health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

कुलपति ने किया छात्रावास में एम्बुलेंस का लोकार्पण




 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में शुक्रवार को निजी एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विधि विधान से पूजन करके विद्यार्थियों के लिए एम्बुलेंस को लोकार्पित किया।  इस कार्य के लिए विद्यार्थियों ने कुलपति के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस, मौर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इसकी खरीद की गई है। विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए हर सुविधा अपडेट करने की कोशिश कर रहा है।

एम्बुलेंस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। विश्वविद्यालय में कुल चार पुरुष और तीन महिला छात्रावास हैं। रात्रि में उपचार के लिए अन्यत्र जाने की समस्या के समाधान करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, चीफ वार्डेन प्रो. रजनीश भास्कर. सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डा. पूजा सक्सेना, डा. झांसी मिश्रा, डा. जया शुक्ला, डा. प्रवीण सिंह, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. संजीव गंगवार, डा. गिरधर मिश्र, डा. पुनीत धवन, डा. सुनील कुमार, डा. सत्यम उपाध्याय, लाल बहादुर आदि मुख्य रूप से थे।

थाना लाइनबाजार, जौनपुर पुलिस ने पत्रकार के उपर हमला करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय दो खोखा कारतुस व एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतुस बरामद*है


जौनपुर
 - डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी मय हमराह निरीक्षक जयप्रकाश यादव,उ0नि0 सुधीर कुमार,उ0नि0 आशुतोष गुप्ता , हे०का० कमलेश पाण्डेय ,हे0का0 भाईलाल सोनकर , का0 सुनील यादव , का0 धर्मेन्द्र सिंह द्वारा  पत्रकार देवेन्द्र खरे पर हमला करने वाले ( मु0अ0सं0 104/23  धारा 307/506/120बी भादवि से सम्बन्धित ) दो अभियुक्तों 1.  सत्यम सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी रामपुरनदी थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष 2.  प्रद्युम्न यादव उर्फ सोनू उर्फ सिनू पुत्र बाँकेलाल यादव निवासी जयरामपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर को आज दिनांक 31/03/2023 को रैभानीपुर अंडर पास हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाश ली गयी तो सत्यम उपरोक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर व दो खोखा कारतुस 32 बोर तथा प्रद्युम्न के पास से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ । बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः  मु0अ0सं0 165/23 व 166/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. सत्यम सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी रामपुरनदी थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष                        

2. प्रद्युम्न यादव उर्फ सोनू उर्फ सिनू पुत्र बाँकेलाल यादव निवासी जयरामपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर

*आपराधिक इतिहास –अभि0 सत्यम सिंह*  

1. मु0अ0सं0-104/23 धारा 307/506/120बी भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर।

2. मु0अ0सं0 165/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर

*आपराधिक इतिहास –अभि0 प्रद्युम्न यादव उर्फ सोनू उर्फ सिनू* 

1. मु0अ0सं0-104/23 धारा 307/506/120बी भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर।

2. मु0अ0सं0 165/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर

*गिरफ्तारी टीम --*

1. प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार, जौनपुर।

2. नि0 जयप्रकाश यादव थाना लाइन बाजार जौनपुर 

3. उ0नि0 सुधीर कुमार, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।

4. उ0नि0 आशुतोष गुप्ता थान लाइन बाजार जौनपुर 

5. हे०का० भाईलाल  थाना लाइनबाजार, जौनपुर।

6. हे०का० कमलेश पाण्डेय थाना लाइनबाजार जौनपुर।

7. का0 सुनील यादव थाना लाइनबाजार जौनपुर।

8. का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना लाइनबाजार जौनपुर।

गायक आशीष पाठक .अमृत.. की दादी मां का हुआ निधन*.

 


जौनपुर- पूर्वांचल से सटे बाजार रामदयालगंज हरखपूर (कुकुरीहांव) ग्राम निवासी  लोकप्रिय भजन गायक आशीष पाठक अमृत के दादी श्री मती यशोदा पाठक का बुधवार शाम 7 बजे निधन हो गया निधन की खबर सुनते ही श्री पाठक  कई मिनट तक शांत हो गए ..दादी की उम्र लगभग 90 वर्ष था श्री पाठक के पिता 4 भाई हैं..i

हर्षोल्लास के साथ निकली श्री राम नवमी की शोभायात्रा मातृ शक्तियों का दिखा हुजूम


जौनपुर
 - नगर के अहमद खां मंडी (अवध नगर )मोहल्ले से राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की श्री राम सेना ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में श्री राम दरबार सहित राम दरबार , भारत माता सहित विभिन्न देवी-देवताओं की सुंदर झांकियों के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली शोभा यात्रा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह ने की कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रदीप तिवारी ने किया है श्री राम सेना की पूरी टीम सनी मोदनवाल महेश गुप्ता कल्लू मौर्य सहित पूरे कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर को भगवा ध्वज से सजाकर शोभा यात्रा को निकालने में बड़ा ही सहयोग दिया शोभायात्रा में महिला पुरुष सहित बड़ी संख्या में श्रीराम का जयघोष करते हुए लोगों ने प्रतिभाग किया संगठन की महिला पदाधिकारी सीमा तिवारी अर्चना त्रिपाठी रोली सिंह मानसी सिंह अर्चना श्रीवास्तव प्रियंका श्रीवास्तव सोनी सिंह सहित विभिन्न मात्र शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष राजीव सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश उपाध्याय मनोज शुक्ला प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र सिंह प्रदेश सचिव सुधीर सिंह सहित संगठन के पदाधिकारियों का बड़ा ही सहयोग रहा आए हुए अतिथियों के प्रति राष्ट्रीय महासचिव राकेश श्रीवास्तव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया मनमोहक श्री राम दरबार की रथ पर सजी छवि को देखकर पूरे नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया

आरक्षण सूची जारी होते ही जौनपुर शहर मे लगने लगा नारा ,माया दिनेश टंडन का नहीं है कोई खंडन ..... .

 


 लोगों की जुबां पर फिर एक बार माया दिनेश टंडन...

 जौनपुर- सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण निर्धारण पर  हरी झंडी मिलते ही प्रदेश शासन द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण  सूची जारी होते ही जनपद जौनपुर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि प्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद  महिला प्रत्याशी हेतु रिजर्व कर दी गई है, जिसके चलते अबकी बार फिर से नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष की सीट महिला प्रत्याशी हेतु आरक्षित होने से  शहर के चट्टी चौराहे पर प्रबुद्ध मतदाताओं  के बीच यह चर्चा सुनने को मिला की अबकी बार भी माया दिनेश टंडन का नहीं है कोई खंडन , जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार नगर पालिका परिषद चुनाव मे एक बार फिर माया दिनेश टंडन मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बनेंगा।

 बता दे कि अबकी बार शहर के कई दिग्गजों के मंसूबों पर पानी फिर गया ,जो इस बार सजनी हमहू राजकुमार की स्थिति में अपनी मौजूदगी का बड़ी-बड़ी होर्डिंग पोस्टर के माध्यम से अपने को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के पद हेतु चुनावी समर में उतरने का एहसास दिला रहे थे। शहर के  राजनीतिक विशेषज्ञ ,वे चाहे  जिस भी दल से अपना संबंध रखते हो लेकिन नगर पालिका परिषद जौनपुर के लिए दलगत भावनाओं से उठकर लोग माया दिनेश टंडन के अध्यक्षीय कार्यकाल को सराहना करते नहीं चूकते कारण की नगर पालिका परिषद क्षेत्र जौनपुर में अपना कार्य व्यवहार माया दिनेश टंडन ने लोगों के बीच अलग तरह  की छोड़ी है, उनके सामने न तो किसी का बाहुबल न तो धनबल  ना ही कोई राजनैतिक दल कतई कोई मायने नहीं रखता, यहां तक की प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व भाजपा के पूर्व सदर विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पिछले माह सोशल साइट फेसबुक पर यह लिखने में कदापि गुरेज नहीं किए  कि दिनेश टंडन का कोई जवाब नहीं और उन्हें अपनी तरफ से अपने मकसद में कामयाबी होने की सांकेतिक रूप से बधाई भी दी थी, इसी बीच आरक्षण को लेकर मामला माननीय न्यायालय में चला गया जिसके बाद  न्यायालय से हरी झंडी मिलते ही प्रदेश शासन ने नगर पालिका परिषद जौनपुर अध्यक्ष पद हेतु फिर महिला प्रत्याशी हेतु आरक्षित  कर दिया है। 


राजनीतिक गणितज्ञ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन के चुनावी नेटवर्क की प्रशंसा करने से कदापि गुरेज नहीं करते।  शहर के तमाम राजनीतिक अड्डों पर लोगों द्वारा यह चर्चा करते सुना गया कि   सत्तासीन पार्टी के कई कद्दावर नेता अपने चहेतो को  नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष बनाने के लिए इस सीट के आरक्षण मे अवरोध कराने में पूरी कसरत कर डाली थी, बावजूद इसके दिनेश टण्डन द्वारा बिछाई गई अपनी सियासी फितरत से सभी को करारी शिकस्त देकर अपनी राजनीतिक विशेषज्ञता का एहसास दिला दिया है , इसके बावजूद  अभी भी लोग अपनी आपत्ति दर्ज करा कर फिर एक बार अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर अपनी आपत्ती दर्ज कराएंगे  । बताते चलें कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद महिला हेतु आरक्षित होते ही दिनेश टंडन अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में निकल गए है और अपनी पत्नी निवर्तमान चेयरमैन माया दिनेश टंडन के पक्ष में. एक बार फिर मतदान कर पालिका  अध्यक्ष की कुर्सी पर माया टण्डन  को विराजमान करने का  बिगुल फूंक दिया दिए हैं और जनता  भी दलीय राजनीति से हटकर उनके पक्ष में मतदान करने का मन  बना रहे हैं ।


जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर इस बार भी महिला के लिए आरक्षित होने से कहीं-कहीं तो लोग जश्न मना रहे हैं तो कहीं कहीं लोग मायूस होकर अनाप-शनाप बातें  कर रहे हैं कारण की वे अपनी फितरत में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं । बताते चलें कि व्यापारी नेता व पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन सर्वप्रथम वर्ष 2000 में बसपा के बैनर तले हाथी पर सवार होकर चुनाव समर में उतरे तो शहर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर चेयर मैन की कुर्सी पर आसींन कराया । इसके बाद दिनेश टंडन ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही लोगों के बीच सुख दुख ,शादी विवाह , शहर के सुंदरीकरण व जनसमस्याओं को निस्तारित कराने में  नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की नकेल कसते हुए ,समय रहते लोगों के समस्याओं का निस्तारित कराने में पूरी तन्मयता से लोगों की कसौटी पर खरे उतरें ,जिसके चलते लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि दिनेश टंडन का नगर पालिका परिषद जौनपुर में नहीं है कोई खंडन  । बताते चलें कि वर्ष 2006 में नगर पालिका परिषद के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें अध्यक्ष पद हेतु अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया , और उन्हें उस समय चुनाव

चिन्ह 'पतंग ' आवंटित हुआ फिर क्या लोगों ने अपने प्रिय नेता को, पतंग चुनाव चिन्ह पर अपना बहुमूल्य वोट देकर पुनः अध्यक्ष कुर्सी पर आसीन कराया । फिलहाल उस चुनाव मे   जिले के एक बड़े अधिकारी  ने सत्तासीन पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में अपनी पूरी ताकत लगाई थी लेकिन उस समय तत्कालीन पुलिस अधीक्षक  ने भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए जौनपुर नगर पालिका परिषद की जनता को यह बता दिया था उनके रहते किसी भी तरह की फितरत काम नहीं आएगी जो सच्चाई होगी वह जनता के बीच जाएगी हुआ वही और तत्कालीन पुलिस कप्तान की कर्तव्यनिष्ठा के चलते दिनेश टंडन फिर अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुए और जिले के एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके ऐसा लोगों का कहना था। इसी क्रम में  वर्ष  2012 के चुनाव में दिनेश टण्डन को चुनाव निशान लटटू आवंटित हुआ, उस समय भी शहर की प्रबुद्ध मतदाताओं ने उनके कार्य व्यवहार से प्रभावित होकर उनके पक्ष में प्रशंसनीय मतदान कर  फिर अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया। 


ऐसे ही वर्ष 2017 मे नगर पालिका परिषद जौनपुर के चुनाव में यह सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गई तो दिनेश टण्डन ने अपनी पत्नी माया टण्डन को बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह  हाथी पर चुनावी समर में उतारा  तो जौनपुर शहर के प्रबुद्ध मतदाताओं ने उन्हें भी अपना आशीर्वाद देकर अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया  ।


फिलहाल प्रदेश शासन द्वारा आरक्षण सूची जारी करते ही सभी राजनीतिक दलों की महिला नेता अपना-अपना अलाप जपना शुरू कर दिया है। फिलहाल निवर्तमान अध्यक्ष माया दिनेश टण्डन एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने जा रही है, और उनका दावा है कि जौनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र की प्रबुद्ध मतदाता उन्हें एक बार फिर अध्यक्ष की कुर्सी पर हासिल करा कर सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे, जो भी हो यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी किसके हिस्से में जाएगी, लोगों की नजर अब आने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव पर होगी की अध्यक्ष की कुर्सी का ताज किसके माथे पर सजेगा ।

मड़ियाहूं नगर में श्रीनाथ रामनवमी के अवसर पर बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजा संघ शोभायात्रा निकाला गया।

रिर्पोट मुकेश चंद्र मोदनवाल 



 जौनपुर- जनपद के मड़ियाहूं नगर में श्रीनाथ रामनवमी के अवसर पर  बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजा संघ शोभायात्रा निकाला गया।


 धार्मिक धुनों और भगवान श्री राम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गयाl

 जगह- जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया।


गुरुवार किसान मड़ियाहूं स्थानीय नगर के स्वामी विवेकानंद रामलीला मैदान से शोभा यात्रा जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शुरू हुआl

                         शोभा यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर मेन रोड गोला बाजार से होते हुए मड़ियाहूं कोतवाली डाक बंगला के पास पहुंचकर संपन्न हुआ। 




शोभायात्रा में सबसे आगे युवक धर्म ध्वज लेकर और तलवार लाठी के साथ जय श्री राम के नारे साथ और  भगवान श्री राम का रथ चल रहा था।


                     शोभायात्रा में कई बैंड पार्टी डीजे शामिल रहे उन्होंने धार्मिक धुनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया शोभायात्रा में भगवान श्री राम भगवान की झांकी के आकर्षक केंद्र रही।




उक्त अवसर पर रामलीला अध्यक्ष दिलीप साहू पूर्व रामलीला अध्यक्ष, दिनेश मारवाड़ी ,विनोद जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी भैया लाल पटेल ,सुरेश मोदनवाल, सोनू केसरी, गंगेश निगम व्यापार मंडल अध्यक्ष ,लाल प्रताप सिंह ,मल्लू निगम ,छोटे लाल जायसवाल, डॉ परमजीत सिंह ,बजरंग केसरी, कृष्णकांत लल्ली, चंद्रप्रकाश सिंह "पप्पू", विनोद जायसवाल मास्टर, शुभम साहू, रवि मौर्या, प्रशांत साहू ,संतोष साहू ,राकेश गुप्ता सभासद, शेर बहादुर मौर्या, राजकुमार मोदनवाल, संजय निगम ,राहुल गुप्ता जर्नलिस्ट ,रवि केसरी ,मुकेश मोदनवाल, सहित नगर के तमाम भक्तगण मौजूद रहे।


मुकेश चंद्र मोदनवाल पत्रकार

डीएम की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य शासी निकाय व संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बैठक हुई संपन्न.....


जौनपुर
30 मार्च - जिला स्वास्थ्य शासी निकाय एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन  जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। 


        बैठक में सभी कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत विगत 3 महीनों में शून्य प्रसव कराने वाली समस्त आशाओं के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया गया। 



         जिलाधिकारी  द्वारा चिकित्सा इकाइयों पर सभी आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखने के सख्त निर्देश दिए गए। मॉनिटरिंग एजेंसी डब्लू एच ओ से फीडबैक लेकर टीकाकरण एवं अन्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया।



        संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अब तक की तैयारियों की समीक्षा किया गया, जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, नोडल टीचर, नगर पालिकाओं के अंतर्गत सम्मानित नागरिकों, सफाई नायक एवं सफाई कर्मियों का शत-प्रतिशत संवेदीकरण कराया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सहयोगी विभाग अपनी कार्य योजना के अनुसार अभियान के दौरान अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे, विशेषतः पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग स्वच्छता संबंधी कार्य जैसे नालियों की सफाई, झाड़ी की कटाई तथा दवाओं का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मानिटरिंग का कार्य कराया जाएगा, वे उपरोक्त कार्यो की मानिटरिंग कर अपना फीडबैक अभियान के प्रथम सप्ताह में ही देंगे ताकि आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करके अभियान को सफल बनाया जा सके, तथा आगामी सीजन में संक्रामक बीमारियों के प्रसार को पहले ही रोका जा सके। अंतर विभागीय समन्वय एवं पाई गई कमियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी  ने निर्देश दिया की सभी ब्लाकों पर अभियान के दौरान प्रतिदिन सायं कालीन अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया जाए। विगत वर्षों में संक्रामक बीमारियों के आंकड़े के आधार पर निर्देश दिया गया कि सभी विभाग चिन्हित हाई रिस्क ग्रामों एवं मोहल्लों में साफ-सफाई, छिड़काव, जन जागरूकता जैसे कार्य कराएं जिससे बीमारियों के प्रसार को पहले ही रोका जा सके। 



        बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं संचारी रोग अभियान के सहयोगी विभाग जैसे पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, नगर विकास विभाग, उद्यान विभाग, सूचना विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, सभी ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

पीयू रोवर्स- रेंजर की दोनों टीम फिर प्रदेश चैंपियन बनीं विश्वविद्यालय की कुलपति ने रोवर्स-रेंजर टीम को दी बधाई


 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की रोवर्स -रेंजर्स की दोनों टीम प्रदेश चैंपियन बनी। प्रदेश चैंपियन का खिताब पीयू को कई वर्षों से लगातार मिलता आ रहा है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने रोवर्स- रेंजर्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुलसचिव महेंद्र कुमार ,वित्त अधिकारी श्री  संजय कुमार राय  परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह रोवर रेंजर विश्वविद्यालय संयोजक डॉ जगदेव  ने विजेता टीम को फोन पर बधाई दी  प्रादेशिक रोवर रेंजर  चैंपियनशिप 2023 में संयुक्त रूप से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को मिला । तीन दिवसीय प्रादेशिक रोवर्स रेंजर्स समागम कुलभास्कर आश्रम पीजी  कॉलेज प्रयागराज में आज 29 मार्च को संपन्न हुआ। निबंध, पोस्टर, हस्त कौशल, पायनियरिंग,  टेंट पुल सहित कुल 20 प्रतियोगिताओं में प्राप्तांक के आधार पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और काशी विद्यापीठ वाराणसी को संयुक्त रूप से प्रथम विजेता घोषित किया गया।

पीजी कॉलेज गाजीपुर का रोवर दल और राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर की रेंजर टीम चैंपियन बनी l यह दोनों टीमें गत वर्ष भी प्रदेश चैंपियन थीं। टीम प्रभारी लीडर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ शिव कुमार, दिनेश यादव डीओसी गाजीपुर, राकेश कुमार मिश्र डीओसी जौनपुर आदि उपस्थित रहे l रेंजर टीम लीडर सविता रावत उप लीडर जैती जैन और श्रवण कुमार टीम लीडर ने कड़ी मेहनत करके यह सम्मान विश्वविद्यालय के नाम किया l विश्वविद्यालय संयोजक डॉ जगदेव ने बताया कि टीम की वापसी  के बाद  विजेता रोवर्स रेंजर्स और टीम प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा I

माँ दक्षिणा काली मन्दिर में नवरात्रि नवमी के दिन हुआ हवन पूजन जौनपुरः शहर

 


जौनपुर - शहर के सिटी स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे बगल में  स्थित मॉ आदि शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर पर  चैत नवरात्र के नवमी के दिन आज गुरुवार  को संस्थापक व पुजारी भगवती सिंह वागीश ने मंदिर पर आए हुए सभी भक्तों को हवन पूजन कराया।

    इस मौके पर मन्दिर के  पुजारी वागीश ने बताया कि  काली  ही सभी ग्रहों का संघारक हैं और  'ॐ क्रीं क्रीं  कालिकाएं नमः' मंत्र का जाप करने से सभी बीमारियां दूर हो जाती है ,हवन से आस-पास का वातावरण शुद्व हो जाता है और प्राणियों में सर्वधन का संचार हो जाता है। घंटा व शंख की ध्वनी से वातावरण अत्यन्त आनन्दमय हो जाता है।।


अतः कलयुग में काली उपासना परम शक्ति वर्धक एवं मंगलकारी है। पूर्ण श्रद्धा एवं अटल विश्वास के साथ मां की उपासना सदैव कल्याणकारी होता है। कलयुग में मां दक्षिणा काली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस अवसर पर सपा नेताअजय त्रिपाठी,वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट,  मिथिलेश सिंह गुड्डू, दलसिंगर विश्कर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य बाबा सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, अमित निगम, सर्वेश सिंह सोनू,भानु मौर्य, मनीष सोनकर, व  बंदेश सिंह उपस्थित रहे।

डीएम अनुज कुमार झा द्वारा 29 मार्च को नगर क्षेत्र तथा सिरकोनी विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया गया।

 


जौनपुर 30 मार्च  - जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा 29 मार्च को नगर क्षेत्र तथा सिरकोनी विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया गया।


     प्राथमिक विद्यालय हरईपुर, नगर क्षेत्र में गन्दगी देखकर कर नाराजगी व्यक्त की गई और प्रधानाध्यापक को तत्काल साफ-सफाई, ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।



      विद्यालय में बहुत ही कम बच्चे उपस्थित पाए गए, प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र उपस्थिति पंजिका में बच्चों की अनुपस्थिति नही भरी जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। 





       सिरकोनी विकास क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बसीरपुर, जमैथा, नाथूपुर के निरीक्षण में मिली कमियों को दूर कराते हुए उत्तरदायित्व निर्धारित करने का आदेश दिया।।


सिद्धिविनायक ज्वेलर्स की तरफ से रामनवमी की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं

 


सिद्धिविनायक ज्वेलर्स की तरफ से रामनवमी की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं

जनपदवासियों को रामनवमी पर शिवेंद्र प्रताप सिंह,प्रबन्धक हायर सेकेंड्री स्कूल की तरफ से ढेरो बधाई व शुभकामनाएं

 


जनपदवासियों को रामनवमी पर शिवेंद्र प्रताप सिंह,प्रबन्धक हायर सेकेंड्री स्कूल की तरफ से ढेरो बधाई व शुभकामनाएं


समस्त जनपद वासियों को सिद्धार्थ हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ लालबहादुर सिद्धार्थ की तरफ से राम नवमी की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं

 


समस्त जनपद वासियों को सिद्धार्थ हॉस्पिटल  के वरिष्ठ सर्जन  डॉ लालबहादुर सिद्धार्थ की तरफ से राम नवमी की  ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं

***************

Siddharth Hospital Multispecialty Science & Research Center

___________

Dr. Lal Bahadur Siddharth

M.B.B.S ,M.S(SURGERY),F.I.M.S.A ,M.I.A .G.E.S

SR(Gastro Surgery), M.I.M.S.A ,F.A.I.S ,F.I.C.S.

__

__


मनबढ़ ग्राम प्रधान ने शिक्षक को मारकर किया घायल।।



प्रशासन द्वारा प्रकरण को गंभीरता से न लेने पर शिक्षक करेंगे एमडीएम का बहिष्कार

जौनपुर - शाहगंज के प्राथमिक विद्यालय चक इमामअली मुडैला में ग्राम प्रधान द्वारा एमडीएम में छात्र संख्या बढ़वाने को लेकर प्रधानाध्यापक को गाली देते हुए चप्पल और लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया गया और मेज पर रखे सारे अभिलेख एवं सामान तोड़- फोड़ दिये गए। ग्राम प्रधान के द्वारा पूर्व में भी एमडीएम में छात्र संख्या बढ़ाने का दबाव बनाया जाता रहा है


घटना की सूचना मिलने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक थाना सराय ख्वाजा पहुंचे और थानाध्यक्ष को घटना से अवगत कराया, जिस पर थानाध्यक्ष सराय- ख्वाजा द्वारा घटना की जांच कर मनबढ़ ग्राम प्रधान संतोष सोनकर के ऊपर एफ आई आर दर्ज किया गया।


शिक्षक पर हमले से जनपद के शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि प्रशासन शिक्षकों को एम डी एम बनवाने से मुक्त करें। एम डी एम बनवाने को लेकर शिक्षकों के ऊपर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है।अगर शिक्षकों के साथ हो रही ऐसी घटनाओं का प्रशासन संज्ञान लेकर कार्यवाही नहीं करता तो शिक्षक एम डी एम बनवाने की जिम्मेदारी से स्वयं अपने को मुक्त करने को बाध्य होंगे।


इस मौके पर प्रशांत मिश्र, गौरव सिंह,संजय सिंह, उमेश पाठक, प्रमोद शुक्ला, रजनीश सिंह, इंद्रप्रताप यादव,उमेश राव,अमरजीत सोनकर, अखिलेश चौधरी,सुजीत सोनकर, डॉ मनोज सिंह, सुरेश मौर्य, नीरज गुप्ता, सुभाष यादव, राजन पांडे,तेज बहादुर सिंह, मनोज यादव, नागेश्वर यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई संपन्न

 


जौनपुर  - जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को देर सायं जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। 

            बैठक में मैसर्स रामा पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड त्रिलोचन महादेव जौनपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि ईकाई से जल की निकासी नहीं हो पा रही है जिससे इकाई एवं क्षेत्र के जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिलाध्यक्ष  द्वारा जिला पंचायत को 29 मार्च 2023 को प्रातः 10.00 बजे इकाई स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए। 


             बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा विद्युत की लोड के संबंध में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर एवं कांट्रेक्टर द्वारा समिति को अवगत कराया गया। उकनी पावर हाउस सबस्टेशन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता एवं संबंधित कांट्रैक्टर को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। 


            बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि आवास विकास परिषद द्वारा बनायी जा रही सड़क एवं पुलिया से सम्बन्धित कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी है, रोड नं0-7 पर लगायी जा रही हयूम पाइप का कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है। नई बनी सडक में भी बीच-बीच में गढ्ढे हो गये हैं एवं प्रत्येक मोड पर गिट्टी डामर उखड जाने के कारण समस्या आ रही है। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 वाराणसी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि हयूम पाइप का कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा गिट्टी व मिट्टी से समतल कराने का कार्य प्रगति पर है जिस पर अध्यक्ष  द्वारा अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 वाराणसी को आगामी उद्योग बन्धु बैठक के पूर्व अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।


            बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच-31 पर लगे हुए पोल एवं लाइट नहीं जलती है। बैठक में एन०एच०ए०आई० द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 47 स्ट्रीट लाइटों को लगा कर चेक करवा कर सीडा को हस्तगत करा दिया गया है। सीडा द्वारा कनेक्शन की प्रक्रिया की जा रही है। जिस पर अध्यक्ष  द्वारा सीडा प्रबन्धक को सीडा को मुख्य लाइन से विद्युत कनेक्शन हेतु निर्देश दिये गये।


              सीडा उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सीडा के सभी तिराहे व चौराहे के मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है तथा रोड न0 11 पूर्णयता टूट गई है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य यथाशीघ्र आरम्भ करा दिया जाएगा, जिस पर अध्यक्ष द्वारा सीडा को निर्देश दिये गये कि कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये। मेसर्स आशीष (हरी मसाला) भुआलपटटी की ईकाई पर विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर न होने के समस्या हो रही है। जिस पर अधिशाषी अभियंता-4 द्वारा अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर स्थापित कर आने वाला खर्च ईकाई द्वारा वहन किया जायेगा। जिस पर अध्यक्ष द्वारा अधिशाषी अभियंता को यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 


             जिला व्यापार बंधु की बैठक में राज्य कर विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत  मंत्री प्रसाद यादव को रुपया 10 लाख का चेक जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा दिया गया। सहायक आयुक्त राज्य कर द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 4 व्यापारियों को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत रुपया 40 लाख का भुगतान किया गया है इस योजना के लिए व्यापारी को कोई प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है। योजना की प्रथम एवं अंतिम शर्त है राज्य कर विभाग (जीएसटी विभाग) में व्यापारी का पंजीकृत होना।

                 बैठक में उपायुक्त उद्योग ,सहायक आयुक्त , सहायक श्रमायुक्त  सहित समस्त उद्यमी उपस्थित रहे।

जिला जज, डी एम ,एसपी, ने जिला जेल का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश जौ


 जौनपुर- जिला जज , जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार जौनपुर का निरीक्षण किया गया।


      निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको की गहनता से तालाशी ली गई, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। 



        पाकशाला के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि बंदियों को खाना अच्छी गुणवत्ता का दिया जा रहा है। जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि मरीजों से अच्छे से इलाज किया जाए। इस अवसर पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।    


परीक्षा और मूल्यांकन केंद्र पर अचानक पहुंचीं कुलपति


 छात्रों से पूछीं समस्याएं, तत्काल पूरा कराने का निर्देश

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर की विषम सेमेस्टर परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। पहला केंद्र रज्जू भैया और दूसरा केंद्र इंजीनियरिंग संस्थान में बनाया गया है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने दोनों परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन केद्र का औचक निरीक्षण किया। कुलपति की मंशा है कि परीक्षा सुचितापूर्ण हो और समय से परिणाम निकल सकें। परीक्षार्थियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए।


परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान तथा संकाय भवन में बनाए गए केंद्र के केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया की आज दोनों पालियों में कुल 850 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें रज्जू भैया संस्थान, विज्ञान संकाय, एमबीए, एचआरडी, बीई, वित्तीय अध्ययन, व्यवसाय प्रबंध, मास काम, एप्लाइड साइकोलॉजी के छात्रों ने दोनों पालियों में परीक्षा दी। इंजीनियरिंग संस्थान के केंद्राध्यक्ष डा. मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों पाली में सात सौ से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। सुबह की पाली में बीटेक, एमटेक और एमसीए 346 विद्यार्थियों ने और शाम की पाली में 367 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा।

परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़ाका दल की टोली लगातार चेकिंग पर निकल रही थी। कुलपति के साथ प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, डा. नीतेश जायसवाल, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य आदि थे।


इसके बाद कुलपति नवीन मूल्यांकन भवन में संचालित मूल्यांकन केंद्र एक एवं दो का निरीक्षण की। मूल्यांकन केंद्र 2 के समन्वयक डॉ. रसिकेश से मूल्यांकन की प्रगति का हाल जाना और उन्हें व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी उपाय करने को निर्देशित किया।