health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

तंबाकू निषेध दिवस पर शुभम डेंटल हॉस्पिटल पर गोष्ठी आयोजित, धूम्रपान सेवन न करने का लिया संकल्प

 


जौनपुर- नगर के कटघरा नया बदलापुर पड़ाव स्थित शुभम डेंटल हॉस्पिटल  पर बुधवार को

तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी आयोजित किया गया और इस मौके पर दंत व मुख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद ने लोगों को तम्बाकू न लेने वह नशा न करने का शपथ दिलाया।


डॉ प्रमोद ने तंबाकू, धूम्रपान के कुप्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ लोग शौक में तो कुछ लोग आदत के अनुसार तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू के सेवन से कैंसर, हृदयाघात जैसी बीमारी होती है। मुुंह में छाला होना, मुंह में या गाल में गांठ होना, पूरा मुंह न खुलना, मुंह से खून आना ये सब मुंह कैंसर के सामान्य लक्षण हो सकते हैं। आज के आधुनिक दौर में युवा पीढी़ नशे की ओर भाग रही है। यह अप्रत्यक्ष रूप से भी शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं।


 उन्होंने कहा कि अपने और अपने परिवार की भलाई के लिए तम्बाकू व धूम्रपान छोड़ने का सभी को संकल्प लेना होगा। तमाकू सेवन करने से यूनिटी कमजोर हो जाती है। इसके बाद उपस्थित लोगों ने धूम्रपान सेवन न करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर डा. जितेंद्र यादव, डा. सतीश सिंह, कृष्ण कुमार, चंद्र प्रकाश, अशोक कुमार गौड़, कन्हैया, सूरज गौड़ व सुषमा यादव उपस्थित रहे।

खाद्य में मिलावट पर चल रहे वैल्यू एडेड कोर्स का हुआ समापन

 


तेल, दूध, घी में मिलावट की जांच प्रक्रिया विद्यार्थियों को सिखाई

जौनपुर,- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में संचालित माइक्रो बायोलॉजी विभाग में 22 मई  से 31 मई  10 दिन 30 घंटे का वैल्यू ऐडेड कोर्स फूड एडल्टरेशन संचालित किया जा किया गया ।    इस कोर्स में स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के विश्वविद्यालय एवं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । आज के परिवेश में हम सभी खाद्य पदार्थों में होने वाले मिलावट से भलीभांति परिचित हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही नुकसानदेह हैं । उपरोक्त कोर्स में हल्दी, धनिया लौंग, जीरा, तेल शहद, दूध, घी में प्रायः होने वाले मिलावट की जांच की प्रक्रिया विद्यार्थियों को सिखाई गई।


आज 31 मई को कार्यक्रम का समापन किया गया और समापन के अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि भारत एवं चीन में सबसे ज्यादा मिलावट है एवं भारत में 28% तक मिलावट है एवं इससे बचने हेतु ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अति आवश्यकता है । डॉ . मनीष गुप्त ने इस कोर्स के संचालन हेतु विभाग को धन्यवाद दिया । कहा कि ऐसे मिलावट का स्वास्थ्य पर सीधा असर होता है ऐसे मिलावट की प्रचुर अधिकता त्योहारों में दिखाई देती है।  कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. एस. पी.तिवारी ने कहा कि कोर्स बच्चों की खाद्य उद्योग के संगठनों में विद्यार्थियों को रोजगार हेतु अवसर प्रदान करेगा।

प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. ऋषि श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के दौरान विभिन्न खाद पदार्थों में प्रचुर मात्रा में मिलावट देखा गया। इस अवसर पर डॉ. विवेक पाण्डेय, डॉ दिनेश कुमार, डॉ. अवधेश कुमार एवं डॉ. चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋषि श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अवधेश कुमार द्वारा किया गया।

लड़कियों महावारी पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो- डॉ अंजना सिंह

 


जौनपुर- आज विश्व मासिक स्वच्छता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू  भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने अपनी पदाधिकारीयों के साथ चांदपुर बस्ती में जाकर के महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करने के साथ-साथ सेनेटरी पैड का वितरण किया!

उक्त अवसर पर डॉ अंजना सिंह ने कहा कि बच्चियों को इन दिनों अपनी सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए,उन्होंने कहा कि महावारी  के दिनों में बच्चियों को साफ सफाई की ज्यादा जरूरत होती है और बच्चियों और महिलाओं को शर्म छोड़कर इस विषय पर खुलकर बात करनी चाहिए उन्होंने बच्चियों को इससे संबंधित कई जानकारियां भी दी !! रेखा सिंह ने कहा कि इन दिनों में  कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत आने पर अपनी माता अपनी बहन से जरूर विचार विमर्श करें ,और गंदे कपड़ों की जगह सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें!!

भिटा,ग्रामसमाज की भूमि पर निर्माण कार्य को एसडीएम ने रोका*


जौनपुर
--थानागद्दी चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीसियाँ में भीटा,ग्रामसमाज की भूमि पर निर्माण की सूचना पर एसडीएम ने तत्काल पुलिस,लेखपाल को मौके पर भेजकर काम रुकवा दिया।



तीसियाँ निवासी रमाकांत पांडे ने एसडीएम को लिखित प्रार्थना पत्र दिया की आराजी न 771 पर कुछ लोग कब्जा कर मकान बना रहे हैं। जिसपर एसडीएम कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी मिला हुआ है। इस पर एसडीएम ने तत्काल मौके पर पुलिस के साथ राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर काम को रुकवा दिया। मौके पर पहुंची टीम निर्माण कार्य में जुटे लोगों को सख्त हिदायत दी कि अगर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन,सुरक्षित भूमि पर कब्जे का प्रयास किया तो नामजद अभियोग पंजीकृत करा दिया जाएगा।

संगोष्ठियों से होता है विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास: प्रो. निर्मला एस मौर्य



फार्मेसी के विद्यार्थियों को कुलपति ने किया रवाना 

जौनपुर- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के 126 छात्र-छात्राओं एवं 4 शिक्षकों का दल संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार के नेतृत्व में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित फार्मेसी शिक्षा विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए विश्वविद्यालय से रवाना हुआ। टीम को विश्वविद्यालय की कुलपति कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि छात्र छात्राओं को संगोष्ठी में प्रतिभाग करते रहना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके । इससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम को जानने का अवसर प्राप्त होता है | 


उपरोक्त दल में भ्रमण प्रभारी डॉक्टर विनय वर्मा एवं कार्यक्रम मैनेजर विजय बहादुर मौर्य तथा डॉक्टर आलोक दास साथ रहे।

 भ्रमण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा दो बसों की सुविधा प्रदान की गयी, जिससे छात्र-छात्राएं निःशुल्क यात्रा कर सकें 


 टीम को रवाना करने में कुलपति साथ में कुलसचिव महेंद्र कुमार, संजय कुमार राय, व्यास नारायण सिंह, प्रो. अजय दिवेदी ,डॉ धर्मेंद्र सिंह , डॉ. विष्णु  यादव, प्रशांत यादव, सुशील यादव उपस्थित रहे।

07 जून को जनपद जौनपुर में आएगा पेंशन भ्रमण रथ जनपद के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी एकजुट होकर करें स्वागतः डॉ प्रदीप सिंह


जौनपुर
 - पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जनपद शाखा जौनपुर की बैठक सामुदायिक भवन कलेक्ट्रेट परिसर मे संपन्न हुयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि मंच के प्रदेश संयोजक इं हरिकिशोर तिवारी के नेतृत्व में एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कर्मचारी जन जागरण हेतु दिनांक 07 जून 2023 को जनपद जौनपुर मे पूरे प्रदेश में चक्रमण कर रहे पेंशन रथ का आगमन होगा।

पेंशन बहाली रथ के स्वागत हेतु जनपद के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों,शिक्षकों एवं पेंशनर्स द्वारा व्यापक विचार-विमर्श कर आवश्यक रणनीति बनायी गयी। डॉ सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना गलत है तो विभेदकारी नीति बंद करते हुए सरकार को विधायिका एवं न्यायपालिका सहित सभी को नई पेंशन योजना से आच्छादित कर देना चाहिए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी,शिक्षक अब एक मंच के नीचे एकजुट हो गए हैं सरकार को बुढ़ापे की लाठी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह ने कहा कि एनपीएस एक विनाशकारी योजना है इसलिए केंद्र सरकार द्वारा पीएफआरडीए के काले कानून को तत्काल निरस्त करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करनी चाहिए। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों से 07 जून को पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनपद में आ रहे पेंशन रथ यात्रा का पूरे उत्साह एवं तन मन धन से समर्थन करने की अपील किया।


आज की बैठक में शिव कुमार सरोज, आनंद कुमार यादव,सकल नारायण पटेल, लालमणि पाल, अमर बहादुर यादव, तेज बहादुर, डॉ रामकृष्ण यादव, राम अवध लाल श्रीवास्तव, रामकृष्ण पाल, राजेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार शर्मा,अजय लाल मौर्य,शरद पटेल,सरताज सिंह, रामलाल पाल आदि विभिन्न कर्मचारी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के संयुक्त मंत्री इं सुजीत कुमार ने किया।

डीएम एसपी द्वारा बदलापुर थाना कोतवाली में समाधान दिवस का किया गया आयोजन. जिम्मेदारों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

 




जौनपुर  - शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के द्वारा कोतवाली बदलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 

                   जिलाधिकारी ने सभी कानूनगो और लेखपालों को अवैध कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं और निर्देशित किया कि थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण संवेदना पूर्वक और गुणवत्तापूर्ण शत-प्रतिशत निस्तारण शीघ्र करे।


           उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल गांव की शिकायत रजिस्टर बनाए एवं धारा 24 की पैमाइस पूर्ण कर ले।


         इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना समाधान दिवस, रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, ऑर्डर बुक शिकायत प्रकोष्ठ रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अपडेट रहें एवं बीट सूचना पर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की जाए।


               उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने पाएं और अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाई करें।

शहर के गौतम बुद्ध होटल पर सिटी मजिस्ट्रेट की औचक छापेमारी, भाजपा कार्यालय के नीचे होटल बताना सर्वथा गलत



सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी कर  सेक्स रैकेट का  किया भंडाफोड़


 जौनपुर-  सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने आज सिटी कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज मे गौतमबुद्ध होटल मे औचक छापेमारी की, इस दौरान होटल मे कई संदिग्ध युवक व युवतियो को हिरासत मे लेकर पुलिस कडाई से पूछताछ कर ,अग्रिम  कार्यवाई मे जुट गई है। जिला प्रशासन की सराहनीय कार्यवाई  से पुरे क्षेत्र के लोगो ने सराहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने  कहा है इस खबर को कुछ लोगो दारा सोशल मीडिया पर गलत प्रचार किया जा रहा है की,होटल के उपर भाजपा कार्यालय है,वह सर्वथा गलत है,पहले होटल के उपर कार्यालय था,जो पिछले कई महीनो से बन्द है। बता दे की  वर्तमान मे भाजपा का भव्य कार्यालय शहर के सीहीपुर के पास लबे रोड पर है,जो पिछले कई माह से संचालित है।

एसडीएम ने मुफ्तीगंज सीएचसी का किया निरीक्षण


जौनपुर-
एसडीएम नेहा मिश्रा ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के स्टॉफ की उपस्थिति और व्यवस्था की जांच की।


वे सुबह करीब 11 बजे पहुंची थीं। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान सीएचओ खुशबू मौर्या देर से आई मिलीं। जिस पर उक्त महिला कर्मचारी को अनुपस्थित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। तथा आगे से समय से ड्यूटी पर पहुचने का निर्देश दिया। 



इसके अलावा उन्होने प्रसूता महिलाओं से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और प्रसूता वार्डों में घूमकर व्यवस्थाओं को देखा तथा चिकित्सा अधीक्षक को समुचित दिशा निर्देश दिया। 



एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. श्रवण कुमार को सीएचसी परिसर में और प्रसुता के वार्डो में नियमित रूप से दवाओं का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अनेक प्रसूता महिलाओ को फल प्रदान किया।

टीडीपीजी कॉलेज के विभागाध्यक्ष ने छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने की बात कर , कालेज की गरिमा पर लगाया प्रश्नचिन्ह

   


जौनपुर -शहर का टी0डी0पी0 जी0 कॉलेज  पूर्वांचल का गौरव कहा जाता है , वही कॉलेज के एक. शिक्षक ने  एक छात्रा से शारीरिक सम्बन्ध बनाने. की बात कर  इस प्रतिष्ठित कालेज की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लगा दिया है  । विभागाध्यक्ष की इस हरकत से कॉलेज ही नहीं पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन शर्मसार और स्तब्ध है ।

विभागाध्यक्ष की  हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, कॉलेज के प्राचार्य  आलोक कुमार सिंह ने वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांग लिया है वही दूसरी तरफ पुलिस भी पुरे  मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी  है । फिलहाल वायरल हो रहे  वीडियो की  पुष्टि हमारा संस्थान नहीं करता इसकी सही स्थिति की पुष्टि तो पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगी ।

पुरा मामला यह की कालेज का ही एक शिक्षक एक छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कर, उस पर दबाव बना रहा है। छात्रा ने शिक्षक की पूरी हरकत का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर शहर के प्रबुद्ध जनों में तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।

डालिम्स सनबीम स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश लेने पर 3 महीने की फीस माफ करने का लिया निर्णय

   


 जौनपुर  -- डालिम्स सनबीम स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के हित में एक और सराहनीय निर्णय लिया है। शहर के डालिम्स स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 11 मानविकी वर्ग में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को 3 महीने की फीस माफ करने का सराहनीय निर्णय लिया है।  

विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि समय रहते विद्यार्थी अपना प्रवेश डालिम्स सनबीम स्कूल में कराएं ताकि इस स्पेशल डिस्काउंट का लाभ उठा सकें। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि डालिम्स सनबीम स्कूल हमेशा से विद्यार्थियों के हित के लिए इस तरह के ऑफर लाता रहता है, ताकि अभिभावकों को डालिम्स सनबीम स्कूल में प्रवेश लेने में और आसानी हो।


 डालिम्स सनबीम स्कूल में Kg's से लेकर 11th तक एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। प्रबंधन ने सभी अभिभावकों से उनके बच्चों का एडमिशन डालिम्स सनबीम स्कूल में करने की अपील की है।

पुरानी पेंशन की बहाली होगी मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलिःडॉ0 प्रदीप सिंह

 


कर्मचारियों के पुरोधा बी0 एन 0 सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम

जौनपुर- सामुदायिक भवन कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ० प्र० के संस्थापक पुरोधा अग्रदूत कर्मरत्न पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व0 बी0 एन0 सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जौनपुर के संयुक्त मंच पर डॉ0 प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सभा में उपस्थित कर्मचारियों ने स्व0 बी0एन 0सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रति अपनी कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पेंशनर्स एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष सी0 बी0 सिंह ने 19 सूत्रीय मांग पत्र पढ़ते हुए स्व0 सिंह के कार्यकाल में हुए विभिन्न संघर्ष,आंदोलन एवं सफलता प्राप्ति के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी संगठनों से आपसी मतभेद भुलाकर एक होकर अभीष्ट की प्राप्ति के लिए संघर्ष करने की अपील किया।


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने घोषित संघर्ष वर्ष में पुरानी पेंशन बहाली हेतु 07 जून को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद में आ रहे पेंशन रथ के भव्य स्वागत हेतु तन मन धन से सभी से सहभागिता की बात कही। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधाकर सिंह एवं मंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने कर्मचारियों के मसीहा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शिक्षक कर्मचारी पेंशनर संयुक्त मंच अपने पुरोधाओं के संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देगा पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न कर्मचारी शिक्षक हित की मांगों पर वाराणसी अधिवेशन में संघर्ष की संपूर्ण रूपरेखा तय हो चुकी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि कर्मचारी हितों हेतु आजीवन संघर्ष के पर्याय कर्मरत्न बीएन सिंह जी के समर्पण एवं संघर्ष के प्रति हम सभी कृतज्ञ हैं तथा उस महामानव को नमन करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पालन करने का संकल्प लेते हैं। इस संघर्ष वर्ष मे पुरानी पेंशन को बहाल करा कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

श्रद्धांजलि सभा में संघर्ष समिति के चेयरमैन एवं कोषागार अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, राजबली यादव, हीरालाल आजाद, परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव, आंगनबाड़ी संघ अध्यक्ष सरिता सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष डॉ0 फूलचंद कनौजिया, के0के0 तिवारी, ओंकार नाथ मिश्र,राम अवध लाल,कंचन सिंह, ओमप्रकाश सिंह,अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, जल निगम से परिषद के संयुक्त मंत्री इं0 सुजीत विश्वकर्मा, परिषद के संप्रेक्षक एवं सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, शेषनाथ सिंह,डॉ0 रामकृष्ण यादव,सरताज सिंह,चतुर्थ श्रेणी महासभा के अध्यक्ष अजय सिंह,केसरी प्रसाद शिव हरि सिंह अजय मौर्या, प्रमोद शर्मा,अजय राजभर, रामलाल पाल,कृपा शंकर उपाध्याय,मिठाई लाल, अखिलेश श्रीवास्तव, लालमणि पाल, सूरज कुमार, दिनेश यादव, अरुण यादव, राजबली पाल आदि सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी0बी0 सिंह ने किया।

पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने कलेक्ट्रेट का चक्रमण कर म0राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


 जौनपुर- पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज पीडब्ल्यूडी चौराहे से अधिकार पैदल यात्रा कलेक्ट्रेट तक   पुरानी पेंशन लागू करो, लागू करो , जो सरकार नहीं देगी  पेंशन, उसे 2024 में देंगे हम  टेंशन। सांसदों, विधायकों को ओ पी एस तो शिक्षकों व कर्मचारियों को एनपीएस क्यों ?  "एनपीएस गो बैक और ओपीएस लागू करो " के गगनचुंबी नारो के साथ अधिकार यात्रा  कलेक्ट्रेट का परिक्रमण  करने के बाद महामहिम  राष्ट्रपति को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। संयुक्त मोर्चा के ज्ञापन को हजारों पेंशन बहाली शिक्षक कर्मचारियों के सामने अधिकारी ने पढ़कर सुनाया और सभी विभागों के संगठनों के पदाधिकारी गण तथा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा विशाल जन सभा को संबोधित किया गया

। प्रमुख रूप से शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 हिमांशु सिंह , वी0बी0एस0 पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर के अध्यक्ष डॉ0  राहुल सिंह  वरिष्ठ उपाध्यक्ष।        डॉ 0जे 0पी0 सिंह , डॉ0 शैलेंद्रसिंह, डॉ0नरेंद्र पाठक ,डॉ0 अजय दुबे, डॉ0 अजय बिंद, डॉ 0प्रेम चौहान,  शिक्षक नेता उदय सिंह, सेक्रेटरी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महामंत्री  रमेश यादव, कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष विजय सिंह, जिला अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ शिव कुमार यादव, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के नेता संजय कुमार आदि लोगों ने अपने सम्बोधन में प्रदेश व केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की जोरदार वकालत किये। डॉ0 जे0पी 0सिंह ने कहा कि ये सरकार एक- एक प्रदेश से मुक्त होती जा रही है फिर भी  अहंकार में मदमस्त है और कुछ दिखाई नही देता। सांसद ,विधायक जो जन सेवक हैं उन्हें व उनके आश्रितों को कई कई पेंशन अनुमन्य है । परंतु पढ़ लिखकर बड़ी से बड़ी परीक्षा पास कर देश की सेवा में 60 या 62 वर्षों तक सब कुछ देने वाले अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों को पुरानी पेंशन क्यो नहीं। एक देश एक निशान, एक विधान और एक संविधान का नारा देने वाली सरकार हमारे साथ दोगला नीति नही अपना सकती। अंत मे नेता द्वय उदय सिंह व संजय कुमार ने आभार ब्यक्त किये।

पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने कलेक्ट्रेट का चक्रमण कर म0राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन ,-

   


जौनपुर- पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज पीडब्ल्यूडी चौराहे से अधिकार पैदल यात्रा कलेक्ट्रेट तक   पुरानी पेंशन लागू करो, लागू करो , जो सरकार नहीं देगी  पेंशन, उसे 2024 में देंगे हम  टेंशन।

सांसदों, विधायकों को ओ पी एस तो शिक्षकों व कर्मचारियों को एनपीएस क्यों ?  "एनपीएस गो बैक और ओपीएस लागू करो " के गगनचुंबी नारो के साथ अधिकार यात्रा  कलेक्ट्रेट का परिक्रमण  करने के बाद महामहिम  राष्ट्रपति को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। संयुक्त मोर्चा के ज्ञापन को हजारों पेंशन बहाली शिक्षक कर्मचारियों के सामने अधिकारी ने पढ़कर सुनाया और सभी विभागों के संगठनों के पदाधिकारी गण तथा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा विशाल जन सभा को संबोधित किया गया ।

प्रमुख रूप से शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 हिमांशु सिंह , वी0बी0एस0 पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर के अध्यक्ष डॉ0  राहुल सिंह  वरिष्ठ उपाध्यक्ष।        डॉ 0जे 0पी0 सिंह , डॉ0 शैलेंद्रसिंह, डॉ0नरेंद्र पाठक ,डॉ0 अजय दुबे, डॉ0 अजय बिंद, डॉ 0प्रेम चौहान,  शिक्षक नेता उदय सिंह, सेक्रेटरी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महामंत्री  रमेश यादव, कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष विजय सिंह, जिला अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ शिव कुमार यादव, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के नेता संजय कुमार आदि लोगों ने अपने सम्बोधन में प्रदेश व केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की जोरदार वकालत किये। डॉ0 जे0पी 0सिंह ने कहा कि ये सरकार एक- एक प्रदेश से मुक्त होती जा रही है फिर भी  अहंकार में मदमस्त है और कुछ दिखाई नही देता। सांसद ,विधायक जो जन सेवक हैं उन्हें व उनके आश्रितों को कई कई पेंशन अनुमन्य है । परंतु पढ़ लिखकर बड़ी से बड़ी परीक्षा पास कर देश की सेवा में 60 या 62 वर्षों तक सब कुछ देने वाले अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों को पुरानी पेंशन क्यो नहीं। एक देश एक निशान, एक विधान और एक संविधान का नारा देने वाली सरकार हमारे साथ दोगला नीति नही अपना सकती। अंत मे नेता द्वय उदय सिंह व संजय कुमार ने आभार ब्यक्त किये।

अवैध प्रेम सम्बन्ध को लेकर युवक की गला रेतकर हत्या जलालपुर के इजरी गांव का था मृतक

 


जफराबाद।क्षेत्र के प्रयागराज जफराबाद रेल प्रखंड पर रामदास पुर गांव के पास गुरुवार को रेल लाइन के बगल में एक 30 वर्षीय युवक की लाश मिली।युवक की गला रेतकर हत्या की गयी थी।घटना की सूचना पुलिस तथा डॉग स्कॉयड व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी।

उक्त रेलवे लाइन के एकदम नजदीक एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पर चौकी प्रभारी आशीष पांडेय मौके पर पहुंच गए।उन्होंने घटना स्थल के बगल में एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पड़ी देखा।बाइक की सीट टँकी तथा सीट व अन्य स्थान पर खून के छींटे थे।पुलिस को पहले तो लगा कि शायद ट्रेन से गिरकर कोई घटना हुई हो।लेकिन बाइक तथा अन्य तथ्यों को देखकर पुलिस को शक होने लगा।पुलिस घटना के खुलासे में लग गयी।थोड़ी देर बाद पुलिस को पता चला कि घटना स्थल से 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के मिसिरपुर गांव में मिसरी लाल के घर के बरामदे के फर्श पर खून तथा हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू पड़ा है।यह जानकारी होते ही थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मौके पर पहुंच गए।उसके बाद एसपी सिटी बृजेश कुमार,सीओ कुलदीप गुप्ता डॉग स्कॉयड फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गयी।घटना स्थल पर पूछताछ तथा मिली बाइक से मृतक युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र  लालमन निवासी इजरी थाना जलालपुर का रहने वाला था।वह मिसरीलाल के घर काफी दिनों से आता जाता था।संदीप ऑटो रिक्शा चलाता था।बताया जाता है कि मिसरीलाल की छोटी लड़की कल्पना अपने पति अजय कुमार के साथ मायके में ही रहती है।गांव के लोगों के मुताबिक संदीप कुमार का मिसरी लाल की पुत्री से प्रेम सम्बन्ध बन गया था।वह अक्सर यही रात को रुकता था।घटना की जानकारी कल्पना के पति अजय कुमार को भी थी।अजय कुमार मूल रूप से शहर कोतवाली के उर्दुबजार का निवासी है।बुधवार की शाम को मृतक संदीप कुमार तथा अजय कुमार को शराब के।नशे में देखा गया था।बुधवार की रात को संदीप की गला काटकर हत्या कर दी गयी।उसके बाद बाइक से लाश को उक्त स्थान पर।ले जाकर रेलवे लाइन के।बगल में रख दिया।


मृतका की माँ कलावती ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पुत्र को अजय कुमार तथा कल्पना अवैध सम्बन्ध के बदले पैसा मांगते थे।पैसा नही देने पर संदीप की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है।


थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

डीएम ने कर - करेत्तर एवं राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने का दिया निर्देश

   


  जौनपुर 16 -- -  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व व कर-करेत्तर कार्यो एव एंटी भूमाफिया की समीक्षा बैठक देर सायं संपन्न हुई। 

           बैठक में जिलाधिकारी विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए और अधिक प्रयास किये जायें। बिक्री कर, परिवहन विभाग की समीक्षा की और निर्देश दिया कि जिन विभागों की राजस्व वसूली अपेक्षित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है उनमें लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित वसूली प्रगति पर जोर दिया जाये। सभी एसडीएम ईट भट्टो की जांच करते हुए बकाया शुल्क भरवाना सुनिश्चित करें।


             उन्होंने स्टांप शुल्क, वन विभाग व नगरीय निकाय शुल्क/करो को कैंप के माध्यम से लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।  

              जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकरियों को निर्देश दिया कि तहसीलों में लंबित भूमि विवाद मुकदमों को निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि 06 माह से पूराने धारा 24 के मामलों की सूची बनाकर नियमित कानूनगो की समीक्षा करें और जल्द से जल्द निस्तारण कराएं। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वरासत के मामले किसी भी दशा में लंबित न रहे।


            जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र सुनवाई करके उनका निस्तारण किया जाये। 

          कर करेतर की वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति के सम्बन्ध में वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा विभाग, नगर विकास, वन विभाग, खनन, कृषि विपणन/मण्डी समिति, बाट माप, सिंचाई विभाग के वार्षिक लक्ष्य को निर्धारित समय में राजस्व की वसूली पूरी करने के निर्देश दिये गये। विविध देयों की वसूली का तुलनात्मक विमर्श किया गया। 

         


  जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने एंटी भू-माफिया, राजस्व की समीक्षा करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बंधित सीओ एवं एसएचओ के साथ समन्वय कर भू माफिया का चिन्हिकरण कराकर पोर्टल पर अपलोड करा दे। 

            इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।

डेंगू दिवस मनाकर बीमारी पर होगा नियंत्रण-डा0 लक्ष्मी सिंह


जौनपुर
 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा 0 लक्ष्मी सिंह ने अवगत कराया है कि 16 मई  को ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’ के रूप में मनाया जा रहा है।   डेंगू दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य अन्तर्विभागीय सहभागिता एवं जनजागरूकता द्वारा डेंगू बीमारी को नियंत्रित रखना है।  

        मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डा 0 लक्ष्मी सिंह अध्यक्षता में जनपद के सभी सामु० प्रा०स्था० केन्द्रों के अधीक्षक प्रभारी, चिकित्साधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिया गया कि ब्लॉक स्तर पर अन्तर्विभागीय बैठक करें एवं समन्वय स्थापित कर रैली, गोष्ठी, विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से आम जनमानस एवं बच्चों में जागरूकता फैलाए। डेंगू संकमित मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। एडीज मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में, जैसे कुलर, रेफीजरेटर का डीफ्रास्ट ट्रे, गमलों, प्लास्टिक के पात्रो, टायर, खुली पानी की टंकियों, टिन कन्टेनरों इत्यादि में प्रजनन करता है। मच्छर का लाव एक सप्ताह में वयस्क रूप ले लेता है, इसलिए सप्ताह में एक दिन इन पात्रों को खाली करके सुखा लें। अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें। सभी अधीक्षक, चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर न्यूनतम 05 बेड (मच्छरदानी युक्त) का डेंगू वार्ड तैयार रखे। अस्पताल में डेंगू की जाँच हेतु पर्याप्त मात्रा में रेपिड टेस्ट किट एवं दवाएं रखें। ब्लॉक पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम (आर०टी०) को कियाशील रखें ताकि डेंगू का मरीज चिन्हित होने पर त्वरित निरोधात्मक कार्यवाही कराया जा सके एवं बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। 


        सीएमओ डा0 लक्ष्मी सिंह ने जनसामान्य से अपील किया है कि 16 मई   को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाए। डेंगू के स्लोगन हर रविवार मच्छर पर वार- लार्वा पर प्रहार पर अमल करते हुए सप्ताह में एक दिन घरेलू जलपात्रों, कूलर, नांद, टिन के पात्रों का पानी खाली कर सुखा ले तब पुनः उनका प्रयोग करें जिससे मच्छरों के घनत्व को नियंत्रित कर बीमारी का प्रसार रोका जा सके।