health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को नये साल की पूर्व संध्या पर दी हार्दिक बधाई व शुभकामना


जौनपुर
-- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जनपद वासियों को नव वर्ष-2023 की पूर्व संध्या पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।


 नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में जिलाधिकारी ने कामना किया है कि नया साल सभी जनपद वासियों में राष्ट्र प्रेम, आपसी भाईचारा एवं सुख समृद्धि लाए, साथ ही नया साल जनपद को अधिक सम्पन्नता एवं प्रगति भी दिलाये। 


  उन्होने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एवं नये साल को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें और शान्ति व्यवस्था को भी बनाये रखने में सहयोग करें।

डीएम ने रामपुर विकास खंड सभागार मे आकाक्षात्तमक विकास खंड रामपुर की,की गयी समीक्षा.

 


जौनपुर - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड रामपुर के सभागार में आकांक्षात्मक विकास खंड रामपुर की समीक्षा की गई। 


      समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि शासन के द्वारा दिए गए बिंदुओं पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। जिन गांव में आशाओं की नियुक्ति नहीं है तत्काल आशा नियुक्त कर दिए जाए। जो आशा ज्वाइन नहीं कर रही है उन्हें निलंबित करने की कार्यवाही की जाए। 



      बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अनुपस्थित थे जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रुकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। 



       इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत राज विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता पर कराए जाएं। 



         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, डीएसटीओ राम दरस यादव, खंड विकास अधिकारी रिचा सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पांच दिवसीय स्काउट गाईड प्रशिक्षण सम्पन्न*

 


जौनपुर
 - पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम नीभापुर के गिरिजाशंकर तिवारी इंटरमीडिएट कालेज में पांचवे व अंतिम दिन के समापन पर जिला स्काउट कमिश्नर राम नयन सिंह की अध्यक्षता में स्काउट शिक्षक धर्मराज विश्वकर्मा द्वारा संपन्न कराया गया तथा बच्चों द्वारा बनाए गए शिविर का अवलोकन किया। स्काउट गाइड के सभी प्रशिक्षक सहयोगियों ने विद्यालय के अध्यापक एवं स्टाफ के साथ निरीक्षण किया।

 प्रधानाचार्य सर्वेश चंद्र द्विर्वेदी द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी धन्यवाद , देते हुए कहा कि स्काउट गाइड के द्वारा सेवा एवं स्वालंबन की भावना बच्चों में विकसित होती है। समापन समारोह में जयकिशन यादव,अनिल यादव, बालकृष्ण शुक्ला, धीरेंद्र नाथ तिवारी, कमलेश चंद, सतीश तिवारी, अरविंद तिवारी, अजय तिवारी, सुरेंद्र यादव, संजय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, अनिल सरोज, बृजेश तिवारी, अनुपम  मिश्र, फुलचंद गौङ के साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बच्चों को उत्साहित करने के लिए उपस्थित रहे। प्रबंधक श्री हरिशंकर तिवारी ने स्काउट गाइड की सफलता पर बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

प्रधानों के द्वारा कराए गए विकास कार्य के तीन करोड़ 50 लाख रुपये कर्मचारियों के लापरवाही से हुए शून्य 1-ग्राम प्रधानों में मचा हड़कम्प


जौनपुर
 - सरकोनी विकास खण्ड में तैनात जिम्मेदार कर्मचारियों की घोर लापरवाही से ग्राम पंचायतो के जरिये गए विकास कार्यों का तीन करोड 50 लाख रुपये शून्य हो गए।ग्राम प्रधानों में इसकी जानकारी होते ही हड़कम्प मच गया।

ज्ञात हो सिरकोनी ब्लॉक के 66 ग्राम पंचायतों ने मनरेगा के तहत आठ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य कराये गए थे।इस विकास कार्य के लिए शासन का आदेश था कि 60 प्रतिशत कच्चा तथा 40 प्रतिशत पक्का काम कराया जाएगा।प्रधान तीन दिन पहले इसका विरोध भी किए थे।प्रधानों का कहना था कि पंचायत भवन,स्कूल का बाउंड्रीवाल, गोशाला,अमृत सरोवर,तथा पांच लाख निर्धनतम योजना को 60/40 योजना के बाहर रखा जाय।इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा इन योजना को शासन के प्राथमिकता के तहत करवाना है।प्रधानो ने दबाव में यह काम भी करवाया।प्रधानों का यह आरोप है कि सभी प्रधान काम करवाने के बाद प्रधान पिछले एक महीने से अपना कार्य डेटा फीड करवाने के लिए ब्लॉक के जिम्मेदार लोगों के पास चक्कर लगा रहे थे।जबकि चार माह बाद मनरेगा का पैसा 29 दिसंबर को ऑनलाइन आना था।इसी लिए प्रधान लोग 28 दिसम्बर की सुबह 10 बजे से रात दो बजे तक अपने कराये गए विकास कार्य को फीड कराया।सुबह अचानक प्रधानों को पता चला कि ब्लॉक के अकॉउंटेंट ने ऑफ टी ओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर)ही तैयार नही किया।न ही अकॉउंटेंट का प्रथम हस्ताक्षर ही नही हुआ।इसके कारण खण्ड विकास अधिकारी का डोंगल नही लगा।इसके कारण विकास कार्य का केंद्र सरकार से आया हुआ ऑनलाइन पैसा सिरकोनी ब्लॉक के लिए शून्य हो गया।सुबह जानकारी होते ही प्रधानगण आक्रोशित हो गए।उनके अंदर हड़कम्प मचा हुआ है।अब कैसे ईंट, सीमेंट,सरिया,बालू,गिट्टी आदि का पैसा कैसे भुगतान करेंगे।प्रधानों का यह नुकसान विभागीय अधिकारियों के कारण हुआ है।प्रधानों का कहना है कि एफ टी ओ जेनरेट कर प्रथम सिग्नेचरी लगाया जाय।तथा जो डेटा फीड है उसको किसी भी हालत में डिलिट न किया जाय।
इस बारे में खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने कहा ब्लॉक के अकॉउंटेंट के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।प्रधानों के साथ गलत हुआ।उधर प्रधानगण खण्ड विकास अधिकारी को भी बराबर का दोषी मान रहे हैं। 

साप्ताहिक खाद्य उद्योग मेले से लाभान्वित हो रहें हैं उद्यमी*

 


जौनपुर  - भारत सरकार द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आम जनमानस को खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित उद्योगो को स्थापित करने एवं पहले से चल रहे उद्योगो के उन्नयन के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जौनपुर तथा युवाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में कृषि भवन परिसर स्थित लोहिया पर्यावरणीय पार्क में तीसरे खाद्य उद्योग मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न तहसीलों के किसान, प्रतिष्ठित उद्यमी, युवा सम्मिलित हुए। 



      सचिव पीएमएफएमई जौनपुर श्रीमती ममता सिंह यादव द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए  प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत जौनपुर को दुग्ध उद्योग के लिए चुना गया है, दुग्ध उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को वरीयता दी जा रही है, अब तक जिले से 20 उद्यमियों की फाइल विभाग द्वारा अग्रसारित की जा चुकी है, आप अपनी सुविधानुसार इस योगना के तहत नवीन उद्योगो की स्थापना एवं उद्योगो का उन्नयन कर सकते हैं 



      रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्यान उत्पाद आधारित व्यवसाय कभी भी घाटे में नही रहता है, हमेशा लाभ देते रहते हैं, इस योजना का लाभ लेकर किसान भी अपने फसल का प्रसंस्करण करके नये- नये उत्पाद का सृजन कर सकते हैं और अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डाॅ सुरेन्द्र सोनकर कृषि वैज्ञानिक ने आगंतुको को तकनीकी जानकारी प्रदान की।



       कार्यक्रम का संचालन रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के सचिव कुलदीप योगी द्वारा किया गया। 


       इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, सचिव कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, शशिकांत, अरशद अली, प्रतीक यादव, दिव्या पाल, उद्यान विभाग से उद्यान निरीक्षक रविन्द्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भोला प्रजापति, वंशराज प्रजापति, सुभाष सिंह, अंशुल चतुर्वेदी, पंकज सिंह, पीयूष सिंह, विष्णु गौड़, आदित्य मौर्य,  विद्याधर राय विद्यार्थी समेत सैकड़ो उद्यमी उपस्थित रहे।



        जिला उद्यान अधिकारी द्वारा यह सूचित किया गया कि रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने तथा उन्हे जागरुक करने के लिए ऐसे कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोहिया पर्यावरणीय पार्क में किया जाएगा, जिसमें दुग्ध उद्योग से साथ - साथ बेकरी से सम्बन्धित, दलहन एवं तिलहन उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग, फल आधारित उत्पाद उद्योग, हर्बल उत्पाद उद्योग, मशरूम उत्पादन, मसाला आधारित उद्योग, आचार मुरब्बा सिरका उद्योग सहित बीस अन्य उद्योगो की स्थापना एवं उन्नयन के लिए सरकार द्वारा विशेष सब्सिडी प्रदान की जा रही है, उक्त योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए इच्छुक लाभार्थी जिला उद्यान विभाग के आफिस अथवा रोट्रैक्ट क्लब के ऑफिस में सम्पर्क कर सकते हैं।

स्वास्थ और साफ सफाई के प्रति जागरूक रहें छात्राऐं - डा. अंकिता राज


*रेडक्रास सोसायटी ने सौ छात्राओं में बांटा हाइजिन किट स्वच्छता व स्वास्थ के प्रति किया जागरूक*

जौनपुर  - करंजाकला ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जौनपुर शाखा की तरफ से कार्यक्रम आयोजित कर सौ छात्राओं के बीच हाइजिन किट वितरित कर स्वच्छता एवं स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया । 



       कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध जल, स्वस्थ भोजन, एवं नियमित व्यायाम कर मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखा जा सकता है। स्वस्थ नागरिक ही देश व समाज के विकास में अपना समुचित योगदान दे सकता। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना कर उनके हौसले को बढ़ाते हुए निडर व स्वावलंबी बनने की सीख दी।



        बीएसए डा० गोरखनाथ पटेल ने छात्राओं को रेडक्रास के बारे में विस्तार से बताते हुए जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। 


       रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा० मनोज वत्स ने कहा कि आज  छात्राएं प्रत्येक क्षेत्र में अपने ज्ञान, कौशल, व हुनर का लोहा मनवा रही हैं, किसी भी क्षेत्र में  पुरुषों से कम नहीं हैं, उम्मीद है कि आप लोग भी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करेंगी । 



        कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा० अंकिता राज द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्वागत गीत रिया,सुप्रिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत वार्डेन किरण बाला मिश्रा  संचालन पुष्पा राय, तथा आभार कोषाध्यक्ष डा० संदीप पाण्डेय ने ज्ञापित किया।

पूर्व विधायक को पंचम पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि*

 *


एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा...


जौनपुर--विधानसभा बयालसी वर्तमान में जफराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक,प्रख्यात शिक्षाविद एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महरेंव पुरेंव के पूर्व प्रधानाचार्य/प्रबंधक स्व प्रभु नारायण सिंह की पंचम पुण्यतिथि पर उनके निज आवास ग्राम पंचायत पुरेंव में परिवार एवं संभ्रांत क्षेत्रीय जनो द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने पूर्व विधायक जी मे विद्यमान आदर्श शिक्षक की भूमिका के गुण, कर्तव्य परायणता, जिंदादिली, विरोधी को भी साथ ले कर चलने की सहज भावना आदि की चर्चा करते हुए कहा कि शायद निकट भविष्य में ऐसा व्यक्तित्व अब देखने को नहीं मिलेगा।विधायक जी का सदैव महान आदर्शों के प्रति समर्पण एवं अटूट साहस के प्रति हम सभी के हृदय में आदर एवं कृतज्ञता के अतिरिक्त और कुछ नहीं है। क्षेत्रीय कवि पंडित क्षमानाथ दुबे ने उनके व्यक्तित्व के बारे में एक शेर पढ़ कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किया

 एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,

आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य बयालसी महाविद्यालय, अजीत कुमार सिंह,मनोज सिंह, डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, डॉ सुमित सिंह, प्रवेश सिंह, कुंवर प्रद्युम्न सिंह, श्याम सुंदर सिंह, डॉ नेपेंद्र बहादुर सिंह, डॉ अरविंद सिंह, विनय सिंह आदि उपस्थित रहे।

भीषण ठंड के चलते रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी ने सदस्यों के साथ गरीब असहायो को शहर के विभिन्न स्थानों पर कंबल का किया वितरण......

 




जौनपुर- 28 दिसम्बर  भीषण ठंड को देखते हुए को  जिलाधिकारी अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी मनीष कुमार वर्मा ने रेड क्रास टीम के सदस्यों के साथ रात्रि भ्रमण कर जनपद में बने रैन बसेरों, रोडवेज बस स्टैंड, सद्भावना पुल, कोतवाली, चहारसू चौराहा, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, असहायों एवं जरुरतमंदों में कंबल का वितरण किया।



            जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण भी किया और अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया की ठंड को देखते हुए और अलाव की व्यवस्था की जाय। कंबल वितरण के दौरान जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य है कि पीड़ित, असहायों की सेवा करना और अन्य लोंगो को भी प्रोत्साहित करना।




उन्होंने कहा कि अत्याधिक ठंड से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के गत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण कराया जा रहा है।


              इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, एसडीएम सदर सुनील कुमार भारती, एसडीएम नेहा मिश्रा, एसडीएम ऋषभ पुंडीर, अधिशाषी अधिकारी संतोष मिश्र, सचिव रेडक्रास डॉ. मनोज वत्स, कोषाध्यक्ष डॉ संदीप पाण्डेय सहित सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।









*चोरी की 06 मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस के साथ 03 शातिर वाहन चोरो को थाना मड़ियाहूं पुलिस ने किया गिरफ्तार*


रिपोर्ट -मुकेश मोदनवाल 

जौनपुर -  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस  अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं श्री ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में दिनांक 26/27.12.2022 की रात्रि में थाना मड़ियाहूं की पुलिस टीम द्वारा शिवपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की  सूचना पर तीन वाहन चोर, तीन अलग- अलग मोटरसाइकिल से जौनपुर की ओर से मछलीशहर की तरफ आते समय मईडीह नहर मार्ग पर गाडा बन्दी कर फील्ड क्राफ्ट का प्रयोग करते हुए तीनो बाईक सवार को आवश्यक बल प्रयोग करके चोरी के तीन मोटरसाईकिल तथा एक 315 बोर तमंचा एवं एक कारतुस सहित  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन चोरी की अन्य मोटरसाइकिल केडवारी मोड़ से बरामद की गयी। अभियुक्तगण से आवश्यक पूछताछ तथा उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । बरामद मोटरसाइकिल थाना लाईनबाजार, मुगराबदशाहपुर तथा मड़ियाहूँ से संबंधित है । आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचिलत है।  



*गिरफ्तार अभियुक्त-* 

1. राजन सरोज उर्फ रोहित सरोज पुत्र लालचन्द सरोज ग्राम अरुआवा थाना सिकरारा जौनपुर 

2. अमरजीत पुत्र अवधेश कुमार नि0 लौकरी परियावा थाना लाईन बाजार जौनपुर 

3. धीरज मिश्र पुत्र नागेश्वर प्रसाद मिश्र ग्राम बदौवा थाना मडियाहू जौनपुर


*बरामदगी-*

1. चोरी की कुल 06 अदद मोटरसाईकिल 

2. 01 अदद तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 

*आपराधिक इतिहास*  

*राजन सरोज उर्फ रोहित सरोज पुत्र लालचन्द सरोज ग्राम अरुआवा थाना सिकरारा जौनपुर*

1. मु0अ0स0 307/22 धारा 392,411 भादविव 4/25आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर

2. मु0अ0स0 394/22 धारा 379,411 भादवि थाना मडियाहू जौनपुर

3. मु0अ0स0 398/22 धारा 379,411 भादवि थाना मडियाहू जौनपुर

4. मु0अ0स0 399/22 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना मडियाहू जौनपुर

5. मु0अ0स0 400/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना मडियाहूं जौनपुर

6. मु0अ0स0 187/22 धारा 379 भादवि थाना लाईनबाजार जौनपुर

7. मु0अ0स0 281/22 धारा 379 भादवि थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर


*अमरजीत पुत्र अवधेश कुमार नि0 लौकरी परियावा थाना लाईन बाजार जौनपुर का अपराधिक इतिहास*

1. मु0अ0स0 137/18 धारा 379/511 भादवि थाना जलालपुर

2. मु0अ0स0 398/22 धारा 379,411 भादवि थाना मडियाहू जौनपुर

3. मु0अ0स0 399/22 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना मडियाहू जौनपुर

4. मु0अ0स0 281/22 धारा 379 भादवि थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर

धीरज मिश्र पुत्र नागेश्वर प्रसाद मिश्र ग्राम बदौवा थाना मडियाहू जौनपुर का अपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0 399/22 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना मडियाहू जौनपुर

2. मु0अ0स0 187/22 धारा 379 भादवि थाना लाईनबाजार जौनपुर 

*गिरफ्तारी  करने वाली पुलिस टीमः-* 

1. श्री ओम नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर

2. उ.नि.श्री शिवभंजन प्रसाद , उ0नि0 श्री सन्तराम यादव थाना मड़ियाहूँ जौनपुर

3- हे0का0 कपिल पासवान, हे0का0 दरोगा बाबू सोनकर, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 राम मिलन सिंह, का0 सूर्य कुमार, का0 भानू प्रताप यादव, का0 राजेन्द्र प्रसाद, का0 कृष्णा यादव, का0 प्रदीप यादव थाना मडियाहू जनपद जौनपुर

मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलेंः डॉ लक्ष्मी सिंह, सी0एम 0ओ0


जौनपुर
- जनपद में कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज समेत अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यह मॉक ड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज समेत अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया। 

      इस दौरान अन्य विभागों से स्वास्थ्य टीम का और स्वास्थ्य टीम के आपस का समन्वय देखा गया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। सबसे अच्छा प्रदर्शन जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शाहगंज का रहा। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान कुछ सूक्ष्म कमियां नजर आईं। इन कमियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 


        सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

         जनपद के कोविड के नोडल अधिकारी जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार जायसवाल ने बताया कि चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारी नियुक्ति हैं। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड, वार्ड और आक्सीजन की उपलब्धता देखी गई। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। 


        उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं हैं। नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कुल 415 बेड आरक्षित किए गए हैं। इनमें से सभी बेड के साथ आक्सीजन की भी सुविधा है। एल-1 प्लस स्तर के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के 12-12 बेड की सुविधा है। इस तरह से एल-1 प्लस अस्पतालों में बच्चों के लिए 48 बेड हैं। निजी अस्पतालों में भी 61 बेड बच्चों के लिए आरक्षित हैं। जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में 40 बेड बच्चों के लिए बने हैं। मॉक ड्रिल के दौरान एमसीएच विंग में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह, एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  डॉ0 तबस्सुम बानो, डॉ संदीप कुमार सिंह, स्टाफ नर्स रुद्रेश सहित अन्य स्वास्थ्य  अधिकारी मौजूद रहे। जनपद में चल रही माक ड्रिल के लिए समन्वय का काम जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ जिया उल हक ने किया। एल-1 प्लस स्तर के चार अस्पतालों सीएचसी सतहरिया के नोडल अधिकारी डॉ यूबी सिंह, सीएचसी केराकत के नोडल एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार, सीएचसी शाहगंज के नोडल डॉ डिप्टी सीएमओ डॉ संतोष कुमार जायसवाल तथा सीएचसी बदलापुर के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ एससी वर्मा हैं। वहीं एल-2 स्तर के अस्पताल एमसीएच विंग के नोडल अधिकारी डॉ0 डीके सिंह हैं।

प्रतिभा का सम्मान _विलक्षण प्रतिभाओं को राष्ट्र स्तर तक ले जाने का लिया संकल्प - डॉ अंजना सिंह

 


जौनपुर - कहते हैं प्रतिभा किसी मजहब जाति और धर्म का मोहताज नहीं होती  है और ना ही शारीरिक विकार उसे प्रभावित कर सकता है यही चरितार्थ कर रहे हैं हमारे जौनपुर के उभरते कलाकार हिमांशु साहू जो दिव्यांग स्कूल रचना विशेष विद्यालय के छात्र हैं और अलौकिक प्रतिभा के धनी हिमांशु इतनी कम उम्र में किसी को देखकर हूबहू उसकी छाया प्रति बना देते हैं उन्हें महारत हासिल है इस कार्य में लगता है यह भगवान द्वारा उन्हें प्रदत वरदान है विगत दिनों डॉ अंजना सिंह अपनी टीम के साथ रचना विशेष विद्यालय में बच्चों को कॉपी किताब मिठाई आदि वितरित करने के लिए गई थी हिमांशु से उनकी मुलाकात हुई हिमांशु ने इनकी भी फोटो खींचकर हुबहू उसी तरह फोटो बनाई जिसे डॉटर अंजना सिंह ने देखा और हिमांशु को सम्मानित करने के लिए अपनी टीम के साथ उसके घर पहुंच गई और उस को सम्मानित किया और कहा कि ऐसी प्रतिभा का सम्मान हम सब को करना चाहिए हिमांशु सुन  और बोल नहीं पाता है लेकिन उसमें जज्बा है !राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने कहा ऐसी प्रतिभाओं को  प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है जिससे ऐसे बच्चे प्रदेश और देश स्तर पर जाकर एक मुकाम पा सके और  हम सबका नाम तथा जौनपुर का नाम रोशन कर सकें! इस मौके पर डा रमेश सिंह विक्रम गुप्ता शैलेंद्र सिंह प्रदीप तिवारी आदि पदाधिकरी उपास्थित रहे!!

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पोस्ट ऑफिस खनन व खाद्य सुरक्षा कार्यालय में आकस्मिक छापा, अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण, खामिया देख जताई नाराजगी


जौनपुर
   - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पोस्ट ऑफिस, खनन कार्यालय एवं कार्यालय जिला अभिहित अधिकारी का औचक निरीक्षण किया गया। 



       निरीक्षण के दौरान खनन कार्यालय बंद पाया गया जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खनन निरीक्षक को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। 



       कार्यालय जिला अभिहित अधिकारी के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक सोहेल अख्तर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर राय अनुपस्थित मिले,जिन्हें स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। 


        जिलाधिकारी ने नाजिर कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया है कि पोस्ट ऑफिस की छत मरम्मत, रंगाई पुताई के लिए प्रस्ताव भेजें। उन्होंने लेटर बॉक्स को बाहर लगाए जाने हेतु निर्देश दिया। 



      जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन निरीक्षक अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं एवं ईट भट्टा नियमावली एवं जिला अभिहित अधिकारी अपनी विभाग की योजनाओं को दीवारों पर लिखवाए जिससे अधिक से अधिक प्रचार हो और लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। 



       उक्त कार्यालयों में कार्यालय का नाम नहीं लिखे जाने पर भी नाराजगी जाहिर की और तत्काल लिखवाए जाने के निर्देश दिए गए। 


       सभी से कहां की कार्यालय में अभिलेखों एवं पत्रावलियों का रख-रखाव अच्छे से किया जाए। कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

डीएम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक हुई संपन्न


जौनपुर
 - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। 


       बैठक में एआरपी सिकरारा, सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय करंजाकला पूजा गुप्ता, बीईओ ने शैक्षिक गुणवत्ता बढाने व नवाचार के संबंध के पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दी जिसे देखकर अधिकारियों ने सराहना की और कहा कि सहायक अध्यापिका पूजा गुप्ता से अन्य शिक्षक प्रेरणा ले। 



       जिलाधिकारी ने सभी एबीएसए को निर्देश दिया कि बच्चो में लर्निंग स्किल डेवेलप करें। बेसिक निपुण लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करें। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जो भी कार्य कराए जाएं, गुणवत्तापूर्ण हो। 



        जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी एबीएसए रूचि लेकर स्कूल भवनो की थीम बेस्ड रंगाई पुताई कराये और स्कूलों को आकर्षक बनाये। 



     उन्होंने कहा कि ध्यान रखे कि इंटरलॉकिंग लगाते समय ध्यान दे कि स्कूल का मैदान खत्म न हों जाए। 



    उन्होंने कहा कि जो पैसा अभिभावकों के खाते के भेजा गया है, उनसे स्वेटर, जूता मोजा ख़रीदवाना सुनिश्चित करें और अभिभावक नही खरीद रहे तो वसूली की नोटिस जारी करे। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे स्कूल में अच्छे से ड्रेस पहन कर ही आये। वाल पेंटिंग कराये जाने, बच्चो को ऑनलाइन लर्निंग विडिओ दिखाई जाए, जिससे बच्चों आसानी से सीख सकते है। 



      उन्होंने कहा कि जो बच्चे विद्यालय में नहीं उपस्थित हो रहे हैं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अध्यापकगण प्रोत्साहित करें। 



       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, समस्त खंड शिक्षा अधिकारीगण व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सिख गुरुओं के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: गुरप्रीत सिंह

 


पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को अमृत महोत्सव के तहत उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में  गुरुगोविंद सिंह के साहिबजादे "महान वीर एवं सर्वोच्च बलिदानी साहिबजादा जोरावर सिंह व फतेह सिंह के अमर बलिदान को स्मरण करते हुए वीर बाल दिवस के अवसर पर  एक दिवसीय ऑनलाइन संगोष्ठी का  आयोजन किया गया है। 

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सरदार गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मुगल सम्राट औरंगजेब ने सिखों के धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जो क्रूरता दिखाई उसे सुनकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  गुरु तेग बहादुर सिंह का सिर कलम करने के बाद सिख गुरु गोबिंद सिंह के पास चल गए। इसके बाद मुगल सेना और गुरु गोविंद सिंह की सेना के बीच कई बार युद्ध हुए।


लेकिन मुगल शासक ने धोखे से माता गुजरी देवी और उनके साहिबजादों ने मौत को गले लगा लिया लेकिन भारत मां का सिर नहीं झुकने दिया।


उन्होंने कहा कि सरकार वीर बाल दिवस के अवसर पर हमें याद दिलाना चाहती है कि दश गुरुओं का योगदान क्या है, देश के स्वाभिमान के लिए सिख परंपरा का बलिदान क्या है! 'वीर बाल दिवस' हमें बताएगा कि भारत क्या है, भारत की पहचान क्या है। उन्होंने कहा, ''उस दौर की कल्पना करिए! औरंगजेब के आतंक के खिलाफ, भारत को बदलने के उसके मंसूबों के खिलाफ, गुरु गोविंद सिंह जी पहाड़ की तरह खड़े थे। जोरावर सिंह साहब और फतेह सिंह साहब जैसे कम उम्र के निर्दोष बालकों को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया, लेकिन उन्होंने उन आततायी मंसूबों को हमेशा के लिए दफन कर दिया।''

संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो अजय प्रताप सिंह संचालन डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव और विषय प्रवर्तन डॉ मनोज मिश्र ने किया।

इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, प्रो. राकेश यादव, डॉ. रसिकेश, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ. सुनील कुमार, पुनीत धवन, रामांशु सिंह, पुनीता मौर्या, डॉ.धीरेंद्र चौधरी, अमित मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का किया अधिकारी ने निरीक्षण प्रशिक्षुओं को शत-प्रतिशत रोजगार दिलाने की योजना

  


जौनपुर।- शिवम सिंह, मैनेजर, कौशल विकास मिशन जौनपुर जिला योजना एवं निगरानी इकाई के द्वारा  विश्वविद्यालय परिसर के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में निरीक्षण किया गया l कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजकुमार द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना द्वारा आयोजित इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विस इन्सुरेंस सेक्टर में माइक्रोफाइनेंस 27-27 के 4 बैच को प्रारंभ करना है l इन दोनों सेक्टर में प्रशिक्षित सभी अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के उपरांत सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा l यह पाठ्यक्रम 5 माह की अवधि तक चलेगा l प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशुक्षुओं को ड्रेस एवं ट्रेनिंग कीट निःशुल्क प्रदान की जाएगी तथा अपने ही जिले में रोजगार के 100% अवसर प्राप्त होंगे l यह दोनों प्रशिक्षण विश्वविद्यालय तथा पीएमजी कॉमर्स फाउंडेशन भदोही के बीच हुए समझौते के अंतर्गत संचालित होंगी l पीएमजी कॉमर्स फाउंडेशन के एक केंद्र के रूप में यह ट्रेनिंग संचालित रहेगी।

नोडल अधिकारी द्वारा पूर्व से चल रही सिलाई मशीन ऑपरेटर की ट्रेनिंग के बारे में संज्ञानित किया कि अभी तक विश्वविद्यालय परिसर के आसपास की 60 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है l  वर्तमान में 30-30 के दो बैच संचालित है जिसमें 60 महिलाओं तथा बालिकाओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी जा रही है । इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत चलाई जा रही है कौशल संवर्धन तथा रोजगार की मुहिम को आगे बढ़ाना तथा विश्वविद्यालय के आसपास के ग्रामीण लोगों को उसका लाभ प्रदान करना है।

भाजपाईयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती*

 *


जौनपुर
।* पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर आज भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संगोष्ठी मतापुर वार्ड में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुभारम्भ पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि मूल्यों और आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि आपका ऋषियों जैसा जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है।


उन्होंने आगे कहा कि माता सरस्वती जिनकी वाणी में वास करती थीं, ऐसे हमारे अग्रज पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में अपना विचार व्यक्त करते हुये अटल जी ने हिन्दी को प्रतिष्ठित किया, केवल हिन्दी को नहीं, अपितु हमारे देश के स्वाभिमान को प्रतिष्ठित किया। परमाणु शक्ति से संपन्न देश नहीं चाहते थे कि यह शक्ति अन्य देशों के पास भी हो। जब भी कोई देश प्रयास करता था, तो उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा 9दिये जाते थे। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का साहस देखिये कि उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने का प्रण किया और विश्व की शक्तियों द्वारा भारत पर आर्थिक प्रतिबंध के बाद भी सफल परीक्षण कर भारत को महाशक्ति बनाकर अपना संकल्प पूरा किया। अटल जी एक अच्छे नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे पत्रकार और कवि भी रहे थे। उन्होंने कई बार भारतीय सदन के अंदर भी कविताओं के जरिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं का दिल जीत लिया था। कवित्व का गुण उनको विरासत में उनके पिता से मिला था। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए राजस्थान के पोखरण में सन् 1998 में 11 मई और 13 मई को पांच भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट करके हमारे देश को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया।


यह एक साहसिक कदम था, जिससे हमारे देश को अलग ही पहचान मिली। भारत देश का यह परमाणु परिक्षण इतनी गोपनीयता से किया गया था की पश्चिमी देशों की आधुनिक तकनीक भी नहीं पकड़ पायी थी। परमाणु परिक्षण के बाद कुछ देशों ने अनेक प्रतिबंध भी लगे परन्तु अटल जी ने इन सब चीज़ों की परवाह न करते हुए आगे बढ़े और हमारे देश को नई आर्थिक विकास की ऊँचाईयों तक ले गए।


एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु ने कहा कि देश की नदियों को परस्पर जोड़कर एक नये भारत के निर्माण का सपना देखने वाले भविष्यद्रष्टा, श्रद्धेय अटल जी के विचारों को में प्रधानमंत्री मोदी जी ने मूर्तरूप दे रहे है। राजनीति के अजातशत्रु, विचारों के धनी माननीय अटल जी स्वतंत्रता से पहले अंग्रेजों से लड़ते हुए और आज़ादी के बाद आपातकाल में भी जेल गये। उन्होंने कभी विचारों से समझौता नहीं किया। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक और उपयोगी हैं।

लोक सेवा आयोग के सदस्य आर एन त्रिपाठी ने कहा कि 1942 में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राजनीतिक जीवन के सफर शुरू किया था। जैसा की आप सभी को पता होगा उस समय भारत छोड़ो आंदोलन जोर शोर से चल रहा था और इसी दौरान इस आंदोलन में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसी समय उनकी मुलाकात श्यामा प्रसाद मुखर्जी से हुई और उनके आग्रह करने पर उन्होंने भारतीय जनसंघ पार्टी को ज्वाइन कर लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आये हुये सभी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुये कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ही भारत के सड़क मार्ग को जोड़ने का काम चारों कोनों से किया है। इसमें दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों को राजमार्गों से जोड़ने का काम किया और अटल जी की सरकार में 100 वर्ष से भी पुराने कावेरी जल विवाद को सुलझाया, अटल जी ने दिल्ली से लाहौर तक की बस सेवा शुरू कर के दोनों देश के बीच आपसी रिश्ते में सुधार लाने की पहल की और उस समय उन्होंने पाकिस्तान का दौरा भी किया और वहां के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ सरीफ से मुलाकात भी की परन्तु पाकिस्तानी सेना प्रमुख परवेज़ मुसर्रफ की शह पर पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों द्वारा कारगिल क्षेत्र में घुसपैठ शुरू कर दी और कई पहाड़ की चोटियों पर अपना कब्ज़ा कर लिया तब अटल बिहारी जी की सरकार ने ठोस कदम उठाएं और भारतीय सेना को खुला समर्थन दिया। जिससे कि हमारी सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया और उन्हें धूल चटा दी।

संगोष्ठी के उपरांत मतापुर वार्ड के कार्यालय का उद्घाटन जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने किया।

कार्यक्रम को दिनेश सिंह बब्बू, नीरज सिंह, नंदलाल यादव, सुनील यादव मम्मन, सतीश सिंह त्यागी आदि ने सम्बोधित किया।

        कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने किया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, प्रमोद यादव, उमाशंकर सिंह, धनन्जय सिंह, भूपेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, राम सिंह मौर्या, आमोद सिंह, रोहन सिंह, विपिन द्विवेदी, अनिल गुप्ता, मेराज हैदर, मण्डल अध्यक्ष द्वय अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, शौरभ सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, अरुण सिंह उर्फ संजू, सुधांशु विश्वकर्मा, कमलेश निषाद, अजीत श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता जगमेंद्र निषाद आदि उपस्थित रहे।