health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

प्रसूता महिलाओ का बैखोफ शोषण जारी कार्यवाही न होने से बढ़ा जन आक्रोश

राजेश गुप्ता (संवाददाता बदलापुर)
जौनपुर-बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार जहां एक तरफ विभागीय अधिकारियों की लुंज पुंज  कार्य प्रणाली के चलते  शासन द्वारा निःशुल्क सरकारी एम्बुलेंस  से जहाँ एक ओर सख्त आदेश जारी किया गया है, वही गांव गिराव की भोली भाली प्रसूता महिलाओ के अभिभावक जब फोन करके सरकारी एम्बुलेंस अपने घर मरीज को ले जाने हेतु। बुलवाते है तो एम्बुलेंस के ड्राइवर द्वारा आशा बहनों से बात करवाकर प्रति मरीज 150 रुपये की मांग की जाती है, यदि किसी प्रसूता ने कहा कि पैसे नही है तो उसको फटकार लगाई जाती है।
नाम न छापने की शर्त पर क्षेत्र की पीड़ित प्रसूता महिलाओ ने बताया कि  सरकार अस्पतालों में जो भी सुविधा दी है उसके बाद भी ये आशा बहने मेडिकल स्टोर वालो से कमीशन बाजी का सौदा तय करके प्रसूता महिलाओ को हजारो रुपये से अधिक का दवा बच्चा पैदा होने तक खरीददारी करवा देती है,उसके बदले मर उन्हें कमीशन मिल जाता है।
प्रश्न यह उठता है कि सरकार एक ओर गरीब तबके के  सामान्य मरीजो कोसस्ती सुविधा मुहैया कराने के प्रयास पर जिम्मेदार लोग  पानी फेर रहे है।
जनहित में  जाच करवाकर कार्य वही की जाय।