Breaking News
सीएम के जौनपुर शहर के बी आरपी कॉलेज में आगमन को लेकर, एडीजी जोन वाराणसी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जौनपुर - प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगमन की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी,जोन वाराणसी राम कुमार व पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी गण की ब्रीफिंग पुलिस लाइन, जौनपुर में की गयी एवं आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
आधुनिकता कपड़ों से नहीं अपितु बौद्धिकता से : प्रो० एस० के० सिन्हा जौनपुर। वीर
जौनपुर - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के इनक्यूबेशन सेंटर में प्रबंध अध्ययन संकाय एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चायन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विषयक राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020: क्रियान्वयन एवं अपेक्षित परिणाम का आयोजन शनिवार को किया गया।
बतौर मुख्य वक्ता प्रोफेसर संजय कुमार सिन्हा, प्रबंध अध्ययन संकाय, चौधरी रणबीर सिंह, विश्वविद्यालय, जींद, हरियाणा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता क्यों पड़ी? बर्तानिया सरकार ने सबसे पहले डाउनवार्ड फिल्टरेशन थ्योरी लागू की जिसमे भारत के उच्च वर्ग के एक छोटे से हिस्से को शिक्षित करना था ताकि एक ऐसा वर्ग तैयार हो जो रंग और खून से भारतीय हो लेकिन विचारों, नैतिकता तथा बुद्धिमत्ता में ब्रिटिश हो। इसी आधार पर लार्ड मैकाले की शिक्षा नीति बनाई गयी जिसके तहत केवल सरकारी नौकर तैयार करना था। चूंकि भारत अब विश्व का सबसे अधिक जनसँख्या वाला देश बन गया है इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में रोजगारपरक शिक्षा पर जोर दिया गया है। छात्रों को चाहिए कि वो अपना स्वोट एनालिसिस कर अपने रूचि के अनुरूप रोजगारपरक शिक्षा का चयन करें। विश्वविद्यालीय डिग्री केवल छात्र को पात्रता का प्रमाण पत्र देता है। यद्यपि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में कुछ चुनौतियां है मसलन सिलेबस में एकरूपता न होने के कारण मल्टीप्ल एंट्री-एग्जिट लागू करने में कठिनाई, अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट में सभी छात्र छात्राओं का अकाउंट संधारण करना इत्यादि।
इसके पश्चात दून विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर एच० सी० पुरोहित ने छात्रों को बताया कि भारत आज विश्व की पाचवीं आर्थिक व्यवस्था बन चुका है और 2024 के शुरुआत में चौथी आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा तथा विश्व की सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश भी है। देश के कुल कामगारों का 95% कामगार असंगठित क्षेत्र में काम करता है। ऐसे में यह जरूरी है कि एक ऐसी शिक्षा नीति होनी चाहिए जिससे संगठित क्षेत्रों का अधिक एवं त्वरित गति से निर्माण हो सके जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संभव है। आजादी से पहले निजी क्षेत्र का महत्व रहा तथा आजादी के बाद सार्वजनिक क्षेत्रों का निर्माण हुआ। अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का महत्व है। कोविड के बाद भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुयी अर्थव्यवस्था रही। इसी दौरान भारत ने “वसुधैव कुटुम्बकम” की अवधारणा पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की।
संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रबंधन संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष तथा मानव संसाधन विकास के विभागाध्यक्ष प्रो.अविनाश डी. पाथर्डीकर ने की।
विषय प्रवर्तन प्राध्यापक सुशील कुमार ने किया।
स्वागत प्रबंधन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.अजय द्विवेदी ने संचालन सुशील कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने किया। संगोष्ठी में प्रो० मानस पाण्डेय, डॉ० रसिकेश, डॉ० सचिन अग्रवाल, डॉ० विनय कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, अबू सालेह, अनुपम कुमार, नितिन चौहान, केशव प्रसाद सहित संकाय के छात्र शुभम गुप्ता, रिचा पाण्डेय, प्रतीक कुमार, राहुल खरवार, सौम्या त्रिपाठी, गिरीश मिश्रा, शशांक भरती, विवेक सिंह, जयदेव सिंह, सचिन प्रताप सिंह, नागेंद्र यादव, सौम्या सिंह, नेहा गुप्ता, प्रीतम कुमार, सौरभ मोदनवाल समेत संकाय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
डीएम और एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल के द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको की गहनता से तालाशी ली गई, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, साफ-सफाई अच्छी पायी गयी।
पाकशाला के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि बंदियों को भोजन अच्छी गुणवत्ता का दिया जाए, भोजन संतुलित हो और स्वच्छ हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि मरीजों से अच्छे से इलाज किया जाए,जेल में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
महिला बैरक की निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों से पूछने पर कोई समस्या नहीं बताई गई।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस के पांडेय, जेल के सभी स्टाप एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की जेस्ट परीक्षा की उत्तीर्ण
जेस्ट परीक्षा पास करने पर कुलपति ने दी बधाई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के भौतिक विज्ञान विभाग के दो विद्यार्थी वैशाली सिंह तथा कायनात फातिमा ने भौतिक विज्ञान विषय में साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 80वीं तथा 121वी रैंक प्राप्त की है।
इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में देश भर से लगभग भौतिकी विषय के 50, 000 छात्र समलित हुए थे। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी देश के प्रतिष्ठित शोध संस्थान जैसे आईआईएससी बैंगलोर, टीआईएफआर मुंबई, एच आर आई प्रयागराज, समस्त आई आई एस ई आर, एन आई एस ई आर, आर आर आई बैंगलोर इत्यादि में पीएचडी हेतु प्रवेश ले सकेंगे ।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी। यह उम्मीद जताई की इसी तरह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय तथा अपने संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डा गिरिधर मिश्र, डा पुनीत धवन, डा संदीप कुमार वर्मा, डा आलोक कुमार वर्मा, डा रामांशू प्रभाकर सिंह सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी।
डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार देर सायं सम्पन्न हुई।
जौनपुर - जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार देर सायं सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा पर्यवेक्षित पोषण टै्रकर ऐप के 0 से 06 वर्ष के बच्चों की वजन-लम्बाई, खाद्यान वितरण, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा प्रत्येक माह किये जा रहे गृह भ्रमण की समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किये गये गम्भीर कुपोषित बच्चों, वर्ष 2020-21 में निर्माणाधीन 11 ऑगनबाड़ी केन्द्र एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत आगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा दी जाने वाली शाला पूर्व शिक्षा, आगनबाडत्री केन्द्रों पर आयोजित की जानी वाली सामुदायिक आधारित गतिविधियों, आकाक्षात्मक विकासखण्ड में विभाग की प्रगति एवं आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान की समीक्षा की गयी। पोषण टै्रकर ऐप पर विकास खण्ड रामपुर की फीड़िग की स्थिति खराब होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। जिसमें 0 से 06 वर्ष के बीच ’’संवेदनशील’’ समय आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सैम बच्चों के पोषण पुर्नवास भर्ती कराया जाय साथ ही कुपोषित बच्चों को फालोअप भी किया जाय साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित हो रहे खाद्यान्न की अन्य विभाग के अधिकारियों से सत्यापन कराया जाय।
जिला पोषण समिति में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, जिला खाद्य एवं रसद अधिकारी, नोडल अधिकारी एन0आर0सी0 समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एंव जिला समन्वयक टी0एस0यू0 उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी मछलीशहर श्री दीपक प्रताप चौबे द्वारा किया गया।
डीएम अनुज कुमार झा के द्वारा राजकीय गेहूं क्रय केंद्र सिकरारा का निरीक्षण किया गया।
जौनपुर - जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा राजकीय गेहूं क्रय केंद्र सिकरारा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी सिकरारा के द्वारा बताया गया कि आज 01 किसान से कुल 35 कुंटल 50 किलो गेहूं की खरीद की गई है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद बढ़ाई जाए और समय से भुगतान हो जाये। मौके पर पर्याप्त संख्या में बोरा उपलब्ध मिला।
जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिक कांटे के तौल कराकर जाँच की। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों को बैठने की उचित व्यवस्था रहे और गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि क्रय केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
सीडीओ साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई
जौनपुर - मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बथुवावर सिकरारा की संयुक्ता सिंह ने शैक्षिक गुणवत्ता बढाने व नवाचार के संबंध के पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दी, उनके द्वारा कराये गए कार्यों से प्रभावित होकर मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में बाउंड्रीवाल एवं सुंदर गेट लगाएं। कायाकल्प के सभी पैरामीटर को शत-प्रतिशत प्राप्त करें। बड़ी ग्राम पंचायतों का चयन कर डिस्कवरी लैब बनाये जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जो भी कार्य कराए जाएं, गुणवत्तापूर्ण हो।
सभी एबीएसए को निर्देश दिया कि बच्चो में लर्निंग स्किल डेवेलप करें। बेसिक निपुण लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करें। स्कूलों को आकर्षक बनाये। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे स्कूल में अच्छे से ड्रेस पहन कर आये।
बैठक मे जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, समस्त खंड शिक्षा अधिकारीगण व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ सर्जन डा0लालबहादुर सिद्धार्थ नवनियुक्त बसपा,के जौनपुर जिलाध्यक्ष संग्राम भारती को बधाई देते हुए,
जौनपुर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ सर्जन डा0लालबहादुर सिद्धार्थ नवनियुक्त बसपा,के जौनपुर जिलाध्यक्ष संग्राम भारती को बधाई दी
जौनपुर- यूू0पी के जनपद जौनपुर के बहुुजन समाज पार्टी के नये जिलाध्यक्ष होगे संग्राम भारती.... जिलाध्यक्ष रहे राजकुमार भारती को हटाया गया। बसपा के जोन कोआर्डिनेटर रामचंद्र गौतम ने की पुष्टी,निकाय चुनाव के बीच अचानक जिलाध्यक्ष हटाने को लेकर पार्टी मे तरह-तरह की हो रही चर्चा...जौनपुर के बहुुजन समाज पार्टी के नये जिलाध्यक्ष होगे संग्राम भारती.... जिलाध्यक्ष रहे राजकुमार भारती को हटाया गया। बसपा के जोन कोआर्डिनेटर रामचंद्र गौतम ने की पुष्टी,निकाय चुनाव के बीच अचानक जिलाध्यक्ष हटाने को लेकर पार्टी मे तरह-तरह की हो रही चर्चा...
सपा विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर, मामले की जांच में जुटी
जौनपुर- पीडब्ल्यूडी ठीकेदार की तहरीर पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बंधक बनाकर मारने पीटने, सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने समेत 7 गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। सपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही सपाइयों में हड़कम्प मच गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाल को ठीकेदार हितेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 सत्यप्रकाश सिंह निवासी ग्राम डिहजहानिया थाना बक्शा ने तहरीर दिया कि वे लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार है, बीती 23 अप्रैल को रात्रि समय करीब 10.30 बजे अवस्थापना निधि के तहत शहर के जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज सड़क चौड़ीकरण एंव नाली निर्माण का कार्य चल रहा है,वे अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भाष्कर पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम डहिया थाना मुगलसराय जि० चन्दौली अपनी टीम के साथ सपा विधायक लकी यादव के शहर स्थित आवास के सामने विपिरत पटरी पर नाप एंव जोख का कार्य कर रहे थे, कि विधायक लकी यादव अपने आठ दस समर्थको के साथ गाली गलौज करते हुए कार्य बन्द कराने लगे, हम लोगो ने कार्य बन्द करने से मना किया तो अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर एंव मुझे तथा मेरे चाचा चन्द प्रकाश सिंह मारने पीटने लगे, अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर मुझे तथा स्वदेश दीपक को पकड़कर अपने घर में बैठा दिये तथा बन्धक बना लिये।
हमारी टीम से किसी ने पुलिस को सुचना दिया तो हम लोगो को जान से मारने कि धमकी देने लगे। पुलिस के आने पर किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागे।
विधायक लकी यादव व उनके सर्मथकों द्वारा हम लोगो को मारा पीटा गया है तथा सरकारी कार्य में बधा पहुचाया गया है तथा इनके द्वारा धमकी भी दी गई है कि पुनः काम शुरु किया तो जान से मार देंगे।
पीड़ित ठेकेदार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सपा विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,323,332,342, 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है ।
जूनियर इंजीनियर एवं अन्य को बंधक बनाने पर विधायक व उसके गुर्गों व पुलिसकर्मियों में तीखी झड़प सिटी कोतवाली पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर, मामले की जांच मे जुटी..
जौनपुर: जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में* लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पीडब्ल्यूडी विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत समेत अन्य को छुड़ाने पहुंची पुलिस और मल्हनी के समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक लकी यादव के बी बीती देर रात्रि झड़प तीखी झड़प हुई ।
सपा विधायक लकी यादव व उनके समर्थकों पर आरोप है कि वह जूनियर इंजीनियर समेत तीन अन्य को बंधक बना लिया । पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
सूत्रों के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलन्दगंज- जेसीज चौराहे के बीच मल्हनी के सपा विधायक लकी यादव का मकान है। बीति रविवार की देर रात्रि पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर अन्य और सड़क के किनारे नाली की नाप जोख कर ही रहे थे कि सपा विधायक लकी यादव के समर्थकों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों कर्मचारियों व अन्य को घेरे में लेकर बंधक बना लिया । इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से इंजीनियर/ कर्मियों व अन्य स्थिति की नजाकत देख भागने लगे बावजूद इसके सपा विधायक के समर्थकों ने उन्हे अपने घेरे में ले लिया ।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सिरकोनी ब्लाक के नाथूपुर ग्राम में "सेल्फी विद अमृत सरोवर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जौनपुर - विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सिरकोनी ब्लाक के नाथूपुर ग्राम में "सेल्फी विद अमृत सरोवर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने संयुक्त रूप से आम का पौधरोपण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में खेल का मैदान, ओपन जिम, एक और तालाब जल्द से जल्द बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में अमृत सरोवर बनाये जा रहे है, जिससे पानी के जो भी स्रोत है उसे हम अच्छे से उपयोग कर सकें और जलस्तर ऊंचा कर सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी की बहुत ही जरूरत रहेगी। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम पूरे देश में लांच किया गया और यह उत्तर प्रदेश में भी जनपद स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि पूरे जनपद के प्रत्येक ग्राम में कम से कम एक जगह चिन्हित करते हुए अमृत सरोवर बनाया जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में लगभग 200 अमृत सरोवर पूरे किए जा चुके हैं उसके अलावा इस साल 200 और पूरे किए जाने की प्रक्रिया चल रही है, बरसात के पहले ही 200 अमृत सरोवर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वच्छता के उद्देश्य से निर्मित अमृत सरोवर पर सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी ली।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अमृत सरोवर पर पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास किया जाए, इसको हमेशा साफ-सुथरा रखते हुए मेनटेन किया जाए तथा वृक्षारोपण कराए जाएं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम नाथूपुर में बने पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया और पंचायत भवन के सभी कक्ष को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार भूपेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती सुचिता सिंह, ग्राम पंचायत सचिव रत्नेश सोनकर ,वी०डी०ओ० अस्मिता सेन उपस्थित रहे।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर 2023 के चुनाव में डॉ राहुल सिंह अध्यक्ष डॉक्टर जेपी सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने ग्ये
जौनपुर -वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर 2023 के चुनाव में डॉ राहुल सिंह अध्यक्ष डॉक्टर जेपी सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र सिंह महामंत्री डॉ रेखा त्रिपाठी महिला उपाध्यक्ष तथा डॉ इंद्रजीत सिंह डॉक्टर सुजीत वर्मा प्रांतीय प्रतिनिधि गुप्ता चुने गए
क्राइम ब्रांच व सिटी कोतवाली पुलिस ने आई0पी0एल0 मैच पर सटटेबाजी कराने वाले 07 आरोपीयो को किया गिरफ्तार
जौनपुर- जिला पुलिस प्रमुख अजय पाल के दिशा निर्देश पर जनपद की क्राइम ब्रांच व सिटी कोतवाली पुलिस ने जरिए मुखबिर मिली सूचना पर आईपीएल 2023 सीजन 16 में कुछ व्यक्ति एक टाकिज के ग्राउण्ड फ्लोर मे आईपीएल का सट्टा लगा रहें थें, साथ ही मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वालेट के माध्यम से धन की हेराफेरी की जा रही है व कुछ रजिस्टर में प्रविष्टि की जा रही है इसी क्रम मे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शहर की टाकिज के पास से आरोपियो को मोबाइल मय रजिस्टर व पर्ची तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाडी के साथ किशन जायसवाल पुत्र प्रेम जायसवाल निवासी उर्दू बाजार थाना सिटी कोतवाली शीतल कुमार पुत्र फूलचंद साहू अबीरगढ टोला, रूपचंद सोनकर पुत्र रामबली सोनकर निवासी चकप्यार अली थाना सिटी कोतवाली , प्रकाश यादव पुत्र लाल चंद यादव निवासी रसुलाबाद, राज कुमार सोनी पुत्र स्व लालचंद सोनी निवासी उर्दू बाजार, अबूराफे उर्फ शीबू पुत्र मोहम्द फारूख निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार, अशफाक अहमद पुत्र स्व0 मुख्तार निवासी रौजा जमाल खां को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय सिटी कोतवाली में मु0अ0सं0 1062023 धारा 465,468, भा0द0वि0 व 13 जुआ एक्ट व 66 सी0 आई0टी0 एक्ट मे प्रातः गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चला न्यायालय को प्रेषित कर दिया है ।
पीयू में आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण अग्निसुरक्षा की टीम ने किया प्रदर्शन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय और रज्जू भैया भौतिकी संस्थान में बुधवार को लीडिंग फायरमैन ओंकारनाथ सिंह के साथ उनकी टीम ने अग्निसुरक्षा से बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने प्रदर्शन कर दिखाया की कैसे आग पर काबू पाया जा सके ? गैस सिलेंडर की आग को घर के उपयोग में आने वाली प्लास्टिक की बाल्टी और सूती कपड़े, कंबल. जूट की बोरी के झटके के साथ ढककर आग बुझाया गया। साथ ही सबको आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। यह प्रदर्शन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और कुलसचिव महेंद्र कुमार के सामने किया गया। कुलपति के निर्देशन पर यह आयोजन विश्वविद्यालय के अग्निसुरक्षा अधिकारी डा. मनोज कुमार पाण्डेय ने कराया। बताते चले की शासन की ओर से 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। विश्वविद्यालय में आई फायर ब्रिगेड की टीम में रविकांत यादव, आशुतोष सिंह, कमलेश कुमार, अनुपम सिंह शामिल थे।
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही लाभकारी है। विद्यार्थियों जो आज सीख रहे हो उसे अपने घर जाकर मम्मी और दीदी जो किचेन में खाना बनाती हैं उन्हें जरूर बताना। लीडिंग फायरमैन ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि कहीं भी आग लगे फायर बिग्रेड के पहुंचने तक आग बुझाने की हर संभव कोशिश स्थानीय लोगों द्वारा की जानी चाहिए। घी, तेल और पेट्रोलियम की आग को पानी से नहीं बुझाना चाहिए। इसे फोम एक्सटिग्युशर, मिट्टी और बालू से बुझाना चाहिए। इसी तरह बिजली की शार्टसर्किट से लगी आग को बुझाने के लिए मेनस्वीच को आफ कर देना चाहिए। इसके बाद कार्बन डाई आक्साइड या ड्राई पाऊडर एक्सटिंग्यूशर, सूखी मिट्टी और बालू से उसे बुझाना चाहिए।
आग हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है ऐसे में जिस कमरे में आग लगी हो उसके खिड़की दरवाजे को बंद कर देना चाहिए। इस अवसर पर अग्नि सुरक्षा क्लब के सदस्य डा. मनीष गुप्ता, डा. आशीष गुप्ता, डा. विद्युत मल, डा. सुशील प्रजापति डा.प्रमोद यादवा, डा. नितेश जायसवाल, डा. श्याम कन्हैया, डा. प्रमोद यादव, डा. सुनील कुमार, डा. नीरज अवस्थी, डा. दिग्विजय सिंह राठौर समेत शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित थे।
जौनपुर में भीषण गर्मी के चलते सीबीएसई स्कूल के प्रबंधकों ने शिक्षण कार्य के समय मे नहीं किया परिवर्तन......... सीबीएसई स्कूल के प्रबंधकों से एक बड़ा सवाल . पूछता है जौनपुर
स्कूटी सर्विसिंग कराने आए ग्राहकों के साथ हो रहा है दुर्व्यवहार
जौनपुर - शहर के टी0डी0 कॉलेज रोड पर पाठक होंडा एजेंसी के मालिक/प्रबंधक द्वारा एक्टिवा स्कूटी सर्विसिंग कराने ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है , जिसके चलते होंडा एक्टिवा की कंपनी के द्वारा दी गई ग्राहकों को व्यवस्थाओं के प्रतिकूल के जा रहे आचरण से ग्राहकों में कंपनी के प्रति गलत संदेश जा रहा है वही दूसरी तरफ होंडा एजेंसी के स्वामी /प्रबंधक / रिसेप्शन पर मौजूद कर्मियों द्वारा आए दिन सर्विसिंग कराने आए ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है समय रहते यदि कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा उन पर कार्यवाही नहीं की गई तो कंपनी के प्रति ग्राहकों में गलत संदेश जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नामांकन स्थल केराकत का किया गया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जौनपुर - आगामी.04मई को संपन्न हुए जा रहे नगर निकाय चुनाव हेेतु नामांकन प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद के केराकत तहसील परिसर में चल रहे नामांकन स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारीयो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हर हाल में राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।*
नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद हेतु रेखा बरनवाल ने भाजपा से टिकट मिलने की प्रत्याशा में नामांकन पत्र भरा
..
जौनपुर- भारतीय जनता पार्टी से टिकट पाए जाने की प्रत्याशा में आज शहर के व्यवसायी रमेश चंद्र बरनवाल ने अपनी धर्मपत्नी रेखा बरनवाल को नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद हेेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
शिक्षक संघ चुनाव में नामांकन के साथ ही प्रचार तेज*
जौनपुर - आज सहजानंद पीजी कॉलेज, गाज़ीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,जौनपुर शिक्षक संघ चुनाव हेतु नामांकन का कार्य संपन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ राजेश सिंह, डॉ राहुल सिंह और डॉ सुनील कुमार ने पर्चा भरा। उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ जयप्रकाश सिंह डॉ जगत नारायण सिंह, डॉ अखिलेश सेठ ,डॉ नीतीश कुमार सहित छ लोगों ने पर्चा भरा । इसी तरह महामंत्री पद पर भी छ लोग आवेदन किये। दो संयुक्त मंत्री निर्विरोध चुने गए। एक पद महिला उपाध्यक्ष का है जिसपर दो लोगों ने और एक महिला संयुक्त मंत्री के पद पर दो शिक्षिकाओं ने पर्चा भरा। दो पद प्रांतीय प्रतिनिधि पर चार लोगों ने पर्चा भरा है। 21 अप्रेल को उसी महाविद्यालय में चुनाव सम्पन्न होगा। प्रत्याशियों का जन सम्पर्क जारी है । अपनी अपनी जीत सब पक्की समझ कर प्रचार में ताकत झोंक दिए हैं। अनुभवी , संघर्षशील , शिक्षक हितों के लिए सपर्पित लोकल प्रत्याशी पर लोगों की पहली पसंद है।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर
शिक्षक संघ कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2023
दिनांक 15 अप्रैल 2023 को समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक नामांकन का कार्य विभिन्न पदों के लिए हुआ। जिनका विवरण निम्नवत है।
1- अध्यक्ष पद हेतु कुल नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
i डॉ राजेश कुमार सिंह
ii डॉ राहुल सिंह
iii डॉ सुनील कुमार
2 उपाध्यक्ष पद हेतु----
i डॉक्टर अखिलेश चंद्र सेठ
ii डॉ अनुज प्रताप सिंह
iii डॉ जगत नारायण सिंह
iv डॉ जयप्रकाश सिंह
v डॉक्टर पंकज कुमार गौतम गौतम
vi डॉक्टर नीतीश कुमार भारद्वाज
3-महिला उपाध्यक्ष पद हेतु
i डॉक्टर प्रतिमा सिंह
ii डॉ रेखा त्रिपाठी
4- महामंत्री पद हेतु-
i डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह
ii डॉ राकेश पांडेय
iii डॉ योगेश कुमार
iv डॉक्टर यदुवंश कुमार
v डॉ लक्ष्मण सिंह
vi डॉक्टर शैलेंद्र सिंह
5- संयुक्त मंत्री पद हेतु
i डॉक्टर जितेंद्र कुमार राव
ii डॉ पवन कुमार पांडेय
6- महिला संयुक्त मंत्री पद हेतु
i डॉ उषा भारती
ii सुश्री श्वेता सिंह
7- कार्यालय मंत्री पद हेतु
i डॉक्टर नीरज कुमार सिंह
8- प्रांतीय प्रतिनिधि पद हेतु
i डॉ अरविंद कुमार
ii डॉ इंद्रजीत सिंह
iii डॉ रणधीर कुमार
iv श्री सुभाष वर्मा
9- कोषाध्यक्ष पद हेतु
i डॉक्टर प्रिंस कुमार कसौधन
ii डॉ सुशील कुमार सिंह
10- सहमंत्री पद हेतु --
i डा कृष्णानंद चतुर्वेदी
डीएम ने शहर में चल रहे नमामि गंगे एवं अमृत योजना के कार्यों का किया
जौनपुर - जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के द्वारा शहर में चल रहे हैं नमामि गंगे एवं अमृत योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी के द्वारा जोगियापुर में आई.पी.एस. कार्य और चहारसू चौराहे पर मेनहोल कार्य के उपयुक्तता की जांच की।
उन्होंने हनुमान घाट पर जाकर नमामि गंगे के द्वारा बनाए जा रहे पंपिंग के निर्माण और बलुआघाट आई.पी.एस. निर्माण की जानकारी ली और पाया कि आई.पी.एस संचालित है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए थे अवशेष नाले को जल्द से जल्द टैप किया जाए।
मछलीशहर पड़ाव पर अमृत योजना के सड़क निर्माण कार्य को देखा और निर्देशित किया कि 01 सप्ताह के भीतर सड़क को ब्लैक टॉप कर दिया जाए।
इस अवसर पर नमामि गंगे के ए.ई. पुरुषोत्तम सरोज, जे.ई. योगेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।