Breaking News
कोलाज में आंचल, आस्था, प्रियांशु प्रधान, स्लोगन में प्रीति सिंह को प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय हिंदी दिवस सप्ताह समारोह का पांचवां दिन
जौनपुर। राष्ट्रीय हिंदी दिवस सप्ताह समारोह के पांचवें दिन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में प्रबंध अध्ययन संकाय, जनसंचार विभाग और आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कोलाज एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 145 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कोलाज एवं स्लोगन के माध्यम से कागज पर उकेरा और बहुत ही सुंदर कलाकृति बनाई । कोलाज प्रतियोगिता में "आंचल शुक्ला, आस्था पांडेय, प्रियांशु प्रधान" को प्रथम पुरस्कार, "शुभम गुप्ता ग्रुप" को द्वितीय पुरस्कार ,एवं प्रीति तथा अमीषा एवं ग्रुप को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में "प्रीति सिंह" को प्रथम पुरस्कार "अंशिका विश्वकर्मा" को द्वितीय पुरस्कार एवं "श्रेया तथा रूपाली" को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूजा सक्सेना के संयोजन के अंतर्गत किया गया, जिसके आयोजन सचिव डॉ विनय वर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया। सुश्री जया शुक्ला संयोजक कोलाज द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ धर्मेंद्र सिंह एवं डॉक्टर सत्यम कुमार उपाध्याय ने अपनी महती भूमिका अदा की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. वंदना राय, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. सुनील कुमार सह समन्वयक, श्री लाल बहादुर एवं छात्र आशीष सिंह, गौतम गुप्ता, रजनीश दत्त पाठक एवं छात्रा सरोजनी सिंह, अर्शा, खुशबू इत्यादि उपस्थित रहे।
प्रख्यात सर्जन डॉ0 सिद्धार्थ ने बीएचयू से रेफर फांसी पर लटके युवक के अंदर भरी जान,
मायूस हो चुके परिजनों मे खुशी की लहर, कहां हमारे लिए डॉक्टर सिद्धार्थ बने भगवान
जौनपुर - प्रख्यात सर्जन डॉ0 लालबहादुरसिद्धार्थ ने फांसी के फंदे पर लटके युवक के अंदर जान भर दिया जब वह बीएचयू से रेफर होकर अस्पताल पहुंचा तो उसकी स्थिति मरणासन्न हो चुकी थी लेकिन धरती के इस भगवान ने उसके घर की खुशियां वापस कर दिया। बताया जाता है कि बक्सा थाना क्षेत्र के डीजहनिया गांव निवासी लक्ष्मण सिंह उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र रामशिरोमणि अत्यधिक नशे का आदी है, वह हर वक्त आपे से बाहर होकर घर में तांडव मचाया रहता है कुछ दिन पूर्व वह मुंबई से घर कमा कर वापस आया, जहां घर के पास नीम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा बनाकर झूल गया, संयोगवश घटना के समय घर के सारे सदस्य मौजूद थे उसकी चीख सुनते ही वह दौड़कर मौके पर पहुंच गये आनन-फानन उसे तुरंत नीचे उतार लिया गया इस दौरान उसकी आंखे टंग गई थी मुंह से झाग निकल रहा था वह बेहोश भी हो चुका था उसे निजी चिकित्सक को दिखाने के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख कर जहा चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया लेकिन वहां के डॉक्टरों ने भी जवाब दिया इसके बाद परिजन मायूस होकर घर लौट रहे थे ।इसी बीच किसी की सलाह पर वह शहर के वाजिदपुर तिराहा स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल लेकर चले गए इस दौरान वह मरणासन्न हालत में पहुंच चुका था रुक रुक कर सांसे चल रही थी शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर दिए थे परिजन के अनुनय विनय पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने इमरजेंसी में ले जाकर उपचार शुरू कर दिया। बताते हैं कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर के हाथ लगाते ही उसकी रुक रुक कर चल रही सांसो की गिनती तेज हो गई और उसके स्वास्थ्य में भी सुधार होने लगा दूसरे दिन जब उसके मुंह से आवाज निकलने लगी तो परिजनों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है डॉक्टर सिद्धार्थ के अनुसार अब तक की गई उसकी जांच नॉर्मल है फिलहाल मातम में बदल रही घर की खुशियां उजड़ रहे पत्नी की मांग का सिंदूर और अनाथ हो रहे बच्चों की मुस्कान वापस पाकर घर के लोग फूले नहीं समा रहे हैं पूरे जनपद में डॉक्टर के इस सराहनीय कार्य को लेकर सर्वत्र सराहा जा रहा है काश ऐसे ही जौनपुर के और भी चिकित्सक मानवीय संवेदना जताते हुए मरीजों के साथ ऐसे ही पेश आते ?ताकि भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टरों के प्रति लोगों में विश्वास जगता
मोदी जी का व्यक्तित्व हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत्र- के0 सत्यनारायाण*,आई0 जी0 वाराणसी.
_जौंनपुर.आज मोहम्मद हसन पी0जी 0कॉलेज जौनपुर में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया( संगोष्ठी विषय -एक राष्ट्र निर्माता की संघर्ष यात्रा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रेरणा स्रोत व्यक्तित्व ) इस संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ 0अब्दुल कादिर खान ने की मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल पुलिस आयुक्त के0 सत्यनारायण रहे एवं विशिष्ट अतिथि सी0ओ 0 कुलदीप गुप्ता एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव रहे आए हुए अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ 0अब्दुल कादिर ने बुके देकर किया।
मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा प्रधानमंत्री जी के सम्पूर्ण जीवन अपना व्याख्यान दिया और कहा कि बचपन से ही मोदी जी ने अपना मार्ग तय कर लिया था लक्ष्य उनका बिल्कुल सीधा था सारी बाधाओं को पार करते हुए उन्होंने जीवन के हर क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने व्यक्तित्व का प्रभाव डाला हर किसी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए अंत में अपनी लिखी हुई पांच पुस्तकों में से एक पुस्तक (कोशिश से कोहिनूर) के बारे में भी बताया उनकी लिखी हुई किताब से छात्रों में पढ़ने का शौक देखने को मिला छात्रों के पूछे गए सवाल पर अपने लक्ष्य तक पहुंचने का सूत्र भी बताया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ 0अब्दुल कादिर ने कहा ने कहा प्रत्येक इंसान ही अपने व्यक्तित्व से ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर के नई ऊंचाइयां प्राप्त करता है जैसे कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक निर्धन परिवार में जन्म लेने के बाद भी अपने संघर्ष मार्ग से विचलित नहीं हुए और आज आजाद भारत के सबसे योग्य प्रधानमंत्री के रूप में देश को नई ऊंचाइयां दिलाई और एक बार फिर भारत विश्व गुरु बनाने की तरफ़ अग्रसर है ।
अंत में छात्र-छात्राओं के बीच मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज मे माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशाल केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया एवंम बच्चों में केक बांटा गया ।
इस अवसर पर मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेज के सभी प्रवक्ता एवं छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ 0अजय विक्रम सिंह ने किया,।
प्रकृति संरक्षण पर ध्यान देने की जरूरत: प्रो. वंदना राय
ओजोन परत संरक्षण पर हुई चर्चा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं एल्युमिनी एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व ओजोन संरक्षण दिवस पर एक दिवसीय ओजोन परत संरक्षण और पर्यावरण विज्ञान में अध्ययन का महत्व विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष प्रोफेसर वंदना राय ने कहा कि हमें अपनी आवश्यकताओं को सीमित करते हुए प्रकृति संरक्षण पर ध्यान देने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता से पर्यावरणीय समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान निकल सकेंगे।
प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने छात्रों को पर्यावरणीय समस्याओं के निदान हेतु शपथ ग्रहण कराया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरणीय समस्याओं से मानव समाज एवं पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण हो सकेगा।
प्रोफेसर राजेश शर्मा ने ओजोन संरक्षण के वैज्ञानिक सिद्धांतों के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ मनीष गुप्ता ने ग्रीन एनर्जी एवं भारतीय सनातन पद्धति के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रकृति के खिलाफ जाने से पर्यावरण संकट बढ़ेगा।
अध्यक्षता संकायाध्यक्ष प्रोफेसर राम नारायण ने किया।
डॉ विवेक पाण्डेय ने संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर उपाध्याय ने किया।
इसके बाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार चन्द्र भूषण एवं सनी सरोज तथा तृतीय पुरस्कार बबिता यादव को मिला I पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रत्ना यादव, द्वितीय पुरस्कार शैफाली श्रीवास्तव एवं तृतीय साक्षी मौर्य ने प्राप्त कियाI
कल 16 सितंबर को विभिन्न ब्लड बैंक केंद्रों पर लगेगा महारक्तदान शिविर-डा0 लक्ष्मी सिह,सी0एम0ओ0
जौनपुर - जनपद के विभिन्न ब्लड बैंक केंद्रों पर 17 सितंबर को महारक्तदान शिविर लगेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने इस संबंध में महारक्तदान शिविर के नोडल अधिकारी, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ), सभी चिकित्साधिकारियों तथा ब्लड बैंक से संबंधित लोगों को पत्र जारी किया है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि शासन के निर्देश पर 17 सितंबर को जनपद के ब्लड बैंक केंद्रों पर महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिला पुरुष चिकित्सालय स्थित जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह, एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार, डॉ राजीव कुमार तथा डीटीओ डॉ राकेश कुमार सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। आईएमए भवन स्थित आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक में डा एनके सिंह की तथा श्रीराम मेमोरियल ब्लड एंड कम्पोनेन्ट सेंटर मछलीशहर की ओर से सीएचसी मड़ियाहूं में डा अजय सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। श्रीराम मेमोरियल ब्लड एंड कम्पोनेन्ट सेंटर मछलीशहर की ओर से सीएचसी सतहरिया में डा डीके सिंह के नेतृत्व में, आरके हास्पिटल ब्लड एंड कम्पोनेन्ट सेंटर शाहगंज की ओर से बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में डा हरिश्चंद्र और डॉ एसके जायसवाल के नेतृत्व में तथा रक्तदान बस यूनिट की ओर से सीएचसी महराजगंज में डा एससी वर्मा के नेतृत्व में महारक्तदान शिविर लगेगा। अनीता हास्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सेंटर शाहगंज की ओर से अनीता हास्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सेंटर शाहगंज में डा अभिषेक रावत के नेतृत्व में, ईशा हास्पिटल की ओर से ईशा हास्पिटल में डा रजनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में तथा कृष्णा हार्ट केयर एंड मैटर्निटी होम की ओर से कृष्णा हार्ट केयर एंड मैटर्निटी होम में डा हरेंद्र देव सिंह के नेतृत्व महारक्तदान शिविर लगेगा। उन्होंने बताया कि इन ब्लड बैंक केंद्रों पर 17 सितंबर को सुबह आठ बजे से महारक्तदान शिविर लगेगा। इसके अलावा 18 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक भी रक्तदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को महारक्तदान शिविर में पहुंच कर शिविर का संचालन करने का निर्देश दिया है।
भगवान है सबसे बड़ा अभियंता : प्रो. निर्मला एस. मौर्य
तकनीकी के दौर में मशीनें बताएंगी अपनी जरूरत: प्रो. देवेन्द्र सिंह
साइबर अपराधियों से सचेत रहें : एस.एस. उपाध्याय
उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान ने मनाया इंजीनियर्स डे
जौनपुर- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को इंजीनियर्स डे के अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था आत्मनिर्भर भारत में इंजीनियरों की भूमिका। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश राज्यपाल के पूर्व लीगल एडवाइजर एस एस उपाध्याय ने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्वेश्वरैया जी की क्रांति को भुलाया नहीं जा सकता उनके प्रयास से देश विकास की राह पर है। कहा कि जितने भी अच्छे शोध हुए हैं वे अभाव में हुए हैं। उनका रिश्ता गांव से ही रहा है। उन्होंने साइबर क्राइम पर विस्तार से प्रकाश डाला और इससे बचने के उपाय भी बताएं। साइबर अपराध से बचने के लिए अपने पासवर्ड और अन्य गोपनीय चीज किसी से शेयर नहीं करें। साइबर अपराधियों से बचने के लिए सचेत रहने की जरूरत है.
आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने कहा इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग की शुरुआत पॉलिसी और कानून से होती है । बिजली इंजीनियर बनाता है लेकिन बेच नहीं सकता, बेचने के लिए कानून बना है। कहा कि होम एरिया नेटवर्क में मशीनें बोलेंगी कब, क्या इसकी जरूरत है। यह सूचना इंटरनेट के माध्यम से आपके पास जाएगी। टेक्नोलॉजी के मामले में हम विश्व में कहीं पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली की कीमत पर समाज का नजरिया सकारात्मक हो नहीं तो यह अधिक लोगों की पहुंच से दूर हो जाएगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि सबसे बड़ा अभियंता भगवान है, जिसने सृष्टि की रचना की। रामायण, महाभारत के समय भी इंजीनियर थे, जिन्होंने पुष्पक विमान बनाया था। एम विश्वेश्वरैया ने राष्ट्र निर्माण में काफी अहम योगदान दिया था। उन्होंने भारत के बांधों, जलाशयों और जल विद्युत परियोजना के निर्माण में अहम भूमिका अदा की थी। संकायाध्यक्ष प्रो बीबी तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वेश्वरैया जी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रो.संदीप सिंह ने विषय प्रवर्तन किया। शिक्षकों ने संस्थान में स्थापित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इंजीनियरिंग संस्थान में विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान क्विज, पोस्टर प्रस्तुतीकरण, एक्सटेंपोर रंगोली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का संचालन शेफाली, धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रो.वंदना राय, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो.देवराज सिंह, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. मनोज मिश्र, डा. गिरधर मिश्र,. संतोष कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ संजीव गंगवार, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिंह ज्योति प्रशांत सिंह, पूनम सोनकर, प्रीति शर्मा, जया शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत धर्मापुर में चल रहे जल जीवन मिशन कार्य का निरीक्षण किया गया।
जौनपुर - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत धर्मापुर में चल रहे जल जीवन मिशन कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एक्सईएन जल निगम राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत में 17 किलोमीटर पाइप डाली गई है, 661 के सापेक्ष 375 लोगों को कनेक्शन दे दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अवशेष लोगों को शीघ्र अति शीघ्र कनेक्शन दे दिया जाए। एक्सईएन जल निगम ने बताया कि प्रत्येक घर से रु 50 महीना चार्ज किया जाएगा और निःशुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था वेलस्पन को निर्देशित किया कि जो भी कार्य करा रहे हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और प्रतिदिन 500 से 600 कनेक्शन दिए जाए। जिलाधिकारी ने वेलस्पन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि मजदूर, मशीनों की संख्या बढ़ाकर त्रीव गति से कार्य कराएं। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से वार्ता कर पानी के संबंध में जानकारी ली और कहा कि अधिक से अधिक लोग जल का कनेक्शन ले ले। एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि स्टोर पर स्वयं जाकर सामान की गुणवत्ता की जांच करें।
जिलाधिकारी ने पानी की टंकी की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि संभव हो तो बगल में बने स्टोर रूम की जगह नई टँकी बनाए जाने का डीपीआर बनाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थर्ड पार्टी से कार्यों की जांच कराई जाए। एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान एवं सचिव की बैठक कराई जाए।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, वेलस्पन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रविंदर कुमार, केके तिवारी, जेई जल निगम विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।