health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

बैंक में ट्रेजरी चालान के लिए लगी ग्राम पंचायत जिला पंचायत की भारी भीड़ कोविड -19 की उड़ी धज्जियां, जिला प्रशासन हुआ बेपरवाह


जौनपुर 31 मार्च
- जनपद के ग्राम पंचायत जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर नगर के सिविल लाइंस मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक के अंदर से लेकर बाहर लबे सड़क पर चुनाव प्रत्याशियों की ट्रेजरी चालान के लिए लगी भारी भीड़, कोविड 19 को ताख पर रख प्रत्याशियों ने बैंक पर लगाया भारी भीड़, वही बैंक में लगे पुलिस सुरक्षा कर्मी भी बिना माक्स के दिखाई दिए, ऐसे में कोरोना संक्रमण का बढ़ते ग्राफ को जिला प्रशासन किस प्रकार अनदेखा कर रहा हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं।


एक तरफ मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री सभी देश वासियों को नृत्य यह संदेश दे रहे हैं कि दो गज की दूरी माक्स हैं जरुरी, जिसके लिए मा0 मुख्यमंत्री सभी जनपदों के उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए, ऐसे में जनपद जौनपुर के जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को नजर अंदाज़ कर मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ायी जा रही हैं धज्जियां।



देश में बड़ रहे कोरोना के संकट से अभी भी देशवासी कोरोना संक्रमण से भयभीत है ऐसे में जिला प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही कोरोना संक्रमण को दावत दे रही है, कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद किया गया, दूसरी तरफ हर भीड़ भाड़ वाले आयोजन पर प्रतिबंध लगा, वही ग्राम पंचायत जिला पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ये कैसी व्यवस्था हैं जिसमें प्रत्याशी व पुलिस सुरक्षा कर्मी बेखौफ बिना माक्स भारी भीड़ में संक्रमण को आमंत्रित करने में जुटे हैं।

नकाबपोश बदमाशों ने कोटेदार को मारी गोली कोटेदार हालत नाजुक वाराणसी रेफर।

जौनपुर- जनपद की निरंतर बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था के चलते बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने कोटेदार को गोली मारकर घटना स्थल से आरोपी फरार हो गए,लहूलुहान स्थिति में  उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया  जहां  स्थिति  नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार हेतु वाराणसी रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम  ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में  जुट गई है  और  हमलावरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है समाचार लिखे जाने तक पुलिस की उपलब्धि की कोई खबर नहीं मिल पाई है।

एसपी के निर्देश पर खेतासराय पुलिस ने गैंगेस्टर सहित दो वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


जौनपुर30मार्च
- जिला पुलिस प्रमुख राजकरन नय्यर    के दिशा निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 प्रेमकिशोर सिंह मय हमराह हे0का0 अनन्त यादव, हे0का0 महंगू यादव द्वारा  मु0अ0सं0 45/21 धारा 323/ 324/ 307/ 504 भादवि के वांछित अभियुक्त 1. राजगौरव गौतम पुत्र सत्यप्रकाश नि0 वार्ड नं- 3 नगर पंचायत खेतासराय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर पोस्ट आफिस आटो स्टैण्ड के पास से आज दिनांक 30.03.2021 को गिरफ्तार किया गया तथा  मु0अ0सं0 37/021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभि0 कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानीमऊ थानाखेतासराय जनपद जौनपुर को गोरारी मोड़ से आज दिनांक 30.3.021 को गिरफ्तार किया गया।   

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- राजगौरव गौतम पुत्र सत्यप्रकाश नि0 वार्ड नं- 3 नगर पंचायत खेतासराय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर 

2- कलीम पुत्र अब्दुल सलाम नि0 रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर    

*आपराधिक इतिहास:- कलीम पुत्र सलाम*  

1. मु0अ0सं0-117/16 धारा 147,148,307,308,323,336,504,506 IPC व 7 CLA  थाना खेतासराय जौनपुर, 

2. मु0अ0सं0-968/16 धारा 147,323,504,506 IPC  थाना खेतासराय जौनपुर,

3. मु0अ0सं0-531/17 धारा 147,148,149,307,323,352,506 IPC व 7 CLA थाना खेतासराय जौनपुर

4. मु0अ0सं0-1528/17 धारा 3/5A/8 गौ नि0 अधि0, धारा 307,419,420,427,467,468,471 भादवि थाना शाहगंज जौनपुर

5. मु0अ0सं0-151/20 धारा 3/5A/8 गौ हत्या नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना खेतासराय जौनपुर  

6. मु0अ0सं0-376/20 धारा 3/5A/8 गौ हत्या नि0 अधि0 थाना अकबरपुर जनपद अम्बडेकरनगर    

7. मु०अ०स० 37/021 धारा 3(1)उ०प्र० गैगेस्टर एक्टर थाना खेतासराय जौनपुर    

*गिरफ्तार करने वाली टीम-* 

1.उ0नि0 प्रेमकिशोर सिंह थाना खेतासराय जौनपुर। 

2.उ0नि0 शान मोहम्मद थाना खेतासराय जौनपुर।

             3. हे0का0 अनन्त यादव थाना खेतासराय जौनपुर। 

4. हे0का0 महंगू यादव थाना खेतासराय जौनपुर। 

5. का0 छठ्ठू यादव थाना खेतासराय जौनपुर।

6. का0 अमरनाथ यादव थाना खेतासराय जौनपुर।

7. का0 दिनेश सरोज थाना खेतासराय जौनपुर।

8. का0 संदीप यादव थाना खेतासराय जौनपुर।

जनपद में धारा 144 लागू

जौनपुर- अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद में पंचायत चुनाव एवं विभिन्न परीक्षाओं विभिन्न त्योहारों के दृष्टिगत विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है,सर्वसाधारण स्व जिला प्रशासन की अपील की इस आदेश का अक्षरशः करें पालन

जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने जनपद में धारा 144 लागू करने का दिया आदेश पंचायत चुनाव के चलते जनपद में जनपद में धारा 144 लागू

 


जौनपुर- जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने आगामी पंचायत चुनाव एवं विभिन्न परीक्षाओं त्योहारों के दृष्टिगत विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद जौनपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट के इस आदेश का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

शॉर्ट सर्किट से लाखों का गेहूं जलकर हुआ नष्ट सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची मौके पर......


जौनपुर-
 जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के शहीईपुर (हौज) गांव में हाई रोड तार से निकले चिंगारी से कई बिगहा गेहूं जलकर नष्ट हो गए स्थानीय नागरिकों द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के मौके पर समय से नहीं पहुंच पाईं जिससे लोगों को परेशानी हुई। में गहरा आक्रोश प्रवृत्ति था ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मौसम का पानी लेकर किसी तरह से आग बुझाने का प्रयास किया बावजूद इसके लाखों का गेहूं जलकर नष्ट हो गया।

राज्य मंत्री गिरीश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुए कोरोंटिन


  जौनपुर,29 मार्च,-- सदर विधायक व प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव कोरोना पाॅजिटिव हो गये है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद उनके शुभचिंतको व समर्थकों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल वे लखनऊ स्थित अपने आवास पर कोरंटिन हो गये है।

जनपद जौनपुर वासियों को सेेेठ कामता प्रसाद ज्वेलर्स् पट्टी्नरेंद्रपुर,वाले हनुमान घाट कसेरी बाजार जौनपुर की तरफ से होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जनपद जौनपुर वासियों को सेेेठ कामता प्रसाद ज्वेलर्स् पट्टी्नरेंद्रपुर,वाले हनुमान घाट कसेरी बाजार  जौनपुर की तरफ से होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त जौनपुर जनपद वासियों को वासियोंं को ज्ञान प्रकाश सिह पूर्व सदस्य कयर बोर्ड भारत सरकार एवं ट्रस्टी श्री अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त जौनपुर जनपद वासियों को वासियोंं को ज्ञान प्रकाश सिह पूर्व सदस्य कयर बोर्ड  भारत सरकार एवं ट्रस्टी श्री अमरावती  श्रीनाथ सिंह  चैरिटेबल ट्रस्ट की  तरफ से होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं





                                   *सन्देश*

दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम है होली का त्यौहार ही ऐसा है रंगो में डूब जाने का मौसम है खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए दिन का उजाला शान बन के आए कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए,आपको सपरिवार होली की बहुत बहुत शुभकामनायें |💐💐

होलिकादहन के पूर्व दो पक्षों में मारपीट के दौरान चली गोली,से रामजीत यादव की हुईं मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल, दबंगों और अपराधियों में पुलिस का भय नहीं


जौनपुर,28मार्च
,-जनपद की निरंतर बिगड़ती जा रही कानून ब्यवस्था के चलते नगर  के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कुवरदा गांव में दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट व फायरिंग  में रामजीत यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी है।सूत्रों के मुताबिक मारपीट के दौरान चली गोली में गंभीर रूप से जख्मी रामजीत यादव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उंहे मृत घोषित कर दिया।  सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी  घटनायस्थल पर भारी संख्या में  पुलिस फोर्स  के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

               लाइनबाजार पुलिस हमेशा बड़ी घटनाओं को हल्के में लेने का काम कर रही है जिसके कारण समय समय पर हत्याएं हो रही है। 

              

            पुलिस के इस रवैये के कारण योगी सरकार की भयमुक्त की परिकल्पना को चकनाचूर हो रही है।

गोल्ड मेडलिस्ट सौम्या तिवारी ने दिव्यांग बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया अपना जन्मदिन*


जौनपुर
- राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा में पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के मास कम्यूनिकेशन विभाग की  गोल्ड मेडलिस्ट सौम्या तिवारी ने अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया।


सौम्या तिवारी विश्वविद्यालय के कर्मचारी अंजनी तिवारी की सुपुत्री हैं जो मास कम्युनिकेशन पूर्वांचल विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट है उन्होंने अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया और ऐसा करते हुए उनको बहुत ज्यादा खुशी महसूस हुई

उन्होंने अपने जन्म दिन पर सभी दिव्यांग बच्चों को मिठाई, बिस्कुट, पेन, पेंसिल, कॉपियां और बैग वितरित किया, जिसके बाद नवनीत श्रीवास्तव ने एक गीत गाकर बच्चों का मन बहलाया।



बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर और गीत सुन कर बहुत खुश हुए।

इस शुभ अवसर पर अंजनी तिवारी,

प्रियंका गुप्ता, मोहम्मद रईस अहमद ,अंजनी वर्मा, अजय श्रीवास्तव , अक्षत वर्मा ,अयांश वर्मा,किरन आदि लोग उपस्थित रहे।


*कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव इंटरनेशनल मेडल से किये गए सम्मानित*


जौनपुर। लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन मण्डल 321ई के कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव को मल्टिपल में सर्वाधिक माडल क्लब बनाने व इंटरनेशनल दैवी आपदा प्रबंधन राहत कोष में अत्यधिक सहयोग कराकर कोविड काल में सहायता करने के लिए इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ने इंटरनेशनल मेडल अवार्ड से सम्मानित किया। लायन्स मुख्यालय अमेरिका से प्राप्त उक्त मेडल को आज जौनपुर में मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा ने राकेश श्रीवास्तव को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। 

     इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि राकेश श्रीवास्तव किसी भी कार्य को पूरी लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हैं। इसलिए सफलता अवश्य मिलती हैं। 

 ज्ञात हो कि पिछले सत्र में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में मण्डल 321ई ने कई कीर्तिमान स्थापित किया था। तथा डा क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में व कोआर्डिनेटर  राकेश श्रीवास्तव के  प्रयास से मंडल 321ई द्वारा इंटरनेशनल फाउंडेशन में 55500डालर (लगभग 41.6 लाख रुपये जन सहायतार्थ सहयोग राशि प्रदान किया था। 

 इस अवसर पर मंडल ऑब्ज़र्वर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रीज़न चेयरमैन अशोक मौर्य, सचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्य, नीलू सेठ, अभिषेक बैंकर आदि उपस्थित रहते हुए राकेश श्रीवास्तव को बधाई दिया।

जनपदवासियो को राज बहादुर यादव जिला पंचायत नि०जिलाध्यक्ष की तरफ से रंगो के इस पर्व होली पर सभी हार्दिक बधाई व् शुभकामनाये

जनपदवासियो को राज बहादुर यादव जिला पंचायत नि०जिलाध्यक्ष की तरफ से रंगो के इस पर्व होली पर सभी हार्दिक बधाई व् शुभकामनाये 


                      *सन्देश*


रंगो के इस पर्व होली पर अपनों क साथ खेले होली



                                                                                               लेकिन 

                                                                        रंग व् गुलाल के साथ-साथ रखे ख्याल 

                                                                         दो गज दुरी मास्क है जरुरी

                                                                    अपना और अपने परिवार का रखे पूरा ख्याल   

जनपदवासियो को डाक्टर तेज सिंह वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एस.एस. हास्पिटल की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

जनपदवासियो को डाक्टर तेज सिंह वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एस.एस. हास्पिटल की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर की  हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

जनपदवासियो को डाक्टर संजय सिंह जनरल फिजिशियन जेसीज चौराहा -वाजिदपुर तिराहा की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

जनपदवासियो को डाक्टर संजय सिंह जनरल फिजिशियन जेसीज चौराहा -वाजिदपुर तिराहा की तरफ से रंगों के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

विजय शंकर सिंह थानाध्यक्ष एस०एच०ओ रामपुर की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

विजय शंकर सिंह थानाध्यक्ष एस०एच०ओ  रामपुर की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

                                  *सन्देश*

1.रंगों के पर्व होली अपने परिवार क साथ रहकर मनाये,

2.होली में हुडदंग न करें 

3.यह होली में अपने आप को भी सुरक्षित रखना है इसलिए दो गज दुरी मास्क है जरुरी 

4.शराब पार्टी में कत्तई न शामिल.

5.शराब पीकर वाहन न चलाए . 

विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष जाफराबाद की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष जाफराबाद की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

                                  *सन्देश*

1.रंगों के पर्व होली अपने परिवार क साथ रहकर मनाये,

2.होली में हुडदंग न करें 

3.यह होली में अपने आप को भी सुरक्षित रखना है इसलिए दो गज दुरी मास्क है जरुरी 

4.शराब पार्टी में कत्तई न शामिल.

5.शराब पीकर वाहन न चलाए . 

किसी भी प्रकार अप्रिय घटना होने पर थानाध्यक्ष जाफराबाद के सीयूजी नम्बर 9454403635 पर सम्पर्क करें   

संजीव कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

संजीव कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली की तरफ से रंगों के त्यौहार होली पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं.

                                  *सन्देश*

1.रंगों के पर्व होली अपने परिवार क साथ रहकर मनाये,

2.होली में हुडदंग न करें 

3.इस होली में अपने आप को व् समाज को भी सुरक्षित रखना है इसलिए दो गज दुरी मास्क है जरुरी 

4.शराब पार्टी में कत्तई न शामिल हो .

5.शराब पीकर वाहन न चलाए .   

अशोक श्रीवास्तव आर०आई०एआरटीओ कार्यालय जौनपुर की तरफ से रंगो के पर्व होली की ढेर सारी बधाई व् शुभकामनाये

अशोक श्रीवास्तव आर०आई०एआरटीओ कार्यालय जौनपुर की तरफ से रंगो के पर्व होली की ढेर सारी बधाई व् शुभकामनाये   


1-होली के पर्व पर शराब पीकर वाहन का प्रयोग न करे.


2- हेलमेट व् सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें.


3. वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें


4-वाहनों के सभी कागजात साथ लेकर चलें.


5- दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी कत्तई न चले


परिवहन विभाग की सभी गाइड लाइन का प्रयोग जरुर करें जिससे आप व् समाज दोनों का हित है

एस० पी० सिंह० एआरटीओ प्रवर्तन / प्रशासन की तरफ से रंगो के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं

एस० पी० सिंह० एआरटीओ प्रवर्तन / प्रशासन  की तरफ से रंगो के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं

                             *संदेश*

1-होली के पर्व पर शराब पीकर वाहन का प्रयोग न करे.

2- हेलमेट व् सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें.

3. वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें .

4-वाहनों के सभी कागजात साथ लेकर चलें.

5- दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी कत्तई न चले .

परिवहन विभाग की सभी गाइड लाइन का प्रयोग जरुर करें जिससे आप व् समाज दोनों का हित है .
 

जनपदवासियों को डाक्टर मुकेश शुक्ला,बाल रोग विशेषज्ञ तीर्थराज हास्पिटल की तरफ से रंगो के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं,

जनपदवासियों को डाक्टर मुकेश शुक्ला,बाल रोग विशेषज्ञ तीर्थराज हास्पिटल की तरफ से रंगो के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं,

                                             -संदेश-


   रंगो के पर्व में होली जरुर खेले लेकिन ध्यान रहे हमे कोरोना से भी अपने पूरे परिवार और  समाज को बचाना है इसलिए दो गज दुरी मास्क है जरुरी


जनपदवासियों को अमित सिंह,प्रांतीय संघटन मंत्री व जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की तरफ से रंगो के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं

जनपदवासियों को अमित सिंह,प्रांतीय संघटन मंत्री  व जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की तरफ से रंगो के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं,


                               संदेश

   रंगो के पर्व में होली जरुर खेले लेकिन ध्यान रहे हमे कोरोना से भी अपने पूरे परिवार और  समाज को बचाना है इसलिए दो गज दुरी मास्क है जरुरी


जनपदवासियों को बृजेश सिंह '' प्रिंशु " सदस्य विधान परिषद जौनपुर की तरफ से रंगो के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं, संदेश रंगो के पर्व में होली जरुर खेले लेकिन ध्यान रहे हमे कोरोना से भी अपने पूरे परिवार और समाज को बचाना है इसलिए दो गज दुरी मास्क है जरुरी

जनपदवासियों को बृजेश सिंह '' प्रिंशु " सदस्य विधान परिषद जौनपुर की तरफ से रंगो के पर्व होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं,

                               संदेश

   रंगो के पर्व में होली जरुर खेले लेकिन ध्यान रहे हमे कोरोना से भी अपने पूरे परिवार और  समाज को बचाना है इसलिए दो गज दुरी मास्क है जरुरी 

हिंदू भगवा वाहिनी का होली मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अंजना सिंह के नेतृत्व में हुआ संपन्न


जौनपुर, 27 मार्च- हिन्दू
भगवा वाहिनी का होली मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ साथ ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रेनु सिंह संगठन महामंत्री सीमा तिवारी और कोषाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी ने की। 

नवागत जिला सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय ने आज कार्यभार किया ग्रहण

 


 जौनपुर 26 मार्च -  जनपद में नवागत जिला सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय ने आज विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। बता दे की जिला सूचना अधिकारी रहे सुनील कुमार कनौजिया का स्थानांतरण सूचना निदेशालय लखनऊ के लिए हो गया है उनके स्थान पर अब सुश्री मनोकामना राय जौनपुर की नई  जिला सूचना अधिकारी होंगी ।सुश्री मनोकामना राय 2018 बैच की पीसीएस अधिकारी है।  इनका मूल निवास आजमगढ़ है। उनकी शिक्षा-दीक्षा  प्रयागराज एवं वाराणसी से हुई है। उन्होंने कहा है कि शासन प्रशासन की नीतियों को आम जनमानस तक पहुचाने की  वे हर मुमकिन तक कोशिश रहेगी। शासन के कार्यो को समयबद्धता से निस्तारित करना मेरा लक्ष्य है। आज जिला सूचना अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सुश्री मनवा राय मनोकामना राय कलेक्ट्रेट के अनुश्रवण कक्ष में पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद डीएम और एसपी की संयुक्त प्रेस वार्ता में पत्रकारों के समक्ष मुखातिब हुई, स्वयं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पत्रकारों से सुश्री मनोकामना राय नवागत जिला सूचना अधिकारी का परिचय कराया।

                                                            -------

चुनाव में किसी भी तरह का बाधा डालने वालों पर लगेगी रासुका - एम0 के0 वर्मा ,डीएम

 


जौनपुर,26 मार्च- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने  आज राज्य निर्वाचनआयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही  पत्रकारों से वार्ता के दौरान  कहा कि  पंचायत चुनाव में  किसी भी तरह की  बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध  रासुका के तहत कार्रवाई कीजाएगी । बता दें कि  पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही  गाँवो - गिराव में राजनीति माहौल  गरमा गया है  वही प्रशासनिक अमला पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से  चुनाव कराने के पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में चुनाव कराया जाएगा। इसके तहत जनपद में 03 व 04 अप्रैल को नामांकन व 15 अप्रैल मतदान होगा। वहीं 05अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 07 अप्रैल को नाम वापसी, 07 अप्रैल को ही प्रतीक आवंटन किया जाएगा। सभी ब्लाकों पर मतों की गणना 02 मई को की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव महापर्व है इसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में  किसी भी तरह की  बाधा डालने वालों के विरुद्ध  रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी । 

 राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी होने के बाद जिला पंचायत सदस्य के 83, प्रधान के 1740 व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 2027, ग्राम पंचायत सदस्यों के 21 हजार 544 पदों पर चुनाव कराया जा रहा है। इसके तहत जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए फार्म विक्रय, नामांकन, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन सभी जिला मुख्याल पर किया जाएगा। इसी तरह प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए फार्म विक्रय, नामांकन, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन ब्लाक मुख्यालय पर किया जाएगा। इसके साथ इन सभी की मतगणना ब्लाक मुख्यालय पर की जाएगी। 

एसपी राम करण नय्यर ने कहा कि  चुनाव को शांति पूर्ण कराने के लिए  कुल 12 हजार 840 पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे , सवेंदन शील , अति संवेदन शील बूथों पर प्रयाप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किया जायेगा , चुनाव में अशांति फ़ैलाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 


 एक नजर आकड़ों में :-

-ग्राम पंचायतों की संख्या-1740

-न्याय पंचायतों की संख्या-218

-मतदान केंद्र स्थलों की संख्या-1798

-मतदेय स्थलों की संख्या-5108

-संवेदनशील बूथ की संख्या-523

-अतिसंवेदनशील बूथ की संख्या-358

-अतिसंवेदनशील बूथ की संख्या-226

-क्रिटिकल बूथ की संख्या-

-ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या-21729

-क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या-2027

-ब्लाकों की संख्या-21

-ब्लाक प्रमुख पदों की संख्या-21

-जिला पंचायत सदस्यों की संख्या-83

-जिला पंचायत अध्यक्ष की संख्या-01

-ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या-1740

-कुल मतदाताओं की संख्या-35 लाख 92 हजार 960

-मतदान कार्मिकों की संख्या-20 हजार 416

-रिजर्व मतदान कार्मिकों की संख्या-4083

-आरओ की संख्या-24

-एआरओ की संख्या-251

-जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या-26

-सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या-183

-कुल मतगणना स्थलों की संख्या-21

-कुल पुलिस कर्मी की संख्या-़12 हजार 840

घटना के 1 सप्ताह बाद भी हमलावरों की कॉल डिटेल नहीं निकल सकी पुलिस अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होली के बाद होगा आंदोलन पुलिस की उदासीनता से पत्रकारों में आक्रोश, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


जौनपुर-
पत्रकार पुत्र के ऊपर हुए प्राण घातक हमले के मामले में पुलिस द्वारा उदासीनता बरतने से पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है | शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में पत्रकारों ने कपिलदेव मौर्या और अनिल पाण्डेय के नेतृत्व में बैठक द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। पत्रकारों ने कहा कि वारदात के सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर की बात अभी तक पुलिस आरोपियों की मोबाईल कॉल्स डिटेल्स नहीं निकाल पाई है। पुलिस की कार्यप्रणाली से साफ जाहिर होता है कि वह आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। 

बैठक के बाद पत्रकारों ने जिला अधिकारी के प्रतिनिधियों के रूप में सीआरओ राजकुमार द्विवेदी को एक ज्ञापन सौपते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि होली तक बदमाशो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। आवश्यक कार्यवाही हेतु इस ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश, डीजीपी, मंडल आयुक्त वाराणसी, एडीजी वाराणसी जोन, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर को भेजी गई है।


मालूम हो कि बीते 19 मार्च लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गंगापट्टी मोहल्ले में स्थित टीबी अस्पताल के पास पत्रकार राजकुमार सिंह के पुत्र प्रियंजुल सिंह के फर्नीचर की दुकान पर दिनदहाड़े 8 से 10 बदमाशो ने धावा बोलकर मारे पीटा और कैश बॉक्स में 43 हजार रुपये रखे। लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 307,395, 427,452 और 7 सीवा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके बाद पुलिस आरोपियों पर मेहरबान हो गई है ।जिसके कारण मीडिया कर्मियों में रोश उठ रहा है। 

इस मौके पर कुंवर यशवंत सिंह ,शम्भूनाथ सिंह , राजेश श्रीवास्तव, जावेद अहमद,अनिल दुबे आजाद ,राकेश कांत पाण्डेय, सुधाकर शुक्ला,अजीत सिंह दीपक सिंह  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव , वीरेंद्र गुप्ता विद्याधर राय ,सुशील स्वामी, अजीत सोनी, अजीत बादल, राजन मिश्रा, छोटेलाल सिंह,मनीष सिंह , संजय चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा, असलम परवेज,अभिषेक पाण्डेय, सुशील स्वामी ,श्याम रतन श्रीवास्तव, संतोष राय, जुबेर अहमद, तामीर हसन शिबू, जोगेंद्र सिंह ,लल्लन मौर्या, राज सैनी ,सुनील श्रीवास्तव, ईशान खान , अरशद अहमद, मसूद अहमद ,संतोष कुमार सोनी, कमलेश  अग्रहरी, मनोज कुमार सिंह ,शशीकांत मौर्य,अनूप कुमार, नरेंद्र गिरी, शीतला प्रसाद मौर्य ,जुबेर अहमद समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के हुए तबादले,ए सतीश गणेश वाराणसी के पुलिस कमिश्नर बने,एसके भगत आईजी वाराणसी रेंज बने,

 

यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट


ए सतीश गणेश वाराणसी के पुलिस कमिश्नर बने


असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर बने


अमित पाठक एसएसपी/डीआईजी गाजियाबाद बने


पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बने


नवीन अरोड़ा आईजी रेंज आगरा बने


रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज बने


एसके भगत आईजी वाराणसी रेंज बने


जे रविंद्र गौड़ आईजी मिर्जापुर बने


दीपक कुमार डीआईजी अलीगढ़ रेंज


जोगेंद्र कुमार डीआईजी झांसी रेंज बने


शलभ माथुर डीआईजी मुरादाबाद बने


किरीट कुमार एसपी पीलीभीत बनाए गए


मुनिराज जी एसएसपी आगरा बनाए गए


कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़ बने


रोहन पी कनय एसएसपी झांसी बने


दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर बने


सचिंद्र पटेल एसएसपी कुशीनगर बने


संतोष कुमार सिंह एसपी गोंडा बने


शैलेश पांडेय एसएसपी अयोध्या बने


बृजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा बने


आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़ बने


सुजाता एसपी बहराइच बनाई गईं


अखिलेश मीणा जेसीपी वाराणसी बने


अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी बने


पुष्पांजलि जेसीपी नोएडा बनीं


आकाश कुल्हरी जेसीपी कानपुर नगर


मनोज कुमार जेसीपी कानपुर नगर

सीएम ने वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने को दी हरी झंडी

लखनऊ- प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा के बाद वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने को हरी झंडी दे दी है। गुरुवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। यूपी के बड़े शहरों में अपराध और अपराधियों पर अधिक नियंत्रण करने के लिए इस सिस्टम का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष वरीयता अब भी उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था ही है। लखनऊ के साथ ही नोएडा में प्रयोग के तौर पर पुलिस कमिश्नर को तैनात किया गया था। दोनों जगह पर एक वर्ष से भी अधिक समय से लागू इस सिस्टम से अपराध में नियंत्रण में सफलता भी मिली है। इसी के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार पुलिस कमिश्नर प्रणाली को अन्य महानगरों में भी लागू करने की तैयारी में लगी थी। यहां पर भी एडीजी या उनके स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात होंगे।

बता दें कि आज लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने के बाद से यूपी के बड़े शहरों में भी लागू करने की मांग हो रही थी। कहा जाता है कि कमिश्नरेट सिस्टम से आम लोगों को फायदा होता है। अभी किसी भी जिले में छह से सात आईपीएस होते हैं। नया सिस्टम लागू होने पर एक जिले में 15 से 20 आईपीएस तैनात होंगे। 


फैसला लेने को पुलिस हो जाएगी स्वतंत्र 

यदि हम कमिश्नर प्रणाली को सामान्य भाषा में समझें तो पुलिस अधिकारी कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, वे आकस्मिक परिस्थितियों में डीएम या मंडल कमिश्नर या फिर शासन के आदेश अनुसार ही कार्य करते हैं। लेकिन पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर जिला अधिकारी और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के ये अधिकार पुलिस अधिकारियों को मिल जाते हैं। 


कमिश्नर ले पाएंगे निर्णय 

कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर पुलिस के अधिकार काफी हद तक बढ़ जाएंगे। कानून व्यस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर निर्णय ले सकेंगे। जिले में डीएम के पास अटकी रहने वाली तमाम फाइलों को अनुमति लेने का तमाम तरह का झंझट भी खत्म हो जाएगा। कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही एसडीएम और एडीएम को दी गई एग्जीक्यूटिव मैजिस्टेरियल पावर पुलिस को मिल जाएगी। इससे पुलिस शांति भंग की आशंका में निरुद्ध करने से लेकर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और रासुका तक लगा सकेगी। इन चीजों को करने के लिए डीएम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी, फिलहाल ये सब लगाने के लिए डीएम की सहमति जरूरी होती है।


क्या हैं इस प्रणाली के फायदे 

कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही पुलिस के अधिकार बढ़ जाएंगे। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को डीएम आदि अधिकारियों के फैसले के आदेश का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पुलिस खुद किसी भी स्थिति में फैसला लेने के लिए ज्यादा ताकतवर हो जाएगी। जिले की कानून व्यवस्था से जुड़े सभी फैसलों को लेने का अधिकार कमिश्नर के पास होगा। होटल के लाइसेंस, बार के लाइसेंस, हथियार के लाइसेंस देने का अधिकार भी इसमें शामिल होगा। धरना प्रदर्शन की अनुमति देना ना देना, दंगे के दौरान लाठी चार्ज होगा या नहीं, कितना बल प्रयोग हो यह भी पुलिस ही तय करती है। जमीन की पैमाइश से लेकर जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण का अधिकार भी पुलिस को मिल जाएगा।


डीएम के कई अधिकार पुलिस अधिकारी को मिलेंगे 

भारतीय पुलिस अधिनियम 1861 के भाग 4 के अंतर्गत जिलाधिकारी यानी डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के पास पुलिस पर नियत्रंण के अधिकार भी होते हैं। इस पद पर आईएएस अधिकारी बैठते हैं। लेकिन पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू हो जाने के बाद ये अधिकार पुलिस अफसर को मिल जाते हैं, जो एक IPS होता है। जिले की बागडोर संभालने वाले डीएम के बहुत से अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास चले जाते हैं।


पुलिस कमिश्नर को ज्यूडिशियल पावर 

पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पुलिस कमिश्नर सर्वोच्च पद होता है। देश में ज्यादातर यह प्रणाली महानगरों में लागू की गई है। पुलिस कमिश्नर को ज्यूडिशियल पॉवर भी होती हैं। सीआरपीसी के तहत कई अधिकार इस पद को मजबूत बनाते हैं। इस प्रणाली में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए पुलिस ही मजिस्ट्रेट पॉवर का इस्तेमाल करती है।


बड़े महानगरों के लिए उपयोगी है कमिश्नर प्रणाली 

हरियाणा में 3 महानगरों में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू है। इन शहरों में एनसीआर गुरुग्राम, फरीदाबाद और चंडीगढ़ से लगा पंचकुला शहर शामिल है। नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के बाद अब वाराणसी और कानपुर के लिए भी वही तर्क दिया गया कि यहां के शहरों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने और लोगों को सुरक्षा देने के लिए इसे लागू किया जाना जरूरी है।


कैसे होगा काम 

पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से पुलिस को बड़ी राहत मिलती है। कमिश्नर का मुख्यालय बनाया जाता है। एडीजी स्तर के सीनियर आईपीएस को पुलिस कमिश्नर बनाकर तैनात किया जाता है। महानगर को कई जोन में विभाजित किया जाता है। हर जोन में डीसीपी की तैनाती होती है। जो एसएसपी की तरह उस जोन में काम करता है, वो उस पूरे जोन के लिए जिम्मेदार होता है। सीओ की तरह एसीपी तैनात होते हैं ये 2 से 4 थानों को देखते हैं।


कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर ये होंगे पुलिस के पद

पुलिस आयुक्त या कमिश्नर - सीपी

संयुक्त आयुक्त या ज्वॉइंट कमिश्नर –जेसीपी

डिप्टी कमिश्नर – डीसीपी

सहायक आयुक्त- एसीपी

पुलिस इंस्पेक्टर – पीआई

सब-इंस्पेक्टर – एसआई

सीजीएम ने बैंक प्रबंधक, कैशियर समेत चार पर धोखाधड़ी व गबन का वाद दर्ज करने का दिया आदेश

 


जौनपुर,25 मार्च-जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक मजदूर के खाते से रुपये निकालने के मामले में सीजीएम ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सरायख्वाजा के प्रबंधक, कैशियर समेत चार के विरुद्ध आज बुधवार को धोखाधड़ी व गबन का वाद दर्ज करने का आदेश दिया है ।।    मिली जानकारी के अनुसार प्रेमू वनवासी निवासी लपरी ने कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत दरखास्त दिया कि वह अत्यंत गरीब है। पढ़ा-लिखा नहीं है।

      बेटी की शादी के लिए पेट काटकर स्टेट बैंक शाखा सरायख्वाजा में बचत खाते में रुपये जमा करता रहा। गत 17 फरवरी 2020 को बचत खाते में एक हजार रुपये जमा करने के बाद पासबुक अपडेट कराया तो पता चला खाते में केवल 1276 रुपये बचे हैं, जिससे वह हक्का-बक्का हो गया, जबकि उसने खाते से कभी पैसा निकाला ही नहीं। उसने 29 फरवरी 2020 को अपने खाते का विवरण मांगा तो पता चला विभिन्न तिथियों पर उसके खाते से कुल 97,500 निकाला गया है। यह रुपया मऊ जिले के आरिफ के ग्राहक सेवा केंद्र से निकाला गया है।

एसपी ने 2 पुलिस उपाधीक्षको के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन

 


 जौनपुर 25 मार्च- जिला पुलिस प्रमुख राजकरण नियर में हाल ही में स्थानांतरित होकर आए संत प्रसाद उपाध्याय  मडियाहू सर्किल का नया पुलिस उपाअधीक्षक बनाया है , अतर सिंह को मछली शहर सर्किल का नया पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया।

कल शामिल होंगे भाजपा के बरिष्ठ जन बूथ सम्पर्क अभियान में :- पुष्पराज सिंह


 


जौनपुर-भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि "चार साल बेमिसाल" उत्तर प्रदेश कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है इस सरकार को जनता का अपार जनसमर्थन मिला और 4 वर्ष पूर्ण हो गए अपने 4 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की सरकार ने जनहित में विभिन्न योजनाओं की नीतियां बनाई और क्रियान्वयन किया जिससे लाखों करोड़ों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए और आमजन का जीवन स्तर ऊपर उठा सरकार की इन्हीं योजनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी का संगठन जन जन के बीच जाकर इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है और साथ ही प्रदेश की बुद्धिजीवी जनता से अपील भी है कि वह सरकार की योजनाओं पर जरूरतमंद लोगों तक बताने का प्रयास करें और उनकी मदद करें इसी क्रम में 26 मार्च को जनपद जौनपुर में भारी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता बूथ संपर्क अभियान में शामिल होंगे जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, पूर्व सांसद डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह, नगर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव, बदलापुर के विधायक रमेशचंद्र मिश्र उन्होंने आगे बताया कि इस सम्पर्क अभियान पूर्व जिला पदाधिकारी एवं वर्तमान जिला पदाधिकारी भी सम्पर्क अभियान में शामिल होंगे और घर घर जाकर केंद्र सरकार के जो पिछले 6 वर्ष में और उत्तर प्रदेश सरकार ने जो पिछले 4 वर्ष में कार्य किया है उसको जन जन को बतायेगे।

डीएम के औचक निरीक्षण में कई अधिकारी कर्मचारी मिले नदारद, कार्यालय में पत्रावलीया तितर-वितर देख भडके डीएम , कार्यालय से नदारद अधिकारियों कर्मचारियों का 01 दिन का वेतन काटने का दिया आदेश

  


जौंनपुर,25 मार्च- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा नलकूप खण्ड जौनपुर, लघुडाल नहर खण्ड जौनपुर, सिंचाई खण्ड जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता नलकूप शारदा राम सहित कर्मचरियो का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। लघुडाल नहर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय गेट पर बने हेल्प डेस्क पर सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर उपलब्ध नहीं था और न ही हेल्प डेस्क पर कोई कर्मचारी पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत हेल्प डेस्क पर सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर रखने तथा एक कर्मचारी को ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिले की नहरों का मैप देखा। 



कर्यालय में अस्त व्यस्त पड़ी फाइलों को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए लम्बित पड़ी फाइलों को 15 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया। सिंचाई खण्ड जौनपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पट्टे की गई जमीन का रजिस्टर देखा, जिसमे वर्तमान समय मे 17 जमीनों का पट्टा किये जाने का रिकॉर्ड दर्ज मिला। जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 आशीष कुशवाहा को कार्यालय के बाहर गंदगी एवं अस्त व्यस्त तरीके से पार्क की गई मोटरसाइकिलो को देख नाराजगी व्यक्त करते हुवे पार्किंग की व्यवस्था तथा साफ-सफाई के साथ पानी के बहाव को ठीक कराने का निर्देश दिया तथा ईओ नगर पालिका को समय-समय पर सफाई कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद सभी विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यालय में सेनेटाइजर तथा कार्यालय के गेट पर बने कोरोना हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर के साथ सेनेटाइजर रखे और संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार को सूचित करें।

बेटी के आशिक ने रास्ते का रोड़ा बनने पर मां और मासूम बेटी को मारकर घर मे ही दफनाने की घटना से इलाके में सनसनी


जौनपुर-लॉक डाउन के समय अब्दुल व मुस्कान जो एकदम आसपास मकान में रहते दोनों में प्रेम हो गया,जिसकी बात उसकी मां को न पता चले जिससे आक्रोशित होकर अब्दुल ने जब जाना कि उसकी प्रेमिका की मां सब कुछ इस रिश्ते के बारे में जान गई है तब उसने अनीसा व उसकी 12 वर्षीय पुत्रीय बिना की गला घोंटकर हत्या कर दी और दोनों शवों को अपने ही घर के कमरे में दफन कर मुस्कान के 5 वर्षीय भाई मोहम्मद को लेकर मुबई जाने की फिराक में था,तब उसके पति मेराज को लिखित तहरीर दी कि उसका पड़ोसी अब्दुल ने उसकी पत्नी और उसकी मासूम बेटी को अगवा कर लिया है जिसकी तहरीर के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जब पड़ोसी अब्दुल का मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाया तो पुलिस को कई अहम सुराग हांथ लगे,पुलिस को सुराग हाथ लगने पर आरोपी अब्दुल को को गिरफ़्तार कर लिया लेकिन पहले आरोपी ने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया कि अनीसा और उसकी पुत्री अपने पहले पति के 17 वर्षीय लड़के के वाराणसी स्थित मकान पर रह रहे है जिसका पुलिस ने क्रॉस चेक किया लेकिन वहाँ जब दोनों का कोई अता पता नही चला तब पुलिस ने आरोपी युवक पर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दोनों माँ बेटी के शव को अपने ही घर मे शव दफन की बात कही तो इस निर्मम हत्या से पुलिस भी इस दुःसाहसिक घटना से दंग रह गयी मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,फिलहाल इस घटना में सबसे अहम भूमिका मीडिया की रही जिसका एसपी ने जमकर तारीफ भी की,मीडिया के सकारात्मक सहयोग के कारण एक 5 वर्षीय बालक मोहम्मद को सही सलामत रिकबर कर लिया है नही तो वह बालक भी इस घटना का जरूर शिकार होता,फिलहाल इस निर्मम हत्या में अब्दुल के अपनी मां के पहले पति एकलाख की भूमिका भी स्वयं कबुल की है,फिलहाल पुलिस घटना की तहरीर पहले भागने या अगवा की दी गयी थी लेकिन शव मिलने के बाद पुलिस विवेचना कर पोस्टमार्टम के हिसाब मामले को और गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच करेगी।

वीओ-जिले के सिटी नगर कोतवाली के तारा पुर कालोनी के कटघरा मोहल्ले में एक सनसनी व ह्रदय विधारक घटना हुई जिसमें मा और उसकी 12 वर्षीय  बेटी को पड़ोस के अब्दुल का आपस मे पड़ोस में रहते है और लॉक डाउन से मुस्कान व अब्दुल का प्रेम परवान चढ़ा,इस प्रेम के बारे में अनीसा जो मुस्कान की मां है उसको इस बारे में जानकारी न हो लेकिन जब दोनों के सम्बन्धो के बारे में अनीसा को पता चलता है तो वह अपनी बेटी के साथ अब्दुल के घर जाकर पूछने का प्रयास किया तो गुस्से से आक्रोशित अब्दुल ने दोनों का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और दोनों शवों को अपने ही घर मे दफनाकर मुंबई जाने की फिराक में था लेकिन पुलिस जब सर्विलांस के जरिये जांच में अब्दुल के मोबाइल फोन का बारबार लोकेशन बदलने से पुलिस को आरोपी के ऊपर शक हुआ और इसकी गिरफ्तारी गैर जनपद से पुलिस ने की है और पूछताछ में पहले तो आरोपी ने पुलिस को खूब छकाया उसके बाद व पुलिस को बताया कि अनीसा व उसकी बेटी अपने पहले पति के साथ है पुलिस ने जब वहां जाकर देखा तो अनीसा वहां भी नही थी उसके बाद पुलिस ने फिर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा जुर्म कबूल किया वही इस घटना में आरोपी अब्दुल जो उसकी मां का पहला पति एकलाख,अब्दुल की मां,उसका भाई व उसकी पत्नी का इस हत्या में आरोपी बनाने की बात कह रही है फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर मे बने कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में मौजूद साक्ष्य व अनीसा की बेटी मुस्कान जो अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ रहती उसको लाकर पूछताछ कर मामले में और धाराओं को बढ़ाकर कार्यवाही करेगी,क्योकि पीड़ित पति ने अपनी पत्नी व बेटी की पहले गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जब दोनों का शव आरोपी अब्दुल के घर से मिली है जिसकी आगे की कार्यवाही स्थानीय पुलिस करने में जुट गई है।

फिलहाल दोनों माँ बेटी की हत्या कब और कैसे हुई ये पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी लेकिन इस दुःसाहसिक घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि पीड़ित मेराज सरयपोखता चौकी में 16 मार्च को ही तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था,जब मामला सरयपोखता चौकी ने नही सुना तो तब जाकर पीड़ित ने घटना की तहरीर 23 मार्च को सिटी कोतवाली को दी तब पुलिस ने मामले की गंभीरता लेते मामले की जांच की तो पूरा मामला प्रेम प्रपंच में मां उसकी मासूम बेटी की मौत के घाट उतारने की बात सामने आई है।

आगरा में विवाद सुलझाने गए दरोगा प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या

 


 लखनऊ--24 मार्च -प्रदेश के आगरा जनपद में आज बुधवार को एक विवाद को सुलझाने पहुंचे दरोगा प्रशांत यादव की  गोली मारकर हत्या कर दी गई।  यह दु:साहसिक वारदात थाना खंदौली के नाहर्रा की है. जहां मृतक दरोगा प्रशांत कुमार यादवअपने  दो अन्य सहयोगी पुलिस कर्मीयो के साथ एक मामले में जांच के लिए गए थे. इस दौरान एक आरोपी ने दरोगा को लक्ष्य साध कर उन पर गोली चला दी. जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई.


खबरों के अनुसार  जनपद आगरा के  खंदौली थाना क्षेत्र  के गांव नहर्रा निवासी शिवनाथ सिंह काआज बुधवार को सुबह अपने छोटे भाई विश्वनाथ सिंह से खेत को लेकर विवाद था., जिसके लेकर पूरा मामला थाने  पर पहुंचा. जिसके बाद विवाद को सुलझाने के लिए दरोगा प्रशांत कुमार यादव और दो अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों भाईयों मौके पर  विवाद बढ़ गया. जिस दौरान छोटे भाई ने कट्टे से फायर किया. जिससे गोली प्रशांत कुमार यादव के गर्दन में गोली लग गई. दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई. जिसको बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, पूरे घटनाक्रम की सूचना जिला मुख्यालय पर मिलते हैं  पुलिस प्रशासनिक अधिकारी  भारी लाव लश्कर के साथ  मौके पर पहुंच गए  ।

परीक्षा के अतिरिक्त 25 से 31 मार्च तक शैक्षणिक गतिविधियाँ रहेंगी स्थगित 01 अप्रैल से चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं,-कुलपति


जौनपुर
 - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य ने उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जारी दिशा- निर्देश के क्रम में बुधवार को अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ बैठक की। विश्वविद्यालय में 25 से 31 मार्च तक परीक्षा के अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित की गई हैं।


कुलपति प्रो निर्मला एस० मौर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ ही शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से परिसर पाठ्यक्रमों की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन चलेंगी।


चीफ वार्डन डॉ० राजकुमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है उन्हें छात्रावास से घर जाने के लिए निर्देश दिया गया है। छात्रावास की समस्त सुविधाएं 27 मार्च  से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि  छात्र अपने साथ पठन- पाठन से सम्बंधित सामग्री लेकर ही जाएं जिससे उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के समय कोई असुविधा न हो।



कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सभी पालन करें. शासन ने कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस एवं साफ- सफाई के सम्बन्ध में दिशा- निर्देश दिए हैं।


बैठक में परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, प्रो अविनाश पाथडीकर पाथर्डीकर, प्रो देवराज, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार, अजीत कुमार सिंह, दीपक सिंह,  डॉ सुरजीत यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ अन्नू त्यागी, मंगला प्रसाद यादव, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य उपस्थित थे।

जिला पुलिस राजकरन नैयर द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया

 


जौनपुर, 24  मार्च-,-जिला पुलिस  राजकरन  नैयर द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई  की गई  एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया