health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

सूत्रों के हवाले से राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने 7 आईएएस अधिकारियों को किया तबादला


    जौनपुर.. प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश शासन ने 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है ।।         मिली खबरों के अनुसार आईएएस सेल्वा  कुमारी जे को बरेली से मेरठ का मंडलायुक्त व  आईएएस सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त, बनाया गया है।



*सीईओ नोएडा और एमडी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन रितु माहेश्वरी को सीईओ ग्रेटर नोएडा का  अतिरिक्त प्रभार, सौंपा गया है।*


आईएएस प्रभात कुमार एसीईओ नोएडा एवम आईएएस नंद वर्धन को  एसीईओ ग्रेटर नोएडा, बड़ा दायित्व सौंपा गया है।


 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  चित्रकूट पूजा यादव को  रायबरेली का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है,जबकि सुमित यादव को मुरादाबाद का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है 

      सूत्रों की माने तो जल्द ही अन्य आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया जाएगा।

जनपद के 29 वें थाना तेजी बाजार का एस0पी0 ग्रामीण ने किया उद्घाटन, जुड़े हैं 92 गांव

 



जनपद  के 29 वें थाना तेजी बाजार का एस0पी0 ग्रामीण ने किया उद्घाटन, जुड़े हैं 92 गांव,

कानून व्यवस्था की दृष्टि से यह थाना होगा अति महत्वपूर्ण

  जौनपुर-जनपद के थाना तेजी बाजार का एस0पी0 ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने 29 वां थाना के रूप में फीता काटकर उद्घाटन किया। बता दे की यह थाना तेजी बाजार पुलिस चौकी से 100 मीटर पूरब दिशा में दाहिने पटरी पर बनाया गया है। इस थाना से 92 गांव जोड़े गए है।यह थाना महराजगंज थाने से करीब 9 किलोमीटर दूर पर स्थित है जिससे आमजन को काफी परेशानी होती थी। लेकिन भाजपा सरकार मे तेजी बाजार थाने का उद्घाटन होने से लोगों की परेशानी दूर हो गई क्यों कि अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी भी साथ मे उपस्थित रहे। जबकि स्थाई थाना बनाने के लिए मरगूपुर में जमीन चिन्हित किया गया है।


        कागजी व कानूनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा तेजी बाजार थाने के दूसरे थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने थाने के बरामदे में हवन पूजन किया। इस मौके पर तेजी बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक,महराजगंज थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे,बक्सा थाना अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, बदलापुर प्रभारी योगेंद्र सिंह, डायल 112 एसआई रामनरेश,चौकी प्रभारी राजीव मल,सिपाही दिनेश यादव, विजय यादव, श्याम सिंह, एजाज अली सहित सभी सिपाही उपस्थित रहे।

डीएम के के द्वारा विकासखंड करंजकला के सिद्दीकपुर में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य का किया निरीक्षण

 


जौनपुर-  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड करंजाकला के सिद्धिकपुर गांव में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  पाया कि 1200 कनेक्शन के सापेक्ष मात्र 200 को कनेक्शन दिया गया और मौके पर मात्र 08 मजदूर कार्य करते हुए पाए गए। कार्य की गति अत्यधिक धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेलस्पन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रविंद्र कुमार को निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाएं अन्यथा की दशा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। 

                 जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में प्रतिदिन 500 से 600 कनेक्शन दिए जाए। 


                इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर वेलस्पन रोहित गांधी, सुपरवाइजर परमात्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

धारा-138 एन0आई0एक्ट के अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु 29 सितम्बर 2022 को आयोजित हुई विशेष लोक अदालत*


  जौनपुर  -  सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवके विक्रम ने अवगत कराया है कि माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर, श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में धारा-138 एन0आई0एक्ट के लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत 29 सितम्बर 2022 को 14 मामलों में संधिपत्र दाखिल कर सुलह-समझौतें के आधार पर मामलें का निस्तारण किया गया।

एस एस पी की अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, *गोवध व पशुक्रूरता से सम्बन्धित 64 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट-*


  जौनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   अजय साहनी के निर्देशन में जनपद में घटित अपराधों के अनावरण, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके, पुनः गोवध व पशुक्रूरता के सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना खेतासराय, बक्सा, केराकत, महराजगंज, शाहगंज, सरपतहां, सरायख्वाजा, चंदवक व जलालपुर के 64 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है-


1.मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद शोएब निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

2.दिलशेर पुत्र निसार निवासी वार्ड नंबर 13 भटियारी थाना खेतासराय जौनपुर। 

3.दानिश कुरेशी पुत्र अब्दुल अजीज निवासी चौहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर। 

4.रिजवान उर्फ लुल्ले पुत्र झिंकु निवासी वार्ड नंबर-6 चौहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर। 

5.मकसूद पुत्र मंजूर उर्फ मुल्ला निवासी वार्ड नंबर 10 कोहरौटी थाना खेतासराय जौनपुर। 

6.महफूज पुत्र मेंजूर उर्फ मुल्ला निवासी वार्ड नंबर 10 कोहरौटी थाना खेतासराय जौनपुर 

7.अफसर बद्दार पुत्र हसन अली निवासी वार्ड नंबर 8 चौहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर। 


8.असलम पुत्र स्वर्गीय हबीब निवासी लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर। 

9.सोहराब पुत्र अब्दुल बहाव पता वार्ड नंबर 8 चौहट्टा कस्बा खेतासराय जौनपुर। 

10.दानियाल पुत्र सौहराब पता वार्ड नंबर 8 चौहट्टा कस्बा खेतासराय जौनपुर। 

11.मोहम्मद नदीम पुत्र एजाज अहमद निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

12.हलीम उर्फ औवा पुत्र एजाज अहमद निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

13.मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद शोएब निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

14.हलीम पुत्र अब्दुल सलीम निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

15.आजाद पुत्र स्वर्गीय मुस्लिम निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 


16.मुनव्वर पुत्र मनसूर निवासी बरंगी थाना खेतासराय जौनपुर। 

17.वजीर पुत्र परवेज निवासी बरंगी थाना खेतासराय जौनपुर। 

18.दिलशाद पुत्र मुस्लिम निवासी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

19.कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

20.हलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

21.नदीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

22.ताजिम पुत्र नसीम अहमद निवासी रानीपुर थाना खेतासराय जौनपुर ।

23.अली राजा पुत्र स्वर्गीय नजरुदीन निवासी लेदहरी थाना खेतासराय जौनपुर।

24.कयामुद्दीन पुत्र अली राजा निवासी लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर। 

25.रईस कंगाली पुत्र शिवाली निवासी लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर। 

26.सगीर पुत्र फिरोज निवासी लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर। 

27.फिरोज पुत्र शिवली निवासी लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर। 

28.गुड्डू पुत्र अली राजा निवासी लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर। 

29.चुन्नू अहमद पुत्र स्वर्गीय नगीना निवासी नदौली थाना खेतासराय जौनपुर। 

30.नसरुद्दीन पुत्र स्वर्गीय नगीना निवासी नरौली थाना खेतासराय जौनपुर। 

31.मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद रजा निवासी नदौली थाना खेतासराय जौनपुर। 

32.अबरार पुत्र नजीन निवासी नदौली थाना खेतासराय जौनपुर। 

33.अब्दुल सलाम पुत्र स्वर्गीय मुस्लिम निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जौनपुर। 

34.पप्पू उर्फ अनवर पुत्र मुफीज निवासी दक्षिणपट्टी रन्नो थाना बक्शा जौनपुर। 

35.सोनू पुत्र मुफीद निवासी दक्षिणपट्टी रनों थाना बक्शा जौनपुर। 

36.सलीम उर्फ पप्पू पुत्र वकील निवासी दक्षिणपट्टी रन्नो थाना बक्शा जौनपुर। 

37.सरवर पुत्र युसूफ निवासी मोहम्मदपुर थाना बक्सा जौनपुर। 

38.समसी पुत्र नसीर निवासी मुर्की थाना केराकत जौनपुर। 

39.जमाल पुत्र झुन्नू उर्फ अजीमुद्दीन निवासी मूर्कि थाना केराकत जौनपुर। 

40.रहीम उर्फ अब्दुल पुत्र मुनीर अहमद निवासी मूर्कि थाना केराकत जौनपुर। 

41.बाबर पुत्र धुन्नू उर्फ शहजमा निवासी मुर्की थाना केराकत जौनपुर। 

42.फैजू उर्फ फैज आलम पुत्र इस्तियाक निवासी मुर्की थाना केराकत जौनपुर। 

43.जिसान पुत्र फैजान निवासी मुर्कि थाना केराकत जौनपुर। 

44.कलीम उर्फ डेहरी पुत्र स्वर्गीय रफीक निवासी डेहरी थाना केराकत जौनपुर। 

45.पिंटू मंसूरी पुत्र नसीम निवासी डेहरी थाना केराकत जौनपुर। 

46.नमनम पुत्र जुबेर निवासी लमहन थाना महाराजगंज जौनपुर। 

47.जुबेर पुत्र स्वर्गीय मुनीजर निवासी लमहन थाना महाराजगंज जौनपुर। 

48.गुलशेर पुत्र स्वर्गीय मैनुद्दीन निवासी लमहन थाना महाराजगंज जौनपुर। 

49.सुखई पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी लमहन थाना महाराजगंज जौनपुर। 

50.फैजान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी अफसरपुर उसरहट्टा थाना शाहगंज जौनपुर। 

51.मोहम्मद हसन उर्फ हिटलर पुत्र अली अतहर शाह निवासी बड़ागांव थाना शाहगंज जौनपुर। 

52.पंकज यादव पुत्र रुदल यादव निवासी निवासी बडौना थाना सरपतहां जौनपुर। 

53.मिथिलेश गुप्ता पुत्र बजरंगी निवासी रुधौली थाना सरपतहां जौनपुर। 

54.कृष्णा लोना पुत्र कमला लोना निवासी चेतरहा थाना सरपतहां जौनपुर। 

55.एहतेशाम पुत्र परवेज आलम निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर। 

56.अबूसाद पुत्र मोबीन निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

57.मिंकु रईस पुत्र गफूर निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर। 

58.बल्लू पुत्र बालकिशुन निवासी बहीरी थाना चंदवक जौनपुर। 

59.ओमप्रकाश पुत्र चमेला निवासी रेहरी थाना चंदवक जौनपुर। 

60.सूरज सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी मोजरा थाना जलालपुर जौनपुर। 

61.रामसुंदर राजभर पुत्र नंद राजभर निवासी मोजरा थाना जलालपुर जौनपुर। 

62.अमरनाथ उर्फ क्षमानाथ निवासी रेहटी थाना जलालपुर जौनपुर। 

63.डब्लू नट पुत्र कांता नट निवासी तराव थाना चंदवक जौनपुर।

64.भोनू नट पुत्र प्रसाद नट निवासी तराव थाना चंदवक जौनपुर।


नोट- जिनकी एक बार हिस्ट्रीशीट खुल जाती है वह आजीवन रहती है।


पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है।

पोस्टमार्टम के लिए नौ माह बाद निकाली जमीन से लाश,


*जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहां कला गांव में लगभग 10 महीने पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने न्याय के लिये अनुसूचित जाति आयोग तथा अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी से घटना की निष्पक्ष जांच कराने के साथ हीं शव का पुनः पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी, जिसके सम्बन्ध में मृतक के परिजन की मांग पर प्रकरण की पुनः विवेचना अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जाने के साथ हीं शव को जमीन से निकालकर पुनः पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया गया। 

          प्रकरण की वीडियोग्राफी कराने के साथ हीं बुधवार को नामित एसडीएम न्यायिक कुनाल गौरव चिकित्सकों की टीम के साथ क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार थानाध्यक्ष सरपतहां संजय कुमार सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन की खुदाई कर  शव को बाहर निकालकर फिर से पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया।

       ज्ञात हो कि राजेश गौतम 29 दिसम्बर को घर से निकला था और घर वापस नहीं लौटा,परिवार वाले उसकी खोजबीन शुरू किए,लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।परिजनों ने 30 दिसम्बर को थाने पर इसकी लिखित सूचना दी थी।प्रकरण में पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर युवक की तलाश कर रही थी तथा मृतक के मोबाइल और लोकेशन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। 


        04 जनवरी की रात थाना क्षेत्र के कशियापुर गांव स्थित नट बस्ती के पास कुएं में एक ब्यक्ति के शव होने की सूचना मिली। कथित तौर पर मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे तथा शव विकृत हो चुका था। परिजनों द्वारा शव की पहचान राजेश गौतम के रूप में की गई थी।

      पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के परिजन शव का अन्तिम संस्कार नहीं कर रहे थे,मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर किसी तरह शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए सहमत किया था,जिसके उपरांत परिजन घर के पास हीं खेत में जमीन की खुदाई कर शव को दफनाकर अन्तिम संस्कार कर दिया था। घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। कथित तौर पर मामला प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा था। 

        प्रकरण में पुलिस की विवेचना से असंतुष्ट परिजनों ने निष्पक्ष जांच हेतु अनुसूचित जाति आयोग समेत उच्च अधिकारियों से अपील की थी,जिसके बाद मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जाने के साथ हीं शव को निकालकर पुनः पोस्टमार्टम कराने का आदेश हुआ था।

डीएम ने सादनपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण

    


जौनपुर -  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सादनपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया कि गो-आश्रय स्थल में 70 पशु संरक्षित किए गए हैं सभी की स्थिति अच्छी पाई गई। बगल मे ही नेपियर घास बोई गई है जिसे देखकर जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य जगहों में भी घास की बुवाई की जाए, जिससे हरे चारे की उपलब्धता बनी रहे। 

             


  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ग्राम प्रधान मणिलाल यादव, रामआश्रय, कंचन देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास: प्रो.निर्मला एस.मौर्य

 


सीवी रमन, चरक हॉस्टल में कुलपति ने किया जिम का उद्घाटन


जौनपुर- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉक्टर सी वी रमन हॉस्टल और चरक हॉस्टल में बुधवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य के कर कमलों द्वारा जिम का उद्घाटन किया गया।


इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। जिम के माध्यम से युवाओं को व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है।


छात्रावास में क्रॉस ओवर जोकि चेस्ट के मध्य तक की एक्सरसाइज कराता है। मस्कुलर मेकर पूरे बॉडी के मसल को ठीक करता है। इसी तरह पेक- डेक फ्लाई समेत दर्जनों उपकरण जिम में लाए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया. 

इस अवसर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो बी बी तिवारी, प्रो राम नारायण, प्रो मानस पाण्डेय, प्रो राजेश शर्मा, प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ अमरेन्द्र सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, कुलसचिव दीपक सिंह, अजीत सिंह, बबिता, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ धर्मेन्द्र सिंह समेत शिक्षक उपस्थित थे।

डीएम ने शहर क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण, जिम्मेदारों को खामियाँ दुर्रुस्त करने का दिया आवश्यक दिशा निर्देश,


जौनपुर-- 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शहर के रूहट्टा काली कुर्ती संपर्क मार्ग का आज सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टूटी -फूटी सड़क व खराब सफाई व्यवस्था पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के प्रति नाराजगी जाहिर की और   जल्द से जल्द डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने व खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करने का निर्देश दिया ।  शारदीय नवरात्रि खत्म होते ही जल निगम को सीवर पाइप लाइन डालने का निर्देश दिया।

           जिलाधिकारी श्री वर्मा ने जगदीश गुप्ता के घर से त्रिभुवन नाथ उपाध्याय के घर से पीछे अनुसूचित जाति बस्ती पहुंचे, यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लोगों के घर बनाने के बाद नाम न लिखवाने पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि डूडा से समन्वय बैठाकर नाम लिखवाने का कार्य करें ,साथ ही शहर की बस्ती में सफाई न होने पर नाराजगी जताई, कहा कि प्रतिदिन झाडू लगाने के साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा उठना चाहिए। सड़क पर कूड़ा फेंकने व घरों का मलबा सड़क फेंकते हुए मिला तो उस पर जुर्माना लगाने का सख्त निर्देश नगर पालिका ई0ओ 0को दिया।


    शहर की सड़कों के किनारे    नालियों पर चबूतरा बनाने से नालियों की सफाई में आ रही बाधा पर अतिक्रमण करने वालो को नोटिस देते हुए अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि कोई भी मोहल्लेवासी नाली को ढककर न रखें व अतिक्रमण न करें।

        टूटी सड़क की शिकायत पर जलनिगम के अधिशासी अभियंता सचिन सिंह को निर्देश दिया कि नवरात्रि में पूरी गलियों में पाइप डालने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया जाए, जिससे अगले दिन से ही काम शुरू कराया जा सके। उन्होंने नगर पालिका परिषद को टूटी सड़कों व नालियों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। 

     जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय को निर्देशित किया कि मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए अगले 02 दिन में बृहद साफ सफाई के कार्य कराए जाएं। इस अवसर पर  जल निगम के अधिशासी अभियंता सचिन सिंह, नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन डीएम व एसपी ने मां शीतला का दर्शन जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 


  जौनपुर.--जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व  वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अजय साहनी द्वारा शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शीतला चौकियां धाम का दर्शन करते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

  उन्होंने कहा की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए सी. सी. टी. वी. कैमरे  के माध्यम से सम्पूर्ण परिसर की जानकारी प्राप्त की।

विविधता में एकता का अनुपम उदाहरण है भारत : प्रो.बी. के.निर्मल


जौनपुर
 -- गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ' विविधता में एकता' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल ने कहा कि विविधता में एकता का अनुपम उदाहरण है भारत।भारतीय संस्कृति में विविधता प्रत्येक क्षेत्र में है।साथ ही साथ समाज में इंसानियत, मानवता, सदाचार, प्रेम व्यवहार जैसे मूल्य विविधता में एकता है को स्थापित करने के में सहायक हैं।मुख्य वक्ता डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने भारत की साझा संस्कृति का वर्णन विस्तार से किया। डॉ लालमणि प्रजापति ने संस्कृत भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है और यह  विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इस भाषा का वर्तमान समय में बहुत उपयोग है। श्री जितेंद्र सिंह ने हिंदी भाषा और उसकी विविधता को विस्तार से बताया।  श्री विष्णुकांत त्रिपाठी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा को क्यों मनाया जा रहा है एवं इसका महत्व क्या है । इस अवसर पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा भाषा की विविधता के अंतर्गत मराठी भाषा में 'मधूमाशी' नामक अंजनी गीत का गायन किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री विकास कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

अज्ञात महिला का हाईवे के किनारे झाड़ी में अधजला शव पाए जाने से सनसनी,, पुलिस ने शव को कब्जे में कर मामले की शुरू की जांच


जौनपुर
 - जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के सवंशा गांव के पास वाराणसी लखनऊ हाईवे किनारे आज रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने 36 वर्षीया एक अज्ञात महिला का अधजला शव फेंका देखा।

      हत्यारों ने हत्या के साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके चेहरे व गले को भी जला दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  हेतु भेजा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक को तमंचा व जिन्दा कारतूस संग किया गिरफ्तार-


जौनपुर
 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षेण एवं दिशा– निर्देशन में गत दिवस शहर के पाठक होण्डा एजेन्सी  ओलन्दगंज से   सरायख्वाजा क्षेत्र निवासी एक युवक को  पिस्टल .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया।

        बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 252/22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग-*

1- मु0अ0सं0- 252/22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली,जौनपुर

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*

1. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सरा inयपोख्ता थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

2. का0 श्यामजी भारती, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

3. का0 आशीष साहनी थाना कोतवाली,जनपद जौनपुर।

जौनपुर में दोहरा बिक्री को लेकर डीएम के तेवर तल्ख , हर हाल में दोहरे की बिक्री पर लगेगी रोक

   


     जौनपुर--जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में दोहरा बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए । उन्होंने कहा कि किसी की दशा में दोहरा की बिक्री जनपद में नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ठेलों, रेस्टोरेंट्स व अन्य प्रतिष्ठानों पर स्वच्छता के मानक का शत-प्रतिशत पालन कराया जाये।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, ईओ नगर पालिका एवं जिला अभिहित अधिकारी की  की समिति गठित करते हुए निर्देशित किया कि वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रभावी कार्यवाही किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह , जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय सहित अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यायालय ने गैंगेस्‍टर मामले में सांसद अफजाल अंसारी पर आरोप किया तय, अगली तारीख 3 अक्‍टूबर को.


 गाजीपुर- अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम /एमपी/एमएलए कोर्ट रामसुध सिंह की अदालत में 14 वर्ष पूर्व गैंगस्टर एक्ट के मामले में सांसद अफजाल अंसारी शुक्रवार को हाजिर हुए। सुनवाई के दौरान इनके खिलाफ आरोप तय हो गया। साक्ष्य के लिए कोर्ट ने तीन अक्टूबर की तिथि नियत की है। सांसद अफजाल ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा डिस्चार्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर आरोप तय करने के लिए छह सितंबर की तिथि नियत की थी। इसबीच सांसद ने उक्त आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में निगरानी दाखिल कर समय की मांग की थी। 

         इधर एमपी-एमएलए कोर्ट में उक्त मामले की सुनवाई के दौरान सांसद के अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र दिया कि उच्च न्यायालय में लंबित निगरानी प्रार्थना पत्र की सुनवाई के लिए 14 अक्टूबर नियत है इस कारण मुकदमे की अग्रिम कार्रवाई होने तक स्थगित किया जाए। इस पर सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज कुमार श्रीवास्तव ने इसका विरोध करते हुए न्यायालय को बताया कि मुकदमा काफी पुराना है। उच्च न्यायालय से कोई स्थगन आदेश नहीं आया है। इस पर न्यायालय ने आदेश पारित किया कि आरोप तय के लिए अफजाल अंसारी व्यक्तिगत रूप से 23 सितंबर को उपस्थित हो, अन्यथा उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा। इस पर अफजाल अंसारी शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर हुए। इनके खिलाफ गैंगस्टर का आरोप तय होने के बाद साक्ष्य के लिए कोर्ट तीन अक्टूबर की तिथि नियत की है।

एक दूसरे को जोड़े रखती है भारत की आत्मीयता: प्रो. निर्मला एस मौर्य


 मातृभाषा पर गर्व करें नागरिक: सुरेश शुक्ल


एक दूसरे को जोड़े रखती है भारत की आत्मीयता: प्रो. निर्मला एस मौर्य 

देश, समाज और संस्कृति का निर्माण करती है भाषा: डॉ. सत्यप्रकाश 


विदेशों में हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता विषय पर हुई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को  विदेशों में हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता: विश्व भाषा के रूप में हिंदी के बढ़ते कदम विषयक एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी आइक्यूएसी प्रकोष्ठ, भाषा केंद्र एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।


संगोष्ठी में  बतौर मुख्य अतिथि भारतीय-नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम,नार्वे के अध्यक्ष,लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार  सुरेश चंद शुक्ल 'शरद आलोक' ने कहा कि मातृभाषा के प्रति हीन भावना के शिकार नहीं हों नागरिक। हमें अपनी मातृभाषा  पर गर्व करना चाहिए.  उन्होंने कहा कि नॉर्वे में भारतीय रोजगार के लिए गए थे, उनके साथ उनकी मातृभाषा  हिंदी भी वहाँ पहुँच गई जो आज खूब फल- फूल रही है. उन्होंने कहा कि नार्वे के श्रमदान की परंपरा से हमें सीख लेने की जरूरत है। इससे व्यक्ति में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए कहा कि गूगल के ज्ञान से हट कर मौलिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करें..

मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय के लिए अपनी पुस्तकों को कुलपति एवं अन्य को भेंट किया. 


अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हिंदी  बाजार की मजबूरी बन गई है। दुनिया के देश घूमने के स्थान हो सकते हैं लेकिन रहने के लिए सिर्फ भारत ही उपयुक्त है। यहां की हिंदी भाषा और संस्कृति लोगों को एक दूसरे से बांधे रहती है। उन्होंने कहा कि हर देश की अपनी एक विशेषता और सौंदर्य होता है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता और आकर्षित करता है।


इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के डॉ. सत्य प्रकाश पाल ने कहा कि बाजारवाद ने हिंदी को स्पर्श किया है। गैर हिंदी क्षेत्र के लोगों के जेहन में भी हिंदी उतर रही है। कहा कि भाषा, देश, समाज और संस्कृति का निर्माण करती हैं, अगर भाषा मरती है तो संस्कृति भी मर जाती है। विश्व में भारत के बाहर 200 विश्वविद्यालय में हिंदी की पढ़ाई हो रही है। अमेरिकन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी कहा था कि भारत को जानना है तो हिंदी सीखना जरूरी है। इससे यह संभावना बनती है कि हिंदी भाषा विश्व में सिरमौर बनेगी। उन्होंने हिंदी भाषा की ताकत को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदी के माध्यम से ही देश विश्वगुरु बन सकता है। हिंदी में अपनापन की वजह से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही हैं। हमारी उदारवादी संस्कृति के कारण हिंदी ने विश्व में स्थान बनाया है।

वित्त अधिकारी संजय राय ने कहा कि विश्व के बाजार में सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीति का प्रभाव बढ़ रहा है।इसके कारण हिंदी विश्व बाजार की जरूरत बन गई है।

विषय प्रवर्तन संगोष्ठी के संयोजक डॉ. मनोज मिश्र ने विषय प्रवर्तन किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो. मानस पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान काम करने वाले करंजकला  ब्लॉक के चिकित्सा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. गिरधर मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने किया।

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो बीबी तिवारी,प्रो. वंदना राय, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो नुपूर तिवारी, प्रो.रजनीश भास्कर, प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, सहायक कुलसचिव गण अमृतलाल, बबिता सिंह, अजीत सिंह. दिव्येंदु मिश्र आदि उपस्थित थे।

दिव्यांगए यतीम व वृद्ध आश्रम के लोगों के साथ मना समाजसेवी ज्ञान प्रकाश का जन्मदिन

 


हर सम्भव मदद के लिये हमेशा खड़ा हूं_ज्ञान प्रकाश सिंह

जौनपुर। समाजसेवी व भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को रचना विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों संग केक काटकर मनाया। सभी बच्चों को खाद्य सामग्री, उपहार भेंट की गई।


इसके बाद तत्पश्चात बदलापुर पड़ाव पर स्थित यतीमखाना के बच्चों के संग केक काटकर समाजसेवी श्री सिंह का जन्मदिन मनाया गया। सभी को श्री सिंह द्वारा आशीर्वाद स्वरूप उपहार सामग्री भेंट दी गई। तत्पश्चात वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के संग साथ भोजन करके श्री सिंह का जन्मदिन मना। इस दौरान सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपरोक्त तीनों संस्थानों को आश्वासन दिया कि विगत वर्षों की तरह आगे भी आप लोग को हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर रामकृष्ण दुबे  शरद पाठक , मयंक नारायण,नीरज श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह ,रामजी सिंह, आनंद यादव, पवन सिंह, नम्रता रघुवंशी ,विवेक यादव अवनीश ,दिव्यांशु ,आयुष, अर्पित, राज आदि तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में श्री सिंह के प्रतिनिधि रूपेश रघुवंशी (शिवा) ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सभी बुराइयों की जड़ है नशाः अन्नू त्यागी

 


सभी बुराइयों की जड़ है नशाः अन्नू त्यागी


दीमक के समान है नशाः डा. सुनील कुमार


विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई


जौनपुर-- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में राज्य में नशा मुक्ति अभियान को क्रियान्वित किए जाने के तहत बुधवार को बीएएलएलबी के विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।



इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर की नोडल अधिकारी और मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी ने नशे को सभी बुराइयों की जड़ बताया। कहा कि इससे व्यक्ति हीं नहीं उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। नशा किसी भी प्रकार का हो वह नशा अपने परिवार को अपने पड़ोस को अपने समाज को खत्म करने की ओर ले जाता है, इसलिए हमें समाज में इस जागरूकता अभियान को मजबूती के साथ चलाना है।


जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. सुनील कुमार ने कहा कि नशा उस दीमक की तरह है जो हमारी संस्कृति और सामाजिक ताना-बाना को अंदर-अंदर चाल देती है, इसलिए हमारे विद्यार्थियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने परिवार के साथ-साथ पास पड़ोस को भी नशा करने से रोकें और उन्हें नशा ने होने वाले रोग और नुकसान के बारे में बताएं। दतोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक मंगला प्रसाद ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं जिससे समाज में लोगों को शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने इसके दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को शपक्ष छात्र प्रद्यम त्रिपाठी ने दिलाई। इस अवसर पर शिक्षक राजित सोनकर, डा. प्रमोद कुमार, डा. राहुल राय, डा. अंकित कुमार, डा. दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा के दौरान मार्ग अवरुद्ध न हो: जिलाधिकारी*


जौनपुर-- 
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं  पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियो के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा के दौरान सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध नहीं किए जाएंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंडालों में विद्युत सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं व जहां पर आवश्यक हो ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तार बदल दिए जाएं।

          अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि शहर की सभी सड़कों का सर्वे करा ले और कहीं गड्ढा हो तो तत्काल भरवाना सुनिश्चित करें। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र के धर्म गुरुओं के साथ बैठक अनिवार्य रूप से कर ले। 


          सभी उप जिलाधिकारियो व क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अपने तहसीलों में ही रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करें।   पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि पुलिस विभाग के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली जाए। एंटी रोमियो स्क्वायड एक्टिव रहे। महिलाओं पर होने वाले दुर्घटनाओं के संबंध में तुरंत अवगत कराया जाए। ग्रामीण चौकीदारों को एक्टिव कर उनसे सूचनाएं ली जाए। पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। थानों में रंजिश रजिस्टर बने और विशेष निगरानी रखी जाए। सभी क्षेत्राधिकारी एससी, एसटी अपराधों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें, कहीं से भी गोकशी की शिकायत न आने पाए। 

          अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राम प्रकाश को निर्देशित किया कि दोहरे की बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

भाजपा का सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

 


जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के सामाजिक, जनोपयोगी एंव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी कड़ी में जौनपुर में भाजपा ने नगर पालिका क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र, वार्ड, गांव के मन्दिर, स्कूल, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में कुल मिलाकर 180 से ज्यादा जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें  भाजपा संगठन के लोग, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा पिछड़ा मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों एंव कार्यकताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानियां ने राम घाट के आस पास साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए आमजन से सहयोग की अपील की और कहा कि मोदीजी का सपना है स्वच्छ भारत का मोदी सरकार का एक फैसला जिसे आम से लेकर खास तक का साथ मिला वो फैसला था गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करना। पीएम मोदी ने स्वच्छता को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने का साकार करने और बड़ी संख्या में लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है।


उन्हीने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सांगठनिक जिला जौनपुर में 180 से ज्यादा जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई की। इस अवसर पर सभासद नंदलाल, अभिषेक श्रीवास्तव, जगमेंद्र निषाद, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र मिश्रा एव मण्डल अध्यक्ष गण सहित तमाम जुझारू कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

हुनरमंद को विश्वविद्यालय आगे बढ़ाएं: सांसद सीमा द्विवेदी

 



कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई मशीन आपरेटर प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई मशीन आपरेटर प्रशिक्षण का उद्घाटन मंगलवार को राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि कौशल हर व्यक्ति में होता है आज इसे पहचान कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना कौशल विकास का उद्देश्य है। विश्वविद्यालय ऐसे लोगों की पहचान कर उनके हुनर का सम्मान कर उन्हें  आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि परिवार के भरण पोषण का माध्यम बने कौशल विकास। ये ब्लॉक स्तर पर शुरू करके कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि लोकल फार वोकल के बढ़ावा मिले।


बतौर अध्यक्ष कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि कौशल विकास में  विश्वविद्यालय हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय काम पर विश्वास रखता है हमारे में अगर चाह है तो हम हर काम को अंजाम दे सकते हैं।



विशिष्ट अतिथि पीएमजी कामर्स एज लिमिटेड भदोही के प्रबंध निदेशक  डॉ. प्रतीक सिंह ने कहा

कि विश्वविद्यालय के कौशल विकास के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में रोजगार का विकास किया जा रहा है। सबको आत्मनिर्भर बनाने और अपना उद्योग शुरू करने के लिए कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पीएमजी ग्रुप इसमें प्रशिक्षणार्थियों का सहयोग करेगी।


कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कौशल है तो कदर है। सबको हुनर सबको काम सरकार की योजना का लाभ उनको मिल सके। उन्होंने कहा कि शार्टकम ट्रेनिंग के माध्यम से रोजगार के अवसर का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल विकास को इसीलिए महत्व दिया गया ‌है।

कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। साथ ही कौशल विकास की गतिविधियों और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा।वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने स्वागत भाषण, संचालन डॉक्टर जाह्नवी श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ने किया।



इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ.लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, संतोष उपाध्याय, सहायक कुलसचिव श्रीमती बबिता सिंह, दीपक सिंह आदि शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

सीएमओ ने की अवैध अस्पताल संचालक पर की बडी कार्यवाही*


जौनपुर
-जनपद मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित जलालपुर में बिना पंजीकरण के चल रहे प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है। निजी अस्पतालों के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल को सील कर दिया।*


*डिप्टी सी0एम0ओ0 डॉ. डी0के0 सिंह एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी जलालपुर डॉ. आलोक कुमार सिंह की टीम दोपहर में जलालपुर चौ मुहानी के समीप मड़ियाहूं रोड पर स्थित साईं बाल चिकित्सालय की जांच करने पहुंची। मौके पर मौजूद संचालक द्वारा पंजीकरण व डिग्री मांगाने पर अस्पताल संचालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया।


ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध अस्पताल संचालक के विरुद्ध  कार्यवाही में जुट गई है*।