जौनपुर- पूर्व कुलपति कृषि वैज्ञानिक प्रो0 कीर्ति सिंह के निधन से शिक्षा के क्षेत्र में जनपद की अपूरणीय क्षति हुई है। पूरे जनपद का शिक्षा जगत उनके निधन से बेहद मर्माहत है। बता दें कि प्रोफेसर कीर्ति सिंह कृषि के क्षेत्र में तमाम नवीन शोध की है और वे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान थे ,वे कई विश्वविद्यालयों के कुलपति रहे हैं सभी शिक्षकों ने पूर्व कुलपति के आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। डॉ0 रामजीत सिंह ,डॉ रमेश सिंह, डॉ0 के पी 0यादव ,डॉ0 के 0बी0 यादव डॉ0हरिभक्त यादव ,डॉ0 राजेश पाल, प्रो0र एसपी सिंह, डॉ0 अनुराग चौधरी ,डॉ 0अवनीश सिंह ,डॉ0 संतोष सिंह , डॉ 0राजेश सिंह ,अध्यक्ष तिलकधारी पीजी कॉलेज ,डॉ0लक्ष्मण सिंह ,प्रोफेसर नलिनी मिश्रा , डॉ0 प्रदीप सिंह डॉ0 मनोज मौर्या इत्यादि शिक्षकों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment