health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

दिवंगत दम्पत्ति की सबसे बड़ी बेटी की शादी के लिये ज्ञान प्रकाश सिंह ने दी आर्थिक सहायता कोरोना में दिवंगत हुए दम्पत्ति के 6 बच्चों को समाजसेवी ज्ञान प्रकाश ने लिया गोद

 

 


जौनपुर--बीते वर्ष कोरोना के रूप में आयी महामारी में माता पिता की मौत के बाद अनाथ हुए 6 बच्चों को गोद लेने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने उन्हीं में से सबसे बड़ी बेटी अंजनी के विवाह के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिससे उसकी शादी में किसी प्रकार समस्या न हो। उक्त सहायता जौनपुर में श्री सिंह के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रूपेश रघुवंशी (शिवा ) ने खेतासराय क्षेत्र के पकड़ी निवासी उक्त अनाथ बेटी को अपने हाथों से दिया। मालूम हो कि बीते वर्ष आये कोरोना के दौरान पकड़ी निवासी रामवृक्ष गौतम व उनकी पत्नी मीना की मौत हो गई।



माता पिता की मौत से उनके सभी 6 बच्चे अनाथ हो गये। जानकारी होने पर समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अनाथ हुए सभी 6 बच्चों को गोद ले लिया और उनके नाम से 50-50 हजार रूपये का एफडी कराकर अपने हाथों से उन्हें दिया व साथ ही उनकी शिक्षा पूरी करने की जिम्मेदारी भी ली।



बता दें कि कुछ दिन पूर्व जानकारी हुई कि उक्त दिवंगत दम्पत्ति की सबसे बड़ी बेटी अंजनी की शादी तय हो गई जिस पर समाजसेवी श्री सिंह ने आर्थिक सहयोग अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उक्त बच्ची के घर भेजा।

*गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसे पांच सदस्यों में चौथे सदस्य मासूम श्रेयांस की हुई मौत पांचवा भी कर रहा है जीवन मौत से संघर्ष*


जौनपुर---
 जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित केवटली गांव में गुरुवार की प्रात: आग से झुलसे चौथे मासूम सदस्य श्रेयांस 3 साल की मौत आज शुक्रवार को हो गयी इस तरह आग से झुलसे परिवार के सभी पांच सदस्यों में चार की मौत हो चुकी है। अखिलेश का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है लेकिन उसकी भी हालत नाजुक बतायी गयी है।

यहां बता दें कि बच्चो को दूध गरम करने के लिए अखिलेश की पत्नी नीलम ने जैसे ही माचिस जलाया गैस सिलेंडर से रिसी गैस आग का गोला बनते हुए मड़हे को अपनी आगोश में ले लिया और परिवार के दो मासूम बच्चो सहित मां नीलम और पति अखिलेश तथा जेठ सुरेश सभी झुलस गये थे। सुरेश तो जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते काल का गाल में चला गया था। मां नीलम और बेटा शिवांस बीएचयू में उपचार के दौरान काल के गाल में समा गये थे। आज शुक्रवार को दूसरा बेटा श्रेयांस 3 वर्ष को भी क्रूर काल ने लील लिया। बच्चे के मौत की खबर आते ही परिवार पर बज्र टूट पड़ा। गरीबी इतनी कि परिवार के पास बच्चे को दफन करने का पैसा नहीं था गांव के लोग चन्दा लगा कर बच्चे के शव का अन्तिम संस्कार किया। 



यहां यह भी बता दें कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी बदलापुर तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी गण मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करना उचित नहीं समझ सके है।इस घटन से परिवार सहित पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इतना ही नहीं जिम्मेदार जन प्रतिनिधि भी इस पीड़ित परिवार के यहां मातम पोशी करने तथा सहयोग करने की नीयत से नहीं पहुंचे है। जो संवेदनहीनता का बड़ा संकेत दे रही है।

दोहरीकरण कार्य के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट रहेगा परिवर्तित*

 

 


जौनपुर-- शाहगंज स्टेशन के बीच चल रहे रेल पथ दोहरीकरण कार्य के चलते आज 24 जून शुक्रवार से 10 दिनों तक  कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है। छपरा व गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुम्बई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन को मऊ वाया वाराणसी होकर इलाहाबाद भेजा जाएगा। वहां से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाएगी। इसी प्रकार छपरा से सूरज जाने वाली गंगा ताप्ती एक्सप्रेस को भी मऊ, वाराणसी होते भेजा जाएगा।  

प्रत्येक शनिवार को मऊ से दिल्ली जाने वाली मऊ-दिल्ली एक्सप्रेस को वाराणसी से जंघई होते भेजा जाएगा। दून एक्सप्रेस अप व डाउन ट्रेन को जघई, फाफामऊ, ऊंचाहार होते लखनऊ भेजा जाएगा। माल्दा टाउन से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस को वाराणसी से ले आकर जफराबाद, जौनपुर सिटी होते सुल्तानपुर के रास्ते चलाया जाएगा। इसी प्रकार पटना इंदौर एक्सप्रेस को जफराबाद सिटी स्टेशन से होते सुल्तानपुर के रास्ते भेजा जाएगा। उक्त जानकारी जौनपुर जंक्शन के अधीक्षक ए0के0 उपाध्याय व शाहगंज स्टेशन के अधीक्षक वीरेंद्र यादव ने दी है। रूट डाइवर्ट होने से उक्त रेल मार्ग के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

परस्पर सहयोग से ही लक्ष्य प्राप्ति संभवः अरविंद यादव नवागत खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों संग की बैठक

 

रचनात्मक कार्यों में रहेगा पूरा सहयोगः अरविंद शुक्ला


जौनपुर- नवागत
 खंड शिक्षाधिकारी अरविंद यादव ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया है कि टीम वर्क के जरिए परस्पर सहयोग से हम लोग लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सहयोग की कार्यसंस्कृति ही सफलता दिला सकेगी। वे गुरुवार को बीआरसी के सभागार में शिक्षकों संग परिचयात्मक बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने विभागीय दिशा निर्देशों को पूरा करने में शिक्षकों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा करते हुए निपुण भारत अभियान व आधार सत्यापन कार्य में जुट जाने को कहा। 

इसके पहले प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि है सभी लोग एक टीम की तरह कार्य करेंगे और समस्याओं को मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा । विभाग के दिशा निर्देशों व अन्य रचनात्मक कार्यों में संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों का पूरा सहयोग रहेगा। 


एआरपी संघ के जिलाध्यक्ष अशोक राजभर ने कहा कि किसी कार्य में ज्ञान व क्रिया के बीच बेहतर समन्वय अति आवश्यक है। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बबोधन में जयशंकर प्रसाद की रचना कामायनी की कुछ पंक्तियों का भी हवाला दिया।

कुशल संचालन करते हुए एसआरजी डाक्टर अखिलेश सिंह ने शैक्षिक नवाचारों पर बल देते हुए हर संभव सहयोग की बात कही। 


नवागत खंड शिक्षाधिकारी का एआरपी पंकज यादव, दरोगा सिंह, सुनील सिंह, संघ की जिला उपाध्यक्ष उषा सिंह, ब्लाक अध्यक्ष संजीव सिंह, छाया सिंह, राकेश पांडेय, धीरेंद्र सिंह, साजेश सिंह, निशा सिंह, सीमा सिंह, घनश्याम मौर्य, ओमप्रकाश, उदय सिंह आदि ने स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन एआरपी संजय सिंह ने किया।

सिकरारा व बदलापुर क्षेत्र में अग्निपथ योजना के विरोध में सरकारी संपत्ति के तोड़फोड़ व आगजनी से हुए नुकसान,की अनुमानित कीमत 40 लाख के वसूली की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ,*


 जौनपुर-जनपद के सिकरारा थाना अंतर्गत लाला बाजार में गत 18जून को सेना में भर्ती की नई योजना "अग्निपथ" के विरोध में उपद्रवियों द्वारा  प्रदेश परिवहन निगम के सरकारी बस व प्रदेश पुलिस विभाग के  सरकारी वाहन में तोड़फोड़ व आगनजी करके सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी, घटना के सम्बन्ध में थाना सिकरारा पर 06 अभियोग बनाम 79 नामजद व 250 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर घटना में संलिप्त 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था व शेष नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु NBW वारंट जारी कराया जा  रहा है। 

      इसी तरह थाना बदलापुर में भी "अग्निपथ" योजना के विरोध में उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी जिसमें 3 अभियोग बनाम 36 नामजद व 150 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर घटना में शामिल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार       नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु NBW वारंट जारी कराया जा रहा है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। इन दोनों घटनाओं में परिवहन निगम की बस व पुलिस की गाड़ियों के साथ हुई तोड़फोड़ व आगजनी कर  कर क्षति पहुंचाई गई थी। जिसकी कीमत का आकलन कराया गया, अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख आंकलित हुई है। अभी कुल मिलाकर 40 लाख रुपये के वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।


      उपरोक्त दोनों घटनाओं में जिसके नाम प्रकाश में आ रहे हैं उनके खिलाफ NBW वारंट जारी कराया जा रहा है।

जन जन तक पहुंचायें योग - मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी


*उच्चतम कोटि की चिकित्सा और साधना पद्धति है योग - मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी*

*नाड़ी शोधन के साथ प्राणायामों का अभ्यास नर्वस सिस्टम के लिए बेहद है लाभकारी - अचल हरीमूर्ति


जौनपुर
  --अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा तीव्र कर दी गई हैं जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन अलग-अलग स्थलों पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रातः योगाभ्यास को करते हुए आम जनमानस की सहभागिता को सुनिश्चित किया जा रहा है।

            अमृत योग सप्ताह के तीसरे दिन शाही किला जौनपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। शाही किला में योगाभ्यास के समय प्रतिभाग करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि योग को महाअभियान का स्वरूप देकर योग जन जन तक पहुंचानें की आवश्यकता है  जिसमें समाज के व्यावसायिक और नौकरी पेशा वालों के साथ समाजसेवियों की महति भूमिका है। 


            जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत है जो उच्चतम कोटि की चिकित्सा पद्धति के साथ उच्चतम कोटि की साधना पद्धति भी है। जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यासों को करके व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है। 




            जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि प्रत्येक घर को योग से जोड़ा जाए जिसका फायदा प्रत्येक व्यक्ति एवं समाज को मिलेगा और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि 21 जून को हर्षोल्लास के साथ योगा दिवस मनाया जाए।


           पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का प्रशिक्षण देते हुए बताया गया की मानव के सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए योग एक प्राकृतिक वरदान है। नाड़ी शोधन के साथ जब भी भ्रामरी और उद्गगीथ प्राणायामों का अभ्यास किया जाता है तब शरीर के भीतर लाखों नस और नाड़ियों की बेहतर सफाई होती है जिसके परिणाम स्वरूप सम्पूर्ण शरीर में रक्त और प्राणवायु का प्रवाह बहुत ही सुगमतापूर्वक होनें लगता है। 




            इस अवसर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल उपस्थित रहे। 

          इसी क्रम में उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, उत्सव वाटिका शाहगंज, सूरज घाट पंच हटिया, पुलिस लाइन, लोहिया पार्क, पॉलिटेक्निक, देवचंदपुर एवं जनपद में संचालित हेल्थ वेलनेस केंद्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कार्यालय खंड विकास बदलापुर का किया निरीक्षण

 


जौनपुर --  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय खंड विकास अधिकारी बदलापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। 

             उन्होंने खंड विकास अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि सचिवों का रोस्टर जारी किया जाए और रोस्टर ब्लॉक एवं गांव के सचिवालय में लिखवाया जाए। सचिव सचिवालय में बैठ रहे हैं कि नहीं उसकी क्रास चेकिंग भी कराई जाए। 


              जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक देखी और निर्देश दिया कि प्रतिमाह पुस्तक अपडेट किया जाए। आईजीआरएस की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य की जाए और फीडबैक क्या मिला है उसे रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं को विकासखंड स्तर पर ही शिकायतों का समाधान कर उन्हें संतुष्ट किया जाए ताकि वे जनपद मुख्यालय पर न आए। 


              ब्लॉक में ग्रान्ट रजिस्टर के निरीक्षण में पाया कि 02 करोड़ 33 लाख रुपया अवशेष है जिस पर खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल कार्य योजना बनाकर कार्य कराए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं की बुकलेट तैयार की जाए और लाभार्थियों का नाम उसमें अंकित किया जाए। 


              जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विकासखंड में पेंटिंग कराई जाए, होर्डिंग लगाई जाए ताकि उन्हें योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत सचिवालय सक्रिय रहे वहां पर लेखपाल, सचिव, आशा, आंगनवाड़ी रोस्टर के हिसाब से बैठे और गांव वालों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण कराएं। 

             जन सेवा केंद्र के द्वारा लिए जाने वाले रेट लिस्ट चिपकाए जाएं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय शत-प्रतिशत सक्रिय रहे और प्रतिदिन सूचना ली जाए कि कितने लोग शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करता हुआ न मिले। 

               जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति गाय न छोड़े और छोड़ने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अच्छा कार्य करने वाले तीन समूहों का नाम ब्लॉक में लिखवाए ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि गांव में ही बिजली के बिल जमा हो जाए इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 


             इसके उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत मुरादपुर कोटिला में बने खेल के मैदान का निरीक्षण किया। मौके पर वालीबॉल कोर्ट तैयार मिला। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मैदान के किनारे-किनारे रनिंग ट्रैक बनाया जाए, ओपन जिम और छायादार वृक्ष लगाए जाए। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि खेल मैदान का उपयोग रात्रि में भी किया जाता है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी शरद श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि खेल मैदान में सोलर लाइट लगाई जाए।


                 ग्राम पंचायत भोसिला में बन रहे बंन्धा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि बन्धे के किनारे-किनारे रनिंग ट्रेक एवं खेल का मैदान बनाया जाए। रोजगार सेवक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 400 से 500 मजदूर लगाकर तेजी से कार्य कराएं। गांव के प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। गांव के रास्ते को ठीक कराने हेतु भी निर्देश दिया गया।

रक्तदान करके दूसरो को जीवन दान प्रदान करें*


जौनपुर
 - विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अमर उजाला, रेड क्रॉस सोसाइटी, लायन्स क्लब मेन, जेसीज क्लब, प्राथमिक शिक्षक संघ, उद्योग व्यापार मण्डल, जे0सी0आई0 चेतना, अतुल्य वेलफेयर सो. सखी वेलफेयर के संयुक्त तत्वाधान में और पुलिस विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन ब्लड बैंक, लाइन बाजार में किया गया। 

             कार्यक्रम का उद्घाटन सदस्य विधानसभा परिषद बृजेश सिंह, प्रिंशु एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया। सदस्य विधान सभा परिषद ने कहा कि रक्तदान को लेकर आम जनमानस में कई भ्रांतियां हैं, उन्हें भय है कि रक्तदान करने से कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिन्हें बृहद पैमाने पर जागरूक करने की आवश्यकता है। 


  उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जाए, उन्हें बताया जाए कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि लाभ ही होता है। उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर बड़ा जिला है फिर भी यहां पर ब्लड यूनिट की कमी रहती है, जिसके लिए उन्होंने जनपद के सभी एनजीओ, शिक्षकों, व्यापारी संगठनों सहित अन्य संगठनों को आगे आने का आह्वान किया है। 

               जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रक्तदान के फायदे बताते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमारा दिया हुआ रक्त किसी न किसी की जिंदगी को बचाता है। उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट के बाद समय से इलाज एवं खून की अत्यंत आवश्यकता होती है, इसलिए पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रशिक्षित क्या जा रहा है। 

             जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में रेड क्रॉस के द्वारा एक नया ब्लड बैंक बनाया जा रहा है जो जल्द ही जनता की सेवा में सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का उद्देश्य यही है कि किसी भी व्यक्ति की खून की कमी के कारण मृत्यु न हो पाए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वालों का नाम, ब्लड ग्रुप का मोबाइल नंबर की सूची बनाकर एनआईसी की वेबसाइट पर डाल दिया जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क कर रक्तदान कराया जा सके। 

             आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ एनके सिंह के द्वारा रक्तदान करने आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा द्वारा किया गया। पुलिस विभाग के सिपाहियों ने भी रक्तदान किया, कुल 51 यूनिट रक्तदान हुआ, सभी रक्तदान करने वाले लोगो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

             इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ0 संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ0 मनोज वत्स, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अंकुर शुक्ला, डा ए ए जाफरी, लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, जेसीज चेतना क्लब अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव, जेसीज क्लब से रमेश श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, बेसिक शिक्षक यूटा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अतुल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष उर्वर्शी सिंह, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, सखी वेलफेयर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, ब्राहमण चेतना समिति से रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, भारत विकास परिषद से अतुल जायसवाल, प्रधानाचार्य डा0 सुभाष सिंह, सलमान शेख, सोनी जायसवाल अशवनी सिंह, जीहशम मुफ्ती, नीरज शाह आदि उपस्थित रहें।

विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के काबिल बनाया जाएगाः कुलपति*

 


जौनपुर -वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और मुंबई पेट्रासिस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और पेट्रासिस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर डा. फिलिप बी० कैस्सी ने समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए।  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि इस समझौता से हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करेगा और यह कंपनी हमारे विद्यार्थियों को ट्रेंड करने के साथ-साथ बातचीत और उनका मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि एमओयू का उद्देश्य ऑप्टिकल फाइबर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उद्योग की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए छात्रों की वर्तमान कौशल की प्रासंगिकता,  गुणवत्ता, उपयुक्तता और वितरण के मानकों को बढ़ाना है। यह संस्था विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और उसके विभागों के साथ एक संयुक्त प्रमाणित कार्यक्रम तैयार करने और निष्पादित करने में सहयोग करेंगे।  पेट्रासिस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.फिलिप बी० कैस्सी ने कहा कि जहां मकसद नहीं वह जीवन बेकार है अगर आपके पास विजन है तो कुछ भी असंभव नहीं है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने  कहा कि विद्यार्थी स्टार्टअप एमओयू के माध्यम से आत्मनिर्भर बने। विषय प्रर्वतन इंजीनियरिंग संस्थान डीन प्रो. बीबी तिवारी ने और संचालन नोडल अधिकारी डा. मनोज कुमार पांडेय किया।

जौनपुर सांसद आज बिभिन्न कार्यक्रमो में हुए शामिल।

 


जौनपुर- सांसद  श्याम सिंह यादव द्वारा आज  सुबह 7 बजे होटल रिवर व्यू में डॉ0 के0 पी 0यादव के नेतृत्व में योगा का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसका सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा दीप्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया |इसके बाद 9:00 बजे डॉ0 शकुंतला चिकित्सालय नयनसंड गौरा बादशाहपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती का माल्यार्पण कर डॉ0राम अवध यादव पूर्व सी एम ओ के नेतृत्व में किया गया|

इसके बाद चक दुबे में रामअधार यादव पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए  छपरा मऊ ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव के घर पर चौपाल कर भैरोपुर में राजेंद्र प्रसाद यादव के घर पर कमलेश यादव प्रधान द्वारा चौपाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ उसके बाद बक्सा में भारत यादव पूर्व प्रधान के घर पर चौपाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी क्रम में  सभा पति यादव पूर्व प्रधान के घर पर चौपाल का कार्यक्रम ग्राम बरारी में संपन्न हुआ जिसके दौरान डॉ राम अवध यादव डॉ रामचंद्र यादव डॉक्टर आरबी यादव श्री चंद्र भूषण यादव, हरिमूर्ति योगी जय सिंह यादव अध्यापक, ओमप्रकाश यादव, डॉ राकेश गौतम , समर बहादुर गौतम राज बहादुर यादव रमापति यादव कमलेश यादव एवं सम्मानित जनताउपस्थित रही|

अमरावती ग्रुप में मातृ शोक



जौनपुर
। अमरावती ग्रुप लखनऊ के डायरेक्टर रवि प्रकाश पांडेय और रजनीकांत मिश्रा की माता और ग्रुप की संरक्षक श्रीमती शांति देवी का शनिवार शाम निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थी। वह अपने पीछे 2 पुत्रों और तीन पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके निधन की सूचना मिलते ही अमरावती ग्रुप सहित सभी सहयोगी ग्रुपों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
शुक्रवार की शाम पैतृक गांव हरदीपुर में उनको दिल का दौरा पड़ा। उनको जौनपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होता देख परिजन आज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल ले गये। जहाँ देर शाम उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर रविवार को कियॉ जाएगा।
उनके निधन के पर अमरावती ग्रुप एक्सला ग्रुप और पिण्टेल इंफ़्राटेक के कर्मचारियों ने शोकसभा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, एसएसपी ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह इंस्‍पेक्‍टर सहित 08 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड


 लखनऊ।  सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर में सुरक्षा-व्यवस्था में भारी चूक सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट जाते समय उनकी फ्लीट में बाहरी वाहन घुस गए। इससे अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति संभाली। एसएसपी ने एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था में लगे इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

      सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को भाजपा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर में कार्यक्रम था। दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने पर सीएम योगी उन्हें रिसीव करने 11.28 बजे एयरपोर्ट जा रहे थे। गेट के पास जैसे ही वाहन अंदर जाने के लिए मुड़े कुसम्ही की तरफ से आ रहे वाहन फ्लीट के सामने आ गए।


     एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि एयरपोर्ट से पूरब तक वाहनों को रोकने के लिए जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी उन्होंने लापरवाही बरती है। कुसम्ही की तरफ से आने वाले वाहनों को उन्होंने एयरपोर्ट की तरफ भेज दिया। इस लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अपराध शाखा के इंस्पेक्टर यदुनंदन यादव, दारोगा अजय राय, गीडा थाने में तैनात आरक्षी बृजेश यादव, सतेन्द्र यादव, विवेक मिश्रा तिवारीपुर थाने में तैनात आरक्षी सुजीत यादव, महिला आरक्षी अरुणिमा मिश्रा और कैंट थाने में तैनात महिला आरक्षी किरन चौधरी को निलंबित कर दिया। 


     जांच में पता चला कि सीएम की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे इंस्पेक्टर यदुनंदन यादव व दारोगा अजय राय के पास वायरलेस हैंडसेट ही नहीं था। अधिकारियों के पूछने पर वह कोई जवाब ही नहीं दे पाए। एसएसपी ने वीआइपी दौरे के दौरान इसे बड़ी लापरवाही माना।

थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं’*


   


जौनपुर ---माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस व भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने थाना सरायख्वाजा में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुँच कर  फरियादियों की समस्याएं सुनी।



जिलाधिकारी ने कहा  कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण किया जाए ,इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।  पुलिस टीम के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें


  उन्होंने कहा कि अगर मामला गंभीर है तो तत्काल उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा त्यौहार रजिस्टर ,अपराध रजिस्टर, एससी एसटी रजिस्टर का निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में आने वाले फरियादियों से अच्छा बर्ताव किया जाए, उनके बैठने के लिए कुर्सी एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे। 


   इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

प्रदेश शासन ने 17 आई0 ए0 एस0 अधिकारियों का किया तबादला

 प्रदेश शासन ने 17 आई0 ए0 एस0 अधिकारियों का किया तबादला


जौनपुर की बेटी प्रियंका मिश्रा ने जिले का किया नाम रोशन

 


जौनपुर ---जलालपुर क्षेत्र के छातीडीह (पराऊगंज) गांव के निवासी अरविंद मोहन मिश्रा की पुत्री एवं ओमेगा सीनियर सेकेंडरी स्कूल छातीडीह के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा की भतीजी प्रियंका मिश्रा ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है। प्रियंका मिश्रा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी जीआईसी प्रवक्ता के परीक्षा परिणाम में समाजशास्त्र कैटेगरी में प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल किया है। प्रथम प्रयास में ही प्रदेश में स्थान प्राप्त करने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है और क्षेत्र सहित जिले भर से लोग प्रियंका मिश्रा सहित उनके परिजनों को जमकर बधाई दे रहे है।

आपको बता दें कि प्रियंका के पिता अरविंद मोहन मिश्रा भी उप कृषि निदेशक पद पर हैं और वह वर्तमान में सीतापुर जिले में तैनात हैं। प्रियंका मिश्रा ने बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 5 घंटे नियमित पढ़ाई करनी चाहिए। प्रियंका ने यह भी कहा कि उनका अगला लक्ष्य आईएएस बनना है।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्‍वविद्यालय के मूल्‍यांकन केंद्र पर कॉपी जांचते एक फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, कई फरार,

 


जौनपुर--- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन केंद्र पर यूजी-पीजी की उत्तर पुस्तिकाएं जांचते समय फर्जी शिक्षक पकड़ा गया, जबकि मौके से नौ लोग फरार  होने की खबर है।।  संबंधित सराय ख्वाजा थाना  पुलिस ,भागे फर्जी शिक्षको की सरगर्मी से तलाश में जुट गई हैं। मौके से फरार हुए तथाकथित शिक्षकों के  पास से छोड़े गए सामानों के पास से भारी संख्या में मुहर व कागजात मिले हैं। 

     सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए मूल्यांकन केंद्र पर आधा दर्जन से अधिक विषयों का यूजी -पीजी के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, जिसमें करीब छह सौ से अधिक परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। बुधवार को एक परीक्षक शिक्षा शास्त्र की बंडल को जाचने के बाद जमा करने लगा। कापी के बंडल पर एलाट लेटर पर कोर्डिनेटर का हस्ताक्षर संदिग्ध लगा। पूछताछ में वह डरने लगा। मूल्यांकन में लगे अनिल कुमार सिंह निगोह ,एसबी सिंह, कोर्डिनेटर डा.अरुण कुमार चतुर्वेदी, डा.जीपी दुबे डा.अंसार अहमद ने आईडी सत्यापन की तो फर्जी पाया। वह डा. जेपी दुबे की फर्जी हस्ताक्षर कर बंडल एलाट करवाकर मूल्यांकन कर रहा था, उसे पकड़ कर मूल्यांकन के जिम्मेदारों ने उसकी पिटाई की। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से आधा दर्जन मुहर, आईडी व फर्जी कागजात बरामद हुआ। 


       पकड़ा गया फर्जी परीक्षक सुभाष चंद्र पुत्र राम पलट निवासी रसूलपुर किरहिया तरवा आजमगढ़ का रहने वाला है। इसके पास से सहायक अध्यापक ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज भरर्थीपुर आजमगढ़ का पहचान पत्र बरामद हुआ। जिस पर योगय्ता एमए हिंदी दर्ज था। बाद में इसकी जब जांच की गई तो यह भी फर्जी निकला। आरोपी ना कहीं शिक्षक है किसी प्राइवेट कान्वेंट स्कूल में पढ़ाता था और पूछताछ चल रही ही रही थी कि पता चला कि नौ और परीक्षक आधे अधूरे कॉपियों का बंडल मूल्यांकन करने के दौरान छोड़कर फरार हो गए।

       इस दौरान वह अपना पर्स बैग व अन्य सामग्री छोड़ भागे। सभी की आईडी से भागे लोगों की पहचान हुई। जिसमें अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार, सतीश, अगस्त, आशीष कुमार, जीतबहादुर, मनीष कुमार, आलोक ,तारकेश नाम के कागजात मिले हैं। 

      आरोपी परीक्षक ने बताया कि वह लोग मई की शुरुआत से यहां शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, वनस्पति विज्ञान,भूगोल की कॉपियों का मूल्यांकन कर चुके हैं। इसके साथ ही वह अन्य विश्वविद्यालयों में मूल्यांकन कर चुके हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी परीक्षक को लेकर के भागे लोगों की बाइक की तलाश कर रही थी। मौके से आरोपी पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ,महेंद्र यादव व बृजनंदन ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

15 अगस्त 2022 तक जनपद के सभी न्याय पंचायतों में डिस्कवरी लैब स्थापित किया जाए - जिलाधिकारी

 ताहिरपुर में जनपद के पहले डिस्कवरी लैब का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

15 अगस्त 2022 तक जनपद के सभी न्याय पंचायतों में डिस्कवरी लैब स्थापित किया जाए - जिलाधिकारी

बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के साथ करके सीखने की क्षमता का होगा विकास -जिलाधिकारी

   लैब स्थापित करने का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना - मुख्य विकास अधिकारी


जौनपुर 08 जून
 - विकास खण्ड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में जनपद के पहले डिस्कवरी लैब का उद्धघाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने फीता काटकर किया। 

           जिलाधिकारी ने कहा कि डिस्कवरी लैब के माध्यम से परिषदीय स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के साथ सीखने की क्षमता का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रत्येक प्रश्न का जवाब है, लैब स्थापित होने से सभी बच्चों का ज्ञान वर्धन होगा। जिलाधिकारी ने  बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि 15 अगस्त 2022 तक जनपद के सभी न्याय पंचायतों में डिस्कवरी लैब स्थापित किया जाए। 

           उन्होंने अध्यापकों से कहा कि देश के निर्माण में उनका बड़ा योगदान होता है।  कायाकल्प के माध्यम से परिषदीय स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में प्राइवेट विद्यालयों की अपेक्षा ज्यादा योग्य शिक्षक होते है। उन्होंने अध्यापकों से आवाहन किया कि समर्पित होकर कार्य करें। बच्चों को गलत आचरण न सिखाएं। हमेशा बच्चों को आगे बढ़ने एवं कुछ अलग करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया जाए। सरकार के द्वारा विद्यालयों में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 


             मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा डिस्कवरी लैब स्थापित करने का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है, जिससे कि वे अपने जीवन के प्रत्येक कार्य को वैज्ञानिक तरीके से सम्पादित कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों में उत्साह पैदा किया जाए ताकि वे अपने जीवन के कुछ नया कर सके। 


            बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ताहिरपुर प्राथमिक विद्यालय पर जनपद का पहला डिस्कवरी लैब स्थापित कराने में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन से संभव हुआ है। जिसके वजह से से कम समय मे लैब स्थापित हो गया, भविष्य में जिलाधिकारी के नेतृत्व में हम पूरी ऊर्जा के साथ सभी न्याय पंचायतो में डिस्कवरी लैब स्थापित कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान सभी समस्याओं को समाधन करता है, इस लिए बच्चो में प्रारंभ से ही विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। अध्यापकों से कहा कि बच्चो के मन मे उठने वाली जिज्ञासा को शांत करें।  


             खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि इस विद्यालय में एडमिशन का अभाव नही है, सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है, बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि डिस्कवरी लैब खुल जाने से बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ रहा है। बेसिक शिक्षा का परिदृश्य बदल रहा है और अगले 06 महीने में और भी बदलाव जनपद में देखने को मिलेंगे। 


              सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा जनपद का पहला डिस्कवरी लैब जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्राम पंचायत व समुदाय के सहयोग से सम्भव हो पाया है, भविष्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ तत्पर रहूंगा।

             जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उद्घाटन करने के पश्चात डिस्कवरी लैब में लगे विविध उपकरणों का निरीक्षण करने के साथ बच्चों से जानकारी ली। बच्चों ने बेबाकी से उत्तर भी दिया। वक्ताओं में खण्ड विकास अधिकारी अनिल सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, उदयभान कुशवाहा, नीरज श्रीवास्तव, अरविंद पाण्डेय, अश्वनी सिंह, राजू सिंह, संजय सिंह, रोहित यादव, राजेश टोनी, चंदन सिंह, विशाल सिंह, अनुज सिंह, राजीव सिंह लोहिया, सचिव अरुण यादव प्रधान जयशंकर यादव डब्बू आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने किया।