जौनपुर- मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नोनारी का आकस्मिक निरीक्षण किया। लैब असिस्टेंट राजेश कुमार सिंह अनुपस्थित मिले जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। फार्मासिस्ट रीता देवी, वार्ड ब्वाय राजेश कुमार उपस्थित मिले। नर्स फील्ड विजित पर थीं।
पीएचसी नोनारी के बाद वह सीएचसी पहुंचीं। वहां उन्होंने लेबर रूम की व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर दो गर्भवती मिलीं। उनका प्रसव होने वाला था। सीएमओ ने पूछा आपसे किसी ने पैसे की मांग तो नहीं की, सभी ने बताया कि उनसे पैसे की मांग नहीं की गई है। उन्होंने पूछा कि आपका खयाल रखा जाता है जिसपर सभी ने अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। सीएचसी पर डिप्टी सीएमओ डा अजय सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा प्रभात यादव, डॉ अशदुल्ला सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment