जौनपुर--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जफराबाद श्री राजा राम द्विवेदी के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 श्री रामजी सैनी मय हमराह हे0का0 कमलेश प्रसाद सैनी व का0 विपुल कुमार राय व का0 दीपक कुमार सिंह के ग्राम नासही थाना जफराबाद जौनपुर मे अवैध ताड़ी चुवाकर उसमे नशीला पदार्थ मिलाकर बेचने वाले अभियुक्त मदन माली पुत्र स्व0 राधेश्याम ताड़माली नि0 नासही थाना जफराबाद जौनपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना पर मु0अ0सं0-76/2022 धारा-60 आबकारी व 272 भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.मदन माली पुत्र स्व0 राधेश्याम ताड़माली नि0 नासही थाना जफराबाद जौनपुर।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0 76/2022 धारा 60 आबकारी व 272 भादवि थाना जफराबाद जौनपुर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 श्री राजाराम द्विवेदी,थानाध्यक्ष जफराबाद जौनपुर।
2.उ0नि0 श्री रामजी सैनी,चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद थाना जफराबाद जौनपुर।
3.हे0का0 कमलेश प्रसाद सैनी , का0 विपुल कुमार राय , का0 दीपक कुमार सिंह थाना जफराबाद जौनपुर।
No comments:
Post a Comment