कुण्डा/प्रतापगढ. । महेशगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी मदन लाल ने अपनी पुत्री नीता की शादी बेल्हा के ठठेरी बाजार निवासी रमेश चन्द्र मोदनवाल के पुत्र विमलेश के साथ जुलाई 2014 में सामथ्र्य अनुसार दहेज देकर धूमधाम से किया था।शादी के बाद से ही नीता के ससुराल वाले उससे अक्सर दहेज में पांच लाख रूपया व बुलेरो गाड.ी लाने की मांग करते थे। दहेज नले आने पर ससुराल वाले नीता के साथ मारपीट तथा उत्पीड.न करने लगे। जिसकी शिकायत पर कई बार दोनों ने सामाजिक पंचायत भी किया लेकिन मामला नहीं बना काफी प्रयास के बाद भी हालात न सुधरने पर नीता के पिता ने स्थानीय महेशगंज थाने में पुत्री के ससुराल पक्ष के लोों पर दहेज मांगने तथा पुत्री के उत्पीड.न करने की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पीडि.त मदन लाल मोदनवाल ने कोर्ट की शरण लिया तो अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार निवासी नीता के पति विमलेश, ससुर रमेश चन्द्र, सास, जेठ कमलेश, जेठानी संगीता, ननद आरती, चचिया ससुर अरविन्द, चचिया सास चन्द्रिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Breaking News
पाकिस्तान में रिलीज हुई शोले 40 साल बाद
नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अभिनीत रमेश सिप्पी की बॉलिवुड क्लासिक शोले भारत में रिलीज़ होने के 40 साल बाद शुक्रवार को पहली बार पाकिस्तान में रिलीज हुई है। सिप्पी के निर्देशन में बनी भारतीय सिनेमा की इस सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्म को पूरी तामझाम के साथ कराची के एक मल्टिप्लेक्स में रिलीज किया गया।
इस दौरान कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं। जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म को रिलीज किया है। फिल्म समीक्षक उमैर अल्वी ने बतायाए ष्पाकिस्तान में ष्शोलेष् के प्रशंसकों की कमी नहीं है। प्रशंसकों में वह पीढ़ी भी शामिल है जो उस दौर में वीसीआर पर हिंदी सिनेमा देख.देख कर बड़ी हुई हैए जब पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा का प्रसारण गैरकानूनी हुआ करता था।
उन्होंने कहा हम अपने माता.पिता और बुजुर्ग रिश्तेदारों से फिल्म के बारे में इतना सब कुछ सुना है किए इसे पहली बार 3डी या 2डी में बडे पर्दे पर देखना अविस्मरणीय अनुभव होगा।
पाकिस्तान के तालिबानी हमले में मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
जौनपुर। आतंकवाद देश ही नहीं, बल्कि विश्व के लिये खतरनाक हो चुका है। इसका न कोई धर्म होता है और न ही इसकी कोई जाति। उक्त बातें बीते मंगलवार को पाकिस्तान में हुये तालिबानी हमले में सैकड़ों स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत पर आज जनपद के विभिन्न स्कूल व कालेजों में आयोजित शोकसभा के दौरान बच्चों व शिक्षकों ने कही। इसको लेकर जनपद के अधिकांश स्कूलों में शोकसभा कर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुये आतंकवाद के खिलाफ सभी से एकजुट होने की अपील किया।
नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सत्य राम प्रजापति ने पाकिस्तान के आर्मी स्कूल में हुये आतंकी हमले की निंदा करते हुये शोकसभा किया जहां छात्र व छात्राओं सहित शिक्षकों व कर्मचारियांे ने आतंकवाद के खात्मा के लिये संकल्प लिया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चों सहित अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर इन्द्र बहादुर सिंह, अशोक मिश्र, अशोक तिवारी, डा. रमेश, डा. विश्वनाथ यादव, प्रकाश नारायण सिंह, रवि प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, राम प्रताप, बिन्दो सिंह, नागेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
सामाजिक व धार्मिक संस्था ‘कल्याण संस्था’ के अध्यक्षता मोती लाल यादव की अध्यक्षता में डढि़याने टोला स्थित मां दुर्गा पूजा स्थल पर शोकसभा हुई जहां मानवता को शर्मसार करने वाले आतंकवादियों द्वारा मासूम बच्चों सहित सैकड़ों की हत्या की निंदा करते हुये सम्पूर्ण विश्व के देशों से आतंकवाद को समाप्त करने की अपील की गयी। तत्पश्चात् संस्था के सदस्यों ने आतंकवाद का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया। शोकसभा में मो. इलियास, मनोज यादव, बबलू कन्नौजिया, सुनील यादव, नितेश यादव, मो. शाहिद, रामजी यादव, शकील अहमद, विनोद यादव, विकास यादव, मो. मेराज, मनीषदेव, संतोष जायसवाल मौजूद रहे।
इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शिक्षकों सहित छात्र व छात्राओं ने आतंकियों द्वारा मानवता के विरूद्ध अंधाधुंध गोलीबारी करके स्कूली बच्चों की हत्या की निंदा की। साथ ही शोकसभा करके मृतकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह, प्रवक्ता डा. दिग्विजय सिंह राठौर, छात्र अब्दुल अहद आजमी, छात्र मनीष पाण्डेय, छात्र अंकित जायसवाल, छात्र दिग्विजय मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सत्य राम प्रजापति ने पाकिस्तान के आर्मी स्कूल में हुये आतंकी हमले की निंदा करते हुये शोकसभा किया जहां छात्र व छात्राओं सहित शिक्षकों व कर्मचारियांे ने आतंकवाद के खात्मा के लिये संकल्प लिया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चों सहित अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर इन्द्र बहादुर सिंह, अशोक मिश्र, अशोक तिवारी, डा. रमेश, डा. विश्वनाथ यादव, प्रकाश नारायण सिंह, रवि प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, राम प्रताप, बिन्दो सिंह, नागेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
सामाजिक व धार्मिक संस्था ‘कल्याण संस्था’ के अध्यक्षता मोती लाल यादव की अध्यक्षता में डढि़याने टोला स्थित मां दुर्गा पूजा स्थल पर शोकसभा हुई जहां मानवता को शर्मसार करने वाले आतंकवादियों द्वारा मासूम बच्चों सहित सैकड़ों की हत्या की निंदा करते हुये सम्पूर्ण विश्व के देशों से आतंकवाद को समाप्त करने की अपील की गयी। तत्पश्चात् संस्था के सदस्यों ने आतंकवाद का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया। शोकसभा में मो. इलियास, मनोज यादव, बबलू कन्नौजिया, सुनील यादव, नितेश यादव, मो. शाहिद, रामजी यादव, शकील अहमद, विनोद यादव, विकास यादव, मो. मेराज, मनीषदेव, संतोष जायसवाल मौजूद रहे।
इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शिक्षकों सहित छात्र व छात्राओं ने आतंकियों द्वारा मानवता के विरूद्ध अंधाधुंध गोलीबारी करके स्कूली बच्चों की हत्या की निंदा की। साथ ही शोकसभा करके मृतकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह, प्रवक्ता डा. दिग्विजय सिंह राठौर, छात्र अब्दुल अहद आजमी, छात्र मनीष पाण्डेय, छात्र अंकित जायसवाल, छात्र दिग्विजय मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अश्लील सीन की वजह से रणदीप हुड्डा और नंदना सेन पर केस दर्ज
कानपुर- कानपुर में एक महिला वकील ने चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ,सीएमएमद्ध की कोर्ट में यह केस दायर किया है,जिसमे फिल्म रंग रसिया में अश्लीलता परोसने को लेकर फिल्म के कलाकारों और डायरेक्टर पर कानपुर में केस दर्ज किया गया है। एक महिला वकील ने चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ;सीएमएमद्ध की कोर्ट में यह केस दायर किया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। जिन कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें रंग रसिया फिल्म की अभिनेत्री नंदना सेनए अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल हैं।
कानपुर की महिला वकील रश्मि चौहान ने नंदना सेन और हुड्डा के अलावा फिल्म रंग रसिया के कलाकार बीजेपी सांसद परेश रावल और फिल्म निर्माता केतन मेहता के खिलाफ मुकदमा किया है। रश्मि का आरोप है कि फिल्म में सस्ते ढंग से समाज में अश्लीलता को परोसा गया है। इसे सीएमएम कोर्ट ने अगली सुनवाई करने के लिए स्वीकार कर लिया है।
कानपुर की महिला वकील रश्मि चौहान ने नंदना सेन और हुड्डा के अलावा फिल्म रंग रसिया के कलाकार बीजेपी सांसद परेश रावल और फिल्म निर्माता केतन मेहता के खिलाफ मुकदमा किया है। रश्मि का आरोप है कि फिल्म में सस्ते ढंग से समाज में अश्लीलता को परोसा गया है। इसे सीएमएम कोर्ट ने अगली सुनवाई करने के लिए स्वीकार कर लिया है।
सुग्रीव व बालि युद्ध देखकर उपस्थित लोग हुये रोमांचित
जौनपुर। जनपद के सिरकोनी ब्लाक के गोपीपुर गांव में 169 वर्षीय पुरानी रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में बीती रात राम-सुग्रीव मित्रता, बालि वध, हनुमान-सीता संवाद, लंका दहन का भावपूर्ण मंचन हुआ। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ बाल रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक मिश्र ने राम-लक्ष्मण की आरती उतारने के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान रामलीला समिति के प्रबंधक रविन्द्र सिंह, डायरेक्टर जयनाथ सिंह, मनोज सहित अन्य ने डा. मिश्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रामलीला मंचन में सीता के विलाप देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं। सीता की भूमिका बल्लू सिंह, सुग्रीव की मनोज सिंह, बालि की पंकज सिंह, मेघनाद की मनोज सिंह, रावण की चिण्टू सिंह एवं विभीषण की भूमिका चेत नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर अतुल सिंह, छोटे लाल सिंह, बचानू सिंह, संतोष सिंह, अनिल सिंह, फुलगेन सिंह, बंदेश सिंह, प्रभाकर सिंह, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी उपस्थित रहे।