जौनपुर. ...जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव में शनिवार सुबह बस का इंतजार कर रहे वृद्ध दंपती की मौत हो गई, वहीं मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क दुर्घटना के शिकार सभी लोग सुल्तानपुर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र के कैलिपार गांव निवासी रामनयन गौतम (70) अपनी पत्नी अशरफी गौतम (65) के साथ शुक्रवार को सुइथाकलां गांव में अपने ससुराल में बासुदेव गौतम के यहां तिलक में शामिल होने आए थे। आज शनिवार की सुबह आठ बजे दोनों लोग घर वापस जाने के लिए कटघर गांव में घमहकपुरा माइनर पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच भगासा की तरफ से तेज गति में आ रही स्कॉर्पियों की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई। वहीं तारा बिंद (15) व उसकी माँ शकुंतला बिंद (35) पत्नी राम सुरेमन गंभीर रूप से घायल हो गई।
No comments:
Post a Comment