health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

माननीय विशेष सचिव पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा विकासखंड बदलापुर के मल्लूपुर एवं विकास खंड बक्शा के सादनपुर गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया ।





 जौनपुर--- सचिव पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा विकासखंड बदलापुर के मल्लूपुर एवं विकास खंड बक्शा के सादनपुर गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलों को चारागाह से जोड़ा जाए और जहां बड़े नर गोवंश है उन्हें अलग किया जाए।

उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए चारे पानी की उचित व्यवस्था रहे तथा कोई भी पशु इलाज के अभाव में ना मरे। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

सी-विजिल ऐप से जनता चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करें-उप जिला निर्वाचन अधिकारी*

 


केवाईसी से जनता जानेगी उम्मीदवार का आपराधिक  रिकॉर्ड* 

 जौनपुर-अपर जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई जिसमें स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सी विजिल व केवाईसी ऐप के बारे में जनता को जागरूक करने हेतु कहां गया। 

  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि जनता दोनों ऐप डाउनलोड कर जागरूक नागरिक बनें। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव में खड़े उम्मीदवारों का अपराधिक रिकॉर्ड देखने के लिए केवाईसी एप लॉन्च किया है। नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप से कोई भी व्यक्ति मोबाइल से उम्मीदवारों का अपराधिक रिकॉर्ड देख सकता है।


 उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने आगे बताया कि सी-विजिल, (नागरिक सतर्कता) नागरिकों के लिए निर्वाचनों के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्‍यय के उल्‍लंघन की रिपोर्ट करने हेतु मोबाइल ऐप है। 'सी-विजिल' का अभिप्राय नागरिक सतर्कता से है और इसमें नागरिकों द्वारा निर्वाचनों के स्‍वतन्‍त्र एवं निष्‍पक्ष संचालन के लिए परस्‍पर सक्रिय और जिम्‍मेदार भूमिका निभाने पर बल दिया गया है।


  उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोग सी-विजिल ऐप डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल करें। अगर चुनाव में धांधली हो रही है तो लोग इसके जरिए शिकायत करें चुनाव आयोग एक्शन लेंगा चुनाव आयोग ने सी-विजिल ऐप को चुनावों में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए तैयार किया है। इस ऐप की मदद से वोटर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं। ऐप के जरिए नेताओं के द्वारा दिए गए विवादित बयानों की भी शिकायत की जा सकती है। 

 इस अवसर पर अन्य अधिकारियों के साथ प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा आदि उपस्थित रहे।

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित* *स्वयं मतदान करें व दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें- राजीव कुमार यादव*


जौनपुर
--स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में विकास खण्ड शाहगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच मतदाता जागरूकता मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। ब्लाक के 148 विधालयो के अन्तर्गत 16 न्याय पंचायत में दो-दो न्याय पंचायत को मिलाकर 8 टीम बनाई गई है। आज सर सैय्यद अहमद इन्टर कालेज सबरहद के मैदान पर टूर्नामेंट का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने फीता काट कर, गेंद को बल्ले से खेलकर व उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाकर उदघाटन किया।

   उदघाटन मैच मेहरावा, खलीलपुर का भादी, जमदहा न्याय पंचायत के बीच खेला गया। 


जिसमें मेहरावा, खलीलपुर ने मैच जीत लिया। मेहरावां, खलीलपुर ने 8 विकेट पर 92 रन बनाए, जवाब में भादी, जमदहा की टीम 61 रन ही बनाकर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच प्रकाश कुमार रहे जिन्होंने 26 रन बनाकर दो विकेट लिए। 

 दूसरा मैच पाराकमाल, बड़ागांव का मानीकला, बरंगी न्याय पंचायत के बीच खेला गया। पाराकमाल, बड़ागांव की टीम ने 9 विकेट पर 61 रन बनाए, जवाब में मानीकला, बरंगी की टीम ने 4 विकेट पर 63 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। मैन आफ द मैच दिनेश प्रजापति रहें, जिन्होंने 15 रन बनाए व 3 विकेट लिए। मैच 10-10 ओवर के खेला गया। 

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने  कहा कि बेहतर स्वास्थ के खेल का जीवन में बहुत महत्व है। लेकिन इस मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का *उद्देश्य मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित करना है*। जिससे *अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जौनपुर का मतदान प्रतिशत बढ़े, और एक मजबूत लोकतंत्र वाली बेहतर सरकार का गठन हो*।  आगे उन्होंने उपस्थित लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु तथा दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प दिलाया। 

कमेन्ट्री लोकेश मौर्य व संजीत जायसवाल ने किया। स्कोर्र सुजीत सोनकर रहें। अम्पायर संदीप सिंह, लल्लन प्रसाद, प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, वीरेन्द्र कुमार, रजनीश सिंह, अहमद मिन्टो, सहित शिक्षक, शिक्षामित्र आदि उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला सिंह की पौत्र- वधू बदलापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

 


जौनपुर--पूर्व सांसद व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय कमला प्रसाद सिंह की पौत्र वधू आरती सिंह को संपन्न होने जा रहे 2022 के विधानसभा चुनाव में बदलापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है। बता दें कि पूर्व सांसद स्वर्गीय कमला प्रसाद सिंह  कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे और उन्होंने कभी भी कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा और वह वर्ष 1977 और 1980 के विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा के कांग्रेस पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए थे। 

बताते चलें कि 1985 के लोकसभा चुनाव में श्री स्वर्गीय श्री कमला प्रसाद सिंह सांसद निर्वाचित किए गए थे और वह डब्बे में 1993 में जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे। कांग्रेस पार्टी ने संपन्न होने जा रहे 2022 के चुनाव में उनकी पुत्रवधू पर भरोसा जताते हुए बदलापुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है उनके प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की पुष्टि कांग्रेस जिला अध्यक्ष फेसल हसन तवरेज ने की है।

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो... - हर मतदाता को बूथ तक लाने का करे प्रयास- बीएसए

 


जौनपुर
- बीआरसी सिकरारा पर परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई रंगोली, निकाली रैली मतदान प्रतिशत बढाने के लिए लोगो को दिलाई गई शपथ विधानसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान हेतु बीआरसी सिकरारा पर शनिवार को परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आकर्षक रंगोली बनाई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूकता रैली निकाली। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु लोगो को शपथ भी दिलाई गई। 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार व क‌र्त्तव्य है। मतदान करना ही भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण भी है। इसलिये मतदान के दिन सभी कार्य को छोड़कर पहले मतदान कर भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण दें। मतदाताओं को कोरोनो संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदान करना है।



खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने नेतृत्व में दिन में दस बजे बीआरसी भवन के पास मैदान में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का जमावड़ा शुरू हुआ। महिला शिक्षिकाओं ने मैदान मे आकर्षक रंगोली बनाकर शत- प्रतिशत मतदान हेतु सबको जागरूक किया। मैदान में जगह- जगह बैठे शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपना- अपना विचार प्रस्तुत किया। लोगो को जागरूक करने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। दिन में डेढ़ बजे सभी शिक्षक हाथ मे बैनर में बैनर पोस्टर व तख्तियों पर लिखे 


भारत देश महान है, करते सब मतदान है।अंतर्मन से देना वोट, बदले में नहीं लेना नोट।  कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे आदि श्लोगनो से मतदाताओं को मतदान के लिए सिकरारा बाजार व चौराहा तक रैकी निकालकर प्रेरित किया। शिक्षिका संयुक्ता सिंह ने स्वागत गीत, सिन्धुजा श्रीवास्तव ने मतदान गीत व शिक्षक वीरेन्द्र सिंह, शिवम सिंह व राकेश सिंह ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। 


कार्यक्रम में स्वीप कोआर्डिनेटर सैयद मुस्तफा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, एआरपी राजू सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, देशबन्धु यादव, राजीव सिंह लोहिया, शैलेश चतुर्वेदी, डा. विजय बहादुर सिंह, सतीश सिंह, सीमा उपाध्याय आदि 

*36 विधान परिषद सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम किया गया घोषित, दो चरणों में होंगे चुनाव


लखनऊ---
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के 36 सदस्यों के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 

       यह चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 29 क्षेत्रों की 30 सीटों के चुनाव की अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी। मतदान तीन मार्च को होगा। 

      दूसरे चरण की छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी जबकि मतदान सात मार्च को होगा। मतगणना एक साथ 12 मार्च को होगी।


        मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। पहले चरण में नामांकन पत्र चार फरवरी से 11 फरवरी के बीच भरे जाएंगे। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी 16 को नाम वापस लिए जा सकते हैं। तीन मार्च को मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा।


       इसी प्रकार दूसरे चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी। 17 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 को नाम वापस लिए जा सकते हैं। सात मार्च को मतदान होगा। दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 12 मार्च को होगी। स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की इन सीटों का मतदान विधान सभा चुनाव के छठे व सातवें चरण के मतदान वाले दिन ही हो रहा है। 

     सौ सीटों वाली विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटें यहां राजनीतिक दलों का गणित बदल देती हैं। वर्ष 2016 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की 31 सीटें आईं थीं। दो सीटों पर बसपा जीती थी।

जौनपुर में शुक्रवार को मिले 44 कोरोना पाजिटिव*,

 


जौनपुर -जौनपुर  में शुक्रवार को मिले 44 कोरोना पाजिटिव*,

   इनमें एंटीजन से तीन और आरटी-पीसीआर से जांच में 41 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

     जिले में संक्रमित मरीजों संख्या बढ़कर 449 हो गई है।

    जनपद में चार जनवरी को मिले तीन संक्रमितों से जिले में महामारी के पुन: दस्तक दे दी थी। इसके बाद से लगातार मरीज मिल रहे हैं। 

   महामारी वैज्ञानिक डा. जियाउल हक ने बताया कि संक्रमण में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है।

    शुक्रवार को जहां 2680 लोगों में 1476 का नमूना लिया गया, वहीं 1204 लोगों की एंटीजन से जांच की गई।

सीएचसी बक्शा एवं ईशा हॉस्पिटल को सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 आयुष्मान भारत योजना :  सीएचसी बख्शा व ईशा हॉस्पिटल को  राज्यस्तरीय पुरस्कार 

गणतंत्र दिवस पर सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

उत्कृष्ट कार्य के लिए दो सूचीबद्ध चिकित्सालयों को राज्य स्तर से किया गया चिन्हित


जौनपुर
-- गणतंत्र दिवस पर आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बेहतर इलाज और सुविधा देने पर जिले के दो सूचीबद्ध चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया है ।  सरकारी अस्पतालों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बख्शा एवं निजी चिकित्सालयों में ईशा हॉस्पिटल का राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए चयन किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने सीएचसी बख्शा एवं ईशा हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

   अगस्त 2021 से  दिसम्बर 2021 के बीच योजना में उत्कृष्ट कार्य (सर्वाधिक इलाज के आधार पर) करने वाले एक निजी चिकित्सालय एवं एक राजकीय सूचीबद्ध चिकित्सालय को चिह्नित किया जाता है। योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में सूचीबद्ध चिकित्सालयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। योजना के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ राजीव कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक योजना के तहत 12,460 मरीजों का इलाज हो चुका है जिसमें करीब 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया  जा चुका है। योजना के तहत जिले में कुल 2,83,545 लाभार्थी परिवार हैं जिसमें से करीब 3.38 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 


सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सभी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थी मरीजों को भर्ती कर उन्हें योजना का लाभ पहुंचाने  का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शेष बचे लाभार्थियों के भी आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करने पर जोर दिया है ।


    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बख्शा के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीके सिंह ने बताया कि किसी भी सीएचसी पर मिलने वाली सारी सुविधाएं बख्शा में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। डिलीवरी, हाइड्रोसील का आपरेशन, डायरिया आदि का इलाज यहां आसानी से हो जाता है। समस्त सरकारी योजनाएं लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। यहां पर आयुष्मान भारत के लिए अलग से कमरा है। आयुष्मान कार्डधारक कोई भी यहां आकर मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सकता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत यहां पर अभी तक 32 लोगों का इलाज हुआ है जिसमें ज्यादातर डायरिया, बुखार आदि के मरीज हैं। उन्होंने कहा कि जो भी अच्छा काम करेगा, वह पुरस्कृत होगा। पुरस्कार मिल जाने से आगे भी जनपद में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहने के लिए उत्साह बढ़ा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे काम को जिले और सरकार ने पहचाना। इसके लिए हम दोनों के आभारी हैं। 


ईशा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ रजनीश श्रीवास्तव तथा डॉ स्मिता श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। हास्पिटल के प्रशासक तथा नोडल अधिकारी डॉ विनय सिंह ने बताया कि ईशा हॉस्पिटल में 20 से अधिक सेवाएं दी जाती हैं जिनमें से 14 सेवाएं आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध हैं। हास्पिटल में जनरल सर्जरी, आंख, नाक, कान का इलाज, महिला रोग, आर्थोपेडिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, ट्रामा सर्जरी, क्रिटिकल केयर, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक, निओ नेटल , गुर्दा रोग व नेफ्रोलॉजी की सेवाएं सूचीबद्ध हैं। ज्यादातर आयुष्मान भारत योजना में जनरल सर्जरी, यूरो सर्जरी, आर्थो सर्जरी, हीमो डायलिसिस के लिए रोगी आते हैं। आयुष्मान भारत के तहत अभी तक ईशा हास्पिटल में 3800 के लगभग मरीजों का इलाज हो चुका हैं। उन्होंने योजना में बेहतर सेवा देने के लिए पुरस्कृत होने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पुरस्कार हमेशा और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पुरस्कार मिल जाने से और भी अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है।

   कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डॉ प्रभात कुमार, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह, जिला शिकायत प्रबंधक अवनीश श्रीवास्तव, राजू यादव, विनोद मौर्या आदि उपस्थिति रहे। 

एसपी सिटी ने जफराबाद थाने का किया औचक निरीक्षण

 


जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर  डा. संजय कुमार ने गुरुवार को जफराबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। महिला कांस्टेबल ने जहां राइफल खोलने के साथ ही लोड करके दिखा दिया वहीं दो दारोगा पिस्टल नहीं खोल सके। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।  

 थाना परिसर पहुंचते ही एसआइ राजीव कुमार मल्ल के नेतृत्व में जवानों ने सलामी दी। उन्होंने राजीव मल्ल से और तैयारी करने को कहा। शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद महिला कांस्टेबल सोनी पटेल ने उनके कहते ही राइफल खोलकर तुरंत लोड कर दिया। उन्होंने शाबासी देते हुए सोनी पटेल को पुरस्कार देने की बात कही। वहीं एसआइ द्वय राजीव कुमार मल्ल व मंशा राम पिस्टल खोलने में चूक गए। 

 एएसपी (सिटी)  ने थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह से दोनों को शस्त्र संचालन में और ट्रेंड करने का निर्देश दिया। कार्यालय के निरीक्षण में बोर्ड पर हिस्ट्रीशीटरों का लेखाजोखा अपडेट न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आगंतुक रजिस्टर में लिखे मोबाइल फोन नंबरों पर काल करने को कहा तो कई नंबर बंद मिले। उन्होंने सुधार करने को कहा। मेस व बैरक के निरीक्षण से संतुष्ट दिखे।

दो विधानसभा के चुनाव संचालक समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा


जौनपुर
  --भारतीय जनता पार्टी जौनपुर विधानसभा की बैठक ओलन्दगंज स्थित जे पी होटल में गुरुवार को विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी ने चुनाव संचालन समिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों व सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा की और कहा कि विधान सभा चुनाव संचालन टोली पर चुनाव की पूरी जिम्मेदारी है। हर वर्ग में संपर्क के लिए टोली विधान सभावार बनाकर सम्पर्क करें, शक्ति केंद्र टोली और बूथ टोली को सक्रिय करें क्योंकि यह टोली चुनाव में निर्णायक होगी।



बदलापुर विधानसभा की बैठक बलराजी देवी पब्लिक स्कूल पुरानी बाजार बदलापुर में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि राकेश द्विवेदी ने कहा कि अब असली लड़ाई तो बूथ पर होगी, सरकार के कार्य को गिनाएं और सकारात्मक चर्चा करें। सपा, बसपा की कमियां गिनाएं, हर बूथ पर 60 फीसदी मत यानी प्रथम श्रेणी बूथ लाने का प्रयास करे, संवाद और संपर्क बढ़ाकर पूरी ताकत लगाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में जनता का विश्वास बढ़ा है। हमें मंडल, शक्ति केंद्र, पन्ना प्रमुख व बूथ समिति को सक्रिय रखते हुए फुलप्रूफ बनाना है। बूथ प्रबंधन को तेज करना होगा। जनता पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी और 2017 से बड़ी जीत 2022 में होगी। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, पूर्व विधायक जौनपुर सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, प्रवासी राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल,ब्रह्मेश शुक्ला अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष गण अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, राजकेशर पाल, मदन सोनी, धर्मेंद्र मिश्रा, विनोद शर्मा, बलबीर गौड़, लवकुश सिंह, विनोद मौर्य सह मीडिया प्रभारी सुशांत चौबे एवं दोनों विधानसभा के चुनाव संचालन समिति उपस्थित रहे।

जौनपुर पुलिस ने 42 एटीएम कॉर्ड व कट्टा- कारतूस संग तीन शातिर जालसाजो को किया गिरफ्तार,*


जौनपुर
-जनपद की मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने 03 शातिर जालसाजो को गिरफ्तार कर उनके पास से 42 एटीएम कार्ड, चोरी की बाइक और असलहा व कारतूस बरामद किया है। जालसाजो पर आरोप है कि वे दूसरे ग्राहको के खाते से पैसा निकालने और आन लाइन खरीद्दारी करने का काम करते थे

। 

         एस0पी0 देहात शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक गत मंगलवार को दिन में जरिये मुखवीर की सूचना पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने  लोगो के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड व पिन कोड को चोरी कर एटीएम कार्ड से पैसा निकालने व आनलाइन खरीददारी करने वाले गिरोह को चोरी की योजना बनाकर अपराध करने के लिये आते समय ही गोविन्दासपुर पुल के पास से 3 शातिर अपराधियों को कुल 42 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, सात हजार रुपया नगद, 3 अवैध तमंचा 315 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस व चोरी की एक अपाचे मोटर साइकिल के साथ दिनांक 25/01/2022 को समय करीब 13.10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वैश्विक महामारी के चलते विद्यालय प्रबंधन ने पूरे वर्ष मासिक फीस माफ करने का किया ऐलान ----

 


वैश्विक महामारी के चलते विद्यालय प्रबंधन ने पूरे वर्ष  मासिक फीस माफ करने का किया ऐलान -------नए सत्र हेतु 21 मार्च 2022 शुरू हो रहा है प्रवेश-, सीटें सीमित- बिना विलंब किए अपने बच्चों का प्रवेश कराएं अभिभावक-------विद्यालय प्रबंधन-------------------

जौनपुर-शहर के डालिम्स सनबीम स्कूल हमामदरवाजा ने छोटे बच्चों पूरे वर्ष की मासिक फीस माफ करने का ऐलान किया है। स्कूल प्रशासन ने यह फैसला वैश्विक महामारी के चलते अभिभावको की माली हालत ख़राब होने के कारण लिया है।   

स्कूल के इस ऐतिहासिक निर्णय से जहां बच्चो की पढ़ाई बाधित नही होगा वही उनके माता पिता के कंधे का बोझ हल्का होगा। विद्यालय बंद होने की वजह से वह स्कूल नहीं आ पा रहे हैं और ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, जिसका फीस जमा करने में अभिभावकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डालिम्स परिवार ने फीस न लेने का फैसला किया है।


 विद्यालय परिवार की ओर से बताया गया कि नया सत्र 21 मार्च से शुरू हो रहा है और सीटें सीमित हैं। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बिना देरी किए उनका प्रवेश कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही Class 1 to 8, 9, 11 में नए प्रवेश पर 3 माह की फीस की छूट दी है। विद्यालय परिवार ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि महामारी ने बहुत से बच्चों की पढ़ाई समाप्त करा दी खासकर छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। बहुत से बच्चे जिनकी उम्र बढ़ रही है लेकिन उनकी स्कूलिंग अभी तक शुरू नहीं हुई। हमारा मानना है कि हर समस्या का समाधान किया जा सकता है, बच्चे स्कूल में जाकर या ऑनलाइन किसी भी तरह से पढ़ें परन्तु उनका पढ़ना आवश्यक है इसीलिए डॉलिम्स सनबीम स्कूल छोटे बच्चों (प्ले ग्रुप से यू.के.जी.) की मासिक फीस पूर्णरूप से हटा रहा है अर्थात बच्चों की 12 महीने कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जायेगी। आप बच्चों का एडमिशन कराकर केवल उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक कदम बढ़ाएं | विद्यालय परिवार ने प्रवेश से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं। DALIMSS SUNBEAM SCHOOL, HAMAM DARWAZA, JAUNPUR Contact us on: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com

जौनपुर में 73 वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया गया।

 


जौनपुर--- 26 जनवरी 2022 (सू0वि)- जनपद में 73 वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया गया।

          कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा झंडारोहण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।


         इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि महापुरुषों के द्वारा दी गई कुर्बानियां के कारण ही देश आजाद हुआ और प्रगति के पथ पर दिन रात आगे बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि जिसने गुलामी देखी हैं उसे ही स्वतंत्रता का महत्व पता होगा। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र की नीव बड़ी गहरी है। उसे हिलाना आसान नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराना हम सबका दायित्व है। उन्होंने सभी से अपील की 07 मार्च को बढ़ चढ़ कर मतदान करे और मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करे


           अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नही होता है अपितु कार्य करने की इच्छा शक्ति हो। 

           अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने कहा कि आपस मे मिलजुलकर कार्य करेंगे तब ही हम अपने सपनो का भारत बनाने में कामयाब होंगे। 

          नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करे यही सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। 

         इस अवसर पर कवि प्रखर, कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

        जनक कुमारी की छात्राओ द्वारा राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया। सभी छात्राओ को जिलाधिकारी ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट ने गांधी तिराहा एवं अम्बेडकर तिराहे पर जाकर महात्मा गांधी जी एवं अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया।  

         इस अवसर पर पीओ डूडा अनिल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

         गणतंत्र दिवस समारोह पर पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा परेड का निरीक्षण किया गया। महिला पुलिस, बाइक दस्ता, स्क्वायड दस्ता, क्राइम ब्रांच दस्ता, आर्म्ड पुलिस के दस्ते परेड में शामिल रहे। इसके अलावा अग्निशमन विभाग ने भी परेड में विशेष प्रदर्शन किया। परेड के बाद पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

जौनपुर में आज मिले 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज*

 


जौनपुर---कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रफ्तार जनपद में तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को 47 कोरोना पाजिटिव मिले। इनमें एंटीजन से 11 और आरटी-पीसीआर से जांच में 36 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

       जिले में संक्रमित मरीजों संख्या बढ़कर 531 हो गई है। 

      जनपद में चार जनवरी को मिले तीन संक्रमितों से जिले में महामारी के पुन: दस्तक दे दी थी। इसके बाद से लगातार मरीज मिल रहे हैं।


        महामारी वैज्ञानिक डा. जियाउल हक ने बताया कि संक्रमण में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है। 

    मंगलवार को जहां 2904 लोगों में 1577 का नमूना लिया गया, वहीं 1327 लोगों की एंटीजन से जांच की गई।

सपा कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित किया गया

 


जौनपुर ----समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर का जंयती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित किया गया  सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कर्पूरी ठाकुर का राजनीति एक ऐतिहासिक रूप मे रहा उनका जीवन सदा कमजोर गरीब की लडाई लडने मे रहा वे मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने किसानों को बडी राहत देते हुए उन्होंने गैर लाभकारी जमीन पर मालगुजारी टैक्स को बन्द कर दिया वे समाज मे बदलाव लाना चाहते थे उन्हें कहीं अंतरजातीय विवाह की खबर मिलती तो उसमें वो पहुंच जाते थे  वो समाज मे एक तरह का बदलाव चाहते थे जो आज दबें पिछड़े को सत्ता मेन हिस्सेदारी  मिली हुई है उसकी भूमिका कर्पूरी ठाकुर ने बनाईं और उनके द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया था जो आज भी लोग उसका लाभ उठा रहे है वे पिछड़ा आरक्षण लागू करनेवाले पहले मुख्यमंत्री बन गए थे जो नजीर बना जिसके चलते अन्य प्रदेशों मे भी पिछड़े का आरक्षण मिला आज उनके जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी परिवार को यह संकल्प लेना होगा की कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आगे बढाना है और यह तभी संभव है





जब उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे तभी समाज का हर वर्ग खुशहाल जीवन व्यतीत करेगा वहीं समाजवादी पिछडा वर्ग प्रदेश सचिव बनाने पर राजेन्द्र यादव का स्वागत किया गया वहीं समाजवादी पार्टी मे आस्था जताते हुए भाजपा नेता विकास विश्कर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जन्मदिन समारोह में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम,पूनम मौर्या, बाबा यादव, शकील मंशुरी, शाजिद अलीम, आरीफ हबीब,दीपक जयसवाल, मनोज मौर्या,आशीफ शाह,राजा समाजवादी, अजमत खाँ,कमलेश यादव, संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा*

 


जौनपुर---  12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम टी डी इन्टर कालेज में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित हैं।

इस अवसर पर इस वर्ष की थीम "चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना" विषय पर पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मतदाता की शपथ दिलाई जाएगी। 


इस अवसर युवा नये बने मतदाता को ईपिक कार्ड प्रदान किया जाएगा तथा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ।




बालिका दिवस


-मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी में बालिकाओं की अच्छी शिक्षा व खानपान पर जोर


-अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर भ्रूण के लिंग की जांच किए जाने पर तुरंत उसकी सूचना देने का लोगों से आह्वान



जौनपुर---
 राष्ट्रीय  बालिका दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ राजीव कुमार ने छह वर्ष तक बच्चों में गिरते लिंगानुपात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बावजूद इसके कुरीतियों के चलते कुछ परिवार उन्हें अच्छा खाना तथा अच्छी शिक्षा नहीं मुहैया कराते हैं। हजारों लड़कियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है। कन्या भ्रूण हत्या की वजह से लड़कियों के अनुपात में काफी कमी आ रही है। डॉ राजीव कुमार ने किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर भ्रूण के लिंग की जांच किए जाने पर तुरंत उसकी सूचना देने को कहा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश सरकार मुखबिर योजना चला रही है। इसके तहत ऐसी सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ बद्री विशाल पांडे ने गिरते लिंगानुपात के लिए सामाजिक भेदभाव को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में यह असमानता मानव अस्तित्व के समाप्ति की तरफ जाने का संकेत दे रही है। इस भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है। बालिकाओं को शिक्षित करने तथा उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे उन्हें भी बालकों के समान अवसर मिल सके।


   एसीएमओ डॉ संतोष कुमार जायसवाल ने गोष्ठी में आए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी के समापन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बेटियां ही देश का भविष्य हैं। गोष्ठी में एसीएमओ डॉ एनके सिंह, डॉ एसपी मिश्रा, डॉ एससी वर्मा, डॉ डीके सिंह, आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह, मनोज कुमार यादव, अवनीश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 

*जौनपुर पुलिस की सक्रियता से महिला समेत 03 लोग दूसरे की जगह परीक्षा देने आए धर दबोचे गए*


जौनपुर
--आज जनपद, यूपी टेट परीक्षा में  में पुलिस की सक्रियता से  महिला समेत  03 लोग दूसरे की जगह परीक्षा देने आए  दबोचे  गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  जफराबाद  थाना क्षेत्र के  राम निरंजन इंटर कालेज कचगांव के प्रवेश गेट पर एक व्यक्ति राजीव कुमार यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी ललियारी थाना खुदागंज जिला गया, गेट पर ही पुलिस व कालेज कर्मचारी द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। पूछताछ में व तलाशी में पता चला कि राजीव यादव जो कि जितेंद्र पाल गंगवार पुत्र मिथलेश कुमार निवासी पंडरी खात्मा भोजीपुरा बरेली की जगह परीक्षा देने आया है। उक्त प्रकरण में थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 21/22  धारा 419, 420 भादवि व 6/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम 1998 बनाम राजीव यादव व जितेन्द्र पाल गंगवार पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


थाना जलालपुर अन्तर्गत ब्यालासी डिग्री कॉलेज में टेट परीक्षा की द्वितीय पाली में एक लड़की अन्नू कुमारी पुत्री विनोद दुबे खगौल दानापुर पटना बिहार जोकि अंकिता दुबे पुत्री संतोष दुबे निवासी ग्राम पांडेय पट्टी चक कटूई इमलो थाना जफराबाद के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ी गयी है। उक्त के सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर मु0अ0सं0- 36/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 परीक्षा अधि0 बनाम अन्नू कुमारी व अंकिता दुबे पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

 थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत सहदेव ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में आज हो रही यू0पी0 टेट परीक्षा की प्रथम पाली में अर्नव सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र ब्रह्मदेव सिंह निवासी ईशुपुर थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली बिहार को एसटीएफ वाराणसी द्वारा महेन्द्र यादव पुत्र बलराम निवासी रंजितपुर थाना लाइनबाजार के स्थान पर परीक्षा देते हुए परीक्षा कक्ष में पकड़ा गया है। उक्त के सम्बन्ध में थाना सरायख्वाजा पर मु0अ0सं0-43/2022 धारा- 467/468/471/420 भादवि व 6/9 उ0प्र0 परीक्षा अधि0 बनाम अर्नव व महेन्द्र यादव पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।  

उक्त गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।

डीएम व एसपी ने टीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु मुक्तेश्वर महाविद्यालय मोहम्मद हसन मां दुर्गा विद्यालय स्कूल सहित विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण

 


जौनपुर- मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा-  2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केंद्र मुक्तेश्वर महाविद्यालय, मोहम्मद हसन पी.जी कॉलेज एवं मां दुर्गा जी विद्यालय , सेंट जॉन स्कूल सिद्धीकपुर सहित विभिन्न केंद्रों  का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए परीक्षा  कक्ष की स्थिति  देखी और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गया।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए, ईमानदारी से अपनी  जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पारदर्शिता पूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सम्पन्न कराई जाए।

   जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित कर्मचारियो/अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उचित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराएं और परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

भारत के सबसे लंबे आदमी धर्मेंद्र समाजवादी पार्टी में शामिल*

 


लखनऊ
भारत के सबसे लंबे आदमी  धर्मेंद्र समाजवादी पार्टी में शामिल
समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।*

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।*

धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (46वर्ष) भारत के सबसे लम्बे कद 8 फुट 2 इंच के है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ,


 जौनपुर -- जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान हेतु मतदाता  एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है । विधानसभा चुनाव 2022 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी  पूर्णरूपेण कटिबद्ध हैं ।।  जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा रवाना किया गया।  उन्होंने कहा कि 1-1 मत बहुत जरूरी है, 07 मार्च को जनपदवासी भारी से भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग करके मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें और जनपद के मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाकर अपना योगदान दें।

      मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जनपद के प्रमुख चौराहों पर जागकर मतदाताओं को 07 मार्च 2022 को अपना मतदान करने हेतु जागरूक किया। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस शहर के ओलदगंज, सद्भावना पुल, शाही किला, अटाला मस्जिद, शिया कॉलेज, भंडारी रेलवे स्टेशन, शकरमंडी, कुत्तूपुर तिराहा, पचहटिया, सिपाह चौराहा, जेसीज चौराहा, टीडी महाविद्यालय, लाइन बाजार चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, नईगंज चौराहा आदि क्षेत्रों में जनपद वासियों को 07 मार्च को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस में टीडी महिला महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राएं, व जनक कुमारी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं साथ साथ चल रहे थे और चौराहों पर उतर-उतर कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे। और वोट डालने चलो रे साथी - लोकतंत्र के बनो बाराती।

    महिला-पुरुष हो या दिव्यांग, शत-प्रतिशत करें मतदान। जौनपुर ने ठाना है अबकी बार मतदान शत-प्रतिशत पार, साथ में कोरोना की भी होगी हार। जैसे स्लोगन के माध्यम से नारे लगाते हुए लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। एक्सप्रेस बस में मतदाता जागरूकता स्टीकर बैनर, फूलों व गुब्बारों से सजी थी, जो आकर्षक का केन्द्र रही।  इसके उपरांत मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस विकासखंड बक्सा के बक्सा बाजार, नौपेडवा बाजार, विकासखंड बदलापुर के बदलापुर बाजार, सिंगरामऊ बाजार आदि प्रमुख क्षेत्रों में लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा, डीसी एनआरएलएम ओपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी नगर आनन्द प्रकाश सिंह अािद उपस्थित रहें।

कोरोना के चलते सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूल 30 जनवरी तक रहेंगे बंद,सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चला सकेंगे स्कूल

 


कोरोना के चलते सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूल 30 जनवरी तक रहेंगे बंद,सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चला सकेंगे स्कूल

भाजपा ने 85 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की,* *अदिति सिंह को रायबरेली से, असीम अरुण को कन्नौज से टिकट*

 यूपी विधानसभा चुनाव 2022


लखनऊ
--भारतीय जनता पार्टी ने  प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपने प्रत्याशियों की तीसरी आज शुक्रवार को जारी कर दी है. । बता दें कि हाल ही में पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर आए चर्चित असीम अरुण को कन्नौज से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि अदिति सिंह को रायबरेली से उम्मेदवार बनाया गया. है।


वहीं तीसरी लिस्ट में पार्टी ने हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष के पद और समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में आने वाले नितिन अग्रवाल को हरदोई सदर से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं बिधूना से रिया शाक्य को टिकट दिया है. जारी की गई लिस्ट में 85 टिकटों में 15 महिलाओं के नाम पर मुहर लगी है. 


 

*किसको किस विधानसभा से मिला टिकट -*


1. 78 विधानसभा - हाथरस (SC) - अंजुला माहोर

2. 79 विधानसभा - सादाबाद - रामवीर उपाध्याय

3. 80 विधानसभा - सिकन्दराऊ - बीरेंद्र सिंह राणा

4. 95 विधानसभा - टूंडला (SC) - प्रेमपाल सिंह घनगर

5. 96 विधानसभा - जसराना - मानवेंद्र सिंह लोधी

6. 97 विधानसभा - फिरोजाबाद - मनीष असीजा 

7. 98 विधानसभा - शिकोहाबाद - ओमप्रकाश वर्मा 'निषाद' 

8. 99 विधानसभा - सिरसागंज - हरिओम यादव

9. 100 विधानसभा - कासगंज - देवेंद्र सिंह लोधी 

10. 103 विधानसभा - अलीगंज - सत्यपाल सिंह राठौर

11. 104 विधानसभा - एटा - विपिन वर्मा डेविड

12. 107 विधानसभा - मैनपुरी - जयवीर सिंह

13. 108 विधानसभा - भोगांव - राम नरेश अग्निहोत्री

14. 127 विधानसभा - पीलीभीत - संजय गंगवार

15. 128 विधानसभा - बरखेड़ा - स्वामी प्रवाक्तानंद


लिस्ट अपडेट की जा रही है...

पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लेने हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों ने जताया अखिलेश यादव का आभार ।


 जौनपुर---उत्तरप्रदेशीय।  प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक में पुरानी पेंशन बहाली एवम कैशलेश चिकित्सा देने को लेकर अखिलेश यादव के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके घोषणा पत्र में शामिल करने के वायदे पर पदाधिकारियों द्वारा खुशी जाहिर की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारी एवं शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली हेतु पिछले कई वर्षों से संघर्षरत हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी शिक्षकों व कर्मचारी संगठनों द्वारा मिलकर पुरानी पेंशन बहाली मंच का गठन किया गया।उक्त मंच के बैनर तले प्रदेश के लाखों कर्मचारी एवं शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु अनेक आंदोलन चलाए गए तथा 06 फरवरी 2019 से 07 फरवरी 2019 तक मंच के बैनर तले प्रदेश के लाखों कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा हड़ताल की गई जिसे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रोक दिया गया। इस आंदोलन को देखते हुए उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के प्रमुख सचिव ने 08 आईएएस अधिकारियों के साथ एक समिति गठित की जिसमें मंच के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा को शामिल किया गया परंतु सरकार के दबाव में कोई निर्णय नहीं हो सका। जब आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पुनः कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश का गठन किया गया। मंच के बैनर तले दिनांक 14 सितंबर 2020 को विकास खंडों पर धरना प्रदर्शन दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को प्रदेश के समस्त जनपदों में मोटरसाइकिल रैली तत्पश्चात ज्ञापन का प्रेषण दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को प्रदेश के समस्त जनपदों में जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना तत्पश्चात ज्ञापन का प्रेषण तथा 30 नवंबर 2021 को इको गार्डन लखनऊ में प्रदेश के कई लाख कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा महारैली की गई परंतु इसके बाद भी वर्तमान सरकार द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।सरकार के उदासीन रवैए को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने अपने पदाधिकारियों के साथ दिनांक 3 जनवरी 2022 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव से भेंट की और उनसे प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा उनके चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु अनुरोध किया। संगठन के अनुरोध पर माननीय अखिलेश यादव जी ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अपने चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित करने तथा तथा उनकी सरकार बनने पर उसे अमल में लाने का संकल्प लिया है।

दिनांक 20 जनवरी 2022 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा अपने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर अपने समस्त शिक्षक साथियों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता है।

बैठक में रविचन्द यादव,वीरेंद्र प्रताप सिंह, लालसाहब यादव, रामदुलार यादव, शिवेंद्र सिंह, विक्रमप्रकाश, मनोज यादव,सुनील यादव,प्रमोद दुबे,संतोष सिंह,विमल यादव,विष्णु, तिवारी,राघवेंद्र मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

पुरानी पेंशन लागू करना राज्य का एकाधिकार है।* *पश्चिम बंगाल है सबसे बड़ा उदाहरण।* *पेंशन कोई खैरात या बख्शीश नहीं।* डॉ प्रदीप सिंह


जौनपुर
----शुक्रवार कर्मचारी संयुक्त परिषद संघर्ष समिति जौनपुर के चेयरमैन तथा उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने अवगत कराया कि कल लखनऊ में मुख्य विपक्षी दल के अगुआ एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं अटेवा के प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति में कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित विभिन्न कर्मचारी हितों की मांगों पर सहानुभूति सहित गंभीरतापूर्वक विचार करके अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने तथा सरकार बनने पर उस पर अमल करने की बात खुले मंच से प्रेस वार्ता में कही गयी है जिससे जनपद सहित पूरे प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में उत्साह का नवसंचरण हुआ है। हालांकि अभी सत्ताधारी दल एवं विपक्षी दल दोनों का लिखित चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं हुआ है, ऐसे में कर्मचारी समाज तुलनात्मक रूप से कर्मचारी हितैषी घोषणा पत्र को अंगीकार करते हुए प्रथम चरण से ही विधानसभा के चुनाव में अपने मतदान का रुख तय करेगा। कर्मचारी एवं शिक्षकों द्वारा विगत 16 वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली हेतु अनवरत संघर्ष जारी है तथा सुप्रीम कोर्ट ने भी 17 दिसंबर 1982 को सरकार को एक फैसला सुनाया था कि पेंशन कोई खैरात या बख्शीश नहीं है।

यह रोजगारदाता के तौर पर कर्मचारियों की तरफ से निभाई गयी सेवाओं का प्रतिफल है। पुरानी पेंशन लागू करना राज्य का एकाधिकार है तथा पीएफआरडीए किसी भी राज्य सरकार को पुरानी व्यवस्था बनाए रखने की स्वतंत्रता प्रदान करता है जिसके बारे में केंद्र ने स्पष्ट भी किया है और पश्चिम बंगाल पूरे भारत में सबसे बड़ा उदाहरण है जहां आज भी पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू है। डॉ सिंह ने कहा कि पुनः पुरानी व्यवस्था लागू कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सामाजिक,आर्थिक व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए लेकिन साथ ही अफसोस भी जताया कि कर्मचारियों के पेंशन की याद पार्टियों को सत्ता से बाहर होने पर ही आती है। माननीय विधायकों एवं सांसदों के एक दिन के लिए भी निर्वाचित होने के बाद आजीवन मिलने वाली गुणक पेंशन, कर्मचारियों के साथ छलावा एवं संविधान प्रदत्त अधिकारों का दुरुपयोग है तथा वन नेशन वन पेंशन की अवधारणा के भी बिल्कुल विपरीत है। अब पुरानी पेंशन की बहाली प्रदेश के 16 लाख शिक्षक कर्मचारियों के अस्तित्व का प्रश्न है,जो अब यक्ष प्रश्न बनकर राजनीतिक दलों के समक्ष मुंह बाये खड़ा है। राजनीतिक दलों का पुरानी पेंशन के संदर्भ में भविष्य का घोषणा पत्र उन की दिशा और दशा तय करेगा।