health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

क्राफ्ट में आकृति, पोस्टर प्रतियोगिता में सुशांत प्रथम

 


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में मंगलवार को क्राफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय जी-20 के प्रति जागरूकता था। इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने विभिन्न तरह के क्राफ्ट,पोस्टर एवं पेंटिंग को प्रस्तुत किया।  क्राफ्ट में प्रथम स्थान आकृति सिंह द्वितीय स्थान खुशी अरोरा और तृतीय स्थान पर आस्था यादव एवं सलोनी सोनी रहीं । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुशांत सिंह द्वितीय स्थान आराधना विश्वकर्मा और तृतीय स्थान अफरा एवं अदिति ने प्राप्त किया। पेंटिंग में प्रथम स्थान अमन सेठ ,द्वितीय स्थान सलोनी सोनी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक मंडल में प्रो. वंदना राय, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार पांडेय  उपस्थित रहे। इस मौके पर जी-20 की नोडल अधिकारी डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने जी-20 के उद्देश को समझाया कहा कि यह हमारे देश के स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर दुनिया के सामने अपनी ताकत और बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करना है।

इस अवसर पर अंबेसेडर डॉ सुनील कुमार ने कहा कि भारत का जी -20 अध्यक्ष बनना विकसित भारत के भावी तस्वीर की मात्र एक झलक है और भारत आने वाले समय में विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् के आर्थिक माडल से जोड़ने का प्रयास करेगा। इस प्रयास में हमारी नालेज इकोनॉमी और युवा शक्ति मददगार साबित होंगी।


इस अवसर पर डॉ मनोज पांडेय, डॉ विनय वर्मा,  डॉ अनु त्यागी, संस्कार श्रीवास्तव, आंचल सिंह, किशन जायसवाल ओसिन  आदि उपस्थित रहीं।

डीएम व सीडीओ ने विकासखंड करंजाकला मे चल रहे जल जीवन मिशन कार्य का किया निरीक्षण जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


जौनपुर
 -  - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा विकासखंड करंजाकला की ग्राम पंचायत जासोपुर एवं कुहिया सरायख्वाजा में चल रहे जल जीवन मिशन कार्य का निरीक्षण किया गया। 

             निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था वेलस्पन के मैनेजर के.के. त्रिपाठी ने बताया कि बाउंड्री बना दी गई है, सोलर पैनल और पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। 10 किलोमीटर पाइप लाइन बिछानी थी, जिसमें 01 किलोमीटर अभी अवशेष है। 320 के सापेक्ष 120 घरों में हाउस कलेक्शन दे दिए गए है। वाटर लाबिंग की वजह से पानी टंकी का कार्य शुरू नही हो पाया है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित गया कि पानी की टंकी बनाए जाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, जितनी भी सड़कें खोदी जा रही है पुनः जल्द से जल्द  यथास्थिति में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। 


             ग्राम पंचायत कुहिया सराय ख्वाजा कि निरीक्षण के दौरान पाया कि पंप हाउस का कार्य चल रहा था लेकिन पानी की टंकी बनाये जाने का कार्य शुरू नही हुआ था। गांव में 11 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी थी जिसमें 1.5 किलोमीटर का कार्य अवशेष है, 350 के सापेक्ष 200 घरों में हाउस कनेक्शन दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि टंकी का कार्य तेजी से कराया जाए।

डीएम ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, जेल की बैरक की कराई सघन चेकिंग नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु


जौनपुर
  - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। 

  निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। जिलाधिकारी के द्वारा जेल अस्पताल में जाकर बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली, सभी मरीज इलाज से संतुष्ट थे। 


          पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की और पाया की बंदियों को अच्छा खाना दिया जा रहा है। जेल अधीक्षक एस.के. पांडेय को निर्देशित किया कि जेल में साफ-सफाई रहे।   


  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

लाइन बाजार पुलिस ने चांदपुर बालू मंडी के पास लालू यादव को गोली मारने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 



जौनपुर
-थाना लाइनबाजार पुलिस ने दिनांक-30.01.2023 को चाँदपुर बालू मण्डी के पास लालू यादव को गोली मारने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जौनपुर,श्री अजय साहनी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डां संजय कुमार, श्री कुलदीप कुमार गुप्ता,  क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में व आदेश कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार के मार्गदर्शन में, थाना लाइनबाजार पुलिस भ्रमण शील होकर देखभाल क्षेत्र करते हुये तलाश वांछित पेण्डिग एवं विवेचना से परिवारीक ढाबा मडियाहू रोड पर पहुचे कि मुखवीर खास ने सूचना दिया कि  दिनांक 30.1.2023 को चांदपुर बालूमण्डी के पास लालू उर्फ शैलेश यादव को गोली मारने वाले बदमाश रामदयालगंज पुल के नीचे मन्दिर के पास मौजूद है, घटना के बाद बदमाशो ने खड़यन्त्र रचकर वादी तथा मजरुब के खिलाफ क्रास मुकमदा लिखवाने के लिये शम्भूपुर निवासी जसवीर यादव ने अपने पैर मे गोली मार कर क्रास मुकदमे का मसौदा तैयार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम रामदयालगंज पुल के पास पहुँचकर अभियुक्त जसवीर यादव पुत्र रविन्द कुमार यादव निवासी शम्भूपुर उचौरा थाना बक्शा जनपद जौनपुर को दिनांक 31.1.2023 को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर अभियुक्त जसवीर के कब्जे से एक पिस्टल 32बोर , एक जिन्दा कारतूस 32बोर तथा 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया । मौके से अभियुक्त सचिन यादव उर्फ देव यादव निवासी बनपुरवा देवापार थाना मडियाहू जनपद जौनपुर तथा जानसन यादव पुत्र लालता प्रसाद निवासी देवापार थाना मडियाहू जनपद जौनपुर अन्धेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पकड़ा गया व्यक्ति जसवीर यादव पूछताछ पर दिनांक 30.1.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 49/23 धारा 307 भादवि की घटना में स्वयं तथा एफआईआर में नामजद अभियुक्तगण को देवा यादव , जानसन यादव तथा रजनीश यादव द्वारा मजरुब लालू यादव उर्फ शैलेस यादव के उपर जान से मारने की नियत से फायर करने की बात  स्वीकार किया  है तथा अपने बचाव में क्रास मुकदमा लिखवाने के लिये झूठा साक्ष्य गढकर अपने पैर में गोली मारने की बात स्वीकार किया है।  


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1.जसवीर यादव पुत्र रविन्द कुमार यादव निवासी शम्भूपुर उचौरा थाना बक्शा जनपद जौनपुर। 

*आपराधिक इतिहास-*

1-मु0अ0स0-49/23 धारा- 307/195/120B भादवि  थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

2-मु0अ0स0-50/23 धारा- 3/25  आर्म्स  एक्ट   थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

*बरामदगी का विवरण-*

1-एक पिस्टल 32बोर , 

2-एक जिन्दा कारतूस 32बोर 

3-03 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

2. अपराध निरीक्षक जयप्रकाश यादव , लाइन, थाना लाइनबाजार जौनपुर

3. हे0का0 जयप्रकाश दूबे, थाना लाइनबाजार, जौनपुर । 

4. हे0का0 अच्छेलाल यादव , थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

5. हे0का0 बृजेश यादव , थाना लाइनबाजार जौनपुर

*हर हालत में बेहतर होनी चाहिए सड़कें: मुख्य सचिव




जौनपुर
।* मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार के जीर्णोद्धार कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।  मुख्य सचिव  द्वारा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी की उपस्थिति में जनपद के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।  जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव को जनपद में कराए गए कार्यों को से अवगत कराया गया। 

         मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्ग की सड़क एवं मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई सड़कें शत-प्रतिशत अच्छी स्थिति में रहे, पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और कहा कि जनपद को तेजी से विकसित करने के कार्य किए जाए।

       जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में दो-दो मनरेगा पार्क निर्मित कराए गए हैं, प्रत्येक मनरेगा पार्क में टहलने के लिए पथ मार्ग का निर्माण, बैठने के लिए पार्क में मखमली घास, बच्चों को खेलने के लिए झूला, बैडमिंटन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, कबड्डी, स्थल अखाड़े का निर्माण, सोलर लाइट, शौचालय का निर्माण कराया गया। आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए मनरेगा पार्कों में ओपन जिम निर्मित कराए गए हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 47 मनरेगा पार्क का निर्माण कराया गया है जिस पर मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि मनरेगा पार्कों में जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों के स्तम्भ बनाया जाए और उस पर उनके जीवन परिचय लिखे जाएं ताकि लोग प्रेरणा लें।


          चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।  

           मुख्य सचिव के द्वारा जनपद में चल रहे सीवर कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी सड़कें खोदी गई हैं जल्द से जल्द ठीक करने की कार्यवाही की जाए, ताकि जनता को अधिक समस्या का सामना न करना पड़े। 


            मुख्य सचिव के द्वारा मॉ शीतला चैकिया धाम का दर्शन किया गया और वहा स्थित सरोवर के जल को प्रदूषण मुक्त करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये गये।

         मुख्य सचिव द्वारा जनपद के गोमती नदी के तट पर बने ऐतिहासिक किला का अवलोकन किया और कहा कि वर्तमान समय में ऐतिहासिक ईमारतो को संरक्षण करने की आवश्यकता है।     मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि-राजस्व राम अक्षयबर चैहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह  सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

थाना शाहगंज, जौनपुर पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार* से

   


जौनपुर - पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा विभिन्न वादों से सम्बन्धित 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । 

*विवरण गिरफ्तारीः-*

1. थाना स्थानीय के उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव व हमराही का0 अजय यादव द्वारा स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट शारदा सहायक खण्ड 30 जौनपुर द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित वाद संख्या मु0नं0 03/2022 स्टेट बनाम आशीष कुमार से सम्बन्धित वारण्टी आशीष कुमार पुत्र बुद्धू नि0 बड़ागांव थाना शाहगंज जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । 


2. थाना स्थानीय के उ0नि0 श्री विजय सिंह गौड़ व हमराही का0 रणजीत यादव द्वारा मा0 न्यायालय ACJ(JD)3  जौनपुर द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित वाद संख्या मु0नं0 371/2019 स्टेट बनाम रामदुलारे से सम्बन्धित वारण्टी रामदुलारे पुत्र छब्बू नि0 करूई थाना दीदारगंज आजमगढ को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।


*गिरफ्तार वारंटियों का नाम पताः-*

1. आशीष कुमार पुत्र बुद्धू नि0 बड़ागांव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 

2. रामदुलारे पुत्र छब्बू नि0 करूई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*

1. उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 

2. उ0नि0 श्री विजय सिंह गौड़ थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

3. का0 अजय यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

4. का0 रणजीत यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर पुलिस द्वारा एक कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


जौनपुर
 - थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर पुलिस द्वारा एक कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*


   पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 29.01.2023 को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा रामनगर मोड़ के पास एक अभियुक्त शिवम यादव पुत्र लालमन यादव नि0 कटघर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा 315 बोर व एक नाजायज जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार मु.अ.सं. 20/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मड़ियाहूँ जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


*गिरफ्तार अभियुक्त-* 

शिवम यादव पुत्र लालमन यादव नि0 कटघर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर 

*बरामदगी-*


एक कट्टा .315 बोर तथा एक नाजायज जिन्दा कारतुस .315 बोर

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-* 

1. प्र.नि. श्री ओम नारायण सिंह थाना मडियाहूँ, जौनपुर

2. उ.नि. श्री बृज कुमार मिश्रा थाना मडियाहूँ, जौनपुर

3. उ0नि0 श्री शिवभंजन प्रसाद थाना मड़ियाहूँ जौनपुर

4. हे0का0 कपील पासवान, का0 प्रदीप यादव, का0 सूर्यकुमार यादव, का0 विशाल यादव थाना मडियाहूँ, जौनपुर

जौनपुर..प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ डीआईजी अजय कुमार साहनी ने दी सारी जानकारी l

 


जौनपुर..प्रदेश  शासन  के  मुख्य  सचिव  दुर्गा  शंकर  मिश्रा ने  आज  कलेक्ट्रेट  सभागार  में  विकास  कार्यो व   कानून व्यवस्था की  समीक्षा  करते  हुए, जिलाधिकारी  मनीष  कुमार  वर्मा,मुख्य  विकास  अधिकारी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ डीआईजी अजय कुमार  साहनी ने  दी  सारी  जानकारी l

प्रदेेश शासन के मुख्य सचिव कल कलेक्ट्रेट के सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा .

 


जौनपुर -  प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर

प्रदेेश शासन के मुख्य सचिव,   दुर्गा शंकर मिश्र  29 जनवरी 2023 को पूर्वाह्न 09ः30 बजे निरीक्षण भवन, लो०नि०वि० पहुचेंगे। मुख्य सचिव  द्वारा 10ः00 बजे पूर्वाहन 10ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा एवं पूर्वाहन 10ः30 बजे पूर्वाहन 11ः00 बजे तक (ग्रा0पं0-अभयचन्द पट्टी, वि०ख० करंजाकला में निर्माणाधीन अमृत सरोवर, प्रा०वि०-अभयचन्द पट्टी पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।


डीएम की अध्यक्षता में लाइन बाजार थाने में समाधान दिवस का किया गया आयोजन

 


जौनपुर  -  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना लाइन बाजार में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिया। 

थाना दिवस के अवसर पर लेखपाल कुददुपुर अनुपस्थित मिलें जिस पर कडी़ नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निलम्बित करनें के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिया। 


पचहटियां निवासी बगेशरा देवी ने भूमि विवाद की शिकायत जिलाधिकारी से की जिस पर नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि टीम लेकर गांव में जाये और भ्रमण कर समस्या का समुचित निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये। 


जिलाधिकारी के समक्ष कुल 04 शिकायते आयी जिनमें 01 का मौके पर निस्तारित किया गया और 03 में टीम भेजकर निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को फोन पर वार्ता कर निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी ली। 

इस अवसर पर  सीओ कुलदीप कुमार, थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी सहित लेखपाल एंव कानूनगो उपस्थित रहे।

थाना चन्दवक पुलिस द्वारा तीन गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल किया गया बरामद*

 *


जौनपुर.. उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अजय साहनी द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के संबन्ध  में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए 03 दिन पूर्व थाना क्षेत्र चंदवक से गुम हुई तीन बालिकाओं को आज दिनांक 27.01.2023 को सुरक्षित बरामद कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया। 

*बरामद करने वाली टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह  थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 अरूण पाण्डेय थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।

3.म0उ0नि0 आरती पाण्डेय थाना चन्दवक जौनपुर।

4.म0आरक्षी भारती सिंह, हे0का0 विजय दूबे थाना चन्दवक जौनपुर।

5.का0 सुरज कुमार, का0 अजय यादव थाना चन्दवक जौनपुर।

रीतिक प्रथम, रिंशु द्वितीय आदित्य और आंचल को तृतीय पुरस्कार वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 



विभिन्न विभागों से 20 छात्र अंबेसडर मनोनीत किये गए


जौनपुर-. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय संकाय भवन के कान्फ्रेंस हाल में शुक्रवार को जी-20 के संबंध में एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय था स्वास्थ्य पर्यावरण एवं आत्मनिर्भर भारत। इस अवसर पर रीतिक पांडेय प्रथम, रिंशु सिंह द्वितीय और आदित्य और आंचल सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला।


इस अवसर पर जी-20 की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए 20 छात्र अंबेसेडर मनोनीत किए गए। छात्र उद्देश्य सिंह ने विषय प्रवर्तन किया।


 इस अवसर पर अंबेसेडर डॉ सुनील कुमार ने कहा कि दुनिया में भारत आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से ताकतवर हुआ है। इसे जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। जी-20 का उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत है। आनेवाले अतिथियों को हम अपने अच्छे होने का परिचय दें। अंबेसेडर डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि 


G20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष एक क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। शुरुआत में जी-20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था, परंतु बाद में इसके एजेंडे में विस्तार करते हुए इसमें अन्य बातों के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार-विरोध शामिल किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉक्टर रसिकेश और डॉक्टर अनु त्यागी थी। संचालन हिदायत फात्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अशोक पांडेय, किशन जायसवाल, रिद्धि दूबे, सृष्टि विश्वकर्मा, महक सोनी, आदित्य जायसवाल अभय शिवांगी मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया

देश में स्टार्टअप के लिए है अनुकूल माहौल- डीएम

 


विश्वविद्यालय प्रतिभाओं को निखारने के लिए दे रहा है मंच- कुलपति

कार्यशाला में स्टार्टअप के विविध आयामों पर हुई चर्चा


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्टार्टअप को नई दिशा देने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह इन्क्यूबेशन सेंटर युवाओं के विचारों को रूप देने में हर स्तर पर मदद करेगा। बेहतरीन आईडिया देने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।



महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में स्टार्टअप एवं नवाचार संभावनाएं एवं प्रक्रिया विषयक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर  मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा ने कहा कि इनक्यूबेशन सेंटर विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमारे इकोसिस्टम में बड़ा परिवर्तन आया है। देश में स्टार्टअप के लिए बहुत ही अनुकूल माहौल तैयार है इसके लिए युवा आगे आए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का कैंपस किताबी ज्ञान से ऊपर उठकर आपको ऐसी चीजें सीखा रहा है जिससे आप अपना बिजनेस एम्पायर खड़ा कर सकते है।



अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बाजार बहुत बड़ा है बस  युवा अपनी सोच को सही दिशा में ले जाये।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देश की कलाओं को पुनः नई पहचान देने का काम किया है।आज बहुत सारे युवा अपने स्टार्टअप के बदौलत आर्थिक सम्पन्न हो रहे है और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है।विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ ही प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रहा है।विशिष्ट अतिथि राफ्ट एवं रिवर्स के निदेशक ने नृपेन चारवाक ने कहा कि आइडिया और अवसर आपके पास है इनोवेशन करें और आइडिया से पैसे कमाएं। उन्होंने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप के लिए बड़े सपने देखें और उसको पूरा करने के लिए मेहनत करें।



अतिथियों का स्वागत करते हुए इनक्यूबेशन सेंटर के कार्यकारी निदेशक प्रोफ़ेसर अविनाश डी. पाथर्डीकर ने इनक्यूबेशन सेंटर के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन प्रो रजनीश भास्कर एवं संचालन अभिनव  ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, प्रो मानस पांडेय, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो वंदना राय, प्रो बीड़ी शर्मा, प्रो अजय प्रताप सिंह , प्रो प्रदीप कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राज बहादुर यादव, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार  डॉ मनीष गुप्ता, डॉ रासिकेश, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,एआर अजीत सिंह, बबिता सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।



शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्टार्टअप के दिए गए टिप्स


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए स्टार्टअप नवाचार, संभावनाएं एवं प्रक्रिया विषयक कार्यशाला में दो सत्रों का आयोजन किया गया। फार्मेसी संस्थान के इनक्यूबेशन सेंटर में शिक्षकों एवं रज्जू भइया संस्थान में विद्यार्थियों के साथ राफ्ट एवं रिवर्स के निदेशक ने नृपेन चारवाक ने स्टार्टअप को शुरू करने से लेकर उसमें आने वाली चुनौतियां

से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत स्टार्टअप फेल हो जाते है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण सही मेंटरशिप न होना है।

लखनऊ -- हजरतगंज में 05 मंजिला अलाया बिल्डिंग अचानक गिरने से मची अफरा तफरी

 *


लखनऊ  से खबर*


*लखनऊ -- हजरतगंज में 05 मंजिला अलाया बिल्डिंग  अचानक गिरने से मची अफरा तफरी 


*मलबे से अब तक 03 शव किए जा चुके हैं बरामद* .......


*घटना स्थल पर मौजूद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अनुसार पांच मंजिला इमारत के गिरने से हुआ यह दुखद बडा हादसा* ......



*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश* ......


*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की किया कामना



*मिली जानकारी के अनुसार पांच मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहा था मरम्मत कार्य* .......



सूत्रो के मुताबिक करीब 35 लोगों के मलबे में दबे होने की   आशंका* ......

पूर्व कुलपति व कृषि वैज्ञानिक कीर्ति सिंह का निधन, शिक्षाविदों ने उनके आवास पर पहुंचकर जताई शोक संवेदना

 




जौनपुर- पूर्व कुलपति कृषि वैज्ञानिक प्रो0 कीर्ति सिंह के निधन से शिक्षा के क्षेत्र में जनपद की अपूरणीय क्षति हुई है। पूरे जनपद का  शिक्षा जगत उनके निधन से बेहद मर्माहत है। बता दें कि प्रोफेसर कीर्ति सिंह कृषि के क्षेत्र में तमाम नवीन शोध की है और वे  अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान थे ,वे कई विश्वविद्यालयों के कुलपति रहे हैं सभी शिक्षकों ने पूर्व कुलपति के आवास पर  पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और गहरी  शोक संवेदना व्यक्त किया। डॉ0 रामजीत सिंह ,डॉ रमेश सिंह, डॉ0 के पी 0यादव ,डॉ0 के 0बी0 यादव डॉ0हरिभक्त  यादव ,डॉ0 राजेश पाल, प्रो0र एसपी सिंह, डॉ0 अनुराग चौधरी ,डॉ 0अवनीश सिंह ,डॉ0 संतोष सिंह , डॉ 0राजेश सिंह ,अध्यक्ष तिलकधारी पीजी कॉलेज ,डॉ0लक्ष्मण सिंह ,प्रोफेसर नलिनी मिश्रा , डॉ0 प्रदीप सिंह डॉ0 मनोज मौर्या इत्यादि शिक्षकों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।



जौनपुर जिले में पहली बार दोनों घुटनों का एक साथ हुआ प्रत्यारोपण

 


जौनपुर
: टीडी कॉलेज रोड स्थित यश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में लगातार 2 वर्षों से मरीजों को अपनी सेवा दे रहे डॉ अवनीश कुमार सिंह ऑर्थो सर्जन द्वारा जबलपुर की एक महिला का हुआ सफल घुटनों का प्रत्यारोपण मात्र 3 दिनों में महिला के चलने से उनके परिवार में खुशी की लहर

*मुख्य विकास अधिकारी ने यू0पी0 दिवस 24 जनवरी की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

* *मुख्य विकास अधिकारी ने यू0पी0 दिवस 24 जनवरी की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*निवेश-रोजगार की थीम पर आयोजित होगा यूपी दिवस*


जौनपुर
22 जनवरी  - शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में काशी राम सामुदायिक भवन में 24-26 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय यूपी दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। 

       उन्होंने कहा कि विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाना है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष यूपी दिवस निवेश-रोजगार की थीम पर आयोजित होगा। यूपी दिवस में जनपद के गौरवशाली इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन से जुड़े शहीद स्मारको एवं स्थलों पर आधारित अभिलेख एवं चित्रों के प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की महान विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।

      उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में आजादी की गाथाओं पर आधारित नाटक या नृत्य नाटिकाओं एवं समृद्धशाली संस्कृति को प्रदर्शरित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जाए।


       जिला विकास अधिकारी बी बी सिंह ने बताया कि मा0 मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यू0पी0 दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। ओडीओपी सहित लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टॉल लगाकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी। 


      कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के शहीद स्मारकों, पर्यटन स्थलों पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं, युवा वर्ग की भागादारी से आयोजित किये जाएंगे। यूपी दिवस के आयोजन में ओडीओपी, खादी ग्रामोद्योग कृषि विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग द्वारा टूरिज्म एवं इकोटूरिज्म पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, पंचायती राज विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा, शिक्षा, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण सहित अन्य विकास परक विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन कर योजनाओं के बारे में लोगो को जन जागरूक किया जाएगा।    

नारायनपुर गांव में बीती रात चोरों ने 12वीं बार किया चोरी का असफल प्रयास


जौनपुर-
कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव में चोरों ने बीती रात 12वीं बार चोरी का असफल प्रयास किया। जानकारी के अनुसार चोरों ने गांव में स्थित रघुवंश बालिका जूनियर हाइस्कूल की खिड़की तोड़कर भीतर घुसने का प्रयास किया। लेकिन खिड़की के पास अलमारी होने के कारण चोर भीतर नहीं घुस पाए।



सबेरे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नम्रता सिंह जब विद्यालय पहुंची तब घटना का पता चला। उन्होंने घटना की सूचना केराकत पुलिस और विभाग के ब्लाक अधिकारी क़ो दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।



मालूम हो कि गांव में पिछले एक साल में 11 बार चोरी हो चुकी है। अब 12 वीं बार चोरी के प्रयास की घटना से स्थानीय नागरिकों में रोष है। हैरानी की बात यह है कि पिछली चोरियों का पर्दाफाश करने के लिए सीओ गौरव शर्मा ने एक विशेष टीम गठित की है।



टीम अभी ठीक से सक्रिय भी नहीं हो पाई कि 12वीं बार चोरों ने घटना के प्रयास क़ो अंजाम देकर पुलिस क़ो चुनौती दे डाली। अब पुलिस की कार्रवाई पर ग्रामीणों की नजर है।।