health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे के0पी0 यादव का लखनऊ में हुआ निधन

 


जौनपुर से दुखद खबर---समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे के0पी0 यादव का लखनऊ के वेदांता हॉस्पिटल में हुआ निधन, पूरे जनपद में शोक की लहर.। डॉक्टर के0 पी0 यादव जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तर गांवा  गांव के निवासी थे।






 

जौनपुर - नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


 जौनपुर - नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

डॉ० ज्ञान प्रकाश सिंह समाजसेवी व उद्योगपति की तरफ से जनपद जौनपुरवासियों की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*

 


डॉ० ज्ञान प्रकाश सिंह समाजसेवी व उद्योगपति की तरफ से  जनपद  जौनपुरवासियों की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जौनपुर जनपद वासियों को भाजपा नेता अवनीश सिंह की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


 जौनपुर जनपद वासियों को भाजपा नेता अवनीश सिंह की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जौनपुर जनपद वासियों को डॉक्टर उत्तम कुमार गुप्ता (एम डी) मंगल क्लीनिक की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*


Aid जौनपुर जनपद वासियों को डॉक्टर उत्तम कुमार गुप्ता (एम डी) मंगल क्लीनिक की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*

सीएम योगी को ,विधायक केराकत दिनेश चौधरी ने जौनपुर का नाम बदलकर जमदग्निपुरम करने लिए लिखा पत्र


जौनपुर-
जनपद के केराकत विधानसभा के विधायक दिनेश चौधरी ने जौनपुर जनपद का नाम बदलकर परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर जमदग्निपुरम करने की मांग की है.।।                             विधायक श्री चौधरी ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को इस आशय का पत्र लिखकर   सादर आग्रह किया है। जौनपुर जिले का नाम बदलने की मांग करने  पर , जिले के तमाम बुद्धिजीवियों ने की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। जनपद जौनपुर का नाम बदल कर  यमदग्नि पुरम यह जाने के किस संदर्भ में जनपद के तमाम बुद्धिजीवियों  ने अपनी सहमति जताई  है।

      विधायक  दिनेश चौधरी ने कहा कि पूर्व में जौनपुर का नाम जमदग्निपुरम था. ,जिसे 13 वी शताब्दी में मोहम्मद बिन तुगलक ने इस शहर का नाम अपने भाई जूना खान के नाम पर बदलकर जौनपुर रख दिया. ।।              श्री चौधरी  ने कहा कि जौनपुर का नाम परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर जमदग्निपुरम रखा जाना चाहिए. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जौनपुर जिला का नाम बदलने की मांग की है।


       उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते कहा कि सभी विरोधी दल ब्राह्मणों के नाम पर सियासत कर रहे हैं. लेकिन, ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर सब चुप्पी साधे हुए हैं. इसीलिए प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जौनपुर का भी नाम बदला जाए और इसे ऋषि जमदग्नि के नाम पर वापस जमदग्निपुरम नाम दिया जाना चाहिए.। विधायक दिनेश चौधरी ने सीएम योगी से अनुरोध किया कि जौनपुर का भी नाम बदलकर जमदग्निपुरम रखा जाए।

सपा ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मेजर के कलाकारी की यादकर खूब सराहा

   


जौनपुर --समाजवादी पार्टी जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे मेजर ध्यानचंद की जंयती पर उनको समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस  के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम शिया कालेज के ग्राउंड पर आयोजित किया गया जिसमें लालबहादुर यादव ने कहा मेजर ध्यानचंद की हाकी की कलाकारी के जितने भी किस्से है उतने शायद ही दुनिया के किसी अन्य खिलाड़ी के बाबत सुने गये हो उनकी हाकी की कलाकारी देखकर हाकी के मुरीद तो वाह वाह कह ही उठते थे बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी भी अपनी सुधबुध खोकर उनकी कलाकारी को देखकर मशगुल हो जाते थे उनकी कलाकारी से मोहित होकर ही जर्मनी के रुडोल्फ हिटलर सरीखे जिद्दी सम्राट ने उन्हें जर्मनी के लिए खेलने की पेशकश कर दी लेकिन मेजर ध्यानचंद ने हमेशा भारत के लिए खेलना हैं सबसे बड़ा गौरव समझा ऐसे महान खिलाड़ी के जंयती के अवसर पर समाजवादी पार्टी की ये माग हैं की खिलाड़ी के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही है उनके मूल समस्याओं का अनदेखी कर रही है भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए एक भी सुविधा नहीं किया स्थानीय स्तर पर स्टेडियम की कमी व रखरखाव की भारी कमी है लेकिन भाजपा सरकार खिलाड़ी के प्रति अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं समझ रही हैं भाजपा सरकार जब से आई है खिलाड़ी कम हुए लोगों को खेल के प्रति जागरूकता कम हुई है इन सब भारी कमीयों को भाजपा सरकार सुधार लाये नहीं तो खिलाड़ियों के सम्मान में समाजवादी पार्टी है मैदान मे खिलाड़ियों का अधिकार दिलाने के लिए जितना भी संघर्ष करना होगा समाजवादी पार्टी करेगी खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में मुख्य रूप महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, प्रमोद यादव, भानु प्रताप मौर्या, रजनीश मिश्रा, शकील मंसुरी, इर्शाद मंन्शुरी,साजिद अलीम, अलमाश सिध्धिकी,शेखू खाँ, राजा समाजवादी, विवेक यादव,पंकज यादव अजीज फरीदी,आंनद गुप्ता, राहुल प्रजापति,आशिफ शाह आदि

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर 4 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण,


जौनपुर
---जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना बदलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 10 शिकायतो के प्रार्थना पत्र आये , जिसमे से 04 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। 03 मामलों में राजस्व एवं लेखपाल की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर निस्तारण हेतु आदेशित की गई। 

थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायते को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर दोनों पक्षो को सुनकर भूमि-विवाद के मामलों का निस्तारण करें।


 इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह उपजिलाधिकारी बदलापुर संजय मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता/समाजसेवी के0 एन0सिंह का निधन ,शोक संवेदना जताने वालों का लगा ताता ---


    जौनपुर -- जनपद के जाने- माने आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता व विभिन्न सामाजिक संगठनों में कार्य करने वाले व वरिष्ठ भाजपा नेता के 0एन 0सिंह का आज शुक्रवार की शाम रिज़वी खां मधारे टोला स्थित आवास पर निधन हो गया। सूचना मिलते ही शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता उनके आवास पर लग गया। वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

 उनके पुत्र विमल सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और सामाजिक कार्यों में जुटे रहते तथा दूसरे पुत्र नवीन सिंह अधिवक्ता हैं जो

अपने पिताजी के काम में सहयोग करते रहे ।


अधिवक्ता के0 एन0 सिंह  का अंतिम संस्कार कल 28 अगस्त शानिवार को दोपहर  12 बजे रामघाट पर किया जाएगा।

उनके शहर स्थित आवास पर शोक संवेदना जताने वालों का ताता लगा हुआ है।

जनवादी पार्टी ने भाजपा हटाओं, प्रदेश बचाओं जनवादी क्रांति यात्रा में उमड़ी भारी भीड़,#24UPNEWS


जौनपुर-जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘भाजपा हटाओं, प्रदेश बचाओं जनवादी क्रांति यात्रा‘ की जनपद जौनपुर में उमड़ी भारी भीड़ भाजपा सरकार के प्रति जनाक्रोश का मुखर प्रदर्शन साबित हो रही है। इस यात्रा का जगह-जगह जनता स्वतः स्फूर्त ढंग से स्वागत कर रही है और हर जगह यह संकल्प दुहराया जा रहा है कि सन् 2022 में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी। भाजपा के अंधेरराज का खात्मा किया जाएगा।

    जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की जनक्रांति यात्रा के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन गरियाँव बजार मुंगरा बादशाहपुर आयोजित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष डां संजय सिंह चौहान ने कहा

    ‘भाजपा हटाओं‘ के संकल्प के साथ जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की जनता ने जिस उत्साह के साथ जनवादी क्रांति यात्रा में भागीदारी करते हुए उसे समर्थन दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सत्ता से बिदाई अब तय है। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का कहीं भी आशीर्वाद नहीं मिल रहा है। वह पूरी तरह विफल साबित हुई है सम्मेलन मुख्य रूप शाहगंज विधायक, शैलेंद्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव,जनवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष अमरनाथ चौहान,जय हिन्द यादव पंकज मिश्रा,राहुल यादव,विशाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

देवरिया-चेन स्नेचिंग गिरोह 9 सदस्यों को पुलिस ने किया पर्दाफाश,#24UPNEWS

देवरीया जनपद में आज पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफास करते हुए 9 लुटेरों को ग्रिफ्तार कर जेल भेजे दिया । इनके पास से दस लाख के चोरी के ज्वेलरी, दो लाख रुपये नगद, तीन मोटर साइकिल, 15 मोबाइल बरामद किया ।

आपको बता दे कि बिगत 6 माह से जनपद में चेन स्नेचिंग की घटनाए हो रही थी साथ ही मोबाइल छीनने की भी घटनाएं आम थी ।

इसी कड़ी में खामपार थाना पुलिस ने इस गिरोह का आज पर्दाफास किया ।और 9 लुटेरों को ग्रिफ्तार कर लिया ।

यह गिरोह लूट का काम करता था ।महिलाओं के गले से चेन छीनना इनके लिए आम बात थी । लोगो का मोबाइल यह पलक झपकते छीन लेते थे । पकड़े गए आरोपियों में इनका सरगना गैगस्टर का आरोपी है और जल्द ही जेल से बाहर आया था ।

सीएम योगी के एक क्लिक 6248 लाभार्थियों के खाते में से प्रधानमंत्री शहरी आवास का भेजेगे धन,#24UPNEWS

जौनपुर-प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी दलालों से दूर रहें और धैर्य रखे क्योंकि आगामी 30 अगस्त 2021 से उनके खातों में आवास का पैसा आना शुरू हो जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने कर कमलों से एक क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में पैसा अवमुक्त करने की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त के 4317 द्वितीय किस्त के 1804 तथा तृतीय किस्त 1127 लाभार्थियों का डेटा अनुमोदित कर उनका सारा विवरण पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराकर पैसा अवमुक्त करने हेतु सूडा लखनऊ को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए।

               मुख्य राजस्व अधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा राजकुमार द्विवेदी ने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें दलालों एवं बिचौलियों से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। पैसे के लिए किसी के पीछे भागने अथवा किसी को आवास के नाम पर एक पैसे देने की आवश्यकता नही है, क्योंकि यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है। इसके बावजूद यदि लाभार्थी किसी को पैसा देता है, तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस विज्ञप्ति के माध्यम से क्षेत्र में सक्रिय दलालों एवं बिचौलियों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आवास के नाम पर दलाली करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे अपनी-अपनी नगर निकायों में सक्रिय दलालों एवं बिचौलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और अपने स्तर से लाभार्थियों को सचेत भी करते रहे।

बड़ी खबर-काबुल धमाके में अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, अमेरिका ने कहा- गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा, हमले का हिसाब लेंगे,#24upnews


काबुल धमाके में अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, अमेरिका ने कहा- गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा, हमले का हिसाब लेंगे।

जौनपुर इलेक्ट्रानिक मीडिया का हुआ गठन, आईबी सिंह अध्यक्ष,राजेश श्रीवास्तव महामंत्री,दीपक व दीपू उपाध्यक्ष चुने गए,#24upnews


जौनपुर। जौनपुर इलेक्टॉनिक मीडिया संघ का चुनाव कल जेसिज चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय शारदा टावर पर शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आई बी सिंह को अध्यक्ष, राजेश श्रीवास्तव को महामंत्री चुना गया। हसनैन कमर "दीपू" और कुंवर दीपक सिंह "रिंकू" को उपाध्यक्ष बनाया गया। संगठन मंत्री विद्याधर राय विद्यार्थी,राज सैनी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी वही कोषाध्यक्ष पर मसूद अहमद को निुयक्त किया। 

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जावेद अहमद, राजन मिश्रा ,कुंवर नीतिश,अजीत गिरी और अखिलेश श्रीवास्त ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि यह नयी टीम आने समय में इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ की गरिमा को बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेगी।

*पापा आप बदला जरूर लेना, यह सुसाइड नोट लिखकर किशोरी ने अपनी जीवनलीला को किया समाप्त*


जौनपुर
- जनपद की एक 15 वर्षीय किशोरी ने शोहदों से क्षुब्ध होकर खुदकुशी कर लिया, बुधवार को उसका शव कमरे में लटकता मिला। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि गांव के विशेष समुदाय के युवकों ने उसके साथ बहुत गलत किया, पापा आप बदला जरूर लेना।

मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते सुबह ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई, पिता ने आरोपितों के खिलाफ थाने में दिया तहरीर।

जिले के ग्राम सुरेरी कमरूद्दीनपुर के निवासी सुरेंद्र गुप्त की 15 वर्षीय पुत्री को गांव के ही कुछ युवक परेशान करते थे, इसको लेकर वह काफी क्षुब्ध रहा करती थी, मंगलवार की रात वह कमरे में सोने गई थी, और सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो मां किरन ने दरवाजा खोला तो देखा कि भीतर पुत्री पंखे में साड़ी के सहारे उसकी बेटी झूल रही थी।

यह देखकर माँ चिल्लाने लगी, शोरगुल सुनकर परिवार के लोग भी इकट्ठा हो गए, परिजनों को मौके से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार रुस्तम अली को ठहराया है।


किशोरी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके साथ गलत किया गया है। पापा आप मेरी मौत का बदला जरूर लीजिएगा।p

परिजनों ने घटना इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, सूचना पर पुलिस टीम पहुंची, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू सहित थानाध्यक्ष रामपुर, थानाध्यक्ष नेवढि़या व पीएसी बल भी मौके पर पहुंच गए।

किशोरी के पिता सुरेंद्र ने तहरीर दी तो पुलिस छानबीन में जुटी। सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग हॉल में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न


  जौनपुर- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मिटिंग हाल में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास की विस्तार से समीक्षा की गयी और निर्देश दिया गया की पुर्ण हो गए कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाये।  उन्होंने विस्तार से  पशुपालन, मनरेगा, कृषि विभाग,समाज कल्याण विभाग ,सिचाई विभाग , विद्युत विभाग की समीक्षा की । जिलाधिकारी ने अधि. अभियंता सिचाई को निर्देश दिया कि नहरों में पानी टेल तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई एवं पीडब्लूडी के तहत बनाई जा रही सड़को का निमार्ण कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाए। उपनिदेशक कृषि को  निर्देश दिया कि बाढ़ से हुई फसलों के नुकसान का आकलन बीमा कंपनी से कराना सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि जनपद में खाद की कमी किसी भी दशा में न हो। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनूपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं  संख्या अधिकारी आर.डी यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का किया औचक निरीक्षण

 


जौनपुर --जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंजिका का अवलोकन किया गया और कहा कि समय से भूलेख की नकल उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में बस्ते खुलवाकर रिकार्ड चेक किया और रिकार्ड की साफ–सफाई व व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी को निर्देश दिया कि अभिलेखागार में सी.सी.टी.वी लगाया जाए ।

राजस्व अभिलेखागार में लगे हुए अग्निशमन यंत्र को भी देखा और कहा कि  नियमित रूप  जाँच करते रहे, ताकि अपरिहार्य परिस्थिति में अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया जा सके।  जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी  वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी भू राजस्व की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है जो रिकॉर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं*- हाई कोर्ट इलाहाबाद

 


लखनऊ-  इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अहम फैसला सुनाते हुए एक सिपाही की याचिका को खारिज कर दिया. । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस फोर्स में दाढ़ी न रखने को लेकर डीजीपी की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया था., इस आदेश की अनुपालन न करने पर अयोध्या के खंडासा में तैनात सिपाही मोहम्मद फरमान को सस्पेंड कर चार्जशीट जारी कर दी गई थी।. निलंबित सिपाही फरमान ने निलंबन और चार्जशीट को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में 2 याचिकाएं योजित की थीं.,  जिस पर हाई कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि पुलिस फोर्स में रहते हुए दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं है. साथ ही कोर्ट ने फरमान के निलंबन और चार्जशीट में हस्तक्षेप करने से साफ मना कर दिया।निलंबित सिपाही ने याचिका में यह तर्क दिया था कि संविधान की ओर से मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के तहत इस्लाम के सिद्धांतों के अनुसार उसने दाढ़ी रखी हुई है. इस पर सरकारी

वकील ने याचिका का वि


रोध करते हुए इसे पोषणीय नहीं बताया. । अदालत ने  दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि 26 अक्टूबर 2020 को डी0जी0पी 0की ओर से जारी सर्कुलर एक कार्यकारी आदेश है ,जो पुलिस फोर्स में अनुशासन बनाए रखने के लिए जारी किया गया है. पुलिस फोर्स को अनुशासित होना ही चाहिए और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी होने के चलते इसकी छवि सेक्यूलर होनी चाहिए. न्यायालय ने कहा कि अपने एस 0एच0ओ0 की चेतावनी के बावजूद भी याची सिपाही ने दाढ़ी न कटवाकर अपने को गैर अनुशासित साबित किया है ।मोहम्मद फरमान ने डीजीपी की ओर से 26 अक्टूबर 2020 को जारी सर्कुलर और डीआईजी/एसएसपी अयोध्या की ओर से जारी अपने निलंबन के आदेश को को चुनौती देते हुए पहली याचिका लगाई थी. इसके साथ ही उसने दूसरी याचिका में विभाग की ओर से की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत जारी चार्जशीट को चुनौती दी थी. हालांकि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दोनों ही मामलों में दखल न देने की बात कहते हुए उसकी याचिकाओं को खारिज कर दिया.

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश शासन ने 14 पीसीएस अफसरों का किया तबादला

 सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश शासन ने 14 पीसीएस अफसरों का किया तबादला सूत्रों के हवाले से खबर



चंदवक पुलिस ने सर्राफा कारोबारियों की दुकान में डकैती की योजना बनाते 5 को किया गिरफ्तार

 


जौनपुर। चंदवक थाना पुलिस ने सोमवार की रात सराफा कारोबारियों की दुकान में डकैती व चोरी की साजिश रचते 5 को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से असलहे, कारतूस आदि बरामद हुए हैं। आवश्यक लिखापढ़ी कर मंगलवार को पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।  सीओ केराकत शुभम तोदी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि बजरंग नगर पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह हमराहियों के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर श्री गणेश राय पीजी कालेज कर्रा के पास घेराबंदी कर पांच संदिग्ध व्यक्तियों को धर दबोचा। इनके पास से तमंचा, कारतूस, लोहे की पाइप व लाठी मिली। गिरफ्तार आरोपितों में अनुज यादव निवासी ईचवल थाना खानपुर, सत्येंद्र सिंह यादव निवासी सुल्तानपुर, थाना दुल्लहपुर जिला गाजीपुर, अभिजीत मिश्र निवासी कुड़सर थाना हलधरपुर, मोनू यादव निवासी रणवीरपुर थाना सराय लखंसी जिला मऊ व अजीत यादव निवासी पारूपुर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ है। पूछताछ में आरोपितों ने कुबूल किया कि वे बजरंग नगर बाजार स्थित विनोद ज्वेलर्स फर्म में डकैती की साजिश रच रहे थे। सीओ ने कहा कि उक्त शातिर अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गृह जिलों में भाग जाने की योजना बनाए हुए थे। उधर, थाने के एसआइ प्रशांत पांडेय व उनके हमराहियों ने चंदवक में गोमती नदी के पुल के पास बाजार स्थित संजय सेठ की सराफा की दुकान में चोरी की साजिश रचते दो अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में दीपक बिंद व छोटू कुमार निवासी तिलबइया थाना नंदगंज जिला गाजीपुर हैं। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। सीओ ने कहा कि उक्त शातिर अपराधियों के विरुद्ध जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने टीडी कालेज में बने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

 


जौनपुर -जनपद में पीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश द्वारा टीडी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया और केंद्राध्यक्ष एवं अधिकारीयों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न कि जाए।

कायस्थ महासभा को और मजबूत बनाने की है जरूरत, राकेश वास्तव,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय महासचिव राकेश ने किया पूर्वांचल दौरा,*

 


जौनपुर-कायस्थ एक बुद्धजीवी कौम है, इसने सदैव समाज को एक दशा और दिशा दिया है। हमको हमेशा एकजुट रहना है और स्वजातीय बंधुओ के सुख दु:ख में साथ रहना है। 

      यह बाते अखिल भारतीय कायस्थ महासभा  के प्रांतीय महासचिव/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को  मियांपुर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। समाज के लोगों से आह्वान किया कि हम आपसी भेदभाव को भूलकर संगठन को और मजबूत बनाएं तो आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम आ सकते हैं।

        ज्ञातव्य हो की प्रांतीय महासचिव राकेश श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना के साथ दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर थे।


          इस यात्रा कें दौरान मऊ, रसड़ा व बलिया में कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हेतु चर्चा किया। महासभा की सदस्यता बढ़ाने व कायस्थ पत्रिका के  सदस्य बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय मंत्री, निशिद श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष बलिया, हिमांशु शेखर श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष बलिया, विक्रम श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष बलिया, प्रशांत शेखर श्रीवास्तव  रसड़ा, पप्पू श्रीवास्तव अध्यक्ष रसड़ा, हिमांशु श्रीवास्तव, दयाल शरण वर्मा सरक्षक बलिया, श्रीकांत श्रीवास्तव, ललित मोहन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।


जौनपुर में 35 परीक्षा केंद्रों पर 14326 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा दो पालियों में होगी परीक्षा तैयारियां पूरी

 


जौनपुर  -अपर जिला मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया कि जनपद जौनपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 24 अगस्त 2021 को दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक) आयोजित है, जिसके लिए कुल 35 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 14326 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं तथा केंद्रवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है, परीक्षा के सघन निरीक्षण हेतु सचल दस्ते का गठन किया गया है। तीन परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नगर क्षेत्र में परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसील स्तर पर उप जिला मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। संपूर्ण परीक्षा की निगरानी हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी नामित है। शासन से भी प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।

सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,किशोरी का अपहरण के आरोपी दंपती को कुछ ही घंटों बाद किया गया गिरफ्तार*


जौनपुर
- सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले से लापता किशोरी को कुछ ही घंटे बाद बरामद कर पुलिस ने अपहरण के आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है ।मिली खबरों के अनुसार शहर के सिपाह में किराए के मकान में रहने वाले आजमगढ़ निवासी परिवार की नाबालिग पुत्री को प्रतापगढ़ निवासी पड़ोसी किराएदार प्रदीप यादव व उसकी पत्नी पूजा गुरुवार की दोपहर राखी खरीदने के बहाने अगवा कर ले गई थी।किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दंपती के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। मिले सुराग के आधार पर प्रतापगढ़ गई पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपित दंपती को उसके घर से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया।सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक दंपती का चालान कर किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

जौनपुर का बेटा मयंक अफगानिस्तान से आया अपने वतन वापस, गांव में खुशी का माहौल लोगों ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत

 


जौनपुर- अफगानिस्तान के काबुल से भारतीय विमान ने 168 यात्रियों को लेकर हिंदुस्तान आया जिसमे जौनपुर के मयंक कुमार सिंह जो काबुल स्थित खान स्टील लिमिटेड कंपनी में महाप्रबंधक थे। अफगानिस्तान में बिगड़े हालात में वह भी फंस गए थे। हालांकि उनकी बात परिवार के लोगों से लगातार हो रही थी, लेकिन वहां की स्थिति के बारे में जानकारी होने पर परिवार के लोग डर गए थे। 


बता दें जिले के सिरकोनी विकास खंड के गोधना गांव के रहने वाले मयंक कुमार सिंह जो अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फंसे थे, जौनपुर के रहने वाले मयंक आज सुबह दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से चलकर सिटी स्टेशन पहुचे उसके बाद अपने घर पहुंचे। परिजनों को देख उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। मयंक के परिवार वालों सहित ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। घर लौटने पर बहनों ने मयंक को राखी बांधी वहीं परिजनों ने माला पहना कर स्वागत किया।काबुल एयरपोर्ट के समीप एक स्टील फैक्ट्री में फंसे 27 भारतीयों में से जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी मयंक कुमार सिंह भी थे। भारतीयों के दल की वतन वापसी रविवार को ही हुई थी। सभी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे।

शाम में मयंक सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुए और रविवार सुबह जौनपुर के सिटी स्टेशन पर उतरे जबकि मयंक के पास मोबाईल न होने के कारण मयंक सिटी स्टेशन पर ही उतर गये जबकि मयंक के छोटे भाई शशांक सिंह सहित कई ग्रामीण स्वागत के लिए जाफराबाद स्टेशन पर पहुंचे थे। मयंक के घर लौटने से उनकी पत्नी आंचल, बेटा आदित्य सहित परिवार के सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।


लाइन बाजार थाना क्षेत्र से कचगांव रोड पर पांच किमी दूर गोधना गांव है। यहां के निवासी सत्य प्रकाश सिंह के बेटे मयंक कुमार सिंह काबुल स्थित खान स्टील लिमिटेड कंपनी में महाप्रबंधक थे। कंपनी परिसर काबुल एयरपोर्ट से दो किमी दूरी पर है। इस समय मयंक काबुल स्थिति फैक्ट्री में ही थे

सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की एक बोलेरो व बाइक के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार

 


जौनपुर-- जिला पुलिस प्रमुख अजय साहनी के दिशा निर्देश पर एसपी सिटी डॉ0 संजय कुमार के मार्गदर्शन पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत  सीओ सिटी जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो व एक बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरिए   मुखबीर  की  सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा उनके आने वाले रास्ते पर घेराबन्दी कर अभि0गण  1. अशोक पुत्र रतनलाल नि0 पिपलिया ,थाना मोमन बरोदिया जिला शाजापुर,मध्य प्रदेश 2. त्रिलोक पुत्र गंगाप्रसाद नि0 महडौरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ ,उ0प्र0 3. संदीप भारती पुत्र स्व0 कोलाहाल नि0 रेहटी थाना जलालपुर ,जौनपुर को पकङ लिया गया । पकङे गये अभियुक्तगण के पास से चोरी की 01  बोलेरो व 01  मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 230/21  धारा 411/414/182 भादवि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

*पंजीकृत अभियोग-*

      1. मु0अ0सं0- 230/21  धारा 411/414/182 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

      1. अशोक पुत्र रतनलाल नि0 पिपलिया ,थाना मोमन बरोदिया जिला शाजापुर,मध्य प्रदेश ।

      2. त्रिलोक पुत्र गंगाप्रसाद नि0 महडौरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ ,उ0प्र0 ।

      3. संदीप भारती पुत्र स्व0 कोलाहाल नि0 रेहटी थाना जलालपुर ,जौनपुर।


*बरामदगी का विवरण-*

       1 . महिन्द्रा बोलेरो चेचिस नं0- MBLHAC043M9DO1418 तथा माडल नं0- XL2WDMDIC

       2. बजाज प्लेटिना जिसका चेचिस नं0- MD2DDDZZZPPH52193   इन्जन नं0- DVVBPH24094



*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. नि0 संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।

2. उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह प्रभारी चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर।

3. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सिंह, हे0का0 वेद प्रकाश सिंह,हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह ,का0 श्यामजी भारती,का0 राजकुमार यादव,का0 विनोद यादव थाना कोतवाली,जौनपुर।

UPSSSC परीक्षा के लिए किन जनपदो के केन्द्रो में किया गया बदलाव, चेक करे वेबसाइट पर upsssc.gov. in


 उत्तर प्रदेश  - उत्तर प्रदेश अधीनस्थथ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) कल, 24 अगस्त 2021 को पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करने जा रहा है। साथ ही, आयोग ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भी पहले ही जारी कर दिये हैं। इस बीच आयोग ने कुछ परीक्षा केद्रों में बदलाव की घोषणा की है। UPSSSC ने यूपी पीईटी परीक्षा के लिए पहले से निर्धारित चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। ये सभी परीक्षा केंद्र राज्य के बागपत जिले में बनाये गये थे। आयोग द्वारा शनिवार, 21 अगस्त 2021 को इन परीक्षा केंद्रों में संशोधन करते हुए नये परीक्षा केंद्रों लिस्ट जारी की है।

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बागपत जिले के अतिरिक्त 10 अन्य जिलों में पहले बनाये गये विभिन्न केंद्रों में से एक के कुछ के विवरणों में संशोधन किया है। इन जिलों में आगरा, औरैया, लखीमपुर खीरी, अमहा, मुजफ्फरनगर, अमेठी, महाराजगंज, गाजीपुर, आजमगढ़ और हमीरपुर शामिल हैं। यूपी पीईटी परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों को इन परीक्षा केंदों का आवंटन किया गया था, उनके लिए UPSSSC अब नया एडमिट कार्ड जारी किया है। इन केंद्रों के उम्मीदवार अपने फ्रेश एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट, upsssc.gov.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।