health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

सीएम योगी के कड़े तेवर, भ्रष्टाचार के आरोपी डीएम सोनभद्र को किया सस्पेंड

 


लखनऊ- प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालते ही उनके तेवर तल्ख हो गए है। योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक सप्ताह के भीतर ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी सोनभद्र को सस्पेंड कर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सोनभद्र जिलाधिकारी टी0के0 शिबू को खनन मामले में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है। 

     वर्ष 2012 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी टी0के0 शिबू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व की भांति ही भष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति इस कार्यकाल में भी शक्ती के साथ प्रभावी रहेगी से लागू रहेगी। सीएम योगी के इस कठोर कार्रवाई के बाद डीएम के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी गई है। वाराणसी के मंडलायुक्त को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।


        उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से कहा गया है कि सोनभद्र जिलाधिकारी टी0के0 शिबू के विरुद्ध जिले में खनन और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी। इसके अलावा इनके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी करप्शन करने की शिकायत की थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भी जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में भी उन्होंने लापरवाही बरती थी। पोस्टल बैलेट पेपर सील नहीं किया गया जिसके कारण पूरे जिले का मतदान निरस्त करने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस वजह से सार्वजनिक स्थल पर उसकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं। इस मामले को विंध्याचल  मंडलायुक्त मीरजापुर द्वारा जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर दोबारा सील किया गया था। जनसामान्य तथा जनप्रतिनिधियों से भी इनकी दूरी की शिकायत मिल रही थी।


     प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया है कि सोनभद्र जिलाधिकारी टी0के0 शिबू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच विंध्याचल मंडल के कमिश्नर ने की थी। जांच में जिलाधिकारी टी0के0 शिबू को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया था। इसके बाद उन्हें सीएम के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है। जिलाधिकारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए वाराणसी मंडल के कमिश्नर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच पूरी होने तक वह राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगे। इस दौरान वह बिना किसी लिखित अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की इस बड़ी कार्यवाही से  प्रदेश के कतिपय संदिग्ध आचरण के प्रशासनिक अधिकारियों ने उल्टी गिनती शुरू कर दे या तो वे अपनी छवि सुधारें अन्यथा की स्थिति में सीएम की दंडात्मक कार्यवाही के लिए तैयार हूं सीएम योगी आदित्यनाथ की इस कार्रवाई से जनपद समेत प्रदेश के तमाम बुद्धिजीवियों ने इस कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की है और कहां है,  इससे लोगों में इस कार्यवाही से सरकार के प्रति अच्छी सोच है।

कलेक्ट्रेट अधिवक्तागण बनाम सीआरओ की अनिश्चित कालीन जंग शुरू, जानें क्या है पूरा मामला



जौनपुर
। जनपद में एक बार फिर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ बनाम मुख्य राजस्व अधिकारी की जंग शुरू हो गयी है । कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ ने सी0आर0ओ0 न्यायालय के पीठासीन अधिकारी पर पक्षपात पूर्ण एवं एक पक्षीय फैसला देने का आरोप लगाते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी के कोर्ट का बहिष्कार अनिश्चित कालीन के लिए करने का निर्णय लिया है ।

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ का आरोप है कि मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय कोर्ट के मुकदमों  में एक ही पार्टी जिससे अपना इन्ट्रेस्ट रखते थे ,से बहस करा कर मुकदमें का फैसला कर रहे थे। दूसरे पक्ष की बहस का अवसर ही नहीं प्रदान कर रहे थे जिसके कारण न्यायिक प्रक्रिया न्यायपूर्ण नहीं हो पा रही थी। वादकारियों के हित और न्यायपूर्ण फैसले के लिए सी0आर0ओ 0 की कोर्ट का बहिष्कार जरूरी हो गया है। जब तक न्याय की गारंटी नहीं मिलेगी तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। 


कलेक्ट्रेट अधिवक्ताओं के इस निर्णय की खबर लगने पर अपर जिलाधिकारी (भू०रा०) रजनीश राय ने भी सीआरओ के न्यायालय में चलने वाले मुकदमों से सम्बन्धित वादकारियों को संदेश जारी करते हुए कोर्ट में न आने की सलाह दे दिया है। सरकारी स्तर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनपद के ऐसे समस्त वादकारियों को अवगत कराया जाता है कि अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व न्यायालय (मुख्य राजस्व अधिकारी) में अधिवक्तागण कार्य नहीं कर रहे है, जिसके कारण दूरदराज के वादकारियों से अनुरोध है कि वे अनावश्यक रूप से अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व न्यायालय से संबंधित वाद पत्रावलियों के संबंध में पैरवी हेतु कलेक्ट्रेट जौनपुर में न आये, जिससे उनको अनावश्यक व्यय व भाग-दौड़ न करना पड़ें। वाद पत्रावलियों में उन्हें अग्रिम नियत तिथि की सूचना मोबाइल के माध्यम से दे दी जायेगी या वे अपने अधिवक्ता से सूचना प्राप्त कर सकते हैं। यह सूचना जनहित एवं वादकारियों के सुविधा एवं अनावश्यक व्यय, भाग-दौड़ और व्यर्थ समय गवाने से बचने के लिए दी जा रही है।

*रिफ्रेशमेंट पार्टी और स्पीक एवरीवन,ओपन माइक का किया गया आयोजन स्नेहिल पांडेय द्वारा बच्चो को उत्साहवर्धन के लिए उपहार स्वरूप दिया गया बर्तन**


उन्नाव--- कंपोज़िट विद्यालय सोहरामऊ, नवाबगंज,उन्नाव में कक्षा 5 के पास आउट हो चुके बच्चों को शुभकामनाएं देने हेतु शुभकामना पार्टी का आयोजन किया गया।

 जिसमें कक्षा 5 उत्तीर्ण कर के कक्षा 6में जाने वाले छात्रों को सहायक शिक्षिका स्नेहिल पांडेय द्वारा कुछ बर्तन भेंटस्वरूप दिए गये। 

और बच्चों को अध्यापकों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत कर आशीर्वचन दिया गया ।


तथा उनके विचारों और विद्यालय में अभी तक के उनके अनुभवों को सबके बीच में साझा किया गया।

छात्रों ने विद्यालय को कभी ना भूलने वाला अनुभव तथा अपने भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैंपर विचार व्यक्त किये।


 "स्पीक एवरीवन" नाम से आयोजित सैशन में बच्चों ने प्रतिभाग किया और आत्मविश्वास के साथ में अपने विचारों को व्यक्त किया ।


जलेबी ,दही,फल तथा भेंट स्वरूप दिए गए बर्तनों से बच्चों का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं के अन्य शिक्षक मयंक बाजपेयी, राजकुमारी भी उपस्थित थे ।

विद्यालय के शिक्षण सत्र का अंतिम दिन मनोरंजन के साथ व्यतीत किया गया।

सीएचसी मछलीशहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सीएमओ ने सराहा आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं का जाना हाल

 



जौनपुर
 -  मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की सक्रियता को परखने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए मंगलवार/बुधवार की रात डेढ़ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मछलीशहर पहुंच गईं। औचक निरीक्षण में सीएचसी की साफ-सफाई व्यवस्था को सराहा और वहां के स्टाफ की तारीफ भी की।

निरीक्षण के दौरान वह प्रसव  कक्ष पहुंचीं और वहां पर उपचाराधीन महिलाओं को  मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि समय से भोजन और दवा मिलती है कि नहीं ? सभी ने हामी भरी तो वह अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों के पास गईं। उनसे भी सीएचसी पर मिलने वाली सुविधाओं तथा दिक्कतों के बारे में जानने की कोशिश की। सीएचसी मछलीशहर से पहले सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) मुंगराबादशाहपुर का भी निरीक्षण किया।   इसके पहले भी सीएमओ सीएचसी मछलीशहर का निरीक्षण करने कई बार आ चुकी हैं। सीएमओ पिछले माह 18 फरवरी को कसेरवा और मीरगंज स्थित स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश देकर गईं थीं।  पांच जनवरी को सीएचसी का निरीक्षण करने आईं थीं और अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का निर्देश दिया था। 

विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को किया सम्मानित*

 


जौनपुर --सामान्य निर्वाचन  सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह बंधन वाटिका में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों जैसे रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर आदि अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल समपन्न कराने पर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, 

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश व अपर जिलाधिकारी भू. रा. रजनीश राय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया, 

 इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्वाचन संबंधी अनुभव साझा करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना किया। उन्होंने इसे टीम वर्क बताते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सहयोग से ही विधानसभा चुनाव सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। तथा निर्वाचन प्रकिया के दौरान इस बार शिकायतें भी बहुत कम मिली, तथा सभी ने अपना अपना पूर्ण योगदान दिया जो कि बधाई के पात्र है, कई अधिकारी पहली बार चुनाव करा रहे थे उनका भी कार्य बहुत सराहनीय रहा, उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होने के बाद आपस में अनुभव साझा करने से आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी मीडिया बन्धुओं की सराहना करते हुए कहा कि सभी पत्रकार बन्धु का  सराहनीय सहयोग रहा, 


 मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया, 

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, डीएफओ प्रवीण खरे, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, शाहगंज नीतीश कुमार सिंह, मड़ियाहूं अर्चना ओझा, मछलीशहर ज्योति सिंह, बदलापुर, केराकत, सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, डीएसओ संतोष विक्रम शाही, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, सभी तहसीलदार, सहित अधिकांश अधिकारी उपस्थित रहें।

कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की मोटर साईकिल व तीन किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार-*

 




 जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर  व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अटाला तिराहा के पास से अभियुक्त विजय बहादुर पटवा को 03 किलो गांजा व चोरी की मोटर साईकिल के साथ दिनांक 29.03.22 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया। 

     बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 91/22 धारा 420/467/468/471/411/413 भादवि0 व मु0अ0सं0 92/22 धारा 8/22 NDPS Act बनाम- विजय बहादुर पटवा पुत्र प्रभुदत्त पटवा नि0 अजमेरी (हमाम दरवाजा) थाना कोतवाली जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।  


*गिरफ्तार अभियुक्त-* 

    1. विजय बहादुर पटवा पुत्र प्रभुदत्त पटवा नि0 अजमेरी (हमाम दरवाजा) थाना कोतवाली जौनपुर।

*बरामदगी का विवरण-*

1. 03 किलो गांजा 

2. एक मोटर साईकिल आपाची

*आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0स0 91/22 धारा 420/467/468/471/411/413 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर

2. मु0अ0सं0 92/22 धारा 8/22 NDPS Act थाना कोतवाली जौनपुर 

2. मु0अ0सं0 168/21 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर 

3. मु0अ0सं0 170/21 धारा 411/413/414 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 चन्दन राय चौकी प्रभारी राज कालेज थाना कोतवाली जौनपुर।

2. का0 राज नरायण थाना कोतवाली जौनपुर।

3. का0 दीलिप कुमार थाना कोतवाली जौनपुर।

4. का0 शिवेन्द्र यादव थाना कोतवाली जौनपुर ।

पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु डिप्टी एसपी शिवाजी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 


लखनऊ -पुलिस आयुक्त लखनऊ डी0के 0ठाकुर आईपीएस ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव2022 संपन्न कराने पर सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ शिवाजी सिंह को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कोरोना काल में भी इनके जनहित कार्य हेतु अपने दायित्व के भरपूर निर्वहन हेतु भी काफी सराहा है और अपेक्षा की है कि आगे भी वे जनहित में अपने दायित्वों का सकुशल योगदान करते रहेंगे जिससे शासन -सत्ता के प्रति जनता में एक अच्छा संदेश जाये

जमीन व मकान बटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच तड़तड़ाई गोली में एक महिला हुई घायल*

 


जौनपुर
- जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत क्षेत्र जलालपुर गांव में जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर दों भाई बने एक दूसरे के जान के दुश्मन, जायदाद बटवारे को लेकर आज दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें चली गोली से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह खेत और जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए, दोनों भाइयों के बीच बहसी बहसा में बात इतनी बड़ गई कि देखते ही देखते कुछ ही देर में लाठियां चटकने लगी, लाठियों के चटकने से कई लोंग गंभीर रूप से घायल हुए तो वहीं एक पक्ष से गोली चलने लगी, जिसमें एक महिला अनीता पत्नी राकेश कुमार यादव घायल हो गई,

जैसे ही उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को जैसे ही लगी तो भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई, और घायल महिला को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहाँ उक्त महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर किया गया, घटना के बाद पहुँची पुलिस घटना की जांच में जैसे ही जुटी ही की एक पक्ष के कुछ लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है, दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोलियों की आवाज से पूरे गांव में दहशत का माहौल छाया हैं आपको बताते चले की जिस दौरान दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद में गोली चली थी उस समय क्षेत्र में भगदड़ का माहौल कायम हो गया था,, अभी तक किसी पर कोई मुकदमा दर्ज हुआ है कि नहीं यह जानकारी नहीं उपलब्ध हुई हैं, घटना के संबंध में पुलिस जांच कर कार्यवाही करने में जुटी है।

बाइक सवार सिपाही अमित कुमार सिंह को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत*

 





  जौनपुर -जलालपुर थाना क्षेत्र रेहटी गांव में बाइक से जा रहे एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान हुई मौत, सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी से बताया गया कि जलालपुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह आज सुबह लगभग 10:30 बजे अपनी बाइक से रेहटी ग्राम स्थित अस्पताल जा रहे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे हेड कांस्टेबल बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, हेड कांस्टेबल सड़क पर गिरने के बाद काफी देर वहां पड़े रहे, लेकिन वहाँ से गुजरने वाले राहगीर तमाशा ही देखते रहे और कुछ लोग तो वीडियो बनाने में जुट गए थे। जिसके कुछ देर बाद घायल हेड कांस्टेबल को किसी तरह से निकट के स्वास्थ्य केंद्र ले पहुँचाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल व अस्पताल पहुंच गई, हेड कांस्टेबल की मौत के बाद विभाग व आसपास के इलाके में शोक की लहर छाई हुई हैं, बताते चले की अमित सिंह 2006 बैच के हैं जो चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर के निवासी बताए गए हैं।

डालिम्स सनबीन स्कूल ने छोटे बच्चों की पूरे वर्ष की मासिक फीस माफ करने का ऐलान किया


 जौनपुर---मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर द्वारा संचालित डालिम्स सनबीन स्कूल हमामदरवाजा ने छोटे बच्चों की पूरे वर्ष की मासिक फीस माफ करने का ऐलान किया है। स्कूल प्रशासन ने यह फैसला वैश्विक महामारी के चलते अभिभावको की माली हालत ख़राब होने के कारण लिया है। स्कूल के इस ऐतिहासिक निर्णय से जहां बच्चो की पढ़ाई बाधित नही होगा वही उनके माता पिता के कंधे का बोझ हल्का होगा। विद्यालय बंद होने की वजह से वह स्कूल नहीं आ पा रहे हैं और ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, जिसका फीस जमा करने में अभिभावकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डालिम्स परिवार ने फीस न लेने का फैसला किया है।  

विद्यालय परिवार की ओर से बताया गया कि नया सत्र 21 मार्च से शुरू हो रहा है और सीटें सीमित हैं। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बिना देरी किए उनका प्रवेश कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही Class 1 to 8, 9, 11 में नए प्रवेश पर 3 माह की फीस की छूट दी है। विद्यालय परिवार ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि महामारी ने बहुत से बच्चों की पढ़ाई समाप्त करा दी खासकर छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। बहुत से बच्चे जिनकी उम्र बढ़ रही है लेकिन उनकी स्कूलिंग अभी तक शुरू नहीं हुई। हमारा मानना है कि हर समस्या का समाधान किया जा सकता है, बच्चे स्कूल में जाकर या ऑनलाइन किसी भी तरह से पढ़ें परन्तु उनका पढ़ना आवश्यक है इसीलिए डॉलिम्स सनबीम स्कूल छोटे बच्चों (प्ले ग्रुप से यू.के.जी.) की मासिक फीस पूर्णरूप से हटा रहा है अर्थात बच्चों की 12 महीने कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जायेगी। आप बच्चों का एडमिशन कराकर केवल उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक कदम बढ़ाएं | विद्यालय परिवार ने प्रवेश से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं। DALIMSS SUNBEAM SCHOOL, HAMAM DARWAZA, JAUNPUR Contact us on: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com

कैसे होगी प्राथमिक विद्यालयों में सुचितापूर्ण परीक्षा और समय पर परीक्षाफल वितरण


जौनपुर
। प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा मंे परिषदीय विद्यालयांे में कार्यरत 6128 शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक कार्य हेतु ड्यूटी लगाये जाने के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर से मिला। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताया गया कि परिषदीय विद्यालयांे में 23 मार्च से परीक्षा प्रारम्भ हो रही है, और परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 80 प्रतिशत शिक्षकों की ड्यूटी माध्यमिक की बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक हेतु लगा दी गयी है, जो 24 मार्च से प्रारम्भ हो रही है। ऐसी स्थिति में विद्यालयों में प्रधानाध्यापक अकेले किस प्रकार सुचितापूर्ण वार्षिक परीक्षा सम्पन्न करायेंगे और किस प्रकार 31 मार्च को परीक्षाफल का वितरण करेंगे?

प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग की गयी कि परिषदीय विद्यालयों में आयोजित वार्षिक परीक्षा के समयावधि में शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में न लगायी जाय। बिना कक्षाध्यापक के परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा, मूल्यांकन और 31 मार्च को परीक्षा फल देने का कार्य असम्भव होगा। साथ ही साथ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विकलांग और महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी दूरस्थ ब्लाकों में लगाये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुये मांग की गयी कि ऐसे शिक्षकों की ड्यूटी आवश्यकतानुसार उनके कार्यरत ब्लाकों के परीक्षाकेन्द्रों पर लगायी जाय।


प्रतिनिधि मण्डल के वार्ता के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्याओं के समाधान का अश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रुप से लक्ष्मीकांत सिंह, लाल साहब यादव, साजेश सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहें

परीक्षा के समय विद्यार्थी तनावमुक्त रहें: प्रो. निर्मला एस. मौर्य सेमेस्टर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को कुलपति ने दिए सफलता के टिप्स

 


जौनपुर
। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने सेमेस्टर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को मंगलवार को सफलता के टिप्स दिए।

कुलपति सभागार में संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 23 मार्च से प्रारम्भ हो रही है। एक कुलपति और शिक्षक होने के नाते मुझे आपसे सफलता और अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा है। विद्यार्थियों ‌परीक्षा आपको अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प दिखाने का एक अच्छा अवसर होता है परन्तु एक बात मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि आपकी प्रतिभा को परीक्षा द्वारा नहीं मापा जा सकता है, लेकिन आपका परिश्रम आपके द्वारा प्राप्त अंकों से परिलक्षित होता है। आपको खुद पर पूर्ण विश्वास करना चाहिए और चुनौतियों से डरने की आवश्यकता नहीं है। यह परीक्षा आपके शैक्षणिक ज्ञान के साथ-ही-साथ आपके धैर्य, एकाग्रता, समय प्रबन्धन और साहस का परीक्षण है। जीवन के प्रत्येक चरण में हम सभी को विभिन्न परीक्षाओं से होकर गुजरना होता है जो छात्र जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। आप सभी परीक्षा से पूर्व और परीक्षा हाल में अपने धैर्य और साहस को कम ना होने दें सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी निश्चित रूप से एक अच्छे नागरिक के रूप में समाज में विश्वविद्यालय का, अपने गुरु का और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।


मेरा मानना है कि सफलता के सूत्र हमेशा वो नहीं होते जो हमें बताए या सिखाए जाते है, सफलता के सूत्र जीवन की मेहनत ओर सफलता पर आधारित होते है। सफलता का कोई निश्चित मापदंड नहीं होता। यह हर एक के लिए अलग-अलग हो सकती है, पर फिर भी सरल और साधारण शब्दों में और आज के दौर के  हिसाब से कहें तो अपने पैरों पर खड़े हो जाना ,अच्छा कॅरियर बना लेना, धन समृद्धि होना, प्रसिद्धि मिल जाना ही सफलता है।
 इसलिए या परीक्षा आपकी सफलता का पहला पायदान है आप इसका सफर एक निश्चित प्रबंधन की रणनीति के साथ तय करें।

🅰️ *धनंजय सिंह के करीबी बृजेश सिंह "प्रिंसू" को बीजेपी ने एमएलसी प्रत्याशी बनाया*

 


जौनपुर---जनपद में एमएलसी पद के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होगा। इसके लिए 15 मार्च से नामांकन का दौर चल रहा है। हालांकि अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है। हालांकि आठ लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया है।

इसमें बसपा से अब तक दो लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया है, जिनमें उमरपुर रुहट्टा निवासी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा और सुरेंद्र पाठक शामिल हैं। जिन्हें, बसपा ने पार्टी से निष्कासित किया है। बसपा जिलाध्यक्ष राज कुमार भारती ने कहा कि कृष्ण कुमार विश्वकर्मा और सुरेंद्र पाठक ने बिना किसी निर्देश के नामांकन खरीदा, जो अनुशासनहीनता है। इसे गंभीरता से लेते हुए हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर दोनों को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


वहीं, बताते चले कि 2016 में हुए एमएलसी के चुनाव में बृजेश सिंह ने बसपा से ही जीत दर्ज किए थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के लल्लन प्रसाद यादव को चुनाव हराया था। बृजेश सिंह को चुनाव में 1765 वोट मिले थे। वहीं लल्लन यादव को 978 वोट मिले थे।
मगर, बाद में बृजेश सिंह प्रिंसू बसपा से छोड़ दिए। इस बार भी वे चुनावी मैदान में हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन प्रपत्र लिए हैं। वहीं, नामांकन लेने वालों में इन सपा से डॉ. मनोज कुमार यादव, निर्दल प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह, भारतीय उत्तम सेना से योगेश कुमार ओझा, निर्दल भानु प्रकाश, ऊषा सिंह ने भी एक-एक सेट में नामांकन के लिए पर्चा लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बृजेश सिंह को बीजेपी ने एमएलसी कैंडिडेट घोषित किया है।

जौनपुर में भी गरजा योगी का बुलडोजर,* शहर की बहुचर्चित बहुमंजिला बिल्डिंग सिटी टावर की पत्रावली कब खगालेगा जिला प्रशासन पूछता है जौनपुर?

 

   जिला प्रशासन ने दबंग द्वारा सरकारी जमीन पर निर्मित किया गया गोदाम किया गया ढेर

       


 जौनपुर ---प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपनी दूसरी पारी की शुरूआत राजधानी के लखनऊ स्टेडियम से 25 मार्च को करेगें लेकिन उनका बुलडोजर जनपद में आज से ही गरजने लगा है। विगत कई वर्षो से एक दबंग द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके अपना गोदाम बनाने वाले के खिलाफ जिला प्रशासन ने कठोर कार्रवाई करते हुए  बुलडोजर से अवैध गोदाम को ढेर कर दिया। जिला प्रशासन का अचानक  बुलडोजर चलने से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। 

         बता दें कि जनपद के सदर तहसील के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा कर अपने निजी गोदाम के लिए प्रयोग करने वाले लोगों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।  बुलडोजर चलाकर कब्जा की गई दीवार को ढहा दिया गया है और जमीन सरकारी उपयोगिता में लाई जाएगी। 

          इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि बहुत दिनों से सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था। आज रविवार की शाम जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की अध्यक्षता में और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कब्जा की गई भूमि से बाउंड्री वाल को बुलडोजर की सहायता से ढहा दिया है। उन्होंने इसके साथ ही सख्त चेतावनी दी कि जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। जिला प्रशासन के कड़े तेवर को देखते हुए भू माफियाओं में हड़कंप मच गई है।    ।।।।     


      जनपद के प्रबुद्ध जनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला मुख्यालय स्थित वाजिदपुर तिराहा के समीप स्थित सिटी टावर जो सूत्रों की माने तो सरकारी नाले की जमीन पर स्थित है, राजकीय हित मे इस  चर्चित बहुमंजलीय भूखंड के अभिलेखों की जांच करअवैध पाए जाने पर प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए ताकी शासन -सत्ता के प्रति जनता में एक अच्छा संदेश जाए। इस पूरे मामले को लेकर जनपद के प्रबुद्ध जनों का मानना है कि शहर के बाजितपुर तिराहे के समीप स्थित सिटी टावर बिल्डिंग जो तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट /जिलाधिकारी डॉ0 बलकार सिंह ने अपने आदेश में यह वर्णित किया था कि उक्त सिटी टावर का भूखंड पूर्णतया नाले की जमीन पर स्थित है उसे धवस्तिकरड  का आदेश दिया था, परंतु सत्ता के गलियारे में यानी राजधानी के पंचम तल पर अपनी अच्छी पैठ रखने वाले  सिटी टावर के स्वामी ने तत्कालीन सहायक मंडल आयुक्त से स्थगन आदेश जारी करा लिया जो यथावत है। यहाँ सवालिया निशान यह है कि जिले के तेजतर्रार ईमानदार अधिकारियों में जाने जाने वाले डॉ0बलकार सिंह के स्थानांतरण के बाद किसी भी जिलाधिकारी ने नाले की जमीन पर स्थित बहुमंजलिय बिल्डिंग सिटी टावर के पत्रावली खंगालने की जरूरत नहीं समझी जिससे शासन सत्ता के प्रति लोगों ने तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए है ,समय रहते यदि इस प्रकरण पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही संपादित नहीं कराई तो लोगों में शासन के दोहरे नीति पर आरोप लगाना कोई गलत नहीं होगा । सूत्रों की माने तो जनपद के प्रबुद्ध जनों का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद उनसे मिलकर जनपद के भू माफियाओं की एक लबी सूची सौपते हुए राजकीय हित में कारवाही की अपेक्षा करेगा।

मड़ियाहूं में सफाई कर्मी ने निर्ममता पूर्वक धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की नृशंस हत्या की, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर विधिक कार्यवाही में जुटी


जौनपुर
- जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भंडरिया टोला स्थित  विवाहिता की बीती रात उसके अपने ही पति ने धारदार हथियार से गला काटकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी, इसकी खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि विवाहिता की हत्या बीती रात्रि उसके पति ने धारदार हथियार से कर दी थी जिसको लेकर लोगों ने मामले को सुलह समझौते के आधार पर निपटा ना चाहा जिसकी सूचना आज जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया और तहरीर का इंतजार किया जा रहा है अन्यथा की स्थिति में अग्रिम विधिक कार्रवाई संपादित की जाएगी । सूत्रों की माने तो घटना की जानकारी  पर मायके वाले आज दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे ।

     मिली खबरों के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली के भंडरिया टोला निवासी इस्लाम पुत्र समीउल्लाह नगर पंचायत में प्राइवेट सफाईकर्मी है। बीती रात 11:00 बजे इस्लाम शराब के नशे में धुत होकर घर आया तब पत्नी रुखसार ने इस तरह शराब पीकर घर आने पर कुछ बातें पति से कहीं जिसके बाद बताया जाता है कि पति को पत्नी की बात नागवार लगी और अपना आपा खो बैठा। घर के अंदर सब्जी की चाकू से उसके गले पर वार कर दिया और वह वहीं गिर कर लहूलुहान हो गई, तब पति ने घर के अंदर ही बिना किसी को बताए पत्नी को तब तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं  हो गई। 

     रात में ही पति इस्लाम ने अपने ससुराल मोढ़ बढ़दहवा जिला भदोही मृतक रुखसार के बड़े पिता मोहम्मद अमीन को सूचना दिया। दोपहर पहुंचे मृतक के बड़े पिता ने शव को देखा तो बताया कि उसके गले में चाकू मारी गई है। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक के बड़े पिता की सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाली के एसएसआई घनश्याम शुक्ला मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्रिस्तान ले जाने की तैयारी कर रहे परिजनों को रोका।

     पुलिस ने मृतक के परिजनों एवं मायके से पहुंचे बड़े पिता और पति को साथ थाने ले आए।

थाने पर पहुंचे मृतक के पिता मोहम्मद हनीफ ने बताया कि मेरे मरहूम भाई की बेटी को उसके ही पति ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। लेकिन मृतक के परिवार में कोई देखरेख करने वाला जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है। जिसके कारण हम लोग कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर अभिनेत्र विधिक कार्यवाही में जुटी है

मड़ियाहूं के नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर आरके पटेल की मौजूदगी में होली मिलन कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन




 (जौनपुर) 19 मार्च । मड़ियाहूं नगर के रामलीला मैदान गोला बाजार मैं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर आरके पटेल उपस्थित रहे।  उन्होंने ने कहा कि इस बार की होली सतरंगी है जोगिया होली है और अच्छाई का बुराई पर विजय है ।होलिका बुराई का सूचक है और प्रहलाद अच्छाई का सूचक है ।बुराई पर अच्छाई की विजय है। हमारा देश उत्सव धर्म है यह जो विजय हुई है होली के रंग को और रंगीन बना दिया है मड़ियाहूं की जनता ने चुनौतियों को पार किया है और होली को रंगीन बना दिया अंत में नगर वासियों को मड़ियाओं की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया     । इस मौके पर     पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, धर्म जागरण प्रमुख विनोद जायसवाल पूर्व चेयरमैन डॉक्टर परमजीत सिंह महेश साहू, नितेश सेठ, चंदन केसरी पत्रकार ,अमन साहू कृष्णा विश्वकर्मा ,जुगनू मोदनवाल युवा वाहिनी रमेश गोपाल के श्री अधिवक्ता शिव कुमार जायसवाल भाजपा नेता छोटे लाल जायसवाल ,राहुल जायसवाल, रोहित जायसवाल, मुकेश मोदनवाल पत्रकार व मड़ियाहूं नगर के संभ्रांत नागरिक गण     व भाजपा के पदाधिकारी व अपना दल एस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से जनपदवासियों को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं,

 


समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से जनपदवासियों को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं,

मड़ियाहूं के राम जानकी मंदिर में आज शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक हुई संपन्न

-       


जौनपुर- मड़ियाहूं तहसील के राम जानकी मंदिर मड़ियाहूं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक हुई जिसमें जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी जिला धर्म जागरण प्रमुख विनोद जायसवाल जी विद्यार्थी परिषद संगठन मंत्री अनिल जी हिंदू नव वर्ष और होली पर्व के विषय में योजना बनाई गई 2 अप्रैल को पद संचालन मड़ियाहूं नगर में होना निश्चित हुआ है।।          उक्त अवसर पर सागर सेठ उर्फ टिंकू बजरंग दल उपाध्यक्ष सचिन मोदनवाल आनंद जायसवाल अमन साहू कृष्णा विश्वकर्मा जुगनू मोदनवाल हिंदू युवा वाहिनी रमेश जी संघ संचालक गोपाल जी अधिवक्ता शिव कुमार जायसवाल, चंदन केसरी पत्रकार मुकेश चंद्र मोदनवाल पत्रकार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व व्यापारी गण उपस्थित रहे।

होली के रंग दिव्यांगों के संग


जौनपुर
  --होली के रंग दिव्यांगों के संग बता दें कि आज प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी डॉ अंजना सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ मूक बधिर एवं दिव्यांग बच्चों के साथ जौनपुर नगर से सटे"राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन" दिव्यांग स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र  रूहट्टा में दिव्यांग विद्यालय में बच्चों के साथ मिष्ठान एवं रंग गुलाल पिचकारी आदि भेंट कर मनाया एवं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अनेकता में एकता का यह पर्व हमें एक दूसरे के प्रति स्नेह सम्मान एवं सहानुभूति का पाठ पढ़ाता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का यह पर्व हमें सदैव धर्म एवं सत्य के मार्ग को अपनाने का पाठ पढ़ाते हुए एक दूसरे के प्रति भाईचारे एवं परस्पर स्नेह का मार्ग दिखाता है बसंत का यह पर्व रंग बिरंगे फूलों की भात हम सभी के जीवन में अनेकता में एकता का संदेश देता है मैं संगठन की ओर से समूचे देशवासियों को होली महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कार्यक्रम को संबोधित करते हैं प्रदेश महासचिव सुधीर सिंह ने कहा कि ईर्ष्या पेट से ऊपर उठकर परस्पर स्नेह एवं सम्मान का अभाव ही होली है कार्यक्रम में संगठन के साथ साथ  दिव्यांग विद्यालय परिवार के प्रबंधक राजेश कुमार ( सहायक प्रोफ़े.पूर्वांचल विश्वविद्यालय )जौनपुर अध्यापक यूपी सिंह , शिक्षिका किरन, रौनक ,संदीप आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रदीप तिवारी ने किया एवं आए हुए अतिथियों के प्रति  संगठन महामंत्री सीमा तिवारी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रेनू सिंह एवं अर्चना त्रिपाठी एवं प्रियंका श्रीवास्तव सहित तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे

डीएम व सीएमओ की मौजूदगी में शहर के लीलावती महिला हॉस्पिटल में 12 वर्ष से 14 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरु-

 


   जौनपुर---शहर के लीलावती देवी महिला चिकित्सालय में आज 12 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वाले किशोरों का टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ । सबसे पहले 13 वर्षीय रजवी सिंह व श्रेयस सिंह को टीका लगा कर अभियान का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह भी उपस्थित रहे । 

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी रहे मनोज सिंह , आज प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए।

 


मल्हनी  विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी रहे मनोज सिंह , आज प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह का आरोप मुक्त प्रार्थना पत्र को शासकीय अधिवक्ता के विरोध जताने पर ,एडीजे ने किया खारिज

                   


   जौनपुर- पूर्व सांसद धनंजय सिंह व उनके सहयोगी संतोष विक्रम पर अपहरण रंगदारी एंड अपहरण, पिस्टल सटाकर रंगदारी मांगने तथा गालियां व धमकी देने के आरोप मुक्ति प्रार्थना पत्र को अपर सत्र न्यायाधीश छह एम0पी0 एम0एल0ए0 कोर्ट शरद त्रिपाठी ने निरस्त कर दिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ आरोप बनाने के लिए न्यायालय ने 02 अप्रैल 2022तिथि नियत की है। शासकीय अधिवक्ता अरुण पांडेय व सतीश रघुवंशी ने आरोप माफी प्रार्थना पत्र का विरोध किया। 

 बता दें कि प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद निवासी व नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिघल ने 10 मई को शहर के लाइन बाजार थाने में अपहरण रंगदारी व अन्य धाराओं में धनंजय व उनके साथी विक्रम पर इस आशय का f.i.r. पंजीकृत  कराया था कि संतोष विक्रम अपने दो साथियों के साथ वादी का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले जहां पूर्व सांसद धनंजय पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए वादी को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाने लगे जिस पर मेरे द्वारा इन्कार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगा। एफआइआर दर्ज हुई। पूर्व सांसद गिरफ्तार हुए। बाद में जमानत हुई। पिछली तारीख पर धनंजय व संतोष विक्रम ने प्रार्थना पत्र दिया कि वादी पर दबाव डालकर एफआइआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने विवेचना कर क्लीन चिट भी दिया। बाद में क्षेत्राधिकारी ने पुन: विवेचना का आदेश पारित किया और उच्च अधिकारियों के दबाव में बिना किसी पक्ष के आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। वादी ने पुलिस को दिए गए बयान तथा धारा 164 के बयान में घटना का समर्थन नहीं किया। आरोपितों ने साक्ष्य के अभाव में खुद को आरोप माफी किए जाने की कोर्ट से मांग की। शासकीय अधिवक्ता अरुण पांडेय व सतीश रघुवंशी ने लिखित आपत्ति दाखिल किया कि वादी की लिखित ऊपर ही मुकदमा पंजीकृत हुआ था । विद्वान शासकीय अधिवक्ता सतीश रघुवंशी का तर्क था की सी0सी0टी0वी0 फुटेज, सी0डी0आर0,,वाट्सएप मैसेज,गवाहों के बयान व अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण रंगदारी व अन्य धाराओं का अपराध साबित हैं। आरोपितों ने कई बार वादी को फोन किया। अज्ञात लोगों द्वारा दबाव डलवा कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपितों का प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया। न्यायालय ने आरोपित अधिवक्ता के माफी प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए को  विद्वान शासकीय अधिवक्ता के तर्क को स्वीकार कर अपना निर्णय सुनाया।

जनपद के वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव का निधन, पत्रकार जगत में शोक की लहर

 


जौनपुर
-जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव का आज मंगलवार की देर शाम जौनपुर नगर के मंडी अहमद खां स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे करीब 80 वर्ष के थे।

    वे मूलतः जनपद  के बदलापुर तहसील क्षेत्र के लेदुका गांव के मूल निवासी त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव बी0आर0पी0 इंटर कॉलेज़ अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे, इसके साथ ही  वे लखनऊ से प्रकाशित दैनिक नव जीवन और बाद में टाइम्स ऑफ इंडिया के भी संवाददाता के रूप में 30 वर्ष से अधिक समय तक  सेवारत रहे। करीब 2 माह से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते आज मंगलवार की देर शाम उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लेदुका में रखा गया है, कल 16 मार्च बुधवार को जौनपुर में गोमती नदी के राम घाट पर  अंतिम संस्कार किया जाएगा।

         उनके निधन पर जनपद के सभी पत्रकार संगठनों ने शोक संवेदना प्रकट की है। उनके निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव  मौर्य ,व महामंत्री शंभू सिंह सोलंकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कांत पांडेय  व महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम, महामंत्री  मधुकर तिवारी सहित समस्त पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।

*बिना आधार नही मिलेगी पेंशन


जौनपुर
-  जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन अगर आप भी राष्ट्रीय पेंशन योजना के लाभार्थी है तो जल्द ही अपना आधार ऑथोन्टीकेशन करा ले अन्यथा आपकी पेंशन आना बन्द हो सकती है। इसके लिए पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थी इंटरनेट, कैफे, लोकवाणी केंद्र या खुद मोबाइल के माध्यम से अपने आधार का प्रमाणीकरण करा सकते है। इसके साथ ही जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस के कार्यालय में जाकर भी अपना बैंक विवरण, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सहित जमा कर सकते है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आधार बेस भुगतान की प्रक्रिया लागू करने के बाद जनपद में वृद्वावस्था, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए आधार सीड़िग (आधार प्रमाणीकरण) अनिवार्य हो गया है। वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना है। इसलिए जिन लाभार्थियों ने अभी भी अपने आधार का प्रमाणीकरण नही कराया है, व जल्द करा ले। अन्यथा उनकों पेंशन का लाभ मिलना बंद हो सकता है। इसके लिए लाभार्थी इंटरनेट कैफे, लोकवाणी केंद्र या खुद मोबाइल के माध्यम से अपने आधार का प्रमाणीकरण करा सकते है।

              ऐसे कराये आधार प्रमाणीकरण - वृद्वावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशनर्स https://sspy-up.gov.in/ पर जाये। सभी पेंशन योजना में अपनी योजना को चुने। लाभार्थी को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रनिंग लिंक पर क्लिक करें (पुराने आवेदन पोर्टल पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करते हुए स्वयं अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन सत्यापित करें) इसके साथ ही मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी अंकित करने से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा। इसके बाद बेवसाइट के होम पेज पर जाये। आवेदन लॉगिन चुनें।

               फिर पंजीकृत आवेदनकर्ता लॉगिन। इसके बाद डैश बोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे नेम एंण्ड जेडर रिक्वेस्ट फॉर आधार रीवेरीफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद नाम, जेडर चुने, फिर सब्मिट रिक्वेस्ट चेंज पर क्लिक करें। इसके बाद होम पेज पर आधार प्रमाणीकरण पर क्लिक करें। आधार सत्यापन के आधार नंबर अंकित कर दे और 02 टाइम नोटिफिकेशन को एलाऊ करें। इसके साथ ही आधार प्रमाणीकरण सक्सीड लिख कर आयेगा। मतलब कार्य पुरा हुआ। अगर इसके बाद भी आधार प्रमाणीकरण नही हो पा रहा है तो जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट, जौनपुर में उपस्थित होकर ठीक करायें।

मड़ियाहूं के नवनिर्वाचित विधायक डॉ आर के पटेल ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति जताया आभार

 


जौनपुर - मड़ियााहूं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ0 आर0 के0 पटेल ने आज 14 मार्च की शाम राम जानकी मंदिर परिसर में नगर के भारतीय जनता पार्टी वअपना दल एस पार्टी कार्यकर्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह मड़ियाहूं पी0जी 0कॉलेज के प्राचार्य डॉ 0एस0के0 पाठक ने डॉ0 आर0के0 पटेल को बहुत-बहुत बधाई दिया। नवनिर्वाचित विधायक डॉ0 आर0के0 पटेल ने कहा की मड़ियाहूं विधानसभा के सभी नागरिकों का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं आप लोगों ने बहुत स्नेह दिया बहुत प्यार दिया और अपना प्रतिनिधि चुना ।उक्त अवसर पर डॉ0 अरुण मिश्रा, मनोज चौरसिया नामित  सभासद मोहनलाल चौरसिया सभासद राजेश सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा पत्रकार चंदन केसरी विनोद जायसवाल अध्यापक व मुकेश मोदनवाल पत्रकार व पार्टी के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में एसपी ग्रामीण की मौजूदगी में आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न--


 जौनपुर - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं एस०पी०आर०ए० की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

            बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं शब्बेबारात के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। शांति समित के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारीगण को कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जर्जर एवं लटकते तार हो तो उन्हें सही करा लें।जिलाधिकारी ने समिति के सदस्य से अनुरोध किया कि अगर कही कच्ची अवैध शराब बेचने की जानकारी हो तो उसकी सूचना अवश्य दें। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की अवैध शराब बिकने न पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय करें। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रशासन की बात लोगो तक पहुचाये। कोई भी अराजकत्तत्व त्यौहार में विघ्न न डालने पाए। जिलाधिकारी ने सी०आर०ओ० को कहा कि होली के दिन कंट्रोल रूम बना दिया जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच कराई जाए।


 

        एस०पी०आर०ए० ने सभी से अपील की कि त्योहारों में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने दिया जाए, त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा अगर धार्मिक भावना आदि पर भड़काऊ शब्द का इस्तेमाल किया जाये तो हमे अवगत कराएं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न   कराए जाने की बधाई दिया।


        बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक शहर, ई०ओ० नगर पालिका एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

पीसीआई की टीम का फार्मेसी संस्थान में निरीक्षण लाइब्रेरी, लैब और छात्रावास का किया अवलोकन


जौनपुर
। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया (पीसीआई)नई दिल्ली, द्वारा गठित दो सदस्यीय निरीक्षण समिति डॉ. देवेंद्र सिंह राठौर एवं डॉ. महेश कुमार गुप्ता द्वारा संस्थान का निरीक्षण दिनांक 13 और 14 मार्च को किया गया । उपरोक्त निरीक्षण फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्रदान किए जाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया है l निरीक्षण समिति ने संस्थान के भौतिक संसाधन, कक्षाएं, प्रयोगशाला, उपकरण, रसायन, संग्रहालय, हर्बल गार्डेन, सेमिनार हाल इत्यादि के साथ–साथ सेशनल पुस्तिकाएँ, उपस्थिति पंजिका, परीक्षा परिणाम चार्ट, ऑनलाइन/ऑफलाइन कक्षा का रिकार्ड, लाइब्रेरी, छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत फीडबैक, पठन-पाठन की व्यवस्था, विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले संसाधन, वेतन, बजट, स्टाक रजिस्टर इत्यादि का गहन अवलोकन किया गया। इसे पीसीआई के ऑनलाइन सर्वर पर जियोटैग के साथ अपलोड किया और संतुष्ट होकर अपनी रिपोर्ट प्रेषित किया l पीसीआई द्वारा मान्यता मिलने पर छात्र की डिग्री फार्मासिस्ट के पंजीकरण हेतु वैध होती है l विश्वविद्यालय का फार्मेसी संस्थान, एक बेहतर आयाम स्थापित किए हुए है ऐसा कमेटी द्वारा अपने निरीक्षण के उपरांत व्यक्त किया गया l 

कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्तअधिकारी संजय कुमार राय द्वारा उक्त निरीक्षण में भरपूर सहयोग रहा l निरीक्षण के दौरान विभागाध्यक्ष राजीव कुमार ने संस्थान का परिचय कराया। डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने संस्थान की प्रगति आख्या प्रस्तुत की, डॉ. नृपेन्द्र सिंह, विजय बहादुर मौर्य, आशीष कुमार गुप्ता एवं प्रशांत यादव ने फार्मासुटिक्स प्रयोगशाला एवं माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला का निरीक्षण कराया। श्रीमती पूजा एवं सुरेन्द्र कुमार सिंह ने फर्माकोलोजी प्रयोगशाला संबन्धित अभिलेख प्रस्तुत किए। डॉ. विनय वर्मा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एवं श्री हेमंत कुमार दूबे ने फार्माकोगनोसी प्रयोगशाला एवं हर्बल गार्डेन का निरीक्षण कराया। डॉ. आलोक कुमार दास, डॉ. झांसी मिश्रा एवं श्री बृजेश कुमार सिंह ने केमिस्ट्री प्रयोगशाला एवं संग्रहालय का निरीक्षण करने मे सहयोग प्रदान किया l लाइब्रेरी के निरीक्षण के समय शंभू विश्वकर्मा के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।‌

किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी जरूरी*

 


जौनपुर-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त का इंतजार कर रहे लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर है, । इस योजना के तहत सरकार ने अभी तक 10 किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेज दिए हैं, अगली किस्त पाने के लिए योजना के लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है ई-केवाईसी कृषक स्वयं अपने मोबाइल फोन से योजना की वेबसाइट pmkisaan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। ब्लॉक स्तर पर राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसान अपना आधार और मोबाइल नंबर फीड करा सकते हैं, इसके अलावा लाभार्थी कृषक ऑनलाइन केंद्रों, जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। 31 मार्च तक ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी न कराने वाले किसानों की अगली किस्त रुक जाएगी। अपर जिला कृषि अधिकारी  रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इसके लिए निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी।

● ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले आपको योजना की वेबसाइट पर जाना होगा, दाहिनी तरफ ऊपर ई-केवाईसी लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

● यहां पर आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा इसे डालें, अगर सब कुछ ठीक रहा तो ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी, अगर इनवैलिड लिखा हुआ आता है।

 ● तो इसे ठीक कराने के लिए आधार सेवा केंद्र/ सीएससी केंद्र पर जाना होगा वहां से बायोमैट्रिक प्रणाली द्वारा इस समस्या को  सही कर दिया जाएगा। जनपद के सभी लाभार्थी किसानों से अपील किया जाता है कि 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से अपना ई- केवाईसी करा लें अन्यथा अगली किस्त नहीं प्राप्त हो सकेगी।

जफराबाद, पुलिस ने अवैध शराब बनाने के उपकरण व पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार, कर , मामले की जांच में जुटी

 


जौनपुर -, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे एसपी सिटी डॉ0 संजय कुमार के दिशा निर्देशन  में प्र0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह उ0नि0 रामजी सैनी, हे0का0 राजेश सिंह सेंगर ,हे0का0 सुरेश सिंह ,का0 सुशील कुमार,म0आ0 गुन्जन यादव , हे0का0 कमलेश प्रसाद सैनी व हे0का0 राजेश सिंह व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम सदर जौनपुर श्री श्याम कुमार गुप्ता मय हमराह ,का0 महेन्द्र सिंह पाल द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर हिकमत अमली का प्रयोग करते हुये खोजनपुर स्थित लल्लन चौहान के हाते मे अभियुक्तगणो के कब्जे से एक 200 लीटर प्लास्टिक ड्रम  मे 22 लीटर अवैध शराब व अलग अलग प्लास्टिक के पन्नी मे 1 किलो यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी 500 ग्राम नौसाद व एक हस्तचालित पम्प व लोहे का पाइप व 20 प्लास्टिक का गिलास तथा 305 रुपया बरामद कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/2022 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधि0 के अभियुक्त जयहिन्द चौहान पुत्र लल्लन चौहान निवासी खोजनपुर थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त जयंत चौहान पुत्र लल्लन चौहान खोजन पुर गांव का निवासी है । पुलिस ने आरोपी का चालान आबकारी एक्ट के तहत किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है