जौनपुर---भारतीय जनता पार्टी जौनपुर और मछ्ली शहर की सयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज के अध्यक्षता में नगर स्थित सिद्दार्थ उपवन में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि बलदेव सिंह ओलख को जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उसके उपरांत राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा और जिलाध्यक्ष मछलीशहर राम विलास पाल ने भी पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये कहा कि यूपी के इतिहास में भाजपा पहली ऐसी पार्टी है जो सत्ता में दोबारा लौटी है। हमारी सरकार ने एक एक योजना को जनता तक पहुंचाया, केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में भी प्रदेश नंबर वन रहा।

हमारी सरकार में पहली बार गरीब को लगा कि उसका भी घर बन सकता है। यूपी में अब विकास और रिफॉर्म की बात होती है। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने दुष्प्रचार किया। आज यूपी तेजी से विकास करने वाला राज्य है। सत्ता प्राप्त करना प्रतिष्ठा का विषय नहीं, जनता के विश्वास पर खरा उतरना बड़ी चुनौती थी। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के आम जन तक गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंचाई हैं। सपा-बसपा की सरकार में गरीबों के विकास के लिए कोई योजना नहीं थी।
हमारी सरकार ने प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाया। आज प्रदेश दंगा मुक्त है। अब वंशवाद और जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। हमने सुशासन और गरीब कल्याण के लिए काम किया। अब हम लोगों की आय को दोगुणी करेंगे। प्रदेश को नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाएंगे। सत्ता में रहकर मालिक बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की।
उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, ई अमित श्रीवास्तव, मेहीलाल गौतम, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया, संतोष सिंह, राकेश शुक्ला, बृजेश सिंह, बृजनारायन दुबे, श्रीप्रकाश पाण्डेय, संदीप सरोज, जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, अभय राय, अवधेश यादव, प्रमोद यादव, विजय लक्ष्मी साहू, जयेश सिंह, महेन्द प्रजापति, विपिन द्विवेदी, ओमप्रकाश सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धनञ्जय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, अनिल गुप्ता, मेराज हैदर, विनीत शुक्ला, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, अवनीश यादव, मण्डल अध्यक्ष गण जितेंद्र मिश्रा, शैलेश सिंह, बलवीर गौड़, नरेन्द्र विश्वकर्मा, भूपेश सिंह, मैन बहादुर यादव, अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।