health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

पंजीकरण के बिना चल रहे अस्पतालों पर होगी कार्रवाई--सीएमओ



-सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय, जांच में अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर होगी कार्रवाई

-एक मई 2021 से अब तक 450 से ज्यादा अस्पतालों/डायग्नोस्टिक सेंटरों का किया गया पंजीकरण

जौनपुर-जौनपुर में बिना पंजीकरण के चल रहे निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई होगी। इनका संचालन रोकने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय है। साथ ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर तहसील स्तरीय डाक्टरों की टीम भी बनाई गई है। इस टीम का उपजिलाधिकारी (एसडीएम) तथा पुलिस प्रशासन सहयोग कर रहे हैं। टीम पर आवंटित तहसीलों में निजी अस्पतालों/डायग्नोस्टिक सेंटरों की जांच करने की जिम्मेदारी है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जांच में अवैध संचालन करते पाए जाने पर टीम ही संबंधित अस्पताल के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी‌। स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति में बिना पंजीकरण के निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन नहीं होने देगा। 


    पंजीकरण के लिए इनकी जरूरत: उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल/डायग्नोस्टिक सेंटर चलवाने या नवीनीकरण करवाने के लिए बायोमेडिकल वेस्ट का प्रमाणपत्र जरूरी है। पोल्यूशन बोर्ड का सर्टिफिकेट, अग्निशमन प्रमाणपत्र तथा मानव संसाधन के लिए शपथपत्र भी साथ में लगाना पड़ता है। इसके बिना किसी भी स्थिति में पंजीकरण/नवीनीकरण मान्य नहीं है।


    अभी तक की स्थिति: उन्होंने बताया कि 45 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी की गई है। एक अस्पताल को सील करते हुए एफआईआर किया गया है। एक मई 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक कुल 336 अस्पतालों का पंजीकरण किया गया है। एक मार्च 2022 से 30 अगस्त 2022 तक 138 अस्पतालों/क्लीनिकों/पैथालॉजी/डायग्नोस्टिक सेंटरों का पंजीकरण किया गया। एक अप्रैल 2022 से 30 अगस्त 2022 तक अस्पतालों/डायग्नोस्टिक सेंटरों के लिए कुल 243 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। एक मई 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक मिले 193 फार्म जांच प्रक्रिया में हैं। उनका परीक्षण चल रहा है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने पर इनका पंजीकरण/नवीनीकरण पूर्ण कर दिया जाएगा।

हर घर में मासिक धर्म के बारे में खुलकर चर्चा करने की जरूरत : सीडीपीओ

 

किशोरी दिवस पर किशोरियों को एनीमिया, मासिक धर्म प्रबंधन, साफ-सफाई व आयरन युक्त भोजन के बारे में जागरूक किया गया

-नगर के 200 तथा सिरकोनी के 226 आंगनबाड़ी केंद्रों पर संभव अभियान के तहत हुआ आयोजन



जौनपुर
---नगर के 200 तथा सिरकोनी के 226 आंगनबाड़ी केंद्रों पर संभव अभियान के तहत किशोरी दिवस का आयोजन हुआ। इसके तहत नौ वर्ष से 19 वर्ष तक की किशोरियों को एनीमिया, मासिक धर्म प्रबंधन, साफ-सफाई तथा आयरन युक्त भोजन के बारे में जागरूक किया गया।

   सिरकोनी के बाल विकास परियोजना अधिकारी सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ शोधों से पता चलता है कि 75 प्रतिशत किशोरियां मासिक धर्म होने को शर्मिंदगी की बात समझती हैं। 72 प्रतिशत किशोरियां मासिक धर्म के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। 27 प्रतिशत खुद सेनेटरी नेपकिन खरीद कर लातीं हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक सर्वव्यापी तथा प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। जरूरत है हर घर में मासिक धर्म के बारे में खुलकर चर्चा की जाए। इसके लिए आंगनबाड़ी के स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।


     सिरकोनी ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्र नेवादा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता यादव ने किशोरियों को बताया कि किशोरावस्था में तमाम शारीरिक परिवर्तन होते हैं। इसमें मासिक धर्म भी एक प्रमुख परिवर्तन है। मासिक धर्म सर्वव्यापी एवं प्राकृतिक प्रक्रिया है। अहमदपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान नेपकिन का प्रयोग करना चाहिए। सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध न होने पर सूखा और साफ कपड़ा प्रयोग करना चाहिए। कल्याणपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्रा प्रजापति ने बताया कि खून की कमी से एनीमिया रोग होता है। इसलिए आयरन युक्त भोजन करना जरूरी है। मनहन की गीता यादव ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह आयरन की गोली खाना चाहिए। खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करना चाहिए।


परियावां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी ने कहा कि मासिक धर्म में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और साफ-सुधरे कपड़े पहनना चाहिए। इसी तरह से राजेपुर की निर्मला, नाथूपुर की मंजू, सिरकोनी गांव की जयदेवी, समोपुर की मीरा रानी व शाहबड़ेपुर की आरती प्रजापति सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किशोरियों को जानकारी दी। वहीं नगर क्षेत्र में वाजिदपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऊषा, नईगंज की किरन, असीरगढ़ टोला की शहनाज़ बानो,चकप्यार अली की कनीज ने किशोरियों को  एनीमिया, मासिक धर्म प्रबंधन, साफ-सफाई तथा आयरन युक्त भोजन के बारे में जानकारी दी।

डीएम ने धीमी गति से कार्ड बनाए जाने पर जिम्मेदारों को दिया निर्देश

 80 प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे

 जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक, सरकारी प्रसव इकाइयों पर ज्यादा से ज्यादा प्रसव कराने का निर्देश


जौनपुर
- कलेक्टट्रे सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित सभी गतिविधियों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति धीमी होने पर जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी को गति तेज करने तथा एक माह में कम से कम 80 प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

   मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) साईं तेजा सीलम ने सरकारी प्रसव इकाइयों में प्रसव कम होने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों/अधीक्षकों को आशावार समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रसूताओं को नि:शुल्क प्रसव की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया।

   गृह आधारित शिशु की देखभाल (एचबीएनसी) कार्यक्रम के अंतर्गत सभी इकाइयों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नवजात शिशुओं का आशाओं के माध्यम से शत-प्रतिशत परीक्षण कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

   टीकाकरण कार्यक्रम में धर्मापुर, मछलीशहर, बदलापुर और सुजानगंज के मानक के अनुरूप 90 प्रतिशत से कम बीसीजी का टीकाकरण कराने पर नाराज़गी जताई। किसी भी दशा में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। अन्य गतिविधियों की भी एक-एक कर समीक्षा की गई और लक्ष्य के अनुरूप  क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया गया। 

   बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा लक्ष्मी सिंह, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस डा एके शर्मा, जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा तबस्सुम बानो, सभी एसीएमओ, सभी एडीओ पंचायत, सीडीपीओ, बीडीओ, बीएसए, डीआईओएस, ,डीटीओ डा राकेश कुमार सिंह, डीएलओ डा प्रभात कुमार, डीपीआरओ, श्रम विभाग व आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

बीए और एमए पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश एक सितंबर से

 




जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के बीए और एमए के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।‌ जिन विभागों में प्रवेश परीक्षा नहीं हुई है , वहां खुला प्रवेश लिया जा रहा है। पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर।

संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बीए.(समाजशास्त्र, जनसंचार, व्यवहारिक मनोविज्ञान), एमए जनसंचार और व्यावहारिक मनोविज्ञान में प्रवेश प्रक्रिया एक सितंबर 2022  से शुरू की जा रही है। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अपने विभागों में सभी मूल प्रमाण पत्रों और उसकी फोटो कॉपी के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।


प्रवेश के संबंध में अन्य सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं। किसी भी विषय से स्नातक विद्यार्थी एमए जनसंचार में प्रवेश ले सकते हैं। मीडिया के क्षेत्र में संपादकीय के अतिरिक्त प्रोडक्शन, विज्ञापन, मार्केटिंग, जनसंपर्क, इवेंट मैनेजमेंट और मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में विद्यार्थी अपना कैरियर तलाश सकते हैं। विद्यार्थी को कोर्स करने के दौरान ही नौकरी मिल जाए इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय में बुलाया भी जाता है।

पुलिस ने विवाहिता की हत्या के आरोप मे पति और ससुर सहित 05 आरोपीयो को किया गिरफ्तार,


जौनपुर
-जनपद के बरसठी  थाना क्षेत्र के जरौटा ओझापुर गांव में विवाहिता की गला  घोटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद  आरोपियों को बरसठी पानी की टंकी के समीप से गिरफ्तार किया है।

        सूत्रों के मुताबिक रविवार की शाम को  विवाहिता चन्दा देवी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली थी। सूचना पर मौके पर पहुँचे मायके वालों ने प्रताड़ित करने के साथ मारपीट कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के यहां पति, ससुर, जेठ जेठानी समेत 05 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


        पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोप सही पाया गया।रिपोर्ट में पहले गला कसकर मारने की रिपोर्ट आयी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गला कसकर मारने वाली रस्सी व फांसी पर लटकी हुई साड़ी बरामद की है।


         थाना क्षेत्र के जरौटा (ओझापुर) गांव की महिला 30 वर्षीय चंदा देवी रविवार की शाम पांच बजे अपने कमरे का चौनल बंद करके छत पर लगे लोहे के राड के सहारे रस्सी से फांसी लगा लिया। उस समय मृतका के दो बच्चे वर्षीय प्रियांशु 7, 2 वर्षीय परी बाहर रो रहे थे। पति, जेठ, जेठानी, सब खेत मे काम करने गये थे घर पर अकेली चन्दा ही मौजूद थी। 

      खेत से काम करने के बाद सब आये तो बच्चों को रोता देख चौनल से देखा तो चंदा फांसी पर लटक रही थी, परिजन उसके गले से फांसी लगी रस्सी काटकर नीचे उतार मायके वालों को सूचना दिया। मृतका के पिता महेंद्र कुमार पटेल निवासी सोनपुरवा, अनेई जिला वाराणसी कई लोगों के साथ मौके पर पहुँचे। ससुराल व मायके पक्ष में काफी कहासुनी होने लगी, विवाद को बढ़ता देख पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। रात दस बजे मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

        मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को तीन साल से ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे पहले बेटी की पिटाई किये उसकी मौत हो जाने पर फांसी का रूप देने के लिए लटका दिये। पुलिस पति शिवशंकर पटेल, जेठ रविशंकर पटेल, ससुर बंशीधर पटेल, जेठानी संगीता, व शकुंतला के खिलाफ़ 302, 201, 147 का मुकदमा दर्ज किया कर आरोपियों के तलाश में थी कि पता चला बरसठी पानी टंकी के पास सभी लोग कही भागने की फिराक में है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

शहर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से मिली मान्यता


जौनपुर
 ---मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा विभिन्न विषयों की मान्यता प्रदान की गई है।

महाविद्यालय विद्यालय प्राचार्य डॉ0 अब्दुल कादिर खान ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो नियमित शिक्षण नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं और बीच में ही किसी कारण शिक्षा से बाधित हो गए हैं वह राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के द्वारा शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं।


 इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने इस मान्यता के प्राप्त होने की खबर पर खुशी जाहिर की एवंम छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर बताया समन्वयक डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को बीए, बीएससी,बीकॉम एम.ए, एमएससी,एमकॉम, पत्रकारिता,लाइब्रेरियन एवं अन्य विषयों सहित विभिन्न विषयों में पत्राचार के माध्यम से अपनी शिक्षा को ग्रहण करना है वह इससे जोड़कर अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन खेल दिवस के रूप में मनाया गया


जौनपुर
.. जनपद के सोइथाकला गांधी स्मारक पी0जी0कॉलेज समोधपुर, जौनपुर के प्रांगण में 29अगस्त को प्रबंधक  हृदय प्रसाद सिंह रानू एवं प्राचार्य बी के निर्मल के संरक्षकत्व में मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों,  कर्मचारियों, छात्रों एवं छात्राओं, एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने भाग लिया । छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ रमेश चंद्र सिंह ने खेल के गूढ़ रहस्य को बताया तथा बच्चों को मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़े प्रसंगों को बताकर उनसे सीख लेने की अपील की। इसी क्रम में डॉ लालमणि प्रजापति ने खेल द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के बारे में बताया ।

कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह बिसेन ने किया इस अवसर पर डॉ नीलमणि सिंह, डॉ पंकज सिंह, विष्णु कांत त्रिपाठी, सत्य प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे ।

सावित्री कॉन्वेंट हाई स्कूल में विनर्स डे समारोह का हुआ आयोजन


जौनपुर
---आज 29 अगस्त को सावित्री कॉन्वेंट हाई स्कूल निकट अंबेडकर तिराहा के प्रांगण मे " विनर्स डे" समारोह का आयोजन   ज्योत्सना सिंह , उषा दुबे, प्रिया सिंह, सरिता राय,  कनक पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।

प्रबंधक  डॉ 0 अजीत कुमार अस्थाना  व प्रधानाचार्या  पूनम अस्थाना ने अपनी कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को और उनके परिजनों को सम्मानित किया।


जिसमे कक्षा प्ले ग्रुप से दस तक के विद्यार्थी तथा पूरा विद्यालय परिवार सम्मिलित हुआ।

खिलाड़ी युवाओं के रोल मॉडल : राज्यपाल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है पीयू: प्रो. निर्मला एस.मौर्य

 



राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित हुए 121 खिलाड़ी



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मेडल प्राप्त विजेता 121 खिलाड़ियों को  29 अगस्त सोमवार को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में  सम्मानित किया गया।

यह‌ समारोह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया गया है। समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश माननीय आनंदीबेन पटेल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 121 खिलाड़ियों  में 36 को स्वर्ण, 23 को रजत एवं 62 को कांस्य पदक से सम्मानित किया।

 इसके साथ  टीम प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक भी सम्मानित हुए। 


 इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि खेल भावनाओं के सम्मान से ही राष्ट्र के गौरव का निर्माण होता है।

खिलाड़ी युवाओं के रोल मॉडल है, ऐसे में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है।


सामाजिक जीवन में मनुष्य को जो पाठ शिक्षा नहीं सिखाती वह खेल का मैदान सिखाता है। खेल स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है। पीएम की फिट इंडिया, खेलों इंडिया इसका प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने परंपरागत खेलों को सिर्फ यादों और गांव तक कैद रहने पर चिंता जताई । साथ ही स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।


उन्होंने कहा कि आज के  दिन हांकी के महान जादूगर ध्यान चंद्र  की जयंती है, उनके लिए सम्मान प्रकट करने का दिन है। उन्होंने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनके बचपन की कहानी सुनाई और कहा कि युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

कुलपति प्रोफेसर प्रो.डॉ. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि खेल से युवाओं में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।


उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि राजभवन, विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट सफलता का न केवल साक्षी रहा है, अपितु मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन भी करता रहता है। यहां एनएनएस, महिला अध्ययन केंद्र, मिशन शक्ति, कौशल विकास केंद्र एवं रोवर्स रेंजर्स जैसी गतिविधियों में विश्वविद्यालय का राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा, वहीं बौद्धिक विकास की यह प्रयोगशाला अपने उद्देश्यों के निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कोविड काल के दौरान सामाजिक सरोकार में भी विश्वविद्यालय की भूमिका अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के अन्तर्गत भाषा की अनेकता में एकता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सीलेंस भाषा की स्थापना की गयी है। अब तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 12 सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना हो चुकी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को भी गिनाई। कहा कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 104 पदक पाया था, अब यह संख्या बढ़कर 121 हो गई है।

खेलकूद परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. विजय प्रताप तिवारी ने खेल गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट  प्रस्तुत की।

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल कानपुर की छात्रा अनुष्का दीक्षित ने हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हें जगाने आई हूं... सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

कुलपति ने कुलाधिपति को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के साथ खिलाड़ियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों की ग्रुप फोटोग्राफी हुई। समारोह का संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष  डॉ. मनोज मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन खेलकूद परिषद के अध्यक्ष प्रो.सुरेश कुमार पाठक ने किया।

इस अवसर पर  कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, श्रीमती बबिता सिंह, दीपक सिंह, प्रो. बीबी तिवारी  प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. वंदना राय, प्रो. रामनारायण,  प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ आलोक सिंह, डॉ विजय तिवारी, एनएसएस समन्वयक डॉ. राकेश यादव, डॉ मुहम्मद ताहा, डॉ. जगदेव, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार, डॉ. अमित वत्स, रजनीश सिंह, डॉ.  राजेश सिंह,  अशोक सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, अरुण आदर्श सहित आदि लोग शामिल रहे।

डीएम और एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, खामियां देख जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


जौनपुर
---जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय साहनी द्वारा जिला कारागार जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की गयी। साथ ही जिला कारागार के अन्दर की अन्य सुविधाओं जैसे साफ - सफाई, पेय जल की व्यवस्था, रहने व अन्य की भी चेकिंग की गयी। साफ-सफाई में कमी पाए जाने पर सम्बन्धित को साफ-सफाई कराने व अन्य आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।*

राज्य मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में आज विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की


   जौनपुर 27 अगस्त -  राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश संजीव कुमार गौड़  द्वारा विकास कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

             बैठक में उमानाथ सिंह, राज्य चिकित्सा महाविद्यालय उत्तर प्रदेश, जल निगम निर्माण खंड अंतर्गत जौनपुर नगर निकट पेयजल योजना फेस-2, बदलापुर नगर पंचायत पेयजल योजना की समीक्षा की। बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अंतर्गत गोमती नदी पर बेलाव-पराउगंज घाट पर भेड़ेहरी घाट का निर्माण कार्य, संगुलपुर नवाबाद जंगल-नैपुरा मुफ्तीगंज मार्ग के नैपुराघाट पर सेतु पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कार्य निर्धारित समय के भीतर एवं गुणवत्तापूर्ण करें। 


                राज्यमंत्री द्वारा और बदलापुर में बन रहे राजकीय आईटीआई, सिविल कोर्ट में फैमिली कोर्ट के निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। अधी0अभि0 जलनिगम द्वारा अवगत कराया गया कि  हर घर नल योजना (पेयजल योजना) के अंतर्गत 102468 कनेक्शन के लक्ष्य के सापेक्ष 34569 कनेक्शन उपलब्ध करायें गये हैं जिस पर  मंत्री  द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लाते हुए अवशेष घरों में कनेक्शन दे दिया जाए। अमृत योजना के तहत किये जा रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। नमामि गंगे के अंतर्गत अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए और जहां पर भी सड़के खोदी गयी है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए।

               पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया  की  जनपद में कुल गोवंश आश्रय स्थल 110 है जिसमें कुल 12876 गोवंश संरक्षित हैं, जिस पर मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गो-आश्रय स्थल पर पशुओं से संबंधित बीमारियों के लक्षण एवं उनसे बचाव का प्रचार-प्रसार कराया जाए और निर्माणाधीन तीनों गो-आश्रय स्थलों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। 

             राज्यमंत्री  द्वारा जनपद के कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि पुलिस और प्रशासन की सयुक्त टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाया जाये। उन्होंने अपराधी पर लगाम लगाने के लिए गुंडा एवं गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। 

               मंत्री  द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लोकल फाल्ट के कारण जनसमान्य को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और किसी प्रकार की समस्या आपूर्ति में होती है तो उसे जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए विद्युत आपूर्ति की जाए। ट्रांसफार्मर व जर्जर तार शीघ्र बदले जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। तहसील व जिला मुख्यालय पर फोरलेन, टू-लेन सड़कों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। 

            जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कोटेदार की दुकानों पर लिखवाया/चस्पा कराया जाय। पर्यटन विभाग, स्कुल चलो अभियान, आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की और बीएसए को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य नही हुआ है उन्हें शीघ्र करा दिया जाये।  

          बैठक में  राज्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में 137 नई सड़कों पर गुणवत्तापूर्ण कराया जा रहा है।  मंत्री  द्वारा उद्योग बंधु एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण, स्वरोजगार योजनाएं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, अभ्युदय योजना, कृत्रिम अंग वितरण-दिव्यांगजन योजना, स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामवार घरौनी तैयार, मेला का आयोजन, मेला योजना, रोजगार मेला योजना, कौशल विकास मिशन असंगठित मजदूरों के लिए बीमा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना, अमृतसर सरोवर की कार्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयान्तर्गत लक्ष्य को पूर्ण करें। 

            जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राज्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा। 

              इस अवसर पर  विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू.राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रामपुर ब्लाक- प्रमुख नीलम सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित, विपक्ष में 52 वोट पड़े,



सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा ब्लॉक परिसर पुलिस छावनी में  रहा तब्दील

 जौनपुर--- रामपुर ब्लाक में प्रमुख के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया । बता दे की आज शनिवार को भारी पुलिस बल की निगरानी में बी0डी0सी0 ने विकास खण्ड परिसर में प्रवेश किया। 

     जिलाधिकारी द्वारा नामित    नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी  ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ गणना कराकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का कोरम पूर्ण कराया इसके कुछ समय बाद   मतदान कराने पर 52 वोट मिलने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।


     बता दें कि जनपद के      रामपुर ब्लाक में ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह पत्नी राजेश सिंह के विरुद्ध बीडीसी राहुल सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था

       बताते चलें कि जनपद के विकासखंड रामनगर ब्लॉक में 99 बी 0डी0सी 0निर्वाचित हुए हैं, जिस के क्रम में आज शनिवार को ब्लॉक पर शक्ति प्रदर्शन कराया गया। जिसमें  विकासखंड के भीतर कुल 57 बी0डी0सी0 अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें कोरम पूरा करने के लिए नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सीलम तेजा ने सभी बीडीसी से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में हाथ उठाने की बात कही। जिसके बाद 52 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में अपनी सहमति दिया। सहमति होते ही अविश्वास प्रस्ताव के कोरम की प्रक्रिया पूर्ण हुई । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से आज पूरा विकास खंड परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

राज्य मंत्री ने राज्य मंत्री ने पंचायत भवन का किया लोकार्पण

 


जौनपुर--- राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश संजीव कुमार गौड़  राज्यमंत्री खेल युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव के द्वारा विकासखंड सिरकोनी की ग्राम पंचायत की इजरी में बने पंचायत भवन/ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया गया। 

               राज्यमंत्री समाज कल्याण ने कहा कि सरकार के द्वारा सबसे निचले तबके के लोगों को शौचालय, आवास एवं प्रत्येक घर स्वच्छ जल देने का कार्य किया जा रहा है। निःशुल्क  इलाज के लिए गोल्डेन कार्ड बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में ही सचिव लेखपाल रोस्टर बना कर बैठे। लाभार्थी परियोजनाओं के प्रार्थना पत्र पंचायत भवन से ही ऑनलाइन कराया जाए, जिससे लोगों को भटकना न पड़े। 


            राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने सभी ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि गांव में ही पंचायत भवन खुल जाने से बड़ी सुविधा होगी। सभी लोग इसका शत-प्रतिशत उपयोग करे। 

               पूर्व विधायक जाफराबाद डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों का समग्र विकास हो रहा है। शासन की मंशा है कि गांव की आबादी को एक छत ने नीचे सभी सुविधाएं दी जाए। सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनानें का प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। 

                इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव, बीडीओ अस्मिता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनपद में रोजगार मेला का आयोजन 29 अगस्त को*


 जौनपुर -   जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम ‘मिशन रोजगार‘ के द्वारा 29 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में ‘रोजगार मेला‘ का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कम्पैस जौनपुर में किया गया है, जिसमें युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र की 07 से अधिक कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी जिनके द्वारा 300 से अधिक पदों पर भर्ती की जायेंगी। अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर चयन करेंगी। 

जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ्र सहित प्रतिभाग कर सकते है।

व्यापार मंडल आयोजित करेगा व्यापारी संगोष्ठी


 जौनपुर --नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रितु अभिनंदन एवं व्यापारी संगोष्ठी आयोजन होगा जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में हनुमान घाट स्थित समाजसेवी गौतम सोनी के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई, जिसमें नगर अध्यक्ष ने बताया कि *आने वाले 28 अगस्त रविवार को व्यापारी समस्याओं और एक दूसरे का सहयोगात्मक व्यवहार को और मजबूत करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण के साथ-साथ व्यापारी संगोष्ठी गोकुल घाट, पुरानी बाजार* पर आयोजित की गई है, जिसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन और विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के संरक्षक समाजसेवी दिनेश सेठ तथा संरक्षक जनपद के सम्मानित व्यवसाई मनोज अग्रहरि होंगे। 

         कार्यक्रम में जिला, तहसील, नगर और युवा व्यापार मंडल के साथ-साथ सभी सम्मानित व्यापारी आमंत्रित हैं,

        बैठक में महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अमर जौहरी,महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू, विवेक कुमार सोनी(भोलू)अनिल सेठ, डीके अग्रहरि, विकास अग्रहरि, राकेश जायसवाल, नीरज शाह, यशवंत साहू, संजीव यादव, हफीज शाह उपस्थित रहे उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार गौतम सोनी ने व्यक्त किया!

डीएम ने सीएम हेल्पलाइन व आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण पर विभाग वार की समस्या


जौनपुर
  - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस पर ऑनलाइन आने वाली शिकायतों के निस्तारण की विभागवार समीक्षा की। 



        जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में देरी और गलत निस्तारण क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य कर ले।       


   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व पथरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली बडी सफलता, नोट छापने के उपकरण व 1लाख51हजार की नकदी जाली नोट बरामद....

 


सिद्धार्थनगर----प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद की एसओजी,सर्विलांस व पथरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, जाली नोट के साथ  नोट बनाने वाले उपकरण के साथ 04 .आरोपीयो  को गिरफ्तार किया गया। इनमे से आरोपी शुभ पांडेय को पुलिस व एसोओजी की टीम ने पथरा थाना क्षेत्र के रमवापुर से गिरफ्तार किया उसी आरोपी की निशानी देही पर अन्य तीन आरोपीयो को जिला चिकित्सालय बस्ती के समीप गिरफ्तार किया गया। 

पकड़े गए अभियुक्तो के पास से 01 लाख 51 हजार 04 सौ रूपयें के जाली नोट,नोट छापने से संबंधित उपकरण और एक मोटरसाइकिल  बरामद किया गया है। सूत्रों की माने तो पुलिस पूछ ताछ में कबूल किया की हम लोग जाली नोट की छपाई करते हैं और इन नोटों को मार्केट में चला कर अपना शौक पूरा करते हैं। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने यह भी बताया कि हम लोग अक्सर शाम के समय इन नोटों को भीड़ भाड़ वाली दुकान पर चलाते थे। अमित कुमार आनन्द ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा दी ।

जनपद के बदलापुर क्षेत्र मे डेगू के संभावित रोगियों की जांच के बाद 34 रोगी डेगूं धनात्मक मिले,- डा0 लक्ष्मी सिंह ,सी0 एम0ओ0

 


जौनपुर-  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह में बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में अभी तक कुल 64 डेंगू संभावित रोगी मिले हैं। संभावित रोगियों का सैम्पल भेजकर जाँच कराने पर कुल 34 रोगी डेंगू धनात्मक पाय गये हैं।


        उन्होंने बताया है कि डेंगू बुखार एक वायरल बुखार है जो डेंगू वायरस के संक्रमण के कारण होता है। इसका वाहक मच्छर एडीज एजिप्टी है। डेंगू वायरस संक्रमित  एडीज एजिप्टी मच्छर द्वारा अस्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक फैलाया जाता है। डेंगू बुखार को हड्डी तोड़  बुखार के नाम से भी जाना जाता है। साधारणतया बरसात के प्रारम्भ में जब मच्छरों का घनत्व अत्यधिक होता है यह रोग महामारी का रूप ले लेता है।



          उन्होंने बताया है कि डेंगू बुखार के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द, बदन एवं जोड़ों में अत्यधिक दर्द


शरीर पर लाल दाने/ चक्कते पड़ना, खून की उलटी पेशाब व मल में खून जाना, अत्यधिक घबराहट होना। संक्रमित मच्छर के किसी व्यक्ति को काटने के लगभग 3 से 5 दिनों बाद व्यक्ति में डेंगू बुखार के लक्षण


प्रकट हो सकते हैं। 



      डेंगू बुखार तीन प्रकार के होते है- साधारण डेंगू बुखार, डेंगू हीमोरेजिक बुखार (DHF), डेंगू शाक सिन्ड्रोम (DSS) साधारण डेंगू बुखार स्वयं ठीक होने वाली बीमारी है तथा इसमें मृत्यु नहीं होती है। लेकिन यदि DHF एवं DSS का तुरन्त उपचार नहीं किया जाता है तो ये जानलेवा भी हो सकता है।


       डेंगू रोग को नियन्त्रित करने के लिये सबसे प्रभावी कार्यवाही एडीज मच्छर के घनत्व को न्यूनतम / समाप्त करना है। एडीज मच्छर के प्रजनन स्रोतों को विनष्ट कर इसके घनत्व को सीमित किया जा सकता है।


         उन्होंने बताया है कि एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है, जैसे कि कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पानी पीने का बर्तन, फ्रिज का ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे बर्तन व टायर इत्यादि। पानी से भरे हुए बर्तनों, टंकियों आदि को ढककर रखें।  सप्ताह में एक बार कूलर को खाली करके सुखा दें।



           यह मच्छर दिन के समय काटता है. ऐसे कपड़े पहनें जो बदन को पूरी तरह ढकें। डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है, बुखार उतारने के लिए पैरासीटामॉल ले सकते हैं परन्तु एस्प्रीन या इबुप्रोफेन का इस्तेमाल न करें। तेज बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें एवं बुखार की सूचना तत्काल आशा को दें।

डीएम की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से पशुओं में होने वाली बीमारी एलसीडी के संबंध में अधिकारियों के साथ की गई बैठक

 


जौनपुर--- डी एम की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से पशुओं में हाने वाली बीमारी एल.एस.डी ( Lumpy skin disease) के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई ।

    मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.राजेष कुमार ने इस बीमारी के लक्षण के बारे में बताया कि पशुओं में तेज बुखार, आंख नाक से पानी गिरना एवं पूरे शरीर में कठोर चपटे गांठ उभर आना है। उन्होंने बताया कि इस रोग का संचरण विषाणु पशु के लार, विनासिका स्त्राव एवं दूध, मक्खी एवं किलनी के काटने से फैलता है।

उन्हाने उपचार के संबंध में बताया कि इस बीमारी में लक्षणात्मक उपचार किया जाता है। 03 से 05 दिनों तक एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग एवं घाव पर एंटीसेप्टिक स्प्रे एवं लोशन का प्रयोग किया जाता है। इस बीमारी के लक्षण समझ में आने पर निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित करे। पशुओं को स्वस्थ पषुओं से अलग करे। सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करे।

 जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बॉर्डर से आने वाले पशुओं को तत्परता से रोका जाए और इसकी मॉनिटरिंग उपजिलाधिकारी के द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि जोनल एवं सेक्टर अधिकारी की टीम का गठन किया जाए। दवाओं के संबंध में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। इस बीमारी से जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से पशुपालकों को जागरूक किया जाए।

 मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया कि गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए और लक्षण पाए जाने पर निकटतम पशु चिकित्सालय एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 9454417117 पर अवगत कराएं। जिसकी सूचना पशुपालन विभाग के अधिकारी को दी जाएगी एवं पशुपालन विभाग की टीम के द्वारा उपचार एवं सुरक्षात्मक कार्य किए जा सकेंगे। पंचायती राज विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम स्तर से सूचना प्राप्त किया जाए एवं सूचना तत्परता से उपलब्ध कराई जाए जिससे इस पर रोकथाम की जा सके।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अभी इस बीमारी के कोई पशु नहीं मिले है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, समस्त उप जिलाधिकारी ,जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं प्रभागीय निदेशक बन विभाग, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

टीडीपीजी कॉलेज में बी0ए0 प्रथम वर्ष फर्स्ट सेमेस्टर की प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया हुई प्रारंभ

 


जौनपुर.... तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में बीए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हुई । पहले दिन अनारक्षित वर्ग के 66 से 41 प्राप्तांक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें, 300 के सापेक्ष 210 छात्रों ने प्रवेश लिया , प्रवेश में छात्रों को मेजर एवं माइनर विषय के चयन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार विषय चयन करने के बारे में बताया गया। कल की  काउंसिलिंग में आज के छूटे हुए अभ्यर्थी एवं 66 से 37 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रवेश प्रक्रिया के व्यवस्थित संचालन के लिए प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर आर. एन .ओझा, मुख्य अनुशास्ता प्रोफेसर राजीव रतन सिंह,प्रोफेसर सुषमा सिंह, डॉ शेखर सिंह, डॉक्टर महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. हरिओम त्रिपाठी डॉ. गीता यादाव डॉक्टर धर्मेश राज  डॉक्टर पंकज गौतम डॉक्टर कुसुम लता पटेल डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह ,डॉक्टर एन. डी पाठक डॉ. जे पी सिंह डॉ.अवनीश डॉक्टर पूनम सिंह  डॉ. अर्चना श्रीवास्तव एवं डॉ आशा सिंह उपस्थित रही।