health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

सीएम ने वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने को दी हरी झंडी

लखनऊ- प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा के बाद वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने को हरी झंडी दे दी है। गुरुवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। यूपी के बड़े शहरों में अपराध और अपराधियों पर अधिक नियंत्रण करने के लिए इस सिस्टम का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष वरीयता अब भी उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था ही है। लखनऊ के साथ ही नोएडा में प्रयोग के तौर पर पुलिस कमिश्नर को तैनात किया गया था। दोनों जगह पर एक वर्ष से भी अधिक समय से लागू इस सिस्टम से अपराध में नियंत्रण में सफलता भी मिली है। इसी के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार पुलिस कमिश्नर प्रणाली को अन्य महानगरों में भी लागू करने की तैयारी में लगी थी। यहां पर भी एडीजी या उनके स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात होंगे।

बता दें कि आज लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने के बाद से यूपी के बड़े शहरों में भी लागू करने की मांग हो रही थी। कहा जाता है कि कमिश्नरेट सिस्टम से आम लोगों को फायदा होता है। अभी किसी भी जिले में छह से सात आईपीएस होते हैं। नया सिस्टम लागू होने पर एक जिले में 15 से 20 आईपीएस तैनात होंगे। 


फैसला लेने को पुलिस हो जाएगी स्वतंत्र 

यदि हम कमिश्नर प्रणाली को सामान्य भाषा में समझें तो पुलिस अधिकारी कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, वे आकस्मिक परिस्थितियों में डीएम या मंडल कमिश्नर या फिर शासन के आदेश अनुसार ही कार्य करते हैं। लेकिन पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर जिला अधिकारी और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के ये अधिकार पुलिस अधिकारियों को मिल जाते हैं। 


कमिश्नर ले पाएंगे निर्णय 

कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर पुलिस के अधिकार काफी हद तक बढ़ जाएंगे। कानून व्यस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर निर्णय ले सकेंगे। जिले में डीएम के पास अटकी रहने वाली तमाम फाइलों को अनुमति लेने का तमाम तरह का झंझट भी खत्म हो जाएगा। कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही एसडीएम और एडीएम को दी गई एग्जीक्यूटिव मैजिस्टेरियल पावर पुलिस को मिल जाएगी। इससे पुलिस शांति भंग की आशंका में निरुद्ध करने से लेकर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और रासुका तक लगा सकेगी। इन चीजों को करने के लिए डीएम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी, फिलहाल ये सब लगाने के लिए डीएम की सहमति जरूरी होती है।


क्या हैं इस प्रणाली के फायदे 

कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही पुलिस के अधिकार बढ़ जाएंगे। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को डीएम आदि अधिकारियों के फैसले के आदेश का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पुलिस खुद किसी भी स्थिति में फैसला लेने के लिए ज्यादा ताकतवर हो जाएगी। जिले की कानून व्यवस्था से जुड़े सभी फैसलों को लेने का अधिकार कमिश्नर के पास होगा। होटल के लाइसेंस, बार के लाइसेंस, हथियार के लाइसेंस देने का अधिकार भी इसमें शामिल होगा। धरना प्रदर्शन की अनुमति देना ना देना, दंगे के दौरान लाठी चार्ज होगा या नहीं, कितना बल प्रयोग हो यह भी पुलिस ही तय करती है। जमीन की पैमाइश से लेकर जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण का अधिकार भी पुलिस को मिल जाएगा।


डीएम के कई अधिकार पुलिस अधिकारी को मिलेंगे 

भारतीय पुलिस अधिनियम 1861 के भाग 4 के अंतर्गत जिलाधिकारी यानी डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के पास पुलिस पर नियत्रंण के अधिकार भी होते हैं। इस पद पर आईएएस अधिकारी बैठते हैं। लेकिन पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू हो जाने के बाद ये अधिकार पुलिस अफसर को मिल जाते हैं, जो एक IPS होता है। जिले की बागडोर संभालने वाले डीएम के बहुत से अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास चले जाते हैं।


पुलिस कमिश्नर को ज्यूडिशियल पावर 

पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पुलिस कमिश्नर सर्वोच्च पद होता है। देश में ज्यादातर यह प्रणाली महानगरों में लागू की गई है। पुलिस कमिश्नर को ज्यूडिशियल पॉवर भी होती हैं। सीआरपीसी के तहत कई अधिकार इस पद को मजबूत बनाते हैं। इस प्रणाली में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए पुलिस ही मजिस्ट्रेट पॉवर का इस्तेमाल करती है।


बड़े महानगरों के लिए उपयोगी है कमिश्नर प्रणाली 

हरियाणा में 3 महानगरों में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू है। इन शहरों में एनसीआर गुरुग्राम, फरीदाबाद और चंडीगढ़ से लगा पंचकुला शहर शामिल है। नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के बाद अब वाराणसी और कानपुर के लिए भी वही तर्क दिया गया कि यहां के शहरों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने और लोगों को सुरक्षा देने के लिए इसे लागू किया जाना जरूरी है।


कैसे होगा काम 

पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से पुलिस को बड़ी राहत मिलती है। कमिश्नर का मुख्यालय बनाया जाता है। एडीजी स्तर के सीनियर आईपीएस को पुलिस कमिश्नर बनाकर तैनात किया जाता है। महानगर को कई जोन में विभाजित किया जाता है। हर जोन में डीसीपी की तैनाती होती है। जो एसएसपी की तरह उस जोन में काम करता है, वो उस पूरे जोन के लिए जिम्मेदार होता है। सीओ की तरह एसीपी तैनात होते हैं ये 2 से 4 थानों को देखते हैं।


कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर ये होंगे पुलिस के पद

पुलिस आयुक्त या कमिश्नर - सीपी

संयुक्त आयुक्त या ज्वॉइंट कमिश्नर –जेसीपी

डिप्टी कमिश्नर – डीसीपी

सहायक आयुक्त- एसीपी

पुलिस इंस्पेक्टर – पीआई

सब-इंस्पेक्टर – एसआई

श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ में 15 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन

लखनऊ। श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गोसाईगंज लखनऊ एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर वृहद रोजगार मेले का आयोजन 15 फरवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया गया है। वृहद रोजगार मेले का अयोजन श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गोसाईगंज लखनऊ के कैंपस में होगा। इस वृहद रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार देगी।
              जिसमें Amazon, HCL, HDFC Bank, Ranstad, Sri Ram Group, Marriot, Sonata Finance, ICICI Prudential, Genpact, Kotak Life Insurance, Aegon Life, Tech Dindra, Unicode, Zomato, Swiggy, Eureka Forbes,  Bajaj Capital जैसी प्रमुख कंपिनिया भाग लेंगी।
इन्हें मिलेगा जॉब
रोजगार मेले में 10 + 2, ITI, डिप्लोमा, UG, PG के कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, आईटी, फार्मेसी, आयुर्वेदिक के छात्र भाग ले सकेंगे। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष की आयु में युवा भाग ले सकेंगे।
यहां करें पंजीकरण
इसका पंजीकरण शुल्क शून्य है इसलिए जल्दी करें और www.ssimt.edu.in/jobfair2020 पर पंजीकरण करें। सीमित सीटों होने के कारण जल्द से जल्द पंजीकरण करें।

जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स लखनऊ, द्वारा जौनपुर जिले के यू पी बोर्ड के इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

जौनपुर जिले के यू पी बोर्ड के मेधावी छात्रों को  जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स लखनऊ, द्वारा टी.डी. इंटर कॉलेज के मार्केंडेय सभागार में सम्मानित किया गया। लगभग 250 छात्र एवं छात्राओं को सम्मनित किया गया।
बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री सत्य प्रकाश सिंह, प्रबंधक- टी. डी. इंटर कॉलेज रहे एवं संचालन संस्था के डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट्स श्री प्रत्युष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश ग्लोबल स्कूल के उपप्रधानाचार्य श्री विमलेश कुमार सिंह, एवं श्री ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य, बी.यस.एम.पी.डी. कॉलेज शाहगंज, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री अनिल सोनी जी द्वारा बच्चों को कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने का मंत्र बताया गया। कार्यक्रम में एवं आर्य इंटर कॉलेज जौनपुर, जनक कुमारी इंटर कॉलेज जौनपुर, सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज बदलापुर, के शिक्षक गण एवं श्री मोहन सिंह डायरेक्टर राहुल कोचिंग शिक्षण संस्थान जौनपुर भी बच्चों के उत्साह वर्द्धन हेतु मौजूद रहे।
संस्था की ओर से मार्केटिंग हेड विशाल गुप्ता द्वारा बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र में बेहतर भविष्य के बारे में बताया एवं लड़कियों को स्पेशल छात्रवृत्ति की पेशकश भी की। इस दौरान करियर काउंसलर प्रीति सोनकर, तरु सक्सेना, रियाज़ अहमद, शैलेश सिंह, जितेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।

प्रदेश के विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह की प्रस्तावित तिथियां घोषित

83 दिवसों में सम्पन्न होंगे सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह ,पारम्परिक भारतीय वेशभूषा में सम्पन्न होंगे दीक्षान्त समारोह इस प्रकार से है-
 22 अगस्त को एमएम मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर।
26 अगस्त को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय का दीक्षांत।
28 अगस्त को दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय।
30 अगस्त को एसजीपीजीआई का होगा दीक्षांत समारोह।
2 सितम्बर को रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली का दीक्षांत समारोह
4 सितम्बर को नरेन्द्र देव कृषि विवि का होगा दीक्षांत समारोह
9 सितम्बर को काशी विद्यापीठ वाराणसी का दीक्षांत समारोह होगा
11 सितम्बर को छत्रपति शाहूजी महाराज विवि का दीक्षांत समारोह
16 सितम्बर को पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ का दीक्षांत समारोह
19 सितम्बर को लोहिया अवध विवि फैजाबाद का होगा दीक्षांत समारोह
23 सितम्बर को होगा राजर्षि टण्डन मुक्त विवि का दीक्षांत समारोह
 26 सितम्बर को बुन्देलखण्ड विवि झांसी का दीक्षांत समारोह होगा
30 सितम्बर को चैधरी चरण सिंह विवि मेरठ का दीक्षांत समारोह
3 अक्टूबर को बांदा कृषि विवि का होगा दीक्षांत समारोह
9 अक्टूबर को चन्द्रशेखर आजाद कृषि विवि का दीक्षांत समारोह
11 अक्टूबर को आंबेडकर विवि आगरा का होगा दीक्षांत समारोह
14 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय का होगा दीक्षांत समारोह
16 अक्टूबर को एपीजे कलाम प्राविधिक विवि का दीक्षांत समारोह
18 अक्टूबर को सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु का होगा दीक्षांत समारोह
21 अक्टूबर को भातखण्डे संगीत विवि का दीक्षांत समारोह होगा।
23 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि का दीक्षांत समारोह।
25 अक्टूबर को केजीएमयू में होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन।
1 नवम्बर को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि का होगा दीक्षांत समारोह।
4 नवम्बर को वीर बहादुर पूर्वांचल विवि जौनपुर का दीक्षांत समारोह।
7 नवम्बर को शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि का दीक्षांत समारोह।
12 नवम्बर को रज्जू भय्या विवि प्रयागराज का होगा दीक्षांत समारोह।

15 हजार का इनामी व बर्खास्त दरोगा धीरेंद्र शुक्ला लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ- सहादतगंज में बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड के आरोपी अकील अंसारी का साथी व श्रवण साहू को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने वाला 15 हजार का इनामी बर्खास्त दरोगा धीरेंद्र शुक्ला 3 साल से फरार चल रहा था ।
माफिया व दुर्दांत अपराधी अकील के साथ मिलकर बेगुनाहों का अपहरण कर किया था टार्चर,
हिस्ट्रीशीटर अकील की हत्या की सुपारी देने का आरोप लगाकर श्रवण साहू को फर्जी मुकदमे में फसाने की रची थी साजिश,
मामला उजागर होने पर तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने आरोपी पुलिस कर्मियों को किया था बर्खास्त,

बेटे आयुष की हत्या की पैरवी कर रहे श्रवण की अकील ने जेल में रहते हुए अपने गुर्गों से करा दी थी हत्या।दो साल से फरार पुलिस कर्मियों पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घोषित किया था 15 हजार का ईनाम,ठाकुर गंज पुलिस ने आज देर रात अलीगंज से बर्खास्त दरोगा को किया गिरफ्तार।

गैंग रेप पीड़िता को मिला धमकी भरा खत

लखनऊ - यूपी के कौशांबी जनपद के करारी थाना क्षेत्र  के मंझनपुर ब्लाक प्रमुख हरि मोहन यादव के नाम से मिले धमकी भरे लेटर के बाद डरी-सहमी गैंग रेप पीड़िता बुधवार को राज्य महिला आयोग से आई सदस्य उषारानी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई । वही उषारानी ने न्याय का भरोसा दिलाया । 
बता दें की जनपद के करारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी से 5 नवम्बर को हुआ गैंग रेप मामले में एक नया मोड़ आ गया है । पीड़िता ने ब्लाक प्रमुख पर लेटर भेज कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी है । मुकदमा वापस नही लेने पर जान से मारने व पूरी बस्ती को आग लगाने की धमकी दी गयी है । डरी-सहमी पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की सदस्य उषारानी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई । गिरफ्तारी नही होने के कारण आरोपी दबंग ब्लाक प्रमुख जान से मारने की धमकी देते है । सदस्य ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले को महिला आयोग की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के सामने रखेगे। महिला आयोग की सदस्य के बुलाने पर पहुचे सचिदानन्द पाठक सीओ मंझनपुर ने बताया कि एक दूसरे के खिलाफ रोज रेप की फर्जी एफआईआर पंजीकृत किए जाते है । पूरा जिला इसी में परेशान है ।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में लखनऊ में एफआईआर दर्ज

लखनऊ - किसानों के प्रदर्शन के बाद जागी लखनऊ पुलिस पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी,किसानों का आरोप धनंजय सिंह ने किसान नेता राजू गुप्ता को जान से मारने की दी थी धमकी और मांगी थी फिरौती।
बता दें कि लखनऊ के जानकीपुरम थाने में जौनपुर के पूर्व सांसद व माफिया डॉन धनंजय सिंह के ऊपर किसान यूनियन के नेता राजू गुप्ता ने दर्ज कराई बाहुबली धनंजय सिंह पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी की एफआईआर,किसान यूनियन नेता राजू गुप्ता से मांगी धनंजय सिंह ने 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की दी धमकी,राजू गुप्ता की तहरीर पर जानकीपुरम थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर दर्ज हुई एफ आई आर हुई है,अभी तक कार्रवाई ना होने की वजह से किसानों ने आज किया था प्रदर्शनप्र,दर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में दर्ज की एफआईआर कर लिया है।
भारतीय किसान यूनियन अवध गुट के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने यह नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया गया है कि आगरा एक्सप्रेस वे में फर्जी दस्तावेजों से मुआवजे का फर्जीवाड़ा सामने आने पर राजू गुप्ता ने तमाम किसानों की आवाज उठाई जिसके चलते धनंजय सिंह ने जान से मारने की धमकी दी है.
दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया गया कि धनंजय सिंह ने राजू गुप्ता को धमकी देते हुए कहा कि वो तमाम शिकायतें वापस ले, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. लगातार कई दिनों से मिल रही धमकी के बाद कल जान से मारने की धमकी दी गई है. कहा गया कि अब 50 लाख रुपए दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. धनंजय सिंह पर राजू गुप्ता की तहरीर पर रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पूर्व सांसद बाहुबली नेता धनंजय सिंह पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद एसपी ट्रांस गोमती का कहना है कि पहले पीड़ित के दिये गए सुबूत के बाद मामले में पूर्व सांसद से भी पूछताछ की जाएगी तब सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी.

रत्नसेन सिंह बने सपा के प्रवक्ता,जिले में खुशी की लहर

जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता रत्नसेन सिंह को समाजवादी पार्टी ने सार्वजनिक अथवा मीडिया फोरम पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए बतौर प्रवक्ता नामित किया है। बुधवार को सपा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा की गई सूची में कुल चार लोगों को नामित किया है। रमेश त्रिपाठी देवरिया,ज़फर अमीन 'डक्कू' गोरखपुर डॉ.आशुतोष वर्मा लखनऊ,जौनपुर से नामित किए गए रत्नसेन सिंह वर्ष 1993 में सपा से जुड़े हैं। वर्ष 2000 में मड़ियाहूं विधानसभा के रामनगर से जिला पंचायत सदस्य चुने गए। इसके बाद पार्टी के कुछ नेताओ के से मनमुटाव होने पर वह अपना दल से मड़ियाहूं विधानसभा से चुनाव लड़े जिससे उनकी हार हुई। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के बड़े करीबी माने जाते है। श्री सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महान कृपा और आशीर्वाद से मुझे पार्टी प्रवक्ताओं के मीडिया पैनल में शामिल किया गया है। मेरा सौभाग्य है कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को सम्मान के साथ हमारे नेता द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वचन देते हुए कहा कि अपने नेता,अपनी पार्टी और समाज के विश्वास को कायम रखूँगा। 

अब प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस लेना हुआ आसान, सरकार ने शस्त्र लाइसेंस से हटाई रोक

लखनऊ- यूपी की बीजेपी सरकार ने अब प्रदेश से नए शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर लगी रोक हटा ली है। जिला मजिस्ट्रेटों को आयुध नियमावली 2016 के प्रावधानों के अनुसार नए शस्त्र लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि सचिव गृह भगवान स्वरूप की तरफ से इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। इसमें हर्ष फायरिंग करने वाले शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान भी किया गया है। शासन ने पहले से चली आ रही शस्त्र चलाने का टेस्ट लेने की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया है। अब शस्त्र लाइसेंस के आवेदकों को शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग (खाली बंदूक से) का प्रमाणपत्र दिया जाएगा, न कि फायरिंग कराकर उनका टेस्ट लिया जाएगा।
इन्हें मिलेगी वरीयता :
शासनादेश में कुछ श्रेणी के आवेदकों को वरीयता देने का प्रावधान किया गया है। इसमें अपराध पीड़ित, वरासतन, व्यापारी-उद्यमी, बैंक-संस्थागत-वित्तीय संस्थाएं, विभिन्न विभागों के प्रवर्तन कार्य में लगे कर्मचारी, सैनिक-अर्द्धसैनिक बल-पुलिस बल के कर्मचारी के अलावा लोकसभा-राज्यसभा के सांसद, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय-राज्य स्तर के निशानेबाज शामिल हैं।
ले सकेंगे ज्यादा कारतूस :
शासनादेश में व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए कारतूसों की सीमा बढ़ा दी गई है। वे एक समय में 100 और एक वर्ष में 200 कारतूस ले सकेंगे। आयुध एवं गोला-बारूद के क्रय-विक्रय के लिए पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट की छाया प्रति) अनिवार्य किया गया है। आयुध एवं गोला बारूद के क्रय-विक्रय एवं सेफ कस्टडी में रखे शस्त्रों के दुरुपयोग को रोकने के लिए एसडीएम एवं सीओ को एक नियमित अंतराल पर औचक निरीक्षण की व्यवस्था भी शासनदेश में की गई है।
दूसरा शस्त्र लाइसेंस औचित्य मिलने पर ही :
शासनादेश में यह प्रावधान भी किया गया है कि द्वितीय एवं तृतीय शस्त्र लाइसेंस जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंसिंग प्राधिकारी द्वारा औचित्य पाए जाने पर ही दिया जाएगा। इसके साथ ही द्वितीय शस्त्र, तृतीय शस्त्र एवं रायफल के नए लाइसेंस के लिए पूर्व में व्याप्त व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। इसके तहत मंडलीय एवं शासन स्तर पर गठित कमेटी को समाप्त कर दिया गया है। 

पेंशन बहाली को लेकर हजारो की संख्या में कर्मचारी पहुँचे लखनऊ

लखनऊ में आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक अधिकारी और कर्मचारी पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में कर्मचारी और शिक्षक लखनऊ के इको गार्डन में पहुंचे, जौनपुर से भी कर्मचारी नेता और कर्मचारी संघ
के अध्यक्ष, पेंशन बहाली नेतृत्व के संयोजक राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी प्रदेश के लखनऊ के इको गार्डन पहुचे,जनपद से दो दर्जन से ज्यादा बस और सौ से ज्यादा चार पहिया वाहन से पेंशन बहाली को लेकर एक साथ लखनऊ में दिखे।

दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन का आयोजन 8 एवं 9 को।

लखनऊ। एमिटी विश्विद्यालय के विधि संकाय एमिटी लॉ स्कूल द्वारा दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन का आयोजन 8 सितंबर एवं 9 सितंबर को एमिटी लखनऊ के कैंपस में होगा।
कार्यक्रम निर्देशक ज्योत्सना सिंह ने बताया कि इस मॉडल यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता में देश-विदेश से प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रहे है।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को 6 (छह) समितियों में विभाजित किया गया है, जिनमे अलग अलग विषयों पर देश के कोने कोने से आये विभिन्न विश्विद्यालय के प्रतिनिधि अपना अपना विचार प्रस्तुत करेंगे। 

प्रत्येक समिति में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि, विशेष उल्लेख (स्पेशल मेंशन) उच्च प्रशंसा (हाई कमेंडेशन) को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम निर्देशक ज्योत्सना सिंह ने प्रतियोगिता के आयोजन का लक्ष्य अभिव्यक्त करते हुए कहा है कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंतरराष्ट्रीय संबंधों तथा अंतराष्ट्रीय राजनीति से अवगत कराना है, इससे छात्रों में आत्मविश्वास तथा कुछ नया करने की जिज्ञासा की वृद्धि होती है।
एमिटी विधि संकाय के कार्यकारिणी निर्देशक डॉ. अरविंद सिंह ने देश भर के विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
आयोजन समिति में एमिटी विधि संकाय के कार्यकारिणी निर्देशक डॉ. अरविंद सिंह, कार्यक्रम निर्देशक ज्योत्सना सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर), कार्यक्रम उपनिर्देशक अक्षिता श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर), स्वाति सिंह परमार (असिस्टेंट प्रोफेसर), आरुषि धवन ,(असिस्टेंट प्रोफेसर) आयोजन महासचिव अमन श्रीवास्तव, छात्र महानिर्देशक यशवंत यश, यशवर्धन नागेश, रुपाली गुप्ता समेत 30 सदस्यों की आयोजन समिति कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है
यह जानकारी आयोजन समिति की मीडिया प्रभारी आरती द्वारा दी गयी है।

2022 तक किसानों की आय को दो गुना हो जाएगा- विद्यासागर सोनकर

जौनपुर - आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं एवं एमएलसी व लखनऊ मंडल प्रभारी पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने आज शहर के एक होटल में  पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा है कि 2022 तक किसानों को आय को दोगुना की जाए जिस पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं,उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि शहरों की अपेक्षा गांव के सर्वांगीण विकास हेतु योजनाएं लाई जाए,जब गांव खुशहाल  होगा तो देश खुशहाल एवं समृद्धशाली होगा , उन्होंने कहा कि  उज्ज्वला योजना के तहत देश की  80 लाख निर्धन असहाय गरीब लोगों को गैस का कनेक्शन दिया गया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मुहैया कराई जा रही है स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान योजना 
 इंद्रधनुष योजना के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.l महिलाओं के टीकाकरण हेतु हर 9 तारीख को टीकाकरण की व्यवस्था की गई है साथ ही  सरकारी  चिकित्सालयों में  प्रसव पीड़ित महिलाओं को जच्चा बच्चा स्वस्थ रहने के लिए  ₹6000 देने की व्यवस्था की गई है जो उनके सीधे खाते में जाएगा... उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन की मजबूती हेतु  बूथ तक पूरे इकाई का गठन किया गया है... साथ ही  प्रदेश में भाजपा सदस्यता  का अभियान चलाकर  भाजपा विचारधारा से जुड़े 11 करोड़ लोगों को पार्टी की   सदस्यता   ग्रहण कराई गई .l प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया मूल्य का समय से भुगतान कराया गया .l उन्होंने कहा कि दिव्यांग i जनों के उत्थान हेतु सरकार तरह तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसके तहत दिव्यांगों को लाभान्वित कराया जा रहा है..l. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार का 80 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष में 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के सापेक्ष में 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीद कर उनका मौके पर ही भुगतान किया गया . जिससे गांव का किसान प्रदेश सरकार की व्यवस्था से खुशहाल दिख रहा है.l  उत्तर प्रदेश के बागपत जिला जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल के भीतर अंधाधुंध फायरिंग कर की गई हत्या के मामले में कानून व्यवस्था की धज्जियां तार-तार ह होने के सवाल पर जब पत्रकारों ने पूछा कि आप के मुख्यमंत्री तो कहते थे कि.अब माफिया गुंडे खुद कह रहे हैं कि मुझे जेल के भीतर किया जाए ऐसे में जेल के भीतर हत्या होना . प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तमाम सवालिया निशान उठ रहा है ,पत्रकारों  के जवाब में उन्होंने कहा कि  जेल में हुई हत्या को लेकर  सरकार गंभीर है और सरकार द्वारा जेल के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित करके उनके विरुद्ध जांच बैठाई गई है और इस घटना के पीछे जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी .और जेल में बेहतर व्यवस्थाएं और जेल की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए कठोर कदम उठाया जा रहे हैं.l     उन्होंने बताया कि इस बार घर की महिलाओं को राशन कार्ड में मुखिया का नाम दर्ज किया गया है.l  इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश यादव पूर्व एमएलसी  कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मदेव . भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह .सरदार सिंह  एवं भाजपा के  पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर देव सिंह अशोक कुमार श्रीवास्तव  एवं युवा भाजपा नेता रजनीकांत मिश्र  एवं महिला मोर्चा की नेत्री एवं पूर्व नगरपालिका  अध्यक्ष प्रत्याशी  किरण श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे..l

अंबेडकर नगर या बिजनौर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर या  बिजनौर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती.लोकसभा चुनाव 2019 में यदि उत्तर प्रदेश में बसपा एवं सपा का गठबंधन रहा तो बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश के बिजनौर या अंबेडकरनगर से चुनाव लड़ सकती हैं .
 बता दें कि वर्ष 1989 में बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के बिजनौर से चुनाव मैदान में उतरी थी जहां से वह देश की संसद में निर्वाचित होकर पहुंची थी . बस यही समीकरण अंबेडकरनगर में भी रहा है,  बता दें कि बसपा सुप्रीमो राज्यसभा का सांसद भी रह चुकी हैं .और वह 1998  और 2004 में भी पार्लियामेंट में MP रह चुकी है..l उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2012 में  पार्टी की करारी हार के बाद  पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल घटा है .जिसको लेकर मायावती कार्यकर्ताओं को  प्रोत्साहित  करने की रणनीति तैयार कर रही हैl

राज्यपाल को अपशब्द कहने के मामले में पू्र्वांचल विवि के कुलपति से रिपोर्ट तलब

लखनऊःराज्यपाल राम नाईक और डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने के मामले को राज्यपाल सचिवालय ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में राज्यपाल सचिवालय ने वीर बहादुर सिंह पू्र्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति प्रो.राजाराम यादव से रिपोर्ट तलब की है।
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले तिलकधारी कालेज के प्रोफेसर राजेश सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजभवन के संज्ञान में आया कि तिलकधारी कालेज, जौनपुर के प्रोफेसर राजेश सिंह ने राज्यपाल राम नाईक एवं डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा के विरुद्ध अमर्यादित, अशोभनीय एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसको गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल के प्रमुख सचिव हेमंत राव ने कुलपति को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर अपने स्तर से सारे तथ्य एवं ब्योरा एकत्र करके अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर ‘प्रोफेसर ने राज्यपाल के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया, डिप्टी सीएम को भी नहीं बख्शा, शीर्षक से समाचार 8 मार्च को प्रसारित हुआ था।
खास बात यह है कि तिलकधारी कालेज, जौनपुर की एलएलएम की परीक्षा में 20 में से 17 छात्र असफल घोषित किए गए थे। असफल घोषित छात्रों ने उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग राज्यपाल राम नाईक से की थी। राज्यपाल ने कुलपति को उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए थे। मामले को लेकर छात्रों ने तिलकधारी कालेज के प्रोफेसर राजेश सिंह से टेलीफोन (मोबाइल) पर वार्ता करनी चाही तो उन्होंने राज्यपाल एवं डिप्टी सीएम के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।

अब यूपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा बाबा गोरखनाथ का पाठ

लखनऊ.प्रदेश की योगी सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में शहीदों के साथ-साथ  बाबा गोरखनाथ का पाठ बच्चों का पढ़ाने का निर्णय लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए पाठ्यक्रम में  उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद,शहीद बंधू सिंह शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल  के साथ-साथ बाबा गोरखनाथ को भी शामिल किया गया है , खबर है कि कक्षा 6. 7 .8 के पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद अब किताबों में बाबा गोरखनाथ .बाबा गंभीरनाथ समेत कई नामचीन हस्तियों को स्थान दिया जा रहा है .किताबों की रंगाई छपाई को भी आकर्षक बनाया गया है और पाठ्यक्रम में गुरुगोरखनाथ स्वामी प्रणवानंद. बाबा गंभीरनाथ. शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल   तथा बाबू बंधू सिंह की जीवन शैली को भी शामिल किया गया है .l.... शिक्षा विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी की  माने तो गुरु गोरखनाथ  को  इस वर्ष कक्षा  6 के  महान व्यक्तित्व पुस्तक में सम्मिलित किया गया है पुस्तक में पाठ 6 के रूप में बाबा गोरखनाथ की जीवनी को स्थान दिया गया है । खबर यह भी है कि  पुस्तकों के साथ-साथ स्कूली ड्रेस काफी किताब बसते जूते-मोजे के साथ अन्य जरूरी सामान बच्चों को 15 जुलाई के पहले संबंधित विद्यालयों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा l...बता दे की इस पुस्तक में गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के महान क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह की जीवनी भी सम्मिलित की गई है इसके साथ बच्चों को आल्हा उदल रानी अवंती बाई के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है .l सूत्रों के हवाले से खबर

जौनपुर के एक नामी डाक्टर से दो करोङ की रंगदारी मांगने के आरोप में दो आरोपी चढ़े लखनऊ एसटीएफ के हत्थे

जौनपुर- आज एक बार फिर जनपद के नामी डाक्टर की रंगदारी देनें के मामले में नाम प्रकाश में आया है, लेकिन इनका नाम पहले भी रँगादारी देने के लिए मशहूर रहे है ये जनाव ऐसा बताया जाता है,पहले भी एक नामी माफिया डॉन को ये डाक्टर साहब रंगदारी देते रहे है लेकिन क्षेत्र के कुछ नामी लोगों के बीच बचाव के बाद रंगदारी का सिलसिला बन्द हो गया था ,आज लेकिन जब दो करोड़ की रँगादारी मांगने का मामला प्रकाश में आया तब से जौनपुर की पुलिस हरकत में आयी, वही लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने  अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक UPSTF के के दिशा निर्देशन में एवम वविशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक UPSTF के कुशल नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश(UPSTF) द्वारा संगठित अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 04.06.2018 समय 22.30 बजे उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर फिरौती मांगने वाले गिरोह 02 शातिर सदस्यों को जनपद जौनपुर के थाना लाइन बाजार अंतर्गत मड़ियाहूं- जौनपुर मार्ग पर स्थित चौरा माई मंदिर के निकट फिरौती के 890000/-रु0(आठ लाख नब्बे हज़ार रुपयों) के साथ गिरफ्तार कर अ0सं-286/18, धारा-386,504,506,507 एवं 41/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर का अनावरण किया गया।

●गिरफ्तारी का स्थान व समय-●
=================
चौरा माई मंदिर कन्हई पुर रेलवे क्रासिंग के निकट थाना लाइन बाजार जौनपुर।
दिनाँक- 04.06.2018 समय- 22.30 बजे

●गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-●
===================
1-सुभ्रांशु सिंह उर्फ शिब्बू पुत्र वीरेंदर सिंह 
2-प्रशांत सिंह उर्फ बीपी पुत्र श्यामले सिंह
             निवासीगण ग्राम दमोदरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर उ0प्र0

●बरामदगी का विवरण-●
=============
1- 8,90,000/-रु0(आठ लाख नब्बे हज़ार रुपये) नगद
2- 01 अदद हीरो स्प्लेंडर सुपर मोटर साईकल बिना नम्बर
3- 02 अदद मोबाइल फोन

●विवरण-●
=====
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूँछतांछ में बताया कि उनके द्वारा मोबाइल फोन से धमकी देकर ईशा हॉस्पिटल के मालिक डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव निवासी हरीबन्धनपुर मड़ियाहूं पड़ाव थाना लाइन बाजार जौनपुर नियर से 02 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी जिसके परिणामस्वरूप भयभीत होकर में डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव ने दिनाँक 28.05.2018 को मड़ियाहूं मार्ग पर 1500000/-रु0(पंद्रह लाख रुपये) बदमाशो को दिए गए थे।

●गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली STF टीम-●
=============================
1- श्री धनंजय पाण्डेय, निरीक्षक UPSTF
2- श्री विनय सिंह उ0नि0 UPSTF
3- सुधीर सिंह UPSTF
4- अजय सिंह UPSTF
5- रमेश उपाध्याय UPSTF

विराज ठाकुर को करणी सेना का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया

जौनपुर ।आज राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा विराज ठाकुर को करणी सेना का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया ।
करणी सेना देश का सबसे आक्रामक, मजबूत, शसक्त सामाजिक संगठन है । 
जिसका उद्देश्य राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा करना है।
समाज मे ऐसे लोगो का विरोध करना जो किसी भी प्रकार से देश को छति पहोचाने का प्रयास करते है ।हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह जी के द्वारा संगठन में विचार विमर्श कर विराज ठाकुर जी को करणी सेना का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।
ये खबर मिलते ही विराज ठाकुर के समर्थकों में खुसी की लहर दौड़ पड़ी है बधाइयों का तांता लगा हुआ है 
उक्त मौके पर शैलेन्द्र सिंह,सुधांशू सिंह,शुभम सिंह,मोहित सिंह, शिवम सिंह,विशाल सिंह ,अवकाश सिंह,विशाल शुक्ल,विकाश यादव,विराट सत्यम,रुद्र प्रताप,विकास सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह की तबियत बिगड़ी, लोहिया अस्पताल में भर्ती

लखनऊ- योगी सरकार में स्वतंत्र राज्य मंत्री स्वाति सिंह की तबियत आज अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें गोमती नगर स्थित लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।लोहिया अस्पताल के डायरेक्टर डॉ नेगी की देखरेख में उनका ट्रीटमेंट जारी है। बताया जा रहा है कि स्वाति सिंह का ब्लड प्रेशर  सुबह अचानक बहुत कम हो गया।

नहीं रुक रहा है भाजपा विधायकों से रंगदारी मांगने का मामला,यूपी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने रंगदारी मांगने वालों को शिकंजे में करने के लिए एसआईटी का किया गठन  
लखनऊ -प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से रंगदारी मांगना और धमकी देना . यूपी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.. जनपद के प्रबुद्धजनों ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस पूरे मामले में कड़े कदम उठाये , इसे मामले में हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनके साथ ऐसा सलूक होना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के हरकतें कोई भी करने की जुर्रत ना कर सके.. मिली खबरों के अनुसार भाजपा के विधायकों को इंटरनेशनल नंबरों से धमकी भरे संदेश आए.. जिनमें इन विधायकों से WhatsApp पर मैसेज देकर सीधे तौर पर रंगदारी मांगी गई है और ऐसा न करने पर उन्हें ठिकाने लगाने की  भी धमकी दी गई है , यह खबर मीडिया में वायरल होते ही लोगों ने सरकार के प्रति अनाप-शनाप अलाप जपना शुरु कर दिया है.. लोगों ने सरकार के जिम्मेदार लोगों से जानना चाहा कि जब सरकार में बैठे विधायक से अपराधी रंगदारी मांग रहे हैं और वह बेचारा की स्थिति में आ गए हैं ऐसे में आम नागरिक अपने को कैसे सुरक्षित माने यह एक यक्ष प्रश्न है.. इसका सरकार के पास शायद उचित जवाब ना हो l........ जिन विधायकों से रंगदारी मांगी गई है उनमें कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी वह बाराबंकी के फतेहपुर कुर्सी के विधायक राघवेंद्र प्रताप वर्मा है ,इन दोनों विधायकों की स्थिति यह है कि जब से इन्हें यह धमकी भरा मैसेज मिला है उनकी चिंता की लकीरें खिंच गई है और वह किसी अनहोनी से खौफ में हैंl फिलहाल प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का खुलासा तत्काल करने हेतु special investigation team एसआईटी का गठन कर दिया है l यह भी बता दें कि कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक साकेत प्रताप वर्मा  को धमकी भरा WhatsApp पर संदेश जो आया है उसमें उन से दस लाख रूपये  की  रंगदारी ना देने पर ठिकाने लगाने की धमकी दी गई है. इस धमकी भरे मैसेज से घबराए विधायक की तहरीर पर SP के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है साथ ही पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है साथ ही दूसरे विधायक के आवास पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर. रही है l

यूपी में 28 आईएएस अफसरों के तबादले*

लखनऊ - आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 28 आईएस अफसरों का किया भारी फेरबदल
नेहा प्रकाश विशेष सचिव संस्थागत वित्त
प्रशांत शर्मा विशेष सचिव एपीसी शाखा
लखनऊ के सीडीओ थे प्रशांत शर्मा
प्रवीन लक्ष्यकार विशेष सचिव पंचायती राज
जसजीत कौर विशेष सचिव नियोजन
सी  इंदुमती विशेष सचिव बाल विकास पुष्टाहार
चंद्र विजय सिंह विशेष सचिव माध्यमिक
संजीव सिंह विशेष सचिव आवास
अभिषेक सिंह विशेष सचिव खाद्य रसद
टीके सिबू विशेष सचिव ग्राम विकास
ए दिनेश कुमार-विशेष सचिव लघु सिंचाई
हर्षिता माथुर-सीडीओ सिद्धार्थनगर बनीं
सुनील वर्मा-सीडीओ सोनभद्र बने
चांदनी सिंह-सीडीओ फतेहपुर बनीं
दिव्या मित्तल-ज्वाइंट एमडी यूपीएसआईडीसी
अवनीश राय-सीडीओ श्रावस्ती
गौरांग राठी-सीडीओ वाराणसी
निखिल टीकाराम-सीडीओ झांसी
ईशा दुहन-सीडीओ बुलंदशहर बनीं
डॉ महेंद्र मीना-सीडीओ चित्रकूट
मनीष बंसल-लखनऊ के नए सीडीओ
मृदुल चौधरी-सीडीओ मुरादाबाद
नेहा जैन-सीडीओ फिरोजाबाद बनीं
प्रेम रंजन सिंह-सीडीओ उन्नाव बने
रवि रंजन-सीडीओ चंदौली
संदीप कुमार-सीडीओ बदायूं
राहुल पाण्डेय-सीडीओ बहराइच बने
मेघा रूपम-ज्वाइंट डायरेक्टर उपाम लखनऊ
कृतिका जोत्सना-सीडीओ बलरामपुर