर रहे संत मोरारी बापू का आशीर्वाद लेने के लिए कुशीनगर जाएंगे। सीएम सुबह 10.30 बजे हेलिकाप्टर से कुशीनगर पहुंचेंगे। सीएम के दौरे के मद्देनजर वहां हेलिपैड के साथ सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं। 
*सीएम योगी चौरीचौरा कांड शताब्दी समारोह की तैयारियों की करेंगे समीक्षा:*
सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर से वापस में चौरीचौरा शताब्दी समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए 01 बजे के करीब चौरी-चौरा पहुंचेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर चौरी-चौरा में मंगलवार को आनन-फानन हेलिपैड बनाया गया।

कारागार अधीक्षक ने मुख्य गेट पर किया ध्वजारोहण

जौनपुर, 27 जनवरी- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला कारागार जौनपुर के मुख्य द्वार पर जेल अधीक्षक एसके पांडेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात प्रतिज्ञा एवं संकल्प लिया गया। इस अवसर पर (आईपीएस) पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार उत्तर प्रदेश आनंद कुमार द्वारा कारागार सेवा में अप्रतिमा योगदान के लिए शिक्षाध्यापक जिला कारागार प्रदीप कुमार अस्थाना को दिए गए महानिरीक्षक को प्रशस्ति  चिन्ह एवं प्रमाण पत्र जेल अधीक्षक द्वारा देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सर्किल में भी जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों के मध्य झंडारोहण किया गया। कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एवं अपराध निरोधक कमेटी के जिला सचिव आद्या प्रसाद सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के समापन पर अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों द्वारा बन्दियों में मिष्ठान वितरण किया गया। बन्दियों द्वारा कारागार के अंदर वृक्षारोपण किया गया तथा बंदियों के मध्य वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।

फिर तड़तड़ाई गोलियां बाइक सवार बदमाशो ने युवक को मारी गोली हालत गम्भीर,जिला अस्पताल रेफर

जौनपुर-जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरीडीहा - जमुहाई मार्ग पर कंदरापुर मोड के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया,घटना के बाद आस पास के लोगो ने जब बाजारवासियों को ललकारा तो अपनी जान पर आई तो बदमाशो  ने युवक को छोड़कर वहां से फरार हो गए। घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। 

      बता दें कि जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर चकवा गांव निवासी 38 वर्षीय रणविजय बिंद किसी रिश्तेदारी से होकर बाइक से घर लौट रहा था ।जैसे ही वह कोईरीडिहा बाजार से होते हुए इटौरी बाजार पार किया ।उसके आगे वह कंधरापुर मोड़ के पास पहुंचा था। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्ष्य कर फायर झोक दिया। जिसमे एक गोली युवक के हेलमेट पर लगी। जबकि दूसरी गोली उसके शरीर को जख्मी करते हुए निकल गई। हालांकि इस दौरान युवक चिल्लाते हुए ग्रामीणों की तरफ भागा। जिसके आसपास के ग्रामीण दौड़े और तब तक हमलावर बदमाश युवक के ऊपर तीन फायर कर चुके थे। लेकिन बदमाश ने मौके से आना की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सरायख्वाजा व फोर्स के साथ पहुंच गए और गंभीर रूप से युवक को साथ लेकर उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिए और मामले की छानबीन में जुट गए।

ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपाइयों व पुलिस कर्मी में हुई धक्का मुक्की

जौनपुर- 26 जनवरी- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर आज सपा के जिला कार्यालय से आज किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसको सिटी कोतवाली पुलिस ने सद्भावना पुल पर रोकने का किया प्रयास।, सपाइयों व पुलिस कर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की,दर्जनों सपाइयों को  हिरासत में लिया गया। जिला पुलिस प्रमुख राजकरण  नैयर के निर्देश पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व सर्किल फोर्स मौके पर  मौजूद रही।

एसपी पीआरओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

जौनपुर आज पुलिस लाइन के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के 72वें के अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व एसपी जौनपुर राजकरन नय्यर के हाथों व0नि0 मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी को उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


राज्यमंत्री गिरीश यादव व एसपी जौनपुर ने गणतंत्र दिवस पर किसको दिया प्रशस्ति पत्र,देखिये सबसे पहले लिस्ट


जौनपुर- आज को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में निम्न अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट, सराहनीय कार्य करने  के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

1.नि0 श्री मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर।

2.नि0 श्री शाहिद अली, प्रभारी साइबर सेल जौनपुर।

3.प्रधान लिपिक श्री सतीश सिंह, पत्र व्यवहार शाखा जौनपुर।

4.आंकिक श्री संजय कुमार यादव, पुलिस कार्यालय।

5.मु0आ0 रामकृत यादव, सर्विलांस सेल जौनपुर।

6.आ0 ओमप्रकाश जयसवाल, साइबर सेल जौनपुर।

7.आ0 विपिन यादव, एसओजी जौनपुर।

8. मु0आ0प्रो श्री अंचित प्रसाद, वाचक प्रतिसार निरीक्षक जौनपुर।

9. मु0आ0प्रो श्री शिव नारायण सिंह, मुख्य आरक्षी स्टोर।

10.आ0 मनीष कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय।

11.आ0 रजनीश यादव, पेशी श्रेष्ठ जौनपुर।

12.आ0 सतीश कुमार यादव,पेसी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर।

13.आ0 अमित कुमार तिवारी, पेसी अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर।


14.आ0 रितेश त्रिपाठी, गोपनीय कार्यालय जौनपुर।

15.आ0 इरशाद अहमद, गोपनीय कार्यालय जौनपुर।

16.आ0गोलू यादव, गोपनीय कार्यालय जौनपुर।

17.फायरमैन निशोच यादव, फायर सर्विस जौनपुर।

18.आ0 जयदेव कुमार मौर्या, सर्विलांस सेल जौनपुर।

19.आ0 विनीत कुमार सिंह, सर्विलांस सेल जौनपुर।

20.आ0 पवन कुमार सर्विलांस सेल जौनपुर।

21.आ0अमित सिंह सर्विलांस सेल जौनपुर।

22.आ0अमित कुमार सिंह सर्विलांस सेल जौनपुर।