health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मार कर किया जख्मी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

  जौनपुर- जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के  अरूआवां गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसे लहूलुहान स्थिति मैं उसे स्थानीय सीएससी पर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल में लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है । वहीं, सूचना मिलते ही मौके  पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के अरूआवां गांव निवासी भोला सरोज का पुत्र राकेश सरोज (30) आज बृहस्पतिवार को प्रातः करीब 11:00 बजे सगड़ी पर बांस लादकर घर जा रहा था वह जैसे ही अरूआवां के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक से पहुंचे 2 अज्ञात बदमाशों में एक ने सरोज पर  लक्ष्य साध कर गोली चला दी जो उसके दाहिने हाथ में जा लगी, और मौके पर ही  वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा । इस  वारदात को अंजाम देने के बाद  बदमाश मौके से असलहा लहराते निकल भागे।इस अप्रत्याशित वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया , और आसपास के लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां तत्काल इलाकाई पुलिस को सूचित कर युवक को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए  जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर लोगों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। फिलहाल गोली चलने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल जौनपुर में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

   


जौनपुर-- यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कल शुक्रवार को जौनपुर में दो जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। पहली सभा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े हनुमान मंदिर सिपाह  तथा दूसरा मछलीशहर रोडवेज परिसर में करेगें।                                सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद मौर्या साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैंड पर पहुंचेगें ,फिर उसके बाद 11 बजकर 40 मिनट पर शहर के सिपाह मोहल्ले में स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर के पास जनविश्वास यात्रा की जनसभा को सम्बोधित करेगें। 


यहां से डिप्टी सीएम दिन में 2 बजे सड़क मार्ग से मछलीशहर जायेगें वहां पर रोडवेज परिसर में आयोजित जनसभा सम्बोधित करेगें। सभा के बाद वे प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगें।

2 जनवरी को बदलापुर में होगा ‘ब्रह्मादेश समागम’, जुटेंगे लाखों ब्राह्मण

 




ब्रह्मादेश’ के क्रियान्वयन के लिए 2 जनवरी 2022 को आयोजित है विशाल जनसभा


 

जौनपुर --- विगत 16 दिसम्बर को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ओ३म् श्री लोकहित मनोमन्थन का आयोजन हुआ था, जहाँ हज़ारों-हज़ार ब्राह्मणों ने एकत्रित होकर लोकहित सप्तसमिति का गठन किया और सप्तसमिति के ब्रह्मविद्वानों ने श्री अरूण दुबे को ब्रह्मादेश के क्रियान्वयन हेतु सारथी नियुक्त किया।


उपरोक्त क्रियान्वयन के लिए रविवार 2 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे “जन गण जय हे” की भावना को आत्मसात करते हुए ‘ब्रह्मादेश समागम’ का आयोजन बदलापुर तहसील के कड़ेरेपुर में होगा, जहां 2 लाख से अधिक लोग एकत्रित होंगे। ओ३म् श्री ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व विधायक ओम प्रकाश ‘बाबा’ दुबे कार्यक्रम का संयोजन करेंगे।


पूर्व विधायक ओम प्रकाश ‘बाबा’ दुबे ने बताया कि ‘ब्रह्मादेश समागम’ में होने जा रही घोषणाएं उनके और उनके “बाबा मित्र परिषद” समेत अन्य संगठनों से जुड़े हज़ारों-हज़ार सहयोगियों के तीन दशकों से भी अधिक समय से चलाए जा रहे कई निजी पहल एवं परिवार के धर्मार्थ, शैक्षिक, सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक एवं राजनीतिक सक्रियता द्वारा नि:स्वार्थ मानवीय कल्याण युक्त विकास कार्यक्रमों की परिणति है।


समागम द्वारा आगामी चुनाव की दिशा निर्धारित करने वाली लोकहित से जुड़ी घोषणाओं को उपस्थित लाखों लोगों और मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। ये जानकारी ओ३म् श्री लोकहित सप्तसमिति के सारथी अरुण दुबे ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह जनसागर रूपी ‘ब्रह्मादेश समागम’ अनन्त काल से ब्राह्मणों द्वारा सर्वथा लोकहित को ही स्वहित मानने के मूल सिद्धान्त का अनुसरण करते हुए गौरवशाली भविष्य के प्राप्ति पथ पर सर्वसमाज के हर वर्ग को समकक्ष लेकर अग्रसर होने का निर्णायक क्षण है।


पूर्व विधायक ओम प्रकाश ‘बाबा’ दुबे ने पूरे प्रदेश से राजनीति में वंचित हर वर्ग के लोगों को ‘जन गण जय हे’ की भावना से ‘ब्रह्मादेश समागम’ में पधारने के लिए आमंत्रित किया है।

कल 11बजे पहुंचेगी भाजपा की जनविश्वास यात्रा, दो विधानसभाओं में होगा रोड शो एव जनसभा*


 जौनपुर: भाजपा की जनविश्वास यात्रा के स्वागत के लिए जौनपुर में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गये हैं। केसरिया परिधान में महिलाएं पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारेंगी। 


भाजपा की जनविश्वास यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार नीलकंठ तिवारी, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राष्ट्रीय मन्त्री एवं सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर मौजूद रहेंगे।


भारतीय जनता पार्टी की जनविश्वास यात्रा शुक्रवार को धर्मापुर के रास्ते पचहटीया जौनपुर की सीमा में प्रवेश करेगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में जनसभा और रोड शो निकाला जाएगा।


जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी एवं जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि जनविश्वास यात्रा शुक्रवार को पहुंचेगी। स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं। केसरिया परिधान में महिलाएं पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारेंगी। शहर में यात्रा पचहटीया के रास्ते नगर में प्रवेश करेगी जहाँ पर मण्डल जौनपुर उत्तरी द्वारा यात्रा का स्वागत होगा उसके उपरांत पचहटिया से होते हुए यह यात्रा कुत्तूपुर पहुँचेगी, जहाँ पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा, उसके उपरांत शकरमण्डी में शिवकुमार मौर्य के नेतृत्व में और उर्दू बाजार में प्रदीप जायसवाल एवं पंकज जायसवाल के नेतृत्व में और कोतवाली चौराहा पर श्याम मोहन अग्रवाल की अगुवाई में यात्रा का स्वागत होगा। उसके उपरांत यात्रा चहारसू चौराहा पर पहुंचेगी जहां पर महादेव सेना के जिला अध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत एवं पुष्प वर्षा होगी, ओलंदगंज चौराहा पर मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के अगुवाई में और जेपी होटल पर सुधांशु सिंह के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत होगा और पुष्प वर्षा होगी। 


जेसीज चौराहा पर सरस गौड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत होगा। उसके उपरांत यात्रा बड़े हनुमान मंदिर निकट रिवरव्यू के पास एक भव्य जनसभा होगी जिसमें मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित जनता को संबोधित करेंगे। 


जिला महामंत्री और यात्रा प्रमुख अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जनसभा के उपरांत यात्रा जेसीज चौराहा होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा पर पहुंचेगी जहाँ पर अमित श्रीवास्तव एवं सतीश त्यागी के नेतृत्व में स्वागत होगा उसके उपरांत पॉलिटेक्निक चौराहा से होते हुए यात्रा नईगंज पर पहुंचेगी जहां पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय एवं पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता की अगुवाई में मोर्चा के लोग यात्रा का भव्य स्वागत एवं पुष्प वर्षा करेंगे, उसके उपरांत नईगंज से सीहीपुर क्रॉसिंग पर यात्रा पहुंचेगी जहां पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी के नेतृत्व में संदीप सरोज, पवन पाण्डेय, नरेन्द्र विश्वकर्मा और भोपाल सिंह भोले यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। उसके उपरांत यात्रा सिकरारा चौराहा पर पहुंचेगी जहां पर उनका भव्य स्वागत होगा। उसके उपरांत गुलजारगंज से होते हुए मछली शहर जिले में प्रवेश करेगी जहां पर रोड शो एवं सभा होते हुए यात्रा रात्रि विश्राम करेंगी।

ई-श्रम पंजीयन हेतु,सरकार ने नामित एजेंसियों,/सी0 एस0 सी0 केंद्रों को,प्रति लाभार्थी दिए जा रहे हैं ₹20बावजूद इसके लाभार्थियों से पंजीयन के नाम पर अवैध धन उगाही


जौनपुर
-भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ मछली शहर के संयोजक भूपेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि श्रम पंजीयन हेतु प्रत्येक लाभार्थी पंजीयन करने वाली  एजेंसी /संस्था को प्रति लाभार्थी 20 रुपये उनके खाते में भेज दिया जाता है। इस आशय की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जहां-जहां श्रम पंजीयन करने हेतु कार्य चल रहे हैं वहां इस आशय का बोर्ड लगाकर लाभार्थियों को अवगत कराया जाए कि सरकार द्वारा संबंधित को प्रति लाभार्थी उनके खाते में पंजीयन का ₹20 भेजा जा रहा है ऐसे में ई-श्रम पंजीयन करने वाली जो भी  एजेंसियां लाभार्थियों से धन उगाही कर रही है  वह सर्वथा विधि विरुद्ध है। ऐसे में ऐसे एजेंसियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जनहित में आवश्यक कार्यवाही संपादित की जाए। जिलाधिकारी ने इसके लिए अपर जिलाधिकारी एवं सहायक श्रम आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शासन की मंशा का जनहित में शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एस.के. भगत ने एसपी के साथ लाइन बाजार थाने का किया वार्षिक निरीक्षण,*


जौनपुर
--- वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत ने आज एसपी के साथ लाइन बाजार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया  ।  निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, कार्यालय, मेस, बैरक तथा थाना मालखाना में मौजूद आर्म्स एमुनेशन आदि का निरीक्षण कर आयुधों के साफ-सफाई तथा उसके यथोचित रखरखाव संबंधी आदेश संबंधित को दिया गया।

     थाने के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 


    चौकीदारों को साफा तथा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु थाने द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली और थाने पर लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूर्ण करने व थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को करे जागरूक-अपर जिलाधिकारी*

 


जौनपुर --- स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में निर्वाचन साक्षरता क्लब श्रीमती गुलाबी देवी बालिका इण्टर कालेज कन्हईपुर में मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डा उदयराज सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

 छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर वोट करने के लिए प्रेरित किया। तथा पोस्ट पर पेंटिंग कर व स्लोगन लिख तथा हाथों पर मेहंदी सजाकर मतदान करने हेतु संदेश देते हुए जागरुक किया। छात्राओं द्वारा मतदान के महत्व को लेकर बनाई गई रंगोलियों आकर्षक का केन्द्र रही।


 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया। उन्होने निर्वाचन में मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने, अच्छे लोगों को चुनने और मजबूत लोकतंत्र के गठन के लिए  स्वयं मतदान करें तथा अपने परिवार, समाज व अन्य लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक करें। राम प्रकाश ने कहा कि जनपद में विधानसभा चुनाव 2017 में 58.38 प्रतिशत व लोकसभा चुनाव 2019 में 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होने महिला, पुरुष, दिव्यांग, थर्ड जेंडर सहित सभी मतदाताओं से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले जिससे कम से कम 70 प्रतिशत मतदान पड़े।

  संचालन प्रिया सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चंद्र यादव, प्रबन्धक सरोज सिंह, रितु सिंह, अमित कौनोजिया, प्रभात यादव, कमलेश सिंह, सहित गुलाबी देवी इंटर कालेज के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

भाई-बहन की पार्टी देश मे है, तो प्रदेश में बुआ और बबुआ की पार्टी है, जहाँ चाचा एवं भतीजा मंच से ही कर लेते हैं, मारपीट - सीएम योगी आदित्यनाथ,

 

*प्रतापगढ़ जनपद में 554 करोड़ लागत की 378 विकास परियोजनाओं का एक साथ किया, लोकार्पण/शिलान्यास,*


*प्रतापगढ़ में सूबे के मुखिया को बजरंगबली वाला गदा किया गया भेंट...*

 


प्रतापगढ़---प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ कांग्रेस के अभेद दुर्ग में सुराग करने की नियत से रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र बेलहा नया पुरवा की धरती पर पहुँचे और मंच से ही विपक्ष पर तीखा प्रहार करते  हुए कहा कि जो लोग पिछले 5 वर्ष से सत्ता से बाहर हैं, उनके यहां दीवारों से नोट पकड़े जा रहे हैं। पिछले 03 दिन से तस्वीरों को आप देख रहे होंगे। पिछली सरकारों में दलालों के माध्यम से पैसा सत्ता की चौखट तक पहुंच जाता था। फिर पैसे को सुरक्षित रखने के लिए उसे दीवारों में चुनवा दिया जाता था। आज उस पैसे को इनकम टैक्स निकाल रहा है। भाजपा की सरकार में 554 करोड़ रुपए विकास पर खर्च हो रहे हैं। ये पैसा 5 साल पहले विकास पर खर्च नहीं होता था। अब वह पैसा गरीब का घर बनाने में खर्च हो रहा है। सपा बसपा सरकार में एक जाति और वर्ग विशेष को फायदा पहुँचाने की नियत से कार्य किया जाता था, जबकि भाजपा में सबका साथ और सबका विश्वास को आधार मानकर कार्य किया गया। 

 

      प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, की एक दौर था जब सत्ता की खातिर मंच पर चाचा-भतीजे के बीच मारपीट होती थी। आज वह ज्ञान बाँटते फिर रहे हैं। जिसकी सरकार में सबसे अधिक दंगे हुए वह ब्यक्ति आज कानून ब्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। वर्ष-2012 से वर्ष-2017 का कार्यकाल प्रदेश की जनता को याद है। वह बुरा समय सूबे की जनता भूल नहीं सकती। सीएम योगी ने 554 करोड़ की परियोजनाओं का आज प्रतापगढ़ में एक साथ शिलान्यास किया। अभी तक रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र एक हाथ में बंधक के रूप में पड़ी थी, परन्तु अब ऐसा नहीं होगा। बहन और भाई की पार्टी के नेता जो अपनी सत्ता बचाने के लिए हर हथकंडा चुनाव में अपनाते थे, वह इस बार के चुनाव में नहीं हो सकेगा। रामपुरखास विधानसभा को बाप-बेटी ने पाँच दशक से बंधक बना रखा है। यहाँ की जनता को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने का कार्य किया है। रामपुरखास की जनता को हकीकत का एहसास हो चुका है।

प्रदेश शासन ने 4 आईपीएस अफसरों का किया तबादला

 


लखनऊ -प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश शासन ने रुचिता चौधरी को एसपी महिला सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।


इसी क्रम में अपर्णा गौतम डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट जिम्मेदारी सौंपी गई है


जबकि मोहम्मद निजाम हसन, एसपी-पुलिस हेड क्वार्टर बनाए गए हैं।


तेज तर्रार आईपीएस अफसर अष्टभुजा सिंह को एसपी ट्रैफिक डायरेक्टरेट लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्र छात्राओं को टेबलेट किया वितरित

 


जौनपुर-  डीएम मनीष कुमार वर्म के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2020 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। वितरण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बच्चो से बारी-बारी परिचय प्राप्त करते हुए उनसे संवाद किया गया और उनका मार्गदर्शन भी किया। 

  उन्होंने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य बनाएं और उसे पूरा करने की कोशिश करें। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि जिले के वर्ष 2020 के हाई स्कूल के 10 छात्र एवं इंटरमीडिएट के 13 छात्र/छात्राओं को चयनित किया गया है जिन्हें रू 21000 का चेक एवं टेबलेट आज जिलाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया गया। 

  इस अवसर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, रमेश यादव, वरिष्ठ लिपिक रूद्र प्रताप पाल सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनपद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाएं जाने के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

 


जौनपुर -- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनपद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाएं जाने के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। 

           बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने निर्देश दिया कि बिना रेन वाटर हार्वेस्टिंग के किसी भी बिल्डिंग का नक्शा पास नही किया जाए। प्राइवेट स्कूलों, सरकारी भवनों सहित अन्य निर्माणाधीन बिल्डिंगों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रट में एक मॉडल रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया जाए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो। जनपद के होटल, मैरिज लान, नर्सिंग होम, कोल्ड स्टोरेज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए। 


           इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

किसी भी देश का भविष्य वहां के युवाओं पर ही निर्भर करता है: रविन्द्र जायसवाल*

 


जौनपुर ---भाजपा युवा मोर्चा ने मुंगराबादशाहपुर में जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक इंटर कॉलेज में युवा सम्मेलन का आयोजन कर 2022 के चुनावी समर का शंखनाद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल उपस्थित रहे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि युवा ही देश की संस्कृति के वाहक होते हैं किसी भी देश का भविष्य वहां के युवाओं पर ही निर्भर करता है इसलिए युवाओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि अपने कार्य और सदचरित्र के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के सहभागी बने। उन्होंने आगे कहा कि युवा शब्द को उल्टा करने पर वायु शब्द की प्रतिध्वनि होती है जो कि तेज और प्रखरता का प्रतीक है

 


विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह पटेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के युवाओं ने विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या विज्ञान का क्षेत्र हो, प्रबंधन का क्षेत्र हो या शौर्य का क्षेत्र हो, व्यापार का क्षेत्र हो या चाहे सेवा का क्षेत्र हो संपूर्ण विश्व में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विकास ओझा ने की।


उक्त अवसर पर युवा मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष खुशबू सिंह, हरनाम सिंह, जिला प्रभारी युवा मोर्चा अभय राय, मछलीशहर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अखिल प्रताप सिंह, जिला महामंत्री ऋषिकेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सचिन तिवारी, अजय यादव, अभिनव सिंह, सिद्धार्थ सिंह, हरिओम गुप्ता जिला मंत्री रुपेश सोनकर, अभिषेक सिंह,विजय कश्यप, ज्ञानचंद्र यादव, अशोक निगम, जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा कपिल सिंह, सुलभ श्रीवास्तव, कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह, मोहित,वीरेंद्र जायसवाल, अभिषेक सिंह, अजय मिश्रा,विकास सिंह मंडल अध्यक्ष गण तुषार गुप्ता, कृष्णा ठाकुर, अमित तिवारी, दिव्यांशु सिंह, आशीष सिंह, आशुतोष सिंह, वरुण सिंह, देवेंद्र दुबे, अनु दुबे, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश पहले बीमारू प्रदेश था, अब अगर उत्तम प्रदेश बना है तो उसमे भाजपा सरकार की देन है: कामेश्वर सिंह*

*
*किसान सम्मान निधि बिना भेदभाव के सबको दिया गया: कामेश्वर सिंह*

*देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा अगर किसानों के हित में कार्य हुआ है तो वो है भाजपा सरकार: कामेश्वर सिंह*

*जो गरीब की जनता की जमीन कब्जा करेगा उसका इसी तरह बोल्डोजर से ढ़हाया जायेगा: कामेश्वर सिंह*

*गुण्डा या तो जेल में है या परलोक में है: सुनील पटेल*


जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का जिलाध्यक्ष द्वय नरेन्द्र उपाध्याय एव प्रहलाद यादव के अध्यक्षता में आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए जो कर दिखाया है, वह इससे पहले की कोई सरकार नहीं कर पाई थी। यूपी में योगी जी की प्रभावी प्रशासनिक व्यवस्था से आतंकवाद, अराजकता, अपराध और बेरोजगारी का खात्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों ने उत्पात कर सीधे-साधे लोगों को पलायन को मजबूर किया था, कितु प्रदेश में योगी जी की सरकार बनने के बाद से अत्याचारी ही पलायन करने लगे हैं।


उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई किसान आंदोलन नहीं चल रहा था, जो लोग धरने पर बैठे थे वह सारे लोग संगठन के कार्यकर्ता थे, इसको न तो किसानों का समर्थन था, न देश के आम नागरिकों का, देश के किसानों को गुमराह करने के लिए विपक्षी दलों के लोग प्रयास कर रहे थे, जिसका सपोर्ट कोई नहीं कर रहा था।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों के हित में गन्ना मूल्य में वृद्धि का निर्णय लिया है 325 रुपये प्रति कुन्तल के गन्ने का गन्ना मूल्य बढ़ाकर 350 रुपये प्रति कुन्तल, 315 रुपये प्रति कुन्तल के सामान्य गन्ने का गन्ना मूल्य 340 रुपये प्रति कुन्तल तथा अनुपयुक्त गन्ने के गन्ना मूल्य में 25 रुपये प्रति कुन्तल वृद्धि की गई। गन्ना मूल्य में इस वृद्धि से प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों की आय में 08 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी हुई। 

जिलाध्यक्ष रामविलास पाल ने कहा कि अन्नदाता किसान कठिन परिश्रम करके अन्न पैदा करता है, अन्न जीवन चक्र का आधार है किसान द्वारा अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से बिना भेदभाव के सभी के लिए अन्न उत्पन्न करना पुण्य का कार्य है।

पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्र ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर देश का भाग्योदय हुआ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व की सरकार ने गांव, गरीब, नौजवान, महिलाओं तथा समाज के सभी तबकों के लिए कार्य किया। धरती माता की सेहत का ध्यान रखा जा सके, इस उद्देश्य से उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया, कृषकों के हित और कल्याण के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जैसी योजनाएं संचालित की गयीं, वर्ष 2017 में वर्तमान राज्य सरकार के सत्ता में आने के बाद पहला निर्णय प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ करने का लिया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुनील पटेल ने कहा कि अन्नदाता किसान के खुशहाल होने से राज्य प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर होता है, इस उद्देश्य से वर्तमान राज्य सरकार ने बिचौलियों को समाप्त कर सीधे किसानों से उनके कृषि उत्पादों की खरीद के लिए अप्रैल, 2017 में प्रोक्योरमेन्ट पॉलिसी लागू की विगत साढ़े चार वर्षाें में प्रदेश में किसानों से रिकॉर्ड मात्रा में उनके कृषि उपज की खरीद की गयी है।

जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 2017 में वर्तमान सरकार के सत्ता में आने पर पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल का वर्ष 2009-10 से लेकर वर्ष 2018-19 तक का किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान बकाया था। इससे गन्ने का रकबा सिकुड़ता जा रहा था वर्तमान सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बन्द चीनी मिलों का संचालन प्रारम्भ कराया।

जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने अध्यक्षीय भाषण देते हुये कहा कि प्रदेशवासियों को निःशुल्क खाद्यान्न एवं वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य ने अब तक 10 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त की है, इससे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण समाप्त प्राय हो गया है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुदर्शन सिंह ने की। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री अजय सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मेहीलाल गौतम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा अरविन्द सिंह, जिला मंत्री जयेश सिंह, श्याम दत्त दुबे, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री सुनील सिंह, अर्चना शुक्ला, संदीप सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा इन्द्रसेन सिंह, प्रदीप यादव, सुर्दशन सिंह, रमेश दुबे, जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्या, राहुल दुबे, लक्ष्मीकांत मिश्रा, पंकज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शौरभ दुबे, पंकज सिंह, ज्ञानचन्द्र मौर्य, जिला मंत्री किसान मोर्चा अनिल सिंह शक्ति, सुनील सिंह, रमेश सिंह, राजेश यादव, संदीप द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष गण शीतला प्रसाद मौर्य, प्रभा शंकर सिंह, सुभाष पाल, सत्येंद्र दुबे, विनोद कुमार तिवारी, कमलेश पटेल, विकास पांडे, रविकांत सिंह, जयप्रकाश मिश्र, मनोज सिंह, जयशंकर प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, रमेश पटेल, राजेश्वर राम, प्रदीप प्रधान पासी, संजय पांडे, संदीप प्रजापति, अरुण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जौनपुर पुलिस द्वारा किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास, बलवाइयों पर की गयी पानी की बौछार तथा छोडे गये अश्रु गैस के गोले*

 


जौनपुर -जिला पुलिस प्रमुख       अजय साहनी  द्वारा जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने के लिए बलवा ड्रिल कराने हेतु निर्देशित किया गया । आज पुलिस लाइन जौनपुर के परेड ग्रांउड पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शैलेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दूबे के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में बलवा ड्रिल कराया गया। बलवा ड्रिल में जनपद के समस्त थानों से उ0नि0 व मुख्य आरक्षी व आरक्षी सम्मिलित हुए, जिन्हें प्रशिक्षक टीएसआई शिवबदन यादव द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रिल करने वाले पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थानों पर बलवा ड्रिल कराया जायेगा

जिससे पुलिस बल को आने वाले आगामी चुनाव व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में कुल 09 पार्टियों ने हिस्सा लिया जिसमें 1. एल0आई0यू0 2. सिविल पुलिस 3. फायर सर्विस 4. अश्रु गैंस 5. लाठी पार्टी 6. फायर पार्टी 7. रिजर्व पार्टी 8. फस्ट ऐड 09. वीडियों ग्राफी की पार्टियों ने हिस्सा लिया।

दिव्यांग बच्चों के स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

       


      जौनपुर- राजेश स्नेह  ऑफ ट्रस्ट एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का  स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र ने कटघरा स्थित  फ्लोरेंस फिजियोथैरेपी एंड वैलनेस क्लीनिक परिसर में अपने छात्रों के साथ स्थापना दिवस  कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया ।       कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 अजीत कपूर के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।।  इस  अवसर पर सभी दिव्यांग बच्चों को टॉफी बिस्कुट मिठाई और उपहार दिए गए सभी बच्चे खाने पीने की चीजें और उपहार पाकर के बहुत खुश हुए विशिष्ट अतिथि डॉ कुलदीप सिंह और जनपद के साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता जी ने बच्चों के कल्याण के लिए हर संभव मदद करने की बात कहीं कार्यक्रम के संचालक और समाजसेवी प्रमोद माली ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया

इस शुभ अवसर पर डॉक्टर स्मिता कपूर अनीता सोनी संजय सेठ क्लीनिक की संचारिका डॉ प्रीति सोनी अरुण त्रिपाठी अमित पांडे राजीव साहू संजय उपाध्याय अजय श्रीवास्तव डॉ लल्लन, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ  व प्रदेश प्रवक्ता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा किरन मनीष सिंहा गिरीश चंद श्रीवास्तव मुजम्मिल सत्यम प्रजापति अभिषेक मौर्य आकाश गुप्ता साहू विक्रम गुप्ता प्रीति गुप्ता विमला सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

शिक्षक समस्याओं की अनदेखी कर रही सरकार शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्यो में ड्यूटी लगाने के कारण बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

 


जौनपुर - आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में ओलंदगंज स्थित नव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई । बैठक में शिक्षक एवं सांगठनिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई । जनपद एवं ब्लाक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने की बजाय उसका मानसिक प्रताड़ना कर रही है । शिक्षक मांगो का काफी दिनों से निराकरण नही किया जा रहा है । बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में लगाने के कारण शिक्षक समाज में काफी आक्रोश है, जनपद के अधिकांश शिक्षक बहुत दिनों से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को संपादित करा रहे हैं जिससे सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है  जबकि स्वास्थ्य विभाग में कार्य को संपादित करने के लिए कर्मचारी मौजूद हैं

।बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को पूरी कराने में लगाकर पढ़ाई को गर्त में डाला जा रहा है । साथ ही साथ बैठक में जिन ब्लॉकों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है वहां पर निर्णय लेते हुए यह तय किया गया की इन ब्लॉकों का निर्वाचन 23 जनवरी को कराया जाएगा ।बैठक में लाल साहब यादव, राम दुलारे यादव, संजीव सिंह,रानू सिंह, सुनील यादव ,पवन सिंह, रणंजय सिंह, अनिल दीप चौधरी, विक्रमप्रकाश यादव,संतोष सिंह, मनोज उपाध्याय, प्रशांत मिश्रा, पंकज सिंह, डॉ0 रजी अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे  ।

पीएम की महत्वाकांक्षी योजना ई-श्रम पंजीयन कार्ड लाभार्थियों का बनेगा नि:शुल्क -भूपेंद्र सिंह (संयोजक भाजपा श्रम प्रकोष्ठ मछली शहर

 

किसी भी एजेंसी या सहज जन सेवा केंद्र द्वारा यदि लाभार्थियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिया गया शुल्क तो होगी विधिक कार्यवाही ,


जौनपुर
- भाजपा के संयोजक श्रम प्रकोष्ठ मछली शहर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ई- श्रम पात्र लाभार्थी का जो ई- श्रम पंजीयन कराया जा रहा है वह पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था की गई है ।।             उक्त के संबंध में उन्होंने बताया है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रति लाभार्थी ई-श्रम पंजीयन का शुल्क पंजीयन करने वाली एजेंसी या सहज जन सेवा केंद्र को ₹20 तुरंत स्थानांतरित कर दी जाती है और उन्होंने सभी लाभार्थी से अनुरोध किया है कि ई-श्रम पंजीयन करने वाली सहज जन सेवा केंद्र या एजेंसी को ई-श्रम पंजीयन का शुल्क कदापि न दें। उन्होंने कहा है कि किसी भी लाभार्थी से ई -श्रम पंजीयन का शुल्क सहज जन सेवा केंद्र  या एजेंसी द्वारा यदि शुल्क  लिया जा जाएगा  तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*कल होगी सन राइज पब्लिक स्कूल जौनपुर में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन


जौनपुर--
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनिल गुप्ता ने बताया कि कल दिनांक 26 दिसम्बर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन शाहगंज के मजडीहा में शन राइज पब्लिक के मैदान में सम्पन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनिल राजभर जी उपस्थित रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी सिंह पटेल रहेगे।

उन्होंने आगे बताया कि जिले के समस्त पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के प्रत्येक मण्डल में प्रवास कर गांव गांव घूमकर पिछड़ा मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह कर रहे है। और मोदी सरकार और योगी सरकार के पिछड़ो के लिये जो योजना चला रही है उनको जन जन तक पहुँचा रहे है।

जौनपुर में दुखियों व निर्बलों के एकमात्र मसीहा ज्ञानप्रकाश सिंह


 


जौनपुर - जोगियापुर जौनपुर निवासी स्व अनिल मौर्य की मृत्यु कुछ माह पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। परिवार  की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और मृतक अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और 8 साल के पुत्र को छोड़कर गया । परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बच्चे की उचित शिक्षा-दीक्षा के लिए मोहल्ले के सम्मानित निवासी और शुभचिंतक शरद पाठक"मिंटू" एडवोकेट, पूर्व सभासद मुकेश सिंह और मयंक नारायन जी ने श्री ज्ञानप्रकाश सिंह जी से उक्त परिवार की मदद हेतु गुहार लगाई।

श्री ज्ञानप्रकाश सिंह जी ने लोगों की बातों का त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त परिवार की मदद स्वरूप उनके बच्चे की शिक्षा-दीक्षा हेतु एक लाख रुपये की अविलंब सहायता प्रदान की। उनके प्रतिनिधि श्री रूपेश रघुवंशी"शिवाजी" ने उनके परिवार को जाकर उक्त सहायता राशि सभासद रेनू पाठक, शालिनी श्रीवास्तव,नीरज श्रीवास्तव,डिंपू ,ज्ञान ,राजकुमार अग्रहरि , जग्गा जी व मोहल्लेवासियों और सम्मानित जनों के समक्ष प्रदान की।

राष्ट्रीय एकता शिविर में पीयू के स्वयंसेवकों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 


जौनपुर-   भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में 16 से 22 दिसंबर 2021 तक किया गया।इस शिविर में  भारत के 14 राज्यों के 200 स्वयंसेवक शामिल हुए। ऊर्जा एवं देश प्रेम से ओत-प्रोत इन स्वयंसेवकों का समागम अत्यंत अद्भुत रहा।


राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस शिविर में जन- जागरूकता कार्यक्रम के साथ- साथ प्रत्येक संध्या अपनी- अपनी सांस्कृतिक विरासत को हस्तांतरित करने हेतु विभिन्न प्रदेशों के स्वयंसेवकों के द्वारा अपनी लोक कला एवं लोक संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। 


इन सभी कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय हिस्सेदारी दिखाते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर के स्वयंसेवकों ने दलनायक डॉ संतोष कुमार पांडेय के नेतृत्व में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हर क्षेत्र में किया।


शिविर से लौटे सभी स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने अनेकों बधाइयां दी और स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 


इस शिविर में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से अनिकेत सिंह,आस्था यादव,फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज सबरहद,शाहगंज से आंचल सिंह, राजन यादव, फार्मेसी संस्थान,वि.वि.परिसर से विशाल मौर्य,आर. एस.के डी.पीजी कॉलेज से सुमित सिंह,आरती देवी, टी.डी. महिला महाविद्यालय से कविता चौहान,सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर,जौनपुर से रिया तिवारी,ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज,फुलेश,अजमगढ़ से अरुण यादव ने प्रतिभाग किया।


डॉ. राकेश कुमार यादव

कार्यक्रम समन्वयक

राष्ट्रीय सेवा योजना

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर।

काशी में बोले मोदी- 'गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है'*

 


वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. उन्होंने यहां 2100 करोड़ रुपये की लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पिंडरा विधानसभा के करखियांव में जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे यहां गाय की बात करना, गोबर धन की बात करना, कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं जैसे हम गुनाह कर रहे हैं. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है. पूजनीय है.


पीएम मोदी ने कहा कि बनास डेयरी से जुड़े लाखों किसानों के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. रामनगर के दूध प्लांट को चलाने केलिए बायोगैस आधारित पावर प्लांट का भी शिलान्यास हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी के लाखों लोगों को अपने घर के कानूनी दस्तावेज भी सौंपी गई है. 


उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब हमारे गांवों में घर-आंगन में मवेशियों के झुंड ही संपन्नता की पहचान थे और हमारे यहां तो कहा भी जाता था कि हर कोई पशुधन कहता है. किसके दरवाजे पर कितने खूंटे हैं, इसको लेकर स्पर्धा रहती थी. हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि गायें मेरे चारों ओर रहे और मैं गायों के बीच निवास करूं. ये सेक्टर हमारे यहां रोजगार का भी हमेशा से बहुत बड़ा माध्यम रहा है. लेकिन बहुत लंबे समय तक इस सेक्टर को जो समर्थन मिलना चाहिए था, वो पहले की सरकारों में मिला नहीं. अब हमारी सरकार देशभर में इस स्थिति को बदल रही है.


*अब सिर्फ कोरोना वैक्सीन ही मुफ्त नहीं लग रही, पशुधन को भी टीके लग रहे*


पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सिर्फ कोरोना वैक्सीन ही मुफ्त नहीं लगा रही, बल्कि पशुधन को बचाने के लिए अनेक टीके मुफ्त लगवा रही है. इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि 6-7 साल पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन 45 प्रतिशत बढ़ा है. आज भारत दुनिया का लगभग 22 प्रतिशत दूध उत्पादन करता है. यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही, डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी बहुत आगे है.


उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति में नई ऊर्जा किसानों की स्थिति बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इस विश्वास के कई कारण भी हैं. पहला ये कि देश के छोटे किसानों की अतिरिक्त आय का साधन पशुपालन है. दूसरा ये कि भारत के डेयरी प्रोडक्ट के पास विदेशों का बहुत बड़ा बाजार है, जिसमें आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं. तीसरा ये कि पशुपालन महिलाओं के आर्थिक उत्थान को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है. चौथा ये कि हमारा पशुधन बायोगैस, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती का बड़ा आधार है. जो पशु दूध देने योग्य नहीं रह जाते वो भी हर दिन किसानों की आय बढ़ा सकते हैं. 


उन्होंने कहा कि डबल इंजन की हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी शक्ति से किसानों और पशुपालकों का साथ दे रही है. आज यहां बनास-काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है, वो भी सरकार और सहकार की भागीदारी का प्रमाण है. बनास-काशी संकुल की वजह से आसपास के अनेक गांवों में दूध समितियां बनेंगी. दूध के खराब होने की चिंता से मुक्ति मिलेगी. एक प्रकार से बनास-काशी संकुल बनारस के रस को और बढ़ा देगा. 


उन्होंने कहा कि दूध की क्वालिटी को लेकर हमारे यहां बहुत उलझन रही है. प्रमाणिकता के लिए अलग-अलग व्यवस्थाओं के कारण पशुपालकों, दुग्ध संघों, डेयरी सेक्टर को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अब इस चुनौती का समाधान किया गया है. आज भारतीय मानक ब्यूरो ने देशभर के लिए एकीकृत व्यवस्था जारी की है. सर्टिफिकेशन के लिए कामधेनु गाय की विशेषता वाला लोगो भी लॉन्च किया गया है. ये लोगो दिखेगा तो शुद्धता की पहचान आसान होगी. 


*आग्रह करता हूं, प्राकृतिक खेती पर जोर दें आप*


उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत में प्राकृतिक खेती अप्राकृतिक तरीके से होती थी. प्राकृतिक खेती में कोई बाहरी मिलावट नहीं. जो खेत में मिल रहा है, खेती के पशुओं से मिल रहा है, वही तत्व काम में आते थे. लेकिन समय के साथ प्राकृतिक खेती का दायरा सिमटता गया. उस पर केमिकल वाली खेती हावी होती गई. हमारी मिट्टी की सुरक्षा के लिए, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एक बार फिर प्राकृतिक खेती की तरफ मुड़ना ही होगा. यही समय की मांग है. इसलिए अब सरकार नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए, जागरूक करने के लिए बड़ा अभियान चला रही है. किसान दिवस पर आपसे आग्रह करता हूं कि आप प्राकृतिक खेती करें. ये खेती का सबसे सस्ता और सुरक्षित तरीका है. ये हमारे कृषि सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बड़ा कदम है.


पीएम मोदी ने कहा कि अपने घर की घरौनी जब अपने हाथ में होगी तो दलित, पिछड़े, वंचित को घर पर अवैध कब्जे की चिंता नहीं होगी. पिछली सरकारों के दौरान जो अवैध कब्जा शुरू हुआ था, उस पर भी लगाम लगेगी. घरौनी पर बैंकों से लोन लेना भी आसान होगा. विकास की जब बात आती है, तो काशी अपने आप में एक मॉडल बनता जा रहा है. आज जिन प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है वो भव्य काशी, दिव्य काशी अभियान को और गति देंगे. 


*उनके सिलेबस में माफियावाद, हमारे सिलेबस में विकास*


उन्होंने कहा कि यूपी के विकास में डबल इंजन की डबल शक्ति और डबल विकास की बात करता हूं तो कुछ लोगों को कष्ट हो जाता है. ये वो लोग हैं जिन्होंने यूपी की राजनीति को जाति, पंथ, मजहब के चश्मे से देखा. इन लोगों ने कभी यूपी के विकास को नहीं चाहा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की परिभाषा भी उनके सिलेबस में नहीं है. उनके सिलेबस में माफियावाद, परिवारवाद, घरों-जमीनों पर अवैध कब्जा है. पहले की सरकारों के समय यूपी के लोगों को जो मिला और अब जो मिल रहा है, उसका फर्क साफ है.


उन्होंने कहा कि बीते रविवार काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे. यूपी के दशकों पीछे धकेलने वाले इन लोगों की नाराजगी और बढ़ेगी. जिस तरह यूपी के लोग डबल इंजन की सरकार के साथ डटकर खड़े हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं और जैसे-जैसे आशीर्वाद बढ़ता जाता है, उनका गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंचेगा. डबल इंजन की सरकार यूपी के विकास के लिए दिनरात ऐसी ही मेहनत करती रहेगी. महादेव के आशीर्वाद और काशी वासियों के स्नेह से विकास के नए रिकॉर्ड बनाते रहेंगे.


*बनास संकुल डेयरी की आधारशिला रखी*


प्रधानमंत्री मोदी ने कारखिगांव में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखी. 475 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली यह डेयरी 32 एकड़ जमीन में फैली हुई है. दावा है कि इसमें रोजाना 5 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया जाएगा. इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे. 


प्रधानमंत्री ने बीते दिन ट्वीट किया था कि मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार का दिन विकास कार्यों को समर्पित रहेगा. वाराणसी में दोपहर करीब 1 बजे कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इनसे राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ ही किसान भाई-बहनों को भी लाभ होगा.


*पीएम मोदी वाराणसी को देंगे विकास की सौगात*

 

*4 बड़े प्रोजेक्ट किया शिलान्यास*


पीएम मोदी करखियांव में 32 एकड़ में फैले 475 करोड़ की लागत से डेढ़ साल में तैयार होने वाले बनास-काशी संकुल परियोजना यानी अमूल प्लांट के मैदान में ही प्लांट की आधारशिला रखी. अन्य 4 बड़े प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया. दुग्ध क्रांति वाली 475 करोड़ की परियोजना से 5-10 लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन करने का दावा किया जा रहा है.


*पीएम मोदी वाराणसी को देंगे विकास की सौगात*


*इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया*


1- बनास काशी संकुल -करखियांव - 475 करोड़.

2- मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य - 412.53 करोड़

3- वाराणसी -भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन ( 8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण- 269 .10 करोड़ 

4- दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र -19 करोड़

5- आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कालेज- 49.99 करोड़

डीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस के आयोजन का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

 


जौनपुर-  भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व 0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की । इस अवसर पर फसलों व पशुपालन आदि के पैदावार में अच्छा कार्य करने वाले 32 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा किसान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का अवलोकन कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में  किसान मौजूद रहें जिन्हे विभाग के तरफ से जागरूक किया गया।  

    अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि किसान वैज्ञानिक खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त कर अपनी आय दोगुनी कर सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मानित करने का उददेश्य है कि अन्य किसान भी इन किसानों से प्रेरणा लें। कृषि के क्षेत्र में महिलाए उल्लेखनीय कार्य कर रही है अन्य महिलाओं से भी अपील किया कि वे आगे आये एवं वैज्ञानिक तकनीकिी से खेती करते हुए आजीविका में वृद्वि करें। उन्हाने अपील किया कि किसान मृदा परीक्षण अवश्य कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की आय दोगुनी करने में सभी प्रकार से सहयोग कर कर रहा है किसानों को समय से खाद उपलब्ध हो, उनकी फसलों को समय से खरीदा जाए तथा सिचाई के लिए नहरों में पानी रहे इसके लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जा रहा है।  उन्हाने निर्देश दिया कि जनपद में काले गेंहु की खेती को बढावा दिया जाये।

कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कनौजिया के द्वारा विस्तार से किसानों को तकनीकी कृषि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम का संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी डा. रमेशचन्द्र यादव के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपकृषि निदेशक जयप्रकाश, वैज्ञानिक डा. सुरेन्द्र सोनकर, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर, जिला कृषि अधिकारी के.के सिंहत, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना, शरद पटेल , मुकेश कनौजिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

बेलगाम हो गये है जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीएम से हस्तक्षेप की मांग


जौनपुर
-- जहां एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी अधिकारी सी0यू0जी0 नंबर / मोबाइल  नंबर से आई कॉल को हर हाल में रिसीव करें लेकिन जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल पर इसका कोई असर नहीं है। शीत लहरी के प्रकोप को दृष्टिगत करते हुए जहां आज जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधकीय विद्यालय जूनियर हाई स्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यालय को 23 व 24 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया  है, ऐसे में बेसिक शिक्षा अधिकारी की फोन नंबर मोबाइल नंबर    9453004193 पर .. खबर की सत्यता जानने का प्रयास किया गया की इंटरमीडिएट के विद्यालय जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर ने अपने कार्यालय के  पत्रांक- संख्या- 1619- 23 द्वारा बंद करने का आदेश दिया है ऐसे में क्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी प्राथमिक स्कूल के बच्चों का विद्यालय बंद करने का कोई आदेश जारी हुआ है जिससे खबरों को जनहित में प्रकाशित किया जाए लेकिन दिन में करीब 2:00 बजे के बाद से कई बार बीएसए  गोरखनाथ पटेल  के मोबाइल नंबर 945 300 4193 से खबरों की सत्यता जानने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने सीएम योगी/ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की मंशा पर पानी फेरते हुए फोन रिसीव कर खबर को बताना मुनासिब नहीं समझा। सूत्रों की माने तो इनका शासन सत्ता के गलियारों में अच्छी पैठ है और वे पत्रकारों का फोन रिसीव करना जरूरी नहीं समझते। इस खबर के पुष्टि करने का आशय यह था कि आज दोपहर बाद से ही सोशल मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय से लेकर इंटरमीडिएट विद्यालय बंद करने का खबरें  प्रसारित हो रही थी ऐसे में खबरों की पुष्टि हेतु  बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनेकों बार प्रयास किया गया लेकिन  उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जो जनहित के सर्वथा प्रतिकूल है। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि जनहित में बेलगाम हो चुके बेसिक शिक्षा अधिकारी को शासन सत्ता के मनसा के अनुरूप चलने का हुक्म जारी करें।

सुधाकर सिंह महाविद्यालय में रोजगार मेले का हुआ आयोजन - अलग-अलग संस्थानों मैं 70 बच्चों का हुआ चयन

   


जौनपुर -जनपद के धर्मापुर विकासखंड के सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया । रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश , दिल्ली  व हरियाणा की चार कम्पनियों ने स्वस्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के लिए  गुडविल हेल्थ केयर , आर आर नर्सिंग सर्विसेज , केयर हेल्थ प्रा 0  लि0 , मुस्कान एम्बुलेंस ऐंड नर्सिंग  ने बच्चो का साक्षात्कार किया ।जिसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्राम योजना के लगभग 70 प्रशिक्षण प्राप्त बच्चो ने प्रतिभाग किया । आज अलग अलग संस्थानों में कुल 56 बच्चों का चयन हुआ । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रूबी राय, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश रंजन , राहुल सिंह , उत्कर्ष सिंह आदि उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में जनसंख्या समाधान यात्रा का किया गया भव्य स्वागत

 


जौनपुर - डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में किया गया जनसंख्या समाधान यात्रा का भव्य स्वागत राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह एवं महामंत्री श्रीमती सीमा तिवारी ने गाजियाबाद से चलकर जौनपुर पहुंची जनसंख्या समाधान यात्रा का सैकड़ों की तादात में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा एवं आरती कर स्वागत किया जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कराने के लिए विगत 4 दिसंबर से यह यात्रा गाजियाबाद से चलकर विभिन्न जिलों को होते हुए 28 तारीख को अयोध्या की पावन भूमि पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने हेतु विशाल जनसभा के साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए समाप्त होगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अंजना सिंह ने बताया कि जिस तरह से आज लगातार जनसंख्या का विस्फोट हो रहा है आने वाले दिनों में यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है अतः देश को सुरक्षित रखने के लिए आज बहुत ही आवश्यक है कि जनसंख्या कानून जल्द से जल्द लाया जाए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह जी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण ही एक ऐसा उपाय है जिससे हमारा देश प्रगति की ओर आगे बढ़ सकता है और देश से अशिक्षा गरीबी भूखमरी को दूर किया जा सकता है  4बीबी 40 बच्चे यह इस देश में नहीं चलेगा अतः हम सभी को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की अपील पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने तक अपनी आवाज को बुलंद बनाए रखना है कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवेश उपाध्याय जी ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि भयानक जनसंख्या विस्फोट किसी भी देश को भुखमरी की तरफ ले जाता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ ब्रह्मएस शुक्ल ने कहा कि देश की मजबूती और तरक्की के लिए सभी को एक सूत्र में बढ़ना चाहिए अतः राष्ट्र की तरक्की के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून अति आवश्यक है कार्यक्रम का संचालन संगठन महामंत्री प्रदीप तिवारी जी ने की है कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी के प्रदेश महासचिव श्रीमान सुधीर सिंह सौरभ मिश्रा अनूप सोनी राजीव सिंह आशीष पाठक आलोक सिंह संदीप सोनकर मनोज तिवारी विनय तिवारी शिव कमल मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला इकाई का प्रतिनिधित्व सुधांशु विश्वकर्मा एवं पंडित श्री राम प्रीत मिश्रा फलाहारी बाबा एवं श्रीमान अरविंद गुप्ता जी  रमाशंकर यादव मनोजयादव बछाऊ जायसवाल विमल सिंह विवेक सिंह विक्रम गुप्ता नारायण सिंह आदि ने किया

उपनिदेशक पंचायत वाराणसी एके सिंह ने नवनियुक्त पंचायत सहायकों के 02 दिवसीय प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

               


     वाराणसी - प्रदेश के वाराणसी मंडल के तहत जनपद जौनपुर के नवनिर्वाचित पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर ओं का प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल वाराणसी व जिला पंचायत संसाधन केंद्र डीपीआरसी नियमताबाद चंदौली के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है दिनांक 18:12 2021 19 12 2021 को दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ए के सिंह उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल प्रचार जिला पंचायत संसाधन केंद्र डीपीआरसी चंदौली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया श्री सिंह सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता तभी होगी जब ग्राम पंचायत के निवासियों को सभी योजनाओं की जानकारी होगी यह तभी संभव है जब आपके द्वारा जानकारी जन जन तक पहुंचाई जाएगी तभी एक ग्राम आदर्श ग्राम पंचायत का निर्माण हो पाएगा । प्रशिक्षण में जनपद जौनपुर के विकासखंड सुजानगंज ,सिकरारा एवं सोइथा कला, के पंचायत सहायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में कुल 213 परीक्षार्थियों मैं से 179 तथा गाजीपुर के छूटे हुए 42 प्रतिभागी में से 9 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे प्रशिक्षण में  सुनील सिंह वरिष्ठ फैकेल्टी प्रबंधक जिला पंचायत संसाधन केंद्र डीपीआरसी निदेशालय द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर  सुल्तान महेदी कन्हैया राम डॉक्टर दीपक सिंह व वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं शशांक शेखर उपस्थित रहे यह प्रशिक्षण 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा ,जिसमें वाराणसी मंडल के सभी जनपदों वाराणसी चंदौली गाजीपुर एवं जौनपुर के नव चयनित पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटरों को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में नव चयनित पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटरों को प्रथम दिवस में पंचायती राज व्यवस्था ग्राम सभा की बैठक कोरम कार्य एवं पंचायत समितियां विभागीय योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण केंद्र एवं राज्य वित्त आयोग राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना जीपीडीपी ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वित अन्य विभागों को लाभ लाभार्थीपरक योजनाएं ग्राम सचिवालय जन सुविधा केंद्र व नागरिक सिटीजन चार्टर मनरेगा तथा द्वितीय दिवस में कंप्यूटर तकनीकी वेब पोर्टल से संबंधित लिंक ई ग्राम स्वराज व पी एफ एम एस पंचायतों में ई गवर्नेंस की जानकारी व ग्राम पंचायतों के सतत विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी

सीएम योगी ने 6 माह के लिए सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध

 

 


लखनऊ - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश में अगले 6 माह के लिए हड़ताल पर   प्रतिबंध लगा दिया है .......


 प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव कार्मिक डा. देवेश कुमार चतुर्वेदी ने इस संबंध में जारी किया अधिसूचना* .......


 *जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि प्रदेश के राज्य कार्य-कलापों से संबंधित किसी लोक सेवा. .. निगमों और स्थानीय प्राधिकरणों में हड़ताल पर  लगाया जा रहा है प्रतिबंध* .......


*इसके बाद भी हड़ताल करने वालों के खिलाफ विधिक व्यवस्था के तहत की जाएगी कार्रवाई* ....  .


बता  दे की *अधिनयिम 1966 के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लागू किए गए एस्मा एक्ट को राज्यपाल से सहमत  मिलने के बाद  किया जाता है लागू*.।.

सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की तैयारियां पूर्ण सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था

 


जौनपुर ब्रेकिंग--आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री परिवहन राजमार्ग नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मछली शहर के फौजदार इंटर कॉलेज में जनसभा वह 14:00 सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है सुबह 11:30 बजे मछली शहर की रोडवेज हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

राज्य मंत्री ने शहर के हुसैनाबाद मोहल्ले में तालाब के सुंदरीकरण का किया लोकार्पण

         


   जौनपुर --शहर के  हुसैनाबाद मोहल्ले में तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा किया गया।    इस तालाब का निर्माण जल निगम की कार्यदाई संस्था सीएनडीएस द्वारा कराया गया, जिसकी लागत लगभग 518 (5.18 करोङ) लाख रुपए है इस तालाब में चारों तरफ लाइटिंग और तालाब के बीच में फौव्वारा भी लगाया गया है। तालाब के समीप राज्यमंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

        लोकार्पण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों द्वारा आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव जी और पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।


        लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इन विधानसभा में राज्यमंत्री के प्रयास से पिछले साढे 4 साल में जितना काम हुआ है। कभी सन 1973 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कमलापति त्रिपाठी के प्रयास से शास्त्री पुल बना था उसके बाद अब मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी की सरकार में बड़ी-बड़ी परियोजना इस जनपद में हो रही है।

       राज्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने जिन वादों को किया था आज वह सभी पूरे हो रहे हैं। सीवर प्रोजेक्ट, एसटीपी प्रोजेक्ट, नमामि गंगे द्वारा घाटों का निर्माण, पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपया से मंदिरों का सुंदरीकरण व घाटों का निर्माण, गोमती नदी में दो बड़े पुलों का निर्माण और दो पीपे के पुल का निर्माण और बहुत से परियोजना मैंने लगातार प्रयासकर अपने विधानसभा में करवाने का प्रयास किया।

      कार्यक्रम का संचालन नंदराम यादव सभासद ने किया। कार्यक्रम के आयोजक गिरीश कुमार सिंह पप्पू ने सभी का आभार प्रकट कर किया गया।

     कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अशोक श्रीवास्तव, विनोद चौबे, श्याम मोहन अग्रवाल, रजनीश सिंह, मनीष श्रीवास्तव सभासद सहित अन्य लोग उपस्थित  रहे।

एन.एस.एस.के कार्यक्रम अधिकारी, स्वयंसेवक हुए सम्मानित कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने दी बधाई

 


जौनपुर-
राष्ट्रीय सेवा योजना,उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ विश्वविद्यालय में मुस्कुराएगा इंडिया मीट 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 10 सितंबर,2021 से 10 अक्टूबर,2021 के बीच मानसिक स्वास्थ्य माह हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 21 मेंटल हेल्थ काउंसलर,25 स्वयंसेवियो एवं 10संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया।

इसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 03 कार्यक्रम अधिकारी /मेन्टल हेल्थ काउंसलर जिसमें राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जौनपुर के डॉ.संतोष कुमार पाण्डेय, कुटीर पीजी कॉलेज चक्के,जौनपुर के डॉ.श्रीनिवास तिवारी एवं डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया पी.जी. कालेज,जौनपुर के डॉ. अवधेश कुमार मौर्य  एवं 05 स्वयंसेवकों जिसमें राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बृजमोहन गुप्ता,आफताब और कुटीर पीजी कॉलेज चक्के, जौनपुर के सत्यम,अवंतिका एवं वर्षा सिंह को मुस्कुराएगा इंडिया के यंग एम्बेसडर पुरस्कार से तथा 02 संस्थाओं, राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जौनपुर एवं कुटीर पीजी कॉलेज चक्के, जौनपुर को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। 



इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सम्मानित सभी कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं संस्थाओं को बधाई दिया और कहा कि कोविड काल में आप सभी ने कोरोना से भयभीत लोगों की काउंसलिंग करके मानवता की महत्वपूर्ण सेवा किया है जिससे पूरा विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है।


कुलसचिव महेंद्र कुमार,कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने सम्मानित टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धियों द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रदेश में पुनः गौरव हासिल करने का अवसर प्राप्त हुआ।


कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अशोक कुमार श्रोती, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी एवं मुस्कुराएगा इंडिया के संयोजक डॉ. अंशुमाली शर्मा, मुस्कुराएगा इंडिया के सह संयोजक डॉ. प्रकाश चौधरी, यूनिसेफ से श्री शैली , पी. एच. एफ. आई., नई दिल्ली के डॉ. समरेश गुप्ता, डॉ. नीलम वहरे, डॉ. माननी श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी सोनी एवं उत्तर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों से आए हुए विजेता एम.आई. काउंसलर एवं स्वयंसेवक शामिल हुए।

ज्ञानप्रकाश_सिंह__ने_एक_बार_फिर_दिखाई_दरियादिली जिंदगी और मौत से जूझ रहे कैंसर पीड़ित को इलाज हेतु 1.5 लाख की आर्थिक सहयता की


जौनपुर
--समाज सेवी  ज्ञानप्रकाश सिंह  ने एक बार फिर  दरियादिली दिखाई फहै। श्री सिंह ने आज रविवार को धर्मापुर ब्लाक के पिलखिनी गांव निवासी 42 वर्षीय कैंसर पीड़ित

राकेश सिंह को कैंसर के बेहतर इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये के आर्थिक मदद दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। 


ज्ञानप्रकाश सिंह ने कैंसर पीड़ित को यह आर्थिक मदद देकर यह साबित कर दिया कि धन के अभाव में किसी इंसान का इलाज नहीं रुक पायेगा। उन्होंने कैंसर पीड़ित राकेश को सहायता देकर समाज में एक संदेश देने का काम किया है। 


बता दें कि जनपद में            तथा कथित बहुत लोग समाज सेवा का लिबास ओढ़े हुए हैं। लेकिन आगे बढ़कर काम करना मुनासिब नहीं समझते। ज्ञानप्रकाश सिंह ने समाज सेवा की परिभाषा को चरितार्थ कर दिया है।


 इससे पहले उन्होंने जनपद के सिरकोनी विकासखंड के कुड़वा कचगांव निवासी 13 वर्षीय अमन_मौर्या का मंहगा कृत्रिम पैर लगवाकर उसे खुशहाल जीवन जीने सराहनीय कार्य किया है । जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी 22 वर्षीय राम आशीष_राजभर का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर उसको विकलांगता से निजात दिलवायी। इसके ऑपरेशन और दवा में करीब 06 लाख रुपये खर्च हुए थे। आशीष के पिता हरिनाथ गरीबी के कारण अपने बेटे का समुचित इलाज नहीं कर पा रहे थे। इसकी खबर जब गोधना गांव के सोलंकी परिवार से जुड़े समाजसेवी  ज्ञानप्रकाश सिंह  को लगी तो वह हरिनाथ के बेटे के मंहगे इलाज के लिए आगे आये। ऑपरेशन के बाद अब रामाशीष राजभर अपने पैरों पर चल रहा है। 


हालांकि इस तरह के सहयोग  ज्ञानप्रकाश सिंह ज आये दिन देते रहते हैं। इस तरह की प्रेरणा अन्य समाजसेवियों को भी लेने की जरूरत है। बता दें कि समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह बिना किसी भेदभाव के ऐसे पीड़ितों की सहायता करने के लिए आगे आते रहते है।  ज्ञानप्रकाश सिंह ने निःस्वार्थ भाव से गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करके जनपद में एक मिसाल कायम कर दी है। समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के इस नेक दरियादिली से जिला मुख्यालय से लगे तमाम बुद्धिजीवी ने  धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ में यह भी चाहा है कि ऐसे ही अन्य समाजसेवियों को भी जनहित में सार्थक कदम उठाने चाहिए । अब देखना है कि  समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के पद चिन्हों पर क्या अन्य तथाकथित समाजसेवी जनहित में कुछ सार्थक पहल करते हैं या नहीं इस पर लोगों की निगाहें लगी हैं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री व सीएम योगी आदित्यनाथ 20 दिसंबर को विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं जनसभा को करेंगे संबोधित

     


जौनपुर--- प्रभारी  अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि  कैबिनेट मंत्री केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार 20 दिसम्बर को राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा पूर्वान्ह् 11.50 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी के साथ मछलीशहर बस स्टैण्ड पहुचेंगे। अपरान्ह् 12.00 से 01.00 बजे तक फौजदार इण्टर कालेज मछलीशहर, जिला जौनपुर में नेशनल हाई-वे से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अपरान्ह् 1.05 बजे हेलीपैड-मछलीशहर बस स्टैण्ड से मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव को पुनः मिली कायस्थों की कमान,*

 

कायस्थ महासभा के समाज की राजनीतिक ताकत बढ़ाने में मेरी रहेगी अग्रणी भूमिका, राकेश*


जौनपुर----- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680 पूर्वी उ.प्र. जौनपुर का चुनाव नगर के  होटल रिवर व्यू में शुक्रवार की देर रात को सम्पन्न हुआ। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष हुए चुनाव में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष व कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। किसी भी संगठन में चुनाव, चयन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाता है, उनमें एक नई उर्जा प्रदान करता है।  जिससे संगठित होकर जाति, समुदाय के लिए कार्य किया जाता है। 

निश्चित रूप से नई कमेटी स्वजातीय बन्धुओं के हितों के लिए कार्य करेगी और उन्हें संगठित करेगी। 


     यह बातें चुनाव अधिकारी राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के चुनाव सम्मेलन में आयोजित कायस्थ बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कही।

     कार्यक्रम की शुरूआत भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन व भव्य आरती से हुआ। प्रदेश चुनाव प्रभारी आरूणी चन्द्र सिन्हा व चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं को चुनाव प्रक्रिया की विधि सम्मत जानकारी दी।


 

 तत्पश्चात नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु एक मात्र नामांकन राकेश श्रीवास्तव ने किया। पंद्रह सदस्यी जिला कार्यकारिणी का चुनाव भी सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ, उपस्थित भारी जनसमुदाय ने एकमत से राकेश श्रीवास्तव के नाम पर जयकारे के साथ जोरदार समर्थन किया। जिलाध्यक्ष चुने जाने के उपरान्त राकेश श्रीवास्तव ने कहाकि कायस्थ समाज ने जो जिम्मेदारी दी है उसे हर सम्भव पूरा करने का प्रयत्न करूंगा। कायस्थ समाज के लिए हमेशा आगे खड़ा मिलूंगा।निर्वाचन उपरांत नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने महासचिव पद हेतु संजय अस्थाना व महिला जिलाध्यक्ष हेतु रेखा श्रीवास्तव पूर्व सभासद को नियुक्त करने की घोषणा किया । जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। सभी निर्वाचित बंधुओं को प्रदेश के चुनाव प्रभारी  आरुणी चंद्र सिन्हा द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।  जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधि ने महासभा के संविधान के अनुसार निष्ठा से कार्य करने का शपथ लिया। 

उपरोक्त सभी नवचयनित पदाधिकारियों को उपस्थित लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। चुनाव प्रभारी श्याम रतन श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। समारोह में ये भी रहे मौजूद