health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

भाजपा सदर प्रत्याशी गिरीश यादव का शहर समेत ग्रामीण अंचलों में व्यापक जनसंपर्क लोगों ने राष्ट्रहित में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया

  


जौनपुर  -भाजपा के सदर विधानसभा के प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव  शहर क्षेत्र के उमरपुर , कालीकुत्ति ,परमानतपुर  व सुन्दरपुर मोहल्ले में घर घर जाकर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की ।।        जनसम्पर्क के दौरान नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव , सभासद सतीष त्यागी , नन्दलाल यादव , मनीष श्रीवास्तव , मिथलेश सिंह , सुरेंद्र सिंह , राजेश कन्नौजिया , अभिषेक श्रीवास्तव , शिवकमल मौर्य , दीपू मिश्र ,अजित श्रीवास्तव व उमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे । 

इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के खेतासराय मण्डल के सोनिकपुर ,      हड़ही बिन्द बस्ती ,  हड़ही ,इटौरी  , बशीरपुर , भरोठा  व खलीलपुर आदि गांव में जन चौपाल को सम्बोधित  करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव ने कहा की 2017 से पहले की सरकारों में गरीब जनता की सुधि लेने वाला कोई नही था , सत्ता पर बैठी सरकार को सिर्फ परिवार वाद, जातिवाद करना आता था , लेकिन 2017 के बाद भाजपा सरकार ने हर गरीब को उनका हक मिला, आवास मिला, मुफ्त राशन मिल रहा है। आपके द्वारा भाजपा को दिया एक बहुमूल्य वोट प्रदेश में शुभ शांति और सुरक्षा बनाये रखेगा ,इसलिये कमल का बटन दबाए और पुनः प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाये ।

जन चौपाल में श्याम कन्हैया सिंह , रविन्द्र सिंह , विजय सिंह विद्यार्थी, अजय सिंह ,पिन्टू सिंह , धर्मेन्द्र मिश्रा , अभिषेक सिंह परमार, विजय कश्यप , राजू दादा, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,।

राज्यमंत्री भाजपा के सदर विधानसभा प्रत्याशी गिरीश चंद यादव का चुनावी जन जन संपर्क अभियान हुआ तेज, मतदाताओं का भरपूर मिल रहा है समर्थन


जौनपुर
- भाजपा के सदर विधानसभा के प्रत्यासी गिरीश चन्द्र यादव जी नगरी क्षेत्र के मैनिपुर व गोपालपुर गांव में जाकर घर घर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की इस जनसम्पर्क के दौरान नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा, मनीष सोनकर , इमरान खान, नंदलाल यादव , बसन्त प्रजापति ,  गौरव मिश्रा , हीरालाल मौर्य, देवानंद मौर्य व राजेश मौर्य उपस्थित रहे । 

ईशी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के करंजाकला मण्डल के पदुमपुर , त्रिलोचनपुर, जमुनीपुर , औरही व गिरधर पुर गांव में जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव जी कहा की प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पूरे प्रदेश में विकाश की गंगा बही है । 

गरीब कल्याण योजना से गरीब लाभान्वित  हो रहा है। चाहे प्रधानमंत्री आवास हो उज्जवला योजना हो निशुल्क राशन वितरण हो करोना कॉल में  श्रमिकों के खाते में अनुदान दिया हो गया हो बहुत सी ऐसी योजना है जिससे गरीब को लाभ पहुंचा है और उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है जनसंपर्क के दौरान माताओं बहनों द्वारा इस बात को कहते हुए सुना गया है कि मोदी जी रहेन  की घर बन गइल , नही तो हम कभी सोचे ना रहे कि हमार पक्का मकान होई । 

जन चौपाल में मंडल अध्यक्ष राज केसर पाल, प्रशांत सिंह दीपक, अमित श्रीवास्तव ,राजू दादा, शुभम सिंह ,नीरज राय आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,।

प्रदेश में सपा की सरकार आई तो महिलाओं को 33% आरक्षण 22 लाख युवकों को दी जाएगी सरकारी नौकरी-- डिम्पल यादव,

 

         


जौनपुर--समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने आज जनपद के मड़ियाहूं में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि यूपी में सपा की सरकार आई तो महिलाओं को 33% आरक्षण और 22 लाख युवकों को सरकारी नौकरियां दी जाएगी।  पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने सत्तासीन भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ये  लोग हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में चलने का सपना दिखाया था लेकिन बीजेपी ने हमारे भाई बहनों को मोटर साईकिल से भी उतार दिया। पेट्रोल डीजल मंहगा हो गया। सरसों का तेल आसमान पर है। ये लोग क्या दे रहे है केवल पांच किलों चावल, पांच किलों गेहूं दे रहे है। यदि मेरी सरकार बनी तो पूरे पांच वर्ष तक चावल,गेहूं के साथ सरसों का तेल मुफ्त में दिया जायेगा। 

   जौनपुर के      मड़ियाहूं विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने विवेकानंद इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान में पहुंची पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा कि गर्मी निकालने वालों को पता ही नहीं चला कि मौसम बदल चुका है आप लोगों का उत्साह देखकर ऐसा लगता है कि भाजपा को कोल्ड स्टोरेज में डालना होगा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जौनपुर में क्रिकेट खेला जाता है। आप लोग पूरी टीम को क्लीन बोल्ड कर देना। कहा कि सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है महंगाई चरम पर है, किसान परेशान हैं, युवा बेरोजगार है। भाजपा ने तेल का दाम बढ़ाकर युवाओं को मोटरसाइकिल से उतार दिया है।


         सपा सरकार आई तो पूरे पांच वर्ष मुफ्त राशन देने का काम करने के साथ ही उसमें तेल घी भी दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश को खुशहाली की तरफ ले जाया जाएगा। सपा सरकार बनने के बाद नया सूरज उगने वाला है। 300 यूनिट बिजली सपा की सरकार देगी। भाजपा वाले कहते हैं कहां से देंगे, उन्हें कैसे ट्रांसमिशन चलाना तो आता ही नहीं तो कैसे पता होगा। कहा कि योगी के अत्याचारी से साड़ से जिसकी जान जाएगी, उसे पांच लाख दिया जाएगा। सरकारी नौकरियों में 33% महिलाओं को आरक्षण 22 लाख युवकों को नौकरियां दिया जाएगा। 12 वीं पास छात्राओं को 36 हजार एक मुश्त सरकार देगी। 

      महिला सुरक्षा के लिए पुलिस बल में महिलाओं की भर्ती, महिला पुलिस इकाई का गठन, चुनाव परिणाम आने के बाद डीजल, पेट्रोल एवं गैस के दाम बढ़ जाते है लेकिन सपा सरकार आने के बाद कम हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में महिला क्राइम रेट को घटाकर समाप्त किया जाएगा।

बच्चे अपने माता-पिता व घर के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें’*

 *’

*’चुनावी पाठशाला/चौपाल में मतदान करने हेतु प्रेरित हुए मतदाता’*



जौनपुर
- जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ग्राम मेहरावां, इटौरी, सोनिकपुर, उड़ली आदि गांव में चुनावी पाठशाला/चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। जागरूकता  को लेकर बस्ती व विधालय में पाठशाला/चौपाल लगाई गई। 

  प्रभारी नोडल संकुल रुपेश सिंह ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता स्वयं मतदान करें तथा अपने परिवार व समाज के सभी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। 


  जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने मतदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि लोगों को अपने घरों से निकल कर मतदान करने व मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए प्रेरित करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक मतदाता के रुप में सामने लाना है। लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सभी मतदाता मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी ऐप है। तथा अन्य सभी आप लोग अपने स्मार्टफोन से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर अपना नाम, मतदान स्थल, क्रमांक संख्या आदि देख सकते हैं। अब बहुत आसान हो गया है अगर मतदाता पहचान पत्र आपके पास नहीं है तो आप बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड आदि से वोट डाल सकते हैं। 

  कोई भी मतदाता छूटे न, अपना कर्तव्य निभाते हुए 7 मार्च को वोट अवश्य करें। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं बच्चे अपने माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों को मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाते हुए उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित व उत्साहित करें। लोगों को मतदाता की शपथ दिलाते गई। व लोगों ने 7 मार्च को मतदान करने हेतु संकल्प लिया। 

  इस अवसर पर रजनीश सिंह, उमेशचंद्र पाठक, रंजना राणा, प्रियंका कुमारी, पंकज देव मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, मातादीन, आदि सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

आईपोल इंजन ऑयल इंजन की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतरीन इंजन आयल आईपोल।

 

 


जौनपुर -बता दे भारत कि मे  इंजन की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतरीन आयल  देश की धडकन व इंजन की ताकत को बढाने के लिये  जबरजस्त  आईपोल इंजन आयल इंजन की सुरक्षा देश की रक्षा  सबसे बेहतरीन आयल आईपोल इंजन आयल । क सुविधा अब जौनपुर वासियों को भी मिलने वाली है

प्रस्तुत कर्ता 

बीके इंटरप्राइजेज कबूलपुर मार्केट में आईपोल इंजन आयल गाड़ियों का सबसे दमदार जो कम पैसे में बेहतरीन आयल इंजन के सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा चले

सम्पर्क सूत्र 9198346777

दूसरे दिन भी बैलट पोस्ट से मतदान में मल्हनी रहा अव्वल*

 


*जौनपुर ---शुक्रवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दूसरे दिन  उत्साहित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पोस्टल बैलट से भारी मतदान कर अपने पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जनपद के समस्त नौ विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर्स पर दोनों सत्रों का प्रशिक्षण समाप्त होते ही कर्मचारियों एवं शिक्षकों में बैलट पोस्ट से मतदान देने हेतु गजब का उत्साह देखा गया। आज प्रशिक्षण स्थल पर प्रारूप 12 एवं प्रारूप 13 क दो अलग अलग स्थानों से वितरित किया जा रहा था जिस पर कर्मचारी संगठनों द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी, तत्पश्चात उच्चाधिकारियों द्वारा दोनों प्रारूप संबंधित विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर पर एक साथ उपलब्ध कराया गया जिससे मतदान का प्रतिशत एवं गति काफी बढ़ गयी। आज मल्हनी विधानसभा में बैलट पोस्ट से सर्वाधिक 317 वोट पड़े। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह ने कर्मचारियों एवं शिक्षकों को जाति,धर्म एवं क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर मजबूत  लोकतंत्र हेतु वोट से चोट द्वारा अपने अस्तित्व की रक्षा करते हुए स्वहित में मूल्यांकन कर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करने हेतु बधाई दिया।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार आज दिनांक 25 फरवरी 2022 को बैलेट पोस्ट से सायं 5:30 बजे तक 364 बदलापुर में 240,365 शाहगंज में 182, 366 जौनपुर में 121,367 मल्हनी में 317, 368 मुंगरा बादशाहपुर में 180, 369 मछली शहर में 146,370 मड़ियाहूं में 133,371जफराबाद में 190 एवं 372 केराकत में 187 अर्थात समस्त नौ विधानसभाओं में कुल 1696 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब तक विगत दो दिनों में कुल 2868 कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने बैलेट पोस्ट से मतदान किया है। आज प्रशिक्षण केंद्र पर कर्णिक मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह मांझिल, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयुक्त मंत्री शरद पटेल, माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, आईटीआई संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह एवं उपाध्यक्ष रोहित सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला मंत्री विजय भान यादव, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री रामकृष्ण पाल,सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव सहित विभिन्न शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी बैलट पोस्ट से मतदान हेतु सभी का उत्साहवर्धन एवं मदद करते दिखे।

मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन समोधपुर और खुटहन पहुंची मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस

 


जौनपुर---
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वाविद्यालय, जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस आज गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर, जौनपुर पहुंची जहां इसका स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने किया।स्वयंसेवकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल ने कहा कि 07मार्च के चुनाव में आप सभी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करें और पहले मतदान फिर जलपान करें।

प्राचार्य ने सभी छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई।इसके बाद स्वयंसेवकों ने जमौली दलित बस्ती में कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्द्र बहादुर सिंह एवं डॉ आलोक प्रताप सिंह के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली और घर- घर जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ रमेश चंद्र सिंह,डॉ रणजीत कुमार पांडेय, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह ,डॉ अवधेश कुमार मिश्र,डॉ वंदना तिवारी,डॉ पंकज सिंह, डॉ अविनाश वर्मा,डॉ लालमणि प्रजापति,डॉ. संदीप सिंह,डॉ सत्य प्रकाश सिंह,बिंद प्रताप सिंह,,अखिलेश सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, पंकज ध्रुव,,राजेश, शिवमंगल आदि उपस्थित रहे।

तत्पश्चात मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस राज गौरव महाविद्यालय खुटहन, जौनपुर पहुंची जहां इसका स्वागत डॉ ओमप्रकाश यादव,राम प्रसाद शर्मा, शरद कुमार यादव, अखिलेश चंद्र यादव,डॉ राजकेसर यादव ने किया।इसके बाद सभी छात्रों एवं स्वयंसेवकों के साथ खुटहन बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।


डॉ राकेश कुमार यादव

कार्यक्रम समन्वयक

राष्ट्रीय सेवा योजना

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर।

छात्रों और शिक्षकों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

 


जौनपुर--- तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र सिंह प्राचार्य आलोक सिंह जी के निर्देशन में गुरुवार को शिक्षक एवं छात्र छात्राओं द्वारा डॉ अंजना सिंह जी के संयोजकत्व में मतदान जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से निकाली गई जिसे प्राचार्य नहीं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया छात्र एवं छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए नगर भ्रमण कर मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान देने के लिए जागरूक किया रैली में एनसीसी कैडेट्स और स्काउट के  छात्र एवं  छात्राएं सम्मिलित रही महाविधालय द्वारा निकाली गई रैली को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ जनसमूह उमड़ पड़ा

रैली की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि हजारों छात्र-छात्राओं की रैली कहीं भी अनियंत्रित न रही जिसकी नगर में चर्चा है। छात्रों के उत्साह ने मतदाताओं को खासा उत्साहित किया बताते चलें कि पूर्वांचल के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा मतदान के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने का यह अभिनव प्रयोग बहुत ही सराहनीय रहा रैली का नेतृत्व डॉ अंजना सिंह डॉ हरिओम त्रिपाठी डॉ अजय दुबे डॉ राजीव रतन सिंह वंदना सिंह अभिलाषा सिंह शैलेंद्र सिंह डॉ रमेश सिंह सुधीर सिंह एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यूक्रेन में रूस के हमले में फसी, एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही जौनपुर की होनहार बेटी गरिमा पांडेय व बेटा निखिल वर्मा

 


जौनपुर। यूक्रेन में जनपद के एक होनहार बेटा और बेटी जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है वे रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध में फंसे हुए हैं ।।     आज रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने की खबर मिलते ही इस होनहार बेटा व बिटिया के परिवार वालों समेत समूचा जनपद उसकी सलामति के लिए दुआ कर रहे है। बता दें कि यह होनहार छात्र जनपद के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह के मोहल्ला अर्चला घाट निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार स्वामी का भतीजा है जो यूक्रेन में एमबीबीएस की चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं वही यह होनहार बेटी भी  जो जनपद के खेतासराय क्षेत्र के शाहापुर गांव निवासी डॉ0 गजेंद्र पांडेय की पुत्री गरिमा पांडेय है जो यूक्रेन के डेनिप्रो यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की छात्रा है। यूक्रेन पर हमले की खबर से दोनों होनहार बेटी और बेटा  के माता-पिता समेत अन्य परिजन, शुभचिंतक बेहद चिंतित हैं। और उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं

पिता गजेंद्र पांडेय ने भारत सरकार से बेटी समेत अन्य भारतीय क्षेत्रों को सुरक्षित लाने की मांग की है, गजेंद्र पांडेय के मुताबिक, यूक्रेन में हालात बिगड़ने से पहले ही वो बेटी को वापस लाने की जुगत में जुट गए थे। गरिमा की सकुशल फ्लाइट से वापसी के लिए उन्होंने 35000 रुपया भी यूक्रेन भेज दिया था। गरिमा को तीन मार्च को यूक्रेन के ओडेसा से वाया दोहा कतर होते हुए दिल्ली वापसी की फ्लाइट का टिकट भी मिल गया था वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार स्वामी अपने भतीजे के सलामती के लिए बराबर जिम्मेदारों से संपर्क बनाए हुए हैं, जबकि यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा निखिल के पिता वाराणसी के विशेश्वरगंज में प्रवास करते हैं ,उन्हें जैसे ही ही पता लगा कि  रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। इस कारण ज्यादातर एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। कुछ छात्रों को एयरपोर्ट से भी लौटा दिया गया है। गरिमा ने अपने पिता को बताया कि हमें अपने कमरे में ही रहने और दूतावास से संपर्क में रहने को कहा गया है, वही एटीएम और खाने पीने की सामग्री की दुकानों पर मारामारी की स्थिति है। डॉक्टर गजेंद्र पांडेय ने कहा कि भारतीय छात्रों के भविष्य को देखते हुए तत्काल भारत सरकार को सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने सरकार से यूक्रेन संकट में फंसे छात्रों की मदद की गुहार लगाई। यूक्रेन के ताजा माहौल को देखते हुए वे भारतीय अभिभावक बेहद चिंतित हैं जिनके कलेजे के टुकड़े वहां पढ़ने के लिए गए हुए हैं। बता दें कि यूक्रेन में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा निखिल के पिता संजय कुमार वर्मा वाराणसी जनपद के विषेशरगंज में व्यवसाय हेतु प्रवास करते हैं और उसके बड़े पिता सुशील कुमार स्वामी जनपद में पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए  है।

यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को देता है गति--पीएम**

 *यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को देता है गति--पीएम*


*मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के टेवा में उमड़ी भीड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित*



कौशाम्बी-- पीएम मोदी ने जिले के टेवा में उमड़ी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां शीतला माता का धाम है यहां प्रभास गिरी पर्वत है राम वन गमन मार्ग है कौशांबी महाभारत पुराण रामायण में प्रसिद्ध नगरी है लेकिन परिवारवादी सरकार ने कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया यह हमारी सरकार है जो कौशांबी के विकास के लिए कृत संकल्प है कौशांबी में बौद्ध सर्किट है गंगा में पुल हमारी सरकार ने दिया है राम वन गमन पथ योजना कौशांबी में तेजी से चल रही है उन्होंने कहा यहां राशन माफिया हावी थे गरीबों को उनका राशन नहीं मिल पाता था


लेकिन हमने राशन योजना में आमूलचूल परिवर्तन किया है और गरीब कौशाम्बी में रहता है तो राशन ले सकता है बाहर चला जाता तो भी उसे राशन मिलता है उन्होंने कहा कि आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है जो कोरोना आ गया तो नेता चले गए अब कोरोना चला गया तो नेता फिर आ गए उन्होंने कहा कि परिवार वादी सरकारों में घोटाले ही घोटाले होते थे लेकिन हमारी सरकार में घोटाले बंद हो गए हैं पूर्ववर्ती शासन के दौरान यूपी में एक के बाद एक आतंकी हमले हुए आप लोग बताइए निर्दोषों को मारने वालों को कानून से सजा मिलनी चाहिए कि नहीं आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ देना चाहिए आतंकियों को सजा हुआ आपको अच्छा लगा कि नहीं सजा होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए आप सब लोगों को अच्छा लगा ना पूरे देश को अच्छा लगा लेकिन इन परिवार वादियों ने स्वागत तक नहीं किया क्या इनके मुंह में ताले लग जाएगा इन लोग आतंक के सामने आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ जाने वाले लोग हैं


*ये ऊर्जा ये उत्साह सिर्फ कौशाम्बी तक ही सीमित नहीं है*


*कौशाम्बी*  पीएम मोदी ने कहा कि यह ऊर्जा यह उत्साह सिर्फ कौशांबी तक सीमित नहीं है बल्कि आज चौथे चरण में जहां मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं को भी भारी संख्या में मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने भाजपा को जिताना है साथ में सहयोगी अपना दल निषाद राज पार्टी को भी जिताना है मेरी बात मानेगे घर घर जाएंगे आपके लिए प्रणाम भेजा है मोदी जी आए थे और हर गरीब का आशीर्वाद चाहिए हर बहन बेटी का आशीर्वाद चाहिए यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को गति देता है यूपी के लोगों का सामर्थ्य भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है।


*परिवार वादी चाहते हैं गरीब चरणों में रहे*



*कौशाम्बी* पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे उनके चक्कर लगाता रहे हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं और इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इन्हें पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है


उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं व्यापार-कारोबार चल पड़ा है इसलिए यूपी कह रहा है आएगी तो भाजपा ही आएंगे तो योगी ही।



उन्होंने कहा कि यूपी में जिन 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, वो आज भाजपा की विजय के लिए जी जान से जुटा हुआ है जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुर्जुगों को इस कोरोना काल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं घर और स्कूल में शौचालय हों गैस कनेक्शन हो बिजली-पानी कनेक्शन हो, गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो यूपी में हमने लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं।


*हर काम को हमने किया पूरा*



*कौशांबी* भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे हर काम को हमने पूरे मन से पूरी लगन से किया जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दीं सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है यूपी का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है उन्होंने कहा कि अगर हमारी बहनें बेटियां जकड़कर रहेंगी बंधन में रहेगी तो यूपी तेज विकास की गति प्राप्त नहीं कर सकता अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान बढ़े, ये डबल इंजन की सरकार की हमेशा प्राथमिकता रही है इसलिए जब 2014 में आपने हमें अवसर दिया, तो हमनें इसके लिए ईमानदारी से काम किया हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं।

*सुशील केशरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरोचीफ अखंडभारत संदेश,उज्ज्वल केशरवानी पत्रकार मंझनपुर जनपद कौशाम्बी*


*मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के टेवा में उमड़ी भीड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित*


*कौशाम्बी* पीएम मोदी ने जिले के टेवा में उमड़ी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां शीतला माता का धाम है यहां प्रभास गिरी पर्वत है राम वन गमन मार्ग है कौशांबी महाभारत पुराण रामायण में प्रसिद्ध नगरी है लेकिन परिवारवादी सरकार ने कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया यह हमारी सरकार है जो कौशांबी के विकास के लिए कृत संकल्प है कौशांबी में बौद्ध सर्किट है गंगा में पुल हमारी सरकार ने दिया है राम वन गमन पथ योजना कौशांबी में तेजी से चल रही है उन्होंने कहा यहां राशन माफिया हावी थे गरीबों को उनका राशन नहीं मिल पाता था लेकिन हमने राशन योजना में आमूलचूल परिवर्तन किया है और गरीब कौशाम्बी में रहता है तो राशन ले सकता है बाहर चला जाता तो भी उसे राशन मिलता है उन्होंने कहा कि आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है जो कोरोना आ गया तो नेता चले गए अब कोरोना चला गया तो नेता फिर आ गए उन्होंने कहा कि परिवार वादी सरकारों में घोटाले ही घोटाले होते थे लेकिन हमारी सरकार में घोटाले बंद हो गए हैं पूर्ववर्ती शासन के दौरान यूपी में एक के बाद एक आतंकी हमले हुए आप लोग बताइए निर्दोषों को मारने वालों को कानून से सजा मिलनी चाहिए कि नहीं आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ देना चाहिए आतंकियों को सजा हुआ आपको अच्छा लगा कि नहीं सजा होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए आप सब लोगों को अच्छा लगा ना पूरे देश को अच्छा लगा लेकिन इन परिवार वादियों ने स्वागत तक नहीं किया क्या इनके मुंह में ताले लग जाएगा इन लोग आतंक के सामने आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ जाने वाले लोग हैं


*ये ऊर्जा ये उत्साह सिर्फ कौशाम्बी तक ही सीमित नहीं है*


*कौशाम्बी*  पीएम मोदी ने कहा कि यह ऊर्जा यह उत्साह सिर्फ कौशांबी तक सीमित नहीं है बल्कि आज चौथे चरण में जहां मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं को भी भारी संख्या में मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने भाजपा को जिताना है साथ में सहयोगी अपना दल निषाद राज पार्टी को भी जिताना है मेरी बात मानेगे घर घर जाएंगे आपके लिए प्रणाम भेजा है मोदी जी आए थे और हर गरीब का आशीर्वाद चाहिए हर बहन बेटी का आशीर्वाद चाहिए यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को गति देता है यूपी के लोगों का सामर्थ्य भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है।


*परिवार वादी चाहते हैं गरीब चरणों में रहे*


*कौशाम्बी* पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे उनके चक्कर लगाता रहे हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं और इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इन्हें पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है


उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं व्यापार-कारोबार चल पड़ा है इसलिए यूपी कह रहा है आएगी तो भाजपा ही आएंगे तो योगी ही।


उन्होंने कहा कि यूपी में जिन 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, वो आज भाजपा की विजय के लिए जी जान से जुटा हुआ है जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुर्जुगों को इस कोरोना काल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं घर और स्कूल में शौचालय हों गैस कनेक्शन हो बिजली-पानी कनेक्शन हो, गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो यूपी में हमने लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं।


*हर काम को हमने किया पूरा*


*कौशांबी* भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे हर काम को हमने पूरे मन से पूरी लगन से किया जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दीं सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है यूपी का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है उन्होंने कहा कि अगर हमारी बहनें बेटियां जकड़कर रहेंगी बंधन में रहेगी तो यूपी तेज विकास की गति प्राप्त नहीं कर सकता अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान बढ़े, ये डबल इंजन की सरकार की हमेशा प्राथमिकता रही है इसलिए जब 2014 में आपने हमें अवसर दिया, तो हमनें इसके लिए ईमानदारी से काम किया हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं।

*सुशील केशरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरोचीफ अखंडभारत संदेश,उज्ज्वल केशरवानी पत्रकार मंझनपुर जनपद कौशाम्बी*

अस्तित्व की रक्षा के लिए कर्मचारी एवं शिक्षक अपनी ताकत का कराएं एहसास-डॉ प्रदीप सिंह

 


जौनपुर --राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह ने आगामी 07 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में जनपद के कर्मचारियों एवं शिक्षकों से सपरिवार शत प्रतिशत मतदान कर अपने अस्तित्व की रक्षा एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए ताकत का एहसास कराने का आह्वान किया है। डॉ सिंह ने कहा कि कर्मचारियों एवं शिक्षकों को स्वहितों की रक्षा हेतु जातिवाद,धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर अपने अस्तित्व को बचाना होगा। जनपद में मतदान पार्टियों का चुनाव पूर्व द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 24 फरवरी से 01 मार्च तक तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में होना है जहां पोलिंग पार्टियों के मतदान हेतु फैसिलेटर सेंटर पर विधानसभा वार व्यवस्था की गयी है। द्वितीय प्रशिक्षण के बाद समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी विधानसभा के फैसि लेटर सेंटर के समक्ष उपस्थित होकर प्रारूप 12 भरेंगे तथा ड्यूटी पत्र की छाया प्रति एवं पहचान पत्र हेतु ईपिक या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 11 विकल्पों में से कोई एक विकल्प दिखाकर अपना मतदान कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल के बाद आज राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा बजट सत्र में किया है जिससे जनपद का कर्मचारी एवं शिक्षक समाज उत्साहित एवं अपने भविष्य के प्रति आशान्वित है। पुरानी पेंशन की बहाली कर्मचारी एवं शिक्षकों के लिए सैद्धांतिक, समसामयिक एवं व्यवहारिक मुद्दा है जिस पर आज सड़क से संसद तक बहस चल रही है,ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारी हित में लिए गए इस महत्वपूर्ण  निर्णय का हम सभी स्वागत करते हैं। सुखद बुढ़ापे की आजादी हेतु संघर्षरत कर्मचारियों एवं शिक्षकों को स्वहित में मूल्यांकन कर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करना है। कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने वाली  स्वस्थ दृष्टिकोण से कर्मचारी हितैषी सरकार बनाने हेतु लोकतंत्र के पर्व में संपूर्ण मतदान आवश्यक है।

मंडलायुक्त वाराणसी व आईजी रेंज द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट में बैठक संपन्न

   


   जौनपुर  - आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल एवं आईजी रेंज वाराणसी के0 सत्यनारायण के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 सकुशल, निर्विघ्नं संपन्न कराने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

              बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनपद में 18 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जनपद को 32 जोन एवं 261 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 

              उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट की प्रिंटिंग हो चुकी है। 80 प्लस मतदाताओं, दिव्यांग एवं कर्मचारियों को पोस्टल बैलट से मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 24 फरवरी से द्वितीय प्रशिक्षण टीडी कॉलेज में दिया जाएगा, जिसके उपरांत कार्मिकों का मतदान पोस्टल बैलट से कराया जाएगा। 

  पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा पुलिस विभाग के द्वारा की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। 

            मा0 आयुक्त वाराणसी ने प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कहा कि निर्वाचन के कार्य को उत्साह पूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान का प्रथम एक घंटा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी सतर्क रहेंगे। 

           उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले ताकि चुनाव के दिन कोई भी समस्या न हो। उन्होंने कहा कि पार्टी रवानगी के समय ईवीएम एवं अन्य उपकरण अच्छे से चेक कर ले। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि जहां पर मतदान प्रतिशत कम हो वहां पर जाकर समस्याओं का विश्लेषण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। अधिकारी एक प्रभावी कम्युनिकेशन प्लान बना ले, प्रत्येक गांव के 05 लोगों का मोबाइल नंबर अवश्य रखें। 

            आईजी रेंज वाराणसी के0 सत्य नारायण द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे बूथ जहां पर आसानी से न पहुंचा जा सके उन बूथों को पूर्व में ही चिन्हित कर लिया जाए। सभी मतदान केंद्रों पर वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था की जाए। मतदान केंद्र के छत पर भी पुलिस के बल तैनात रहे तथा सभी अधिकारियों के वाहन में दंगा नियंत्रणयंत्र अवश्य रहे। 

             इसके पूर्व आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल एवं आईजी रेंज वाराणसी के सत्यनारायण के द्वारा टी0डी0 डिग्री कालेज में बने बूथ का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया। 

              इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय सहित, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

प्रेक्षक अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों की बैठक

 

 


जौनपुर-स्थानीय तहसील परिसर में प्रेक्षक अजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में सभी दलों की बैठक हुई। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।इस दौरान सभी राजनीतिक दलों को हिदायत दी गई कि बिना परमिशन के कोई नुक्कड़ सभा न करें और ना ही कोई वाहन का प्रयोग करेंजिसमें लाउडस्पीकर लगा हो। इस दौरान बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं ने वाहनों और नुक्कड़ सभाओं के साथ साथ वाहनों पर लगने वाली झंडे के बारे में जानकारी प्राप्त की।

प्रेक्षक ने लोगो से अपील किया कि वाहनों और कार्यालय पर लगने वाले झण्डे चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में ही प्रयोग करे। बैठक में मौजूद एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ अतर  सिंह ने कहा कि कानून को हाथ मे लेने वाले और आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वालो पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान एसडीओ ज्योति सिंह,सीओ अतर सिंह, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, वीडियो के अलावा सभी थाने के पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

प्रजातंत्र में वोट ही सबकुछ इसलिए मतदान जरुर करें-एल वेंकटेश्वर लू

                                                                                   


 जौनपुर - मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सुनियोजित शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन आज संगोष्ठी भवन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री एल वेंकटेश्वर लू महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी एवं राज्य ग्राम विकास संस्थान लखनऊ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

         जनक कुमारी इन्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। 

              मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी अनुपम शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वीप के अन्तर्गत अब तक किये गए कार्यक्रमो की रूपरेखा प्रस्तुत किया। दिव्यांग आईकान राहुल गुप्ता व सविता बैरागी ने वोट करेगा जौनपुर गीत गाकर सभी को बहुत आकर्षित किया। 


             मुख्य अतिथि ने कहा कि मजबूत एवं स्वस्थ लोकतंत्र/प्रजातंत्र के लिए मतदान करना अत्यन्त आवश्यक है। प्रजातंत्र में वोट ही सबकुछ है। शासन व्यवस्था में सबसे बेस्ट प्रजातंत्र है। उन्होने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों का भी सार दान ही है। उन्होने कहा कि पढ़ें लिखे इलाकों में मतदान प्रतिशत कम है। इनके अन्दर देश समाज के प्रति भावना कम है। देश आपको क्या दे रहा है ये मत पूछो, आप देश के लिए क्या दे रहें हों ये देखो। उन्होने कहा कि वोट न डालना पाप है। दान करने से पुन्य मिलेगा, और मतदान से बड़ा कोई दान नही होता है। 

              मुख्य अतिथि ने कहा कि क्या कारण हैं कि यहां मतदान प्रतिशत कम होता है, इसकी समीक्षा करते हुए हर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक करे व प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता को प्रत्याशी पसंद नही है तो घर से बाहर निकलकर मतदान केन्द्र पर अवश्य जायें और नोटा का बटन दबायें। उन्होने कहा कि यदि प्रत्याशी अच्छा नही होगा तो उसके विरूद्ध नोटा का बटन दबाकर मतदान करने से आगे भविष्य में राजनैतिक दल अच्छे प्रत्याशी को ही टिकट देगी। उन्होने कहा कि मतदाता जितना जागरूक होगा, व्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी। देश की मजबूती एवं प्रजातंत्र के लिए मतदान करना ही होगा। जितनी अच्छी व्यवस्था चाहिए उतना वोट में परिलक्षित होना है। 

             जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि यदि अपने स्वास्थ्य को सही ढंग से रखने के लिए कोविड का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत लगवा सकते हैं तो मजबूतध्स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान क्यों नही कर सकते हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि 7 मार्च को मतदान जरुर करें। मतदान समाज में सुधार की प्रक्रिया है। उन्होंने मुख्य अतिथि को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके मार्ग दर्शन में हम सभी जिला प्रशासन के लोगों द्वारा पिछले मतदान प्रतिशत की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शत प्रतिशत प्रयास किया जा रहा है। 

           अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि जनपद का जेंडर रेशियों काफी बढ़ा है, अब सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि अच्छी भावना, सोच के साथ प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि कहा कि अपने संविधान के मूल कर्तव्य को निभाएं, प्रतिफल अवश्य मिलेगा। उन्होने कहा कि मतदान जितना शुद्ध व अधिक होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। 

           इस अवसर पर बच्चों द्वारा पोस्टर, व रंगोली बनाकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया तथा कार्यक्रम स्थल पर मतदाता को आकर्षित करने हेतु सेल्फी प्वाइंट लगाये गये थे। 

            इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान को बेहतर ढंग से करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आर के पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर बी सिंह, विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, रेडक्रास सोसाइटी, जेसीआई, लायन्स क्लब मेन, पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, बीएलओ सरिता सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

             अन्त में जिलाधिकारी ने लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। आभार जिला विद्यालय निरीक्षक आर के पंडित ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, सरिता सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया। संचालन निपुण श्रीवास्तव ने किया 

               इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी बी सिंह, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डीसी एनआरएलएम ओ पी यादव, डी सी मनरेगा, डीपीआरओ, डीएसओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहित शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा, महिला समूह सदस्य, रोजगार सेवक, कालेज के छात्र छात्राएं, एससीसी व एनएसएस के युवा आदि उपस्थित रहे।

धरती को बचाना सबसे बड़ी चुनौती:प्रो. निर्मला एस. मौर्य

 


भोजन-ग्रह-स्वास्थ्य विषय पर वेबिनार का हुआ आयोजन



जौनपुर
। ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं वीगन आउटरीच इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में'भोजन-ग्रह-स्वास्थ्य'विषय पर एक वेबिनार का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में धरती को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है।मनुष्य ने अपनी लालच में प्रकृति का संतुलन बिगाड़ दिया है।आज हमारे भोजन का हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।पौधरोपण करके हम धरती को बचा सकते हैं।हमारे विश्वविद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक छात्र एक पेड़ योजना पर्यावरण को बचाने का अच्छा प्रयास है।कुलपति ने हिन्दी साहित्य में प्रकृतिवाद,प्रगतिवाद,वर्गसंघर्ष का विस्तार से वर्णन किया।

वेबिनार के मुख्यवक्ता विगन आउटरीच इंडिया के समन्वयक अभिषेक दुबे ने विस्तार से मांसाहारी भोजन, औद्योगिक प्रदूषण तथा विभिन्न जानवरों का भोजन करने से हमारे ग्रह, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है बताया और पौध आधारित भोजन के महत्व को बताया।पौध आधारित भोजन से जानवरों पर क्रूरता बचेगी।हम शाकाहारी भोजन को अपनाकर प्रकृति को भी बचा सकते हैं और विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं।विभिन्न महान हस्तियों को बताया जो वीगन हैं।विशिष्ट वक्ता डॉ साक्षी उपाध्याय ने पूर्ण रूप से पौध आधारित भोजन की महत्ता के बारे में बताया।प्रकृति एवं पर्यावरण को बचाने के लिए वेगन अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।


कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने किया।वेबिनार में 552 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया।सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। वेबिनार में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ अखिलेश चंद्र, संयोजक- रोवर्स रेंजर्स डॉ जगदेव,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ गोपाल सिंह यादव, डॉ ओम प्रकाश चौधरी,डॉ लाल साहब यादव,डॉ अरविंद कुमार यादव, डॉ संतोष कुमार पांडेय, डॉ अखिलेश तिवारी, डॉ यदुवंश कुमार, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ रामचंद्र यादव, डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ संजय कुमार यादव, डॉ राकेश सिंह,डॉसिधारी यादव,डॉ तेज प्रताप यादव, डॉ सूबेदार यादव सहित 200 से अधिक प्रतिभागी प्राध्यापक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने भाजपा को दिया समर्थन

 


जौनपुर---
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ( रा0) जिला अध्यक्ष डॉ अतुल दुबे के नेतृत्व में ब्राह्मणों ने भाजपा प्रत्याशी गिरीश चंद यादव को जिताने की अपील की गई। साथ-साथ सभी नौ विधानसभाओ में इस संगठन के नेतृत्व में 136 संगठनों का एक संयुक्त विप्र मोर्चा का गठन हुआ इसकी अगुवाई पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी और जिला इकाई के कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशियों को जिताने में अपना संपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

उक्त कार्यक्रम मैं ब्राह्मण महासभा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भाज


पा प्रत्याशी माननीय गिरीश चंद यादव जी को भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की गई तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशी गिरीश चंद यादव ने सभी ब्राह्मण पदाधिकारियों को भाजपा की पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

उक्त कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी श्रीपत उपाध्याय, वेद प्रकाश शुक्ला, जगदीश उपाध्याय, मृत्युंजय शुक्ला, धनंजय तिवारी, राजेश पांडे,  कमलाकर मिश्रा, विनोद तिवारी, बसंत पाठक, अरविंद मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी व आदि लोग उपस्थित रहे।

चुनाव के मद्देनजर प्रेक्षक ने ली बैठक-

 

 


जौनपुर---विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को केराकत तहसील में पहुचकर मा.प्रेक्षक विधानसभा केराकत धीरेंद्र ने प्रत्याशियों और अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने प्रत्याशियों से संबधित दिशा निर्देशों दिए और अधिकारियों से चुनाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।  उन्होंने  प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया और प्रचार-प्रसार चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित किया जाएगा।  उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण और आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव कराने में सभी के सहयोग की भी अपेक्षा भी  की।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शुभम तोड़ी, भाजपा, सपा, बसपा आदि दलो के प्रत्याशी  प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

*मल्हनी के प्रत्याशी पूर्व सांसद के पी सिंह ने किया तूफानी जन सम्पर्क


जौनपुर
---मल्हनी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पी सिंह ने घर-घर जनसंपर्क कर मांगे वोट, उन्होंने घर-घर जाकर मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया गया, मतदाताओं से मिलकर उन्हें कमल चुनाव चिन्ह का स्टीकर देकर पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील किये और लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को दी। हसनपुर गांव में सम्पर्क करते हुये के पी सिंह ने उपस्थित गांव वासियों को को बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने कैसे अपराधियों पर नकेल कसी, कैसे बेघरों को आवास मुहैया कराए, घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए तथा कैसे यूपी को रोजगार प्रदेश बनाया और कैसे किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है। अबकी बार सरकार किसानों को 6 हजार के बजाय 12 हजार देंगी।

उन्होंने आगे कहा कि जीतने के बाद जो सड़के, नाली सही नही है उसको दुरुस्त कराने का काम करेंगे। मल्हनी प्रत्याशी केपी सिंह ने सम्पर्क अभियान तेज करते हुये फजायलपुर, बथुआवर, रीठी, लेदुआ, चौरामोहनदास, ताहिरपुर, पांडेयपुर, टिकरी गांव में सम्पर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। सम्पर्क करने वालो में जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, आमोद सिंह, मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा, इन्द्रसेन सिंह, प्रतीक मिश्रा, प्रमोद प्रजापति, शिवांश सिंह, बंटी सिंह, विनोद सिंह, सत्यम चतुर्वेदी, जितेंद्र उपाध्याय, रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें युवा: कार्यक्रम समन्वयक स्वयंसेवकों को दिलाई मतदाता शपथ

 


जौनपुर---- राष्ट्रीय,सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कार्यक्रम सामान्य डॉ राकेश कुमार यादव ने अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज सबरहद,शाहगंज, जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण किया ।स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें 07 मार्च, 2022 लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित किया और मतदाता शपथ दिलाई तथा स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदुलता यादव, डॉ सलीम खान,डॉ.चिरंजीव लाल यादव, डॉ अनुपम यादव,डॉ तस्लीमा बानो,गुलशन बानो, आफरीन बानो, सतीश कुमार यादव,मोहम्मद साकिब अंसारी,सहित स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित रहे।

पूर्व स्वास्थ्य एवं बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन का निधन


 लखनऊ-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व  स्वास्थ्य एवं बेसिक शिक्षा मंत्री  अहमद हसन  का आज दिनांक 19 फ़रवरी  को निधन हो गया  ,।इनके निधन की खबर लगते ही पूरा मोहम्मद   हसन विद्यालय परिवार शोक में डूब गया । इनके निधन से समाज एवं विद्यालय की अपूर्णनीय क्षति हुई है। देश ने एक ईमानदार नेता  और एक सच्चा मार्ग दर्शक खो दिया है इनका लगाव मोहम्मद  हसन कॉलेज  से अत्याधिक रहा है। विद्यालय को समय समय पर सहयोग देते रहें हैं    

 विद्यालय में एक शोक सभा  का  आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक,/प्राचार्य डॉ0अब्दुल क़ादिर खान एवं प्रधानाचार्य नासिर खान मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज तथा  विद्यालय के  समस्त अध्यापक,कर्मचारी,छात्र ,छात्राओं  ने भावभीनी श्रद्धांजली दी।

सदर विधानसभा सीट के दावेदार पप्पू मौर्या सहित 41 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए रद्द*

 


जौनपुर
- विधानसभा 364 - बदलापुर से अखंड राष्ट्रवादी पार्टी से इंद्रजीत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम प्रकाश, राजेश, कृपाशंकर सी पांडेय, हरी प्रसाद शुक्ला, अनीता शर्मा, संतोष कुमार का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया, विधानसभा 365-शाहगंज से गांधी एकता पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल पार्टी से जावेद अख्तर, स्वच्छ स्वस्थ्य स्वावलंबीजन पार्टी से प्रमोद कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी ऐतशाम अहमद, राजेश, राम तीरथ, सुरेंद्र कुमार का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया, इसी प्रकार विधानसभा 366-जौनपुर से समाजवादी पार्टी से तेज बहादुर, निर्दलीय से मन्नालाल, अंबिका प्रसाद सोनकर, राजीव कुमार, 367-मल्हनी विधानसभा से शिवसेना से आशीष कुमार, पचासी परिवर्तन समाज पार्टी से भारत राम, राइट टू रिकॉल पार्टी से रामसकल, विश्व शांति पार्टी से शीतला प्रसाद यादव 368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड पार्टी के राकेश कुमार पटेल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जयप्रकाश, बहुजन मुक्ति पार्टी के लाल जी, समाजवादी पार्टी के दिलीप राय बलवानी, निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता देवी, 369-मछलीशहर विधानसभा से इंडियन नेशनल कांग्रेस मुकंदी लाल गौतम, 370-मड़ियाहूं विधानसभा से शोषित संदेश पार्टी की उषा, भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रकाश, राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति पाल, 371- जफराबाद विधानसभा से राष्ट्रीय समाज पक्ष के अखिलेश पाल, भारतीय उत्तम सेना के योगेश ओझा, विकासशील इंसान पार्टी के धीरज बिंद, भारतीय जन मोर्चा पार्टी के प्रवीण कुमार चतुर्वेदी, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के मुन्ना, निर्दलीय प्रत्याशी रिजवान अहमद, मानिक चंद्र पाल, कमलेश दुबे, रतन सिंह परमार का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया, एवं विधानसभा 372-केराकत से किसी का नामांकन पत्र अस्वीकृत नहीं किया गया।

बड़ा आदमी हो या छोटा आदमी सभी को एक वोट करने का समान अधिकार, इसलिए गर्व से करें मतदान-जिलाधिकारी


 जौनपुर-- मतदाता जागरूकता वोट करेगा जौनपुर जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता हुई संपन्न बता दे कि  जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता स्थान जीजीआईसी में आयोजित हुई, जिसमें ब्लाक स्तर से चयनित मतदाताओं ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा व प्रेक्षक सचिन राना ने विजेताओं को पुरस्कार के रुप में प्रथम विल्सन कुमार ग्राम चौकीधर सण्ड, ब्लाक करंजाकला को 15 हज़ार रुपए, दि्तीय अंजली सिंह ग्राम सरहमा ब्लाक बरसठी को 10 हज़ार रुपए व तृतीय अवधेश कुमार ग्राम पोखरियापुर ब्लाक सिकरारा को 5 हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक प्रभारी स्वीप डा गोरखनाथ पटेल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत/विधालय स्तर पर आयोजित परीक्षा में लगभग 165678 मतदाताओं ने भाग लिया। ब्लाक स्तर पर आयोजित परीक्षा में लगभग 5600 मतदाताओं ने प्रतिभाग किया। आज फाइनल जिला स्तरीय परीक्षा में 66 में 61 मतदाता प्रतिभाग कर रहे हैं।


 इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस क्विज प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से लगभग दस लाख लोगों तक मतदान करने का संदेश पहुंचा। उन्होंने कहा कि बड़ा आदमी हो या छोटा आदमी सभी को संविधान ने एक वोट करने का बराबर का अधिकार प्रदान किया है। इसलिए अपना कर्तव्य निभाते हुए 7 मार्च को ईवीएम का बटन दबाकर अपना वोट ज़रुर करें। 


प्रेक्षक सचिन राना ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि यदि निर्वाचन से सम्बंधित कोई समस्या है तो मुझसे सम्पर्क कर शिकायत कर सकते हैं। 

 जिला विद्यालय निरीक्षक आर के पंडित ने कहा कि मज़बूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी ज़रुरी है। इस लिए इस लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह पूर्वक सहभागिता करने के लिए स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व समाज को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। 


 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। 

  प्रधानाचार्य मंजूलता वर्मा ने आभार व्यक्त किया। संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, कमलेश यादव, डा अखिलेश सिंह, राजू सिंह, ब्रहमशील सहित काफी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।