health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

संगत पंगत ने मुंसी प्रेम चंद जयंती पर गोश्ठी किया आयोजित

 


जौनपुर--संगत पंगत के संस्थापक व भाजपा के संस्थापक सदस्य आर के सिन्हा जी पूर्व सांसद के आह्वान पर आज सामाजिक संगठन संगत पंगत जौनपुर द्वारा  कायस्थ गौरव आधुनिक हिंदी साहित्य के सबसे बड़े हस्ताक्षर कथा सम्राट के नाम से प्रसिद्ध कायस्थ कुलगौरव श्री धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती संगत पंगत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार के आवास पर सम्पन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने किया संचालन जिला महामंत्री सुलभ श्रीवास्तव ने किया।

सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुप्संजली अर्पित कर भावभीनी श्रंद्धाजलि दिया गया।


संगत पंगत के प्रदेश सहसंयोजक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा की वाराणसी जिले के लमही गांव में जन्मे मुंशी प्रेमचंद जी देश के शान थे उन्होंने हिंदी को बढ़ावा देते हुए पूरे देश मे हिंदी का विस्तार किया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने अपने कर्मभूमि उपन्यास के माध्यम से कहा था कि," मैं चाहता हूं कि, ऊंची से ऊंची तालीम सबके लिए मुफ्त हो, ताकि गरीब से गरीब आदमी भी ऊंची से ऊंची लियाकत हासिल कर सके और ऊंचे से ऊंचा ओहदा पा सके। मैं यूनिवर्सिटी के दरवाजे सबके लिए खुले रखना चाहता हूं। सारा खर्च गवर्नमेंट पर पड़ना चाहिए। मुल्क को तालीम की उससे कहीं ज्यादा जरूरत है जितनी फौज की।जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद चाहते थे कि  आजाद भारत में निशुल्क, जनवादी, वैज्ञानिक व धर्म निरपेक्ष शिक्षा पद्धति लागू हो। लेकिन आजादी के 75 वर्षों में भी उनका सपना पूरा नहीं हो सका। विपरीत इसके विभिन्न सरकारों द्वारा लगातार शिक्षा विरोधी नीतियां लागू की जा रही हैं।इस अवसर पर शरद श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव आतिश श्रीवास्तव बाक़ी अनुपम श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव महिला जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव महिला जिला महामंत्री प्रियंका श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव अंकित श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट अर्पित श्रीवास्तव

 विजय श्रीवास्तव आतिश श्रीवास्तव  आदि लोग उपस्थित रहे।

संगठित व्यापारी ही व्यापार मंडल की ताकत है: दिनेश टंडन*


जौनपुर--
नगर उद्योग व्यापार मंडल की विशिष्ट कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक नगर के कैंप कार्यालय पर नगर *अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के अध्यक्षता* में आहूत हुई जिसमें नगर कमेटी का विस्तार किया गया उपाध्यक्ष पद पर राम जी अग्रहरि, शाहिद मंसूरी, अमर जौहरी और अनिल कुमार साहू तथा मंत्री पद के लिए शम्मी गुप्ता एवं संदीप जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई !

         मुख्य अतिथि के रूप में *जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने सभी पदाधिकारियों* के नाम की घोषणा करते हुए सभी का माल्यार्पण किया। अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज नगर के विस्तार में जिन पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी ली है सभी लोग शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं। इनके आने से व्यापार मंडल को नई ताकत मिलेगी और संगठित व्यापारी ही व्यापार मंडल की ताकत है!


         *प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर* ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया और सभी से अपेक्षा किया की आपके आने से व्यापार मंडल के उद्देश्य की पूर्ति में एक नया आयाम स्थापित होगा,

       प्रदेश युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष *आशीष गुप्ता और प्रदेश युवा संगठन मंत्री/युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी* ने संयुक्त रुप से बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारियों को एकजुट रहने की नसीहत दिया तथा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी,

   बैठक में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरी एवं मनोज कुमार साहू, नगर उपाध्यक्ष रंजीत सिंह सोनू, नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, संदीप पांडे, बनवारी लाल साहू, राकेश जायसवाल, यशवंत साहू, संतोष साहू, सुरेश कुमार शर्मा, डीके अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। संचालन कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा तथा आभार महामंत्री मनोज कुमार साहू ने व्यक्त किया !

बाउंड्री वाल के लिए शासन से लेंगे दिशा-निर्देश :सीएमओ

 


जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डोभी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हीसामपुर का आकस्मिक निरीक्षक किया। सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। बाउंड्री वाल नहीं थी जिसके बारे में बताया गया कि अस्पताल की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। 

सीएमओ ने कहा कि इस संबंध में शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त किया जाएगा और वहां से मिले निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने साफ-सफाई का अवलोकन कर और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।  अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली, जो दवाएं कम थीं उन्हें मुख्यालय से मंगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार उनके साथ रहे।

शहर के कल्पतरु चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिकित्सालय के वरिष्ठ सदस्य अरुण कुमार मिश्रा पारा लोगों को लीवर संबंधी बीमारियों के बारे में किया गया जागरूक


जौनपुर
--महिलाओं के अन्तर्राष्ट्रीय क्लब व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर  मित्रता, सेवा व समझ हेतु समर्पित व महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं समृद्धि हेतु कार्यरत संस्था इनरव्हील क्लब जौनपुर द्वारा विश्व हिपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कल्पतरु चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं डायबिटीज मोटापा ग्रस्त और लीवर की बीमारी से जूझ रहे रोगियों की जांच की गयी तथा उनके लीवर का फाइब्रो स्कैन मशीन द्वारा फाइब्रो स्कैनिंग कर लीवर की स्थिति की जानकारी दी गई। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मृदुला सिंह 'जूही' व संस्था की सचिव श्रीमती ममता मिश्रा द्वारा बताया गया कि उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कल्पतरु चिकित्सालय के सौजन्य से आयोजित किया गया।

उक्त चिकित्सालय के संचालक वरिष्ठ फिजिशियन 

डॉ अरुण कुमार मिश्र द्वारा लीवर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा बताया गया कि हेपिटाइटिस लीवर की एक गंभीर बीमारी है जो कई तरह के वायरस बैक्टीरिया या परजीवी के कारण हो सकती है दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण लीवर कैंसर भी है पूरी दुनिया में हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी हो सके तथा लीवर की बीमारियों से बचा जा सके।

डा. मिश्र द्वारा बताया गया कि लिवर शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है इस अंग की सुरक्षा प्रत्येक को अपने भोजन आदि की आदतों से करनी चाहिए, हेपिटाइटिस लीवर की सूजन है, हेपेटाइटिस वायरस के पांच मुख्य प्रकार हैं ए बी सी डी और ई ।

 हेपिटाइटिस बी और सी वैश्विक स्तर पर करोड़ों लोगों में लीवर की बीमारी का प्रमुख कारण बनते हैं, लिवर सिरोसिस, लिवर कैंसर का भी आम कारण हैं।

उपस्थित जन समुदाय को उचित आहार विहार युक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित व प्रशिक्षित करने का कार्य भी  डा.मिश्र द्वारा प्रमुखता से किया गया। 

इनरव्हील क्लब के उपस्थित सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल,पूनम मिश्रा,संध्या सिंह व प्रियंका सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

अन्य उपस्थित एवं सहयोग करने वाली महिलाओं में अस्पताल की सहसंचालिका श्रीमती रेखा मिश्रा व उनके साथ उपस्थित गायत्री सिंह,रोमा सिंह,सुधा सिंह, संजू सिंह, सीमा सिंह, आरती त्रिपाठी, चन्दा त्रिपाठी, ज्योति जायसवाल द्वारा कैंप में सहयोग किया गया।

अन्त में समस्त चिकित्सालय परिवार व अन्य उपस्थित लोगों को कार्यक्रम की सफलता में सहयोग हेतु संस्था की सचिव ममता मिश्रा द्वारा धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

मंगल क्लीनिक न्यूरो साकीयाट्रिक के तत्वाधान में न्यूरो फिजीशियन डॉ0उत्तम गुप्ता ने नि:शुल्क स्वास्थ्य का किया आयोजन

           


   जौनपुर - जिला मुख्यालय के वाजिदपुर तिराहा स्थित मंगल क्लीनिक न्यूरो-साईकियाट्रिक सेन्टर के तत्वाधान में डॉo उत्तम कुमार गुप्ता जी M.B.B.S.,M.D., न्यूरोसाईकियाट्री (Ex. असिस्टेंट प्रोफेसर आफ  साईकियाट्री) के द्वारा दिनांक 28 जुलाई को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डा. ब्रजेश कुमार पाण्डेय शिक्षा संस्थान इण्टरकॉलेज- सोनपुरा,ढकवा  में किया गया।, मंगल क्लीनिक प्रबंधक शशि भूषण पांडेय ने बताया कि सोनपुरा, मीरपुर, सुनावा, गौरामाफी, करौदी, ब्राहिमपुर आदि गावो के 207 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवा वितरण तथा न्यूरोपैथिक पेन का जाँच, शुगर जाँच, बी.पी. जाँच किया गया।

इस दौरान ढकवा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक डॉo बृजेश पांडे, शिवम पांडेय, मंगल क्लीनिक के सहयोगी डॉo विशाल कुमार गुप्ता , अजय चंद साहू, त्रिलोकी यादव, अखिल उपाध्याय उपस्थित होकर निशुल्क कैंप में सहयोग दिया, मंगल क्लीनिक प्रबंधक ने आए हुए सभी सम्मानित नागरिक मरीजों का निशुल्क कैंप में स्वागत एवं आभार प्रकट किया।


प्रदेश में हो रहा है शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार: अरविंद शुक्ला

 



 राज्य कर्मचारियों की भांति ही शिक्षकों को दी जाए कैशलेस चिकित्सा 

जौनपुर । आज उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में कचहरी स्थित कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक में शिक्षकों के लिए प्रस्तावित दोहरे मापदंड वाले कैशलेस चिकित्सा पालिसी को लेकर पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रस्तावित कैशलेस योजना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि कैशलेस चिकित्सा का आशय बिना कैश खर्च किए चिकित्सा सुविधा से है परंतु शिक्षकों को दी जा रही कैशलेस चिकित्सा का अभिप्राय रु0 18000 से 76000 प्रीमियम वाला स्वास्थ्य बीमा है, जो कि कैशलेस चिकित्सा के नाम पर शिक्षकों के साथ एक मजाक है ।


शिक्षक इस पालिसी को कभी स्वीकार नहीं करेंगे । श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार जहां राज्य कर्मचारियों के लिए निशुल्क कैशलेस चिकित्सा देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों से कर्मचारियों की भांति कार्य तो ले रही है परंतु निशुल्क कैशलेस चिकित्सा देने के नाम पर दोहरा मापदंड अपना रही है । माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा की घोषणा की गई थी और माननीय मुख्यमंत्री जी को ऐसे दोहरे मापदंड वाले कैशलेस पालिसी का संज्ञान लेना चाहिए । प्रदेश में सभी शिक्षक कर्मचारियों को एक प्रकार की कैशलेस चिकित्सा सुविधा सबको मिलनी चाहिए ।

बैठक में जिलामंत्री रविचंद्र यादव,रामदुलार यादव,लक्ष्मीकांत सिंह,धीरेंद्र सिंह,लालसाहब यादव, प्रमोद दुबे,संतोष सिंह,विष्णु तिवारी, डा0 उषा सिंह, राकेश पांडेय,राघवेंद्र मिश्र, योगेंद्र मौर्य,शैलेंद्र पाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश


 जौनपुर-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित अन्य पंजिकाओं का विस्तृत निरीक्षण किया  । 

   इस दौरान उन्होंने एक एक- कर सभी पटल सहायकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।  जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया  कि कोई भी अध्यापक पठन-पाठन के समय के दौरान कार्यालय में ना दिखे। उन्होंने कहा कि कोई भी अध्यापक कार्यालय में अटैच नहीं होना चाहिए , जिसकी नियुक्ति जहां पर है वहीं पर अपनी सेवा दे। 


   जिलाधिकारी ने कार्यालय के गेट के सामने सी.सी.टी.वी लगाए जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। उन्होंने कहा कि एक रजिस्टर बनाया जाए जिसमें कार्यालय में आने वाले का नाम ,मोबाइल नंबर, पता अंकित कराया जाए।  

  जीजीआईसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बच्चों को टायकांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। उन्होंने होमगार्ड कमांडेड को निर्देशित किया कि दो होमगार्ड की नियमित रूप से डयूटी गेट पर लगाई जाए जिससे कालेज कैंपस में बाहरी लोग व गाड़ियां प्रवेश न कर पाए। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं ईडीएम को निर्देशित किया कि कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर सभी कंप्यूटरो को क्रियाशील करें।


  इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, रमेश यादव सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

समूह 'ग' में भर्ती के लिए चयन आयोग ने बढ़ाई अंतिम तिथि, अब 31 जुलाई तक मौका


लखनऊ---
यू पी सरकार के विभिन्न विभागों में समूह 'ग' के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 में आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई2022 की गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने मुताबिक़ पीईटी में आवेदन 31 जुलाई तक किए जा सकेंगे।

परीक्षा शुल्क समायोजन और आवेदन पत्र में संशोधन 03 अगस्त तक किया जा सकेगा।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जौनपुर आगमन आज........


मड़ियाहूं तहसील के बरसठी के खुआवा गांव में आज  दोपहर पुण्यतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल....
......... जौनपुर--प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज  जनपद के मडियाहू तहसील के बरसठी के खुआंवा गांव में सपा नेता के पुण्यतिथि कार्यक्रम मे शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज दो पहर 12:00 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बाबतपुर- जमालापुर मार्ग से होते हुए निजी कार से करीब दोपहर 1:00 बजे  खुआवा गांव में हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि मे सम्मिलित होंगे।

उसके बाद करीब 2:00 बजे वापस कार से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। फिलहाल उनके आगमन का प्रोटोकॉल जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है। जिला प्रशासन ने उनके सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की है।

प्रतापगढ़ से खबर-- जनपद में नव संचालित 3 थानों का सीयूजी नंबर हुआ जारी


 प्रतापगढ़ से खबर--


जनपद  में नव संचालित 3 थानों का सीयूजी नंबर हुआ जारी,*


*थाना दिलीपपुर..9454458299*


*थाना लीलापुर...9454458249,*


*थाना देल्हूपुर...9454458250*



*तीनो थानो के संचालित होने से अपराध पर लगेगा लगाम,* क्षेत्र वासियों ने सरकार के प्रति अपनी आस्था जताई।

कारगिल दिवस पर टीवीएस रेडियान डीजी रेफ़्रेस मॉडल की हुईं लॉन्चिंग

 

 


जौनपुर --मछलीशहर पड़ाव जौनपुर स्थित शहर जौनपुर की अधिकृत डीलरशिप भारत टीवीएस पर मंगलवार को कारगिल दिवस पर नई टीवीएस  रेडियान डीजी  रेफ़्रेस मॉडल  की लॉन्चिंग हुई। भारत टीवीएस  के मैनेजिंग  डायरेक्टर श्प्रमोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर इसकी लॉचिंग की इस मौके पर अरविन्द कुमार सिंह , जेपी सिंह , अजय कुमार , गौरव कुमार , चन्दन गुप्ता  राजेश कुमार इमरान खान  और भारत टीवीस की पूरी टीम मौजूद रही.  नई टीवीएस  रेडियान भारत की पहली 110 CC मोटर साइकिल है जो रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर से युक्त मल्टी - कलर रिवर्स एलसीडी क्लस्टर के साथ आती है। नईटीवीएस  रेडियान प्रापराइटेरी इंटेलिगो से लैस है जो शानदार माइलेज के साथ राइड का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। 

यह मोटर साइकिल अपने वर्ग में अग्रणी रिवर्स एलसीडी क्लस्टर और  रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर फीचर के साथ आती है जिसके जरिये यूजर राइडिंग की परिस्थितियो के अनुसार माइलेज पर नियंत्रण कर सकता है। इसके अलावा डिजिटल क्लस्टर में 10 अन्य उपयोगी फीचर इन -बिल्ट किये गए है जैसे क्लॉक ,सर्विस इंडिकेटर, लो - बैटरी इंडिकेटर , टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड। यूजर को शानदर राइड का अनुभव और बेहतरीन माइलेज देते हुए प्रापराइटेरी इंटेलीगो टेक्नोलॉजी बड़े ही इंटेलिजेंट तरिके से ट्रैफिक सिग्नल या अन्य छोटे स्टॉप पर इंजन को बंद कर देती है। थ्रॉटल को दबाते ही वहां आगे बढ़ने के लिए फिर से तैयार हो जाता है , इस तरह राइड बेहद सुबिधाजनक हो जाती है। इस टेक्नोलॉजी चलते छोटे स्टॉप पर ईंधन की बर्बादी होने बच जाती है। आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत मैनेजर अजय व आभार फर्म अधिष्ठाता प्रमोद कुमार सिंह ने वक्त किया

मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न*

 


जौनपुर-- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिया कि श्रम विभाग में पंजीकृत 39000 श्रमिको को गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसे जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।

        बीएलई के द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य मे धीमी प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। आशाओं के घर-घर विजिट, कम वजन के नवजात शिशुओं की समीक्षा की और आशाओं के द्वारा 03 क्रिटिकल विजिट में प्रगति न होने पर डीसीपीएम के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए।


           जिन जिन आशाओं के द्वारा विजिट नही किया उनके खिलाफ भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीसीपीएम खराब परफॉर्मेंस वाली आशाओं को प्रेरित करें। ब्लॉकों पर आशाओ की क्लस्टर मीटिंग को और प्रभावी बनाई जाए। एसएनसीयू की समीक्षा की और सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि कम वजन के एवं गम्भीर नवजात शिशुओं को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भेजे, इलाज के अभाव में किसी की मृत्यु न होने पाए।


          जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि आशा के द्वारा डिलीवरी से पहले ही भुगतान के सम्बंध में सभी औपचारिकता पूरी कर ली जाए। जन्म प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिला पंचायत राज अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी ग्राम पंचायतों पर जन्म प्रमाण पत्र बनना शुरू करें और सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि डिलीवरी का पंजीकरण समय से कर ले और किसी की मृत्यु हो जाती है तो समय से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दे।

      आयुषमान के लाभार्थियों को सुविधा न देने पर दोनों सीएमएस का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश। परिवार नियोजन में अच्छा कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा और खराब परफॉर्मेंस वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

अजीत सिंह ने सहायक कुलसचिव पद पर कार्यभार ग्रहण किया

 


जौनपुर
. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने मंगलवार को  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से स्थानांतरित होकर आये सहायक कुलसचिव अजीत सिंह को विश्वविद्यालय में सहायक  कुलसचिव के  पद पर कार्यभार ग्रहण कराया।

इसके पहले भी आप 8 माह तक विश्वविद्यालय में सहायक कुल सचिव पद पर कार्यरत है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधीक्षक कर्मचारियों ने मिलकर उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया।

प्रबंधन के लिए व्यक्तित्व विकास जरूरी : अभय ओझा

 


प्रबंधन के लिए व्यक्तित्व विकास जरूरी  : अभय ओझा 

’कुशल प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास पर हुई कार्यशाला


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के व्यवसाय प्रबंध विभाग द्वारा  ’कुशल प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास  ’ शीर्षक पर एक दिवसीय  कार्यशाला आयोजित किया गया l कार्यशाला के मुख्य वक्ता  लंदन डिलाइट कंपनी के वरिष्ठ सोल्यूशन मैनेजर अभय कुमार ओझा ने व्यक्तित्व के विकास के लिए नये आयामों के बारे में बताया l उन्होंने कहा कि कभी अपनी असफलता को अपने पीछे जाने का कारण ना बनाए, बल्कि अपनी असफलता से सिखने का प्रयास करें ताकि आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके।  श्री ओझा ने ये भी बताया कि कभी भी अपनी जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए एवं जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए।


 श्री ओझा ने अपने जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण उदहारण देते हुए बताया कि कभी भी अपनी असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। पब्लिक स्पीकिंग, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, टैक्टफुल डिसिशन मेकिंग, क्राउड मैनेजमेंट आदि के बारे में उन्होंने जैव उदाहरण प्रस्तुत किये l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. शहाबुद्दीन ने बताया कि रणनीति हमेशा ऐसी होनी चाहिए ताकि सभी हित धारकों का फायदा हो सके। इस युग के प्रबंधको  को अपनी कंपनी के सफलता के अलावा अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

इस मौके पर व्यवसाय प्रबंध विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो. डॉ मुराद अली ने श्री ओझा जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

धन्यवाद ज्ञापन एमबीए छात्र आदर्श सिंह ने किया।  

उक्त कार्य क्रम में प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, प्राकुर शुक्ला, राजेश कुमार, उद्देश्य सिंह, दिव्यांशु सिंह,मोहम्मद हुज़ाईफा , शिवांगी श्रीवास्तव, शोमिल व अन्य लोग उपस्थित रहे l

डीएम और एसपी ने आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्री गौरी शंकर धाम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजाऔर जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

     


  जौनपुर ---- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा संयुक्त रुप से श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जनपद में स्थित श्री गौरी शंकर धाम, सुजानगंज का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं हेतु किये गये व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।  डीएम ने मंदिर परिसर के प्रबंधक से श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या तो नही है जिस पर प्रबंधक ने बताया यहा किसी प्रकार की समस्या नही है, जिलाधिकारी ने प्रांगण की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए और उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को निर्देशित किया कि त्योहार के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय और बिजली, पानी, मोबाइल शौचालय की समस्या न होने पाए।

                   उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

               इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर के चारो तरफ जाकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 


                 जिलाधिकारी ने कहा मंदिर में दार्शनिक/श्रद्धालुओ को आने जाने वाले किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस  अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने श्री गौरी शंकर धाम का दर्शन किये।

यूपी के बाराबंकी जनपद से दुखद खबर . . ....भीषण सड़क हादसे में 8 यात्रियों की मौत

 


बाराबंकी ---यूपी के बाराबंकी जनपद से दुखद खबर       .       भीषण सड़क हादसे में 8 यात्रियों की मौत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर ,,बस के परखच्चे उड़े ,राहत कार्य में जुटी पुलिस ,उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में आज हुआ भीषण सड़क हादसा, सड़क दुर्घटना में जख्मी 18 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के आला कमान अफसर जिम्मेदारों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किए है।

भ्रूण से शिशु ही नहीं उसके संस्कार का भी होता है जन्म: प्रो. निर्मला एस. मौर्य




जौनपुर---
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य की पुस्तक गर्भ संस्कार: एक उत्कृष्ट परंपरा का विमोचन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को किया। यह पुस्तक कुलाधिपतिजी की प्रेरणा से ही कुलपति ने लिखी। कुलाधिपति जी ने एक मीटिंग में महिलाओं के गर्भ संस्कार के बारे में चर्चा की थी। इसी के बाद इस पुस्तक को लिखने का मन बना। इस पुस्तक के सहलेखक डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव हैं, जो गाजीपुर के महाविद्यालय में शिक्षक हैं।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा

कि हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में एक संस्कार गर्भ संस्कार भी है। इस संस्कार को आत्मसात करके हम शिशु के अंदर अच्छे संस्कार प्रदान कर सकते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। अधिकतर महिलाएं जागरूकता के अभाव में इस पर ध्यान नहीं देती हैं। उनका मानना है कि भ्रूण से शिशु के साथ उसके संस्कार का भी जन्म होता है। यह पुस्तक सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत बनेंगी ऐसा मुझे विश्वास है। इसे बुकलेट फॉर्म प्रकाशित कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं शिक्षकों और अन्य गांव की महिलाओं को वितरित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसे पढ़े और इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि भागवद् गीता की तरह रामायण और हरिवंश पुराण जैसी पौराणिक किताबों में भी गर्भ संस्‍कार का वर्णन है। इन्‍हें पढ़ने से मानसिक स्थिति संतुलित रहती है और ईश्‍वर के बनाए गए मूल्‍यों का ज्ञान प्राप्त होता है। गर्भवती महिलाएं रामायण या अपने धर्म के किसी भी ग्रंथ को पढ़कर अपने बच्‍चे में संस्‍कार डालने की शुरुआत कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही यह प्रथा हिन्दू परंपरा का हिस्सा रहीं हैं और उदाहरण के तौर पर देखे तो गर्भ संस्कार का असर अभिमन्यु, अष्टक्रा और प्रह्लाद जैसे पौराणिक चरित्रों पर बहुत सकारात्मक रूप में पड़ा था, जैसा की कहानियों में स्पष्ट किया गया है की ये अपनी माता के गर्भ से ही ज्ञान अर्जित कर के आये थे। इस अवसर पर राज्यपाल के ओएसडी पंकज एल. जानी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो.देवराज सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,‌सुशील कुमार, डॉ. धीरेंद्र चौधरी, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ.काजल डे, सत्यम उपाध्याय डॉक्टर आलोक दास डॉ धर्मेंद्र सिंह डॉ प्रियंका कुमारी डॉक्टर प्रभाकर सिंह, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।

डीएम ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की ,जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश


जौनपुर
 ---  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। 

             बैठक में जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि प्रत्येक बैंक के साथ एक बैंक सखी का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि 01 माह के अन्दर समूह गठन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय एवं पूर्व में गठित लगभग 2000 इनएक्टिव समूहों को बैंक व ग्राम पंचायज स्तर से सत्यापन कर सक्रिय किया जाय। 


              जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया कि मिशन मुख्यालय से समन्वय कर सिनियर आई०सी०आर०पी० ड्राइव चलाकर ग्राम संगठन व सी०एल०एफ० गठन कर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। 


                सभी प्रकार के फण्ड की मांग पत्र लक्ष्य के अनुरूप मिशन मुख्यालय को प्रेषित किया जाय। सभी प्रकार के कैडर का लक्ष्य के अनुरूप चयन व प्रशिक्षण कर उनसे कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सी०सी०एल० की लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पत्रावली बैकों में प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त विद्युत सखी को सक्रिय करते हुए विद्युत बिल कलेक्शन के कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया गया।


             विकास खण्ड मछलीशहर व रामपुर के बी०सी० सखी सहित एन0आर0एल0एम0 के समस्त इंडिकेटर्स के लक्ष्यों को विशेष रूप से समयबद्ध शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। 

             इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, डीसी एन.आर.एल.एम ओपी यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, खामियां देख जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार

     


जौनपुर   -  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड सिरकोनी के गयासपुर में बने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय में कुल 172 बच्चे नामांकित है लेकिन मौके पर केवल 17 बच्चे उपस्थित रहे। 

  समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि खाने का टेंडर नहीं हो पाने की वजह से बच्चे नहीं आ रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द भोजन का टेंडर करा कर सुचारू रूप से पठन-पाठन शुरू कराएं।


            आश्रम पद्धति के विद्यालय में कुल 21 के सापेक्ष 03 शिक्षक नियुक्त है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पत्राचार कर रिक्त पद भरने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने परिसर में कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली और पाया कि निर्माण कार्य की गति बहुत धीमी है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित निर्माण संस्था को नोटिस देने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। 


             विद्यालय के आसपास झाड़ियां उगी हुई पाई गई जिसे तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा छात्रावास, शौचालय सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कहा कि विद्यालय में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जाए। भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत न मिलने पाए। 

                इस दौरान प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, अध्यापिका कामना सिंह एवं शशि मौर्या, छात्रावास इंचार्ज नीता श्रीवास्तव उपस्थित रही।

28 जुलाई को लगेगा रोजगार मेलाः राजीव सिंह


जौनपुर-
 जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश पर मिशन रोजगार के अंतर्गत 28 जुलाई दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन द्वारा वृहद रोजगार मेला का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

       उक्त मेले में निजी क्षेत्र की 10 से अधिक कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिनके द्वारा 300 से अधिक पदों पर भर्ती की जायेगी।


      इस सम्बन्ध में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों कि आयु 18 वर्ष से अधिक और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या उससे अधिक हो, वे बायोडाटा, समस्त शैक्षिक अभिलेख और 2 फोटो के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

मंगल क्लीनिक न्यूरो साइकाइट्रिक सेंटर के तत्वाधान में निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन


 जौनपुर --मंगल क्लीनिक न्यूरो साइकाइट्रिक सेंटर वाजिदपुर तिराहा जौनपुर के तत्वाधान में डॉ उत्तम कुमार गुप्ता जी MBBS.MD न्यूरोसाइकाइट्रिक Ex असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ साइकेट्रिस्ट के द्वारा आज दिनांक 21/7/2022 दिन गुरुवार निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन घनश्यामपुर मार्केट में किया गया जिसमें मंगल क्लीनिक के प्रबंधक शशि भूषण पांडे ने बताया कि घनश्यामपुर जगजीवन पट्टी लघु पुर गोपालापुर रामनगर लखनीपुर कुशहा बड़े री कृष्णापुर संबलपुर बटाऊ बीर लखनीपुर गांव के 232 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया इस उपलक्ष में अवध मेडिकल हाल के सम्मानित मेडिकल संचालक विपिन सिंह दैनिक जागरण प्रेस रिपोर्टर संतोष तिवारी तथा साथ में घनश्यामपुर के सम्मानित जनता द्वारा कार्यक्रम को समाप्ति तक पहुंचाने का सहयोग किया साथ में मंगल क्लीनिक के सहयोगी डॉक्टर विशाल कुमार गुप्ताMBBS. अजय चंद साहू त्रिलोकी नाथ यादव अखिल उपाध्याय सविता राव सभी स्टाफ ने मिलकर तन मन धन से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन को संपन्न कराया मैं प्रबंधक मंगल क्लीनिक की तरफ से आप सभी घनश्यामपुर के सम्मानित जनता का आभार प्रकट करता हूं